- Home
- बिजनेस
-
नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक में विलय होगा। एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि विलय की योजना भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और भारतीय प्रतिभूति तथा विनिमय बोर्ड (सेबी) सहित विभिन्न नियामक मंजूरियों के अधीन है। विलय योजना के अनुसार सौदा पूरा होने पर एचडीएफसी बैंक का 100 प्रतिशत हिस्सा सार्वजनिक शेयरधारकों के पास होगा, और एचडीएफसी के मौजूदा शेयरधारकों के पास बैंक का 41 प्रतिशत हिस्सा होगा।प्रस्तावित सौदे के तहत एचडीएफसी लिमिटेड के प्रत्येक 25 इक्विटी शेयरों के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 इक्विटी शेयर मिलेंगे। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘ऑडिट समिति और स्वतंत्र निदेशकों की समिति की सिफारिश और रिपोर्ट पर विचार करने के बाद, एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल ने चार अप्रैल, 2022 को हुई अपनी बैठक में एचडीएफसी इंवेस्टमेंट्स और एचडीएफसी होल्डिंग्स के हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचडीएफसी लिमिटेड) में, और एचडीएफसी लिमिटेड के एचडीएफसी बैंक में विलय की एक समग्र योजना को मंजूरी दी।’’ एचडीएफसी के वाइस चेयरमैन और सीईओ केकी मिस्त्री ने कहा, ‘‘यह विलय एचडीएफसी बैंक को वैश्विक मानकों से भी बड़ा ऋणदाता बना देगा। इससे एचडीएफसी बैंक में एफआईआई हिस्सेदारी के लिए और अधिक जगह बनेगी।’’एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक का विलय वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है। एचडीएफसी के पास कुल 6.23 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि एचडीएफसी बैंक के पास 19.38 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है। एचडीएफसी बैंक का 6.8 करोड़ का बड़ा ग्राहक आधार है।
- नयी दिल्ली. उद्योग संगठन फिक्की ने वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताते हुए कहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बढ़ती हुई कीमतें वैश्विक आर्थिक पुनरुद्धार के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई हैं। फिक्की की तरफ से रविवार को जारी आर्थिक परिदृश्य सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) वर्ष 2022 की दूसरी छमाही में ब्याज दरें बढ़ाने का सिलसिला शुरू कर सकता है। चालू वित्त वर्ष के अंत तक रेपो दर में 50-75 आधार अंक की वृद्धि हो सकती है। सर्वेक्षण रिपोर्ट कहती है कि आरबीआई अगले हफ्ते की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को अपरिवर्तित रखकर आर्थिक पुनरुद्धार को अपना समर्थन बरकरार रख सकता है। इस रिपोर्ट में चालू वित्त वर्ष में 7.4 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद जताई गई है। हालांकि फिक्की की रिपोर्ट में वृद्धि से जुड़े जोखिमों को लेकर भी सतर्क किया गया है। इसके मुताबिक रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग वैश्विक पुनरुद्धार के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। इस सर्वेक्षण में शामिल अर्थशास्त्रियों का यह भी मानना है कि वैश्विक मुद्रास्फीति के पहली छमाही में बढ़ने की आशंका है लेकिन उसके बाद इसमें नरमी आ सकती है।
- नयी दिल्ली.एयर कंडीशनर (एसी) कंपनियों को उम्मीद है कि पारा चढ़ने के साथ ही मांग बढ़ने से इस वर्ष उनकी बिक्री में दहाई अंक यानी 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होगी। हालांकि, उनका कहना है कि घरेलू एयर कंडीशनर के दाम करीब पांच फीसदी बढ़ सकते हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हाल में कहा था कि इस वर्ष अप्रैल और मई माह में तापमान ‘सामान्य से अधिक'' रह सकता है। इससे उत्साहित एसी विनिर्माताओं.... वोल्टास, हिताची, एलजी, पैनासॉनिक और गोदरेज अप्लायंसेज का मानना है कि इस बार मांग बढ़ेगी। इससे पहले दो साल कोविड-19 के कारण बाजार में व्यवधान उत्पन्न हो गया था। कुछ कंपनियों का कहना है कि इस मौसम में एसी की अधिक मांग होने के कारण एसी और ठंडक प्रदान करने वाले अन्य उत्पादों की कमी हो सकती है। कलपुर्जों, धातुओं विशेषकर तांबा और एल्युमिनियम की बढ़ती कीमतें और कच्चे तेल के बढ़ते दाम के असर को कम करने के लिए उद्योग ने पिछली तिमाही में मूल्यवृद्धि की थी। टाटा समूह की कंपनी वोल्टास के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रदीप बक्शी ने कहा, ‘‘2021-22 के दौरान उद्योग को दामों में दहाई अंकों की बढ़ोतरी का कई बार सामना करना पड़ा। हालांकि, हमने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि ग्राहक इन गर्मियों में ठंडक प्रदान करने वाले उत्पाद खरीदने से पीछे न हटें। इसलिए हमने कई तरह के ऑफर और ईएमआई विकल्प दिए हैं।'' उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण विनिर्माता संघ (सीईएएमए) ने उम्मीद जताई कि गर्मियों के इस मौसम की साल की कुल बिक्री में हिस्सेदारी 35 से 40 फीसदी हो सकती है। सीईएएमए के अध्यक्ष एरिक ब्रेगेंजा ने कहा, ‘‘बीते कुछ वर्षों से कीमतें अस्थिर रही हैं। महामारी से हालात और भी बदतर हो गए। बीते 18 महीनों में उपभोक्ता उपकरण क्षेत्र में कीमतें 15 फीसदी तक बढ़ीं। जिंस तथा कच्चे माल के दाम बढ़ने से उद्योग लगातार दबाव में है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मूल्यवृद्धि उपभोक्ताओं को तुरंत प्रभावित नहीं करेगी, क्योंकि मार्च-अप्रैल, 2022 तक का उत्पादन पहले से तय है। मई से कीमतें बढ़ सकती हैं।'' जॉनसन के नियंत्रण वाली हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया का कहना है कि ‘घर से काम' की संस्कृति उद्योग में वृद्धि की कारक है। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गुरमीत सिंह ने कहा, ‘‘जिंसों और अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण हमें अप्रैल तक दाम तीन से चार फीसदी बढ़ाने होंगे।'' पिछले साल तक तीन स्टार वाले इन्वर्टर स्प्लिट एसी की कीमत 33,500 रुपये थी जो अब 36,500 से 37,000 रुपये हो गई है। गोदरेज अप्लायंसेज के कारोबार प्रमुख और कार्यकारी उपाध्यक्ष कमल नंदी ने कहा, ‘‘बीती दो गर्मियां लॉकडाउन के कारण प्रभावित रहीं और कई उपभोक्ताओं ने खरीद टाल दी। हालांकि, कई कंपनियों द्वारा घर से काम करने की संस्कृति अपनाई गई है, तापमान भी लगातार बढ़ रहा है जिससे मूल्यवृद्धि के बावजूद मांग बढ़ेगी।'' पैनासॉनिक इंडिया के कारोबार प्रमुख (एयर कंडीशनर समूह) गौरव साह ने कहा, ‘‘इन गर्मियों में एसी उद्योग में दहाई अंक में वृद्धि की उम्मीद है।'' ब्रेगेंजा ने कहा कि भारत का आवासीय एसी बाजार 70 से 75 लाख इकाई का होने की उम्मीद है। इस क्षेत्र में 15 से अधिक कंपनियां कार्यरत हैं।
- नयी दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष 2022-23 में चार से छह लाख सीएनजी वाहनों की बिक्री का है। कंपनी का मानना है कि यदि आवश्यक कलपुर्जों की आपूर्ति की स्थिति सुधरती है, तो वह इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी। कंपनी ने 2021-22 में करीब 2.3 लाख सीएनजी वाहन बेचे हैं। फिलहाल मारुति अपने 15 मॉडलों में से नौ को सीएनजी पावरट्रेन के साथ बेचती है। कंपनी का इरादा आने वाले दिनों में ऐसी प्रौद्योगिकी वाले और मॉडल लाने का है। मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘यह उपलब्धता (आवश्यक कलपुर्जों की) पर निर्भर करता है। लेकिन हम चालू वित्त वर्ष में चार लाख से छह लाख सीएनजी वाहन बेचने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।'' उनसे पूछा गया था कि चालू वित्त वर्ष में सीएनजी खंड में कंपनी की बिक्री कितनी रहेगी। श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी की कुल बिक्री में सीएनजी वाहनों की हिस्सेदारी बढ़ेगी। कंपनी का इरादा वैकल्पिक ईंधन वाले और मॉडल लाने का है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी हमारी कुल बिक्री में सीएनजी का हिस्सा लगभग 17 प्रतिशत है। हमारे पास नौ मॉडलों में सीएनजी है। इन मॉडल में सीएनजी की हिस्सेदारी लगभग 32-33 प्रतिशत है।'' श्रीवास्तव ने कहा कि ईंधन की लगातार बढ़ती कीमतों तथा सीएनजी की कम लागत की वजह से लोगों में इस वैकल्पिक ईंधन का आकर्षण बढ़ रहा है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी के सीएनजी वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है। वर्ष 2016-17 में कंपनी ने 74,000 सीएनजी वाहन बेचे थे। 2018-19 में यह आंकड़ा लगभग एक लाख इकाई, 2019-20 में 1.05 लाख इकाई और 2020-21 में 1.62 लाख इकाई रहा। वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने पूर्व में कहा था कि उसकी एस-सीएनजी वाहन श्रृंखला सरकार के कच्चे तेल का आयात घटाने और देश के ऊर्जा इस्तेमाल में प्राकृतिक गैस का हिस्सा मौजूदा के 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 2030 तक 15 प्रतिशत करने के दृष्टिकोण के अनुरूप है। श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार भी अपनी तरफ से देश में सीएनजी ईंधन स्टेशन की संख्या बढ़ाने पर काम कर रही है। देश के यात्री वाहन बाजार में कंपनी के दबदबे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में 10 सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से आठ मारुति के थे।
- नयी दिल्ली .मोटरसाइकिल विनिर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने शनिवार को कहा कि मार्च महीने में उसकी कुल बिक्री 2.45 फीसदी बढ़कर 67,677 इकाई हो गई। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि पिछले वर्ष इसी महीने में उसने 66,058 वाहनों की बिक्री की थी।रॉयल एनफील्ड ने मार्च 2022 में घरेलू बाजार में 58,477 वाहनों की बिक्री की जो मार्च 2021 की 60,173 वाहनों की घरेलू बिक्री की तुलना में तीन फीसदी कम है। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 56 फीसदी बढ़कर 9,200 इकाई हो गया जो एक वर्ष पहले 5,885 इकाई रहा था। रॉयल एनफील्ड ने अपने बयान में भारत से बाहर देश के पहले प्रीमियम वैश्विक उपभोक्ता ब्रांड बनने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि वह आगे कई नए वाहन उतारने की तैयारी में है।
- नयी दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपने आर्थिक संबंधों को मजबूती देने के लिए शनिवार को आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते (इंडऑस ईसीटीए) पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत ऑस्ट्रेलिया में भारत के 6,000 से अधिक व्यापक क्षेत्रों को शुल्क-मुक्त पहुंच मुहैया कराई जाएगी। इस समझौते को दोनों देश करीब चार महीने में लागू करेंगे। इसमें भारत के कपड़ा, चमड़ा, फर्नीचर, आभूषण और मशीनरी समेत करीब 6,000 क्षेत्रों को ऑस्ट्रेलिया के बाजार में शुल्क-मुक्त पहुंच मिलेगी। इंडऑस ईसीटीए पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ऑस्ट्रेलिया के व्यापार, पर्यटन एवं निवेश मंत्री डैन टेहन ने एक ऑनलाइन समारोह में दस्तखत किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन भी मौजूद थे। गोयल ने कहा कि यह समझौता द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा 27.5 अरब डॉलर से बढ़ाकर अगले पांच वर्षों में 45 से 50 अरब डॉलर तक पहुंचने में मददगार होगा। इससे अगले पांच से सात वर्षों में करीब 10 लाख रोजगार पैदा होने का भी अनुमान है जिसमें सर्वाधिक लाभ श्रम-प्रधान क्षेत्रों को मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया इस समझौते के तहत पहले दिन से ही निर्यात के लगभग 96.4 प्रतिशत मूल्य पर भारत को शून्य शुल्क की पेशकश कर रहा है। इसमें ऐसे कई उत्पाद शामिल हैं, जिन पर वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में चार से पांच प्रतिशत का सीमा शुल्क लगता है। इस समझौते से कपड़ा और परिधान, चुनिंदा कृषि और मत्स्य उत्पाद, चमड़ा, जूते, फर्नीचर, खेल उत्पाद, आभूषण, मशीनरी, इलेक्ट्रिक सामान और रेलवे वैगन जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों को विशेष लाभ होगा। इंडऑस ईसीटीए के लागू होने के पहले ही दिन 6,000 से अधिक व्यापक क्षेत्रों के भारतीय निर्यातकों को ऑस्ट्रेलियाई बाजार में तुरंत शुल्क-मुक्त पहुंच मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया करीब 6,500 व्यापक क्षेत्रों में जबकि भारत 11,500 से अधिक व्यापक क्षेत्रों में कारोबार करता है। ऑस्ट्रेलिया कच्चे माल और मध्यवर्ती उत्पादों का अधिक निर्यात करता है जिससे भारत में कई उद्योगों को सस्ती दर पर कच्चा माल मिल सकेगा। इससे वे खासकर इस्पात, एल्युमिनियम और परिधान के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धी बन सकेंगे। हालांकि संवदेनशील क्षेत्रों की सुरक्षा की खातिर भारत ने कई वस्तुओं को विशिष्ट श्रेणी में रखा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया से होने वाले आयात पर कोई शुल्क रियायत नहीं दी जाएगी। ऐसे उत्पादों में दूध तथा अन्य डेयरी उत्पाद, खिलौने, सूरजमुखी, वनस्पति तेल, अखरोट, पिस्ता, प्लेटिनम, गेहूं, चावल, बाजरा, सेब, चीनी, ऑइल केक, सोना, चांदी, चना, आभूषण, लौह अयस्क और ज्यादातर चिकित्सा उपकरण शामिल हैं। गोयल ने कहा कि भारत के छात्रों को ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई पूरी करने के बाद दो से चार साल का कामकाजी वीजा मिलने के अलावा युवा पेशेवरों के लिए भी कामकाजी तथा अवकाश वीजा व्यवस्था की गई है। इस समझौते के तहत भारत ने भी ऑस्ट्रेलिया को 85 फीसदी से अधिक व्यापक क्षेत्रों को शुल्क मुक्त पहुंच दी है जिनमें कोयला, भेड़ का मांस, ऊन और विभिन्न धातुओं के अयस्क शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया से होने वाले आयात में करीब 74 फीसदी हिस्सेदारी कोयले की है जिस पर अभी 2.5 फीसदी शुल्क लगता है। भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया 17वां सबसे बड़ा कारोबारी साझेदार है और ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत नौंवा सबसे बड़ा साझेदार है। 2021 में भारत से वस्तुओं का निर्यात 6.9 अरब डॉलर का था और आयात 15.1 अरब डॉलर था।
- नयी दिल्ली. घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने गुड़ी पड़वा के अवसर पर शनिवार को महाराष्ट और गोवा में 712 इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की आपूर्ति की। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र के लोकप्रिय त्योहार के मौके पर उसने 564 नेक्सॉन ईवी और 148 टिगोर कारों की बिक्री की। टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के विपणन, बिक्री और सेवा रणनीति प्रमुख विवेक श्रीवास्तव ने कहा, "महाराष्ट्र और गोवा के ग्राहकों को एक ही दिन में 712 इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति करना एक ऐसा अवसर है जिसे लेकर हम बहुत उत्साहित हैं।" इसके अलावा दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी क्लासिक लीजेंड्स ने भी गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर 500 जावा और येज़्दी मोटरसाइकिलों की आपूर्ति की है। क्लासिक लीजेंड्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशीष सिंह जोशी ने कहा, "इस शुभ दिन पर हम अपने उत्साहित ग्राहकों को जावा और येज़्दी मोटरसाइकिलों की चाबियां सौंपकर उनके उत्सव में रंग भरकर खुशी महसूस कर रहे हैं।
- नयी दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें शनिवार को 80 पैसे बढ़ा दी गईं। प्रति लीटर इनके दाम में पिछले 12 दिनों के दौरान अब तक 7.2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 102.61 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 93.87 रुपये हो गई है। देशभर में ईंधन की दरों में वृद्धि की गई है। लेकिन स्थानीय कर प्रावधानों के अनुरूप अलग-अलग राज्यों में यह दर अलग-अलग है। 22 मार्च को साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल बाद दरो में बदलाव किया गया था, लेकिन इसके बाद से कीमतों में यह 10वीं वृद्धि है। कुल मिलाकर पेट्रोल के दाम में इस दौरान 7.20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
- नयी दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने शुक्रवार को केरल के कायमकुलम में जल क्षेत्र में स्थापित 22 मेगावॉट की सौर क्षमता के वाणिज्यिक परिचालन की घोषणा की। एनटीपीसी ने एक बयान में कहा कि इस इकाई का वाणिज्यिक परिचालन गुरुवार से शुरू हुआ। यह क्षमता 92 मेगावॉट की कायमकुलम में जलाशय में लगने वाली परियोजना (फ्लोटिंग) का हिस्सा है। बयान के अनुसार क्षमता के सफलतापूर्वक चालू होने केरल ने 31 मार्च को इस इकाई के वाणिज्यिक रूप से शुरू होने की घोषणा कर दी एनटीपीसी ने केरल में 22 मेगावॉट की सौर क्षमता चालू की। इसके साथ, एनटीपीसी की खुद की कुल स्थापित और वाणिज्यिक क्षमता 54,516.68 मेगावॉट पहुंच गयी है। वहीं समूह के स्तर पर कुल स्थापित और वाणिज्यिक क्षमता क्रमश: 68,631.68 मेगावॉट और 67,971.68 मेगावॉट है।
-
नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2021-22 का आयकर रिटर्न भरने के लिए फॉर्म अधिसूचित किए हैं। इनमें करदाताओं से विदेशी सेवानिवृत्ति लाभ खातों से होने वाली आय की जानकारी मांगी गई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर रिटर्न फॉर्म 1-5 को अधिसूचित किया है। आईटीआर फॉर्म 1 (सहज) और आईटीआर फॉर्म 4 (सुगम) सरल रूप हैं। यह बड़ी संख्या में छोटे और मध्यम करदाताओं की जरूरतों को पूरा करते हैं। सहज फॉर्म 50 लाख रुपये तक की आय वाले वे व्यक्ति भर सकते हैं जो वेतन, एक मकान / अन्य स्रोतों (ब्याज आदि) से आय प्राप्त करते हैं। जबकि आईटीआर-4 वे व्यक्ति, हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) और कंपनियां भर सकती हैं जिनकी आय कारोबार और पेशे से 50 लाख रुपये तक है। आईटीआर-तीन वे व्यक्ति भर सकते हैं जिन्हें कंपनियों/पेशे से लाभ के रूप में आय प्राप्त होती है। जबकि आईटीआर-5 सीमित दायित्व भागीदारी (एलएलपी) द्वारा भरा जाता है। आईटीआर-1 मोटे तौर पर पिछले वर्ष की तरह ही है, बस जो नई जानकारी इसमें मांगी गई है वह है शुद्ध वेतन की गणना के लिए किसी अन्य देश में सेवानिवृत्ति लाभ खाते से होने वाली आय।
- रांची। झारखंड में सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने पिछले वित्तीय वर्ष में 6.88 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया, जो अब तक का सर्वाधिक उत्पादन है। सीसीएल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीसीएल के अध्यक्ष सह महाप्रबंधक पी एम प्रसाद ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सीसीएल ने कोयला उत्पादन के अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं और दस प्रतिशत की वृद्धि के साथ वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 6.883 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया। उन्होंने बताया कि मार्च के महीने में कुल 29 प्रतिशत वृद्धि के साथ एक करोड़ 12 लाख टन कोयले का उत्पादन किया गया और कोल इंडिया लिमिटेड की किसी भी आनुषंगिक इकाई ने एक महीने में इतना कोयला उत्पादन नहीं किया है। प्रसाद ने कहा कि कंपनी ने सात करोड़ टन कोयले की ढुलाई करने का कीर्तिमान भी बनाया है।
- नयी दिल्ली. इस्पात उद्योग की परामर्शदाता कंपनी ‘स्टीलमिंट इंडिया' के मुताबिक ईंधन की लगातार बढ़ती कीमतें और इस्पात के बहुत ऊंचे दामों के कारण घरेलू स्तर पर इस्पात की मांग आने वाली तिमाहियों में प्रभावित होगी। स्टीलमिंट इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में इस्पात के दाम सर्वकालिक उच्च स्तर पर हैं। हॉट रोल्ड कॉयल (एचआरसी) की कीमत 76,000-77,000 रुपये प्रति टन, कोल्ड रोल्ड कॉयल (सीआरसी) 85,000-86,000 रुपये प्रति टन और इस्पात की छड़ों (रेबार) के दाम 72,000-73,000 रुपये प्रति टन हैं। मार्च के पहले हफ्ते एचआरसी के दाम 68,000-69,000 रुपये प्रति टन, सीआरसी 73,000-74,000 रुपये प्रति टन और रेबार की 67,500-68,500 रुपये प्रति टन थे। स्टीलमिंट ने कहा, ‘‘इस्पात की बढ़ती कीमतों और ईंधन के ऊंचे दामों के कारण आने वाली तिमाहियों में खरीदारी संबंधी गतिविधियां प्रभावित होगी और मांग नकारात्मक रह सकती है।'' उसने कहा कि अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच घरेलू स्तर पर इस्पात की खपत 9.8 करोड़ टन रह सकती है।
- नयी दिल्ली. वाहन विनिर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने बृहस्पतिवार को कहा कि अपने परिचालनों के दौरान होने वाले ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में वह 2030 तक 46 फीसदी की कमी लाएगी। टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली वाहन विनिर्माता कंपनी इसके अलावा, अपनी कारोबारी गतिविधियों की पूरी श्रृंखलाओं में औसत वाहन उत्सर्जन में 54 प्रतिशत की कमी लाएगी, जिसमें उसके वाहनों के उपयोग के चरण में 60 प्रतिशत की कमी लाना शामिल है। इस तरह जेएलआर इस दशक के अंत तक वाहन विनिर्माण और परिचालनों में ग्रीन हाउस गैसों के सीधे उत्सर्जन में 46 फीसदी तक की कमी लाएगी। कंपनी में सस्टेनेबिलिटी निदेशक रोसेला कारडोन ने कहा, ‘‘अपनी रिइमेजिन रणनीति के तहत हम 2039 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं।'' इस रणनीति के तहत कंपनी लैंड रोवर और जगुआर ब्रांड को इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले वाहनों में बदलने के प्रयास कर रही है।
- नयी दिल्ली. दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और टेक महिंद्रा ने 5जी, निजी नेटवर्क और क्लाउड पर डिजिटल समाधानों का संयुक्त रूप से विकास और विपणन करने के लिए एक समझौता किया है। एयरटेल देश में जहां 5जी का प्रदर्शन और परीक्षण कर रही है, वहीं सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने 5जी एप्लिकेशन और मंचों को तैयार किया है। इस संबंध में बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार, एयरटेल और टेक महिंद्रा देश में 5जी, निजी नेटवर्क और क्लाउट पर उपक्रम ग्रेड के डिजिटल समाधानों का संयुक्त विकास करेंगी। दोनों कंपनियां भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए 'मेक-इन-इंडिया' के उत्पादों को विकसित करने के लिए एक संयुक्त 5जी नवाचार प्रयोगशाला स्थापित करेंगी। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां अनुकूलित उपक्रम-ग्रेड निजी नेटवर्क भी स्थापित करेंगी, जो डिजिटल अर्थव्यवस्था के मूल में है।
- नयी दिल्ली. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी एसयूवी हिलक्स की कीमत 33.99 लाख रुपये से 36.8 लाख रुपये के बीच रखी गई है। ये गाड़ी इस साल की शुरुआत में लांच की गई थी।टीकेएम के कार्यकारी उपाध्यक्ष तादाशी असाजुमा ने एक बयान में कहा कि बेहतरीन इंजीनियरिंग से युक्त, सुरक्षित और आरामदायक हिलक्स रोमांच का आनंद लेने वालों के लिए खास है। वैश्विक स्तर पर हिलक्स की 180 देशों में अब तक दो करोड़ इकाइयां बिक चुकी हैं।टीकेएम ने यह गाड़ी जनवरी में लांच की थी लेकिन गाड़ी की भारी मांग और आपूर्ति प्रभावित करने वाले कारकों के चलते फरवरी में इसकी बुकिंग अस्थायी तौर पर रोक दी गई थी।
- मुंबई . स्थानीय शेयर बाजार वित्त वर्ष 2021-22 के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए अंत में नुकसान के साथ बंद हुए। बाजार में तीन दिन की तेजी के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों के निपटान के अंतिम दिन उतार-चढ़ाव के बीच 115.48 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,568.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह ऊंचे में 58,890.92 अंक तक गया और नीचे में 58,485.79 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.50 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,464.75 अंक पर बंद हुआ। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में बीएसई सेंसेक्स 9,059.36 अंक यानी 18.29 प्रतिशत, जबकि एनएसई निफ्टी 2,774.05 अंक यानी 18.88 प्रतिशत मजबूत हुआ। एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘हालांकि, वित्त वर्ष 2021-22 के अंतिम दिन बाजार नरम रहा लेकिन इस साल निफ्टी ने 19 प्रतिशत का लाभ दिया है। वहीं दो खंडवार सूचकांक...धातु और मीडिया ने 50 प्रतिशत से ज्यादा ‘रिटर्न' दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मिडकैप- 100 और स्मॉलकैप-100 ने इस साल 25 प्रतिशत रिटर्न दिया। यह लाभ तब मिला है जब एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक) ने बाजार से काफी बिकवाली की। यह विभिन्न चुनौतियों के बीच घरेलू निवेशकों के भरोसे को बताता है।'' सेंसेक्स के तीस शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी और टाइटन लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि., विप्रो, डॉ. रेड्डीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 5.09 प्रतिशत लुढ़ककर 107.68 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अमेरिका के अपने रणनीतिक भंडार से 18 करोड़ बैरल तेल जारी करने की रिपोर्ट के बाद कच्चे तेल के दाम नीचे आये। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,357.47 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
- नयी दिल्ली. अमेरिकी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल इंडिया प्लास्टिक कचरा मामले में तटस्थ बन गयी है। कंपनी ने उपभोक्ता सामान की पैकिंग में उपयोग होने वाले प्लास्टिक का शत प्रतिशत पुनर्चक्रण कर यह दर्जा हासिल किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इसके साथ कंपनी भारत में रोजमर्रा के उपयोग के वस्तुएं बनाने वाली उन विनिर्माताओं में शामिल हो गई है, जो प्लास्टिक अपशिष्ट का पूर्ण रूप से पुनर्चक्रण कर रहे हैं। कंपनी के उत्पादों में एरियल, टाइड, जिलेट, ओरल बी जैसे चर्चित ब्रांड शामिल हैं। प्रॉक्टर एंड गैंबल इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसने देश भर से उपभोक्ता के इस्तेमाल में लाने के बाद 19,000 टन प्लास्टिक पैकेजिंग कचरे को एकत्रित कर उसका प्रसंस्करण और पुनर्चक्रण किया है। यह कंपनी के एक वर्ष में बेचे जाने वाले उत्पादों की पैकेजिंग में इस्तेमाल प्लास्टिक की मात्रा से अधिक है। गौरतलब है कि डाबर और नेस्ले इंडिया जैसे कई कंपनियां पहले ही प्लास्टिक कचरा तटस्थ कंपनी होने का दर्जा हासिल कर चुकी हैं। कंपनी ने गोवा और मंडीदीप (मध्य प्रदेश) में अपने विनिर्माण स्थलों पर दो और सौर संयंत्र स्थापित करने की योजना की भी घोषणा की है।
- नयी दिल्ली. टाटा मोटर्स ने नेपाल में अपनी टिगोर ईवी पेश की है। वाहन कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि आज से नेपाल में टिगोर ईवी की डिलिवरी शुरू होगी। यह गाड़ी अब शोरूम में उपलब्ध है। टाटा मोटर्स के प्रमुख (यात्री वाहन कारोबारी इकाई) मयंक बाल्दी ने कहा, ‘‘नेपाल इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए एक प्रमुख बाजार रहा है, जिसने हमें वहां अपनी पेशकश को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। हम आज टिगोर ईवी पेश करके उत्साहित हैं, जो जिपट्रॉन प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित है।
- नयी दिल्ली। पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में गुरुवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। पिछले 10 दिनों में कुल 6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 92.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं। पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से नौवीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है। पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में अब तक कुल 6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
-
नयी दिल्ली। सिटीबैंक भारत में खुदरा कारोबार से हटने वाले विदेशी बैंकों की कतार में शामिल हो गया है। अमेरिका के प्रमुख बैंक ने बुधवार को अपने उपभोक्ता बैंक कारोबार को 12,235 करोड़ रुपये में एक्सिस बैंक को बेचने की घोषणा की। इससे पहले एएनजेड ग्रिंडलेज, आरबीएस, कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया जैसे वित्तीय संस्थान भारत से अपना कामकाज को धीरे-धीरे कम कर चुके हैं। दोनों बैंक ने कहा कि उसके निदेशक मंडलों ने सिटीबैंक के भारत में उपभोक्ता कारोबार को एक्सिस बैंक द्वारा अधिग्रहण को मंजूरी दे दी। इससे पहले, 2012 में ब्रिटेन के प्रमुख बैंक बार्कलेज ने छोटे एवं मझोले शहरों में स्थित अपनी एक- तिहाई शाखाओं को बंद करके भारत के संचालन को बड़े पैमाने पर कम कर दिया था। भारत में अपने परिचालन को कम करना बार्कलेज की कॉरपोरेट बैंक, निवेश बैंक और संपत्ति प्रबंधन खंडों पर अधिक ध्यान देने की रणनीति का हिस्सा था। कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया 2016 में भारत में अपने कारोबार को समेट लिया था। उसने कहा था कि यह निर्णय भारत के संचालन के सावधानीपूर्वक मूल्यांकन के बाद किया गया है। उसी साल रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड पीएलसी (आरबीएस) ने भी कॉरपोरेट, खुदरा और संस्थागत बैंक कारोबार समेटने का फैसला किया था। बैंक ने वैश्विक स्तर पर कामकाज कम करने के मकसद से यह निर्णय किया था। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बैंक ने अपनी ग्रिंडलेज बैंक इकाई को स्टैंडर्ड चार्टर्ड को 1.34 अरब डॉलर में बेचने के बाद 2000 में घरेलू परिचालन को बंद कर दिया था। हालांकि, इसने 2011 में मुंबई में एक नई शाखा खोलकर भारतीय बाजार में फिर से प्रवेश किया। एएनजेड 1984 से ग्रिंडलेज बैंक के रूप में भारत में काम कर रहा था। डॉयचे बैंक 2011 में अपना क्रेडिट कार्ड व्यवसाय इंडसइंड बैंक को बेच दिया। वहीं यूबीएस 2013 में भारतीय परिचालन से हट गया। जबकि मोर्गन स्टेनले ने बैंक लाइसेंस वापस कर दिया जबकि निवेश बैंक कारोबार को जारी रखा। इसी प्रकार, मेरिल लिंच और स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने 2015 में अपने कारोबार को सीमित किया था। इसके अलावा, एएचएसबीसी ने 2016 में दो दर्जन से अधिक शाखाएं बंद कीं और 14 शहरों में अपनी उपस्थिति कम की। बीएनपी परिबा ने 2020 में अपना संपत्ति प्रबंधन कारोबार समेटा।
- मुंबई . रेटिंग एजेंसी ‘इंडिया रेटिंग्स' ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को 7.6 प्रतिशत से घटाकर 7 से 7.2 फीसदी कर दिया है। रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बढ़ती अनिश्चितता और उसके परिणामस्वरूप उपभोक्ताओं की धारणा प्रभावित होने के कारण इंडिया रेटिंग ने वृद्धि दर के अनुमान को कम किया है। इंडिया रेटिंग्स ने कहा कि युद्ध कब खत्म होगा इसे लेकर अनिश्चितता की स्थिति के चलते कच्चे तेल की कीमतें तीन महीने तक ऊंचे स्तर पर बनी रह सकती हैं। इसका दूसरा परिदृश्य यह है कि कीमतें छह महीने तक उच्चस्तर पर रह सकती हैं। रेटिंग एजेंसी के मुख्य अर्थशास्त्री देवेंद्र पंत और प्रमुख अर्थशास्त्री सुनील कुमार सिन्हा ने बुधवार को कहा कि यदि कच्चे तेल की कीमतें तीन महीने तक ऊंचे स्तर पर रहती है तो वित्त वर्ष 2022-23 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वद्धि 7.2 फीसदी रह सकती है और यदि कीमतें इस अवधि के बाद भी ऊंचे स्तर पर रहती हैं तो जीडीपी वृद्धि और भी कम सात प्रतिशत रहेगी। दोनों ही आंकड़े जीडीपी वृद्धि के पहले के 7.6 फीसदी के अनुमान से कम हैं। उन्होंने कहा कि आगामी वित्त वर्ष में इन दो परिदृश्यों में अर्थव्यवस्था का आकार 2022-23 के जीडीपी रुझान मूल्य की तुलना में क्रमश: 10.6 प्रतिशत और 10.8 फीसदी कम रहेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-22 में उपभोक्ता मांग कमजोर रही है। हालांकि, त्योहारों के दौरान दैनिक उपभोग की वस्तुओं की मांग बढ़ी थी। लेकिन बढ़ती मुद्रास्फीति को देखते हुए इसमें संदेह है कि यह मांग बनी रहेगी। लोगों द्वारा गैर-जरूरी वस्तुओं पर खर्च में कमी आएगी। यूक्रेन में जारी युद्ध के कारण जिंसों की बढ़ती कीमतें, उपभोक्ता मुद्रास्फीति के बढ़ने के कारण उपभोक्ताओं धारणा और भी कमजोर पड़ सकती हैं। रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि निजी उपभोग पर खर्च के पहले के 9.4 फीसदी के अनुमान के मुकाबले पहले और दूसरे परिदृश्य में क्रमश: 8.1 फीसदी और आठ प्रतिशत रहेगा। मुद्रास्फीति के मोर्चे पर, रिपोर्ट में आगाह किया गया कि मुद्रा के मूल्य में गिरावट को जोड़े बिना कच्चे तेल की कीमतों में 10 प्रतिशत की वृद्धि से खुदरा मुद्रास्फीति 0.42 फीसदी और थोक मुद्रास्फीति 1.04 फीसदी तक बढ़ सकती है। इसी तरह सूरजमुखी के तेल में 10 प्रतिशत के उछाल से खुदरा मुद्रास्फीति 0.12 फीसदी और थोक मुद्रास्फीति 0.024 फीसदी बढ़ सकती है।
- नयी दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातु की कीमतों में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 573 रुपये की तेजी के साथ 51,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,897 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।चांदी की कीमत भी 1,287 रुपये के उछाल के साथ 67,257 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 65,970 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,921 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 24.79 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव मामूली तेजी के साथ 1,921 डॉलर प्रति औंस हो गया जिससे यहां सोने की कीमतों में स्थिरता रही।
- मुंबई. शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 740.34 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। रूस-यूक्रेन शांति वार्ता के सफल होने की उम्मीद के बीच इन्फोसिस, एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में लिवाली के साथ बाजार में मजबूती रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 740.34 अंक यानी 1.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,683.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 784.13 अंक उछलकर 58,727.78 अंक तक गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 172.95 अंक यानी एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,498.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और टाइटन शामिल हैं। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव रहा। लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता से युद्ध खत्म होने की उम्मीद बंधी है। इससे घरेलू बाजार में कारोबार भरोसे के साथ हुआ। कच्चे तेल और जिंसों के दाम में नरमी से भी बाजार को समर्थन मिला। इससे कंपनियों को मार्जिन पर दबाव कम करने में मदद मिलेगी।'' एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.25 प्रतिशत बढ़कर 112.7 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) मंगलवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 35.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
- नयी दिल्ली. होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स ने समुद्री नौका इंजन (आउटबोर्ड) कारोबार में कदम रखने की बुधवार को घोषणा की। कंपनी का लक्ष्य पहले तीन वर्षों में 4-स्ट्रोक इंजन वर्ग के बाजार में दस फीसदी हिस्सेदार हासिल करना है। कंपनी नौका संचालकों के लिए अप्रैल से होंडा 4-स्ट्रोक समुद्री नौका इंजन बाजार में उतारेगी। उसके संभावित ग्राहकों में समुद्री सुरक्षा में शामिल कई सरकारी एजेंसियां, तटरक्षक, पर्यटकों एवं यात्रियों के लिए टैक्सी बोट सेवा प्रदाता, मछुआरे आदि हैं। इन मोटरों में, 6 एचपी (हॉर्सपावर) की मोटर की कीमत 1.8 लाख रुपये और 250 एचपी क्षमता वाली मोटर की कीमत 23 लाख रुपये है। कंपनी ने कहा कि भारत में समुद्री नौका मोटर उद्योग का आकार बढ़कर 1,400 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। समुद्री नौका इंजन के सभी तीन खंडों - पर्यटन और अवकाश, समुद्री सुरक्षा और मत्स्यन -में 2- स्ट्रोक मोटरों से तकनीकी रूप से उन्नत 4-स्ट्रोक उत्पादों की ओर एक बड़ा बदलाव देखा जा रहा है और कंपनी इस अवसर का लाभ उठाने की कोशिश कर रहा है। होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (एचआईपीपी) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ताकाहिरो उऐडा ने कहा, ‘‘हम 2-स्ट्रोक की जगह 4-स्ट्रोक को अपनाने की प्रक्रिया में तेजी लाना चाहते हैं।'' उन्होंने कहा कि इसके लिहाज से सबसे बड़ा क्षेत्र मत्स्यन क्षेत्र होगा क्योंकि उसमें मुख्य रूप से छोटे इंजन काम में लाए जाते हैं।
- नयी दिल्ली. कार कंपनी रेनो ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर का उन्नत संस्करण पेश किया है। इस मॉडल की शुरुआती शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि उसने काइगर एमवाई22 को उन्नत सुविधाओं के साथ पेश किया है। जिसमें मल्टी-सेंस ड्राइविंग मोड, केबिन स्टोरेज और कार्गो स्पेस शामिल है। कंपनी के अनुसार, ‘‘भारत को रेनो के शीर्ष पांच वैश्विक बाजारों में शामिल करने में इस मॉडल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।'' फ्रांसीसी कार कंपनी ने कहा, ‘‘फ्रांस और भारत की डिजाइन टीमों के बीच आपसी सहयोग का ही परिणाम है कि रेनो काइगर को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।'' यह भारत में सबसे पहले पेश किया जाने वाला कंपनी का तीसरा मॉडल है। बाद में इसे वैश्विक स्तर पर उतारा जाएगा। काइगर एमवाई22 दो इंजन विकल्प के साथ-साथ वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसी कई अन्य सुविधाओं से लैस है। भारत में 2021 की शुरुआत में इस मॉडल को सफलता के साथ वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था। रेनो इंडिया ने इस मॉडल का नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया को निर्यात भी शुरू कर दिया है।