- Home
- छत्तीसगढ़
-
दुर्ग/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के तहत दुर्ग जिले के जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 06 तथा 4 सरपंच, 13 पंचगणों के रिक्त पदों के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 02 जून 2023 को प्रातः 10.30 बजे किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार सूचना प्रकाशन के तत्काल बाद नाम निर्देशन पत्र जमा लिए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 09 जून 2023, शुक्रवार अपरान्ह 3 बजे तक है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा जांच करने की तिथि 10 जून 2023, दिन शनिवार प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 12 जून 2023 अपरान्ह 3 बजे तक है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन 12 जून 2023 सोमवार को अपरान्ह 3 बजे के बाद की जाएगी। मतदान आवश्यक होने पर 27 जून 2023, मंगलवार को प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 3 बजे से होगा। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 जून 2023 शुक्रवार को समय प्रातः 9 बजे से किया जाएगा।
-
दुर्ग/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार नगरीय निकाय उप निर्वाचन के तहत दुर्ग जिले के नगर पालिक निगम दुर्ग के वार्ड क्रमांक 42 कसारीडीह पश्चिम तथा नगर पालिका परिषद अहिवारा के वार्ड क्रमांक 14 अम्बेडकर नगर के रिक्त पार्षद पद के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 02 जून 2023, शुक्रवार को पूर्वान्ह 10.30 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जायेगा। प्रकाशन के तत्काल बाद रिटर्निंग ऑफिसर अथवा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा पूर्वान्ह 10.30 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 09 जून 2023 अपरान्ह 3.00 बजे तक है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 10 जून 2023 दिन शनिवार प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 12 जून 2023 दिन सोमवार अपरान्ह 3 बजे तक है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन (रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा) 12 जून 2023 सोमवार को अभ्यर्थिता वापसी के बाद की जाएगी। मतदान आवश्यक होने पर संबंधित वार्ड में 27 जून 2023 मंगलवार को प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक होगा। 30 जून 2023 शुक्रवार को प्रातः 9.00 बजे से मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा की जाएगी।
-
वर्मी कम्पोस्ट के साथ मछली पालन, मशरूम उत्पादन भी हो रहा लखौली गौठान में
रायपुर /राज्य सरकार की सुराजी गांव योजना के तहत शुरू किए गए गौठान ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को रोजगार के महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में स्थापित होते जा रहे है। रायपुर जिले के आरंग जनपद पंचायत क्षेत्र के लखौली गांव में बना गौठान गांव की तीस से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दे रहा है। महिलाएं इस गौठान में सब्जी उगाने के साथ बकरी पालन, मुर्गी पालन और मछली पालन भी कर रही है। गौठान के एक क्षेत्र में शेड बनाकर महिलाएं मशरूम उत्पादन भी कर रही है। गौठान की आय मूलक गतिविधियों से अब तक महिलाओं को लगभग 9 लाख रूपये का फायदा हो चुका है।
लखौली ग्राम पंचायत में नौ एकड़ के रकबे में गौठान बनाया गया है। इस गौठान में गांव के साथ-साथ आसपास के गांवों के भी 1 हजार दो सौ से ज्यादा मवेशी आते है। गौठान में ही गोबर खरीदी का केन्द्र भी बनाया गया है। गौठान में आने वाले पशुओं की स्वास्थ्य जांच, नश्ल सुधार एवं टेगिंग का काम भी पशुधन विकास विभाग द्वारा गौठान में ही किया जा रहा है। गौठान में महिला स्व-सहायता समूहों ने 3 हजार 4 सौ क्विंटल से अधिक गोबर खरीदकर उससे लगभग पांच सौ क्विंटल वर्मी खाद और लगभग 6 सौ क्विंटल सुपर कम्पोस्ट खाद बनाई है। पिछले सीजन इसमें से लगभग 4 सौ क्विंटल वर्मी खाद और साढ़े चार सौ क्विंटल कम्पोस्ट खाद सोसायटी के माध्यम से किसानों को बेंचा जा चुका है। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को वर्मी कम्पोष्ट से 1 लाख 53 हजार रूपये से अधिक और सुपर कम्पोष्ट खाद के विक्रय से लगभग 71 हजार रूपये का फायदा हुआ है। गांव में कम्पोस्ट खाद उपलब्ध होने से किसानों में जैविक खेती के प्रति जागरूकता बढ़ी है। अब महिला समूह के सदस्य जैविक कीटनाशक उत्पादन की भी योजना बना रही है। गौठान में जल्द ही गौमूत्र खरीदी भी शुरू होगी।
लखौली गौठान में लगभग 4 स्व-सहायता समूहों की 30 से अधिक महिलाएं अलग-अलग आजीविका मूलक गतिविधियों से जुड़ी है। गौठान से लगी डेढ़ एकड़ बाड़ी में प्रगति स्व-सहायता समूह द्वारा सब्जी उत्पादन का काम किया जा रहा है। पिछले सीजन में समूह की महिलाओं को सब्जी बेंचकर 2 लाख 67 हजार रूपये से अधिक की आमदनी हुई है। गौठान के पास ही पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था करने 5 एकड़ रकबे में नेपियर घास लगाई गई है। गौठान के पास ही चार एकड़ के तालाब में मां बम्बलाई स्व-सहायता समूह द्वारा मछली पालन का काम किया जा रहा है। मछली बीज और पूरक आहार के साथ जरूरी तकनीकी मार्गदर्शन मछली पालन विभाग के अधिकारी समय-समय पर समूह की महिलाओं को देते है। पिछले सीजन में बम्बलाई स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने मछली बेंचकर 1 लाख 10 हजार रूपये का फायदा लिया है। लखौली गौठान में जय मां शीतला स्व-सहायता समूह की महिलाएं बकरी और मुर्गी पालन का काम कर रहीं है। यहां एक मिनी हैचरी भी है। इस काम से स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने ढाई लाख रूपये से अधिक का फायदा पिछले सीजन में लिया है। गौठान में ही शेड बनाकर प्रगति स्व-सहायता समूह की महिलाएं मशरूम उत्पादन में लगी है। अब तक मशरूम उत्पादन से महिलाओं ने 36 हजार रूपये की आमदनी प्राप्त कर ली है। गौठान से लगे तीन एकड़ क्षेत्र में ग्रामीण औद्योगिक पार्क भी तेजी से विकसित हो रहा है। जहां अन्य आय मूलक गतिविधियों के बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार की नए अवसर जल्द ही शुरू होंगे। ग्रामीण अर्थव्यवस्था के परंपरागत संसाधनों को संरक्षित और पुर्नजीवित कर स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने में गौठान अब महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें है। -
- मोहंदी रीपा के एल.ई.डी. लाइट यूनिट से प्राप्त उत्पाद फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसे अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी होंगे उपलब्ध
-उत्पादन के विक्रय हेतु भगवती लाईट्स, शुभम के मार्ट, जे आर इन्फ्रा कंपनियों के साथ किया गया अनुबंध
दुर्ग / जिले के विकासखण्ड- धमधा, ग्राम पंचायत मोहंदी, अंतर्गत 3 एकड़ क्षेत्र में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) में 2 करोड़ की लागत से एल.ई.डी. लाइट यूनिट की स्थापना की गई है। जिसमें 2 डोमशेड, शौचालय -2 (महिला/पुरुष), एप्रोच रोड, चारों ओर बाउंड्रीवाल, घेरा का निर्माण किया गया है। रीपा के अंदर एक प्रशासनिक क्षेत्र का निर्माण किया गया है। जिसमें बैंकिंग सुविधा हेतु क्योस्क, इंटरनेट सुविधा हेतु वाईफाई कनेक्शन, राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी हेतु हेल्पडेस्क का निर्माण किया गया है एवं रीपा परिसर के मध्य में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस रीपा में युवाओं द्वारा ट्यूबलाईट, गार्डन लाईट, जीरो बल्ब, झालर, सोलर ड्रायर तथा एल.ई.डी. बल्ब का निर्माण किया जाएगा। जिसमें प्रति माह उत्पाद क्षमता ट्यूबलाईट, गार्डन लाईट, जीरो बल्ब, झालर और एल.ई.डी. बल्ब 10000 पीस तथा सोलर ड्रायर 30 पीस की होगी होगी। रीपा अंतर्गत बल्ब एवं लाईट निर्माण हेतु मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। उपरोक्त बनने वाले उत्पादों का व्यावसायिक बाजार तैयार किया जाएगा, जिसमें डीलर होल सेलर, रीटेलर के माध्यम से बिक्री करवाया जाएगा। इस रीपा उद्योग केन्द्र में चयनित आजीविका गतिविधि, आजीविका गुड़ी एवं सेवा क्षेत्र के माध्यम से भी कई युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। इस रीपा केंद्र से लगभग 34 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा भगवती लाईट्स, शुभम के मार्ट, जे आर इन्फ्रा कंपनियों के साथ अनुबंध किया गया है। ऑनलाईन मार्केटिंग के लिए फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसे अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट से टाइअप किया जा रहा है। साथ ही आस-पास के दुकानों के माध्यम से भी उत्पादों का विक्रय किया जाएगा। रीपा केंद्र में तैयार उत्पादों को शासकीय विभागों में भी सप्लाई किया जाएगा ताकि उत्पाद की खपत सुनिश्चित कर कार्य कर रहे श्रमिकों को रोज़गार की गारंटी प्रदान कर उनके भविष्य को आर्थिक दृष्टिकोण से बेहतर और समृद्ध बनाया जा सके। -
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में कार्यरत सहायक प्रबंधक श्री शीतल साहू एवं अनुभाग अधिकारी श्री अमित मेहता को सेवानिवृत्ति पश्चात् भावभीनी विदाई दी गई। ट्रांसमिशन कंपनी के मानव संसाधन विभाग में पदस्थ श्री साहू व श्री मेहता ने 40 वर्षो की सेवाएं कंपनी को दी। सेवा सम्मान समारोह में ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता (मानव संसाधन) श्री अशोक कुमार वर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री विनोद अग्रवाल,विंग कमांडर श्री ए श्रीनिवास राव व अन्य उच्च अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त होने वाले दोनों अधिकारियों को कंपनी शॉल,श्रीफल,प्रशिस्त पत्र व प्रतीकात्मक चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों के सेवायात्रा को रेखांकित किया गया साथ ही उपस्थित अधिकार एवं कर्मचारियों ने उन्हे शुभकामनाए दी।कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रकाशन अधिकारी श्रीमती अनामिका मण्डावी द्वारा किया गया। - -भाषाएं नहीं बनी बाधा, भावों से रामकथा का लोगों ने लिया आनंद-मुम्बई के कलाकारों ने श्रोताओं को किया भावविभोररायपुर /राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में आज कंबोडिया से आए विदेशी कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। महोत्सव में मर्यादा पुरूष श्रीराम के सुंदर चरित का कंबोडियाई भाषा से लेकर देश की विभिन्न भाषाओं में मंचन किया जा रहा है। कई भाषाएं स्थानीय दर्शकों के लिए अनबुझ है लेकिन कलाकारों के भावों से ही लोग रामायण के अरण्यकाण्ड के विभिन्न प्रसंगों का आनंद उठा रहे हैं। यह पहली बार है कि प्रदेश में देश-विदेश से आए कलाकार अपने स्थानीय मान्यताओं के अनुरूप रामायण प्रस्तुत कर रहे हैं।कर्नाटक के कलाकारों ने कन्नड़ भाषा में सीताहरण का किया मंचन-कर्नाटक की टीम ने कन्नड़ भाषा में रावण द्वारा सीताहरण के मार्मिक दृश्य को नृत्य-नाटिका के माध्यम से मंचन किया। उनकी वेशभूषा और मुकुट को देख दर्शकों में एक अलग उत्साह का संचार हुआ। महोत्सव में देश-विदेश से आये रामायण के कलाकारों ने रामकथा की प्रस्तुति अपने स्थानीय भाषाओं में दे रहे हैं। कन्नड़ में यक्षगान की सुंदर परंपरा रही है। रामकथा की प्रस्तुति में शास्त्रीय परंपरा के साथ ही स्थानीय स्तर पर चल रही कला परंपरा को शामिल किया गया है। कन्नड़ भाषा में रामायण प्रस्तुति के दौरान संस्कृत भाषा का गहरा प्रभाव दिखा।शणमुख के गीतों पर झूमे श्रोता-महोत्सव में आज मुंबई से आई ख्याति प्राप्त गायिका शणमुख प्रिया ने अपनी जादुई आवाज से दर्शकों का मन मोह लिया। भगवान श्रीराम को समर्पित गीतों से दर्शक झूम उठे और पूरा प्रांगण राममय हो गया। शणमुख प्रिया ने जय जोहार और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के साथ श्रोताओं का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पहली बार छत्तीसगढ़ आई हूं, मुझे यहां बहुत अच्छा लग रहा है। साथ ही शणमुख ने राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने ‘देवा श्री गणेशा’ गाने के साथ अपनी प्रस्तुति की शुरूआत की और ‘श्री शिव तांडव’, ‘सिया राम जय राम जय-जय राम’ जैसे भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।एलईडी स्क्रीन से रामायण का आनंद उठा रहे दर्शक-साथ ही रामायण प्रस्तुति के दौरान विभिन्न प्रकार के वाद्ययंत्र और संस्कृत भाषा का सुमधुर प्रभाव भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मंच के साथ-साथ दर्शक एलईडी स्क्रीन से रामायण के मंचन का आनंद उठा रहे हैं। दक्षिण भारत की सुमधुर संगीत को कलाकार विशिष्ट रूप से प्रदर्शित कर रहे है। जितनी सुंदरता के साथ कलाकार प्रदर्शन कर रहे हैं, उतनी ही आकर्षक प्रस्तुति वाद्ययंत्रों से दे रहे हैं। रामकथा केवल लोगों को प्रेरित ही नहीं कर रही बल्कि उन्हें कला की सूक्ष्मताओं को भी बता रही है। दर्शकों के लिए यह सुंदर अनुभव है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के कलाकारों ने अरण्यकांड पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। उन्होंने शूर्पणखा की नाक कटने के प्रसंग का भावपूर्ण मंचन किया।सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक श्री शरद शर्मा ने भगवान राम के भक्तिमय गीतों पर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सभी कलाकारों को राजकीय गमछा और रामचरित मानस की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक सर्वश्री लालजीत सिंह राठिया और प्रकाश शक्राजीत नायक, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
-
-मेट्रो हॉस्पिटल अब 400 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल बना
रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूवार को रायगढ़ जिले में श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ किया। 400 बिस्तरों के इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों को अब एडवांस कैथ लैब, आईसीयू की सुविधाएं मिलेगी। सीएम बघेल ने कहा कि रायगढ़वासियों के लिए अच्छी बात है कि उन्हें अच्छी चिकित्सा सेवाएं यहां मिल रही है। श्री बालाजी मेट्रो हास्पिटल में एडवांस कैथ लैब व 70 बिस्तर के आईसीयू का शुभारंभ हुआ है। इसका लाभ मरीजों को मिलेगा। इसके अलावा अन्य अतिथियों ने भी यहां की चिकित्सा सेवा की सराहना की।
श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल में 12 वेंटीलेटर के साथ 70 बिस्तरों का एडवांस आईसीयू सेटअप तैयार किया गया है। जिससे जिले के आसपास के गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधाएं मिलेंगी। इस अस्पताल में एडवांस कैथ लैब भी स्थापित किया गया है। छत्तीसगढ़ चिकित्सा सुविधा में अब किसी महानगर से कम नहीं है। महानगर की सुविधा अब रायगढ़ की जनता को भी मिल सकेगी। आज भी मुख्यत: दुरस्त अंचलों के लोगों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क दुर्घटना, हार्ट अटैक और किडनी की बीमारियों में समय बहुत कम होता है। मरीजों को इन बीमारियों के लिए बड़े शहर की ओर जाना पड़ता था, लेकिन अब इसके इलाज की सुविधा रायगढ़ जिले में भी मिल सकेगी। श्री बालाजी हॉस्पिटल समूह द्वारा 70 बिस्तरों के आईसीयू के साथ 400 बिस्तरों की क्षमता वाले श्री बालाजी मेट्रों हॉस्पिटल को तैयार किया है। जिसका प्रदेश के मुखिया द्वारा गुरूवार को उद्घाटन किया गया है।श्री बालाजी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक्मो मशीन के साथ रेस्पिरेटरी विभाग, आधुनिक डायलिसिस मशीन, नेफ्रोलॉजी विभाग, एडवांस गैस्ट्रो विभाग, न्यूरोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग सहित शुगर जांच की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध है। उद्घाटन के अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, खेल एवं उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री उमेश पटेल, पूर्व सांसद नंदकुमार साय, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, सक्ती विधायक राम कुमार यादव, समाजसेवी डॉ. संपत अग्रवाल, समूह के प्रेरणाश्रोत श्री आर.के नायक, श्रीमती सत्यवती नायक, श्री बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल एंड कॉलेज के चेयरमैन डॉ. देवेन्द्र नायक, समूह की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती नीता नायक, मेडिकल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. प्रकाश मिश्रा, डायरेक्टर सीए नीतिन पटेल, डॉ. बिरेन्द्र पटेल, डॉ. रूपेन्द्र पटेल, सीईओ हिमांशु साहू, भोजराम पटेल के साथ ही अस्पताल के अन्य चिकित्सक व स्टाफ मौजूद थे।
-
रायगढ़। रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में कंबोडिया से आई टीम ने अहिरावण प्रसंग को प्रस्तुत किया और इसकी संगीतमय प्रस्तुति दी। इस प्रसंग में रावण के भाई अहिरावण राम को मूर्छित करके पाताल लोक ले जाता है। तब हनुमान, राम को सकुशल लाने के लिए पाताल लोक जाते हैं। जहां उनका सामना अपने ही पुत्र मकरध्वज से होता है। अंत में हनुमान, राम को वापस लाते हैं। इस प्रसंग को बड़े ही भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है। इस प्रसंग में राम को छुड़ाने अहिरावण से हनुमान का युद्ध भी दर्शाया गया।
- -रीपा के उद्यमी आसानी से बेच सकेंगे अपने उत्पादरायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ में आज महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के तहत विभिन्न प्रकार के उत्पादों के ऑर्डर के लिए चैट बोट का शुभारंभ किया। इस बोट को आत्मिक भारत - vertex suit द्वारा निर्माण एवं फसल बाजार के माध्यम और जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा एक्टिव किया गया है। इस चैट बोट के माध्यम से ग्रामीण औद्योगिक पार्क के उद्यमी अपने उत्पाद को व्हाट्सअप के जरिए सीधे ग्राहकों को बेच सकेंगे।छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के तहत 14 रीपा ग्राम पंचायतों में विभिन्न प्रकार के उत्पादों का निर्माण हो रहा है। इनमें जूट के बैग, कोसा के कपड़े, टेराकोटा, जवाफूल चावल, रागी के उत्पाद, बांस शिल्प, मसाले, रेडी टू ईट, गोबर पेंट, संबलपुरी साड़ी एवं कपड़े, ढ़ोकरा आर्ट, आचार, बड़ी पापड़, आर्टिफिशियल ज्वेलरी इत्यादि शामिल हैं।चैट बोट उपयोग करने में बहुत आसान है, व्हाट्सअप की भांति ही काम करता है। इस बोट की मदद से ऑर्डर को प्लेस किया जाता है और पेमेंट भी की जा सकती है। यह ग्रामीण उद्यमी के लिए उत्पाद को बेचने में बहुत ही ज्यादा लाभकारी व आसान है। साथ ही रीपा में उत्पादित सामग्रियों को ऑनलाईन बाजार जैसे कि अमेजान, फ्लिपकार्ट के माध्यम से ग्राहकों को बेचा जा सकेगा।
-
रायगढ़। नगर में गुरुवार से शुरू हुए राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में कंबोडिया की मंडली ने खूबसूरत संगीतमय प्रस्तुति दी। कंबोडिया के कलाकारों ने अहिरावण व हनुमान प्रसंग से दर्शकों का मन मोह लिया।
-
रायगढ़। नगर में गुरुवार से शुरू हुए राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में जांजगीर-चांपा की मंडली ने अरण्यकांड के जयंत कथा पर प्रस्तुति दी। कलाकारों के इस भावपूर्ण मंचन ने दर्शकों का मन मोह लिया।
-
रायगढ़ । रायगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के पहले दिन उत्तराखंड के कलाकारों ने शूर्पणखा प्रसंग पर प्रस्तुति से बांधा समां।
- रायगढ़। रायगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के पहले दिन कर्नाटक से आए कलाकारों ने यक्षगान नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। कन्नड़ में यक्षगान नृत्य की सुंदर परंपरा सदियों से चली आ रही है।विजयनगर साम्राज्य के दौर में राम कथा का मंचन अपने शीर्ष में पहुंचा। रामकथा की प्रस्तुति में शास्त्रीय परंपरा के साथ ही स्थानीय स्तर पर चल रही कला परंपरा को शामिल किया गया। कन्नड़ प्रस्तुति में संस्कृत का गहरा प्रभाव नजर आया। साथ ही दक्षिण भारत का संगीत अपने विशिष्ट रूप में लोगों के दिलों में उतर गया। जितना सुंदर मंच पर कलाकार प्रदर्शन कर रहे थे,, उतनी ही सुंदर प्रस्तुति वाद्ययंत्रों पर बैठे कलाकारों ने भी की। लगा जैसे इससे एक विशिष्ट कला की सृष्टि हो रही है।यक्षगान एक पारंपरिक लोक नृत्य है जो कर्नाटक के तटीय जिलों में लोकप्रिय है । यह भारत की पौराणिक और ऐतिहासिक कहानियों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक विशिष्ट नृत्य रूप है। यक्षगान नृत्य के प्रदर्शन में बहुत प्रयास और विवरण लगता है। यह कलाकारों के विस्तृत चेहरे के श्रृंगार पर बहुत जोर देता है।
- रायगढ़। रायगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के पहले दिन देश-विदेश से आए कलाकारों ने अपने रंगबिरंगे पारंपरिक परिधानों के साथ कार्यक्रम स्थल पर मार्चपास्ट किया। कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने उत्साह के साथ उनका छत्तीसगढ़ की धरा पर उनका स्वागत तालियों के साथ किया। इस दल में रामरामी समुदाय के सदस्य भी शामिल रहे, दो अपनी रामनामी परंपरा का निर्वहन आज भी कर रहे हैं।इंडोनेशिया का दल विशेषतौर पर लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। यह पहला मौका है जब इस देश के कलाकार छत्तीसगढ़ पहुंचे है।झारखंड से आए 25 सदस्यीय दल ने अपने पारंपरिक वाद्ययंत्र और वेशभूषा में मार्च पास्ट किया। उन्होंने विशेष तरह के मुखौटे भी पहन रखे थे। कर्नाटक से आए दल एवं महाराष्ट्र से आए 18 सदस्यीय कलाकार दल ने मार्च पास्ट में अद्भुत प्रस्तुति दी है। इनका नेतृत्व बजरंगबली का वेष धरे एक कलाकार ने किया।उत्तराखंड के दल की अगुवाई रावण की भूमिका निभा रहे एक कलाकार ने किया। छत्तीसगढ़ के दलों की भी सुंदर प्रस्तुति हुई।इस महोत्सव में 12 राज्यों के 270 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें प्रदेश के 70 कलाकार और विदेशों से आए 27 कलाकार भी शामिल हैं।
- रायगढ़। रायगढ़ में आज से शुरू हुए राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में देश-विदेश से आए कलाकाकरों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। पहले दिन उत्तराखंड से आए कलाकारों ने अरण्य कांड पर मनमोहक प्रस्तुति दी। कलाकारों ने भगवान गणेश की आराधना के साथ अपना कार्यक्रम शुरू किया और पूरे माहौल को अपने रंग में रंग दिया।
- रायगढ़। रायगढ़ में आज से शुरू हुए राष्ट्रीय रामायण महोत्सव की शाम देश के जाने-माने कलाकारों के शानदार कार्यक्रम से गुलजार हुई। ख्याति प्राप्त कलाकार शणमुख प्रिया ने कई टीवी रियलिटी शो में अपने शानदार माडूलेशन और गायकी की धाक जमाई है। आज रायगढ़ के राष्ट्रीय मंच पर उन्होंने अपनी जादुई आवाज के साथ "देवा श्री गणेशा" की शानदार प्रस्तुति दी। उनके गाने सुनने दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी।शणमुख प्रिया ने जय जोहार और छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा के साथ श्रोताओं का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि वे पहली बार छत्तीसगढ़ आई है और उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। शणमुख प्रिया ने मीरा बाई के प्रसिद्ध भजन "पायो जी मैंने राम रतन धन पायो" की सुंदर प्रस्तुति के साथ समां बांधा।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायगढ़ जिले के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का शुभारंभ किया। प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव से न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लोग जुड़ रहें है और आज दिनभर सोशल मीडिया में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव छाया रहा। विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव नंबर 01 पर ट्रेंड करता रहा और लोगों ने राज्य सरकार के राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के आयोजन की पहल की खूब सराहना की। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पहली बार ‘राष्ट्रीय रामायण महोत्सव’ 01 से 03 जून तक रायगढ़ के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय महोत्सव में देश के 12 राज्यों सहित कंबोडिया और इंडोनेशिया के रामायण दलों द्वारा रामकथा पर भक्तिपूर्ण प्रस्तुति दी जाएगी। इन रामायण दलों की प्रस्तुति में सर्वव्यापी भगवान श्रीराम की रामकथा के विविधतापूर्ण राष्ट्रीय-वैश्विक स्वरूपों की झलक देखने को मिल रही है।रामायण के अरण्य काण्ड पर रामायण दलों की प्रतियोगिता भी शुरू हो चुकी है। साथ ही महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कलाकार भजन संध्या में अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगे। रामलीला मैदान में तीन दिनों तक रामकथा की अविरल भावधारा बहेगी। इस राष्ट्रीय महोत्सव में केरल, कर्नाटक, ओड़िसा, असम, गोवा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखण्ड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के रामायण दल शामिल हो रहे हैं। राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के अंतिम दिन हिन्दी के प्रख्यात कवि कुमार विश्वास अपनी विशेष प्रस्तुति ‘अपने-अपने राम म्युजिक नाईट’ से भगवान श्रीराम की महिमा का बखान करेंगे।
- रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर रामचरित मानस की प्रति भेंट-कर एवं राजकीय गमछे के साथ स्वागत किया गया ।
- -अहिरावण हनुमान प्रसंग से रामायण की दी भावपूर्ण प्रस्तुति-25 मिनट की प्रस्तुति में लोगो ने मंत्रमुग्ध होकर लिया आनंदरायपुर / रायगढ़ के राम लीला मैदान में तीन दिनों तक आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आगाज हो चुका है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज इसका शुभारंभ किया।शुभारंभ अवसर पर यहां से करीब 4500 किमी दूर 12 सदस्यीय कम्बोडिया की अंतर्राष्ट्रीय रामायण टीम ने मनमोहक प्रस्तुति दी। अपने आकर्षक वेशभूषा के साथ 25 मिनट की प्रस्तुति में दर्शकों का दिल जीत लिया। मौका था अहिरावण हनुमान प्रसंग का।कम्बोडिया रामायण टीम द्वारा अहिरावण प्रसंग की संगीतमय प्रस्तुति की गयी। इस प्रसंग में रावण के भाई अहिरावण श्री राम को मूर्छित कर पाताल लोक ले जाए जाते हैं। हनुमान राम को सकुशल लाने के लिए पाताल लोक जाते हैं जहां हनुमान का सामना उनके पुत्र मकरध्वज से होता है। युद्ध में दोनों की लड़ाई होती लेकिन इसमें किसी जीत या हार नही होती। अंत में हनुमान, श्रीराम को वापस लाते हैं। इस प्रसंग को बड़े ही भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुति दी गई।
- -जनसुविधा के लिए एक और पहल - अब आवेदकों को एसएमएस के साथ-साथ व्हाट्सएप के माध्यम से मिलेगी जानकारी-आवेदकों को ड्राइविंग लायसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र के लिए बार-बार चक्कर लगाने से मिली मुक्ति-परिवहन विभाग द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 75808-08030 जारीरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा नई सुविधा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ का कुशलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इसके तहत जून 2021 से अब तक 20 लाख 10 हजार 127 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लायसेंस आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं। इनमें 13 लाख 72 हजार 906 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र तथा 6 लाख 37 हजार 221 ड्राइविंग लायसेंस शामिल हैं। तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना के तहत जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदकों कोे अब एसएमएस के साथ-साथ व्हाट्सएप से भी इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके पहले यह सुविधा एसएमएस के जरिए लोगों को निरंतर उपलब्ध कराई जा रही थी।परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर द्वारा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ के सुव्यवस्थित संचालन के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। परिवहन विभाग द्वारा संचालित ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ योजना लोगों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें लोगों को परिवहन संबंधी 22 सेवाएं उनके घर के द्वार पर पहुंचाकर दी जा रही है। जन केन्द्रित इस सुविधा के अंतर्गत लोगों को अब बार-बार परिवहन विभाग का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इससे आवेदकों के धन तथा समय दोनों की ही बचत हो रही है।परिवहन विभाग द्वारा बताया गया है कि ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ सेवा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए विभाग द्वारा एक हेल्पलाईन नम्बर 75808-08030 जारी किया गया है, जो सभी कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्य करते हुए जानकारी प्रदान करता है। आवेदक चाही गई जानकारी ई-मेल आईडी www.parivahan.gov.in पर भी अपनी मेल भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके आवेदक अपने ड्राइविंग लायसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र के प्रेषण संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अभी औसतन प्रतिदिन 100 कॉल आ रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से ड्रायविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रक्रिया, टैक्स एवं फीस संबंधी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
- -1 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि में तैयार होगी फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली, 4 अक्टूबर को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन-राज्य के सभी मतदान केन्द्रों में 12-13 अगस्त और 19-20 अगस्त को आयोजित होंगे विशेष शिविर-वोटर हेल्पलाइन एप और वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से भी कर सकते हैं दावा-आपत्ति-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ले ने ली मान्यता प्राप्त दलों की बैठक, द्वितीय एसएसआर और ईवीएम/वीवीपैट के एफएलसी कार्यक्रम की दी जानकारीरायपुर।. भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के पहले 1 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यकम के अनुसार प्रदेश में विगत 25 मई से पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां प्रारंभ हो गई हैं। मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। सभी जिलों के मतदान केन्द्रों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में 2 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, छत्तीसगढ़ की वेबसाइट में भी इसे प्रकाशित किया जाएगा।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे प्रत्येक बूथ पर बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) नियुक्त करने का आग्रह किया है। श्रीमती कंगाले ने बैठक में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण और ईवीएम/वीवीपैट मशीनों की जिला स्तर पर एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) के लिए निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी दी। प्रदेश के सभी जिलों में ईवीएम/वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच आगामी 10 जून से 27 जून 2023 के बीच संपादित की जाएगी।द्वितीय एसएसआर के लिए चरणबद्ध कार्यक्रममुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने बैठक में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 2 अगस्त को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। 2 अगस्त से 31 अगस्त तक राज्य के सभी मतदान केन्द्रों में मौजूद अभिहित अधिकारी/बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन एवं संशोधन के लिए दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। दावा-आपत्ति के निराकरण के लिए इस बीच 12 अगस्त और 13 अगस्त तथा 19 अगस्त और 20 अगस्त को राज्य के सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। 22 सितम्बर तक दावा-आपत्ति का निराकरण किया जाएगा। इसके बाद 29 सितम्बर तक तैयार मतदाता सूची के हेल्थ पैरामीटर्स (Health Parameters) की जांच और आयोग से इसके अंतिम प्रकाशन की अनुमति प्राप्त करने व डॉटाबेस को अद्यतन करने के साथ पूरक सूची का मुद्रण किया जाएगा। 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि लोगों से दावा-आपत्ति प्राप्त करने के लिए आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप (VHA) एवं वोटर सर्विस पोर्टल लांच किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने सभी दलों एवं लोगों से अधिक से अधिक आवेदन ऑनलाइन भरने का आग्रह किया है। प्रकाशन अवधि में मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदाता सूची में अपने नाम का अवलोकन कर सकते हैं। साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट www.ceochhattisgarh.nic.in के माध्यम से भी मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं। किसी भी तरह की जानकारी या शिकायत के लिए राज्य सूचना केन्द्र, रायपुर में स्थापित टोल-फ्री नंबर 180023311950 एवं जिलों में संचालित कॉल सेन्टर के टोल-फ्री नंबर 1950 में संपर्क कर सकते हैं।नए मतदाता के रूप में पंजीयन के लिए प्रारूप-6 में व नाम विलोपन के लिए प्रारूप-7 में करें आवेदननिर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में ऐसे भारतीय नागरिक जो 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर रहे हैं तथा जिनका नाम अभी तक किसी कारणवश मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप-6 में आवेदन कर सकते हैं। प्रवासी निर्वाचकों को प्रारूप-6क में आवेदन करना होगा। विद्यमान निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आक्षेप या विलोपन के लिए प्रारूप-7 में आवेदन देना होगा। स्वैच्छिक रूप से निर्वाचकों के आधार नंबर प्राप्त करने के लिए प्रारूप-6ख का प्रावधान किया गया है।निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि को अन्यत्र रखने के लिए और प्रविष्टि की विशिष्टयों के सुधार के लिए प्रारूप-8 निर्धारित किया गया है। निवास स्थल में परिवर्तन, जैसे एक निर्वाचन क्षेत्र के भीतर एक भाग से दूसरे भाग में स्थानांतरण या एक निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरण, निर्वाचक नामावली में विद्यमान प्रविष्टि की शुद्धि, प्रतिस्थापित एपिक जारी करने एवं दिव्यांग मतदाता के तौर पर चिन्हांकन के लिए प्रारूप-8 में आवेदन करना होगा।प्रारूप-6, 7 एवं 8 में प्राप्त दावा-आपत्तियों की सूची प्रारूप-9, 10, 11, 11क और 11ख में तैयार कर नियमित रूप से इनका प्रकाशन मतदान केन्द्रों में किया जाएगा। साथ ही इसकी साप्ताहिक सूची संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा कार्यालय के सूचना पटल एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रदान की जाएगी। साप्ताहिक सूची का प्रकाशन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट में भी किया जाएगा।
- -एक दिन में 12.38 लाख लोगों ने ली पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की जनभागीदारी की अपील का असर, बने तीन नए विश्व रिकार्ड-पर्यावरण संरक्षण मण्डल ने रायपुर जिले के लिए लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड एवं राज्य के लिए इंडिया स्टार बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड एवं वर्ल्ड रिकार्ड बुक अपने नाम कियारायपुर / छत्तीसगढ़ में आज 01 जून को 12 लाख 38 हजार 116 लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा मिशन लाईफ कार्यक्रम के अंतर्गत 1 जून 2023 को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक शपथ का कार्यक्रम रखा गया था। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में जनभागीदारी से जागरूकता लाने की छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल, ई.आई.ए.सी.पी की यह अभिनव पहल थी, जिसमें एक ही दिन में पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने दैनिक जीवन में बदलाव लाने हेतु शपथ का लक्ष्य रखा गया था। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से पर्यावरण संरक्षण मण्डल के इस अभियान में भागीदारी की अपील करते हुए कहा था कि यह शपथ ही नहीं बल्कि एक जन अभियान है, जो नवा छत्तीसगढ़ में एक कीर्तिमान स्थापित करेगा।मुख्यमंत्री की अपील का असर हुआ और राज्य में हर वर्ग के लोगों ने छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल की मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एक दिन में 12 लाख 38 हजार 116 से अधिक लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेकर विश्व रिकार्ड कायम किया। रायपुर जिले में एक दिन में सबसे अधिक शपथ का विश्व रिकार्ड टूटा और 1 लाख 75 हजार 209 शपथ के साथ मण्डल ने लिमका बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया। साथ ही पूरे राज्य में 12 लाख 38 हजार 116 से अधिक लोगों ने शपथ लेकर इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकार्ड एवं वर्ल्ड रिकार्ड बुक में मण्डल ने अपना नाम दर्ज कराया। छत्तीसगढ़ के आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर एवं छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल के अध्यक्ष श्री सुब्रत साहू ने प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते हुए मण्डल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है। मण्डल के सदस्य सचिव श्री आर.पी. तिवारी ने इन जनभागीदारी में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया।
- -भजन संध्या में बाबा हंसराज रघुवंशी और लखबीर सिंह लक्खा की होगी प्रस्तुतिरायपुर /छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित किया जा रहा ‘राष्ट्रीय रामायण महोत्सव’ के दूसरे दिन ख्यातिप्राप्त राष्ट्रीय कलाकार बाबा हंसराज रघुवंशी और लखबीर सिंह लक्खा भजनों की प्रस्तुति देंगे। गौरतलब है कि 01 से 3 जून तक रायगढ़ के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में किए जा रहे इस महोत्सव में रामायण के अरण्य काण्ड पर रामायण दलों की प्रतियोगिता प्रतिदिन आयोजित हो रही है। छत्तीसगढ़ के लोक गायक श्री दिलीप षड़ंगी अपनी टीम के साथ महोत्सव में प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इसके साथ ही साथ प्रतिदिन रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के दूसरे दिन का मंचीय कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा। संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तथा स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में दोपहर 2.15 बजे हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ होगा तथा दोपहर 2.30 से रात्रि 8.30 बजे तक आयोजित अरण्यकाण्ड पर आधारित प्रतियोगिता में 8 राज्यों झारखण्ड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, असम, ओड़िसा, हिमाचल प्रदेश, गोवा और छत्तीसगढ़ के दल हिस्सा लेंगे। भजन संध्या में रात्रि 8.30 बजे से 9.30 बजे तक ख्यातिप्राप्त राष्ट्रीय कलाकार बाबा हंसराज रघुवंशी तथा रात्रि 9.30 बजे से 10.30 बजे तक लखबीर सिंह लक्खा भजनों की प्रस्तुति देंगे।महोत्सव के तीसरे दिन आकर्षण इंडोनेशिया के रामायण दल की प्रस्तुति होगी। इन रामायण दलों की प्रस्तुति में सर्वव्यापी भगवान श्रीराम की रामकथा के विविधतापूर्ण राष्ट्रीय-वैश्विक स्वरूपों की झलक देखने को मिलेगी। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कलाकार भजन संध्या में अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगे। रामलीला मैदान में रामकथा की अविरल भावधारा बहेगी। राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के अंतिम दिन हिन्दी के प्रख्यात कवि कुमार विश्वास अपनी विशेष प्रस्तुति ‘अपने-अपने राम म्युजिक नाईट’ से भगवान श्रीराम की महिमा का बखान करेंगे।
-
27 जून को डाले जाएंगे वोट, वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद का होगा चुनाव
रायपुर /छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रायपुर जिले की खरोरा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 13 में रिक्त पार्षद पद के लिए उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। उप चुनाव से पार्षद निर्वाचन के लिए आवश्यक हुआ तो 27 जून को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के घोषणा के साथ ही नगर पंचायत खरोरा के वार्ड क्रमांक 13 में निर्वाचन कार्यवाहियां संपन्न होने तक आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार निर्वाचन के सूचना का प्रकाशन 2 जून को सुबह 10.30 बजे होगा। इसी दिन सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जायेगा। 2 जून सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा नाम निर्देंशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देंशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 9 जून समय दोपहर 3 बजे तक होगी। 10 जून को सुबह 10.30 बजे से नाम निर्देंशन पत्रों की जांच की जाएगी। अभ्यर्थी 12 जून को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रकाशित करना और निर्वाचन चिन्हों का आवंटन 12 जून को ही किया जाएगा। आवश्यक हुआ तो वार्ड पार्षद चुनाव के लिए 27 जून को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतों की गणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 जून को प्रातः 9 बजे की जाएगी।
निर्वाचन लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने नाम निर्देंशन पत्र के साथ निर्धारित शपथ प्रपत्र में आपराधिक पृष्ठ भूमि, संपत्ति एवं दायित्वों तथा शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भी देनी होगी। नगर पंचायत में निर्वाचन दलीय आधार पर होगा और मतदान मतपेटी के माध्यम से कराया जाएगा। मतपत्र में अभ्यर्थियों के साथ नोटा का भी प्रावधान होगा। यदि मतदाता किसी अभ्यर्थी के पक्ष में मतदान अभिलिखित नहीं करना चाहता तो वह मतपत्र मंे ’उपयुक्त में से कोई नहीं’ (NONE OF THE ABOVE-NOTA) पर अपना मत अभिलेखित कर सकेगा। मतदान के समय मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग द्वारा 18 प्रकार के पहचान पत्र निर्धारित किए गए है। जिनमें से किसी भी एक पहचान पत्र को मतदान के समय पीठासीन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। -
27 जून को होगा मतदान, 30 जून को परिणाम की घोषणा होगी
रायपुर /रायपुर जिले में तीन ग्राम पंचायतों में खाली संरपंच पदों और 22 ग्राम पंचायतों में खाली पंच पदों के लिए 27 जून को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के घोषणा के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों के ऐसे क्षेत्रों जहां निर्वाचन होना है, निर्वाचन की घोषणा की तारीख से परिणाम की घोषणा तक आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उप निर्वाचन का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 2 जून को सुबह 10.30 बजे होगा। इसी दिन सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जायेगा। 2 जून सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा नाम निर्देंशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देंशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 9 जून समय दोपहर 3 बजे तक होगी। 10 जून को सुबह 10.30 बजे से नाम निर्देंशन पत्रों की जांच की जाएगी। अभ्यर्थी 12 जून को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रकाशित करना और निर्वाचन चिन्हों का आवंटन 12 जून को ही किया जाएगा। आवश्यक हुआ तो त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए 27 जून को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतों की गणना मतदान केन्द्रों पर 27 जून को मतदान समाप्ति के बाद की जाएगी। यदि आवश्यक हुआ तो तहसील या विकासखण्ड मुख्यालयों पर मतगणना 28 जून को दोपहर 3 बजे से होगी। निर्वाचन परिणाम की घोषणा एवं सारणी करण विकासखण्ड मुख्यालय में 30 जून को सुबह 9 बजे की जाएगी।
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्चाचन के तहत सरपंच का निर्वाचन लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने नाम निर्देंशन पत्र के साथ निर्धारित शपथ प्रपत्र या स्व घोषणा पत्र में आपराधिक पृष्ठ भूमि, संपत्ति एवं दायित्वों तथा शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भी देनी होगी। पंचायत निर्वाचन गैरदलीय आधार पर होंगे। और मतदान मतपेटी के माध्यम से कराया जाएगा। पंचायत निर्वाचन के दौरान मतदान के समय मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग द्वारा 17 प्रकार के पहचान पत्र निर्धारित किए गए है। जिनमें से किसी भी एक पहचान पत्र को मतदान के समय पीठासीन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
रायपुर जिले में यहां होगा पंचायत उप निर्वाचन- रायपुर जिले के विकासखण्ड अभनपुर में ग्राम पंचायत गिरौला और जौदी में सरपंच पद के लिए उप निर्वाचन होगा। तिल्दा विकासखण्ड में ग्राम पंचायत भूमियां में सरपंच चुने जाने के लिए निर्वाचन होगा।
जिले के आरंग विकासखण्ड में ग्राम पंचायत मुनरेठी, खोरसी, मजीठा, गौरभाठ और नारा में पंच पद के लिए निर्वाचन होगा। अभनपुर विकासखण्ड में सोनपैरी, मदलौर, परसदा सोठ, तूता, खट्टी और भटगांव ग्राम पंचायतों में खाली पंच पदों के लिए निर्वाचन होगा। धरसीवां विकासखण्ड में बहेसर, बाना, सकारी, टेमरी, मुर्रा, नगरगांव ग्राम पंचायतों में खाली पंच पदों के लिए निर्वाचन होगा। तिल्दा विकासखण्ड में मोहरेंगा, तिल्दाडीह, अड़सेना, बेलदार सिवनी, गनियारी ग्राम पंचायतों में पंचों के लिए उप चुनाव होगा।