भांजे के मामी से थे संबंध...! मामी किसी और को चाहने लगी...! भांजे ने दोस्त के साथ मिलकर मार डाला...!
अवैध संबंध के चलते नहर में डुबो कर मारा था मामी को...!
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में युवक ने कथित तौर पर अपनी मामी को अवैध संबंध के चलते नहर में डुबो कर मार दिया। पुलिस ने आरोपी भांजे को रोशनाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का एक दोस्त फरार है।
थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि पूछताछ में आरोपी भांजे ने बताया कि उसके और उसकी मामी लता चौहान के शारारिक संबंध थे। लेकिन जब उसको पता चला कि उसकी मामी किसी और को चाहने लगी है उसके अन्य किसी और से संबंध बनाए हैं। ऐसे में गुस्साए आरोपी भांजे ने मामी को सलेमपुर स्थित नहर में ले जाकर डूबा दिया। घटना बीते माह 10 जून की है।
थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि मृतका की बेटी काजल पुत्री हरिओम सिंह निवासी हेत्तमपुर की शिकायत पर पुलिस ने 14 जून को गुमशुदगी दर्ज की थी। काजल का कहना था कि उसकी मां बहादराबाद बाजार सामान लेने जाने की बात कहकर घर से गई थी। उसके बाद वापस नही लौटी। हर संभावित स्थानों पर तलाश किया था। बीती दस जून को मृतका का सगा भांजा आरोपी अंकित चौहान अपने आरोपी दोस्त के साथ अपनी मामी को घुमाने की बात कहकर ले गया था। सलेमपुर स्थित नहर में ले जाकर डूबा दिया।
थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि लता चौहान (38) वर्ष पत्नी हरिओम की हत्या के मामले में आरोपी अंकित चौहान (27)को रोशनाबाद से गिरफ्तार किया है। जबकि उसका एक आरोपी साथी फरार है।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment