- Home
- देश
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह शीत लहर का प्रकोप जारी रहा,इस दौरान न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में गुरुवार को भी शीतलहर का प्रकोप रहने के साथ ही तापमान गिरकर 3.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था, जो बुधवार को 8.4 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने और हल्का कोहरा छाने का पूर्वानुमान भी है। दिल्ली के पालम और लोधी रोड मौसम केन्द्रों में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान क्रमश: सात डिग्री सेल्सियस और चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), मैदानी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रहने पर शीत लहर की घोषणा करता है। न्यूनतम तापमान के 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम तथा सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहने पर भी शीत लहर की घोषणा की जाती है। दिल्ली में इससे पहले 20 और 21 दिसंबर को शीत लहर का प्रकोप था जब न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यह इस मौसम का सबसे कम तापमान था। आईएमडी ने उत्तर-पश्चिम भारत में तीन जनवरी तक शीत लहर से भीषण शीत लहर चलने का अनुमान व्यक्त किया है। न्यूनतम तापमान के दो डिग्री सेल्सियस तक जाने या तापमान के सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किए जाने पर ‘‘भीषण'' शीत लहर की घोषणा की जाती है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता निगरानी केन्द्र ‘सफर' के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 308 रहा, जो ‘बेहद खराब' श्रेणी में आता है। शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।
- मलकानगिरी (ओडिशा)। ओडिशा में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को ओडिशा-आंध्र प्रदेश सीमा पर प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के हथियारों के एक ढेर का पता लगाया। एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए ओडिशा पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जोदाम्बो थाना क्षेत्र के स्वाभिमान आंचल में गहन तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने एक बयान में बताया कि उन्होंने जंत्री ग्राम पंचायत के ताबेर और अर्लिगपाड़ा गांव के बीच एक जंगली इलाके से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया। इसमें बताया गया कि आठ बारूदी सुरंग (आईईडी), दो कारतूस समेत माओवादी ड्रेस और आपत्तिजनक साहित्य जब्त किए गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन सामानों को बरामद किए जाने के बाद इलाके में तलाश अभियान जारी है।-
- मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए खुले या बंद स्थानों पर आयोजनों में लोगों के एकत्रित होने की संख्या 50 तक सीमित कर दी है। पहले विवाह समारोह या सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक सभा में बंद स्थानों में 100 और खुले स्थानों में 250 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति थी। राज्य सरकार ने गुरुवार रात को जारी नए दिशानिर्देश में इन आयोजनों में शामिल होने वालों की संख्या 50 तक सीमित कर दी है। नए आदेश में यह भी कहा गया है कि अंतिम संस्कार में केवल 20 व्यक्ति ही शामिल हो सकते हैं। महाराष्ट्र में गुरुवार को संक्रमण के 5368 मामले सामने आए, जो एक दिन पहले सामने आए मामलों से 1468 अधिक हैं। इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,70,754 हो गई। राज्य में फिलहाल 18,217 उपचाराधीन रोगी हैं। पिछले 24 घंटे में 1193 कोविड-19 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 65,07,330 हो गई। महाराष्ट्र में गुरुवार को ओमीक्रोन स्वरूप के 198 नए मामले सामने आए, जिसमें अकेले मुंबई में 190 मामले शामिल हैं, राज्य में कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमित होने वालों की संख्या 450 हो गई है।
- नयी दिल्ली। छात्रों के सीखने के स्तर में सुधार लाने के लिये शिक्षा मंत्रालय शनिवार, एक जनवरी 2022 से 100 दिवसीय पढ़ाई अभियान 'पढ़े भारत' शुरू कर रहा है जिसका मकसद रचनात्मकता, महत्वपूर्ण चिंतन, शब्दावली के साथ-साथ मौखिक तथा लिखित दोनों तरह से अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करना है। शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एक जनवरी, 2022 को 100 दिवसीय पढ़ाई अभियान 'पढ़े भारत' की शुरूआत करेंगे ।'' उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2022 से शुरू होकर 10 अप्रैल 2022 तक चलने वाले इस अभियान में बालवाटिका से आठवीं कक्षा तक के बच्चे हिस्सा लेंगे । मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों, समुदाय, शैक्षिक प्रशासकों आदि सहित राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर सभी हितधारकों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। अभियान में प्रति समूह प्रति सप्ताह एक क्रियाकलाप को इस तरह तैयार किया गया है कि पढ़ाई मनोरंजक बने और पढ़ाई का आनंद आजीवन बना रहे। बयान के अनुसार, क्रियाकलापों को, उम्र के अनुसार उपयुक्त साप्ताहिक कैलेंडर सहित पढ़ाई अभियान पर एक व्यापक दिशानिर्देश तैयार कर राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के साथ साझा किया गया है। मंत्रालय के अनुसार, ये क्रियाकलाप सरल और आनंददायक हैं जिन्हें घर पर उपलब्ध संसाधनों के साथ तथा स्कूल बंद होने की स्थिति में माता-पिता, साथियों और भाई-बहनों की मदद से आसानी से पूरा किया जा सकता है।
- नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने कर चोरी की जांच के तहत शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में इत्र व्यापारियों और कुछ अन्य से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि कानपुर, कन्नौज, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि विभाग इत्र कारोबार और संबंधित व्यवसाय से जुड़ी कुछ कंपनियों के कई ठिकानों की तलाशी ले रहा है।जिन कारोबारियों के यहां छापेमारी की गई है। उनकी पहचान की पुष्टि नहीं की गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में दावा किया कि कन्नौज में उसके विधान पार्षद (एमएलसी) पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन के परिसरों पर छापेमारी की गई है।सपा ने कहा कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज में एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया था, इसलिए ‘‘भाजपा सरकार’’ ने छापेमारी करवाई है।राज्य में अगले साल के शुरु में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जैन द्वारा तैयार ‘समाजवादी इत्र’ को अखिलेश यादव ने हाल ही में पेश किया था। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के तहत काम करने वाली जांच एजेंसी- माल एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने हाल में कानपुर और कन्नौज में बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी। इस दौरान इत्र व्यापारी पीयूष जैन को गिरफ्तार किया गया और 197 करोड़ रुपये से अधिक नकद धन राशि के अलावा 26 किलोग्राम सोना और भारी मात्रा में चंदन का तेल जब्त किया गया। आयकर विभाग केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के तहत कार्य करता है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो जनवरी को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का दौरा करेंगे और वहां मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि यह खेल विश्वविद्यालय मेरठ के सरधना शहर के सलावा और कैली गांवों में 700 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा।पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी देश में खेलों की संस्कृति को बढ़ावा देने और खेल संसाधनों को विश्व स्तरीय बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। मेरठ में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का कदम उनके इसी दृष्टिकोण के तहत उठाया जा रहा है।’’इस खेल विश्वविद्यालय में सिंथेटिक हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल और कबड्डी के मैदानों के साथ ही आधुनिक उपकरण और उच्च स्तरीय खेल संसाधन होंगे। साथ ही इसमें लॉन टेनिस कोर्ट, जिम, दौड़ के लिए सिंथेटिक स्टेडियम, स्वीमिंग पूल सहित अन्य सुविधाएं भी होंगी।पीएमओ ने कहा कि विश्वविद्यालय में शूटिंग, स्क्वैश, जिम्नास्टिक, वेटलिफ्टिंग, तीरंदाजी सहित अन्य खेलों की भी सुविधाएं होंगी। इस विश्वविद्यालय में 540 पुरुष और 540 महिलाओं समेत 1080 खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दोपहर साढे बारह बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत वित्तीय लाभ की दसवीं किस्त जारी करेंगे। दस करोड किसानों के खातों में बीस हजार करोड रुपये से अधिक की धनराशि अंतरित की जायेगी। श्री मोदी तीन सौ 51 कृषक उत्पादक संगठनों को 14 करोड रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे। जिससे एक लाख 24 हजार से अधिक किसानों को लाभ पहुंचेगा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री कृषक उत्पादक संगठनों के साथ वार्तालाप करेंगे और राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे। केन्द्रीय कृषि मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
- मुंबई/पणजी । देश में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या गुरुवार को एक हजार से अधिक हो गई। इसे देखते हुए राज्यों ने कोविड पाबंदियां और सख्त कर दी हैं।केन्द्र और राज्यों से रात को मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में ओमीक्रोन से संक्रमण के करीब 1,200 मामले आए हैं।महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमण के 198 मामले आए हैं, जिनमें से 190 मामले मुंबई से आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के नये स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 49 दिनों के बाद ऐसा हुआ है कि कोविड-19 के 13,000 से ज्यादा नये मामले आए हैं। वहीं देश में ओमीक्रोन से संक्रमण के 180 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है। यह स्पष्ट नहीं है कि कोविड के कुल मरीजों में ओमीक्रोन के मामले जुड़े हैं या नहीं।देश में ओमीक्रोन का पहला मामला दो दिसंबर को बेंगलुरु में आया था जहां भारतीय मूल के 66 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी और 46 वर्षीय एक डॉक्टर के इस स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। हालांकि दोनों ने विदेश यात्रा नहीं की थी।स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह ओमीक्रोन के 961 मामलों के संबंध में बताया कि इनमें से दिल्ली में 263, महाराष्ट्र में 252, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले आए हैं। अन्य राज्य में 50 से कम मामले हैं। देश के 22 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में अभी तक ओमीक्रोन से संक्रमण का मामला सामने आया है।
-
नई दिल्ली कोविड के ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए मुंबई पुलिस ने शहर में नए साल के अवसर पर किसी भी तरह के जश्न पर रोक लगाते हुए धारा 144 लागू कर दी है। मुम्बई के पुलिस आयुक्त द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार नववर्ष या उसके बाद शहर में किसी भी रेस्तरां, होटल, बार पब, बैंक्वेट हॉल, रिसॉर्ट और क्लब में सभी आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह आदेश गुरुवार से प्रभावी हो गया है। और 7 जनवरी तक रहेगा।
- नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में 26 दिसंबर से प्रतिदिन 10 हजार कोविड रोगी सामने आ रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण में तेज वृद्धि के कारण कड़ी निगरानी की आवश्यकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज नई दिल्ली में कहा कि भारत में अब तक 961 ओमीक्रॉन के मरीज़ सामने आए हैं। इसमें से 320 रोगी ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा ओमीक्रॉन रोगी दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, केरल और तेलंगाना में मिले हैं। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में पहला ओमीक्रॉन संक्रमण का मामला सामने आने के बाद भारत में लगातार निगरानी की जा रही है। केंद्र ने राज्यों से प्रतिबंधों और रोकथाम के उपायों पर काम करने का अनुरोध किया।मिजोरम के छह जिलों, अरुणाचल प्रदेश के एक और पश्चिम बंगाल में कोलकाता सहित आठ जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है। श्री अग्रवाल ने कहा कि भारत में लगभग 90 प्रतिशत पात्र लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा कि भारत, इज़राइल, अमेरिका, यूरोप, ब्रिटेन या चीन के सभी कोविड टीके मुख्य रूप से रोग-संशोधित होते हैं। उन्होंने कहा, वे संक्रमण को नहीं रोकते हैं और एहतियाती खुराक मुख्य रूप से संक्रमण, अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु की गंभीरता को कम करने के लिए है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से पहले और बाद में मास्क का उपयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों को सामूहिक समारोहों से बचना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड महामारी के पहले और वर्तमान में उपचार दिशानिर्देश समान हैं और पृथकवास एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।
- नयी दिल्ली। केरल में कोविड-19 के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संकम्रण को देखते हुए आज से रात का कर्फ्यू लागू हो जाएगा। कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा और 2 जनवरी तक चलेगा। आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि इस अवधि के दौरान रात 10 बजे के बाद राज्य में गिरिजाघरों और अन्य सार्वजनिक स्थानों सहित किसी भी धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक या सामाजिक सभा की अनुमति नहीं दी जाएगी। रात 10 बजे के बाद नव वर्ष समारोहों की अनुमति नही होगी। केरल में ओमिक्रॉन संक्रमण का जायजा लेने के लिये गये केंद्रीय दल ने कल पलक्कड़ जिले का दौरा किया। इस बीच, केरल में कल 2,846 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। महामारी से 12 लोगों की जान गई। राज्य में कोविड मृत्यु की कुल संख्या 47,277 हो गई। कल 2,576 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इस समय राज्य में 20,456 संक्रमितों का उपचार चल रहा है।
-
मुंबई। ओमिक्रान के खतरे ने देश के लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। इस महामारी के संकट के बीच हर दिन लोग कोरोना वायरस का शिकार हो रहे हैं। एक बार फिर से कोरोना संकट का कहर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में दिखने लगा है। बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और उनकी बहनें कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद अब अभिनेता की बिल्डिंग को सील कर दिया है। एक न्यूज एजेंसी के अनुसार बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) ने अर्जुन कपूर का बिल्डिंग को सील कर दिया है और उन्हें घर सहित पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जा रहा है। अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला, रिया कपूर और जीजा करण बुलानी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, जिसके बाद से यह चारों क्वारंटीन हैं।
-
-
नयी दिल्ली। प्रख्यात विषाणु वैज्ञानिक डॉ. शाहिद जमील ने कहा कि भारत में कोविड-19 के खिलाफ जिन टीकों को मंजूरी दी गई है उनमें कोवावैक्स उन लोगों के लिये बेहतर बूस्टर खुराक होगी जिन्हें पहले कोविशील्ड का टीका लगा है। उनका मानना है कि फिलहाल उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कोविशील्ड की ही एक और खुराक (बूस्टर खुराक) से कोवावैक्स बेहतर विकल्प होगा। भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स संघ (इनसाकॉग) के परामर्श समूह के पूर्व प्रमुख जमील ने कहा कि फिलहाल टीकों के अन्य संयोजनों के लिये आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा, “इस वक्त मौजूद आंकड़े यह सुझाव देते हैं कि भारत में स्वीकृत टीकों में जिन लोगों को कोविशील्ड का टीका लगा है उन्हें इसी टीके की एक और खुराक (बूस्टर खुराक) दिए जाने के बजाए कोवावैक्स बेहतर बूस्टर खुराक होगी।” अधिकारियों ने हालांकि कहा कि “एहतियाती खुराक” उसी टीके की तीसरी खुराक होगी जो पूर्व में किसी व्यक्ति को लगे होंगे। कोवावैक्स को अमेरिका स्थित टीका निर्माता नोवावैक्स इंक ने विकसित किया है और उसने वाणिज्यिक उत्पादन के लिये सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से लाइसेंस करार की घोषणा की थी। केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने कोवावैक्स को सोमवार को मंजूरी दी है।
न्यूट पोर्टल “द वायर” को दिए एक साक्षात्कार में विषाणुविज्ञानी गगनदीप कंग ने कहा कि भारत में फिलहाल इस संदर्भ में कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है कि तीसरी खुराक के तौर पर किस टीके का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने हालांकि ब्रिटेन के एक अध्ययन का हवाला दिया, जिसमें उन व्यक्तियों में उत्पन्न प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया का आकलन गया था जिन्हें पहले से ही एस्ट्राजेनेका (कोविशील्ड) वैक्सीन की दो खुराक मिल चुकी है और उन्हें बूस्टर खुराक के तौर पर या तो उसी टीके की तीसरी खुराक दी गई या नोवावैक्स (भारत में जिसे कोवोवैक्स के रूप में जाना जाता है) टीका लगाया गया। उन्होंने कहा कि अध्ययन में पाया गया कि कोविशील्ड की एक तीसरी खुराक ने ज्यामितीय माध्य अनुपात (जीएमआर) में 3.25 की वृद्धि की, जबकि कोवोवैक्स की एक बूस्टर खुराक से आठ गुना वृद्धि हुई और एक एमआरएनए टीके से इसमें 24 गुना तक की बढ़ोतरी हुई। -
छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश)। जिले के सौंसर जंगल के कन्हान रेंज में बुधवार को एक बाघ का शव मिला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सौंसर वन उप मंडल अधिकारी प्रमोद चोपड़े ने बताया कि बाघ का शव एक नाले पास पास मिला। उसकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाघ करीब छह साल का था और संभवत: वहां पानी पीने आया था। -
नयी दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के प्रयासों और हर साल होने वाली भर्तियों के कारण संकाय सदस्यों की संख्या में वृद्धि होने के बावजूद देश के सात आईआईटी में संकाय सदस्यों की पांच से 36 प्रतिशत तक पद रिक्त हैं। कैग की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। कैग की यह रिपोर्ट 2014 से 2019 के बीच ‘नये भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना का प्रदर्शन ऑडिट है।'' रिपोर्ट में जिन आठ आईआईटी को शामिल किया गया है, वे हैं... आईआईटी भुवनेश्वर, आईआईटी गांधीनगर, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी इंदौर, आईआईटी जोधपुर, आईआईटी मंडी, आईआईटी पटना और आईआईटी रोपड़। रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘पीजी और पीएचडी में आठों आईआईटी में रिक्तियां हैं। यह छात्रों के दाखिले पर यथार्थवादी मूल्यांकन, और आवश्यक पात्र छात्रों को आकर्षित करने के लक्ष्य से इन पाठ्यक्रमों का मूल्यांकन करने की ओर इंगित करता है ।'' रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों में संख्या में वृद्धि के अनुपात में संकाय सदस्यों में वृद्धि की अनुमति दी है। वृद्धि का अनुपात प्रति 10 छात्र पर एक संकाय सदस्य की है।'' कैग ने अपनी सिफारिश में कहा है कि आईआईटी समय-समय पर संकाय सदस्यों की उपलब्धि की समीक्षा कर सकती हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सभी आठ आईआईटी में पोस्ट-ग्रैजुएट पाठ्य्रकमों में दाखिले में कमी आयी है।
-
जैसलमेर (राजस्थान)। जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को दो कारों की भिडंत में एक महिला पत्रकार की मौत हो गई जबकि उनके परिवार के तीन अन्य लोग सहित कुल चार लोग घायल हो गये। घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जैसलमेर-जोधपुर राजमार्ग पर ‘वार म्यूजियम' (युद्ध संग्रहालय) के पास दो कारों की टक्कर में महिला पत्रकार जिमली मुखर्जी पांडे (49) की मौत हो गई जबकि उनके परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि मृतका के पति रमेश पांडे को कोई चोट नहीं आई है जबकि उनका बेटा और सास घायल हो गये हैं। कुमार ने बताया कि महिला पत्रकार कोलकत्ता के टाईम्स ऑफ इंडिया में कार्यरत थीं।
-
नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को कहा कि निवेशकों को एक हजार करोड़ रुपये की चपत लगाने की शिकायत से जुड़े धन शोधन के मामले में, केरल स्थित एक वित्तीय समूह और उसके प्रवर्तकों के 33.84 करोड़ रुपये की सम्पत्तियों को जब्त कर लिया गया है। इससे पहले एजेंसी ने आरोपी कंपनी ‘पॉपुलर फाइनेंस ग्रुप' और उसके प्रवर्तकों की 31.16 करोड़ रुपये की संपत्ति को सितंबर में जब्त कर लिया था। ईडी ने फिर से धन शोधन कानून के तहत एक आदेश जारी कर इस कंपनी की और संपत्ति को जब्त किया। ईडी ने कहा कि इस मामले में केरल पुलिस ने विभिन्न जिलों में 1,300 प्राथमिकी दर्ज की थी और लगभग तीन हजार निवेशकों से एक हजार करोड़ रुपये की ठगी की गई। -
भोपाल। कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर बुधवार को यहां बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। आंदोलनकारी छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें विरोध प्रदर्शन समाप्त करने के लिए मजबूर किया और उन पर लाठीचार्ज भी किया और कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया गया। हालांकि पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज करने का खंडन करते हुए कहा कि कुछ छात्रों को मौके से बागसेवनिया पुलिस थाने लाया गया था। मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा कि छात्र शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन कुलपति के कहने पर पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया और अनेक प्रदर्शनकारियों को थाने ले आए। पुलिस उन्हें मिलने की अनुमति भी नहीं दी। बागसेवनिया थाने के निरीक्षक संजीव कुमार चौकसे ने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कुछ आक्रोशित छात्रों को धारा 151 के तहत पकड़ कर थाने लाया गया और बाद में एसडीएम की अदालत में पेश किया गया। एनएसयूआई के सूत्रों ने बताया कि एसडीएम अदालत ने देर शाम को छात्रों को जमानत पर रिहा कर दिया।
-
बिजनौर। उत्तर प्रदेश–उत्तराखंड सीमा पर स्थित भूतपुरी पिकेट थाना अफजलगढ में तैनात सिपाही और होमगार्ड से बाइक सवार दो बदमाशों के तमंचो के जोर पर राइफल छीनकर फरार होने की घटना में एक बदमाश को गिरफ्तार कर छीनी गयी इंसास राइफल बरामद कर ली गयी है, हालांकि उसका साथी मैग्जीन और कारतूस समेत फरार है ।
बिजनौर के सहायक पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में बिजनौर के सीमावर्ती थाने अफजलगढ. के भूतपुरी में रात लगभग 12 बजे पुलिस पिकेट पर तैनात सिपाही ललित कुमार और होमगार्ड भीम सिंह वहां खराब खडे़ गन्ने की खोई के ट्रक वाले से बात कर रहे थे तभी बाइक पर दो युवक आए और ट्रक वाले से बीच मे ट्रक खड़ा करने को लेकर बदतमीजी करने लगे । उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिसकर्मी के रोकने पर उन्होंने सिपाही ललित और होमगार्ड भीमसिंह पर तमंचो की बट से हमला कर दिया । बदमाश मारपीट कर सिपाही ललित की राइफल छीनकर फरार हो गये । ए एस पी ने बताया कि सिपाही ललित की ओर से अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध धारा 394,307,333 और 353 के तहत मामला दर्ज करा दिया गया है । उन्होंने बताया कि अफजलगढ. पुलिस और उत्तराखंड के काशीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान रहमान को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर सिपाही से लूटी गयी इंसास राइफल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है । अधिकारी ने बताया कि राइफल की मैग्जीन और 20 कारतूस सहित रहमान का साथी हैदर अभी फरार है जिसकी धर पकड़ के लिये दबिश दी जा रही है। - पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बुधवार देर रात 4.1 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया लेकिन इससे किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महार ने बताया कि भूकंप देर रात 12 बजकर 39 मिनट पर आया और इसका केंद्र असकोट में 10 किलोमीटर की गहराई में था। महार ने बताया, ‘‘भूकंप हल्की तीव्रता का था और इसके कारण अब तक किसी भी क्षति की खबर नहीं है।’’
- नयी दिल्ली। केंद्र ने नगालैंड की स्थिति को ‘‘अशांत और खतरनाक’’ करार दिया तथा सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम (अफस्पा) के तहत 30 दिसंबर से छह और महीने के लिए पूरे राज्य को ‘‘अशांत क्षेत्र’’ घोषित कर दिया। यह कदम केंद्र सरकार द्वारा नगालैंड से विवादास्पद अफस्पा को वापस लेने की संभावना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति के गठन के कुछ दिनों बाद उठाया गया है। अफस्पा नागालैंड में दशकों से लागू है। गृह मंत्रालय की एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘केंद्र सरकार की राय है कि पूरे नगालैंड राज्य का क्षेत्र इतनी अशांत और खतरनाक स्थिति में है कि नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सशस्त्र बलों का उपयोग आवश्यक है।’’अधिसूचना के अनुसार, ‘‘इसलिए सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम, 1958 (1958 की संख्या 28) की धारा तीन द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए केंद्र सरकार 30 दिसंबर, 2021 से छह महीने की अवधि के लिए पूरे नगालैंड राज्य को ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित करती है।’’ अधिसूचना गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव पीयूष गोयल द्वारा जारी की गई, जिन्हें अफस्पा को वापस लेने की संभावना की जांच के लिए गठित समिति में सदस्य सचिव नामित किया गया था। समिति के अध्यक्ष सचिव स्तर के अधिकारी विवेक जोशी हैं। नगालैंड में 14 आम नागरिकों की हत्या को लेकर बढ़े तनाव को शांत करने के लिए इस उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था।
- रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर दोपहिया वाहन चलाने वाले गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के लिए प्रतिमाह दस लीटर तक पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की दर से सब्सिडी देने की घोषणा की। यह योजना 26 जनवरी से लागू होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में यहां यह बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार राज्य स्तर से दोपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये की राहत देगी। इसका लाभ 26 जनवरी, 2022 से मिलना शुरू होगा।'' मुख्यमंत्री ने स्वयं बाद में अपने इस निर्णय को ट्वीट भी किया।अभी सरकार ने इस योजना का विस्तृत विवरण साझा नहीं किया है। लेकिन आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि यह योजना सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए हो सकती है। महत्वपूर्ण यह है कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले माह दीपावली की पूर्व संध्या पर तीन नवंबर को पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमशः पांच एवं दस रुपये प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क घटाने की घोषणा की गयी थी जिसके बाद उत्तर प्रदेश समेत अनेक भाजपा शासित राज्यों ने अपने यहां मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी कर जनता को पेट्रोल एवं डीजल के दामों में भारी राहत दी थी। हालांकि, अधिकतर विपक्ष शासित राज्यों ने अपने यहां पेट्रोल एवं डीजल पर वैट घटाने से इनकार कर दिया था। झारखंड सरकार पर भी नवंबर से ही डीजल एवं पेट्रोल पर वैट घटाने का दबाव था लेकिन राज्य सरकार ने इस बारे में मौन धारण किया हुआ था। आज मुख्यमंत्री ने राज्य के गरीबों के लिए यह बड़ी घोषणा कर सभी को चौंका दिया।
- गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)। जिले के मुरादनगर इलाके में एक गोदाम पर छापेमारी के दौरान चार करोड़ रुपये की विदेशी शराब जब्त की गई है। जिले में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, मुरादनगर में छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति के पास से स्कॉच की 60 बोतलें बरामद की गयीं। जिला आबकारी अधिकारी आर के सिंह ने कहा कि आरोपी व्यक्ति से पूछताछ करने पर पता चला कि जब्त की गयी स्कॉच व्हिस्की (शराब)आरोपी कुणाल चावला नाम के एक व्यक्ति के 'विदेश में स्थित' गोदाम से खरीदी गयी थी। सिंह के मुताबिक छापेमारी के दौरान विभिन्न विदेशी ब्रांड की शराब के कुल 5,240 कार्टन जब्त किए गए जिन्हें दो ट्रकों और कारों में गोदाम में रखा गया था। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि गोदाम पर छापेमारी के दौरान वहां मौजूद आरोपी रमन, आरोपी रणवीर, आरोपी सुनील और आरोपी लालजी नामक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी शराब व्यापारी कुणाल चावला ने उत्पाद शुल्क का भुगतान करने से बचने के लिए शराब बेची थी, जिससे सरकारी खजाने को “बड़ा नुकसान” हुआ।
- लखनऊ। झांसी रेलवे स्टेशन का नया नाम अब वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवम शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने बताया, ‘‘इसके लिये पहले स्टेशन के नाम का कोड बनाकर उसे सिस्टम में अपडेट किया जाएगा। उसके बाद झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन हो जायेगा।'' उन्होंने कहा कि यह काम जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर ट्वीट किया है, ‘‘उत्तर प्रदेश का झांसी रेलवे स्टेशन अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाएगा।'' प्रदेश सरकार पहले ही तीन प्रमुख स्थानों के रेलवे स्टेशन का नाम बदल चुकी है। इलाहाबाद का प्रयागराज, मुगलसराय का दीन दयाल उपाध्याय नगर और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया जा चुका है।
- रायसेन। लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने बुधवार शाम को मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) और उनके दो सहकर्मियों को स्टोन क्रशिंग की एक इकाई स्थापित करने के एवज में एक कारोबारी व्यक्ति से 45 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है । लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि आरोपी एसडीएम मनीष जैन ने गैरतगंज तहसील के अगरिया में एक स्टोन क्रशिंग इकाई लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बदले एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी, इसमें 50 हजार रुपए में मामला तय होने के बाद आरोपी ने पांच हजार रुपए रिश्वत के पहले ही प्राप्त कर लिए। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद योजना बनाकर कारोबारी को 40 हजार और पांच हजार रुपयों के दो लिफाफों के साथ भेजा गया। शुक्ला ने बताया कि आरोपी एसडीएम के आरोपी रीडर दीपक श्रीवास्तव ने दोनों लिफाफे स्वीकार कर लिए, इसके बाद उसने पांच हजार रुपए का लिफाफा अपने पास रखा और 40 हजार में से 10 हजार रुपए निकाल कर 30 हजार रुपए आरोपी एसडीएम जैन को सौंप दिए। उन्होंने बताया कि इस पर लोकायुक्त पुलिस दल ने आरोपी एसडीएम को भी गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी जैन, आरोपी श्रीवास्तव और आरोपी कम्प्यूटर आपरेटर राम नारायण अहीर को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।