- Home
- देश
- नयी दिल्ली। उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर इलाके में नशे में धुत्त पिता ने बीमार एवं बिस्तर पर पड़े अपने 30 साल के बेटे की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान वजीरपुर के जेजे कॉलोनी निवासी परमजीत के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने मृतक के आरोपी पिता अमर सिंह को गिरफ्तार किया है। उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त ऊषा रंगनानी ने बताया कि रविवार दोपहर में पुलिस को सूचना मिली की सरकारी दीपचंद बंधु अस्पताल में एक व्यक्ति को बेहोशी की हालत में लाया गया था जिसके डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परमजीत की बहन ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि रविवार की सुबह घर पहुंचने पर उसने अपने भाई को बुरी तरह घायल अवस्था में देखा। अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपने भाई के हवाले से बताया कि शराब के नशे में उसके आरोपी पिता ने डंडे से उसे पीटा था। महिला के अनुसार, परमजीत को लकवा मार गया था और वह 14 साल से बिस्तर पर था। पुलिस ने आरोपी अमर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पुडुचेरी में 12 जनवरी को 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि वह वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। मोदी ने ट्वीट किया, मैं 12 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लूंगा। अपने युवा दोस्तों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहने के अलावा मैं उनसे भी अपनी राय साझा करने का अनुरोध करता हूं। भारत के प्रतिभाशाली युवाओं को सुनकर हमेशा खुशी होती है।'' पीएमओ ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य भारत के युवाओं के विचारों को आकार देना और उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए एक संयुक्त शक्ति में बदलना है। उसने बताया कि यह सामाजिक एकता और बौद्धिक तथा सांस्कृतिक एकीकरण के सबसे बड़े अभ्यासों में से एक है। इसका मकसद भारत की विविध संस्कृतियों को साथ लाना और उन्हें ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के एक सूत्र में पिरोना है। इस साल कोविड की बदलती स्थिति के मद्देनजर यह महोत्सव 12-13 जनवरी को डिजिटल तरीके से होना है।पीएमओ के अनुसार, उद्घाटन के बाद राष्ट्रीय युवक शिखर सम्मेलन होगा, जहां चार चिह्नित विषयों पर चर्चा होगी। समारोह के दौरान मोदी ‘‘मेरे सपनों का भारत'' और ‘‘अनसंग हीरोज ऑफ इंडियन फ्रीडम मूवमेंट'' पर चयनित निबंधों को जारी करेंगे। दोनों विषयों पर एक लाख से अधिक युवाओं से मिले निबंधों में से इन निबंधों को चुना गया है। वह पुडुचेरी में करीब 122 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित एमएसएमई मंत्रालय के प्रौद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन करेंगे। वह पुडुचेरी सरकार में 23 करोड़ रुपये की लागत से पेरुथलईवा कामराज मणिमंडपम का उद्घाटन करेंगे। इसे मुख्यत: शैक्षिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
- जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के एक गांव में फूस की झोंपड़ी में आग लगने से एक दंपति की जलकर मौत हो गई। बरगी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक आर. के. पांडे ने कहा कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को यह घटना यहां से करीब 45 किलोमीटर दूर चौरई गांव में हुई। प्रथम दृष्टया आग चूल्हे से लगी मालूम होती है। खेत में बनी झोंपड़ी में आग लगने से उसमें सो रहे दंपति की जलकर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सोमवार को समेर सिंह कुलस्ते (60) और सिया बाई (55) के शव मिले। पांडे ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे जांच कर रही है।
- नयी दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम में काम कर रहे लोगों के लिए जूट से बने 100 जोड़ी जूते भेजे हैं। उन्हें यह पता चला था कि धाम में ज्यादातर लोग नंगे पैर काम करते हैं क्योंकि मंदिर परिसर में चमड़े या रबड़ के जूते पहनने की मनाही है। सरकार के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जिन लोगों के लिए जूते भेजे गए हैं उनमें पुजारी, सेवा करने वाले लोग, सुरक्षा कर्मी, सफाई कर्मी और अन्य लोग शामिल हैं। मोदी ने जूट के जूते खरीदे और धाम में भेजे ताकि वहां ड्यूटी कर रहे लोगों को कड़ाके की ठंड में नंगे पैर न रहना पड़े। एक सूत्र ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी का काशी विश्वनाथ धाम से गहरा जुड़ाव रहा है और वे वाराणसी में सभी मुद्दों तथा घटनाक्रम पर नजर रखते हैं। छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने तथा गरीबों के प्रति उनकी चिंता का यह एक और उदाहरण है।'' मोदी ने पिछले महीने धाम के पहले चरण का उद्घाटन किया था जिसमें काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का विस्तार और उसका सौंदर्यकरण शामिल है।
- डिब्रूगढ़ । असम के डिब्रूगढ़ जिले में सोमवार तड़के एक बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहे व्यक्ति ने मौके पर पहुंची पुलिस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसके जवाब में चलाई गई गोली से आरोपी घायल हो गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। डिब्रूगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बितुल चेतिया ने कहा कि यह घटना छबुआ शहर में 'सेना इंजीनियरिंग सर्विस' की इकाई के पास हुई। अधिकारी ने कहा, '' हमे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से उसके एक एटीएम में सेंधमारी के प्रयास की सूचना मिली थी। हमने कार्रवाई शुरू की और एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर रहे बदमाश को रोका।'' उन्होंने कहा कि आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला किया और जवाबी कार्रवाई में चलाई गई गोली उसके पैर में लगी, जिसे घायल अवस्था में असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- भोपाल। मध्यप्रदेश में लंबी मूछों के कारण पुलिस की सेवा से निलंबित किये गए सिपाही को सोमवार को बहाल कर दिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उसे निलंबित करने का आदेश सक्षम अधिकारी द्वारा नहीं दिया गया था। सहायक महानिरीक्षक प्रशांत शर्मा (सहकारिता धोखाधड़ी और लोक सेवा गारंटी) के आदेशानुसार पुलिस की मोटर परिवहन शाखा में चालक के पद पर तैनात सिपाही राकेश राणा को अपने वरिष्ठ अधिकारी के आदेश का पालन नहीं करने पर निलंबित कर दिया गया था । शर्मा ने रविवार को कहा था कि राणा अपनी लंबी मूंछ और बाल लंबे रखने पर अड़े थे और यह दोनों किसी वर्दीधारी कर्मी के मानदंडों के अनुरूप नहीं है, जिसके कारण राणा को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत निलंबित किया गया। मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय के उपमहानिरीक्षक (कार्मिक) द्वारा सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबन आदेश तत्काल प्रभाव से रद्द किया जा रहा है क्योंकि यह सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी नहीं किया गया था। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने इस मामले में शामिल अधिकारियों और आरक्षकों को बुलाया है। मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष महानिदेशक (सहकारिता धोखाधड़ी और लोक सेवा गारंटी अनुभाग) के चालक के रुप में राणा तैनात थे। उन्होंने रविवार को पत्रकारों से कहा था कि वह लंबी मूंछ रखना चाहेंगे क्योंकि यह आत्म सम्मान का मामला है।-
- नयी दिल्ली। कोविड-19 से संक्रमित पाये गए व्यक्तियों के सम्पर्क में आये लोगों की तब तक जांच करने की जरुरत नहीं जब तक उनकी पहचान आयु या अन्य बीमारियों से पीड़ित होने के चलते ‘‘अधिक जोखिम'' वाले के तौर पर की गई हो। इसकी सलाह एक नये सरकारी परामर्श में दी गई है। कोविड-19 के लिए उद्देश्यपूर्ण जांच रणनीति के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के परामर्श में कहा गया है कि अंतर-राज्यीय घरेलू यात्रा करने वाले व्यक्तियों को भी जांच कराने की आवश्यकता नहीं है। इसने कहा कि जांच या तो आरटी-पीसीआर, ट्रूनेट, सीबीएनएएटी, सीआरआईएसपीआर, आरटी-एलएएमपी, रैपिड मॉलिक्यूलर टेस्टिंग सिस्टम्स या रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) के जरिये की जा सकती है। परामर्श में कहा गया है कि प्वाइंट आफ केयर टेस्ट (घर या स्व-जांच या आरएटी) और मॉल्युकर टेस्ट में एक पॉजिटिव को जांच दोहराये बिना संक्रमित माना जाना चाहिए। इसमें कहा गया है कि लक्षण वाले व्यक्तियों जिनकी घर या स्व जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है उन्हें आरएटी को आरटी-पीसीआर जांच करानी चाहिए।
- नयी दिल्ली। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सोमवार को कोविड-19 संक्रमण पर रोक लगाने के लिए बार बंद करने के साथ ही रेस्तरां में बैठकर भोजन करने पर भी रोक लगा दी। हालांकि, डीडीएमए ने दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का निर्णय अभी तक नहीं लिया है। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएमए की एक बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि मौजूदा पाबंदियों को कैसे सख्ती से लागू किया जाए ताकि कोरोना वायरस और इसके नए स्वरूप ओमीक्रोन के फैलने पर अंकुश लगाया जा सके। इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल थे। बैठक में इस बात पर मंथन हुआ कि दिल्ली में लगाई गई पाबंदियों को समूचे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भी लागू करना चाहिए। उपराज्यपाल बैजल ने ट्वीट किया, ‘कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर हमने रेस्तरां और बार बंद करने का फैसला किया, लेकिन रेस्तरां से भोजन घर ले जाने की सुविधा रहेगी। यह भी निर्णय लिया गया कि प्रति जोन हर दिन केवल एक साप्ताहिक बाजार के संचालन की अनुमति दी जाएगी। एक अन्य ट्वीट में बैजल ने कहा, अधिकारियों को सलाह दी गई है कि वह बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर कड़ाई के साथ यह सुनिश्चित करें कि लोग मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें, ताकि वायरस के चक्र को तोड़ा जा सके।'' बैठक में मेट्रो ट्रेन-बसों में 50 फीसदी सीट पर ही सवारियों को बैठने की अनुमति देने पर चर्चा हुई। इसके पहले केजरीवाल ने रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के तेज गति से फैलने को गंभीर चिंता बताया था। हालांकि, केजरीवाल ने भी लॉकडाउन लगाने की योजना से इनकार कर दिया था। केजरीवाल ने कहा था कि यदि लोग मास्क पहनते हैं, तो लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।
- बोकारो (झारखंड)। झारखंड के बोकारो जिले में पेतारवर-रांची-बोकारो राजमार्ग पर तेजी से आ रहे एक ट्रक की दो ऑटोरिक्शा से टक्कर हो गयी जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। बरमो के उप-संभागीय पुलिस अधिकारी सतीश चंद्र झा ने कहा कि ये सभी लोग रविवार शाम को दो ऑटोरिक्शा में सवार होकर पारसनाथ से लौट रहे थे। झा ने बताया कि आमने-सामने से आ रहे ट्रक और ऑटोरिक्शा की टक्कर में चार लोगों की मौके पर मौत हो गयी। घायलों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच जारी है और पुलिस ने घटना का वीडियो फुटेज देखकर हादसे में शामिल ट्रक की पहचान कर ली है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संसदीय समितियों से संपर्क करके संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के तहत नियम बनाने के लिए और समय का अनुरोध किया है। सीएए के माध्यम से मोदी सरकार बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आये गैर-मुस्लिमों को भारतीय नागरिकता देना चाहती है। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी। संशोधित नागरिकता अधिनियम 11 दिसंबर, 2019 को संसद द्वारा पारित किया गया था और अगले दिन राष्ट्रपति की मंजूरी प्राप्त हुई थी। इसके बाद गृह मंत्रालय ने इसे अधिसूचित किया था। हालांकि, कानून अभी लागू होना बाकी है क्योंकि सीएए के तहत नियम अभी बनाए जाने बाकी हैं। संसदीय कार्य संबंधी नियमावली के अनुसार, किसी भी कानून के लिए नियम राष्ट्रपति की सहमति के छह महीने के भीतर तैयार किए जाने चाहिए या फिर लोकसभा और राज्यसभा की अधीनस्थ विधान संबंधी समितियों से विस्तार का अनुरोध किया जाना चाहिए। चूंकि, गृह मंत्रालय सीएए कानून बनने के छह महीने के भीतर नियम नहीं बना सका, इसलिए उसने समितियों से और समय मांगा – पहली बार जून 2020 में और फिर और चार बार। पांचवां विस्तार सोमवार को समाप्त हो गया। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने और समय के अनुरोध के लिए संसदीय समितियों से संपर्क किया है। उम्मीद है कि हमें सेवा विस्तार मिल जाएगा।'' केंद्र सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि सीएए के पात्र लाभार्थियों को भारतीय नागरिकता कानून के तहत नियम अधिसूचित होने के बाद ही दी जाएगी। सीएए का उद्देश्य पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के हिंदुओं, सिखों, जैनियों, बौद्धों, पारसियों और ईसाइयों जैसे प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता प्रदान करना है। इन समुदायों के जो लोग 31 दिसंबर, 2014 तक भारत आए थे, जो वहां धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे थे, उन्हें अवैध प्रवासी नहीं माना जाएगा और उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाएगी। संसद द्वारा सीएए पारित होने के बाद, देश के विभिन्न हिस्सों में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे जिसमें पुलिस गोलीबारी और संबंधित हिंसा में लगभग 100 व्यक्तियों की मौत हो गई।
- जयपुर। राजस्थान के अजमेर जिले में 19 वर्षीय युवती ने रविवार की शाम को पंखें से लटक कर कथित रूप से आत्हत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि घटना आदर्श नगर इलाके की है जहां युवती ने कथित रूप से आत्हत्या कर ली। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान मुस्कान रावत के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि अज्ञात कारणों से युवती ने यह कदम उस समय उठाया जब उसके परिजन खेत पर गये हुये थे। उन्होंने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और मामलें की जांच की जा रही है।
- नयी दिल्ली। केंद्र ने चालू विपणन वर्ष 2021-22 के दौरान अब तक 532.86 लाख टन धान की खरीद की है, जिसमें अधिकतम खरीद पंजाब से की गई है। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अब तक लगभग 64.07 लाख किसानों को एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के रूप में 1,04,441.45 करोड़ रुपये का लाभ मिला है।'' चालू विपणन सत्र में नौ जनवरी तक अब तक की गई कुल खरीद में से सर्वाधिक 186.85 लाख टन धान पंजाब से, उसके बाद 67.65 लाख टन छत्तीसगढ़ से, 65.54 लाख टन तेलंगाना से, 55.30 लाख टन हरियाणा से और 46.50 लाख टन उत्तर प्रदेश से खरीदा गया है। धान विपणन का सत्र अक्टूबर से शुरू होता है और सितंबर तक चलता है।विपणन सत्र 2020-21 के दौरान, सरकार ने 1,69,133.26 करोड़ रुपये के एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) मूल्य पर 895.83 लाख टन धान की खरीद की थी। सरकार भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के साथ-साथ राज्य एजेंसियों के माध्यम से खरीद कार्य करती है।सरकार एमएसपी के साथ किसानों की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर धान और गेहूं खरीदती है। सरकार इस अनाज का इस्तेमाल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत पंजीकृत गरीब लाभार्थियों को रियायती दरों पर राशन की दुकानों के माध्यम से वितरण के लिए करती है।
- नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें।'केंद्रीय मंत्री भट्ट भी संक्रमितकेंद्रीय मंत्री अजय भट्ट भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनमें भी कोरोना के हल्के लक्षण थे। इसके बाद उन्होंने अपनी जांच कराई थी। उन्होंने घर पर खुद को अलग कर लिया है।कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई संक्रमितकर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हल्के लक्षणों के बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया था। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक है, मैं होम क्वारंटीन हूं।
- नयी दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि उनमें कोरोना के ‘हल्के लक्षण' हैं और अपने घर में ही पृथक-वास में हैं।सिंह ने कहा, ‘‘जांच में मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं और मुझमें इसके हल्के लक्षण हैं। मैं घर में ही पृथक-वास में हूं। हाल में मेरे सम्पर्क में आने वाले हर व्यक्ति से मैं आग्रह करता हूं कि वे खुद को पृथक कर लें और अपनी कोविड जांच कराएं।''
- कोलकाता।' कोलकाता के नोनादंगा इलाके में रविवार को खून से लथपथ एक ऑटोरिक्शा चालक की लाश मिली जिससे नाराज स्थानीय लोगों ने नजदीकी शराब की दुकान में तोड़फोड की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आनंदपुर थाना इलाके में 30 वर्षीय बिश्वजीत जना की लाश रविवार की सुबह एक खाली प्लॉट में मिली है और उसके सिर को कुचला दिया गया था। उन्होंने बताया कि लाश पर कई गहरे जख्म हैं और इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। जना के परिवार ने नजदीकी शराब की दुकान पर आने वाले बदमाशों पर हत्या का आरोप लगाया। परिवार और पास के ही मलिन बस्ती में रहने वाले पड़ोसियों ने शराब की दुकान में तोड़फोड़ भी की। उनका दावा है कि शव के पास से शराब की टूटी बोतल और पत्थर मिले हैं। हालांकि, पुलिस ने जना के शव के पास बोतल या अन्य सामग्री मिलने की पुष्टि नहीं की है। स्थानीय निवासी बसाबी दास ने कहा, ‘‘हर रात बदमाश यहां जमा होते हैं और खुलेआम शराब पीते हैं, हम भयभीत हैं। अकसर लड़ाई होती है। अब हम अपने इलाके में शराब की दुकान बर्दाश्त नहीं करेंगे।-file photo
- नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने तीन बच्चियों को यहां बापा नगर में रहने वाले उनके परिवार से मिलवाया है। वे अपने एक रिश्तेदार के यहां से घर लौटते समय गुम हो गई थीं। सबसे बड़ी बहन की उम्र महज़ 11 साल है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि ये बहनें बृहस्पतिवार दोपहर करीब तीन बजे वज़ीराबाद में मिली थीं और उनके घर का पता लगाने में पुलिस को सिर्फ तीन घंटे लगे। पुलिस ने उनके घर का पता लगाने के लिए गूगल की तस्वीरों की भी मदद ली। पुलिस ने बताया कि बच्चियों के बारे में उन्हें सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल शिवराज और कांस्टेबल विकास और तनू की टीम सहायक उपनिरीक्षक विनोद वालिया के नेतृत्व में उनसे मिली। उन्होंने बताया कि 11 वर्षीय बच्ची ने पुलिस को बताया कि उनका घर बापा नगर में है और घर के पास एक मंदिर है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीम ने उन्हें बापा नगर इलाके में स्थित कुछ मंदिरों की तस्वीरें गूगल पर दिखाईं और बच्ची ने एक मंदिर को पहचान लिया। अधिकारी ने बताया, “ जब हम बापा नगर में एक सड़क से गुजर रहे थे तो बच्ची ने उस इलाके को पहचान लिया जहां वह रहती है। इसके बाद एक दुकानदार ने बच्चियों की पहचान की और उनका घर दिखाया।” टीम को घर पर उनका 35 वर्षीय पिता वीरेंद्र गुप्ता, उनकी पत्नी और एक बेटा मिला। लापता बेटियों के बारे में पूछे जाने पर, गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उन्हें इसकी जानकारी थी लेकिन वह उन्हें ढूंढ नहीं सके क्योंकि उनकी हाल में सर्जरी हुई थी और वह बीमार हैं। अधिकारी ने कहा, उस व्यक्ति ने अपने रिश्तेदारों के जरिए अपनी बेटियों को तलाश करने की कोशिश की।गुप्ता ने कहा कि वह बिहार से हैं और इलाके के साप्ताहिक बाजार में कपड़े बेचते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी, उनके गृहनगर में रहती थीं और मानसिक रूप से बीमार हैं और हाल में अपने चारों बच्चों के साथ दिल्ली आयी हैं। पुलिस ने कहा कि दंपति का झगड़ा हुआ और व्यक्ति ने अपनी बेटियों को वजीराबाद में एक रिश्तेदार के घर छोड़ दिया क्योंकि उनके घर में जगह की कमी थी। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद बच्चियां अपने घर जाने के लिए वहां से निकल गईं और रास्ते में गुम हो गईं।
- बीड। महाराष्ट्र के बीड जिले में रविवार को अंबाजोगाई-लातूर रोड पर एक ट्रक तथा राज्य परिवहन निगम की एक बस में भिड़ंत हो गई जिससे चार व्यक्तियों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना नंदगांव गांव के पास हुई जब लातूर से औरंगाबाद जा रही बस, एक अन्य वाहन से आगे निकलने के चक्कर में ट्रक से भिड़ गई। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रक मशीनें लेकर तेलंगाना के हैदराबाद जा रहा था। बरदापुर पुलिस थाने के निरीक्षक अशोक खरात ने कहा, “बस चालक समेत चार लोगों और एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 72 वर्षीय एक महिला भी शामिल है। घायल हुए 14 लोगों को अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पांच की हालत नाजुक है।” उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए यात्रियों और अन्य लोगों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं।
- उमरिया (मप्र) । मध्य प्रदेश के उमरिया जिले स्थित बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के बफर जोन एक बाघ शावक का शव मिला है। अधिकारियों को संदेह है कि यह बाघों की लड़ाई में मारा गया है। उप संचालक बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य लवित भारती ने रविवार को बताया कि 11 माह के इस बाघ शावक का शव शनिवार को वन परिक्षेत्र मानपुर बफर जोन के मझौली बीट में मिला है। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन पहले बाघों के आपसी लड़ाई की आवाज सुनने पर स्थानीय कर्मचारियों द्वारा वन क्षेत्रों की सघन तलाश अभियान चलाया जा रहा था और इस दौरान यह शावक मृत अवस्था में मिला। भारती ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या इस बाघ शावक की मौत बाघों में आपसी लड़ाई में हुई है और विस्तृत जांच जारी है।
- नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक शख्स का स्कूटर एक बाइक से टकरा जाने के बाद हुए विवाद के चलते बाइक सवार तीन लोगों ने उसकी कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि वारदात शुक्रवार को हुडकेश्वर इलाके में हुई। उसने बताया कि जितेंद्र विकास चोपड़े (25) सड़क किनारे स्थित एक भोजनालय से रात्रि भोज करके अपने एक दोस्त के साथ स्कूटर पर जा रहा था। हुडकेश्वर थाने के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि चंद्रकिरण नगर में उसका स्कूटर आरोपियों की बाइक से टकरा गया। चोपड़े ने एक आरोपी से कथित रूप से अपशब्द कहे, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि तीन लोगों ने चोपड़े पर धारदार हथिहार से हमला किया और उसके दोस्त को भी जख्मी कर दिया। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चोपड़े की मौत हो गई और उसके दोस्त का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि तीन आरोपियों में से दो वयस्क भाई हैं जबकि एक किशोर है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया और किशोर को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ हत्या और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि चोपड़े के परिवार के सदस्यों ने शनिवार को शव को हुडकेश्वर थाने के बाहर रखकर, घटना में कथित रूप से शामिल दो और लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।
- अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद जिले के ढोलका कस्बे के निकट एक मिनीवैन और एक अज्ञात वाहन की टक्कर हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए। ढोलका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि कुछ लोग वैन में सवार होकर वडोदरा से बोटाद जिले के एक मंदिर जा रहे थे, तभी राज्य के एक राजमार्ग पर शनिवार शाम यह हादसा हुआ। अधिकारी ने कहा, ‘‘तेज गति से चल रही मिनीवैन ने एक अन्य वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वैन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य 10 यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।'' मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि मृतकों में वैन का चालक भी शामिल है। पुलिस अभी उस वाहन की पहचान नहीं कर पाई है, जिसे वैन ने टक्कर मारी थी। पुलिस ने बताया कि हताहतों की आयु 27 से 48 वर्ष के बीच है।
- जयपुर। राजस्थान में सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाने के अंतर्गत शनिवार शाम को एक युवक- युवती ने पेड़ से फंदा लगाकर कथित आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण ने रविवार को बताया कि जयपुर के आमेर थाना निवासी लोकेश मीणा (साढे 19 वर्ष) और सपना योगी (19) ने शनिवार देर शाम फतेहपुर सालासर राजमार्ग पर एक खेत में खेजडी के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर कथित आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि युवती सपना योगी की छह माह पहले शादी हुई थी, लेकिन वह पिछले कई महीनों से अपनी मौसी के यहां रह रही थी। लक्ष्मीनारायण ने बताया कि मृतक लोकेश भी पड़ोस में रहता था और दोनों के बीच पिछले कुछ माह से कथित प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने बताया कि मृतक युवक ने आत्महत्या करने से पहले अपनी बुआ के लड़के को उस स्थान का लोकेशन मोबाइल पर भेजा था जहां पर दोनो ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि लोकेशन के आधार पर मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो के शवों को एक पेड़ पर लगे फंदे से लटका पाया। उन्होंने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में भारतीय दंड प्रकिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
- भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस ने बड़े बाल एवं लंबी मूंछें रखने पर एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। मध्य प्रदेश के सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशान्त शर्मा ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किये, जो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शर्मा मध्य प्रदेश सहकारी धोखाधड़ी एवं लोक सेवा गारंटी के सहायक पुलिस महानिरीक्षक हैं और यहां पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं। शर्मा ने रविवार को ‘ एक न्यूज़ एजेंसी ' से बतचीत में इस निलंबन की पुष्टि भी की है।उन्होंने कहा कि निलंबित किया गया कांस्टेबल राकेश राणा भोपाल में पुलिस के मोटर ट्रांसपोर्ट पूल (एम टी पूल) में पदस्थ हैं और सहकारी धोखाधड़ी एवं लोक सेवा गारंटी के विशेष पुलिस महानिदेशक के वाहन चालक के रूप में कार्यरत थे। शर्मा ने बताया, ‘‘उसका हुलिया अत्यधिक खराब दिखाई दे रहा है। उसे अपन हुलिया ठीक करने हेतु बाल एवं मूंछ उचित ढंग से कटवाने हेतु निर्देश दिये गये। लेकिन, उसने इस आदेश का पालन नहीं किया एवं बाल एवं मूंछ जस के तस रखने की हठ बनाये रखा।'' उन्होंने कहा कि यह वर्दी नियमों के तहत अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है तथा इस कृत्य का अन्य कर्मचारियों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। शर्मा ने बताया, ‘‘इसलिए राणा को सात जनवरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।''वहीं, राणा ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘आज से पहले भी कई पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस जवानों ने मूंछें रखी हैं और देखने में भी आया है कि मूंछों में जवान बहुत अच्छे एवं स्मार्ट लगते हैं। मैं वर्दी में रहता हूं और पिछले एक साल से ड्यूटी कर रहा हूं, लेकिन तब किसी ने कोई सवाल नहीं उठाया।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं निलंबन का सामना कर सकता हूं, लेकिन मूंछें नहीं कटवा सकता, क्योंकि यह मेरे आत्मसम्मान एवं स्वाभिमान से भी जुड़ी है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने रविवार को यह कहते हुए प्रवासी श्रमिकों एवं व्यापारियों का डर कम करने का प्रयास किया कि रोजी-रोटी बचाने के लिए उसकी कोशिश है कि लॉकडाउन नहीं लगे और कम से कम कोविड पाबंदियां लगायी जायें। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 रोजाना मामले तेजी से बढ़े हैं। प्रवासी श्रमिकों को 2020 तथा पिछली कोविड लहर की भांति लॉकडाउन लग जाने का अंदेशा है, ऐसे में उन्हें अपनी कमाई पर गहरी मार पड़ने एवं गंभीर वित्तीय संकट में फंस जाने का डर सता रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में इस बात पर जोर दिया कि अस्पतालों में मरीजों की भर्ती की दर कम है और यदि सभी लोग मास्क लगाते हैं तो लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ कोविड के बढ़ते मामले चिंता का विषय है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। बहुत कम लोग अस्तपाल में भर्ती किये जा रहे हैं । मास्क लगाना महत्वपूर्ण है। यदि आप मास्क लगाते रहेंगे तो लॉकडाउन नहीं होगा। फिलहाल लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है।'' दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के प्रसार को थामने के लिए पहले ही रात्रिकर्फ्यू और सप्ताहांत कर्फ्यू समेत कई पाबंदियां घोषित कर चुकी हैं। केजरीवाल ने कहा कि वह और दिल्ली के राज्यपाल एवं केंद्र कोविड की स्थिति पर कड़ी नजर बनाये हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी कोशिश कम से कम पाबंदियां लगाना है ताकि रोजीरोटी प्रभावित न हो।'' दिल्ली में शनिवार को कोविड के 20181 मामले सामने आये और सात मरीजों की जान चली गयी। शुक्रवार को 17335 कोविड-19 मामले सामने आये थे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बार बार कहा है कि ज्यादातर कोविड-19 मरीज हल्के या बिना लक्षण वाले हैं और उन्हें अस्पताल लाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। फिलहाल 48178 मरीज उपचाराधीन हैं। अस्पतालों में बस 1480 मरीज हैं। मध्य दिल्ली में एक सरकारी निर्माण परियोजना में काम कर रहे सुधान मंडल (33) ने कहा, ‘‘ (अरविंद) केजरीवाल ने कहा है कि लॉकडाउन नहीं लगेगा। सप्ताहांत कर्फ्यू को तो संभल जाएगा। मैं आशा करता हूं कि स्थिति नहीं बिगड़ेगी।'' सुधान 2020 के लॉकडाउन में पश्चिम बंगाल के मालदा में अपने घर चला गया था। यहां रिक्शा चला रहे झारखंड के साहिबगंज के स्वप्न जाधव (35) ने कहा, ‘‘ मेरे परिवार में चार बच्चों समेत छह सदस्य हैं । पिछले दो लॉकडाउन के दौरान मैं गांव चला गया था लेकिन वहां भी बमुश्किल काम मिला। मैं सप्ताहांत कर्फ्यू से तो किसी तरह निपट लूंगा लेकिन पूर्ण लॉकडाउन हमारी कमर तोड़ देगा।
- गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)। गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि कुलदीप राम (21) और उसका भांजा सूरज राम (23) शनिवार देर रात मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहे थे, रास्ते में दुल्लहपुर क्षेत्र के बड़ागांव स्थित बिथरिया मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
- नयी दिल्ली। आयुष मंत्रालय 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन 75 लाख लोगों के लिये वैश्विक सूर्य नमस्कार प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करेगा। आयुष मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि ‘सूर्य नमस्कार' सूर्य की प्रत्येक किरण के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए सूर्य को प्रणाम के रूप में किया जाता है, क्योंकि वह सभी जीवों का पोषण करता है। मंत्रालय ने बयान में कहा है कि वैज्ञानिक दृष्टि से, सूर्य नमस्कार को प्रतिरक्षा विकसित करने और जीवन शक्ति में सुधार करने के लिए जाना जाता है, जो महामारी की आज की इस स्थिति में लोगों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। सूर्य के संपर्क में आने से मानव शरीर को विटामिन डी मिलता है, जिसे दुनिया भर की सभी चिकित्सा शाखाओं में व्यापक रूप से मान्यता मिली है। बयान के अनुसार, सूर्य नमस्कार के सामूहिक प्रदर्शन का उद्देश्य इसके जरिए जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग का संदेश भी देना है। आज की दुनिया में जहां जलवायु जागरूकता जरूरी है वहीं, दैनिक जीवन में सौर ई-ऊर्जा (हरित ऊर्जा) के इस्तेमाल से कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी आएगी, जिससे पृथ्वी को खतरा है। बयान में कहा गया है, ‘‘इसके अलावा, यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत में मकर संक्रांति के महत्व को रेखांकित करेगा।'' सूर्य नमस्कार शरीर और मन के समन्वय के साथ 12 चरणों में किए जाने वाले आठ आसनों का एक समूह है। इसे ज्यादातर प्रात: काल में किया जाता है।