- Home
- देश
- मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के बड़ौत मार्ग से दो घंटे के अंदर दो युवकों के शव बरामद किये गये हैं जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । एक शव सुबह आठ बजे बरामद किया गया जबकि दूसरा शव दो घंटे के बाद बरामद किया गया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि दोनों शवों की शिनाख्त नहीं की जा सकी है । उन्होंने बताया कि दोनों के हाथ पर टैटू बना हुआ है । उन्होंने बताया कि शिनाख्त के लिए घटनास्थल व आसपास के थानों की पुलिस से सम्पर्क कर लापता युवकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि दोनों युवकों की हत्या करने के बाद शव यहां फेंक दिया गया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में स्थानीय कारोबारों पर जारी कोविड संबंधी पाबंदियों के असर को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए व्यापारी दुकानों को रात साढ़े नौ बजे तक खोलने की अनुमति समेत पाबंदियों में और ढील देने की मांग कर रहे हैं। विभिन्न बाजारों के व्यापारी संघों ने कहा कि वे पाबंदियों के कारण बढ़ते नुकसान का सामना कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि जब दिल्ली में हालात सुधरे हैं तो पाबंदियां जारी रखने की क्या तुक है। मध्य दिल्ली में कनॉट प्लेस बाजार का प्रतिनिधित्व करने वाले ‘नयी दिल्ली व्यापार संघ'(एनडीटीए) ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर स्थानीय व्यापारियों के लिए राहत देने की मांग की है। उसने कहा, ‘‘हमें दुकान मालिकों/दुकानदारों से कई पत्र मिल रहे हैं कि उन्हें रात आठ बजे के बजाय रात साढ़े नौ बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। रात आठ बजे दुकान बंद करने का मतलब है कि दुकान बंद करने की तैयारी सात बजे शुरू करना, जिससे प्रमुख कारोबारी समय का नुकसान हो रहा है।'' दिल्ली में अन्य व्यापार संघों ने भी ऐसी ही मांगें की हैं।‘खान मार्केट ट्रेड एसोसिएशन' के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने कहा कि यह दुकानदारों पर छोड़ना चाहिए कि वे दुकानें खोले रखना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि सभी चीजें सामान्य हो गयी है, तो दुकान बंद करने का समय भी सामान्य होना चाहिए। हम कह रहे हैं कि मास्क पहनने जैसे सख्त दिशा निर्देशों में थोड़ी छूट देनी चाहिए।'' ‘सरोजिनी नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन' के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने दुकानदारों के बढ़ते नुकसान को लेकर निराशा जतायी। उन्होंने कहा, ‘‘हम लंबे समय से कह रहे हैं कि समय में ढील देनी चाहिए। हम इन नियमों के कारण नुकसान झेल रहे हैं। कार्यालय भी खुल गए हैं। लोग आमतौर पर खरीदारी के लिए शाम को निकलते हैं। यह शादियों का समय है इसलिए दुकानों पर पाबंदियां लगाने का कोई मतलब नहीं बनता।''
- नयी दिल्ली। केंद्रीय उत्पाद एवं सेवा कर अधिकारियों ने सरकार से उन्हें समयबद्ध तरीके से पदोन्नति देने की मांग की है। इन अधिकारियों के एक संगठन ने कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह को इस बारे में पत्र लिखा है।अखिल भारतीय केंद्रीय उत्पाद एवं सेवा कर मंत्रिस्तरीय अधिकारी संघ ने मौजूदा सेवा नियमों में ‘संरक्षण प्रावधान' के अभाव का उल्लेख किया है। संघ ने कहा है कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने 2015 में कार्यकारी सहायकों की नियुक्ति के नियमों को अंशधारकों से टिप्पणियां लिए बिना अंतिम रूप दे दिया था। संघ के महासचिव चित्रसेन गर्ग ने पत्र में कहा कि इन नियुक्ति नियमों के तहत कर सहायक जिसे तीन साल में पहली पदोन्नति मिल रही थी अब उसे पहली पदोन्नति के लिए 10 साल इंतजार करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने दावा किया कि इन नियुक्ति नियमों में संरक्षण का प्रावधान गायब है जिसकी वजह से पदोन्नति के लिए उन्हें तीन के बजाय 10 साल का इंतजार करना पड़ रहा है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व रेडियो दिवस पर रविवार को रेडियो श्रोताओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि रेडियो लोगों की जिंदगियों का अभिन्न हिस्सा बना हुआ है और यह लोगों से जुड़ने का शानदार माध्यम है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2012 में 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के तौर पर मनाने को स्वीकृति दी थी। मोदी ने ट्वीट किया, सभी रेडियो श्रोताओं और उन लोगों को विश्व रेडियो दिवस की शुभकामनाएं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के साथ ही रचनात्मकता से इस बेहतरीन माध्यम को समृद्ध किया है।'' उन्होंने कहा कि रेडियो लोगों की जिंदगियों का अभिन्न हिस्सा बना हुआ है चाहे वह घर हो, यात्रा के दौरान हो या अन्य किसी भी रूप में हो। प्रधानमंत्री ने कहा, लोगों से जुड़ने का यह बेहतरीन माध्यम है। मन की बात के कारण मैंने निरंतर देखा है कि कैसे रेडियो सकारात्मकता साझा करने के साथ उन लोगों को पहचान देने का शानदार माध्यम हो सकता है जो दूसरों के जीवन में उल्लेखनीय बदलाव लाने के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे हैं। मैं उन सभी लोगों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस कार्यक्रम में योगदान दिया है।
- नई दिल्ली। बायोलॉजिकल-ई ने भारत के औषधि नियामक से 12 से 18 साल के आयुवर्ग में अपने कोविड-19 टीके ‘कोर्बेवैक्स' के आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने की मांग की है। भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) ने 28 दिसंबर को वयस्कों में आपात स्थिति में कोर्बेवैक्स के सीमित इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी, जो कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ स्वदेशी रूप से विकसित देश का पहला आरबीडी प्रोटीन सब-यूनिट टीका है। डीजीसीआई को नौ फरवरी को भेजे आवेदन में बायोलॉजिकल-ई के गुणवत्ता एवं नियामक मामलों के प्रमुख श्रीनिवास कोसाराजू ने कहा कि कंपनी को सितंबर 2021 में 15 से 18 साल के बच्चों और किशोरों पर कोर्बेवैक्स का दूसरे/तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण करने की मंजूरी मिली थी। उन्होंने कहा, ‘अनापत्ति प्रमाणपत्र के आधार पर बायोलॉजिकल-ई ने अक्टूबर 2021 में क्लीनिकल परीक्षण शुरू किया और दूसरे/तीसरे चरण के उपलब्ध सुरक्षा और प्रतिरोधक क्षमता संबंधी परिणामों को आंका, जिससे संकेत मिलता है कि टीका सुरक्षित और प्रभावी है।' कोसाराजू ने कहा, ‘प्रस्तावित आवेदन भारत में मौजूदा महामारी और कोविड-19 टीके की व्यापक जरूरत को देखते हुए 12 से 18 वर्ष साल के किशोरों में आपात स्थिति में कोर्बेवैक्स के सीमित इस्तेमाल की अनुमति प्राप्त करने के लिए दूसरे/तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के अंतरिम परिणामों पर आधारित है।' कोर्बेवैक्स टीका इंट्रामस्क्युलर यानी मांसपेशियों के रास्ते लगाया जाता है। इसकी दो खुराक 28 दिनों के अंतराल पर दी जाती है। कोर्बेवैक्स 0.5 मिलीलीटर (एकल खुराक) और 5 मिलीलीटर (दस खुराक) की शीशी में उपलब्ध है। इसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर संरक्षित किया जाता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बायोलॉजिकल-ई ने भारत में पहले/दूसरे और दूसरे/तीसरे दौर का क्लीनिकल परीक्षण किया है। मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा कंपनी ने कोविशील्ड के मुकाबले इसकी श्रेष्ठता का मूल्यांकन करने के लिए तीसरे चरण का सक्रिय तुलनीय क्लीनिकल परीक्षण भी किया है।
- फूलबनी (ओडिशा)। ओडिशा के कंधमाल जिले में एक कार रविवार तड़के कोहरे के बीच एक ट्रक से टकरा गयी, जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह हादसा लाहबाड़ी गांव के समीप बरहामपुर-फूलबनी राजमार्ग पर तड़के तीन बजे हुआ, जब ये लोग तालीपड़ा में जन्मदिन की एक पार्टी में भाग लेने के बाद बड़ीसुगा में अपने घर लौट रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि चालक समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी गति कृष्णा सामंत्रे ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
- जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को एक ट्रेन की चपेट में आने से से 25 वर्षीय युवती की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। थानाधिकारी सतीश यादव ने बताया कि पूनिया कॉलोनी के पास रविवार को हुये हादसे में मरने वाली युवती की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवती का शव शिनाख्त के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया है । उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- कटनी (मप्र)। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में स्लीमनाबाद के नजदीक एक निर्माणाधीन सुरंग के अचानक धंसने से इसके मलबे से सुरक्षित बचाये गये मजदूर मोतीलाल कोल ने कहा कि उसने जीवित बाहर निकलने की सभी उम्मीदें छोड़ दी थी और मलबे में नीचे फंसे एक अन्य मजदूर से कहा था कि यदि वह मर जाता है तो उसकी मां को ढाढ़स बंधवाना और उसे शांत रहने को कहना। कोल ने रविवार को कटनी जिला अस्पताल में कहा, ‘‘मैंने अपने दोस्त नंदकुमार यादव से कहा था कि वह मेरी मां को बताए कि मैं अगले जन्म में उनकी कोख से ही पैदा होऊंगा।'' कोल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शनिवार को सुरंग धंसने की इस घटना को याद करते हुए मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के निवासी कोल (30) ने कहा, ‘‘शाम करीब सात बजे मैं एवं मेरे साथी सुरंग के अंदर थे और सुरंग के ऊपर जमीन पर जो लोग काम कर रहे थे, वे मजदूरों को भागने के लिए कह रहे थे। इसी बीच सुरंग धंसने लगी।'' उन्होंने कहा कि यह देख मैं एवं मेरे साथी भी अपने-अपने को बचाने के लिए दीवार की तरफ भागे, ताकि उसकी आड़ में बच जायें । कोल ने बताया कि पल भर में ही इस सुरंग का एक हिस्सा धंस गया।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे और यादव को लगा कि अब हम जीवित नहीं बचेंगे। इसी दौरान, ऊपर जमीन पर मौजूद लोगों ने हमसे पूछा कि क्या तुम्हें पीने के लिए पानी की जरूरत है? लेकिन मैंने पानी के लिए मना कर दिया और उनसे अनुरोध किया कि सुरंग में ऑक्सीजन भेजो।'' कोल ने कहा कि रविवार तड़के करीब चार बजे हम दोनों को एक-एक कर बचा लिया गया। सिंगरौली के रहने वाले यादव ने कहा कि जब मैं सुरंग में फंसा हुआ था, तब मुझे लग रहा था कि मैं अब बच नहीं पाऊंगा। जीवित बचे विजय कोल (35) और इंद्रमणी कोल (30) ने भी इसी तरह के अनुभव साझा किया। चारों जीवित बचे लोगों ने कहा कि उन्होंने सुरंग के अंदर फंसे होने के दौरान एक-दूसरे को ढाढ़स बंधाने की कोशिश की। इन चार लोगों के अलावा, तीन अन्य लोगों को भी अब तक सुरक्षित बचाया गया है, जबकि सुरंग में दो मजदूर सिंगरौली जिले के गोरेलाल कोल और महाराष्ट्र के नागपुर के रवि (सुपरवाइजर) अब भी फंसे हुए हैं तथा दोनों से संपर्क नहीं हो पाया है। बचाये गये मजदूरों ने कहा कि उन्होंने गोरे लाल और रवि की आवाज सुरंग के अंदर नहीं सुनी।
- बेंगलुरु । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के 2022 के पहले प्रक्षेपण अभियान के तहत पीएसएलवी-सी 52 के जरिए धरती पर नजर रखने वाले उपग्रह ईओएस-04 को कक्षा में भेजने के लिए 25 घंटे की उलटी गिनती रविवार सुबह शुरू हो गई। अंतरिक्ष एजेंसी ने यह जानकारी दी। ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) अपने साथ दो छोटे उपग्रहों को भी ले जाएगा। इसका प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड से सोमवार को सुबह 05:59 बजे निर्धारित है।इसरो ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पीएसएलवी-सी52/ईओएस-04 मिशन: प्रक्षेपण के लिए 25 घंटे 30 मिनट की उलटी गिनती की प्रक्रिया आज सुबह 04:29 बजे शुरू हो गई है।’’ ईओएस-04 एक ‘रडार इमेजिंग सैटेलाइट’ है जिसे कृषि, वानिकी और वृक्षारोपण, मिट्टी की नमी और जल विज्ञान तथा बाढ़ मानचित्रण जैसे अनुप्रयोगों एवं सभी मौसम स्थितियों में उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। पीएसएलवी अपने साथ में दो छोटे उपग्रहों को भी ले जाएगा, जिनमें कोलोराडो विश्वविद्यालय, बोल्डर की वायुमंडलीय और अंतरिक्ष भौतिकी प्रयोगशाला के सहयोग से तैयार किया गया भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएसटी) का उपग्रह इन्सपायरसैट-1 भी शामिल है। इसमें एनटीयू, सिंगापुर और एनसीयू, ताइवान का भी योगदान रहा है। इस उपग्रह का उद्देश्य आयनमंडल के गति विज्ञान और सूर्य की कोरोनल ऊष्मीय प्रक्रियाओं की समझ में सुधार करना है।वहीं, दूसरा उपग्रह इसरो का एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शक उपग्रह (आईएनएस-2टीडी) है। इसके उपकरण के रूप में एक थर्मल इमेजिंग कैमरा होने से उपग्रह भूमि की सतह के तापमान, आर्द्रभूमि या झीलों के पानी की सतह के तापमान, वनस्पतियों (फसलों और जंगल) और तापीय जड़त्व (दिन और रात) के आकलन में सहायता प्रदान करेगा। यह पीएसएलवी की 54वीं उड़ान होगी और 6 पीएसओएम-एक्सएल (स्ट्रैप-ऑन मोटर्स) के साथ ‘पीएसएलवी-एक्सएल कॉन्फिगरेशन’ का उपयोग करते हुए 23वां मिशन होगा।
- कटनी (मप्र)। मध्यप्रदेश में कटनी जिले के स्लीमनाबाद के नजदीक एक निर्माणाधीन सुरंग के अचानक धंसने से वहां काम कर रहे नौ मजदूर मलबे में दब गये, जिनमें से सात मजदूरों को रविवार सुबह तक सकुशल बाहर निकाल लिया गया है जबकि दो लोगों को बचाने के प्रयास जारी है।यह घटना बरगी नहर परियोजना के अंतर्गत हो रहे भूमिगत नहर के कार्य के दौरान शनिवार देर रात को हुई। मध्यप्रदेश गृह विभाग के अपर प्रमुख सचिव राजेश राजोरा ने बताया कि सात मजदूरों को अब तक सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब इस सुरंग में केवल दो मजदूर ही फंसे हुए हैं और उन्हें बचाने के लिए अभियान जारी है। राजोरा ने बताया कि वह भोपाल स्थित वल्लभ भवन स्थिति कक्ष से बचाव कार्य की चौबीसों घंटे निगरानी कर रहे हैं। स्लीमनाबाद के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) एस एम गौतम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (स्लीमनाबाद) मोनिका तिवारी ने बताया कि फंसे हुए मजदूर भी जीवित हैं और उन्हें भी बचाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। राजोरा ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) एवं बचाव दल के अन्य सदस्य सुरंग में फंसे हुए दो अन्य मजदूरों को बचाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया ने बताया कि रात से अब तक बचाए गए सात मजदूरों में से छह को जिला अस्पताल कटनी में भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें 'ग्रीन कॉरिडोर' के माध्यम से 25 मिनट में अस्पताल ले जाया गया.। केडिया ने बताया कि बचाया गया एक अन्य मजदूर सदमे की स्थिति में है।. सुरंग के पास उसे प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है और ढ़ाढस बंधाया जा रहा है.। उन्होंने कहा कि मलबे से बाहर निकाले जाने के बाद बचाए गए मजदूरों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित विशेष एम्बुलेंस में करीब 30 मिनट तक घटनास्थल पर प्रारंभिक उपचार दिया गया और बाद में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से घटना के बारे में बात की.। राजोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायल मजदूरों के इलाज की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिये हैं।
- नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रचार पर कोविड-19 के कारण लगे प्रतिबंधों में शनिवार को ढील देते हुए सीमित संख्या में लोगों के साथ पदयात्राओं की अनुमति दे दी और साथ ही प्रचार अभियान के लिए एक दिन में चार घंटे का समय बढ़ा दिया। आयोग के अनुसार, चुनाव प्रचार अब सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक के बजाय सुबह छह बजे से रात 10 बजे के बीच किया जा सकता है जिसमें कोविड उपयुक्त व्यवहार और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इससे उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को एक दिन में प्रचार करने के लिए चार घंटे और मिलेंगे। निर्वाचन आयोग ने आठ जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते प्रत्यक्ष रैलियों, रोड शो और पदयात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया था। आयोग समय-समय पर महामारी की स्थिति की समीक्षा कर रहा है और कुछ छूट दे रहा है।निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि राजनीतिक दल और उम्मीदवार निर्धारित खुले स्थानों की क्षमता के अधिकतम 50 प्रतिशत या राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारियों द्वारा निर्धारित सीमा, जो भी कम हो, के साथ खुले क्षेत्रों में प्रचार कर सकते हैं। अभी तक सभा और रैलियों जैसे बाहरी आयोजनों की सीमा खुली जगह या मैदान की क्षमता का 30 प्रतिशत थी। पदयात्राओं पर निर्वाचन आयोग ने कहा कि इस तरह के जमावड़े में राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारियों द्वारा अनुमत संख्या से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते तथा इसके लिए जिला अधिकारियों से पूर्व अनुमति लेनी होगी। विधानसभा चुनाव 10 फरवरी को शुरू हुए और सात मार्च को समाप्त होंगे। परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसने शनिवार को देश में, खासकर चुनावी राज्यों में महामारी की स्थिति की समीक्षा की। इसने कहा, "केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोविड की जमीनी स्थिति में काफी सुधार हुआ है और देश में संक्रमण के मामले तेजी से घट रहे हैं। यहां तक कि दर्ज मामलों में भी गैर-चुनावी राज्यों से अधिकतम मामले सामने आए हैं।" आयोग ने कहा कि देश में दर्ज संक्रमण के कुल मामलों में चुनावी राज्यों में काफी कम मामले हैं। इसने कहा कि कोविड मामलों का अखिल भारतीय आंकड़ा 21 जनवरी के लगभग 3.47 लाख मामलों से घटकर शनिवार को लगभग 50,000 हो गया। बयान में कहा गया कि चुनावी राज्यों-उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में इस साल 22 जनवरी को कुल मामलों की संख्या 32,000 से अधिक थी, जो 12 फरवरी को घटकर लगभग 3,000 हो गई। इसमें कहा गया, "आयोग ने देश में और साथ ही चुनावी राज्यों में कोविड के मामलों में पर्याप्त कमी पर गौर किया। तथ्यों और परिस्थितियों, चुनाव में अधिक से अधिक भागीदारी की राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की आवश्यकता के आधार पर आयोग ने तत्काल प्रभाव से चुनाव प्रचार के प्रावधानों में और ढील दी है।"
- मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अंतरजातीय युवक से प्रेम संबंध के चलते 20 वर्षीय एक युवती के परिवार के सदस्यों ने कथित रूप से उसकी हत्या कर दी और उसके शव को गांव के बाहर खेतों में फेंक दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।वहीं युवती के 25 वर्षीय प्रेमी का शव शामली जिले से सटे रेलवे पटरी पर मिला है। दोनों लगभग एक महीने पहले घर छोड़कर चले गए थे। इस बात का संदेह जताया जा रहा है कि अपनी प्रेमिका की मौत का पता चलने के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी नितिन कुमार ने बताया कि इस घटना का उस समय पता चला जब भोरकला थाना क्षेत्र के सिसौली गांव के पानी से भरे खेत में लड़की का अधजला शव मिला। पुलिस के मुताबिक कोमल नाम की लड़की जो ब्राह्मण जाति की थी, वह सुगम नाम के एक जाट युवक से प्रेम करती थी। कोमल का परिवार इस संबंध के खिलाफ था और उन्होंने कोमल का अपहरण करने के आरोप में सुगम के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। कोमल और सुगम पिछले गुरुवार को अपने घर लौट आए थे। इसके एक दिन बाद ही कोमल का अधजला शव खेत से मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की प्राथमिकी जांच के बाद कोमल की मां और उसके चाचा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
- नयी दिल्ली/अहमदाबाद। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को कहा कि उसने नौसेना के साथ संयुक्त अभियान में गुजरात तट से दूर अरब सागर में एक जहाज से 800 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए हैं। बरामद किए गए मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है।एनसीबी ने एक बयान जारी कर कहा कि जब्त किए गए मादक पदार्थों में 529 किलोग्राम चरस, 234 किलोग्राम क्रिस्टल मेथामफेटामाइन और 15 किलोग्राम हेरोइन भी जब्त की गयी है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि यह मादक पदार्थ संभवत: पाकिस्तान में ही जहाजों में भरे गए थे। एनसीबी ने कहा, "यह पहला ऐसा अभियान है जिसमें समुद्र के बीचों-बीच कार्रवाई की गयी। बीच समुद्र में मादक पदार्थ की तस्करी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी और नौसेना की खुफिया इकाई के साथ साझा किया गया था, जिससे एक संयुक्त अभियान चलाया गया।" मादक पदार्थ की बड़ी खेप की बरामदगी के बाद उसे गुजरात के पोरबंदर तट पर ले जाया गया। एनसीबी के महानिदेशक एस एन प्रधान ने कहा कि लगभग 800 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थों की अभूतपूर्व और अपनी तरह की पहली जब्ती चार दिवसीय अभियान के बाद हुई। यह अभियान एनसीबी और नौसेना ने मिलकर चलाया। एनसीबी के महानिदेशक प्रधान ने कहा, "मैं आपको बता सकता हूं कि भारतीय एजेंसियों और एनसीबी की यह संयुक्त कार्रवाई जारी रहेगी। एनसीबी नशा मुक्त भारत के लिए लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।"
- भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार को 49 लाख से अधिक किसानों को फसल बीमा के लिए कुल 7,618 करोड़ रुपए का वितरण किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल में ऑनलाइन वितरण शुरू करने के बाद कहा कि यह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बड़ा प्रत्यक्ष लाभ हस्तांरण है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐतहासिक दिन है। 7,618 करोड़ रुपए देश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वितरित की गई सबसे बड़ी राशि है।'' उन्होंने कहा कि इससे पहले फसल खराब होने पर मुआवजे के तौर पर 2,876 रुपए किसानों के खाते में जमा किए जा चुके हैं। चौहान ने कहा कि अब तक राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए 10,494 करोड़ रुपए की सहायता राशि जारी की जा चुकी है। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने डिजिटल रूप से भाग लिया। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पिछली कांग्रेस सरकार ने बीमा कंपनियों को फसल बीमा के प्रीमियम का भुगतान नहीं किया था। नतीजतन किसानों को बीमा राशि नहीं मिल सकी। पिछले सरकार ने फसल खराब होने का सर्वे भी नहीं कराया था। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने उन्नत प्रौद्योगिकी के महत्व पर जोर दिया और कहा कि ड्रोन का उपयोग खेती के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही इस संबंध में एक नीति पेश कर चुकी है।
- नयी दिल्ली,। भारत अगले हफ्ते चार दिवसीय सिंगापुर एयरशो के दौरान अपने स्वदेशी और हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस का प्रदर्शन करेगा। भारत की नजर आगामी सालों में मित्र देशों में इसकी संभावित निर्यात क्षमता पर है। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए कहा कि एयरशो में भारतीय वायुसेना का 44 सदस्यीय दल शामिल होगा। एयरशो का आयोजन 15 से 18 फरवरी तक सिंगापुर में होगा। एलसीए तेजस का निर्माण हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने किया है जो हवाई युद्ध और हवाई मदद अभियान के लिहाज से एक ताकतवर विमान है। इसके अलावा टोही और पोत विध्वंसक अभियान इसके द्वितीयक काम हैं। सिंगापुर एयरशो का आयोजन दो साल में एक बार होता है जो वैश्विक विमानन उद्योग को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का मंच मुहैया कराता है। मंत्रालय ने बताया कि भारतीय वायुसेना स्वदेशी विमान तेजस एमके-1 को दुनियाभर के प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले एयरशो में उतारेगी। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘तेजस विमान अपनी संचालन विशेषताओं, निचले स्तर की उड़ान और गतिशीलता से दर्शकों को रोमांचित कर देगा।'' इसके पहले भी भारतीय वायुसेना इस तरह के एयरशो में हिस्सा ले चुकी है। भारत ने मलेशिया के लीमा-2019 और पिछले साल के दुबई एयरशो में अपने स्वदेशी विमान का प्रदर्शन किया था। ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल बिक्री को लेकर फिलीपींस से 37.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर मूल्य के सौदे के बाद भारत अब तेजस लड़ाकू विमान प्रदर्शित करने जा रहा है। पिछले कुछ सालों में मित्र देशों को सैन्य साजोसामन के निर्यात को बढ़ाने के प्रयास में भारत तेजी लाया है। रक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2025 तक रक्षा निर्माण में 25 अरब अमेरिकी डॉलर (1.75 लाख करोड़ रुपये) के कारोबार का लक्ष्य रखा है, जिसमें से पांच अरब अमेरिकी डॉलर (35,000 करोड़ रुपये) के सैन्य हार्डवेयर का निर्यात लक्ष्य शामिल है।
- भोपाल। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को दो साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेनों की ऑनलाइन माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। इस अवसर पर नई दिल्ली से डिजिटल माध्यम से उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है। दो ट्रेनों में रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल) से रीवा, और रीवा से रानी कमलापति साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन शामिल है जबकि जबलपुर से नैनपुर के लिए दैनिक यात्री ट्रेन सेवा को पुनः: बहाल किया गया है। वैष्णव ने कहा कि रेलवे का तेजी से विकास हो रहा है और यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि नई शुरु हुई ट्रेनों से राज्य के लोगों को सुविधा होगी। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल की विज्ञप्ति में कहा गया है कि साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन संख्या 02195 और 02196 आगामी 19 फरवरी से नियमित तौर पर चलेंगी। अधिकारी ने बताया कि जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन का संचालन पहले कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण रोक दिया गया था।
- आइजोल। मिजोरम के आबकारी एवं स्वापक विभाग और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नशीले पदार्थ की एक बड़ी बरामदगी में कोलासिब जिले से करीब दो करोड़ रुपये मूल्य की 12 किलोग्राम से अधिक मेथामफेटामाइन गोलियां जब्त की हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जब्ती के सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आबकारी और स्वापक विभाग के अधिकारियों और बीएसएफ जवानों ने शुक्रवार शाम को असम की सीमा से लगे मिजोरम के उत्तरी हिस्से में कोलासिब जिले के उत्तरी छिमलुआंग गांव के पास एक संयुक्त अभियान चलाया और दो आरोपियों के पास से 12.8 किलोग्राम मेथामफेटामाइन की गोलियां जब्त कीं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से एक असम के कछार जिले के सिलचर का निवासी है जबकि दूसरा म्यांमा के ख्वामावी गांव का बाशिंदा है।
- बुलंदशहर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत का लेंटर अचानक गिर जाने से 10 मजदूर घायल हो गए। शिकारपुर के थाना प्रभारी ऋषि पाल शर्मा ने बताया कि एक इमारत में लेंटर डाला जा रहा था, तभी अचानक वह गिरने लगा। उन्होंने बताया कि इससे मलबे में 10 मजदूर दब गए जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया, जिनमें से चार लोगों को बुलंदशहर के अस्पताल में रेफर किया गया। घटना के वक्त 35 मजदूर काम कर रहे थे।
- पटना। भोजपुरी गायक और भाजपा सांसद मनोज तिवारी खादी और बिहार के अन्य हस्तशिल्प के ब्रांड एंबेसडर होंगे। पटना में राज्य मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को यह ऐलान किया। उद्योग विभाग संभाल रहे हुसैन ने एक बैठक के बाद यह जानकारी दी जिसमें तिवारी और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। हुसैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मनोज तिवारी को एक गायक और एक राजनीतिक व्यक्ति के रूप में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल है। हमने एक सैद्धांतिक निर्णय लिया है। उन्हें जल्द ही औपचारिक रूप से ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा।'' तिवारी ने अपने गृह राज्य के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। तिवारी ने कहा, ‘‘खादी अपने आप में एक बड़ा ब्रांड है। यह गर्व की बात है कि मैं उस कपड़े के उपयोग को बढ़ावा देने वाले अभियान से जुड़ूंगा जिसे महात्मा गांधी ने लोकप्रिय बनाया है।'' मनोज तिवारी बिहार में कैमूर जिले के रहने वाले हैं।
- नीमच । मध्य प्रदेश में नीमच जिले के एक गांव में मंदिर परिसर में 50 वर्षीय पुजारी और उनकी पत्नी मृत अवस्था में पाए गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। रतनगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक शिशुपाल सिंह गौर ने बताया कि रतनगढ़ थाना क्षेत्र के अलोरी गरवारा गांव के रामदेव मंदिर के परिसर में सुबह ग्रामीणों को पुजारी कैलाश गर्ग और उनकी पत्नी रेखा (42) के शव मिले। उन्होंने कहा कि पुजारी का शव एक कमरे में लटका हुआ था जबकि उनकी पत्नी का शव कमरे के बाहर खून से लथपथ हालत में पड़ा था। उनके अनुसार घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को हुई। अधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों ने हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर धरना दिया। पुलिस द्वारा अपराध दर्ज करने और जांच शुरु करने के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया। (प्रतीकात्मक फोटो)
-
जयपुर । जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र में एक महिला को बंधक बनाकर सोना और नकदी लूटने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में कथित पीड़ित महिला भी शामिल है जिसने अपने भांजे के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी गढ़ी। पुलिस उपायुक्त (जयपुर पूर्व) प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि सांगानेर के गुलाब विहार इलाके में गुरुवार को हुई कथित लूट की घटना में एक आरोपी निखिल सैनी (21) को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि लूट का यह सारा षडयंत्र उसने अपनी मौसी शिल्पा सैनी (25) के साथ मिलकर रचा। उसने बताया कि शिल्पा ने ही पुलिस को बहकाने के लिए लूट की सारी कहानी गढ़ी। शिकायत के अनुसार किराये का मकान देखने के बहाने घर में घुसे तीन युवकों ने उसे (शिल्पा को) बंधक बनाकर उसके सिर पर बंदूक लगा दी और घर में रखा दो किलो सोना और 10 लाख रूपये की नकदी लूट ली। उन्होंने बताया कि शिल्पा की अपने ससुराल वालों के साथ अनबन रहती थी। उसने अपने भांजे निखिल सैनी के साथ करीब ढाई माह पहले लूट की योजना बनाई। आरोपियों से अब तक 94500 रुपये नकद व सोने व चांदी के जेवरात बरामद किये जा चुके हैं।
-
नई दिल्ली। श्रम और रोज़गार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा है कि देश में रोज़गार के अवसर बढ़ रहे हैं। उन्होंने यह बात तिमाही रोज़गार सर्वेक्षण और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पेरोल डेटा के आधार पर कही है। शनिवार को गुरुग्राम में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 187वीं बैठक में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार संगठित और असंगठित - दोनों क्षेत्रों के कामगारों और मजदूरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।श्री यादव ने कहा कि मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पतालों में की जाएगी और ये अस्पताल कारखानों तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के साथ समन्वय से कामगारों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। जांच का यह काम मौजूदा प्रायोगिक परियोजना के अंतर्गत 15 शहरों में किया जाएगा। श्री भूपेन्द्र यादव ने इस अवसर पर पिछले वर्ष के पैरालिम्पिक्स स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत को एक करोड़ रुपये और रजत पदक विजेता भवीना पटेल को 50 लाख रुपये का चेक और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया।
- लोहरदगा । झारखंड में लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान शनिवार देर शाम पुन: एक देशी बम धमाका हुआ और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान विस्फोट होने से सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन का जवान तोमिन कुमार घायल हो गये और यह सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा, एसडीओ अरविंद कुमार लाल सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल में जवान के इलाज के लिए सारी व्यवस्था चुस्त दुरूस्त की गई और कुछ देर बाद कुमार को हेलीकॉप्टर से रांची के मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि जवान की स्थिति सामान्य और स्थिर है। उन्होंने बताया कि घायल जवान कुमार छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। इस बीच सुरक्षा बल इस क्षेत्र में अपने तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को भी यहां देशी बम विस्फोट में दो जवान घायल हुए थे।
- दिल्ली। केरल और आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के क्रमश: 15184 एवं 896 नये मामले सामने आये हैं । इसके अलावा जम्मू कश्मीर एवं सिक्किम में भी क्रमश: 458 एवं 31 नये मामले सामने आये हैं । संबंधित राज्यों के स्वास्थ्य विभागों ने इसकी जानकारी दी । केरल सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 15184 नये मामले सामने आये जबकि 427 लोगों की मौत हो गयी । बयान में कहा गया है कि इन आंकड़ों के बाद प्रदेश में संक्रमितों और मरने वालों की संख्या क्रमश: 6396247 और 62053 हो गयी है । बयान में कहा गया है कि राज्य में शुक्रवार से अब तक 38819 लोग ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 6152076 हो गयी है । इसमें कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 181347 हो गयी है । इस बीच आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 896 नये मामले सामने आये जबकि छह लोगों की मौत हो गयी । बयान में कहा गया है कि इन आंकड़ों के बाद प्रदेश में संक्रमितों और मरने वालों की संख्या क्रमश: 23,12, 029 और 14,694 हो गयी है । बुलेटिन में कहा गया है कि बयान में कहा गया है कि राज्य में 8,849 लोग ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 22,72,881 हो गयी है । इसमें कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 24,454 हो गयी है । उधर, जम्मू कश्मीर में अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 458 नये मामले सामने आये जबकि तीन और लोगों की मौत हो गयी । बयान में कहा गया है कि इन आंकड़ों के बाद प्रदेश में संक्रमितों और मरने वालों की संख्या क्रमश: 4,50,331 और 4,744 हो गयी है । अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 4,39,332 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। । इसमें कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 6255 हो गयी है । अधिकारी ने बताया कि राज्य में शुक्रवार से अब तक म्यूकरमाइकोसिस के 51 नये मामले सामने आये हैं ।सिक्किम सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के 31 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 38,927 हो गयी है। प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 437 पर स्थिर है । इसमें कहा गया है कि राज्य में अभी 464 उपचाराधीन मामले हैं जबकि 37,283 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । इसमें कहा गया है कि 743 मरीज दूसरे राज्यों में चले गये हैं ।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के 40 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों के लिए वार्षिक स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम के दायरे को मौजूदा पांच शहरों से बढ़ाकर 15 शहरों तक कर दिया गया है। इस योजना को दिसंबर 2021 में पायलट आधार पर अहमदाबाद, फरीदाबाद, हैदराबाद, वाराणसी और कोलकाता में ईएसआई अस्पतालों में लागू किया गया था। ईएसआईसी की 187वीं बैठक को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि अब तक पांच शहरों में लागू इस योजना के परिणाम संतोषजनक हैं। उन्होंने बताया कि अब ईएसआईसी ने अपनी बैठक में पायलट योजना के दूसरे चरण को मंजूरी दी है और इसे कुल 15 शहरों तक बढ़ाया गया है।








.jpg)



.jpg)







.jpg)
.jpg)





.jpg)