- Home
- बिजनेस
- नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अनुषंगी एसबीआई पेमेंट्स व्यापारियों को कम लागत वाली डिजिटल भुगतान संरचना उपलब्ध कराने के लिये योनो मर्चेंट ऐप पेश करने वाली है। बैंक ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। एसबीआई ने एक बयान में कहा कि योनो मर्चेंट ऐप देश में व्यापारियों के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देगा।बैंक ने कहा, ''एसबीआई की योजना देश के लाखों व्यापारियों को मोबाइल आधारित डिजिटल भुगतान स्वीकार करने में योग्य बनाने को लेकर कम लागत वाली संरचना बहाल करने की है। इसके तहत अगले दो साल में देश भर में खुदरा व उपक्रम खंडों में दो करोड़ संभावित उपभोक्ताओं को लक्ष्य किया जायेगा।'' बैंक ने कहा कि यह उत्तर-पूर्वी शहरों समेत टिअर तीन और चार शहरों में डिजिटल भुगतान की बुनियादी संरचना का विस्तार करने में मददगार होगा।
- नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमत ने शनिवार को मुंबई में 97 रुपये प्रति लीटर के उच्च स्तर को छू लिया, जबकि डीजल के दाम 88 रुपये के स्तर को पार कर गए।सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार शनिवार को पेट्रोल की कीमत में रिकॉर्ड 39 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही कीमतों में लगातार 12वें दिन बढ़ोतरी हुई और यह तेल कंपनियों द्वारा 2017 में कीमतों की दैनिक समीक्षा शुरू किए जाने के बाद एक दिन में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.58 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 97 रुपये हो गई। डीजल अब राष्ट्रीय राजधानी में 80.97 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 88.06 रुपये में मिल रहा है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में उछाल आने के बाद घरेलू बाजार में भी कीमतों पर असर पड़ा है। गौरतलब है कि भारत अपनी तेल संबंधी 85 प्रतिशत जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भर है।अमेरिका में ऊर्जा संकट के चलते इस सप्ताह ब्रेंट तेल की कीमत 65 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गई थी। पिछले 12 दिनों में पेट्रोल की खुदरा कीमतों में 3.63 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है, जबकि डीजल 3.84 रुपये महंगा हुआ। पेट्रोल की कीमत पहले ही राजस्थान और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गई है। खुदरा पंप पर कीमतें स्थानीय करों (वैट) और माल भाड़े के आधार पर अलग-अलग होती हैं।
- नई दिल्ली। वस्तु और सेवा कर- जीएसटी से क्षतिपूर्ति के रूप में राज्यों को एक लाख करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने जीएसटी की भरपाई के लिए राज्यों को पांच हजार करोड़ रुपये की 17वीं साप्ताहिक किस्त जारी कर दी है।इसमें से 4 हजार 730 करोड़ रुपये 23 राज्यों को और 269 करोड़ रुपये से अधिक की रकम तीन केन्द्रशासित प्रदेशों को जारी की गई है। इनमें विधानसभा वाले केन्द्रशासित प्रदेश दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पुद्दुचेरी शामिल हैं। शेष पांच राज्यों-अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिज़ोरम, नागालैंड और सिक्किम को जीएसटी कार्यान्वयन से राजस्व में कोई कमी नहीं आई।मंत्रालय ने बताया है कि जीएसटी में कमी की क्षतिपूर्ति के लिए अब तक कुल 91 प्रतिशत राशि संबंधित राज्यों और विधानसभा वाले केन्द्रशासित प्रदेशों को जारी की जा चुकी है। इनमें से राज्यों को 91 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि जारी की गई है। तीन केन्द्रशासित प्रदेशों को 8 हजार 539 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।सरकार ने जीएसटी लागू करने से एक लाख 10 हजार करोड़ के संभावित राजस्व की भरपाई के लिए पिछले वर्ष अक्तूबर में विशेष ऋण विन्डो की स्थापना की थी। केन्द्र सरकार राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों की ओर से इस विन्डो के माध्यम से ऋण ले रही है।
- नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 47 रुपये वाला प्लान-BSNL FRC 47 लॉन्च कर दिया है। नया रिचार्ज प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए है। यह प्लान पहली बार रिचार्ज कराने वाले नए ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है। इस प्लान में वॉइस कॉलिंग, डेटा और एसएमएस बेनिफिट्स मिलते हैं। देश में बीएसएनएल द्वारा ऑफर किया जाने वाला यह सबसे सस्ता अनलिमिटेड कॉम्बो प्रीपेड प्लान है।BSNL FRC 47 के प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनिफिट्स मिलते हैं। यानी ग्राहक नैशनल रोमिंग, एसटीडी और लोकल कॉल फ्री कर सकते हैं। इनमें मुंबई और दिल्ली का एमटीएनएल नेटवर्क भी शामिल है। इस रिचार्ज में 14 जीबी डेटा और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। बीएसएनएल का कहना है कि प्लान में मिलने वाले ये ऑफर्स 28 दिनों के लिए वैलिड हैं। यानी सिर्फ 47 रुपये में बीएसएनएल ग्राहक अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान का फायदा ले सकते हैं।बीएसएनएल का कहना है कि इस प्लान में सभी नियम और शर्तें पीवी 107 रुपये वाले प्रीमियम प्लान वाले ही हैं। इसका मतलब है कि BSNL FRC 47 प्लान की वैलिडिटी 100 दिन है जिसके बाद ग्राहकों को बीएसएनएल सिम कार्ड ऐक्टिव रखने के लिए दूसरा रिचार्ज करना होगा। BSNL FRC 47 एक प्रमोशनल प्लान है जो 31 मार्च, 2021 तक वैलिड है।जानकारी के मुताबिक,BSNL FRC 47 चेन्नै और तमिलनाडु टेलिकॉम सर्किल में नए यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, बहुत जल्द दूसरे सर्किल में भी इस प्लान को लॉन्च किया जा सकता है। 20 फरवरी से यूजर्स इस प्लान का फायदा ले सकते हैं।
- नई दिल्ली। बजाज की पल्सर 180 मोटरबाइक युवाओं के बीच काफी पसंद की जाती है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने कुछ बदलाव के साथ इसका नया मॉडल बाजार में उतारने का फैसला लिया है। बजाज पल्सर के नए मॉडल में आउटलुक पर काफी काम किया गया है लेकिन इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी को पूरा भरोसा है कि पुराने मॉडल की तरह ही नया मॉडल भी मार्केट में अपनी पकड़ बनाएगा। कंपनी ने इसे शो रूम में पेश कर दिया है, लेकिन अधिकारिक रूप से इसे जल्द ही लांच किए जाने की उम्मीद है।खबरों के अनुसार बजाज पल्सर 180 का नया मॉडल पहले के मुकाबले 10 किलो के करीब हल्का होगा। नई पल्सर 180 नेकेड मोटरसाइकिल में बल्ब इंडीकेटर्स के साथ हेलोजन हेडलैंप दी गई है। नई पल्सर 180 के लुक में बदलाव के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंजन के मामले में यह अपने सेमी-फेयर्ड मॉडल की तरह ही है। इसके अलावा नए मॉडल को 2 कलर में लॉन्च करने की तैयारी है।बजाज पल्सर 180 के नए मॉडल में बदलाव के बाद कीमत भी बदल गई है। नए मॉडल की कीमत मुंबई में एक्स शोरूम 1 लाख 4 हजार 768 रुपये है जो कि पल्सर 180 एफ से करीब 10 हजार रुपये कम है, जिसकी कीमत 1 लाख 14 हजार 3 रुपये है।
- नई दिल्ली। भारत में धीरे-धीरे इलेक्टिक मोटरबाइक का बाजार पांव पसार रहा है और नए-नए मॉडल कंपनियां पेश कर रही हैं। अब कबीरा मोबिलिटी ने दो नई हाई स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लॉन्च कर दी है।इन मॉडल्स के नाम KM3000 और KM4000 हैं। इनमें से KM4000 को भारत की अब तक की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक माना जा रहा है।कितनी है कीमतकबीरा मोबिलिटी ने KM3000 की कीमत रखी है 1 लाख 26 हजार 990 रुपये। वहीं KM4000 की कीमत 1 लाख 36 हजार 990 रुपये है।KM3000 में कंपनी ने 4 केडब्ल्यूएच बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और साथ में ब्रशलैस डीसी इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। यह बाइक इकॉनमी मोड में 120 किमी की रेंज ऑफर करती है वहीं स्पोट्र्स मोड में 60 किमी की रेंज ऑफर की गई है।वहीं बात करें KM4000 मॉडल की तो इस बाइक में 4.4 केडब्ल्यूएच की बैटरी दी गई है और 8 केडब्ल्यू मोटर दिया गया है। यह बाइक ईको मोड में 150 किमी की दूरी तय कर सकती है। बाइक की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है। स्पोट्र्स मोड में इस बाइक से 90 किमी की दूरी तय की जा सकती है।पावर और चार्जिंगइन दोनों ही बाइक्स की बैटरी 2 घंटा 50 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज की जा सकती है। वहीं बूस्ट चार्ज से इसे 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। ईको चार्ज मोड में इसे 6 घंटे 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।
- नई दिल्ली। सोने-चांदी के भाव में शुक्रवार को भी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को भी सर्राफा बाजारों में 24 से लेकर 14 कैरेट तक के सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव गुरुवार के मुकाबले 271 रुपये सस्ता होकर 46 हजार 168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और 338 रुपये गिरकर 46 हजार 101 रुपये पर बंद हुआ।वहीं चांदी 936 रुपये लुढ़क कर 67 हजार 764 रुपये प्रति किलो के दर से खुली और 286 रुपये के नुकसान के सथ 68 हजार 414 रुपये पर बंद हुई। आज 23 कैरेट सोने का रेट 45 हजार 916 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 22 कैरेट सोने का भाव 42 हजार 229 रुपये। जबकि, 18 कैरेट सोना 34 हजार 576 रुपये तो 14 कैरेट सोना 26 हजार 969 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है।बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में गिरावट आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 239 रुपए टूटकर 45 हजार 568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार गुरुवार को सोना 45 हजार 807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 723 रुपये की गिरावट के साथ 67 हजार 370 रुपये प्रति किलो पर आ गयी। बहुमूल्य धातु का पिछला बंद भाव 68 हजार 93 रुपये प्रति किलो था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,774 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी 26.94 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
- मुंबई। पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते लोगों का रुझान इलेक्ट्रिओक टू व्हीलर्स की तरफ बढ़ रहा है। जिसके चलते विभिन्न कंपनियां लगातार नए-नए मॉडल बाजार में उतार रही हैं।घरेलू स्टार्ट-अप कंपनी डीटल जल्द ही ई स्कूटर ईजी प्लस लॉन्च करने जा रही है जिसकी कीमत 19 हजार 999 होगी। कंपनी का दावा है कि ईजी प्लस दुनिया का सबसे सस्ता ई स्कूटर होगा।कंपनी अपने इस सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर डीटल ईजी प्लस को अप्रैल 2021 तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ब्रांड 'डीटल डिकार्बोनिज इंडिया' पहल के तहत इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ईजी प्लस को पेश किया जा रहा है। फीचर्स की बात करें तो डीटल ईजी प्लस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगा और इसमें 20 एएच की बैटरी होगी। कंपनी का दावा है कि ईजी प्लस सबसे सस्ता होगा और जिस कीमत में यह आ रहा है वह भारतीय सड़कों के लिए सबसे किफायती होगा। ईजी प्लस के पीले, लाल और रॉयल ब्लू कलर में लॉन्च होने की उम्मीद है।
- मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों में गिरावट के साथ बीएसई सेंसेक्स में गुरुवार को 379 अंक की गिरावट आयी।तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 379.14 अंक यानी 0.73 प्रतिशत टूटकर 51,324.69 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 89.95 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,118.95 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में बजाज फाइनेंस रही। इसमें 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आयी। इसके अलावा कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक में भी गिरावट रही। दूसरी तरफ ओएनजीसी को सर्वाधिक 8 प्रतिशत का लाभ हुआ। इसके अलावा लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।विश्लेषकों के अनुसार निजी बैंकों, वाहन और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से इन वर्गों के सूचकांक नीचे आये। आनंद राठी के इक्विटी शोध प्रमुख (फंडामेंटल) नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि भारतीय बाजार शुरूआती लाभ को बरकरार नहीं रख पाये और कमजोर वैश्विक रुख के बीच बिकवाली दबाव के कारण दोपहर कारोबार में इसमें गिरावट आने लगी। निवेशकों को आर्थिक आंकड़े का इंतजार है। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई कंपोजिट इंडेक्स बढ़त में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहे। भारतीय समयानुसार दोपहर बाद खुले यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में गिरावट रही। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.65 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
- नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 320 रुपये की गिरावट के साथ 45 हजार 867 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार बुधवार को सोना 46 हजार 187 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी 28 रुपये की मामूली तेजी के साथ 68 हजार 283 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई, जिसका पिछला बंद भाव 68 हजार 255 रुपये प्रति किलो था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,780 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी 27.16 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।वायदा कीमतों में तेजीइस बीच मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 158 रुपये की तेजी के साथ 46 हजार 395 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 158 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 46 हजार 395 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13 हजार 640 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.47 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,781.10 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।चांदी की कीमत में गिरावटकमजोर हाजिर बाजार की मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी वायदा कीमत 139 रुपये की गिरावट के साथ 69 हजार 92 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 139 रुपये यानी 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69 हजार 92 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 12 हजार 486 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.27 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
-
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारतीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र ने दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है और इस क्षेत्र में अगुवा बनने के लिये नवप्रवर्तन पर जोर, प्रतिस्पर्धी क्षमता विकसित करने के साथ उत्कृष्ट संस्थान निर्माण पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने आईटी उद्योग से कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास समेत देश के लोगों की अन्य जरूरतों को ध्यान में रखकर समाधान बनाये जाने का भी आह्वान किया।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार नये भारत के लिये अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन इसमें निजी क्षेत्र की भी उतनी ही महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रधानमंत्री ने बुधवार को नासकॉम टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम' को संबोधित करते हुए कहा, ''भारतीय आईटी उद्योग की विश्व में छाप है, लेकिन हमें इस क्षेत्र में अगुवा बनना है, तो हमें नवप्रवर्तन, प्रतिस्पर्धी क्षमता और उत्कृष्टता के साथ संस्थान निर्माण पर ध्यान देना होगा।'' उन्होंने विशेष रूप से स्टार्टअप का जिक्र करते हुए कहा, ''स्टार्टअप संस्थापकों को इस बारे में सोचना चाहिए कि कैसे वे संस्थानें सृजित कर सकते हैं, केवल मूल्यांकन पर जोर नहीं होना चाहिए।'' आईटी बीपीएम (बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट) उद्योग का शीर्ष निकाय नासकॉम यह सम्मेलन तीन दिन (17-19 फरवरी) तक चलेगा।
श्री मोदी ने कहा, ''विश्व में भारतीय प्रौद्योगिकी की जो पहचान है, उससे देश को काफी उम्मीदें हैं। आपके समाधान पर मेक फॉर इंडिया की छाप होनी चाहिए।'' उन्होंने कहा, ''आईटी उद्योग देश की जरूरत के हिसाब से भी काम करे। कृषि क्षेत्र को बेहतर और लाभदायक बनाने के लिये कैसे कृत्रिम मेधा व अन्य प्रौद्योगिकी का उपयोग कर सकते हैं, इस पर विचार करें। स्वास्थ्य सुविधाओं को सस्ता और सुलभ बनाने तथा शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण समेत अन्य क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी के बेहतर उपयोग पर विचार करने की जरूरत है।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ''हम आजादी के 75वें साल में प्रवेश कर रहे हैं। यह समय नये लक्ष्य बनाने का है। जब भारत 25-26 साल बाद आजादी के 100 साल मनाएगा, हम कितने वैश्विक उत्पाद बनायें, कितने वैश्विक लीडर बनाये, यह सोचकर काम करने की जरूरत है। इस लक्ष्य को हासिल करने में देश आपके साथ है।'' निजी क्षेत्र की देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा, ''130 करोड़ से अधिक भारतीयों की आकांक्षाएं हमें तेज़ी से आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती हैं। नए भारत से जुड़ीं अपेक्षाएं जितनी सरकार से हैं, उतनी ही देश के निजी क्षेत्र से भी है।'' प्रधानमंत्री ने आईटी कंपनियों से अपनी सीएसआर (कंपनी सामाजिक जिम्मेदारी) गतिविधियों के परिणाम पर ध्यान देने को भी कहा। -
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दूरसंचार उपकरण निर्माण के लिये 12,195 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार विनिर्माण के लिये भारत को एक वैश्विक पावरहाउस के रूप में आगे बढ़ा रही है। व्यापार करने में आसानी के लिये सरकार ने अनुकूल वातावरण बनाया है। मंत्रिमंडल ने 12,195 करोड़ रुपये के दूरसंचार उपकरण निर्माण के लिये उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दी है। सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से अगले पांच वर्षों में देश में 2 लाख 44 हजार 200 करोड़ रुपये के दूरसंचार उपकरणों के का उत्पादन होगा। मंत्री ने कहा कि जल्द ही सरकार लैपटॉप और टैबलेट पीसी के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिये पीएलआई योजना लायेगी।
-
सिल्वर स्प्रिंग (अमेरिका)। डिजिटल करेंसी बिटकॉइन की वृद्धि मंगलवार को भी जारी रही और पहली बार इसकी एक इकाई की कीमत 50 हजार डॉलर के पार चली गयी। करीब साल भर पहले बिटकॉइन की एक इकाई की कीमत 10 हजार डॉलर थी। पिछले तीन महीने में ही बिटकॉइन का दाम करीब 200 प्रतिशत चढ़ा है।
बिटकॉइन को ऐसे समय में तेजी मिल रही है जब अधिक से अधिक कंपनियां उथल-पुथल वाली डिजिटल मुद्रा को भुगतान के माध्यम के रूप में मान्यता पाने की बात मानते जा रही हैं। हालांकि अभी तक बिटकॉइन खरीदने वालों ने इसे सोने जैसे जिंस की तरह ही इस्तेमाल किया है, क्योंकि अभी इसे सेवा या सामान के बदले कुछ ही जगहों पर स्वीकार किया जाता है। मंगलवार को सुबह 10 बजे से पहले कम-से-कम छह बार बिटकॉइन 50 हजार डॉलर के पार गया। -
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना नौ रुपए की मामूली गिरावट के साथ 46,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, इससे पहले सोमवार को सोना 46,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 95 रुपये के लाभ के साथ 69,530 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई, जिसका पिछला बंद भाव 69,435 रुपये प्रति किलो था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, सोने की वैश्विक कीमत के सीमित दायरे में बने रहने के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में नौ रुपये की मामूली गिरावट आई।
- चेन्नई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को यहां कहा कि ईंधन के बढ़ते दाम को देखते हुए सड़क परिवहन मंत्रालय ने लिथियम ऑयन और हाइड्रोजन सेल जैसे वैकल्पिक ईंधन के क्षेत्र में संभावना टटोलने के लिये कदम उठाया है। केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान में चमड़ा संकुल का उद्घाटन करते हुए उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि एल्युमीनियम ऑयन और स्टील ऑयन बैटरी पर भी चर्चा की जा रही है।सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) मंत्री गडकरी ने कहा, मेरा सुझाव यह है कि देश में वैकल्पिक ईंधन अपनाने का समय है। मैं भारत में अतिरिक्त बिजली की उपलब्धता के साथ ईंधन के रूप में इसके उपयोग पर जोर देता रहा हूं और अब 81 प्रतिशत लिथियम ऑयन बैटरी भारत में बन रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि मंत्रालय हाइड्रोजन ईंधन सेल विकिसत करने के कार्य में भी लगा है। गडकरी ने कहा, हम जीवाश्म ईंधन के विकल्प पर काम कर रहे हैं। क्योंकि यह देश के लिये काफी महत्वपूर्ण है।फिलहाल देश 8 लाख करोड़ रुपये का जीवाश्म ईंधन का आयात करता है। उन्होंने कहा कि समस्या यह है कि वैश्विक बाजार में जीवाश्म ईंधन के दाम बढ़ रहे हैं और भारत में 70 प्रतिशत जीवाश्म ईंधन का आयात होता है। गडकरी ने कहा कि उन्होंने हाल ही में जैव-सीएनजी संचालित ट्रैक्टर को पेश किया। इसमें ईंधन के रूप में पराली, गन्ने की खोई, कपास फसल के अवशेष का उपयोग किया जा सकता है।
- नयी दिल्ली। टाटा समूह ऑनलाइन किराना सामान बेचने वाली बिग बास्केट में 68 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 9,500 करोड़ रुपये में खरीद रहा है। समूह भारत में तेजी से बढ़ते ई-कारोबार खंड में विस्तार के प्रयास के तहत यह अधिग्रहण कर रहा है। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाला टाटा समूह बेंगलुरू के इस स्टार्टअप में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने पर महीनों से काम कर रहा था। समूह ने सौदे को लेकर समझौता किया है। सौदे के तहत चीनी उद्योगपति जैक मा के नियंत्रण वाली अलीबाबा समेत बिग बास्केट के निवेशकों को बाहर निकलने का रास्ता उपलब्ध कराया गया है। इस बारे में संपर्क किये जाने पर टाटा समूह, बिग बास्केट और अलीबाबा ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। ऐसा समझा जाता है कि टाटा समूह ने अधिग्रहण के तहत उपक्रम का मूल्य 13,500 करोड़ रुपये आंका है।
- नयी दिल्ली। उद्योग संगठन भारतीय फार्मास्युटिकल उत्पादक संगठन (ओपीपीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने एस श्रीधर को अपना अगला अध्यक्ष चुना है। उनकी नियुक्ति 15 फरवरी 2021 से अगले दो साल के लिये प्रभावी होगी। ओपीपीआई ने एक बयान में कहा कि वह बोहरिंगर इंगेलहेम इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक शरद त्यागी से पद संभाल रहे हैं। श्रीधर, फाइजर के प्रबंध निदेशक हैं और भारत में कंपनी के वाणिज्यिक कारोबार की कमान संभाल रहे हैं। ओपीपीआई ने कहा कि वह पिछले छह वर्षों से ओपीपीआई की कार्यकारी समिति के सदस्य हैं और इसके वित्त व कराधान कार्य समूह की अध्यक्षता भी करते हैं। श्रीधर ने कहा, मैं मरीजों, उद्योग और देश के लिए एक बदलाव लाने को उत्सुक हूं, क्योंकि ओपीपीआई सरकार की नीतियों पर काम करती है, जो रोगी समर्थक हैं, नवाचार को प्रोत्साहित करते हैं और उद्योग के विकास के लिए सकारात्मक वातावरण प्रदान करते हैं।
- नयी दिल्ली। कोविड महामारी से प्रभावित बाजार में घरेलू यात्राएं पहले से ठीक होने का संकेत दे रही हैं और इससे 2021 में होटलों को उबरने में सहायता मिलेगी। वैश्विक रियल एस्टेट सलाहकार जेएलएल ने यह अनुमान व्यक्त किया है। वर्ष 2020 की चौथी तिमाही के लिये जेएलएल के होटल मोमेंटम इंडिया (एचएमआई) में कहा गया कि भारत के आतिथ्य सत्कार उद्योग में जनवरी से दिसंबर 2020 के दौरान प्रति उपलब्ध कमरे के राजस्व में 54.9 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी। जेएलएल ने एक बयान में कहा कि घरेलू यात्रा के पुनरुद्धार के साथ होटल क्षेत्र को उबारने वाले संकेतक वापस दिखने लगे हैं। जेएलएल के प्रबंध निदेशक (होटल्स एंड हॉस्पिटलिटी ग्रुप) जयदीप डांग ने कहा, हम पहले से ही नये साल में घरेलू व्यापार यात्रा के गति पकड़ने के संकेतों को देख रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि कंपनियां यात्रा पर लगी रोक हटा रही हैं, ऐसे में मार्च / अप्रैल 2021 से व्यवसायिक होटलों में रहने वालों की संख्या बढ़ेगी।
- नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों और रुपये के मूल्य में सुधार के अनुरूप दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 19 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 46 हजार 826 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 72.61 रुपये प्रति डॉलर हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, इससे पहले शुक्रवार को सोना 46 हजार 845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।चांदी में आई तेजीहालांकि सोमवार को चांदी का रुख सोने से उलट रहा। चांदी का हाजिर भाव दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को 646 रुपये की तेजी के साथ 69 हजार 72 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुआ। चांदी का पिछला बंद भाव 68 हजार 426 रुपये प्रति किलो था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,819 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 27.48 डॉलर प्रति औंस पर लगभग फ्लैट रही। गुजरे सप्ताह की बात करें तो देश के अंदर दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के हाजिर भाव में कुल 74 रुपये की कमी आई, वहीं चांदी 435 रुपये सस्ती हुई।क्या चल रहा है वायदा भावकमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों में कटौती की, जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47 हजार 307 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 11 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47 हजार 307 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12 हजार 814 लॉट के लिये कारोबार किया गया। वहीं दूसरी ओर मजबूत हाजिर मांग के कारण चांदी कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा बाजार में सोमवार को चांदी वायदा कीमत 735 रुपये की तेजी के साथ 69 हजार 852 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 735 रुपये यानी 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 69 हजार 852 रुपये प्रति किलो हो गयी, जिसमें 12 हजार 977 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
-
रसोई गैस फरवरी में दूसरी बार महंगी
नई दिल्ली। डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को एक और झटका लगा है। सरकार ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में सीधे 50 रुपए का इजाफा कर दिया है। इसके बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 769 रुपए होगी। बढ़ी हुई कीमतें रविवार रात 12 बजे से ही लागू हो गई हैं। गैस सिलेंडर के दाम फरवरी में दूसरी बार बढ़ाए गए हैं। इसके पहले 4 फरवरी को बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 25 रुपए महंगा हुआ था। अब 10 दिन बाद यानी 14 फरवरी को इसकी कीमत 50 रुपए और बढ़ा दी गई है। इसका मतलब यह हुआ कि फरवरी महीने में अब तक घरेलू सिलेंडर के दाम 75 रुपए बढ़ गए हैं। - कोच्चि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के छह हजार करोड़ रुपये के पेट्रो-रसायन परिसर को देश के नाम समर्पित किया। इसके अलावा उन्होंने विलिंग्डन द्वीप के अंतर्देशीय जलमार्ग के लिये रो-रो (रोल-आन, रोल-आफ) पोप सुविधा का भी उद्धाटन किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर कहा कि इन परियोजनाओं से भारत की आर्थिक वृद्धि को शक्ति मिलेगी। मोदी ने केरल की एक संक्षिप्त यात्रा के दौरान कोचीन बंदरगाह न्यास के अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल और कोचीन शिपयार्ड के विज्ञान सागर परिसर का भी उद्घाटन भी किया। यह परिसर मरीन (सागरीय) इंजीनियरिंग प्रशिक्षण संस्थान का परिसर है। उन्होंने यहां एक समारोह में कोचीन बंदरगाह न्यास के साउथ कोल बर्थ की आधारशिला भी रखी। इस बर्थ (घाट) से कोयले की ढुलाई होगी। मोदी ने कोच्चि रिफाइनरी के समीप स्थित प्रोपलीन डेरिवेटिव पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट (पीडीपीपी) का जिक्र करते हुए कहा कि इससे हर साल काफी विदेशी मुद्रा की बचत होगी। इस संयंत्र में अभी मुख्य रूप से आयात किये जाने वाले ऐक्राइलिक एसिड, ऑक्सो-अल्कोहल और एक्रिलेट्स का उत्पादन होगा। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख एल मंडाविया तथा वी मुरलीधरन ने यहां अंबालामेडु में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। मोदी ने राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या तीन पर जिस रो-रो सुविधा का उद्घाटन किया उसमें दो नए रो-रो पोत लगाए जा रहे है। वे बोलगत्ती ओर विलिंगटन के बीच चलंगे और प्रत्येक पर एक साथ छह 20 फुटे ट्रक और तीन 20फुटे ट्रेलर, तीन 40 फुटे ट्रेलन ट्रक और 30 यात्री चढ़ा सकते हैं। बताया गया है कि इस सेवा से परिवहन लागत और समय की बचत होगी तथा सड़कों पर जाम कम करने में भी मदद मिलेगी।
- नयी दिल्ली। फोटो मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट के उपयोक्ताओं की संख्या भारत में छह करोड़ को पार कर गयी है। ऐप के दैनिक सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या में 150 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गयी है। कंपनी के एक शीर्ष कार्यकारी ने इसकी जानकारी दी। स्नैप इंक के प्रबंध निदेशक (अंतरराष्ट्रीय बाजार) नाना मुरुगेसन ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य उत्पाद विकास, साझेदारी और ऑगमेंटेड रियलिटी एक्सपीरियंस के खंडों में वृद्धि की गति को बनाये रखना है। स्नैप इंक स्नैपचैट की मातृ कंपनी है। यह ऐप लोगों को तय समय के लिये दोस्तों के साथ तस्वीरें व वीडियो साझा करने की सुविधा देता है। वैश्विक स्तर पर, स्नैपचैट के दिसंबर 2020 की तिमाही में 26.5 करोड़ दैनिक सक्रिय उपयोक्ता थे।
- नई दिल्ली। फास्टैग 15 फरवरी से पूरे देश में हर वाहन में अनिवार्य हो जाएगा। इसका मतलब ये होगा कि अगर आपके वाहन पर फास्टैग नहीं होगा तो आप टोलप्लाजा पार नहीं कर पाएंगे। इस वजह से आपके सुहाने सफर का मजा खराब हो सकता है।अब मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहींहाल ही में नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने फास्टैग खाते में मिनिमम अमाउंट को हटाने का फैसला किया। एनएचएआई ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य तेजी से फास्टैग की पहुंच को बढ़ाना है, जिससे बिना किसी रुकावट के यातायात सुनिश्चित हो सके और टोल फास्टैग से लिंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होने के बावजूद टोल प्लाजा से गुजरने में दिक्कत होती थी। पास न मिलने पर वाहन चालक और टोल के कर्मचारियों की कहासुनी होती थी और पीछे चल रहे यात्रियों का समय बेवजह बर्बाद होता था, लेकिन अब फास्टैग को जारी करने वाले बैंक सिक्योरिटी डिपॉजिट के अलावा न्यूनतम रकम रखना अनिवार्य नहीं कर सकते हैं।पीएनबी से भी ले सकते हैं फास्टैगवैसे तो फास्टैग लेने के बहुत से तरीके हैं लेकिन सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक से भी आप फास्टैग ले सकते हैं। इसके लिए बैंक ने अलग से हेल्पलाइन नंबर 18004196610) जारी किया है। यह काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है। इसके लिए पीएनबी की वेबसाइट पर जाना है और फास्टैग संबंधी एप्लिकेशन फॉर्म में पूरी जानकारी देनी है। इसके बाद पेमेंट करना है और बैंक आपके ऐड्रेस पर इसे भेज देगा। इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज देने होते हैं जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और केवाईसी के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड। कार, जीप, वैन और टाटा ऐस के लिए फास्टैग की कीमत 400 रुपए है, जिसमें सिक्यॉरिटी डिपॉजिट 200 रुपए है। फास्टैग जारी करने की फीस 100 रुपए है।
- नयी दिल्ली। वोल्वो कार्स इंडिया ने कहा कि उसने एक मार्च, 2021 से ज्योति मल्होत्रा को अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त करने का निर्णय किया है। मल्होत्रा, मौजूदा समय में बिक्री और विपणन विभाग के निदेशक हैं। वह पहले भारतीय होंगे जो भारत में कंपनी की अगुवाई करेंगे। वह अगस्त 2016 में कंपनी से जुड़े थे।मल्होत्रा अक्टूबर 2017 के बाद से चार्ल्स फ्रंप के उत्तराधिकारी बने हैं। स्वीडेन की वाहन कंपनी ने एक बयान में कहा, फ्रम्प ने भारत में एक सफल कार्यकाल पूरा कर लिया है और एक अन्य वैश्विक कार्यभार को संभालने जा रहे हैं। ज्योति एक मार्च, 2021 को चार्ल्स से पदभार ग्रहण करेंगे।'' मल्होत्रा के पास बिक्री और विपणन खंड में मोटर वाहन का 24 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने वोल्वो कार इंडिया में विपणन एवं बिक्री निदेशक का पद संभालने से पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और फिएट ऑटो इंडिया जैसी विभिन्न ऑटोमोटिव कंपनियों में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और स्थानीय पदों पर काम किया है।
- मुंबई। टायर निर्माता कंपनी सिएट ने बाइक टायर की 'पंचर सेफ' रेंज को बढ़ावा देने के लिए अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में अभिनेता राणा दग्गुबती को चुना है। सिएट ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सभी पांच दक्षिणी राज्यों में एकीकृत विपणन अभियान के तहत, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इन टायरों को प्रसारित करने के लिए दग्गुबाती नए विज्ञापनों में काम करेंगे। कंपनी ने कहा कि उसने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में मोटरसाइकिल के लिए टायर की पेशकश की है। यह नए विज्ञापन, भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के दौरान भी प्रसारित किये जायेंगे। सिएट के मुख्य परिचालन अधिकारी अर्णब बनर्जी ने कहा, हम इस अभियान के लिए राणा दग्गुबती को साथ लेकर खुश हैं। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ हमारे लिए अपने ग्राहकों से जुड़ने का एक आदर्श अवसर प्रदान करती है क्योंकि यह भारत में बड़े पैमाने दर्शकों द्वारा सबसे अधिक देखा जाता है। उन्होंने कहा कि ये टायर पंचर होने के बाद भी इसमें से हवा नहीं निकलती क्योंकि वह पंचर की जगह खुद ब खुद जुड़ जाती है। उन्होंने कहा कि इसमें प्रयुक्त प्रौद्योगिकी 2.5 मिमी व्यास तक के कीलों के लिए पंचर सील कर सकती हैं। दग्गुबती ने कहा,मुझे भारत में सबसे सम्मानित ब्रांडों में से एक के साथ जुड़ने पर गर्व है। मैं सिएट टायर्स के साथ एक रोमांचक यात्रा की उम्मीद कर रहा हूं।