- Home
- देश
- नयी दिल्ली. भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनेन ने दोनों देशों के बीच छात्रों की गतिशीलता और विश्वविद्यालयों के बीच आदान-प्रदान को मजबूत बनाने को सहयोग का अहम क्षेत्र बताया और कहा कि फ्रांस चाहता है कि वर्ष 2025 तक कम से कम 20 हजार भारतीय छात्र वहां के शैक्षणिक संस्थानों से जुड़ें । उन्होंने यहां बोन्जूर इंडिया महोत्सव को भारत की आजादी के 75 वर्ष को प्रतिबिंबित करने वाला बताया।बोन्जूर इंडिया भारत के 19 शहरों में 14 मई तक आयोजित किया जा रहा है। इसके बाद भारतीय दूतवास द्वारा फ्रांस में ‘नमस्ते भारत' महोत्सव आयोजित किया जायेगा । लेनेन ने कहा कि हम एक दूसरे के यहां आवाजाही को बढ़ावा देने तथा स्वास्थ्य, युवाओं के व्यवसायिक एवं पेशेवर संबंधों को मजबूत बनाने और भारतीय छात्रों के साथ बहुविषयक शोध के परिवेश के निर्माण सहित द्विपक्षीय सहयोग को संरचनाबद्ध करने पर ध्यान केंद्रित करने जा रहे हैं । उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा ध्यान दोनों देशों के बीच छात्रों की गतिशीलता और विश्वविद्यालयों के बीच आदान-प्रदान को मजबूत बनाने पर होगा । हम शिक्षा के लिये ज्यादा से ज्यादा भारतीय छात्रों को आमंत्रित करना चाहते हैं और चाहते हैं कि 2025 तक कम से कम 20,000 छात्र फ्रांस में आएं ।'' फ्रांस के राजदूत ने कहा कि हमारी साझेदारी के भविष्य के लिए किया जाने वाला यह सबसे अच्छा निवेश होगा। भारत की नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की कई विशेषताएं हैं जो उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि इससे विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ दोहरी डिग्री के विकास में मदद मिलेगी तथा उच्च शिक्षा एवं शोध के बहुविधक एवं अंत:विषयक परिदृश्य से हाल ही में विकसित ‘वन हेल्थ' जैसे नये क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जा सकेगा। लेनेन ने कहा कि भारत और फ्रांस के विद्वान मिलकर लाइफ साइंस, चिकित्सा शोध, सामाजिक विज्ञान जैसे क्षेत्र में शोध के जरिये ज्ञान को समृद्ध बनायेंगे। उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति के क्रेडिट ट्रांसफर व्यवस्था के प्रावधान से भारतीय और विदेशी विश्वविद्यालयों के बीच शिक्षा एवं संयुक्त उपक्रमों के निर्माण की प्रक्रिया आसान हो जाएगी तथा छात्रों को कई नये विकल्प मिल जायेंगे । उन्होंने कहा कि फ्रांस शोध, उच्च शिक्षा एवं व्यवसाय कौशल विकास में इस प्रगति का हिस्सा बनना चाहता है। उन्होंने फ्रांस में पढ़ाई करने के लिए भारतीय छात्रों को अनेक तरह की छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने का भी उल्लेख किया । उन्होंने कहा कि दोनों ही देश बेहतरीन फिल्म उद्योग के लिये जाने जाते हैं और हम फ्रांस को भारतीय फिल्मों की शूटिंग के लिये एक आकर्षक स्थल के रूप में विकसित करना चाहते हैं ।
- नई दिल्ली। गुरू तेग बहादुर जी के चार सौवें प्रकाश पर्व का दो दिन का आयोजन आज से लाल किले परिसर में शुरू होगा। गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल कार्यक्रम में शामिल होकर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करेंगे। इस अवसर पर वे एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे।आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से रागी और बच्चे शबद कीर्तन में भाग लेंगे। गुरू तेग बहादुर जी के जीवन पर आधारित भव्य लाइट एंड साउंड शो का आयोजन भी किया जायेगा। इसके अतिरिक्त सिक्खों के पारम्परिक मार्शल आर्ट गटका का भी आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम नौवें गुरू , गुरू तेग बहादुर की शिक्षाओं को दर्शाने पर केन्द्रित है, जिन्होंने धर्म और मानवीय मूल्यों, आदर्शों और सिद्धान्तों की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया था।
- भोपाल/खरगोन। मध्य प्रदेश के दंगा प्रभावित खरगोन शहर में पिछले 11 दिनों में बुधवार सुबह पहली बार कर्फ्यू में एक साथ छह घंटे के लिए ढील दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्थानीय प्रशासन 14 अप्रैल से हर दिन या तो सुबह या फिर दो पालियों में कर्फ्यू में ढील दे रहा है, लेकिन बुधवार को पहली बार सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक छूट प्रदान की गई। पिछले कुछ दिनों में शहर की स्थिति में सुधार होने पर कर्फ्यू में सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक दो पालियों में ढील दी जा रही थी।खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी पर सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था। इस दौरान कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की गई थी, वाहनों में आग लगा दी गई थी व लोगों पर पथराव किया गया था।
- नयी दिल्ली । स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई समेत देश में अपने चार जोन के लिए अपने पूर्णकालिक प्रमुखों की नियुक्ति की है। एनसीबी ने 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (सीमाशुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क) के अधिकारी अमित फक्कड़ गावटे को मुंबई के लिए एनसीबी का क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त किया है। मुंबई क्षेत्रीय निदेशक के रूप में आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े का कार्यकाल कुछ महीने पहले समाप्त हो गया था। वानखेड़े को उनके मूल कैडर राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) भेजे जाने के बाद मुंबई में अभी तक अतिरिक्त जिम्मेदारी इंदौर क्षेत्रीय निदेशक ब्रजेंद्र चौधरी संभाल रहे थे। दिल्ली क्षेत्रीय इकाई में अब पूर्णकालिक क्षेत्रीय निदेशक के रूप में ज्ञानेंद्र कुमार सिंह जिम्मेदारी संभालेंगे। सिंह अभी तक एनसीबी के चंडीगढ़ जोन की कमान संभाल रहे थे। दिल्ली जोन में करीब दो साल से कोई पूर्णकालिक निदेशक नहीं था।हाल में एनसीबी में शामिल हुए 2010 के आईआरएस (सीमाशुल्क एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क) अधिकारी अमनजीत सिंह चंडीगढ़ जोन की कमान संभालेंगे। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 2010 बैच के अधिकारी अरविंदन पी चेन्नई में एनसीबी जोन के प्रमुख होंगे। वह बेंगलुरू जोन का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। देश में एनसीबी के 13 जोन हैं जिनमें पटना, कोलकाता, जोधपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, अहमदाबाद, जम्मू और इंदौर शामिल हैं।
- नयी दिल्ली। देश का चीनी उत्पादन सितंबर, 2022 में समाप्त होने वाले चालू विपणन सत्र में 13 प्रतिशत बढ़कर 3.5 करोड़ टन रहने का अनुमान है। इस दौरान चीनी निर्यात 95 लाख टन रहने की संभावना है। खाद्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि पिछले साल का 92,480 करोड़ रुपये का करीब 99.5 प्रतिशत गन्ने का बकाया चुका दिया गया है। इसके अलावा चालू साल के लिए भी किसानों को गन्ने का 80 प्रतिशत बकाया दे दिया गया है। खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय की अध्यक्षता में यहां डिजिटल तरीके से राज्यों के गन्ना आयुक्तों के साथ हुई बैठक में चीनी की उपलब्धता और निर्यात की स्थिति का आकलन किया गया। मंत्रालय ने कहा कि संशोधित अनुमान के अनुसार 2021-22 के विपणन सत्र में चीनी का उत्पादन 3.5 करोड़ टन रहने का अनुमान है। यह आंकड़ा एथनॉल के लिए 35 लाख टन चीनी निकालने के बाद है। बयान में कहा गया है कि चीनी उत्पादन घरेलू खपत 2.78 करोड़ टन से कहीं अधिक रहने का अनुमान है। 2021-22 के विपणन वर्ष की शुरुआत में चीनी का पिछला भंडार 85 लाख टन था। मंत्रालय ने कहा कि देश में चीनी की उपलब्धता घरेलू मांग को पूरा करने की दृष्टि से पर्याप्त है।
- नयी दिल्ली। सरकार ने बेहतर मानसूनी बारिश के कारण फसल वर्ष 2022-23 के लिए 32.8 करोड़ टन के रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य तय किया है। पिछले वर्ष के उत्पादन की तुलना में यह लक्ष्य 3.8 प्रतिशत अधिक है।कृषि मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, जून को समाप्त होने वाले चालू फसल वर्ष 2021-22 में खाद्यान्न उत्पादन 31 करोड़ 60.6 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर तक होने का अनुमान है। फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) के लिए लक्ष्य का निर्धारण, खरीफ अभियान 2022 के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन में किया गया था। इसका आयोजन मंगलवार को रबी (सर्दियों) के मौसम की प्रगति की समीक्षा करने और खरीफ (गर्मी) फसलों की योजना के लिए आयोजित किया गया था। सम्मेलन को संबोधित करते हुए कृषि आयुक्त ए के सिंह ने कहा कि इस साल सामान्य मानसून का पूर्वानुमान चावल जैसी खरीफ फसलों की बुवाई के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने फसल वर्ष 2022-23 के लिए रिकॉर्ड 32.8 करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा है।'' कुल खाद्यान्न उत्पादन में से खरीफ सत्र के लिए 16 करोड़ 31.5 लाख टन और रबी सत्र के लिए 16 करोड़ 48.5 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। खरीफ सत्र के लिए चावल उत्पादन लक्ष्य 11.2 करोड़ टन, मक्का 23.10 लाख टन, दलहन 10.55 लाख टन और तिलहन उत्पादन लक्ष्य 26.89 लाख टन रखा गया है। सिंह ने कहा कि सोयाबीन को छोड़कर, आगामी खरीफ सत्र की आवश्यकता को पूरा करने के लिए अतिरिक्त बीज की उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि उर्वरक की उपलब्धता भी मौसम की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि हालांकि, राज्य सरकारों को तिलहन में उच्च उपज अंतर, सूरजमुखी में गिरते खेती के रकबे और बुवाई के लिए सोयाबीन के बीज की कमी को दूर करने की आवश्यकता है।
- मुंबई। एक सर्वेक्षण के अनुसार कम से कम 86 प्रतिशत कर्मचारी अगले छह महीनों में नयी नौकरी की संभावनाएं तलाश सकते हैं। सर्वेक्षण में कहा गया कि सभी क्षेत्रों, वरिष्ठता और आयु वर्गों ने स्पष्ट रूप से संकेत दिया है कि प्रतिभाशाली कर्मचारी अगले कुछ महीनों में कंपनी बदल सकते हैं। यह सर्वेक्षण भारत समेत 12 एपीएसी बाजारों में 15 क्षेत्रों में 3,069 उत्तरदाताओं पर आधारित है, जिसमे कर्मचारी बाजार को कैसे देखते हैं और यह वर्ष के दौरान कैसा रहेगा, उस पर प्रकाश डाला गया है। पेशेवर भर्ती सेवा फर्म माइकल पेज इंडियाज टैलेंट ट्रेंड्स 2022 की रिपोर्ट ‘द ग्रेट एक्स' के अनुसार, भारत में 86 प्रतिशत कर्मचारी अगले छह महीनों में नई करियर संभावनाओं की तलाश करने की योजना बना रहे हैं।
-
नयी दिल्ली।आयुष्मान भारत के तहत 18 अप्रैल को आयोजित 464 प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों में 3.5 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया, वहीं 64,000 से अधिक आभा स्वास्थ्य पहचान पत्र बनाये गये और 17,000 पीएमजेएवाई स्वर्ण कार्ड जारी किये गये। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मिलकर 16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रों के चार साल पूरा होने का उत्सव मना रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 18 से 22 अप्रैल तक राज्यों के प्रत्येक जिले में कम से कम एक प्रखंड में एक लाख से अधिक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रों में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जा रहे हैं। प्रत्येक स्वास्थ्य मेले में दिनभर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे और राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के हर प्रखंड को इसके दायरे में लाया जाएगा। - नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें सिविल सेवा दिवस के अवसर पर चिह्नित प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन और नवाचार के लिए क्रियान्वयन इकाइयों तथा केंद्रीय एवं राज्य संगठनों को लोक प्रशासन-2021 में उत्कृष्टता के लिए गुरुवार को पुरस्कार प्रदान करेंगे। कार्मिक मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कारों की स्थापना जिलों और केंद्र तथा राज्य सरकारों के संगठनों द्वारा लोगों के कल्याण के लिए किए गए असाधारण एवं अभिनव कार्यों को मान्यता देने के लिए की गई है। इसमें कहा गया कि कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के तहत प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) 20-21 अप्रैल को यहां दो दिवसीय सिविल सेवा दिवस समारोह का आयोजन कर रहा है।सरकार हर साल 21 अप्रैल को 'सिविल सेवा दिवस' के रूप में मनाती है, ताकि लोकसेवक नागरिकों के लिए खुद को फिर से समर्पित कर सकें और सार्वजनिक सेवा एवं कार्य में उत्कृष्टता के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को नवीनीकृत कर सकें। यह उस दिन को याद करने से संबंधित है जब स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने 1947 में दिल्ली के मेटकाफ हाउस में परिवीक्षाधीन प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को संबोधित किया था। बयान में कहा गया है कि चिह्नित प्राथमिकता वाले पांच कार्यक्रमों के लिए इस साल दस पुरस्कार दिए जाएंगे, जबकि छह पुरस्कार केंद्र और राज्य सरकारों के संगठनों और जिलों को नवाचारों के लिए दिए जाएंगे।
- नयी दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा कि भारतीय और विदेशी उच्च शिक्षण संस्थान जल्द ही संयुक्त या दोहरी डिग्री और जुड़वां कार्यक्रमों की पेशकश कर सकते हैं क्योंकि यूजीसी ने इन कार्यक्रमों के लिए नियमों को मंजूरी दे दी है। यह फैसला मंगलवार को उच्च शिक्षा नियामक की एक बैठक में किया गया।कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 3.01 के न्यूनतम स्कोर के साथ राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी भारतीय संस्थान या राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की विश्वविद्यालय श्रेणी में शीर्ष 100 में शामिल या उत्कृष्ट संस्थान किसी भी ऐसे विदेशी संस्थान के साथ सहयोग कर सकता है जो टाइम्स उच्च शिक्षा या ‘क्यूएस' विश्व रैंकिंग के शीर्ष 500 संस्थानों में शामिल हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए यूजीसी से पूर्व मंजूरी नहीं लेनी होगी तथा इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को विदेशी संस्थान से 30 प्रतिशत से अधिक ‘क्रेडिट' प्राप्त करना होगा। कुमार ने कहा कि हालांकि, नियम ऑनलाइन और मुक्त तथा दूरस्थ शिक्षा माध्यम के तहत आने वाले कार्यक्रमों पर लागू नहीं होंगे। कुमार ने हालांकि स्पष्ट किया कि इन नियमों के तहत किसी विदेशी उच्च शिक्षण संस्थान और भारतीय उच्च शिक्षण संस्थान के बीच किसी भी प्रकार की ‘फ्रैंचाइजी' व्यवस्था या अध्ययन केंद्र की अनुमति नहीं दी जाएगी। अनुमोदित नियमों के अनुसार, कोई "जुड़वां कार्यक्रम" एक सहयोगात्मक व्यवस्था होगी जिसके तहत भारतीय उच्च शिक्षण संस्थान में नामांकित छात्र भारत में आंशिक रूप से, प्रासंगिक यूजीसी नियमों का पालन करते हुए, और आंशिक रूप से एक विदेशी उच्च शिक्षण संस्थान में अध्ययन के अपने कार्यक्रम कर सकते हैं। कुमार ने कहा, "इस तरह के जुड़वां कार्यक्रमों के तहत दी जाने वाली डिग्री भारतीय संस्थान द्वारा प्रदान की जाएगी।" उन्होंने कहा कि एक "संयुक्त डिग्री कार्यक्रम" के लिए पाठ्यक्रम भारतीय और विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया जाएगा और कार्यक्रम के पूरा होने पर दोनों संस्थानों द्वारा एक ही प्रमाणपत्र के साथ डिग्री प्रदान की जाएगी। कुमार ने कहा कि एक "दोहरा डिग्री कार्यक्रम" भारतीय और विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा समान संकाय और विषय क्षेत्रों और समान स्तर पर संयुक्त रूप से डिजाइन और पेश किया जाने वाला कार्यक्रम होगा। भारतीय उच्च शिक्षण संस्थान तकनीकी, चिकित्सा, कानूनी, कृषि और ऐसे अन्य व्यावसायिक कार्यक्रमों में सहयोग करने से पहले संबंधित सांविधिक परिषदों और निकायों से आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करेंगे। कुमार ने कहा, "इन विनियमों के तहत प्रदान की गई डिग्री भारतीय उच्च शिक्षण संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली किसी भी संबंधित डिग्री के बराबर होगी। किसी भी प्राधिकरण से समकक्षता प्राप्त करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी और डिग्री के मामले में प्राप्त होने वाले वे सभी लाभ, अधिकार और विशेषाधिकार होंगे जो आम तौर पर किसी भारतीय उच्च शिक्षण संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली डिग्री के मामले में होते हैं।
- राजकोट (गुजरात)। गुजरात के राजकोट जिले में मंगलवार को एक महिला और उसके पति को झूठी शान के नाम पर उसके पिता एवं भाई ने कथित रूप से मार डाला। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह वारदात उपलेटा शहर में हुई एवं मृतकों की पहचान रीना सिंग्राखिया (20) एवं उसके पति अनिल महिदा (22) के रूप में हुई है। दोनों ने रीना के रिश्तेदारों की मर्जी के विरूद्ध छह महीने पहले आपस में शादी की थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘रीना और अनिल को महिला के आरोपी पिता सोमजीभा और आरोपी सुनील ने कई बार चाकू घोंपा एवं उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी सोमजीभा को गिरफ्तार किया गया है जबकि आरोपी सुनील फरार है।
- नयी दिल्ली। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नरेश कुमार को दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी मिली। कुमार एजीएमयूटी कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। कुमार का अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली तबादला किया गया है। अब तक वह अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव का पदभार संभाल रहे थे। आदेश में कहा गया, ''आईएएस (एजीएमयूटी:1987) विजय देव के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद आईएएस (एजीएमयूटी:1987) नरेश कुमार को 21 अप्रैल 2022 या पदभार संभालने की तिथि से, दोनों में से जो पहले हो, दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया जाता है।'' पूर्व में दिल्ली में अपनी तैनाती के दौरान कुमार नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के प्रबंध निदेशक का पद संभाल चुके हैं।
- मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ग्रामीण सहकारी बैंकों (आरसीबी) को अपने परिचालन क्षेत्र के लोगों या मौजूदा शेयरधारकों से विभिन्न उपकरणों के जरिये धन जुटाने की अनुमति दे दी है। आरबीआई ने मंगलवार को एक अधिसूचना में कहा कि आरसीबी, जिसमें राज्य सहकारी बैंक और जिला केंद्रीय सहकारी बैंक शामिल हैं, अब वरीय शेयरों और ऋण साधनों से धन जुटा सकते हैं। केंद्रीय बैंक ने कहा कि संशोधित बैंकिंग नियमन अधिनियम के दायरे में ग्रामीण सहकारी बैंकों के आने के बाद उनकी समीक्षा की जा रही है। आरबीआई के अनुसार, आरसीबी ऋण साधनों के जरिये भी धन जुटा सकते हैं, जिसमें टियर-1 की पूंजी में शामिल करने के लिए पात्र स्थायी ऋण साधन और टियर-2 की पूंजी में शामिल करने के लिए पात्र दीर्घकालिक अधीन बांड की जरुरत होगी।
- नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोरम को मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कहीं भी हो रहे प्रसार को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने और चिंता वाले क्षेत्रों में जरूरत पड़ने पर पहले से ही कदम उठाने के सुझाव दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक पत्र में दिल्ली और चार राज्यों को ‘‘जांच, पहचान, उपचार, टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन'' की पांच सूत्रीय रणनीति का पालन करने की सलाह दी। साथ ही पत्र में भीड़भाड़ वाले स्थान में मास्क पहनने पर विशेष जोर दिया गया। पत्र में कहा गया, ‘‘यह आवश्यक है कि राज्य सख्त निगरानी बनाए रखें और कोरोना वायरस संक्रमण के कहीं भी हो रहे प्रसार को रोकने के लिए चिंता वाले स्थानों पर जरूरत पड़ने पर पहले ही कदम उठाएं।'' उन्होंने पत्र में कहा कि किसी भी स्तर पर ढिलाई अब तक कोविड के प्रबंधन में हासिल उपलब्धि को परास्त कर देगी। गौरतलब है कि इन राज्यों और राष्ट्रीय राजधानी में इस सप्ताह में संक्रमण के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गयी।
- जामनगर। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेड्रस अधानोम गेब्रेयेसस ने मंगलवार को यहां कहा कि पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियां देशों को सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने के उनके लक्ष्यों में मदद कर सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गेब्रेयेसस और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने यहां ‘डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन' (जीसीटीएम) की आधारशिला रखी। इस दौरान डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि यह केंद्र पारंपरिक चिकित्सा को मजबूत करने के लिए विज्ञान की शक्ति का उपयोग करने में देशों की मदद करेगा, और इसका पूरा ध्यान साक्ष्य, डेटा, और नवोन्मेष पर होगा। उन्होंने कहा कि पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियां सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी चिकित्सा सेवाओं तक समान पहुंच में सुधार करके देशों को सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की ओर बढ़ने में मदद कर सकती हैं।
- मालदा (पश्चिम बंगाल). पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बिहार के मुंगेर निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चार आग्नेयास्त्र जब्त किए गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल ने कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस में सवार आरोपी को सोमवार को खालितपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा। उन्होंने बताया कि आरोपी को मालदा जिले के कालियाचक में एक व्यक्ति को बंदूकें देनी थीं। मालदा राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
- नयी दिल्ली. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,247 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,45,527 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 11,860 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,966 हो गई है। वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,860 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 318 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.31 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.34 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,11,701 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 186.72 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।
- सिवनी. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में एक बंदर का शिकार करते समय 25 फीट ऊंचे पेड़ से गिरकर एक तेंदुए की मौत हो गयी। पीटीआर के उप निदेशक रजनीश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार सुबह रिजर्व के कुरई रेंज के गंडटोला इलाके में वयस्क मादा तेंदुए और लंगूर के शव पाए गए। करीब आठ-दस साल की आयु के तेंदुए की पसलियां और रीढ़ की हड्डी टूटी हुई थी जबकि शरीर के अन्य अंग बरकरार थे। उन्होंने कहा कि लंगूर की गर्दन पर तेंदुए के दांतों के निशान पाए गए हैं।अधिकारी ने कहा कि पशु चिकित्सकों की एक टीम के अनुसार तेंदुआ संभवत: अपना संतुलन खो बैठा और शिकार के साथ चढ़ते समय पेड़ से गिर गया। उन्होंने कहा कि खोजी श्वान दल और अधिकारियों ने इलाके का सघन निरीक्षण किया और मौके के आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली । अधिकारी ने कहा कि शव की जांच और अन्य औपचारिकताओं के बाद शव का राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशा निर्देशों के अनुसार निस्तारण कर दिया गया।
- वाशिंगटन. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात की और भू-राजनीतिक हालात के असर सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों के मौके पर हुई इस भेंट के दौरान आईएमएफ प्रमुख ने भारत के अच्छी तरह से लक्षित नीति का उल्लेख किया, जिसने देश की अर्थव्यवस्था को सीमित वित्तीय साधनों के साथ भी लचीला रहने में मदद की है। उन्होंने आर्थिक संकट से निपटने के लिए श्रीलंका को भारत द्वारा दी गई मदद की सराहना की और भरोसा दिया कि आईएमएफ श्रीलंका के साथ सक्रिय रूप से जुड़कर काम करता रहेगा। वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हाल के भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर चर्चा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव और इसके कारण ऊर्जा की बढ़ती कीमतों से जुड़ी चुनौतियों के बारे में चिंता जताई।'' सीतारमण ने आर्थिक पुनरुद्धार पर भारतीय नीति के संबंध में बताया कि सरकार पूंजीगत व्यय के जरिए आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रमुख संरचनात्मक सुधारों और मजबूत मौद्रिक नीतियों के साथ देश के उदार राजकोषीय रुख ने महामारी से उबरने में मदद की है। उम्मीद है कि दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत की वृद्धि दर सबसे अधिक रहेगी। आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार देश चालू वित्त वर्ष में 8-8.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर सकता है। सीतारमण ने आईएमएफ-विश्व बैंक की बैठक के मौके पर श्रीलंका के वित्त मंत्री अली साबरी से भी मुलाकात की और श्रीलंका की मौजूदा आर्थिक स्थिति तथा चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने साबरी को भरोसा दिया कि एक घनिष्ठ मित्र और अच्छे पड़ोसी के रूप में, भारत श्रीलंका को हर संभव मदद देने की कोशिश करेगा। सीतारमण ने इंडोनेशिया की वित्त मंत्री मुल्यानी इंद्रावती के साथ बैठक भी की।
- देवरिया (उप्र) . देवरिया जिले के गौरीबाज़ार थाना क्षेत्र में एक बस और जीप के बीच आमने- सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गौरीबाजार-रुद्रपुर मार्ग पर गौरी बाजार थानाक्षेत्र में इंदूपुर गांव के पास सोमवार रात लगभग साढ़े 10 बजे एक बस एवं जीप के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताई गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। योगी ने ट्वीट कर मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने बताया कि कुशीनगर जिले के कोहड़ा गांव के निवासी, विवाह पूर्व होने वाले तिलक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात में रुद्रपुर के रैश्री गांव से वापस जा रहे थे, तभी उनकी जीप और बस के बीच टक्कर हो गई। बस गोरखपुर से रुद्रपुर जा रही थी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में रामप्रकाश सिंह, वशिष्ठ सिंह, जोखन सिंह, अंकुर पांडेय और रामानंद मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार एक मृतक की देर रात तक पहचान नहीं हो सकी थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छह लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने देर रात जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल पूछा। जिलाधिकारी ने घटना पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों एवं घायलों को शासन के नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- बनासकांठा (गुजरात). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत सालाना 8.5 लाख करोड़ रुपये की कीमत का दूध का उत्पादन करता है, जो गेहूं और चावल की पैदावार से अधिक है और छोटे किसान डेयरी क्षेत्र के सबसे बड़े लाभार्थी हैं। प्रधानमंत्री ने बनासकांठा जिले के दियोदर में बनास डेयरी के नए डेयरी परिसर और आलू प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ''आज, भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक है। करोड़ों किसानों की आजीविका दूध पर निर्भर करती है। भारत सालाना 8.5 लाख करोड़ रुपये मूल्य का दूध उत्पादन करता है, जिस पर बड़े अर्थशास्त्रियों सहित कई लोग ध्यान नहीं देते हैं।'' उन्होंने कहा, गांवों की विकेन्द्रीकृत अर्थव्यवस्था प्रणाली इसका एक उदाहरण है। इसके विपरीत, गेहूं और चावल की पैदावार भी 8.5 लाख करोड़ रुपये दूध उत्पादन के बराबर नहीं है। और छोटे किसान डेयरी क्षेत्र के सबसे बड़े लाभार्थी हैं।'' मोदी ने कहा कि बनास डेयरी के नए डेयरी परिसर और आलू प्रसंस्करण संयंत्र का उद्देश्य स्थानीय किसानों को सशक्त बनाना और क्षेत्र में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री ने बनास सामुदायिक रेडियो स्टेशन, पालनपुर में पनीर उत्पादों व मट्ठा पाउडर के उत्पादन के लिए विस्तारित सुविधाओं और दामा में स्थापित जैविक खाद व बायोगैस संयंत्र को भी राष्ट्र को समर्पित किया।
- बदायूं (उप्र) . बदायूं के कोतवाली दातागंज क्षेत्र में बहन की लग्न में नई बाइक देने जा रहे दो चचेरे भाइयों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज को ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव तालीम गंज निवासी सत्येंद्र सिंह की पुत्री रूबी का लग्न लेकर परिजन गांव देवरी में रमन पाल सिंह के घर को सोमवार की शाम गाड़ी से निकल गए। रूबी का सगा भाई अखिलेश (22) और उसका चचेरा भाई राजकुमार (23) लग्न में देने वाली नई बाइक खरीद कर देर शाम बहन की ससुराल को निकले। उन्होंने बताया कि रास्ते में बेला डांडी गांव के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार वैन ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अखिलेश की मौके पर मौत हो गई जबकि राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को दातागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां डॉक्टर ने राजकुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय राजकुमार की भी मौत हो गई। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी नगर पुलिस थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को 22 वर्षीय युवक ने अपनी भाभी की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण दो साल के भतीजे के रोने से चिकित्सा पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे देवर को पढ़ाई में खलल पैदा होता था और इससे भाभी और देवर में अक्सर विवाद होता था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी हिरासत में ले लिया है।गांधी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार शर्मा ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार शाम को पांच बजे गांधी नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर की है। सोमवार को मृतक कविता अहिरवार और उसकी सास घर में अपने काम में व्यस्त थीं तथा कविता का पति नौकरी पर घर से बाहर गया हुआ था। उन्होंने बताया कि कविता का दो साल का बच्चा रो रहा था। इसको लेकर आरोपी मनोज ने भाभी से उसे चुप कराने के लिए कहा, क्योंकि उसे पढ़ने में दिक्कत हो रही थी। उन्होंने बताया कि इस पर कविता ने कहा कि चुप हो रहा है, थोड़ा सब्र करो। उन्होंने बताया कि यह सुनकर आरोपी मनोज को गुस्सा आ गया और उसने सब्जी काटने वाले चाकू से कविता के गले, पेट और हाथ पर वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मनोज मौके से फरार हो गया । अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।उन्होंने मृतक के परिजन के हवाले से बताया कि आरोपी मनोज भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से डायलिसिस का डिप्लोमा कोर्स कर चुका था और फिलहाल वह मेडिकल प्रवेश की परीक्षा नीट के लिये तैयारी कर रहा था। बच्चे के रोने से उसकी पढ़ाई में खलल होने से आरोपी मनोज का अक्सर अपनी भाभी से विवाद होता था। उन्होंने कहा कि घटना के समय सास घर से बाहर बाथरुम में थी । उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
- नयी दिल्ली. कोविड-19 संबंधित ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बीमा योजना को मंगलवार से 180 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है और अब तक 1,905 दावों का निपटारा किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड के मरीजों की देखभाल के लिए जिन स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया गया है उनके आश्रितों को सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए इस नीति को विस्तार देने का निर्णय लिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) की 30 मार्च 2020 को शुरुआत होने से लेकर अब तक 1,905 ऐसे स्वास्थ्यकर्मियों के दावों का निपटारा किया जा चुका है जिनकी कोविड ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। पीएमजीकेपी का उद्देश्य 22.12 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख रुपये का व्यापक निजी दुर्घटना कवच प्रदान करना था जिनमें ऐसे सामुदायिक स्वास्थ्यकर्मी और निजी स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं जो कोविड के मरीजों के संपर्क में हों।
- नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। यह जानकारी सोमवार को केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने दी।इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी एक विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि इस मौके पर 400 रागी (सिख संगीतकार) ‘शबद कीर्तन' करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि इस कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और देश व दुनिया की कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव'' के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘धार्मिक आस्थाओं की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर मुगलों के अत्याचारों के खिलाफ खड़े हुए। वह सिखों और हिंदुओं खासतौर पर कश्मीरी पंडितों के अधिकारों के लिए लड़े ताकि वे धर्मांतरण का विरोध कर अपनी आस्थाओं का पालन कर सकें।'' रेड्डी ने कहा, ‘‘मैंने व्यक्तिगत तौर पर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को और अमृतसर के हरमिंदर साहिब, पटना साहिब तथा देश भर के प्रमुख गुरुद्वारों की हस्तियों को आमंत्रित किया है।'' गौरतलब है कि समारोह के पहले दिन 20 अप्रैल को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसमें शामिल होंगे और लाल किले में मल्टीमीडिया शो ‘द लाइफ एंड सैक्रिफाइस ऑफ श्री गुरु तेग बहादुर जी' का भी उद्घाटन करेंगे।



.jpg)























.jpg)