- Home
- बिजनेस
- नयी दिल्ली। एचडीएफसी बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 9,096 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,703 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक ने शनिवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल एकीकृत आय बढ़कर 41,436.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 38,438.47 करोड़ रुपये थी। एकल आधार पर कराधान के लिए 3,048.3 करोड़ रुपये के बाद बैंक ने 8,834.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 17.6 प्रतिशत अधिक है। एकल आधार पर एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 7,513.1 करोड़ रुपये रहा था। बयान में कहा गया है कि दूसरी तिमाही में बैंक की एकल आय बढ़कर 38,754.16 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 36,069.42 करोड़ रुपये थी।
- नयी दिल्ली। वाहन ईंधन कीमतों में शनिवार को फिर बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 35-35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं। इससे देशभर में वाहन ईंधन के खुदरा दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। इस बढ़ोतरी के साथ सभी राज्यों की राजधानियों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है। वहीं करीब एक दर्जन राज्यों में डीजल शतक को पार कर गया है। गोवा और बेंगलुरु में डीजल अब 100 रुपये प्रति लीटर के पास पहुंच गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलयम विपणन कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। दिल्ली में अब पेट्रोल 105.49 रुपये प्रति लीटर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है।मुंबई में यह अब 111.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में डीजल 102.15 रुपये प्रति लीटर और दिल्ली में 94.22 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। यह लगातार तीसरा दिन है जबकि पेट्रोल और डीजल के दाम 35-35 पैसे लीटर बढ़ाए गए हैं। 12 और 13 अक्टूबर को वाहन ईंधन कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। सितंबर के आखिरी सप्ताह में वाहन ईंधन कीमतों में तीन सप्ताह के बाद संशोधन का सिलसिला फिर शुरू हुआ था। उसके बाद से यह पेट्रोल में 15वीं वृद्धि है। वहीं इस दौरान डीजल के दाम 18 बार बढ़ाए गए हैं। देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है। वहीं करीब एक दर्जन राज्यों और संघ शासित प्रदेशों....मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, केरल, कर्नाटक और लद्दाख में डीजल शतक को पार कर चुका है। पणजी में अब डीजल 99.56 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं बेंगलुरु में इसके दाम 99.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। स्थानीय करों की वजह से विभिन्न राज्यों में वाहन ईंधन के दामों में अंतर होता है।
- नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारतीय बाजार में अपने नए सी 400 जीटी (सी 400 जीटी) प्रीमियम मैक्सी-स्कूटर को लॉन्च करने का एलान किया है। सी 400 जीटी मैक्सी-स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये तय की गई है। इस तरह से फिलहाल यह भारत का सबसे महंगा स्कूटर बन गया है।कंपनी ने बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया की सभी डीलरशिप पर नए स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है। बीएमडब्ल्यू का नया सी 400 जीटी प्रीमियम मिड-साइज स्कूटर भारतीय बाजार में पूरी तरह से बिल्ट-अप यूनिट (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध होगा। ऑल-न्यू सी 400 जीटी स्कूटर दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें एल्पाइन व्हाइट और स्टाइल ट्रिपल ब्लैक कलर शामिल हैं।ऑल-न्यू बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी में एक नया 350 सीसी वाटर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन मिलता है। यह इंजन 7500 आरपीएम पर 34 एचपी (25 किलोवाट) का पीक आउटपुट और 5750 आरपीएम पर 35 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्कूटर सिर्फ 9.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 139 किमी प्रति घंटा है।सी 400 जीटी स्कूटर में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह स्कूटर 6.5-इंच के फुल-कलर टीएफटी स्क्रीन और मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है। बीएमडब्ल्यू मोटरराड मल्टी-कंट्रोलर, वाहन चालक को वाहन और कनेक्टिविटी फंक्शन तक तुरंत एक्सेस देता है। स्कूटर बीएमडब्ल्यू मोटरराड कनेक्टिविटी एप के साथ आता है। स्कूटर के कुछ अन्य प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोमैटिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (एएससी), ऑप्टिमाइज्ड लाइटिंग के साथ सीट स्टोरेज कंपार्टमेंट और यूएसबी चार्जिंग सॉकेट शामिल हैं।बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा, "ऑल-न्यू सी 400 जीटी की लॉन्च भारत में शहरी मोबिलिटी सेगमेंट में एक नए युग की शुरुआत करता है। इस प्रगतिशील और फुर्तीले मिड-साइज स्कूटर को शहर और लंबे टूरिंग गंतव्यों तक आसानी से पहुंचने के लिए डिजाइन किया गया है। चाहे शहर में सवारी कर रहे हों, दफ्तर जाना हो या वीकेंड टूर का आनंद ले रहे हों- नई बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी पूरी तरह से सवारी का आनंद लेने के लिए एकदम सही साथी है। न सिर्फ अकेले बल्कि एक अन्य पैसेंजर के साथ भी।
- नयी दिल्ली। दूध एवं दूध के बने उत्पादों के कारोबार से जुड़ी कंपनी मदर डेयरी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वित्त वर्ष 2022-23 तक 700 उपभोक्ता विक्रय केंद्र खोलेगी। यह विक्रय केंद्र मुख्य रूप से ‘कियोस्क' और ‘फ्रेंचाइजी' दुकान के रूप में होगा। कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की पूर्ण अनुषंगी मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लि. ने कहा, ‘‘कंपनी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपने ग्राहक विक्रय केंद्र को मजबूत करेगी। इसके तहत 2022-23 तक 700 उपभोक्ता विक्रय केंद्र खोले जाएंगे जो मुख्य रूप से कियोस्क और फ्रेंचाइजी दुकान के रूप में होगा।'' मदर डेयरी के फिलहाल 1,800 उपभोक्ता विक्रय केंद्र हैं। इसमें उसकी दूध बेचे जाने वाली छोटी दुकानें शामिल हैं। बयान के अनुसार, ‘‘मदर डेयरी वित्त वर्ष 2022-23 तक अपने विक्रय केंद्रों की संख्या 2,500 के पार पहुंचाने की दिशा में काम कर रही है। इस पहल का मकसद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना तथा ग्राहकों तक गुणवत्तापूर्ण उत्पाद की पहुंच को सुगम बनाना है।'' कंपनी ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 15 कियोस्क खोले।मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने कंपनी की विस्तार योजना को लेकर कहा, ‘‘मदर डेयरी उपभोक्ताओं की रोजाना की जरूरतों को पूरा करती है... उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ दूरदराज के किसानों को सीधे बाज़ार के साथ जोड़ने की प्रतिबद्धता के तहत हम अपनी बिक्री के नेटवर्क को मजबूत कर रहे हैं।'' कंपनी ‘मदर डेयरी' ब्रांड के तहत दूध, आइसक्रीम, पनीर एवं घी जैसे दूध के बने उत्पादों आदि का विनिर्माण, विपणन और बिक्री करती है। साथ ही वह ‘धारा' ब्रांड के तहत खाद्य तेल भी बेचती है। इसके अलावा ‘सफल' ब्रांड के तहत वह ताजे फल एवं सब्जियों, फ्रोजन सब्जियों एवं दाल आदि की बिक्री करती है।
- नयी दिल्ली। भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने गुरुवार को यूको बैंक के प्रबंध निदेशक ए के गोयल को संघ का नया चैयरमैन चुना। गोयल ने यूनियन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजकिरण राय जी की जगह आईबीए प्रमुख के रूप में यह पदभार संभाला है। आईबीए ने एक बयान में कहा कि प्रबंध समिति ने 14 अक्टूबर को हुई अपनी बैठक में 2021-22 के लिए नये अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों का चयन किया। पिछले महीने बैंक बोर्ड ब्यूरो ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के प्रबंध निदेशक पद के लिए गोयल के नाम की सिफारिश की है। वह प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) से मंजूरी के बाद पीएनबी के प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण करेंगे। बैंक संघ ने इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा, केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक एल वी प्रभाकर और आईडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक राकेश शर्मा को डिप्टी चेयरमैन के लिये चुना है। साथ ही माशरेकबैंक पीएससी के क्षेत्रीय प्रमुख माधव नायर को मानद सचिव बनाया गया है।
- नयी दिल्ली। हीरो मोटरस्पोर्ट्स टीम ने मोरक्को रैली में अपना अभियान ओवरऑल रैंकिंग में शीर्ष 10 में रहकर समाप्त किया। प्रोलोग चरण जीतने वाले जोकिम रोड्रिग्स को ओवरऑल रैंकिंग में आठवां स्थान मिला। फ्रांको कैमी को रैली के दौरान दो बार शीर्ष पांच में रहे। लेकिन उन्हें शुरूआती चरण में तकनीकी परेशानियों का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह ओवरऑल 13वें स्थान पर रहे। मोरक्को रैली के दौरान प्रतिस्पर्धियों द्वारा 1500 किमी की दूरी तय की गयी।अब टीमें दो जनवरी से शुरू होने वाली डकार रैली के 44वें चरण की तैयारी में जुट जायेंगी।
- नयी दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बृहस्पतिवार को एक बार फिर 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, जिससे देश भर के पंपों पर इनकी खुदरा कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अपने उच्चतम स्तर 104.79 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 110.75 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। इसी तरह मुंबई में डीजल अब 101.40 रुपये प्रति लीटर और दिल्ली में 93.52 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। पिछले दो सप्ताह में यह 13वीं बार है, जब पेट्रोल के दाम बढ़े हैं, जबकि डीजल तीन हफ्तों में 16 बार महंगा हो चुका है, हालांकि 12 और 13 अक्टूबर को दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है, जबकि मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, केरल और कर्नाटक सहित कई राज्यों में डीजल भी 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया है। स्थानीय करों और मालभाड़े के आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होती हैं।इसबीच अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड सात साल में पहली बार 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है।
- नयी दिल्ली। खाद्य वस्तुओं के दाम में नरमी के चलते थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति सितंबर में घटकर 10.66 प्रतिशत पर आ गई, हालांकि इस दौरान कच्चे तेल में तेजी देखी गई। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति लगातार छठे महीने दहाई अंक में रही, हालांकि यह सितंबर 2021 में पिछले छह महीने में सबसे कम है। अगस्त में यह 11.39 फीसदी थी, जबकि सितंबर 2020 में महंगाई 1.32 फीसदी थी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले वर्ष के इसी महीने के मुकाबले सितंबर 2021 में मुद्रास्फीति की उच्च दर मुख्य रूप से खनिज तेलों, मूल धातुओं, गैर-खाद्य वस्तुओं, खाद्य उत्पादों, कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस, रसायनों और रासायनिक उत्पादों आदि की कीमतों में वृद्धि के कारण है।'' खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति में लगातार पांचवें महीने कमी हुई। इस दौरान सब्जियां सस्ती हुईं, हालांकि दलहन में तेज बनी रहीं। ईंधन और बिजली की मुद्रास्फीति सितंबर में 24.91 प्रतिशत थी, जो इससे पिछले महीने 26.09 प्रतिशत थी।कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतों में सितंबर में 43.92 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो इससे पिछले महीने में 40.03 प्रतिशत थी। विनिर्मित उत्पादों की मुद्रास्फीति इस दौरान 11.41 प्रतिशत रही।इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि अगस्त 2021 की तुलना में सितंबर 2021 में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति में क्रमिक गिरावट खाद्य पदार्थों की कीमतों में हुई भारी कमी के चलते है, जबकि कम आधार प्रभाव के चलते ईंधन और बिजली के लिए मुद्रास्फीति में कमी आई। नायर ने कहा, ‘‘चार महीनों से लगातार नरमी के बाद हम अक्टूबर 2021 में डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति में वृद्धि और चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इसके दहाई अंक में रहने की उम्मीद करते हैं। वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में इसमें फिर थोड़ी नरमी आएगी, लेकिन फिर भी इसके लगभग 10 प्रतिशत के करीब रहने का अनुमान है।'' उन्होंने कहा कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति के सदस्य (एमपीसी) ऐसे समय में वृद्धि का पक्ष नहीं छोड़ते हैं, जब मुद्रास्फीति वैश्विक आपूर्ति-पक्ष के मुद्दों के चलते हो। उन्होंने कहा कि उदार मौद्रिक नीति रुख में बदलाव तभी शुरू होगा, जब मांग पक्ष का दबाव मुद्रास्फीति पर हावी होने लगेगा। आरबीआई ने पिछले सप्ताह अपनी मौद्रिक नीति में ब्याज दरों को रिकॉर्ड निचले स्तर पर बरकरार रखा था।
- नयी दिल्ली। केंद्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने पोषक तत्व आधारित सब्सिडी के तहत पहली बार शीरे (पीडीएम) से निकाले गये पोटाश के लिए सब्सिडी तय की है। सरकार की इस पहल से खनिज आधारित पोटाश पर देश की निर्भरता कम होने की उम्मीद की जा रही है। सरकार किसानों को उर्वरक कंपनियों द्वारा 600-800 रुपये में बेचे जाने वाले पीडीएम के 50 किलोग्राम बैग पर 73 रुपये की सब्सिडी देगी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने अपनी हालिया बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उर्वरक मंत्रालय के अनुसार, ‘‘उम्मीद है कि केंद्र सरकार पीडीएम पर सब्सिडी के रूप में सालाना 156 करोड़ रुपये (लगभग) खर्च करेगी और 562 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत करेगी।'' यह चीनी मिलों को उपोत्पाद 'शीरा' बनाने के लिए प्रेरित करेगा, जिससे पोटाश प्राप्त किया जा सकता है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इससे मिलों के राजस्व और गन्ना उत्पादकों की आय में वृद्धि होगी। बयान में कहा गया है, इसके अलावा, इससे 42 लाख टन से अधिक खनिज आधारित म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी) के आयात पर भारत की निर्भरता कम होने की उम्मीद है, जिसकी लागत सालाना लगभग 7,160 करोड़ रुपये है। पिछले साल तक, सरकार मिट्टी के पोषक तत्वों जैसे नाइट्रोजन (एन), फॉस्फेट (पी), पोटाश (के) और सल्फर (एस) वाले उर्वरकों की 22 किस्मों के लिए पोषण तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) योजना के तहत सब्सिडी तय कर रही थी। हालांकि, इस साल मई में दो जटिल उर्वरकों को एनबीएस के तहत शामिल किया गया था।सरकार ने चालू वित्त वर्ष के एक अक्टूबर से 31 मार्च तक फॉस्फेटिक (पी) और पोटासिक (के) उर्वरक की सब्सिडी को बढ़ाया है, जबकि डायमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) पर सब्सिडी में 438 रुपये प्रति बैग विशेष एकमुश्त पैकेज के रूप में वृद्धि की गई।
- नयी दिल्ली। वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने गुरुवार को बताया कि उसकी आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार 'पंच' को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में वयस्कों की सुरक्षा के लिहाज से पांच स्टार रेटिंग मिली है। एनकैप वैश्विक स्तर पर वाहनों को सुरक्षा मान्यता देने वाला समूह है, जो दुर्घटना की स्थिति में कई पहलुओं के आधार पर वाहनों की सुरक्षा को लेकर रेटिंग देता है। क्रैश टेस्ट में पांच स्टार रेटिंग जहां सबसे अच्छी होती है, वही शून्य स्टार की रेटिंग वाहन की सुरक्षा की नजर से सबसे खराब मानी जाती है। टाटा मोटर्स ने कहा कि टाटा पंच को 18 अक्टूबर को घरेलू बाजार में उतारा जाएगा और उसे बच्चों की सुरक्षा की लिहाज से चार स्टार रेटिंग मिली है। टाटा मोटर्स की टाटा पंच एनकैप क्रैश जांच में पांच स्टार रेटिंग हासिल करने वाली उसकी तीसरी गाड़ी है। इससे पहले टाटा अल्ट्रोज को जनवरी, 2020 और नेक्सॉन को दिसंबर 2018 में पांच स्टार रेटिंग मिली थी।
-
नई दिल्ली। भारत में Urban Cruiser और Glanza जैसी कारों के बाद Toyota फिर से Maruri Suzuki के साथ मिलकर दो धांसू कार लॉन्च करने वाली है, जो कि एमपीवी और मिड साइज सिडैन सेगमेंट की हैं। टोयोटा और मारुति सुजुकी के जॉइंट वेंचर की अगली कारें भी टोयोटा ही लॉन्च करेंगी और इनका नाम Toyota Rumion और Toyota Belta होगा। MPV सेगमेंट की कार होगी Rumion, वहीं मिड साइज सेगमेंट की कार Toyota Belta होगी। टोयोटा की अपकमिंग कारें मारुति सुजुकी की अपने-अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारें Maruti Suzuki Ertiga और Maruti Suzuki Ciaz जैसी होंगी। आने वाले 6 महीनों में इसे भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा। अपकमिंग Toyota Rumion MPV में एर्टिगा के मुकाबले कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें अलग ग्रिल, टोयोटा की बैजिंग के साथ ही वूडेन ट्रिम के साथ ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलेंगे। वहीं मारुति सिआज के री-बैज्ड वर्जन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इन कारों की कीमत क्या होगी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है।
पावरफुल इंजन से लैसSuzuki-Toyota पार्टनरशिप में आ रही अपकमिंग कारों में Toyota Belta और Toyota Rumion के इंजन और पावर की बात करें तो Belta में 1.5 लीटर का 4सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 104bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इस सिडैन को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। टोयोटा Rumion को 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जााएगा, जो कि 105bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इस एमपीवी को भी 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटौमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।बेहतर लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस टोयोटा की दोनों कारें Toyota Belta और Toyota Rumion भारत में और भी कंपनियों की पॉपुलर कारों से मुकाबला करेगी और चूंकि ये दोनों कारें मारुति सुजुकी की पॉपुलर कारों का री-बैज्ड वर्जन है, इसलिए इन्हें लोगों का प्यार मिलने की संभावना है। टोयोटा बेल्टा का भारत में Honda City, Hyundai Verna, Skoda Rapid और Volkswagen Vento जैसी कारों से मुकाबला होगा, वहीं Toyota Rumion का मुकाबला Mahindra Marazzo, Kia Seltos समेत अन्य कारों से मुकाबला होगा। - मुंबई। शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला छठे कारोबारी दिवस गुरुवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 569 अंक उछलकर नई ऊंचाई पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और अनुकूल वृहत आर्थिक आंकड़े के बीच एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा आईटीसी शेयरों की अगुवाई में यह तेजी आयी। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 568.90 अंक यानी 0.94 प्रतिशत चढ़कर पहली बार 61,305.95 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 176.80 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की तेजी के साथ नये रिकार्ड स्तर 18,338.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में करीब तीन प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में आईटीसी रहा। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ टीसीएस, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स गिरावट वाले शेयरों में शामिल हैं।जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में लगातार तेजी का माहौल बना हुआ है। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख, मुद्रास्फीति के अनुकूल आंकड़े और बेहतर तिमाही परिणाम से आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती रही।'' थोक कीमत आधारित मुद्रास्फीति सितंबर महीने में नरम होकर 10.66 प्रतिशत रही। मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं के दाम नरम होने से थोक महंगाई दर कम हुई है। हालांकि कच्चे तेल के दाम में तेजी बनी हुई है। खाद्य वस्तुओं के दाम कम होने से खुदरा मुद्रास्फीति भी सितंबर महीने में घटकर पांच महीने के निम्न स्तर 4.4 प्रतिशत पर रही। नायर ने कहा कि बैंक शेयरों में भी तेजी में योगदान दिया और दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम आने को देखते हुए इस पर निवेशकों की नजर बनी रह सकती है। एशिया के अन्य बाजारों में सियोल और टोक्यो मजबूत लाभ के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई बाजार नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में सकारात्मक रुख रहा। इस बीच, अंतररराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.02 प्रतिशत बढ़कर 84.03 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
- नयी दिल्ली। फोर्ब्स द्वारा जारी 2021 के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं की वार्षिक सूची ‘फोर्ब्स वर्ल्ड बेस्ट एम्प्लॉयर- 2021’ में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को देश में पहला स्थान दिया गया है।फोर्ब्स रैंकिंग के अनुसार विश्व स्तर पर रिलायंस 52वें स्थान पर है। इस सूची में कुल 750 कॉरपोरेट को स्थान दिया गया है, जिसमें फिलिप्स, फाइजर और इंटेल शामिल हैं। सूची में भारतीय स्टेट बैंक को 119वां और लार्सन एंड टुब्रो को 127वां स्थान मिला, जबकि इंफोसिस 588वें और टाटा समूह 746वें स्थान पर रहे। एलआईसी को 504वां स्थान मिला।यह रैंकिंग एक व्यापक सर्वेक्षण पर आधारित है, जिसमें कर्मचारी अपने नियोक्ता को कई बिंदुओं पर अंक देते हैं।वैश्विक रैंकिंग में साउथ कोरिया की सैमसंग ने सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता होने का खिताब अपने नाम किया। दूसरे से सातवें स्थान पर अमेरिकी कंपनियों का कब्जा है। इसमें आईबीएम, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, एप्पल, अल्फाबेट और डेल टेक्नालॉजी जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके बाद 8वें नंबर पर हुवावे है, जो शीर्ष 10 में शामिल अकेली चीनी कंपनी है।फोर्ब्स ने बाजार अनुसंधान कंपनी स्टेटिस्टा के साथ मिलकर विश्व के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं की वार्षिक सूची तैयार की है। रैंकिंग निर्धारित करने के लिए स्टेटिस्टा ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों और संस्थानों में काम करने वाले 58 देशों के 1.5 लाख कर्मचारियों का सर्वे किया।आरआईएल ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड महामारी के दौरान सबसे बुरे वक्त में यह उपलब्धि हासिल करना महत्वपूर्ण हैं। कोविड के बुरे दौर में रिलायंस ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी कर्मचारी के वेतन में कटौती न की जाए। वह नौकरी की चिंता किए बिना काम कर सके।’’रिलायंस ने कहा कि उसने महामारी के दौरान कर्मचारियों के इलाज और उनके परिवार के टीकाकरण का भी पूरा ध्यान रखा गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को इससे पहले ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टिट्यूट’ का खिताब भी मिला था और वह लिंक्डइन की शीर्ष कंपनियों की सूची का हिस्सा भी रही है।
- नयी दिल्ली। प्रमुख शीतल पेय कंपनी कोका-कोला इंडिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ अपना ब्रांड एमबैस्डर करार तीन साल के लिए और बढ़ा दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष गांगुली ने कोका-कोला इंडिया के साथ वर्ष 2017 में करार किया था। कोका-कोला इंडिया और दक्षिण-पश्चिम एशिया के उपाध्यक्ष एवं विपणन प्रमुख अर्नब रॉय ने कहा कि इस साझेदारी का विस्तार एक स्वाभाविक निर्णय था। गांगुली निस्संदेह वर्षों से अपनी विविध भूमिकाओं में खेल में सबसे प्रतिष्ठित और सबसे मजबूत आवाजों में से एक के रूप में उभरे हैं। वही सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘इस साझेदारी को और आगे बढ़ाने पर मैं बहुत खुश हूं और ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए कुछ बेहतरीन काम करने की आशा करता हूं। कोका-कोला ने भारतीय खेलों में अपने मौजूदगी और भागीदारी को पहले की तुलना में अधिक बढ़ाने का फैसला किया है। भारतीय खेलों के लिए यह अच्छी खबर है।'' अमेरिकी कंपनी विश्व के कई खेलों की प्रायोजक है। वह भारत में कोका-कोला, डाइट कोक, थम्सअप और फैंटा जैसे उत्पादों की बिक्री करती है।
- नयी दिल्ली । देश में सीमेंट उत्पादन पिछले पांच महीनों के दौरान सालाना आधार पर 44 प्रतिशत बढ़कर 14.2 करोड़ टन पर पहुंच गया। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल-सितंबर, 2021 के दौरान सीमेंट उत्पादन में कोविड-पूर्व की अप्रैल-सितंबर, 2019 अवधि की तुलना में दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। इक्रा ने उम्मीद जताई है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान पूरे भारत में सीमेंट उत्पादन 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 33.2 करोड़ टन पर पहुंच जाएगा। अगले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 35.8 करोड़ टन पर पहुंच सकता है। इक्रा ने सीमेंट उद्योग पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि दबी मांग, ग्रामीण आवास की मांग और बुनियादी ढांचे की गतिविधियों में तेजी से सीमेंट उत्पादन को बल मिलेगा। वही वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सीमेंट उत्पादन आठ प्रतिशत बढ़कर 35.8 करोड़ टन पर पहुंच सकता है। एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी पाया कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सालाना आधार पर सीमेंट की कीमतों में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
- नयी दिल्ली । वर्ल्डस्टील एसोसिएशन (वर्ल्डस्टील) ने जेएसडब्ल्यू स्टील के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल को उद्योग निकाय का चेयरमैन नियुक्त किया है। इसी के साथ वह बेल्जियम स्थिति उद्योग निकाय में यह पद संभालने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। वर्ल्डस्टील ने इसके अलावा टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टीवी नरेंद्रन और आर्सेलर मित्तल के प्रमुख लक्षमी निवास मित्तल को भी कार्यकारी समिति में सदस्य के रूप में चुना है। वर्ल्डस्टील ने बुधवार को अपने नवनिर्वाचित अधिकारियों और सदस्यों की सूची की घोषणा की।वर्ल्डस्टील ने कहा, ''वर्ल्डस्टील के सदस्यों के निदेशक मंडल ने 2021/2022 की अवधि के लिए कार्यकारी निदेशक मंडल का चुनाव किया है। कार्यकारी निदेशक मंडल के सदस्य एक वर्ष के लिए अपने पद पर रहेंगे।'' वर्ल्डस्टील ने कहा कि निदेशक मंडल ने जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल को चेयरमैन, एचबीआईएस ग्रुप कंपनी लिमिटेड के यू योंग और पॉस्को कंपनी के जियोंग-वू चोई को उपाध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया है।
- नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स लि. का शेयर बुधवार को 20 प्रतिशत उछला। कंपनी के यात्री इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार के लिये टीपीजी राइज क्लाइमेट से एक अरब डॉलर (7,500 करोड़ रुपये) जुटाने के बयान के बाद शेयर में तेजी आयी। टाटा मोटर्स का शेयर बीएसई में 20.43 प्रतिशत उछलकर 506.75 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 23.56 प्रतिशत उछलकर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 519.95 रुपये तक चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 20.44 प्रतिशत उछलकर 506.90 रुपये पर बंद हुआ। इस तेजी के साथ कंपनी का बाजार पूंजीकरण 28,538.6 करोड़ रुपये बढ़कर 1,68,256.60 रुपये पर पहुंच गया। टाटा मोटर्स ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि वह यात्री इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार के लिये टीपीजी राइज क्लाइमेट से एक अरब डॉलर (7,500 करोड़ रुपये) जुटाएगी। यह राशि कारोबार के 9.1 अरब डॉलर तक के मूल्यांकन के आधार पर जुटायी जाएगी।
- नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुधवार को अपनी त्योहारी ऑफर के तहत सोने के आभूषण और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के एवज में कर्ज पर ब्याज दर में 1.45 प्रतिशत कमी की। बैंक ने एक बयान में कहा कि पीएनबी अब सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) पर 7.20 प्रतिशत और सोने के आभूषणों के बदले 7.30 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देगा। इसके अलावा, पीएनबी ने आवास ऋण पर भी ब्याज दर में कटौती की है। यह अब 6.60 प्रतिशत से शुरू होती है, जबकि ग्राहक 7.15 प्रतिशत की दर से कार ऋण और 8.95 प्रतिशत के ब्याज पर व्यक्तिगत ऋण (पर्सनल लोन) का लाभ उठा सकते हैं। बैंक का दावा है कि यह उद्योग में सबसे कम दर में से है। त्योहारी सीजन के दौरान बैंक आवास ऋण और वाहन ऋण के समान, सोने के आभूषण और एसजीबी ऋण पर सेवा शुल्क/प्रोसेसिंग शुल्क में पूर्ण छूट की पेशकश कर रहा है। बैंक ने गृह ऋण पर मार्जिन भी घटा दिया है। कर्ज लेने वाले ग्राहक अब संपत्ति मूल्य के 80 प्रतिशत तक ऋण ले सकेंगे।
- नयी दिल्ली। दिल्ली परिवहन विभाग ने 140 लॉ फ्लोर, वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के लिए बुधवार को निविदा जारी की। इसका उद्देश्य सरकारी बसों के बड़े में वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी करना और शहर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखना है। परिवहन विभाग ने एक नोटिस में कहा है कि दिल्ली सरकार की क्लस्टर योजना के तहत 140 बसों के संचालन के लिए पात्रता अनुरोध और प्रस्ताव जारी किया गया है। इस महीने की शुरुआत में विभाग ने क्लस्टर योजना के तहत 190 लो फ्लोर, वातानुकूलित बसों के लिए निविदा जारी की थी। एक सरकारी दस्तावेज़ में कहा गया है दिल्ली सरकार ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आसपास के कुछ इलाकों के लिए सार्वजनिक परिवहन का पर्यावरणीय, सामाजिक और आर्थिक रूप से टिकाऊ नेटवर्क स्थापित करने के खातिर एक कार्यक्रम शुरू किया है ताकि यात्रियों को सरकारी बसों में सफर करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्लस्टर योजना के तहत बेड़े में अब तक 3,000 से अधिक सीएनजी बसों को शामिल किया गया है और अब, अधिक इलेक्ट्रिक बसों को लाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है ताकि वाहनों के प्रदूषण को कम करने में मदद मिल सके। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) शहर में करीब 3,600 लो फ्लोर बसें चलाती है। दिल्ली में डीटीसी की और क्लस्टर योजना के तहत बसें चलती हैं। विभाग के अधिकारी ने बताया कि नई बसों में जीपीएस, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरे जैसी नयी विशेषताएं होंगी। उन्होंने बताया कि अगर बोली कामयाब रही तो ये बसें अगले साल मध्य तक सड़कों पर आ जाएंगी। एक अनुमान के मुताबिक, दिल्ली में कम से कम 11000 बसों की जरूरत है।
-
नयी दिल्ली । डाक विभाग ने मंगलवार को डाक जीवन बीमा पॉलिसी -ईपीएलआई बांड का डिजिटल संस्करण जारी किया। अब अंशधारकों की पहुंच डिजिलॉकर के जरिये इस पॉलिसी तक होगी। डॉक विभाग ने कहा कि डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) पॉलिसी बांड अब ‘इलेक्ट्रॉनिक रूप' में उपलब्ध होंगे। सभी लेनदेन के लिए इसकी डिजिटल प्रति को वैध दस्तावेज माना जाएगा। डॉक विभाग के सचिव विनीत पांडेय ने ईपीएलआई बांड की शुरुआत करते हुए कहा कि यह विभाग का डिजिलॉकर के साथ पहला एकीकरण है। ईपीएलआई बांड डिजिलॉकर के साथ सहयोग में उपलब्ध होगा। इसका विकास इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी (मेइटी) मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय ई-संचालन प्रभाग ने किया है। -
नयी दिल्ली । ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया वंचित समुदाय के छात्र-छात्राओं को डिजिटल रूप से सशक्त करने के लिए कदम उठाएगी। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वह वंचित समुदाय के 20,000 विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराएगी। कंपनी अपनी ‘डेलिवरिंग स्माइल' पहल के तहत करीब 150 छोटे-बड़े गैर-लाभकारी संगठनों के साथ भागीदारी में एक लाख विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव लाएगी। अमेजन इंडिया ने बयान में कहा, ‘‘हम छोटे-बड़े गैर-लाभकारी संगठनों के साथ भागीदारी में सीधे 20,000 छात्र-छात्राओं को डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराएंगे। इससे देशभर में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव आएगा। -
नयी दिल्ली ।सार्वजनि।क क्षेत्र की भारतीय कंटेनर निगम लि. (कॉनकॉर) की रणनीतिक बिक्री चालू वित्त वर्ष में नहीं होगी। इसका कारण यह है कि रेलवे की जमीन उपयोग नीति को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने यह कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी रणनीतिक बिक्री को पूरा होने में रुचि पत्र (ईओआई) जारी होने की तारीख से करीब एक साल लगता है। कॉनकॉर के लिये निजीकरण के बाद रेल भूमि के उपयोग को लेकर रेल मंत्रालय द्वारा नीति को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। इसीलिए अबतक रुचि पत्र जारी नहीं किया गया है। पांडेय ने कहा, ‘‘कंटेनर निगम लि. की रणनीतिक बिक्री इस साल नहीं होगी। इसमें रुचि पत्र जारी होने से लेकर पूरी प्रक्रिया में नौ महीने से एक साल का समय लगता है। हमें उम्मीद कर रहे थे कि रुचि पत्र जारी कर दिया जाएगा लेकिन यह जमीन की नीति से जुड़ा है। जैसे ही हम इसका समाधान कर देते हैं, हम कदम बढ़ाएंगे।'' उल्लेखनीय है कि नवंबर, 2019 में मंत्रिमंडल ने कॉनकॉर में प्रबंधन नियंत्रण के साथ कुल 54.80 प्रतिशत हिस्सेदारी में से 30.8 प्रतिशत हिस्सेदारी की रणनीतिक बिक्री की मंजूरी दी थी। सरकार हिस्सेदारी बिक्री के बाद 24 प्रतिशत हिस्सेदारी बरकरार रखेगी। प्रस्तावित निजीकरण वाले अन्य केंद्रीय लोक उपक्रमों के बारे में पांडेय ने कहा कि उन्हें सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लि., पोत परिवहन निगम, बीईएमएल, नीलांचल इस्पात निगम लि., पवन हंस और बीपीसीएल की बिक्री चालू वित्त वर्ष में पूरी होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स के मामले में सरकार वित्तीय बोली के चरण में पहुंच गयी है। जबकि अन्य पांच केंद्रीय लोक उपक्रमों के मामले में जांच-परख और शेयर खरीद समझौते को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश के जरिये 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। -
नयी दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को फॉस्फेटिक और पोटाश (पीएंडके) उर्वरकों पर 28,655 करोड़ रुपये की शुद्ध सब्सिडी की घोषणा की ताकि रबी की बुवाई के सीजन में किसानों को ये पोषक तत्व सस्ती कीमत पर मिल सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में अक्टूबर, 2021 से मार्च, 2022 की अवधि के लिए पीएंडके उर्वरकों के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) दरों को मंजूरी दे दी है। रबी (सर्दियों की बुवाई) का मौसम अक्टूबर में शुरू होता है। एक सरकारी बयान के अनुसार एनबीएस के तहत एन (नाइट्रोजन) की प्रति किलो सब्सिडी दर 18.789 रुपये, पी (फास्फोरस) के लिए 45.323 रुपये, के (पोटाश) के लिए 10.116 रुपये और एस (सल्फर) के लिए 2.374 रुपये तय की गई है। सरकार ने कहा कि ‘‘रोलओवर की कुल राशि 28,602 करोड़ रुपये होगी।''
इसके तहत 5,716 करोड़ रुपये की संभावित अतिरिक्त लागत के लिए डीएपी पर अतिरिक्त सब्सिडी को विशेष एकमुश्त पैकेज भी प्रदान किया है। बयान में कहा गया है कि कुल सब्सिडी की जरूरत 35,115 करोड़ रुपये होगी।
सीसीईए ने एनबीएस योजना के तहत गन्ने के शीरे (0:0:14.5:0) से प्राप्त पोटाश को शामिल करने को भी मंजूरी दी। बयान के अनुसार, ‘‘बचत में कटौती के बाद रबी 2021-22 के लिए आवश्यक शुद्ध सब्सिडी 28,655 करोड़ रुपये होगी।'' जून में भी, सीसीईए ने डीएपी और कुछ अन्य गैर-यूरिया उर्वरकों के लिए सब्सिडी में 14,775 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की थी। सरकार ने वर्ष 2021-22 के बजट में उर्वरक सब्सिडी के लिए लगभग 79,600 करोड़ रुपये आवंटित किए थे और अतिरिक्त सब्सिडी के प्रावधानों के बाद यह आंकड़े बढ़ सकते हैं। लाभों की जानकारी देते हुए, सरकार ने मंगलवार को कहा कि अतिरिक्त सब्सिडी से रबी सत्र 2021-22 के दौरान किसानों को सभी पीएंडके उर्वरकों को रियायती / सस्ती कीमतों पर आसानी से उपलब्ध कराया जा सकेगा। यूरिया के मामले में केंद्र ने अधिकतम खुदरा मूल्य तय किया है और सब्सिडी के रूप में एमआरपी और उत्पादन लागत के बीच के अंतर की प्रतिपूर्ति की है। -
नयी दिल्ली। ब्रिटेन की सुपर बाइक कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने भारत में अपनी नयी स्ट्रीट स्क्रैंबलर बाइक उतारी है। इसकी शोरूम कीमत 9.35 लाख रुपये है। इस बाइक में 900 सीसी का इंजन लगा है जो 65 पीएस की पावर पैदा करता है। कंपनी ने कहा कि इसके अलावा बाइक में तीन राइडिंग मोड (रोड, रेन और ऑफ-रोड) हैं। साथ ही बाइक में टॉर्क-एसिस्ट क्लच, डिस्टिंक्टिव एलईडी रियर लाइट, यूएसबी चार्जर की खूबियां जुड़ी हैं। - नयी दिल्ली। टाटा पावर सोलर को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) से 100 मेगावॉट की वितरित ग्राउंड-माउंटेड सौर परियोजनाएं स्थापित करने के लिए 538 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। टाटा पावर की प्रमुख एकीकृत सौर कंपनी और पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लि. को ईईएसएल के लिए 100 मेगावॉट की ग्राउंड-माउंटेड सौर परियोजनाओं के निर्माण के लिए "अनुबंध पत्र" (एलओए) मिला है। कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि परियोजनाओं का कुल ऑर्डर मूल्य 538 करोड़ रुपये है।बयान के मुताबिक परियोजनाओं के चालू होने की तारीख 12 महीने निर्धारित की गयी है।ईईएसएल के परियोजना स्थल महाराष्ट्र में हैं। टाटा पावर को सौंपे गए कार्यों में इंजीनियरिंग, डिजाइन, आपूर्ति, निर्माण, परीक्षण, संचालन एवं रखरखाव और सौर परियोजनाओं को चालू करना आदि शामिल हैं। टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, "हम वितरित ग्राउंड-माउंटेड सौर ईपीसी परियोजनाओं के लिए ईईएसएल से नया अनुबंध मिलने पर उत्साहित हैं। यह सौर ऊर्जा क्षेत्र और परियोजना कार्यान्वयन क्षमताओं में टाटा पावर की मजबूत साख को दिखाता है।