- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। साउथ सुपरस्टार प्रभास की सिर्फ दक्षिण भारत ही नहीं, बल्कि पूरे देश में भारी फैन फॉलोइंग हैं। हाल ही में फिल्म स्टार प्रभास की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगी है। जिन्हें देखने के बाद प्रभास के चाहने वालों की आंखें चौंधिया गई हैं। सामने आई इन ताजा तस्वीरों में बाहुबली स्टार प्रभास काफी दुबले दिख रहे हैं। फोटोज को देखकर पता लगता है कि प्रभास ने कई किलो वजन घटा लिया है।प्रभास की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस में हलचल तेज हो गई है। इन तस्वीरों में प्रभास काले रंग की शर्ट और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही प्रभास ने नीले रंग का मास्क भी कैरी किए हुआ है। साथ में प्रभास इन तस्वीरों में ब्लू कलर के चश्मे और स्टाइलिश कैप भी पहनी है। ये तस्वीरें इस वक्त जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।प्रभास ने शुरू की आदिपुरूष की तैयारीएक्टर प्रभास अपनी फिल्म राधे श्याम की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। जल्दी ही वो तान्हाजी फेम निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरूष की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि प्रभास का ये लुक उनकी इसी फिल्म के लिए है। जिसके लिए ही एक्टर ने कई किलो वजन घटाया है। इस फिल्म के बारे में बात करें तो निर्देशक ओम राउत की ये फिल्म रामायण की कहानी से प्रेरित है। फिल्म में एक्टर प्रभास श्रीराम का किरदार निभाने वाले हैं। जबकि फिल्म में लंकेश का किरदार सैफ अली खान निभाने वाले हैं। इस फिल्म में अभी तक प्रभास के अपोजिट लीडिंग लेडी की कास्टिंग फाइनल नहीं हुई है। मगर सुनने में आ रहा है कि प्रभास की हीरोइन बनने के लिए जारी दौड़ अदाकारा कृति सेनॉन का नाम सबसे आगे है।------
- नयी दिल्ली। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने बुधवार को कहा कि लीजो जोस पेल्लिसेरी द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म ‘जलीकट्टू' को ऑस्कर में अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के लिए भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर भेजने का फैसला किया गया है। हिंदी, उड़िया, मराठी और अन्य भाषाओं की 27 प्रविष्टियों के बीच इस फिल्म को सर्वसम्मति से चुना गया। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के चयन मंडल के अध्यक्ष फिल्मकार राहुल रवैल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘हिंदी, मलयालम और मराठी समेत कुल 27 फिल्में आयी थी। चयन मंडल ने फैसला किया है कि मलयालम फिल्म ‘जलीकट्टू' ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।'' यह फिल्म हरीश की लघु कथा पर आधारित है। इसमें एंटनी वर्गीज, चेम्बन विनोद जोस, सबुमन अब्दुसमद और सेंथी बालाचंद्रण ने भूमिका निभायी है । चयन मंडल ने ‘छपाक', ‘शकुंतला देवी', ‘छलांग', ‘गुलाबो सिताबो', ‘द स्काय इज पिंक', ‘बुलबुल' और ‘द डिसाइपल' जैसी फिल्मों के बीच इसका चयन किया । ‘अंगामली डायरीज' और ‘ऐ मा यू' जैसी कई चर्चित फिल्में बनाने वाले जोस पेल्लिसेरी को ‘बहुत कुशल निर्देशक' बताते हुए रवैल ने कहा कि ‘जलीकट्टू' जैसी फिल्म पर देश को नाज होना चाहिए । अध्यक्ष ने कहा, ‘‘समूची फिल्म में एक पशु की बात कही गयी है जिसके सिर पर खून सवार है...फिल्म में अच्छे से चित्रण किया गया है और बहुत अच्छे से फिल्माया गया है। फिल्म के दौरान कई तरह की भावनाएं उमड़ती रहती हैं।'' ‘जलीकट्टू' को सितंबर 2019 में टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया गया था और इसे काफी सराहना मिली थी। पिछले साल पेल्लिसेरी को भारत के 50 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी मिला था। वर्ष 2019 में जोया अख्तर की फिल्म ‘‘गली ब्वॉय'' को भारत की तरफ से आधिकारिक तौर पर ऑस्कर के लिए भेजा गया था।
- मुंबई। जब भी हम बॉलीवुड स्टार्स की बात करते हैं, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले यही बात सामने आती है कि ये स्टार्स ग्लैमरस और शानदार लाइफ बसर करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। कई स्टार्स के परिवार वाले बहुत ही सिंपल लाइफ जीना पसंद करते हैं।पंकज त्रिपाठीपंकज त्रिपाठी का नाम आज बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में गिना जाता है। अभिनेता को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'अग्निपथ' और 'स्त्री' जैसे कई फिल्मों के लिए जाना जाता है। पंकज त्रिपाठी पेशे से किसान पंडित बनारस त्रिपाठी के बेटे हैं, जो बिहार के गोपालगंज के बेलसंड गांव में रहते हैं और वहीं आरामदायक जीवन बसर कर रहे हैं।कार्तिक आर्यनकार्तिक आर्यन का जन्म ग्वालियर के एक छोटे से शहर में हुआ था। उनके माता-पिता मेडिकल फील्ड में थे। कार्तिक के पिता मनीष तिवारी एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं और उनकी मां माला तिवारी एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। उनके माता-पिता अभी भी ग्वालियर में ही रहते हैं।आर. माधवनबॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता आर. माधवन कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। उनके पिता रंगनाथन शेषाद्री टाटा स्टील कंपनी में एक फॉर्मर मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव हैं और फिलहाल वो एक साधारण जीवन जीते हैं। माधवन कभी भी अपने पिता से मिलने और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं।आयुष्मान खुरानाआयुष्मान खुराना इन दिनों बॉलीवुड के टॉप टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। उनकी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। आयुष्मान के पिता पी. खुराना एक ज्योतिषी हैं और अभी भी चंडीगढ़ के उसी गांव में रहते हैं, जहां आयुष्मान का जन्म हुआ था।अनुष्का शर्माअनुष्का शर्मा ने 'रब ने बना दी जोड़ी' के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। अनुष्का शर्मा बॉलीवुड में अब तक कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। अनुष्का अजय कुमार शर्मा की बेटी हैं, जो भारतीय सेना के रिटायर्ड ऑफिसर हैं। एक्ट्रेस के पिता अपनी रिटायरमेंट के बाद अपनी पत्नी के साथ एक साधारण जीवन व्यतीत कर रहे हैं।बिपाशा बसुलोकप्रिय एक्ट्रेस और मॉडल बिपाशा बसु ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। इसके बाद बिपाशा ने टीवी के फेमस एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की। बिपाशा हीरक बसु की बेटी है, जो एक सिविल इंजीनियर है और एक साधारण जीवन जी रहे हैं ।सिद्धार्थ मल्होत्रासिद्धार्थ मल्होत्रा ने स्टुडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से अपने फिल्मी कॅरिअर की शुरुआत की थी। इन दिनों अभिनेता कई फिल्मों पर काम रहे हैं और एक शानदार लाइफ बसर कर रहे हैं। वहीं सिद्धार्थ के पिता सुनील मल्होत्रा मर्चेंट नेवी में पूर्व कप्तान थे। फिलहाल उनके पिता लाइमलाइट से दूर रहते हैं।मनोज बाजपेयीमनोज बाजपेयी बॉलीवुड में एक लोकप्रिय चेहरा हैं जिन्हें बिना गॉडफादर और भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) के साथ प्रसिद्धि मिली। उन्हें फिल्मों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। जहां अभिनेता अपने वाइफ और बच्चों के साथ शानदार जिंदगी जीते हैं। वहीं उनके पिता राधाकांत बाजपेयी आज भी अपने गांव में एकदम सिंपल लाइफ व्यतीत कर रहे हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान अपने फैशन सेंस और स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इरा भले ही अपने पिता की तरह फिल्मी दुनिया में एक्टिव नहीं हैं। इसके बावजूद वो अपनी पर्सनल लाइफ के चलते लगातार चर्चा में रहती हैं। इरा खान पिछले काफी लंबे समय से मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं। लगभग दो साल तक मिशाल के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 2019 में अपने रिश्ते को खत्म कर दिया। रिलेशनशिप खत्म करने के बाद इरा ने अपना सारा ध्यान डायरेक्शन की तरफ लगाया। हालांकि इस बीच चर्चा यह है कि इरा खान को एक बार फिर अपना प्यार मिला है।रिपोट्र्स के मुताबिक, इरा खान एक फिर रिलेशनशिप में हैं। इस बीच इरा ने अपने रिलेशनशिप को काफी सीक्रेट रखा है। आमिर खान की बेटी इरा पिछले छह महीनों से अपने पिता आमिर खान के फिटनेस कोच नुपुर शिखर को डेट कर रही हैं। जाहिरा तौर पर इस लॉकडाउन के दौरान जब इरा खान ने अपनी बॉडी पर काम करने के बारे में सोचा तभी दोनों एक दूसरे के करीब आए थे। उन्होंने महाबलेश्वर में इरा खान के फार्महाउस में एक-दूसरे के साथ छुट्टियां मनाई हैं। उन्होंने अपने करीबी दोस्तों के साथ मिलकर लगभग सभी त्योहार मनाए। इरा ने नुपुर शिखर अपनी मां रीना दत्ता से भी मिलवाया।नुपुर शिखर के बारे में बात करें तो, वह फिटनेससिस्म के फाउंडर होने के साथ-साथ एक फिटनेस एक्सपर्ट और कंसलटेंट भी है। वो भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के पर्सनल ट्रेनर भी हैं।
- मुंबई। लोकप्रिय टीवी अभिनेता आशीष रॉय का मंगलवार को उनके आवास पर निधन हो गया। उनके दोस्त सूरज थापर ने यह जानकारी दी। रॉय 55 वर्ष के थे और उन्हें "ससुराल सिमर का" जैसे धारावाहिक में काम करने के लिए जाना जाता था।रॉय पिछले कई दिनों से बीमार थे और उनका डायलिसिस चल रहा था। मई में उन्हें यहां स्थित एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था तब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये वित्तीय सहायता मांगी थी। थापर ने रॉय के साथ "रिश्ता साझेदारी का" नामक धारावाहिक में काम किया था। थापर के अनुसार मंगलवार तड़के रॉय को सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। थापर ने कहा, "उनके सहायकों ने उन्हें चाय दी जिसे पीने से उन्होंने मना कर दिया और तेजी से सांस लेने लगे। अचानक वह (तड़के) तीन बजकर 45 मिनट पर बेहोश हो गए। वह किडनी के रोग से पीडि़त थे और उनका नियमित डायलिसिस भी होता था।" थापर ने कहा कि रॉय की देखभाल करने वाले के अनुसार अभिनेता की हालत पिछले कुछ महीनों में बेहतर हुई थी।
- मुंबई। सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली अदाकारा सना खान ने कुछ दिनों पहले ही एक्टिंग छोडऩे का ऐलान करके फैंस को चौंका दिया था। सना खान इंडस्ट्री की बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिनका अचानक एक्टिंग छोडऩा सभी को हैरान कर गया था। इस झटके बाद अब सना खान ने फैंस को एक और झटका दिया है।सना खान की एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है, जिससे पता चला है कि उन्होंने मौलाना मुफ्ती अनस से निकाह कर लिया है। जहां एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सेलेब अपनी शादी का ऐलान करके फैंस को हैरान कर रहे हैं, वहीं सना खान ने सीधे शादी करके सबको हैरत में डाल दिया है। सना खान वायरल वीडियो में सफेद कपड़े पहने दिख रही हैं। सना खान को शादी के लिए फैंस से लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं।---
- मुंबई। मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया तक एनसीबी जांच की आंच पहुंच चुकी है। ताजा खबरों के मुताबिक कॉमेडियन स्टार कपल के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने छापेमारी की है। इस बारे में समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है। एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, एनसीबी ने कॉमेडियन स्टार भारती सिंह के मुंबई स्थित घर पर छापा मारा है। टीवी जगत में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का नाम काफी मशहूर हैं। भारती सिंह टीवी की दुनिया की बड़ी स्टार हैं। ऐसे में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का नाम ड्रग्स केस में सामने आने से टीवी जगत में भारी हलचल है।सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच में सामने आए रिया चक्रवर्ती के रिट्रिव व्हाट्स ऐप चैट के बाद इस मामले में ड्रग कनेक्शन का खुलासा हुआ था। जिसके बाद इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एंट्री भी हो गई। एनसीबी तब से लगातार फिल्म और टीवी जगत में फैले ड्रग्स कनेक्शन का छानबीन में जुटी हुई है। इस मामले में अब तक एजेंसी ने रिया चक्रवर्ती, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह समेत बॉलीवुड की नंबर वन स्टार मानी जाने वाली अदाकारा दीपिका पादुकोण से भी लंबी पूछताछ की थी।अर्जुन रामपाल पर भी कसा है जांच एजेंसी का शिकंजानारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल का भी नाम सामने आया है। अर्जुन रामपाल, उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डिमेट्रिडिएस से बीते दिनों ही एनसीबी ने पूछताछ की थी। इन दोनों स्टार्स को भी विभाग ने घर पर रेड मारने के बाद ही समन किया था। गौर करने वाली बात ये है कि अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड और लिव इन पाट्र्नर गैब्रिएला डिमेट्रिडिएस का के भाई एगिसिलाओस डेमेट्रियड्स को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद अभी भी इस मामले में तफ्तीश जारी है।
- मुंबई। नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने फिल्ममेकर करण जौहर और प्रोड्यूसर अपूर्व मेहता से दोनों की आने वाली वेब सीरीज 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का नाम बदलने की अपील की है। मधुर ने कहा कि करण और अपूर्व ने उनसे इस टाइटल की मांग की थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। फिर भी करण इसी टाइटल से वेब सीरीज बना रहे हैं।शुक्रवार को मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर मामले पर करण जौहर से जवाब मांगा। मधुर ने लिखा, 'करण जौहर आपने और अपूर्व मेहता ने वेब के लिए मुझसे 'बॉलीवुड वाइव्स' टाइटल मांगा था जिसके लिए मैंने मना कर दिया था, क्योंकि मेरे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। यह नैतिक और सैद्धांतिक रूप से गलत है कि आपने इसे तोड़-मरोड़कर 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' करके इस्तेमाल किया है। कृपया मेरा प्रोजेक्ट बर्बाद ना करें। मैं आपसे विनम्रता पूर्वक अपील करता हूं कि इसे बदल लीजिए।'मधुर भंडारकर ने इस मामले की शिकायत इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन में भी की है। इस मामले पर अभी तक करण जौहर या उनकी टीम की ओर से कोई भी रिएक्शन नहीं आया है। मालूम हो, करण जौहर की आने वाली वेब सीरीज 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' 27 नवंबर को ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। 13 नवंबर को इसका ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। यह सीमा खान (सोहेल खान), महीप कपूर (संजय कपूर), भावना पांडे (चंकी पांडे) और नीलम कोठारी (समीर सोनी) की जिंदगी पर आधारित है।
- मुंबई। कोरोना लॉकडाउन में एक्टर सोनू सूद ने गरीब मजदूरों को उनके घर पहुंचाने और उनके लिए रहने-खाने की व्यवस्था की थी। इस सराहनीय काम के लिए सोनू की जमकर तारीफ भी हुई। उन्हें कई संस्थाओं से सम्मानित किया और कई नामी पुरस्कार मिले। तभी से ये खबरें थीं कि जल्द ही एक्टर के जीवन पर किताब लिखी जाएगी और बायोपिक बनेगी। बायोपिक के बारे में अभी तक कोई खबर नहीं है लेकिन सोनू सूद के कोरोना लॉकडाउन के अनुभवों और मोगा से मुंबई तक के उनके सफर पर किताब लिखी जा चुकी है।यहां तक कि किताब की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। किताब 15 दिसंबर को लोगों के सामने लॉन्च की जाएगी। सोनू सूद के लॉकडाउन अनुभवों और जीवन पर लिखी गई किताब का नाम 'मैं मसीहा नहीं' है। किताब को जानी मानी पत्रकार मीना अय्यर ने लिखा है और इसे पेंगुइन इंडिया ने प्रकाशित किया है। किताब हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में है। इस खबर को शेयर करते हुए सोनू ने लिखा, 'उस एक पल के बारे में बात कर रहा हूं जिसने मेरी जिंदगी बदल दी।मालूम हो, मार्च में जब केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी तो हजारों मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गए थे। सोनू सूद ने महाराष्ट्र में फंसे ऐसे मजदूरों को घर पहुंचाने की व्यवस्था की। इतना ही नहीं सोनू ने उनके रहने और खाने की भी व्यवस्था की। यहां तक कि सोनू एक ट्वीट पर लोगों की मदद के लिए मशहूर हो गए। यही कारण था कि लोग मदद के लिए पहले सरकार से पहले सोनू सूद को ट्वीट करने लगे। उनके अच्छे कामों के लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित सम्मान भी मिले।
- मुंबई। कोरोना महामारी ने कई नामी स्टार्स और उनके आसपास रहने वाले लोगों को अपने लपेटे में लिया है। इनमें अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमिताभ बच्चन, पिंकी रोशन जैसे बड़े नाम शामिल हैं। अब खबरें आ रही हैं कि यह महामारी 'दबंग' सलमान खान के घर में भी घुस चुकी है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो सलमान खान के पर्सनल ड्राइवर अशोक और घर में काम करने वाले 2 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मामले की गंभीरता देखते हुए सलमान खान ने भी खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है।पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केवल सलमान खान ही नहीं बल्कि उनकी पूरी फैमिली 14 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। वहीं घर में काम करने वाले कोविड पॉजिटिव लोगों को बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। खबरों के अनुसार सलमान अपने स्टाफ को बेस्ट मेडिकल ट्रीटमेंट दिलवा रहे हैं। सलमान और उनका पूरा परिवार सलीम खान और सलमा खान की मैरेज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने का इंतजार कर रहे थे। अब अचानक से इस बीमारी ने घर मे दस्तक दी और इस कारण ये प्रोग्राम कैंसिल हो गया।वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान अभी बिग बॉस 14 में व्यस्त हैं। वहीं वे आने वाली फिल्म 'राधे_ योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी भी होंगी। साथ ही सलमान खान महेश मांजरेकर की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ दो-दो हाथ करते दिखेंगे। फिल्म में सलमान एक सिख पुलिसवाले के किरदार में दिखेंगे। यह फिल्म हिट मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' का हिंदी रीमेक है।
- मुंबई। 'बाहुबली' प्रभास की आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' लगातार चर्चा में है। कभी अपनी लीड कास्ट को लेकर तो कभी अपनी लागत को लेकर। गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर दी है। फिल्म साल 2022 में रिलीज होगी। एक्टर प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी।प्रभास ने बताया कि फिल्म 11-8-2022 यानी 11 अगस्त 2022 को बड़े पर्दे पर लोगों के सामने होगी। अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म पौराणिक ग्रंथ रामायण पर आधारित है और इसके लिए कई बड़े स्टार्स को साइन किया गया है। फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान का नाम कन्फर्म है, लेकिन अभी तक फिल्म की लीड फीमेल कास्ट (मां सीता) को लेकर कोई भी नाम फाइनल नहीं हुआ है।फिल्म की स्टारकास्ट काफी दमदार है। जहां फिल्म में भगवान राम के लिए साउथ सुपरस्टार प्रभास को फाइनल किया गया है, वहीं फिल्म में रावण के रोल के लिए सैफ अली खान के नाम पर मुहर लगाई गई है। सैफ अली खान ने फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वारियर' में अपने नेगिटिव किरदार से लोगों का दिल जीता था। इसलिए मेकर्स उन्हें ही रावण के रोल में देखना चाह रहे थे। वहीं फीमेल लीड के लिए दीपिका पहली पसंद थीं लेकिन उनके नाम पर अभी कोई मुहर नहीं लगी है।400 करोड़ की मेगा बजट फिल्म'आदिपुरुष' एक मेगाबजट फिल्म है। फिल्म की कहानी हिन्दू धर्म ग्रन्थ 'रामायण' पर आधारित है। फिल्म में बुराई पर अच्छाई की जीत को दिखाया जाएगा लेकिन एक बड़े लेवल पर। फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं। साथ ही फिल्म को टीसीरीज के भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। खबरों की मानें तो फिल्म का बजट 350 करोड़ से 400 करोड़ के बीच रहने की उम्मीद है। फिल्म को हिंदी सहित 5 अन्य भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।
- मेलमैरुवथुर । अक्टूबर में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं एक्ट्रेस खुशबू सुंदर की कार का भयानक एक्सिडेंट हो गया। बुधवार को तमिलनाडु के मेलमैरुवथुर में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक्सिडेंट के दौरान वे वेलयात्रई में शामिल होने के लिए कुड्डलोर जा रही थीं। इसी यात्रा के दौरान एक टैंकर उनकी कार में आकर घुस गया। हालांकि उनकी किस्मत अच्छी थी कि उन्हें कुछ भी नहीं हुआ। टैंकर और कार की टक्कर इतनी भयानक थी कि कार चकनाचूर हो गई।इस बारे में खुशबू सुंदर ने ट्वीट कर जानकारी दी। खुशबू ने लिखा, 'मेलमैरुवथुर में मेरा एक्सिडेंट हो गया। एक टैंकर ने टक्कर मार दी। आपकी दुआओं और भगवान के आशीर्वाद से मैं सुरक्षित हूं। वेलयात्रई में भाग लेने के लिए कुड्डलोर की ओर मेरी यात्रा जारी रखूंगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भगवान मुरुगन ने हमें बचा लिया। मेरे पति का उनमें विश्वास आज दिख गया।'साथ ही खुशबू ने लिखा अपने फैंस को दुआओं के लिए शुक्रिया कहा। खुशबू ने लिखा, 'आप सबकी प्रार्थनाओं और पूछताछ के लिए शुक्रिया। मैं आभारी हूं। मैं सुरक्षित हूं और कुड्डलोर की ओर अपनी यात्रा जारी रख रही हूं। ना तो इससे पहले मुझे कोई रोक पाया है और ना ही इसके बाद मुझे कोई रोक पाएगा। जिंदगी हर कदम इक नई जंग है। जीत जाएंगे हम, तू अगर संग है।मालूम हो, खुशबू सुंदर साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का एक नामी चेहरा हैं। वे कई हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। साल 1980 में उन्होंने विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, जितेंद्र की मशहूर फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' में एक चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम किया था। इसके बाद वे 'जानू', 'तन बदन', 'दीवाना मुझसा नहीं', 'लावारिस', 'कालिया', 'नसीब', 'बेमिसाल', 'मेरी जंग' जैसी फिल्मों में दिखीं। उनका गाना 'सारे लड़कों की कर दो शादी' काफी लोकप्रिय हुआ था।----
- मुंबई। प्रियंका चोपड़ा एकमात्र बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिन्होंने भारत से अधिक विदेशों में नाम कमाया है। अब उनके ताज में एक और हीरा जुड़ गया है। मंगलवार को ब्रिटिश फैशन काउंसिल ने प्रियंका चोपड़ा को अपना नया ब्रैंड एंबेस्डर नियुक्त किया है। प्रियंका चोपड़ा को 'एंबेस्डर फॉर पॉजिटिव चेंज' नियुक्त किया गया है। यह सम्मान पाकर प्रियंका काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।उन्होंने ट्वीट कर यह सम्मान देने पर आभार जताया। प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, 'सकारात्मक बदलाव के लिए ब्रिटिश फैशन काउंसिल का ब्रैंड एंबेस्डर बनकर मैं गौरवान्वित हूं। अब मैं एक साल लंदन में रहूंगी और यहीं काम करूंगी। हमारे पास जल्द ही सबके साथ शेयर करने के लिए काफी रोमांचक इनिशिएटिव्स होंगे। मैं आपको इस सफर पर मेरे साथ ले जाने के लिए एक्साइटेड हूं।' साथ ही प्रियंका ने एक फोटो शेयर किया है।इसमें लिखा है, 'फैशन हमेशा से ही पॉप कल्चर की नब्ज रहा है। अन्य संस्कृतियों को जोडऩे और लोगों को साथ लाने के लिए एक ताकतवर माध्यम हो सकता है। मैं इस इंडस्ट्री की विविधता और क्रिएटिविटी को सेलिब्रेट करने की ओर देख रही हूं।' बीएफसी का उद्देश्य फैशन को एक पॉजिटिव प्लैटफॉर्म की तरह इस्तेमाल करके आने वाली पीढिय़ों को प्रेरित कर समाज में बदलाव लाना है। बीएफसी के 'लंदन फैशन वीक' और 'द फैशन अवॉड्र्स' जैसे आने वाले इवेंट्स में भी प्रियंका चोपड़ा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाली हैं।
- मुंबई। भारतीय टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को इस सीजन का दूसरा करोड़पति मिल गया है। कमाल की बात है कि इस सीजन का दूसरा करोड़पति भी एक महिला ही है। नाजिया नसीम के बाद आईपीएस मोहिता शर्मा ने शानदार खेल दिखाते हुए शो में 1 करोड़ रुपये जीत लिए। हालांकि 7 करोड़ रुपये के लिए 16 वें सवाल पर वे अटकीं और इसके जवाब में वे काफी कन्फ्यूज थीं। इस कारण उन्होंने गेम बीच में ही क्विट कर दिया।यह था 7 करोड़ रुपये का सवालआईपीएस मोहिता शर्मा से 7 करोड़ रुपये के लिए ये सवाल पूछा गया था। क्या आप बता सकते हैं इसका जवाब?सवाल- मुंबई में वाडिया समूह द्वारा निर्मित इनमें से किस जहाज को 1817 में लॉन्च किया गया था जो ब्रिटेन का सबसे पुराना मौजूद युद्धपोत है?(ए) एचएमएस मिंडेन (बी) एचएमएस कॉर्नवॉलिस (सी). एचएमएस त्रिंकोमाली (डी) एचएमएस मिनीइस सवाल पर आकर मोहिता शर्मा अटक गईं और फिर उन्होंने बीच में ही गेम छोडऩा सही समझा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सवाल का सही जवाब है (सी) एचएमएस त्रिंकोमाली।वहीं 1 करोड़ रुपये के लिए मोहिता शर्मा से अमिताभ बच्चन ने ये सवाल पूछा था। इसका जवाब देकर मोहिता शर्मा इस साल की दूसरी करोड़पति बन गईं।सवाल- इनमें से किस विस्फोटक पदार्थ का पेटेंट पहली बार 1898 में जर्मन रसायनशास्त्री जॉर्ज फ्रेडरिक हेनिंग ने करवाया था जिसका पहली बार इस्तेमाल दूसरे विश्व युद्ध में किया गया था?(ए) एचएमएक्स (बी) आरडीएक्स (सी) टीएनटी (डी) पीईटीएनसही उत्तर है- (बी) आरडीएक्समालूम हो, मोहिता शर्मा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की हैं। वे 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और इस वक्त उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में है। मोहिता के पति एक आईएफएस अधिकारी हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड के छोटे नवाब उर्फ सैफ अली खान का परिवार किसी न किसी वजह से खबरों में बना ही रहता है। इन दिनों सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ हिमाचल प्रदेश में दीवाली वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं, तो वहीं उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान की लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर महलचा मचा दिया है। इब्राहिम अली खान की क्यूट तस्वीरें देखकर लड़कियां उन्हें शादी के प्रस्ताव भेज रही हैं। इब्राहिम अली खान की तस्वीर पर आ रहे कमेंट्स को देखकर आप यही कहेंगे कि सैफ अली खान का बेटा रातों-रात नेशनल क्रश बन गया है।इब्राहिम अली खान ने भाईदूज पर अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिन्हें देखकर उनकी फीमेल फैंस दीवानी हो गई हैं। ये फीमेल फैंस इब्राहिम अली खान की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए कह रही हैं कि वो उनसे शादी कर लें।एक लड़की ने इब्राहिम अली खान की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'पटाखा तो जला नहीं पाए, अब दिल को क्यों जला रहे हो ?' तो वहीं दूसरी लड़की ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'क्या तुम्हारा चेहरा मेकडोनाल्ड से है, क्योंकि आई एम लविंग इट। 'इब्राहिम अली खान ने भाईदूज के मौके पर अपनी ये तस्वीरें शेयर की थीं। इब्राहिम अली खान ने अपनी बहन सारा अली खान के साथ भाईदूज का त्योहार धूमधाम से मनाया है। इब्राहिम को खुद अंदाजा नहीं होगा कि उनकी तस्वीरें देखने के बाद लड़कियां ऐसा रिस्पांस देंगी। अगर इब्राहिम अली खान के करियर की बात की जाए तो वो बॉलीवुड में ही काम करना चाहते हैं। उनकी जबरदस्त फीमेल फैन फॉलोइंग देखने के बाद ऐसा लगता है कि लड़कियां उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं।
- मुंबई। अभिनेत्री नीतू कपूर ने एक बार फिर फिल्मों की ओर रुख किया है। उन्होंने फिल्म जुग जुग जियो साइन की है जिसमें वे अनिल कपूर के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवानी की जोड़ी भी नजर आएगी।बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और कियारा आडवानी ने अपनी आने वाली फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग 16 नवंबर से चंडीगढ़ में शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी खुद बॉलीवुड के मशहूर के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।करण जौहर ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा, 'लंबी और समृद्ध जिंदगी के 'जुग जुग जियो' को हर बुजुर्ग का आशीर्वाद चाहिए। आपके आशीर्वाद के साथ ये जर्नी शुरू हो रही है।' करण जौहर ने फिल्म के शूटिंग सेट से क्लिप बोर्ड की एक फोटो शेयर की है। हालांकि, ट्विटर पर ज्यादातर फैंस इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए खूब बधाई दे रहे हैं। वहीं कई यूजर्स आज भी फिल्म को ना देखने की डिमांड कर रहे हैं।वरुण धवन और कियारा आडवानी की इस फिल्म में अनिल कपूर और नीतू कपूर भी लीड रोल में दिखाई देंगे। बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर की यह पहली फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग इस समय चंडीगढ़ में चल रही है। रिपोट्र्स की मानें तो अनिल और नीतू फिल्म में वरुण के माता-पिता का किरदार निभाते दिखाई देंगे।नीतू कपूर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो फिल्म के सभी लीड एक्टर्स के साथ दिखाई दी थीं। इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं। राज मेहता इससे पहले अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की सुपरहिट फिल्म 'गुड न्यूज' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं।
- मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन काफी जल्दी बड़ी हो रही हैं। बीते 16 नवम्बर के दिन आराध्या बच्चन ने अपना 9वां जन्मदिन सेलीब्रेट किया है। हर साल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी के जन्मदिन पर ग्रैंड पार्टी रखते हैं लेकिन इस बात कोरोना वायरस की वजह से आराध्या का जन्मदिन घर पर ही मनाया गया है। बच्चन परिवार ने कोरोना वायरस की वजह से घरवालों के साथ ही आराध्या का जन्मदिन सेलीब्रेट किया है। अभिषेक और ऐश ने बेटी आराध्या के जन्मदिन को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।दरअसल ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पार्टी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में आराध्या बच्चन काफी खुश नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरी बेटी को 9वें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। मेरी बेटी आराध्या मैं तुमसे बिना शर्त की मोहब्बत करती हूं। यह प्यार हमेशा ऐसा ही बना रहेगा। भगवान तुम्हारी रक्षा करे और तुम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे। मेरी तरफ से तुम्हें बहुत सारा प्यार।'बीते दिन आराध्या बच्चन की एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई, जिसमें वो भगवान राम की आराधना करती नजर आ रही थीं। इस वीडियो को बच्चन परिवार के फैंस ने काफी पसंद किया और आराध्या की जमकर तारीफ की। आराध्या बच्चन को चाहने वाले लोग उनकी इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बच्चन परिवार की लाडली बेटी कितनी संस्कारी है।----
- कोलकाता। लोकप्रिय अभिनेता और दादासाहेब फाल्के पुरस्?ंकार से सम्मानित सौमित्र चैटर्जी का आज कोलकाता के एक नर्सिंग होम में देहांत हो गया। वे 85 वर्ष के थे। उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले महीने की छह तारीख को अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि, बाद में वह कोरोना से उबर गए थे। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि अन्य बीमारियों के कारण उनका निधन हो गया।सौमित्र चैटर्जी ने आकाशवाणी कोलकाता केंद्र में एक उद्घोषक के तौर पर अपने कॅरिअर की शुरूआत की थी। उन्होंने सत्यजीत रे के निर्देशन में बनी फिल्म 'अपुर संसार' में अपु का चरित्र निभाकर बड़े पर्दें पर पहली बार कदम रखा था। बीमार होने से पहले वे बड़े और छोटे पर्दों पर सक्रिय रहे। रंगमंच के जाने माने व्यक्तित्व और कवि सौमित्र चटर्जी प्रशसंकों के बीच बहुत लोकप्रिय थे। उन्हें बंगाल के सांस्कृतिक जगत की दिग्गज हस्ती माना जाता है।उन्होंने देश और विदेश में कई पुरस्कार हासिल किए, जिसमें पद्मभूषण और फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'लिजन ऑफ ऑनर' शामिल हैं।----
- चेन्नई। दीवाली का त्योहार ही ऐसा है कि क्या नॉर्थ और क्या साउथ, हर कोई हर्ष और उल्लास के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट करता है। फिल्म इंडस्ट्री तो इस त्योहार को अच्छे से सेलिब्रेट कर ही रही है, साउथ स्टार्स भी पीछे नहीं रह रहे हैं। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी अपने परिवार के साथ दीवाली सेलिब्रेट कर रहे हैं।उनकी बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं। इन तस्वीरों में सौंदर्या अपने परिवार के साथ खड़ी हैं और फुलझड़ी जला रही हैं। वहीं साउथ सिनेमा के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत फुलझड़ी और पटाखे जला रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए सौंदर्या ने लिखा, 'हमारी फैमिली से आप सभी को और आपके परिवार को सुरक्षित और खुशियों भरी दीवाली विश कर रही हूं। प्यार और सकारात्मकता फैलाइए। भगवान और गुरू हमें हमेशा आशीर्वाद देंगे। सुरक्षित रहें और जिम्मेदार बनें।इस दौरान रजनीकांत पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए।अगर रजनीकांत के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फिल्म 'दरबार' में नजर आए थे। उनकी आने वाली तमिल फिल्म 'अन्ना_े' अगले साल पोंगल के मौके पर रिलीज हो सकती है। इसे 'वीरम' और 'विश्वासम' जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले शिवा निर्देशित किया है।
- मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बिजी स्टार हैं। सबसे बैंकेबल स्टार्स होने की वजह से निर्माताओं की भी पहली पसंद अक्षय कुमार ही रहते हैं। दीवाली के मौके पर सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने चाहने वालों को एक बड़ा तोहफा दिया है। दीवाली के दिन अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया है।एक्टर जल्दी ही अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म राम सेतु में दिखाई देने वाले हैं। निर्माताओं ने इस फिल्म का धमाकेदार फस्र्ट लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। जारी किए गए 2 पोस्टर्स में अक्षय कुमार एक आम आदमी की तरह दिख रहे हैं, लेकिन उनके पीछे बैक ग्राउंड में प्रभु श्रीराम का पोस्टर दिखाई दे रहा है।सुपरस्टार अक्षय कुमार ने इस फिल्म का ऐलान करते हुए लिखा है, इस दीपावली, भारत राष्ट्र के आदर्श और महानायक भगवान श्री राम की पुण्य स्मृतियों को युगों-युगों तक भारत की चेतना में सुरक्षित रखने के लिए एक ऐसा सेतु बनाये जो आने वाले पीढिय़ों को राम से जोड़ कर रखे। इसी प्रयास में हमारा भी एक छोटा संकल्प है- राम सेतु। आप सबको दीपावली की शुभ कामनाएं।इस फिल्म को अरुण भाटिया और विक्रम मल्होत्रा को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। जबकि फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर डॉक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी है। बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी को भी दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। एक्टर अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर हाल ही में रिलीज किया गया है। इसी के साथ इस फिल्म ने अब तक सबसे ज्यादा व्यूअरशिप हासिल करने का रिकॉर्ड भी दर्ज करा लिया है। अभी जब फैंस इस फिल्म को लेकर चर्चाओं में ही बिजी हैं तब अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर फैंस का क्रेज कई गुना बढ़ा दिया है।
- टीवी सितारे अपने लुक्स को लेकर काफी गंभीर रहते हैं। यही वजह है जो चाह कर भी टीवी सितारे अपनी डाइट को नहीं भुला पाते। वहीं कुछ ऐसी टेस्टी डिशेज भी हैं जिनका केवल नाम सुनते ही टीवी सितारों के मुंह में पानी आ जाता है और वह अपनी डाइट को भूल जाते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही टीवी सितारों और उनके फेवरेट फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।हिना खानहिना खान कश्मीर से ताल्लुख रखती हैं। यही वजह है जो हिना खान को कश्मीरी वाजवान और मुलगई चिकन खाना बहुत पसंद आता है। वाजवान को चखने के लिए तो हिना खान हमेशा ही तैयार रहती हैं।एरिका फर्नांडिससीरियल कसौटी जिंदगी स्टार एरिका फर्नांडिस भले ही छरहरी काया की मालकिन हों , लेकिन उनको भी चटपटा खाना बहुत पसंद है। एरिका फर्नांडिस को गोलगप्पे, चाट, बिरयानी और पिज्जा खान बहुत पसंद है। इस तीनों जीचों को खाने के लिए एरिका फर्नांडिस अपनी डाइट को भी भूल जाती हैं। इसके अलावा एरिका फर्नांडिस को श्रीलंकन करी खाने का भी बहुत शौक है।पार्थ समथानअपनी कोस्टार एरिका फर्नांडिस की तरह ही पार्थ समथान को भी बिरयानी खाने में बहुत मजा आता है। चिकन बिरयानी के आगे तो पार्थ समथान सब कुछ भूल जाते हैं।सुरभि चंदनानागिन 5 स्टार अपनी डाइट की काफी पक्की हैं। फेवरेट खाना सामने आने के बाद भी सुरभि चंदना का दिल नहीं ललचाता है। वह बात अलग है कि अपना दिल खुश करने के लिए वह अपनी फेवरेट डिश को चखना नहीं भूलतीं। सुरभि चंदना को बचपन से मैकडॉनल्ड्स के बर्गर खाना बहुत पसंद करती हैं।आशा नेगीटीवी एक्ट्रेस आशा नेगी को भी बाहर का खाना बहुत पसंद आता है। आशा नेगी हमेशा चॉकलेट खाने के लिए तैयार रहतीं हैं। इसके अलावा आशा नेगी को बटर चिकन, सीफूड और चावल बहुत पसंद आते हैं। आशा नेगी तेज मिर्च मसाले वाले पकवान मजे से खाती हैं।दृष्टि धामीदृष्टि धामी टीवी की उन अदाकाराओं में से एक हैं जिनकी परफेक्ट फिगर है। दृष्टि धामी अपनी डाइट को लेकर काफी गंभीर रहती हैं लेकिन आइसक्रीम के आगे वह सबकुछ भूल जाती हैं। दृष्टि धामी को मिंट चॉको चिप आइसक्रीम खाना बहुत पसंद है। आइसक्रीम का मजा लेने के लिए वह अपनी डाइट को भी नजरअंदाज कर देती हैं।करण वाहीटीवी एक्टर करण वाही की पसंद बाकी सितारों से थोड़ा हट कर है। करण वाही को इटैलियन फूड बहुत पसंद है। इटैलियन खाना खाने के लिए करण वाही कहीं भी जाने के लिए तैयार हो जाते हैं।सनाया ईरानीसनाया ईरानी की सेहत को देखकर कोई भी ये नहीं कह सकता कि टीवी की ये हसीना खाने पर जान देती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सनाया ईरानी एक नंबर की फूडी हैं। सनाया ईरानी गोलगप्पे और सेवपुरी पर जान छिड़कती हैं। इसके अलावा वह घर के खाने को सबसे ज्यादा अहमियत देती हैं।गुरमीत चौधरीगुरमीत चौधरी टीवी के सबसे फिट सितारों में से एक हैं , लेकिन खाने के मामले में वह किसी से भी कम नहीं है। समोसा, पालक पनीर, पाव भाजी देखकर गुरमीत चौधरी खुद पर काबू नहीं रख पाते हैं। यही वजह है जो जंक फूड खाने के बाद गुरमीत चौधरी हमेशा ग्रीन टी पीना पसंद करते हैं।---
- मुंबई। देशभर में कोरोना वायरस महामारी के कारण कई बॉलीवुड हस्तियां दिवाली सेलिब्रेशन अपने निजी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मनाने का प्लान कर रही हैं। हालांकि कई स्टार्स ने इस साल के सेलिब्रेशन को कैंसल भी कर दिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने खुलासा किया कि वह मुंबई शहर से दूर 'धर्मशाला' (हिमाचल) में अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की प्लानिंग कर रही हैं।सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली हॉरर कॉमेडी 'भूत पुलिस' की शूटिंग धर्मशाला में कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम भी शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में करीना प्लानिंग कर रही हैं कि वो इस बार शहर से दूर दिवाली मनाएंगी। करीना ने कहा कि सैफ धर्मशाला में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और मैं वहां कभी नहीं रही। इसलिए तैमूर और मैं वहां उन्हें ज्वॉइन करेंगे। हम वास्तव में बाहर सेलिब्रेशन की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, 'पहाड़ों की यात्रा करना और खुली हवा और धूप में समय बिताना बहुत अच्छा अनुभव होगा। इस साल हमने अपना ज्यादातर समय घर पर ही बिताया है। इसलिए हम धर्मशाला जाकर वहां कुछ दिन बिताना चाहते हैं।'एक्ट्रेस ने कहा, 'हम बहुत शांति से खुले में ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की प्लानिंग बना रहे हैं। जाहिर तौर पर यह बड़ी दिवाली नहीं होगी और मैं इससे बहुत खुश हूं।'करीना दूसरी बार मां बनने जा रही हैं और इस समय वे अपना ज्यादातर समय घर पर ही बिता रही हैं।-------
- तिरुवनंतपुरम। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर व्याप्त चिंता के बीच, केरल का एक सांस्कृतिक केंद्र पौराणिक ग्रन्थ रामायण में वर्णित, महिलाओं की सुरक्षा और गौरव के लिए लडऩे वाले पक्षी 'जटायु' के सम्मान में एक ऑनलाइन लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन कर रहा है।इस फिल्म महोत्सव का शीर्षक 'शी' है और इसे जटायु राम सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित किया जा रहा है। रामायण के अनुसार, जटायु ने सीता का अपहरण कर ले जा रहे असुर रावण को रोकने का प्रयास किया था और रावण ने जटायु के पंखों को काट दिया था। आयोजकों का कहना है जटायु महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले दानवों के खिलाफ प्रतिरोध और बलिदान का प्रतीक है। महोत्सव में तीन से पांच मिनट की लघु फिल्में शामिल की जाएंगी।प्रसिद्ध अभिनेत्री मल्लिका सुकुमारन की अध्यक्षता वाला, 10 सदस्यीय निर्णायक मंडल इस पुरस्कार के लिए प्रविष्टियों में से सर्वश्रेष्ठ का चयन करेगा ।---
- मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) के एक कॉम्प्लेक्स में फांसी में लटके पाए गए हैं। खबरें ऐसी भी हैं कि आसिफ ने अपने पालतू कुत्ते के बेल्ट से फंदा बनाया और फिर इससे फांसी लगा ली।आसिफ आज सुबह अपने कुत्ते को घुमाने गए थे और दोपहर उनका शव फांसी पर लटकता हुआ मिला। इस बारे में कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) के एसएसपी विमुक्त रंजन ने मामले की जानकारी दी है। विमुक्त ने बताया, 'फिल्म एक्टर आसिफ बसरा धर्मशाला के एक प्राइवेट कॉम्प्लेक्स में फंदे से लटके पाए गए हैं। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।'आसिफ ने गुरुवार दोपहर फांसी लगाई। वे पिछले कई सालों से मैक्लॉडगंज के एक होटल में अपनी विदेशी महिला मित्र के साथ रह रहे थे। मामले में एसएसपी विमुक्त रंजन ने आगे कहा, 'पहली नजर में ये केस सुसाइड का लग रहा है लेकिन हम मामले की जांच कर रहे हैं। एक्टर के शव को पॉस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।'आसिफ एक नामी एक्टर हैं जिन्होंने कई फिल्मों में किरदार निभाए थे। उन्होंने 'जब वी मेट', 'काय पो छे', 'ये है बकरापुर', 'परजानियां', 'हिचकी', 'वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई', 'कृष- 3', 'ब्लैक फ्राईडे' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। साथ ही वे 'पाताल लोक', 'होस्टेजेस' जैसी कई मशहूर वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं।---
- मुंबई। लोकप्रिय टीवी सीरियल 'बालिका वधु' में आनंदी का लीड रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस अविका गोर ने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है। अविका रिलेशनशिप में हैं और उन्होंने इसका खुलकर इजहार कर दिया है। अविका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो प्यारी तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी।अविका गोर टीवी शो रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं। मिलिंद और अविका इन दिनों गोवा में हैं। इंस्टाग्राम पर अविका ने मिलिंद के साथ दो फोटोज पोस्ट किए हैं। इनमें एक में दोनों हाथों में हाथ डाल समुद्र किनारे चल रहे हैं और दूसरे में दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं।फोटो शेयर करते हुए अविका ने लिखा, 'मेरी प्रार्थनाएं स्वीकार कर ली गई हैं। मुझे अपने जीवन का प्यार मिल गया है। यह शख्स मेरा है और मैं इसकी। हम सब उस पार्टनर को डिजर्व करते हैं जो हमें समझे, हम पर विश्वास करे, हमें प्रेरित करे, हमें आगे बढऩे में मदद करे और सच में हमारी परवाह करे। हम में से अधिकतर को लगता है कि ऐसा पार्टनर पाना असंभव है। इसलिए ऐसा होना एक सपना लगता है, लेकिन यह सच है। एकदम सच। मैं आप सभी के लिए प्रार्थना करती हूं। मैं चाहती हूं कि आप सभी को ऐसा फील करने का मौका मिले जो मैं कर रही हूं। मैं ये अनुभव देने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं। यह अनुभव मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा होगा। हाहा, नहीं-नहीं, अभी या जल्द ही शादी करने नहीं जा रही हूं। लेकिन लोग क्या कहेंगे जैसे विचार तो अब चुके हैं।'अविका ने आगे लिखा, 'इसलिए मैं इस प्यार के बारे में खुले आम बताना चाहती थी। मैं बहुत खुश हूं कि यह शख्स मुझे हंसाने के लिए मेरे जीवन में आया है। आज मैं गर्व से कह सकती हूं कि यह इडियट मेरे दिल को हमेशा खुश रखता है। चलो इतने पैसे में इतना ही मिलेगा। इससे ज्यादा तारीफ करूंगी तो मि. चंदवानी चांद तक उड़ेगा। मुझे पता है कि ये काफी गंदा जोक था। मैं तुमसे अपने दिल की गहराइयों तक प्यार करती हूं। मुझे पूरा करने के लिए शुक्रिया मिलिंद चंदवानी।