- Home
- देश
- नयी दिल्ली. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे थल सेना के अगले प्रमुख होंगे और वह जनरल एम. एम. नरवणे का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल इस महीने के अंत में पूरा हो रहा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। लेफ्टिनेंट जनरल पांडे अभी थल सेना के उप-प्रमुख हैं। थल सेना का उप-प्रमुख बनने से पहले वह थल सेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे। इस कमान पर सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा की रक्षा की जिम्मेदारी है। जनरल नरवणे का कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। लेफ्टिनेंट जनरल पांडे को दिसंबर 1982 में ‘बॉम्बे सैपर्स' में कमीशन मिला था। उन्होंने अपने बेहतरीन करियर में कई अहम पदों पर काम किया और विभिन्न इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों में भाग लिया। उन्होंने जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान नियंत्रण रेखा के पास एक इंजीनियर रेजिमेंट की कमान संभाली। इसके अलावा उन्होंने पश्चिमी लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में एक पर्वतीय डिवीजन और पूर्वोत्तर में एक कोर की भी कमान संभाली। उन्होंने इथोपिया और इरिट्रिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन में मुख्य इंजीनियर के रूप में भी कार्य किया है। वह जून 2020 से मई 2021 तक अंडमान निकोबार कमांड के कमांडर-इन-चीफ थे। उनकी शानदार सेवा के लिए उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक, थल सेना प्रमुख से प्रशस्ति पत्र आदि से सम्मानित किया जा चुका है।
- चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में तीन सप्ताह के एक शिशु को उसके पिता ने कथित तौर पर पानी से भरे बर्तन में डुबो दिया। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी नशे की हालत में अपने परिवार के साथ नवागांव गांव स्थित अपने घर में सोमवार सुबह करीब नौ बजे नाश्ता कर रहा था, तभी उसका उसकी पत्नी से एक घरेलू मुद्दे को लेकर लेकर विवाद हो गया। अधिकारी ने कहा कि आरोपी व्यक्ति ने गुस्से में बच्चे को उठाया और उसे कड़ाही में तब तक डुबाकर रखा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद किया, जिसे शाम करीब साढ़े पांच बजे सदर अस्पताल लाया गया।
- नयी दिल्ली। थल सेना के शीर्ष कमांडरों ने चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों के साथ ही क्षेत्रीय सुरक्षा पर रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभाव पर सोमवार को पांच दिवसीय सम्मेलन में विचार-विमर्श शुरू किया। थल सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस सम्मेलन का समापन 22 अप्रैल को होगा। थल सेना कमांडरों का यह सम्मेलन शीर्ष स्तरीय कार्यक्रम है, जो हर साल अप्रैल और अक्टूबर में आयोजित किया जाता है। यह सम्मेलन वैचारिक स्तर पर विचार-विमर्श के लिए एक संस्थागत मंच है, जो भारतीय थल सेना के लिए महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लेने में मदद देता है। अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन युद्ध के क्षेत्रीय सुरक्षा पर संभावित प्रभावों का आकलन करने के साथ ही संघर्ष के विभिन्न सैन्य पहलुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि सैन्य कमांडर पूर्वी लद्दाख में कुछ स्थानों पर चीन के साथ सैन्य गतिरोध के मद्देनजर 3,400 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत की सैन्य तैयारियों की व्यापक समीक्षा कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश की समग्र स्थिति की भी व्यापक समीक्षा की जा रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 21 अप्रैल को वरिष्ठ कमांडरों से संवाद करने और सम्मेलन को संबोधित करने की उम्मीद है। थल सेना ने कहा कि सम्मेलन के दौरान भारतीय थल सेना का वरिष्ठ नेतृत्व सीमाओं पर युद्ध तैयारियों की समीक्षा, खतरों का आकलन, क्षमताओं उल्लेखनीय है कि चीन द्वारा सीमावर्ती इलाकों में अहम ठिकानों पर नए पुल, सड़कों और अन्य अवंसरचना का विकास किया जा रहा है, जिसके मद्देनजर भारत भी सीमावर्ती इलाकों में अवसंरचना विकास को गति दे रहा लंबित मुद्दों का समाधन निकाला जा सके। भारत और चीन के बीच कई दौर की चली सैन्य और कूटनीतिक वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने पिछले साल पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिण तट और गोगरा इलाके से सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया पूरी की थी। इस समय एलएसी के संवेदनशील सेक्टर में दोनों ओर से 50 से 60 हजार सैनिक तैनात हैं।
- गांधीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि छात्रों को प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए,लेकिन उन्हें इसके साथ खेल और सामाजिक जीवन को भूलना नहीं चाहिए। प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य की तीन दिवसीय की यात्रा पर हैं। उन्होंने छात्रों को केवल ऑनलाइन गतिविधियों में ही लगे रहने को लेकर आगाह किया और कहा कि नयी शिक्षा नीति के तहत खेल पाठ्येतर गतिविधियों में शामिल नहीं है, बल्कि शिक्षा का ही हिस्सा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी गुजरात यात्रा की शुरुआत राज्य की राजधानी गांधीनगर में ‘विद्या समीक्षा केंद्र' अथवा स्कूलों के लिए कमान एवं नियंत्रण केन्द्र के दौरे के साथ की, जो स्कूलों से सालाना 500 करोड़ से अधिक डेटा सेट एकत्र करता है और उनका विश्लेषण करता है। विश्व बैंक ने इस केन्द्र को एक वैश्विक सर्वश्रेष्ठ शुरुआत माना है और उसने अन्य देशों से इस जगह आने और इसके बारे में सीखने का अनुरोध किया है। मोदी ने इस केन्द्र से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जिए शिक्षकों तथा छात्रों से बातचीत करते हुए कहा,‘‘ आप सबने प्रौद्योगिकी के फायदे का अनुभव किया है। हम खुशकिस्मत हैं कि ऐसे युग में है जहां प्रौद्योगिकी सरल और पहुंच के अंदर है। एक बार आप इसमें जरा दिलचस्पी लें तो पूरी दुनिया के दरवाजे आपके लिए खुल जाएंगे।'' उन्होंने कहा,‘‘बच्चों को इसके प्रति (प्रौद्योगिकी) प्रोत्साहित करना चाहिए...लेकिन ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि सब कुछ ऑनलाइन ही चल रहा हो, ऑफलाइन कुछ हो ही नहीं। कैसे कोई (बच्चा) ऑनलाइन यह जान सकता है कि गुड़ मीठा होता है,जब तक उसने इसे चखा नहीं हो? इसके लिए हमें सही में इसे चखना होगा। खेल, सामाजिक जीवन कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें भुलाया नहीं जाना चाहिए।'' इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने शिक्षकों और छात्रों से प्रौद्योगिकी को लेकर उनके अनुभव और दिलचस्पी जाननी चाही। उन्होंने छात्रों से स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पोर्टल ‘दीक्षा' (डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग) का उपयोग करने के उनके अनुभव के बारे में पूछा। उन्होंने शिक्षकों से यह भी जानना चाहा कि क्या डेटा एकत्र करने की नई प्रणाली ने उन पर अतिरिक्त बोझ डाला है। दीक्षा स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पोर्टल है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी का इस केंद्र का दौरा आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा गुजरात में सरकारी स्कूलों की स्थिति को लेकर भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश के कुछ दिनों बाद हुआ है।
- चंडीगढ़ । पंजाब के संगरूर जिले के महिलां चौक पर सोमवार को सड़क पार करते समय एक बस की चपेट में आने से 12 साल की छात्रा की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गयीं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । संगरूर के छाजली पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना में 12 साल की छात्रा की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गयीं । ये सभी स्कूल के बाद घर लौटने के लिए सड़क पार कर रही थीं कि बस की चपेट में आ गयीं ।'' उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से दो को छुट्टी दे दी गई है जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य को पटियाला के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है । इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सड़क हादसे पर शोक जताया है । मान ने हादसे में मरने वाली लड़की के परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने की घोषणा की है । मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारियों से कहा है कि वह घायलों का मुफ्त इलाज करायें ।
- जबलपुर । मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल करने और उनकी नकल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ बहुगुणा ने सोमवार को बताया कि आदिल अली को प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने और उनकी नकल कर बोलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने कहा कि ओमती पुलिस थाने में आरोपी अली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
- आगरा। उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने सोमवार को 255 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि आगरा की अछनेरा थाना पुलिस और विशेष कार्यबल (एसटीएफ), मेरठ की संयुक्त कार्रवाई में एक कंटेनर से 255 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी कीमत 17 से 18 लाख रुपये बतायी जा रही है। उन्होंने बताया कि गांजा तस्करी के आरोप में दो आरोपियों बलराम और आशीष को भी पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
- आगरा| उत्तर प्रदेश के आगरा में डौकी थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।पुलिस ने बताया कि गीतम देवी का विवाह आठ वर्ष गंगाराम से हुआ था और उनके कोई संतान नहीं होने से उनके बीच कथित तौर पर विवाद रहता था। डौकी थाने के एसएसआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, सास, ससुर, देवर, ननद आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- मुंबई | भारतीय रिजर्व बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मणण्पुरम फाइनेंस पर अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) दिशानिर्देशों के साथ प्रीपेड भुगतान उत्पादों से संबंधित नियमों के उल्लंघन के लिए 17 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि यह जुर्माना भुगतान एवं निपटान प्रणाली कानून, 2007 की धारा 30 में निहित अधिकारों के तहत लगाया गया है। बयान में कहा गया है कि कंपनी पर प्रीपेड भुगतान उत्पादों (पीपीआई) को जारी करने और उनके परिचालन के निर्देशों के साथ केवाईसी नियमों के उल्लंघन के लिए यह जुर्माना लगाया गया है। रिजर्व बैंक ने इस बारे में कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस पर कंपनी के जवाब और सुनवाई का मौका देने के बाद केंद्रीय बैंक ने यह जुर्माना लगाने का फैसला किया।
- नयी दिल्ली | देश में सोमवार को शाम सात बजे तक 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की 21,580 एहतियाती खुराक दी गई। इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को अब तक टीके की 1,84,314 एहतियाती खुराक दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 186.7 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है और सोमवार को 15 लाख से अधिक खुराक दी गई। भारत में 10 अप्रैल से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को निजी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड की एहतियाती खुराक देना शुरू किया गया। देश में 12-14 आयु वर्ग के लाभार्थियों को अब तक 2.46 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। साठ वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों, स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को अब तक 2.55 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक दी गई है।
- नयी दिल्ली | भारत और फिनलैंड क्वांटम कंप्यूटिंग पर एक वर्चुअल नेटवर्क सेंटर स्थापित करेंगे तथा इसके जरिए दोनों देशों की जरूरतों को पूरा करने के लिए नवीन अनुसंधान और विकास परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाएगा। फिनलैंड के आर्थिक मामलों के मंत्री मिका लिंटिला ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और वर्चुअल नेटवर्क सेंटर की स्थापना के निर्णय की घोषणा की। सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच यह द्विपक्षीय सहयोग अभिनव अनुसंधान और विकास परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है जो एक विशिष्ट आवश्यकता या चुनौती का समाधान करता है, उच्च औद्योगिक प्रासंगिकता और वाणिज्यिक क्षमता प्रदर्शित करता है तथा दोनों देशों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखता है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, भारतीय पक्ष ने क्वांटम कंप्यूटिंग पर वर्चुअल नेटवर्क सेंटर के लिए तीन प्रमुख संस्थानों, आईआईटी-मद्रास, आईआईएसईआर-पुणे और सी-डैक-पुणे की पहचान की है।
- नयी दिल्ली. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को दो नए पोर्टल का शुभारंभ किया। इनमें से एक पोर्टल कीटनाशकों के पंजीकरण से संबंधित है। दूसरा पोर्टल, कृषि उत्पादों और पौधों के आयात और निर्यात के संबंध में दस्तावेज़ीकरण के लिए है।मंत्री ने कारोबार सुगमता की स्थिति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पूसा परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में दो पोर्टल - क्रॉप (कीटनाशकों का व्यापक पंजीकरण) और पीक्यूएमएस (प्लांट क्वारंटाइन मैनेजमेंट सिस्टम) पेश किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा कि निर्यात-आयात के लिए कीटनाशकों के पंजीकरण और प्रलेखन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए दो नए पोर्टल शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जरूरत पड़ने पर व्यवस्था में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र के महत्व पर जोर देते हुए तोमर ने इस क्षेत्र को मजबूत करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि देश न केवल खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर है, बल्कि अधिशेष स्टॉक भी है जिसका श्रेय किसान समुदाय के प्रयासों, कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध और सरकार की किसान-हितैषी नीतियों को जाता है। मंत्री ने कहा कि देश का खाद्यान्न उत्पादन और सरकार का खरीद अभियान कोविड-19 महामारी के बावजूद प्रभावित नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भारत को और भी मजबूत बनाने के लिए सरकारी नीतियों, शोध गतिविधियों, गुणवत्ता, पारदर्शिता और कारोबार सुगमता पर ध्यान देकर कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने बेहतर कृषि विपणन प्रणाली के जरिये किसानों की आमदनी बढ़ाने तथा कृषि क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। कृषि सचिव मनोज आहूजा ने कहा कि कारोबार सुगमता और प्रणालियों को सरल, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए दो नए पोर्टल विकसित किए गए हैं।
- लखनऊ. उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे कुछ राज्यों में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य की राजधानी लखनऊ समेत सात जिलों में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाने को फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोविड संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के जिलों में इसके प्रभाव के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर और बागपत के साथ-साथ राजधानी लखनऊ में भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार ने कोविड-19 के मामलों में खासी गिरावट होने के मद्देनजर इस महीने के शुरू में मास्क लगाने से छूट दे दी थी। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में कोविड के 65 और गाजियाबाद में 20 नये मरीज मिले हैं। इसके अलावा राजधानी लखनऊ में भी 10 नये मरीज पाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिये “ एनसीआर के जनपदों में कोविड रोधी टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर उन्हें टीका लगाया जाए। लक्षणयुक्त लोगों की जांच कराई जाए।” मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीआर में कोविड संक्रमित पाए गए मरीजों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग के दौरान कोविड के ओमीक्रोन स्वरूप की ही पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा, “विशेषज्ञों के अनुसार, संभव है कि संक्रमण के मामलों में इजाफा हो लेकिन अस्पताल में भर्ती होने अथवा मरीज के अति गंभीर होने की स्थिति नहीं होगी। फिर भी लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए जागरूक किया जाए।
- अमेठी (उत्तर प्रदेश). अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में बाबूगंज सगरा आश्रम के पास बारातियों से भरी एक जीप और एक ट्रक के बीच भीषण टक्कर में छह लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि रायबरेली के नसीराबाद क्षेत्र से लौट रहे बारातियों की तेज रफ्तार जीप रविवार रात सवा 12 बजे गौरीगंज क्षेत्र के बाबूगंज सगरा आश्रम के पास सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये। जख्मी लोगों को जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया गया, जहां से चारों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। सिंह ने बताया कि मरने वाले सभी लोगों की पहचान हो गई है। इनमें कल्लू (40), उसका आठ वर्षीय पुत्र सौरभ, कृष्ण कुमार सिंह (30) , शिव मिलन, रवि तिवारी और त्रिवेणी प्रसाद शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
- नयी दिल्ली. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,183 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,44,280 हो गई, जबकि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 11,542 रह गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, 214 और संक्रमितों की मौत से महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,21,965 पर पहुंच गई है। जिन 214 लोगों की मौत के मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं, उनमें से केरल के 213 लोग हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 16 मामलों की गिरावट आई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में दैनिक संक्रमण दर 0.83 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,10,773 हो गई है, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 186.54 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून, 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे। संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 214 संक्रमितों की मौत हुई है, उनमें केरल के 213 और उत्तर प्रदेश का एक व्यक्ति शामिल हैं देश में संक्रमण से अभी तक 5,21,965 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,47,827, केरल में 68,615, कर्नाटक में 40,057, तमिलनाडु में 38,025, दिल्ली में 26,158, उत्तर प्रदेश में 23,500 और पश्चिम बंगाल में 21,200 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
- बारीपदा . ओडिशा के मयूरभंज जिले में सोमवार को सीमेंट लदे एक ट्रक के पलट जाने से उसकी चपेट में आए तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये चारों लोग बिसोई थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-49 की एक ओर पैदल जा रहे थे, तभी ट्रक चालक का वाहन पर से नियंत्रण खत्म हो गया और ट्रक पलट गया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक और उसका सहायक दोनों मौके से फरार हो गए।बिसोई थाने के प्रभारी निरीक्षक फणींद्र भूषण नायक ने बताया कि पीड़ितों की पहचान सलखान हंसदा (45), सुकरा महाली (50) और सुशांत मोहंता (45) के रूप में हुई है। वे सभी मवेशी व्यापारी थे। अधिकारी ने कहा कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का बारीपदा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
- गाजीपुर (उत्तर प्रदेश). गाजीपुर जिले की जखनिया तहसील स्थित सादात बाजार में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे-बेटी की हत्या करने के बाद कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सादात बाजार के रहने वाले शिवदास सोनकर (35) ने रविवार रात अपनी पत्नी रीना (32), बेटे आरव (10) तथा बेटी सेजल (आठ) की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर आज सुबह चारों शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि यह घटना गृह कलह के कारण घटी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में सड़क हादसों और ट्रेन की चपेट में आने की अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने सोमवार को बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र में बीती रात को अंकित (23) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई । उन्होंने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में लोकेश (23) की भी ट्रेन की चपेट में आने से जान चली गई । वहीं सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के एफएनजी रोड के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने राजू साब (50) को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में हुए अन्य सड़क हादसे में जीतन नामक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि जेवर थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में लाखन नामक शख्स की मौत हो गई। मीडिया प्रभारी ने बताया कि संबंधित थानों की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामलों की जांच कर रही हैं।
- मेरठ (उत्तर प्रदेश) .प्रदेश के मेरठ जिले में झूठी शान की खातिर हत्या का मामला सामने आया है। यहां प्रेम विवाह करने वाली एक महिला के आरोपी भाइयों ने सोमवार को अपने बहनोई की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी और बीच-बचाव करने आई अपनी बहन को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) केशव कुमार ने बताया कि सरधना कस्बे में गढ़ी खटीकान मोहल्ला निवासी जैकी उर्फ पटवारी (25) ने करीब दो माह पहले अपने पड़ोस में ही रहने वाली अपनी ही जाति की युवती आंचल से अदालत में शादी कर ली थी। इससे युवती के परिजन नाराज थे। उन्होंने बताया कि आज सुबह युवती के भाइयों आरोपी अंशू और आरोपी सागर खटीक ने जैकी के घर में घुसकर उसे पहले गोली मारी और फिर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। कुमार के मुताबिक, बीच-बचाव की कोशिश में जैकी की पत्नी आंचल भी चाकू लगने से घायल हो गई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के मुख्य आरोपी अंशु को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके कब्जे से हत्या में प्रयोग किया गया असलहा भी बरामद किया गया है।
- शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सौ रुपये के मामूली विवाद में एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार शाम को बुढ़ार थाना क्षेत्र के बैरिहा गांव की है। बुढ़ार पुलिस थाने के प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी दीनदयाल पाव (48) और उसके बड़े भाई प्रभुदयाल पाव (50) के मकान गांव में आसपास थे। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम आरोपी छोटे भाई ने प्रभुदयाल से सौ रुपये मांगे। मिश्रा ने बताया कि प्रभुदयाल ने रुपये देने से मना कर दिया जिससे उनके बीच विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि बाद में आरोपी दीनदयाल ने अपने भाई की जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
- जयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बंबोरा गांव के पास तेज गति से चलाई जा रही एक कार अनियंत्रित हो गई और उसने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार बाबूलाल, उसकी पत्नी डाई देवी, मां प्रेमी बाई और बेटे छोटू (पांच) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दा घर में रखवाया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, “उदयपुर के कुराबड़ क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
- भुवनेश्वर। जाने माने उड़िया गायक एवं संगीतकार प्रफुल्ल कार का बढ़ती आयु संबंधी बीमारियों के कारण यहां उनके आवास पर निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार के निधन पर शोक व्यक्त किया। प्रफुल्ल कार के परिवार में उनकी पत्नी मनोरमा, बेटे महादीप एवं महाप्रसाद और बेटी संध्यादीपा हैं।उनके सीने में रविवार रात भोजन करने के बाद दर्द हुआ था और इसके कुछ ही देर बाद उनका उनके सत्य नगर आवास में निधन हो गया। प्रफुल्ल कार ने जब अंतिम सांस ली, उस समय उनके परिजन उनके साथ थे। कार का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ पुरी स्थित स्वर्ग द्वार श्मशान घाट में सोमवार को किया गया। । प्रधानमंत्री मोदी ने कार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘प्रफुल्ल कार जी के निधन से दुखी हूं। उन्हें उड़िया संस्कृति और संगीत में अग्रणी योगदान के लिए याद किया जाएगा। उनका व्यक्तित्व बहुमुखी था और उनकी रचनात्मकता उनके कार्यों में परिलक्षित होती थी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना। ओम शांति।''कार का जन्म 16 फरवरी, 1939 को पुरी में हुआ था। वह एक जाने-माने संगीतकार, गायक, गीतकार, लेखक और स्तंभकार थे। उन्होंने ‘कमला देशा राजकुमारा' समेत कई लोकप्रिय गीत दिए। कार को प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार से 2015 में नवाजा गया था। उन्हें 2004 में जयदेव पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। उन्होंने आठ बार राज्य फिल्म पुरस्कार अपने नाम किया, जिसमें से छह बार उन्हें लगातार इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार को ऐसे विशिष्ट संगीतकार होने का गौरव प्राप्त है, जिन्होंने उड़िया भागवत और उड़िया छंद का दुर्लभ संग्रह रिकॉर्ड किया था। उनके द्वारा निर्देशित भक्ति संगीत एल्बम ‘प्रभुकृपा' के 10 लाख से अधिक कैसेट बिके थे। उनकी संगीत रचना ‘गीत गोविंदम का संग्रह' भी बहुत लोकप्रिय हुआ था। उषा मंगेशकर, कविता कृष्णमूर्ति, सुरेश वाडेकर, मोहम्मद अजीज, किशोर कुमार, अमित कुमार, वाणी जयराम, एस जानकी, चित्रा, येसुदास और एस पी बालसुब्रमण्यम जैसे कई स्थापित गायकों ने उनके निर्देशन में उड़िया गीतों के लिए अपनी आवाज दी थी।
- नयी दिल्ली। दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों के विभिन्न संगठन ईंधन की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर सीएनजी में सब्सिडी और भाढ़े की दरों में बदलाव की मांग को लेकर सोमवार को हड़ताल पर हैं। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, ‘ओला' और ‘उबर' सेवाएं उपलब्ध हैं, लेकिन अधिक मांग के कारण उनके किराए बढ़े हुए हैं। संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) के दाम में बढ़ोतरी के कारण ऑटो और कैब चालकों के विभिन्न संगठन किराए में संशोधन की मांग कर रहे हैं। दिल्ली सरकार द्वारा समयबद्ध तरीके से किराए में संशोधन पर विचार करने के लिए एक समिति बनाने की घोषणा किए जाने के बावजूद संगठनों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा, सीएनजी महंगी हो गई है और हम घाटे में काम नहीं कर सकते। हमें या तो एक किलोग्राम सीएनजी पर 35 रुपये की सब्सिडी दी जाए या किराया बढ़ाया जाए।'' ‘सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन दिल्ली' ने सोमवार से "अनिश्चितकालीन" हड़ताल करने की घोषणा की । शहर में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के तौर पर 90,000 से अधिक ऑटो और 80,000 से अधिक पंजीकृत टैक्सी हैं।
-
रांची । झारखंड में देवघर प्रशासन ने त्रिकूट पहाड़ी में रोपवे स्थल को सील कर दिया है, जहां हाल ही में एक केबल कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। प्रशासन ने दामोदर रोपवेज एंड इंफ्रा लिमिटेड (डीआरआईएल) को दुर्घटना की जांच शुरू होने से पहले जगह पर यथास्थिति बनाए रखने के लिए भी कहा है। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।बैद्यनाथ धाम मंदिर शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित त्रिकूट पहाड़ी पर रोपवे दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। रोपवे में खराबी के कारण घंटों फंसे अन्य सभी 60 पर्यटकों को बचाव अभियान में सुरक्षित निकाल लिया गया था। देवघर के उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) दिनेश कुमार यादव ने बताया, ‘‘जांच से पहले वस्तुओं के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ से बचने के लिए यथास्थिति के आदेश जारी किए गए हैं।'' डीआरआईएल के महाप्रबंधक महेश महतो ने कहा कि रोपवे साइट, जहां मशीनरी हैं, उसे सील कर दिया गया है। -
ढेंकनाल (ओडिशा)। जिले में भारतीय जनता पार्टी के 56 वर्षीय समर्थक की उसके घर के बाहर रविवार को कथित रूप से गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि घटना से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं से वहां से फरार होने का प्रयास कर रहे आरोपी की पत्नी और नाबालिग बेटे को पीटा, जिसमें दोनों घायल हो गए। घटना कंधपाल गांव की है जहां कथित रूप से सत्तारूढ़ बीजद का सदस्य बताये जा रहे आरोपी नृपति नायक ने भाजपा समर्थक दलाई नायक पर गोली चला दी। ढेंकनाल के एसडीपीओ बिकास बेहुरा ने कहा, ‘‘आरोपी नृपति नायक एक ठेकेदार है और वह ट्रैक्टर की मदद से पास के तालाब से मिट्टी निकालना चाहता था। मृतक और उसके परिवार के सदस्यों ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि ट्रैक्टर के वजन से गांव की पगदंडियां खराब हो रही हैं। इससे आरोपी नाराज को गया और गोली चला दी।'' भाजपा समर्थक जब तालाब पर जमा होने लगे तो आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि गुस्से में भाजपा समर्थकों ने आरोपी की पत्नी और तीन साल के बेटे को पीट दिया। हालांकि गांव के लोगों ने उन्हें बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।






















.jpg)
.jpg)



.jpg)