- Home
- देश
- श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे के दौरान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में नौ आतंकी मारे गए हैं। उत्तर कश्मीर के केरन सैक्टर में एक घुसपैठ विरोधी अभियान में नियंत्रण रेखा पर पांच आतंकवादी मारे गए। ये खराब मौसम का फायदा उठा कर घुसपैठ कर रहे थे। इस अभियान में तीन सैनिक भी शहीद हुए हैं।खराब मौसम के बावजूद इनके पार्थिव शरीर घटना स्थल से हटा दिए गए हैं। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के बातकोरा इलाके में चार आतंकवादी मारे गए हैं। ये आतंकवादी निर्दोष नागरिकों की हत्या में शामिल हैं।
- नई दिल्ली। भारतीय रेलवे द्वारा, कोविड-19 के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान बिजली, परिवहन और मुख्य आधारभूत संरचना के क्षेत्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपनी माल सेवाओं के माध्यम से महत्वपूर्ण कच्चे माल और ईंधन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया जा रहा है।इस लॉकडाउन के दौरान, भारतीय रेलवे के कर्मचारी विभिन्न माल शेडों, स्टेशनों और नियंत्रण कार्यालयों में तैनात हैं और पूरी निष्ठा के साथ अपना काम कर रहे हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित न हो।रेलवे द्वारा लगातार परिचालन को ध्यान में रखते हुए, कोविड-19 लॉकडाउन होने के बावजूद सभी विद्युत संयंत्रों और पेट्रोलियम डिपो में पहले से ही पर्याप्त स्टॉक रख दिया गया है।पिछले 12 दिनों में, 23 मार्च से लेकर 3 अप्रैल 2020 तक, रेलवे द्वारा कोयले के ढाई लाख से अधिक वैगनों और पेट्रोलियम उत्पादों के 17 हजार 742 वैगनों (एक वैगन में 58-60 टन माल) की लदाई और ढुलाई की गई है । भारतीय रेलवे में बिजली, परिवहन और आधारभूत संरचना वाले क्षेत्रों और अन्य आवश्यक वस्तुओं को ईंधन देने वाली सामग्रियों के निर्बाध आवागमन की निगरानी करने के लिए, रेल मंत्रालय में एक आपातकालीन माल नियंत्रण केंद्र काम कर रहा है। माल ढुलाई पर उच्च स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। रेलवे द्वारा लोडिंग और अनलोडिंग को दौरान कई टर्मिनल बिंदुओं पर पहले जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, उनका प्रभावी तरीके से समाधान किया जा रहा है। भारतीय रेलवे, गृह मंत्रालय के साथ राज्य सरकारों के संपर्क में है जिससे अगर परिचालन-संबंधी कोई समस्या उत्पन्न होता है तो उसका समाधान किया जा सके।--
- मुंबई। सस्ती उड़ान सेवा देने वाली प्रमुख कंपनी एयर एशिया इंडिया 15 अप्रैल से टिकटों की बुकिंग शुरू करेगी। हालांकि कंपनी ने कहा कि यह नागर विमानन नियामक डीजीसीए के इस संबंध में किसी नए दिशा निर्देश नहीं आने पर निर्भर करेगा।कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए देश में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 14 अप्रैल तक रोक है। इसलिए अधिकतर विमानन कंपनियों ने 15 अप्रैल के बाद की बुकिंग करना शुरू कर दिया है। हालांकि शुक्रवार को एअर इंडिया ने 30 अप्रैल तक बुकिंग नहीं लेने की घोषणा की थी। हालांकि इसमें नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के किसी नए निर्देश के बाद बदलाव हो सकता है। नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने बृहस्पतिवार को कहा था कि विमानन कंपनियां 14 अप्रैल के बाद से टिकट बुक कर सकती हैं।
- नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट के चलते लागू सार्वजनिक पाबंदियों के बीच मदर डेयरी ने लोगों की सुविधा के लिए पूरे दिल्ली-एनसीआर में 25 अस्थाई कियोस्क खोले हैं।मदर डेयरी के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि, दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न आरडब्ल्यूए संगठनों और स्थानीय लोगों ने मदर डेयरी से कंपनी के उत्पादों को मुहैया करवाने हेतू बूथ स्थापित करने का आग्रह किया था। इसको संज्ञान में लेते हुए कंपनी ने विभिन्न इलाकों में अस्थाई कियोस्क खोल कर दूध व अन्य उत्पादों की सुचारू सप्लाई को सुनिश्चित किया है। प्रवक्ता ने कहा, हम अपनी पूरी क्षमता के साथ स्थानीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर हैं। मौजूदा समय में हम अपने 850 बूथों और लगभग 30 हजार रिटेल दुकानों के नेटवर्क के माध्यम से लगभग 30 लाख लीटर प्रति दिन दूध की बिक्री कर रहे हैं।
- नई दिल्ली। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पशु अधिकार संस्था- पेटा इंडिया ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर चल रहे लॉकडाउन के दौरान राज्य में सामुदायिक पशुओं को खिलाने के लिए धन आवंटित करने जैसे पुनीत कार्य हेतु पुरस्कृत किया है।उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने पांच नगर निगमों और सभी 48 नगर पालिकाओं में आवारा पशुओं को खिलाने के लिए 54 लाख रुपये मंजूर किया है। लॉकडाउन के दौरान पशुओं को भोजन मिलने में मुश्किलें हो रही हैं। उनके प्रयासों का सम्मान करते हुए पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया ने पटनायक के लिए हीरो टू एनिमल्स अवार्ड की घोषणा की। पुरस्कार स्वरूप उन्हें एक प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र दिया गया। श्री पटनायक ने पेटा इंडिया को इस सम्मान के लिए धन्यवाद दिया और सभी से इन कठिन समय में परोपकारी बनने और आसपास के जीव-जन्तुओं का ख्याल रखने की अपील की।
- नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट से निपटने में विपक्षी दलों को भी साथ लेने की पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लोकसभा और राज्यसभा में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ संवाद करेंगे।संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री आठ अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संसद के दोनों सदनों में उन दलों के नेताओं के साथ संवाद करें, जिनके संसद में पांच से अधिक सांसद हैं। समझा जाता है कि इस बैठक में कोरोना वायरस संकट से जुड़े विभिन्न मुद्दों और देशव्यापी लॉकाडाउन पर चर्चा हो सकती है ।गौरतलब है कि 24 मार्च से 21 दिनों का लॉकडाउन लागू होने के बाद प्रधानमंत्री का विपक्षी दलों के साथ यह पहला संवाद होगा । हालांकि, प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के मुद्दे पर दो अप्रैल को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद किया था । बहरहाल, संसद के दोनों सदनों में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ होने वाली बैठक के समन्वय का दायित्व संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और उनके सहयोगी अर्जुन राम मेघवाल को दिया गया है । समझा जाता है कि इस बैठक में कोविड-19 एवं लॉकडाउन के विभिन्न पहलुओं पर मोदी विभिन्न दलों के नेताओं से चर्चा कर सकते हें । इस बैठक के लिये लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के अलावा तृणमूल कांग्रेस, बसपा, द्रमुक, बीजद, टीआरएस सहित कई अन्य दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है । बहरहाल, तृणमूल कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी नीत पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन और सुदीप बंदोपाध्याय के शामिल होने की संभावना नहीं है । बैठक में राजग के सहयोगी दलों नेता भी हिस्सा लेंगे । इस संवाद में सभी दलों के नेताओं को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के संबंध में विचार रखने और सुझाव देने का अवसर दिया जायेगा । सरकारी सूत्रों के अनुसार, इसमे प्रधानमंत्री विभिन्न दलों के नेताओं के साथ कोविड-19 के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति पर चर्चा कर सकते हैं और उनसे सहयोग मांग सकते हंै।--
- अमेठी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को अमेठी में सेनिटाइजर, मास्क और साबुन का वितरण शुरू कराया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि राहुल गांधी ने 12 हजार सेनिटाइजर, 20 हजार मास्क और 10 हजार साबुन का वितरण जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम शुरू करा दिया है।श्री सिंघल ने बताया कि राहुल गांधी ने कोरोना वायरस महामारी से लडऩे वाले योद्धाओं तक उपरोक्त सामग्री पहुंचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सौंपी है। उन्होंने बताया कि महामारी से लडऩे वाले योद्धाओं में बैंक के कर्मचारी/ अधिकारी, पुलिस, पत्रकार, पंचायत प्रतिनिधियों, कोटेदारों एवं अन्य शामिल हैं जो इस आपातकाल में आम जनता की सेवा में लगे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने अमेठी के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक ट्रक गेहूं और एक ट्रक चावल भेजा था।--
- नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रमुख ए.पी. माहेश्वरी ने अप्रत्यक्ष रूप से कोरोना वायरस संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आने के कारण खुद को पृथक कर लिया है।सीआरपीएफ के प्रवक्ता उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मोसेस दिनाकरण ने बताया, 'सीआरपीएफ का एक अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। उस अधिकारी के संपर्क में आने वाले कर्मचारी पृथक वास में चले गए हैं। सीआरपीएफ महानिदेशक अप्रत्यक्ष रूप से उस अधिकारी के संपर्क में आए थे और तय दिशानिर्देशों के तहत वह पृथक वास में हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल के प्रमुख दिशा निर्देश के तहत पृथक वास में हैं लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई सहित विभिन्न परिचालन मामले में अपने अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं।
- नई दिल्ली। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने शनिवार को लोगों से अपील की कि वे तंबाकू का सेवन न करें और ना ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकें।शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान निकाय ने कहा कि तम्बाकू उत्पादों (गुटखा, पान मसाला तंबाकू के साथ, पान और अन्य चबाने वाले तम्बाकू उत्पाद) और सुपारी लार के उत्पादन को बढ़ाते हैं जिसके बाद थूकने की बहुत तीव्र इच्छा होती है। आईसीएमआर ने कहा, सार्वजनिक स्थानों पर थूकना कोविड-19 वायरस को और फैला सकता है। महामारी के बढ़ते खतरे के मद्देनजर, यह आम जनता से अपील है कि तम्बाकू उत्पादों के सेवन और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राज्य आपदा जोखिम प्रबंधन कोष (एसडीआरएफएफ) के तहत पृथकवास बनाने और अन्य सुविधाओं के लिए 11,092 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है।पृथकवास सुविधाएं बनाने, नमूने एकत्रित करने और स्क्रीनिंग करने, अतिरिक्त जांच प्रयोगशालाएं बनाने, स्वास्थ्य, निगम, पुलिस और दमकल कर्मियों के लिए निजी सुरक्षा उपकरणों को खरीदने, थर्मल स्कैनर, वेंटिलेटर, एयर प्यूरीफायर आदि खरीदने में इस निधि का उपयोग किया जाएगा।गौरतलब है कि देश में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना वायरस के नए छह सौ एक नये मामलों की पुष्टि हुई हैंं। इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दो हजार नौ सौ दो तक पहुंच गई है। इनमें से एक सौ तिरासी रोगी ठीक हो चुके हैं और इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।देश में कोरोना वायरस से 68 लोग मर चुके हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि विदेशों के मुकाबले देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या कम है। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों में से नौ प्रतिशत लोग बीस वर्ष से कम उम्र के हैं। इक्कीस से चालीस वर्ष तक की आयु के लोगों की संख्या बयालीस प्रतिशत है। इकतालीस से साठ वर्ष तक की आयु वाले लोगों की संख्या तैंतीस प्रतिशत और साठ वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों की संख्या सत्रह प्रतिशत है। श्री अग्रवाल ने सुझाव दिया कि ज्यादा जोखिम के दायरे में आने वाले लोगों को सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।श्री अग्रवाल ने बताया कि सत्रह राज्यों में कोरोना वायरस के तब्लीगी जमात से जुड़े एक हजार तेईस मामलों की पुष्टि हुई हैंं। इनमें तमिलनाडु, राजस्थान, दिल्ली, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, असम, झारखंड और कर्नाटक शामिल हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित जितने भी मामले सामने आए हैं, उनमें से तीस प्रतिशत तब्लीगी जमात से जुड़े हैं।इस अवसर पर गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन को प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता संतोषजनक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन कोष के तहत ग्यारह हजार 92 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई।---
- नई दिल्ली। शुक्रवार की रात दिल्ली के एम्स से एक अच्छी खबर यह आई, वहां कोरोनो संक्रमण का इलाज करा रही एक महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है।मां और बच्चे को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है और लगातार निगरानी की जा रही है। इस महिला के पति डॉक्टर हैं और एम्स में फिजियोलॉजी विभाग में पदस्थ हैं, जो दो दिन पहले ही वे भी कोरोना के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। कुछ समय बाद उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमण के टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद उनका इलाज एम्स में किया जा रहा है। एम्स के मेडिकल सुपरिडेंटेंट डॉ. डी. के. शर्मा ने बताया कि पीडि़त महिला ने सिजेरियन के माध्यम से एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। इसका सारा श्रेय डॉ. नीरजा बाटला को जाता है।---
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे से लेकर 9:09 बजे तक स्वेच्छापूर्वक बत्तियां बुझाने की अपील की है। ऐसी आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं कि इसके कारण ग्रिड में अस्थिरता तथा वॉल्टेज में उतार-चढ़ाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे इलैक्ट्रिक उपकरणों को नुकसान पहुंच सकता है। ये आशंकाएं अनुपयुक्त हैं।भारतीय बिजली ग्रिड सुदृढ़ एवं स्थिर है तथा मांग में होने वाली भिन्नताओं से निपटने के लिए इसमें पुख्ता प्रबंध और प्रोटोकॉल मौजूद हैं। निम्नलिखित बातों पर ध्यान दिया जाना चाहिए -प्रधानमंत्री की अपील है कि 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे से लेकर 9:09 बजे तक अपने घरों की बत्तियां बुझाई जाएं। स्ट्रीट लाइट्स को बुझाने अथवा घरों में कम्प्यूटर, टीवी, पंखे, रेफ्रिजरेटर और ए सी को बंद करने का आह्वान नहीं किया गया है। केवल घर की बत्तियां बुझानी हैं। अस्पतालों और सार्वजनिक सुविधाओं, नगर निगम सेवाओं, कार्यालयों, पुलिस स्टेशनों, विनिर्माण कारखानों आदि जैसी अन्य आवश्यक सेवाओं की बत्तियां जलती रहेंगी। प्रधानमंत्री ने केवल घरों की बत्तियां बुझाने का आह्वान किया है।समस्त स्थानीय निकायों को सार्वजनिक सुरक्षा हेतु स्ट्रीट लाइट्स जलते रहने देने का परामर्श दिया गया है।
- नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में जारी लॉकडाउन के बीच खेती-किसानी को लेकर केंद्र सरकार ने कई तरह की छूट प्रदान की है, ताकि किसानों को कोई परेशानी नहीं हो और देश में खाद्यान्न की कमी भी नहीं आने पाएं। इसी क्रम में गृह मंत्रालय ने एक और आदेश जारी किया है।खेती-किसानी के संबंध में गृह मंत्रालय के ताजा आदेश के अनुसार, कृषि मशीनरी तथा उनके कलपुर्जों की दुकानें लॉकडाउन के दौरान चालू रखी जा सकेगी। इस छूट में संबंधित आपूर्तिकर्ताओं को भी शामिल किया गया है। हाईवे पर ट्रकों की मरम्मत करने वाले गैरेज तथा पेट्रोल पंपों को भी चालू किया जा सकेगा, ताकि कृषि उपज का परिवहन सुगमता से हो सकें। इसी तरह, चाय बागानों पर अधिकतम 50 प्रतिशत कर्मचारी रखते हुए काम किया जा सकेगा। गृह मंत्रालय ने यह भी कहा है कि इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने का ध्यान रखा जाएं और बीमारी से बचाव के लिए समुचित व्यवस्थाएं की जाएं। जिला प्रशासन को इस संबंध में निगरानी रखने को कहा गया है।
- श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को दो आतंकी मारे गए हैं।पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों को कुलगाम के हरमंद गुरी गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली जिसके बाद बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया। प्रवक्ता ने कहा, पुलिस को मिली विश्वसनीय जानकारी के आधार पर आज सुबह अभियान शुरू किया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि अभी तक दो आतंकवादी मारे गए हैं। इससे पहले पुलिस ने ट्वीट किया था कि घेरेबंदी में तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं। पुलिस ने कहा था, ये उन्हीं आतंकवादियों का समूह है जिसने हाल में तीन आम नागरिकों की हत्या की थी।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रख्यात खिलाडिय़ों के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 पूरी मानवता का दुश्मन है और वर्तमान स्थिति की गंभीरता का पता इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार ओलंपिक गेम्स को स्थगित किया गया है।इस महामारी से उत्पन्न विकट चुनौतियों के कारण विम्बलडन जैसे कई अन्य प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों और क्रिकेट से संबंधित इंडियन प्रीमियर लीग जैसे घरेलू खेल आयोजनों के पूर्व निर्धारित समय में परिवर्तन करने पर विवश होना पड़ा है। प्रधानमंत्री ने खेल के मैदान पर शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्र को गौरवान्वित करने के लिए खिलाडिय़ों की प्रशंसा की। अब उन्हें राष्ट्र का मनोबल बढ़ाने और सकारात्मकता का माहौल बनाए रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। इसके साथ ही खिलाडिय़ों को लोगों से लॉकडाउन के दौरान जारी की जाने वाली एडवाइजरी का निरंतर पालन करने के लिए कहना है। प्रधानमंत्री ने यह बात रेखांकित की कि खेल प्रशिक्षण के दौरान सीखी जाने वाली विशिष्ट बातें जैसे कि चुनौतियों का डटकर सामना करने की क्षमता, स्व-अनुशासन, सकारात्मकता और आत्मविश्वास इस वायरस के फैलाव का मुकाबला करने की दृष्टि से भी अत्यंत आवश्यक तरीके हैं।प्रधानमंत्री ने खिलाडिय़ों से लोगों को दिए जाने वाले अपने संदेश में इन पांच बिंदुओं को शामिल करने को कहा है- महामारी से लडऩे के लिए संकल्प , सामाजिक दूरी बनाए रखने का पालन करने के लिए संयम , सकारात्मक माहौल निरंतर बनाए रखने के लिए सकारात्मकता , इस लड़ाई में सबसे आगे रहने वाली चिकित्सा बिरादरी एवं पुलिस कर्मियों जैसे योद्धाओं का आदर करने के लिए सम्मान और पीएम-केयर्स फंड में योगदान के जरिए निजी स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी सहयोग । प्रधानमंत्री ने खिलाडिय़ों से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य दोनों के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ-साथ आयुष मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को लोकप्रिय बनाने के लिए भी कहा।खिलाडिय़ों ने इस अत्यंत चुनौतीपूर्ण समय में प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की। खिलाडिय़ों ने यह सुनिश्चित करने के लिए भी प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया कि वे इस लड़ाई में सबसे आगे रहकर नि:स्वार्थ सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस कर्मियों को सम्मान दिलाने के लिए तत्?पर हैं जिसके पात्र वे वास्तव में हैं। उन्होंने अनुशासन एवं मानसिक शक्ति के विशेष महत्व, फिटनेस बनाए रखने और रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाने की भी चर्चा की।प्रधानमंत्री ने इस बात का उल्लेख किया कि यह अत्यंत आवश्यक है कि भारत महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में विजयी बनकर उभरे। प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि इस लड़ाई में समस्त खिलाड़ी अत्यंत सक्रियतापूर्वक भाग लेंगे।विभिन्न खेलों से जुड़े 40 से भी अधिक शीर्ष खिलाडिय़ों ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग लिया जिनमें भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, कबड्डी खिलाड़ी एवं हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में डीएसपी अजय ठाकुर, तेज धावक हिमा दास, पैरा एथलीट हाई जम्पर शरद कुमार, शीर्ष टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना, धुरंधर क्रिकेटर युवराज सिंह और पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली शामिल हैं। केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस संवाद में भाग लिया।---
- नई दिल्ली। भारतीय रेल ने कहा है कोई भी व्यक्ति ट्रेन टिकटों की अग्रिम बुकिंग कर सकता है क्योंकि भारतीय रेल ने 14 अप्रैल के बाद यात्रा के लिये आरक्षण को कभी स्थगित नहीं किया है। साथ ही, यह भी स्पष्ट किया कि आईआरसीटीसी रियायतें फिलहाल सिर्फ रोगियों, छात्रों और दिव्यांग जनों को ही मिल सकेंगी।भारतीय रेल द्वारा 19 मार्च को जारी एक आदेश में सभी रियायतें अगले परामर्श तक के लिये ऊपर उल्लेखित श्रेणियों को छोड़ कर स्थगित कर दी गई थी। इसे अभी निरस्त किया जाना बाकी है। यह आदेश कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान रेल यात्रा के लिये हतोत्साहित करने के लिये जारी किया गया था। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हम समय आने पर आदेश को वापस ले लेंगे। फिलहाल, वायरस के प्रसार को देखते हुए हम लोगों को अगले दो-तीन महीने यात्रा नहीं करने का संदेश देना चाहते हैं। वे इंतजार कर सकते है। और अपनी टिकटें बुक कर सकते हैं, कोई जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए। यदि वे जल्दबाजी करेंगे तो उन्हें रियायत नहीं मिलेगी। हमने कभी नहीं कहा कि हम रियायतें स्थायी रूप से वापस ले रहे हैं।भारतीय रेल ने स्पष्ट किया कि 14 अप्रैल के बाद यात्रा के लिये आरक्षण कभी स्थगित नहीं किया गया था। इसने यह भी कहा कि टिकटें आरक्षित करने के लिये अग्रिम आरक्षण अवधि 120 दिनों की है। उल्लेखनीय है कि रेलवे ने प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा किये जाने के बाद 14 अप्रैल तक सभी यात्री सेवाएं स्थगित कर दी थी। एक स्वास्थ्य परामर्श का जिक्र करते हुए रेलवे ने एक शुरूआती आदेश में कहा था कि कई श्रेणियों में रियायतें हटाई जा रही हैं, इनमें वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हैं क्योंकि इस महामारी के चलते उनकी मृत्यु दर सभी श्रेणियों में सर्वाधिक है।
- नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा कोविड-19 से मुकाबला करने वाले मेडिकल, पैरामेडिकल और अन्य कर्मियों को जानलेवा वायरस से सुरक्षित रखने के लिए जैविक सूट तैयार किया गया है।डीआरडीओ के विभिन्न प्रयोगशालाओं के वैज्ञानिकों ने अपने इसके लिए अपने तकनीकी ज्ञान का इस्तेमाल किया है- कि कैसे व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) को विकसित करने के लिए टेक्सटाइल, कोटिंग और नैनोटेक्नोलॉजी की दक्षता का उपयोग किया जाए, जिसमें कोटिंग के साथ विशिष्ट प्रकार के कपड़े शामिल हों।इस सूट को उद्योग की मदद से तैयार किया गया है और यह टेक्सटाइल मापदंडों के साथ-साथ कृत्रिम रक्त से सुरक्षा के लिए कठोर परीक्षण के अधीन है। इसमें कृत्रिम रक्त से सुरक्षा का मानदंड, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बॉडी सूट के लिए निर्धारित मानदंडों से कहीं ज्यादा है। डीआरडीओ द्वारा यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है कि इन सूटों का उत्पादन बड़ी संख्या में किया जाए और यह कोविड-19 का मुकाबला करने वाले फ्रंटलाइन मेडिकल, पैरामेडिकल और अन्य कर्मियों के लिए सुरक्षा की मजबूत प्रणाली के रूप में काम करे।यह उद्योग बड़ी मात्रा में सूट उत्पादन के लिए तैयार है। मेसर्स कुसुमगढ़ इंडस्ट्रीज कच्चे माल और कोटिंग सामग्री का उत्पादन कर रही है, और पूरे सूट का निर्माण दूसरे विक्रेता की मदद से किया जा रहा है। वर्तमान समय में उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 7 हजार सूट है। परिधान प्रौद्योगिकी में अनुभव रखने वाले एक अन्य विक्रेता को भी साथ लाया जा रहा है और उत्पादन क्षमता को प्रति दिन 15 हजार सूट तक बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।सीम सीलिंग टेप नहीं मिलने के कारण, डीआरडीओ के उद्योग साझेदारों और अन्य उद्योगों द्वारा देश में जैविक सूट का उत्पादन बाधित हो रहा है।डीआरडीओ द्वारा पनडुब्बी अनुप्रयोगों में इस्तेमाल की जाने वाली सीलेंट के आधार पर सीम सीलिंग टेप के विकल्प के रूप में एक विशेष सीलेंट तैयार किया गया है। वर्तमान समय में, एक उद्योग साझेदार द्वारा सीम सीलिंग के लिए इस ग्लू का उपयोग करके तैयार किए गए जैविक सूट को दक्षिण भारत वस्त्र अनुसंधान संघ, कोयंबटूर में परीक्षण में पास कर दिया गया है। यह कपड़ा उद्योग के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकता है। डीआरडीओ, उद्योग के माध्यम से सूट निर्माताओं द्वारा सीम सीलिंग गतिविधि का समर्थन करने के लिए इस ग्लू का बड़े पैमाने पर उत्पादन कर सकता है।डीआरडीओ ने केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर (सीबीआरएन) एजेंटों के खिलाफ सुरक्षा के लिए कई उत्पादों और तकनीकों को विकसित किया है। रक्षा अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (डीआरडीई) ग्वालियर, डीआरडीओ की एक प्रयोगशाला, ने केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर (सीबीआरएन) पारगम्य सूट एमके वी को विकसित किया है। 53 हजार सूटों की आपूर्ति सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को की जा चुकी है।पहले उत्तरदाताओं के रूप में रेडियोलॉजिकल आपात स्थितियों में हिस्सा लेने वालों के लिए, दुबारा इस्तेमाल में आने वाले सूट को न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (आईएनएमएएस), दिल्ली द्वारा विकसित किया गया है। एरियल डिलिवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (एआरडीडीई), आगरा द्वारा सुरक्षात्मक तकनीकी वस्त्रों के समान कपड़ों के द्वारा विभिन्न प्रकार के पैराशूटों को विकसित किया गया है।----
- पणजी। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर पहली बार गोवा में गुड फ्राइडे और ईस्टर पर गिरजाघरों पर प्रार्थना सभा लोगों की अनुपस्थिति में की जाएगी।गुड फ्राइडे इस साल 10 अप्रैल और ईस्टर 12 अप्रैल को होगा। कोरोना वायरस के मद्देनजर गोवा के सभी गिरजाघरों में प्रार्थनाएं ऑनलाइन माध्यमों से जारी है। गोवा गिरजाघर की सामाजिक शाखा के निदेशक फादर मावरिक फर्नांडीस ने कहा, इस साल, ईसाई धर्म के इतिहास में पहली बार गुड फ्राइडे और ईस्टर गिरजाघर में जाए बिना मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह निर्धारित समय पर ही होगा लेकिन लोगों की मौजूदगी के बगैर। उन्होंने कहा, पादारी अपने गिरजाघरों में प्रार्थनाएं करेंगे, जिसे सोशल मीडिया पर स्ट्रीम किया जाएगा।
- नई दिल्ली। . भारत में ला नीना परिस्थितियों के कारण इस बार मानसून के सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान लगाने वाली निजी इकाई वेदर कंपनी ने अपने पूर्वानुमान में यह जानकारी दी।आईबीएम के उपक्रम इस मौसम कंपनी ने कहा कि मानसून 31 मई को केरल में दस्तक दे सकता है। अगर अनुमान सच होता है, तो भारत में इस वर्ष भी मानसून सामान्य से अधिक रहेगा, ऐसा लगातार दूसरे वर्ष होगा।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारत में फंसे विदेशी नागरिकों को वापस भेजने की व्यवस्था करने के लिए लॉकडाउन में छूट दे दी है। इसके अलावा पंद्रह फरवरी के बाद भारत आए विदेशी नागरिक, जिनकी पृथकता की अवधि पूरी चुकी है और कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं, उन्हें भी वापस अपने देश जाने के लिये लॉकडाउन में छूट दी गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।सरकार ने गुरुवार को कहा कि केवल उन्हीं विदेशी नागरिकों को वापस जाने की अनुमति है, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं। गृह मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि महामारी प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राप्त शक्तियों के तहत यह फैसला लिया गया है। आदेश के अनुसार गृह मंत्रालय ने भारत में फंसे विदेशी नागरिकों को वापस भेजने की व्यवस्था करने और पंद्रह फरवरी के बाद भारत आए विदेशी नागरिक, जिनकी पृथकता की अवधि पूरी चुकी है और कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं, उन्हें भी वापस अपने देश जाने के लिये लॉकडाउन में छूट दी है। गृह मंत्रालय ने कहा कि पता चला है कि लॉकडाउन के कारण कई विदेशी नागरिक देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए हैं। मंत्रालय के अनुसार कुछ दूसरे देशों ने अपने नागरिकों को वापस ले जाने के लिये संपर्क किया है, जिनकी गृह मंत्रालय अलग अलग समीक्षा करेगा। मंत्रालय ने कहा कि संबंधित देश की सरकार नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ विचार विमर्श करके चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था करेगी। प्रस्थान से पहले, विदेशी नागरिकों की मानक स्वास्थ्य नियमों के अनुसार कोविड-19 लक्षणों की जांच की जाएगी। अगर कोविड-19 के लक्षण वाला कोई व्यक्ति मिलता है तो उसका मानक स्वास्थ्य नियमों के तहत इलाज किया जाएगा।
- भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस का यह पद महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा के पास था।श्री पटवारी इंदौर जिले की राऊ विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक होने के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं।
- नई दिल्ली। सरकार ने कोविड-19 के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिये निजी क्षेत्र के साथ मिलकर आरोग्य सेतु नामक ऐप विकसित किया है। यह ऐप प्रत्येक भारतीय के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए डिजिटल इंडिया से जुड़ा है।इस ऐप का उपयोग कर लोग कोरोना संक्रमण की आशंका का आकलन कर सकते हैं। ब्लूटूथ और यांत्रिक बुद्धिमत्ता से चलने वाला यह ऐप अन्य लोगों के साथ संपर्क के आधार पर ऐसे संक्रमण का अनुमान लगायेगा। इस ऐप से सरकार को कोविड-19 संक्रमण के प्रसार से होने वाले जोखिम का आकलन करने के लिये समय रहते आवश्यक कदम उठाने में मदद मिलेगी।इस ऐप में निजता का ध्यान रखा गया है और इसमें संग्रहित व्यक्तिगत सूचना कूटबद्ध कर दी जाती है। 11 भाषाओं में उपलब्ध यह ऐप पूरे देश में उपयोग के लिये तैयार है। यह ऐप देश की युवा प्रतिभा का एक अनूठा उदाहरण है। यह ऐप राष्ट्र की युवा प्रतिभा के एकजुट होने और संसाधनों की पूलिंग और वैश्विक संकट का जवाब देने के प्रयासों का एक अनूठा उदाहरण है। यह एक ही समय में सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों, डिजिटल प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य सेवाएं देने और युवा भारत की क्षमता और देश के रोग मुक्त और स्वस्थ भविष्य के बीच एक सम्पर्क है।
- नई दिल्ली। फिल्मकारों को हमेशा से जम्मू- कश्मीर के ट्यूलिप के गार्डन लुभाते आए हैं। फिल्मकार यश चोपड़ा की फिल्मों में अक्सर ट्यूलिप के ये खूबसूरत गार्डन नजर आ जाते हैं। इन दिनों जम्मू-कश्मीर में एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में रंगबिरंगी बहार आई हुई है, लेकिन कोरोना वायरस ने इन फूलों का रंग को फीका कर दिया है। पर्यटक उन्हें देखने के लिए वहां पहुंच नहीं पा रहे हैं।श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील के किनारे स्थित यह गार्डन 27 मार्च से खुलने वाला था। इस बार करीब 12 लाख ट्यूलिप के खूबसूरत रंग यहां देखने को मिलते। लेकिन कोविड -19 की वजह से सारे कार्यक्रम फीके पड़ गए हैं। बगीचे के बंद होने से पहले से ही आर्थिक मार झेल रहे जम्मू-कश्मीर पर्यटन क्षेत्र को बड़ा झटका लगा है। एक अनुमान के मुताबिक़ ट्यूलिप बाग और इसके सभी संबद्ध क्षेत्रों में 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसमें पर्यटन से जुड़े हाउसबोट मालिक, होटल व्यवसायी और शामिल हैं।ट्यूलिप बगीचे के रख-रखाव और ट्यूलिप बल्बों को लाने उगाने के लिए लगभग 80 लाख रुपये खर्च हुए हैं। 30 दिनों के लिए बगीचे को खुला रखने की योजना जो थी। उम्मीद की जा रही थी कि इस साल स्थानीय और पर्यटकों सहित कम से कम तीन लाख लोग बगीचे को देखने आएंगे। इससे विभाग को करोड़ों रुपये मिलने की उम्मीद थी। पिछले साल इसे देखने के लिए करीब 2.5 पर्यटक आए थे इस साल उम्मीद थी कि यह आंकड़ा 3 लाख से पार हो जाएगा।
- नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल (3 अप्रैल ) राष्ट्रपति भवन से उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ कोविड-19 प्रकोप से उत्पन्न संकट को नियंत्रित एवं प्रबंधित करने के लिए केंद्रीय एवं राज्य स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को बढ़ावा देने हेतु राज्यपालों, लेफ्टिनेंट गवर्नरों एवं सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस आयोजित करेंगे।राज्यपालों/लेफ्टिनेंट गवर्नरों एवं राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों के साथ यह इस प्रकार का दूसरा वीडियो कांफ्रेंस होगा। 27 मार्च, को आयोजित पहले वीडियो कांफ्रेंस में 14 राज्यपालों एवं दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने अपने क्षेत्रों के अनुभव को साझा किया था। शेष राज्यपाल/लेफ्टिनेंट गवर्नर एवं प्रशासक कल अपने अनुभव साझा करेंगे।कांफ्रेंस के एजेंडा में राज्यों में कोविड-19 की स्थिति, निर्बल वर्गों पर फोकस के साथ रेड क्रास की भूमिका, एवं नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप को नियंत्रित करने में केंद्रीय एवं राज्य सरकारों के प्रयासों में सहायता देने में सिविल सोसाइटी/ स्वयंसेवी संगठनों/निजी क्षेत्र की भूमिका शामिल होगी।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ एक वीडियो संदेश साझा करेंगे।यह जानकारी खुद उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी है।लोगों की जिज्ञासा इस बात को लेकर है कि इस वीडियों संदेश में वे क्या कहने वाले हैं।पिछले महीने प्रधानमंत्री दो बार देशवासियों को संबोधित कर चुके हैं। एक बार उन्होंने कोरोना वायरस के बचाव के लिए जनता कफ्र्यू का पालन करने की अपील की थी और दूसरी बार उन्होंने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था।----