- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। आदित्य चोपड़ा 1995 में फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (डीडीएलजे) के जरिये ‘राज और सिमरन' की प्रेम कहानी लेकर आए थे और अब इस फिल्म के रिलीज होने के 26 साल बाद वह इस कहानी को संगीतमय नाटक (ब्रॉडवे म्यूजिकल) के माध्यम से पेश करने के लिये तैयार हैं। चोपड़ा ने शनिवार को घोषणा की कि वह इस क्लासिक रोमांटिक फिल्म के संगीतमय मंचन से ब्रॉडवे निर्देशन में कदम रखेंगे। फिल्मकार ने कहा कि वह ‘‘बेहद घबराए हुए और उत्साहित हैं'' और एक बार फिर वह खुद को 23 की उम्र का महसूस कर रहे हैं जब उन्होंने डीडीएलजे का निर्देशन किया था। निर्देशक ने कहा, ‘‘मैं विशुद्ध सिनेमा का आदमी हूं। मैंने अपने जीवन में कभी थिएटर नहीं किया और अब मैं अपने जीवन के लक्ष्य इस जुनून को पूरा करने की कोशिश कर रहा हूं।'' इस फिल्म ने जहां शाहरुख खान और काजोल को ‘स्टारडम' दिलाया वहीं, पर्दे की यह जोड़ी आज भी सिनेप्रेमियों की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। ब्रॉडवे शो ‘‘कम... फॉल इन लव, द डीडीएलजे -म्युजिकल' का निर्माण चोपड़ा की यशराज फिल्म्स करेगी।
- नयी दिल्ली। तमिल फिल्म ‘‘कूझांगल'' को 94वें एकेडमी पुरस्कारों के लिए भारत की तरफ से आधिकारिक प्रवृष्टि के लिए चयनित किया गया है। इसका निर्देशन विनोतराज पी. एस. ने किया है। यह फिल्म शराब पीकर पत्नी से मारपीट करने वाले एक पति की कहानी पर आधारित है, जिससे तंग आकर उसकी पत्नी घर छोड़कर चली जाती है और फिर वह व्यक्ति अपने छोटे बच्चे को लेकर उसे ढूंढकर वापस लाने के लिए निकलता है। ‘‘कूझांगल'' में नए कलाकार-- चेल्लापंदी और करूथादैयान हैं और इसके निर्माता विग्नेश शिवन एवं नयनतारा हैं। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की महासचिव सुपर्णा सेन ने कहा, ‘‘इस वर्ष ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक फिल्म ‘कूझांगल' है। इसका चयन फिल्म निर्माता शाजी एन. करूण की अध्यक्षता वाली 15 सदस्यीय ज्यूरी ने सर्वसम्मति से किया है।'' ऑस्कर चयन की दौड़ में कुल 14 फिल्में थीं जिनमें मलयालम फिल्म ‘‘नयातू'', तमिल फिल्म ‘‘मंडेला'', फिल्म निर्माता शूजीत सरकार की ‘‘सरदार उधम'', विद्या बालन अभिनीत ‘‘शेरनी'', फरहान अख्तर की ‘‘तू्फान'', कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित ‘‘शेरशाह'' और मराठी फिल्म ‘‘गोदावरी'' भी थी। शिवन ने ट्विटर पर फिल्म के चयन की खबर साझा की।उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ शायद, यह सुनने का मौका मिले .... और ऑस्कर पुरस्कार दिया जाता है.... अपने जीवन में सपने साकार होने में बस दो कदम की दूरी है।'' विनोतराज ने कहा कि वह प्यार एवं समर्थन के लिए आभारी हैं।उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह खबर पाने से ज्यादा खुशी कुछ नहीं हो सकती।''इस वर्ष की शुरुआत में ‘‘कूझांगल'' को 50वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल रोटरडम (आईएफएफआर) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए टाइगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। ऑस्कर के लिए चयनित होने के बाद फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने ‘‘कूझांगल'' की टीम को शुभकामनाएं दी। फिल्म निर्देशक ओनीर ने भी फिल्म के कलाकारों को बधाई दी और कहा कि वह थियेटर में फिल्म देखना चाहते हैं। 94वें एकेडमी पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन लॉस एंजिलिस में 27 मार्च 2022 को होगा।किसी भी भारतीय फिल्म को अभी तक ऑस्कर पुरस्कार नहीं मिला है। इससे पहले 2001 में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म की श्रेणी में अंतिम पांच में पहुंचने वाली फिल्म ‘‘लगान'' थी। शीर्ष पांच में जगह बनाने वाली अन्य फिल्में हैं ‘‘मदर इंडिया'' (1958) और ‘‘सलाम बंबई'' (1989)।भारत की तरफ से 2021 में मलयालम फिल्म ‘‘जल्लीकट्टू'' को नामित किया गया था जिसका निर्देशन लिजो जोस पेल्लीसेरी ने किया है।
- मुंबई। मशहूर हास्य अभिनेता-फिल्म निर्माता महमूद की बहन, जानी मानी अभिनेत्री एवं नर्तकी मीनू मुमताज का कनाडा के टोरंटो में निधन हो गया। विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मीनू मुमताज (80) का शुक्रवार रात शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके छोटे भाई अनवर अली की पत्नी मोना माथुर अली ने बताया कि वह स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं से भी पीड़ित थीं। वह बेहद जिंदादिल इंसान थीं। हमने दस दिन पहले ही उनसे वीडियो कॉल पर बात की थी, वह बहुत प्यारी, सजी धजीं और खुशमिजाज लग रही थीं। उन्होंने बताया कि मीनू मुमताज जब भी भारत आतीं तो गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो सहित अपने समकालीन लोगों से मिलतीं। पिता मुमताज अली और मां लतीफुन्निसा बेगम के घर जन्मीं मीनू मुमताज ने 1940 के दशक में फिल्मों में नर्तकी और चरित्र अभिनेत्री की भूमिका निभायी। अभिनेत्री का असली नाम मलिकुन्निसा था, उन्होंने फिल्मों में एक नर्तकी के रूप में शुरुआत की और 1950 और 1960 के दशक के दौरान कई फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने ‘सखी हातिम' से अपने अभिनय की शुरुआत की और ‘मुगल-ए-आजम' के एक लोकप्रिय गीत ‘जब रात है ऐसी मतवाली' में दिखाई दीं, फिल्म ‘नया दौर' के एक और हिट गीत ‘रेशमी सलवार कुर्ता जाली का', फिल्म ‘साहिब बीबी और गुलाम' के ‘सखिया आज मुझे नहीं', ‘सीआईडी' के ‘बुझ मेरा क्या नाम रे' जैसे अन्य हिट गीतों में नजर आईं। उनकी कुछ अन्य उल्लेखनीय फिल्मों में ‘कागज़ के फूल', ‘चौदहवीं का चांद', ‘ताज महल', ‘घूंघट', ‘इंसान जाग उठा', ‘गजल', ‘अलादीन' और ‘धर्मपुत्र' जैसी फिल्में शामिल हैं। मीनू मुमताज के परिवार में पति एस अली अकबर, एक बेटा और तीन बेटियां हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे मादक पदार्थ से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ कथित व्हाट्सऐप चैट के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को यहां स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के समक्ष पेश हुईं। यह लगातार दूसरा दिन है जब अनन्या केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश हुईं। उनके पिता अभिनेता चंकी पांडे उनके साथ एनसीबी कार्यालय पहुंचे। गुरुवार को भी वह अपनी बेटी के साथ एनसीबी दफ्तर पहुंचे थे। पिता-पुत्री आज अपराह्न करीब दो बज कर करीब बीस मिनट पर कार से दक्षिण मुंबई में बलार्ड एस्टेट स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों के एकत्र होने के कारण वहां अवरोधक लगा दिए गए और पुलिस बल की भारी तैनाती की गई।एनसीबी एक क्रूज पोत से मादक पदार्थ मिलने के मामले में जांच कर रही है और इस संबंध में आर्यन सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान एनसीबी को आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच व्हाट्सएप पर हुई कुछ चैट मिली थी। उन्होंने कहा कि एनसीबी अधिकारी चैट के बारे में कुछ और जानकारी हासिल करना चाहते हैं। इसके लिए बृहस्पतिवार को अनन्या को कार्यालय बुलाया गया था जहां उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई थी। एनसीबी ने गुरुवार को अनन्या का लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया था। इस बीच, शुक्रवार को सुबह 24 वर्षीय एक मादक पदार्थ तस्कर को पूछताछ के लिए एनसीबी कार्यालय लाया गया।
- नयी दिल्ली।बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये से अधिक के धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पूर्व में कम से कम तीन बार समन को अनदेखा करने वाली जैकलीन आज करीब साढ़े तीन बजे ईडी के समक्ष पेश हुईं। अधिकारियों ने कहा कि जैकलीन का बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया। छत्तीस वर्षीया अभिनेत्री इससे पहले एक बार अगस्त में भी एजेंसी के सामने पेश हुई थीं और अपना बयान दर्ज कराया था। ऐसा समझा जाता है कि एजेंसी मामले के मुख्य आरोपी चंद्रशेखर और उनकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल से जैकलीन का सामना कराने के साथ ही उनका दोबारा बयान दर्ज करना चाहती है। सूत्रों ने कहा कि चंद्रशेखर के खाते से जैकलीन के परिजनों के खातों में कुछ धन का लेन-देन हुआ था। इस सिलसिले में भारत और दुबई के कुछ बैंक खातों पर एजेंसी की नजर है। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी इस मामले में फर्नांडिस के परिवार के सदस्यों से जुड़े खातों में हुए लेन-देन का पता लगाना चाहती है। पिछले सप्ताह अभिनेत्री नोरा फतेही (29) ने भी इस मामले में ईडी के समक्ष बयान दर्ज कराया था। फतेही के प्रतिनिधियों ने तब कहा था कि वह इस मामले में पीड़ित है और गवाह होने के कारण जांच में अधिकारियों को सहयोग कर रही हैं। चंद्रशेखर और पॉल को हाल ही में ईडी ने गिरफ्तार किया था। दोनों पहले से ही एक स्थानीय जेल में बंद थे क्योंकि उन्हें दिल्ली पुलिस ने कुछ लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। चंद्रशेखर ने कथित तौर पर जिन्हें ठगा, उनमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसे कुछ हाई-प्रोफाइल लोग भी शामिल थे। ईडी ने अगस्त में चंद्रशेखर के कुछ परिसरों पर छापा मारा था और चेन्नई में समुद्र के सामने एक बंगला, 82.5 लाख रुपये नकद और एक दर्जन से अधिक लग्जरी कारें जब्त की थीं। बयान में दावा किया गया था कि चंद्रशेखर एक ‘ज्ञात ठग' है और दिल्ली पुलिस द्वारा कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और लगभग 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में जांच की जा रही है। ईडी ने कहा था, ‘‘चंद्रशेखर इस धोखाधड़ी का मुख्य साजिशकर्ता है। वह 17 साल की उम्र से अपराध की दुनिया का हिस्सा रहा है। उसके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज हैं और वर्तमान में वह रोहिणी जेल (दिल्ली पुलिस मामले में) में बंद है।'' उसने कहा था कि जेल में रहने के बावजूद चंद्रशेखर ने लोगों को ठगना बंद नहीं किया था।ईडी ने दावा किया था, ‘‘उसने (जेल में अवैध रूप से खरीदे गए सेलफोन के साथ) तकनीक की मदद से लोगों को ठगने के लिए स्पूफ कॉल किए क्योंकि कॉल किए गए पार्टी के फोन नंबर पर प्रदर्शित नंबर वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के थे।
- नयी दिल्ली। धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (डीआईएफएफ) ने 10वें संस्करण के दौरान दिखायी जाने वाली भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्मों, वृत्तचित्रों और लघुफिल्मों की बुधवार को घोषणा की। कोविड-19 महामारी के कारण एक बार फिर यह प्रशंसित महोत्सव चार से 10 नवंबर तक डिजिटल तरीके से आयोजित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर की और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित चार फिल्मों का भारत में महोत्सव में पहली बार प्रदर्शन होगा। फिल्मों में मिस्र के फिल्म निर्माता उमर एल जौहरी की ‘फेदर्स' शामिल है, जिसने कान क्रिटिक्स वीक में ग्रैंड पुरस्कार जीता। ‘द टेल ऑफ किंग क्रैब' भी प्रदर्शित की जाएगी जिसका प्रीमियर कान डायरेक्टर्स फोर्टनाइट में हुआ। इस दौरान दिखाई जाने वाली अन्य फिल्मों में स्पैनिश फिल्म ‘एल प्लैनेटा' और हंगरी की ऑस्कर में आधिकारिक प्रविष्टि ‘प्रीपेरेशन्स टू बी टुगेदर फॉर एन अननोन पीरियड ऑफ टाइम' शामिल हैं। डीआईएफएफ में तीन भारतीय फीचर फिल्में- आशीष पंत की ‘उलझन', फराज अली की ‘शूबॉक्स' और पुष्पेंद्र सिंह की ‘लैला और सत गीत' भी दिखाई जाएंगी। महोत्सव के दौरान प्रदर्शित होने वाले वृत्तचित्रों में सनडांस पुरस्कार विजेता ‘द अर्थ इज ब्लू ऐज एन ऑरेंज' और ‘ऑल लाइट एवरीवेयर' शामिल हैं। लघु फिल्मों में नसीरुद्दीन शाह और रसिका दुग्गल अभिनीत ‘द मिनिअटुरिस्ट ऑफ जूनागढ़' और विक्रमादित्य मोटवानी निर्मित ‘खबसूरत' भी दिखाई जाएंगी। महोत्सव की निदेशक ऋतु सरीन ने कहा कि टीम प्रत्यक्ष तरीके से कार्यक्रम आयोजित नहीं कर पाने से निराश है, लेकिन वे एक बार फिर डिजिटल मंच के माध्यम से दर्शकों तक विस्तृत श्रृंखला पहुंचाने के लिए उत्साहित हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड में एक्शन हीरो के तौर पर फेमस होने वाले सनी देओल आज अपना 65वां बर्थडे मना रहे हैं। सनी के पिता धर्मेंद्र 70 के दशक के सुपरस्टार थे और उन्होंने भी इस परंपरा को आगे बढ़ाया। सनी ने अपने करियर की शुरुआत 1983 में आई फिल्म 'बेताब' से की थी। रोमांटिक फिल्म से करिअर शुरू करने वाले सनी की इमेज एक्शन और एक गुस्सैल हीरो की बन गई। सनी देओल की पहचान बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो के तौर पर होती है। एक्टिंग के बाद सनी देओल राजनीति में भी आ चुके हैं। वो इस समय गुरदासपुर से सांसद हैं।सनी देओल लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। सनी देओल बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में से हैं जिन्हें 90 के दौर में एक्शन करते देख ऑडियंस दीवानी हो जाती थी। सनी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 4 दशकों से एक्टिव हैं। अपने काम की बदौलत सनी देओल ने करोड़ों रुपये की रियासत खड़ी कर ली है।सनी देओल फिलहाल एक फिल्म का 8 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। सनी देओल करीब 350 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। इसमें सनी की पत्नी पूजा की कमाई भी शामिल है। सनी की कमाई का जरिया सिर्फ फिल्में नहीं हैं। उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम 'विजेता फिल्म्स' है। सनी फिल्मों के अलावा ऐड फिल्म भी करते हैं। एक एंडोर्समेंट के लिए सनी करीब 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। सनी कई कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुके हैं। सनी देओल की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास मुंबई के जुहू इलाके में शानदार बंगला है। इसके अलावा पंजाब में सनी की पैतृक संपत्ति भी है। साथ ही यूके में भी उनका शानदार घर है। अपने यूके वाले घर में सनी कुछ फिल्मों की शूटिंग भी कर चुके हैं ।सनी के पास कई लग्जरी गाडिय़ां भी हैं। इनमें पोर्शे के अलावा ऑडी ए8 और रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं। सनी जब भी शूटिंग या किसी इवेंट में जाते हैं तो उन्हें अक्सर पोर्शे कार ड्राइव करते देखा जाता है। रियल लाइफ में सनी बेहद सौम्य स्वभाव के हैं जिन्हें मीडिया अटेंशन, फिल्मी पार्टियों और लाइम लाइट से दूरी बना रखना ही पसंद हैं। फिल्मों में ताबड़तोड़ एक्शन करने वाले सनी देओल अपने परिवार को पहली प्राथमिकता देते हैं। वह अपने पूरे परिवार के साथ जुहू स्थित आलीशान बंगले में रहते हैं। सनी को अपनी मां से बेहद लगाव है। वह उनके साथ ही रहते हैं।सनी देओल की पत्नी पूजा भी लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं। सनी देओल में अपने फिल्मी करियर के कारण अपनी शादी का काफी सीक्रेट रखा था लेकिन वो ज्यादा समय तक इस शादी को नहीं छुपा पाए। फिल्मों में कम एक्टिव होने के बावजूद उनकी शानो शौकत में कोई कमी नहीं आई है।
- बॉलीवुड की पुरानी खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार सिमी ग्रेवाल आज 74 साल की हो गई हैं। आज भी उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है। उनका जन्म 17 अक्टूबर 1947 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। सिमी इंडस्ट्री में एक्टिंग के साथ साथ बतौर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और टॉक शो होस्ट के रूप में काम किया और लोकप्रियता हासिल की। उन्हें आज भी लोग द लेडी इन व्हाइट कहते हैं, क्योंकि वे अक्सर सफेद परिधान में नजर आती हैं।सिमी ग्रेवाल के पिता जे.एस.ग्रेवाल भारतीय सेना में ब्रिगेडियर के पद पर काबिज रहे थे। सिमी की चचेरी बहन पामेला चोपड़ा, निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा की पत्नी हैं। सिमी इंग्लैंड में पली बढ़ीं और वहीं से उन्होंने शिक्षा हासिल की थी। उनके फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1962 में आई फिल्म राज की बात से शुरू हुई। जहां उन्होंने कमल का किरदार निभाया। इसी साल उन्होंने सन ऑफ इंडिया नाम की फिल्म में ललिता का किरदार निभाया था। फिर इस साल आई फिल्म टार्जन गोज़ टू इंडिया में उन्होंने प्रिसेस कमरा का किरदार निभाया। ऐसा कहा जाता है कि उनकी शानदार अंग्रेजी के कारण उन्हें टार्जन फिल्म में काम करने का मौका मिला था। राजकपूर ने उन्हें मेरा नाम जोकर में लिया।उन्होंने कई हिट फिल्म जैसे दो बदन, नाम मेरा जोकर, सिद्धार्थ, कर्ज और साथी जैसी मशहूर फिल्मों में भी काम किया है। अपनी इस शानदार अदाकारी के लिए उन्होंने 2 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजा गया है। उन्होंने हिंदी के साथ साथ दूसरी भाषाओं जैसी बंगाली सिनेमा में काम किया है। हमेशा खूबसूरत दिखने वाली सिमी की निजी जिंदगी इतनी खूबसूरत नहीं रही है। दो बार प्यार के बाद उन्होंने शादी की, लेकिन वो भी ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं चल सकी।कहते हैं कि सिमी ग्रेवाल को 17 साल की उम्र से पहली बार प्यार का अहसास हुआ। उन्हें जामनगर के महाराज से प्यार हुआ था। एक मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया था। जामनगर के महाराज लंदन में उनके पड़ोसी भी हुआ करते थे। सिमी का कहना था कि इस दौरान महाराज ने उन्हें जिंदगी के दूसरे पहलु को दिखाया, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका और दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं।सिमी ग्रेवाल का दूसरा रिश्ता मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से हुआ। दोनों की लव स्टोरी के चर्चे क्रिकेट और बॉलीवुड इंडस्ट्री तक होने लगे थे। सार्वजनिक मंचों के अलावा वे फिल्मों की आउटडोर शूटिंग्स तक साथ दिखाई देते थे। दोनों एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस थे और शादी करना चाहते थे। ऐसा कहा जाता है कि मंसूर अली खान, सिमी को अपने माता-पिता से भी मिलवाना चाहते थे लेकिन इस बीच उनकी मुलाकात शर्मिला टैगोर से हुई और उन्होंने सिमी से शादी करने का अपना फैसला बदल दिया।मंसूर अली खान से अलग होने के बाद सिमी ग्रेवाल ने दिल्ली के चुन्नामल घराने के रवि मोहन संग शादी कर ली थी। लेकिन ये शादी 3 साल से ज्यादा वक्त तक नहीं चल सकी। दोनों रजामंदी के साथ अलग हो गए। लेकिन दोनों के बीच कानूनी रूप से शादी 10 साल बाद तक चली। जब तक कि उनका कानूनी रूप से तलाक नहीं हो गया। सिमी कहती हैं कि रवि बेहद अच्छे इंसान थे। हम दोनों एक दूसरे के प्रति वफादार थे। सिमी के मुताबिक हम दोनों को एक दूसरे लिए नहीं बनाया गया था। सिमी आज भी रवि के परिवार के काफी करीब हैं।सिमी ने राज कपूर, सत्यजीत रे, मृणाल सेन और राज खोंसला जैसे बड़े निर्देशकों के साथ काम किया। 1999 में "रेन्डेज़वस विथ सिमी ग्रेवाल" के इस रियलिटी शो में उन्होंने बेनज़ीर भुट्टो, रेखा, रतन टाटा, अम्बानी और बच्चन जैसी हस्तियों का इंटरव्यू लेकर बहुत ख्याति बटोरी और छोटे परदे का सबसे चमकता सितारा बन गयी। 1988 में फिल्म रुखसत में उन्होंने आखिरी बार काम किया था और तब से वे फिल्मों से दूर हैं।----
- मुुंबई। फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने अपने दौर में काफी लोकप्रियता हासिल की। आज भी उनके प्रशंसकों की कमी नहीं है, लेकिन उन्होंने एक ऐसे इंसान से शादी की, जिन्होंने उनकी इतनी लोकप्रियता का अंदाजा बिल्कुल नहीं था। यहां तक अपनी शादी के रिसेप्शन में माधुरी के पति डॉ. श्रीराम नेने फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में केवल अमिताभ बच्चन को पहचान पाए थे। इसका खुलासा खुद माधुरी ने किया था।माधुरी और डॉ. नेने की शादी के पूरे 22 साल हो गए हैं। उन्होंने 17 अक्टूबर 1999 को डॉक्टर श्रीराम नेने शादी रचाई थी और इस खबर ने देश के करोड़ो दिलों को पल भर में तोड़ डाला था। आज माधुरी की शादी की सालगिरह के मौके पर हम एक मजेदार किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जिसकी जानकारी खुद माधुरी ने एक इंटरव्यू में किया था।माधुरी ने बताया था जब वे पहली बार अपने भाई के घर श्रीराम नेने से मिली थीं तो डॉ. नेने को उनके स्टारडम के बारे में कुछ भी पता नहीं था। इसके बाद शादी करने से पहले उन्होंने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया। सिमी ग्रेवाल के शो पर माधुरी ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि नेने ने ज्यादा बॉलीवुड फिल्में नहीं देखी थीं। उन्होंने कहा, 'मैं और मेरी सास ने उन्हें मेरी एक फिल्म दिखाने की कोशिश की थी, जिस पर उन्होंने कहा था- हम कुछ और नहीं कर सकते क्या? चलो कहीं बाहर चलें कुछ और करते हैं।' यह बताते हुए माधुरी हंस पड़ी थीं।माधुरी ने यह भी बताया था कि उनकी शादी के रिसेप्शन पर श्रीराम किसी भी बॉलीवुड स्टार को नहीं पहचान पाए थे। उन्होंने बताया कि वह केवल अमिताभ बच्चन का चेहरा पहचान पाए थे। माधुरी ने बताया कि उनके हसबैंड ने अमिताभ को इसलिए पहचाना क्योंकि बचपन में उन्होंने उनकी फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' देखी थी। माधुरी ने बताया, 'उन्हें देखकर ऐसा लगा कि यह चेहरा उन्होंने कहीं देखा है, मैंने कहा - हां आप उन्हें जानते हैं क्योंकि आपने उनकी फिल्म देखी है।'माधुरी और श्रीराम को दो बच्चे आरिन और रयान हैं। आरिन इसी साल कैलिफोर्निया के कॉलेज में पहुंचे हैं। वहीं रायन अभी 16 साल के हैं। माधुरी ने एक बार फिर एक्टिंग में सक्रियता दिखाई है। फिलहाल तो वे माधुरी 'फाइंडिंग अनामिका' शे नेटफ्लिक्स पर कदम रखने जा रही हैं।
- मुंबई। दक्षिण भारत की अभिनेत्री ज्योतिका ने कहा कि उनकी नई फिल्म ‘उड़ानपिराप्पे' में उन्हें खुद की उम्र से थोड़ी ज्यादा उम्रदराज किरदार अदा करने का मौका मिला और इसे उन्होंने स्वीकार किया क्योंकि उनका मानना है कि फिल्मों में इस तरह की भूमिका महिलाओं के लिए दुर्लभ तौर पर ही लिखी जाती है। फिल्म एक ऐसे भाई-बहन की कहानी है जो वर्षों से गहरे मतभेद का सामना कर रहे परिवार को एकजुट करने का प्रयास करते हैं। इस फिल्म में वैरावन का किरदार शशि कुमार ने और माथंगी का किरदार ज्योतिका ने अदा किया है। ‘'उड़ानपिराप्पे' फिलहाल तमिल और तेलुगु भाषा (रक्त संबंधम) में अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित हो रहा है। ‘खुशी', ‘पेराझगन', ‘चंद्रमुखी' और ‘मोझी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं ज्योतिका का कहना है कि इस फिल्म ने उन्हें एक ऐसा किरदार अदा करने का मौका दिया, जिस तरह का अनुभव उन्होंने पहले कभी नहीं किया था। ज्योतिका ने कहा कि महिला कलाकारों को समय के साथ अपनी पसंद की फिल्में करने का मौका बहुत कम ही मिलता है इसलिए ऐसे में जब कलाकार को अलग-अलग आयु वर्ग के किरदार अदा करने का मौका मिलता है तो यह ‘अच्छा' है। ज्योतिका ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म निर्माता प्रियदर्शन की फिल्म ‘डोली सजा के रखना' से 1998 में की थी और वह तमिल फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। अभिनेत्री ने कहा कि वह अब अपने करियर में ऐसे मुकाम पर हैं, जहां वह ऐसे किरदार चुनना चाहती हैं जो महिलाओं का प्रतिनिधित्व ईमानदारी से करते हों।
-
मुंबई। अभिनेत्री कृति सैनन ने शनिवार को अपनी आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग पूरी कर ली। कई भाषाओं में बन रही यह फिल्म हिंदू महाकाव्य रामायण की कहानी पर आधारित है और इसमें भगवान राम की भूमिका में प्रभास और लंकेश की भूमिका में सैफ अली खान नजर आएंगे। इसका निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं।
राउत ने सोशल मीडिया पर बताया कि सैनन ने शूटिंग पूरी कर ली है और अभिनेत्री के साथ काम करने का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा। अभिनेत्री के साथ की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘ प्रिय कृति, आपको जानकी का किरदार अदा करते हुए देखना बेहद अच्छा अनुभव रहा। विश्वास नहीं हो रहा कि आपकी शूटिंग पूरी हो गई। शानदार यात्रा रही।’’ इस फिल्म को ‘बुराई पर अच्छाई की जीत का’ उत्सव बताया गया है और इसका निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज कर रही है। आदिपुरुष 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी। - मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल और बीजेपी से लोकसभा सांसद हेमा मालिनी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रही हैं। हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्तूबर 1948 को तमिलनाडु के अमंकुदी में हुआ था।हेमा मालिनी दक्षिण भारत से ताल्लुक रखती हैं। लेकिन इसके बावजूद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम स्थापित किया है। हेमा मालिनी ने फिल्म 'सपनों का सौदागरÓ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके हीरो राजकपूर थे। हेमामालिनी ने 'शोले', 'सीता गीता', 'नसीब', 'जॉनी मेरा नाम', 'सत्ते पे सत्ता', 'त्रिशूल', 'क्रांति', 'प्रेम नगर' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है और अपनी खूबसूरचती के कारण ड्रीमगर्ल का खिताब पाया।हेमा मालिनी अपनी फिल्मों के अलावा निजी जीवन की वजह से सुर्खियां में रही हैं। कई बार उन्हें तारीफ मिली, तो कई बार एक्ट्रेस को आलोचना का शिकार भी होना पड़ा है। कभी हेमा मालिनी को अपनी पारंपरिक दक्षिण भारतीय पहनावे के कारण लोगों की बातें सुननी पड़ती थीं और ये बात खुद हेमा ने बताई थी। आज भी वे अक्सर साउथ की सिल्क साडिय़ों में नजर आती हैं और अब महिलाएं उन्हें फालो करती हैं।दरअसल, दक्षिण भारत से ताल्लुक रखने की वजह से हेमा मालिनी के फैशन में कांजीवरम साड़ी हमेशा रही है। आज भी वह अक्सर कांजीवरम साड़ी पहने स्पॉट होती हैं, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है। लेकिन अपने करियर की शुरुआती दिनों में जब हेमा मालिनी ये साडिय़ां पहननी थीं, तब प्रोड्यूसर की पत्नियां तक उनका मजाक उड़ाती थीं और उन्हें मद्रासन कहती थीं और उनकी आलोचना भी करती थीं।कुछ साल पहले हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि, उनकी मां उन्हें हमेशा पारंपरिक साड़ी पहनाती थीं। वह हमेशा इसका विरोध करती थीं, लेकिन अपनी मां के आगे उनकी एक नहीं चलती थी। इसी वजह से उन्होंने अपने कल्चर में पारंपरिक साड़ी को शामिल कर लिया था। वह हमेशा बड़े-बड़े इवेंट्स में साड़ी पहने ही नजर आने लगी थीं।हेमा ने बताया था कि, जब भी मैं कांजीवरम साड़ी पहनती थीं, तब निर्माताओं की पत्नियां (खासकर पंजाबी) मुझ पर हंसती थीं। वह मेरी साड़ी और ब्लाउज का मजाक उड़ाती थीं। वह कहती थीं, देखो, मद्रासन आ गई। हालांकि, हेमा पर इन बातों का कोई असर नहीं पड़ता था। इसके आगे हेमा ने बताया था कि, उनकी परवरिश में मां का बहुत बड़ा हाथ था। वह आज अपनी जिंदगी में जो भी हैं, उनकी वजह से ही हैं। उन्हें उनकी मां ने ही शास्त्रीय नृत्य सीखने के लिए प्रेरित किया। हेमा भरतनाट्यम, कथक और ओडि़शी में पारंगत हैं। आज भी जब वे स्टेज पर राधा रानी के रूप में अपना नृत्य प्रस्तुत करती हैं, तो लोग भावविभोर हो जाते हैं।हेमा मालिनी ने बॉलीवुड के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी सफलता हासिल की है। वह वर्तमान में उत्तरप्रदेश के मथुरा से लोकसभा सांसद हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई अवॉड्र्स हासिल किए हैं। हेमा को साल 2000 में भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा, वह फिल्मफेयर के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजी जा चुकी हैं।
- मुंबई। प्रतिष्ठित फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘खुफिया' में बांग्लादेशी अभिनेता अजमेरी हक बाधोन को लिया है। नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली इस फिल्म में तब्बू, अली फजल, आशीष विद्यार्थी और वामिका गब्बी भी नजर आएंगे। यह फिल्म जासूसी रोमांच से भरपूर होगी और यह सत्य घटनाओं व अनिल भूषण के लोकप्रिय जासूसी उपन्यास ‘एस्केप टू नोवेयर' पर आधारित है। भारद्वाज ने बाधोन को फिल्म में लेने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी और इसके साथ ही अभिनेता के साथ अपनी तस्वीर साझा की। बाधोन हाल में चर्चित बांग्लादेशी फिल्म ‘रेहाना मरियम नूर' में नजर आए थे।
- मुंबई। फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने बृहस्पतिवार को अपनी नई फिल्म ‘भीड़' की घोषणा की। यह एक ‘सामाजिक ड्रामा' होगी जिसमें राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सिन्हा, गंभीर विषयों पर फिल्म बनाने के लिए पहचाने जाते हैं। ‘मुल्क', ‘आर्टिकल 15', ‘थप्पड़' जैसी फिल्में बना चुके सिन्हा का कहना है कि वह काफी समय से राव के साथ काम करना चाहते थे। उन्होंने एक बयान में कहा ‘‘ ‘भीड़' एक ऐसा शीर्षक है, जो पूरी टीम को एक बार में पसंद आ गया। मेरे लिए फिल्म के कलाकारों का चयन काफी महत्वपूर्ण था। राव उन कलाकारों में से हैं, जो खुद को किसी भी कहानी में आसानी से ढाल सकते हैं। उनके साथ काम करने की काफी इच्छा थी। उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।'' निर्देशक ने बताया कि भूषण कुमार की निर्माण कम्पनी के बैनर तले फिल्म का निर्माण होगा।वहीं, अभिनेता राजकुमार राव ने कहा कि सिन्हा एक विशिष्ट निर्माता हैं और वह उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ अनुभव सिन्हा के साथ काम करने को लेकर काफी उस्साहित हूं। ऐसे निर्माता के साथ काम करना बेहद सम्मन की बात है। वहीं, फिल्म ‘लूडो' की सफलता के बाद भूषण कुमार के साथ काम करना घर वापसी जैसा है।'-
- मुंबई। 'कौन बनेगा करोड़पति 13' शो में इस शुक्रवार को हेमामलिनी और फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी नजर आने वाले हैं। इस 'शानदार शुक्रवार' को केबीसी के सेट पर फिल्म शोले की कास्ट का रीयूनियन होगा। हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी फिल्म 'शोले' के प्रदर्शन के 46 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के सेट पर आएंगे और इस फिल्म से जुड़े हुए कई किस्से साझा करेंगे। इस एसिपोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है।शो के एक प्रोमो में अमिताभ बच्चन ने हेमा मालिनी से कई सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। एक सवाल में अमिताभ बच्चन ने हेमा मालिनी से क्लच बैग के बारे में पूछा। अमिताभ ने कहा- हम अक्सर महिलाओं को छोटे क्लच बैग के साथ घर से बाहर निकलते हुए देखते हैं, तो इसमें क्या रखा होता है, क्योंकि यह आकार में बहुत छोटा है।इस पर हेमा मालिनी जवाब देती हैं, इसमें आमतौर पर कंघी होती है। लिपस्टिक होती है और बहुत कम पैसे। हेमा मालिनी का यह जवाब सुनकर अमिताभ थोड़ा कन्फ्यूज हो जाते हैं और पूछते हैं, आम तौर पर महिलाएं मेकअप और श्रृंगार करके घर से बाहर जाती हैं...तो फिर ये सब चीजें इतने छोटे बैग में क्यों रखी होती हैं। इस पर फिर हेमा मालिनी अमिताभ को बताती हैं, मेकअप लगाने के बाद भी अगर आपको थोड़ा- सा टचअप करना है, तो वह सारा सामान इस क्लच बैग में होता है।गौरतलब है कि शोले फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी। जिसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार, ए.के. हंगल और अमजद खान ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं थीं। अब एक बार फिर से केबीसी 13 के सेट पर इस फिल्म से जुड़े हुए किस्से ताजा होंगे। हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी फिल्म की शूटिंग से जुड़े कई राज से पर्दा उठायेंगे।
-
मुंबई। दक्षिण-भारतीय फिल्मों की अदाकारा राशि खन्ना ने कहा है कि फिल्मकार राज निदिमोरु तथा कृष्णा डीके की आने वाली वेब सीरीज का हिस्सा बनना ‘‘खुशकिस्मती'' की बात है। खन्ना राज निदिमोरु तथा कृष्णा डीके की ‘अमेजन प्राइम वीडियो' पर आने वाली एक सीरीज में नजर आएंगी। इस सीरीज के साथ अभिनेता शाहिद कपूर भी अपने ओटीटी (ओवर द टॉप) करियर का आगाज कर रहे हैं। राज और डीके की सीरीज ‘द फैमिली मैन' के दोनों सीजन को प्रशंसकों तथा समीक्षकों से काफी सराहना मिली थी। राशि खन्ना ने कहा, ‘‘इस सीरीज का हिस्सा होना खुशकिस्मती की बात है। राज और डीके ने ‘द फैमिली मैन' का निर्माण किया, जिसने ओटीटी मंच की रूपरेखा ही बदल दी। वे जिस तरह से महिला किरदारों को दिखाते हैं, वह कमाल है। उनके साथ काम करके मैंने यही समझा है। वे इन मुद्दों के प्रति बेहद संवेदनशील हैं और उनमें कोई लैंगिक पूर्वाग्रह नहीं है। वे सभी रूढ़िवादी बातों को दरकिनार करने में लगे हैं और यही वजह उन्हें बेहतरीन निर्माताओं में शुमार करती है।'' इस वेब सीरीज की घोषणा पिछले साल की गई थी, जिसमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता विजय सेतुपति और रेजिना कैसेंड्रा भी नजर आएंगी। सीरीज का नाम अभी तय नहीं किया गया है। राशि खन्ना ने कहा कि इस सीरीज की सबसे खूबसूरत बात यह है कि इसमें सभी किरदारों पर पूरा ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से वे कहानी बयां करते हैं, यह आसान नहीं है, इतने सारे किरदारों को एकसाथ लाना और सभी को वह महत्व देना, जिसके वे हकदार हैं। हालांकि वे ऐसा करने में कामयाब रहे हैं। उनकी सीरीज में हरेक किरदार की अहमियत है, वह केवल किसी एक पर केन्द्रित नहीं होता है।'' राशि खन्ना ‘बंगाल टाइगर', ‘सुप्रीम', ‘जय लावा कुसा', ‘ठोली प्रेमा', ‘इमैका नोदिएगल', ‘प्रति रोजु पन्दगे' जैसी कई तेलुगू और तमिल भाषी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 2013 में आई फिल्म ‘मद्रास कैफे' से उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर का आगाज किया था। वह मलयाली फिल्म ‘भ्रमम' में भी नजर आईं थी। - मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘रक्षा बंधन' की शूटिंग पूरी कर ली है। निर्देशक आनंद एल राय की इस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने लिखी है। अक्षय कुमार ने अपनी राय के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया ‘‘ फिल्म ‘रक्षा बंधन' के सेट पर राय और मैंने इतने मजे किए कि कल रात फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद कुछ खाली, कुछ सूना सा लग रहा था।'' फिल्म ‘रक्षा बंधन' में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी। फिल्म के 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने मंगलवार को बताया कि उनकी अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' 26 नवंबर को भारत सहित दुनियाभर के सिनेमा घरों में 29 नवंबर को रिलीज होगी। निर्देशक महेश मांजरेकर की इस फिल्म में सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा भी अभिनय कर रहे हैं।सलमान ने ट्विटर पर फिल्म के रिलीज की तारीख और पोस्टर को साझा किया है।उन्होंने लिखा है, ‘‘अंतिम दुनिया भर के सिनेमा घरों में 26.11.2021 को रिलीज हो रही है। यह फिल्म दो बेहद मजबूत पुरुषों की कहानी है, जिनके जीवन के सिद्धांत एक-दूसरे से बिलकुल उलट हैं, एक पुलिस वाला है और दूसरा गैंगस्टर। पुलिस वाले की भूमिका में सलमान और गैंगस्टर की भूमिका में आयुष शर्मा हैं। ‘अंतिम' के दुनिया भर में डिस्ट्रीब्यूशन का अधिकार जी स्टूडियोज के पास है।सलमान ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘जी और पुनीत गोयनका के साथ बहुत ही अच्छा और सुन्दर संबंध रहा, पिछले कुछ वर्षों में रेस3, लवयात्री, भारत, डी3, राधे और अब अंतिम फिल्मों में काम किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह आने वाले वर्षों में जी को और ऊंचाई पर ले जाएंगे।'' ‘अंतिम' और जॉन अब्राहम अभिनीत ‘सत्यमेव जयते 2' एक ही साथ रिलीज हो रही है।
- नयी दिल्ली। नेटफ्लिक्स सीरीज ‘स्क्विड गेम' में भरोसेमंद प्रवासी श्रमिक का किरदार अदा करने के लिए मिल रही वाहवाही को भारतीय कलाकार अनुपम त्रिपाठी ने लोगों का प्यार बताया। यह सीरीज करीब एक महीने पहले ऑनलाइन मंच पर रिलीज हुई। त्रिपाठी ने निर्देशक हांग दोंग ह्यूक द्वारा पाकिस्तानी फैक्टरी श्रमिक का किरदार अदा करने के लिए समझाई गई बातों का जिक्र करते हुए कहा ‘‘मुझे बताया गया था कि मेरा किरदार अली अब्दुल भी इस सीरीज के 455 अन्य किरदारों की तरह कर्ज में डूबा है। अली का नियोक्ता उसे वेतन देने से मना कर देता है, जिसके बाद वह कोरियाई बच्चों के एक गेम पर आधारित, खतरनाक प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने को तैयार हो जाता है।'' अभिनेता ने सियोल से जूम पर दिए साक्षात्कार में बताया कि निर्देशक ने उन्हें बताया था कि उनका किरदार कुछ ऐसा है, जो लोगों की जिंदगियां बचाता है। अगर उसे समस्या रहती भी है तो भी वह उन लोगों के लिए काम करता है जिन्होंने उस पर विश्वास किया है। दिल्ली में जन्मे त्रिपाठी पढ़ाई के बाद, 2010 में कोरिया राष्ट्रीय कला विश्वविद्यालय (के आर्ट्स) के लिए दक्षिण कोरिया चले गए। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने इस किरदार के लिए छह किलोग्राम वजन बढ़ाया। उन्होंने बताया कि अली के हिस्से में इस सीरीज के पहले एपिसोड के अंत में ही एक्शन दृश्य आता है और वह अपने सह-प्रतिस्पर्धी सियोंग गी-हून को बचाता है। यह किरदार कोरियाई स्टार ली जुंग-जेइ ने अदा किया है। त्रिपाठी ने कहा कि यह दृश्य, शो में उनके किरदार के बारे में काफी कुछ बताता है। उन्होंने कहा कि जब वह इसकी शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें यह वीरता जैसा नहीं लगा लेकिन इस दृश्य को देखने के बाद लोग उन्हें बता रहे हैं कि उनका काम काफी अच्छा था। त्रिपाठी ने इस किरदार को मिल रही प्रशंसा को लोगों का प्यार बताया है। वह मानते हैं कि इस सीरीज से उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिला है। वह ‘डिसिडेंट्स ऑफ द सन', ‘हॉस्पिटल प्लेलिस्ट', ‘टैक्सी ड्राइवर', ‘स्पेस स्वीपर्स' और ‘ऑड टू माय फादर' में काम कर चुके हैं, जिस पर हिंदी फिल्म ‘भारत' बनी थी।
- नयी दिल्ली। पिछले महीने जारी किये गए अपने एक गीत “ठीक नहीं लगता” के साथ एक बार फिर सुरों का जादू बिखेरने वाली लता मंगेशकर का कहना है कि सात दशक पहले जिस छोटी सी लड़की ने पेशेवर गायकी की शुरुआत की थी, वह आज भी उनके भीतर है। मंगेशकर की आवाज में गाया गया एक गीत “ठीक नहीं लगता” पिछले महीने जारी किया गया, जिसके बोल गुलजार ने लिखे हैं। इस गीत को धुन देने वाले फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने किसी फिल्म के लिए इसे रिकॉर्ड किया था, लेकिन वह फिल्म बन नहीं पाई। ऐसा माना जा रहा था कि यह गीत खो गया है लेकिन भारद्वाज ने हाल में उसे ढूंढ निकाला और इसे जारी करने के लिए मंगेशकर की अनुमति मांगी। मंगेशकर ने मुंबई से फोन पर दिए साक्षात्कार में अपने लंबे करियर को याद किया। उन्होंने कहा, “विशालजी ने मुझे बताया कि गाना मिल गया है और उन्होंने पूछा कि क्या इसे जारी किया जा सकता है। मैंने कहा,‘मुझे इसमें क्या आपत्ति हो सकती है? यह इतना सुंदर गीत है। आपको इसे जारी करना चाहिए।' उन्होंने गुलजार साहब को भी इस गीत के बारे में बताया। उन्होंने फिर से इसे मिक्स किया और इस तरह गाना जारी किया गया।” मंगेशकर 28 सितंबर को 92 वर्ष की हो गईं। उन्होंने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, “एक लंबा सफर मेरे साथ है और वह छोटी बच्ची आज भी मेरे साथ है। वह कहीं नहीं गई। कुछ लोग मुझे ‘सरस्वती' कहते हैं और कहते हैं कि मेरे ऊपर उनकी कृपा है। लोग मुझे न जाने क्या क्या कहते हैं। मेरा मानना है कि मेरे ऊपर मेरे माता-पिता, हमारे देवता मंगेश, साई बाबा और भगवान की कृपा है।” उन्होंने कहा, “यह उनकी कृपा है कि मैं जो भी गाती हूं, लोग वह पसंद करते हैं। अन्यथा मैं कौन हूं? मैं कुछ भी नहीं हूं। मुझसे बेहतर गायक हुए हैं और उनमें से कुछ आज हमारे साथ नहीं हैं। आज मैं जो कुछ भी हूं, उसके लिए मैं भगवान और अपने माता-पिता की आभारी हूं।” गुलजार, मंगेशकर के पसंदीदा गीतकार रहे हैं। मंगेशकर ने कहा कि “किनारा” फिल्म में गुलजार द्वारा लिखे गए गीत “नाम गुम जाएगा” की पंक्ति “मेरी आवाज ही पहचान है” संगीत की दुनिया में उनकी (मंगेशकर) पहचान बन गई और उनके प्रशंसक भी यह मानते हैं। उन्होंने कहा, “देश में सब लोग जानते हैं कि गुलजार साहब बेहद खूबसूरती से लिखते हैं। वह खूबसूरती से बोलते भी हैं। मैं जब (यह गाना) गा रही थी तब वे मेरे पास आए और धीरे से कहा, ‘मेरी आवाज ही पहचान है और ये है पहचान।' उन्होंने ऐसा ही कुछ कहा था। लेकिन बाद में, मैं भी कहने लगी कि मेरी आवाज मेरी पहचान है। और अब जो भी यह गीत गाता है और मेरे बारे में लिखता है वह यह पंक्ति कहता है।” मंगेशकर ने कहा कि “ठीक नहीं लगता” की तरह बहुत से गाने समय के साथ खो गए। यह पूछे जाने पर कि उन्हें कौन से गाने पसंद हैं, मंगेशकर ने कहा, “अगर मैं यह बता दूंगी तो गड़बड़ हो जाएगी।” उन्होंने कहा, “मुझे सज्जाद हुसैन साहब का संगीत सबसे विशिष्ट लगता है। उन्होंने जो गीत बनाये, मुझे आज भी पसंद हैं। सज्जाद हुसैन साहब और खय्याम साहब दोनों की अपनी विशिष्ट शैली थी। सज्जाद साहब के संगीत में अरबी पुट था और वह बताते थे कि कैसे गाया जाये। मुझे आज भी याद है। मुझे आज भी उनके द्वारा रचे गए गाने पसंद हैं, वे अलग होते थे।” अब तक विभिन्न भाषाओं में 25 हजार से ज्यादा गाने गा चुकीं मंगेशकर कहती हैं कि उन्हें वह दिन याद है जब उन्होंने इस गीत की रिकॉर्डिंग की थी। मंगेशकर ने कहा कि उन्हें देशभर की विभिन्न शैलियों और भाषाओं का संगीत पसंद है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता लोग जानते हैं या नहीं, लेकिन मुझे संगीत की दक्षिण भारतीय शैली पसंद है। मुझे बांग्ला संगीत और वे बंगाली गाने पसंद हैं जो मैंने गाए हैं। हिंदी संगीत भी है, गुजराती भी है। मैंने सभी भाषाओं में गाया है।” उन्होंने शंकर जयकिशन, मदन मोहन, जयदेव, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, एस डी बर्मन, नौशाद और आर डी बर्मन से लेकर रहमान तक हर पीढ़ी के संगीतकारों को याद किया, जिनके साथ वह काम कर चुकी हैं।
- मुंबई। अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी पुरानी यादों को ताजा करते रहते हैं। वह अपने फैंस को अपने से जुड़े अपडेट्स देने के साथ ही अपनी पुरानी चीजों से भी रूबरू कराते रहते हैं। अब धर्मेंद्र ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह अपनी पहली कार दिखा रहे हैं और बता रहे हैं कि ये कार उन्होंने कितने रुपये में खरीदी थी। ऐक्टर के वीडियो पर फैंस और सिलेब्स खूब कॉमेंट कर रहे हैं।धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में धर्मेंद्र बताते हैं कि ये उनकी पहली कार और इसे साल 1960 में 18 हजार रुपये में खरीदा था। वह बताते हैं कि इस कार को अच्छे से रखा है और फैंस से पूछते हैं कि अच्छी दिख रही है न? इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'दोस्तों, फिएट मेरी पहली कार और बेबी है। मेरे दिल के बहुत करीब है। एक संघर्ष कर रहे नौजवान के लिए ऊपर वाले का आशीर्वाद है।'एक शो के दौरान धर्मेंद्र ने बताया था कि करिअर के शुरुआती दौर में वो शूटिंग के लिए साइकिल से जाया करते थे। जब नामी कलाकार बन गये तो दोस्तों ने सलाह दी कि कार खरीद लें। एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था कि फिएट खरीदने के बाद वो जब बिमल रॉय के पास गये तो उन्होंने कार में घुमाने के लिए कहा था। धर्मेंद्र ने साल 1960 में फिल्मों में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। धर्मेंद्र आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में नजर आए थे। अब वह फिल्म 'अपने 2' और फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में काम करते दिखाई देंगे।
- मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन सोमवार को 79 साल के हो गए। उन्होंने कहा कि प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने उन्हें जो प्यार दिया है, उसे देखकर वह अभिभूत हो गए हैं। बच्चन ने रविवार रात को अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखा और कहा कि हर शुभकामना का जिक्र करना असंभव है, लेकिन अपने प्रशंसकों से मिले संदेश ने उनके दिल को छू लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘आपकी ढेरों बधाइयां मिलीं, जो स्नेह की गर्मजोशी से भरी हुई हैं। यह उन यादगार यादों से जुड़ा है, जो हम वर्षों से साझा करते रहे हैं... इसका बंधन अटूट और दृढ़ है।'' बच्चन भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अभिनेताओं में से एक हैं, जिनके सभी उम्र के प्रशंसक हैं। उन्नीस सौ सत्तर के दशक में ऑन-स्क्रीन एंग्री यंग मैन के रूप में शुरुआत करने, 2000 के दशक की शुरुआत में टेलीविजन में कदम रखने और वर्तमान पीढ़ी के लेखकों और फिल्मकारों की फिल्मों में प्रयोगधर्मी भूमिकाओं के साथ बच्चन दशकों से प्रासंगिक बने हुए हैं। बच्चन ने लिखा कि उनके प्रशंसकों द्वारा भेजे गए प्रत्येक संदेश उनके लिए बहुत मायने रखते हैं।अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर भी अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ‘‘80वें साल में प्रवेश।'' चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अभिनेता ने 2019 में हिंदी सिनेमा में अपने पांच दशक पूरे किए। उसी साल उन्हें राष्ट्रपति भवन में एक विशेष समारोह में भारतीय सिनेमा के प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के से सम्मानित किया गया। साल 1969 में ख्वाजा अहमद अब्बास द्वारा निर्देशित ‘सात हिंदुस्तानी' से शुरुआत करने के बाद अभिनेता ने ‘जंजीर, ‘दीवार', ‘शोले', ‘अग्निपथ', ‘ब्लैक', ‘पा', ‘पीकू', ‘पिंक' और ‘गुलाबो सिताबो' सहित कई फिल्मों में अपने अभिनय के लिए अनगिनत समीक्षकों से प्रशंसा पायी है। काम के मोर्चे पर बच्चन के पास ‘झुंड', ‘ब्रह्मास्त्र', ‘मेडे' और ‘गुड बाय' जैसी फिल्में हैं।
- हैदराबाद। अभिनेता मांचू विष्णु ने मशहूर अभिनेता प्रकाश राज को मात देते हुए ‘मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन' (एमएए) के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। विष्णु, वरिष्ठ अभिनेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य मोहन बाबू के बेटे हैं। विष्णु ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘सुप्रभात। फिल्म उद्योग के लोगों ने मुझे जो प्यार एवं समर्थन दिया, उससे मैं अभिभूत हूं। एमएए चुनाव के ईसी सदस्यों, संयुक्त सचिव और उपाध्यक्ष के पदों के लिए सुबह 11 बजे मतगणना शुरू होगी... इसके बाद ही बात करेंगे।'' विष्णु को 2021 से 2023 तक के लिए ‘मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन' (एमएए) का अध्यक्ष चुना गया है। करीब 900 पात्र सदस्यों में से 650 से अधिक लोगों ने विष्णु को वोट दिए। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर की पुलिस ने व्यापक बंदोबस्त किए हैं। चिरंजीवी ने रविवार रात को ट्वीट किया, ‘‘एमएए के नए अध्यक्ष विष्णु मांचू, कार्यकारी उपाध्यक्ष अभिनेता श्रीकांत और हमारे एमएए परिवार की नयी संस्था के हर विजेता को हार्दिक बधाई।
- बेंगलूरू। कन्नड़ फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता सत्यजीत का लंबी बीमारी के बाद रविवार यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उनका असली नाम सैयद निजामुद्दीन था। नाना पाटेकर के साथ 1986 में आयी हिंदी फिल्म ‘अंकुश' से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सत्यजीत ने 600 से अधिक फिल्मों में काम किया। उनकी प्रमुख फिल्में युद्ध कांड, पुलिस स्टोरी, शिव मेच्चिदा, कन्नप्पा न्यायक्कगी नानू, संघर्ष और पद्म व्यूह हैं। उन्होंने फिल्मों में खलनायक से लेकर हास्य अभिनेता तक विभिन्न भूमिकाएं निभायी। उन्होंने कन्नड़ फिल्म उद्योग के जाने-माने कलाकारों जैसे कि राजकुमार, अंबरीश और विष्णुवर्धन के साथ काम किया।
- मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 79वां बर्थडे मना रहे हैं। इस खास दिन पर अमिताभ ने एक बड़ा फैसला किया है। उन्होंने े पान मसाले 'कमला पसंद' के साथ अपना करार खत्म कर दिया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।अमिताभ बच्चन के ब्लॉग पर उनके ऑफिस की ओर से जारी बयान है, 'कमला पसंद का विज्ञापन प्रसारित होने के कुछ दिन बाद अमिताभ बच्चन ने ब्रांड से संपर्क किया और पिछले सप्ताह इस करार को खत्म करने का फैसला किया था। जब अमिताभ बच्चन इस ब्रांड से जुड़े थे, तब उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है। अमिताभ ने ब्रांड के साथ अनुबंध खत्म कर दिया है और प्रमोशन फीस भी वापस लौटा दी है।' कुछ दिन पहले अमिताभ रणवीर सिंह के साथ कमला पसंद पान मसाला के विज्ञापन में नजर आए थे। शाहरूख खान, अजय देवगन की तरह पान मसाले का ऐड करने पर बिग बी को खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।दरअसल, अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, 'एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बांध ली, समय पीछे ही पड़ गया।' उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा था, 'प्रणाम सर, सिर्फ एक बात पूछनी है आपसे, क्या जरूरत है आपको भी कमला पसंद पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा। फिर क्या फर्क है आप में और इन टटपूँजियों में?'बिग बी ने यूजर के कमेंट पर जवाब में लिखा था, 'मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां, यदि व्यवसाय हो तो हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था। लेकिन हां, मुझे भी ये करने में धनराशि मिलती है। हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं, जो कर्मचारी हैं उन्हें भी रोजगार मिलता है और धन भी। और मान्यवर, टटपूंजियों शब्द आपके मुंह से शोभा नहीं देता और ना ही हमारे उद्योग के बारी कलाकारों को शोभित करता है। आदर समेत नमस्कार करता हूं।'इस मामले पर नेशनल एंटी- टोबैको ऑर्गेनाइजेशन ने अमिताभ बच्चन को एक ऑफिशियल लेटर लिखा था। इस लेटर में उन्होंने कहा था कि मेडिकल रिसर्च से पता चला है कि तंबाकू और पान मसाला जैसे पदार्थ व्यक्ति, खासकर युवाओं के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अमिताभ बच्चन पोलियो कैंपेन के सरकारी ब्रांड एम्बेसडर हैं। ऐसे में उन्हें पान मसाला के विज्ञापन से जल्द से जल्द हट जाना चाहिए।