- Home
- बिजनेस
- नयी दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक ने शनिवार को कहा कि उसने देश भर में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए ग्राहक टेस्ट राइड का विस्तार किया है। कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि इस विस्तार के साथ, 1,000 से अधिक शहरों और कस्बों में ग्राहक ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी को परख और अनुभव कर सकेंगे। बयान में कहा गया कि टेस्ट राइड शुरू में केवल उन लोगों के लिए खुली होंगी, जिन्होंने ओला एस1 और एस1 प्रो स्कूटर खरीदे या आरक्षित किए हैं। ओला ने 10 नवंबर को बेंगलुरु, दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकाता में टेस्ट राइड की शुरुआत की थी और फिर 19 नवंबर को पांच और शहरों- चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, मुंबई और पुणे में इसकी शुरुआत की थी। बयान में कहा गया है कि कंपनी अब 15 दिसंबर तक सभी ग्राहकों को टेस्ट राइड की सुविधा प्रदान करने के लिए तेजी से और स्थानों पर इसका विस्तार करेगी।
- नयी दिल्ली। ई-कॉमर्स ‘रोल अप' कंपनी 10क्लब ने शुक्रवार को कहा कि उसने लॉन और उद्यान खंड में काम कर रही तीन ई-कॉमर्स कंपनियों का अधिग्रहण किया है। 10क्लब ने जिन फर्मों का अधिग्रहण किया है उनमें क्राफ्टसीड्स, गेट गार्डन और कृति कलश शामिल हैं। इन अधिग्रहण के साथ 10क्लब को पांच करोड़ डॉलर का वार्षिक राजस्व ‘रन रेट' हासिल होने की उम्मीद है। तीनों कंपनियों के कर्मचारी 10क्लब में शामिल हो जाएंगे, जिससे उसके कर्मचारियों की संख्या आठ गुना बढ़कर 400 हो जाएगी, जो वर्तमान में 48 है। 10क्लब के अधिग्रहण वाले तीनों ब्रांड बीज, मिट्टी, खाद, प्लांटर्स, उपकरण और हर उस प्रकार के उपकरणों की विशेषज्ञता रखते हैं, जिनकी उपभोक्ताओं को अपने घर में बागवानी के लिए जरूरत हो सकती है।
- नयी दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने शुक्रवार को अपनी कॉम्पैक्ट कार एएमजी ए 45 एस 4मैटिक+ पेश की, जिसकी शोरूम कीमत 79.50 लाख रुपये है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने एक बयान में कहा कि यह मॉडल 2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 421 एचपी की शक्ति प्रदान करता है। यह मॉडल 3.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी अधिकतम गति 270 किमी प्रति घंटा है। इस मौके पर मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेंक ने कहा, ‘‘हम नयी मर्सिडीज-एएमजी ए 45 एस 4मैटिक+ को उतारने साथ अपनी ए-क्लास श्रेणी को मजबूत कर रहे हैं। यह देश में सबसे तेज हैचबैक कार है।'' उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी समग्र विकास रणनीति में नई पीढ़ी की स्पोर्ट्स कार के महत्व पर भी जोर दे रही है।
- मुंबई। सुंदरम एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने शुक्रवार को कहा कि उसे भारत में प्रिंसिपल एएमसी के अधिग्रहण के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सुंदरम फाइनेंस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी प्रिंसिपल इंडिया द्वारा प्रबंधित योजनाओं और प्रिंसिपल एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, प्रिंसिपल ट्रस्टी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और प्रिंसिपल रिटायरमेंट एडवाइजर्स की 100 प्रतिशत शेयर पूंजी का अधिग्रहण करेगी। इस सौदे की घोषणा 28 जनवरी को की गई थी। सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया गया है।
- नयी दिल्ली। रूट मोबाइल लि. ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) से 867.49 करोड़ रुपये जुटाए हैं। रूट मोबाइल एक सेवा के रूप में संचार मंच (सीपीएएएस) है। कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि उसके क्यूआईपी में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू निवेशकों के साथ कई मौजूदा और नए शेयरधारकों ने भाग लिया। रूट मोबाइल लि. के प्रबंध निदेशक एवं समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजदीपकुमार ने बताया कि क्यूआईपी में भाग लेने वाले कुछ बड़े निवेशकों में स्टेडव्यू कैपिटल मॉरीशस लि., आरबीसी एशिया पैसिफिक एक्स-जापान इक्विटी फंड, कुबेर इंडिया फंड आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम क्यूआईपी में कुछ नए निवेशकों की भागीदारी तथा मौजूदा निवेशकों के समर्थन से काफी खुश हैं।
- नयी दिल्ली। डिजिटल भुगतान कंपनी फोनपे ने 135 करोड़ रुपये के कर्मचारी शेयर विकल्प (ईसॉप) की पुनर्खरीद की घोषणा की है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पुनर्खरीद का विकल्प कर्मचारियों को वरिष्ठता के आधार पर तीन स्तरीय मॉडल के तहत अमल में लाया जाएगा। कंपनी के संस्थापक पुनर्खरीद में भाग नहीं लेंगे जबकि शीर्ष नेतृत्व अपने निहित शेयरों का 10 प्रतिशत तक बेच सकता है। वहीं अन्य मौजूदा कर्मचारी अपने शेयरों का 25 प्रतिशत तक बेच सकते हैं। फोनपे के मानव संसाधन प्रमुख मनमीत संधू ने कहा, "हमने पिछले वर्ष दिसंबर में अपने सभी कर्मचारियों के लिए इसॉप योजना शुरू की थी और अपने 00 प्रतिशत कर्मचारियों को इस योजना के तहत शेयर जारी किए थे। इस अवधि को अगले महीने पूरा एक साल हो जाएगा, इसलिए यह सभी को कुछ तरलता प्रदान करने का एक अच्छा समय है।" वर्तमान में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 2,500 है। फोनपे ने पिछले वर्ष दिसंबर में अपने सभी 2,200 कर्मचारियों को 1,500 करोड़ रुपये के ईसॉप जारी किये थे।
- नयी दिल्ली। डिजिटल भुगतान कंपनी गूगल पे अपने ऐप पर 'स्पीच टू टेक्स्ट फीचर' का विकल्प देगी। इसके जरिये प्रयोगकर्ता अपनी आवाज से खाता संख्या जोड़ सकेंगे और भुगतान कर सकेंगे। फ़ोन पे, पेटीएम और अमेजन पे से प्रतिस्पर्धा करने वाली गूगल पे का कहना है कि इस श्रेणी में और वैश्विक स्तर पर यह गूगल का नवनीतम फीचर है। इसके साथ ही एप्लिकेशन में पसंदीदा भाषा के रूप में 'हिंगलिश' का भी विकल्प जोड़ा गया है। गूगल पे के उपाध्यक्ष (उत्पाद प्रबंधन) अंबरीश केंघे ने कहा, ‘‘हम भुगतान को आसान बनाने के लिए मिशन पर है। सामान्य तौर पर, जिस तरह से हम इसके बारे में सोचते हैं, वह सभी के लिए बहुत सारे आर्थिक अवसर पैदा कर रहा है। हम भारत में डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र से खुश हैं।'' उन्होंने कहा कि कंपनी का मुख्य ध्यान डिजिटल भुगतान को सभी के लिए प्रासंगिक और समावेशी बनाने के साथ-साथ अपने प्रयासों के हिस्से के रूप में नवाचार और सर्वोत्तम प्रौद्योगिकी लाने पर केंद्रित है।
- नयी दिल्ली ।बहुमूल्य धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 21 रुपये की मामूली तेजी के साथ 48,196 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 121 रुपये टूटकर 65,147 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 65,268 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,869 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 25.09 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में सोने की हाजिर कीमत तेजी के साथ 1,869 डॉलर प्रति औंस हो गयी जिससे यहां सोने की कीमतों में मजबूती रही। डॉलर के कमजोर होने तथा अमेरिकी बांड आय में गिरावट से सोने की कीमतों में मजबूती रही।
- नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने बुधवार को कहा कि उसने उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए लगभग 50,000 टन इस्पात की आपूर्ति की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। यह एक्सप्रेसवे लखनऊ को पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से जोड़ता है। सेल ने एक बयान में कहा, "हमें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए 48,200 टन इस्पात की आपूर्ति की है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।" कंपनी ने बताया कि परियोजना के लिए इस्पात के अलावा सरिया और इस्पात के अन्य उत्पाद समेत प्लेट्स की भी आपूर्ति की है। यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के कई जिलों के बीच सड़क संपर्क में काफी सुधार करेगा। सेल ने इससे पहले ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, अटल टनल, बोगीबील और ढोला सादिया ब्रिज जैसी परियोजनाओं के लिए भी इस्पात की आपूर्ति की थी।
- हैदराबाद। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत डाइनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने एयरबस डिफेंस ऐंड स्पेस को काउंटर मीजर्स डिस्पेंसिंग सिस्टम (सीएमडीएस) के निर्यात के लिए एक अनुबंध पर बुधवार को हस्ताक्षर किए। बीडीएल ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि करीब 2.1 करोड़ डॉलर मूल्य वाले इस अनुबंध के तहत उसे एयरबस को सीएमडीएस की आपूर्ति करनी होगी। इस सिस्टम का विकास बीडीएल ने अपने स्तर पर किया है। इस अनुबंध पर बीडीएल के निदेशक (तकनीकी) एन पी दिवाकर और एयरबस डिफेंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्नाल डिडिएर डोमिनिक ने हस्ताक्षर किए।
- मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि 15 नवंबर 2021 को समाप्त पखवाड़े में बैंक ऋण 7.14 प्रतिशत बढ़कर 111.64 लाख करोड़ रुपये और जमा राशि 11.42 प्रतिशत बढ़कर 160.49 लाख करोड़ रुपये हो गईं। बुधवार को जारी आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, छह नवंबर 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंक ऋण 104.19 लाख करोड़ रुपये और जमा राशि 144.03 लाख करोड़ रुपये थी। इससे पहले 22 अक्टूबर 2021 को खत्म हुए पिछले पखवाड़े में बैंक ऋण 6.84 प्रतिशत और जमा राशि 9.94 प्रतिशत बढ़ी थी। वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक ऋण में 5.56 प्रतिशत और जमा राशि में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
- जयपुर। राजस्थान सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने का फैसला किया है, जिससे राज्य में पेट्रोल चार रुपये व डीजल पांच रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा। नई दरें मंगलवार रात 12 बजे से लागू होंगी। मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ''आज मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोल/डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया। इसके बाद आज रात्रि 12 बजे से पेट्रोल में चार रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में पांच रुपये प्रति लीटर की कमी हो जायेगी।' गहलोत के अनुसार, इस कदम से राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क में हालिया कमी के बाद राज्य सरकार पर वैट कम करने के लिए दबाव बना हुआ था। मुख्य विपक्षी दल भाजपा वैट में कमी की मांग को लेकर लगातार राज्य सरकार पर निशाना साध रही थी।
- नयी दिल्ली। फिच रेटिंग्स ने भारत की सॉवरेन रेटिंग में कोई बदलाव न करते हुए इसे नकारात्मक परिदृश्य के साथ 'बीबीबी-' पर कायम रखा है। फिच ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की यह रेटिंग मध्यम अवधि के वृद्धि परिदृश्य और बाह्य लचीलापन के बीच एक संतुलन को दर्शाती है। इसके अलावा कमजोर वित्तीय क्षेत्र और कुछ ढांचागत मुद्दों का भी असर है। फिच के मुताबिक, कोविड महामारी से उबरते हुए देश तेजी से आर्थिक पुनरुद्धार की राह पर है। साथ ही वित्तीय क्षेत्र से दबाव कम हो रहा है, जिससे मध्यम अवधि में वृद्धि परिदृश्य से जुड़े जोखिम कम हो रहे हैं। हालांकि, भारत की रेटिंग का नकारात्मक परिदृश्य सीमित राजकोषीय गुंजाइश को देखते हुए मध्यम अवधि के ऋण पथ को लेकर बनी अनिश्चितता को प्रदर्शित करता है। फिच ने कहा, ‘‘हमारा पूर्वानुमान है कि इस वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत के मजबूत स्तर पर रहेगी। जबकि वर्ष 2022-23 में यह 10 प्रतिशत रह सकती है। कोविड महामारी से तेजी से पुनरुद्धार में भारत की अर्थव्यवस्था की जुझारू क्षमता इसे समर्थन देती है।'' फिच का कहना है कि आवाजाही संकेतक कोविड-पूर्व स्तर पर लौट आए हैं और उच्च-आवृत्ति के संकेतक विनिर्माण क्षेत्र में मजबूती की ओर इशारा कर रहे हैं। पिछले महीने एक अन्य रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को कायम रखते हुए उसके परिदृश्य को 'नकारात्मक' से 'स्थिर' कर दिया था।
- मुंबई। अमेरिका और अन्य प्रमुख बाजारों की मजबूत मांग से देश का रत्न और आभूषणों का निर्यात अक्टूबर में 45.2 प्रतिशत बढ़कर 31,241.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अक्टूबर, 2020 में रत्न एवं आभूषणों का कुल निर्यात 21,515.97 करोड़ रुपये रहा था।जीजेईपीसी के चेयरमैन कोलिन शाह ने कहा, “रत्न और आभूषण उद्योग की कुल धारणा काफी सकारात्मक है। दीवाली से पहले की अवधि में विनिर्माण गतिविधियां चरम पर थीं। इसका पता अमेरिका सहित अन्य प्रमुख बाजारों की मजबूत मांग से चलता है।'' शाह ने कहा, ‘‘मेरा अनुमान है कि अब विनिर्माण गतिविधियों में गिरावट आएगी क्योंकि अधिकांश कंपनियां दिवाली के अवकाश के लिए बंद हैं। हालांकि, मुझे उम्मीद है कि वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में इसकी रफ्तार ठीक हो जाएगी और हम 2021-22 के लिए अपने 41.75 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे।'' इस बीच, कटे और पॉलिश हीरों का कुल निर्यात अक्टूबर में 47.90 प्रतिशत बढ़कर 19,178.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि 2020 के समान महीने में यह 12,966.89 करोड़ रुपये था। अक्टूबर में सोने के आभूषणों का कुल निर्यात 72.05 प्रतिशत बढ़कर 8,152.92 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 4,738.77 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह अप्रैल-अक्टूबर में चांदी के आभूषणों का निर्यात (अस्थायी) 25.98 प्रतिशत बढ़कर 11,331.52 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 8,994.9 करोड़ रुपये था। अप्रैल-अक्टूबर के दौरान प्लैटिनम के आभूषणों का कुल निर्यात 227.26 प्रतिशत बढ़कर 137.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 42.05 करोड़ रुपये था। इस दौरान रंगीन रत्नों का निर्यात 105.39 प्रतिशत बढ़कर 1,297.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
- नयी दिल्ली। हीरो इलेक्ट्रिक ने तीन साल में देशभर में एक लाख चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए बेंगलुरु की ईवी चार्जिंग स्टार्टअप ‘चार्जर' से हाथ मिलाया है। इस भागीदारी के पहले साल में चार्जर देश के शीर्ष 30 शहरों में 10,000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी। देश की प्रमुख दोपहिया कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि स्टार्टअप कंपनी चार्जर हीरो इलेक्ट्रिक की डीलरशिप में किराना चार्जर लगाएगी। इससे उपभोक्ता सुगमता से अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकेंगे। हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सोहिंदर गिल ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि देश में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र के विकास के लिए एक तेजतर्रार और बेहतर ढांचागत नेटवर्क जरूरी है। इस भागीदारी से देश में ईवी की वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा और उपभोक्ताओं को आसानी से अपनी वाहनों को चार्ज करने की सुविधा मिल पाएगी। इस भागीदारी के तहत चार्जर द्वारा लगाए गए चार्जिंग स्टेशनों पर स्लॉट की बुकिंग और भुगतान का एकीकरण किया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए कंपनी चार्जिंग ढांचे के विस्तार पर काम कर रही है।
- मुंबई। पुणे की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी नेक्सज़ू मोबिलिटी ने अपने ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिये अपनी ई-बाइक और स्कूटर की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है। कंपनी देशभर में इन वाहनों की डिलिवरी करेगी। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन परिवहन का भविष्य है। इसी क्रम में नेक्सज़ू मोबिलिटी अपने ई-कॉमर्स मंच पर इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने से लेकर वारंटी तक संपूर्ण ऑनलाइन समाधान पेश कर रही है। कंपनी ने कहा कि इसके अलावा आसान और अधिक सुविधाजनक तरीके से इलेक्ट्रिक साइकिल और स्कूटर खरीदने के लिए जेस्ट मनी के साथ एक मासिक किस्त (ईएमआई) का विकल्प भी उपलब्ध है।
- नयी दिल्ली। रियल एस्टेट कंपनियों के शीर्ष निकाय क्रेडाई ने सीमेंट और इस्पात की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि पर चिंता जताई है। क्रेडाई ने कहा है कि अगर कच्चे माल के दाम नीचे नहीं आए, तो आवासीय संपत्तियों की कीमतें 10 से 15 प्रतिशत बढ़ सकती हैं। उद्योग निकाय ने सरकार से कच्चे माल की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने की मांग करते हुए निर्माण क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाली सामग्री पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती का सुझाव दिया। कनफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) ने कहा कि निर्माण में इस्तेमाल किये जाने कच्चे माल की कीमतों में जनवरी, 2020 से लगातार वृद्धि हो रही है। निकाय ने कहा कि कोविड प्रतिबंधों और श्रमबल की कमी के कारण निर्माण में देरी से पिछले 18 महीनों में निर्माण लागत में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। क्रेडाई ने एक बयान में कहा, ‘‘कच्चे माल की कीमतें निकट भविष्य में नहीं घटती हैं, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि निर्माण की बढ़ी हुई लागत की भरपाई के लिए आवासीय संपत्तियों की कीमतें 10-15 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी।'' क्रेडाई के अध्यक्ष हर्ष वर्धन पटोदिया ने कहा, ‘‘हम पिछले एक साल में कच्चे माल की कीमतों में लगातार तेज वृद्धि देख रहे हैं और निकट भविष्य में उनके नीचे आने या स्थिर होने संभावना नहीं है।'' उन्होंने कहा कि ऐसे में बिल्डर बढ़ती लागत का बोझ नहीं उठा पाएंगे और वे इसे घर खरीदारों पर डालेंगे।
- मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के रुख के बावजूद विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया आरंभिक हानि से उबर गया और नौ पैसे की तेजी के साथ 74.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि एशियाई मुद्राओं में तेजी से रुपये को समर्थन प्राप्त हुआ।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.49 के स्तर पर खुला और फिर कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की तेजी दर्शाता 74.37 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपये का पिछला बंद भाव 74.46 रुपये प्रति डॉलर था। कारोबार के दौरान रुपये में 74.28 से लेकर 74.53 रुपये के दायरे में घटबढ़ हुई। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स एवं सर्राफा विश्लेषक, गौरांग सोमैया ने कहा कि विश्व की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयरों में कमजोरी के बीच शुरुआत में रुपये में गिरावट रही। लेकिन बाद में रुपये की हानि पर अंकुश लग गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 396.34 अंक की हानि के साथ 60,322.37 अंक पर बंद हुआ। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत बढ़कर 95.52 हो गया। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.69 प्रतिशत बढ़कर 82.62 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
- नयी दिल्ली,। विदेशी बाजारों से तेजी के संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 94 रुपये की बढ़त के साथ 48,388 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,294 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत भी 88 रुपये टूटकर 65,489 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 65,577 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,866 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 25.09 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''मंगलवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में सोने की हाजिर कीमत 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,866 डॉलर प्रति औंस हो गयी जिससे यहां सोने की कीमतों में मजबूती रही।'
- नयी दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में 2 श्रृंखला की ग्रैन कूपे का एक विशेष संस्करण पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 43.5 लाख रुपये है। बीएमडब्ल्यू की नयी कार 220आई 'ब्लैक शैडो' विशेष संस्करण को चेन्नई स्थित संयंत्र में स्थानीय स्तर पर बनाया गया है।कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यह मॉडल दो लीटर के चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है, जो इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और रफ्तार को सुनिश्चित करता है। कंपनी ने दावा किया दो लीटर का चार सिलेंडर का इंजन 190 की हॉर्स पावर पैदा करता है, जिससे यह मॉडल केवल 7.1 सेकंड में शून्य से 100 किमी / घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।
- मुंबई। वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में नुकसान से मंगलवार को सेंसेक्स 396 अंक की डुबकी लगा गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 396.34 अंक या 0.65 प्रतिशत के नुकसान से 60,322.37 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,802.79 अंक के उच्चस्तर तक गया। इसने 60,199.56 अंक का निचला स्तर भी छुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 110.25 अंक या 0.61 प्रतिशत के नुकसान से 18 हजार अंक से नीचे 17,999.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 37 शेयर नुकसान में रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक 2.51 प्रतिशत टूट गया। एसबीआई में 2.31 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट में 2.2 प्रतिशत, एनटीपीसी में 2.08 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक में 1.8 प्रतिशत का नुकसान रहा। इसके अलावा सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी नीचे आए।वहीं दूसरी ओर मारुति का शेयर सात प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.44 प्रतिशत का लाभ रहा। टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस और बजाज फिनसर्व के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ''घरेलू बाजार लाभ और हानि के बीच कारोबार करने के बाद अंतत: नुकसान के साथ बंद हुए। बैंकिंग और फार्मा कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली। रिजर्व बैंक ने कहा है कि शेयर बाजार का मूल्यांकन बढ़ा हुआ है, जिससे दबाव और बढ़ गया।'' आशिक ब्रोकिंग के खुदरा शोध प्रमुख अरितीज मालाकार ने कहा कि रिजर्व बैंक और अन्य वैश्विक ब्रोकरेज कंपनियां भारतीय शेयर बाजारों में अधिक मूल्यांकन को लेकर सतर्क हैं। एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ''आज बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा। मुद्रास्फीतिक दबाव की वजह से कंपनियां कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं जिसका असर मांग पर पड़ेगा।'' बीएसई मिडकैप 0.22 प्रतिशत नीचे आया, जबकि स्मॉलकैप में 0.18 प्रतिशत का लाभ रहा।अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में नुकसान रहा। हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की लाभ के साथ बंद हुए। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार बढ़त में थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 74.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
- नई दिल्ली। भारत में टू व्हीलर का सेगमेंट काफी बड़ा है और हाल ही इलेक्ट्रिक व्हीकल का भी विस्तार हो रहा है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक खास इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में, जिसकी कीमत न सिर्फ 80 हजार रुपये से कम है, बल्कि यह एक बार फुल चार्ज में 120 किमी का सफर तय कर सकता है. साथ ही इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा की है. इतना ही नहीं यह स्कूटर कीमत के मामले में ओला एस1 और टीवीएस आईक्यूब को भी टक्कर देता है, जिनकी कीमत करीब 1 लाख रुपये (एक्स शो रूम) है.इस ईवी को लेकर निर्माता स्टार्टअप का दावा है कि यह सिर्फ 5 सेकेंड्स में स्पीड पकड़ लेता है. इसकी लोड कपैसिटी 150 किग्रा तक की है. यह कुल 6 कलर ऑप्शन- व्हाइट, रेड, ब्लू, ब्लैक, ग्रे और सिल्वर में आता है. इस ई-स्कूटर में चार इंच का एलसीडी डिस्प्ले, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, एलईडी हेडलाइट और एंटी-थेफ्ट स्मार्ट लॉक मिलता है.इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती डिमांड के चलते हम आपके लिए एक खास सीरीज लेकर आए हैं। इसके जरिए हम आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के फैसले को आसान बनाने का प्रयास करते हैं। आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं, जो फुल चार्ज में 120 किमी. तक चलता है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड भी 60 किमी प्रति घंटा तक की है।हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी Pure EV Etrance Neo है और इन दिनों सुर्खियों में भी है. इस हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 78,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस इलेक्ट्रिक स्टार्टअप के भारत के 20 राज्यों में 100 से ज्यादा जगहों पर डीलर्स मौजूद हैं.इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 केडब्ल्ल्यू एच की लीथियम बैटरी है. इसमें पोर्टेबल बैटरी दी गई है, जिसकी मदद से आप इस बैटरी को आराम से निकाल सकते हैं. यह स्कटूर स्कूटर फुल चार्ज होकर 120किमी तक की रेंज देगा, जबकि इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर है.
- नयी दिल्ली। भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के पहले दिन रविवार को यहां आयुष मंत्रालय के मंडप में योग और आयुष के विभिन्न शाखाओं के विशषज्ञों के नि:शुल्क परामर्श लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मंडप में गतिविधियां ‘समग्र स्वास्थ्य, पौष्टिक आहार' के विषय पर आधारित हैं। प्रगति मैदान में आयोजित मेले में आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी शाखाओं ने मंडप में अपने काउंटर लगाए हैं। आगंतुकों को विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे दिए गए और इसमें खास ध्यान गिलोय पर रहा, जिसके स्वास्थ्य संबंधी कई फायदे हैं। यहां आनेवाले लोगों को कुछ मिनटों में खुद को तरोताजा कैसे किया जाए, इसके तरीके भी बताए गए।
- नयी दिल्ली। सरकारी स्वामित्व वाली इकाई भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (आईआरईडीए) ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में 299.90 करोड़ रुपये का अब तक का रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में अपनी मातहत इकाई आईआरईडीए के अप्रैल-सितंबर 2021 के प्रदर्शन का ब्योरा पेश किया। इसके मुताबिक आईआरईडीए ने वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 110.27 करोड़ रुपये का कर-पश्चात लाभ अर्जित किया है। बयान के मुताबिक, सार्वजनिक इकाई के निदेशक मंडल ने जुलाई-सितंबर 2021 की तिमाही के साथ पहली छमाही के वित्तीय नतीजों को भी स्वीकृति दे दी है। इससे पता चलता है कि ऊर्जा एजेंसी ने वित्त वर्ष की दोनों तिमाहियों को मिलाकर कुल 299.90 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इसके एक साल पहले की पहली छमाही में आईआरईडीए ने 206.63 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। अप्रैल-सितंबर की अवधि में उसकी परिचालन आय भी बढ़कर 1,386.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1,284.94 करोड़ रुपये थी।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को शुरू की गई दो नई उपभोक्ता केंद्रित रिजर्व बैंक की योजनाओं से निवेशक आधार को व्यापक बनाकर बांड बाजार को मजबूती मिलेगी। विशेषज्ञों ने यह राय जाहिर की। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की खुदरा प्रत्यक्ष योजना और एकीकृत लोकपाल योजना - देश में निवेश के अवसरों को बढ़ाएगी तथा सरल और सुरक्षित तंत्र के साथ पूंजी बाजार तक आसान पहुंच सुनिश्चित करेगी। इसी तरह एकीकृत लोकपाल योजना के साथ बैंकिंग क्षेत्र में ‘एक राष्ट्र-एक लोकपाल' प्रणाली वजूद में आई है। उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणा से निवेशक आधार बढ़ाकर बांड बाजार को मजबूत करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से न केवल खुदरा और छोटे निवेशकों को सरकारी प्रतिभूतियों सहित पूंजी बाजारों तक आसान पहुंच मिलेगी, बल्कि विनियमित संस्थाओं से संबंधित ग्राहकों की शिकायतों का प्रभावी ढंग से समाधान हो सकेगा। जे सागर एसोसिएट्स (जेएसए) की पार्टनर अंजना पोट्टी ने कहा कि नियामक शिकायत निवारण तंत्र में सुधार के तहत प्रणाली को एकीकृत करने और शिकायतों के लिए आधार को बढ़ाने पर उपभोक्ताओं की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है। पेनियरबाय के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आनंद कुमार बजाज ने कहा कि लोकपाल योजना से ग्राहकों के विश्वास को बढ़ाने में मदद मिलेगी।