- Home
- छत्तीसगढ़
- झलमला दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति का शुभारंभपहले ही दिन 196 लीटर दूध का संग्रहण, किसानों को होगा फायदाबिलासपुर/मस्तूरी विकास खण्ड के सीपत में आज विश्व दुग्ध दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन पशुधन विकास विभाग और छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध सहकारी महासंघ मर्यादित देवभोग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।किसानों और पशुपालकों को अधिक दूध उत्पादन के तौर तरीकों की जानकारी दी गई। झलमला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का शुभारंभ भी किया गया l पहले ही दिन 196 लीटर दूध 11 किसानों से संग्रहित किया गया। इस अवसर पर पशुधन विकास विभाग से संयुक्त संचालक डॉ जी एस एस तंवर, अतिरिक्त उप संचालक डॉ टी डी सरजाल, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ यशवंत डहरिया, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्रीमती झूमारानी वैष्णव, तथा छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध सहकारी संघ मर्यादित कोनी देवभोग से रामेश्वर ठाकुर उपस्थित थे l झलमला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, उपाध्यक्ष राजाराम साहू, सचिव श्रीमती वसुंधरा साहू और मीडिया प्रभारी एवं पंच प्रदीप पांडे, दुग्ध उत्पादक पशुपालक, ग्रामवासी एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।कार्यक्रम के प्रारंभ में दुग्ध महासंघ से आए रामेश्वर ठाकुर के द्वारा विश्व दुग्ध दिवस के आयोजन एवं दुग्ध की उपयोगिता के संबंध में पशुपालकों एवं उपस्थित नागरिकों को जानकारी दी गई l डॉ यशवंत डहरिया विकास खंड प्रभारी के द्वारा उन्नत पशुपालन के बारे में जानकारी दी गई l डॉ टी डी सरजाल अतिरिक्त संचालक के द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं एन एल एम योजना अंतर्गत पशुधन बीमा की जानकारी प्रदान की गई l संयुक्त संचालक डॉ. तवर के द्वारा उपस्थित पशुपालकों एवं ग्राम वासियों को विभाग की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने के लिए आग्रह किया गया l कार्यक्रम के दौरान झलमला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के 11 सदस्यों के द्वारा 196 लीटर दूध प्रदाय किया गया जिसका सैंपल लेकर दुग्ध संकलन पश्चात दुग्ध शीत केंद्र कोनी हेतु रवाना किया गया l। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजाराम साहू उपाध्यक्ष का अत्यधिक सहयोग रहा एवं कार्यक्रम के अंत में उनके द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया l
- बालोद/ जिला शिक्षा अधिकारी बालोद ने बताया कि युक्तियुक्तिकरण 2025 के तहत अतिशेष हुए सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधान पाठक, व्याख्याता के काउंसलिंग की समय सारणी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया अंतर्गत 2 जून 2025 को जिला पंचायत कार्यालय में व्याख्याता ई संवर्ग की काउंसलिंग सुबह 10:00 बजे से 11:30 तक, व्याख्याता टी संवर्ग की काउंसलिंग 11.30 बजे से दोपहर 1:00 तक, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला/ शिक्षक ई संवर्ग की काउंसलिंग दोपहर 1:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक तथा प्रधान पाठक माध्यमिक शाला/शिक्षक टी संवर्ग की काउंसलिंग शाम 4:00 बजे से किया जाएगा। इसी तरह 3 जून को जिला पंचायत कार्यालय में प्रधान पाठक प्राथमिक शाला/सहायक शिक्षक ई संवर्ग की काउंसलिंग सुबह 10:00 बजे से 1:30 बजे तक तथा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला/टी संवर्ग की काउंसलिंग दोपहर 1:30 बजे से किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों को उपरोक्त संवर्गवार निर्धारित की गई तिथियों में नियत समय एवं स्थान पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
- मस्तूरी के भरारी शिविर में 2812 मामलों का निराकरणमहिला समूहों को कारोबार बढ़ाने मिला आर्थिक सहायता*जल संरक्षण के लिए शिविर में लिया सामूहिक संकल्प*बिलासपुर/सुशासन तिहार अंतर्गत विकास खंड मस्तूरी के ग्राम पंचायत भरारी में शनिवार क़ो आयोजित सुशासन शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत 2812 मामलों का निराकरण किया गया। शिविर में आसपास के 8 ग्राम पंचायत के लोग शामिल हुए। क्लस्टऱ में कुल 2886 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 2812 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। शेष 74 आवेदन लंबित हैं, जिनके समाधान हेतु अधिकारियों को समय सीमा दी गई । शिविर में उपस्थित सभी लोगों ने भूजल स्तर के नीचे चले जाने पर चिंता व्यक्त की और इसे अपने स्तर पर बचाने के लिए संकल्प लिया।समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण एवं राज्य और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। क्लस्टर भरारी समाधान शिविर में राज्य सरकार के पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे, जनपद सदस्य श्रीमती राज कुमारी कुर्रे,भरारी सरपंच श्रीमती रेखा टंडन आदि अतिथि के रूप में मंच में उपस्थित थी।भरारी,जुनवानी ,जलसो ,सुलौनी, जैतपुर,जैतपूरी,केंवटाडीह टां,गोडा़डीह, कुल 8 पंचायत के ग्रामीण इस शिविर में शामिल हुए। शिविर में महिला समूह सहित अन्य हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। एसडीएम प्रवेश पैकरा के नेतृत्व में आयोजित शिविर में सीईओ जे आर भगत, एसडीओ अमित बंजारे, पचपेड़ी तहसीलदार प्रकाश साहू, नायब तहसीलदार पूनम कनौजे, सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूदगी में शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। एसडीएम श्री पैकरा ने मस्तूरी ब्लॉक में आयोजित समाधान शिविरों के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर संबंधित सभी लोगों के प्रति आभार जताया है।
- *बेलतरा समाधान शिविर में शामिल हुए विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि और कलेक्टर*बिलासपुर/सुशासन तिहार के तहत बिल्हा ब्लॉक के बेलतरा ग्राम पंचायत में आयोजित समाधान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री सुशांत शुक्ला शामिल हुए। शिविर 08 ग्राम पंचायत के ग्रामीण शामिल हुए। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान उनके द्वार तक पहुंचकर कर रही है।अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में लोगों को अपनी समस्याओं के निराकरण का भरोसा है। सरकार गांवों, गरीबों और किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी , जनपद अध्यक्ष श्री रामकुमार कौशिक, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि,सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार की सोच है कि आम जनता की समस्याओं का निदान उनके गांव घरों में जाकर किया जाए। उन्होंने रानी अहिल्या बाई होल्कर की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन नारी सशक्तिकरण और सुशासन की मिसाल है। श्री शुक्ला ने कहा कि शासन की योजनाओं में शासन का हिस्सा बनकर आप भी सहयोग दे। उन्होंने लोगों से अपील की कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर शासकीय योजनाओं का लाभ लें। जल संरक्षण और जल संचय हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने विश्व तंबाखू निषेध दिवस पर सभी को तंबाखू सहित अन्य नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि लोग शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से जल संरक्षण की अपील की। उन्होंने बताया कि यहां 8 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से लगभग 4500 आवेदन मिले जिनका निराकरण कर लिया गया है। अधिकतर आवेदन आवास, शौचालय और उज्जवला योजना से संबंधित है।,*शिविर में लाभान्वित हितग्राहियों के खिले चेहरे*शिविर में विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने वॉकिंग स्टिक, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वॉकर, आवास प्रमाण पत्र सहित अन्य सामग्री का वितरण किया। महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग, परिवहन, पशुधन विभाग सहित अन्य विभिन्न विभाग ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर ही योजनाओं का लाभ मिलने से हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे।*विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत उन्नत कृषि तकनीक से अवगत हुए किसान*शिविर में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किसानों को उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी दी गई। किसानों से वैज्ञानिकों का सीधा संवाद हुआ। किसानों को धान की कतार बोनी, पैडी ट्रांसप्लांटर से रोपाई जैसी उन्नत तकनीकों पर किसानों को प्रशिक्षित किया गया।
- बिलासपुर/ सिम्स ऑडिटोरियम में “भरत नाट्य महोत्सव” का आयोजन 1 जून से 3 जून 2025 तक सिविक ऑडिटोरियम, बिलासपुर (छ.ग.) में किया जा रहा है। यह महोत्सव प्रतिदिन शाम 6:30 बजे से प्रारंभ होगा। तीन दिवसीय इस सांस्कृतिक महोत्सव में नाटक, नृत्य, गीत-नाटिका और विचार-विमर्श के विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी, जिसमें कला प्रेमियों, नाट्यकर्मियों व साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज होगी।1 जून 2025 (रविवार)उद्घाटन समारोह एवं स्मारिका विमोचनकार्यक्रम की शुरुआत नाटक "राजा राजपाल मक्कमल्लू" से होगी, जिसके लेखक व निर्देशक हैं भरत वेद। यह नाटक समाज की ज्वलंत स्थितियों पर व्यंग्यात्मक और विचारोत्तेजक दृष्टिकोण प्रस्तुत करेगा।विशिष्ट अतिथि -इस दिन समारोह में शामिल होने वाले प्रमुख अतिथियों में विधायक श्री सुशांत शुक्ला, विधायक श्री अटल श्रीवास्तव, कुलपति डॉ. विनय कुमार पाठक, अवर सचिव रुचि शर्मा (संस्कृति, पर्यटन एवं गृह विभाग), समाजसेवी प्रवीण झा, तथा खाद्य विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी श्री भागवत जायसवाल प्रमुख हैं।2 जून 2025 (सोमवार) -सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ:गीत-नाटिका: "पेड़ का दर्द"लेखक: भरत वेद | निर्देशन: श्री कुमारभाव नृत्य:प्रस्तुति: ज्योति श्री वैष्णव (अंतर्राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना)लेखन व परिकल्पना: भरत वेदनाटक: "बड़े भाईसाहब"प्रेमचंद की अमर कहानी पर आधारित नाट्य प्रस्तुतिनिर्देशन: राहुल कुलश्रेष्ठ (भोपाल)मुख्य अतिथि:डॉ. रमनेश मूर्ति (अधिष्ठाता, सिम्स बिलासपुर), वरिष्ठ नवगीतकार डॉ. अजय पाठक, नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, चेम्बर ऑफ कॉमर्स चेयरमैन श्री संजय दुबे, कवयित्री श्रीमती रश्मिलता मिश्रा, एवं जनपद सीईओ श्री हिमांशु गुप्ता।3 जून 2025 (मंगलवार)--विचार सत्र :-विषय: रंगमंच एवं नाटक की चुनौतियां व आयाममुख्य वक्ता: डॉ. वीरेन्द्र सोनी (नाट्य चिंतक) एवं सुशील विपुल (राष्ट्रीय रंगकर्मी)नाट्य प्रस्तुति:पेड़ गेस्ट – श्रीमती अनू की कहानी पर आधारितनिर्देशक: आयांश मिश्रा (रायपुर)सम्मान समारोह:समारोह के अंतिम दिन संरक्षकों एवं रंगकर्मियों का सम्मान किया जाएगा।विशिष्ट अतिथि:श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव (प्रदेश महामंत्री, भाजपा), श्री किरणपाल सिंह चावला (संस्थापक, अभय विद्या वेली स्कूल), समाजसेविका डॉ. भारती भट्टाचार्य, साहित्यकार डॉ. एल.के. यादव, एवं श्री शिव सिंह (डिवाइन करियर एजुकेशन)।आयोजन समिति :डॉ. आनंद कश्यप – अध्यक्ष, आदर्श कला मंदिरश्री कुमार – सचिव, आदर्श कला मंदिरसुगीत शर्मा – श्लोक-ध्वनि फाउंडेशनयह भरत नाट्य महोत्सव बिलासपुर में रंगमंच की रचनात्मक ऊर्जा को समर्पित एक अनूठा प्रयास है, जो सांस्कृतिक चेतना को जागृत करने और कलाकारों को मंच देने का उत्कृष्ट उदाहरण है। इसके संयोजक समिति आदर्श कला मंदिर बिलासपुर है।
- रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय (एसडीवी) के छात्र योगेश कुमार यादव ने 12वीं छत्तीसगढ़ स्टेट चिल्ड्रन कैडेट एंड जूनियर किक बाक्सिंग चैम्पियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। 11वीं के छात्र योगेश की इस सफलता पर महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले, सचिव चेतन दंडवते सहित समूची कार्यकारिणी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने बताया कि 12वीं छत्तीसगढ़ स्टेट चिल्ड्रन कैडेट एंड जूनियर किक बाक्सिंग चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन जूनियर क्लब सीएसईबी कोरबा ने सीएमए किक बाक्सिंग एकेडमी कोरबा में किया। स्पर्धा में एसडीवी के योगेश कुमार यादव ने अंडर-17 (65 किलो) स्पर्धा में कोरबा के दीपक साहू और सरगुजा के डी मेंडिस को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही योगेश ने म्यूजिकल टीम इवेंट में भी सिल्डर मेडल पर कब्जा जमाया।
- भारतीय मजदूर संघ ने अहिल्या बाई होलकर जयंती पर मनाया राष्ट्रीय महिला दिवसरायपुर। पुण्यश्लोका लोकमाता रानी अहिल्या बाई होलकर ने महिलाओं की शिक्षा और उनके आर्थिक स्वावलंबन के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। बनारस के हाथ करघा बुनकरों को महेश्वर में बसाकर कपड़ा मिल की स्थापना की। आज भी माहेश्वरी साड़ी रानी अहिल्या बाई की देन है, साथ ही होलकर साम्राज्य में महिलाओं के स्वालंबन की प्रतीक भी।इस आशय के विचार महाराष्ट्र मंडल की महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने रानी अहिल्या बाई होलकर जयंती पर भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) जिला रायपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय महिला दिवस पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि लोकमाता ने आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक क्षेत्र में समग्र सुधार, सैकड़ों मंदिर और घाटों का निर्माण और पुराने का जिर्णोद्धार, पर्यावरण, स्वस्थ्य, शिक्षा, जीवों के संरक्षण, अपने साम्राज्य के बुनियादी ढांचे को सशक्त करने जैसे अनेक उल्लेखनीय कार्य किए।बीएमएस की ओर से रानी अहिल्या बाई होलकर जयंती पर राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के निर्णय के प्रकाश में शनिवार को बीएमएस रायपुर जिला शाखा ने महाराष्ट्र मंडल में यह आयोजन किया। जिला बीएमएस के वरिष्ठ सदस्य एवं महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने अपने उद्द्बोधन में बीएमएस की सविस्तार जानकारी दी। मुख्य अतिथि लीना मोहन एंटी ने रानी अहिल्या बाई होलकर के जीवन की संघर्षपूर्ण उपलब्धियों पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विभाग प्रमुख कोमल साहू ने आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन किया। कार्यक्रम का संचालन जिला बीएमएस के जिला मंत्री परमेश्वर कन्नौजे ने किया। कार्यक्रम में पवन ओगले, अचिंत बाराई, अंजू शर्मा, लेखराम साहू अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
- बेलतरा में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों की समस्या का हुआ त्वरित निराकरणबिलासपुर/ सुशासन तिहार के तहत बेलतरा में आयोजित समाधान शिविर में हितग्राहियों को त्वरित सहायता प्राप्त हुई। शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला। शिविर में तुरंत प्राथमिक राशनकार्ड बनने पर हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार के तहत प्रदेश भर में चलाए गए रहे समाधान शिविरों का समापन हो गया है समाधान शिविर के अंतिम दिन बेलतरा में आयोजित शिविर में क्षेत्रीय विधायक श्री सुशांत शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी,जिस पर त्वरित रूप से संज्ञान लेते हुए समाधान किया गया।समाधान शिविर में विभिन्न विभागों की मौजूदगी में अनेक जनसमस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया,और हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री वितरण किया गया। विशेष रूप से राशनकार्ड के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं को त्वरित राहत मिली।समाधान शिविर में ग्रामीण महिलाओं श्रीमती मनीषा सूर्यवंशी, अंजली सूर्यवंशी और आरती साहू को प्राथमिक राशनकार्ड तुरंत प्रदान किए गए। इससे इन परिवारों को अब नियमित रूप से सरकारी राशन की सुविधा मिल सकेगी।हितग्राही श्रीमती मनीषा सूर्यवंशी ने कहा,"हम कई महीनों से राशनकार्ड के लिए चक्कर लगा रहे थे। समाधान शिविर सेमें आकर जब तुरंत कार्ड बना तो बहुत खुशी हुई। अब हमें समय पर अनाज मिलेगा। मुख्यमंत्री जी और प्रशासन का बहुत धन्यवाद।" बेलतरा की श्रीमती अंजलि सूर्यवंशी ने कहा,"हम गरीब लोग हैं, राशनकार्ड न होने से बहुत परेशानी थी। आज पहली बार किसी शिविर में इतनी जल्दी काम होते देखा। सरकार की ये योजना हम जैसे लोगों के लिए बहुत सहारा है।" ग्राम लिमहा की श्रीमती आरती साहू ने बताया कि उन्होंने "पिछले दो साल से प्राथमिक राशनकार्ड के लिए आवेदन दिया था, लेकिन कार्ड नहीं बन पाया था। सुशासन तिहार में आवेदन करने पर आज समाधान शिविर में तुरंत ही राशनकार्ड हमें मिल गया।हितग्राहियों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाधान शिविर उनके जीवन में नई उम्मीद लेकर आया ,शिविर में न केवल उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया, बल्कि उन्हें शासन कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिला है।
- -पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे विधायक पुरन्दर मिश्रा और महापौर मीनल चौबे-5 वे चक्र की समाप्ति पर कोंडागांव के रजनीकांत बक्शी ने बनाई बढ़त ""- 4.5 अंकों के साथ क्षितिज, शुभम, यशस्व, रोहित , शुभांकर भी मुख्य दावेदाररायपुर। विप्र महाविद्यालय में आयोजित आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में शनिवार को 5 वें चक्र में पहले टेबल पर रायपुर के क्षितिज शर्मा व दुर्ग के यशद के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। सफेद मोहरों से खेल रहे यशस्व ने नॉर्मल किंग पॉन से मैच की शुरुआत की जिसमें अंत में बाजी ड्रॉ पर छूटी।दूसरे टेबल पर सफेद मोहरों से खेलते हुए कोंडागांव के रजनीकांत बक्सी ने मैच की शुरुआत से ही पोजीशनल एडवांटेज बनाए रखा ,और ऑपोजिट कलर बिशप के एन्ड गेम में शानदार कॉम्बिनेशन के साथ जीत दर्ज की, और प्रतियोगिता में एकल बढ़त हासिल कर ली।तीसरे टेबल पर यशद बम्बेश्वर ने सफेद मोहरों से खेलते हुए इशिका मढके को शुरुआती दांवपेंच में फंसा कर रखा लेकिन बड़े मोहरों के साथ अंतिम में बाजी बराबरी पर रही।रायपुर जिला शतरंज संघ सचिव नवीन शुक्ला ने बताया कि रविवार को प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण उत्तर विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा ,महापौर श्रीमती मीनल चौबे, पूर्व योग आयोग अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा एवं छत्तीशगढ़ वॉच के प्रधान संपादक श्री रामावतार तिवारी जी तथा अविनाश शुक्ला करेंगे।विप्र महाविद्यालय, मितान , ग्रीन आर्मी द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में कुल70300/- कैश प्राइज तथा 8 मोमेंटो एवं 75 ट्रॉफी तथा 150 मेडल को मिलाकर लगभग दो लाख रुपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे।गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता के प्रतियोगिता निर्देशक रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री आनंद अवधिया है मुख्य निर्णायक फिडे ऑर्बिटर एवं फिडे इंस्ट्रक्टर श्री रोहित यादव है एवम डिप्युटी चीफ ऑर्बिटर फिडे ऑर्बिटर श्री रॉकी देवांगन तथा सहायक निर्णायक के रूप में सीनियर नेशनल ऑर्बिटर श्री ओमप्रकाश वन्दे,श्री चंदन साहू श्रीमती हेमा नागेश्वर तथा श्री अनूप झा हैं।
-
जन समस्याओं के समाधान का बना सशक्त एवं कारगर माध्यम
ग्राम कुरदी, धनोरा और नगर पंचायत पलारी में आयोजित समाधान शिविर में हितग्राहियों को मिली सौगात
कुरदी कलस्टर के 3880, धनोरा कलस्टर में 6270 तथा नगर पंचायत पलारी के 1640 आवेदनों का किया गया निराकरण
बालोद/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में सुशासन की स्थापना सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक स्तर पर शासकीय कामकाज में पारदर्शिता लाने एवं शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने शुरू की गई सुशासन तिहार 2025 के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत आज अंतिम समाधान शिविर का भव्य एवं रंगा-रंग समापन किया गया। समाधान शिविर के अंतिम दिन आज शिविर में वरिष्ठ जनप्रनिधियों एवं आला अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतिम समाधान शिविर के अंतर्गत जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कुरदी, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम धनोरा और नगर पंचायत पलारी में आयोजित समाधान शिविरों में शामिल लोगों के लिए सौगातों भरा रहा। इसी कड़ी में समाधान शिविर के अंतिम दिन आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कुरदी में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम खेरूद, कोडे़वा, धनगांव, डुण्डेरा, नवागांव डु, बासीन, पिरीद, कुरदी, चैरेल, कोंगनी, कमरौद, सांकरी, खुटरी (खे.), पैरी, गोंगरी, सलौनी के निवासी शामिल हुए। इसी प्रकार गुरूर विकासखण्ड के ग्राम धनोरा में ग्राम सोरर, बगदई, सोंहपुर, अर्जुनी, रमतरा, सुर्रा, भानपुरी, छेड़िया, कपरमेटा, टेंगना बरपारा, भरदा, धनोरा, पेंवरो, घोघोपुरी, तार्री, धोबनपुरी के ग्रामीण समाधान शिविर में शामिल हुए। इसी प्रकार नगर पंचायत पलारी में समस्त वार्डवासी शामिल हुए। सुशासन तिहार के अवसर पर गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कुरदी में आयोजित समाधान शिविर में गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम लाल चन्द्राकर, उपाध्यक्ष श्री नितिश मांेटी यादव, नगर पंचायत गुण्डरदेही के अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख, पूर्व विधायक श्री बिरेन्द्र कुमार साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना साहू, जनपद सदस्य श्री गौरी उत्तम निषाद, ममता मनोज सेन, किरण नेताम, धारा पंकज चैधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इसी तरह ग्राम धनोरा के शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता साहू, उपाध्यक्ष श्री दुर्गानंद साहू, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा ग्रामीणजन उपस्थित थे। नगर पंचायत पलारी के शिविर में जिला पंचायत के सभापति श्री तेजराम साहू, श्रीमती लक्ष्मी अशोक साहू, जनपद सदस्य जनपद सदस्य श्री गुलाब राम सिन्हा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कुरदी में आयोजित समाधान शिविर को संबोधित करते हुए गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कुुंवर निषाद ने ग्रामीणजनों से कहा कि वे जल की उपयोगिता को समझे और जल संरक्षण के लिए अपनी महती भूमिका निभाएं। उन्होंने ग्रामीणजनों से रिक्त स्थानों में पौधरोपण कर उसकी देखभाल करने की भी अपील की। वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राज्य में शुरू किए गए सुशासन तिहार शासन एवं प्रशासन को आम जनता के द्वार तक ले जाने का बहुत ही क्रांतिकारी एवं अभिनव प्रयास किया है। इसके माध्यम से शासन-प्रशासन के द्वारा आम जनता के वास्तविक जरूरतों एवं उनके मांगों तथा समस्याओं को जानकर निर्धारित समयावधि में उनका समुचित निराकरण सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार 2025 जन समस्याओं के समाधान का सशक्त एवं कारगर माध्यम बना है। पूर्व विधायक श्री बिरेन्द्र साहू ने कहा कि मौजूदा केन्द्र व राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत ग्राम कुरदी कलस्टर में शामिल ग्राम पंचायतों के लोगों के द्वारा प्रस्तुत किए गए 3880 एवं ग्राम धनोरा कलस्टर में 6270 तथा नगर पंचायत पलारी में शामिल लोगों के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 1640 आवेदनों का परीक्षण के उपरांत संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया। आज आयोेजित शिविरों में हितग्राहियों को सुशासन तिहार के दौरान बनाए गए उनका राशन कार्ड, श्रम कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा उन्नत किस्म के धान बीज, कीटनाशक दवाई, खाद बीज के वितरण के अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों को छड़ी एवं श्रवण यंत्र आदि के अलावा मछली पालन विभाग द्वारा हितग्राहियों को आईस बाॅक्स एवं मछली जाल प्रदान किया गया। इसके अलावा शिविर में अनेक हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। इस दौरान शिविर में उपस्थित अतिथियों के द्वारा गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान कर उनके गोद भराई रस्म और नन्हें-मुन्हे बच्चों को स्वादिष्ट खीर खिलाकर उनका अन्नप्रासन संस्कार को भी पूरा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल में पौधरोपण भी किया। इसके साथ ही अतिथियों ने जिले में लगातार घट रहे भूजल स्तर के मद्देनजर जल संरक्षण के उपाय तथा इनके संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य में अपनी अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कुरदी में आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 के नवीन भवन का लोकार्पण भी किया।
आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कुरदी में आयोजित समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों के द्वारा सुशासन तिहार के पहले चरण के दौरान कुरदी कलस्टर के अंतर्गत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को 158, महिला एवं बाल विकास विभाग को 2334, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 100, महिला एवं बाल विकास विभाग 218, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को 217 सहित कुल 3880 आवेदन मिलने की जानकारी दी गई। इसी प्रकार आज ग्राम धनोरा में आयोजित समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों के द्वारा सुशासन तिहार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 3988, खाद्य विभाग को 917, महिला एवं बाल विकास विभाग को 224, पीएचई को 88, स्वास्थ्य विभाग को 48, श्रम विभाग को 227, तहसील राजस्व अंतर्गत 465, विद्युत विभाग को 182 सहित कुल 6270 आवेदन मिलने की जानकारी दी गई। इसी प्रकार नगर पंचायत पलारी में आयोजित समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों के द्वारा सुशासन तिहार के प्रधानमंत्री आवास योजना के 836, तहसीलदार गुरूर को 276, विद्युत विभाग को 21, महिला एवं बाल विकास विभाग को 29, खाद्य विभाग को 70 सहित कुल 1640 आवेदन मिलने की जानकारी दी गई। सभी विभाग के अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों के परीक्षण के उपरान्त सभी आवेदनों की निराकरण करने की जानकारी दी गई। -
जोन 10 के मुख्य मार्गो, सड्डू, मोवा मार्ग में अवैध बैनर- पोस्टर हटाए
रायपुर/ रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप और जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार एवं नगर निगम अपर आयुक्त श्री पंकज के. शर्मा, उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा, सहायक अभियंता श्री आशुतोष सिंह, सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं के मार्गनिर्देशन में टीम प्रहरी द्वारा नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी जोनों के नगर निवेश विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में जनहित में जनसुविधा हेतु मुख्य मार्गों एवं बाजार क्षेत्रो में अभियान चलाकर यातायात पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे हटाकर सडक यातायात सुगम और सुव्यवस्थित बनाने कार्यवाही जारी है.
इस क्रम में आज टीम प्रहरी के अभियान के अंतर्गत नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता की टीम और नगर निगम जोन क्रमांक 9 के नगर निवेश विभाग एवं निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता की टीम ने जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय के निर्देश पर उप अभियंता श्री अबरार खान की उपस्थिति में जोन 9 क्षेत्र में विधानसभा मार्ग में शंकर नगर टर्निंग से जीरो पॉइंट विधानसभा मुख्य मार्ग तक लगातार दूसरे दिन अभियान चलाकर सड़क पर कब्जा जमाकर व्यवसाय कर रही अवैध गुमटियों को हटाकर विधानसभा मार्ग में सुगम और सुव्यवस्थित सड़क यातायात जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से कायम किया. टीम प्रहरी के अभियान के अंतर्गत नगर निवेश मुख्यालय उड़न दस्ता और सम्बंधित जोन के नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा आज पचपेड़ीनाका मुख्य मार्ग को अवैध कब्जोँ से मुक्त कर सुगम यातायात कायम किया गया. वहीं आमापारा चौक में सड़क मार्ग से अवैध ठेलों और गुमटियों को हटाने की कार्यवाही की गयी. नगर निगम जोन 10 क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गो में और सड्डू और मोवा मुख्य मार्ग में मार्ग विभाजकों के मध्य चौक - चौराहों में, विद्युत पोलों में लगाए गये अवैध बैनरों और पोस्टरों को हटाने की कार्यवाही की गयी. टीम प्रहरी का अभियान आगे भी जारी रहेगा। -
महापौर मीनल चौबे, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्य अवतार भारती बागल, संतोष सीमा साहू, जोन 3 अध्यक्ष साधना प्रमोद साहू, पार्षद आकाश तिवारी, स्वप्निल मिश्रा, वराड़े धनगर समाज पदाधिकारियों, विशिष्टजनों, आमजनों ने किया नमन
अतिथियों ने देवी अहिल्या बाई होल्कर की जीवनी पढ़कर उन्हें जीवन का आदर्श बनाकर प्रेरणा शक्ति प्राप्त करने नागरिकों से की अपील
रायपुर/महान देशभक्त, समाज सुधारिका, शिवभक्तिनी, कुशल प्रशासिका, न्यायप्रिय राजमाता अहिल्या बाई होल्कर को उनकी 300वीं जयन्ती पर राजातालाब कैनाल लींकिंग रोड राजातालाब लोटस अस्पताल के समीप स्थित मूर्ति के समक्ष उन्हें नमन करने नगर निगम संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर निगम जोन 4 के सहयोग से जयंती आयोजन रखा गया। आयोजन में पहुंचकर राजधानी शहर की प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने राजमाता अहिल्या बाई होल्कर को 300वीं जयंती पर सादर नमन कर आदरांजलि अर्पित की। आयोजन में प्रमुख रूप से रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्य श्री संतोष सीमा साहू, अवतार भारती बागल, जोन 3 जोन अध्यक्ष श्रीमती साधना प्रमोद साहू, पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद आकाश तिवारी,वार्ड पार्षद श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, रायपुर वराड़े धनगर समाज के अध्यक्ष सुब्बा राव सावरकर, पदाधिकारियों, विशिष्टजनों, गणमान्यजनों, आमजनों, उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा, जोन 4 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव, कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह, सहायक अभियंता दीपक देवांगन, अधिकारियों, कर्मचारियों ने राजमाता अहिल्या बाई होल्कर को उनकी 300वीं जयन्ती पर नमन किया. सभी गणमान्य अतिथियों ने समस्त नागरिकों से देवी अहिल्या बाई होल्कर की जीवनी पढ़कर उनके अपने जीवन का आदर्श बनाकर उनकी जीवनी से सकारात्मक ऊर्जा शक्ति और प्रेरणा प्राप्त करने का संकल्प लेने की अपील की। -
- विकसित कृषि संकल्प अभियान 12 जून 2025 तक
दुर्ग/ छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड रायपुर के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चन्द्राकर ने 31 मई 2025 को बीज प्रक्रिया केन्द्र रुआबांधा जिला-दुर्ग में आयोजित कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम में शिरकत किया। इस कार्यक्रम में जिले के लगभग 60 बीज उत्पादक कृषक विभिन्न ग्रामों से शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कृषकों द्वारा अपने बीज उत्पादन कार्यक्रम के बेहतर तरीके से संपादन हेतु अपने विचार रखे गए। कृषक श्री दीपक चंद्राकर ग्राम औरी तथा पुरानिक साहू ग्राम रीवागहन द्वारा अपने उन्नत कृषि गतिविधियों सहित बीज उत्पादन कार्यक्रम लाभकारी संबंधी अपने अनुभव साझा किया गया।
इस अवसर पर महासमुंद के प्रगतिशील कृषक श्री शंकरलाल चंद्राकर एवं ग्राम उरला के कृषक श्री शंकरदास सोंधी द्वारा भी अपने उद्बोधन में कहा गया कि छ.ग. राज्य हेतु अनुशंसित फसलों के पुराने किस्म आज भी अधिक उत्पादन दे रहे हैं तथा कृषकों के बीज इन्हीं के समतुल्य नई किस्मों को भी कृषक भाइयों को अपनाना चाहिए। अध्यक्ष श्री चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में विभिन्न जिलों में स्थित बीज निगम के भ्रमण के दौरान कृषकों द्वारा इनके समक्ष रखी गई बिन्दुओं से उपस्थित कृषकों को अवगत कराया गया तथा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही बीज निगम के उत्पादक कृषकों हेतु उत्पादन अनुदान, प्रोत्साहन राशि तथा परिवहन अनुदान के दिशा में सार्थक कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर विकसित कृषि संकल्प अभियान जो कि 29 मई से 12 जून 2025 तक प्रधानमंत्री जी की मंशा अनुसार कृषकों से प्रत्यक्ष जुड़ाव एवं संवाद के माध्यम से देश की कृषि और किसान को सम्पन्न बनाने हेतु जारी हैै। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आव्हान मंच के माध्यम से किया गया। इनके द्वारा जिले के उपसंचालक कृषि दुर्ग को भी जिले के मांग के अनुरूप ही बीजों की मांग बीज निगम को इस प्रकार किया जाने का सुझाव दिया गया कि कोई भी बीज निगम के पास शेष न रहे। बीज बचत की स्थिति में बीज निगम को काफी आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है।
अध्यक्ष श्री चन्द्राकर ने आज जिले के 6 समितियों में बीज भंडारण हेतु वाहनों को हरी झंडी दिखाकर भी रवाना किया गया। बीज प्रक्रिया केन्द्र के गोदामों का अवलोकन किया जाकर कृषकों एवं उपस्थिति मीडिया कर्मी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान बीज प्रबंधक श्री एस. के. बेहरा द्वारा अवगत कराया गया कि इस जिले के कृषकों द्वारा हमेशा उन्नत तथा अच्छी गुणवत्ता का बीज उत्पादन कार्यक्रम लिया जाता है। जिसके फलस्वरूप चालू खरीफ 2025 के दौरान इस प्रक्रिया केन्द्र से लगभग 3500 किंवटल बीज की आपूर्ति राज्य के अन्य जिलों हेतु किया जाकर इस जिले के मांग के विरूद्ध भी आसानी से बीज की पूर्ति की जा रही है। आज तक लगभग 80 प्रतिशत बीज जिले में भंडारण किया जा चुका है। इस गरिमामयी कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री संदीप भोई, जिला पंचायत कृषि स्थायी समिति के अध्यक्ष श्रीमती नीलम चंद्राकर, महासमुंद जिले के प्रगतिशील कृषक श्री शंकरलाल चंद्राकर, देवेन्द्र चंद्राकर, सुरेश चंद्राकर सहित बीज निगम, बीज प्रमाणीकरण संस्था के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। - -विधायक श्री संपत अग्रवाल रहे मुख्य अतिथि-समाधान पेटी में प्राप्त 1304 से ज़्यादा आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण हुआ निराकरणहितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में किया सामग्री का वितरणमहासमुंद /- पूरे छत्तीसगढ़ सहित जिला महासमुंद में सुशासन तिहार के तृतीय चरण में समाधान शिविरों का आयोजन 05 मई 2025 से कलस्टर वार नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में किया किया जा रहा है। इसी क्रम में 30 मई को पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत परसवानी में अंतिम समाधान शिविर विधायक श्री संपत अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती उषा पुरुषोत्तम धृतलहरे, उपाध्यक्ष श्री ब्रह्मानंद पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामकुमारी सिन्हा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सरपंचगण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया गया।शिविर में श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में चल रहे सुशासन तिहार की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान 'सरकार आपके द्वार' की भावना को साकार कर रहा है। अब लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं, अधिकारी स्वयं शिविरों में समाधान दे रहे हैं। इससे प्रशासनिक व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों की स्थापना से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ, प्रमाण पत्र निर्माण और राशि आहरण जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। साथ ही भूमि पंजीयन प्रणाली में भी सुधार कर रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सरल हो गई है।परसवानी समाधान शिविर में 13 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।सुशासन तिहार के अंतर्गत कुल 1330 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1304 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया। शेष आवेदनों का समाधान प्रक्रिया में है। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा आवेदकों को सम्बंधित समस्याओं के निराकरण की जानकारी मौके पर ही दी गई तथा अनेक लाभार्थियों को योजनाओं से सीधे लाभान्वित किया गया। शिविर में विधायक श्री अग्रवाल एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा 02 बच्चों के अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराए गए तथा 06 गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित की गई।साथ ही खाद्य विभाग द्वारा बल्लहरी साहू, ममता सेठ, चम्पा निषाद, कमला निषाद और नीलिमा विशाल को राशन कार्ड प्रदान किए गए।समाज कल्याण विभाग ने विद्याधर भोई, भोकलो सिदार, जगतराम विश्वकर्मा, पदमिनी साब और सुकलाल नंद को राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत पेंशन आदेश सौंपे।प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आनंद नायक, सुमित्रा और उलासो को घर की चाबी सौंपी गई।पंचायत विभाग ने परसवानी की सुर्वणा, माधुरी, संताराबाई, मैथली, पड़कीपाली की जमुना और कैकेई, लरीपुर के छबिलाल यादव, मिलन सिदार और टिकेश्वर को नरेगा जॉब कार्ड वितरित किए।इसी प्रकार से महिला स्व-सहायता समूहों विन्दावासनी समूह, सिंहारपुर को 3 लाख रुपए,महिमा समूह डोंगरीपाली को 3 रुपए लाख,मां लोहरिन बाई समूह, को 6 लाख रुपए और मां गौरीया समूह को 6 लाख रुपए का बैंक लिंकेज चेक दिए गए।राजस्व विभाग द्वारा स्वामित्व योजना के तहत चेतन, रामरतन, दुर्योधन, तिर्नाथों, सत्यानंद, इंद्रध्वज, जगत और जेराभरन को आबादी पट्टा वितरित किया गया।कृषि विभाग द्वारा परसवानी के महेन्द्र, मुक्तिराम और सिंहारपुर के दुष्यंत को धान बीज किट प्रदान की गई।सहकारिता विभाग ने जगदीश, मनबोध, हलधर, पवन और अरुण को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए। 23 महिला स्व-सहायता समूहों की लखपति दीदियों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।शिविर में एसडीएम श्री ओकारेश्वर सिंह, तहसीलर श्री नितिन ठाकुर, जनपद सीईओ श्री सीपी मनहर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 49 समाधान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें नगरीय निकाय अंतर्गत 8 व जनपद पंचायत अंतर्गत 41 शिविर आयोजित किया गया। इनमें नगरीय निकाय महासमुंद में 3 शिविर एवं बागबाहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली और तुमगांव में एक-एक समाधान शिविर आयोजित हुआ। इसी तरह जनपद पंचायत पिथौरा में 10, महासमुंद, बागबाहरा व सरायपाली में 8-8 तथा बसना में 7 समाधान शिविर का आयोजन कर ग्रामीणजनों की समस्याओं का समाधान किया गया।
-
- विधानसभा अध्यक्ष प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए आयोजित कार्यशाला में हुए शामिल
- 3 किलोवाट से अधिक क्षमता का सोलर प्लांट लगाने पर अधिकतम 78 हजार रूपए तक अनुदान का प्रावधान
- प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की विभागीय स्टॉल में दी गई जानकारी
राजनांदगांव । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरव पथ राजनांदगांव में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत प्रदेश के 5 लाख घरों में बिजली के लिए सोलर प्लांट लगाने की योजना है। इससे आपके घरों की छत पर बिजली बनाने की योजना से लाभ मिलेगा। बिजली का बिल शत-प्रतिशत कम हो जाएगा। एक से तीन किलोवॉट तक सोलर प्लांट लगाने के लिए केन्द्र सरकार ने 30 हजार से 78 हजार रूपए तक एवं हाल ही में वर्ष 2025-26 के बजट में छत्तीसगढ़ सरकार ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत 217 करोड़ रूपए सब्सिडी हेतु बजट में शामिल किया है। तकनीकी रूप से 3 किलोवॉट के सोलर प्लॉण्ट में हर माह 300 यूनिट की बिजली का उत्पादन होगा। चार वर्ष में इस सोलर प्लांट की कीमत नि:शुल्क हो जाएगी। सोलर प्लांट के माध्यम से कालोनी को ऊर्जीकृत व्यवस्था से जोड़ सकते है। कार्यशाला तथा विभागीय स्टॉल में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में जानकारी दी जा रही है। जनसामान्य इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए लगाए गए विभागीय स्टॉल का अवलोकन किया।
कलेक्टर श्री सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत आज यहां विभागीय स्टॉल में जानकारी दी गई है। नागरिक यहां से योजना के संबंध में पूर्ण जानकारी ले सकते है। सोलर प्लांट लगाने से बिजली का बिल शून्य हो जाता है। वर्तमान में लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में राजनांदगांव जिले में 5745 रजिस्ट्रेशन किये जा चुके हैं एवं 105 घरों में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए गए हैं। हरित ऊर्जा के विकास में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना उपयोगी है।
इस अवसर पर महापौर श्री मधुसूदन यादव, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री योगेश दत्त मिश्रा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकुमारी साहू, श्री खूबचंद पारख, श्री रामजी भारती, श्री राजेन्द्र गोलछा, श्री सौरभ कोठारी, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा, कार्यपालन अभियंता सीएसईबी श्री आरके गोस्वामी, जिला उप पंजीयक श्रीमती सोनाली बोर्डे, मास्टर ट्रेनर श्री आकाश देवांगन, मुख्यालय से श्री दिग्विजय चुनेन्द्र सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत बिजली बिल मुक्ति हेतु 1 किलोवॉट से 10 किलोवॉट तक छतों के ऊपर लगने वाले सोलर पैनल से बिजली उपभोक्ताओं के घर के बिजली बिल में 90 प्रतिशत तक की कटौती हो सकती है। 3 किलोवॉट के सोलर सिस्टम की लागत 1 लाख 90 हजार रूपए, सरकार की सब्सिडी 78 हजार रूपए, प्लांट की शुद्ध लागत 1 लाख 12 हजार रूपए, माह में बिजली उत्पादन 400 यूनिट, प्रति यूनिट बिजली की दर 7 रूपए, बिजली बिल में कटौती प्रति माह 2800 रूपए, बिजली बिल में कटौती प्रतिवर्ष 33 हजार 600 रूपए, लगाई गई लागत की वापसी 3.5 वर्ष है। इसी तरह 6 किलोवॉट के सोलर सिस्टम की लागत 3 लाख 50 हजार रूपए, सरकार की सब्सिडी 78 हजार रूपए, प्लांट की शुद्ध लागत 2 लाख 72 हजार रूपए, माह में बिजली उत्पादन 800 यूनिट, प्रति यूनिट बिजली की दर 7 रूपए, बिजली बिल में कटौती प्रति माह 5600 रूपए, बिजली बिल में कटौती प्रतिवर्ष 67 हजार 200 रूपए, लगाई गई लागत की वापसी 4 वर्ष है। -
- विधानसभा अध्यक्ष पंजीयन विभाग की 10 क्रांतिकारी सुविधाओं के लिए आयोजित कार्यशाला में हुए शामिल
- सरलता, सुगमता आने से पंजीयन की प्रक्रिया होगी सुविधाजनक
- आधार सत्यापन फर्जी रजिस्ट्री को रोकने का बेहतर उपाय
- शुल्कों के कैशलेस भुगतान की प्राप्त हुई सुविधा
राजनांदगांव । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरव पथ राजनांदगांव में पंजीयन विभाग की 10 क्रांतिकारी सुविधाओं के लिए आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पंजीयन विभाग की 10 क्रांतिकारी सुविधाएं शासन के नवाचार का एक उम्दा उदाहरण है। रजिस्ट्री की प्रक्रिया में जो परिवर्तन हुए है, वह आम व्यक्ति के लिए सुविधाजनक है। उन्होंने कहा कि पंजीयन विभाग से शासन को 3 हजार करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त होता है। सरलता, सुगमता आने से पंजीयन की प्रक्रिया सुविधाजनक हो जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन के 10 नये परिवर्तन के माध्यम से कार्यशाला में यह जानकारी प्रदान की गई है। आधार सत्यापन के माध्यम से फर्जी रजिस्ट्री को कैसे रोका जा सकता है, यह बताया गया है। आधार आधारित प्रमाणीकरण से बायोमैट्रिक के जरिए पक्षकार की पहचान सीधे आधार डेटा से होगी। जिससे फर्जी रजिस्ट्री रोकी जा सकेगी। इसके माध्यम से दुनिया में कही भी उपस्थिति प्राप्त की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि आधार सत्यापन शत-प्रतिशत पहचान बन चुका है। फर्जी रजिस्ट्री को रोकने का यह बेहतर उपाय है। एनओसी ऑनलाईन, स्टाम्प एवं रजिस्ट्री शुल्कों का कैशलेस भुगतान की सुविधा प्राप्त हुई है। व्हॉट्सएप के माध्यम से रजिस्ट्री की तारीख, आवेदन की स्थिति एवं स्थान की जानकारी मिल सकेगी। डिजीलॉकर की सुविधा में एक कदम आगे बढ़ चुके है, इस सुविधा से घर बैठे दस्तावेजों की नकल प्राप्त कर सकेंगे। रजिस्ट्री ऑफिस आने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दस्तावेज बनाने वाले भी खाली नहीं होंगे और सभी की सुविधा बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री दस्तावेजों का स्वत: निर्माण हो सकेगा। क्रेता-विक्रता एवं संपत्ति की जानकारी अपडेट करते ही स्वत: ही उप पंजीयक को प्रस्तुत हो जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में यह व्यापक परिवर्तन का आगाज है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी इस नवाचार के लिए बधाई के पात्र है।
कलेक्टर श्री सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि पंजीयन विभाग की 10 क्रांतिकारी सुविधाओं के अंतर्गत 10 महत्वपूर्ण बदलाव किए गए है। आधार पर आधारित सत्यापन होने से बायोमैट्रिक के जरिए फिंगरप्रिंट से मिलान कर पक्षकार की पहचान आधार से होगी। जिससे फर्जी रजिस्ट्री को रोकने में मदद मिलेगी तथा दस्तावेज का ऑनलाईन पंजीयन होगा। ऑनलाईन भारमुक्त प्रमाण पत्र त्वरित रूप से प्राप्त कर सकेंगे। जिससे संपत्ति की स्थिति स्पष्ट होगी और खरीददारी सुरक्षित बनेगी। स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्कों का भुगतान अब कैशलेस कर दिया गया है। पक्षकार क्रेडिट व डेबिट कार्ड, पीओएस मशीन, नेट बैंकिंग या यूपीआई से दोनों शुल्क एक साथ जमा कर सकते हैं, जिससे नकद लेनदेन की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। डिजीलॉकर सेवा के तहत आम नागरिक शपथ पत्र, अनुबंध जैसे गैर-पंजीकृत दस्तावेज डिजिटल स्टाम्प सहित आसानी से तैयार कर सकते है। यह सेवा कानूनी दस्तावेजों की जटिलता को सरल बनाकर दस्तावेज तैयार करने में सुविधा प्रदान करती है। रजिस्ट्री दस्तावेज अब भारत सरकार की डिजिलॉकर सुविधा में सुरक्षित स्टोर किए जा सकेंगे। इससे पक्षकार घर बैठे ही दस्तावेजों की नकल प्राप्त कर सकेंगे, रजिस्ट्री ऑफिस आने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पहले तहसील स्तर पर दस्तावेज भेजे जाते थे, फिर पटवारी से सत्यापन होने के बाद बी-1 में नाम चढ़ता था। अब बी-1 में नाम आ जाने के बाद पंजीयन हो जाएगा। जिससे प्रक्रिया सरल हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसे हितग्राही जिनका ऑनलाईन पंजीयन किया गया है, वे भी यहां आएं।
कार्यशाला में हितग्राहियों को बी-1 प्रदान किया गया। इस अवसर पर महापौर श्री मधुसूदन यादव, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री योगेश दत्त मिश्रा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकुमारी साहू, श्री खूबचंद पारख, श्री रामजी भारती, श्री राजेन्द्र गोलछा, श्री सौरभ कोठारी, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा, कार्यपालन अभियंता सीएसईबी श्री आरके गोस्वामी, जिला उप पंजीयक श्रीमती सोनाली बोर्डे, मास्टर ट्रेनर श्री आकाश देवांगन, मुख्यालय से श्री दिग्विजय चुनेन्द्र सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे। - बिलासपुर, / सिम्स ऑडिटोरियम में “भरत नाट्य महोत्सव” का आयोजन 1 जून से 3 जून 2025 तक सिविक ऑडिटोरियम, बिलासपुर (छ.ग.) में किया जा रहा है। यह महोत्सव प्रतिदिन शाम 6:30 बजे से प्रारंभ होगा। तीन दिवसीय इस सांस्कृतिक महोत्सव में नाटक, नृत्य, गीत-नाटिका और विचार-विमर्श के विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी, जिसमें कला प्रेमियों, नाट्यकर्मियों व साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज होगी।दिनांक 1 जून 2025 (रविवार)
उद्घाटन समारोह एवं स्मारिका विमोचन
कार्यक्रम की शुरुआत नाटक "राजा राजपाल मक्कमल्लू" से होगी, जिसके लेखक व निर्देशक हैं भरत वेद। यह नाटक समाज की ज्वलंत स्थितियों पर व्यंग्यात्मक और विचारोत्तेजक दृष्टिकोण प्रस्तुत करेगा।विशिष्ट अतिथि -इस दिन समारोह में शामिल होने वाले प्रमुख अतिथियों में विधायक श्री सुशांत शुक्ला, विधायक श्री अटल श्रीवास्तव, कुलपति डॉ. विनय कुमार पाठक, अवर सचिव रुचि शर्मा (संस्कृति, पर्यटन एवं गृह विभाग), समाजसेवी प्रवीण झा, तथा खाद्य विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी श्री भागवत जायसवाल प्रमुख हैं।दिनांक 2 जून 2025 (सोमवार) -सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ:
गीत-नाटिका: "पेड़ का दर्द"लेखक: भरत वेद | निर्देशन: श्री कुमारभाव नृत्य:प्रस्तुति: ज्योति श्री वैष्णव (अंतर्राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना)लेखन व परिकल्पना: भरत वेदनाटक: "बड़े भाईसाहब"प्रेमचंद की अमर कहानी पर आधारित नाट्य प्रस्तुतिनिर्देशन: राहुल कुलश्रेष्ठ (भोपाल)मुख्य अतिथि:
डॉ. रमनेश मूर्ति (अधिष्ठाता, सिम्स बिलासपुर), वरिष्ठ नवगीतकार डॉ. अजय पाठक, नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, चेम्बर ऑफ कॉमर्स चेयरमैन श्री संजय दुबे, कवयित्री श्रीमती रश्मिलता मिश्रा, एवं जनपद सीईओ श्री हिमांशु गुप्ता।दिनांक 3 जून 2025 (मंगलवार)विचार सत्र :-
विषय: रंगमंच एवं नाटक की चुनौतियां व आयाममुख्य वक्ता: डॉ. वीरेन्द्र सोनी (नाट्य चिंतक) एवं सुशील विपुल (राष्ट्रीय रंगकर्मी)नाट्य प्रस्तुति:
"पेड़ गेस्ट" – श्रीमती अनू की कहानी पर आधारितनिर्देशक: आयांश मिश्रा (रायपुर)सम्मान समारोह:
समारोह के अंतिम दिन संरक्षकों एवं रंगकर्मियों का सम्मान किया जाएगा।विशिष्ट अतिथि:
श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव (प्रदेश महामंत्री, भाजपा), श्री किरणपाल सिंह चावला (संस्थापक, अभय विद्या वेली स्कूल), समाजसेविका डॉ. भारती भट्टाचार्य, साहित्यकार डॉ. एल.के. यादव, एवं श्री शिव सिंह (डिवाइन करियर एजुकेशन)।आयोजन समिति :
डॉ. आनंद कश्यप – अध्यक्ष, आदर्श कला मंदिरश्री कुमार – सचिव, आदर्श कला मंदिरसुगीत शर्मा – श्लोक-ध्वनि फाउंडेशनयह भरत नाट्य महोत्सव बिलासपुर में रंगमंच की रचनात्मक ऊर्जा को समर्पित एक अनूठा प्रयास है, जो सांस्कृतिक चेतना को जागृत करने और कलाकारों को मंच देने का उत्कृष्ट उदाहरण है। इसके संयोजक समिति आदर्श कला मंदिर बिलासपुर है। - *कोटपा एक्ट के तहत 250 दुकानदारों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई**कलेक्टर ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी*बिलासपुर, /राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31मई के अवसर पर आज जनजागरूकता रैली निकाली गई। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिला कार्यालय परिसर से प्रचार वाहन और रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी और लोगों को तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभाव के बारे में जागरूक किया। स्वयं, परिवार, समाज और देश हित में तंबाकू छोड़ने की अपील की गई। तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिले में 250 दुकानों के विरुद्ध कोटपा एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई भी की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल तथा सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।तंबाकू के दुष्प्रभाव तथा समाज में बढ़ रही नशे के खिलाफ जागरूकता लाने तथा बिलासपुर जिले को नशा मुक्त जिला बनाए जाने हेतु जिला कार्यालय परिसर में कार्यक्रम के अवसर पर एनसीसी व डीपी विप्र कॉलेज के छात्रों तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा बड़े स्तर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया l जिसमें लोगों को प्रचार रथ के माध्यम से कोटपा अधिनियम की विभिन्न धाराओं जैसे कि 4,5,6 एवं 7 के बारे में जानकारी तथा तंबाकू एवं अन्य प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन करने पर शरीर में होने वाले हानिकारक प्रभावों के विषय में जानकारी देते हुए शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थान पर लोगों को इस विषय पर जागरूक किया गया l कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ बी.के वैष्णव तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री पियुली मजूमदार के निर्देशानुसार इस दिवस पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में औषधि निरीक्षक, जिला सलाहकार तथा पुलिस विभाग के सहयोग से कोटपा अधिनियम 2003 की धाराओं पर हो रहे उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई की गई । चालानी कार्रवाई गांधी चौक एरिया, पुराना बस स्टैंड, गोल बाजार एवं शहर में स्थित प्रमुख स्थानों पर कार्रवाई की गई । जिसमें कुल 240 दुकानदारों का जुर्माना बतौर चालान काटा गया lजिला बिलासपुर में समस्त शासकीय विभागों को तम्बाकू मुक्ति क्षेत्र घोषित करने तथा नगर निगम अंतर्गत संचालित कचरा उठाने वाली गाड़ियों में तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता लाने हेतु जिंगल के माध्यम से प्रचार प्रसार करने हेतु विभाग को निर्देशित किया है।कार्यक्रम अंतर्गत आज जिला अस्पताल बिलासपुर, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा उप स्वास्थ्य केदो में भी विभिन्न विभिन्न कार्यक्रमों जन जागरूकता रैली तथा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया l जिसमें मुख्य रूप से अस्पतालों में संचालित तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र में समस्त तंबाकू सेवन करने वाले मरीज का प्रशिक्षण एवं मरीजों को तंबाकू छोड़ने हेतु उन्हें प्रेरित किया गया l रैली के आयोजन में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम जिला प्रकोष्ठ से नोडल अधिकारी के साथ-साथ जिला सलाहकार एवं फाइनेंस एवं लॉजिस्टिक ऑफिसर भी शामिल हुए l
-
- विधानसभा अध्यक्ष सुशासन तिहार के अंतिम दिन आयोजित ग्राम सिंघोला के समाधान शिविर में हुए शामिल
- सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के आधार पर विकास कार्यों के लिए बनेंगी योजनाएं
- विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम सिंघोला में अतिरिक्त टंकी निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की
- ग्रामवासियों के आग्रह पर 8 लाख रूपए की लागत से दो सीसी रोड निर्माण की घोषणा की
- समस्या के समाधान के लिए किए गए प्रभावी कार्य
- सुशासन तिहार में जनमानस के सुख-दुख की मिली जानकारी
- शासन की विभिन्न योजनाओं से हर वर्ग हो रहे लाभान्वित
- शिविर में वन विभाग में वन रक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र किया गया प्रदान
राजनांदगांव । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम सिंघोला में सुशासन तिहार के अंतिम दिन आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम सिंघोला में अतिरिक्त टंकी निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की तथा ग्रामवासियों के आग्रह पर 8 लाख रूपए की लागत से दो सीसी रोड निर्माण की घोषणा की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज सुशासन तिहार का अंतिम दिन है। प्रथम चरण में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एवं ग्राम पंचायतों के अधिकारियों ने आवेदन प्राप्त करने का कार्य किया एवं इसके निराकरण के लिए सभी ने बहुत उत्साह से कार्य किया। उन्होंने कहा कि ग्राम सिंघोला कलस्टर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिंघोला, मुडपार म, कोटराभाठा, महराजपुर, धामनसरा, भोथीपारखुर्द, रानीतराई, उसरीबोड, भवंरमरा, ढोडिया, सुरगी, कुम्हालोरी के ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार में एक माह से निरंतर हेलीकाप्टर से दौरा कर रहे है और समाधान शिविरों में शामिल होकर आम जनता के सुख-दुख की जानकारी ले रहे है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं सरकार ने विगत डेढ़ वर्षों में बहुत अच्छा कार्य किया है। देश में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय पहले मुख्यमंत्री है, जहां कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी की जा रही है। ऐसी योजना किसी अन्य राज्य में नहीं है। महतारी वंदन योजना के तहत माताओं को 1000 रूपए की राशि प्रतिमाह दी जा रही है। वहीं शासन की विभिन्न योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। गांव-गांव के विकास, सड़क-पुलिया, सीमेंट कांक्रीट रोड, मंगल भवन, पंचायत भवन के कार्य चल रहे है। शासन की योजनाओं को गति प्रदान करने के लिए सुझाव लिए जा रहे हंै। सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के आधार पर विकास कार्यों के लिए योजनाएं बनेगी। भीषण गर्मी में भी कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और सभी अधिकारी शिविर में जनमानस की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर रहे है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 70 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। ग्राम सिंघोला में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 1700 आवेदन प्राप्त हुए है, 924 आवेदन आवास प्लस 2.0 की सूची में शामिल होंगे तथा 98 प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की स्वीकृति से सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिल जायेगें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन, सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत पेंशन, राशन कार्ड सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी कार्य किए गए है। उन्होंने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे आपके घरों की छत पर बिजली बनाने की योजना से लाभ मिलेगा। बिजली का बिल शत-प्रतिशत कम हो जाएगा। एक से तीन किलोवॉट तक सोलर प्लांट लगाने के लिए केन्द्र सरकार ने 30 हजार से 78 हजार रूपए तक अनुदान मिलेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने शिविर में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना से लाभान्वितों को पूर्णता प्रमाण पत्र और स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही आयुष्मान वय वंदन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, लखपति दीदीयों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने वन विभाग में वन रक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
जिला पचंायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने कहा कि आज सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का अंतिम दिन है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप हर व्यक्ति की समस्या के समाधान के लिए कार्य किया गया। शासन-प्रशासन आम जनता के द्वार तक पहुंची। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर ग्राम को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए कार्य करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने बताया कि ग्राम सिंघोला कलस्टर के ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के तहत 1240 आवास स्वीकृत किए गए है। जिनमें से 961 आवास पूर्ण कर लिया गया है। 168 नवीन जॉब कार्ड, 189 नवीन शौचालय, 21 पेंशन, 80 राशन कार्ड तथा ग्राम पंचायतों में 24691 आयुष्मान कार्ड बनाया गया है।
समाधान शिविर में विभागीय अधिकारियों ने आवेदनों के निराकरणों का वाचन किया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माताओं की गोदभराई एवं नन्हे बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री योगेश दत्त मिश्रा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकुमारी साहू, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती खुशबू साहू, श्री खूबचंद पारख, श्री रामजी भारती, श्री राजेन्द्र गोलछा, श्री सौरभ कोठारी, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा सहित सिंघोला कलस्टर में शामिल ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। - -*मस्तूरी के भरारी शिविर में 2812 मामलों का निराकरण*-*महिला समूहों को कारोबार बढ़ाने मिला आर्थिक सहायता**जल संरक्षण के लिए शिविर में लिया सामूहिक संकल्प*बिलासपुर, /सुशासन तिहार अंतर्गत विकास खंड मस्तूरी के ग्राम पंचायत भरारी में शनिवार क़ो आयोजित सुशासन शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत 2812 मामलों का निराकरण किया गया। शिविर में आसपास के 8 ग्राम पंचायत के लोग शामिल हुए। क्लस्टऱ में कुल 2886 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 2812 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। शेष 74 आवेदन लंबित हैं, जिनके समाधान हेतु अधिकारियों को समय सीमा दी गई । शिविर में उपस्थित सभी लोगों ने भूजल स्तर के नीचे चले जाने पर चिंता व्यक्त की और इसे अपने स्तर पर बचाने के लिए संकल्प लिया।समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण एवं राज्य और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। क्लस्टर भरारी समाधान शिविर में राज्य सरकार के पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे, जनपद सदस्य श्रीमती राज कुमारी कुर्रे,भरारी सरपंच श्रीमती रेखा टंडन आदि अतिथि के रूप में मंच में उपस्थित थी।भरारी,जुनवानी ,जलसो ,सुलौनी, जैतपुर,जैतपूरी,केंवटाडीह टां,गोडा़डीह, कुल 8 पंचायत के ग्रामीण इस शिविर में शामिल हुए। शिविर में महिला समूह सहित अन्य हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। एसडीएम प्रवेश पैकरा के नेतृत्व में आयोजित शिविर में सीईओ जे आर भगत, एसडीओ अमित बंजारे, पचपेड़ी तहसीलदार प्रकाश साहू, नायब तहसीलदार पूनम कनौजे, सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूदगी में शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। एसडीएम श्री पैकरा ने मस्तूरी ब्लॉक में आयोजित समाधान शिविरों के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर संबंधित सभी लोगों के प्रति आभार जताया है।
- -*बेलतरा समाधान शिविर में शामिल हुए विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि और कलेक्टर*-**विश्व तंबाखू निषेध दिवस पर नशे के विरुद्ध दिलाई शपथ जल संरक्षण की अपील*-**शिविर में 4500 मामलों का निराकरण**-*विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत उन्नत कृषि तकनीक से किसान हुए अवगत*बिलासपुर /सुशासन तिहार के तहत बिल्हा ब्लॉक के बेलतरा ग्राम पंचायत में आयोजित समाधान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री सुशांत शुक्ला शामिल हुए। शिविर 08 ग्राम पंचायत के ग्रामीण शामिल हुए। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान उनके द्वार तक पहुंचकर कर रही है।अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में लोगों को अपनी समस्याओं के निराकरण का भरोसा है। सरकार गांवों, गरीबों और किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी , जनपद अध्यक्ष श्री रामकुमार कौशिक, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि,सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार की सोच है कि आम जनता की समस्याओं का निदान उनके गांव घरों में जाकर किया जाए। उन्होंने रानी अहिल्या बाई होल्कर की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन नारी सशक्तिकरण और सुशासन की मिसाल है। श्री शुक्ला ने कहा कि शासन की योजनाओं में शासन का हिस्सा बनकर आप भी सहयोग दे। उन्होंने लोगों से अपील की कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर शासकीय योजनाओं का लाभ लें। जल संरक्षण और जल संचय हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने विश्व तंबाखू निषेध दिवस पर सभी को तंबाखू सहित अन्य नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि लोग शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से जल संरक्षण की अपील की। उन्होंने बताया कि यहां 8 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से लगभग 4500 आवेदन मिले जिनका निराकरण कर लिया गया है। अधिकतर आवेदन आवास, शौचालय और उज्जवला योजना से संबंधित है।,*शिविर में लाभान्वित हितग्राहियों के खिले चेहरे*शिविर में विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने वॉकिंग स्टिक, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वॉकर, आवास प्रमाण पत्र सहित अन्य सामग्री का वितरण किया। महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग, परिवहन, पशुधन विभाग सहित अन्य विभिन्न विभाग ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर ही योजनाओं का लाभ मिलने से हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे।*विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत उन्नत कृषि तकनीक से अवगत हुए किसान*शिविर में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किसानों को उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी दी गई। किसानों से वैज्ञानिकों का सीधा संवाद हुआ। किसानों को धान की कतार बोनी, पैडी ट्रांसप्लांटर से रोपाई जैसी उन्नत तकनीकों पर किसानों को प्रशिक्षित किया गया।
- -तम्बाकू उत्पाद पदार्थो के उपयोग से होेने वाले दु्रष्परिणामों से नागरिको को ध्यानाकर्षित करना दिवस मनाए जाने का उद्देश्य - सचिव आफरीन बानोमहासमुंद / नालसा एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के स्टेट प्लान आफ एक्शन के तहत विशेष राष्ट्रीय एवं अर्तराष्ट्रीय दिवसों के में आयोजित होने वाले कार्यक्रम अनुसार आज ’’विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’’ के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद द्वारा विभिन्न स्थानों में शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती आफरीन बानो ने अपने विज्ञप्ति में बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के अध्यक्ष तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया के मार्गदर्शन पर विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिले में न्यायिक अधिकारियों तथा तालुका और आरक्षी केन्द्रा में पदस्थ अधिकार मित्रों द्वारा विभिन्न ग्रामों, ग्राम पंचायतों, नगरीय क्षेत्रों, हाट बाजारो एवं संगठनों में जाकर बैनर पाम्पलेट के माध्यम से विधिक जागरूकता पर अधारित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई।इसी तारतम्य में ’’विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’’ के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती आफरीन बानों औद्योगिक क्षेत्र बिरकोनी स्थित फैक्ट्री पहुंचकर उपस्थित सहस्टाफ एवं कामगार व्यक्तियों को उनके कानून के विभन्न विषयों के साथ साथ तम्बाकू सहित नशीले पदार्थो का सेवन व नशे से व्यक्ति, परिवार एवं समाज में होने वाले दु्रष्परिणामों के बारे में बताया गया। सचिव श्रीमती आफरीन बानो द्वारा बताया कि आज 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। 31 मई 1988 को पहला विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की विश्व स्वास्थ्य सभा ने 1988 में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया था। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के नेतृत्व में तम्बाकू के उपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक वैश्विक अभियान है। तंबाकू सेवन के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले खतरनाक प्रभावों की जानकारी देना, लोगों को धूम्रपान और तंबाकू चबाने की आदत छोड़ने के लिए प्रेरित करना, तंबाकू उत्पादन और उसके कचरे से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान को उजागर करना, सरकारों से कठोर तंबाकू नियंत्रण नीतियों को लागू करने की अपील करना एवं युवाओं को जागरूक करना और उन्हें तंबाकू की लत से बचाना एवं तम्बाकू उत्पादक पदार्थो के उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों से नागरिकों को ध्यानाकर्षण करना दिवस मनाने का उद्देश्य है। इस प्रकार सुखरीडबरी में अधिकार मित्र धनजंय पटेल, ग्राम कुटेला में राकेश मिश्रा, भिथिडीह में राजकुमार, बसंुला में प्रकाश चौहान, पिलवापाली में जितेन्द्र पटेल एवं ग्राम भीमखोज में अधिकार मित्र वेदप्रकाश पटेल द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।
-
- विधानसभा अध्यक्ष ने 27 लाख 37 हजार रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
- पंचायत के विकास के लिए सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण के लिए तत्काल 10 लाख रूपए की दी स्वीकृति
- विधानसभा अध्यक्ष ग्राम अचानकपुर भाटापारा में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन तथा लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल
राजनांदगांव । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम अचानकपुर भाटापारा में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन तथा लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने 27 लाख 37 हजार रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ग्रामीणों को नया ग्राम पंचायत बनने पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के विकास के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण विकास प्राधिकरण अंतर्गत 5 लाख रूपए की लागत के सामुदायिक भवन एवं जिला खनिज न्याय, 15 वित्त, मनरेगा अंतर्गत 9 लाख 30 हजार रूपए की लागत के खाद्यान्न भंडारण गोदाम भवन, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत 8 लाख 7 हजार रूपए की लागत के अतिरिक्त कक्ष निर्माण का लोकार्पण तथा मुख्यमंत्री समग्र योजना अंतर्गत 5 लाख रूपए की लागत के अटल डिजिटल सेवा केन्द्र का भूमिपूजन किया गया है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पंचायत के विकास के लिए सीसी रोड एवं नाली निर्माण के लिए तत्काल 10 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की। कार्यक्रम में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती के अवसर पर शिक्षा, स्वास्थ्य और राजनीतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि विगत डेढ़ वर्षों में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार ने बहुत अच्छा कार्य किया है। प्रदेश में कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल की धान खरीदी की जा रही है। इसके साथ ही दो वर्ष के बोनस की राशि भी किसानों को भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानहितैषी ऐसी योजना किसी अन्य राज्य में नहीं है। सरकार द्वारा आगे भी योजना के तहत किसानों से धान खरीदी लगातार की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किसानों के लिए कृषक उन्नति योजना लागू करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया। कृषक उन्नति योजना से किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना में 70 लाख महिलाओं को एक हजार रूपए प्रति माह दिया जा रहा है। ऐसी योजनाओं का क्रियान्वयन पूरे छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार पूरी जवाबदारी के साथ छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कार्य कर रही है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह हर गांव एवं क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में आज प्रदेश विकास की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सुशासन से गांव और क्षेत्र में किसी प्रकार के विकास में कमी नहीं आएगी। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकुमारी साहू ने भी संबोधित किया। स्वागत उद्बोधन सरपंच श्री प्रेमचंद साहू ने दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, श्री सौरभ कोठारी, श्री शिव वर्मा, श्रीमती पूर्णिमा साहू, श्री मनोज साहू, श्री खिलेश्वर साहू, श्री दीपक वैष्णव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। - -किसानों को नवीनतम तकनीक के प्रति किया गया जागरूक-कृषि रथ के माध्यम से किसानों को शासन की विभिन्न योजनाओं के संबंध में दी गई जानकारी-स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से किसानों को अधिक से अधिक जैविक खाद का उपयोग करने के लिए किया गया प्रेरितमहासमुंद / विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 अंतर्गत किसानों को नवीनतम तकनीक के प्रति जागरूक करने तथ किसानों से सीधा संवाद करने आज महासमुंद के सिरपुर और छपोराडीह में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राज्य के कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम औचक रूप से शामिल हुए।इस अवसर पर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, अरहर मिनी कीट, किसान क्रेडिट कार्ड, धान बीज का वितरण किया गया,साथ ही कृषि रथ के माध्यम से किसानों को शासन की विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।कृषक चौपाल में कृषि मंत्री श्री नेताम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशन में विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज कृषि विभाग के अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिक गांव गांव पहुंचे रहे है। उन्होंने कहा कि किसान खेती के नवीनतम तकनीक व शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ ले सकते है। किसानों को जैविक खाद का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। रासायनिक खाद का अधिक उपयोग करने से भूमि की उर्वरता खत्म होते जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से किसानों को अधिक से अधिक जैविक खाद का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि फसल चक्र परिवर्तन करते हुए धान के बदले,रागी, मक्का एवं अन्य फसल ले सकते है। शासन की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसान, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं किसानों के लिए हितकारी है। वही सरकार कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी की जा रही है। उन्होंने जल संरक्षण एवं पौधरोपण के लिए सभी को प्रोत्साहित किया।कृषि मंत्री ने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान किसानों के लिए शासन की महत्वपूर्ण पहल है। आज कृषि विभाग एवं कृषि विभाग से जुड़े अन्य विभाग शासन की योजनाओं की जानकारी देने पहुंचे है। किसानों द्वारा फसल चक्र परिवर्तन करते रागी की फसल लगाई जा रही है, जो प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में फसल चक्र परिवर्तन करते हुए यहां के अन्य किसान भी मक्के का रकबा बढ़ा सकते है। मक्का लगाने पर इसकी अच्छे मूल्य में ब्रिकी हो सकती है।उप संचालक कृषि श्री एफ आर कश्यप ने बताया कि कृषि रथ में प्रधानमंत्री किसान निधि, जैविक खेती, परंपरागत खेती, उन्नत बीज, उन्नत कृषि यंत्र, वैकल्पिक व संतुलित उर्वरक उपयोग, फसल चक्र परिवर्तन, जल संरक्षण, मूल्य संवर्धन प्रसंस्करण अंतर्गत लघु धान्य फसलों के संबंध में बताया गया। कृषि रथ में उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ ही मछली पालन विभाग, पशुपालन विभाग के योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।उल्लेखनीय है कि शिविर में धान बीज, नमूना प्रदर्शन किया गया। साथ ही जैविक नीमास्त्र एवं अन्य डिकम्पोस्ट घोल के संबंध में बताया गया। कोदो, कुटकी, कुलथी, अरहर, सुगंधित काली कमोद, सुगंधित बासमति छोटा दाना, रेड राईस जैसी धान की विभिन्न वैरायटी के संबंध में किसानों को जानकारी दी गई। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को स्वाईल हेल्थ कार्ड का निर्माण करने तथा फसल चक्र परिवर्तन को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, पशुपालन विभाग के माध्यम से किसानों को विभागीय विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में आसपास ग्राम पंचायत के सरपंच, अन्य जनप्रतिनिधि ,एसडीएम हरिशंकर पैंकरा,एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे।
- रायपुर । प्रतिवर्ष 3 जून को मनाए जाने वाले विश्व सायकल दिवस के उपलक्ष्य में इस वर्ष 1 जून 2025, रविवार को प्रातः 7:30 बजे से एक भव्य सायकल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली का उद्देश्य आम जनमानस को स्वस्थ जीवनशैली व तथा फिटनेस को दैनिक जीवनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित करना है।रैली का शुभारंभ मरीन ड्राइव, तेलीबांधा से होगा, जो भगत सिंह चौक एवं खजाना चौक (कलेक्ट्रेट चौक) से होते हुए यू-टर्न लेकर पुनः मरीन ड्राइव पर समाप्त होगी। इस आयोजन में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा सहित क्षेत्रीय विधायकगण, गणमान्य नागरिकों, खिलाड़ीगण, विशिष्ट अतिथियों तथा जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सहभागिता रहेगी।