- Home
- बिजनेस
-
सोल. दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता सैमसंग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ने से भारत बड़ी तेजी से डिजिटल हुआ है और आने वाले वर्षों में इस देश में कारोबार बढ़ेगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (दक्षिण-पश्चिम एशिया) जे बी पार्क ने कहा कि भारत में 30 साल से कम उम्र की एक बड़ी आबादी है जिससे मांग और कारोबार में वृद्धि को समर्थन मिलेगा। सैमसंग के भारतीय कारोबार के प्रभारी पार्क ने कहा, ‘‘आपको भारत में बढ़ती आबादी और उसमें 30 साल से कम उम्र के लोगों के अनुपात के बारे में सोचना है। स्मार्टफोन और रेफ्रिजरेटर जैसे उत्पादों की मांग को देखिए। अगर भारत को देखें तो अगले 20 वर्षों में मांग नरम नहीं पड़ेगी और कारोबार का विस्तार होगा।'' सैमसंग की भारत के कई इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद खंडों में अग्रणी हिस्सेदारी है। जनवरी-मार्च तिमाही में वह 20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ स्मार्टफोन बाजार में अग्रणी रही। पार्क ने कहा कि वह भारत में डिजिटल बदलाव और इंटरनेट से जुड़ी आबादी के बीच सूचनाओं के प्रसार की तीव्र गति को देखकर चकित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह देखकर अचंभित हूं कि स्मार्टफोन के जरिये भारत में डिजिटल तरीके से कितना तेजी से बदलाव आया है।
-
नयी दिल्ली. पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (पीईपीएल) ने मंगलवार को कहा कि उसने दिल्ली-एनसीआर में 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचने के लिए ओएनडीसी और एनसीसीएफ के साथ साझेदारी की है। केंद्र सरकार की ओर से सहकारी समितियां राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और नेफेड पहले से ही दिल्ली-एनसीआर और कुछ चुनिंदा शहरों में मोबाइल वैन के माध्यम से खुदरा उपभोक्ताओं को 70 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर टमाटर बेच रही हैं। एक बयान में पीईपीएल ने कहा कि वह दिल्ली-एनसीआर में पेटीएम ओएनडीसी पर उपयोगकर्ताओं के लिए राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) के माध्यम से 70 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर टमाटर बेचेगी। इसके साथ उपयोगकर्ता पेटीएम ऐप पर ओएनडीसी के माध्यम से मुफ्त डिलिवरी के साथ केवल 140 रुपये में प्रति सप्ताह पर दो किलोग्राम टमाटर खरीद सकते हैं। बयान में कहा गया है कि इस कदम से उपयोगकर्ताओं को फायदा होगा क्योंकि कुछ शहरों में टमाटर की खुदरा कीमतें 200 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘टमाटर जैसी रसोई की आवश्यक चीज की बढ़ती कीमतें देश भर में कई लोगों को प्रभावित कर रही हैं। एनसीसीएफ और ओएनडीसी के बीच इस सहयोग से, दिल्ली-एनसीआर में हमारे उपयोगकर्ता अब आसानी से सस्ती कीमतों पर टमाटर प्राप्त कर सकते हैं।''
- नयी दिल्ली ।अंतरिक्ष क्षेत्र में काम करने वाली स्टार्टअप कंपनी पिक्सल ने मंगलवार को कहा कि उसे वायुसेना के लिए लघु मल्टी पेलोड उपग्रह बनाने के लिए सरकार से करोड़ों रुपये का अनुदान मिला है। इसके साथ ही उसका रक्षा क्षेत्र में प्रवेश हो गया है। बेंगलुरु से कार्यरत स्टार्टअप ने एक बयान में कहा कि रक्षा मंत्रालय से रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवोन्मेष (आईडेक्स) योजना के तहत मिले अनुदान की मदद से पिक्सल 150 किलोग्राम तक के छोटे उपग्रह का निर्माण करेगी जो इलेक्ट्रो ऑप्टिकल, इंफ्रारेड, सिंथेटिक अपार्चर रडार और हाइपरस्पेक्ट्रल उद्देश्यों की पूर्ति करेंगे। पिक्सल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवैस अहमद ने कहा, ‘‘हमें आईडेक्स का अनुदान प्राप्त करने और पहली बार बाहरी उपग्रहों के निर्माण के लिए इन-हाउस माइक्रोसैटलाइट बनाने की अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करने की खुशी है।
- -बेहतरीन कार्यस्थल संस्कृति के लिए जेएसपी को मिला ग्रेट प्लेस टू वर्क का प्रमाणपत्र-जुलाई 2023 से जुलाई 2024 की अवधि के लिए मिला है प्रमाणपत्र-जेएसपी के चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल ने आभार व्यक्त कियारायपुर। भारत के अग्रणी उद्योग समूहों में से एक और विश्व स्तर पर स्टील, बिजली, खनन एवं बुनियादी ढांचा क्षेत्र की जानी-पहचानी कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर (जेएसपी) को जुलाई 2023 से जुलाई 2024 की अवधि के लिए "ग्रेट प्लेस टू वर्क" (जीपीटीडब्ल्यू) प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है।बता दें कि यह प्रमाणपत्र प्रदान करने वाली संस्था ग्रेट प्लेस टू वर्क का दुनिया में बड़ा नाम है और इसकी बड़ी साख है इसलिए इस प्रमाणपत्र को प्राप्त करना गर्व का विषय माना जाता है। ग्रेट प्लेस टू वर्क प्रमाणपत्र मिलना जेएसपी की उस अटूट प्रतिबद्धता का सबूत है, जिसमें प्रत्येक कर्मचारी आगे बढ़ सकता है, कंपनी के विकास में सकारात्मक योगदान कर सकता है और खुद को पोषित एवं प्रेरित महसूस कर सकता है।जेएसपी के चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि " हमारे लोगों की निष्ठा एवं समर्पण के कारण हमारी असाधारण विकास यात्रा संभव हुई है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि जेएसपी के लिए हमारे दीर्घकालिक दृष्टिकोण के केंद्र में लोगों को रखकर और सभी के लिए सपनों के कार्यस्थल का निर्माण कर हम अपने व्यवसाय को न सिर्फ नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे बल्कि अपने देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में भी अपनी भूमिका निभाएंगे।"ग्रेट प्लेस टू वर्क प्रमाणपत्र हासिल करना जिन्दल स्टील एंड पावर के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो कर्मचारियों को सशक्त बनाता है और इनोवेशन, विकास एवं सांझी सफलता को बढ़ावा देता है।स्टील, ऊर्जा, खनन और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में अग्रणी जिन्दल स्टील एंड पावर एक प्रमुख भारतीय उद्योग समूह है, जिसका लक्ष्य राष्ट्र के भविष्य को मजबूत करना और एक बेहतरीन विश्व का निर्माण करना है। दुनिया भर में 12 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश के साथ जेएसपी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान बढ़ाने के उद्देश्य से निरंतर अपनी क्षमता और दक्षता में नए आयाम जोड़ रही है।
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि सरकारी और निजी, सभी बैंकों को निर्देश दिया गया है कि ऋण वसूली की प्रक्रिया में कठोर कदम नहीं उठाये जाने चाहिए और इस तरह के मामलों में संवेदनशीलता से निपटना चाहिए। वित्त मंत्री ने लोकसभा में प्रश्नकाल में छोटे कर्जदारों द्वारा लिये गये ऋण के पुन: भुगतान/वसूली से संबंधित एक प्रश्न पर हस्तक्षेप करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस तरह की शिकायतें सुनी हैं कि कुछ बैंक किस तरह कड़ाई से ऋण वसूली के लिए कार्रवाई करते हैं। सरकार ने सरकारी और निजी, सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि जब कर्ज की वसूली की प्रक्रिया की बात होती है तो कठोर कदम नहीं उठाये जाने चाहिए और बैंकों को ऐसे मामलों में संवेदनशीलता रखते हुए मानवीयता के साथ प्रयास करने चाहिए।''
-
नयी दिल्ली. उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा है कि भारत की आर्थिक दास्तान एक ‘अधिक चमकदार तस्वीर' पेश करता है और ढांचागत क्षेत्र को सरकार के प्रोत्साहन और व्यावहारिक नीतियों से निजी क्षेत्र का पूंजीगत व्यय बढ़ा है। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन बिड़ला ने अल्ट्राटेक सीमेंट की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा है कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि के विशाल रंगमंच पर भारत सिर्फ एक दर्शक के रूप में खड़ा न होकर एक करिश्माई नेतृत्व प्रदान कर रहा है। बिड़ला ने कहा, ‘‘ढांचागत क्षेत्र में निवेश को सरकार के प्रोत्साहन और उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) जैसी व्यावहारिक नीतियों से निजी क्षेत्र का पूंजीगत व्यय बढ़ा है। इससे कई वर्षों तक चलने वाला तेजी का दौर शुरू होता है जो नरम पड़ती वैश्विक मांग में भी आर्थिक वृद्धि को मूल्यवान समर्थन देता है।'' उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर परिचालन करने वाली कंपनियां अब ‘चीन प्लस वन' रणनीति के तहत अन्य देशों पर नजरें टिकाए हुए हैं और भारत इस स्थिति का फायदा उठाने के लिए बेहतर स्थिति में है। उन्होंने वैश्विक स्तर पर और भारत में मुद्रास्फीति के अब चरम पर पहुंच जाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मुद्रास्फीति में कमी, मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार और बैंक संपत्तियों की गुणवत्ता में सुधार वैश्विक बाजारों में संभावित अस्थिर घटनाओं के खिलाफ एक बड़ा सहारा प्रदान करता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र के विकास का एक प्रमुख घटक आत्मविश्वास से भरपूर एवं कुशल कार्यबल की मौजूदगी है। भारत ने जनसंख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है और पहले से ही यहां विश्व स्तर पर सबसे बड़ी और सबसे युवा कामकाजी उम्र वाली आबादी है।' बिड़ला ने अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रदर्शन पर कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 63,240 करोड़ रुपये (7.9 अरब डॉलर) का शुद्ध राजस्व अर्जित करने के साथ 10 करोड़ टन सीमेंट बिक्री का मुकाम भी हासिल किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने विस्तार के अगले चरण पर पहले ही काम शुरू कर दिया है और सभी मौजूदा परियोजनाएं पूरी होने के बाद इसकी उत्पादन क्षमता 16 करोड़ टन सालाना से अधिक हो जाएगी। -
नयी दिल्ली. मुंबई में 10 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री चालू साल के पहले छह माह जनवरी-जून के दौरान 49 प्रतिशत बढ़ी है। यह आंकड़ा मूल्य के लिहाज से 11,400 करोड़ रुपये रहा। इंडिया सोथबीज इंटरनेशनल रियल्टी और सीआरई मैट्रिक्स की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, एक साल पहले इसी अवधि में 10 करोड़ रुपये से महंगे मकानों की कुल बिक्री 7,660 करोड़ रुपये थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई में लक्जरी अपार्टमेंट की मांग मुख्य रूप से उद्योगपतियों, बॉलीवुड हस्तियों और उच्च वेतनभोगी कर्मचारियों की तरफ से आई। इंडिया सोथबीज इंटरनेशनल रियल्टी के प्रबंध निदेशक अमित गोयल ने कहा कि पहली छमाही में लक्जरी मकानों की बिक्री में आया उछाल उद्योग की दृष्टि से सकारात्मक है।
- नयी दिल्ली। सरकारी स्वामित्व वाले केनरा बैंक ने सोमवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 75 प्रतिशत बढ़कर 3,535 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने बताया कि फंसे हुए कर्ज में गिरावट और ब्याज आय में वृद्धि से उसे मदद मिली।बेंगलुरु स्थित ऋणदाता ने एक साल पहले की अवधि में 2,022 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।केनरा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि 2023-24 की पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 29,828 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 23,352 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन अवधि में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 18,177 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,004 करोड़ रुपये हो गई। जून तिमाही के अंत में सकल एनपीए (गैर-निष्पादित संपत्ति) घटकर 5.15 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 6.98 प्रतिशत था। इसी तरह शुद्ध एनपीए 2.48 प्रतिशत से घटकर 1.57 प्रतिशत रह गया। इसके चलते फंसे हुए कर्ज के लिए प्रावधान घटकर 2,418 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,673 करोड़ रुपये था।
- नयी दिल्ली। सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि योजना के तहत जमा पर 8.15 प्रतिशत ब्याज दर की पुष्टि की है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 28 मार्च 2023 को 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर 8.15 प्रतिशत की दर से ब्याज देने का फैसला किया था। इस तरह ईपीएफओ ने अपने छह करोड़ से अधिक सदस्यों के लिए ब्याज में मामूली बढ़ोतरी की, जो इससे पहले 8.10 प्रतिशत थी। सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार ईपीएफओ ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को 2022-23 के लिए ईपीएफ पर 8.15 प्रतिशत की दर से ब्याज सदस्यों के खातों में जमा करने के लिए कहा है। यह आदेश ब्याज दर पर वित्त मंत्रालय की सहमति के बाद आया। अब ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय ग्राहकों के खाते में ब्याज डालेंगे। ईपीएफओ ने मार्च 2022 में 2021-22 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को घटाकर 8.10 प्रतिशत कर दिया है। यह 1977-78 के बाद से सबसे कम ब्याज दर थी, जब ईपीएफ ब्याज दर आठ प्रतिशत थी।
-
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित रुझानों और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के तिमाही नतीजे बाजार की उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने के चलते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू बाजारों में उतार-चढ़ाव का रुख रहा। शुरुआती कारोबार में फ्रंटलाइन सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। गिरावट का यह सिलसिला कारोबार के अंतिम घंटो तक जारी रहा और शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स लगभग 300 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 73 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। विदेशी कोषों की निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 299.48 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 66,384.78 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,808.56 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 66,326.25 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 72.65 अंक यानी 0.37 फीसदी गिरा। निफ्टी दिन के अंत में 19,672.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,782.75 की उंचाई तक गया और नीचे में 19,658.30 तक आया।आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा इंडसइंड बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.01 फीसदी तक चढ़े।वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। ITC, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, रिलायंस और JSW स्टील सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान ITC के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 3.87 फीसदी तक गिर गए।शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,998.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। कारोबार के शुरुआती घंटों में वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 फीसदी गिरकर 80.96 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ( 887.64 अंक यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 66,684.26 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 234.15 अंक यानी 1.17 फीसदी तक लुढ़ककर 19,745.00 अंक पर बंद हुआ। - नयी दिल्ली. देश के पांच प्रमुख शहरों में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में पट्टे पर औद्योगिक और भंडारगृह स्थलों की मांग सालाना आधार पर 12 प्रतिशत घटकर 40 लाख वर्ग फुट रह गई है। रियल एस्टेट परामर्श फर्म कोलियर्स इंडिया ने यह जानकारी दी है। मुख्य रूप दिल्ली-एनसीआर और चेन्नई में मांग घटने से कुल मांग में गिरावट आई है। कोलियर्स इंडिया ने अप्रैल-जून, 2023 के लिए भारतीय औद्योगिक एवं भंडारगृह बाजार पर रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार, प्रमुख पांच शहरों में अप्रैल-जून में पट्टे पर इन स्थलों की मांग इससे पिछली तिमाही की तुलना में 44 प्रतिशत घटी है। आंकड़ों के अनुसार, पुणे में औद्योगिक और भंडारगृह स्थलों की मांग 15 प्रतिशत बढ़कर 10 वर्गफुट हो गई।मुंबई में भी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मांग 12 प्रतिशत बढ़कर नौ लाख वर्ग फुट रही।बेंगलुरु में समीक्षाधीन अवधि में मांग 17 प्रतिशत वृद्धि के साथ सात लाख वर्ग फुट पर पहुंच गई।हालांकि चेन्नई और दिल्ली-एनसीआर में मांग में गिरावट रही।जहां दिल्ली में मांग 49 प्रतिशत गिरकर सात लाख वर्ग फुट रह गई, वहीं चेन्नई में यह 28 प्रतिशत घटकर सात लाख वर्ग फुट पर आ गई।
-
नयी दिल्ली. जापान की लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी लेक्सस की अगले साल भारत में पुरानी कारों (सेकंड हैंड) के कारोबार में उतरने की योजना है। कंपनी ने भारतीय बाजार में परिचालन के छह साल पूरे कर लिए हैं। जापानी की यह कंपनी अभी 23 बिक्री केंद्रों के माध्यम से अपने उत्पाद बेचती है। कंपनी का इरादा अपने कुछ आउटलेट में बदलाव का है जिससे यह पुरानी कारों के बाजार में उतर सके।
अपनी सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड कारों के लिए जानी जाने वाली लेक्सस का इरादा 2025 तक देश में अपना पहला इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने का है। लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा कि लेक्सस गंभीरता से एक संरचित पूर्व-स्वामित्व वाले पुरानी कारों के कार्यक्रम पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी डीलर भागीदारों की कारोबारी व्यवहार्यता के आधार पर कुछ चुनिंदा आउटलेट पर अपना यह कारोबार शुरू करेगी। सोनी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बहुत जल्दी संभवत: चालू साल की तीसरी तिमाही या अगले साल की शुरुआत में हम यह शुरू कर देंगे।'' उन्होंने कहा कि कंपनी ने छह साल पहले देश में वाहन बेचना शुरू किया था और अब ऐसे ग्राहक हो सकते हैं जो अपनी पुरानी कार को बेचकर नई कार खरीदना चाहेंगे। ‘‘ऐसे में कुछ केंद्रों को हम एकल आधार पर पुरानी कारों के आउटलेट में बदल सकते हैं।'' कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन रणनीति के बारे में पूछे जाने पर सोनी ने कहा कि लेक्सस पिछले साल कुछ वाहन लेकर आई थी जिनका हमने विभिन्न जलवायु परिस्थितियों में परीक्षण किया। इनपर हमने ग्राहकों की राय जानने का भी प्रयास किया। ऐसे में हमें इस बारे में अच्छी जानकारी मिली है। ‘‘हमें उम्मीद है कि 2025 तक हम भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक उत्पाद पेश कर सकेंगे।'' लेक्सस जापान की टोयोटा की लक्जरी कार बनाने वाली इकाई है। लेक्सस का इरादा 2035 तक पूर्ण इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनने है। -
नयी दिल्ली. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि सरकार रेडियो संचार की पहुंच को और बढ़ाने के मकसद से 284 शहरों में 808 एफएम रेडियो स्टेशन के लिए जल्द ही ई-नीलामी करेगी। ठाकुर ने यहां क्षेत्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन (उत्तर) को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने रेडियो स्टेशन, विशेष रूप से सामुदायिक रेडियो के संचालन के लिए लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रियाओं को भी आसान बना दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में इस समय 26 राज्यों और पांच केंद्रशासित प्रदेशों के 113 शहरों में 388 एफएम रेडियो स्टेशन हैं। ठाकुर ने बतया कि सरकार अब रेडियो सेवाओं का और विस्तार करने के लिए जल्द ही 284 शहरों में 808 चैनल की ई-नीलामी करने की योजना बना रही है।
-
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 350 रुपये की गिरावट के साथ 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 750 रुपये की गिरावट के साथ 77,200 रुपये प्रति किलोग्राम रही। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,966 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी गिरावट के साथ 24.80 डॉलर पर रही।
अमेरिकी डॉलर में मजबूती आने तथा अमेरिकी सरकारी बांड के प्रतिफल में सुधार के कारण सोना अपने हाल के उच्च स्तर से नीचे आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि उम्मीद से अधिक मजबूत अमेरिकी बेरोजगारी दावों के आंकड़ों के बाद बृहस्पतिवार को डॉलर सूचकांक 100 अंक पर पहुंच गया और अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले लगभग 0.60 प्रतिशत बढ़ गया।गांधी ने कहा कि आंकड़ों से पता चलता है कि साप्ताहिक दावे दो महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं, जो श्रम बाजार में मजबूती का संकेत है। इससे इस विचार को मजबूती मिलेगी कि इस साल ब्याज दर में एक और वृद्धि हो सकती है। -
नयी दिल्ली. भारतीय अर्थव्यवस्था निश्चित रूप से ‘तेजी से एक बड़ी ताकत' बनने की ओर अग्रसर है और 2050 तक इसका आकार अमेरिका के बराबर होगा। प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और टिप्पणीकार मार्टिन वुल्फ ने यह बात कही है। वुल्फ ने इसके साथ ही कहा कि पश्चिमी देशों के नेता सोच-विचारकर भारत पर दांव लगा रहे हैं।
वुल्क ने ‘द फाइनेंशियल टाइम्स' में लिखे लेख में कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि भारत 2050 तक प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि को पांच प्रतिशत या इसके आसपास बनाए रख सकता है। बेहतर नीतियों से वृद्धि इससे ऊंची भी रह सकती है। हालांकि, यह कुछ कम भी रह सकती है।'' उन्होंने कहा कि भारत ‘चीन प्लस वन' रणनीति को अपनाने वाली कंपनियों के लिए एक प्रमुख गंतव्य है। बड़े घरेलू बाजार की वजह से इस मामले में अन्य प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में भारत लाभ की स्थिति में है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। क्रय शक्ति के मामले में यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि 2050 तक देश की जनसंख्या 1.67 अरब पर पहुंच जाएगी। अभी भारत की आबादी 1.43 अरब है। वुल्फ ने कहा कि देश के बैंकों का बही-खाता बेहतर हो गया है। ऋण वृद्धि भी अब बेहतर आकार ले रही है। उन्होंने लिखा कि आगामी दशकों में देश की अर्थव्यवस्था और आबादी दोनों तेजी से बढ़ेंगी। इससे भारत, चीन को टक्कर देगा। भारत के पश्चिमी देशों के साथ भी अच्छे संबंध हैं, जो अच्छी चीज है। वुल्फ ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कभी प्रतिबंधित रहे नरेन्द्र मोदी का वॉशिंगटन में गर्मजोशी से स्वागत किया। पेरिस में इमैनुएल मैक्रों ने भी भारतीय नेता को उतनी ही गर्मजोशी से गले लगाया। यह एक ऐसे देश के साथ नजदीकी संबंधों को दर्शाता है जो चीन के लिए शक्तिशाली प्रतिद्वंद्वी साबित हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘क्या यह पश्चिमी ताकतों का अच्छा दांव है? हां, निश्चित रूप से भारत तेजी से बढ़ती ताकत है। उनके हितों में भी सामंजस्य है। उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 2023 से 2028 तक वार्षिक आर्थिक वृद्धि छह प्रतिशत से कुछ अधिक रहने का अनुमान लगाया है, जिसमें प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद इससे लगभग एक प्रतिशत अंक कम की रफ्तार से बढ़ेगा। वुल्फ ने कहा कि यदि वैश्विक या घरेलू स्तर पर कोई बड़े झटके नहीं लगते हैं, तो यह वृद्धि पिछले तीन दशक के औसत के बराबर होगी। भारत के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह एक युवा देश है, जिसके श्रमबल की गुणवत्ता में सुधार की संभावना है, बचत की दर काफी ऊंची है और अधिक समृद्धि की व्यापक उम्मीदें हैं। वुल्फ ने कहा कि 2050 तक भारत का प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (क्रय शक्ति के आधार पर) उसी स्तर पर होगा, जहां आज चीन है। वुल्फ ने यह अनुमान भारत की वार्षिक वृद्धि पांच प्रतिशत तथा अमेरिका की 1.4 प्रतिशत रहने के आधार पर लगाया है। उन्होंने कहा कि भारत की आबादी भी अमेरिकी की तुलना में 4.4 गुना होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे में यह कल्पना करना मुश्किल नहीं है कि भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 2050 तक अमेरिका के समान होगा। ऐसे में पश्चिमी नेता समझदारी से भारत पर दांव लगा रहे हैं।
- मुंबई । विदेशी कोषों के प्रवाह तथा बैंकिंग एवं एफएमसीजी शेयरों में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला गुरुवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और दोनों प्रमुख सूचकांकों ने नया रिकॉर्ड बना दिया। बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 474.46 अंक यानी 0.71 प्रतिशत चढ़कर 67,571.90 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 67,619.17 अंक के अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर भी पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 146 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,979.15 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 19,991.85 अंक का अबतक का उच्चतम स्तर भी छुआ। दोनों शेयर सूचकांकों में तेजी का यह लगातार छठा कारोबारी सत्र रहा। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपने सर्वोच्च स्तर के कई नए शिखर छुए हैं। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में आईटीसी ने सर्वाधिक तीन प्रतिशत की बढ़त हासिल की। कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, सन फार्मास्युटिकल, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और जेएसडब्ल्यू स्टील के भी शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। दूसरी तरफ इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और विप्रो के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अपनी खरीदारी गतिविधियां जारी रखी हैं। उन्होंने बुधवार को 1,165.47 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी की। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि, यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भी तेजी रही थी। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत चढ़कर 79.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
- नयी दिल्ली. सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी एलआईसी के एक प्रबंध निदेशक (एमडी) के तौर पर सत पाल भानू को नियुक्त किया है। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि भानू को सिद्धार्थ मोहंती की जगह एमडी बनाया गया है। मोहंती को अप्रैल में एलआईसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। एलआईसी ने कहा कि भानू की एमडी के तौर पर नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने से प्रभावी होगी और 31 दिसंबर, 2025 को उनके सेवानिवृत्ति या अगले आदेश तक लागू रहेगी।
- मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक ने उत्तर प्रदेश के सहकारी बैंक यूनाइटेड इंडिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया है। बैंक के पास पर्याप्त पूंजी न होने और कमाई की संभावना कम होने के आधार पर यह कदम उठाया है। आरबीआई ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि लाइसेंस रद्द होने से बैंक बुधवार की शाम से कारोबार नहीं कर पाएगा। केंद्रीय बैंक ने कहा कि प्रत्येक जमाकर्ता जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) से बीमा दावे के तहत पांच लाख रुपये की सीमा तक अपनी जमा राशि प्राप्त करने के हकदार होंगे।
-
नई दिल्ली। देश भर में महिंद्रा प्रेमियों के लिए डिस्काउंट की बारिश हो रही है। थार (Mahindra Thar) और एक्सयूवी300 जैसी कारें बनाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra Car Discounts) भारत में अपने चुनिंदा शोरूमों में लोकप्रिय मॉडलों पर तगड़ा डिस्काउंट और अन्य लाभ दे रही है। बता दें कि महिंद्रा थार 4×4, बोलेरो, (Mahindra Bolero) बोलेरो नियो, मराज़ो और XUV300 पर डिस्काउंट दे रही हैं। यह छूट 5,000 रुपये से 73,000 रुपये तक की है और इसमें नकद छूट और मुफ्त एक्सेसरीज़ भी शामिल हैं।
ये डिस्काउंट उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो महिंद्रा एंड महिंद्रा से एक्सयूवी300, मराज़ो, बोलेरो और थार खरीदते हैं। आइए कुछ डिस्काउंट ऑफर पर एक नजर डालते हैं।रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपनी MPV Mahindra Marazzo पर 73,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस गाड़ी के M2 वेरियंट पर 58,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं M4+ मॉडल पर भी आप 36,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।महिंद्रा बोलेरो पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। B4 ट्रिम पर आपको 37,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। Mahindra XUV300 पर 55,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं XUV300 के T-GDi वेरिएंट पर आप 20,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।महिंद्रा की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 भी 55,000 रुपये तक की छूट के साथ आ रही है। XUV300 के सभी T-GDi वेरिएंट पर 20,000 रुपये की छूट मिल रही है।महिंद्रा थार (discount on mahindra thar) 4×4- पेट्रोलियम और डीजल थार के 4×4 वेरिएंट पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि थार 4×4 दो ट्रिम्स, AX(O) और LX में उपलब्ध है। इसमें 6-स्पीड एमटी या एएमटी गियरबॉक्स और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन या 2.2-लीटर डीजल इंजन है।इस छूट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस छूट और कॉर्पोरेट छूट सभी शामिल हैं। Mahindra Thar RWD की शोरूम कीमत 10 लाख रुपये है। इसके पेट्रोल इंजन में 150 BHP और 320 Nm का टॉर्क है। - नयी दिल्ली । भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक आगामी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दर के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखेगा। खारा ने बुधवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘ बैंक के रूप में हम नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। केंद्रीय बैंक यथास्थिति को कायम रखेगा।'' रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की अगली बैठक आठ से 10 अगस्त 2023 को होनी है। गत आठ जून की मौद्रिक समीक्षा बैठक में रिजर्व बैंक ने रेपो में लगातार दूसरी बार कोई बदलाव नहीं किया था। हालांकि, इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने कहा था कि वह चाहता है कि मुद्रास्फीति और नीचे आए।
-
पुणे. टमाटर की बढ़ती कीमतों ने जहां आम आदमी की जेब पर बड़ा असर डाला है, वहीं महाराष्ट्र के पुणे के एक किसान के लिए यह बड़े लाभ का सौदा साबित हुआ है। पुणे के इस किसान ने तमाम चुनौतियों से पार पाते हुए पिछले एक माह में टमाटर की फसल बेचकर तीन करोड़ रुपये की कमाई की है। पुणे जिले की जुन्नार तहसील के पचघर गांव के किसान ईश्वर गायकर (36) को इस साल मई में कम दाम की वजह से बड़ी मात्रा में टमाटर की फसल को फेंकना पड़ा था। इस झटके के बावजूद इस किसान ने अटूट दृढ़ संकल्प दिखाते हुए अपने 12 एकड़ के खेत पर टमाटर की खेती की। अब टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच गायकर की कड़ी मेहनत ने शानदार नतीजे दिए हैं और वह करोड़पति बन गया है। गायकर का दावा है कि उन्होंने 11 जून से 18 जुलाई के बीच अपनी टमाटर की उपज बेचकर तीन करोड़ रुपये की कमाई की है। गायकर ने एक न्यूज़ एजेंसी से कहा, ‘‘इस अवधि के दौरान उन्होंने जुन्नार तहसील के नारायणगांव में कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) में तीन करोड़ रुपये में टमाटर के 18,000 क्रेट (प्रत्येक क्रेट में 20 किलोग्राम टमाटर) बेचे हैं। उनका इरादा टमाटर के 4,000 शेष क्रेट बेचकर करीब 50 लाख रुपये की कमाई करने का है।
गायकर ने बताया कि उन्होंने टमाटर की खेती और परिवहन पर कुल 40 लाख रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास 18 एकड़ के खेत हैं। इनमें से 12 एकड़ में मैंने टमाटर की खेती की। 11 जून से टमाटर के 18,000 क्रेट बेचकर मैं तीन करोड़ रुपये कमा चुका हूं।'' गायकर ने 11 जून को 770 रुपये प्रति क्रेट (37 से 38 रुपये प्रति किलोग्राम) के भाव पर टमाटर बेचा। 18 जुलाई को उन्हें प्रति क्रेट 2,200 रुपये (110 रुपये प्रति किलोग्राम) का भाव मिला। गायकर ने याद करते हुए कहा कि कैसे दो माह पहले कम भाव की वजह से उन्हें अपनी टमाटर की कटी फसल को फेंकना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘"यह टमाटर उत्पादकों के लिए सबसे अच्छा समय है, लेकिन हमने सबसे खराब समय भी देखा है। मई के महीने में मैंने एक एकड़ जमीन पर टमाटर उगाए, लेकिन कीमतें बहुत कम होने के कारण बड़ी मात्रा में उपज को फेंकना पड़ा। मैंने उपज फेंक दी थी क्योंकि प्रति क्रेट दर सिर्फ 50 रुपये थी, यानी 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम।'' गायकर ने बताया कि 2021 में उन्हें 15 लाख से 16 लाख रुपये का घाटा हुआ था और पिछले साल भी उन्होंने मामूली लाभ ही कमाया था। एक अन्य किसान राजू महाले ने भी चालू सीजन में टमाटर के ढाई हजार क्रेट बेचकर 20 लाख रुपये कमाये हैं। नारायणगांव कृषि उपज मंडी समिति के व्यापारी अक्षय सोलात ने गायकर की उपज खरीदी है। सोलात ने कहा कि इस समय टमाटर बाजार उछाल पर है। उन्होंने टमाटर 2,400 रुपये प्रति क्रेट के भाव पर खरीदा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले 15 साल से इस कारोबार में हूं। लेकिन टमाटर में इस तरह की तेजी पहले कभी देखने को नहीं मिली है। -
नयी दिल्ली । मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी एसयूवी ग्रैंड विटारा के ‘इलेक्ट्रिक हाइब्रिड' संस्करण में पैदल चलने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक अलार्म लगाया है। इससे इस वाहन की कीमतों में चार हजार रुपये तक का इजाफा होगा। मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में ग्रैंड विटारा के इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड संस्करण में ध्वनि वाहन चेतावनी प्रणाली (एवीएएस) जोड़ने की घोषणा की। कंपनी के अनुसार, यह तकनीक चालकों और पैदल चलने वालों को वाहन की उपस्थिति के बारे में सचेत करके सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए बनाई गई है। इसमें धीमी आवाज में एक अलार्म बजेगा जिसे पांच फुट की दूरी तक सुना जा सकता है, जिससे पैदल चलने वालों और आस-पास के अन्य चलाकों को पता चल जाता है कि कोई वाहन पास में है। एवीएएस के साथ ग्रैंड विटारा आने वाले नियमों के अनुरूप बन जाएगी। कंपनी ने बताया कि ग्रैंड विटारा के इस संस्करण की कीमत में बदलाव 17 जुलाई 2023 से लागू होगा। इसमें चार हजार रुपये तक का इजाफा होगा। ग्रैंड विटारा के ‘इलेक्ट्रिक हाइब्रिड' संस्करण की कीमत 18.29 लाख रुपये और 19.79 लाख रुपये (दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत) के बीच है।
- नयी दिल्ली । मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट के प्रतिबंधित प्रबंध निदेशक पुनीत गोयनका ने कहा है कि सोनी के साथ विलय की योजना पर काम काफी आगे बढ़ चुका है और इस संबंध में प्रवर्तकों पर लगी सेबी की बंदिशें कोई समस्या नहीं बननी चाहिए। सूत्रों ने कहा कि गोयनका ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईएल) के कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में यह संभावना जताई है। उन्होंने अपने और पिता एवं कंपनी के चेयरमैन सुभाष चंद्रा को किसी भी सूचीबद्ध कंपनी में निदेशक या अहम प्रबंधकीय पद संभालने पर लगाई बाजार नियामक सेबी की रोक के संदर्भ में यह टिप्पणी की है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने गोयनका और चंद्रा दोनों को ही कंपनी का पैसा दूसरी जगह भेजने के मामले में यह प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही गोयनका ने कर्मचारियों से कहा कि जी एंटरटेनमेंट के निदेशक मंडल ने रोजमर्रा की गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए एक अंतरिम समिति गठित की है। उन्होंने कहा कि यह समिति कंपनी से संबंधित सभी मामलों में निदेशक मंडल की निगरानी में काम करेगी। इस पत्र में गोयनका ने कल्वर मैक्स (पूर्व में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया) के साथ कंपनी के विलय की योजना पर काम काफी आगे बढ़ जाने की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि इस विलय को भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग और शेयर बाजारों के अलावा शेयरधारकों से भी पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा है कि प्रवर्तक परिवार को ही हालात का सामना करना है और यह कभी भी कंपनी के लिए समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह कानून के मुताबिक जरूरी कदम उठा रहे हैं।
-
गांधीनगर. रविवार को शुरू हुई भारत-इंडोनेशिया आर्थिक और वित्तीय वार्ता में द्विपक्षीय व्यापार और निवेश बढ़ाने, वित्तीय सेवाओं और बुनियादी ढांचे के विकास आदि पर जोर रहेगा। वार्ता की शुरुआत की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह वार्ता उभरते बाजार और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के परिप्रेक्ष्य से मुद्दों पर आम समझ तक पहुंचने और वैश्विक एजेंडे को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने यहां आयोजित जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की तीसरी बैठक के मौके पर कहा कि यह वार्ता वैश्विक आर्थिक और वित्तीय स्थिरता में योगदान करते हुए भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया के बीच बेहतर सहयोग प्रदान करेगी। सोमवार से यहां शुरू हो रही दो दिवसीय वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक की सह-अध्यक्षता सीतारमण और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देश साझा हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जो रिश्तों को बढ़ाने में पारस्परिक रूप से लाभकारी हैं। वित्त मंत्री ने कहा, “सहयोग के क्षेत्रों में द्विपक्षीय निवेश, वित्तीय सेवाएं और बुनियादी ढांचे का विकास और अन्य रहेंगे। उदाहरण के लिए, भारत ने डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में विशेषज्ञता विकसित की है तो यह सुविधाजनक और किफायती डिजिटल भुगतान के लिए समाधान प्रदान कर सकता है। यह इंडोनेशिया को अपने वित्तीय समावेशन लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता कर सकता है।” भारत और इंडोनेशिया दोनों तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाएं हैं और कई मायनों में समान हैं। उन्होंने कहा कि दोनों जी20, डब्ल्यूटीओ और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन जैसे बहुपक्षीय संगठनों के सक्रिय सदस्य हैं। भारत ने इंडोनेशिया से जी20 की अध्यक्षता ली है और कई पिछले मुद्दे हैं जिन्हें हम अपनी अध्यक्षता के दौरान आगे बढ़ाना जारी रख रहे हैं।
-
नयी दिल्ली. राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि वित्त मंत्रालय आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की 31 जुलाई की समयसीमा को बढ़ाने पर विचार नहीं कर रहा है। उन्होंने साथ ही आयकरदाताओं से जल्द से जल्द अपना रिटर्न दाखिल करने को कहा। मल्होत्रा ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इस साल पिछले वर्ष से ज्यादा रिटर्न दाखिल होंगे... हमें उम्मीद है कि यह पिछले साल से ज्यादा होना चाहिए।'' पिछले साल 31 जुलाई तक लगभग 5.83 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए थे, जो आकलन वर्ष 2022-23 के लिए रिटर्न दाखिल करने का आखिरी दिन था। उन्होंने कहा, ‘‘हम आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों को धन्यवाद देना चाहते हैं, क्योंकि आईटीआर दाखिल करने की गति पिछले साल की तुलना में बहुत तेज है और हम उन्हें सलाह देंगे कि वे आखिरी क्षण तक इंतजार न करें और समयसीमा में किसी भी विस्तार की उम्मीद न करें।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं उन्हें जल्द से जल्द अपना कर रिटर्न दाखिल करने की सलाह दूंगा, क्योंकि 31 जुलाई की समयसीमा तेजी से नजदीक आ रही है।'' कर संग्रहण लक्ष्य के संबंध में मल्होत्रा ने कहा यह कमोबेश 10.5 प्रतिशत वृद्धि के लक्ष्य के अनुरूप है। मल्होत्रा ने कहा कि जहां तक माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की वृद्धि का सवाल है, यह अबतक 12 प्रतिशत है। हालांकि, दर में कटौती के कारण उत्पाद शुल्क के मोर्चे पर वृद्धि दर 12 प्रतिशत से कम है। उन्होंने कहा कि वास्तव में यह अभी नकारात्मक है और एक बार कर दरों में कटौती का प्रभाव खत्म हो जाएगा, तो लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद है। आम बजट 2023-24 के अनुसार, सरकार को चालू वित्त वर्ष में 33.61 लाख करोड़ रुपये की सकल कर प्राप्ति की उम्मीद है।