- Home
- देश
- नयी दिल्ली।. भारत ने शनिवार को पाकिस्तान से 356 भारतीय मछुआरों और दो आम नागरिक कैदियों की रिहाई एवं उन्हें वापस भेजना सुनिश्चित करने की मांग की जिनकी नागरिकता की पहले ही पुष्टि हो गई है एवं पाकिस्तान के प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, पाकिस्तान से 182 भारतीय मछुआरों और 17 आम नागरिक कैदियों के लिये तत्काल राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराने को भी कहा गया है जो अभी पाकिस्तान की हिरासत में है और जिनके बारे में समझा जाता है कि वे भारतीय हैं । भारत ने दोनों देशों के बीच मछुआरों एवं आम नागरिक कैदियों की सूची के आदान प्रदान के परिप्रेक्ष में यह आग्रह किया । दोनों देशों के बीच वर्ष 2008 के समझौता ढांचा के तहत हर वर्ष 1 जनवरी और 1 जुलाई को ऐसा किया जाता है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के 282 नागरिक कैदियों एवं 73 मछुआरों की सूची पड़ोसी देश को सौंपी जो भारत की हिरासत में हैं। इसी प्रकार से पाकिस्तान ने उसकी हिरासत में रहने वाले 51 आम नागरिक कैदियों एवं 577 मछुआरों की सूची भारत को सौंपी जिनके बारे में समझा जाता है कि वे भारतीय नागरिक हैं । बयान के अनुसार, भारत ने आम नागरिक कैदियों, लापता रक्षा कर्मियों एवं मछुआरों तथा उनकी नौकाओं की जल्द रिहाई एवं उनकी वापसी सुनिश्चित करने को भी पाकिस्तान से कहा है। इसमें कहा गया है कि सरकार ने पाकिस्तान से चिकित्सा दल के सदस्यों के लिये वीजा प्रदान करने में तेजी लाने को कहा है ताकि वे पाकिस्तान में उन कैदियों की मानसिक स्थिति एवं स्वास्थ्य की जांच कर सके जो उसकी जेल में बंद हैं और जिनके बारे में समझा जाता है कि वे भारतीय नागरिक हैं । मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘ इसमें संयुक्त न्यायिक समिति के लिये जल्द पाकिस्तान का दौरा आयोजित करने का भी प्रस्ताव किया गया है।'' विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत एक दूसरे देश में कैदियों एवं मछुआरों को सभी मानवीय विषयों एवं अन्य मामलों को प्राथमिकता देने को प्रतिबद्ध है। मंत्रालय ने कहा कि इस संदर्भ में भारत ने पाकिस्तान से अपील की है कि वह मछुआरों सहित 68 पाकिस्तानी कैदियों की नागरिकता की पुष्टि के लिये जरूरी कदम उठाये जिनको वापस भेजने का विषय पाकिस्तान की ओर से नागरिकता की पुष्टि को लेकर लंबित है। इसमें कहा गया है कि कोविड-19 के मद्देनजर पाकिस्तान से सभी भारतीयों एवं भारतीय समझे जाने वालों की सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया गया है।.
- नीमच (मध्य प्रदेश)। कोविड-19 से गांव में अभी तक किसी की मृत्यु नहीं होने की मन्नत पूरी होने पर भगवान का आभार व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के नीमच जिले के देवरी खवासा गांव के 90 से अधिक निवासियों ने एक मंदिर में सामूहिक रूप से मुंडन कराया और सामूहिक भोज का आयोजन किया। देवरी खवासा गांव के निवासियों अम्बालाल पाटीदार एवं अमित गुर्जर ने शनिवार को मीडिया को बताया कि 2021 में जब कोविड की दूसरी लहर चरम पर थी, तब गांव के लोगों ने प्राचीन देवनारायण मंदिर पर मन्नत मांगी थी कि यदि गांव में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई तो वे मंदिर में सामूहिक रूप से मुंडन कराएंगे। उन्होंने कहा कि मन्नत पूरी होने पर गांव के 90 से अधिक युवाओं व बुजुर्गो ने सामूहिक रूप से शुक्रवार को इस मंदिर में मुंडन कराया व सामूहिक भोज का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं सहित गांव के सभी लोगों ने जुलूस निकाला और बैंड-बाजे के साथ भजन-कीर्तन करते हुए मंदिर गये। देवरी खवासा गांव नीमच जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।पाटीदार एवं गुर्जर ने बताया कि हमारे गांव की आबादी करीब 2,500 लोगों की है। देश में जब महामारी की दूसरी लहर चरम पर थी, तब हमारे गांव के 25 से 30 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर हो गई थी, लेकिन भगवान की कृपा से सभी स्वस्थ हो गये।
- नयी दिल्ली। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 31 दिसंबर को समाप्त समयसीमा तक नए ई-रिटर्न दाखिल करने के पोर्टल के जरिये करीब 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) जमा किए गए हैं। आयकर विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। इनमें से 46.11 लाख रिटर्न आखिरी तारीख यानी 31 दिसंबर को दाखिल किए गए।केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बयान में कहा, ‘‘आयकर विभाग के नए ई-रिटर्न दाखिल करने के पोर्टल के जरिये 31 दिसंबर तक करीब 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न जमा किए गए हैं।'' कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल भी आयकर रिटर्न जमा कराने की तारीख को बढ़ाया गया था। इसकी तुलना में आकलन वर्ष 2020-21 के लिए विस्तारित तारीख 10 जनवरी, 2021 तक 5.95 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल हुए थे। 10 जनवरी, 2021 को आखिरी दिन 31.05 लाख आयकर रिटर्न दाखिल किए गए थे। सीबीडीटी ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 (आकलन वर्ष 2021-22) के लिए कुल दाखिल 5.89 करोड़ रिटर्न में से 49.6 प्रतिशत आईटीआर-1 (2.92 करोड़), 9.3 प्रतिशत आईटीआर-2 (54.8 लाख), 12.1 प्रतिशत आईटीआर-3 (71.05 लाख), 27.2 प्रतिशत आईटीआर-4 (1.60 करोड़) और 1.3 प्रतिशत आईटीआर-5 (7.66 लाख) हैं। इसके अलावा 2.58 लाख आईटीआर-6 और 67,000 आईटीआर- 7 दाखिल किए गए हैं।सीबीडीटी ने कहा, ‘‘इनमें से 45.7 प्रतिशत रिटर्न पोर्टल पर ऑनलाइन आईटीआर फॉर्म के जरिये भरे गए जबकि शेष ऑफलाइन सॉफ्टवेयर सुविधाओं के सृजित आईटीआर के माध्यम से ‘अपलोड' किए गए।
- नयी दिल्ली। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह दिसंबर, 2021 में इससे पिछले साल के समान महीने की तुलना में 13 प्रतिशत बढ़कर 1.29 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। हालांकि, दिसंबर में जीएसटी संग्रह नवंबर के 1.31 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से कम रहा है। दिसंबर, 2021 में लगातार छठे महीने सरकार का जीएसटी राजस्व एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘दिसंबर, 2021 में सकल जीएसटी संग्रह 1,29,780 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) का हिस्सा 22,578 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) का हिस्सा 28,658 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) का हिस्सा 69,155 करोड़ रुपये रहा। आईजीएसटी में वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए 37,527 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 9,389 करोड़ रुपये का उपकर (614 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए) भी शामिल है। दिसंबर, 2021 में जीएसटी संग्रह इससे पिछले साल के 1.15 लाख करोड़ रुपये से 13 प्रतिशत अधिक है। वहीं यह दिसंबर, 2019 से 26 प्रतिशत ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में औसत जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये प्रतिमाह रहा है। वहीं पहली तिमाही में यह 1.10 लाख करोड़ रुपये और दूसरी तिमाही में 1.15 लाख करोड़ रुपये रहा था। मंत्रालय ने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के साथ कर चोरी रोकने के उपायों, विशेषरूप से जाली बिल जारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई से जीएसटी राजस्व बढ़ाने में मदद मिली है। इसके अलावा दरों को युक्तिसंगत बनाने के उपायों से भी जीएसटी संग्रह बढ़ा है।'' मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि 2021-22 की चौथी तिमाही में भी संग्रह में बढ़ोतरी का यह रुख जारी रहेगा।नवंबर, 2021 में कुल 6.1 करोड़ ई-वे बिल निकाले गए। यह अक्टूबर, 2021 के 7.4 करोड़ के आंकड़े से करीब 17 प्रतिशत कम है। मंत्रालय ने कहा कि कर अनुपालन में सुधार और केंद्र और राज्यों के कर विभागों के बेहतर कर प्रशासन की वजह से जीएसटी संग्रह बढ़ा है। डेलॉयट इंडिया के भागीदार एम एस मणि ने कहा कि ई-वे बिल में कमी के बावजूद जीएसटी राजस्व बढ़ा है। इसकी मुख्य वजह सेवा क्षेत्र से ऊंचे संग्रह के अलावा कर-अपवंचना रोकने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित उपायों को लागू करना है। इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि जीएसई ई-वे बिल में कमी के बावजूद सालाना आधार पर और माह-दर-माह आधार जीएसटी संग्रह कुल मिलाकर अच्छा रहा है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां कहा कि भारत को नए साल में अपने विकास की गति में तेजी लाने की जरूरत है और वह कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों को विकास प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करने देगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ कोविड-19 महामारी से लड़ेगा और अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करेगा। प्रधानमंत्री-किसान योजना के तहत 10वीं किस्त जारी करने के लिए एक ऑनलाइन कार्यक्रम में मोदी ने स्वास्थ्य, रक्षा और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में 2021 में देश द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। कोविड टीके की 145 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराने में भारत की उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “2021 को कोविड-19 महामारी के खिलाफ भारत की मजबूत लड़ाई के साथ-साथ वर्ष के दौरान किए गए सुधारों के लिए भी याद किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि बीते वर्ष में भारत ने विभिन्न क्षेत्रों में सुधारों की गति तेज की और आधुनिक बुनियादी ढांचे का भी निर्माण किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमें विकास की गति को और तेज करना है।कोरोना वायरस ने कई चुनौतियां पेश की हैं, लेकिन यह विकास प्रक्रिया को नहीं रोक सकता।” देश में शनिवार को कोविड-19 के 22,775 नये मामले सामने आए, जोकि छह अक्टूबर के बाद से सबसे ज्यादा हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख के पार चली गई और ओमीक्रोन संक्रमण के मामले 1,431 हैं। मोदी ने 2022 के अपने पहले संबोधन में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था आठ प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ रही है, जबकि इसने रिकॉर्ड विदेशी निवेश को भी आकर्षित किया है, और विदेशी मुद्रा भंडार को नई ऊंचाई पर ले गया है तथा जीएसटी संग्रह बढ़ रहा है। भारत इस वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर का निर्यात करने के लिए तैयार है, यह बताते हुए मोदी ने कहा कि देश ने निर्यात और विशेष रूप से कृषि के मामले में भी नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की शादी की उम्र मौजूदा 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने और पुरुषों के बराबर लाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। प्रधानमंत्री ने महिला उम्मीदवारों के लिए सैनिक स्कूलों और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के दरवाजे खोलने का भी उल्लेख किया।
- मुंबई। मुंबई निगम क्षेत्र की सीमा में स्थित 500 वर्ग फुट तक की आवासीय संपत्तियों पर कोई संपत्ति कर नहीं लगेगा। महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इससे पहले दिन में शहरी विकास विभाग की बैठक में इस निर्णय की घोषणा की। मुंबई के निगम चुनावों से पहले यह घोषणा की गई है। चुनाव अगले महीने संभावित है।बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने प्रशासन से इस फैसले को तत्काल क्रियान्वित करने का निर्देश दिया है। शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस फैसले से वृहन मुंबई निगम क्षेत्र (बीएमसी) की सीमा में 500 वर्ग फुट से कम के 16 लाख मकान मालिकों को लाभ होगा।
- नयी दिल्ली। वरिष्ठ अधिवक्ता एस पी कालरा का यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। परिवार के एक सदस्य ने शनिवार को यह जानकारी दी । परिजन ने बताया कि कालरा (85) को 2002 में दिल्ली उच्च न्यायालय ने वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया था। उन्होंने बताया कि कालरा का निधन 25 दिसंबर को हुआ । छह दशकों से अधिक के वकालत करिअर में, कालरा ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) का भी प्रतिनिधित्व किया।
-
मृतक छत्तीसगढ़ और हरियाणा के मजदूर बताए जा रहे..
भिवानी। हरियाणा के भिवानी जिले के तोशाम एरिया में शनिवार सुबह खनन के दौरान पहाड़ दरक गया, जिसमें 20 से 25 लोगों के दब गए। तहसीलदार रविंद्र कुमार ने बताया कि पत्थरों के नीचे से तीन शव निकाले जा चुके हैं। मृतक छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मजूदर हैं। उन्होंने बताया कि पहाड़ दरकने से गिरे सैकड़ों टन वजनी पत्थरों के नीचे कई पोकलेन मशीनें, ट्रक और अन्य वाहन भी दब गए। वहीं पहाड़ का जो हिस्सा गिरा है वह इतना बड़ा है कि उसे हटाने में दिक्कत आ रही है।
भिवानी सिविल सर्जन रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि हादसे में काफी संख्या में कैजुअल्टी होने की आशंका है। वहीं कृषि मंत्री जेपी दलाल और भिवानी के एसपी अजीत सिंह शेखावत अमले के साथ मौके पर पहुंचे हैं। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किश्त 10.09 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में ट्रांसफर की। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में 20,946 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने किसानी उत्पादक संगठन से जुड़े लोगों से भी बातचीत की। मोदी ने लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया, इससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा। इस मौके पर केंद्रीय कृषि नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।
-- -
दोनों डोज नहीं लगीं तो आज से न पेट्रोल-डीजल मिलेगा और न राशन, बैंकों-दफ्तरों में एंट्री बैन..!
जानिए कहां इतनी सख्त पाबंदी
नई दिल्ली। हरियाणा में ऐसे लोगों को आज घर से बाहर निकलने से पहले कई बार सोचने की जरूरत है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई हैं। राज्य सरकार के आदेशानुसार, इन लोगों की आज से सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री बैन रहेगी। ऐसे लोग न रोडवेज बस में सफर कर पाएंगे और न ट्रेन में चढ़ पाएंगे। सभी तरह के सरकारी दफ्तरों, बैंकों, मैरिज पैलेस, होटल, रेस्टोरेंट और मॉल में ऐसे लोग प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इन आदेशों के पालन की जिम्मेदारी संबंधित जिले के डीसी की है। डीसी की ओर से बनाई गई अलग-अलग टीमें सार्वजनिक स्थलों पर रैंडम चैकिंग करेंगी। इस चैकिंग के दौरान अगर किसी सार्वजनिक जगह पर कोई ऐसा शख्स मिला जिसे कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी होंगी तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित जगह के मालिक की होगी। उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा में ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते केसों के बीच कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सख्ती कर दी है। इसके तहत एक जनवरी 2022 से सार्वजनिक जगहों पर जाने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना अनिवार्य बनाया गया है। मार्केट वगैरह जाने पर भी दोनों डोज लगी होनी चाहिए।
-- -
मुंबई। गुरुग्राम स्थित स्टार्टअप कंपनी आगामी टेक्नोलॉजीज इस शुक्रवार या शनिवार की मध्यरात्रि को 'डॉटभा' नाम से देश का पहला घरेलू इंटरनेट डोमेन शुरू करेगी। कंपनी के 'डॉटभा' डोमेन का इस्तेमाल डॉटकॉम, डॉटइन की जगह पर किया जा सकता है जो कि भारत के पहले अक्षर से लिया गया है। आगामी का संस्कृत में मतलब 'भविष्य' होता है।
कंपनी के संस्थापक साजन नायर ने कहा कि कंपनी द्वारा शुरू किया जा रहा भारतीय इंटरनेट इंडिया और भारत में बीच डिजिटल अंतर को कम करने के लिए एक लंबा रास्ता तय कर सकता है। नायर ने कहा कि भारतीय इंटरनेट 'डॉटभा' न केवल देश में बल्कि पूरे एशिया में पहला डोमेन है और डिवेब या विकेन्द्रीकृत वेब की दुनिया में शायद दूसरा या तीसरा पंजीकृत नाम है। कंपनी ने इमोजी और उपनामों को जल्द ही शीर्ष स्तरीय डोमेन (टीएलडी) के रूप में रखने की भी योजना बनाई है। नायर ने शुक्रवार को बताया कि पहला टीएलडी' देवनागरी (हिंदी) में है और यह एक एकल अक्षर टीएलडी होगा जो भारत शब्द का पहला अक्षर होगा। कंपनी अन्य भाषाओँ में भी इसे शुरू करेगी। -
भुवनेश्वर।ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक इस फैसले से राज्य के करीब 7.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा। राज्य सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को 30 प्रतिशत का एरियर देने का भी फैसला किया, कर्मचारियों को जनवरी 2016 से अगस्त 2017 के बीच बढ़े हुए वेतन का 50 प्रतिशत बकाया मिलेगा। इस फैसले का लाभ राज्य के छह लाख कर्मचारियों को होगा। राज्य सरकार द्वारा की गई वृद्धि के बाद अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मूल वेतन का 31 प्रतिशत हो गया है। यह वृद्धि एक जुलाई 2021 से लागू होगी।
-
नयी दिल्ली। मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर सिटी नेटवर्क्स लिमिटेड ने योगेश शर्मा को कंपनी का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति शनिवार से प्रभावी है। कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को अपनी बैठक में शर्मा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। निवर्तमान सीईओ अनिल कुमार मल्होत्रा ने अपने अन्य पेशेवर दायित्वों और प्रतिबद्धताओं के कारण इस्तीफा दे दिया है। सिटी नेटवर्क्स (पूर्व में सिटी केबल नेटवर्क्स) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, "कंपनी के निदेशक मंडल ने आज हुई बैठक में बोर्ड की नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति की सिफारिश पर योगेश शर्मा को सीईओ और प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों (केएमपी) के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी। यह नियुक्ति एक जनवरी 2022 से प्रभावी है।" शर्मा के पास 28 से अधिक वर्षों का अनुभव है और उन्होंने डेन नेटवर्क्स, हैथवे और इंडसइंड मीडिया जैसे कई सिस्टम ऑपरेटरों के साथ काम किया है।
-
नयी दिल्ली। टीकों की खुराक एकत्र करने से लेकर बाल रोग विशेषज्ञों को तैयार रखने तक, दिल्ली में टीकाकरण केंद्रों पर तीन जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू किये जाने की तैयारियां की जा रही है। सूत्रों द्वारा साझा किए गए आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, भारत के महापंजीयक के आंकड़ों के अनुसार इस श्रेणी में टीकाकरण के लिए समूह का आकार 10 लाख है। एलएनजेपी अस्पताल और दिल्ली में अन्य चिकित्सा केन्द्र के अधिकारियों ने कहा कि बच्चों को कोविड टीका लगाने के लिए बुनियादी ढांचा तैयार है। बड़ी संख्या में स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को भी कोविड टीकाकरण केंद्रों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है और वहां भी व्यवस्था की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोर एक जनवरी से कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे और उनके लिए टीके का विकल्प केवल कोवैक्सीन होगा। उन्होंने कहा कि तीन जनवरी से कोविड-19 के खिलाफ किशोरों का टीकाकरण शुरू करने की तैयारी चल रही है। निजी अस्पतालों में इसके लिए तैयारियां चल रही है। डॉक्टरों ने माता-पिता से अपने बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण कराने का आग्रह किया, ताकि कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके। मेडिकल स्ट्रैटेजी एंड ऑपरेशंस, फोर्टिस हेल्थकेयर ग्रुप में ग्रुप हेड डॉ. बिष्णु पाणिग्रही ने कहा, ‘‘वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप लोगों को संक्रमित कर रहा है और यह फैल रहा है, लेकिन जिन लोगों को टीका लगाया गया है वे बड़े पैमाने पर ‘एसिप्टोमेटिक' हैं, और जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की अधिक आवश्यकता है। इसलिए, लोगों से अपील करूंगा कि वे मास्क पहनें, और पात्र होने पर जल्द से जल्द टीका लगवाएं।'' तीन जनवरी से शुरू होने वाले किशोरों के टीकाकरण की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम पूरी तरह तैयार हैं।'' उन्होंने कहा कि वसंत कुंज, शालीमार बाग और ओखला में फोर्टिस इकाइयां स्वास्थ्य सेवा समूह के टीकाकरण केंद्र होंगे। मैक्स हेल्थकेयर ग्रुप के एक प्रवक्ता ने कहा, मैक्स अस्पताल, साकेत और कुछ अन्य इकाइयां किशोरों के समूह के लिए टीकाकरण अभियान का हिस्सा होंगी। -
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में उस समय लोगों के रोंगटे खड़े हो गए जब कुछ लोग एक शख्स को बीच बाजार में चाकू मारते दिखे. लोग ये समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर इतने लोग मिलकर एक शख्स की हत्या क्यों कर रहे हैं लेकिन कुछ ही घंटों में इस बात का खुलासा हो गया.
दरअसल, मरने वाले युवक का नाम शाहरुख है जो हत्या करने वाले युवक की बहन से प्यार करता था. शाहरुख कुछ ही दिन पहले डासना जेल से छूटकर आया था. जेल से छूटकर आने के बाद से ही वह आरोपी युवक की शादीशुदा बहन को परेशान कर रहा था.
बहन का शादीशुदा रिश्ता टूटा तो भाई ने उठाया ये कदम
इस मामले में पुलिस का कहना है कि हत्या के आरोपी की बहन के साथ शाहरुख रिलेशन में था और इस वजह से उसकी बहन का शादीशुदा रिश्ता भी टूट चुका था.
बहन के प्रेमी पर चाकू से कई वार कर हो गए थे फरार
पुलिस ने बताया कि इसी बात से खुन्नस में आकर आरोपी जुबेर ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर बुधवार शाम को बीच बाजार में रोका और उसके ऊपर चाकू से कई वार करने के बाद फरार हो गए.
दो लोगों की किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी जुबेर और उसके एक साथी को अरेस्ट कर लिया है. सीसीटीवी के आधार पर बाकी लोगों की भी तलाश की जा रही है. -
राजगढ़ । मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के डालूपुरा गांव के रहवासियों ने वहां ठंड के कारण मरे एक लंगूर का विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया और उसके सम्मान में मृत्यु भोज देने की योजना भी बनाई है। पूर्व सरपंच ने इसकी जानकारी दी । पूर्व सरपंच ने बताया कि बृहस्पतिवार को आयोजित इस लंगूर की शवयात्रा के दौरान बैंड बाजे बजाये गये और भजन कीर्तन भी किये गये। डालूपुरा पंचायत के पूर्व सरपंच अर्जुन सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि उनके गांव के सभी निवासी बंदरों को भगवान हनुमान जी का स्वरूप मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘शनिवार को इस लंगूर को मरे तीन दिन होंगे। हमने उस दिन इस लंगूर के मृत्यु भोज की योजना बनाई है। हंसमुख लंगूर बुधवार को गांव में भटक कर आया था और दिनभर तो वह उछल-कूद करता रहा, लेकिन रात में अचानक एक घर के सामने बैठकर कांपने लगा। यह देख गाँव के कुछ लोगों ने उसके पास अलाव जलाया, ताकि उसे ठंड न लगे। बंदर की तबीयत और बिगड़ी तो तत्काल उसे लेकर पशु चिकित्सक के पास खिलचीपुर पहुंचे।'' चौहान ने कहा, ‘‘पशु चिकित्सक से इलाज करवाकर हम उसे वापस गांव ले आए। देर रात तक हम उसे गर्म कपड़े ओढ़ाकर बचाने की कोशिश करते रहे। लेकिन बृहस्पतिवार तड़के करीब दो बजे इस लंगूर ने दम तोड़ दिया।'' उन्होंने कहा कि यह देख गांव वाले भावुक हो गए और रात भर वे उसके शव के पास ही बैठे रहे।
चौहान ने कहा कि बृहस्पतिवार सुबह बैंडबाजों के साथ उसकी अंतिम यात्रा गांव के हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई और मुक्तिधाम पहुंची, जहां ग्रामीणों ने विधि विधान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया। इसमें गांव के लगभग सभी लोग शामिल हुए। -
नयी दिल्ली। विनय कुमार त्रिपाठी को रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। एक बयान में यह जानकारी दी गयी। रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि त्रिपाठी की नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने मंजूरी दे दी है और वह वर्तमान में उत्तर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हैं। त्रिपाठी ने रुड़की से बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) किया और 1983 के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स (आईआरएसईई) बैच से रेलवे में आये। उनकी पहली तैनाती उत्तर रेलवे में सहायक विद्युत अभियंता के रूप में हुई थी। बयान में कहा गया है कि त्रिपाठी ने उत्तर, मध्य और पश्चिम रेलवे के लिए विद्युत विभाग के कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। साथ ही कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे जैसे मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, इलाहाबाद, मुख्य विद्युत लोकोमोटिव इंजीनियर, अतिरिक्त महाप्रबंधक, पश्चिम रेलवे और रेलवे बोर्ड में अतिरिक्त सदस्य / ट्रैक्शन शामिल है। उन्होंने स्विट्जरलैंड और अमेरिका में उच्च प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। बयान में कहा गया है कि त्रिपाठी ने अत्याधुनिक तीन चरण वाले इंजनों को सेवा में शामिल करने और उनके स्वदेशीकरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, जो अब भारतीय रेलवे में सेवा में हैं। वह 1982 बैच के आईआरएसएमई अधिकारी सुनीत शर्मा का स्थान लेंगे।
- जम्मू। नए साल का पहला दिन माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए गए 12 श्रद्धालुओं के लिए काल बनकर आया। देश-दुनिया जब नए साल के जश्न में डूबी थी उसी दौरान करीब सवा दो बजे माता वैष्णो देवी धाम में भगदड़ की दर्दनाक घटना हुई। ये सभी श्रद्धालु नव वर्ष पर माता का दर्शन और आशीर्वाद पाने वैष्णो देवी मंदिर गए थे।मिली आधिकारिक जानकारी में इस हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इनमें दो महिलाएं हैं। 20 से ज्यादा श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। हजारों भक्त साल के पहले दिन मां के दर्शन के लिए वैष्णो देवी भवन पहुंचते हैं।जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोग की मौत और 13 लोग घायल हुए हैं। घटना लगभग सुबह 2:45 बजे हुई और प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार एक तर्क छिड़ा जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और फिर भगदड़ मच गई।वहीं कटरा,जम्मू-कश्मीर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल दत्त ने कहा- माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत हुई है और घायलों को माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के नारायणा अस्पताल में भर्ती किया गया है।राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री, गृह मंत्री ने शोक व्यक्त कियाराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया-यह जानकर बहुत दुख हुआ कि माता वैष्णो देवी भवन में एक दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ ने भक्तों की जान ले ली। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदवहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीवैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा,केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति का जायज़ा लिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीउधर गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा- माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है। मैंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी से बात की है। प्रशासन घायलों को उपचार पहुंचाने के लिए निरंतर कार्यरत है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं: गृह मंत्री अमित शाहजम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया-घटना से बहुत दुखी हूं। मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
- नागपुर। महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में पुलिस की पहल से आयोजित किये गये रोजगार मेले में 300 आदिवासी युवकों को अलग अलग क्षेत्रों में नियुक्ति पत्र दिए गए हैं । ये नौकरियां उन्हें होस्पिटेलिटी एवं ऑटोमोबाइल सेक्टर में प्राप्त हुयी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन बृहस्पतिवार को किया गया।गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने बताया कि जिले के आदिवासी क्षेत्र के 300 उम्मीदवारों को रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र मिले हैं । इन उम्मीदवारों को अलग अलग क्षेत्रों में नौकरी मिली है ।गोयल ने बताया कि 2021 की शुरूआत से जिला पुलिस ने दूर दराज के गांवों के आदिवासी युवकों के कल्याण के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये हैं ।
- ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक अदालत ने नवी मुंबई की एक महिला को अपने दामाद को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बरी कर दिया। जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पी एम गुप्ता ने हाल में दिए एक आदेश में कहा कि अभियोजन पक्ष आरोपी सुलोचना संभाजी राउत के खिलाफ आरोपों को साबित करने में विफल रहा है। आदेश की प्रति शुक्रवार को उपलब्ध कराई गई। महिला नवी मुंबई के रबाले के तलावलीगांव की रहनेवाली है। अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि महिला अपने दामाद शशिकांत शेलर के साथ हमेशा झगड़ा करती थी और अपनी बेटी को उसके साथ रहने नहीं देती थी। 29 मई, 2017 को व्यक्ति को जहर खा लेने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ दिनों बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पहले तो पुलिस ने महिला (सास) के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। लेकिन व्यापक जांच के बाद पुलिस ने महिला पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। आदेश में न्यायाधीश ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि मृतक का आरोपी ने लगातार उत्पीड़न किया था जिसकी वजह से उसने आत्महत्या का रास्ता चुना। आदेश के अनुसार, अभियोजन पक्ष ऐसा कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सबूत नहीं पेश कर पाया जिससे यह साबित हो कि आरोपी ने पीड़ित को आत्महत्या करने के लिए उकसाया।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) पीजी काउंसिलिंग में देरी को लेकर दो हफ्तों से प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के रेजीडेंट डॉक्टरों ने सरकार के इस आश्वासन के बाद शुक्रवार को अपनी हड़ताल रद्द कर दी कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा। उनके फेडरेशन ने यह जानकारी दी। फेडरेशन ऑफ डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) ने एक बयान में कहा कि उसने दोपहर 12 बजे अपना प्रदर्शन रद्द कर दिया। प्रदर्शन के दौरान रेजीडेंट डॉक्टरों ने सभी सेवाओं का बहिष्कार कर दिया था जिससे दिल्ली के कई प्रमुख अस्पतालों में मरीज देखभाल सेवाएं प्रभावित रहीं। फेडरेशन ने सोमवार को सड़कों पर डॉक्टरों तथा पुलिस कर्मियों के बीच झड़प के बाद कुछ डॉक्टरों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने की गुरुवार को मांग की थी। फेडरेशन ने एक बयान में कहा ‘‘ बृहस्पतिवार को फोरडा के प्रतिनिधियों की दिल्ली पुलिस के कई अधिकारियों के साथ बैठकें हुई। दिल्ली पुलिस ने कहा कि वे डॉक्टरों का बेहद सम्मान करते हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि रेजीडेंट डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस में दर्ज शिकायतों पर ‘‘कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार गौर किया जाएगा।'' उसने कहा, ‘‘आरडीए के प्रतिनिधियों के साथ फोरडा सदस्यों की एक वर्चुअल बैठक देर शाम बुलायी गयी, जिसमें सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी। सर्वसम्मति से मरीजों की देखभाल समेत कई तथ्यों पर गौर करते हुए 31 दिसंबर को दोपहर 12 बजे आंदोलन रद्द करने का निर्णय लिया गया।'' बयान में कहा गया है कि यह भी फैसला लिया गया कि फोरडा सभी आरडीए प्रतिनिधियों के साथ एक राष्ट्रीय बैठक छह जनवरी को करेगा।
- जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में दो कारों की भिडंत में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । थानाधिकारी चुन्नीलाल बिश्नोई ने बताया कि रामगढ़- तनोट मार्ग पर शुक्रवार को दो कारों की आमने सामने की भिडंत में एक कार में दिल्ली निवासी राम विलास गुप्ता (65) और हिमशिखा गुप्ता (30) की मौत हो गयी जबकि दोनों कारों में सवार आठ अन्य लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां से पांच घायलों को जैसलमेर भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये रामगढ़ के सीएचसी के मुर्दाघर में रखवाया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- बरेली (उप्र)। बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र के बरुआ हुसैनपुर गांव में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय का लोहे का प्रवेश द्वार गिर जाने से उसमें दबकर छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बरुआ हुसैनपुर निवासी पुष्पेंद्र का छह वर्षीय पुत्र अखिलेश गुरुवार की दोपहर प्राथमिक विद्यालय के प्रवेश द्वार के पास खेल रहा था तभी अचानक लोहे का प्रवेश द्वार गिर गया और बच्चा उसके मलबे में दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरीदपुर के उप जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि विद्यालय का प्रवेश द्वार गिरने से बच्चे की मौत के मामले में जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उपाध्याय ने कहा कि पीड़ित परिवार को संभावित सरकारी सहायता भी मुहैया कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष अक्टूबर माह में एक सरकारी कार्यक्रम (मिशन कायाकल्प) के तहत इस प्रवेश द्वार का निर्माण कराया गया था।
- नयी दिल्ली। कोविड-19 के मद्देनजर शनिवार से एहतियात के तौर पर राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय आगंतुकों के लिए अगले आदेश तक बंद रहेंगे । राष्ट्रपति भवन के एक बयान में शु्क्रवार को यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार, अगले आदेश तक ‘चेंज ऑफ गार्ड' कार्यक्रम भी नहीं होगा ।इसमें कहा गया है, ‘‘ कोविड-19 के मद्देनजर कल (1 जनवरी 2022) से एहतियात के तौर पर राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय आगंतुकों के लिए अगले आदेश तक बंद रहेंगे ।'' गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 309 नए मामले एक दिन में सामने आने से देश में इस स्वरूप के मरीजों की कुल संख्या 1,270 हो गयी है। साथ ही पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 16,764 नए मामले आए और 220 मरीजों ने जान गंवाई । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, अभी तक ओमीक्रोन के 1,270 मामले आए हैं, जिनमें से 374 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं।
- देवघर। झारखंड के देवघर जिले में पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सारठ थाना क्षेत्र के ग्राम-चरकमारा में छापेमारी कर पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम कुल आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। देवघर के साइबर पुलिस उपाधीक्षक सुमित प्रसाद ने आज यहां एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने नौ मोबाइल फोन तथा 19 सिम कार्ड बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि छापामारी दल का नेतृत्व वह स्वयं एवं जिले के पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मंगल सिंह जामुदा कर रहे थे।