- Home
- देश
-
हैदराबाद। टॉप फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला हैदराबाद में अपने घर पर मृत पाई गईं। पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर बंजारा हिल्स में अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली। 35 वर्षीय प्रत्यूषा का घर बंजारा हिल्स थाना इलाके के फिल्म नगर में है। प्रत्यूषा देश के टॉप 30 फैशन डिजाइनरों में से एक थी।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने प्रत्यूषा के शव को उस्मानिया अस्पताल भिजवाया। इसी के साथ लिविंग रूम में कार्बन मोनोऑक्साइड का सिलेंडर भी मिला है। पुलिस को संदेह है कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण उनकी मौत हुई है।
घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब शनिवार दोपहर को उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद सिक्योरिटी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिस पर घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर गई तो उसका शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है और संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली में रहने वाले उनके रिश्तेदारों को इसकी सूचना दे दी है। - कोलकाता । कोलकाता स्थित प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय ने शनिवार को कहा कि स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले पर फैसला छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा। करीब 40 छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में धरना दिया था, जिसके पश्चात छात्र संघ एवं प्राधिकारियों की बैठक के बाद विश्वविद्यालय ने यह बयान दिया। छात्रों की मांग थी कि विश्वविद्यालय को स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए राज्य द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों के लिए आयोजित की जाने वाली केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेना चाहिए। छात्र संघ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्राधिकरण ने हमें आश्वासन दिया कि दाखिले संबंधी मामलों पर हमारे विश्वविद्यालय की स्वायत्तता बरकरार रखी जाएगी। विश्वविद्यालय स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले संबंधी सभी निर्णय बिना किसी बाहरी हस्तक्षेप के लेगा।'' विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया पर अंतिम निर्णय लेने से पहले छात्रों के विचारों को ध्यान में रखा जाएगा।
- उज्जैन (मप्र) । मध्य प्रदेश के उज्जैन से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सांसद ने दावा किया है उन्होंने अपना वजन 15 किलोग्राम घटा लिया है और इसलिए वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के वादे के मुताबिक अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रति किलोग्राम घटे वजन के हिसाब से 15,000 करोड़ रुपये पाने के हकदार हैं। सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने करीब तीन महीने पहले कहा था कि यदि मैं अपना वजन कम करूंगा तो उनका मंत्रालय मेरे निर्वाचन क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए मेरे प्रत्येक किलोग्राम घटे वजन के लिए 1,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करेगा। इससे प्रेरित होकर तब से अब तक मैंने अपना 15 किलोग्राम वजन कम कर लिया है और उनके वादे के अनुसार मैं उनसे अपने संसदीय क्षेत्र के लिए 15,000 करोड़ रूपये की मांग करने का हकदार हो गया हूं।'' गडकरी इस साल 24 फरवरी को एक कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन आए थे। इस दौरान उन्होंने उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया के भारी भरकम वजन को देखते हुए उन्हें मंच से ही एक चुनौती दी थी और कहा था कि अगर वह (फिरोजिया) वजन कम कर लेते हैं तो उन्हें प्रत्येक किलोग्राम वजन कम होने पर उज्जैन के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपए मिलेंगे। वह मुझसे हर बार विकास के लिए बजट की मांग करते हैं, इसलिए वह इस चुनौती को स्वीकार करें और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए मुझसे बड़ा बजट ले लें।पहली बार सांसद बने फिरोजिया ने कहा, ‘‘जब गडकरी ने इस साल 24 फरवरी को मुझे यह चुनौती दी थी, तब मेरा वजन 127 किलोग्राम था, जो अब 15 किलोग्राम घटकर 112 किलोग्राम हो गया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इसे गडकरी जी की आज्ञा की तरह स्वीकार किया। अपने संसदीय क्षेत्र के लिए इस चुनौती को मैंने स्वीकार करते हुए पिछले करीब साढ़े तीन महीनों में अपने खान-पान, व्यायाम, योग एवं साइकिल चलाकर अपना वजन 15 किलोग्राम कम कर लिया है।'' फिरोजिया ने कहा, ‘‘फरवरी में मेरा पहले वजन 127 किलोग्राम था और मुझे खाने पीने का भी बड़ा शौक है। लेकिन अपने क्षेत्र के विकास के लिए मैंने भी ठान लिया कि वजन कम करके करोड़ों रुपए विकास कार्य के किए लाऊंगा।''
- आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में चांदी का कारोबार करने वाले दो भाईयों द्वारा उप निरीक्षक और सिपाहियों पर एनकाउंटर करने की धमकी देकर 74 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने चौकी प्रभारी उप निरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिये हैं । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि आगरा के एत्माउद्दौला थाने में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया और थाने पर जिलाधिकारी पी एन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह शिकायतें सुन रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान दो भाई - विपिन और धमेंद्र - लोगों के साथ पहुंच कर पुलिसकर्मियों की शिकायत की । उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सही मानते हुए चौकी प्रभारी फाउंड्री नगर नीलकमल, कांस्टेबल कपिल और आशीष नेहरा को निलंबित कर दिया गया है, और इस पूरे मामले की जांच एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता को सौंपी गई है।
- कोटा (राजस्थान) । बूंदी जिले के एक गांव के तालाब में शनिवार को नहाते समय तीन किशोर गहरे पानी में डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया, एक अन्य लड़का जो तीनों के साथ नहाने गया था वह तालाब के किनारे तक तैरने में कामयाब रहा, उसने अपने माता-पिता को घटना के बारे में सूचित किया। चारों लड़के रिश्तेदार थे। उन्होंने कहा, यह घटना बूंदी जिले के सलावतिया गांव में हुई जहां लड़कों के परिवार मुंडन समारोह के लिए एकत्र हुआ था। मृतकों की पहचान कौशल गुर्जर (14), कुलदीप गुर्जर (13), दिलखुश गुर्जर (13) के रूप में हुई है। ये सभी पड़ोसी गांव पनिदल के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार, लड़के दोपहर करीब डेढ़ बजे तालाब में नहाने गए थे, जब उनके परिजन अनुष्ठान की तैयारी कर रहे थे। हिंडोली के पुलिस उप-अधीक्षक और अंचल अधिकारी, सज्जन सिंह ने कहा कि नहाने के दौरान चारों गहरे पानी में चले गए और उनमें से तीन डूब गए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और उन्हें हिंडोली के एक अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने तीनों लड़कों को मृत घोषित कर दिया।इस बीच, राज्य के खेल मंत्री और हिंडोली-नैनवा विधायक अशोक चंदना ने ट्विटर पर परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। (प्रतीकात्मक फोटो)
-
जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड के जमशेदपुर में शनिवार को 47 वर्षीय व्यक्ति को अपने मोबाइल फोन पर स्कूली लड़कियों को अश्लील वीडियो दिखाने और ‘अश्लील गतिविधियों' में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की पहचान जुगसलाई में ग्वाला पट्टी के रियाज अली के रूप में हुई है। उसे कन्या माध्यमिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जुगसलाई पुलिस थाना के प्रभारी अधिकारी तरुण कुमार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से व्यक्ति स्कूल परिसर के बाहर लड़कियों को कथित तौर पर अश्लील वीडियो दिखा रहा था और ‘अश्लील' हरकत करता था। स्कूल की छात्राओं द्वारा इस बारे में बताए जाने के बाद प्रधानाध्यापिका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि उन्होंने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।
- -छत्तीसगढ़ और ओडिशा में मानसून पूर्व गतिविधियां शुरू होने की संभावनानयी दिल्ली। पश्चिमोत्तर और मध्य भारत के कई हिस्सों में शनिवार को भी लू चली, हालांकि इससे प्रभावित क्षेत्र के आकार में मामूली कमी आई है। भारत मौसम विज्ञान (आईएमडी) ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार और झारखंड के इलाकों में लू का प्रकोप दो दिन तक जारी रहेगा। राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार को लू की स्थिति बनी रही और बांदा (उत्तर प्रदेश) 46.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ देश का सबसे गर्म स्थान रहा। इन राज्यों के कम से कम 22 कस्बों और शहरों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। गर्म और शुष्क पश्चिमी हवाओं के कारण पश्चिमोत्तर और मध्य भारत दो जून से लू की चपेट में है। विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमोत्तर भारत के अन्य हिस्सों में अधिकतम तापमान में सप्ताहांत में कुछ डिग्री की कमी आएगी, लेकिन 15 जून तक कोई बड़ी राहत मिलने की संभावना नहीं है। आईएमडी ने बताया कि नमी युक्त पुरवाई चलने से 16 जून से भीषण गर्मी से काफी राहत मिलेगी।आईएमडी के अधिकारी ने बताया कि पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 12 जून से मानसून पूर्व गतिविधियां शुरू होने का पूर्वानुमान है, लेकिन उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में 15 जून तक तापमान सामान्य से अधिक बना रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि अगले चार दिन में पश्चिमोत्तर भारत में अधिकतम तापमान में किसी खास बदलाव की संभावना नहीं है। आईएमडी ने बताया कि 16 जून से 22 जून के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से कम या सामान्य के निकट रहने की संभावना है। उसने कहा, ‘‘सप्ताह (16 जून-22 जून) के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने का अनुमान नहीं है।''
- कोडरमा (झारखंड)। झारखंड के कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर शनिवार दोपहर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान 18 वर्षीय युवती का पैर असंतुलित होकर फिसल गया और वह ट्रेन तथा प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई। यात्रियों के सहयोग से जब तक युवती को बाहर निकाला गया, ट्रेन की चपेट में आकर उसके दोनों पैर कट गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिहार के जमुई निवासी फागू हेम्ब्रम अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ कोडरमा रेलवे स्टेशन पर जल्दीबाजी में पुरुषोत्म एक्सप्रेस में सवार हो रहे थे, उसी दौरान उनकी 18 वर्षीय बेटी सोना मूनी हेम्ब्रम का पैर फिसला और वह ट्रेन तथा प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गई जिससे उसके दोनों पैर कट गए। उन्होंने बताया कि यात्रियों ने तत्काल युवती को बाहर निकाला और उसे कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। युवती की हालत चिंताजनक बनी हुई है। कोडरमा के सिविल सर्जन ने बताया कि युवती की स्थित नाजुक बनी हुई है । file photo
- नयी दिल्ली। मंगोलिया के लोगों के प्रति एक विशेष भावना प्रदर्शित करते हुए, भगवान बुद्ध के चार पवित्र अवशेषों को भारत से मंगोलिया ले जाया जाएगा। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू के नेतृत्व में 25 सदस्यीय एक शिष्टमंडल पवित्र अवशेषों के साथ 12 जून, 2022 को मंगोलिया के लिए रवाना होगा। भारतीय वायु सेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को एक विशेष ताबूत में ले जाया जाएगा और उन्हें 11 दिनों के लिए एक बौद्ध मठ में प्रदर्शित किया जाएगा। इन अवशेषों को 14 जून, 2022 को पड़ने वाली मंगोलियाई बुद्ध पूर्णिमा के समारोहों में 11 दिवसीय प्रदर्शनी के लिए ले जाया जाएगा। पवित्र अवशेषों को बौद्ध धर्मावलंबियों के दर्शन के लिए गंदन मठ के परिसर में बटसागान मंदिर में रखा जाएगा। महात्मा बुद्ध के पवित्र अवशेष वर्तमान में राष्ट्रीय संग्रहालय में रखे गए हैं जिन्हें ‘कपिलवस्तु अवशेष ‘के नाम से जाना जाता है। रीजीजू ने संवाददाताओं को बताया कि यह भारत-मंगोलिया के संबंधों में एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर है तथा यह दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और अध्यात्मिक संबंधों को और बढ़ावा देगा। रीजीजू ने बताया कि मंगोलिया और भारत एक दूसरे को अध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक पड़ोसी देशों के रूप में देखते हैं और इस समानता के कारण मंगोलिया को हमारा ‘तीसरा पड़ोसी‘ भी कहा जा सकता है भले ही हमारी साझा भौगोलिक सीमाएं नहीं हैं। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि भगवान बुद्ध के उपदेश आज के समय में भी प्रासंगिक हैं और ये मानवता को और अधिक शांति, सद्भाव तथा समृद्धि की ओर ले जाएंगे। रीजीजू ने यह भी कहा कि भारत शांति और सद्भाव में विश्वास रखता है तथा भगवान बुद्ध के उपदेशों, जो दुनिया को भारत का सांस्कृतिक उपहार है, के माध्यम से इस संदेश को विश्व भर में फैलाना चाहता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये पवित्र अवशेष मंगोलिया के लोगों के लिए, जिनका इस पवित्र अवशेष के प्रति उनके हृदय में बहुत विशिष्ट सम्मान है, एक विशेष उपहार के रूप में 11 दिनों की प्रदर्शनी के लिए ले जाये जा रहे हैं। रीजीजू ने कहा कि ‘कपिलवस्तु' के अवशेष बेहद महत्वपूर्ण हैं और इसे अब तक यहां के राष्ट्रीय संग्रहालय से बाहर नहीं ले जाया गया है। लेकिन, मंगोलियाई सरकार के विशेष अनुरोध पर भारत सरकार ने इन्हें प्रदर्शनी के लिए भेजने का फैसला किया है। शुरुआत में अवशेषों को एक सप्ताह के लिए प्रदर्शित किया जाना था, लेकिन मंगोलिया के अनुरोध पर प्रदर्शनी का समय बढ़ाकर 11 दिन कर दिया गया है। कानून मंत्री ने कहा कि भारत में मंगोलिया के सांस्कृतिक दूत गायक मोहित चौहान भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।
-
नयी दिल्ली. नियामक इरडा ने शुक्रवार को बीमा कंपनियों को बिना किसी पूर्व-अनुमति के नए उत्पाद पेश करने की मंजूरी दे दी। इसके लिये अधिकतर जीवन बीमा उत्पादों के मामले में 'उपयोग और फाइल' प्रक्रिया का विस्तार किया गया है। यह प्रावधान भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) की तरफ से स्वास्थ्य बीमा उत्पादों के साथ साधारण बीमा उत्पादों में भी इसी तरह की छूट देने के कुछ दिनों बाद जीवन बीमा के लिए भी लागू किया गया है। इरडा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पूरी तरह से बीमाकृत भारत बनाने की दिशा में उठाए गए सुधारात्मक कदमों के तहत उसने अधिकतर जीवन बीमा उत्पादों के लिए 'उपयोग और फाइल' प्रक्रिया को बढ़ा दिया है। नियामक ने कहा, 'इसका मतलब है कि अब जीवन बीमा कंपनियां बिना इरडा की अनुमति के भी इन उत्पादों को बाजार में उतार सकती हैं।" इससे पहले बीमा उद्योग के शुरुआती दौर में बीमा कंपनियों के लिए किसी भी जीवन बीमा उत्पाद को लाने से पहले पूर्व स्वीकृति लेना अनिवार्य होता था। हालांकि समय के साथ इस उद्योग में आई परिपक्वता को देखते हुए यह परिकल्पना की गई है कि आवश्यक छूट की अनुमति दी जा सकती है। यह कदम जीवन बीमाकर्ताओं को बाजार की बदलती जरूरतों के अनुसार समय पर ढंग से अधिकांश उत्पादों (व्यक्तिगत बचत, व्यक्तिगत पेंशन और वार्षिकी को छोड़कर) को पेश करने में सक्षम करेगा। इरडा के मुताबिक, इस छूट से बीमा कंपनियों के लिए व्यापार करने में आसानी होगी और पॉलिसीधारकों के लिए उपलब्ध विकल्पों का विस्तार भी होगा। इरडा ने कहा कि जीवन बीमा कंपनियों के पास बोर्ड द्वारा अनुमोदित उत्पाद प्रबंधन और मूल्य निर्धारण नीति होने की उम्मीद है। -
नयी दिल्ली. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने क्षेत्रीय भाषाओं में डिप्लोमा एवं इंजीनियरिंग की पुस्तकें तैयार करने का प्रथम चरण का कार्य लगभग पूरा कर लिया है और अब इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के लिये 12 भाषाओं में 88 पुस्तकों पर काम शुरू कर दिया है। एआईसीटीई इसके लिये आईआईटी से जुड़े लेखकों एवं राज्य तकनीकी संस्थानों के शिक्षकों एवं अनुवादकों की सेवाएं ले रहा है । इन पुस्तकों में हर पाठ के साथ छात्रों की सुविधा के लिये क्यूआर कोड जोड़ा गया है। परिषद के अध्यक्ष अनिल सह्रस्त्रबुद्धे ने बताया, ‘‘ नौ क्षेत्रीय भाषाओं में डिप्लोमा व इंजीनियरिंग की प्रथम वर्ष की पुस्तकें तैयार हो गई है और अब द्वितीय वर्ष की पुस्तकें तैयार करने का काम शुरू हो गया है । '' उन्होंने बताया कि इसके तहत तीसरे और चौथे सेमेस्टर के कुछ हिस्सों पर काम चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि नयी शिक्षा नीति के अनुरूप पहले इन तकनीकी पुस्तकों का परिष्कृत स्वरूप अंग्रेजी में तैयार किया जाता है और फिर इनका क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि इंजीनियरिंग, डिप्लोमा द्वितीय वर्ष के लिये क्षेत्रीय भाषाओं में 88 पुस्तकों पर काम शुरू किया गया है । इसमें 42 पुस्तकें इंजीनियरिंग की और 46 पुस्तकें डिप्लोमा की हैं । एआईसीटीई ने इसके लिये लेखकों की पहचान कर ली है जिनमें अंग्रेजी के लिये करीब 90 प्रतिशत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) से हैं । इनमें आईआईटी दिल्ली, आईआईटी रूड़की, आईआईटी कानपुर, आईआईटी मुम्बई, आईआईटी मद्रास आदि शामिल है। पुस्तकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये विशेष तौर पर समीक्षकों की सेवाएं ली गई हैं ।
अधिकारियों ने बताया कि इसे इस वर्ष अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है । अंग्रेजी में पूरी पुस्तक तैयार होने का इंतजार नहीं किया जायेगा बल्कि एक यूनिट पूरा होने के बाद ही इन्हें अनुवाद के लिये भेज दिया जायेगा । उन्होंने बताया कि इस संबंध में बेहतर समन्वय के लिये एक साफ्टवेयर तैयार किया गया है।
एआईसीटीई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद के लिये विभिन्न राज्यों के राज्य तकनीकी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों एवं अनुवादकों की सेवाओं ली जा रही हैं । मसलन, उत्तर प्रदेश में ए पी जे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय, अनंतपुर स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद उर्दू विश्वविद्यालय, पंजाब प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय आदि शामिल है। इन पुस्तकों में छात्रों के लिये स्व मूल्यांकन का खंड रखा गया है, साथ ही हर पाठ के साथ क्यूआर कोड दिया गया । क्याआर कोड के माध्यम से छात्र प्रयोग आदि का वीडियो भी देख सकते हैं। अधिकारी ने बताया कि अगले दो वर्षो में तकनीकी पुस्तकों का क्षेत्रीय भाषा में अनुवाद करने के कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। एआईसीटीई के अनुसार, नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सुझावों के अनुरूप क्षेत्रीय भाषाओं में डिप्लोमा एवं इंजीनियरिंग की पुस्तकें तैयार करने का कार्यक्रम पिछले वर्ष शुरू किया गया था । इस कार्यक्रम में प्रथम वर्ष डिप्लोमा व इंजीनियरिंग के लिये 24 पुस्तकों पर काम शुरू किया गया था । ये पुस्तकें भौतिकी, रसायन, गणित, कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग, पर्यावरण विज्ञान, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जैसे विषयों में हैं । इसमें 2 पुस्तकें अंग्रेजी में तथा शेष 22 पुस्तकें क्षेत्रीय भाषाओं में थी । प्रारंभ में इसे 9 भाषाओं (हिन्दी, ओडिया, मराठी, बंगाली, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, पंजाबी, गुजराती) में शुरू किया गया और बाद में तीन अन्य भाषा (उर्दू, मलयाली, असमिया) को जोड़ा गया । प्रथम वर्ष के लिये 9 क्षेत्रीय भाषाओं में पुस्तकें तैयार करने का काम पूरा कर लिया गया है और उर्दू, मलयाली, असमिया में काम तेजी से चल रहा है। -
नयी दिल्ली. कपड़ा सचिव यूपी सिंह ने शुक्रवार को कहा कि तकनीकी वस्त्र देश में तेजी से बढ़ता क्षेत्र है और इसे और बढ़ावा देने के लिए उद्योग के लिए आवश्यक मानकों को अपनाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार को घरेलू उद्योग के साथ विचार-विमर्श करके क्षेत्र के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों के बारे में विचार करना होगा। तकनीकी वस्त्र के लिए मानकों पर आयोजित एक सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इस क्षेत्र के लिये हमने कोई गुणवत्ता नियंत्रण आदेश जारी किए हैं लेकिन आगे जाकर हमें ऐसा करना पड़ेगा।'' तकनीकी वस्त्रों का उपयोग कृषि, चिकित्सा, राजमार्ग निर्माण, खेल, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा परिधान जैसे क्षेत्रों में किया जाता है। मानक होने पर या गुणवत्ता नियम होने पर उद्योग को वैश्विक बाजारों में पैठ बनाने और अपने उत्पादों के लिए अच्छी कीमत पाने में मदद मिलती है। भारतीय मानक ब्यूरो के उप महानिदेशक (मानकीकरण) राजीव शर्मा ने इस कार्यक्रम में कहा कि भारत के कुल कपड़ा और परिधान उद्योग में तकनीकी वस्त्र की हिस्सेदारी करीब 19 फीसदी है। तकनीकी वस्त्र क्षेत्र के वैश्विक कारोबार में भारत की हिस्सेदारी करीब छह फीसदी है, क्षेत्र में भारत की पैठ का स्तर करीब पांच से दस फीसदी है। शर्मा ने कहा, ‘‘लेकिन विविधता और टिकाऊपन के कारण भारत में इन उत्पादों की खपत बढ़ रही है।''
कार्यक्रम में सीमा सड़क संगठन में महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने कहा कि सड़क निर्माण में तकनीकी वस्त्र का उपयोग किया जा रहा है। -
भुवनेश्वर. भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 12 जून को बाराबती स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिये कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को ओडिशा पहुंच गये। दोनों टीम दोपहर करीब दो बजे भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंची और सैकड़ों क्रिकेट प्रशंसक उनके स्वागत के लिये वहां मौजूद थे। क्रिकेट प्रेमी हवाईअड्डे, उनके होटल के बाहर और दोनों जगह के रास्ते में सड़क के दोनों ओर अपने क्रिकेट सितारों की एक झलक पाने के लिये बेताब थे। ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) के सदस्यों ने हवाईअड्डे पर खिलाड़ियों का स्वागत किया। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष बसों में होटल ले जाया गया। रविवार को होने वाले मैच से पहले ओडिशा पुलिस के महानिदेशक एस के बसंल ने पुलिस के सीनियर अधिकारियों के साथ और जिला प्रशासन ने बाराबती स्टेडियम के इंतजाम का जायजा लिया। बसंल ने पत्रकारों से कहा, खिलाड़ियों को ‘फूलप्रूफ' सुरक्षा प्रदान करने, रविवार को मैच के सुचारू आयोजन के लिये सभी इंतजाम किये जा चुके हैं। -
बेंगलुरू. बेंगलुरू शहर के सरक्की इलाके में शुक्रवार की सुबह विवाह का प्रस्ताव ठुकराये जाने से खफा एक प्रेमी ने कथित रूप से महिला के ऊपर तेजाब फेंक दिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय महिला को तेजाब से दाहिनी आंख में चोट पहुंची है और एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है । उन्होंने बताया कि तलाकशुदा महिला तीन बच्चों की मां है । उन्होंने बताया कि पुलिस ने 36 वर्षीय आरोपी अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों एक ही फैक्टरी में काम करते थे और एक दूसरे को पिछले तीन साल से जानते थे और दोनों एक ही समुदाय से हैं । पुलिस के मुताबिक आरोपी अहमद पिछले कई हफ्तों से महिला को शादी करने के लिए परेशान कर रहा था। उन्होंने बताया कि महिला ने बार-बार उसके प्रणय प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसके बाद उसने शुक्रवार को जेपी नगर के पास सरक्की रोड जंक्शन पर उस पर कथित रूप से तेजाब फेंक दिया।
-
नवसारी (गुजरात) .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि गत आठ साल में उनकी सरकार ने आधुनिक चिकित्सा सेवा के अलावा पोषक आहार और स्वच्छता को महत्व देकर देश के स्वास्थ्य क्षेत्र को सुधारने के लिए सर्वांगीण तरीके से प्रयास किया है। वह ए एम नाइक हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स और निराली मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अस्पताल का निर्माण लार्सन टुब्रो के अध्यक्ष ए एम नाइक की अध्यक्षता वाले न्यास ने कराया है। मोदी ने कहा, ‘‘हमने देश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का प्रयास किया है। आधुनिक स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के अतिरिक्त हम पोषक आहार, बेहतर स्वच्छता और निवारक स्वास्थ्य देखरेख से संबंधित व्यवहार को भी महत्व दे रहे हैं।'' गौरतलब है कि मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने 30 मई को सत्ता के आठ साल पूरे किए।
गरीबों के लिए उनके द्वारा गुजरात में शुरू स्वास्थ्य योजना का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘(गुजरात के) मुख्यमंत्री के तौर पर मेरे अनुभव ने मुझे देश के लिए स्वास्थ्य सेवा नीति बनाने में मदद की। मैंने मुख्यमंत्री अमृतम योजना की शुरुआत की थी जिसके तहत राज्य के गरीब लोगों को चिकित्सा पर होने वाले व्यय के लिए दो लाख रुपये तक की मदद मिलती थी। इसके बाद केंद्र के स्तर पर आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई जिसके तहत देश के गरीब लोगों को इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक की मदद मिलती है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि करीब 40 लाख लोगों ने इस केंद्रीय योजना का लाभ गुजरात में प्राप्त किया है जिनमें से अधिकतर महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य ने गत 20 साल में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नयी ऊंचाई प्राप्त की है। मोदी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित गुजरात कैंसर और अनुसंधान संस्थान की बिस्तर क्षमता 450 से बढ़कर एक हजार हो गई है जबकि गुर्दा संस्थान में बिस्तरों की क्षमता निकट भविष्य में दोगुनी हो जाएगी। -
नयी दिल्ली. हर बच्चे पर ध्यान देना, सहभागिता आधारित शिक्षण और बच्चों तथा उनके माता-पिता के साथ शिक्षकों का अच्छा तालमेल आदि कुछ विशेषताएं हैं, जो दिल्ली के लाजपत नगर स्थित एसडीएमसी प्राइमरी विद्यालय को सबसे अलग करती हैं। इस विद्यालय ने हाल ही में दुनियाभर से चयनित 10 सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों की फेहरिस्त में जगह बनाई है। प्रधानाचार्य निवास तिवारी ने कहा कि उनके विद्यालय की ताकत विविधता है, जहां फिलहाल 583 बच्चे पढ़ते हैं और 12 स्थायी शिक्षक पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सभी वर्गों और जाति के बच्चे विद्यालय में पढ़ते हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय प्रशासन यह सुनिश्चित करता है कि सभी विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं मिलें और यह अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के लिए बच्चों के माता-पिता के साथ मिलकर काम करते हैं। तिवारी ने कहा, ‘‘हमारे यहां रिक्शा चलाने वालों, दिहाड़ी मजदूरों और झोंपड़ी में रहने वाले लोगों के बच्चे हैं। हम भेदभाव नहीं करते हैं। हर बच्चे का ख्याल रखा जाता है।'' समाज की प्रगति में स्कूलों के महत्वपूर्ण योगदान पर समारोह मनाने के लिए ब्रिटेन में शुरू की गई 2,50,000 अमेरिकी डॉलर राशि के पुरस्कार के लिए विश्व के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों का विभिन्न श्रेणियों के तहत चयन किया गया। विभिन्न वर्गों में दुनिया के शीर्ष 10 विद्यालयों की सूची में भारत के पांच प्रेरणादायी विद्यालयों को बृहस्पतिवार को शामिल किया गया। मुंबई स्थित एसवीकेएम के सीएनएम स्कूल और दिल्ली के लाजपत नगर-3 स्थित एसडीएमसी प्राइमरी स्कूल को नवोन्मेष वर्ग में 10 सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों की सूची में जगह दी गई है। तिवारी ने आगे अपने स्कूल की सफलता का श्रेय कर्मचारियों और छात्रों के बीच समन्वय और संचार को दिया। तिवारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाता है कि विद्यार्थी विद्यालय में घर जैसा महसूस करें। उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरह की शारीरिक सजा नहीं देते, लेकिन फिर भी विद्यार्थी अनुशासित हैं। उन्होंने बताया कि यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाता है कि कोई भी बच्चा सामाजिक या आर्थिक पृष्ठभूमि के कारण पीछे न रहे। तिवारी ने बताया कि बच्चे शिक्षकों से डरे नहीं, इसके लिए शिक्षक उनके साथ भेजन करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के माता-पिता और शिक्षकों के बीच महीने में एक बार चर्चा होती है। इसके अलावा माता-पिता के साथ अक्सर ‘चाय पे चर्चा' का आयोजन किया जाता है। ‘विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार' के विजेताओं की घोषणा इस साल अक्टूबर में विश्व शिक्षा सप्ताह में की जाएगी। इस दौरान 2,50,000 अमेरिकी डॉलर के पुरस्कार को पांच विजेताओं के बीच समान रूप से वितरित किया जाएगा। हर विजेता स्कूल को 50,000 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार प्राप्त होगा। -
गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में 34 वर्षीय एक व्यापारी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि नरसिंहपुर गांव में रहने वाले अर्जुन सिंह उर्फ अनूप को ट्रांसपोर्ट के कारोबार में आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने बृहस्पतिवार को अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर सेक्टर 37 थाने के प्रभारी सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया, “ खुदकुशी का कारण साफ नहीं है और परिवार के सदस्य भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
-
नयी दिल्ली। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने यात्रियों की संख्या बढ़ाने और यात्रा के समय को कम करने के उद्देश्य से दिल्ली-काठमांडू मैत्री बस सेवा के समय और मार्ग में बदलाव करने का फैसला किया है। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के उप मुख्य महाप्रबंधक संजय सक्सेना ने बताया, ‘‘फिलहाल काठमांडू के लिए बस सुबह 10 बजे डॉ. आंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल, दिल्ली गेट से आगरा-कानपुर-लखनऊ राजमार्ग होते हुए जाती है।'' उन्होंने एक बयान में कहा कि सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के अनुसार यात्रियों की संख्या बढ़ाने और दिल्ली से काठमांडू के लिए बस सेवा के यात्रा समय को कम करने के निर्णय लिए गए हैं। सक्सेना ने कहा, ‘‘बस को लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे होकर नए मार्ग पर संचालित किया जाएगा, जिससे डीटीसी की प्रति यात्रा लगभग 49 किमी और लगभग 2,774 रुपये की बचत होगी।'' बयान में कहा गया कि दिल्ली में मजनूं का टीला काठमांडू के यात्रियों का केंद्र है। यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए बस को सुबह पांच बजे मजनूं का टीला भेजा जाएगा और वहां से बस सुबह छह बजे दिल्ली गेट टर्मिनल के लिए रवाना होगी। इसके बाद, बस सुबह 10 बजे के मौजूदा समय के बजाय दिल्ली गेट टर्मिनल से सुबह सात बजे प्रस्थान करेगी ताकि यात्रियों को सीमा पर चार से पांच घंटे के इंतजार के समय से राहत मिल सके। सक्सेना ने कहा कि अगर बस सुबह सात बजे रवाना होती है, तो वह उसी रात सीमा पार कर सकती है और यात्री अन्य मार्गों की तुलना में कम समय में काठमांडू पहुंचेंगे। अधिकारी ने कहा कि इससे प्रति ट्रिप लगभग सात से आठ घंटे कम हो जाएंगे क्योंकि यात्रा का समय वर्तमान 32-34 घंटों की तुलना में 25-26 घंटे होगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, अतिरिक्त यात्रा समय बचाने के लिए बस के तीन पड़ाव होंगे। भारत में दो पड़ाव सुबह 10 बजे फूडिंग प्लाजा, आगरा टोल पर और दोपहर 2 बजे फूड किंग प्लाजा, लखनऊ में होगा। सक्सेना ने कहा कि बस रात में साढ़े दस बजे नेपाल में रुकेगी ताकि यात्री रात्रि भोजन कर सकें। मजनूं का टीला में सुबह 6 बजे टिकट बुकिंग और यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए एक डीटीसी अधिकारी को तैनात किया जाएगा। सक्सेना ने कहा कि दिल्ली-काठमांडू बस सेवा प्रायोगिक आधार पर 13 जून से एक महीने के लिए बदले हुए समय और मार्ग के अनुसार संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा कि काठमांडू से दिल्ली बस सेवा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बस सेवा दिल्ली और काठमांडू के बीच 1,167 किमी की दूरी तय करती है। वर्तमान में यह बस उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद और फैजाबाद तथा मुगलिंग (नेपाल) में रूकती है। अधिकारियों ने बताया कि यात्रा का किराया करीब 2800 रुपये है। बस सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दिल्ली से काठमांडू के लिए रवाना होती है। काठमांडू से दिल्ली के लिए बस मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को रवाना होती है। नवंबर 2014 में बस सेवा शुरू की गई थी। कोविड-19 महामारी की पहली लहर के कारण 23 मार्च, 2020 को परिचालन बंद कर दिया गया था। इसे पिछले साल दिसंबर में फिर से शुरू किया गया था।
-
जौनपुर (उत्तर प्रदेश)। जिले के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) बदलापुर, शुभम तोदी ने बताया कि खुटहन थाना क्षेत्र के सम्मनपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश चंद्र तिवारी (65) अपने पुत्र रामकृष्ण तिवारी (45) के साथ बाइक से बदलापुर की तरफ से घर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे देवरामपुर गांव स्थित तालाब के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टककर मार दी। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
-
नयी दिल्ली। राज्यसभा की 57 सीटों के लिए शुक्रवार को संपन्न हुए द्विवार्षिक चुनावों के बाद संसद के उच्च सदन में महिला सदस्यों की संख्या अब 32 हो जाएगी। इनके शपथ लेने के साथ ही राज्यसभा में महिलाओं के प्रतिनिधित्व का एक नया रिकार्ड भी बन जाएगा। राज्यसभा में इससे पहले 2014 में महिला सदस्यों की सर्वाधिक संख्या 31 थी। उच्च सदन के सेवानिवृत्त हो रहे 57 सदस्यों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी सहित पांच महिला सदस्य शामिल हैं। इन दोनों के अलावा सेवानिवृत्त हो रही महिला सदस्यों में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की छाया वर्मा, मध्य प्रदेश से भाजपा की सम्पतिया उइके और बिहार से राष्ट्रीय जनता दल की मीसा भारती हैं। इन पांच महिला नेत्रियों में सीतारमण और मीसा भारती ही ऐसी हैं, जिनकी फिर से उच्च सदन में वापसी हो गई है। सीतारमण कर्नाटक से तो भारती बिहार से फिर से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं। छाया वर्मा, उइके और सोनी को उनकी पार्टियों की ओर से उम्मीदवार नहीं बनाया गया था। राज्यसभा की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सेवानिवृत्त हो रही पांच महिला सदस्यों को मिलाकर वर्तमान में राज्यसभा के कुल 232 सदस्यों में महिला सदस्यों की कुल संख्या 27 है। इनमें 10 महिला सदस्य भाजपा की हैं। वर्तमान में राज्यसभा में सात मनोनीत सदस्यों सहित सहित कुल 13 रिक्तियां हैं। इस बार के चुनाव में सीतारमण और भारती सहित 10 महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। इनमें से आठ महिलाएं पहली बार राज्यसभा पहुंची हैं। इस प्रकार राज्यसभा में महिला सदस्यों की कुल संख्या में पांच का इजाफा हुआ है और इसके साथ ही उनकी संख्या 32 हो गई है। चुनाव जीतकर पहली बार राज्यसभा पहुंचने वाली महिला सदस्यों में उत्तर प्रदेश से भाजपा की संगीता यादव और दर्शना सिंह, झारखंड से झारखंड मुक्ति मोर्चा व राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष महुआ मांझी, छत्तीसगढ़ से रंजीत रंजन, ओड़िशा से बीजू जनता दल की सुलता देव, मध्य प्रदेश से भाजपा की सुमित्रा वाल्मिकी और कविता पाटीदार तथा उत्तराखंड से कल्पना सैनी शामिल हैं। राज्यसभा के उपसभापति एम वेंकैया नायडू ने 17 नवंबर 2019 को उच्च सदन के ऐतिहासिक 250वें सत्र के पहले हुई सर्वदलीय बैठक में कहा था कि राज्यसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 1952 में 15 (6.94 प्रतिशत) से बढ़कर 2014 में 31 (12.76 प्रतिशत) और 2019 में 26 (10.83 प्रतिशत) हो गया है। निर्वाचन आयोग ने हाल ही में 57 राज्यसभा सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा की थी। उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, तेलंगाना, झारखंड और उत्तराखंड में सभी 41 उम्मीदवारों को पिछले शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था। इन उम्मीदवारों में सीतारमण को छोड़कर उपरोक्त नौ महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। चार राज्यों में शेष 16 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ, जिनमें महाराष्ट्र की छह, कर्नाटक तथा राजस्थान की चार-चार और हरियाणा की दो सीटें थीं। इन सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या संबंधित राज्यों में सीटों की संख्या से अधिक थी। लिहाजा, मतदान की नौबत आई। इनमें एकमात्र महिला उम्मीदवार सीतारमण ही थीं और उन्होंने भी जीत दर्ज की।
-
नयी दिल्ली। उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत में जारी लू से शुक्रवार को कुछ राहत मिली और अगले सप्ताह अधिकत तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने की संभावना है । भारत मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी । हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दिन के दौरान लू की स्थिति बनी रही और उत्तर प्रदेश में बांदा देश में सबसे गर्म स्थान रहा जहां का अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इन राज्यों के 25 शहरों और कस्बों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया । हालांकि, ऐसे शहरों की संख्या बुधवार और गुरुवार को क्रमश : 42 और 32 थी । पछुआ हवा के शुष्क और गर्म होने के कारण पश्चिमोत्तर और मध्य भारत दो जून से लू की जबरदस्त चपेट में है । भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामनि ने बताया, ‘‘अप्रैल के आखिर और मई के मुकाबले लू की तीव्रता कुछ कम है, लेकिन प्रभाव का क्षेत्र लगभग बराबर है । विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर और उत्तर पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में अधिकतम तापमान सप्ताहांत में कुछ डिग्री कम हो जाएगा, लेकिन 15 जून तक कोई बड़ी राहत की संभावना नहीं है। विभाग ने कहा कि नमी युक्त पूर्वा हवाएं 16 जून से भीषण गर्मी से काफी राहत दिलाएंगी।
-
नवसारी (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के नवसारी में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के एक समूह से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने अपने हाल के गुजरात दौरे के दौरान तीसरी बार विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की है। राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शुक्रवार की बातचीत के दौरान, मोदी ने विभिन्न योजनाओं से लोगों को कैसे लाभ हुआ है, इस बारे में उनकी प्रतिक्रिया मांगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि लोगों ने स्टैंड-अप इंडिया, वन बंधु योजना और पीएम-आवास योजना सहित अन्य योजनाओं से कैसे लाभान्वित हुए, इस बारे में अपनी व्यक्तिगत कहानियां साझा कीं। विज्ञप्ति के मुताबिक एक महिला उद्यमी ने कहा कि उन्हें स्वयं सहायता समूहों के कारण लाभ हुआ। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि अब वे अपनी उपज के लिए एक बड़े बाजार तक पहुंचने में सक्षम हैं और प्रति वर्ष लगभग 15-16 लाख रुपये कमाती हैं। एक अन्य महिला लाभार्थी ने पीएम-आवास योजना के माध्यम से अपने घर में रहने के सपने को साकार करने में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। विज्ञप्ति में प्रधानमंत्री के हवाले से कहा गया है कि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए कि समाज भी लाभान्वित हो।
-
देहरादून। प्राचीन और समृद्ध हस्तकला ‘कुम्हारी कला' को बढावा देने की जरुरत पर बत देते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय में मिट्टी से बने कुल्हाड़ों में चाय दी जाएगी। 'कुम्हारी कला' को पुनर्जीवित करने को लेकर यहां एक बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अनेक परिवार इस कला से जुड़े हैं और केंद्र की ‘कुम्हार सशक्तिकरण योजना' का उद्देश्य कुम्हारी कला को पुनर्जीवित करना एवं समाज के सबसे कमजोर वर्गों में से एक कुम्हार समुदाय को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त कर विकास की मुख्यधारा में लाना है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कुम्हार हस्तकला को राज्य में बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री आवास एवं सचिवालय में मिट्टी से बने गिलासों (कुल्हाड़ों) में चाय देने की शुरुआत की जाए। इसे व्यापक स्तर पर प्रदेश भर में बढ़ावा दिया जाए।'' मुख्यमंत्री एवं अधिकारियों ने सचिवालय में मिट्टी के कुल्हाड़ों में चाय पीकर इसकी शुरुआत भी की।
धामी ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि कुम्हारों को उन्नत किस्म का मिट्टी का सामान बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में मिट्टी उपलब्ध हो और उन्हें आवश्यकतानुसार एवं मानकों के हिसाब से निःशुल्क मिट्टी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि तीन महीने में कुम्हारी कला की अगली बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें इसे बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों की समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्हारी हस्तकला के लिए एक पोर्टल बनाया जाए जिसमें इस कला से जुड़े लोगों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए उन्हें हर सम्भव मदद दी जाए और देश के विभिन्न क्षेत्रों में हुनर हाटों में उन्हें भेजा जाए। कुम्हारी कला को पारिस्थितिकीय तंत्र के लिए भी अच्छा बताते हुए धामी ने इससे जुड़े लोगों के लिए उचित प्रशिक्षण की व्यवस्था एवं उसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में भी जोड़ने को कहा। उन्होंने कहा कि दीवाली पर कुम्हारों द्वारा निर्मित दीए एवं अन्य उत्पादों की खरीद के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जाए। -
नयी दिल्ली. दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए शुक्रवार को कहा कि दूरसंचार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा निर्देश के तहत भरोसेमंद दूरसंचार पोर्टल के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति नहीं करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस निर्देश के तहत दूरसंचार सेवा प्रदाता केवल सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित विश्वसनीय स्रोत से ही उपकरण लगा सकते हैं। दूरसंचार विभाग ने कहा कि उसने इस बारे में 30 मार्च, 2021 और 16 जून, 2021 को निर्देश जारी करने के अलावा 13 दिसंबर, 2021 को एक स्मरण-पत्र भी जारी किया है। विभाग के ताजा नोटिस में कहा गया है कि सभी दूरसंचार लाइसेंसधारकों ने अभी भी विश्वसनीय दूरसंचार पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं कराया है। पोर्टल के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए 15 जून तक का समय दिया गया है। अगर दूरसंचार सेवा प्रदाता इस नोडल अधिकारी की नियुक्ति के बारे में जानकारी नहीं दे पाए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संचार नेटवर्क की सुरक्षा कड़ी करने के लिए 16 दिसंबर, 2020 को सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति ने दूरसंचार क्षेत्र पर राष्ट्रीय सुरक्षा निर्देश को मंजूरी दी थी। इसमें सेवा प्रदाताओं को विश्वसनीय स्रोतों से ही उपकरण खरीदने की अनिवार्यता रखी गई है। -
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ने चार राज्यों में राज्यसभा की 16 सीटों में से आठ सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस ने कड़े मुकाबले में पांच सीटों पर कब्जा किया है। महाराष्ट्र में छह, कर्नाटक और राजस्थान में चार-चार तथा हरियाणा में दो सीटों के लिए राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव कल सम्पन्न हुए थे। सभी चारों राज्यों के परिणाम आज सुबह तक घोषित कर दिए गए।
हरियाणा और महाराष्ट्र में क्रॉस वोटिंग और नियमों के उल्लंघन की शिकायतों के बीच आठ घंटे तक मतगणना रुकी रही।महाराष्ट्र में मतगणना में सबसे अधिक देरी हुई। शिवसेना, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के सत्तारुढ गठबंधन ने छह सीटों में से तीन पर जीत हासिल की, जबकि भारतीय जनता पार्टी को तीन सीटें मिलीं। भाजपा के विजेताओं में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व राज्य मंत्री अनिल बोंडे और पार्टी के नेता धनंजय महादिक शामिल हैं।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल, कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी और शिवसेना के संजय राउत भी महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए चुन लिए गए। भाजपा और शिवसेना महाराष्ट्र में क्रॉस वोटिंग और मतों की अयोग्यता को लेकर निर्वाचन आयोग गए थे।हरियाणा में भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और भाजपा तथा इसकी सहयोगी जे.जे.पी. समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा राज्यसभा की दो सीटों पर विजयी हुए हैं।कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी को तीन और कांग्रेस को एक सीट मिली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, अभिनेता और राजनेता जग्गेश और विधान परिषद सदस्य लहर सिंह सिरोया भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। बाकी एक सीट पर कांग्रेस के जयराम रमेश विजयी हुए हैं। कांग्रेस के मंसूर अली खान और जनता दल सेक्युलर के उम्मीदवार कुपेन्द्र रेड्डी पर्याप्त मत न मिलने के कारण जीत नहीं पाए।राजस्थान में कांग्रेस को राज्यसभा की चार सीटों में से तीन पर जीत मिली है। एक सीट पर भाजपा उम्मीदवार विजयी हुआ है। कांग्रेस के रणदीप सिंह सूरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी तथा भारतीय जनता पार्टी के घनश्याम तिवाड़ी राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। अगले महीने राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए राज्यसभा के चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं। पन्द्रह राज्यों में राज्यसभा की 57 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव कराए गए थे। इनमें से विभिन्न राज्यों में कई दलों के 41 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए।नवनिर्वाचित सदस्यों में उत्तर प्रदेश से ग्यारह, तमिलनाडु से छह, बिहार से पांच, आंध्र प्रदेश से चार, मध्य प्रदेश और ओडिसा से तीन-तीन तथा छत्तीसगढ़, पंजाब, तेलंगाना और झारखण्ड से दो-दो तथा उत्तराखण्ड से एक सदस्य शामिल है। 41 सीटों में से भाजपा को 14 सीटें मिली हैं। इनमें से उत्तर प्रदेश से आठ, बिहार और मध्य प्रदेश से दो-दो तथा झारखण्ड और उत्तराखण्ड से एक-एक सीट मिली है।


.jpg)


.jpg)


.jpg)
.jpg)

















.jpg)