- Home
- देश
- बरेली। मीरगंज के बहादुरपुर गांव में पांच फरवरी को हुए ओमकार हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को राजफाश कर दिया। शादी के पंद्रह साल बाद आरोपी महिला का आरोपी ममेरे देवर से प्रेम प्रसंग हो गया था। पति के रोड़ा बनने पर आरोपी महिला ने प्रेमी आरोपी ममेरे देवर के साथ मिलकर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार दोपहर जेल भेज दिया।एसएसपी ने प्रेसवार्ता में शुक्रवार को बताया कि पांच जनवरी को मीरगंज के खुदागंज गांव निवासी ओमकार की हत्या कर हत्यारों ने लाश बहादुरपुर गांव में खेमकरन के सरसों के खेत में फेंक दिया था। दूसरे दिन शव मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी।घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिवार से पूछताछ की तो किसी से कोई रंजिश सामने नहीं आई। गांव वालों ने भी बताया कि मृतक का आचरण ठीक था। इसके बाद पुलिस मृतक के घर पहुंची और उसकी पत्नी आरोपी भूरी से पूछताछ की और मृतक ओमकार का मोबाइल मांगा। जिस पर आरोपी पत्नी ने कहा कि वह मोबाइल नहीं चलाते थे। इस दौरान पता चला कि आरोपी पत्नी भूरी मोबाइल चलाती थी।पुलिस ने पूछा तो आरोपी भूरी ने बताया कि पांच फरवरी को ही उसका मोबाइल गिर गया। जिसके बाद पुलिस का शक भूरी पर गहरा गया। पुलिस ने आरोपी भूरी के मोबाइल नंबर की डिटेल निकलवाई तो देखा कि आरोपी भूरी की बात आरोपी चरन सिंह निवासी बसवानपुर थाना शाही से लगातार होती रही है। घटना वाले दिन भी उसकी बात हुई थी। आरोपी चरन सिंह मृतक का ममेरा भाई था।पुलिस ने आरोपी चरन सिंह की तलाश के लिए उसकी उसकी लोकेशन निकाली तो वह घटना वाले दिन घटनास्थल पर मिली। उसके बाद उसकी लोकेशन उत्तराखंड मिली। पुलिस ने उसे उत्तराखंड से दबोच लिया। पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली।पुलिस आरोपी चरन को मीरगंज थाने लेकर आई। इसके बाद आरोपी भूरी को उठाया। दोनों का सामना कराया तो आरोपी भूरी ने भी हत्या कबूल कर ली। पड़ताल के दौरान पता चला कि आरोपी भूरी और आरोपी चरन सिंह के बीच कई साल से अवैध संबंध थे। पिछले कई दिनों से आरोपी भूरी आरोपी चरन से कह रही थी कि या तो पति को रास्ते से हटाओ या मुझे छोड़ दो। जिसके बाद दोनों ने मिलकर ओमकार की हत्या की साजिश रची।पुलिस ने आरोपी भूरी से पूछताछ की तो उसने बताया कि पति की हत्या की प्लानिग उसने प्रेमी के साथ पहले ही तैयार कर रखी थी। घटना वाली रात वह पति को शौच के बहाने खेल पर ले गई। जहां उसका प्रेमी आरोपी चरन सिंह पहले से ही मौजूद था। ओमकार जब खेत में पहुंचा तो अंधेरे में छिपे आरोपी प्रेमी ने ओमकार को पीछे से धक्का देकर गिरा दिया। ओमकार के जमीन पर गिरने के बाद ही ममेरा भाई आरोपी चरन ओमकार के सीने पर बैठ गया। ओमकार ने हाथ चलाना शुरू किया तो आरोपी भूरी ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए। जिसके बाद आरोपी चरन ने अंतिम सांस निकलने तक ओमकार का गला दबाए रहा।पड़ताल के दौरान पता चला कि ओमकार पंजाब में नौकरी करता था। इसी दौरान आरोपी भूरी के ममेरे देवर आरोपी चरन से संबंध हो गए। लॉकडाउन के बाद चरन वापस लौटा तो आरोपी भूरी प्रेमी से मिल नहीं पा रही थी।एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहे ओमकार का आरोपी पत्नी व उसके आरोपी प्रेमी ममेरे देवर ने मिलकर हत्या की थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, वहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
- शाहजहांपुर (उप्र)। जिले में एक व्यापारी के बेटे की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई है। पुलिस को उसका शव नदी के पास से मिला है। यह जानकारी पुलिस ने दी।पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शनिवार को बताया कि शहर में ही रहने वाले व्यापारी सरताज का 18 वर्षीय बेटा अफजाल शुक्रवार शाम घर से निकला था और जब वह वापस नहीं लौटा तो घर वालों ने उसे तलाश किया परंतु वह नहीं मिला। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह उसका शव पुलिस को नदी के पास से मिला। उन्होंने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है तथा उसकी मोटरसाइकिल घटनास्थल से काफी दूर खड़ी मिली। उन्होंने कहा कि ऐसे में संदेह है कि आरोपियों ने उसे पैदल नदी के किनारे ले जाकर गोली मारी। आनंद ने बताया कि उन्होंने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया है और पुलिस की एक टीम बना दी गई है। उन्होंने बताया कि घटना का शीघ्र ही पर्दाफाश करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक के पिता ने दीपक और उसके दोस्तों पर बेटे को मारे जाने का संदेह जाहिर किया है।पुलिस ने आरोपी दीपक तथा उसके दोस्तों के विरुद्ध संदेह के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है एवं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- फिरोजाबाद (उप्र)। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के घने कोहरे के चलते दो बसें आपस में भिड़ गईं, जिससे 16 व्यक्ति घायल हो गए जबकि एक बस चालक की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।पुलिस के अनुसार पांच घायलों को फिऱोज़ाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 11 घायलों को सैफई अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम से बिहार जा रही एक बस आगे जा रही एक अन्य बस से भिड़ गयी जिसमें 16 लोग घायल हो गए जबकि बस चालक की मौत हो गई। मृतक बस चालक की पहचान भरत (37) पुत्र चुन्नीलाल के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
- नई दिल्ली। भारत सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार और विश्व बैंक ने स्थायी उत्पादन प्रणाली विकसित करने के लिए 10 करोड़ डॉलर की ऋण परियोजना पर हस्ताक्षर किए हैं। यह छत्तीसगढ़ के दूरदराज के क्षेत्रों में आदिवासी परिवारों को विविध और पौष्टिक भोजन का पूरे वर्ष उत्पादन का अभ्यास करने की अनुमति देगा।वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ समावेशी ग्रामीण और त्वरित कृषि विकास परियोजना- चिराग को राज्य के दक्षिणी आदिवासी बहुल क्षेत्र में लागू किया जाएगा जहां एक बड़ी आबादी कुपोषित और गरीब है। इस परियोजना से छत्तीसगढ़ के आठ जिलों के लगभग एक हजार गांवों के एक लाख 80 हजार से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा। इस ऋण समझौते पर विश्व बैंक के वित्त निदेशक (भारत) जुनैद कमाल अहमद और वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव डॉ. सी. एस. महापात्र ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ. महापात्र ने कहा कि भारत में कृषि आजीविका का एक प्रमुख साधन है और केंद्र सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में चिराग परियोजना विविध और पौष्टिक भोजन और कृषि प्रणाली की नींव रखेगी। यह छोटे धारकों को किसान उत्पादक संगठनों में लाएगा और लाभदायक बाजारों तक उनकी पहुंच में सुधार करके आमदनी बढ़ाएगा।
- नई दिल्ली। भारतीय खगोलविदों ने फिडिंग विशालकाय ब्लैक होल या ब्लेजर से विशाल चमक दिखाई देने के बारे में जानकारी दी है। इस ब्लैक होल को बीएल लैकेर्टे भी कहा जाता है। इस ब्लेजर से, जो एक सबसे पुराना खगोलिये पिण्ड है, इस चमक का विश्लेषण ब्लैक होल के द्रव्यमान तथा इस उत्सर्जन के स्रोत का पता लगाने में सहायता कर सकता है। ऐसा विश्लेषण ब्रह्मांड के विकास के विभिन्न चरणों के रहस्यों की जांच करने और विभिन्न घटनाओं का पता लगाने में मदद कर सकता है।बहुत दूर स्थित आकाशगंगाओं के केन्द्र में ब्लेजरों या विशालकाय (सुपरमासिव) ब्लैक होल ने खगोलविद समुदाय का ध्यान आकर्षित किया है, क्योंकि इनकी उत्सर्जन प्रणाली बहुत जटिल है। ये ब्लैक होल लगभग प्रकाश की गति से यात्रा करने वाले चार्ज कणों के जेट का उत्सर्जन करते हैं और इस ब्रह्मांड के सबसे चमकदार और ऊर्जावान पिण्डों में से एक हैं।बीएल लैकेर्टे ब्लेजर एक करोड़ प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। यह सबसे प्रमुख 50 ब्लेजरों में शामिल है। इसे अपेक्षाकृत छोटी दूरबीनों की मदद से देखा जा सकता है। यह उन 3 - 4 ब्लेजरों में से एक है, जिसके बारे में खगोलविदों के एक अंतरराष्ट्रीय कंसोर्टियम, व्होल अर्थ ब्लेजर टेलीस्कोप (डब्ल्यूईबीटी) द्वारा चमक का अनुभव करने का पूर्वानुमान लगाया गया था।भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन एक स्वायत्त संस्थान आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज (एआरआईईएस) के डॉ. आलोक चंद्र गुप्ता के नेतृत्व में खगोलविदों का एक दल अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षण अभियान के एक हिस्से के रूप में अक्टूबर, 2020 से ही इस ब्लेजर का अध्ययन कर रहा था, जिसने 16 जनवरी, 2021 को असाधारण रूप से उच्च चमक का पता लगाया है। इस कार्य में नैनीताल स्थित संपूर्णानंद टेलिस्कोप (एसटी) और 1.3 एम देवस्थल फास्ट ऑप्टिकल टेलीस्कोप की मदद ली गई है।इस चमक से प्राप्त डेटा ब्लैक होल द्रव्यमान, उत्सर्जन क्षेत्र के आकार और ज्ञात सबसे पुराने खगोलीय पिण्ड से उत्सर्जन की प्रणाली की गणना करने में मदद करेगा। इस प्रकार इससे ब्रह्मांड की उत्पत्ति और विकास के बारे में जानकारी प्राप्त करने का द्वार खुलेगा।27 अक्टूबर, 2020 (आंकड़ों का बायां पैनल) को बीएल लैकेर्टे की चमक लगभग 2.95 * 1012 एलओ पाई गई। 80 दिन बाद यानी 16 जनवरी, 2021 (आंकड़े का दायां पैनल) 9 7.25 * 1012 एलओ थी यानी चमक में 9 250त्न की बढ़ोतरी हुई। यह 4 ट्रिलियन एलओ के समतुल्य है। (यहां एलओ = सूर्य की चमक)।

- नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति ने 2020 में बाढ़, चक्रवात और कीट प्रकोप प्रभावित पांच राज्यों को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से 2 हजार 113 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि की मंजूरी दी है।दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 2020 के दौरान बाढ़ प्रभावित बिहार के लिए एक हजार 255 करोड़ और आंध्रप्रदेश के लिए 280 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। चक्रवात बुरेवी और निवार से प्रभावित तमिलनाडु के लिए करीब 287 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। चक्रवात निवार से ही प्रभावित केन्द्र शासित प्रदेश पुद्दुचेरी को करीब 10 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी। उच्चस्तरीय समिति ने पिछले वर्ष खरीफ फसल के दौरान कीट प्रकोप से प्रभावित मध्यप्रदेश के लिए एक हजार 280 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।इससे पहले, केन्द्र सरकार ने आपदा प्रभावित राज्य में अंतर-मंत्रालय केंद्रीय दलों को वहां भेजा था। इसके अतिरिक्त केन्द्र ने राज्य आपदा जोखिम प्रबंधन कोष से वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 28 राज्यों को अब तक 19 हजार 36 करोड़ से अधिक की राशि दी है और राष्ट्रीय आपदा मोचन जोखिम प्रबंधन कोष से 11 राज्यों को 4 हजार 409 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
- बांदा (उप्र)। बांदा जिले के कालिंजर थानाक्षेत्र में सुखना नाले के नजदीक शुक्रवार रात सड़क किनारे से कुछ दूर छप्पर में सो रहे चार मजदूरों को एक ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।नरैनी क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सियाराम ने शनिवार को बताया कि कालिंजर थानाक्षेत्र में सड़क निर्माण के कार्य में लगे चार मजदूर शुक्रवार रात सुखना नाले के नजदीक सड़क से कुछ दूर बने छप्पर में सो रहे थे, तभी नरैनी से सतना जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक मजदूर आशीष (28) की मौके पर मौत हो गयी और रामजी (25), सरोज कुमार (25) व संदीप (24) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी मजदूर लखीमपुरखीरी जिले के रहने वाले हैं। सीओ ने बताया कि मृत मजदूर का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और गंभीर रूप से घायल तीनों मजदूरों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक घटनास्थल पर छोड़कर भाग गया। उन्होंने बताया कि ट्रक करे कब्जे में लेकर सड़क निर्माण में लगी निजी कंपनी के इंजीनियर धर्मेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर में अज्ञात चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक उप निरीक्षक ने अस्पताल ले जाने के दौरान एम्बुलेंस में आत्महत्या कर ली । अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान राजबीर सिंह (39) के रूप में की गयी है। वह दक्षिण पूर्वी जिला लाइन में तैनात थे और मानसिक रूप से अस्वस्थ थे ।पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आर. पी. मीणा ने बताया, एम्बुलेंस में कपड़े से फंदा लगा कर सिंह के आत्महत्या करने की सूचना मिली। घटना के दौरान सिंह को घर से अस्पताल ले जाया जा रहा था। वह पांच दिन से अवकाश पर थे और शुक्रवार को जिला लाइन में अनुपस्थित पाये गये।पुलिस के अनुसार, सिंह ने अपने आवास से कैट्स एम्बुलेंस को बुलाया और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल गये, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया । इसके बाद, एक अन्य एम्बुलेंस उन्हें इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहैवियर एंड एलायड साइंसेज (आईएचबीएएस) अस्पताल में लेकर गया लेकिन सहायकों की अनुपस्थिति के कारण डॉक्टरों ने उन्हें वहां भी भर्ती करने से मना कर दिया । पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसी एम्बुलेंस से उन्हें गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एम्बुलेंस प्रभारी से पर्ची तैयार करने के लिये कहा।वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब उन्हें दोबारा आईएचबीएएस जाने के लिये जोर दिया गया तो उस दौरान सिंह आक्रामक हो गये और अस्पताल परिसर में भागने लगे । उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस प्रभारी ने सिंह को शांत करने की कोशिश की । पुलिस ने बताया कि इसके बाद जब वे लोग दोबारा आईएचबीएएस जाने लगे तो उन्होंने एम्बुलेंस के अंदर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गयी है और उसी के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी । सिंह हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले थे और परिवार के साथ द्वारका में रहते थे ।
- देहरादून। आपदा लाने वाली ऋषिगंगा नदी के उपरी क्षेत्र में एक झील बनने से त्रासदी ग्रस्त चमोली में भय का माहौल बन गया है। उपग्रह से मिली तस्वीरों में ऋषिगंगा नदी के उपर झील के बनने की पुष्टि होने के बाद हालांकि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधान रहने की जरूरत है।रावत ने कहा कि झील के बारे में पता चला है और हम उपग्रह की मदद से उसपर निगाह रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह झील 400 मीटर लंबी है लेकिन इसकी गहराई के बारे में अभी अनुमान नहीं है। उन्होंने कहा, अभी तक झील की जो स्थिति है उसके बारे में सावधान रहने की जरूरत है। घबराने की जरूरत नहीं है। उत्तराखंड के वैज्ञानिकों को ऋषिगंगा नदी के छह किलोमीटर उपर एक झील मिली है , लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इससे निचले इलाकों की बसावट को कोई खतरा है या नहीं।इस झील का पता लगाने वाले वाडिया इंस्टीटयूट आफ हिमालयन जियोलॉजी के निदेशक कलाचंद साई ने बताया कि संस्थान के वैज्ञानिकों के एक दल ने रविवार को आई आपदा के अगले दिन ऋषिगंगा के उपरी क्षेत्र के हवाई सर्वेंक्षण के दौरान वहां एक झील देखी। उन्होंने कहा कि झील का निर्माण संभवत: हाल में हुए हिमस्खलन के कारण हुआ होगा। साई ने बताया कि हमारे वैज्ञानिक झील के आकार, उसकी परिधि और उसमें मौजूद पानी की मात्रा का परीक्षण कर रहे हैं जिससे यह पता लगाया जा सके कि इससे खतरा कितना बड़ा और कितना तात्कालिक है।उधर, चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि झील के निरीक्षण के लिए भारतीय भूगर्भ सर्वेंक्षण की एक आठ—सदस्यीय टीम गठित की गयी है। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों का यह टीम ऋषिगंगा के उपरी क्षेत्र का निरीक्षण कर जिला प्रशासन को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देगी। इस बीच, ऋषिगंगा के जलस्तर में उतार चढ़ाव को देखते हुए चमोली जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी कर दिया है और सूर्यास्त के बाद लोगों को नदी किनारे न जाने की सलाह दी है।
- रांची। चारा घोटाले से संबंधित दुमका कोषागार गबन मामले में सजा काट रहे राजद नेता लालू प्रसाद की हिरासत अवधि संबंधी जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई फिर स्थगित हो गई।झारखंड उच्च न्यायालय में आज इस मामले में सुनवाई होनी थी और लालू के अधिवक्ताओं ने राजद नेता को जमानत मिलने एवं देर शाम तक न्यायिक हिरासत से उनके रिहा होने की उम्मीद जताई थी, लेकिन मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने लालू की न्यायिक हिरासत अवधि पर उनके वकील के दावे पर सवाल उठाया और कहा कि अभी लालू ने सिर्फ 37 माह, 12 दिन ही हिरासत में काटे हैं। इसके बाद न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की पीठ ने मामले की सुनवाई आगामी सप्ताह के लिए स्थगित कर दी जो अब 19 फरवरी को होने की संभावना है। न्यायालय ने लालू प्रसाद और सीबीआई से राजद नेता की न्यायिक हिरासत अवधि की सत्यापित प्रति मांगी।
- जयपुर। राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले में शुक्रवार को एक अनुबंधित बस के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 22 अन्य घायल हो गये।पुलिस ने बताया कि रिथोलो क्रॉसिंग के पास भीलवाड़ा से उदयपुर जा रही एक बस के चालक ने बाइक को बचाने के प्रयास में वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वह पट गई। उन्होंने बताया कि बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 22 अन्य घायल हो गये। घायलो में से दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उदयपुर रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों को चित्तौडग़ढ के सांवलिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
- लखनऊ। विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने गुरुवार को निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी को अपहरण के एक मामले में पेश नहीं होने पर भगोड़ा घोषित कर दिया।न्यायाधीश पीके राय ने वर्ष 2014 में एक ठेकेदार के अपहरण के मामले में कई वारंट जारी होने के बावजूद त्रिपाठी के अदालत में पेश नहीं होने पर उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई चार मार्च को होगी। अदालत ने त्रिपाठी के अब भी पेश नहीं होने पर उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही भी शुरू कर दी है।गौरतलब है कि वर्ष 2014 में गोरखपुर के एक ठेकेदार ऋषि कुमार पांडे ने राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में दर्ज मामले में त्रिपाठी पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। इस मामले में 28 जुलाई 2017 को अमनमणि के खिलाफ आरोप तय हो गए थे लेकिन कई बार वारंट जारी होने के बावजूद वह अदालत में पेश नहीं हुए। चर्चित मधुमिता हत्याकांड मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व विधायक अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि महराजगंज जिले की नौतनवा सीट से विधायक हैं।
- अमेठी (उप्र)। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भतीजे शुभम प्रजापति का शव शुक्रवार को अमेठी में खरौना गांव के पास रेल पटरी से बरामद किया गया।अमेठी के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि परिजनों के मुताबिक शुभम (20) 11 फरवरी की शाम को घर से निकला था और शुक्रवार सुबह उसका शव अमेठी के खरौना के पास रेल पटरी पर मिला। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) शव का पोस्टमार्टम एवं अन्य विधिक कार्रवाई करा रही है । उन्होंने बताया कि शव से सिर कटा हुआ था और पास ही पड़ा था। गौरतलब है कि शुभम पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का भतीजा है। गायत्री प्रसाद प्रजापति कई आपराधिक मामलों में जेल में बंद है।
-
नई दिल्ली। रेलवे बुधवार को पहला वातानूकूलित (एसी) थ्री-टियर किफायती श्रेणी (इकोनॉमी क्लास) सामने लेकर आया जिसे रेल मंत्रालय ने दुनिया का सबसे सस्ता और सबसे बेहतरीन एसी यात्रा करार दिया है। अधिकारियों ने बताया कि ये डिब्बे किफायती होंगे और ये मौजूदा एसी थ्री-टियर और गैर एसी शयनयान वर्ग के डिब्बों के बीच होगा। इसे रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) कपूरथला ने आगामी परीक्षण के लिए लखनऊ के अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन के पास भेजा है। इस कोच की परिकल्पना आरसीएफ ने तैयार की और इसके डिजाइन पर अक्टूबर 2020 से अनवरत काम हुआ। इस नए कोच में ज्यादा यात्री सफर कर सकते हैं क्योंकि इसमें बर्थ की संख्या बढ़ाकर 72 से 83 की गई है। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस डिजाइन में कई नवोन्मेष किया गया है। प्रत्येक कोच में दिव्यांग लोगों की सुगमता के हिसाब से शौचालय का दरवाजा तैयार किया गया है। डिजाइन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई तरह के सुधार किए गए हैं, पहले की तुलना में अब हर बर्थ पर एसी डक्ट लगा रहेगा, जहां से ठंडी हवा आती है। वहीं इन कोचों में प्रत्येक बर्थ पर निजी लाइट लगाई गई है, जिससे यात्री अब आराम से पढ़ सकते हैं और मोबाइल चार्जिंग प्वांइट भी प्रत्येक बर्थ पर दी गई है।
-
भुवनेश्वर। ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ का मंदिर रविवार समेत पूरे सप्ताह खुला रहेगा और श्रद्धालु आनंद बाजार स्थल पर महाप्रसाद ग्रहण कर पाएंगे। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के प्रमुख प्रशासक कृष्ण कुणाल ने पिछले महीने आम लोगों के लिए 12वीं सदी के मंदिर को खोलने के बाद लागू मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की समीक्षा के बाद इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, 'पिछले 20 दिनों के अनुभव और मिले सुझाव के आधार पर मंदिर को रविवार को भी खोलने का फैसला किया गया है। कुमार ने संवाददाताओं से कहा, इससे पहले मंदिर को साफ-सफाई कार्यों के लिए रविवार को बंद रखा जा रहा था। कुमार ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध मंदिर के लिए संशोधित नियम 12 फरवरी से लागू होंगे। पुरी के निवासी समेत सभी लोग हर दिन सुबह छह बजे से दर्शन कर सकेंगे। -
मुंबई। मुंबई के उपनगर अंधेरी स्थित एलपीजी सिलेंडर के एक गोदाम में बुधवार सुबह भीषण आग लगने से चार लोग झुलस गए। आग से आसपास के कुछ मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी उपनगर के वर्सोवा इलाके में यारी रोड स्थित गोदाम में सिलेंडर फटने से सुबह करीब नौ बजकर 40 मिनट पर आग लग गई। निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आग से चार लोग झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी कूपर अस्पताल ले जाया गया। चार घंटे बाद दोपहर डेढ़ बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग से दो लोग 40 प्रतिशत तक झुलस गए जबकि बाकी दो लोग 60 प्रतिशत तक झुलस गए। अधिकारियों के मुताबिक गोदाम में कई एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे और आग लगने के दौरान उनमें से कई में विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारण इलाके में दहशत फैल गयी। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर और उप मेयर सुहास वाडकर ने घटनास्थल का दौरा किया और घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए कूपर अस्पताल गए। मेयर ने आसपास के बाशिंदों से भी बातचीत की जिनके मकानों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने अधिकारियों को उचित मुआवजा दिए जाने का निर्देश दिया। -
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के जखौरा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम करीब चार बजे एक जीप पेड़ से टकरा कर गहरी खाई में पलट गयी, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के शिकार सभी लोग मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के चंदेरी थाना क्षेत्र के सकरवारा गांव के रहने वाले हैं और ललितपुर जिले शादी संबंध के लिए आये थे। ललितपुर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गिरिजेश कुमार ने बताया कि बुधवार शाम करीब चार बजे जखौरा थाना क्षेत्र के सीकोन और लागौन गांव के बीच यह घटना हुयी । उन्होंने बताया कि हादसे में छत्रसाल (65), दयाराम (45) और लखन (60) की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
-
हैदराबाद। तेलंगाना के वारंगल जिले में बुधवार को एक कार के नहर में गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना पर्वथागिरि मंडल में सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया कि कार में चार लोग सवार थे और एक दो पहिया वाहन से टक्कर से बचने की कोशिश के दौरान चालक कथित तौर पर वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह नहर में जा गिरा। उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई और स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को बचा लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक थी और वह विद्यालय जाने के लिए अपने घर से निकली थीं। अधिकारी ने बताया कि महिला ने कार चालक से उसे स्कूल तक छोड़ने के लिए मदद ली थी। पुलिस ने बताया कि शवों को बरामद कर लिया गया है।
-
जम्मू। वैष्णो देवी मंदिर की पुरानी एवं प्राकृतिक गुफा को मकर संक्राति के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था और तब से काफी संख्या में लोग माता के दर्शन कर चुके हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन करते हुए पूजा अर्चना की। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रमेश कुमार ने कहा कि आमतौर पर श्रद्धालुओं को प्राकृतिक गुफा से होकर माता के दर्शन की अनुमति तब दी जाती है, जब श्रद्धालुओं की प्रतिदिन की संख्या 10,000 से कम होती है। उन्होंने बताया कि गुफा मंदिर की यात्रा सुगमता से चल रही है और 2021 में अब तक 5.17 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अब तक दर्शन किए हैं।
-
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की खगा कोतवाली क्षेत्र के अमाव गांव के नजदीक बुधवार को एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में दोपहिया वाहन पर सवार एक सिपाही की मौत हो गयी । हादसे में मरने वाला सिपाही प्रयागराज जिले में तैनात था। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
खागा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आर के सिंह ने बताया कि बुधवार को करीब तीन बजे कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमाव गांव के नजदीक एक ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार सिपाही अमित सिंह चौहान (45) को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज जिले में तैनात सिपाही बाइक पर सवार होकर खागा कस्बे से अपने गांव गढ़ी जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने हादसे के जिम्मेदार ट्रेलर और उसके चालक को पकड़ लिया है और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
-
श्रीगंगानगर। श्रीनाथावाला से कालुवाला की ओर फ्लाइओवर के पास गुरुवार सुबह क्रूजर गाड़ी एक ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था की गाड़ी में सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, करीब 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए श्रीगंगानगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक के शव को फिलहाल मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस के अनुसार हादसे की वजह कोहरा है। जहां क्रूजर गाड़ी आगे चल रहा ट्रक से भिड़ गई। हादसे में गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके से गुजर रहे लोगों और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। 3 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। 10 का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद सदर और जवाहरनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार जैतसर का रहने वाला परिवार रिश्तेदारी में प्रोग्राम में जा रहे थे। नाथावाला से कालुवाला की ओर फ्लाइओवर से पहले आगे चल रहे ट्रक की गति अचानक कम होने से पीछे आ रही क्लूजर ट्रक में जा घुसी। हादसे में जैतसर निवासी 30 वर्षीय संदीप पुत्र ओमप्रकाश की मृत्यु हो गई। हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। विजिबिलिटी सुबह 10 बजे तक 5 मीटर के करीब ही थी।
-- - -प्रधानमंत्री ने न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडी व्यवस्था जारी रहने का भरोसा दियानई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र आवश्यक है लेकिन निजी क्षेत्र की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दूरसंचार और फार्मा सहित हर जगह निजी क्षेत्र की भूमिका देखी जा सकती है।राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि निजी क्षेत्र की भूमिका के कारण भारत मानवता की सेवा करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि अगर निवेश और नई तकनीकों को नहीं अपनाया गया तो कृषि क्षेत्र मजबूत नहीं होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि केवल गेहूं और धान उगाने से अब आगे बढने की बहुत आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि निजी क्षेत्र को बुरा कहने की संस्कति अब स्वीकार्य नहीं है और ऐसा करना देश के युवाओं का अपमान करना होगा।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे आश्चर्यचकित हैं कि लोग यह क्यों पूछ रहे हैं कि नए कृषि कानूनों की क्या आवश्यकता थी जबकि किसानों ने उनके लिए कभी पूछा ही नहीं। उन्होंने कहा कि किसी ने दहेज और ट्रिपल तलाक पर कानून की मांग नहीं की, लेकिन कानून बनाए गए क्योंकि वे प्रगतिशील समाज के लिए आवश्यक थे।उन्होंने कहा कि लोकसभा के साथ-साथ केंद्र सरकार किसानों का सम्मान करती है और यही कारण है कि सरकार के शीर्ष मंत्री किसानों से लगातार बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संसद में कृषि से संबंधित कानून पारित किए जाने के बाद भी कोई भी मंडी बंद नहीं हुई है और न्यूनतम समर्थन मूल्य भी बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक सुनियोजित रणनीति के अनुसार जो लोग सदन को बाधित कर रहे हैं, उनका झूठ जल्द ही जनता के सामने आ जाएगा। उन्होंने किसानों से वार्ता के लिए आगे आने की अपील की ताकि समाधान निकाला जा सके।
-
पटना। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने पटना के पिपलपुत्र रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी संख्या 02423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली कोविड-19 एसी स्पेशल ट्रेन पर सवार दो व्यक्ति के पास से 2.96 करोड़ रुपये कीमत के सोने के चार बिस्किट जब्त किए हैं। डीआरआई की पटना इकाई से मंगलवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को महाराष्ट्र के सांगली निवासी आरोपी नवनाथ सूर्यवंशी और विक्रम मिशल के पास से जब्त किए गए विदेशी सोने के बिस्किट का वजन छह किलोग्राम है। राजस्व खुफिया निदेशालय के मुताबिक, जब्त सोने के आयात, कब्जे और परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि सोने की तस्करी म्यांमा के रास्ते भारत में की गई थी। आगे की जांच जारी है।
-
तपोवन। धौलीगंगा में रविवार को आई बाढ़ से यहां एनटीपीसी की पनबिजली परियोजना के ध्वस्त बैराज के आसपास अभी भी गाद और पानी के जमाव के कारण दलदल बना हुआ है। हालांकि, ठंड के बावजूद अपने लापता परिजनों से मिलने की आस में लोग यहां सुबह से ही जमा हो जाते हैं। इन लोगों ने रविवार की शाम से ही तपोवन में डेरा डाला हुआ है और हर सुबह वे तपोवन से आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित धौलीगंगा के किनारे चले आते हैं और वहां अपनों से मिलने के इंतजार में बैठे रहते हैं। इन्हीं में से एक लंगासू के कांचुला गांव के दीपक नग्वाल भी हैं, जिनके बहनोई एनटीपीसी की उसी सुरंग में काम कर रहे थे जहां बाढ़ का पानी और मलबा भर गया। सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल सहित कई एजेंसियां वहां सुरंग खोलने का प्रयास कर रही हैं लेकिन अभी तक वे वहां फंसे लोगों तक पहुंच नहीं बना सकी हैं। दीपक के साथ उनके बहनोई की बड़े भाई और अन्य रिश्तेदार भी हैं। उन्होंने बताया कि उनके बहनोई सतेश्वर सिंह यहां एचसीसी कंपनी में पानी निकासी प्रणाली में मैकेनिक के रूप में कार्यरत थे जो रविवार को अपनी ड्यूटी पर थे। चमोली जिले के किमाणा गांव के तीन युवक भी इसी सुरंग में फंसे हैं। इन युवकों का हाल जानने के लिए पिछले तीन दिन से किमाणा के 40 से अधिक लोग तपोवन में हैं। किमाणा गांव के दर्शन सिंह बिष्ट ने बताया कि उनके तीन रिश्तेदार, अरविंद सिंह, रामकिशन सिंह और रोहित सिंह इस सुरंग में फंसे हुए हैं। अठारह से 20 साल की उम्र के इन युवकों ने दो महीने पहले ही ऋत्विक कंपनी में नौकरी शुरू की थी। घर में अब इनके वृद्ध मां-बाप ही रह गए हैं। तपोवन के पास के ही डाक गांव के दर्शन सिंह बिष्ट भी इस सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं। वह यहां पानी निकासी से जुड़े कार्य में मैकेनिक के रूप में कार्यरत थे। उनके भाई विजय सिंह बिष्ट पिछले तीन दिनों से अपना काम-धंधा छोड़कर उनके जीवित होने की आशा में टनल गेट के पास ही डटे हुए हैं। विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि जैसे-जैसे समय निकलता जा रहा है, भाई की कुशलता को लेकर उनकी बेचैनी भी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में उन्नत मशीनों का उपयोग होना चाहिए जो अभी नहीं हो रहा है। ऐसे में मलबा साफ करने में ज्यादा समय लग रहा है। करछौं गांव के 60 साल के भवान सिंह फरस्वाण भी रविवार सुबह से ही अपने गांव के साथियों के साथ एक युवक की तलाश में सुरंग के पास आ जाते हैं। स्वयं भवान सिंह के परिवार से रैणी में ध्वस्त हुई ऋषिगंगा पनबिजली परियोजना से भी दो लोग लापता हैं। इस हादसे में देश और प्रदेश के अलग-अलग भागों के लोग भी लापता हैं। देहरादून के समीप जौनसार के दातुनू गांव के ही अकेले 19 लोग आपदा में लापता हैं। इस गांव के 25 लोग यहां एनटीपीसी के विभिन्न ठेकेदारों के साथ कार्यरत थे, जिनमें से रविवार को छह की छुट्टी थी जो हादसे का शिकार होने से बच गए। दातुनू गांव के अमर सिंह मायूस हैं और उन्होंने बताया कि पूरा गांव शोक में है।
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिवादन बल के कमांडेंट नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने का चुनौतीपूर्ण राहत अभियान जारी है और आशा है कि जल्द ही सुरंग में फंसे लोगों को निकाल लिया जायेगा।
- -
घर के बाहर पेड़ पर लटक गया, अलग रहती थी पत्नी
बांसवाड़ा। राजस्थान में एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। यहां बांसवाड़ा में कुशलगढ़ के डूंगलापानी गांव में एक पिता ने अपने चार मासूम बेटों को एक-एक कर गला घोंट कर मार डाला। बच्चों की मां उनके साथ नहीं रहती थी। पिता ने झगड़ा होने के बाद उसे घर से निकाल दिया था। वह मजदूरी करने गुजरात गई हुई है। पुलिस ने पत्नी को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है।
पुलिस के मुताबिक इस घटना के बारे में तब पता चला जब सुबह गांव का एक व्यक्ति अपनी दुकान पर जा रहा था। सबसे पहले उसी ने बाबूलाल का शव बबूल के पेड़ पर लटके हुए देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस पेड़ के पास स्थित युवक के घर पहुंची तो वहां बच्चों के शव जमीन पर पड़े थे।
पुलिस ने बताया कि परिवार काफी गरीब था। वहीं बाबूलाल को शराब पीने की लत थी। इसी वजह से पति और पत्नी के बीच काफी झगड़े होते रहते थे। कुछ दिन पहले बाबूलाल ने पत्नी को घर से निकाल दिया था। इसके बाद वह कुछ दिन अपने मायके में रही, फिर मजदूरी करने गुजरात चली गई थी। ऐसे में बाबूलाल अपने चारों बच्चों के साथ झोपड़ी में रहता था।
पुलिस के मुताबिक बाबूलाल (40) ने पहले एक-एक करके चारों बच्चों राकेश (8), मांगीलाल (6), विक्रम (4) और गणेश (2) का गला घोंटा और फिर बबूल के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। बच्चों की हत्या और आत्महत्या करने का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है। मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।







.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)














.jpg)