- Home
- बिजनेस
- नयी दिल्ली। सरकार ने आम लोगों को महंगाई से कुछ राहत देने के लिये बुधवार को महत्वपूर्ण कदम उठाया। ईँधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये की कटौती की। दिवाली की पूर्व संध्या पर की गयी इस घोषणा से ईंधन की आसमान छूती कीमतों को नीचे लाने में मदद मिलेगी और महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को भी कुछ राहत मिलेगी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "भारत सरकार ने कल से पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये की कमी करने का एक महत्वपूर्ण फैसला किया है। इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी।" बयान के मुताबिक किसानों ने अपनी कड़ी मेहनत से, ‘लॉकडाउन' के दौरान भी आर्थिक वृद्धि की गति को बनाए रखा और डीजल पर उत्पाद शुल्क में भारी कमी से उन्हें आगामी रबी सीजन के दौरान प्रोत्साहन मिलेगा। हाल के महीनों में, कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक स्तर पर उछाल देखा गया है। इस वजह से हाल के हफ्तों में पेट्रोल और डीजल की घरेलू कीमतों में वृद्धि हुई है, जिससे मुद्रास्फीति संबंधी दबाव बढ़ गया है।
- नयी दिल्ली। केंद्र ने बुधवार को कहा कि उसने अब तक देश भर के प्रमुख बाजारों में अपने बफर स्टॉक से 1.11 लाख टन प्याज जारी किया है। इससे खुदरा कीमतों में 5-12 रुपये प्रति किलो की कमी आई है। इस बफर प्याज को दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, चंडीगढ़, कोच्चि और रायपुर जैसे प्रमुख बाजारों में जारी किया गया था। इसके अलावा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात के स्थानीय बाजारों में प्याज को उतारा गया था।उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘बफर स्टॉक के जरिए प्याज की कीमतों को भी स्थिर किया जा रहा है। प्याज की कीमतों को कम करने के केंद्र के प्रयासों के अब परिणाम सामने आ रहे हैं।'' प्याज की कीमतें अब पिछले साल की तुलना में सस्ती हैं, क्योंकि इस प्रमुख सब्जी का औसत अखिल भारतीय खुदरा मूल्य 40.13 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि थोक बाजार में यह 31.15 रुपये प्रति किलोग्राम है। इसमें कहा गया है कि दो नवंबर तक बफर स्टॉक से कुल 1,11,376.17 टन प्याज प्रमुख बाजारों में लाया गया था। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस हस्तक्षेप से खुदरा कीमतों को अब तक 5-12 रुपये प्रति किलोग्राम तक कम करने में मदद मिली है। उदाहरण के लिए, दिल्ली में, खुदरा प्याज की कीमतें तीन नवंबर को घटकर 44 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई हैं, जो 20 अक्टूबर को 49 रुपये थी। मुंबई में, प्याज की कीमतें 14 अक्टूबर के 50 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्च स्तर से घटकर अब 45 रुपये रह गई हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि कोलकाता में प्याज की खुदरा कीमत 17 अक्टूबर के 57 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 45 रुपये रह गई, जबकि चेन्नई में यह 13 अक्टूबर के 42 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 37 रुपये रह गई है। मंत्रालय के अनुसार, प्याज की कीमतें अक्टूबर के पहले सप्ताह से बढ़ने लगी थीं, क्योंकि बारिश के कारण आपूर्ति श्रृंखला बाधित हुई थी। कीमतों को कम करने के लिए, सरकार ने ‘फर्स्ट-इन-फर्स्ट-आउट (फीफो) सिद्धांत पर बफर स्टॉक से प्याज की सुनियोजित और लक्षित तरीके से बाजार में लाना शुरू किया है, जो कीमतों को कम करने और न्यूनतम भंडारण हानि सुनिश्चित करने के दोहरे उद्देश्यों से प्रेरित है। सरकार ने बाजार में जारी करने के अलावा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भंडारण स्थानों से उठान के लिए 21 रुपये प्रति किलो की दर से बफर प्याज की पेशकश की है। यह राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को या तो खुदरा उपभोक्ताओं को खुदरा दुकानों के माध्यम से सीधे आपूर्ति के माध्यम से या कीमतों को कम करने के लिए प्रमुख बाजारों में जारी करने के माध्यम से बाजार में हस्तक्षेप करने की स्थिति में लायेगा। मदर डेयरी के सफल बिक्री केन्द्र को 26 रुपये किलो प्याज की पेशकश की गई है और इसने 400 टन उठा लिया है। नगालैंड को भी बफर प्याज की आपूर्ति की जा रही है। कीमतों में कमी लाने के लिए प्रभावी बाजार हस्तक्षेप के उद्देश्य से मूल्य स्थिरीकरण कोष (पीएसएफ) के तहत प्याज बफर को बनाए रखा गया है। इसमें कहा गया है कि वर्ष 2021-22 के दौरान बफर के लिए कुल 2.08 लाख टन प्याज की खरीद की गई, जो 2 लाख टन के लक्ष्य से थोड़ा अधिक है।
- नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुधवार को कर्ज पर लगने वाले ब्याज को 0.05 प्रतिशत घटाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया। पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि रेपो से जुड़ी ब्याज दर (आरएलएलआर) को आठ नवंबर से 6.55 फीसदी से घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया गया है। आरएलएलआर में कमी के साथ आवास, कार, शिक्षा, व्यक्तिगत ऋण सहित सभी कर्ज सस्ते हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि बैंक ने पिछली बार 17 सितंबर को अपने रेपो आधारित ब्याज को 6.80 फीसदी से घटाकर 6.55 फीसदी कर दिया था।
-
मुंबई। अमेरिका की रेस्तरां श्रृंखला सबवे अगले एक दशक में अपने रेस्तरां की संख्या को मौजूदा 700 से बढ़ाकर तीन गुना करेगी। उसने मंगलवार को एवरस्टोन ग्रुप के साथ मास्टर फ्रेंचाइजी करार की घोषणा की। एवरस्टोन सिंगापुर मुख्यालय वाली निजी निवेश कंपनी है जिसका निजी इक्विटी और रियल एस्टेट में छह अरब डॉलर से अधिक का निवेश है। इस करार के बाद सबवे भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में अपने रेस्तरांओं की संख्या को बढ़ाकर 2,000 से अधिक करेगी। अभी उसके रेस्तरांओं की संख्या 700 है। सबवे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जॉन चिडसे ने कहा, ‘‘हम भारत और दक्षिण एशिया में एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं। एवरस्टोन के पास क्षेत्र में रेस्तरांओं के परिचालन का गहन अनुभव और ज्ञान है।'' इस करार के वित्तीय पक्ष की जानकारी नहीं मिली है।
- -
नयी दिल्ली। एयरएशिया इंडिया ने मंगलवार को कहा कि यात्रियों द्वारा निश्चित शुल्क का भुगतान करने पर उन्हें अतिरिक्त तीन किलो या पांच किलो वजन के सामान वाला बैग अपने साथ ले जाने की अनुमति होगी। तीन किलो के लिये शुल्क 600 रुपये और पांच किलो के लिये 1,000 रुपये है। यात्रियों को अबतक एयर एशिया इंडिया के उड़ानों में अतिरिक्त सामान (केबिन बैगेज) ले जाने की अनुमति नहीं थी। अन्य घरेलू एयरलाइंस की तरह एयर एशिया इंडिया यात्रियों को अपने साथ सात किलो वजन के सामान वाला बैग ले जाने की अनुमति देती है। एयरलाइन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नई सेवा ‘कैरी ऑन एक्स्ट्रा' के तहत यात्री 10 किलो सामान से लदा बैग अपने साथ यात्रा के दौरान ले जाना चाहते हैं, उन्हें 600 रुपये शुल्क देना होंगे। अगर यात्री 12 किलो वजन के सामान से लदा बैग ले जाना चाहते हैं, उन्हें 1,000 रुपये बतौर शुल्क देने होंगे। -
नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश में तेजी लाने के इरादे से मंगलवार को पेट्रोलियम और इस्पात मंत्रालयों के पूंजी व्यय की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा बैठक में मंत्रालयों से पूंजी व्यय की राशि को पहले जारी करने को कहा। उन्होंने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा इस्पात मंत्रालय के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। आधिकारिक बयान के अनुसार वित्त मंत्री ने तीनों मंत्रालयों में पूंजी व्यय के मामले में अच्छी प्रगति पर गौर किया। उन्होंने 2021-22 की तीसरी तिमाही और वित्त वर्ष 2022--23 की पहली छमाही में पूंजी व्यय में तेजी लाने को कहा। सीतारमण ने कहा कि सरकार के लिये बुनियादी ढांचा परियोजनाएं प्राथमिकता है और केंद्रीय बजट में प्रस्तावित पूंजी व्यय प्रोत्साहन के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि भौतिक तथा वित्तीय परियोजनाओं के मामले में लक्ष्यों के अनुसार पूंजी व्यय वित्त वर्ष की शुरुआती तिमाहियों के दौरान किये जाएं। वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में 5.54 लाख करोड़ रुपये के पूंजी व्यय का प्रस्ताव किया गया है। यह 2021-21 के बजट अनुमान से 34.5 प्रतिशत अधिक है।
- नयी दिल्ली। जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो पूर्वी लद्दाख के डेमचोक में मोबाइल फोन सेवा शुरू करने वाली पहली कंपनी बन गयी है। कंपनी ने सीमावर्ती गांव में फोन पर बातचीत और इंटरनेट के लिये 4जी सेवा शुरू की है। लेह के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने डेमचोक में जियो मोबाइल टावर का उद्घाटन किया और सीमावर्ती गांव, सेना, आईटीबीए तथा यात्रियों के लिए 4जी सेवाओं की शुरूआत की। उन्होंने सीमावर्ती गांव चुशुल में मोबाइल टावर का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से सीमा सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती गांवों की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगा।'' कार्यक्रम के बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए नामग्याल ने कहा, ‘‘रिजांग ला के रास्ते पैंगोंग-चुशुल-सागा की यात्रा करने वाले ग्रामीणों, सेना और पर्यटकों के लिए 4 जी इंटरनेट सेवा की शुरुआत।'' समुद्र तल से 13,000 फुट से अधिक ऊंचाई पर स्थित डेमचोक चीन से सटा सीमावर्ती क्षेत्र है। दूरसंचार सेवाओं की शुरुआत के साथ इस क्षेत्र में तैनात जवानों और स्थानीय निवासियों के लिए संचार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। डेमचोक के अलावा लद्दाख के सीमावर्ती गांव चुशुल, न्योमा थारुक और दुरबुक में भी 4जी सेवाओं का उद्घाटन किया गया। लद्दाख में जियो नेटवर्क को तीन फाइबर मार्गों, लेह-श्रीनगर, लेह-मनाली (हिमाचल प्रदेश) और लेह-गुरे के माध्यम से जोड़ा गया है। उन्होंने दूरसंचार सेवाओं के लिये जियो अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया।
- मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को बैंकों से जोखिमों के उभरते संकेतों को लेकर सतर्क रहने और इसे कम करने के लिये जरूरी उपाय करने करने को कहा। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि दास ने सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के कुछ बैंकों के प्रबंध निदेशकों और मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से अलग-अलग बैठकें की। दास ने अपने संबोधन में बैंकों की वित्तीय स्थिति और परिचालन में आए सुधार का उल्लेख किया। इससे वित्तीय स्थिरता सुदृढ़ हुई है। आरबीआई के अनुसार उन्होंने आर्थिक गतिविधियों के पुनरुद्धार में बैंकों की तरफ से आवश्यक सहायता को जारी रखने की जरूरत है। बयान में कहा गया है, ‘‘उन्होंने बैंकों को जोखिमों या संकट के उभरते संकेतों को लेकर सतर्क रहने और इन्हें कम करने के लिये जरूरी उपाय करने करने की सलाह दी।'' बैठक में खासकर सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को कर्ज प्रवाह, दबाव वाली संपत्ति की स्थिति तथा बैंकों के वित्तीय प्रौद्योगिकी इकाइयों से जुड़ने समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इन बैठकों में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम के जैन, एम राजेश्वर राव और टी रवि शंकर भी शामिल हुए।
- मुंबई। घरेलू कपड़ा निर्यातक पश्चिमी बाजार में सबसे बड़े खरीदारी सत्र के दौरान बड़े ऑर्डर प्राप्त करने के लिए तैयार हैं और इससे उनकी शुद्ध आय लगभग 20 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। क्रिसिल ने कपड़ा उद्योग के परिदृश्य को सुधारते हुए सकारात्मक कर दिया है। क्रिसिल ने 50 कंपनियों के विश्लेषण के आधार पर एक परिपत्र में कहा कि घरेलू वस्त्र के निर्यातक इस वित्त वर्ष में 20 प्रतिशत राजस्व वृद्धि हासिल करने के लिए तैयार हैं और उनकी वैश्विक बाजार हिस्सेदारी बढ़ेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुमानित वृद्धि तीन बातों पर निर्भर करती है - अमेरिका में मजबूत खुदरा बिक्री और अन्य निर्यात बाजारों में आगामी त्योहारी मौसम के लिए बेहतर परिदृश्य, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर निरंतर ध्यान देना और बड़े ग्राहकों द्वारा अपनाई गई 'चाइना प्लस वन' सोर्सिंग रणनीति। एजेंसी के अनुसार, कुल 55,000 करोड़ रुपये के घरेलू वस्त्र उद्योग में निर्यात का हिस्सा 60 प्रतिशत है, जिसमें टेरी तौलिए, चादरें / स्प्रेड, तकिये के कवर, पर्दे, कालीन आदि शामिल हैं।
- नयी दिल्ली। सोनालिका ट्रैक्टर्स की कुल ट्रैक्टर बिक्री अक्टूबर में 5.3 प्रतिशत बढ़कर 17,130 इकाई रही। इससे पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 16,268 ट्रैक्टर बेचे थे। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा अप्रैल-अक्टूबर के दौरान उसकी कुल ट्रैक्टर बिक्री 6.56 प्रतिशत बढ़कर 85,068 इकाई रही है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 79,829 ट्रैक्टर बेचे थे। सोनालिका ट्रैक्टर्स के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के बाद से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी थीं। उन्होंने कहा, ‘‘आमतौर पर किसान त्योहारों के समय अपनी मौजूदा ट्रैक्टरों का अद्यतन करते हैं।
- नयी दिल्ली। टाटा समूह की खुदरा कंपनी ट्रेंट लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि सितंबर, 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 79.99 करोड़ रहा। ट्रेंट ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा कि कंपनी को एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में 78.56 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। जुलाई-सितंबर, 2021 के दौरान कंपनी की परिचालन आय दोगुना होकर 1,178.08 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले की समान अवधि में 585.37 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 1,116.56 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के 708.20 करोड़ रुपये के मुकाबले 57.66 प्रतिशत अधिक है।
- नयी दिल्ली। महानायक अमिताभ बच्चन के 'मधुशाला के नॉन फंजीबल टोकन (एनएफटी) संग्रह', हस्ताक्षर किये गए पोस्टर और संग्रहणीय वस्तुओं को 'बियॉन्डलाइफ' क्लब द्वारा आयोजित नीलामी के पहले दिन 520,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 3.8 करोड़ रुपये) की बोलियां प्राप्त हुई हैं। अगस्त में, रिती एंटरटेनमेंट और 'गार्जियन लिंक डॉट आईओ' के बीच एक उद्यम 'बियॉन्डलाइफ डॉट क्लब' ने घोषणा की थी कि बच्चन मंच पर अपना एनएफटी संग्रह शुरू करेंगे। एनएफटी एक डिजिटल लेजर पर संग्रहीत डेटा की एक इकाई है, जिसे ब्लॉकचेन कहा जाता है। यह डिजिटल संपत्ति को अद्वितीय होने को प्रमाणित करता है और इसलिए यह विनिमेय योग्य नहीं होता। एनएफटी का उपयोग फोटो, वीडियो, ऑडियो और अन्य प्रकार की डिजिटल फाइलों जैसी वस्तुओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया जा सकता है।
- मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने डिजिटल मंच ‘योनो' पर पूर्व-स्वीकृत दोपहिया ऋण योजना की पेशकश की है। हालांकि, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और ऋण राशि तीन लाख रुपये से कम होनी चाहिए। बैंक पहले ही ऑनलाइन या योनो ने आवेदन करने पर आवास ऋण के ब्याज पर 0.05 प्रतिशत की छूट देता है।बैंक ने एक बयान में कहा कि एसबीआई के सभी पात्र ग्राहक योनो ऐप के जरिये बिना किसी शाखा में जाए डिजिटल दोपहिया ऋण का लाभ उठा सकते हैं। एसबीआई ने कहा कि ग्राहक ‘ईजी राइड' ऋण के तहत अधिकतम तीन लाख रुपये और न्यूनतम 20,000 रुपये का कर्ज अधिकतम चार साल के लिए ले सकते हैं और इसके लिए 10.5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज लगेगा।
- नयी दिल्ली ।जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता ऑडी को उम्मीद है कि अगले कुछ वर्षों के दौरान भारत में उसका कारोबार तेजी से बढ़ेगा। इसको देखते हुए कंपनी अपने बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने तथा इलेक्ट्रिक वाहनों सहित नए उत्पादों को पेश करने की योजना बना रही है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘हम इस साल पहले ही आठ उत्पाद पेश कर चुके हैं और क्यू5 इस महीने नौवां उत्पाद होगा। साल के पहले नौ महीनों में, पिछले साल की समान अवधि की तुलना में बिक्री लगभग 123 प्रतिशत बढ़ी।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरान देश के लक्जरी कार खंड में 41 फीसदी की वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि बीएस-4 से बीएस-6 व्यवस्था में बदलाव के दौरान कंपनी प्रभावित हुई, लेकिन अब चीजें वापस पटरी पर आ गई हैं। ऑडी ने पिछले साल अप्रैल से भारत में अपनी डीजल गाड़ियों को बंद कर दिया और तब से कंपनी पेट्रोल और इलेक्ट्रिक मॉडल पर ध्यान केंद्रित कर रही है। ढिल्लों ने कहा कि क्यू5 की पेशकश के साथ इस साल तथा अगले साल इसका बिक्री पर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा। इस दौरान उन्होंने उच्च दोहरे अंक की वृद्धि हासिल करने की उम्मीद जताई।
- नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कल रात तेजी लौटने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 53 रुपये मजबूत होकर 46,844 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,791 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 45 रुपये की तेजी के साथ 63,333 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 63,288 रुपये प्रति किलो बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी क्रमश: 1,793 डॉलर प्रति औंस और 23.95 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, अमेरिका के जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत मंगलवार को 1,793 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहने से सोने की कीमतों में स्थिरता रही।
- नयी दिल्ली। घरेलू इस्पात विनिर्माता जेएसपीएल ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान उसका संचयी शुद्ध लाभ लगभग तीन गुना होकर 2,584 करोड़ रुपये रहा।जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले की इसी अवधि में उसका शुद्ध लाभ 897 करोड़ रुपये था।कंपनी ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 13,615 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 8,295 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का खर्च बढ़कर 10,109 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 7,066 करोड़ रुपये था ।
-
नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जरूरी पंजीकरण कराए बिना निवेश सलाहकार सेवाएं देने के लिए प्रोफिशिएंट रिसर्च और उसके भागीदारों पर पूंजी बाजार में कामकाज पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया है। निवेश सलाहकार विनियम, 2013 के तहत ऐसा प्रमाणन अनिवार्य है।
प्रोफिशिएंड के इन भागीदारों में विधि सिंह परिहार, मोहम्मद सोहेल खान और अल्तमश शेख शामिल हैं। खान के खिलाफ कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है क्योंकि वह केवल दो महीने के लिए भागीदार थे और उन्होंने एक सितंबर, 2014 से इस्तीफा दे दिया था। प्रोफिशिएंट रिसर्च ने जुलाई 2014 से नवंबर 2016 के दौरान परामर्श शुल्क के नाम पर करीब 48 लाख रुपये जुटाए थे। सेबी ने प्रोफिशिएंट, विधि सिंह परिहार और अल्तमश शेख को प्रॉफिशिएंट रिसर्च के नाम पर की गयी गैर पंजीकृत निवेश सलाहकार गतिविधियों के संबंध में ग्राहकों/निवेशकों से शुल्क या किसी भी दूसरे रूप में मिले पैसे को तीन महीने के भीतर वापस करने का निर्देश दिया है। -
नयी दिल्ली। कनॉट प्लेस के खादी शोरूम ने 30 अक्टूबर को 1.29 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की। यह इसका एक दिन की बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 30 अक्टूबर को कनॉट प्लेस स्थित खादी के प्रमुख शोरूम की बिक्री 1.29 करोड़ रुपये रही। इससे पहले दो अक्टूबर, 2019 को इस खादी शोरूम ने 1.28 करोड़ रुपये की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया था। यह 2016 से 13वां मौका है जब खादी के किसी एक स्टोर ने एक दिन में एक करोड़ रुपये से अधिक का सामान बेचा है। -
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को आदेश जारी करीब 6,000 करोड़ रुपये के सहकारी स्वर्ण ऋण (गोल्ड लोन) को माफ करने की घोषणा की। इस बारे में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने कुछ शर्तों के साथ पांच सॉवरेन तक गोल्ड लोन को माफ करने की घोषणा की थी। इसका कुल मूल्य करीब 6,000 करोड़ रुपये बैठेगा। सहकारिता, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने एक नवंबर को इस बारे में आदेश (जीओ) जारी किया। इसका लाभ गोल्ड लोन लेने वाले करीब 16 लाख लोगों को मिलेगा। - नयी दिल्ली। इंडिगो ने कानपुर को मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से जोड़ने के लिए सोमवार को छह नई उड़ानें शुरू कीं। एयरलाइन ने कहा कि रविवार को छोड़कर इन उड़ानों का परिचालन सप्ताह के सभी दिन होगा।नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को इन उड़ानों को झंडी दिखाकर रवाना किया।बयान में कहा गया है कि इंडिगो की उड़ानों से जुड़ने वाला कानपुर देश का 71वां शहर है।इंडिगो के मुख्य रणनीति एवं राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, ‘‘इन नए मार्गों से उत्तर भारत के एक महत्वपूर्ण वित्तीय और औद्योगिक केंद्र को शेष भारत के साथ जोड़ा जा सकेगा।-
- नयी दिल्ली,। वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अक्टूबर में बढ़कर 1.30 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो लगातार चौथे महीने एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर है और त्योहारी सत्र की तेजी को दर्शाता है। जीएसटी के एक जुलाई 2017 को लागू होने के बाद, यह दूसरा सबसे बड़ा संग्रह है।आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने जीएसटी संग्रह अक्टूबर 2020 की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक था। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अक्टूबर 2021 में सकल जीएसटी राजस्व 1,30,127 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सीजीएसटी 23,861 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 30,421 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 67,361 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 32,998 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 8,484 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 699 करोड़ रुपये सहित) है।'' सीजीएसटी का अर्थ केंद्रीय वस्तु और सेवा कर, एसजीएसटी (राज्य वस्तु और सेवा कर) और आईजीएसटी (एकीकृत वस्तु और सेवा कर) है। बयान में कहा गया कि जीएसटी संग्रह के आंकड़े आर्थिक सुधार के रुझानों से मेल खाते हैं और यह दूसरी लहर के बाद से हर महीने जनरेट होने वाले ई-वे बिलों के रुझानों से भी स्पष्ट है। मंत्रालय ने कहा कि यदि अर्धचालकों की आपूर्ति में बाधा से ऑटो तथा अन्य उत्पादों की बिक्री प्रभावित नहीं होती, तो राजस्व संग्रह और भी अधिक होता।-
- नयी दिल्ली। अक्टूबर में भारत में डीजल की बिक्री कोविड-पूर्व के स्तर को पार कर गई है। महामारी शुरू होने के बाद से ऐसा केवल दूसरी बार हुआ है। इसकी वजह त्योहारी सीजन से पहले औद्योगिक गतिविधियों के तेज होने के साथ ईंधन की मांग बढ़ना है। प्रारंभिक बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की डीजल बिक्री 58.6 लाख टन थी, जो 2019 में इसी महीने की तुलना में 1.3 प्रतिशत अधिक थी। इससे पहले अक्टूबर, 2020 में भी डीजल की बिक्री महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच गयी थी।हालांकि, अक्टूबर 2021 की बिक्री पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 5.08 प्रतिशत कम है।भारत में पेट्रोलियम उत्पादों की कुल खपत में डीजल की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है।आंकड़ों के अनुसार, पेट्रोल की बिक्री अक्टूबर, 2021 में एक साल पहले की तुलना में करीब चार प्रतिशत वृद्धि के साथ 24.8 लाख टन रही। पेट्रोल की खपत इस साल की शुरुआत में महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच गयी थी। कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर की शुरुआत से पहले मार्च में ईंधन की मांग लगभग सामान्य स्तर पर पहुंच गयी थी। हालांकि, विमान ईंधन एटीएफ की मांग में गिरावट जारी है। अक्टूबर में एटीएफ की बिक्री 4,34,600 टन रहीं, जो महामारी-पूर्व के 2019 के स्तर से 34 प्रतिशत कम है। अक्टूबर में रसोई गैस एलपीजी की बिक्री भी छह प्रतिशत बढ़कर 25 लाख टन हो गयी।
- नयी दिल्ली। वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर जैसे टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी व्हर्लपूल ऑफ इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में दोगुना से अधिक उछलकर 413.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को रसोई घर में उपयोग होने वाले उपकरण बनाने वाली कंपनी एलिका इंडिया में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण से लाभ हुआ है। व्हर्लपूल कॉरपोरेशन की अनुषंगी व्हर्लपूल ऑफ इंडिया ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में उसे 134.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मामूली रूप से बढ़कर 1,607.10 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 1,598.47 करोड़ रुपये थी। व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक विशाल भोला ने कहा कि मांग मजबूत हुई है। ‘‘अप्रत्याशित लागत और ईंधन की महंगाई से हमारे मार्जिन पर असर पड़ा। हालांकि, कीमत में वृद्धि और उत्पादकता संबंधी गतिविधियों के जरिये उसके असर को कम किया गया है।'' सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया ने एलिका इंडिया में 424.8 करोड़ रुपये में 38 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल की। इससे कंपनी की कुल हिस्सेदारी 87 प्रतिशत हो गई। उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा परिसंपत्तियों के उचित मूल्यांकन के कारण अधिग्रहण के परिणामस्वरूप 324 करोड़ रुपये का एकमुश्त लाभ हुआ।
- नयी दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,908 इकाई रही। कंपनी ने अक्टूबर, 2020 में कुल 44,359 इकाइयों की बिक्री दर्ज की थी। पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री 20,130 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि के 18,622 इकाई के आंकड़े से आठ प्रतिशत अधिक है। कंपनी की घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने, अक्टूबर 2020 की 23,716 इकाइयों से गिरकर 18,604 इकाई पर आ गयी। पिछले महीने निर्यात अक्टूबर, 2020 की 2,021 इकाइयों से 57 प्रतिशत बढ़कर 3,174 इकाई हो गया।
- नयी दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने सोमवार को बताया कि अक्टूबर, 2021 में उसकी कुल बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 69,186 इकाई हो गयी। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 76,865 इकाइयों की बिक्री की थी।एसएमआईपीएल ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर, 2021 में उसकी घरेलू बिक्री 56,785 इकाई थी। जबकि पिछले साल इसी महीने में उसने 67,225 इकाइयां बेची थीं। अक्टूबर, 2021 में निर्यात 12,401 इकाई रहा, जो एक साल पहले इसी महीने 9,640 इकाई था।एसएमआईपीएल के उपाध्यक्ष देवाशीष हांडा ने कंपनी के प्रदर्शन को लेकर कहा, "ऐसे में जब हम भारत में त्योहारी सीजन में प्रवेश कर रहे हैं, अच्छी खबर यह है कि बाजार में मांग वापस आ गयी है।" उन्होंने कहा, हालांकि बढ़ी हुई मांग को पूरा करने से पहले दोपहिया उद्योग को महामारी की वजह से उपजी कई चुनौतियों से निपटना होगा।