- Home
- देश
- झाबुआ.मध्यप्रदेश स्थित एक कुक्कुट फार्म ने आर्डर मिलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के झारखंड के रांची स्थित कुक्कुट फार्म के लिए कड़कनाथ नस्ल के 2,000 चूजों को भेजा है। झाबुआ जिले के थांदला तहसील के ग्राम रूंडीपाडा निवासी विनोद मेडा के कुक्कुट फार्म से इन चूजों को शुक्रवार को एक वाहन में झाबुआ के जिलाधिकारी सोमेश मिश्रा ने रांची के लिए रवाना किया है। लाजवाब स्वाद के लिए मशहूर कड़कनाथ नस्ल के मुर्गों के मांस को छत्तीसगढ़ के साथ कानूनी लड़ाई के बाद 2018 में जीआई टैग (भौगोलिक संकेतक टैग) मिला है। टैग दर्शाता है कि उत्पाद एक विशेष भौगोलिक क्षेत्र से आता है और अक्सर इसके वाणिज्यिक मूल्य को बढ़ाता है। मिश्रा ने बताया, ‘‘महेन्द्र सिंह धोनी जैसी बड़ी शख्सियत ने भी यहां के कड़कनाथ नस्ल के मुर्गों को मिले जीआई टैग को देखते हुए इनके पालन में रूचि दिखाई है। इसका हम स्वागत करते हैं।'' उन्होंने कहा,‘‘ हमने यह सुविधा ऑनलाईन कर दी है। जिसको चाहिए वह ऑनलाईन आर्डर दे सकता है। इससे हमारे आदिवासी अंचल में जो आदिवासी भाई-बहन हैं, उनको रोजगार में आय बढाने में मदद मिलेगी।'' वहीं, कुक्कुट फार्म संचालक मेडा ने बताया, ‘‘मोबाईल ऐप के माध्यम से धोनी के प्रबंधक ने मुझे एक साल पहले 2000 चूजों का आर्डर दिया था। लेकिन बर्ड फ्लू के कारण हम यह आर्डर पूरा नहीं कर सके थे।'' उन्होंने कहा कि अब ये आर्डर तैयार हैं। मेडा ने बताया, ‘‘सारे चूजों को टीका भी लगाया गया है।''उन्होंने कहा कि वह अपने साथ तीर कमान ले जा रहे हैं और धोनी को झाबुआ की आदिवासी संस्कृति की पहचान एवं प्रतीक स्वरूप तीर-कमान भेंट करेंगे। कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख आई एस तोमर ने बताया कि चूजे के जन्म के बाद अलग-अलग दिनों के अनुसार इसकी कीमत होती है। एक दिन, सात दिन, और पन्द्रह के चूजों की अलग-अलग कीमत होती है। एक दिन के चूजे की कीमत 75 रूपये, सात दिन के चूजे की कीमत 80 रूपये और 15 दिन के चूजे की कीमत 90 रूपये होती है। यदि कोई ज्यादा दिन का चूजा मांगता है तो 28 दिन का चूजा 120 रूपये में आता है।'' कड़कनाथ नस्ल का मुर्गा अपने विशिष्ट रंग और औषधीय गुण के कारण देश-विदेश में जाना पहचाना जाता है। इसके एक किलोग्राम मांस में कॉलेस्ट्राल की मात्रा करीब 184 एमजी होती है, जबकि अन्य मुर्गों में करीब 214 एमजी प्रति किलोग्राम होती है। उन्होंने बताया कि कड़कनाथ नस्ल के मुर्गे के मांस में 25 से 27 प्रतिशत प्रोटीन होता है, जबकि अन्य मुर्गों में केवल 16 से 17 प्रतिशत ही पाया जाता है।
- नयी दिल्ली. दिल्ली सरकार बड़े पैमाने पर अतिक्रमण और वर्षों की अनदेखी के कारण विलुप्त जलाशयों को बचाने के लिए एक आखिरी प्रयास कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी में कुल 1,043 जल निकाय हैं जिन्हें विशिष्ट पहचान संख्या आवंटित की गई है। इनमें से 1014 को भौगोलिक सूचना तंत्र (जीआईएस प्लेटफॉर्म) पर अंकित भी किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, 2019 में गठित दिल्ली आर्द्रभूमि प्राधिकरण (दिल्ली वेटलैंड अथॉरिटी) अब अगले साल जनवरी तक आर्द्रभूमि (संरक्षण और प्रबंधन) नियम, 2017 के तहत उनमें से कम से कम 20 को अधिसूचित करने के लिए तेजी से कदम उठा रही है। इनमें संजय झील, हौज खास झील, भलस्वा झील, टीकरी खुर्द झील, वेलकम झील, दरियापुर कलां और सरदार सरोवर झील शामिल हैं। अधिसूचित होने के बाद, जल निकायों को अतिक्रमण, कूड़ा-करकट फेंकने, अनुपचारित अपशिष्ट जल और उद्योगों से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों, और उद्योगों की स्थापना और विस्तार आदि के खिलाफ संरक्षित किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, 62 जलाशयों के स्थान पर निजी भवन बन गए हैं, 52 अब सार्वजनिक सेवाएं प्रदान करने के लिए उपयोग किए जा रहे हैं, 37 का पता नहीं चल पा रहा है, 14 जलाशयों का शिक्षण संस्थानों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, 11 जलाशयों को पार्क और मनोरंजन केंद्र में बदल दिया गया है, 6 जलाशय वाणिज्यिक सेवाओं के लिए उपयोग में लाए जा रहे हैं और पांच जलाशयों पर अनधिकृत कॉलोनियां बन गईं हैं। नाम न बताने की शर्त पर एक तकनीकी समिति के सदस्य ने बताया कि ''जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए फील्ड टीमों का गठन किया गया है। ये महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र करेंगे जैसे कि इन जल निकायों का ऐतिहासिक प्रसार, उनकी क्षमता, वे कैसे विलुप्त हुए, कौन जिम्मेदार था, उनके स्थान पर क्या बन गया है, आदि।
- नयी दिल्ली. गर्मी बढ़ने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में पक्षियों को हो रही परेशानी के बीच एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने कहा कि उसने मार्च से अब तक अचेत और पानी की कमी के शिकार 140 पक्षियों को बचाया है। परेशानी से वन्य जीवों को बचाने और उनका पुनर्वास करने के उद्देश्य से वर्ष 1995 में ‘वाइल्डलाइफ एसओएस' नाम से गठित एनजीओ ने बताया कि उसके सदस्यों ने दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मार्च महीने में 120 पक्षियों को बचाया जिनमें 30 बाज, 70 से अधिक कबूतर शामिल हैं जबकि इस महीने 20 काले बाज बचाए गए। एनजीओ ने बयान में कहा, ‘‘बढ़ते तापमान की वजह से पक्षियों में पानी की कमी और गर्मी से अचेत होने की स्थिति उत्पन्न हो रही है। वाइल्डलाइफ एसओएस ने परेशानी से गुजर रहे कई पक्षियों को बचाया है और उन्हें जरूरी चिकित्सा सहायता प्रदान की है।
- नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक बार फिर से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मामलों के मद्देनजर देशवासियों से सतर्क रहने और मास्क पहनने, उचित दूरी का पालन करने और लगातार हाथ धोने जैसे बचाव के सभी उपायों का पालन करने का आग्रह किया। आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘‘मन की बात'' की ताजा कड़ी में प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में ईद, अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम की जयंती और वैशाख बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी त्योहार संयम, पवित्रता, दान और सद्भाव पर बल देते हैं और आप सभी को मैं इसकी अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि इन पर्वों को खूब उल्लास और सौहार्द के साथ मनाइए, लेकिन इन सबके बीच सभी को कोरोना से भी सतर्क रहना है। उन्होंने कहा, ‘‘मास्क लगाना, नियमित अंतराल पर हाथ धोते रहना और बचाव के लिए जो भी जरुरी उपाय हैं, आप उनका पालन करते रहें।'' ज्ञात हो कि रविवार को देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,593 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 4,30,57,545 पर पहुंच गयी, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,873 हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड के 44 और मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या 5,22,193 पर पहुंच गयी। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है।
- पल्ली (जम्मू कश्मीर). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में पिछले दो-तीन साल में अनेक विकास पहल की गयी हैं और यह केंद्रशासित प्रदेश ‘लोकतंत्र तथा दृढ़संकल्प' की नयी मिसाल पेश कर रहा है। संविधान अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को 2019 में हटाये जाने के बाद जम्मू कश्मीर की पहली यात्रा पर आए मोदी ने यहां कहा कि पिछले दो साल में केंद्रशासित प्रदेश में 38,000 करोड़ रुपये का निवेश निजी क्षेत्र से आया है और बड़ी संख्या में यहां पर्यटकों की आवक देखी जा रही है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर जम्मू से करीब 17 किलोमीटर दूर सांबा जिले के पल्ली गांव में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उनके भाषण का देश की सभी ग्राम पंचायतों में प्रसारण किया गया। उन्होंने जम्मू कश्मीर में कनेक्टिविटी और बिजली से संबंधित 20,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने केंद्रशासित प्रदेश की जनता के लिए 175 केंद्रीय कानून और पंचायत राज व्यवस्था लागू की है। उन्होंने कहा कि जब तक जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा मिला था, यहां के लोग ऐसे लाभों से वंचित थे। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर लोकतंत्र और दृढ़संकल्प की नयी मिसाल पेश कर रहा है। यहां पिछले दो-तीन साल में कई विकास पहल की गई है।'' मोदी ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि पहली बार जम्मू कश्मीर में कुछ महीने पहले त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली के लिए चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। उन्होंने कहा, ‘‘पंचायती राज व्यवस्था एक अच्छी योजना थी। इसका ढिंढोरा पीटा गया। लोगों को इसमें गौरव होता था, जिसमें कुछ गलत नहीं था। दिल्ली में हमारी सरकार आने से पहले तक जम्मू कश्मीर की जनता इस व्यवस्था के लाभों से वंचित रही।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि राजग सरकार ने केंद्रशासित प्रदेश की पंचायतों को लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के लिए 22,000 करोड़ रुपये का कोष सीधे प्रदान किया ,जबकि पहले इस मद में 5,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाता था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं को तेजी से लागू किया जा रहा है और इससे केंद्रशासित प्रदेश के गांवों को लाभ हो रहा है। मोदी ने केंद्र सरकार की रसोई गैस कनेक्शन, बिजली, पानी और शौचालयों से संबंधित अनेक योजनाएं भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में केंद्रशासित प्रदेश में 38,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जबकि पिछले सात दशक में केवल 17,000 करोड़ रुपये का निवेश आया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि निजी कंपनियां और निवेशक अब यहां आ रहे हैं। मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर अगले 25 साल में सफलता का नया अध्याय लिखेगा, जो भारतीय स्वतंत्रता का ‘अमृत काल' है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को विकास की तेज रफ्तार के साथ रोजगार मिलेगा। मोदी ने युवाओं को आश्वासन दिया कि उनके माता-पिता, दादा-दादी और नाना-नानी ने जो मुसीबतें झेली हैं, उन्हें नहीं उठानी पड़ेंगी। मोदी ने कश्मीर के नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘घाटी के युवाओ, आपके माता-पिता, आपके दादा-दादी, आपके नाना-नानी ने मुसीबत भरी जिंदगी बिताई है। मेरे नौजवानो, आप ऐसी मुसीबत भरी जिंदगी नहीं बिताएंगे। मैं यह भरोसा दिलाता हूं।'' उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के लागू होने तक जम्मू कश्मीर के जिन निवासियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा था, वे अब उसके फायदे उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम प्रयास कर रहे हैं कि जम्मू कश्मीर के सभी इलाके साल के 12 महीने आपस में जुड़े रहें। हम हाल में बजट में घोषित ‘जीवंत ग्राम योजना' के तहत सीमावर्ती गांवों के लिए भी यह सुनिश्चित कर रहे हैं।'' मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर और पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों को इस सीमावर्ती ग्राम विकास योजना से लाभ मिलेगा। उन्होंने किसानों से भी जैविक खेती की ओर बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि रासायनिक उर्वरकों का उपयोग करने की मौजूदा व्यवस्था मिट्टी और भूजल को बर्बाद कर रही है। प्रधानमंत्री ने नागरिकों को सूखा और गीला कचरा अलग करने की प्रवृत्ति अपनाने को कहा और ‘कार्बन न्यूट्रल' पारिस्थितिकी तंत्र को हासिल करने के लिए सभी से सहयोग करने को कहा। मोदी ने जम्मू कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधियों से बात करते हुए खेती में सौर पंपों के उपयोग के महत्व पर बात की और एलईडी बल्ब तथा सोलर कुकर के इस्तेमाल के बारे में भी चर्चा की।
- बस्ती (उप्र) .बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय एक बच्चे का कथित तौर पर अपहरण कर उसके माता-पिता से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस में रुधौली नगर पंचायत के गांधी नगर वार्ड निवासी अशोक कुमार गुप्ता ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अशोक ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा अखंड कुमार उर्फ अनुज सब्जी खरीदने गया था और वहां से कुछ अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अनुज शनिवार की शाम साढ़े चार बजे सब्जी लेने गया था, तभी कोई अज्ञात व्यक्ति ने उसे मोटरसाइकिल पर बिठा कर ले गया। जिस मोबाइल से फिरौती मांगी गई, वह नंबर एक चाय वाले का है। पूछताछ में उसने बताया कि अपना फोन खराब होने की बात कहकर एक व्यक्ति ने उसका फोन इस्तेमाल किया था। श्रीवास्तव ने दावा किया कि मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा और पुलिस की कई टीम जांच में लगी हैं।
- गोंडा (उप्र). गोंडा जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में कथित तौर पर पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। गोंडा के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने रविवार को बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के कोरी पुरवा गांव निवासी सुनील कुमार (30) की शनिवार रात उसके पड़ोसी आरोपी राजेंद्र प्रसाद ने फावड़े से हत्या कर दी। बताया जाता है कि दोनों परिवारों के बीच पुराना विवाद है। मृतक की मां कुसमा देवी ने आरोपी सुनील कुमार के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।
- पल्ली (सांबा) .जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती सांबा जिले में स्थित पल्ली गांव देश की पहली ‘‘कार्बन न्यूट्रल पंचायत'' के तौर पर रविवार को भारत के ‘‘आधुनिक इतिहास'' में दर्ज हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड तीन हफ्तों में लगाए 500 किलोवॉट का सौर ऊर्जा संयंत्र देश को समर्पित किया। मोदी ने लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया।प्रधानमंत्री ने कहा कि पल्ली ने देश को कार्बन न्यूट्रल राष्ट्र का लक्ष्य हासिल करने का रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा, ‘‘पल्ली के लोगों ने परियोजना में मदद की है। उन्होंने परियोजना में कार्यरत लोगों को भोजन भी उपलब्ध कराया।'' अधिकारियों ने बताया कि कुल 6,408 वर्ग मीटर क्षेत्र में लगे सभी 1,500 सौर पैनल केंद्र सरकार के ‘ग्राम ऊर्जा स्वराज' कार्यक्रम के तहत आधुनिक पंचायत के 340 घरों को स्वच्छ बिजली मुहैया कराएंगे। प्रधानमंत्री के दौरे से जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती सांबा जिले में पल्ली के निवासी उत्साहित नजर आए। निवासियों ने इस दिन को भारत के विकास और बदलाव के आधुनिक इतिहास में ‘‘बहुत महत्वपूर्ण दिन'' बताया। पल्ली के निवासी गुरदीप सिंह ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए बहुत खुशी का तथा महत्वपूर्ण दिन है। मोदी जी के आशीर्वाद से यह गांव पहला कार्बन न्यूट्रल सौर गांव के तौर पर भारत के इतिहास में दर्ज हो गया है। हम इस गांव को चुनने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।'' जर्जर सड़कों से लेकर हाल में शुरू की गई इलेक्ट्रिक बस सेवा तक इस गांव में आधुनिक पंचायत घर, सरकारी उच्च स्कूल की इमारत की मरम्मत, नया तालाब बनाने और खेल के मैदानों में सुधार के साथ बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। यह गांव जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू से महज 17 किलोमीटर दूर स्थित है। अधिकारियों ने बताया कि यह परियोजना रिकॉर्ड वक्त में 2.75 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की गयी है। इस संयंत्र में उत्पन्न बिजली को गांव में वितरित किया जाएगा। इस गांव की बिजली की दैनिक आवश्यकता 2,000 यूनिट की है।
- इंदौर। यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच छिडे़ युद्ध के चलते वैश्विक बाजार में मध्य प्रदेश की शरबती एवं कठिया (ड्यूरम) जैसी मशहूर गेहूं किस्मों की मांग में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। मांग में तेजी आने से मध्य प्रदेश में कारोबारी अच्छी गुणवत्ता वाले गेहूं को 2,015 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी ऊपर के भाव पर खरीद रहे हैं। इसकी वजह से इस साल गेहूं की खेती करने वाले किसानों की किस्मत चमक गई है। रूस और यूक्रेन की गिनती गेहूं के प्रमुख वैश्विक आपूर्तिकर्ताओं में होती है। लेकिन इन दोनों प्रमुख गेहूं उत्पादक देशों के बीच जंग छिड़ने के कारण दोनों देशों से इसकी आपूर्ति बाधित हो गई है। इस स्थिति में कई मुल्क भारत समेत अन्य देशों से गेहूं खरीद रहे हैं। पश्चिमी देशों के लगाए प्रतिबंधों ने भी रूस के गेहूं निर्यात को घटा दिया है। धार जिले के लोहारी बुजुर्ग गांव के किसान बनेसिंह चौहान ने कहा, ‘‘इस बार अच्छी गुणवत्ता वाले गेहूं के लिए व्यापारी किसानों के घर भी पहुंच रहे हैं। वे 2,200 रुपये से लेकर 2,500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर शरबती किस्म का गेहूं खरीद कर किसानों को तुरंत भुगतान भी कर रहे हैं।'' चौहान ने कहा कि उन्होंने किसानों से गेहूं खरीदने को लेकर व्यापारियों के बीच ऐसी होड़ पहले कभी नहीं देखी। मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक विकास नरवाल ने कहा कि खुले बाजार में गेहूं की ऊंची कीमतों के कारण सूबे में इन दिनों गेहूं की सरकारी खरीद में 30 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘रूस-यूक्रेन संकट के कारण इस बार प्रदेश के गेहूं की निर्यात की मांग में जबर्दस्त उछाल है और मंडियों में इस खाद्यान्न की बम्पर आवक हो रही है।" नरवाल ने बताया कि पिछले विपणन सत्र के दौरान राज्य से 1.76 लाख टन गेहूं निर्यात किया गया था, जबकि मौजूदा विपणन सत्र में पिछले एक महीने के भीतर ही करीब 2.5 लाख टन गेहूं निर्यात किया जा चुका है और अभी सत्र खत्म होने में करीब दो महीने बाकी हैं। उन्होंने बताया कि व्यापारी मध्यप्रदेश के किसानों से शरबती और ड्यूरम गेहूं खरीद कर मुख्यतः संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बांग्लादेश, वियतनाम और फिलीपींस को निर्यात कर रहे हैं। नरवाल ने कहा, "इस बार अफ्रीका और इस महाद्वीप से लगे मुल्कों के आयातक भी मध्य प्रदेश के गेहूं में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश का गेहूं मिस्र, जिम्बाब्वे, मोजांबिक और तंजानिया तक भी पहुंच सकता है।" उन्होंने बताया कि राज्य में 2021-22 रबी सत्र के दौरान 95.51 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बुआई हुई थी और इसका उत्पादन 346.70 लाख टन रहने का अनुमान है।
- पुरी(ओडिशा)। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 237.58 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट पेश किया है, जो पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में 47.24 करोड़ रुपये अधिक है। पुरी के गजपति महाराज दिब्यसिंह देब की अध्यक्षता में मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में बजट पेश किया गया। खबरों के अनुसार शुक्रवार को हुई बैठक में बजट पारित नहीं किया जा सका। अब 25 अप्रैल को होने वाली अगली बैठक में इसे मंजूरी के लिए रखा जाएगा। वित्त वर्ष 2022-23 के मंदिर बजट को राजस्व अधिशेष कहा जा सकता है, क्योंकि मंदिर की आय 203.96 करोड़ रुपये के अनुमानित व्यय की तुलना में 237.58 करोड़ रुपये है। खबरों के अनुसार मंदिर के पास 33.26 करोड़ रुपये का राजस्व अधिशेष होगा। पुरी स्थित 12वीं सदी के मंदिर को राज्य सरकार से सबसे ज्यादा 101.46 करोड़ रुपये अनुदान के रूप में मिलेंगे। वहीं, भूमि अधिग्रहण से मुआवजे के तौर पर 60 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। इसी तरह, मंदिर वार्षिक रथ यात्रा और स्नान पूर्णिमा उत्सव के आयोजन पर अनुमानित रूप से 14.76 करोड़ रुपये खर्च करेगा। एसजेटीए कर्मचारियों के वेतन पर अन्य 29.22 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का अनुमान है। जबकि अनुष्ठानों के लिए सेवादारों पर दैनिक खर्च 22.14 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। गौरतलब है कि 2021-22 में प्रबंधन समिति ने 190.26 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी थी।इस बीच, बैठक में पूर्व दिशा में स्थित मुख्य सिंह द्वार के साथ-साथ मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए पश्चिमी द्वार को खोलने का भी निर्णय लिया गया। एसजेटीए के मुख्य प्रशासक वीर विक्रम यादव ने बताया कि श्रद्धालु उत्तर और दक्षिण द्वार से बाहर निकल सकते हैं। उन्होंने कहा कि वार्षिक रथ यात्रा के लिए रथों का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है, इसलिए यह निर्णय इसलिए लिया गया। बैठक में चंदन यात्रा और जगन्नाथ मंदिर के अन्य अनुष्ठानों के लिए नीति उप समिति के निर्णय को भी मंजूरी दी गई।
- बलिया (उप्र। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में पुलिस ने एक और विद्यालय के प्रबन्धक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। जिले के नगरा थाने के प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि पुलिस ने अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक मामले में आरोपी पंडित हरिहर बाबा इंटर कॉलेज के प्रबंधक अवधराज पांडेय को शनिवार को सिसवार राघोपुर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया है । उल्लेखनीय है कि प्रश्न पत्र लीक मामले में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी सहित करीब 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रश्न पत्र लीक होने के बाद उस वक्त परीक्षा रद्द कर दी गयी थी और बाद में परीक्षा कराई गयी थी।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पंचायती राज दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए पंचायतों को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। पंचायतें भारतीय लोकतंत्र का आधारस्तंभ हैं, जिनकी मजबूती में ही नए भारत की समृद्धि निहित है। आइए, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी पंचायतों को और अधिक सशक्त करने का संकल्प लें।'' देश में सत्ता के विकेंद्रीकरण की दिशा में 24 अप्रैल, 1993 का दिन ऐतिहासिक माना जाता है,क्योंकि इसी दिन संविधान में 73वें संशोधन के द्वारा पंचायती राज व्यवस्था अस्तित्व में आई थी। पंचायती राज मंत्रालय प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाता है। यह आयोजन देश के अलग-अलग हिस्सों से पंचायत प्रतिनिधियों से सीधे बात करने और उनकी उपलब्धियों को सम्मान देने, उन्हें आगे के लिए और सशक्त बनाने एवं प्रेरित करने का अवसर होता है।
- नयी दिल्ली। देश में बीते 10 साल में असुरक्षित यौन संबंध के कारण 17 लाख से अधिक लोग एचआईवी से संक्रमित हुए हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन ने एक आरटीआई आवेदन के जवाब में उपलब्ध कराई है। हालांकि ‘ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस' (एचआईवी) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या पिछले 10 साल में काफी कम हुई है। 2011-12 में असुरक्षित यौन संबंध के कारण एचआईवी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 2.4 लाख थी जबकि 2020-21 में यह घटकर 85,268 रह गई। मध्य प्रदेश के निवासी आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ के आवेदन के जवाब में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) ने बताया कि 2011-2021 के बीच भारत में असुरक्षित यौन संबंध के कारण 17,08,777 लोग एचआईवी से संक्रमित हुए। आंध्र प्रदेश में एचआईवी संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए जहां 3,18,814 लोग इस विषाणु की चपेट में आए। इसके बाद महाराष्ट्र में 2,84,577, कर्नाटक में 2,12,982, तमिलनाडु में 1,16,536, उत्तर प्रदेश में 1,10,911 और गुजरात में 87,400 मामले दर्ज किए गए। जांच संबंधी आंकड़ों के मुताबिक, 2011-12 से 2020-21 के बीच रक्त और रक्त उत्पाद के जरिए 15,782 लोग एचआईवी से पीड़ित हुए जबकि मांओं के जरिए 4,423 बच्चों को यह बीमारी फैली। आंकड़ों के अनुसार, सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एचआईवी संक्रमण के मामलों में कमी देखी गई है। देश में 2020 तक 81,430 बच्चों सहित एचआईवी पीड़ित लोगों की संख्या 23,18,737 थी।जवाब के मुताबिक, जांच के दौरान संक्रमित व्यक्तियों ने परामर्शदाताओं को बताया कि वे किस वजह से एचआईवी से संक्रमित हुए हैं और इसी पर यह सूचना आधारित है। एचआईवी शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है। अगर एचआईवी का इलाज नहीं कराया जाए तो यह एड्स (एक्वायर्ड इम्युनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम) बन जाता है। यह विषाणु असुरक्षित यौन संबंध के अलावा, संक्रमित व्यक्ति के रक्त के संपर्क में आने से भी हो सकता है। एचआईवी से संक्रमित होने के चंद हफ्तों के अंदर ही प्रभावित व्यक्ति को फ्लू जैसे लक्षण हो सकते हैं जैसे कि बुखार, गला खराब होना और कमजोरी होना। इसके बाद बीमारी के तब तक कोई लक्षण नहीं होते हैं जब तक कि यह एड्स नहीं बन जाए। एड्स के लक्षणों में वज़न घटना, बुखार या रात में पसीना आना, कमजोरी और बार-बार संक्रमण होना शामिल है। एचआईवी का कोई प्रभावी उपचार नहीं है, लेकिन इस तरह की दवाइयां हैं जिससे इसे प्रंबधित किया जा सकता है। गुरुग्राम स्थित फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट में इंटरनल मेडिसिन के निदेशक सतीश कौल ने बताया कि भारत में एचआईवी की स्थिति पिछले एक दशक में स्थिर हुई है। उन्होंने कहा, “भारत में एनएसीए का एक बहुत अच्छा नेटवर्क है, जो एचआईवी रोगियों के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। ‘हाइली एक्टिव एंटी रेट्रोवायरल' उपचार (एचएएआरटी) आसानी से उपलब्ध है। वास्तव में वर्ष 2000 से एचआईवी संक्रमित रोगियों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है।” द्वारका स्थित आकाश हेल्थकेयर में इंटरनल मेडिसिन के वरिष्ठ परामर्शदाता प्रभात रंजन सिन्हा ने कहा कि कोविड-19 महामारी संबंधी प्रतिबंधों के चलते बीते दो साल से देश में एचआईवी के मामले कम पता चल रहे हैं। उन्होंने कहा, “अब कोविड खत्म हो रहा है तो एचआईवी के मामलों की संख्या में इज़ाफा हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति एचआईवी से संक्रमित पाया जाता है तो उसे जल्द से जल्द एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) दी जानी चाहिए।
- औरंगाबाद (महाराष्ट्र)। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद और पुणे के बीच यात्रा में लगने वाले समय को कम करने के लिए इन दोनों शहरों के बीच 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा।गडकरी ने यहां राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-52 पर 3,216 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई 86 किलोमीटर लंबी सड़कें देश को समर्पित करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने 2,253 करोड़ रुपये की लागत वाली चार अन्य सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर गडकरी ने कहा, ‘‘औरंगाबाद और पुणे के बीच की दूरी करीब 225 किलोमीटर है। हम इन दोनों शहरों के बीच ‘पहुंच-नियंत्रित एक्सप्रेसवे’ बनाएंगे जिस पर कोई मोड़ नहीं होगा और वाहन 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकेंगे। इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा में लगने वाला समय घटकर सवा घंटा रह जाएगा।’’ फिलहाल औरंगाबाद और पुणे के बीच का सफर तय करने में चार से पांच घंटे लगते हैं।
- भोपाल/ खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन शहर में पिछले पखवाड़े रामनवमी के अवसर पर निकाली गयी शोभायात्रा पर पथराव के बाद हुई सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने अब तक 175 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय प्रशासन ने रविवार को लगातार दूसरे दिन खरगोन में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक नौ घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी है। खरगोन जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने कहा कि खरगोन शहर में रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शनिवार को कर्फ्यू में ढील के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।काशवानी ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि 10 अप्रैल को खरगोन शहर में हुई हिंसा के संबंध में अब तक 64 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं और 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि खरगोन के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी पर गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार मोहसिन उर्फ वसीम को शनिवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। काशवानी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।उन्होंने कहा कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर खरगोन के पास के इलाकों और अन्य स्थानों पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।खरगोन में 10 अप्रैल को हुई हिंसा में दुकानों, घरों एवं वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया था। इसके बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था। स्थानीय प्रशासन14 अप्रैल से कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील दे रहा है।इस हिंसा में खरगोन के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को पैर में गोली लगी थी, वह फिलहाल छुट्टी पर हैं और उनका इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार कर्फ्यू में ढील स्थानीय अनाज मंडी, पेट्रोल पंपों और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों से मिट्टी के तेल की बिक्री के लिए लागू नहीं होगी,केवल दूध, सब्जियों, दवाओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।
-
मुंबई । यहां की एक अदालत ने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को मुंबई पुलिस की हिरासत में भेजने की मांग को खारिज करते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि नवनीत राणा को भायखला महिला कारावास में भेजा जाएगा, जबकि उनके पति को आर्थर रोड जेल भेजा जाएगा।
मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय लोकसभा सदस्य नवनीत राणा और बडनेरा से विधायक उनके पति रवि राणा को कथित रूप से ‘विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता पैदा करने’ के मामले में शनिवार शाम को गिरफ्तार किया था। इससे कुछ घंटे पहले ही राणा दंपति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की अपनी योजना को रद्द कर दिया था।अधिकारियों ने बताया कि दोनों पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 153 (ए) और 353 तथा मुंबई पुलिस अधिनियम (पुलिस की निषेधाज्ञा उल्लंघन) की धारा 135 के तहत मामले दर्ज किये गये हैं।लोक अभियोजक प्रदीप घरत ने बताया कि दोनों को रविवार को बांद्रा की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।उन्होंने कहा, ‘‘उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 124-ए (राजद्रोह) के तहत भी आरोप हैं क्योंकि उन्होंने सरकारी तंत्र को चुनौती दी थी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ टिप्पणियां की थीं।’’घरत ने कहा कि अदालत राणा दंपति की जमानत अर्जी पर 29 अप्रैल को सुनवाई करेगी। दंपति की ओर से वकील रिजवान मर्चेंट ने बताया, ‘‘दोनों के खिलाफ खार थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं। सभी आरोप निराधार हैं और हम जमानत के लिए आवेदन करेंगे।’’ - नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि यदि आतंकवादी बाहर से भारत पर हमला करते हैं तो वह सीमापार करने में नहीं हिचकिचाएगा। वे शनिवार को असम के गुवाहाटी में 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के नायकों को सम्मानित करने के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमाओं पर शांति के कारण पूर्वोत्तर के राज्य तेजी से विकास कर रहे हैं।श्री सिंह ने कहा कि सशस्त्र बल, कभी भी किसी राज्य में सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम नहीं चाहते हैं, लेकिन परिस्थितियों के कारण ऐसा करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में जमीनी स्थिति में सुधार हुआ है वहां से यह अधिनियम हटाया जा रहा है।रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि भारत पहले रक्षा उत्पादों का आयात करता था लेकिन अब वह विभिन्न देशों को इनका निर्यात कर रहा है। भारत रक्षा उत्पादों के निर्यात में 25वें स्थान पर है। 2024-25 तक 35 हजार करोड़ रुपये के रक्षा उत्पादों के निर्यात का लक्ष्य रखा गया है। असम के मुख्यमंत्री डॉक्टर हिमंत बिस्वा सरमा ने इस अवसर पर कहा कि 1971 का यह युद्ध इस उपमहाद्वीप के इतिहास में एक ऐतिहासिक घटना है। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में असम के लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने मुक्ति वाहिनी को सहायता दी और लोगों को आश्रय दिया।मुख्यमंत्री ने बताया कि कार्यवाही में जीवन का बलिदान देने वाले सशस्त्र बलों के जवानों के लिए अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी गई है और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी फैसला किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी नौकरियों में पूर्व सैनिकों को 2 प्रतिशत आरक्षण देने का भी निर्णय लिया गया है। असम सरकार ने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान अपनी विशिष्ट सेवाओं और बलिदान के लिए असम के 105 युद्ध नायकों को सम्मानित किया। इस युद्ध के दौरान जो 9 कर्मी वीरगति को प्राप्त हुए थे, उनकी पत्नियों और बच्चों ने सम्मान ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल काजी सज्जाद अली ज़हीर भी उपस्थित थे, उन्हें बांग्लादेश सरकार ने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार बीर प्रतीक और स्वतंत्रता पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्हें 2021 में भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री प्रदान किया गया था। इस अवसर पर राज्यपाल जगदीश मुखी और बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त विक्रम के. दोरईस्वामी तथा सशस्त्र बलों के वरिष्ठ कर्मी मौजूद थे। बाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुवाहाटी में चल रहे सातवें भारत औद्योगिक मेले, 2022 का दौरा किया।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम मुम्बई में मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री को पहले लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। ये पुरस्कार भारत रत्न लता मंगेशकर की याद में दिया जा रहा है, जिनका इस वर्ष फरवरी में निधन हो गया था। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण और अनुकरणीय योगदान के लिए दिया जाएगा। पुरस्कार की घोषणा करते हुए मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी एक अंतरराष्ट्रीय राजनेता हैं जिन्होंने विश्व पटल पर देश का कुशल नेतृत्व किया है।--
- नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने निजी टीवी चैनलों को सलाह दी है कि वे झूठे दावे न करें और अपवादजनक शीर्षकों का इस्तेमाल न करें। मंत्रालय ने उन्हें इस बारे में कल जारी विस्तृत परामर्श में केबल टेलीविजन नेटवर्क नियामक अधिनियम के प्रावधानों का अनुपालन करने को कहा है। मंत्रालय ने कहा है कि हाल में कई सैटेलाइट टीवी चैनलों ने घटनाओं की इस प्रकार कवरेज की जो अप्रमाणित, भ्रमित करने वाली, उत्तेजित करने वाली थी। उन्होंने सामाजिक रूप से अस्वीकार्य भाषा और टिप्पणियों का भी इस्तेमाल किया। परामर्श में कहा गया है कि यूक्रेन-रूस संघर्ष और उत्तर-पश्चिम दिल्ली की घटनाओं के बारे में विशेषकर टेलीविजन समाचारों और चर्चाओं में कार्यक्रम संहिता का उल्लंघन किया गया है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंत्रालय ने गुमराह करने वाले और अप्रमाणित समाचार प्रसारित करने वाले टीवी चैनलों को नोटिस भी जारी किए हैं।मंत्रालय ने यूक्रेन-रूस संघर्ष के मामले में पाया है कि चैनलों ने अपवादजनक शीर्षक दिए और पत्रकारों ने दर्शकों को उकसाने के लिए मनघढ़ंत, अप्रमाणित और अतिश्योक्तिपूर्ण दावे किए। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि दिल्ली हिंसा के मामले में कुछ चैनलों ने भड़काने वाले शीर्षक दिए और ऐसे वीडियो दिखाए जिन्हें समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा हो सकता है और शांति तथा कानून-व्यवस्था खराब हो सकती है। चैनलों ने अधिकारियों की कार्रवाई संबंधी खबरों को भी साम्प्रदायिक रंग देने वाले शीर्षक दिए। मंत्रालय ने निजी चैनलों को असंसदीय, भड़काऊ तथा सामाजिक रूप से अस्वीकार्य भाषा के इस्तेमाल और साम्प्रदायिक तथा अपमानजनक टिप्पणियां करने के प्रति आगाह किया है।
-
पलवल। हरियाणा के पलवल में नूंह मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने पहले बिजली के खंभे में टक्कर मारी और फिर एक बाइक को चपेट में ले लिया। कार की टक्कर से बाइक पर सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई। हादसे के बाद चालक कार को मौके से लेकर फरार हो गया। शहर थाना पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
सिटी थाना पुलिस के जांच अधिकारी ASI हरविंदर सिंह ने बताया कि जिले के जैनपुर गांव निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि वह शनिवार को देर शाम गांव के ही निवासी संजय के साथ बाइक से गांव जा रहे थे। उनकी बाइक के आगे उसके ताऊ का लडक़ा राजू अपने पुत्र सचिन व पुत्री मंजू को पलवल शहर से अपनी बाइक पर सवार होकर गांव के लिए जा रहा था।
जब उनकी बाइक पलवल-नूंह मार्ग पर गेलपुर गांव के निकट पहुंची तो मिंडकोला गांव की तरफ से एक कार तेज रफ्तार से आई, जिसने पहले बिजली के खंभे में टक्कर मारी और फिर उसके ताऊ के लड़के राजू की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की 34 वर्षीय राजू, उसका 13 वर्षीय बेटा सचिन और 15 वर्षीय बेटी मंजू बाइक से उछल कर दूर-दूर जाकर गिरे। उन्होंने तुरंत अपनी बाइक को रोका और तीनों को गंभीर अवस्था में एक थ्री व्हीलर में बैठाकर जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा। जिला नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों ने राजू व उसके बेटे सचिन को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटी मंजू का गंभीर हालत में अस्पताल में उपचार चल रहा है। -
डबरा। भितरवार थाना क्षेत्र के भितरवार हरसी मुख्य सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में 20 वर्षीय एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तो दूसरे को घायल अवस्था में भितरवार अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर किया गया।
थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा के अनुसार विकासखंड के ग्राम सिल्हा निवासी अजय बाथम (20) पुत्र किशोरीलाल बाथम और मोनू शाह (19) पुत्र इरशाद उर्फ कल्ली शाह निवासी ग्राम सिल्हा शनिवार की देर रात्रि लगभग 10 बजे मोटरसाइकिल से अपने गांव वापस जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने हरसी मुख्य सड़क मार्ग स्थित आदमपुर और शिल्हा गांव के बीच टक्कर मार दी। जिससे 20 वर्षीय युवक अजय बाथम की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तो वही मोनू शाह गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची डायल 100 दोनों को सामुदायिक अस्पताल लेकर आई जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत अजय बाथम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर घायल युवक मोनू को आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के साथ ऑक्सीजन लगाकर ग्वालियर रैफर किया। घटना की जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा, उप निरीक्षक रवि भिलाला पहले घटना स्थल फिर अस्पताल पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू की। शव को पीएम के लिए सामुदायिक अस्पताल में रखवाया गया। थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा का कहना है कि शहरों के एग्जिट और एंट्री पॉइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चार पहिया वाहन की जानकारी जुटाई जा रही है। - सीवान। लंगड़ा मोड़ के पास शनिवार को जेसीबी और सवारी गाड़ी (जीप) में जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। इसमें दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जीप सवार सभी लोग एक शादी में शामिल होने जा रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ।मृतकों की पहचान छपरा जिले के शेरपुर गांव निवासी कामेश्वर शर्मा की बेटी अंजू कुमारी और सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली गांव निवासी विगना देवी के रूप में की गई है। इधर, घटना के बाद सभी को इलाज के लिए सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई।दरअसल, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली गांव निवासी एक दर्जन से अधिक लोग सिसवन के बाबा महेंद्रनाथ मंदिर में आयोजित शादी समारोह में जा रहे थे। सभी जीप पर सवार थे। इसी बीच एमएच नगर थाने के लंगड़ा मोड़ के पास घटना हो गई।
- पुणे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य के लिए भोजन, वस्त्र और आवास जितना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने यहां महाराष्ट्र आरोग्य मंडल के एक अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘स्वास्थ्य भोजन, वस्त्र, आवास और समाज में सम्मानजनक जीवन की इच्छा की तरह ही मनुष्य की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। शिक्षा और स्वास्थ्य दो चीजें हैं, जो जीवन की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक हैं और ये सभी को मिलनी चाहिए।'' उन्होंने किफायती और सुलभ तरीके से उत्कृष्ट समग्र उपचार प्रदान करने के लिए महाराष्ट्र आरोग्य मंडल की प्रशंसा की और कहा कि वर्तमान में समाज में इस तरह के काम की अत्यधिक आवश्यकता है।
- अमेठी (उप्र) . जनपद के मोहनगंज थाने की महिला चौकी प्रभारी रश्मि यादव ने शुक्रवार दोपहर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मोहनगंज थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक रश्मि यादव (33) ड्यूटी से दोपहर बाद अपने कमरे पर गई थीं और जब किसी काम से उनको फोन किया गया तो कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इसके बाद अग्निशमन केंद्र परिसर में आवंटित आवास पर जब पुलिसकर्मी भेजे गए तो दरवाजा बंद था और खिड़कियां भी बंद थीं। थाना प्रभारी ने कहा कि इस बारे में पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई तो उनके आदेश पर वीडियोग्राफी करते हुए जब कमरे का ताला तोड़ा गया तो रश्मि का शव पंखे से लटका मिला। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।उधर, रश्मि के पिता मुन्ना लाल यादव ने कहा कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने अमेठी में पत्रकारों से कहा कि उनकी बेटी ने तीन दिन पहले फोन कर कहा था कि उसका तबादला हो जाए तो ठीक है क्योंकि उसे थाने के ही कुछ लोगों की ओर से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुन्ना लाल ने कहा कि कल जब उनकी बेटी का तबादला हो गया तो वह काफी खुश थी। उन्होंने कहा कि आज उनकी बात नहीं हुई, इसलिए आज क्या हुआ, इस विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। तहरीर दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि थाने का मामला है, इसलिए पुलिस खुद पता लगाए कि उनकी बेटी को थाने के किन लोगों से परेशानी थी। रश्मि लखनऊ की मूल निवासी थी।अमेठी के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि रश्मि यादव बहुत ही कर्मठ दारोगा थीं और अपनी ड्यूटी के प्रति हमेशा सजग रहती थीं तथा उसकी मौत से वह खुद अचंभित हैं। सिंह ने कहा कि आज सुबह वह क्षेत्राधिकारी तिलोई के कार्यालय में बैठक में शामिल हुई थीं तथा वहां भी ऐसा कुछ नजर नहीं आया जिससे लगे कि वह परेशानी के दौर से गुजर रही हैं। उन्होंने कहा कि कमरे में रश्मि का शव लटका मिला और फॉरेंसिक एवं पुलिस टीम मौके पर जाँच कर रही हैं।
- नयी दिल्ली. देश की राजधानी एक बार फिर भीषण गर्मी का सामना कर सकती है क्योंकि भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले हफ्ते यहां का पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया है। दिल्ली में शुक्रवार को आंशिक बादल छाए रहे जिससे अधिकतर स्थानों पर पारा 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। सफदरजंग वेधशाला, जहां के आंकड़ों को पूरी दिल्ली का मानक माना जाता है, वहां पर अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। आईएमडी का पूर्वानुमान है कि आने वाले पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होगी। विभाग ने बताया कि दिल्ली में अगामी बृहस्पतिवार को पारा 44 डिग्री तक छू सकता है।उल्लेखनीय है कि दिल्ली में इस साल अप्रैल में अब तक आठ दिन ऐसे रहे जब भीषण गर्मी का प्रकोप रहा । ऐसे दिनों की यह संख्या वर्ष 2010 में अप्रैल महीने में भीषण गर्मी वाले 11 दिनों के बाद सबसे अधिक है। मौसम विभाग ने बताया कि मैदानी इलाकों में भीष्ण गर्मी की स्थिति तब घोषित की जाती है जब अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री हो और यह सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक हो। आईएमडी ने बताया कि सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक तापमान होने पर गंभीर भीषण गर्मी की घोषणा की जाती है। राष्ट्रीय राजधानी में 21 अप्रैल 2017 को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि अप्रैल में महीने में दिल्ली में सबसे अधिक तापमान का रिकॉर्ड 29 अप्रैल 1941 का है, तब अधिकतम तापमान 45. 6 डिग्री दर्ज किया गया था।















.jpg)
.jpg)
.jpg)









.jpg)