- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। मशहूर फिल्मकार यश चोपड़ा के एक बेटे आदित्य ने अपने पिता की तरह निर्देशन और फिल्म मेकिंग की बागडोर संभाली तो छोटे बेट उदय ने अभिनय जगत का हाथ थामा। आदित्य तो सफल हो गए, लेकिन उदय ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें से उदय ने अपना कॅरिअर शुरू किया और धूम फिल्म में लोगों को पसंद भी आए, लेकिन फिर अभिनय से वे दूर होते चले गए। आज उदय अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उदय आज भी सिंगल हैं और लाइमलाइट से दूर रहते हैं।मोहब्बतें फिल्म में उनकी स्टाइल ने सभी का दिल जीत लिया था लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि ये हैंडसम हीरो लाइमलाइट से दूर हो गया। उदय ने एक्टिंग से पहले साल 1994 में 'ये दिल्लगी' फिल्म का निर्माण किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार, काजल और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे।हिंदी सिनेमा में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपनी शुरुआत करने वाले उदय चोपड़ा ने मोहब्बतें फिल्म से डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें लोकप्रियता मिली धूम फिल्म से। इस फिल्म में उदय ने अली का रोल निभाया था जिसे दर्शको ने खूब पसंद किया था। धूम की सभी सीरीज में उदय नजर आ चुके हैं। उदय चोपड़ा पिछली बार नरगिस फाखरी के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में आए थे। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था। उदय चोपड़ा बेशक बतौर एक्टर कामयाब नहीं हो पाए लेकिन अब वे अपने भाई आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर वाईआरएफ एंटरटेनमेंट और यशराज फिल्म्स का काम-काज देखते हैं। उदय चोपड़ा लग्जरी लाइफस्टाइल के शौकीन हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उदय चोपड़ा करीब 40 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। उदय के पास आलीशान घर से लेकर महंगी गाडिय़ां भी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वह साल के करीब पांच करोड़ रुपये कमा लेते हैं। इसमें ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली अच्छी खास कमाई शामिल है। उदय वाईआरएफ एंटरटेनमेंट कंपनी के सीआईओ हैं। वह यश राज फिल्म्स में अपनी मां पामेला चोपड़ा और भाई आदित्य चोपड़ा के साथ मैनेजर की भूमिका भी निभा रहे हैं।
- मुंबई। मशहूर सिंगर सोनू निगम कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सोनू निगम के साथ उनका बेटा नीवान और पत्नी मधुरिमा निगम भी कोराना वायरस से संक्रमित हैं। हालांकि, सोनू निगम इन दिनों दुबई में हैं और वह वहीं पर क्वारंटीन में हैं। सिंगर ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए लोगों को अपना ध्यान रखने की बात कही है।सोनू निगम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहते हुए दिख रहे हैं, आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं। मैं कोविड पॉजिटिव हूं। काफी लोगों को ये बात पता है और काफी लोगों को नहीं पता। लेकिन ये भी सच है कि मुझे नहीं लग रहा कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं। मैं दुबई में हूं। मुझे इंडिया आना था क्योंकि भुवनेश्वर में मुझे परफॉर्म करना था और सुपर सिंगर सीजन 3 का शूट भी करना था। सोनू निगम ने कहा, लेकिन जब मैंने कोरोना टेस्ट करवाया, तो मैं पॉजिटिव पाया गया। लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं धीरे-धीरे ठीक हो जाऊंगा। मैंने कितनी बार वायरल और गले खराब में कॉन्सर्ट किए हैं और उससे तो ये काफी बेहतर है। कोविड पॉजिटिव हूं ,लेकिन मैं मर नहीं रहा हूं। मेरा गला भी चल रहा है यानी मैं ठीक हूं। लेकिन मुझे बुरा लग रहा है कि बहुत नुकसान हुआ है। मेरी जगह बाकी सिंगर पहुंचे हैं।इस वीडियो में आगे सोनू निगम बताते हैं कि हमारे आस-पास कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। वीडियो में वह दुख भी जताते हैं कि काम फिर से बंद हो रहा है। वह कहते हैं, ये बहुत तेजी से फैल रहा है। मुझे हमारे लिए बुरा लग रहा है क्योंकि काम अभी अभी शुरू हुआ है। मुझे थिएटर्स से जुड़े लोग और फिल्ममेकर्स के लिए भी बुुरा लग रहा है। क्योंकि काम पिछले दो साल से प्रभावित हो रहा है। लेकिन उम्मीद है कि चीजें ठीक होगी। वीडियो में सोनू निगम ने ये भी बताया है कि उनकी पत्नी मधुरिमा निगम और बेटा नीवान भी कोरोना पॉजिटिव हैं। हम हैप्पी कोरोना पॉजिटिव फैमिली है।'
- मुंबई। अभिनेता रणवीर शौरी ने मंगलवार को कहा कि उनके बेटे हारून की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। हारून करीब एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। शौरी ने अपने 10 वर्षीय बेटे हारून के बारे में यह जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। 49 वर्षीय अभिनेता ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘ मेरे बेटे की कोविड-19 जांच रिपोर्ट लगभग एक सप्ताह बाद निगेटिव आयी है। यह एक कठिन समय रहा, लेकिन अंत में हम इससे मुक्त हो गए। सभी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।'' 28 दिसंबर को, शौरी ने कहा था कि हारून नियमित आरटी-पीसीआर जांच के दौरान संक्रमित पाये गए क्योंकि वे गोवा से वापस मुंबई के लिए उड़ान में सवार होने वाले थे। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के अनुसार मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 8,082 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई। वहीं महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मुंबई में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 40 नये मामले सामने आए, जिससे महानगर में इसके मामलों की संख्या बढ़कर 368 हो गई।
- मुंबई। अभिनेता और फिल्मकार फरहान अख्तर इस साल मार्च में गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर शादी करेंगे। शादी बेहद निजी होगी, जिसमें परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने इस साल मार्च में शादी करने का फैसला किया है। दोनों मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग सेरिमनी में विवाह करेंगे रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फरहान और शिबानी ने शादी को बेहद निजी रखने का फैसला किया है। यानी दोनों सिर्फ परिवार के लोगों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधेंगे। हालांकि अभी शादी को लेकर फरहान या शिबानी की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है।फरहान और शिबानी काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अकसर साथ में हैंगआउट करते और हॉलिडे मनाते नजर आते हैं। उन्होंने बीते साल दिवाली और धनतेरस की पूजा भी साथ में की थी। रिपोट्र्स के मुताबिक, फरहान और शिबानी की शादी कोरोना के कारण पहले ही काफी टल चुकी है और अब वो इसमें देरी नहीं करना चाहते। खबर है कि शादी में फरहान और शिबानी सब्यसाची के बनाए आउटफिट पहनेंगे।फरहान की यह दूसरी शादी होगी। इससे पहले फरहान ने 2000 में अपने से सात साल बड़ी उम्र की अधुना भबानी से शादी की थी। शादी के 17 साल के बाद 2017 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। दोनों के दो बच्चे हैं-शाक्य अख्तर और अकीरा अख्तर। 2018 से फरहान शिबानी को डेट कर रहे हैं।
- मुंबई। फिल्म एवं टेलीविजन निर्माता एकता कपूर ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। एकता कपूर (46) ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर यह जानकारी दी।कपूर ने लिखा, ‘‘ पूरी एहतियात बरतने के बाद भी, मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हूं। मैं ठीक हूं, मेरे सम्पर्क में आए सभी लोग कृपया अपनी जांच करा लें।'' इससे पहले, सोमवार सुबह अभिनेता जॉन अब्राहम ने बताया था कि वह और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। इस बीच, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रविवार को मुंबई में कोविड-19 के 8,063 नए मामले सामने आए, जो शनिवार को सामने आए 1,763 नए मामलों से काफी अधिक हैं। मुंबई में अभी तक कोविड-19 के कुल 7,99,520 मामले सामने आ चुके हैं और संक्रमण से 16,377 लोगों की मौत हुई है।
- मुंबई। बॉलिवुड इंडस्ट्री में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और लगातार फिल्मी हस्तियों के कोरोना पॉडिटिव होने की खबरें आ रही हैं। अब जाने-माने अभिनेता प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा कोविड-19 पॉजिटिव हो गए हैं। दोनों को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।खबरों के अनुसार 86 साल के प्रेम चोपड़ा और उमा चोपड़ा की रिकवरी तेजी से हो रही है। इतनी ज्यादा उम्र होने के बावजूद इलाज में प्रेम चोपड़ा और उमा चोपड़ा अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। दोनों को एक-दो दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज करके की उम्मीद है।
- मुंबई। लोकप्रिय टीवी ऐक्ट्रेस दृष्टि धामी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीरियल 'मधुबाला' से लोकप्रिय हासिल करने वाली दृष्टि धामी ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी फैंस को दी है। उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक टेबल पर फूलों का गुलदस्ता, ऑक्सीजन लेवल मापने के लिए ऑक्सीमीटर, टैबलेट, विक्स की डिब्बी, चॉकलेट और कुछ पेपर्स रखा हुआ है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मेरे साथ कुछ अच्छी चीजें कंपनी देने के लिए मौजूद हैं, क्योंकि मैं तीसरी लहर से लड़ रही हूं। सौभाग्य से, मैं इन लिली को सूंघ सकती हूं और ट्विक्स (चॉकलेट) को इंजॉय कर सकती हूं।'दृष्टि ने टीवी ऐक्टर नकुल मेहता के 11 महीने के बेटे की फोटो इंस्टाग्राम स्टेटस पर शेयर की है, जो कोविड की चपेट में आ गया है। सभी उसके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। बता दें कि नकुल खुद भी कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्होंने हाल ही में इसकी जानकारी दी थी।दृष्टि धामी मॉडल, ऐक्ट्रेस और डांसर हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया है, लेकिन उन्हें 'गीत: हुई सबसे पराई', 'मधुबाला: एक इश्क एक जुनून', 'एक था राजा एक थी रानी', 'परदेस में है मेरा दिल' और 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' जैसे शोज से पहचान मिली।----
- मुंबई। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जॉन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके यह जानकारी दी।जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'तीन दिन पहले मैं एक शख्स के संपर्क में आया, जिसके बारे में मुझे बाद में पता चला कि वह कोविड पॉजिटिव था। अब प्रिया और मुझे भी कोरोना हो गया है और हम दोनों घर पर क्वारंटीन हैं। हम किसी के भी संपर्क में नहीं हैं। हम दोनों का ही टीकाकरण हो चुका है और बहुत हल्के लक्षण हैं। आप सभी अपना ख्याल रखिए और सुरक्षित रहिए। मास्क पहने रहिए।'बॉलीवुड में पिछले कुछ दिनों में सीमा खान, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, रिया कपूर, नोरा फतेही, मृणाल ठाकुर कोरोना के शिकार हो चुके हैं। बीते रोज "बेताब" और "अर्जुन" जैसी फिल्मों के निर्देशन करने वाले राहुल रवैल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। 30 दिसंबर को, नोरा फतेही ने अपने फैंस को बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह डॉक्टर्स की देखरेख में अपना इलाज करवा रही हैं। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वायरस ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया है। बीते शनिवार को मृणाल ठाकुर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर अपने कोरोना पॉजिटिव आने की खबर दी थी।
- मुंबई। हाल ही में सलमान खान ने अपने जन्मदिन पर अनीस बज्मी के साथ फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल की घोषण की है। सलमान ने बताया की वे जल्द ही इस कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। 'नो एंट्री में एंट्री' टाइटल इस फिल्म में सलमान एक-दो नहीं बल्कि ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। सलमान के अलावा अनिल कपूर और फरदीन खान भी ट्रिपल रोल में दिखेंगे। इन सभी 9 किरदारों के लिए 9 अलग-अलग एक्ट्रेस को साइन किया जाएगा। खबरों के अनुसार इन 9 एक्ट्रेस में बिपाशा बसु, सेलिना जेटली और लारा दत्ता (पुरानी स्टारकास्ट) के अलावा डेजी शाह को शामिल किया गया है। डेजी सलमान के किसी एक किरदार के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म में उनका कैमियो रोल और एक डांस नंबर होगा।मुकेश छाबरा ने बताया, "सलमान ने उनसे प्रॉमिस किया था की वे उनकी अपकमिंग फिल्मों में कास्ट जरूर करेंगे। जैसे ही 'नो एंट्री में एंट्री' की स्क्रिप्ट फाइनल हुई और मेकर्स ने कास्टिंग की प्रोसेस शुरू की, सलमान ने डेजी का नाम रिकमेंड किया। मेकर्स ने एक्ट्रेस को फाइनल कर लिया है। फिल्म की कास्टिंग मुकेश छाबरा और उनकी टीम जुट चुकी है। इतना ही नहीं, सलमान ने डेजी को 'रेस 4' में कास्ट करने का भी वादा किया है, हालांकि फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर अब भी काम जारी है। जैसे ही कास्टिंग शुरू होंगी, भाईजान डेजी को कास्ट करने की बात रखेंगे।"'नो एंट्री में एंट्री' चौथी फिल्म होंगी जिसमे सलमान खान और डेजी शाह साथ-साथ नजर आएंगे। 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'तेरे नाम' में डेजी सलमान के एक गाने 'लगन लगी' में बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आई थीं। 2014 की फिल्म 'जय हो' में उन्होंने सलमान की नायिका का रोल किया था। वहीं 2018 में आई फिल्म 'रेस 3' में डेजी ने सलमान की सौतेली बहन का किरदार निभाया था।
- मुंबई। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज' ने हिंदी संस्करण से 56.69 करोड़ रुपये की कमाई की है। निर्माताओं ने रविवार को यह घोषणा की। तेलुगु एक्शन फिल्म 17 दिसंबर को देश भर में रिलीज हुई थी और हिंदी, मलयालम, तमिल और कन्नड़ में इसे डब किया गया है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर हॉलीवुड की बड़ी फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम' से रही क्योंकि इसके रिलीज से एक दिन पहले ही सुपरहीरो वाली यह फिल्म रिलीज हुई थी। वहीं, बहुप्रतीक्षित फिल्म '83' भी 24 दिसंबर को रिलीज हुई। ‘पुष्पा: द राइज' के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म के ताजा आंकड़े जारी किए गए। इसमें बताया गया कि हिंदी भाषा में डब फिल्म ने शनिवार को 6.1 करोड़ रुपये की कमाई की और अब तक यह इसमें 56.69 करोड़ की कमाई कर चुकी है। अब तक फिल्म ने 300 करोड़ रुपये की कमाई की है और 2021 की यह ‘भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म' रही। वहीं, इस फिल्म का सीक्वल ‘पुष्पा: द रूल' की शूटिंग इस साल शुरू होगी।
- मुंबई। ऑस्कर विनर संगीतकार ए. आर. रहमान की बेटी एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में खतीजा रहमान ने ऑडियो इंजीनियर रियासदीन शेख मोहम्मद से सगाई की है। इस खुशखबरी को खुद खतीजा ने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने मंगेतर संग कोलाज बनाकर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे पारंपरिक लिबास में दिख रही हैं।तस्वीर में खतीजा ने सुर्ख लाल लहंगा पहना और इसी से मैच करता हुआ सिर पर हिजाब बांधा है। उन्होंने मैचिंग का दुपट्टा और डिजाइनर मास्क भी पहना है। रहमान की बेटी को साउथ में संगीत से जुड़ी कई हस्तियां बधाईयां दे रही हैं। नीति मोहन ने भी उन्हें नए सफर के लिए शुभकामनाएं दी हैं। खतीजा के होने वाले शौहर का नाम रियासदीन शेख मोहम्मद है। दोनों ने 29 दिसंबर को परिवार के निजी समारोह में सगाई की है। जानकारी के अनुसार, कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण रहमान ने सगाई में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया था। इसमें सिफ परिजन और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। पेशे से रियासदीन एक उद्यमी और ऑडियो इंजीनियर हैं।खतीजा अक्सर अपने लिबास को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। 2 साल पहले जब फिल्म स्लम डॉग मिलेनियर फिल्म के 10 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित इवेंट पर हुआ था तो रहमान की बेटी वहां पहुंची थीं। इसमें वे बुर्का में पूरी तरह से ढंकी हुई स्टेज पर बात करती दिखीं और इसी के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का शिकार होना पड़ा था।-----
- मुंबई। साल 2022 की शुरुआत के साथ ही आपको धमाकेदार कंटेंट देखने को मिलेगा। दीपिका पादुकोण से लेकर अजय देवगन तक की फिल्में और वेब सीरीज इस महीने रिलीज हो रही हैं। गहराइयां, ह्यूमन और कौन बनेगी शिखरवती जैसी फिल्में और वेब सीरीज आप इस महीने देख पाएंगे। देखें इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं।कौन बनेगी शिखरवती'कौन बनेगी शिखरवती' 7 जनवरी 2022 को जी 5 पर स्ट्रीम होगी। इस वेब सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, लारा दत्ता, सोहा अली खान, कृतिका कामरा और अन्या सिंह अहम रोल में नजर आएंगे।कैंपस डायरीजवेब सीरीज कैंपस डायरीज 7 जनवरी को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी। इस सीरीज में हर्ष बेनीवाल, ऋत्विक सहोर, सलोनी पटेल, अभिनव शर्मा, सृष्टि गांगुली रिंदानी मुख्य किरदारों के रूप में दिखाई देंगे।ह्यूमनह्यूमन वेब सीरीज में शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी डॉक्टर्स की भूमिकाओं नजर आएंगी। ये सीरीज 14 जनवरी 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।गहराइयांदीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म 'गहराइयां' अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 जनवरी 22 को रिलीज होगी। इसे शकुन बत्रा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी लेकिन अब माहौल को देखते हुए इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया गया।ये काली काली आंखेंवेब सीरीज काली काली आंखें 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस रोमांटिक क्राइम थ्रिलर में ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी, आंचल सिंह, सौरभ शुक्ला, बृजेंद्र काला और अरुणोदय सिंह अहम किरदारों मे हैं।रुद्रअजय देवगन इस सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। रुद्र डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी लेकिन इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोट्र्स की मानें तो इस महीने इसे रिलीज किया जा सकता है। रुद्र सीरीज 'लूथर की ऑफिशियल रीमेक है।
- मुंबई। जानेमाने फिल्मकार राहुल रवैल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और घर पर पृथकवास में हैं। रवैल ‘बेताब’ और ‘अर्जुन’ जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। ऐसी खबरें हैं कि निर्देशक (70) पिछले सप्ताह संक्रमित हो गए और अब स्वस्थ हो रहे हैं। संपर्क करने पर रवैल ने भी इसकी पुष्टि की। हाल में मृणाल ठाकुर, नोरा फतेही, निर्माता रिया कपूर और उनके पति करण बोलानी भी संक्रमित पाए गए थे। पिछले महीने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रवैल की किताब ‘राज कपूर: द मास्टर एट वर्क’ का नयी दिल्ली में विमोचन किया था। शनिवार को मुंबई में कोविड-19 के 6,347 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,91,457 हो गई थी।
- मुंबई। साल 1991 में सलमान खान की फिल्म 'सनम बेवफा' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली चांदनी यानी नवोदिता शर्मा ने न्यू ईयर पर अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं। चांदनी 'सनम बेवफा' जैसी हिट देने के बाद फिल्मी दुनिया से गायब हो गई थीं और अब अमेरिका के ऑरलेंडो में डांस स्कूल चलाती हैं। इसके अलावा वह इंटरनैशनल लेवल पर कई डांस शोज भी कर चुकी हैं।चांदनी यानी नवोदिता शर्मा पिछले 30 सालों से बॉलीवुड से दूर हैं पर आज भी वह उतनी ही खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। नवोदिता ने नए साल के मौके पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें उनकी खूबसूरती देख फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।तस्वीरें शेयर कर नवोदिता ने लिखा है-बाय 2021, हाय 2022। इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, 'फॉरेवर गॉर्जस'।चांदनी यानी नवोदिता शर्मा ने साल 1996 में सतीश शर्मा से शादी की और फिर अमेरिका जाकर बस गईं। उनकी दो बेटिया हैं, जिनके नाम करिश्मा और करीना हैं।----
- मुंबई। नए साल पर जहां कई सिलेब्रिटीज खूबसूरत लोकेशंस पर छुट्टियां मनाने गए और खूब पार्टी की, वहीं 'अनुपमां' स्टार रुपाली गांगुली माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचीं। रुपाली ने माता रानी के दरबार में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। उन्होंने नंगे पैर ही वैष्णो देवी के दर्शन के लिए चढ़ाई की।रुपाली गांगुली ने इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। वीडियो में रुपाली गांगुली ने वैष्णो देवी के पूरी यात्रा दिखाई है। वीडियो शेयर कर रुपाली ने कैप्शन में लिखा है, 'यह साल हमें आगे बढऩे के लिए बहुत कुछ दे। आए साल 2022 में हम अपने साथ सिर्फ अच्छाई, करुणा और दया को आगे लेकर बढ़ें। ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे और हेल्थ, हैपीनेस और सक्सेस की ओर हमारा मार्ग प्रशस्त करे। जय माता दी। जय महाकाल।'रुपाली गांगुली के इस वीडियो पर कई फैंस और सिलेब्रिटीज का रिऐक्शन आया है। 'अनुपमां' में अनुज का रोल प्ले करने वाले ऐक्टर गौरव खन्ना ने वीडियो पर कॉमेंट लिखा है, 'जय माता दी। मैं भी माता रानी के दर्शन के लिए जाना चाहता था। अगली बार मैं भी आपके साथ चलूंगा।'रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' की तो यह शो लॉन्च के वक्त से ही टीआरपी में छाया हुआ है। यह नंबर 1 शो है, जिसकी कहानी के साथ-साथ किरदारों ने भी दर्शकों को अपने साथ बांधकर रखा है। अनुपमा से लेकर वनराज और काव्या तक, हर किरदार की अपनी कहानी है, जो बहुत पसंद की गई। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी को तो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस शो में इन दोनों के अलावा मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे भी हैं।--
- मुम्बई। अभिनेता मोहित रैना ने शनिवार को कहा कि वह पारिवारिक सदस्यों एवं मित्रों की उपस्थिति में अपनी मित्र अदिति के साथ परिणय सूत्र में बंध गये हैं। रैना (39) ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ अपनी शादी की खबर साझा की एवं विवाह समारोह के फोटो डाले। उन्होंने लिखा, ‘‘प्रेम किसी भी सीमा को नहीं जानता, वह पूरी उम्मीदों के साथ अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बाधाओं को पार कर जाता है, दीवारों को लांघ जाता है, उनके बीच से निकल जाता है।'' उन्होंने लिखा, ‘‘ उसी उम्मीद और अपने-अपने माता-पिता के आशीर्वाद से हम अब दो अलग-अलग नहीं, बल्कि एक जान हैं। इस सफर के लिए आपके प्यार एवं आशीर्वाद की जरूरत है। अदिति और मोहित।'' शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डालने के शीघ्र बाद उनके प्रशंसकों तथा टीवी एवं फिल्म जगत के मित्रों ने रैना को शुभकामनाएं दी। ‘‘काफिर'' में रैना के साथ काम कर चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने कहा, ‘‘बधाई।''फिल्मकार करन जौहर, अभिनेत्री मृणाल ठाकुर और श्रेया धनवंतरि ने भी नवदंपति को शुभकामनाएं दीं। रैना विभिन्न माध्यमों --टीवी, फिल्मों और ओटीटी पर अपने प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। उनके कुछ लोकप्रिय कामों में ‘‘देवों के देव...महादेव'', ‘‘महाभारत'', ‘‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट'', ‘‘उरी: दि सर्जिकल स्ट्राइक'' और ‘‘काफिर''शामिल हैं। वह हाल में अमेजन प्राइम वीडियो के सीरीज ‘‘मुम्बई डायरीज 26/11'' में नजर आये थे।
- मुंबई। तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में अपने अभिनय से सभी का दिल जीतने वाली अदाकारा राशि खन्ना इस बात को लेकर काफी उत्सुक हैं कि हिंदी भाषी दर्शकों को उनकी अदाकारी कितनी पसंद आएगी। राशि खन्ना फिल्म ‘योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ तथा वेब सीरिज ‘रुद्र-द एज़ ऑफ डार्कनेस' में अजय देवगन के साथ और निर्माता जोड़ी राज निदिमोरु तथा कृष्णा डीके की एक सीरीज में भी नजर आएंगी। दिल्ली में जन्मी अदाकारा दक्षिण भारतीय फिल्मों के अपने आठ साल के करियर के बाद अब हिंदी भाषी दर्शकों को लुभाने की तैयारी कर रही हैं। राशि खन्ना ने ‘ कहा, ‘‘ मुझे एक बार फिर सब नया-नया लग रहा है। मानसिक तौर पर मैं इसके लिए तैयार हूं, क्योंकि मुझे पता है कि एक अभिनेता के तौर पर मैंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। मुझे नहीं पता कि दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया होगी, लेकिन मुझे विश्वास है कि सब ठीक होगा। मैं रचनात्मक आलोचना के लिए भी तैयार हूं, क्योंकि इससे आपको बेहतर करने में मदद मिलती है। मैं थोड़ा घबरा रही हूं, लेकिन आश्वस्त हूं।'' राशि खन्ना ने 2013 में शूजित सरकार की ‘मद्रास कैफे' से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन बाद में दक्षिण भारतीय फिल्मों का रुख कर लिया। उन्होंने ‘बंगाल टाइगर', ‘सुप्रीम', ‘जय लावा कुसा' जैसी हिट तेलुगु फिल्म दी। उन्होंने ‘विलेन' से मलयालम फिल्म उद्योग में कदम रखा था। राशि खन्ना और अजय देवगन अभिनीत ‘रुद्र-द एज़ ऑफ डार्कनेस' वेब सीरीज ‘डिज्नी+हॉटस्टार' पर प्रसारित की जाएगी। वहीं, शाहिद कपूर एंड विजय सेतुपति के साथ वह ‘अमेजन प्राइम वीडियो' की एक वेब सीरीज में नजर आएंगी, जिसका नाम अभी तक तय नहीं किया गया है। फिल्म ‘योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। राशि जनवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।
- मुंबई। अभिनेत्री- नर्तकी नोरा फतेही ने गुरुवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं और पृथक-वास में हैं। फतेही (29) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर कहा, “ दुर्भाग्य से मैं कोविड से लड़ रही हूं.. इसने मुझे बुरी तरह से प्रभावित किया है। डॉक्टर की निगरानी में मैं कुछ दिनों से बिस्तर पर हूं ।” ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ और ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं फतेही ने अपने प्रशंसकों से सुरक्षा उपाय अपनाने और मास्क लगाने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘ यह बहुत तेजी से फैल रहा है और यह हर किसी को अलग तरह से प्रभावित कर सकता है। दुर्भाग्य से मुझे इसने बहुत बुरी तरह से प्रभावित किया है और यह किसी के साथ भी हो सकता है। कृपया सावधान रहें। ” फतेही के एक प्रवक्ता ने कहा कि अभिनेत्री दो दिन पहले संक्रमित पाई गई थी और उनकी जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही हैं, वे पुरानी हैं। उन्होंने कहा कि फतेही संक्रमित पाए जाने के बाद से घर से नहीं निकली हैं और बृन्हमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों से सहयोग कर रही हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म स्टार राजेश खन्ना की जिदंगी को लेकर बड़ा ऐलान हो गया है। इस बायोपिक को निखिल द्विवेदी प्रोड्यूस कर रहे हैं। रिपोट्र्स के मुताबिक इस फिल्म को फराह खान डायरेक्ट कर सकती हैं। ये फिल्म सुपरस्टार राजेश खन्ना पर लिखी गई राइटर गौतम चिंतामणि की किताब, डार्क स्टार: द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना पर आधारित होगी। इस फिल्म में राजेश खन्ना का किरदार कौन निभाएगा। ये अभी तक फाइनल नहीं है। लेकिन फिल्म के ऐलान के साथ ही इसके लीड स्टार के बारे में जरूर लोग सोचने लगे है। तो हमारी इस लिस्ट में हम उन 6 स्टार्स की बात कर रहे हैं जो काका का किरदार पूरी ईमानदारी से निभा सकते हैं। यहां देखें लिस्ट।अक्षय कुमारराजेश खन्ना के दामाद से बेहतर भला और दूसरा कौन सा स्टार हो सकता है। अक्षय कुमार की एक्टिंग, सुपरस्टारडम, ससुर राजेश खन्ना से करीबी ये सभी बातें उन्हें इस किरदार को मक्खन की तरह कर डालने में मदद करेंगी। साथ ही उनकी फराह खान के साथ भी अच्छी दोस्ती है।शाहरुख खानसुपरस्टार शाहरुख खान ने काका की झलक अपनी फिल्में ओम शांति ओम और रब ने बना दी जोड़ी में दिखाई है। उनकी फराह खान से पक्की दोस्ती भी है। दोनों एक्टर-डायरेक्टर ने एक साथ 3 हिट फिल्मों में काम किया है।रणबीर कपूररणबीर कपर ने इससे पहले बर्फी और संजू जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग की गहराई लोगों को दिखाई है। वो दूसरे स्टार के साथ-साथ अपनी खुद की इमेज भी लोगों के जहन में डालना बखूबी जानते हैं। ऐसे में वो इस किरदार के लिए परफेक्ट हो सकते हैं।रणवीर सिंह83 में रणवीर सिंह ने कपिल देव का किरदार निभाकर हर किसी को दंग कर दिया। रणवीर सिंह की एक्टिंग का भी कोई सानी नहीं है। प्लस वो रोमांटिक से लेकर सैड हर तरह के इमोशन को पर्दे पर बेहद खूबसूरती से ले आते हंै। ये बात उन्हें इस किरदार को करने में भी मदद करेगी।आयुष्मान खुरानाआयुष्मान खुराना कई बार किशोर कुमार बायोपिक करने की इच्छा जता चुके हैं। वो राजेश खन्ना के भी फैन रहे हैं। इसके अलावा उनकी एक्टिंग की क्षमता से हम सभी परिचित है। कैरेक्टर में घुसना आयुष्मान खुराना को बखूबी आता है।आमिर खानमिस्टर परफेक्शनिस्ट को भला हम कैसे भूल सकते हैं। आमिर खान ने अपनी एक्टिंग की रेंज दर्शकों को कई फिल्मों में दिखाकर चौंका दिया है। राजेश खन्ना के रोल के लिए वे परफेक्ट हैं। ़अब देखना ये है कि फराह खान किस अभिनेता का चुनाव अपनी फिल्म में राजेश खन्ना के रोल के लिए करती हैं।--------
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्मी गलियारे से एक दुखद खबर सामने आई है। जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर विजय गलानी अब हमारे बीच नहीं रहे। इस खबर को फिल्म निर्माता रमेश तौरानी ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए कंफर्म किया है। विजय गिलानी काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। जिसकी वजह से उनका इलाज लंदन में चल रहा था। हालांकि वो मौत और जिंदगी की ये जंग हार गए है। फिल्म निर्माता रमेश तौरानी ने सोशल मीडिया पर विजय गिलानी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद, मेरे प्यारे दोस्त विजय गलानी अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनके परिवार और दोस्तों को सांत्वना। ओइ्म शांति।' विजय गलानी जाने-माने फिल्म निर्माता हैं। जो कई बॉलीवुड फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। विजय गलानी ने अक्षय कुमार-करीना कपूर स्टारर फिल्म अजनबी को प्रोड्यूस किया था। इसके अलावा वो सलमान खान स्टारर फिल्म वीर के भी निर्माता थे। इतना ही नहीं, उन्होंने सूर्यवंशी, अचानक और बचके रहना रे बाबा जैसी फिल्में भी प्रोड्यूस की थी।विजय गलानी की मौत की खबर से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री शोक में है। विजय गिलानी की मौत की खबर पर दुख जताते हुए उनके दोस्त रजत रवाली ने कहा, 'ये बहुत दुखद है। मैं उनसे करीब-करीब रोज बात करता था। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने मुजे बताया था कि वो अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। और वो जल्दी ही मुंबई लौटने की तैयारी में थे। मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि अब मैं उनसे कभी बात नहीं कर पाउंगा।'। उन्होंने बताया कि दुखद बात ये है कि इस खबर से ठीक पहले ही उनका बेटा लंदन से मुंबई लौटा था। अब उसे दोबारा लंदन के लिए निकलना पड़ रहा है। परिवार उनके मुंबई लौटने की तैयारी में था। जब ये दुखद घटना घटी।
- मुंबई। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण बॉलीवुड वर्ष 2021 में भी परेशानियों का सामना करता रहा ..इस साल केवल एक फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाई.. अधिकतर फिल्में सिनेमाघर बंद होने के कारण ‘ओवर द टॉप' (ओटीटी) मंचों पर रिलीज हुई, वहीं कुछ फिल्में जैसे-तैसे बड़े पर्दे पर रिलीज तो हुई, लेकिन उन्हें उम्मीद के मुताबिक दर्शक नहीं मिल पाए। निर्देशक कबीर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘83' एक साल के लंबे इंतजार के बाद क्रिसमिस के मौके पर सिनेमा घरों में रिलीज हुई...लेकिन समीक्षकों द्वारा फिल्म की सराहना किए जाने के बावजूद वह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अनुभवी वितरक एवं प्रदर्शक (डिस्ट्रीब्यूटर एंड एग्जिब्यूटर) राज बंसल के अनुसार, फिल्म ‘83' ने तीन दिन में करीब 47 करोड़ रुपये की ही कमाई की, जो उम्मीदों से बेहद कम है। राज बंसल ने कहा, ‘‘ फिल्म ‘83' की कमाई काफी निराशाजनक रही। उसे इस तरह से पेश किया गया था कि वह इस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कमाई बिल्कुल भी उम्मीदों के मुताबिक नहीं थी।'' इस साल बॉलीवुड में केवल एक ही फिल्म बड़े पर्दे पर अच्छी कमाई कर पाई और लॉकडाउन के कारण आठ महीने से अधिक समय तक बंद रहे सिनेमाघरों में दर्शक जुटाने में कामयाब रही। यह फिल्म थी अक्षय कुमार अभिनीत ‘सूर्यवंशी' ... रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिवाली के मौके पर तीन हजार से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हुई और भारत में 195 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर 2021 की एकलौती बड़ी हिट साबित हुई। व्यापार पर्यवेक्षक हिमेश मांकड़ ने कहा, ‘‘...यह अविश्वसनीय था, लेकिन बॉलीवुड के लिए कुछ भी काम नहीं कर पाया। यह फिल्म उद्योग के लिए बेहद निराशाजनक वर्ष था।'' इस साल की शुरुआत की बात करें तो, जनवरी में ऋचा चड्ढा अभिनीत ‘मैडम चीफ मिनिस्टर' और इसके बाद, मार्च में ‘रूही' तथा ‘मुंबई सागा' बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं। इन फिल्मों ने मिलकर भारत में 40 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की, जिससे उद्योग में आशा की किरण जगी, लेकिन अप्रैल-मई में कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण स्थिति और खराब हो गई। जुलाई-अगस्त में संक्रमण के मामले कम होने पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम' बड़े पेर्द पर रिलीज हुई, जिसने 35 करोड़ रुपये की कमाई की। सूत्रों के अनुसार, इतनी कमाई भी फिल्म के लिए काफी थी क्योंकि उस समय महाराष्ट्र में सिनेमाघर बंद थे। इसके बाद फिल्म ‘सूर्यवंशी' और ‘83' से ही उम्मीदे थीं। व्यापार के आंकड़ों के अनुसार, यश राज फिल्म्स की फिल्म ‘बंटी और बबली 2', और ‘सत्यमेव जयते 2' ने 12 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जबकि सलमान खान अभिनीत ‘अंतिम' ने 38 करोड़ रुपये का कारोबार किया। आयुष्मान खुराना की ‘चंडीगढ़ करे आशिकी', अब भी सिनेमाघरों में लगी है और उसके लगभग 25 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद है। बिहार के प्रदर्शक विशेक चौहान ने कहा, ‘‘ इसे कहने का कोई दूसरा तरीका नहीं है लेकिन यह एक निराशाजनक वर्ष रहा। केवल ‘सूर्यवंशी' ने अच्छी कमाई की, बाकी सभी 40 करोड़ रुपये से कम की ही कमाई कर पाईं।''
- मुंबई। तेलुगु अभिनेता मनोज मंचू ने बुधवार को बताया कि उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वह जरूरी चिकित्सकीय एहतियात बरत रहे हैं। अभिनेता (38) ने ट्विटर पर आग्रह किया कि उनके संपर्क में आने वाले लोग अपनी जांच कराएं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार, अब तक 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के 781 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 241 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य जगह जा चुके हैं। मंचू ने बताया कि वह ठीक हैं और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आदर प्रकट करते हैं। अभिनेता अंतिम बार 2017 की फिल्म ‘ओक्काडु मिगिलाडु’ में नजर आए थे। देश में संक्रमण के 9,195 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,08,886 हो गई।
- मुंबई। अभिनेत्री-लेखिका ट्विंकल खन्ना ने अभिनेता व अपने पिता राजेश खन्ना को उनकी 79वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए इसे ‘एक साथ हमारा दिन, अभी और सदा के लिए' करार दिया। ट्विंकल और उनके पिता का जन्मदिन 29 दिसंबर को ही पड़ता है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बचपन की एक तस्वीर साझा की जिसमें वह अपने पिता को गाल पर चूमते हुए दिख रही हैं। खन्ना बुधवार को 47 साल की हो गईं। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘ वह हमेशा कहा करते थे कि उनके जन्मदिन पर सबसे सुंदर तोहफे के रूप में मैं उन्हें मिली थी क्योंकि मैं उनके जन्मदिन के मौके पर दुनिया में आई थी। एक छोटा तारा आकाशगंगा के सबसे बड़े तारे को देख रहा है। यह एकसाथ हमारा दिन है, अभी और सदा के लिए।'' राजेश खन्ना को भारत का पहला सुपरस्टार बताया जाता है। उन्होंने 1960 और 1970 के दशक में कई सफल फिल्मों में काम किया। अभिनेता का निधन 2012 में 69 साल की उम्र में हो गया था। ट्विंकल खन्ना मालदीव में अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मना रही हैं।
- मुंबई। हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार के नाम से मशहूर दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की आज जयंती है। राजेश खन्ना ने कई दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज किया। इस फिल्म स्टार ने बहुत सी हिट फिल्में दी हैं। उनके अभिनय की भी तारीफ हुई। आज हम उनकी जयंती पर उनकी 5 सदाबहार और शानदार फिल्मों का जिक्र कर रहे हैं, जो ओटीटी प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है।अमर प्रेमराजेश खन्ना और शर्मिला टैगौर की मुख्य भूमिका वाली ये फिल्म गुजरे वक्त की क्लासिक हिट है। दूसरी शादी करने के बाद, पुष्पा यानी शर्मिला टैगोर का पति उसे घर से बाहर निकाल देता है। वह अपने मायके जाती है, जहां उसकी मां उसका तिरस्कार करती है और उसका चाचा उसे कोलकाता के कोठे पर बेच देता है। राजेश खन्ना रईस और प्यार की तलाश में भटकते तन्हा पति के किरदार में थे। फिल्म की कहानी शर्मिला टैगोर का राजेश खन्ना और पड़ोस के एक छोटे लड़के से मां के रिश्ते की कहानी बयां करती है। 1972 में शक्ति सामंत के निर्देशन में बनी और आर. डी. बर्मन की संगीतबद्ध इस फिल्म के गाने आज तक लोगों को याद है। ये फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।आनंद1971 में सिल्वर स्क्रीन पहुंची सुपरस्टार राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन स्टारर ये फिल्म दिल छू लेने वाली है। लाइलाज़ बीमारी से पीडि़त, आनंद यानी राजेश खन्ना अपने आखिऱी दिनों को जी भर कर जीता है। जीवन के प्रति, आनंद का आशावाद देखकर उसके डॉक्टर, भास्कर (अमिताभ बच्चन) में बदलाव आता है और वह आनंद के जीवन पर किताब लिखने का फैसला करता है। राजेश खन्ना स्टारर ये फिल्म आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। फिल्म ऋषिकेश मुखर्जी ने बनाई थी और संगीत सलिल चौधरी का था जो आज भी लोकप्रिय है।बावर्ची1972 में बनी ऋषिकेश मुखर्जी की इस फिल्म में संगीत मदनमोहन ने दिया था। फिल्म में राजेश खन्ना ने एक बावर्ची का किरदार निभाया था जो मतभेदों से भरे एक मध्यम वर्गीय परिवार को एकजुट करता है। ये फिल्म भी आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।आराधना1969 में निर्देशक शक्ति सामंत ने शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना को लेकर ऑल टाइम क्लासिक फिल्म आराधना बनाई जो एक बेहद खूबसूरत फिल्म है। जिसमें राजेश खन्ना ने डबल रोल निभाया था। इस फिल्म का गाना 'मेरे सपनों की रानी उस दौर का चार्ट बस्टर रहा था। फिल्म में आर. डी. बर्मन और उनके पिता एस. डी. बर्मन ने संगीत दिया था। इस फिल्म को आप यू-ट्यूब पर मुफ्त या फिर अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। राजेश खन्ना ने आराधना के बाद हिन्दी फि़ल्मों के पहले सुपरस्टार का खिताब अपने नाम किया।इत्तेफाकइत्तेफ़ाक़ बी. आर. चोपड़ा द्वारा सन् 1969 में निर्मित और उन्हीं के भाई यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित भारतीय रहस्यमय रोमांटिक फिल्म है। फिल्म में राजेश खन्ना ने मुख्य भूमिका तथा नन्दा , बिन्दू , मदन पुरी और इफि़्तखार ने सहायक भूमिका निभायी है। सलिल चौधरी संगीतकार हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर "सेमी-हिट" रही। यह फिल्म 1965 की अमेरिकी फिल्म 'साइनपोस्ट टू मर्डर' की रीमेक है। यह चौथी बॉलीवुड फिल्म (नौजवान , मुन्ना और कानून के बाद ) थी जिसमें कोई गाना नहीं था। ये फिल्म भी अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
- मुंबई। अभिनेत्री शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी की वेब सीरीज ‘ह्यूमन' आगामी 14 जनवरी को ‘डिज्नी+हॉटस्टार' पर रिलीज होगी। ‘ओवर द टॉप' (ओटीटी) मंच ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसका निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह और मोज़ेज़ सिंह ने किया है।विपुल अमृतलाल शाह ने बताया कि सीरीज ‘ह्यूमन' की कहानी सिंह और इशानी बनर्जी ने लिखी है। निर्माताओं के अनुसार, इसमें मानव जीवन के मूल्य, चिकित्सकीय क्षेत्र में कदाचार, वर्ग विभाजन और तेजी से विकसित चिकित्सा विज्ञान के प्रभाव को दर्शाया गया है। सीरीज में, विशाल जेठवा, राम कपूर, सीमा बिस्वास, आदित्य श्रीवास्तव और मोहन अगाशे भी नजर आएंगे। इसका निर्माण शाह की कंपनी ‘सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड' के बैनर तले किया गया है। विदेशी दर्शकों के लिए इसे अमेरिकी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘हुलु' पर भी प्रसारित किया जाएगा।







.jpg)

.jpg)









.jpg)







