- Home
- देश
- बरेली (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के अंबरपुर गांव में एक युवक और किशोरी की कथित तौर पर हत्या कर शवों को पेड़ पर लटकाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवक के परिजनों की शिकायत पर किशोरी के पिता, भाई समेत चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है।बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने शुक्रवार को बताया कि दिव्यानंद (19) का गांव की ही एक किशोरी के साथ कथित तौर पर प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस के अनुसार गुरुवार को दिव्यानंद अपने खेत पर काम कर रहा था जबकि बगल वाले खेत में किशोरी अपने पिता तेज राम , चाचा राम स्वरूप, ओम प्रकाश उफऱ् पप्पू और भाई टिंकू के साथ काम कर रही थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान किशोरी दिव्यानंद से मिलने चली गयी और किशोरी के परिजनों ने दोनों को एकांत में बात करते हुए देख लिया।पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस पर गुस्साए किशोरी के घर वालों ने प्रेमी युगल को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद दोनों की हत्या कर दी और शवों को रस्सी से पेड़ पर लटका दिया। एसएसपी ने बताया कि युवक के चाचा की तहरीर पर लड़की पक्ष के चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है और इनमें से दो आरोपियों लड़की के एक चाचा और भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
- नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के टीकों की किसी भी तरह की बर्बादी नहीं होने देने को सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये हैं। साथ ही, मंत्रालय ने कहा है कि इस उद्देश्य (टीकों की बर्बादी नहीं होने देने) के लिए टीकाकरण केंद्रों को प्रत्येक दिन के लिए निर्धारित 100 लाभार्थियों के अलावा अतिरिक्त लाभार्थियों को जोडऩे की अनुमति दी गई है, बशर्ते कि निर्धारित लाभार्थी टीका लगवाने नहीं पहुंचें।स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि जब टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया था, तब 10 फीसदी बर्बादी होने की हिसाब लगाया गया था। दरअसल, उनसे पूछा गया था कि देश में टीकों की बर्बादी से निपटने के लिए मंत्रालय क्या कर रहा है। भूषण ने कहा, ''टीकों की बर्बादी कैसे रोकी जाए, इस पर हमने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को विस्तृत दिशानिर्देश जारी किये हैं। हमने अपने डिजिटल मंच को स्थिति के अनुरूप ढालने लायक बनाया है और यह अनुमति दी है कि 100 निर्धारित लाभार्थियों के अलावा, किसी टीकाकरण स्थल पर टीकाकरण सत्र का संचालन करा व्यक्ति डेटाबेस के आधार पर अतिरिक्त लोगों को शामिल कर सकता है। टीकों की बर्बादी को कम करने को सुनिश्चित करने के लिए यह किया जा रहा है। '' उन्होंने कहा, ''इससे आगे बढ़ते हुए, हम टीके की बर्बादी का विश्लेषण किये जाने के बाद इसके आंकड़े भी साझा करेंगे।'' भूषण ने कहा कि भारत में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से गुरुवार दोपहर दो बजे तक 25, लाख 7 हजार 556 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाये गये हैं।उन्होंने कहा कि जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने टीकाकरण कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन किया है तथा जहां स्वास्थ्य कर्मियों का 35 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण कवरेज किया गया है, उनमें लक्षद्वीप (83.4 प्रतिशत), ओडिशा (50.7 प्रतिशत), हरियाणा (50 प्रतिशत), अंडमान निकोबार द्वीप समूह (48.3 प्रतिशत), राजस्थान (46.8), त्रिपुरा (45.6 प्रतिशत), मिजोरम (40.5 प्रतिशत), तेलंगाना (40.3 प्रतिशत), आंध्र प्रदेश (38.1 प्रतिशत), कर्नाटक (35.6 प्रतिशत) और मध्य प्रदेश(35.5 प्रतिशत) शामिल हैं। भूषण ने कहा कि वहीं, दिल्ली में 15.7 प्रतिशत, झारखंड में 14.7 प्रतिशत, उत्तराखंड में 17.1 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 20.6 प्रतिशत, जबकि महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 20.7 प्रतिशत है।
- कानपुर (उप्र)। कानपुर देहात जिले के मूसा नगर इलाके में गुरुवार को कथित रूप से कब्रिस्तान की जमीन बचाने में प्रशासन की मदद न मिलने से क्षुब्ध एक युवक ने अपनी पत्नी, छह बच्चों और खुद को आग लगाने की कोशिश की। अपर पुलिस अधीक्षक (कानपुर देहात) केशव कुमार चौधरी ने बताया कि एक कब्रिस्तान की देखरेख करने वाला गुलफाम (35) नामक युवक कथित रूप से कब्रिस्तान के एक हिस्से में अवैध निर्माण नहीं रोके जाने के विरोध में अपनी पत्नी अजमेरुन (31), बेटियों महजबीं (13), मसीहा (आठ), मोईना (सात), चांद तारा (पांच), सितारा (दो) और बेटे मोहम्मद आतिफ (10) के साथ निर्माणस्थल पर पहुंचा और पत्नी, बच्चों तथा खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। उन्होंने बताया कि चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों ने आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फौरन पहुंचकर आग बुझायी। करीब 10-12 प्रतिशत तक झुलसे सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया। बाद में सभी को हैलट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जाती है। आग बुझाने की कोशिश में हेड कांस्?टेबल राजेन्द्र पांडे के दोनों हाथ झुलस गये। चौधरी ने बताया कि गुलफाम एक कब्रिस्तान की देखरेख करता है। उसका दावा है कि कब्रिस्तान की जमीन के एक टुकड़े पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। उसका कहना है कि प्रशासन से कई बार शिकायत किये जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध होकर उसने परिवार सहित आत्मदाह जैसा कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि गुलफाम के आरोपों की जांच के आदेश दिये गये हैं और अगर कब्रिस्तान में हो रहा निर्माण कार्य अवैध है तो उसे रोकने में जिला प्रशासन की मदद ली जाएगी। फोटो - प्रतीकात्मक।
- नई दिल्ली। साल 2020 के भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (सीपीआई) में 180 देशों में भारत का स्थान छह पायदान फिसलकर 86वें नंबर पर आ गया। वर्ष 2020 के लिए ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल (टीआई) का भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक बृहस्पतिवार को जारी किया गया। सूचकांक में 180 देशों में सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार के स्तर का रैंक जारी किया जाता है, जिसमें शून्य से लेकर 100 तक के पैमाने का उपयोग किया जाता है, जहां शून्य स्कोर वाले देश को सबसे अधिक भ्रष्ट माना जाता है और 100 स्कोर वाले को सबसे साफ माना जाता है। भारत 40 अंकों के साथ 180 देशों में 86वें स्थान पर है।सूचकांक में कहा गया है कि 2019 में भारत 180 देशों में 80वें स्थान पर था। इस वर्ष भारत का सीपीआई स्कोर पिछले वर्ष के स्कोर के बराबर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अब भी भ्रष्टाचार सूचकांक में काफी पीछे है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि सीपीआई किसी भी देश में भ्रष्टाचार के वास्तविक स्तर को नहीं दर्शाता है। यह समग्र स्कोर किसी देश की भ्रष्टाचार की स्थिति का आकलन करता है। इस साल, न्यूजीलैंड और डेनमार्क 88 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहे। सोमालिया और दक्षिण सूडान 12 स्कोर के साथ सबसे नीचे 179वें स्थान पर रहे।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि विश्व को भारत में बने कोविड-19 के दो टीके उपलब्ध कराने के बाद देश जल्द ही कई और टीके दुनिया को उपलब्ध कराएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरोना महामारी संकट के दौरान भारत ने न सिर्फ अपने लोगों की जान बचाई बल्कि अपनी वैश्विक जिम्मेदारी भी निभाई। विश्व आर्थिक मंच के'दावोस संवाद को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह वैश्विक उद्योग जगत को आश्वस्त करना चाहते हैं कि आर्थिक मोर्चे पर भी अब भारत की तस्वीर बदलेगी। उन्होंने देश की विकास यात्रा में शामिल होने के लिए उद्योग जगत को आमंत्रित भी किया। उन्होंने कहा, कोरोना के शुरुआत दिनों में कहा गया था कि भारत में कोरोना संक्रमण की सुनामी आएगी। किसी ने 20 लाख से ज्यादा लोगों की मृत्यु का अंदेशा जताया। दुनिया के बड़े-बड़े और स्वास्थ्य सुविधाओं वाले देशों की हालत देखकर भारत को लेकर यह चिंता स्वाभाविक थी। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि तब हमारी क्या मनोदशा रही होगी। लेकिन भारत ने निराशा को हावी नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने इस परिस्थिति से निपटने के लिए मानव संसाधन को प्रशिक्षित किया और इस लड़ाई को हर भारतीय ने जन आंदोलन बना दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की सफलता को किसी एक देश की सफलता से आंकना उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा, जिस देश में विश्व की 18 प्रतिशत आबादी रहती है। उस देश ने कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण करके, पूरी दुनिया को, मानवता को बड़ी त्रासदी से भी बचाया है। कोरोना शुरु होने के समय हम मास्क और पीपीई किट विदेशों से मंगवाते थे लेकिन आज भारत इनकी आपूर्ति कर रहा है। उन्होंने कहा, आज भारत उन देशों में है जो ज्यादा से ज्यादा लोगों के जीवन बचाने मे सफल रहा और जहां आज कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से घट रही है। आज भारत दुनिया के अनेक देशों में टीके भेजकर दूसरे देशों के नागरिकों का भी जीवन बचा रहा है। आज भारत ही है, जिसने दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि भारत आज न सिर्फ अपनी घरेलू जरूरतें पूरी कर रहा है बल्कि इन्हें अन्य देशों में भेजकर वहां के नागरिकों की सेवा भी कर रहा है। भारत में चल रहे टीकाकरण अभियान का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के टीकाकरण अभियान की गति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 12 दिन में भारत अपने 23 लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हो चुका है। प्रधानमंत्री ने कहा, ये सुनकर विश्व आर्थिक मंच में सभी को तसल्ली होगी कि अभी तो सिर्फ दो मेड इन इंडिया टीके आए हैं। आने वाले समय में कई और टीके भारत में आने वाले हैं। ये टीके दुनिया के देशों को और गति से मदद करने में सहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरा संसार स्वस्थ रहे, की भारत की हजारों वर्ष पुरानी भावना के चलते संकट के समय में भारत ने अपनी वैश्विक जिम्मेदारी को भी शुरू से निभाया। उन्होंने कहा कि जब दुनिया के देशों में हवाई मार्ग बंद थे तो एक लाख से ज्यादा नागरिकों को उनके देश पहुंचाने के साथ ही भारत ने 150 से ज्यादा देशों को जरूरी दवाइयां भी भेजी। उन्होंने कहा, अनेक देशों के स्वास्थ्यकर्मियों को भारत ने ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया। हमने दुनिया को बताया कि भारत की परंपरागत आयुर्वेद से इम्यूनिटी कैसे बढ़ाई जा सकती है।'' प्रधानमंत्री ने विश्व समुदाय को आश्वस्त किया कि आर्थिक मोर्चे पर भी अब भारत की तस्वीर बदलेगी।
- इंदौर। प्रेम प्रसंग को लेकर लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार को महिला की हत्या कर दी गई। आरोपी युवक ने महिला को पहले मिलने बुलाया। इसके बाद 5 साल की बच्ची के सामने ही कैंची से महिला का गला काट दिया। खून से लथपथ महिला सामने स्थित दुकान की सीढिय़ों पर गिर गई। बच्ची के सामने महिला ने दम तोड़ दिया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि प्रिया (26) अपने पति श्याम और 5 साल की बेटी काव्या के साथ ज्ञानशीला कॉलोनी में रहती थी। उसकी 6 साल पहले ही शादी हुई थी। 3 साल पहले वह यहां रहने आई थी। गांधी नगर में ही उसका मायका भी है। श्याम साबूदाने की फैक्टरी में काम करता है। करीब एक साल पहले सोशल मीडिया पर आरोपी सौरभ नाम के युवक से उसकी पहचान हुई। इसके बाद दोनों में बातचीत बढऩे लगी। गुरुवार रात आरोपी ने प्रिया को मिलने बुलाया। प्रिया अपनी 5 साल की बेटी के साथ मिलने पहुंची। यहां आरोपी अपने दो साथियों के साथ नशे में धुत हो कर खड़ा था। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आरोपी ने प्रिया का कैंची से गला काट दिया।सामने स्थित दुकान पर सीसीटीवी लगे हैं। इसमें खून से लथपथ प्रिया तड़पते हुए सामने ही स्थित एक दुकान की सीढिय़ों पर गिरती नजर आ रही है। बच्ची भी मां को लहूलुहान देख घबरा गई। वह रोने लगी। आवाज सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।आरोपी बोला- बात नहीं कर रही थी, इसलिए मार दियापुलिस ने तुरंत आरोपी की तलाश शुरू कर दी। जनता क्वार्टर से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उससे बात नहीं कर रही थी, इसलिए मार डाला।
- -बोडो विद्रोहियों ने 30 वर्ष पहले इस संस्थान को जला दिया थानई दिल्ली। असम के सबसे पुराने खादी संस्थानों में से एक, जो 30 वर्षों से बोडो विद्रोह के चलते बर्बाद रहा, उसे खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने नई जिंदगी दी है। असम के बक्सा जिले के कावली गांव में इस खादी उद्योग जिसे 1989 में बोडो विद्रोहियों द्वारा जला दिया गया था, उसे केवीआईसी ने सिल्क रीलिंग सेंटर के रूप में पुनर्जीवित किया गया है। फरवरी के दूसरे सप्ताह में 15 महिला कारीगरों और 5 अन्य कर्मचारियों के साथ यहां कताई और बुनाई की गतिविधियां फिर से शुरू होंगी।1962 में चीन के आक्रमण के बाद अरुणाचल प्रदेश से असम में स्थानांतरित हुए तामुलपुर आंचलिक ग्रामदान संघ नामक खादी संस्था द्वारा इसका निर्माण किया गया था। शुरुआत में सरसों के तेल का उत्पादन यहां शुरू हुआ था और 1970 से यहां कताई और बुनाई गतिविधियों ने भी 50 कारीगर परिवारों को यहां आजीविका प्रदान करना शुरू कर दिया था। मगर त्रासदी तब हुई जब 1989 में इस संस्थान को चरमपंथियों द्वारा जला दिया गया और तब से यह बंद रही।केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि इस खादी संस्थान के पुनरुद्धार ने ऐतिहासिक महत्व ग्रहण किया है और खादी गतिविधियों को फिर से शुरू करने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा, "शुरुआत में केवाइसी असम की एरी सिल्क की रीलिंग के लिए इकाई को विकसित करेगा। भविष्य में अन्य खादी गतिविधियों जैसे ग्रामोद्योग उत्पादों का निर्माण भी शुरू किया जाएगा। यह केंद्र स्थानीय कारीगरों के लिए एक प्रमुख रोजगार सृजन का काम करेगा। यह पहल खादी के मुख्य गांधीवादी सिद्धांत 'ग्रामीण पुनरुत्थान' से जुड़ी है जो माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण - सबका साथ, सबका विकास के अनुरूप है।यह खादी संस्था गुवाहाटी से 90 किमी दूर स्थित है। केवीआईसी से वित्तीय सहायता के साथ इसे पुन: कार्यशील बनाया जा रहा है जिसके पीछे मकसद खादी कारीगरों को बेहतर कार्यशील स्थिति प्रदान करना है जिससे अंतत: उनकी उत्पादकता में सुधार होगा। हाल के वर्षों में केवीआईसी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम, ओडिशा और तमिलनाडु जैसे राज्यों में कई ऐसे खादी संस्थानों को पुनर्जीवित किया है जो कई दशकों से खराब पड़े हुए थे।
- मोरबी। गुजरात में मोरबी कस्बे के बाहरी इलाके में गुरुवार तड़के एक मिनी ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मलिला चौराहे के निकट हुई। एक मिनी ट्रक कथित तौर पर दोपहिया वाहन को टक्कर मारकर चला गया। मोरबी 'बी' डिवीजन के निरीक्षक आई एम कोंधिया ने कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार घायल दिनेश शंभू राजस्थान का रहने वाला है और उसने एक बस स्टॉप पर चार युवकों को बाइक पर बिठाया था। बाइक पर पीछे बैठे चारों लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि शंभू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया। उन्होंने बताया कि सभी मृतक राजस्थान के रहने वाले हैं और फैक्टरियों में काम करने के लिए मोरबी आए थे।
- नोएडा (उप्र)। जिले के फेस-3 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में बुधवार रात लापरवाही तथा तेजी से वाहन चला रहे व्यक्ति ने एक महिला को टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र ने बताया कि बहलोलपुर गांव में बुधवार रात एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक महिला को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आसपास के लोगों की सहायता से पुलिस शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
- कोलकाता। बोध गया के एक मंदिर में अगले वर्ष प्रतिष्ठापित करने के वास्ते भगवान बुद्ध की 100 फुट ऊंची एक प्रतिमा यहां बनाई जा रही है। प्रतिमा को बनाने वाले का दावा है कि देश में यह विशालतम प्रतिमा है।मूर्तिकार मिंटू पाल द्वारा भगवान बुद्ध की फाइबर ग्लास प्रतिमा बारानगर में घोषपारा क्षेत्र के एक मैदान में बनाई जा रही है। पाल ने गुरुवार को बताया कि अगले साल (2022), बुद्ध पूर्णिमा तक बोधगया में मंदिर में विशालकाय प्रतिमा स्थापित करने की पहल बुद्ध अंतरराष्ट्रीय कल्याण मिशन ने की है। संगठन के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार यह देश में बुद्ध की सबसे बड़ी प्रतिमा होगी। पाल ने कहा, ''कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। लेकिन प्रतिमा के विभिन्न भागों को अंतिम रूप देने में महीनों लग जाएंगे, जिसे बाद में मंदिर में ले जाया जाएगा।
- भोपाल । मध्य प्रदेश का पहला ओपन एयर थिएटर ‘‘ड्राइव-इन-सिनेमा'' 29 जनवरी से यहां स्थित राज्य पर्यटन निगम के एक होटल लेक व्यू रेसीडेंसी परिसर में शुरु होगा। पर्यटन निगम ने इसकी जानकारी दी । निगम ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान यह प्रदेश की राजधानी भोपाल में फिल्म प्रेमियों को एक नया अनुभव प्रदान करेगा। पर्यटन निगम की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान में प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन ने बताया कि ड्राइव इन सिनेमा में 100 कारों की क्षमता के साथ 100 दर्शकों के बैठने के लिये आरामदायक सीटों की सुविधा भी रहेगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की उपस्थिति में इस सिनेमा का उद्घाटन किया जायेगा। विश्वनाथन ने बताया कि इस अवसर पर गुरदासपुर से भाजपा सांसद एवं जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और मशहूर फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी भी विशेष रुप से मौजूद रहेगें। उन्होंने बताया कि इस सुविधा का उद्घाटन देश भक्ति फिल्म "उड़ी: सर्जिकल स्ट्राइक" का प्रदर्शन करके किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ड्राइव इन सिनेमा विशेष स्क्रीन और हाईटेक साउंड सिस्टम के साथ 90,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें रोजाना दो शो आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि इसके साथ ही यहां फूड कोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी।
- नयी दिल्ली । केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के तिथिवार कार्यक्रम की घोषणा 2 फरवरी को होगी । दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा 4 मई से 10 जून तक होनी है लेकिन इसके तिथिवार कार्यक्रम की घोषणा अभी तक नहीं हुई है । निशंक ने सीबीएसई सहोदय स्कूलों के अध्यक्षों एवं सचिवों के साथ संवाद के दौरान कहा, ‘10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के तिथिवार कार्यक्रम की घोषणा 2 फरवरी को होगी। हाल ही में केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की थी कि प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 1 मार्च से होंगी और बोर्ड परीक्षा के परिणाम 15 जुलाई तक आ जायेंगे । निशंक ने बृहस्पतिवार को कला उत्सव 2020 के समापन समारोह को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि कला उत्सव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना को सही दिशा और आकार देकर उनके दृष्टिकोण को साकार करता है। उन्होंने कला उत्सव में स्वदेशी खिलौनों और खेल के खंड की शुरुआत करने की सराहना की और इस बात पर जोर दिया कि यह ‘वोकल फॉर लोकल' को प्रोत्साहन देता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए निशंक ने कहा कि यह नीति शिक्षा के जरिए कला और संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर देती है ।
- दानापुर। बिहार के दानापुर के परसा बाजार थाना क्षेत्र के सकरैचा में बहू द्वारा सास की हत्या करने के बाद खुद को आग लगाए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी बहू जब घर से बाहर जलते हुए निकली तो गांव के लोग अचंभित रह गए। गांव के लोगों ने तुरंत उसे बचाने का प्रयास किया और हॉस्पिटल भेजा। जानकारी के अनुसार, सास धर्मशीला देवी की निर्मम हत्या करने के बाद आरोपी बहू आरती देवी खुद को आग लगाई थी।आरोप है कि बहू ने सास की आंख भी निकाल ली और हाथ की उंगली भी काट दी। घटना के जानकारी के बाद परसा बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर के पटना पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं घायल आरोपी बहू आरती को भी इलाज के लिए पीएमसीएच में भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, गांव के ही रहने वाले राजकुमार साव की पत्नी धर्मशीला और उनकी बहू में हमेशा मारपीट हुआ करती थी । साव के अनुसार गुरुवार की सुबह दोनों में काफी झगड़ा हुआ। उसके बाद आरोपी बहू आरती ने अपनी सास धर्मशीला देवी की हत्या कर दी और उसकी आंख भी निकाल ली। यहां तक कि उसके हाथ की भी उंगली भी काट दी और उसके बाद खुद डिप्रेशन में आकर अपने आप को आग के हवाले कर लिया।आग लगने के बाद जब वह दरवाजा खोल घर से बाहर निकली तो देखने वालों के होश उड़ गए। आग से लिपटी बहू को गांव के लोगों ने बचाया और उसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
- अमेठी (उप्र) । अमेठी जिले के संग्रामपुर क्षेत्र में एक पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। अपर पुलिस अधीक्षक दया राम सरोज ने गुरुवार को बताया कि पूरे भुलाई का पुरवा गांव के निवासी पूर्व प्रधान अवध नरेश सिंह के बेटे बृजेश सिंह (40) का शव बृहस्पतिवार सुबह पड़ोसी फतऊ का पुरवा गांव में नहर के पास मिला। उसके सिर में और सीने पर गोली मारी गई है। उन्होंने बताया कि बृजेश के भाई कमलेश सिंह ने अपने ही गांव के इंद्र प्रकाश सिंह पर जमीन के विवाद और पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
- नई दिल्ली। व्यक्तिगत स्वास्थ्य सेवा की प्रगति को लेकर हाल ही में जारी की गई एशिया-प्रशांत के 11 देशों की सूची में भारत 10वें पायदान पर रहा। ''इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट'' (ईआईयू) ने अपनी ''एशिया-प्रशांत व्यक्तिगत स्वास्थ्य सूची'' रिपोर्ट में इस क्षेत्र के 11 देशों की स्वास्थ्य सेवा से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, चीन, जापान, भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान, थाईलैंड और न्यूजीलैंड शामिल हैं। इस दौरान सही समय पर सही व्यक्ति को उचित स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता को लेकर आंकलन किया गया।रिपोर्ट के मुताबिक, इस व्यक्तिगत स्वास्थ्य सूची में चार श्रेणियों के अंतर्गत व्यक्तिगत स्वास्थ्य से संबंधित 27 विभिन्न संकेतकों को मापा गया। इनमें नीति संदर्भ, स्वास्थ्य सूचना, व्यक्तिगत प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं। इसके मुताबिक, स्वास्थ्य सूचना संकेतक के तहत भारत 41 अंकों के साथ 10वें पायदान पर रहा।वहीं, स्वास्थ्य सेवाओं के तहत भारत 24 अंकों के साथ 11वें पायदान पर रहा। इस दौरान व्यक्तिगत स्वास्थ्य सेवा के संबंध में योजना, संगठन और सेवाओं की उपलब्धता को ध्यान में रखा गया। इसी तरह, व्यक्तिगत प्रौद्योगिकी संकेतक के अंतर्गत भारत 30 अंकों के साथ नौवें पायदान पर रहा।वहीं, नीति संदर्भ के तहत भारत 48 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया-प्रशांत के देशों में सबसे अच्छा प्रदर्शन सिंगापुर का रहा जबकि इंडोनेशिया इस सूची में सबसे निचले पायदान पर रहा।--
- राजगढ़ (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश में राजगढ़ से लगभग 60 किलोमीटर दूर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर उदनखेड़ी गाँव के पास बृहस्पतिवार तड़के एक कंटेनर ट्रक और टवेरा वाहन की आमने-सामने हुई टक्कर में टवेरा मे सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। घायलों को सारंगपुर के सिविल अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।पचोर के थाना प्रभारी डी. पी. लोहिया ने बताया कि आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर उदनखेड़ी गाँव के पास हुए हादसे में उत्तप्रदेश के निवासी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोगों को गंभीर घायल अवस्था में सारंगपुर के सिविल अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि कोहरे के कारण टवेरा वाहन की सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक से टक्कर हो गयी।उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान टवेरा चालक वसीम (25) निवासी मालेगाँव, मोहम्मद हुसैन (10) निवासी प्रतापगढ़, जावेद (35) निवासी रायबरेली के रूप में हुई है। एक अन्य व्यक्ति की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि टवेरा में सवार होकर मजदूर उत्तरप्रदेश से मजदूरी करने के लिए मालेगाँव (महाराष्ट्र) जा रहे थे। कोरोना वायरस के कारण लागू हुए लॉकडाउन के दौरान ये मजदूर अपने घर लौट आए थे। लोहिया ने बताया कि पुलिस कंटेनर ट्रक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है ।
-
वैशाली। वैशाली में बिदुपुर के कंचनपुर स्थित एक्सिस बैंक में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट की रकम करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस के अधिकारी लूटी गई रकम का आकलन कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर हथियारबंद अपराधियों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई। डकैतों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। एक्सिस बैंक के जिस शाखा से लूट हुई है वह हाजीपुर से महनार जाने वाले रास्ते में है। यह सड़क दिन भर व्यस्त रहती है। इतनी व्यस्त सड़क के किनारे स्थित बैंक में दिनदहाड़े डकैती के बाद लोग पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। बिदुपुर थानाध्यक्ष के अनुसार अपराधियों ने बैंक में घुसकर लूटपाट की है। मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। बैंक के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।
-
रोहतक। रोहतक में गुरुवार को एक युवक के जिंदा जल जाने की घटना सामने आई है। सूचना के बाद पुलिस ने शव के अवशेषों को समेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है, वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि दूध का कारोबार करने वाले इस युवक की वैन में सीएनजी किट लीक होने की वजह से आग लग गई होगी।
मृतक युवक की पहचान जिले के मुंगाण गांव के संदीप के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार संदीप गुरुवार अलसुबह अपनी गाड़ी से निकला था। मुंगाण गांव में रुड़की रोड पर पड़ते खेतों में गुरुवार सुबह एक वैन में आग लगी हुई मिली। सूचना मिलने थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।
थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि गाड़ी में सीएनजी किट लीक होने की वजह से आग लगी है। फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज कर रहे हैं और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक पीजीआईएमएस भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही संदीप की मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो पाएगा और जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -
भोपाल। बड़े भाई के साथ खेल रही 5 साल की बच्ची तीसरी मंजिल से गिर गई। इलाज के दौरान करीब 72 घंटे के बाद उसकी मौत हो गई। घटना बजरिया थाना क्षेत्र की है।
जांच अधिकारी राजेंद्र यादव ने बताया कि प्रमोद कुमार साहू प्राइवेट जॉब करते हैं। वह पुरुषोत्तम नगर के सेमरा कला में मकान की तीसरी मंजिल पर परिवार के साथ किराए पर रहते हैं। गत 23 जनवरी की शाम करीब 4 बजे उनकी पत्नी छत पर कपड़े लेने गई थी। 5 साल की बेटी विभा और 8 साल का बेटा भी सीढिय़ां चढ़कर मां के पीछे-पीछे पहुंच गए। बच्चों को देख मां ने उन्हें नीचे जाकर खेलने के लिए कहा। इतना कहकर वह काम में लग गई, तभी बेटे की चीख सुनाई दी कि विभा गिर गई। मां तुरंत नीचे पहुंची और बेहोशी की हालत में बच्ची को तुरंत प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। करीब 3 दिन तक जिंदगी-मौत से जूझने के बाद आखिरकार मंगलवार शाम उसने दम तोड़ दिया। इस पर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया।
जांच अधिकारी ने बताया कि तीन मंजिला मकान की छत की मुंडेर पर दीवार या रेलिंग नहीं है। दोनों बच्चे दौड़ दौड़कर खेल रहे थे। ऐसी आशंका है कि बच्ची का पैर फिसल गया होगा। वह मकान के अगले हिस्से में गिरी। डॉक्टरों ने मौत का कारण सिर और पेट में गंभीर चोट को बताया है। बच्ची की मां 3 दिन तक बेटी के आंख खोलने की उम्मीद लगाए थी। डॉक्टरों के मृत घोषित करने के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। -
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए एक आईईडी विस्फोट में कम से कम एक सैनिक की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि आईईडी के धमाके में छर्रे लगने से सेना के गश्ती दल के चार जवान घायल हो गये। उन्होंने बताया कि यह धमाका कुलगाम जिले के शुभनपोरा इलाके में एक परित्यक्त इमारत में हुआ । उन्होंने बताया कि घायलों का पहले प्राथमिक उपचार कराया गया और इसके बाद उन्हें 92 बेस अस्पताल भेज दिया गया । प्रवक्ता ने बताया कि एक घायल सैनिक की अस्पताल में मौत हो गयी। इससे पहले रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सैनिक हथगोले के हमले में घायल हुये थे । पुलिस के प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि प्रारंभिक जांच में इस बात का पता चला है कि इमारत में कम शक्ति वाले विस्फोटक और बॉल बेरिंग के साथ एक आईईडी लगाया गया था, जहां सेना के जवान नियमित जाते हैं । उन्होंने बताया कि यह इमारत एक स्कूल परिसर में स्थित है। प्रवक्ता ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और जांच जारी है।
-
नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को संसद के बजट सत्र की तैयारियों को जायजा लिया। नायडू ने राज्यसभा के महासचिव और राज्यसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की तथा दोनों सदनों के कक्षों और दीर्घाओं में बैठने के इंतजाम के बारे में चर्चा की। उन्होंने सचिवालय की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे जानकारी ली। नायडू ने इस बात पर जोर दिया कि कोविड-19 से जुड़े दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन होना चाहिए। सभापति ने कहा कि संसद सदस्यों, संसद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा मंत्रियों एवं सांसदों के निजी स्टाफ तथा संसद में आने वाले विभिन्न् मंत्रालयों के अधिकारियों की कोरोना जांच अनिवार्य की जानी चाहिए। नायडू को कोरोना जांच के इंतजामों के बारे में सूचित किया गया है।
-
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गोरक्षपीठ (जिसके तहत गोरखपुर का गोरखनाथ मंदिर आता है) ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये का दान दिया है। संघ के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बुधवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय मंदिर पहुंचे और गोरखनाथ मंदिर में उप्र के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक की। सूत्रों ने बताया कि राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन में गोरखनाथ मंदिर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और बुधवार को गोरक्षपीठ ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान में दिए।
- नई दिल्ली।. केन्द्र सरकार ने बुधवार को कहा है कि महाराष्ट्र, गुजरात और छत्तीसगढ़ में बुधवार को और कुछ जगहों पर मांस के लिए पाले जाने वाले पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। अभी तक नौ राज्यों... केरल, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गुजरात, उत्तर प्रदेश और पंजाब में पॉल्ट्री पक्षियों में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई है। वहीं कौओं, प्रवासी और अन्य जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि राजधानी दिल्ली सहित 12 राज्यों में हुई है।मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र के नांदेड़, सोलापुर, पुणे, अहमदनगर, बुल्ढ़ाणा, अकोला, नासिक और हिंगोली जिलों में, गुजरात के भावनगर जिले में और छत्तसगढ़ के धमतारी जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग वन संभाग के कौओं, गुजरात में जूनागढ़ के तीतर और महाराष्ट्र के बीड में मोरों में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई है। मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश और गुजरात के प्रभावित क्षेत्रों में नियंत्रण अभियान जारी है। उसमें कहा गया है कि जिन जगहों पर पॉल्ट्री के अलावा अन्य पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है वहां निगरानी लगातार जारी है। पॉल्ट्री किसानों को अनुग्रह के बारे में मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने बर्ड फ्लू रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रभावित क्षेत्र में तथा उसके एक किलोमीटर के दायरे में पॉल्ट्री और अन्य पक्षियों को मारने, अंडे नष्ट करने और पक्षियों का खाना आदि फेंकने और अभियान से जुड़े अन्य खर्च के लिए 1.3 करोड़ रुपये की राशि दी है। मंत्रालय ने कहा कि किसानों को केन्द्र और राज्य की ओर से 50:50 के अनुपात में मुआवजा दिया जाएगा।
- इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में नगर निगम के अफसर बुधवार को हक्के-बक्के रह गए, जब उन्होंने यहां एक सुलभ शौचालय को अण्डे और मटन के कारोबार के लिए इस्तेमाल होते देखा।नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि शौचालय के व्यवस्थापक से मौके पर ही एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया, जबकि इस सार्वजनिक सुविधा केंद्र का रख-रखाव करने वाली गैर सरकारी संस्था सुलभ इंटरनेशनल से 20 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला जाएगा। निगम के अतिरिक्त आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि लोहा मंडी क्षेत्र में सुलभ शौचालय के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इसमें अंडे और मटन का व्यवसाय चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस गड़बड़ी पर सुलभ शौचालय के केयरटेकर (व्यवस्थापक) को फटकार लगाई गई और वहां अण्डे-मटन के अवैध कारोबार पर उससे एक हजार रुपये का जुर्माना मौके पर ही वसूला गया। राजनगांवकर ने बताया, "शौचालय में अण्डे-मटन के अवैध कारोबार पर सुलभ इंटरनेशनल से 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। इस गैर सरकारी संस्था को नोटिस जारी कर उससे जवाब तलब भी किया जाएगा।"गौरतलब है कि केंद्र सरकार के वर्ष 2017, 2018, 2019 और 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षणों के दौरान इंदौर देश भर में अव्वल रहा है। वर्ष 2021 के आगामी सर्वेक्षण में जीत के इस सिलसिले को कायम रखने की कवायद में जुटे नगर निगम ने "इंदौर लगाएगा स्वच्छता का पंच" का नारा दिया है।
- नयी दिल्ली । संसद की कैंटीन में अब सांसदों सहित कर्मचारियों एवं अन्य को अधिक कीमत चुकानी होगी । नयी कीमत सूची के तहत अब संसद की कैंटीन में 100 रुपए की शाकाहारी थाली और 700 रुपए में मांसाहारी बुफे मिलेगा। हाल में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कैंटीन से सब्सिडी खत्म करने के बारे में घोषणा की थी । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बताया था कि संसद की कैंटीन को अब उत्तर रेलवे के बदले भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) चलाएगा। लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी कैंटीन में परोसी जाने वाली खाद्य सामग्रियों की कीमतों की सूची के अनुसार, 27 जनवरी से यहां 58 फूड आइटम उपलब्ध रहेंगे इसमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों हैं। अब बुफे लंच 700 रुपए में मिला करेगा। अब शाकाहारी बिरयानी की कीमत 50 है, वहीं चिकन बिरयानी की एक प्लेट की कीमत 100 रुपए होगी। शाकाहारी भोजन थाली अब 100 रूपये तथा चिकन करी 75 रूपये तथा मटन बिरयानी 150 रूपये में मिलेगी । पहले एक प्लेट चिकन करी 50 रूपये में, चिकन बिरयानी 65 रूपये, शाकाहारी थाली 35 रूपये, सलाद 9 रूपये और चपाती 2 रूपये में मिलती थी । नयी दरों के अनुसार, बुफे (मांसाहारी) 700 रूपये और बुफे (शाकाहारी) 500 रूपये और मिनी थाली शाकाहारी 50 रूपये में मिलेगी ।


.jpg)




.jpg)
.jpg)






.jpg)
.jpg)










.jpg)