- Home
- देश
-
महोबा। महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र के बरबई गांव के मोड़ के पास शनिवार शाम एक अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गयी। कबरई थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि आज शाम करीब साढ़े चार बजे कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरबई गांव के मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने आगे जा रही बाइक को कुचल दिया, जिससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृत युवकों की पहचान मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के सरबई क्षेत्र के मोनू अहिरवार (23) और लोटन अहिरवार (22) के रूप में हुई है। एसएचओ ने बताया कि दुर्घटना करने वाले ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया गया है और मृत युवकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
-
आलोक टंडन बनाए गए खदान सचिव
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शीर्ष अधिकारियों का शनिवार को व्यापक फेरबदल किया। इस फेरबदल में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी आलोक टंडन को खदान सचिव नियुक्त किया गया। टंडन 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और अभी अपने कैडर राज्य उत्तर प्रदेश में सेवारत हैं।
जनजातीय मामलों के सचिव दीपक खांडेकर को कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) का सचिव नियुक्त किया गया है। आदेश के अनुसार, जल संसाधन मंत्रालय के तहत जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा कायाकल्प विभाग के सचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह अब कपड़ा मंत्रालय के सचिव होंगे। इसी तरह भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पंकज कुमार को जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा कायाकल्प विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ नौकरशाह आलोक कुमार को ऊर्जा मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है। 1988 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार अभी अपने कैडर राज्य उत्तर प्रदेश में काम कर रहे हैं। उन्हें संजीव नंदन सहाय के स्थान पर नियुक्त किया गया है, जो 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। राजेश कुमार चतुर्वेदी को उर्वरक विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। मध्य प्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी चतुर्वेदी अभी रसायन एवं पेट्रो रसायन विभाग के सचिव हैं। आदेश के अनुसार, पर्यटन सचिव योगेंद्र त्रिपाठी उनका स्थान लेंगे। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के मौजूदा चेयरमैन अरविंद सिंह को त्रिपाठी के स्थान पर पर्यटन सचिव नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य सचिव जी वी वेणुगोपाल सरमा को राष्ट्रीय प्राधिकरण, रासायनिक हथियार सम्मेलन के चेयरमैन का पद दिया गया है। तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी ओटेम दाई केंद्रीय सतर्कता आयोग के सचिव होंगे। गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी बिद्युत बिहारी स्वैन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सचिव होंगे। वह अभी वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव हैं। आदेश के अनुसार, गृह मंत्रालय के विशेष सचिव प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को सचिव (समन्वय), कैबिनेट सचिवालय के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी तरह उर्वरक विभाग में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार अलका तिवारी को राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। -
हैदराबाद। तेलंगाना के राज्यपाल टी. सुंदरराजन ने आयोध्या में बनने वाले भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिये शनिवार को एक लाख एक रुपये का योगदान किया। राम जन्मूभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की राज्य समिति के सदस्यों ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। अभियान ने बयान जारी कर बताया कि राज्यपाल ने एक लाख एक रुपये का चेक उन्हें दिया। राज्यपाल ने व्यक्तिगत तौर पर यह योगदान दिया है। राजभवन के कुछ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी राम मंदिर निर्माण के लिये योगदान दिया।
-
मुंबई। महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले में शनिवार को एक वाहन के 400 फुट गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि जिले के तोरनमल हिल स्टेशन से दस किलोमीटर दूर खड़की घाट के पहाड़ी रास्तों पर यह दुर्घटना सुबह हुयी । उन्होंने बताया कि घटना के समय वाहन में 24 लोग सवार थे और इनमें से अधिकतर श्रमिक थे। पुलिस के अनुसार वाहन अच्छी स्थिति में नहीं था । नंदुरबार के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने बताया कि घाट इलाके से गुजरते हुये यह घटना हुयी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गये । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायलों में से सात की हालत नाजुक है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद नौ लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। -
हमीरपुर। उत्तरप्रदेश हमीरपुर जिले के चिकासी थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव में शनिवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में उसके पड़ोसी के घर के छज्जे से लटका मिला। परिजनों ने अवैध संबंध के चलते हत्या का आरोप लगाया है। चिकासी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह इस्लामपुर गांव में उदयभान राजपूत (35) का शव संदिग्ध परिस्थिति में उसके पड़ोसी के घर के छज्जे में लगे फंदे से लटका मिला, शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। एसएचओ ने बताया कि उदयभान के बड़े भाई करन सिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि वह अविवाहित था और गांव की ही एक महिला से उसके कथित तौर पर अवैध संबंध थे। सिंह ने बताया कि युवक शुक्रवार शाम को डेढ़ माह बाद उरई (जालौन) से गांव लौटा था और अपने घर न जाकर पड़ोसी के ही घर में रुक गया था। उन्होंने कहा कि करन ने अपने भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है। श्री सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन, हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, उसके अध्ययन के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
- गंगटोक। सिक्किम में गंगटोक के निकट एकमात्र पकयोंग हवाई अड्डे से आज 19 महीनों के अंतराल के बाद फिर से उड़ानो का संचालन शुरू हो गया है। वर्ष 2018 सितम्बर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुभारंभ किए गए इस हवाई अड्डे पर मौसम की अनिश्चित स्थिति और तकनीकी कारणों से जून 2019 से संचालन बंद था।सिक्किम के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर एम. के. शर्मा ने शनिवार दोपहर बाद हवाई अड्डे पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों का स्वागत किया। इसे एक एतिहासिक दिन बताते हुए डॉक्टर शर्मा ने कहा कि सिक्किम वासियों के लिए हवाई सेवा एक जीवन रेखा साबित होगी और इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।---
- प्रतापगढ़। जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र में लापता एक युवती का शव शनिवार की सुबह पुलिस ने गन्ने के खेत से बरामद किया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक गणेश सिंह ने बताया कि आज सुबह एक सूचना पर सुरवालली का पुरवा गांव में गन्ने के खेत से 22 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया, जिसके सिर पर चोट के निशान है, संभवत: किसी वजनी चीज से सिर पर मार कर हत्या किए जाने की आशंका है। थाना प्रभारी के अनुसार युवती की पहचान सुनीता पटेल पुत्री अमर बहादुर पटेल के रूप में की गयी,जो शुक्रवार की शाम से लापता थी। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है, शव को अंत्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
- जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तान द्वारा बनाई गई एक और भूमिगत सुरंग का शनिवार को पता लगाया।बल के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हीरानगर सेक्टर के पनसार क्षेत्र में सीमा चौकी पर एक अभियान के दौरान इस गुप्त सुरंग का पता चला। पिछले 10 दस दिनों में बीएसएफ ने हीरानगर सेक्टर में इस तरह की दूसरी भूमिगत सुरंग का पता लगाया है। सांबा और कठुआ जिलों में पिछले छह महीनों में इस तरह की यह चौथी सुरंग है और बीते दशक में दसवीं है। गौरतलब है कि इसी सेक्टर के बोबियान गांव में 13 जनवरी को 150 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया गया था। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इस नई सुरंग को पाकिस्तान की ओर से 150 मीटर लंबी और लगभग 30 फुट गहराई तथा तीन फुट व्यास वाली माना जा रहा है।
- पीलीभीत (उप्र)। पीलीभीत जिले के दियोरिया कला थाना क्षेत्र के सिंधौरा गांव में शनिवार को एक नागा साधु की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।पुलिस के अनुसार सिंधौरा गांव में नहर के किनारे बने मंदिर परिसर में नागा साधु झोपड़ी डालकर रहते थे, शनिवार सुबह साधु की भांजी खेत देखने गई तो साधु को मृत अवस्था में पाया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और विधिक प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने पत्रकारों को बताया कि दियोरिया पुलिस ने परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी। उन्होंने दावा किया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दियोरिया कोतवाली पुलिस के अनुसार बंडा थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी सोमपाल (60) अविवाहित थे और वह लगभग 25 वर्ष पहले नागा साधु बन गये, उन्होंने निगोही शाखा नहर की पटरी पर छोटा सा मंदिर बनाया और वहीं झोपड़ी डालकर रहने लगे। पुलिस के मौके पर मौजूद लोगों के हवाले से बताया कि साधु काली माता के पुजारी थे और अपनी सुरक्षा के लिए दो कुत्ते भी पाल रखे थे जो हमेशा साधु के पास रहते थे और अपरिचित लोगों को कुटिया के समीप नहीं जाने देते थे।मौके पर मौजूद लोगों के हवाले से पुलिस ने बताया कि साधु का किसी से कोई विवाद नहीं था। आरोप है कि शुक्रवार रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने कुटिया पर हमला बोल दिया और साधु की जमकर पिटाई की। पिटाई के दौरान सिर में लगी चोट से साधु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सुबह परिजनों को पता चला तो मौके पर भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।
- जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक मुख्य सड़क का एक हिस्सा शनिवार सुबह अचानक धंस गया और एक चलता हुआ आटो रिक्शा उसमें समा गया। घटना में आटो चालक व उसमें बैठी महिला सवारी घायल हो गयी।पुलिस के अनुसार शहर के चौमूं हाउस सर्किल के पास सड़क अचानक धंस गयी और उसमें बड़ा सा गड्ढा हो गया जिससे उसके ऊपर गुजर रहा आटो भी नीचे चला गया। घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर निगम के एक अधिकारी के अनुसार सड़क की मरम्मत की जा रही है। इस बीच वहां यातायात बंद कर दिया गया है।
- -कोविड से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.82 प्रतिशत पर पहुंचीनई दिल्ली। देश में अब तक 13 लाख 90 हजार 592 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में तीन लाख 47 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है।देश में टीका लगाने के मामले में कर्नाटक का स्थान पहला है जहां अब तक एक लाख 84 हजार लोगोां को कोविड टीका लगाया जा चुका है। दूसरे स्थान पर आंध्रप्रदेश है, उसके बाद ओडीसा, उत्तरपद्रेश और तेलंगाना का स्थान है। इस बीच, कोविड से स्वस्थ होने की दर बढकर 96.82 प्रतिशत हो गई है।पिछले 24 घंटे में कोविड से 17 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। मंत्रालय ने बताया है कि अब तक कुल एक करोड तीन लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय देश में एक लाख 85 हजार 662 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल संक्रमित हुए मरीजों का एक 1.74 प्रतिशत है।---
-
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के जाखलौन क्षेत्र में खेत में बनी झोपड़ी में आग लगने से भाई-बहन की जलकर मौत हो गई। ललितपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ने शुक्रवार शाम बताया कि जाखलौन थाना क्षेत्र के अमऊखेड़ा गांव में एक खेत में बनी झोपड़ी में बृहस्पतिवार रात करीब डेढ़ बजे चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी। इस घटना में 13 साल की लड़की और उसके दो साल के भाई की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कल्लो और निकेत के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मूलरूप से माताखेड़ा-धौर्रा गांव की रहने वाली विधवा महिला सीमा सहरिया (40) अपनी तीन बेटियों कल्लो (13), मोनिका (छह), मंजू (चार) और दो साल के बेटे निकेत के साथ अमऊखेड़ा गांव में एक खेत में झोपड़ी बनाकर फसल की रखवाली कर रही थी। उसकी सास और ननद कुछ दूर अलग-अलग खेत में झोपड़ी बनाकर रह रही हैं। एएसपी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब डेढ़ बजे चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में अचानक आग लग गयी। इस दौरान सीमा, उसकी दो बेटियां मोनिका और मंजू झोपड़ी से बाहर निकल आईं, लेकिन बड़ी बेटी कल्लो अपने छोटे भाई को जगाने की कोशिश कर रही थी, तभी जलती हुई झोपड़ी कल्लो और निकेत के ऊपर गिर गयी, जिससे जलकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जिले के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीडि़त परिवार को हर संभव सरकारी आर्थिक मदद देने की कोशिश शुरू कर दी गयी है।
-
नई दिल्ली। श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस परेड में प्रस्तुत की जाने वाली झांकी में सरकार के ऐतिहासिक श्रम सुधारों और इससे श्रमिको मिलने वाले लाभों को प्रदर्शित किया जाएगा। झांकी का विषय मेहनत को सम्मान, अधिकार एक समान है। यह झांकी राज-पथ की परेड में शामिल होने को तैयार है। मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा कहा गया है, 'यह झांकी उस परिवर्तन को चित्रित करती है जो हालिया लेबर कोड के कार्यान्वयन के बाद संगठित और असंगठित श्रमिकों के जीवन में आएगा। इसके डिजाइन के पीछे की सोच श्रमिकों का सर्वांगीण कल्याण और सुरक्षा है। झांकी के आगे का भाग एक बहुत ही आत्मविश्वास वाले और सशक्त कामगार को चित्रित करता है। झांकी के आगे एक विशाल संरचना है, जिसमें एक श्रमिक उपकरण पकड़े हुए और पथ का नेतृत्व करता दिखाई दे रहा है। उसके सिर पर एक पीले रंग की सुरक्षा टोपी सामाजिक सुरक्षा, मजदूरी सुरक्षा और स्वास्थ्य सुरक्षा को चित्रित करती है, जो कि श्रम सुधार के तहत प्रदान की गई है। इसका मध्य भाग विभिन्न उद्योगों के श्रमिकों को प्रदर्शित करता है। इस हिस्से में मोबाइल ऐप है जो कि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) सुविधा को प्रदर्शित करती है। इस हिस्से में एक चिकित्सा सहायता सुझाव भी दिखाया गया है, जिसमें लिखा है, स्वस्थ श्रमिक, स्वच्छ भारत, जिसका अर्थ है स्वस्थ कामगार। यह श्रमिकों को दी जा रही चिकित्सा और वित्तीय सुरक्षा को उजागर करता है। झांकी के पीछे के हिस्से में श्रमिकों को एक बड़े पीले हेलमेट के नीचे आश्रय लेते दिखाया गया है, जिस पर सेफ्टी फस्र्ट लिखा हुआ है। झांकी के साथ मंच कार्यकर्ता और कलाकार डिलिवरी बॉय, कार्गो कैरियर आदि को दर्शाएंगे। -
होशियारपुर। होशियारपुर से करीब 70 किमी दूर, तलवारा में एक कार और एक निजी बस की आमने-सामने की भिडंत में तीन साल के बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में सुशील (20), उनके भाई कुलदीप (21), आर्यन (3) तथा सबरजीत सिंह (23) की मौत हो गई। ये सभी तलवारा के रोली गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि कार तलवारा की ओर जा रही थी जबकि बस मुकेरियान की ओर जा रही थी। दुर्घटना के बाद बस चालक और कंडक्टर वाहन को छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि शव स्थानीय अस्पताल में रखे गए हैं। -
कोलकाता। कोलकाता के अनवर शाह रोड पर शुक्रवार अल सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक पत्रकार की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोहम मलिक और मयूखरंजन घोष जिस मोटरसाइकिल पर सवार थे, वह फिसल गई और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसा तड़के करीब सवा चार बजे लेक गार्डन्स क्षेत्र में लॉड्र्स मोर के निकट हुआ। इसमें मलिक की मौत हो गई और घोष गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पत्रकार एक नए समाचार चैनल के लिए काम करते थे। अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया, सोहम को यहां लाया गया लेकिन, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जबकि घोष एसएसकेएम अस्पताल के आईसीसीयू में भर्ती हैं और उनका उपचार चल रहा है। वह कोमा में हैं तथा उनकी हालत बहुत नाजुक है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा बाइक फिसलने की वजह से हुआ या फिर किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मारी। - -जानें छत्तीसगढ़ में कहां-कहां होगा स्टापेजनई दिल्ली। हरिद्वार कुंभ मेला की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। हिंदुओं का सबसे बड़ा मेला और दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन कुम्भ इस साल हरिद्वार में आयोजित होगा। पावन नदी गंगा में आस्था और मोक्ष की डुबकी लगाने लाखों करोड़ों श्रद्धालु और साधु संत हरिद्वार के घाट पर इकट्ठा होंगे।इस मौके पर रेल मंत्रालय ने भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी और योग नगरी ऋषिकेश के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो 27 जनवरी से शुरू होगी।रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए कहा- महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे निरंतर कार्यरत है। इसी क्रम में 27 जनवरी से भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी और योग नगरी ऋषिकेश के बीच विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन महाकुंभ के दर्शनाभिलाषी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित व आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराएगी।विशेष ट्रेन से ओडिशा के साथ ही झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के यात्रियों को कुंभ मेले में पहुंचने में आसानी होगी।27 जनवरी से 30 अप्रैल तक यह विशेष ट्रेन पुरी से रात में 08.45 बजे प्रस्थान करेगी। तीसरे दिन रात्रि 09.50 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी में 30 जनवरी से 03 मई तक योगनगरी ऋषिकेश से सुबह 05.35 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन तड़के 03.25 बजे पुरी पहुंचेगी।मार्ग में ट्रेन खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर क्योंझार रोड, भद्रक, सोरो, बालासोर, जलेसवर, हिजली, चाकुलिया, घाटशिला, टाटानगर, सिनी, राजखरसवां, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, राउरकेला, राजगांगपुर, झारसुगुड़ा, रायगढ़, खरसिया, शक्ति, बुढ़ार, चापा, जांजगीर नैला, अकलतरा, बिलासपुर, पेंडरा रोड, अनुपपुर, अमलाई, बुरहार, शहडोल, बीरङ्क्षसहपुर, उमरिया, कटनी, मुरवारा, दमोह, सागर, खुरई, मालखेडी, ललितपुर, झांसी, दतिया, डबरा, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा कैंट, राजा की मंडी, मथुरा, कोसी कलां, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मेरठ छावनी, सकौती टांडा, मुजफ्फरनगर, देवबंद, टपरी, रुड़की, हरिद्वार, मोतीचूर, रायवाला और वीरभद्र हॉल्ट स्टेशनों पर ठहरेगी।
- नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत चरणबद्ध तरीके से अपने सहयोगी देशों को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति आने वाले महीनों में भी जारी रखेगा।शुक्रवार को नई दिल्ली में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि पड़ोसी देशों को इसकी आपूर्ति करते समय घरेलू आवश्यकताओं के लिए पर्याप्त भंडार को सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई देश भारत से वैक्सीन मंगवाना चाहते हैं क्योंकि भारत वैक्सीन उत्पादन का वैश्विक केंद्र है। प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि भारत इस संकट में समूची मानवता के लाभ के लिए वैक्सीन उत्पादन और वितरण क्षमता का उपयोग करता रहेगा। उन्होंने बताया कि भारत की पड़ोसी देशों के लिए टीकों की अनुदान सहायता इस महीने की 20 तारीख को शुरू की गई और पहले ही दिन भूटान को एक लाख 50 हजार और मालदीव को एक लाख टीके भेजे गए।उन्होंने कहा है कि कल नेपाल को टीकों की 10 लाख खुराक और बांग्लादेश को 20 लाख खुराक की आपूर्ति की गई। आज म्यांमार के लिए 15 लाख, मॉरीशस के लिए एक लाख और सेशेल्स के लिए 50 हजार टीके हवाई जहाजों से भेजे गए। उन्होंने बताया कि मंजूरी मिलने के बाद श्रीलंका और अफगानिस्तान को अनुदान सहायता के रूप में टीकों की आपूर्ति की जाएगी।----
-
जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को 197 और पक्षियों की मौत हो जाने से राज्य में अब तक कुल 6हजार 290 पक्षियों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य के 17 जिले बर्ड फ्लू संक्रमण से प्रभावित है। पशुपालन विभाग के अनुसार 27 जिलों के 272 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया है।
विभाग के रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 102 कौए, 62 कबूतर, 12 मोर एवं 21 अन्य पक्षियों की मौत हो गई। राज्य में 25 दिसम्बर से अब तक 6 हजार 290 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इनमें 4 हजार 408 कौए, 360 मोर, 539 कबूतर तथा 983 अन्य पक्षी शामिल है।अधिकारियों के अनुसार भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान के निदेशक तथा संस्थान के प्रमुख वैज्ञानिक ने बताया कि जिन भी जिलों के नमूने पूर्व में एवियन एन्फ्लूएन्जा के लिये जांच में संक्रमित पाये गये हैं उन जिलों से आगे और नमूने भेजे जाने की आवश्यकता नहीं है। अन्य जिलों से आवश्यकता अनुसार जांच के लिये मृत पक्षियों के नमूने भोपाल भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पक्षियों के एवियन एन्फ्लूएन्जा निगरानी के लिये पूरे राज्य से कुल 1986 नमूने क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला (उत्तर क्षेत्र) जालंधर को तथा प्रवासी व वन्य पक्षियों के 724 ड्रोपिंग नमूने एकत्रित कर राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भोपाल को भेजे गये हैं।--- - नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत को आत्मनिर्भर बना रहा है। प्रधानमंत्री ने वचुर्अल माध्यम से वाराणसी के कोविड टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों और स्वास्थ्य कर्मियों से यह बात कही।श्री मोदी ने लाभार्थियों और भारत के टीकाकरण कार्यक्रम में लोगों का विश्वास बढ़ाने पर कोविड टीकाकरण कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड योद्धाओं ने महामारी से लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण अभियान के पहले चरण में खुद टीके लगवाकर निर्णायक कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का टीका लगवाने का कदम महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे वे बिना किसी भय के अपना काम कर सकेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन के आपात उपयोग की अनुमति देना राजनीतिक फैसला नहीं है बल्कि डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के साथ कई दौर के विचार-विमर्श के बाद यह फैसला किया गया है। प्रधानमंत्री से बातचीत में कई लाभार्थियों ने कहा कि टीका लगवाने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है।प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से बातचीत में कहा कि पहले चरण में करोड़ों लोगों को टीके दिये जाने हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन आपूर्ति देश के कोने-कोने में की गई है। भारत अन्य देशों की भी मदद कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बनारस में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे के नवीकरण से समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश को मदद मिली है। प्रधानमंत्री ने वाराणसी में शिव प्रसाद गुप्त जिला महिला अस्पताल की पुष्पा से बातचीत की। पुष्पा ने देशभर में टीकाकरण के लिए सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया। पुष्पा ने लोगों से टीके लगवाने की अपील की।प्रधानमंत्री ने वाराणसी में स्वास्थ्य कार्यकर्ता रानी श्रीवास्तव से भी बातचीत की। रानी ने वैक्सीन के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने यह कहते हुए विपक्षी दलों पर कटाक्ष किया कि जब वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी तो ये वैक्सीन,वैक्सीन चिल्ला रहे थे, लेकिन अब वैक्सीन आ गई है तो वे इनमें खामियां निकाल रहे हैं।वाराणसी के पाण्डेयपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सी.एच.सी. अस्पताल के डॉक्टर वी. शुक्ल ने कहा कि लोग वैक्सीन से खुश हैं। इससे पहले श्री मोदी ने ट्वीटर पर कहा था कि लाभार्थियों से बातचीत से उन्हें व्यावहारिक सुझावों का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि अपने वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से बातचीत वैज्ञानिकों, नेताओं, अधिकारियों और अन्य संबंधित पक्षों के साथ निरंतर संवाद और विचार-विमर्श की अगली कड़ी है। इससे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के सुगम संचालन में मदद मिली है। प्रधानमंत्री ने 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान की शुरूआत की थी और प्राथमिकता वाले 30 करोड़़ से अधिक अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को वैक्सीन देने की घोषणा की थी।
- औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद में एक बेटे पर अपनी पत्नी तथा ससुर के साथ मिलकर अपने ही बुजुर्ग पिता की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या करने का आरोप है। घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के घेवही गांव की है। मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा है।65 वर्षीय रामसिंहासन सिंह की हत्या होने जाने की खबर जैसे ही गांव वालों को लगी पूरे गांव में मातम छा गया। आनन- फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना दाउदनगर थाने को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया।पुलिस तीनों आरोपियों बेटे जयराम, उसकी पत्नी रंजीता देवी तथा ओबरा थाना क्षेत्र के काशी बीघा निवासी ससुर क्षत्रबली सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक के छोटे बेटे चन्दन के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दजऱ् कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।जिले के एसपी ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि तीनों आरोपियों को धर दबोचा गया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित थानाध्यक्ष को दे दिए गए हैं।
- नई दिल्ली। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने कहा कि भारत के पहले मल्टी वेवलैंथ अंतरिक्ष उपग्रह एस्ट्रोसेट की मदद से खगोलविज्ञानियों ने आकाशगंगा में बहुत बड़े गोलकार तारागुच्छ का पता लगाया है जिसमें पराबैगनी किरणों से चमकते तारे हैं। ये तारे बहुत गरम हैं तथा सूरज जैसे तारे बनने के अंतिम चरण में हैं।हालांकि यह साफ नहीं है कि ये तारे किस तरह खत्म होते हैं।पुराने तारागुच्छ को ब्रह्माण्ड का डायनासौर भी कहा जाता है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत भारतीय खगोलविज्ञान संस्थान के खगोलशास्त्रियों ने एस्ट्रोसेट की मदद से पराबैगनी किरणों से चमकते तारों का अपेक्षाकृत शीतल, लाल बड़े तारों से भेद रेखांकित किया है।
- नई दिल्ली। भारतीय और फ्रांसीसी वायु सेना के राफेल जेट विमानों ने जोधपुर में पांच दिवसीय युद्धाभ्यास के दौरान गुरुवार को कई जटिल हवाई करतब प्रदर्शित किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने फ्रांसीसी वायु सेना के फीनिक्स एयरबस ए330 में उड़ान भरी और 'एक्सरसाइज डेजर्ट नाईट 21' के पहले दिन अभ्यास का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि राफेल के अलावा भारतीय वायु सेना के सुखोई और मिराज 2000 युद्धक विमानों ने भी अभ्यास में भाग लिया। बुधवार को शुरू हुआ यह अभ्यास ऐसे समय हो रहा है जब पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर गतिरोध की स्थिति बरकरार है।
- नालगोंडा (तेलंगाना)। जिले में हैदराबाद-नागार्जुन सागर राजमार्ग पर गुरुवार को ऑटो रिक्शा और कंटेनर ट्रक के बीच हुई टक्कर में छह महिला मजदूर सहित सात लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम छह अन्य घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार को अंगदीपेटा में हुई। घटना के वक्त बड़े ऑटोरिक्शा पर सवार होकर करीब 20 लोग काम से घर लौट रहे थे। घटना में ऑटो चालक की भी मौत हुई है। देवाराकोंडा के पुलिस अधीक्षक आनंद रेड्डी ने बताया कि सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल हुए छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि अभी घटना के कारण का पता नहीं चला है। मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने दुर्घटना पर शोक जताया है। उन्होंने घायलों का उचित इलाज कराने का निर्देश दिया है।
- चंडीगढ़,। पीजीआईएमईआर ने 16 महीने की एक बच्ची की नाक के जरिए एक बड़ा ब्रेन ट्यूमर निकालने का सफल ऑपरेशन किया है। इस लड़की को विश्व में इस तरह की एंडोस्कोपिक सर्जरी से गुजरने वाली सबसे कम उम्र की मरीज बताया जा रहा है।अस्पताल की ओर से को जारी एक बयान में कहा गया कि उत्तराखंड निवासी लड़की को आंखों की रोशनी गिरने संबंधी दिक्कत के बाद चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) रेफर किया गया था। इसने कहा कि जांच के बाद उसके मस्तिष्क में ट्यूमर मिला।अस्पताल ने कहा कि बच्ची की नाक के जरिए ब्रेन ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया है। इसने दावा किया कि यह बच्ची विश्व में नाक के जरिए इस तरह की एंडोस्कोपिक सर्जरी से गुजरने वाली सबसे कम उम्र की मरीज है।
- नई दिल्ली। देश ने कोविड टीकाकरण अभियान में दस लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने के महत्वपूर्ण पड़ाव को पार कर लिया है। कल ही दो लाख तीस हजार से अधिक लोगों को टीके लगाए गये।स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट संदेश में बताया कि देश में अब तक दस लाख चालीस हजार 14 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है। 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी। टीकाकरण शुरू होने के बाद गुरुवार को सर्वाधिक संख्या में लोगों को टीका लगाया गया। इससे पहले कोविड टीकाकरण अभियान के पहले दिन दो लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया था।ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा एकत्र किये गये आंकड़ों के अनुसार दस लाख लोगों को टीका लगाने के मामले में भारत ने अमरीका को पीछे छोड़ दिया है। अमरीका में दस लाख लोगों को टीका लगाने में नौ दिन का समय लगा, जबकि भारत ने छह दिन में यह आंकड़ा पार कर लिया।अधिकारियों ने कोविन ऐप में किये गये बदलाव और सुधार को इसका श्रेय दिया है। अब इस ऐप के माध्यम से टीका लगाने वाले कर्मियों की पहुंच स्वास्थ्य कर्मियों तक सुनिश्चित हो गई है। स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार ऐप में बदलाव किये गये है इसके बाद अधिक सत्र, प्रत्येक केन्द्र के अनुसार सत्र आयोजित किये जा सकते हैं साथ ही टीका स्थल में भी परिवर्तन किया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपर सचिव मनोहर अगनानी ने कहा कि प्रतिदिन योजना बनाने के स्थान पर, अब संबंधित अधिकारी पूरे सप्ताह के लिए सत्रों को तय कर योजना बना सकते हैं।






.jpg)

.jpg)









.jpg)


.jpg)

.jpg)



.jpg)