- Home
- देश
- गुरुग्राम। हरियाणा के पटौदी में एक शराब कारोबारी पर पांच दिन पहले हुए हमले के आरोप में पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने चंद्रभान सहगल पर गोली चलायी थी और वे घटना के बाद फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान आकाश और अर्जुन उर्फ गुल्लू के रूप में हुई है, जोकि नानू कलां गांव के निवासी हैं। चंद्रभान सहगल पटौदी नगरपालिका के अध्यक्ष भी हैं।पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल, दो मैगजीन और तीन कारतूस के अलावा वारदात में उपयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। गौरतलब है कि सहगल को कुछ दिन पहले कुख्यात अपराधी गोल्डी बराड़ ने कनाडा से व्हाट्सऐप कॉल करके धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि बराड़ ने सहगल को शराब कारोबार में 50 फीसदी हिस्सेदारी देने को कहा था।
- चतरा। झारखंड के चतरा जिले में तीन लोगों के पास से 43 लाख रूपये मूल्य की अफीम मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर राजपुर थानाक्षेत्र के टेमका गांव में शुक्रवार को छापा मारा गया और 43.1 किलोग्राम अफीम जब्त की गयी। उसने बताया कि तीन लोग गिरफ्तार किये गये जिनमें दो बिहार के गया जिले के हैं।पुलिस के अनुसार इस सिलसिले में मादक पदार्थ संबंधित एनडीपीएस कानून की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
- गाजियाबाद। कनाडा में हाल ही में हुए गोलीकांड में मारे गए गाजियाबाद निवासी कार्तिक वासुदेव के पार्थिव शरीर का शनिवार शाम गाजियाबाद के हिंडन नदी तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। कनाडा में एमबीए की शिक्षा ग्रहण कर रहे कार्तिक की पिछली सात अप्रैल को टोरंटो के शेरबर्न सबवे स्टेशन के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कार्तिक के पिता जितेश वासुदेव ने बताया कि उनके बेटे का पार्थिव शरीर शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे राजेंद्र नगर कॉलोनी स्थित उनके घर लाया गया। शव का अंतिम संस्कार शाम हिंडन नदी तट पर स्थित श्मशान घाट में किया गया। कार्तिक के छोटे भाई पार्थ ने मुखाग्नि दी। जितेश ने कार्तिक के शव को दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से गाजियाबाद लाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई भी मदद नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए इस पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय प्रशासन का कोई भी अधिकारी परिवार को सांत्वना देने के लिए नहीं पहुंचा।
- सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना-जुलाना मार्ग पर गांव खानपुर खुर्द के पास एक चार पहिया वाहन द्वारा एक बाइक को टक्कर मार देने से मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी और परिवार की एक अन्य महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में चार पहिया वाहन भी सड़क किनारे पलट गया जिससे उसका चालक घायल हो गया। गोहाना पुलिस थाने के प्रभारी बदन सिंह ने बताया कि गांव खानपुर खुर्द निवासी जसमेर अपनी पत्नी नीता और अपने भाई अजमेर की पत्नी राखी के साथ दिहाड़ी करता था। उन्होंने बताया कि तीनों गोहाना काम करने आए थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे तीनों मोटरसाइकिल से गोहाना से गांव वापस जा रहे थे, रास्ते में रजवाहे के पास एक चार पहिया वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को मार दी। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार जसमेर और दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि वहीं चार पहिया वाहन सड़क किनारे पलट गया जिससे उसका चालक घायल हो गया। उन्होंने बताया कि जसमेर, नीता और राखी को नागरिक अस्पताल गोहाना लाया गया जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि थाना गोहाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
-
कोलकाता। क्रिकेट की कोई सीमा नहीं होती।'' यह कहावत 31-वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक ने उस वक्त चरितार्थ कर दिखाया जब उसने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच देखने के लिए भारत की सीमा में घुसपैठ की। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अनुसार, बांग्लादेश के नारायणगंज जिले में पूर्व चांदपुर के निवासी मोहम्मद इब्राहिम को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया गया। बीएसएफ अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह क्रिकेट का दीवाना है और आईपीएल के मैच देखने मुंबई जा रहा था।'' अधिकारी ने कहा कि इब्राहिम ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कराने के लिए एक दलाल को 5000 बांग्लादेशी टका (मुद्रा) दिये थे। उन्होंने बताया कि सद्भावना के तौर पर उस आदमी को बोर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया गया है। -
इंदौर (मध्यप्रदेश)। कोविड-19 के प्रकोप के बाद इंदौर में भिखारियों की तादाद में इजाफा हुआ है, हालांकि स्थानीय प्रशासन सूबे की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इस शहर को भिक्षुकमुक्त बनाने की सरकारी परियोजना पर तेजी से काम कर रहा है। इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के साथ मिलकर भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए काम कर रहे एक गैर सरकारी संगठन की प्रमुख ने शनिवार को यह जानकारी दी।
''प्रवेश'' संस्था की अध्यक्ष रूपाली जैन ने बताया,''कोविड-19 का प्रकोप शुरू होने से पहले जनवरी-फरवरी 2020 में किए गए हमारे सर्वेक्षण में पता चला था कि इंदौर में 2,592 लोग भीख मांगकर गुजारा करते हैं। हालांकि, महामारी के प्रकोप के बाद शहर में इनकी तादाद बढ़कर 3 हजार के आस-पास पहुंच गई है।'' उन्होंने बताया कि नये भिखारियों में ऐसे लोग शामिल हैं जिनके परिवार के कमाऊ सदस्य की कोविड-19 से मौत हो गई थी या अर्थव्यवस्था पर महामारी की मार ने उनसे उनका रोजगार छीन लिया था। गौरतलब है कि इंदौर में कोविड-19 का पहला मामला 24 मार्च 2020 को सामने आया था।
जैन ने बताया,''यह देखा गया है कि शहर के 80 प्रतिशत भिखारी ऐसे हैं जो रोजगार या पुनर्वास की लाख पेशकश किए जाने के बाद भी भीख मांगना ही पसंद करते हैं। हालांकि, हम अलग-अलग स्तरों पर कोशिश कर रहे हैं कि शहर के सभी भिखारी भीख मांगना छोड़ दें।'' आईएमसी के अधिकारियों ने बताया कि बेसहारा, बुजुर्ग और दिव्यांग श्रेणियों के 54 भिखारियों को पुनर्वास एवं कौशल विकास केंद्र में रखा गया है, जबकि मानसिक रोगों से जूझ रहे भिक्षुकों का इलाज कराने के बाद उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि भिक्षावृत्ति छोडऩे का मन बना चुके लोगों को स्थानीय प्रशासन स्वरोजगार के लिए बैंकों से ऋण दिलाया जा रहा है और ऐसे तीन व्यक्तियों को दस - दस हजार रुपये का कर्ज हाल ही में मंजूर किया गया है। गौरतलब है कि केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने देश के 10 शहरों को भिक्षुकमुक्त बनाए जाने की प्रायोगिक (पायलट) परियोजना शुरू की है जिनमें इंदौर शामिल है। -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में शनिवार को सेना का एक जवान शहीद हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के कोकरनाग के वटनार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सटीक सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसका सुरक्षा बलों ने समुचित जवाब दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। - नयी दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद लोगों में सांस फूलना, आंखों में समस्या, मांसपेशियों में कमजोरी आना, एकाग्रता में कमी, वजन घटना, नींद नहीं आना जैसी समस्याएं आमतौर पर देखी गई हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भले ही भारत में कोविड-19 के मामले स्थिर हो गए थे, लेकिन लंबे समय तक कोविड के कई स्वरूप विभिन्न लक्षणों के साथ देखे गए थे। लंबे समय तक कोविड से जूझने वाले रोगियों की आधिकारिक तौर पर कोई निश्चित संख्या नहीं है। लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, वर्तमान साक्ष्य बताते हैं कि लगभग 10 से 20 प्रतिशत लोग प्रारंभिक संक्रमण से उबरने के बाद भी विभिन्न प्रकार के दीर्घकालिक प्रभावों का सामना करते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह आमतौर पर संक्रमण की शुरुआत से लेकर अगले तीन महीने तक देखा जा सकता है और कम से कम दो महीने तक इसके बने रहने की संभावना है।अमेरिका के बाद भारत में सबसे अधिक संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आये हैं। यहां लगभग 4,30,40,947 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और लगभग 5,21,747 मरीजों की मौत हो गई। द्वारका में स्थित आकाश हेल्थकेयर में वरिष्ठ सलाहकार और आंतरिक चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ राकेश पंडित ने कहा कि 25 से 50 वर्ष के आयु वर्ग के लोग कोविड से लंबे समय तक प्रभावित रहे हैं। उन्होंने बताया कि ''कोविड की विभिन्न लहर के दौरान फेफड़ा संबंधी परेशानी वाले जिन मरीजों को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ी थी उनके फेफड़े अब स्थायी रूप से खराब हो गये हैं। लंबे समय तक रहने वाले कोविड के लक्षणों से तंत्रिका तंत्र (न्यूरोलॉजिकल सिस्टम), किडनी, पेट संबंधी परेशानियां (गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल ट्रैक्ट) और तंत्रिका पेशीय (न्यूरोमस्कुलर) और (मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम) यानी कंकाल और मांसपेशियों के एक साथ काम करने की क्षमता पर भी प्रभाव पड़ा है।'' चिकित्सक ने कहा कि सांस फूलने की समस्या भी लंबे समय तक रहने वाले कोविड के विशिष्ट प्रभावों में से एक है। उन्होंने कहा कि ''एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम'' एक और गंभीर लक्षण है, और कुछ लोगों के फेफड़ों को स्थायी नुकसान होने का पता चला है। डॉक्टर पंडित ने कहा कि ''उनमें से कुछ को 'डिमेंशिया' और बालों के झड़ने की भी समस्या हुई है। इसके अलावा कुछ लोगों में त्वचा संबंधी और आखों से संबंधित समस्या का भी पता चला है। कुछ लोगों का वजन लगभग 15 से 20 किग्रा तक कम हो गया, तो कुछ लोगों को भूख न लगने की परेशानी का सामना करना पड़ा, जिससे वे अब तक उबर नहीं पाए हैं। दिल्ली के शालीमार बाग में स्थित फोर्टिस अस्पताल में श्वसन चिकित्सा विभाग के प्रमुख निदेशक डॉ विकास मौर्य ने कहा कि रोगियों में देखे जा रहे लंबे समय वाले कोविड लक्षणों में हृदय गति का बढ़ना, गंध और स्वाद की कमी, अवसाद और चिंता, बुखार, खड़े होने पर चक्कर आना जैसी समस्याएं भी हैं और कोई भी शारीरिक या मानसिक गतिविधि करने के बाद यह स्थिति और गंभीर हो जाती हैं। उन्होंने कहा, "पहले से अन्य बीमारियों से ग्रसित या बुजुर्गों में ये लक्षण गंभीर हैं। जिन रोगियों में हल्के कोविड के लक्षण थे, उनमें भी ये लक्षण प्रदर्शित हो सकते हैं।'' कुछ राज्यों में सामने आये कोविड के मामलों में हालिया वृद्धि को देखते हुए, डॉ मौर्य ने अस्पतालों में एक पोस्ट-कोविड क्लिनिक, लॉन्ग-कोविड क्लिनिक बनाने की जरूरत पर जोर दिया। उनका मानना है कि कई रोगियों को विशिष्ट उपचार की आवश्यकता हो सकती है। उन्होंने कहा कि ''क्लिनिक में कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, पल्मोनोलॉजिस्ट और ईएनटी विशेषज्ञ शामिल होने चाहिए।'' उजाला सिग्नस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के संस्थापक निदेशक, डॉ शुचिन बजाज ने कहा, ''लंबे समय तक रहने वाले कोविड के कई लक्षणों का मुख्य उपचार जो हमने आजमाया है, वह सहायक है।'' उन्होंने कहा ,"लंबे समय तक रहने वाले कोविड के लिए हमारे पास कोई विशिष्ट उपचार नहीं है। पर, चिकित्सा, योग, भौतिक चिकित्सा, दर्द निवारक या मल्टी-विटामिन कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें हमने इस दौरान आजमाया है और इसमें सफल रहे हैं।''
-
नई दिल्ली। स्कॉर्पीन परियोजना के तहत छठी पनडुब्बी वागशीर का 20 अप्रैल को जलावतरण किया जाएगा। इसे मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने फ्रांसीसी सहयोग से बनाया है। यह स्कॉर्पीन यान कलावरी क्लास डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी है। यह अत्याधुनिक नेविगेशन, ट्रैकिंग सिस्टम से लैस है और कम शोर से दुश्मन को आसानी से गुमराह कर सकती है। इसमें कई तरह के हथियारों को भी शामिल किया गया है।
-
नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल उड़ान क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत गुजरात के केशोद से मुम्बई के बीच पहली उड़ान को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सेवा एलायंस एयर ने शुरू की है। श्री सिंधिया ने केशोद हवाई अड्डे पर उन्नत सेवाओं का उद्घाटन भी किया।इस अवसर पर श्री सिंधिया ने कहा कि उनका मंत्रालय देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई से गुजरात के लिए हवाई संपर्क को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1930 में जूनागढ़ के नवाब ने केशोद हवाई अड्डे को स्थापित किया था लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हवाई अड्डे पर फिर से सेवाएं बहाल करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। श्री सिंधिया ने कहा कि केशोद हवाई अड्डे से जल्द ही अहमदाबाद के लिए विमान सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और राज्य के नागर विमानन मंत्री पूर्णेश मोदी भी उपस्थित थे। केशोद हवाई अड्डे के पुनर्निर्माण का कार्य भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने 25 करोड़ रुपये की लागत से किया है। राष्ट्रीय नागर विमानन नीति के तहत उड़ान यानी 'उड़े देश का आम नागरिक' क्षेत्रीय संपर्क योजना का शुभारंभ वर्ष 2016 में हुआ था। इसका उद्देश्य बड़े शहरों से छोटे और मझोले शहरों को हवाई सेवा से जोड़ना है। -
नई दिल्ली। भारत ने कोविड से हुई मौतों की गणना के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के तौर-तरीक़ों पर आपत्ति प्रकट की है। एक अमरीकी अख़बार में प्रकाशित लेख पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड से हुई मौतों को सार्वजनिक करने के मामले में भारत विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ लगातार तकनीकी सहयोग कर रहा है।
अमरीकी अख़बार में प्रकाशित आलेख में कहा गया था कि भारत, कोविड से हुई मौत के आंकड़ों को सार्वजनिक करने के विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रयासों में भारत बाधक बन रहा है। मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने आंकड़े जुटाने के लिए दो मानदंड अपनाए जाने पर आपत्ति प्रकट करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन को छह पत्र लिखे हैं।भारत ने गैर-आधिकारिक तरीकों से जुटाए गए आंकड़ों के उपयोग पर भी सवाल खड़े किए हैं। भारत ने कहा है कि ट्यूनीशिया जैसे कम आबादी वाले देश और भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश के लिए आंकड़े जुटाने के मानदंड एक समान नहीं रखे जा सकते।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन आंकड़ों के लिए सभी देशों को दो श्रेणियों में रखा है। भारत को दूसरी श्रेणी के देशों में रखा गया है। भारत का कहना है कि एक श्रेणी के देशों पर लागू मानदंड को भारत के 18 राज्यों के अपुष्ट आकंड़ों पर लागू करने से मौत के अनुमान में काफी अधिक अंतर सामने आ रहे हैं। इसलिये इन आंकड़ों की सटीकता संदिग्ध है।भारत का कहना है कि यदि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़े जुटाने का तरीका भरोसेमंद है तो इसे पहली श्रेणी के देशों पर भी लागू किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सरकार संगठन के साथ लगातार सहयोग कर रही है, क्योंकि सही डेटा सामने आने से नीतिगत फैसले लेने में आसानी होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात पर भी आश्चर्य व्यक्त किया है कि अमरीकी अखबार ने भारत के आंकड़े तो जुटा लिए हैं, लेकिन उसे अन्य देशों के आंकड़े नहीं मिल पाए हैं। - नयी दिल्ली. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ आठ-दिवसीय दौरे पर रविवार को भारत आएंगे और दोनों देशों के बीच जीवंत संबंधों को और मजबूती देने का प्रयास करेंगे। विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा की औपचारिक घोषणा करते हुए शनिवार को कहा कि जगन्नाथ नयी दिल्ली में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के अलावा गुजरात और वाराणसी भी जाएंगे। मंत्रालय ने कहा है कि 17 से 24 अप्रैल तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान जगन्नाथ के साथ उनकी पत्नी कबिता जगन्नाथ के अलावा एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘साझे इतिहास, संस्कृति और साझी विरासत के कारण भारत और मॉरीशस के बीच अनोखे संबंध हैं। (जगन्नाथ की) आगामी यात्रा जीवंत द्विपक्षीय संबंधों को आगे भी मजबूत करेगी।'' बयान में कहा गया है कि जगन्नाथ 19 अप्रैल को गुजरात के जामनगर में ‘डब्ल्यूएचओ-ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसीन' की आधारशिला रखे जाने से जुड़े समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हिस्सा लेंगे। वह अगले दिन (20 अप्रैल) गांधीनगर में ‘ग्लोबल आयुष इंवेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट' में भी शिरकत करेंगे। बयान के अनुसार, ‘‘मॉरीशस के प्रधानमंत्री (जगन्नाथ) गुजरात और नयी दिल्ली में आधिकारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के अलावा वाराणसी भी जाएंगे।
- भुवनेश्वर. ओडिशा में शनिवार को कम से कम 15 स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चले जाने से लोग चिलचिलाती धूप और उमस से बेहाल रहे। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस सुवर्णपुर में रहा। बोलांगीर में पारा 43 डिग्री तक और आंगुल में 42.7 डिग्री तक चला गया। बुलेटिन के अनुसार झारसुगुडा में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 42.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जबकि भुवनेश्वर में यह 38.1 डिग्री एवं कटक में 38 डिग्री रहा। भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले 24 घंटे में कई स्थानों पर आंधी-तूफान चलने गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। वैसे केंद्र का कहना था कि अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।मौसम केंद्र के मुताबिक ओडिशा के अंदरूनी हिस्सों में अगले चार-पांच दिनों के दौरान पारा 40 डिग्री से ऊपर और सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक रहने की संभावना है। उसने लोगों से दिन में बाहर निकलने पर एहतियात बरतने की सलाह दी है।
- कोलकाता. गृह राज्य बिहार में लोकसभा चुनाव में हार के करीब तीन साल बाद शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में शनिवार को जीत दर्ज कर एक बार फिर सुर्खियों में आ गये हैं। अभिनेता से नेता बने सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज करने के साथ ही विपक्षी दल भाजपा द्वारा लगाए गए ''बाहरी'' के टैग को भी तोड़ दिया। तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी सिन्हा ने अपनी निकटम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी की अग्निमित्रा पॉल को 3,03,209 मतों के भारी अंतर से हराया। खास बात यह भी रही कि तृणमूल कांग्रेस ने इस सीट पर जीत का स्वाद पहली बार चखा है। आसनसोल उपचुनाव में जीत से जहां सिन्हा का 2019 लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद आये राजनीतिक ठहराव से आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो गया, वहीं, दूसरी तरफ यह जीत तृणमूल कांग्रेस को भी बंगाली उप-राष्ट्रवाद के तमगे से छूटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकती है जोकि खुद को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने को प्रयासरत है। फिल्मों में अपनी दमदार डायलॉग अदायगी के चलते 'शॉटगन' के नाम से मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में संक्षिप्त पारी खेलने के बाद तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे जबकि इससे पहले वह करीब चार दशक तक भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे। सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, ''मैं किसी भी अन्य बंगाली, जितना ही बंगाली हूं। मैं एक बाहरी व्यक्ति नहीं हूं। मैंने हमेशा बंगाली भाषा और संस्कृति का सम्मान किया हैं। आज का नतीजा, इसका प्रमाण है। मैं लोगों के विकास के लिए काम करूंगा।'' वर्ष 1946 में बिहार के पटना में जन्म लेने वाले सिन्हा 80 के दशक से ही भाजपा से जुड़े रहे थे और वाजपेयी-आडवाणी के जमाने में पार्टी से स्टार प्रचारक हुआ करते थे। अपनी चुनावी पारी की शुरुआत में सिन्हा को 1992 में नयी दिल्ली लोकसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार एवं अभिनेता राजेश खन्ना के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद, अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी जैसे नेताओं से करीबी के चलते सिन्हा की भाजपा में पकड़ बनी रही। वह 12 साल के लिए राज्यसभा जबकि 10 साल के लिए लोकसभा के सदस्य रहे।
- अंबाला. पंजाब की अंबाला केंद्रीय जेल में एक प्रेशर कुकर के फट जाने के बाद खौलता खाद्य पदार्थ ऊपर गिरने से तीन कैदी झुलस गये। पुलिस ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात को जेल के रसोई घर में जब कैदी खाना पका रहे थे तब यह घटना घटी। पुलिस के अनुसार दो कैदी गंभीर रूप से झुलस गये हैं और उन्हें चंडीगढ़ के स्नातोकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमआर) भेज दिया गया है। उसने बताया कि जब निर्धारित समय पर कुकर से सीटी नहीं बजी तो एक कैदी ने जांच करने के लिए उसका ढक्कन खोलने का प्रयास किया। उसने बताया कि ढक्कन हवा में उछल गया और कुकर के अंदर से खौलता खाद्य पदार्थ उनपर जा गिरा। पुलिस के मुताबिक तत्काल जेल अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी गयी जो घायल कैदियों को स्थानीय सिविल अस्पताल ले गये। उन्होंने बताया कि एक कैदी को प्राथमिक उपचार के बाद जेल वापस भेज दिया गया जबकि बाकी दो को पीजीआईएमआर ले जाया गया क्योंकि वे करीब 30 फीसद झुलस गये थे। अंबाला केंद्रीय जेल के अधीक्षक लखबीर सिंह बरार ने बताया कि शुक्रवार रात को यह घटना तब घटी जब तीनों कैदी खाना पका रहे थे। उन्होंने बताया कि झुलस गये कैदियों की हालत स्थिर है।
- रांची. झारखंड के देवघर जिले में रोपवे का परिचालन करने वाली कंपनी ‘दामोदर रोपवेज एंड इंफ्रा लिमिटेड' (डीआरआईएल) ने शनिवार को कहा कि वह हालिया केबल कार दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के परिजन को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देगी। तीर्थस्थल वैद्यनाथ धाम से करीब 20 किलोमीटर दूर त्रिकूट पहाड़ी पर हुई इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी थी। गत 10 अप्रैल को अपराह्न चार बजे से रोपवे ट्रॉली में फंसे अन्य 60 पर्यटकों को 46 घंटों तक चले बचाव अभियान में सुरक्षित निकाल लिया गया था। बचाव अभियान भारतीय वायुसेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया था। डीआरआईएल के महाप्रबंधक महेश महतो ने कहा, ‘‘कंपनी ने दुर्घटना में मारे गये प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को मानवता के आधार पर मुआवजे के तौर पर 25 लाख रुपये देने का फैसला किया है। हमने देवघर प्रशासन को वितरण के लिए चेक उपलब्ध कराये हैं।'' देवघर के उप खंड अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि जिला प्रशासन ने भी इस घटना के प्रत्येक मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि के वितरण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को फाइल भेजी है। इस बीच एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि दुर्घटना में 22 लोगों की जान बचाने वाले स्थानीय निवासी पन्नालाल को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।
- चंडीगढ़. प्रमुख प्रशासनिक फेरबदल के तहत पंजाब सरकार ने शनिवार को तत्काल प्रभाव के साथ दो विशेष मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों समेत 32 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं तैनाती आदेश जारी किये। सरकारी आदेश के मुताबिक, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की वरिष्ठ अधिकारी रवनीत कौर को विशेष मुख्य सचिव सह वित्तीय आयुक्त निगम के पद पर तैनात किया गया है जोकि अब तक विशेष मुख्य सचिव, श्रम के पद पर तैनात थीं। इसके अलावा, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वी.के. जुनेजा को डी.के. तिवारी के स्थान पर विशेष मुख्य सचिव जेल के पद पर तैनाती दी गई है जबकि अनुराग अग्रवाल को राजस्व एवं पुनर्वास का अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) बनाया गया है। विकास प्रताप नये प्रमुख वित्त सचिव होंगे जोकि एसीएस के.ए.पी. सिन्हा का स्थान लेंगे, जिन्हें अतिरिक्त मुख्य सचिव सह वित्तीय आयुक्त कराधान के तौर पर तैनाती दी गई है। ए वेणु प्रसाद, जो मुख्यमंत्री के एसीएस हैं, को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अब तक यह प्रभार दिलीप कुमार के पास था।
- भुवनेश्वर. कुशल कार्यबल के लिए विदेशों में अवसर बढ़ाने और युवाओं को प्रशिक्षण देने के मकसद से देश का पहला ‘अंतरराष्ट्रीय स्किल इंडिया केंद्र' भुवनेश्वर में स्थापित किया जाएगा। इस केंद्र के गठन के बारे में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और कौशल विकास संस्थान (एसडीआई) के बीच शनिवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद थे। इस करार के तहत अंतरराष्ट्रीय कौशल केंद्र विदेशों में काम करने के इच्छुक युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देगा। यह केंद्र ऐसे प्रशिक्षण का बंदोबस्त करेगा जिससे कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और खाड़ी देशों में अंतरराष्ट्रीय नियोक्ताओं की मांग के अनुरूप कौशल दे सके। यहां पर मोबिलाइजेशन, परामर्श, कौशल प्रशिक्षण, विदेशी भाषा प्रशिक्षण, रोजगार और आव्रजन तथा रोजगार के बाद समर्थन जैसी सेवाएं दी जाएंगी। एसडीआई परिसर में कुशल शिक्षकों की राष्ट्रीय अकादमी भी बनाई जाएगी। प्रधान ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र और दो विश्वस्तरीय राष्ट्रीय अकादमी ऐसा कार्यबल तैयार करने की भारत की महत्वाकांक्षा को पूरा करेंगी जो न केवल देश की जरूरतों को पूरा कर सके बल्कि भारत को दुनिया में कार्यबल का अग्रणी प्रदाता भी बनाए।--
- कोलकाता/कोल्हापुर. देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों में तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने जीत हासिल की है जबकि भाजपा के खाते में एक भी सीट नहीं आई। तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस ने महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार की एक सीट पर जीत दर्ज की जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) खाली हाथ रही। अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की।पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी सिन्हा ने आसनसोल में अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की अग्निमित्रा पॉल को 3,03,209 मतों के भारी अंतर से हराया। आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो अपना इस्तीफा देने के बाद गत सितंबर में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे, जिसके बाद यहां उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी। वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो ने बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) उम्मीदवार साइरा शाह हलीम को 20,228 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। सुप्रियो को 51,199 वोट मिले, जबकि हलीम को 30,971 वोट मिले। दिलचस्प यह है कि हलीम ने भाजपा की केया घोष को पीछे छोड़ दिया, जिन्हें 13,220 वोट मिले। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने पार्टी उम्मीदवारों को निर्णायक जनादेश देने के लिए आसनसोल और बालीगंज के मतदाताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं पार्टी के उम्मीदवारों को निर्णायक जनादेश देने के लिए आसनसोल संसदीय क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।'' आसनसोल में सिन्हा ने कहा कि वह इस जीत के लिए आसनसोल के लोगों और ममता बनर्जी के आभारी हैं।भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि यह एक सामान्य प्रवृत्ति है कि राज्य में सत्ताधारी पार्टी आमतौर पर उपचुनाव जीतती है। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को शनिवार को तब और बल मिला जब कांग्रेस ने कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को 18,000 से अधिक मतों के अंतर से परास्त किया। इसके साथ ही कांग्रेस ने यह सीट बरकरार रखी है। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस-एमवीए उम्मीदवार जयश्री जाधव को 96,176 वोट मिले, जबकि भाजपा के सत्यजीत कदम को 77,426 वोट मिले। अधिकारियों ने बताया कि जाधव 18,750 मतों के अंतर से विजयी हुईं। पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में इस विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव कांग्रेस विधायक चंद्रकांत जाधव के दिसंबर 2021 में कोविड-19 के कारण निधन के बाद कराना जरूरी हो गया था। कांग्रेस ने इस सीट से दिवंगत विधायक की पत्नी को मैदान में उतारा था। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने पार्टी की जीत को ‘‘प्रगतिशील विचारों की जीत'' करार दिया। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की खैरागढ़ विधानसभा सीट से राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस ने जीत हासिल की है। कांग्रेस की उम्मीदवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के उम्मीदवार को 20 हजार से भी अधिक मतों से हरा दिया। राजनांदगांव जिले में निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि उपचुनाव में यशोदा वर्मा को 87,879 वोट तथा भाजपा उम्मीदवार कोमल जंघेल को 67,703 मत प्राप्त हुए। इस सीट पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के कारण उपचुनाव कराया गया।बिहार में बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार अमर पासवान ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा की प्रत्याशी बेबी कुमारी को 35 हजार से अधिक मतों के अंतर से हरा दिया, जिसे राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिये झटका बताया जा रहा है। पहली बार चुनाव लड़ने वाले पासवान (33) को 82,116 मत मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कुमारी को सिर्फ 45,353 वोट मिले। अमर पासवान के पिता मुसाफिर पासवान का निधन हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी थी।
- सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना-जुलाना मार्ग पर गांव खानपुर खुर्द के पास एक चार पहिया वाहन द्वारा एक बाइक को टक्कर मार देने से मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी और परिवार की एक अन्य महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में चार पहिया वाहन भी सड़क किनारे पलट गया जिससे उसका चालक घायल हो गया। गोहाना पुलिस थाने के प्रभारी बदन सिंह ने बताया कि गांव खानपुर खुर्द निवासी जसमेर अपनी पत्नी नीता और अपने भाई अजमेर की पत्नी राखी के साथ दिहाड़ी करता था। उन्होंने बताया कि तीनों गोहाना काम करने आए थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे तीनों मोटरसाइकिल से गोहाना से गांव वापस जा रहे थे, रास्ते में रजवाहे के पास एक चार पहिया वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को मार दी। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार जसमेर और दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि वहीं चार पहिया वाहन सड़क किनारे पलट गया जिससे उसका चालक घायल हो गया। उन्होंने बताया कि जसमेर, नीता और राखी को नागरिक अस्पताल गोहाना लाया गया जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि थाना गोहाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सिंह ने बताया कि शव कब्जे में ले लिए गए हैं और पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उधर एक अन्य घटना में गांव बुटाना में अज्ञात वाहन ने शांति देवी (72), पत्नी इंद्र सिंह को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बरोदा थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
- चंडीगढ़. पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने एक जुलाई से घरों में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा शनिवार को विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापनों में यह जानकारी दी गई है। उपरोक्त घोषणा पंजाब में ‘आप' सरकार के 30 दिन के रिपोर्ट कार्ड से संबंधित है। इस बारे में शनिवार को औपचारिक घोषणा किए जाने की संभावना है। राज्य में 300 यूनिट बिजली मुफ्त मुहैया कराना पंजाब विधानसभा चुनाव में किए गए ‘आप' के मुख्य चुनावी वादों में से एक था। मान ने बृहस्पतिवार को जलंधर में कहा था कि 16 अप्रैल को ‘‘खुशखबरी'' दी जाएगी।पंजाब कृषि क्षेत्र में पहले की नि:शुल्क बिजली मुहैया करा रहा है। राज्य सभी अनुसूचित जातियों, पिछड़ी जातियों और गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को भी 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करता है।
- फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सवारियों से भरे एक छोटे ट्रक के सामने से आ रहे एक कैंटर ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह हादसा जसराना थाना क्षेत्र में जसराना- एटा मार्ग पर शुक्रवार रात हुआ। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने बताया कि छोटे ट्रक में सवार लोग एटा में किसी रिश्तेदार का अंतिम संस्कार करके वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे में 40 वर्षीय विमला देवी, 50 वर्षीय सावनश्री और 75 वर्षीय मितराज की मौके पर मौत हो गई तथा 10 अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
- नयी दिल्ली. भारत में तैयार किया जा रहा गर्म मौसम को भी सहन करने वाला कोविड-19 टीका डेल्टा और ओमीक्रोन सहित कोरोना वायरस के अन्य स्वरूपों के खिलाफ मजबूत एंटीबॉडी पैदा करने में सक्षम है। चूहों पर किये गए अध्ययन में यह बात सामने आई है। इस टीके का शीत भंडारण करने की जरूरत नहीं पड़ती। बेंगलुरू में स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) और बायोटेक की स्टार्ट-अप कंपनी 'मायनवैक्स' द्वारा तैयार किये जा रहे टीके में वायरल स्पाइक प्रोटीन के एक हिस्से का उपयोग किया गया है जिसे रिसेप्टर-बाइंडिंग डोमेन (आरबीडी) कहा जाता है। ऑस्ट्रेलिया के कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (सीएसआईआरओ) के शोधार्थियों सहित अनुसंधानकर्ताओं की एक टीम ने कहा कि अधिकांश टीकों को प्रभावी रखने के लिए शीतलन की आवश्यकता होती है। गर्मी को सहन करने वाले इस कोविड-19 टीके को चार सप्ताह के लिए 37 डिग्री सेल्सियस और 90 मिनट तक 100 डिग्री सेल्सियस तापमान में रखा जा सकता है। इसकी तुलना में, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन, जिसे भारत में कोविशील्ड के रूप में जाना जाता है, को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान में रखा जाना चाहिये जबकि फाइजर टीके के लिये शून्य से 70 डिग्री सेल्सियस नीचे तक तापमान की आवश्यकता होती है। अध्ययन में कहा गया है कि चूहों पर इस टीके के परीक्षण में पाया गया कि यह डेल्टा और ओमीक्रोन सहित कोरोना वायरस के अन्य स्वरूपों के खिलाफ मजबूत एंटीबॉडी पैदा करने में सक्षम है।
- केशोद (गुजरात). केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कहा कि उनका मंत्रालय गुजरात और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बीच हवाई संपर्क को सुधारने के लिए कार्य कर रहा है। सिंधिया गुजरात के जूनागढ़ जिले के केशोद में थे जहां उन्होंने नवीनीकरण किए गए हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और केंद्र की क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान' के तहत अलायंस एयर की उड़ान को मुंबई के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि केशोद हवाई अड्डे का निर्माण जूनागढ़ के तत्कालीन नवाब ने वर्ष 1930 में कराया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसे फिर से शुरू करने का फैसले करने से पहले तक इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा था। इस हवाई अड्डे को भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने 25 करोड़ रुपये का निवेश कर पुनर्स्थापित किया है। सिंधिया ने कहा कि केशोद से पहली उड़ान मुंबई के लिए होगी और जल्द ही यहां से अहमदाबाद के लिए भी विमान सेवा शुरू की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में हमारी योजना गुजरात को अधिकतम संपर्क देना है।'' इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के उड्डयन मंत्री पुर्णेश मोदी भी मौजूद थे। सिंधिया ने कहा, ‘‘27 मार्च को जब मैंने गर्मियों के लिए उड़ानों की सारणी की घोषणा की तो उनमें अहमदाबाद से अमृतसर, आगरा और रांची की तीन नयी उड़ानों की भी घोषणा की गई। उसी समय हमने पोरबंदर और राजकोट को मुंबई से जोड़ा। हम गुजरात के हर कोने को देश की वित्तीय राजधानी से जोड़ रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि गुजरात में दो ग्रीनफिल्ड हवाई अड्डों का विकास किया जाएगा जिनकी सालाना क्षमता क्रमश: 25 लाख और 30 लाख यात्रियों को सेवा देने की होगी। सिंधिया ने कहा कि दो ग्रीनफिल्ड हवाई अड्डों के अलावा पांच नयी उड़ानों, मुंबई और अहमदाबाद से केशोद की दी गई है। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय मुख्यमंत्री और राज्य के नागरिक उड्डयन मंत्री की हवाई संपर्क से जुड़ी मांग को पूरा करने के लिए तत्पर है। सिंधिया ने घोषणा की कि 27 अप्रैल से पोरबंदर को नयी दिल्ली से जोड़ने वाली उड़ान का परिचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने वो कदम उठाए हैं जिन्हें गत 75 साल में नहीं उठाया गया था और आम आदमी के लिए विमान में सवार होना वहनीय बनाकर उड़ानों का ‘लोकतांत्रीकरण' किया गया है।
- गोरखपुर . गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी पर गैरकानूनी गतिविधि नियंत्रण अधिनियम (यूएपीए) की तामील की गई है। उसे शनिवार को गोरखपुर के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एटीएस के सूत्रों के मुताबिक गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तजा पर यूएपीए की तामिल कर दी गई है।अधिवक्ता पीके दुबे ने बताया कि आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने आरोपी मुर्तजा को एसीजेएम प्रथम की अदालत में पेश किया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। साथ ही इस मामले को एटीएस की विशेष अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया है। पिछली चार अप्रैल को एटीएस की अर्जी पर आरोपी मुर्तजा को 11 अप्रैल तक के लिए रिमांड पर दिया गया था। बाद में एटीएस की मांग पर उसकी अवधि बढ़ाकर 16 अप्रैल कर दी गई थी। गौरतलब है कि पिछली तीन अप्रैल को शाम करीब सात बजे आरोपी मुर्तजा अब्बासी ने गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार से अंदर घुसने की कोशिश की थी। रोके जाने पर उसने धारदार हथियार से पीएसी के दो जवानों पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। गोरखनाथ मंदिर परिसर में गोरक्ष पीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आवास भी है। हालांकि घटना के वक्त वह वहां मौजूद नहीं थे।








.jpg)
.jpg)











.jpg)





.jpg)