- Home
- बिजनेस
-
मुंबई. अकासा एयर ने अपने परिचालन के पहले वर्ष में 20 विमानों के बेड़े के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उड़ान भरने की पात्रता हासिल कर ली है। सोमवार को परिचालन का एक साल पूरा करने वाली एयरलाइंस ने बयान में कहा कि इस समय वह प्रति सप्ताह 900 से अधिक उड़ानों का संचालन कर रही है और कुल 43 लाख यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचा चुकी है। एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली एयरलाइंस की स्थापना जेट एयरवेज के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे और अन्य लोगों ने की। इसने सात अगस्त, 2022 को मुंबई से अहमदाबाद के लिए अपनी पहली उड़ान के साथ परिचालन शुरू किया। एयरलाइन ने बयान में कहा कि अपने वाणिज्यिक परिचालन के पहले साल में अकासा एयर ने 4.9 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ 43 लाख यात्रियों को सेवाएं दीं। एयरलाइन ने साथ ही कहा कि उसने इस दौरान अपने नेटवर्क पर 25,000 टन से अधिक माल की ढुलाई की है।
अकासा ने इस दौरान 84 प्रतिशत से अधिक का यात्री क्षमता उपयोग हासिल किया। इसके चालू वित्त वर्ष में बढ़कर लगभग 90 प्रतिशत होने का अनुमान है। अकासा ने पहले ही कहा है कि वह इस साल दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ान भरने की योजना बना रही है।
-
मुंबई. टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण जून की तुलना में जुलाई में ‘शाकाहारी थाली' तैयार करना 28 प्रतिशत महंगा हो गया। एक रेटिंग (साख निर्धारक) एजेंसी की इकाई ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। अगस्त के लिए क्रिसिल की ‘रोटी चावल दर' रिपोर्ट में कहा गया है कि मांसाहारी थाली पर अपेक्षाकृत कम प्रभाव पड़ा है और इसे तैयार करने की कीमत केवल 11 प्रतिशत बढ़ी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि थालियों की महंगाई काफी हद तक टमाटर की कीमतों में 233 प्रतिशत की बढ़ोतरी के कारण हुई है। टमाटर का दाम जुलाई में 110 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया, जबकि जून में यह 33 रुपये किलो था। क्रिसिल ने कहा कि घर पर थाली तैयार करने की औसत लागत की गणना उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में प्रचलित लागत वस्तुओं की कीमतों के आधार पर की जाती है। इसमें कहा गया है कि थाली की कीमत के महंगा होने का यह लगातार तीसरा महीना है। इसमें कहा गया कि वित्त वर्ष 2023-24 में यह पहली बार है जब कीमतें साल-दर-साल के नजरिये से भी महंगी हो गई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि मासिक आधार पर प्याज और आलू की कीमतें क्रमशः 16 प्रतिशत और नौ प्रतिशत बढ़ीं, जिससे लागत में और वृद्धि हुई। क्रिसिल ने कहा कि जून की तुलना में जुलाई में मिर्च की कीमतें 69 प्रतिशत बढ़ी, लेकिन चूंकि भोजन तैयार करने के लिए इसकी जरूरत थोड़ी कम रहती है, इसलिए थाली तैयार करने पर इसका प्रभाव सीमित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मांसाहारियों के लिए थाली की कीमत में कम मात्रा में बढ़ोतरी का कारण ब्रॉयलर चिकन की कीमत में तीन से पांच प्रतिशत की गिरावट से आना है, जिसका थाली की लागत में लगभग आधा हिस्सा होता है। इसमें कहा गया है कि वनस्पति तेल की कीमत में मासिक आधार पर दो प्रतिशत की गिरावट आने से दोनों प्रकार की थालियों की लागत बढ़ने से कुछ राहत मिली है।
-
मुंबई. स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 232 अंक के लाभ में रहा। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बावजूद महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी से बाजार बढ़त में रहा। हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी जारी रहने से बाजार जोरदार बढ़त नहीं दर्ज कर सका। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 232.23 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,953.48 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 346.65 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.30 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,597.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा सर्वाधिक चार प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ। इसके अलावा सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, मारुति, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, नेस्ले और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में रहे थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 56.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। एफआईआई अगस्त के पहले सप्ताह में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 2,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे हैं। इससे पहले, वे लगातार पांच महीने लिवाल बने हुए थे। बीएसई सेंसेक्स बीते सप्ताह शुक्रवार को 480.57 अंक और एनएसई निफ्टी 135.35 अंक चढ़ा था।
- नयी दिल्ली,। वैश्विक स्तर के पर्सनल कम्प्यूटर (पीसी) विनिर्माताओं सहित लगभग 44 आईटी हार्डवेयर कंपनियों ने भारत में लैपटॉप, टैबलेट और पीसी बनाने के लिए पंजीकरण कराया है। एक आधिकारिक सूत्र ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने किसी कंपनी का नाम लिए बिना कहा कि देश में आईटी हार्डवेयर विनिर्माण में उस सफलता को दोहराने की उम्मीद है, जो उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत मोबाइल फोन विनिर्माण में मिली। अधिकारी ने कहा, ''प्रमुख लैपटॉप कंपनियों ने पीएलआई के लिए पंजीकरण कराया है और उनमें से कुछ किसी भी समय भारत में विनिर्माण शुरू कर सकती हैं। वैश्विक सर्वर कंपनियों ने कहा है कि वे भारत को एक निर्यात केंद्र बनाना चाहती हैं।'' सरकार ने 17,000 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना के तहत आईटी हार्डवेयर विनिर्माण की आखिरी तारीख 30 अगस्त तय की है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार जून 2023 तिमाही में पीसी खंड में लेनोवो, एचपी, डेल, एप्पल और एसर शीर्ष पांच कंपनियां थीं। काउंटरप्वाइंट रिसर्च के शोध निदेशक तरुण पाठक ने कहा कि भारत में कुल लैपटॉप और पीसी बाजार सालाना आठ अरब अमेरिकी डॉलर के करीब है। इसमें लगभग 65 प्रतिशत इकाइयां आयात की जाती हैं।
-
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट स्किम योजना ‘अमृत कलश’ (Amrit Kalash FD) की अवधि को रिटेल ग्राहकों के लिए बढ़ा दिया है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, इस योजना के तहत 400 दिन एफडी पर नियमित ग्राहकों को 7.1 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।
स्टेट बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, “400 दिन की यह विशेष योजना 12 अप्रैल 2023 को प्रभावी हुई थी। इसके तहत आम ग्राहकों के लिए ब्याज दर 7.10 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60 प्रतिशत है। एसबीआई की इस विशेष एफडी योजना में मेच्योरिटी डेट से पहले पैसा निकाला जा सकता है और जमा विकल्प पर ऋण भी शामिल है।”स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हालांकि अब इस विशेष एफडी योजना की अवधि को बढ़ा दिया है। इस योजना को इस साल अप्रैल में पेश किया था और यह जून 2023 तक वैलिड थी। अब इस योजना की अवधि को बढ़ाकर 15 अगस्त कर दिया गया है।इस योजना में कैसे करें निवेश ?अगर आप एसबीआई बैंक की इस स्किम में निवेश करना चाहते है, तो आप सिर्फ एसबीआई की ब्रांच जाकर SBI Amrit Kalash FD शुरू कर सकते हैं।इसके अलावा कस्टमर इंटरनेट बैंकिंग और एसबीआई की YONO एप जरिये भी इस एफडी को खुलवा सकते हैं।वहीं, इस स्किम के तहत ग्राहक ब्याज को मासिक, तिमाही, छमाही व पूरे साले के आधार पर ले सकते हैं। टीडीएस से काटा गया ब्याज ग्राहक के खाते में जमा हो जाता है। आप आयकर (आईटी) नियमों के अनुसार टैक्स कटौती छूट का अनुरोध करने के लिए फॉर्म 15जी/15एच का उपयोग कर सकते हैं। - नई दिल्ली। . मारुति सुजुकी की पॉपुलर फैमिली हैचबैक स्विफ्ट पिछले महीने जुलाई 2023 में बड़ा उलटफेर करते हुए फिर से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। मारुति स्विफ्ट बीते जुलाई में जून की टॉप सेलिंग मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई क्रेटा के साथ ही टाटा नेक्सॉन और मारुति अर्टिगा जैसी अपने-अपने सेगमेंट की टॉप सेलिंग गाड़ियों को पछाड़ने में कामयाब रही। बीते जुलाई में 17,896 लोगों ने मारुति स्विफ्ट हैचबैक खरीदी। भारतीय बाजार में बीते कुछ महीनों से बलेनो और स्विफ्ट जैसी गाड़ियों का दबदबा है। अब स्विफ्ट ने वैगनआर को पीछे छोड़ दिया है और देशवासियों की फेवरेट कार बन गई है।जुलाई 2023 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 17,896 ग्राहकों ने खरीदा। पिछले साल जुलाई महीने में स्विफ्ट की 17,359 यूनिट बिकी थी, ऐसे में इस साल जुलाई में स्विफ्ट की बिक्री सालाना रूप से 3 फीसदी बढ़ी है।पिछले महीने मारुति सुजुकी की लंबे समय तक टॉप सेलिंग कार रही प्रीनियम हैचबैक Baleno दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसे 16,725 ग्राहकों ने खरीदा। पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस साल जुलाई में बलेनो की बिक्री करीब 7 फीसदी घटी है। जुलाई 2022 में 17,960 लोगों ने बलेनो खरीदी थी। पिछले महीने तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी Maruti Suzuki Brezza एसयूवी रही, जिसे 16,543 ग्राहकों ने खरीदा।पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की किफायती एमपीवी अर्टिगा चौथे नंबर पर रही। अर्टिगा को पिछले महीने 14,352 ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, Hyundai Creta 5वें नंबर पर पहुंच गई और इसे जुलाई 2023 में 14,062 ग्राहकों ने खरीदा।भारत में बीते जुलाई 2023 की टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में छठे नंबर पर Maruti Suzuki Dzire रही, जिसे 13,395 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद Maruti Suzuki Fronx रही, जिसे 13,220 ग्राहकों ने खरीदा। Maruti Suzuki WagnR 8वें नंबर पर रही और इसे 12,970 ग्राहकों ने खरीदा। लंबे समय तक टॉप 5 कारों में रही Tata Nexon एसयूवी बीते महीने खिसककर 9वीं पोजिशन पर आ गई और इसे 12349 लोगों ने खरीदा। बीते जुलाई में 10वीं बेस्ट सेलिंग कार Maruti Suzuki Eeco रही, जिसे 12,037 ग्राहकों ने खरीदा।मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.03 लाख रुपये है। स्विफ्ट हैचबैक के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 22.56 kmpl तक और स्विफ्ट सीएनजी की माइलेज 30.9 km/kg तक की है।
- नयी दिल्ली. अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एचपी ने बृहस्पतिवार को एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 लैपटॉप पेश किए। इसकी कीमत 2.20 लाख रुपये से शुरू है। कंपनी ने बयान में कहा कि इन लैपटॉप का वजन एक किलोग्राम से भी कम है और ये 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं। बयान के अनुसार, इसकी कीमत 2,20,000 रुपये से शुरू है और फिलहाल यह कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा एचपी स्टोर्स पर उपलब्ध है। एचपी इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (पर्सनल सिस्टम्स) विक्रम बेदी ने कहा कि भारत में हाइब्रिड (घर और कार्यालय, दोनों स्थानों से काम) कार्यशैली वास्तविकता बन गई है। इस क्षेत्र में अंतर को भरने के अवसरों को पहचानते हुए यह उत्पाद लाया गया है।
- नयी दिल्ली. भारत अगर अगले सात साल तक औसतन 6.7 प्रतिशत की दर से वृद्धि करता है तो उसकी अर्थव्यवस्था वर्ष 2031 तक 6,700 अरब डॉलर की हो जाएगी जो फिलहाल 3,400 अरब डॉलर की है। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह संभावना जताई है। वित्त वर्ष 2022-23 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रही थी।एसएंडपी ग्लोबल ने ‘लुक फॉरवर्ड: इंडियाज मनी' शीर्षक से जारी अपनी रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। हालांकि उसने कहा है कि वैश्विक सुस्ती और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत दर में बढ़ोतरी के विलंबित प्रभाव से वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में धीमी पड़कर छह प्रतिशत रह सकती है। साख तय करने वाली एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के वैश्विक मुख्य अर्थशास्त्री पॉल ग्रुएनवाल्ड, क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री धर्मकीर्ति जोशी और एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस के मुख्य अर्थशास्त्री (एशिया-प्रशांत) राजीव बिस्वास ने मिलकर यह रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट में उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि भारत वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2030-31 तक औसतन 6.7 प्रतिशत की दर से वृद्धि करेगा। इससे देश की जीडीपी वित्त वर्ष 2022-23 के 3,400 अरब डॉलर से बढ़कर 6,700 अरब डॉलर हो जाएगी। इस दौरान प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद भी बढ़कर करीब 4,500 डॉलर हो जाएगी। '' रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले एक दशक में भारत के लिए बड़ी चुनौती पारंपरिक रूप से असंतुलित वृद्धि को उच्च तथा स्थिर प्रवृत्ति में बदलने की होगी। सरकार और निजी क्षेत्र के बुनियादी ढांचे तथा विनिर्माण क्षेत्र में तेजी से निवेश से भारत इस रास्ते पर बढ़ सकता है। क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री धर्मकीर्ति जोशी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि चरम पर होगी।'' रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को माल एवं सेवा कर जैसे सुधारों से लाभ मिलने की संभावना है। इसके अलावा, दिवाला व ऋणशोधन अक्षमता संहिता लागू होने से कर्ज को मामले में भी चीजें बेहतर होंगी।
-
नयी दिल्ली. सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर (यूएसएफएफ) कंप्यूटर और सर्वेर के आयात पर ‘अंकुश' लगा दिया है। आयात अंकुश तत्काल प्रभाव से लागू है। किसी उत्पाद के आयात को अंकुश की श्रेणी में डालने का मतलब है कि उनके आयात के लिए लाइसेंस या सरकार की अनुमति अनिवार्य होगी। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना में कहा कि शोध एवं विकास, परीक्षण, बेंचमार्किंग, मूल्यांकन, मरम्मत तथा उत्पाद विकास के उद्देश्य से प्रति खेप अब 20 वस्तुओं तक आयात लाइसेंस की छूट रहेगी। इस कदम का मकसद चीन जैसे देशों से आयात घटाना है।
अधिसूचना में कहा गया, ‘‘लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर और सर्वर के आयात को तत्काल प्रभाव से ‘अंकुश' की श्रेणी में डाल दिया गया है।'' अधिसूचना में कहा गया है कि सूक्ष्म कंप्यूटर, बड़े कंप्यूटर और कुछ डाटा प्रोसेसिंग मशीनों को भी आयात अंकुश की श्रेणी में रखा गया है। इसमें कहा गया कि वैध लाइसेंस होने पर इन उत्पादों के आयात की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, ये अंकुश बैगेज नियम के तहत लागू नहीं होंगे। अधिसूचना में कहा गया, ‘‘एक लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिये खरीदे गए, डाक या कूरियर से मंगाए जाने वाले उत्पाद पर आयात लाइसेंस की अनिवार्यता की छूट रहेगी। ऐसे मामलों में लागू शुल्क का भुगतान कर आयात किया जा सकता है।' -
मुंबई. खाद्य श्रृंखला मैकडॉनल्ड्स ने शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को एक नया आउटलेट खोला। कंपनी का दावा है कि हवाई अड्ड पर यह देश का पहला ‘ड्राइव थ्रू रेस्तरां' हैं। ‘ड्राइव थ्रू रेस्तरां' में एक खिड़की के माध्यम से सेवाएं दी जाती हैं। लोगों को सामान लेने के लिए गाड़ी से उतरने की जरूरत नहीं होती। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, मैकडॉनल्ड्स इंडिया (पश्चिम व दक्षिण) द्वारा खोला गया आउटलेट शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। यह चौबीसों घंटे खुले रहने वाला मैकडॉनल्ड्स का शहर में पहला रेस्तरां होगा। हवाई अड्डे पर स्थित यह रेस्तरां 3,000 वर्गफुट में फैला है। इसमें एक मैककैफे, एक भोजनालय क्षेत्र और एक टेकअवे काउंटर है। बयान के अनुसार, लोगों के लिए आउटलेट के पास एक अलग मार्ग (ड्राइव-थ्रू लेन) बनाया गया है जहां से वे बिना वाहन से उतरे अपना आर्डर दे सकते हैं। इसके साथ ही अब यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर मैकडॉनल्ड्स की तीन दुकानें हो गई हैं।\
-
-छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को लाभ हुआ
- छत्तीसगढ़ को मिली 147 करोड़, 18 लाख, 30 हजार 625 रुपए की अग्रिम राशि-अगली तीन किस्तें बोलीदाताओं द्वारा सीधे राज्यों को दी जाएंगीनई दिल्ली। कोयला मंत्रालय ने कोयला खानों की नीलामी से प्राप्त 704 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि छह कोयला धारक राज्यों- छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को हस्तांतरित कर दी है। यह वित्तीय हस्तांतरण इन राज्यों की विकासात्मक वृद्धि को सशक्त बनाने और सहायता देने की एक ठोस पहल है।704 करोड़ रुपये की आवंटित राशि 18 कोयला खानों के लिए अग्रिम राशि की पहली किस्त का प्रतिनिधित्व करती है, जिनकी वाणिज्यिक कोयला खान नीलामी के छठे दौर और पांचवें दौर के दूसरे प्रयास के तहत सफलतापूर्वक नीलामी की गई थी।हस्तांतरित की गई राशि का राज्यवार विवरण इस प्रकार है:कोयला खान विकास और उत्पादन समझौते (सीएमडीपीए) के सुधार ने इस महत्वपूर्ण विकास का मार्ग प्रशस्त किया। सीएमडीपीए के अनुसार, सफल बोलीदाताओं ने कोयला मंत्रालय को अग्रिम राशि की पहली किस्त जमा कर दी है। विशेष रूप से, शेष तीन किस्तें बोलीदाताओं द्वारा सीधे संबंधित राज्य सरकारों को जमा की जाएंगी, जिससे इन राज्यों के विकास में उनका योगदान और बढ़ जाएगा।इस पर्याप्त पूंजी निवेश का उपयोग राज्य सरकारें अपने क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने के लिए करेंगी। यह बुनियादी ढांचे के विकास, शैक्षिक सुविधाओं, स्वास्थ्य सेवाओं और विभिन्न कल्याणकारी पहलों, समुदायों के उत्थान और समग्र विकास को बढ़ावा देने में रणनीतिक निवेश को सक्षम करेगा।वाणिज्यिक कोयला खनन की शुरुआत के बाद से, कोयला क्षेत्र राज्य सरकारों को राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इसके अलावा, एक बार कोयला खदानें चालू हो जाने के बाद, वे रॉयल्टी और मासिक प्रीमियम के माध्यम से राज्यों की समृद्धि में भी योगदान देंगे। इन खदानों से उत्पन्न राजस्व को राज्यों द्वारा आवश्यक कल्याण कार्यक्रमों के लिए अपनी वित्तीय क्षमता को मजबूत करने, वंचित समुदायों के उत्थान और अन्य प्रमुख विकास परियोजनाओं की सहायता करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। file photo -
नई दिल्ली। केन्द्र ने आज तत्काल प्रभाव से लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कम्प्यूटर के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने एक अधिसूचना में बताया कि इन सामानों के आयात की अनुमति प्रतिबंधित आयातों के लिए वैध लाइसेंस पर ही दी जायेगी। डाक या कूरियर के माध्यम से ई-कॉमर्स पोर्टल से खरीदे गए कम्प्यूटर सहित एक लैपटॉप, टैबलेट और ऑल-इन-वन पर्सनल कम्प्यूटर के आयात के लिए आयात लाइसेंसिंग आवश्यकता से छूट प्रदान की गई है। अनुसंधान और विकास, परीक्षण, मरम्मत और वापसी तथा पूंजीगत वस्तु के एक अनिवार्य हिस्से वाली वस्तुओं के लिए प्रति इकाई 20 वस्तुओं तक की छूट भी दी जाती है।
-
नयी दिल्ली. एनटीपीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और बजरंग पावर एंड इस्पात को कोयला खदानों की नीलामी के सातवें चरण में एक-एक खदान आवंटित हुई हैं। कोयला मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि एनटीपीसी लिमिटेड को झारखंड में उत्तर धाडू (पूर्वी भाग) कोयला ब्लॉक मिला है जिसमें 43.9 करोड़ टन कोयला भंडार मौजूद है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को ओडिशा में मीनाक्षी वेस्ट ब्लॉक मिला जिसमें 95 करोड़ टन कोयला भंडार है। बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड को मध्य प्रदेश में पथोरा ईस्ट कोल ब्लॉक मिला है जिसकी कोयला भंडार क्षमता 11.04 करोड़ टन है। मंत्रालय ने कहा, “चालू होने पर ये कोयला खदानें (आंशिक रूप से उत्खनित खदानों को छोड़कर) अपनी सर्वोच्च क्षमता पर करीब 450 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व पैदा करेंगी। ये खदानें 600 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश आकर्षित करेंगी और 5,408 लोगों को रोजगार मिलेगा।” सरकार ने कोयला खदानों के आवंटन के लिए नीलामी का सातवां दौर आयोजित किया था।
- कोलकाता । टी रिसर्च एसोसिएशन (टीआरए) ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा में एक मॉडल चाय कारखाना (एमटीएफ) स्थापित किया है ताकि अत्याधुनिक तरीकों से उत्पादन कर चाय की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रयोग किए जा सकें। टीआरए ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मॉडल चाय कारखाने में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और थर्मल इमेजिंग जैसे आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। टीआरए ने कहा, ‘‘एक बार जब इन आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके अधिकतम गुणवत्ता हासिल कर ली जाती है तो चाय बागान इस गुणवत्ता तक पहुंचाने वाले मानकों का इस्तेमाल कर उच्च गुणवत्ता वाली चाय पैदा कर सकते हैं।'' टीआरए की चेयरपर्सन नयनतारा पॉलचौधरी ने कहा कि नई आधुनिक सुविधा से उत्तर बंगाल में चाय उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। मॉडल चाय कारखाना 40 लाख रुपये की लागत से स्थापित किया गया है।
-
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन कहा है कि कैसीनो और ऑनलाइन गेमिंग के अंकित मूल्य पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया जायेगा। जीएसटी परिषद की 51वीं बैठक के बाद कल नई दिल्ली में श्रीमती सीतारामन ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर 28 प्रतिशत जीएसटी पहली अक्तूबर से लागू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के छह महीने के बाद परिषद इसकी समीक्षा करेगी।
जीएसटी परिषद ने पिछली बैठक में कैसीनो, हॉर्स रेसिंग और ऑनलाइन गेमों में लगाए गए दाव के पूर्ण अंकित मूल्य पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने की सिफारिश की थी। परिषद ने इस संबंध में स्पष्टता के लिए कानून में संशोधन की भी सिफारिश की थी। -
नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में टमाटर की कीमतें एक बार फिर आसमान छू रही हैं। मदर डेयरी ने अपनी सफल खुदरा दुकानों पर बुधवार को टमाटर 259 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेचा। टमाटर के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने से इसकी कीमतें एक महीने से अधिक समय से बढ़ी हुई हैं। केंद्र सरकार ने स्थिति को देखते हुए 14 जुलाई से रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की। राष्ट्रीय राजधानी में खुदरा कीमतें हाल ही में कम होने लगी थीं, लेकिन कम आपूर्ति के कारण इनमें फिर से उछाल आ गया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को टमाटर की खुदरा कीमत 203 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि मदर डेयरी की सफल खुदरा दुकानों पर इसकी कीमत 259 रुपये प्रति किलोग्राम रही। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ मौसम के खराब होने के कारण पिछले दो महीने से देशभर में टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई है। पिछले दो दिन में आजादपुर मंडी में टमाटर की आवक काफी कम हुई है। कम आपूर्ति के कारण थोक कीमतें तेजी से बढ़ी हैं, जिसका असर खुदरा कीमतों पर भी पड़ा है।'' एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी थोक मंडी आजादपुर में टमाटर की थोक कीमतें बुधवार को गुणवत्ता के आधार पर 170-220 रुपये प्रति किलोग्राम रहीं। आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने कहा, ‘‘ पिछले तीन दिन में टमाटर की आवक कम हुई है क्योंकि भारी बारिश के कारण उत्पादक क्षेत्रों में फसल खराब हो गई है।'' उन्होंने बताया कि आजादपुर मंडी में बुधवार को टमाटर की केवल 15 प्रतिशत आपूर्ति हुई। कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से केवल छह छोटे ट्रकों में आपूर्ति की गई। इससे भी कीमतें बढ़ीं। कौशिक ने कहा कि आपूर्ति की स्थिति में अगले 10 दिन में सुधार की उम्मीद है।
-
नयी दिल्ली. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 180 रुपये की गिरावट के साथ 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 400 रुपये टूटकर 76,700 रुपये प्रति किलो रही। विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,949 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी गिरावट के साथ 24.29 डॉलर प्रति औंस रही। कमजोर मांग परिदृश्य और मजबूत अमेरिकी डॉलर के कारण सोने में बिकवाली दबाव रहा। निवेशकों की अब अमेरिका की रोजगार रिपोर्ट पर नजर है। रिपोर्ट बुधवार को जारी होगी। इस बीच, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिका की साख घटाये जाने के बावजूद डॉलर सूचकांक 102 के स्तर के आसपास बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि साख तय करने वाली फिच रेटिंग्स ने पिछले दो दशकों में केंद्र, राज्य और स्थानीय स्तर पर कर्ज बढ़ने तथा संचालन मानदंडों में गिरावट का हवाला देते हुए अमेरिका सरकार की रेटिंग घटा दी है। रेटिंग एजेंसी ने साख को एक पायदान कम कर एएए से एए प्लस कर दिया है। -
नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड-सीबीडीटी ने कहा है कि आकलन 2023-24 के लिए छह करोड़ 77 लाख से अधिक आयकर रिटर्न भरे गए है। 31 जुलाई तक दाखिल किए गए आईटीआर की कुल संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है। आयकर रिटर्न भरे जाने के अंतिम दिन 31 जुलाई को 64 लाख से ज्यादा आईटीआर दाखिल किए गए। इसमें कहा गया है कि विभाग को पहली बार रिटर्न दाखिल करने वालों से 53 लाख से अधिक आईटीआर भी प्राप्त हुए। सीबीडीटी ने कहा, इनमें से 46 प्रतिशत से अधिक आईटीआर ई-फाइलिंग पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन आईटीआर उपयोगिता का उपयोग करके दाखिल किए गए हैं।
-
नयी दिल्ली। विमान ईंधन या एटीएफ की कीमत में मंगलवार को 8.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। वहीं वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 100 रुपये घटाई गई है। सरकारी ईंधन खुदरा कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में विमान ईंधन या एटीएफ की कीमत प्रति किलोलीटर 7,728.38 रुपये या 8.5 प्रतिशत बढ़कर 98,508.26 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इसकी कीमतें विभिन्न राज्यों में स्थानीय बिक्री कर या मूल्य वर्द्धित कर (वैट) के आधार पर अलग-अलग होती हैं। तेल की वैश्विक कीमतों में वृद्धि के कारण विमान ईंधन महंगा हुआ है। एटीएफ की कीमत में इससे पहले एक जुलाई को 1.65 प्रतिशत या प्रति किलोलीटर 1,476.79 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। दूसरी ओर होटल और रेस्तरां जैसे प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी के दाम 100 रुपये प्रति सिलेंडर कम किए गए हैं। दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाले इस सिलेंडर की कीमत 1,680 रुपये है।
वाणिज्यिक एलपीजी के दाम अप्रैल से तीन बार कम किए गए हैं, जिससे 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में कुल 346.5 रुपये तक की कटौती हुई। वहीं रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में एक मार्च से कोई बदलाव नहीं किया गया है। उस समय प्रति सिलेंडर 50 रुपये बढ़ाए गए थे। पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 16वें महीने स्थिर बनी रहीं। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। - नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपये की बढ़त के साथ 60,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।चांदी की कीमत भी 400 रुपये उछलकर 77,100 रुपये प्रति किलो हो गयी।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत पिछले बंद भाव के मुकाबले 80 रुपये बढ़कर 60,430 डॉलर प्रति 10 ग्राम हो गयी। विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,957 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी तेजी के साथ 24.52 डॉलर प्रति औंस हो गयी। शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के फंडामेंटल करेंसीज एंड कमोडिटीज, विभाग के सहायक उपाध्यक्ष, प्रवीण सिंह ने कहा कि चीन ने अपनी आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए और कदम उठाए हैं, जिससे जोखिम उठाने की क्षमता में सुधार हुआ है। इससे मूल्यवान धातुओं के दाम में तेजी आई।
-
नयी दिल्ली. सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि तेल विपणन कंपनियां देश भर में 1611 खुदरा बिक्री केंद्रों में ई20 (20 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रित) पेट्रोल की बिक्री कर रही हैं। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (ईबीपी) कार्यक्रम के तहत, सभी राज्यों में एथेनॉल की उपलब्धता के अनुसार एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल की बिक्री की जा रही है। महाराष्ट्र में ऐसे केंद्रों की संख्या 218 है जबकि पंजाब में 166; तमिलनाडु में 154; उत्तर प्रदेश में 180 और हरियाणा में 129 है। मंत्री ने कहा कि 'भारत में एथेनॉल मिश्रण की कार्य योजना 2020-25' में निर्धारित 10 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य पहले ही हासिल कर लिया गया है और 23 जुलाई 2023 की स्थिति के अनुसार समग्र मिश्रण प्रतिशत 11.77 प्रतिशत है।
-
सियोल. दक्षिण कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग की भारत के सुपर प्रीमियम खंड में 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने पर नजर है। कंपनी को उम्मीद है कि वह अपनी फोल्डेबल डिवाइस 'गैलेक्सी फोल्ड 5' और 'गैलेक्सी फ्लिप 5' के जरिए इस लक्ष्य को हासिल करने में सफल होगी। फिलहाल भारत के सुपर प्रीमियम स्मार्टफोन खंड में आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल का दबदबा है। इस श्रेणी में 1,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 82,000 रुपये) से अधिक कीमत वाले हैंडसेट शामिल हैं। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष और मोबाइल अनुभव कारोबार के प्रमुख टी एम रोह ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य सुपर प्रीमियम खंड में 'गैलेक्सी फोल्ड 5' और 'गैलेक्सी फ्लिप 5' की पेशकश के साथ अपनी बाजार हिस्सेदारी को मौजूदा 35 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करना है। उन्होंने कहा, ''भारत के सुपर प्रीमियम खंड में सैमसंग फोल्डेबल की बाजार हिस्सेदारी लगभग 35 प्रतिशत है। अब फोल्ड 5 और फ्लिप 5 की पेशकश के साथ हम इस खंड में 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदार का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।'' काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार सैमसंग ने 2023 की पहली तिमाही में 20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय बाजार का नेतृत्व किया और अल्ट्रा प्रीमियम श्रेणी (45,000 रुपये से अधिक के स्मार्टफोन) में इसकी हिस्सेदारी एक साल में 247 प्रतिशत बढ़ गई। हालांकि, 62 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ अल्ट्रा प्रीमियम खंड में एप्पल सबसे आगे रहा।
- नयी दिल्ली। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष में बॉन्ड के जरिये विभिन्न किस्तों में 5,700 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी ने बयान में बताया कि जुटाए गए धन का उपयोग पूंजीगत व्यय, पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों/ संयुक्त उपक्रमों को कर्ज देने और आम कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा। बयान के अनुसार यह मार्च 2034 तक चार परिचालन एसपीवी (विशेष प्रयोजन वाहन)- पावरग्रिड भुज ट्रांसमिशन, पावरग्रिड खेतड़ी ट्रांसमिशन सिस्टम, पावरग्रिड मेदिनीपुर जीरात ट्रांसमिशन सिस्टम और पावरग्रिड वाराणसी ट्रांसमिशन सिस्टम के नकदी प्रवाह के प्रतिभूतिकरण द्वारा किया जाएगा। कंपनी पहली किस्त में 500 करोड़ रुपये जुटाएगी और 'ग्रीन शू' विकल्प के तहत अतिरिक्त 1,400 करोड़ रुपये जुटा सकती है।
-
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने उद्योगपति एवं टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा को पहला ‘उद्योग रत्न' पुरस्कार देने का फैसला किया है। राज्य के एक मंत्री ने यह जानकारी दी। राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने राज्य विधान परिषद को बताया कि युवा उद्यमी, महिला उद्यमी और मराठी उद्यमी को भी पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘विशिष्ट लोगों को दिए जाने वाले महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार की तरह, राज्य सरकार ने रतन टाटा को उद्योग रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया है।'' उन्होंने बताया कि एक समिति ने इस संबंध में फैसला किया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा अजीत पवार और उद्योग मंत्री के तौर पर वह इस समिति के सदस्य थे।
-
नयी दिल्ली. शीतल पेय कंपनी कोका-कोला ने शुक्रवार को कहा कि आगामी क्रिकेट विश्व कप के लिए वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आधिकारिक शीतल पेय भागीदार होगी। कोका-कोला और आईसीसी इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के लिए एक बार फिर साथ आ रहे हैं। एक संयुक्त बयान के अनुसार, ‘‘ इस साझेदारी के तहत कोका-कोला आईसीसी का विशेष शीतल पेय भागीदार बन गयी है।'' कोका-कोला इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन) अर्नब रॉय ने कहा, ‘‘आईसीसी क्रिकेट विश्व कप देश का सबसे बड़ा क्रिकेट आयोजन है। आईसीसी के साथ साझेदारी हमें अपने ग्राहकों, उपभोक्ताओं, ब्रांड और क्रिकेट को साथ लाने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है।'' आईसीसी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अनुराग दहिया ने कहा, "हम कोका-कोला के साथ अपनी भागीदारी को लेकर रोमांचित हैं।" इस विश्व कप का पहला मुकाबला पांच अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।