- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। सुपरस्टार आमिर खान ने कहा है कि दंगल उनकी सबसे अच्छी फिल्म है। फिल्म साल 2016 में आई थी और यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी। हालांकि फिल्म में एक शॉट ऐसा था जहां वह अपने किरदार से बाहर निकल गए थे। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म में आमिर खान ने पहलवान महावीर फोगाट का किरदार निभाया था। उन्होंने बताया कि ये कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन थे जिन्होंने बताया था कि आमिर खान के अभिनय में एक गलती थी।आमिर खान ने बताया 'ये मेरे लिए बहुत कठिन है कि मैं ये बता सकूं कि मेरी कौन सी फिल्म सबसे अच्छी है। दंगल मेरी सबसे अच्छी अदाकारी वाली फिल्म है। पूरी फिल्म में सिर्फ एक शॉट है, जहां पर मैंने गलती की है। अमिताभ बच्चन बहुत तेज हैं। उन्होंने वह शॉट पकड़ लिया। मैंने उनसे पूछा कि आपने फिल्म में इसे कैसे पकड़ा? इस पर उन्होंने कहा- बहुत अच्छा लेकिन एक शॉट में आप करेक्टर से बाहर चले गए।'आमिर ने कहा, 'फिल्म में कुश्ती के एक दृश्य के दौरान मैं खड़ा होता हूं और कहता हूं 'हां'। इसलिए वह शॉट मुझसे गलत हो गया क्योंकि महावीर फोगाट का किरदार कभी हां नहीं कह सकता। वह 'वाह' या 'शाबाश' कह सकता था क्योंकि 'हां' एक मुंबईया शब्द है। संपादन में यह बात सामने नहीं आई। इसलिए, मैंने हर फिल्म में कुछ गलत किया है, इसलिए कोई भी फिल्म परफेक्ट नहीं है।'आमिर खान रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में बोल रहे थे। यहां आमिर खान की 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' की स्क्रीनिंग भी हुई। 'दंगल' पहलवान फोगाट की कहानी पर आधारित फिल्म है। उन्होंने अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती सिखाई। गीता ने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीता था। फिल्म में आमिर खान, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और जायरा वसीम ने अहम किरदार निभाया था। फिल्म ने 2000 करोड़ रुपयों की कमाई की थी।
-
नयी दिल्ली. तेलुगु अभिनेता चिरंजीवी को ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में लंदन स्थित थिंकटैंक ‘ब्रिज इंडिया' द्वारा सांस्कृतिक प्रभाव और सार्वजनिक सेवा में उनके योगदान के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित किया गया। ‘रुद्रवीणा', ‘इंद्र', ‘कैदी' और ‘स्वयंक्रुशी' जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाने वाले चिरंजीवी को बृहस्पतिवार रात यह सम्मान दिया गया। इस कार्यक्रम की मेजबानी भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद नवेन्दु मिश्रा ने की।
ब्रिज इंडिया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘कल रात, ब्रिज इंडिया ने अपना पहला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड अभिनेता चिरंजीवी को उनके जीवन भर के सांस्कृतिक प्रभाव और सार्वजनिक सेवा के लिए दिया गया। कार्यक्रम की मेजबानी हाउस ऑफ कॉमन्स में सांसद नवेन्दु मिश्रा ने की।'' शुक्रवार को चिरंजीवी ने इस सम्मान के लिए थिंकटैंक और हाउस ऑफ कॉमन्स को धन्यवाद दिया। -
नयी दिल्ली।. विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा' बुक माय शो पर 1.2 करोड़ टिकटों की बिक्री दर्ज करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है, ‘टिकटिंग' मंच ने मंगलवार को यह जानकारी दी। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी। यह फिल्म मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। इसमें कौशल मुख्य भूमिका में हैं जबकि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी येसुबाई की भूमिका निभाई है। ‘मैडॉक फिल्म्स' द्वारा निर्मित इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। बुक माय शो के सीओओ (सिनेमा) आशीष सक्सेना ने एक बयान में कहा कि फिल्म की टिकट बिक्री ने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत 2024 की फिल्म ‘स्त्री 2' को भी पीछे छोड़ दिया है। सक्सेना ने कहा, ‘‘एक ऐतिहासिक उपलब्धि जिसने भारतीय सिनेमा परिदृश्य को पुनः परिभाषित किया है, ‘छावा' ने सभी पिछले रिकार्ड तोड़ दिए हैं और ‘बुक माय शो' पर 1.2 करोड़ टिकट बिक्री का ऐतिहासिक आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। ‘छावा' फिल्म में अक्षय खन्ना, डायना पेंटी, नील भूपालम, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और विनीत कुमार सिंह भी हैं।
- नयी दिल्ली ।जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म ‘द डिप्लोमैट' ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.68 करोड़ रुपये की कमाई की। निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। शिवम नायर द्वारा निर्देशित यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म ने पहले दिन 4.03 करोड़ रुपये की कमाई की। शनिवार को इस फिल्म ने 4.68 करोड़ रुपये कमाए जिससे फिल्म की कुल कमाई 8.71 करोड़ रुपये हो गई। फिल्म निर्माण कंपनी टी-सीरीज ने एक पोस्टर जारी कर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा किया।पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, ‘‘ ‘द डिप्लोमैट' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चमक रही है। अभी टिकट बुक करें।'' यह फिल्म जॉन अब्राहम की जेए एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज के साथ-साथ विपुल डी शाह, अश्विन वार्डे, राजेश बहल, समीर दीक्षित, जतिश वर्मा और राकेश डांग द्वारा निर्मित है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म में जॉन अब्राहम राजनयिक जेपी सिंह की भूमिका में हैं जो पाकिस्तान में फंसी एक भारतीय महिला उज्मा (सादिया खतीब) को बचाने के मिशन पर निकलते हैं। सादिया इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन' में नजर आ चुकी हैं।----
-
मुंबई। दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का शुक्रवार को 83 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके प्रवक्ता ने ज़ूम से पुष्टि की कि शुक्रवार सुबह उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उनका निधन हो गया। फेमस समर्थ-मुखर्जी परिवार का हिस्सा देब फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता और आशुतोष गोवारिकर के ससुर थे। शाम चार बजे उनका अंतिम संस्कार हुआ। अयान मुखर्जी के घर उनके करीबी दोस्त और बॉलीवुड के कुछ सेलेब्रिटीज पहुंचे। यह सभी देब मुखर्जी के अंतिम दर्शन के लिए, उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर पर शुक्रवार को होली का त्योहार मनाया जा रहा था। लेकिन जैसे ही दोनों को अयान मुखर्जी के पिता के निधन की खबर मिली तो ये त्योहार छोड़कर, निर्देशक के घर के लिए निकल गए। आलिया भट्ट काफी दुखी दिखीं। रणबीर और आलिया निर्देशक आयन मुखर्जी के गहरे दोस्त हैं। इन तीनों ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ काम किया है। रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी के साथ देब मुखर्जी की अर्थी को कांधा देते हुए भी नजर आए। किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार भी देब मुखर्जी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वह काफी भावुक नजर आए। अभिनेता ऋतिक रोशन भी अयान मुखर्जी के घर आए, उनकी आंखें भी नम नजर आईं। अयान मुखर्जी परिवार के कई और लोग भी देब मुखर्जी को श्रद्धाजंलि देने पहुंच रहे हैं। इंडस्ट्री के कई लोग देब मुखर्जी की अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए।
साल 1941 में कानपुर में जन्मे देब मुखर्जी एक प्रतिष्ठित और सफल फिल्मी परिवार से थे। उनकी मां सतीदेवी, अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार की इकलौती बहन थीं। उनके भाइयों में सफल एक्टर जॉय मुखर्जी और फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी शामिल थे, जिन्होंने बॉलीवुड स्टार तनुजा से शादी की थी। उनकी भतीजी काजोल और रानी मुखर्जी हैं। देब मुखर्जी ने दो बार शादी की थी। उनकी पहली शादी से उनकी बेटी सुनीता हैं जिनकी शादी आशुतोष गोवारिकर से हुई है। अयान उनकी दूसरी शादी से उनके बेटे हैं।एक्टर ने 60 के दशक में 'तू ही मेरी जिंदगी' और 'अभिनय' जैसी फिल्मों में काम करके अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि उन्होंने और भी फिल्मों में एक्टिंग की। वो 'दो आंखें' और 'बातों बातों में' जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आए लेकिन देब स्क्रीन पर अपने भाई जॉय की तरह सफल नहीं हो पाए। बाद में अपने करियर में, उन्होंने जो जीता वही सिकंदर और किंग अंकल जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म 'कमीने' थी।
-
नई दिल्ली। ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान को चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 58 वर्षीय रहमान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार उनकी ईसीजी समेत कई जांच की जा रही हैं। उन्हें सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है। उनकी एंजियोग्राफी भी कराई जाएगी। वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं।
एआर रहमान पिछले कुछ महीनों से अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं। नवंबर 2024 में उनकी पत्नी की वकील ने ऐलान किया था कि रहमान और सायरा बानो 29 साल बाद तलाक ले रहे हैं। इसको लेकर संगीतकार ने एक भावुक नोट भी शेयर किया था, जिसे उन्होंने ‘तोड़ कर रख देने वाला’ फैसला बताया था। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद थी यह रिश्ता तीस साल तक कायम रहेगा।जानकारी के अनुसार रोजा रख रहे रहमान को डिहाइड्रेशन की भी समस्या हुई।कुछ हफ्ते पहले ही सायरा बानो भी अस्पताल में भर्ती हुई थीं। बानो को भी मेडिकल इमरजेंसी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन पहले ही उनकी सर्जरी हुई थी। इस बारे में उनकी तरफ से एक बयान भी जारी किया गया था।अपने बयान में सायरा ने एआर रहमान और बाकी लोगों का सपोर्ट के लिए आभार जताया था। स्टेटमेंट में कहा गया कि, ‘कुछ दिन पहले सायरा रहमान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी सर्जरी की गई थी। इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनका ध्यान जल्दी ठीक होने पर है। वह अपने आस-पास के लोगों की फिक्र और सपोर्ट की सराहना करती हैं और अपने कई शुभचिंतकों और समर्थकों से उनकी भलाई के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करती हैं।’बता दें, 19 नवंबर को एआर रहमान और सायरा बानो के अलग होने की खबरें तब आने लगी थीं, जब सायरा ने तलाक के बारे में एक बयान जारी किया था। ऐसी खबरें थीं कि सायरा ने तलाक के पीछे भावनात्मक तनाव को कारण बताया। इस तनाव के कारण जोड़े के बीच एक बड़ी खाई पैदा हो गई है। 1995 में रहमान और सायरा की अरेंज मैरिज हुई थी। उनके तीन बच्चे खतीजा, रहीमा और अमीन हैं।( -
मुंबई. अभिनेता आमिर खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह हिंदू महाकाव्य महाभारत के बड़े पर्दे पर रूपांतरण के लिए एक टीम बना रहे हैं। आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन से एक दिन पहले यहां आयोजित एक समारोह के दौरान इस महत्वाकांक्षी परियोजना के बारे में जानकारी साझा की। अभिनेता ने संवाददाताओं से कहा, “हमने अभी लेखन प्रक्रिया शुरू की है। हम एक टीम बना रहे हैं। हम अब भी चीजों को अंतिम रूप दे रहे हैं, तो देखते हैं कि यह कैसे होता है।” महाभारत का बड़े पर्दे पर रूपांतरण आमिर का लंबे समय से सपना रहा है, जिन्होंने कई अवसरों पर इस परियोजना को बनाने की अपनी इच्छा के बारे में बात की है। एक समय पर, यह अफवाह उड़ी थी कि इस प्रोजेक्ट को एक धारावाहिक के रूप में और बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा। आमिर ने इस कार्यक्रम में अपने गायन के जुनून के बारे में भी बात की।
उन्होंने कहा, “वास्तव में मुझे गायन बहुत पसंद है और गायन के प्रति मेरा जुनून बहुत अधिक है... पिछले दो वर्षों से मैं अपनी गुरुजी सुचेता भट्टाचार्य से संगीत सीख रहा हूं। वह एक शानदार शिक्षिका हैं।” आमिर इससे पहले 2022 में आई फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” में नजर आए थे। उनकी आने वाली फिल्म “सितारे जमीन पर” है, जो उनकी 2007 की फिल्म “तारे जमीन पर” का सीक्वल है। -
मुंबई. इस वर्ष की शुरुआत में अभिनेता सैफ अली खान पर उनके आवास में हुए हमले के बाद अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की जोड़ी ने बृहस्पतिवार को मीडिया से अनुरोध किया कि वे उनकी बेटी राहा की तस्वीरें न लें। आलिया के जन्मदिन यानी 15 मार्च से कुछ दिन पहले मीडिया के साथ एक मुलाकात में दंपति ने कहा कि वे अपनी दो साल की बच्ची की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं। रणबीर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘यह एक विशेषाधिकार समस्या की तरह लग सकता है, लेकिन माता-पिता के रूप में हम अपनी बच्ची की रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं और हम जो भी कर सकते हैं, करेंगे। रणबीर ने कहा, ‘‘आज, जिसके पास फोन है, वह कुछ भी पोस्ट कर सकता है और यह जंगल में आग की तरह फैल सकता है, इसलिए यह हमारे नियंत्रण में नहीं है। आप (पपराजी) हमारे परिवार की तरह हैं, इसलिए हम केवल आपसे अनुरोध कर सकते हैं और आप हमें ऐसा करने में मदद कर सकते हैं।'' जब रणबीर से पूछा गया कि क्या वह उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो उनके अनुरोध का पालन नहीं करते हैं, तो उन्होंने नकारात्मक जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मुंबई में पैदा हुआ हूं और आप सभी मेरे परिवार के सदस्य हैं; ऐसा नहीं है कि हम कानूनी रास्ता अपनाएंगे। जब भी हम आपसे (मीडिया से) अनुरोध करते हैं, या आप जो चाहते हैं (तस्वीरों के संदर्भ में), हम देते हैं, हम एक-दूसरे से अपनी बात कहते हैं। ऐसा नहीं है कि हम मामला दर्ज करेंगे।'' आलिया ने कहा, ‘‘हम कार्रवाई नहीं चाहते, लेकिन अगर कोई लगातार नहीं मानेगा तो कोई विकल्प नहीं बचता।'' खबरों के अनुसार, अभिनेत्री करीना कपूर खान ने भी पपराज़ी से अपने बेटों - तैमूर और जेह की तस्वीरें नहीं लेने के लिए कहा था।
- नयी दिल्ली. लोकप्रिय गायक उदित नारायण ने एक संगीत समारोह में एक महिला प्रशंसक को चूमने का वीडियो वायरल होने और इस मुद्दे पर हुई आलोचना के करीब एक महीने बाद सोमवार को ‘पिंटू की पप्पी' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर उस घटना को लेकर हुए विवाद पर चुटकी ली। मुंबई में सोमवार रात फिल्म ‘पिंटू की पप्पी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उदित नारायण ने मंच पर मौजूद गणेश आचार्य और अन्य कलाकारों के साथ हंसी-मजाक किया। नारायण (69)ने हंसते हुए कहा, ‘बहुत ही सुंदर टाइटल है, ‘पिंटू की पप्पी'। यह ‘उदित की पप्पी' तो नहीं है, है ना?'' नारायण के इस कथन पर दर्शकों और फिल्म की टीम ने जमकर ठहाके लगाए।उदित ने यह दावा किया कि जो वीडियो पिछले महीने वायरल हुआ था,वह दो वर्ष पुराना है और ऑस्ट्रेलिया के एक कार्यक्रम का है। इस वीडियो में उदित नारायण 1990 के दशक का हिट गाना ‘टिप टिप बरसा पानी' गाते हुए महिला प्रशंसकों को चूमते नजर आ रहे थे। क्लिप में दिख रहा है कि एक महिला प्रशंसक सेल्फी लेने के लिए मंच के पास आई और गायक के गाल पर चुंबन ले लिया। इसके बाद, उदित नारायण ने भी सिर झुकाकर महिला को चूम लिया। इसका वीडियो वायरल होने पर विवाद हो गया था। सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं ने नारायण की आलोचना की और उनके इस व्यवहार को ‘अनुचित' बताया, जबकि कुछ ने कहा कि महिला ने पहले यह कदम उठाया था। पद्म भूषण से सम्मानित उदित नारायण ने तब इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब उन्होंने मजाकिया अंदाज में इस मुद्दे पर अपनी बात रखी।
- नयी दिल्ली. अभिनेता सुनील शेट्टी अभिनीत फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' अब 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्रिंस धीमान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा भी नजर आएंगे। फिल्म पहले 14 मार्च को रिलीज होनी थी लेकिन अब इसके रिलीज होने की तारीख में परिवर्तन किया गया है।प्रोडक्शन कंपनी ‘पैनोरमा स्टूडियोज' ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में इस फिल्म की रिलीज की नयी तारीख को साझा किया। पोस्ट में लिखा गया, ‘‘सोमनाथ के महान की कहानी, ‘केसरी वीर' अब 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- -40 ठेले, गुमटी इत्यादि के जब्ती की कार्रवाई की गईरायपुर / राजधानी रायपुर के यातायात को सुगम और सुव्यवस्थित बनाने के मद्देनजर जिला प्रशासन रायपुर लगातार प्रयास कर रही है। राजधानी के ऐसे इलाके जहां भीड़ भाड़ और वाहनों के आवाजाही ज्यादा रहती है। टीम प्रहरी द्वारा ऐसे इलाकों में उन्हें व्यवस्थित कर यातायात को सुगम और व्यवस्थित बनाने की पहल की जा रही है। इससे राजधानीवासियों को ट्रैफिक जाम सेे बड़ी राहत मिल रही है।कलेक्टर रायपुर डॉ. गौरव कुमार सिंह की पहल पर टीम प्रहरी अभियान की शुरूआत की गई है। कलेक्टर डॉ सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार को टीम प्रहरी ने कार्रवाई करते हुए बैजनाथ पारा, मालवीय रोड़ तथा एवरग्रीन चौक पर यातायात बाधित कर रहे सड़कों के किनारे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं स्ट्रीट वेंडर के ठेला, गुमटी, साइन बोर्ड सहित अन्य सामान का जब्ती बनाया गया।नगर निगम, पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत निरंतर समझाइश के साथ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान नगर निगम निवेशक श्री आभाष मिश्रा, यातायात डीएसपी श्री सतीश ठाकुर तथा जोन-04 के संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- नयी दिल्ली । लोकप्रिय गायक उदित नारायण ने एक संगीत समारोह में एक महिला प्रशंसक को चूमने का वीडियो वायरल होने और इस मुद्दे पर हुई आलोचना के करीब एक महीने बाद सोमवार को ‘पिंटू की पप्पी' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर उस घटना को लेकर हुए विवाद पर चुटकी ली। मुंबई में सोमवार रात फिल्म ‘पिंटू की पप्पी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उदित नारायण ने मंच पर मौजूद गणेश आचार्य और अन्य कलाकारों के साथ हंसी-मजाक किया। नारायण (69)ने हंसते हुए कहा, ‘‘बहुत ही सुंदर टाइटल है, ‘पिंटू की पप्पी'। यह ‘उदित की पप्पी' तो नहीं है, है ना?'' नारायण के इस कथन पर दर्शकों और फिल्म की टीम ने जमकर ठहाके लगाए।उदित ने यह दावा किया कि जो वीडियो पिछले महीने वायरल हुआ था,वह दो वर्ष पुराना है और ऑस्ट्रेलिया के एक कार्यक्रम का है। इस वीडियो में उदित नारायण 1990 के दशक का हिट गाना ‘टिप टिप बरसा पानी' गाते हुए महिला प्रशंसकों को चूमते नजर आ रहे थे। क्लिप में दिख रहा है कि एक महिला प्रशंसक सेल्फी लेने के लिए मंच के पास आई और गायक के गाल पर चुंबन ले लिया। इसके बाद, उदित नारायण ने भी सिर झुकाकर महिला को चूम लिया। इसका वीडियो वायरल होने पर विवाद हो गया था। सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं ने नारायण की आलोचना की और उनके इस व्यवहार को ‘अनुचित' बताया, जबकि कुछ ने कहा कि महिला ने पहले यह कदम उठाया था। पद्म भूषण से सम्मानित उदित नारायण ने तब इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब उन्होंने मजाकिया अंदाज में इस मुद्दे पर अपनी बात रखी।
-
नई दिल्ली। रियल एस्टेट के मामले में उत्तर प्रदेश के बेशकीमती शहरों में शुमार हो चुकी राम नगरी अयोध्या में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर जमीन खरीदी है। अमिताभ इस जमीन पर पिता कवि हरिवंश राय बच्चन के लिए स्मारक बनाएंगे। जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में अपने पिता की याद में एक सांस्कृतिक केंद्र बनाने की इच्छा जताई है। इससे पहले भी राम मंदिर के उद्घाटन के समय अमिताभ बच्चन अयोध्या में जमीन खरीद चुके हैं। उन्होंने अयोध्या में 2024 में 14.5 करोड़ की जमीन खरीदी थी, जो 10,000 वर्ग फीट में फैली हुई है और राम मंदिर से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर स्थित है।
अब अमिताभ बच्चन ने रामलला के जन्म स्थल से 10 किलोमीटर की दूरी पर 54,454 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी है। बताया जा रहा है कि ये अयोध्या में बच्चन परिवार का दूसरी जमीन का सौदा है। हाल में खरीदी गई इस जमीन पर एक भव्य स्मारक पुस्तकालय या सांस्कृतिक केंद्र बनाया जा सकता है, जिसमें उनके पिता कवि हरिवंश राय बच्चन की साहित्यिक विरासत को संरक्षित और प्रदर्शित किया जाएगा।अयोध्या में कई लोगों ने किया है जमीन में निवेशइससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने अयोध्या में अपने राज्य का अतिथि गृह बनाने के लिए प्रदेश सरकार से जमीन ली है। देश के कई मशहूर कारपोरेट घरानों ने भी अयोध्या में जमीनों में निवेश किया है। इसके अलावा कई नामचीन समूह यहां अपने होटलों का निर्माण कर रहे हैं। अयोध्या में बसने की लोगों की रुचि देखते हुए उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद यहां बड़ी आवासीय परियोजना लेकर आ रहा है। रियल एस्टेट कंपनी लोढ़ा समूह ने भी यहां जमीन खरीद कर आवासीय भूखंड उपलब्ध कराए हैं।गौरतलब है कि महाकुंभ की सफलता ने उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं तो राम मंदिर के लोकार्पण के बाद अयोध्या में भी पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। योगी सरकार द्वारा विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की दिशा में प्रयासरत होने के कारण सेलिब्रिटीज और कॉरपोरेट जगत की दिलचस्पी भी रामनगरी में बढ़ी है। अयोध्या में एयरपोर्ट, विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन व अतर राज्यीय बस स्टेशन बनाया गया है। देश के कई प्रदेश को अयोध्या में अपने-अपने अतिथि गृह बनाने के लिए जमीन योगी सरकार ने दी है। - जयपुर। अभिनेता फरदीन खान का कहना है कि वह ऐसे काम करने के लिए बहुत उत्सुक हैं जिनका कोई सार्थक उद्देश्य हो और वह दक्षिण सिनेमा में भी काम करने के लिए तैयार हैं। ‘प्रेम अगन', ‘जंगल', ‘प्यार तूने क्या किया' और ‘नो एंट्री' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका से पहचान बनाने वाले फरदीन ने पिछले वर्ष 14 साल बाद ‘नेटफ्लिक्स सीरीज' ‘हीरामंडी' के साथ पर्दे पर वापसी की। इसके बाद उन्होंने ‘खेल खेल में' और ‘विस्फोट' जैसी फिल्में भी कीं। अभिनेता ने कहा, ‘‘सही अवसर मिलने पर मैं इसके लिए तैयार हूं।'' वह जयपुर में ‘इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आईफा)' अवॉर्ड्स 2025 में संबोधित कर रहे थे।फरदीन ने कहा कि वह ऐसे समय में वापसी करके खुश हैं जब भारतीय सिनेमा के लिए चीजें अच्छी हो रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा की तरह कुछ सार्थक काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं अपने कॅरियर के एक अलग दौर और चरण में हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘भूमिकाएं चाहे सकारात्मक हों या फिर नकारात्मक हों, ईमानदारी से कहूं तो काम करके खुशी मिलती है। भारतीय सिनेमा के लिए यह बहुत अच्छा समय है।
- जयपुर।, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 2025 के ‘इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी' (आईफा) अवॉर्ड्स में अपनी शानदार प्रस्तुति दी। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित इस फिल्म महोत्सव के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शाहरुख की नृत्य प्रस्तुति बहुप्रतीक्षित थी और उन्होंने दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अपनी प्रस्तुति दी। उनके मंच पर आगमन से पहले एक शानदार ड्रोन शो हुआ जिसने आसमान में रोमांचक आकृतियां बनाईं। 'एसआरके' और 'द किंग' जैसे शब्दों के साथ उनकी सिनेमा यात्रा को याद किया गया। इसके बाद, ड्रोन शो ने शाहरुख की प्रसिद्ध 'बाहें फैलाने' वाली मुद्रा को भी उकेरा जिससे दर्शकों में जबरदस्त उत्साह फैल गया। इसके बाद, बैकग्राउंड में "बादशाह" गाने की धुन बजती रही और 'किंग खान' मंच पर आए।शाहरुख ने अपनी फिल्मों के हिट गानों की झलक पेश करते हुए शुरुआत "तुझे देखा तो ये जाना सनम" और "अरे रे अरे" से की। फिर उन्होंने "दिल तो पागल है" के सुपरहिट गाने "चक धूम धूम" पर प्रस्तुति दी। इस दौरान उनकी सह-कलाकार माधुरी दीक्षित भी मंच पर आईं और दोनों ने अपनी यादगार केमिस्ट्री को दोबारा जीवंत कर दिया। इसके बाद, शाहरुख ने वर्ष 2000 के दशक के अपने सुपरहिट गानों पर धमाल मचाया और "मैं हूं डॉन" ("डॉन"), "से शावा शावा" ("कभी खुशी कभी ग़म") और "दर्द-ए-डिस्को" ("ओम शांति ओम") पर जबरदस्त प्रस्तुति दीं। शाहरुख की इस यादगार प्रस्तुति का समापन उनके सुपहरहिट गाने "छैंया छैंया" ("दिल से") से हुआ जिसने पूरे आईफा के दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शाहरुख से पहले अभिनेता शाहिद कपूर ने शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया।हिंदी फिल्म उद्योग के सर्वश्रेष्ठ नर्तकों में से एक माने जाने वाले अभिनेता शाहिद कपूर ने 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के गीत 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और 'अखियां गुलाब' के साथ-साथ 'जब वी मेट' के 'मौजा ही मौजा' और 'नगाड़ा नगाड़ा' जैसे गानों पर प्रस्तुति दी। अभिनेत्री करीना कपूर खान ने समारोह में "रमैया वस्तावैया", प्यार हुआ इकरार हुआ", "जीना यहां मरना यहां", "आवारा हूं" और "मेरा जूता है जापानी" जैसे गीतों पर प्रस्तुति दे कर अपने दादा, और प्रख्यात शोमैन राज कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में कृति सेनन और माधुरी दीक्षित ने भी प्रस्तुति दीं।
-
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरिवली ईस्ट में स्थित अपना अपार्टमेंट 4.35 करोड़ रुपये में बेच दिया है। कुमार ने यह अपार्टमेंट नवंबर 2017 में 2.37 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस लिहाज से, इसकी कीमत में 84 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के अनुसार, इस अपार्टमेंट का कार्पेट एरिया 1,073 स्क्वायर फीट है और इसके साथ दो कार पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं। इस लेनदेन पर 26.1 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन चार्ज लगा। यह जानकारी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर स्क्वायर यार्ड्स द्वारा देखे गए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों से मिली है। यह सौदा मार्च 2025 में रजिस्टर किया गया।एक साल में 2,778 संपत्ति बिक्री, 3,887 करोड़ रुपये का कारोबारयह संपत्ति ओबेरॉय रियल्टी द्वारा विकसित स्काई सिटी प्रोजेक्ट में स्थित है, जो 25 एकड़ में फैला हुआ है। यह एक रेडी-टू-मूव-इन रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट है, जिसमें 3BHK, 3BHK+स्टूडियो और डुप्लेक्स अपार्टमेंट्स उपलब्ध हैं।स्क्वायर यार्ड्स डेटा इंटेलिजेंस के मुताबिक, ओबेरॉय स्काई सिटी में मार्च 2024 से फरवरी 2025 के बीच कुल 208 बिक्री रजिस्ट्रेशन हुए, जिनकी कुल लेनदेन राशि 818 करोड़ रुपये रही। इस प्रोजेक्ट में पुनर्विक्रय (रीसेल) प्रॉपर्टी की औसत कीमत 44,577 रुपये प्रति वर्ग फुट दर्ज की गई।पिछले एक साल में बोरिवली ईस्ट में कुल 2,778 संपत्ति बिक्री हुईं, जिससे 3,887 करोड़ रुपये का सकल बिक्री मूल्य प्राप्त हुआ। इस क्षेत्र में औसत प्रॉपर्टी रेट करीब 35,523 रुपये प्रति वर्ग फुट रहा।अक्षय के अलावा अमिताभ बच्चन, अभिषेक का भी है इन्वेस्टमेंटइसी बिल्डिंग में, जनवरी 2025 में अक्षय कुमार ने एक और अपार्टमेंट 4.25 करोड़ रुपये में बेचा था, जिसे उन्होंने 2017 में खरीदा था। इसके अलावा, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने मई 2024 में ओबेरॉय स्काई सिटी में कई संपत्तियां खरीदी थीं, जो IGR प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड्स के अनुसार दर्ज हैं। -
मुंबई,। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने रविवार को कहा कि दक्षिण सिनेमा की सफलता का कारण इसके निर्देशकों द्वारा अपनी कहानियों में मजबूत भावनाओं को शामिल करना है, जिसे उत्तर के फिल्म निर्माता भूल गए हैं। लोकप्रिय अभिनेता पीवीआर-आइनॉक्स के “आमिर खान: सिनेमा का जादूगर” विषय पर केंद्रित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे, जो भारतीय सिनेमा में आमिर के योगदान को याद करने के लिए आयोजित एक विशेष कार्यक्रम था। आमिर के साथ सत्र का संचालन करने वाले वरिष्ठ गीतकार-पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने अभिनेता से पूछा कि दक्षिण की फिल्में सिनेमाघरों में क्यों चल रही हैं, जबकि हिंदी फिल्में संघर्ष कर रही हैं। खान ने यहां संवाददाताओं को बताया, “इसका एक कारण यह भी है कि हिंदी में लेखक या निर्देशक शायद ऐसे दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहे हैं जो थोड़े बेहतर हैं। वे अपनी जड़ों को भूल गए हैं। कुछ भावनाएं बेहतर होती हैं, तो कुछ कमतर होती हैं। बदला एक मजबूत भावना है।” उन्होंने कहा, “लेकिन संदेह एक हल्का भाव है, यह कम आकर्षक भाव है। क्रोध, प्रेम, बदला। हम (बॉलीवुड) जीवन के विभिन्न पहलुओं पर बात करना चुन रहे हैं। हम व्यापक पहलुओं पर नहीं टिके हैं।” प्रोडक्शन बैनर ‘आमिर खान प्रोडक्शंस' के मालिक आमिर का मानना है कि दक्षिण में एकल स्क्रीन के माध्यम से बड़े पैमाने पर फिल्मों को अधिक स्थान दिया जा रहा है, जबकि हिंदी फिल्म निर्माता मल्टीप्लेक्स जाने वाले दर्शकों को ध्यान में रख रहे हैं, जो दर्शकों के एक छोटे वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा, “जब मल्टीप्लेक्स आए, तो फिल्म उद्योग में चर्चा थी कि दर्शक बदल रहे हैं और इसके (मल्टीप्लेक्स) दर्शक अलग हैं। यह (चर्चा) बहुत तेजी से बढ़ने लगी थी। और फिर एक निश्चित शैली की फिल्में बनाई जाने लगीं जिन्हें मल्टीप्लेक्स फिल्में कहा जाता है।” उन्होंने कहा, “यह एक मल्टीप्लेक्स फिल्म है और यह एक ‘सिंगल स्क्रीन' फिल्म है। दक्षिण की फिल्मों को हम आम तौर पर सिंगल स्क्रीन फिल्में कहते हैं, बड़े पैमाने पर, बहुत जोरदार, बहुत व्यापक स्ट्रोक। मुझे लगता है कि शायद हिंदी फिल्म निर्माताओं ने मल्टीप्लेक्स फिल्मों की ओर अधिक जाने की कोशिश की।” आमिर और जावेद अख्तर आगामी फिल्म “लाहौर 1947” में सहयोग कर रहे हैं, जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं।
- जयपुर। प्रसिद्ध निर्देशक रमेश सिप्पी ने रविवार को कहा कि फिल्म ‘शोले' की रिलीज के 50 साल बाद भी इसका सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींच लाना विभिन्न पीढ़ियों के बीच इस फिल्म के लिये प्यार को दर्शाता है। सिप्पी जयपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) पुरस्कार से इतर राज मंदिर सिनेमा में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले' साल 1975 में रिलीज हुई थी और इस साल फिल्म के पांच दशक पूरे हो जाएंगे। फिल्म ‘शोले' में संजीव कुमार, अमजद खान, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और जया बच्चन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। सलीम-जावेद द्वारा लिखित यह फिल्म 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई थी। सिप्पी ने फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ फिल्म ‘शोले' के प्रदर्शन के 50 साल बाद भी हम इसका जश्न मना रहे हैं और लोग अब भी इसे देखने आ रहे हैं। यह इस बात का सबूत है कि लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आई और इसमें जो कुछ भी था, उसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। कहानी, संवाद, भावनाएं, एक्शन, रोमांच, अभिनय, सब कुछ...'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे निश्चित रूप से यह अहसास था कि हम कुछ बहुत अच्छा बना रहे हैं। लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म को इतना प्यार, प्रशंसा और सफलता मिलेगी। लेकिन इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य निश्चित रूप से कुछ ऐसा बनाने की कोशिश करना था, जो पहले कभी नहीं बना था। मुझे नहीं पता था कि मैं कितना आगे जा पाऊंगा।'' सिप्पी ने फिल्म ‘शोले' के अपने विजन को साकार करने में मदद करने के वास्ते अपने कलाकारों और टीम को श्रेय दिया।
-
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल करना कोई आम बात नहीं. इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती हैं।. यहां कोई रातोंरात स्टार बन जाता है तो किसी को सालों लग जाते हैं।. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टारकिड के बारे में बता रहे हैं, जिसनें करियर में कई अच्छी-अच्छी फिल्में की, लेकिन इंडस्ट्री में अपना दबदबा नहीं बना पाया और फिर सालों तक पर्दे से गायब रहा. चलिए आपको इस एक्टर से मिलवाते हैं.। हम जिस एक्टर की बात रहे हैं वो हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रहे फिरोज खान के बेटे हैं।. एक्टर का नाम फरदीन खान है।. हाल ही में फरदीन संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आए थे।सुपरस्टार फिरोज खान के घर जन्मे फरदीन खान ने साल 1998 में आई फिल्म 'प्रेम अगन' से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। करियर की शुरुआत में उन्हें कई फिल्में ऑफर हुईं लेकिन उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होती गई। फरदीन अपने चार्मिंग लुक की वजह से जाने जाते थे.।
एक रिपोर्ट्स की मानें तो फरदीन खान ने एक दौर में लगातार 15 फ्लॉप फिल्में दी थी. इसके बाद इन्होंने अक्षय कुमार के साथ 'हे बेबी' में काम किया. ये फिल्म हिट हुई थी.। इस फिल्म फरदीन खान और अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और विद्या बालन जैसे स्टार्स नजर आए थे. काफी फ्लॉप देने के बाद फरदीन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी।इसके बाद फरदीन खान ने 'जय वीरू', 'डार्लिंग', और 'लाइफ पार्टनर' जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.। लगभग फिल्मी दुनिया छोड़ चुके फरदीन ने अब 14 साल बाद वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में कमबैक किया है. जिसमें उनका किरदार लोगों ने खासा पसंद किया था. । बता दें की अब फरदीन खान जल्द ही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने नजर आने वाले हैं।. ये फिल्म बहुत जल्द थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.।
- जयपुर। फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने घटते वजन से संबंधित सवालों का आखिरकार जवाब देते हुए कहा कि इसका कारण उनका स्वस्थ रहना है। सोशल मीडिया पर लोगों के बीच जौहर का घटता वजन काफी चर्चा का विषय रहा है। कई लोगों ने उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंता भी जाहिर की है। शनिवार रात को अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) डिजिटल पुरस्कार 2025 के ‘ग्रीन कार्पेट' पर करण से पूछा गया कि उनके वजन घटाने का राज क्या है। फिल्म निर्माता ने संवाददाताओं को इसका जवाब देते हुए कहा, ‘‘यह स्वस्थ रहना है। अच्छा खाना, व्यायाम करना और अच्छा दिखने की पूरी कोशिश करना है।'' जब एक अन्य पत्रकार ने करण से उनकी दिनचर्या के बारे में विस्तार से बताने के लिए कहा तो उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं यह बताता हूं तो इससे मैं अपना राज उजागर कर दूंगा।''
-
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय पॉप गायक शॉन मेंडेस ने ‘लोलापालूजा इंडिया 2025' संगीत महोत्सव में अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति से संगीत प्रेमियों को करीब डेढ़ घंटे तक बांधे रखा। इसके साथ ही, उन्होंने आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं भी दीं। दो दिवसीय इस संगीत महोत्सव के पहले दिन दुनिया भर के नामी कलाकारों का जमावड़ा लगा। दक्षिण मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में मेंडेस ने शनिवार को शानदार प्रस्तुति दी। कनाडा के गायक मेंडेस ने शुरुआत में टीशर्ट और पैंट पहन कर प्रस्तुति दी लेकिन बाद में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की नीली जर्सी पहन ली जिस पर ‘विराट' और नंबर ‘18' लिखा था। इस क्षण दर्शकों में जबरदस्त उत्साह फैल गया और वे "कोहली... कोहली... कोहली..." के नारे लगाने लगे।
मेंडेस ने "देयर इज़ नथिंग होल्डिंग मी बैक", "ट्रीट यू बेटर", "सेन्योरीटा", "व्हाई" और "डू आई एवर क्रॉस योर माइंड" जैसे लोकप्रिय गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। हजारों लोगों ने उनके गानों का आनंद लिया। मेंडेस ने विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, "ढेर सारा प्यार, मुंबई!" उनकी अगली प्रस्तुति फ्यूजन संगीत था जिसमें उन्होंने गिटार बजाया और उनका साथ दिया तबला वादक और एक सितार वादक ने। उन्होंने कहा कि वे भारतीय संस्कृति, संगीत और यहां के कलाकारों को पसंद करते हैं।मेंडेस ने कहा, "जहां भी जाऊं, संगीत हमेशा लोगों को खूबसूरती से जोड़ता है। मुझे हमेशा से भारत, भारतीय संगीत और यहां के संगीतकारों से गहरा लगाव रहा है। यह दुनिया की सबसे महान, सुंदर और भव्य संस्कृतियों में से एक है... यह अद्भुत है... मैं आज रात आपके लिए कुछ खास करना चाहता हूं।" मेंडेस ने अपनी प्रस्तुति के अंत में कहा,"सी यू, नमस्ते, बाय-बाय।"‘लोलापालूजा इंडिया 2025' के पहले दिन ‘ग्लास एनिमल्स', अमेरिकी संगीतकार कोरी वोंग तथा इसाबेल ला रोजा जैसे प्रसिद्ध कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दीं। भारतीय कलाकारों में जोनिता गांधी, साहिल वासुदेवा, फ्रिज़ेल डी'सूजा, धनजी और स्पायरिक ने भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीता। - जयपुर। अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि वह वेब सीरीज में काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन प्रोजेक्ट ऐसा होना चाहिए जो रोमांचक और लीक से कुछ हटकर हो। जयपुर में आयोजित आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स के उद्घाटन संस्करण में नेटफ्लिक्स फिल्म “दो पत्ती” के लिए सर्वश्रेष्ठ मुख्य भूमिका (महिला) पुरस्कार जीतने के बाद कृति ने यह बात कही। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कृति ने कहा कि वह किसी ऐसे प्रोजेक्ट की तलाश में हैं जो उनकी रचनात्मकता को चुनौती दे। कृति ने कहा, “मुझे लगता है कि ऐसा कुछ होना चाहिए जो एक अभिनेत्री के रूप में मुझे उत्साहित करे। एक वेब सीरीज फिल्म से लंबी होती है इसलिए यह मुझे लंबे समय तक रोमांचित करने वाला होना चाहिए।" फिल्म “दो पत्ती” की पटकथा कनिका ढिल्लों ने लिखी है और इसका निर्देशन शशांक चतुर्वेदी ने किया है। फिल्म में कृति सैनन ने जुड़वां बहनों का किरदार निभाया, जबकि काजोल एक साहसी पुलिस निरीक्षक के रूप में नजर आईं। फिल्म में काजोल एक हत्या के प्रयास की गुत्थी को सुलझाने में लगी होती है। यह बतौर फिल्म निर्माता कृति सैनन की पहली फिल्म थी। उन्होंने अपने बैनर ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के तहत इस फिल्म का निर्माण किया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने अगले फिल्म निर्माण की योजना बना ली है, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “अभी भी अगली बटरफ्लाई की तलाश कर रही हूं।” बॉलीवुड फिल्मों के हालिया बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर बात करते हुए कृति ने कहा कि “अच्छी कहानियां” दर्शकों को पसंद आ रही हैं। उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा' और पिछले साल की हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2' का उदाहरण देते हुए कहा, “ऐसी फिल्में हैं जो जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं। छावा और स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है।
- जयपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का कहना है कि उनके लिए नृत्य किसी ‘साधना' के समान है। माधुरी दीक्षित आईफा के मंच पर रविवार को नृत्य प्रस्तुति देने वाली हैं। जयपुर में शनिवार को आईफा अवॉर्ड्स 2025 की शुरुआत हुई ।मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित पारंगत कथक नृत्यांगना भी हैं उन्होंने "एक दो तीन" ("तेजाब"), "टम्मा टम्मा" ("थानेदार") और "काहे छेड़" ("देवदास") जैसे लोकप्रिय गानों पर अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। माधुरी ने शनिवार रात कहा, "नृत्य मेरे लिए साधना के समान है। मैं इस बार अपनी प्रस्तुति को लेकर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह जयपुर में हो रहा है। मेरी प्रस्तुति में यहां की मिट्टी की खुशबू होगी इसलिए मुझे इसका बेसब्री से इंतजार है।" इस कार्यक्रम में माधुरी के साथ उनके पति श्रीराम नेने भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आईफा फिल्म जगत को हर साल एक साथ आने का मौका देता है। माधुरी ने कहा, "हम यहां एक-दूसरे की उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं। मेरा आईफा से बहुत पुराना रिश्ता है।" अभिनेत्री आखिरी बार 2024 की हिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म "भूल भुलैया 3" में नजर आई थीं।
-
नयी दिल्ली. अभिनेता आमिर खान ने कहा कि फिल्म ‘लगान' को बनाने में उनके मन में डर था क्यूंकि पटकथा लेखक जावेद अख्तर सहित कई लोगों ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने की आशंका जताई थी। ‘लगान' में एक ऐसे ग्रामीण व्यक्ति की कहानी है जो तीन गुना कर चुकाने से बचने के लिए अंग्रेजों को क्रिकेट में हराने के मकसद से क्रिकेट की एक टीम तैयार करता है। इस फिल्म को ‘ऑस्कर' के लिए नामित किया गया था। ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव' में शुक्रवार को आमिर ने उस समय को याद किया जब निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने फिल्म के लिए उनसे संपर्क किया था। अभिनेता ने कहा, ‘‘इस फिल्म को बनाने के अलग खतरे थे। जावेद सर ने कहा था कि यह फिल्म एक दिन भी नहीं चलेगी।'' फिल्म के कई प्रसिद्ध गाने लिखने वाले अख्तर ने खान से कहा कि खेल पर आधारित फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं करतीं और ‘लगान' का अधिकतर हिस्सा क्रिकेट के इर्द गिर्द घूमता है। फिल्म में ‘वॉइस ओवर' अभिनेता अमिताभ बच्चन ने किया था।
अख्तर ने कहा कि बच्चन की आवाज वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करतीं और खुद अमिताभ बच्चन ने भी आमिर से यह बात कही थी। लेकिन सभी की आशंकाओं को धता बताते हुए 2001 की यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही बल्कि इसने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में ‘बेस्ट फिल्म ऑडियंस' का पुरस्कार भी जीता। आमिर ने कहा, ‘‘ फिल्म में एक लाइन थी ‘हमने कौनो गलती तो नाही की?' मैं और गोवारिकर पूरे फिल्म निर्माण के दौरान हंसी मजाक में यही पंक्ति एक दूसरे से कहते थे कि ‘हमने कौनो गलती तो नाही की?''' उन्होंने कहा, ‘‘ लगान की पूरी यात्रा बहुत रोमांचक थी क्योंकि मुझे हमेशा इसकी कहानी पर विश्वास था... लेकिन मुझे याद है कि फिल्म के लिए हां कहने से पहले मैं बहुत डरा हुआ था। आप सब सोचते हैं कि मैं जोखिम उठाता हूं और मैं बहुत बहादुर हूं। मैं जोखिम उठाता तो हूं लेकिन उतना ही डरता भी हूं लेकिन उसी से प्रेरणा भी लेता हूं।'' - मुंबई. अभिनेता बाबिल खान और मलयालम अभिनेत्री अन्ना बेन भारत और अमेरिका के सहयोग से बनाई जा रही फिल्म 'याक्षी' में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी भारतीय लोककथाओं और आधुनिक तरीके से कथा कहने का मिश्रण है। इसे करण सुनील ने लिखा और निर्देशित किया है। यह फिल्म लैम्बे लॉग प्रोडक्शंस और फुल स्पेक्ट्रम फीचर्स द्वारा बनाई जा रही है।मलयालम अभिनेत्री अन्ना बेन ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में जानकारी साझा की।बेन मलयालम फिल्म 'कुंबलंगी नाइट्स' और 'हेलेन' में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं।उन्होंने लिखा कि इस फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए एक शानदार अनुभव था और वह इस फिल्म में माया के रूप में अभिनय करने के कारण बहुत खुश हैं। अभिनेत्री ने लिखा, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस फिल्म सेट पर सभी को एक ऐसा सुरक्षित वातावरण दिया है, जहां लोग आराम से और एक-दूसरे के साथ मिलकर काम कर सकते हैं। बाबिल आप बहुत प्यारे हैं! मुझे उम्मीद है कि हमें साथ में और काम करने का मौका मिलेगा। मैं आपको अपने सपनों को पूरा करते हुए देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।