- Home
- बिजनेस
- नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन सहित लगभग सभी तेल तिलहनों के भाव में हानि दर्ज हुई। बाकी तेल-तिलहनों के भाव पूर्ववत रहे।बाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज शुक्रवार को 5.25 प्रतिशत टूटा था जबकि शिकागो एक्सचेंज में शुक्रवार रात को 3.50 प्रतिशत की गिरावट थी। विदेशों में इस गिरावट का असर स्थानीय तेल-तिलहन कारोबार पर भी दिखा और भाव हानि के साथ बंद हुए। तेल तिलहन बाजार में शनिवार को कामकाज का स्तर नगण्य है। सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सरसों की आवक पिछले कुछेक दिनों से काफी कम हो रही है जो कुछ ही दिन पहले 14-15 लाख बोरी की हो रही थी। शनिवार को मंडियों में सरसों की आवक 6-6.5 लाख बोरी ही रह गई। सूत्रों ने कहा कि सरकार को तेल तिलहन के कारोबार पर पैनी नजर रखनी होगी तभी तिलहन उत्पादन बढ़ेगा और देश आत्मनिर्भरता की राह पर बढ़ पायेगा। देश में तिलहन की अधिक उत्पादन की स्थिति में बाजार टूटने या विदेशी बाजारों की मनमानी घट बढ़ की स्थिति में सरकार को ऐसे कदम तुरंत उठाना होगा जिससे देश के किसानों के हितों की रक्षा हो सके। सूत्रों ने कहा कि सरकार को किसानों को प्रोत्साहन और लाभकारी खरीद का भरोसा देकर तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना होगा। किसानों को तिलहन उत्पादन से लाभ का भरोसा मिलने पर वे खुद-ब-खुद तिलहन उत्पादन बढ़ा सकते हैं।बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)सरसों तिलहन - 7,500-7,550 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।मूंगफली - 6,700 - 6,795 रुपये।मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,600 रुपये।मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,580 - 2,770 रुपये प्रति टिन।सरसों तेल दादरी- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल।सरसों पक्की घानी- 2,425-2,500 रुपये प्रति टिन।सरसों कच्ची घानी- 2,475-2,575 रुपये प्रति टिन।तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये।सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,500 रुपये।सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,000 रुपये।सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,000।सीपीओ एक्स-कांडला- 14,600 रुपये।बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,000 रुपये।पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,850 रुपये।पामोलिन एक्स- कांडला- 14,550 रुपये (बिना जीएसटी के)।सोयाबीन दाना - 7,425-7,475 रुपये।सोयाबीन लूज 7,125-7,225 रुपये।मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये।
- नयी दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने घरेलू बाजार में अपनी अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स मोटरसाइकल का उन्नत संस्करण पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 16.01 लाख रुपये है। होंडा मोटरसाइकल ने एक बयान में बताया कि उसने अपने बड़े शोरूमों से इस मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू कर दी है।दोपहिया वाहन कंपनी के अनुसार, अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स का मैन्युअल संस्करण 16.01 लाख और ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) संस्करण 17.55 लाख रुपये का है। एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अत्सुशी ओगाता ने कहा, वर्ष 2017 में अफ्रीका ट्विन पेश करने के बाद से भारत में इस मोटरसाइकिल ने 'एडवेंचर राइडिंग के नए मुकाम को परिभाषित किया है।
-
नयी दिल्ली ।अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कल रात की तेजी के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 249 रुपये की बढ़त के साथ 51,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,251 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 365 रुपये की तेजी के साथ 68,218 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 67,853 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,937 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी मामूली बढ़त के साथ 25.22 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये के मूल्य में सुधार होने के बावजूद न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में कल रात आई तेजी के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 249 रुपये का लाभ दर्ज हुआ।'' उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में तेजी को अमेरिकी बांड आय में गिरावट के कारण भी समर्थन मिला। - नयी दिल्ली. देश में सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएस) ब्रांड नाम से कारोबार करने वाली फ्रांस की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी थॉमसन इस महीने एयर कंडीशनर (एसी) बाजार में उतरने जा रही है। थॉमसन ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कंपनी घरेलू उपकरण श्रेणी में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है और इस महीने 'स्प्लिट' एवं इनवर्टर रूम एयर कंडीशनर की एक श्रृंखला पेश करेगी। कंपनी अपने रणनीतिक साझेदार फ्लिपकार्ट के साथ ई-कॉमर्स मंच पर एसी पेश करेगी। इसके साथ उसने अगले तीन वर्षों में ऑनलाइन एसी बाजार में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है। एसपीपीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अवनीत सिंह मारवाह ने कहा, ‘‘हम इस साल अपने उत्पादों में एक और नयी श्रेणी जोड़ रहे हैं। हम इसे लेकर बहुत उत्सुक हैं और अपने रणनीतिक साझेदार फ्लिपकार्ट के साथ थॉमसन के एयर कंडीशनर को भारतीय बाजार में पेश कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘अगले पांच साल में थॉमसन घरेलू उपकरणों में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और अगले तीन साल में हम ऑनलाइन एसी बाजार का 10 प्रतिशत हासिल करने की योजना बना रहे हैं।'' कंपनी ने अपने एसी की शुरुआती कीमत 26,490 रुपये रखी है।
- मुंबई। चालू खाते का घाटा (कैड) बढ़ने, ऊर्जा की ऊंची कीमतों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के चलते रुपये पर दबाव बढ़ने का अनुमान है और इससे स्थानीय मुद्रा मार्च, 2023 तक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.5 के स्तर तक टूट सकती है। क्रिसिल रेटिंग की रिपोर्ट में यह बात कही गई। रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च-2022 में डॉलर के मुकाबले रुपया 76.5 पर रह सकता है। रेटिंग एजेंसी द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘रुपया पहले ही बाहरी तनावों का सामना कर रहा है और हमारा मानना है कि मार्च, 2023 तक इसमें और मूल्य ह्रास होगा तथा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह लगभग 77.5 के स्तर पर आ जाएगा।'' क्रिसिल ने कहा, ‘‘कमजोरी में दो कारकों की प्रमुख भूमिका होगी। एक उच्च ऊर्जा कीमतें चालू खाते के घाटे को बढ़ा रही हैं, और दूसरी अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में बढ़ोतरी के चलते कुछ पूंजी बाहर गई है।'' रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा विदेशी मुद्रा बाजारों में हस्तक्षेप जारी रखने की उम्मीद के साथ रुपये की गिरावट को सीमित करने में मदद मिलेगी। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि निकट अवधि में भू-राजनीतिक तनाव के कारण रुपये को अस्थिरता का सामना करना पड़ सकता है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, और यह वृद्धि आगे जारी रखने के संकेत दिए हैं। एजेंसी का अनुमान है कि चालू खाते का घाटा वित्त वर्ष 2022-23 में सकल घरेलू उत्पाद के 2.4 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा।
- मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में तेजी और डॉलर के कमजोर होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 41 पैसे की बढ़त के साथ 75.80 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.96 पर खुला। कारोबार के दौरान इसने 75.77 के उच्चस्तर और 75.97 रुपये के निचले स्तर को छुआ। बाद में रुपया 41 पैसे की तेजी दर्शाता 75.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया 76.21 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।इस बीच, छह प्रमुख मु्द्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.39 प्रतिशत घटकर 98.23 रह गया। साप्ताहिक आधार पर डॉलर के मुकाबले रुपये में 63 पैसे की तेजी आई है। 24 दिसंबर के बाद रुपये में सबसे बेहतर साप्ताहिक लाभ दर्ज हुआ है। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 5.02 प्रतिशत बढ़कर 102.94 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
- नयी दिल्ली. विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में सोने की खदानों से उत्पादन 2020 में 1.6 टन था, लेकिन दीर्घावधि में यह 20 टन प्रतिवर्ष तक बढ़ सकता है। डब्ल्यूजीसी ने भारत में स्वर्ण बाजार पर गहन विश्लेषण की श्रृंखला के तहत ‘भारत में सोने का खनन' शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है। डब्ल्यूजीसी ने बयान में कहा कि रिपोर्ट में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि भारत में सोने के खनन की एक समृद्ध विरासत है, लेकिन इसकी वृद्धि पुरानी प्रक्रिया और कम निवेश से बाधित हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत दुनिया में सोने का बड़ा उपभोक्ता में होने के बावजूद, छोटे पैमाने पर खनन करता है, और खनन बाजार में प्रवेश करना आसान नहीं है। भारत में 2020 में सोने की खदानों से उत्पादन सिर्फ 1.6 टन था। परिषद ने कहा कि भारत के मौजूदा संसाधनों के आधार पर उम्मीद है कि दीर्घावधि के दौरान सोने का उत्पादन प्रतिवर्ष लगभग 20 टन तक बढ़ाया जा सकता है। रिपोर्ट में नियामकीय चुनौतियों, कराधान नीतियों और बुनियादी ढांचे की कमी को इस क्षेत्र की प्रमुख समस्या के रूप में चिन्हित किया गया है। विश्व स्वर्ण परिषद के भारत में क्षेत्रीय मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सोमसुंदरम पी आर ने कहा कि चूंकि भारत दुनिया में सर्वाधिक सोने की खपत वाले देशों में शामिल है, इसलिए खनन क्षमता विकसित करना स्वाभाविक है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा करने के लिए विरासत में मिली बाधाओं को दूर करने और निवेश को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
- नयी दिल्ली। खाद्य और पेय पदार्थ क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पेप्सिको इंडिया ने गुरुवार को गुरुत्वाकर्षण संचालित माइक्रो इरिगेशन प्रणाली के विनिर्माता एन-ड्रिप के साथ साझेदारी की है। इस साझेदार के जरिए किसानों को सिंचाई में मदद दी जाएगा, जिससे वे कम पानी का इस्तेमाल करके बेहतर ढंग से सिंचाई कर पाएंगे। पेप्सिको इंडिया ने कहा कि एन-ड्रिप की तकनीक को पहले ही उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान पेश किया जा चुका है और 2025 तक देश में हजारों हेक्टेयर क्षेत्र में जल दक्षता के स्तर में सुधार किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि इस सिंचाई प्रणाली से कम की खपत में 39 प्रतिशत की कमी हुई है और कम उर्वरक के इस्तेमाल के साथ फसल की पैदावार भी बढ़ी है।
- नयी दिल्ली। रियल्टी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि उसने नोएडा में गोदरेज वुड्स परियोजना की शुरुआत के एक साल के भीतर 1,650 करोड़ रुपये के 855 घर बेचे हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें मार्च 2021 में 509 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक 1,141 करोड़ रुपये की बिक्री शामिल है। गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमडी और सीईओ मोहित मल्होत्रा ने कहा, ‘‘नोएडा हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, और हम आने वाले वर्षों में इस गति को बनाए रखने और बढ़ाने की कोशिश करेंगे।
- नयी दिल्ली. अडाणी पावर ने बुधवार को कहा कि उसने एस्सार पावर की मध्य प्रदेश के महान में 1,200 मेगावॉट क्षमता की तापीय बिजली परियोजना का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एस्सार पावर एमपी लि. का अधिग्रहण 4,250 करोड़ रुपये में किया गया है। इस अधिग्रहण में पर्यावरण और उत्सर्जन मानकों के अनुपालन को लेकर अनुमानित लागत भी शामिल है। एस्सार पावर एमपी लि. ऋण शोधन प्रक्रिया से गुजर रही है।अडाणी पावर ने कहा, ‘‘कंपनी ने एस्सार पावर एमपी लि. (ईपीएमपीएल) की 100 प्रतिशत चुकता शेयर पूंजी और प्रबंधन नियंत्रण का अधिग्रहण पूरा कर लिया है...।'' ईपीएमपीएल के पास मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में 1,200 मेगावॉट क्षमता की तापीय बिजली संयंत्र है।अडाणी पावर जून, 2021 में 1,200 मेगावॉट क्षमता की परियोजना के लिये सफल बोलीदाता के रूप में उभरी थी।
- नयी दिल्ली. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कुछ वाहन कंपनियों के उन उपकरणों का भी आयात करने पर अफसोस जताया, जिनका देश में गुणवत्तापूर्ण विनिर्माण हो सकता है। मंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें बताया गया है कि कुछ भारतीय वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनियों को अपनी हिस्सेदारी सस्ते में बेचने को वाहन विनिर्माताओं ने मजबूर किया है। उन्होंने कहा, ‘‘एक और चिंता जो मेरे सामने आई है ... वाहन कलपुर्जा विनिर्माता पर आपकी मूल कंपनी या उस कंपनी की तरफ से अपनी हिस्सेदारी या मालिकाना हक बेचने के लिये दबाव डाला जा रहा है जिसे आप सामान की आपूर्ति करते हैं ...।'' गोयल ने कहा, ‘‘यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अगर हमारे किसी भारतीय प्रवर्तक ने वाहन कंपनियों के लिए जरूरी सामानों की आपूर्ति को लेकर स्वयं को विकसित करने के लिये अपना खून और पसीना बहाया है तथा अब उन्हें उनके योगदान या भागीदारी से बाहर होने के लिये दबाव दिया जा रहा है ... मुझे बताया गया है कि इस उद्योग ये चीजें हो रही हैं। हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि क्या ऐसा कोई उदाहरण है।'' उन्होंने उद्योग से आयात पर निर्भरता कम करने, अनुसंधान एवं विकास पर ध्यान देने, नवोन्मेष को बढ़ावा देने, घरेलू कंपनियों से सामान खरीदने तथा वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिये तैयार रहने का आग्रह किया। गोयल ने एसीएमए आत्मनिर्भर उत्कृष्ठता पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘मैं इस बात से काफी परेशान हूं कि कुछ वाहन कंपनियां उन उपकरणों का भी आयात कर रही हैं, जिनका देश में गुणवत्तापूर्ण विनिर्माण हो सकता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं एसीएमए (ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन) से उन उत्पादों के बारे में अधिक जानकारी साझा करने का आग्रह करूंगा, जहां हमारे पास प्रतिस्पर्धा में बढ़त है लेकिन कंपनियां आपके उपकरणों का उपयोग करने का विरोध कर रही हैं।'' मंत्री ने कहा कि अगर आयात पर निर्भरता बनी रही तो भारत केवल ‘असेंबल' करने की दुकान बनकर रह जाएगा। उन्होंने उद्योग से देश में वाहन को लेकर पूरा परिवेश विकसित करने, वैश्विक आपूर्तिकर्ता बनने और देश को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का आग्रह किया।
- चेन्नई. सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक को स्वयं सहायता समूह के लिये बेहतर बैंक व्यवस्था को लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया है। बैंक ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसे 2020-21 के लिये यह पुरस्कार मिला है। बयान के अनुसार, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने नयी दिल्ली में हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में इंडियन बैंक के महाप्रबंधक रवीन्द्र सिंह को यह पुरस्कार प्रदान किया।
- नयी दिल्ली .जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड और जेएसडब्ल्यू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड अब जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड (जेएसडब्ल्यूएनईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियां बन गई हैं। जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बुधवार को यह जानकारी दी। जेएसडब्ल्यू एनर्जी के निदेशक मंडल ने 25 नवंबर, 2021 को कंपनी के हरित (नवीकरणीय) व्यवसाय और ग्रे (थर्मल) व्यवसाय के पुनर्गठन को मंजूरी दी थी। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने जेएसडब्ल्यू फ्यूचर एनर्जी लिमिटेड द्वारा जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी और जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी में अपने 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को हस्तांतरित कर दिया है।
- नयी दिल्ली.वित्त वर्ष 2020-21 के लिये 15 मार्च तक 6.63 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं। यह इससे पिछले साल भरे गये आयकर रिटर्न के मुकाबले 16.7 लाख अधिक है। आयकर विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनियों और अन्य ऐसे करदाता जिन्हें ऑडिट रिपोर्ट जमा करानी होती है, के लिये वित्त वर्ष 2020-21 का आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 15 मार्च थी। व्यक्तिगत करदाताओं के लिये रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2021 थी। आयकर विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘विभाग के नये ई-फाइलिंग पोर्टल पर आकलन वर्ष 2021-22 के लिये 15 मार्च, 2022 तक 6.63 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न भरे गये हैं...यह आकलन वर्ष 2020-21 में भरे गये आयकर रिटर्न के मुकाबले 16.7 लाख अधिक है।'' विभाग के अनुसार, 5.43 लाख से अधिक आयकर रिटर्न 15 मार्च, 2020 को भरे गये जो एक साल पहले अंतिम तारीख को 4.77 लाख थे। वहीं अंतिम पांच दिनों में 13.84 लाख रिटर्न भरे गये। इससे पिछले साल इस दौरान यह संख्या 11.87 लाख थी।
- नयी दिल्ली. भारत और एशिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति गौतम अडाणी की संपत्तियों में पिछले साल यानी 2021 में 49 अरब डॉलर का बड़ा इजाफा हुआ है। यह दुनिया के शीर्ष तीन धनाढ़्य उद्योगपतियों एलन मस्क, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्तियों में शुद्ध रूप से हुई वृद्धि से अधिक है। एम3एम हुरुन ग्लोबल की बुधवार को जारी अमीरों की सूची-2022 में यह जानकारी दी गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी 103 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे धनवान भारतीय बने हुए हैं। उनकी संपत्ति में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बंदरगाह से लेकर ऊर्जा समेत विभिन्न कारोबार से जुड़े अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी 81 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उनकी संपत्तियां 153 प्रतिशत बढ़ीं। हुरुन की अमीरों की सूची के अनुसार, पिछले 10 साल में अंबानी की संपत्ति 400 प्रतिशत, जबकि अडाणी की 1,830 प्रतिशत बढ़ी है। एचसीएल के शिव नडार 28 अरब डॉलर की संपत्तियों के साथ भारतीय अमीरों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। इसके बाद क्रमश: सीरम इंस्टिट्यूट के साइरस पूनावाला (26 अरब अमेरिकी डॉलर) और इस्पात क्षेत्र के दिग्गज लक्ष्मी निवास मित्तल (25 अरब डॉलर) का स्थान है। ‘एम3एम हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट' ने एक बयान में कहा कि दुनिया के अमीरों की सूची में 59 साल के गौतम अडाणी की संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ी है। उन्होंने पिछले साल अपनी संपत्ति में 49 अरब डॉलर जोड़े। उनकी संपत्ति शुद्ध रूप से दुनिया के शीर्ष तीन सबसे अधिक अमीर उद्योगपतियों... एलन मस्क, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्तियों से अधिक बढ़ी है। नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अडाणी ग्रीन की सूचीबद्धता के बाद अडाणी की संपत्ति में कई गुना का इजाफा हुआ है। बयान के अनुसार, अंबानी की संपत्ति 2021 में 20 अरब डॉलर बढ़ी है।नायका की संस्थापक फाल्गुनी नायर 7.6 अरब डॉलर के साथ हुरुन की अमीरों की सूची में शामिल होने सबसे अमीर नई सदस्य हैं। बयान के अनुसार, ‘2022 एम3एम हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट' में 69 देशों की 2,557 कंपनियों के 3,381 अरबपतियों को शामिल किया गया है। हुरुन इंडिया प्रबंध निदेशक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा कि भारत न केवल अरबपतियों की संख्या के आधार पर, बल्कि उन अमीरों की संख्या के मामले में भी तीसरे स्थान पर है, जिन्होंने अपनी संपत्ति में कम से कम एक अरब डॉलर जोड़े हैं। उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया की आबादी का 18 प्रतिशत और दुनिया के ‘ज्ञात' अरबपतियों का 8 प्रतिशत है। यह पांच साल पहले 4.9 प्रतिशत था। भारत में अरबपतियों की संख्या 215 है जबकि चीन में यह 1,133 तथा अमेरिका में 716 है।बयान के अनुसार, 2022 की सूची में अडाणी ने सर्वाधिक संपत्ति जोड़ी। उसके बाद क्रमश: गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन तथा लक्जरी सामान से जुड़े समूह एलवीएमएस के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी बर्नार्ड अर्नाल्ट (39 अरब अमेरिकी डॉलर जोड़े) का स्थान है। संपत्ति जोड़ने के मामले में अंबानी आठवें स्थान पर हैं।
- नयी दिल्ली. इटली की सुपरबाइक विनिर्माता कंपनी डुकाटी ने अपनी 'पैनिगेल वी2' का स्पेशल एनिवर्सरी संस्करण पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 21.3 लाख रुपये है। डुकाटी इंडिया ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सीमित संख्या में पेश की गई यह मोटरसाइकल 2001 में ट्रॉय बेलिस द्वारा जीते गए पहले विश्व सुपरबाइक खिताब के डुकाटी 996 आर से प्रेरित है। कंपनी ने बताया कि यह नया संस्करण लिथियम आयन बैटरी और एक सीटर होने के कारण पैनिगेल वी2 के सामान्य मॉडल से तीन किलो हल्का है। इसमें 955 सीसी का ट्विन-सिलेंडर इंजन लगा है।
- नयी दिल्ली. मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने हाइड्रोस्टैटिक लॉक (इंजन में पानी घुस जाने) और मिलावटी ईंधन के कारण इंजन के खराब या बंद हो जाने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों को एक विशेष ‘कवर' उपलब्ध कराने की घोषणा की है। घरेलू बाजार की सबसे बड़ी कार कंपनी ने ग्राहकों के साथ अपनी बिक्री के बाद की सेवा (ऑफ्टर-सेल्स सर्विस) को और मजबूत करने के अपने प्रयासों के तहत ग्राहक सुविधा पैकेज (सीसीपी) पेश किया है। इस पैकेज के तहत वाहनों के इंजन में पानी घुसने या गलत या मिलावटी ईंधन से हुए नुकसान को कवर किया जाएगा। मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (सेवा) पार्थो बनर्जी ने कहा कि सड़कों पर भारी जलभराव और मिलावटी ईंधन के कारण इंजन के बंद या खराब होने की घटनाओं में पिछले कुछ वर्षों के दौरान वृद्धि देखी गई है। बनर्जी ने कहा, ‘‘ऐसी स्थिति में ग्राहकों को अब घबराने की जरूरत नहीं है। निश्चित तौर पर ग्राहकों को जलभराव वाली सड़कों से अपने वाहन को बचाने की कोशिश करनी चाहिए लेकिन अगर इंजन में कुछ गड़बड़ी हो जाती है, तो हम उसका ध्यान रखेंगे।'' उन्होंने बताया कि ग्राहकों इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए मामूली राशि देनी होगी। वैगन आर और ऑल्टो के ग्राहकों के लिए यह राशि 500 रुपये के आसपास होगी।''
- नयी दिल्ली. विधानसभा चुनाव के बाद वाहन ईंधन के दाम बढ़ने की अटकलों के कारण मार्च माह के पहले 15 दिन देश में पेट्रोल, डीजल की बिक्री महामारी-पूर्व के स्तर को पार कर गई है। दाम बढ़ने की आशंका से उपभोक्ताओं और डीलर गाड़ियों के टैंक पूरी तरह भरवा रहे हैं। उद्योग से प्राप्त आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, लगभग 90 प्रतिशत बाजार पर नियंत्रण रखने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की पेट्रोल की बिक्री एक से 15 मार्च के बीच 12.3 लाख टन रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 18 प्रतिशत और 2019 की तुलना में 24.4 प्रतिशत अधिक है। वहीं डीजल की सालाना आधार पर बिक्री 23.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 35.3 लाख टन और 2019 के मुकाबले 17.3 फीसदी अधिक रही। आंकड़ों के मुताबिक, 1-15 मार्च 2020 के दौरान हुई बिक्री के मुकाबले इस वर्ष पेट्रोल 24.3 फीसदी अधिक और डीजल 33.5 फीसदी अधिक बिका। वहीं, पिछले महीने के मुकाबले पेट्रोल की बिक्री 18.8 प्रतिशत अधिक और डीजल की 32.8 फीसदी अधिक रही।पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा था कि कुछ इस तरह की टिप्पणियां आई हैं कि लोगों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से पहले अपनी गाड़ियों के टैंक पूरी तरह भरवाने चाहिए। इसी के बाद ईंधन की बिक्री में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नवंबर, 2021 से पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं। इस दौरान कच्चे तेल का दाम 81 डॉलर से 130 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचा है। इसके बावजूद 132 दिन से वाहन ईंधन के दाम नहीं बढ़े हैं।
- नयी दिल्ली. विमान ईंधन या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में बुधवार को अब तक की सर्वाधिक 18 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की गई। इससे देशभर में एटीएफ के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच एटीएफ के दाम बढ़ाए गए हैं। जेट ईंधन की कीमत इस साल छठी बार बढ़ाई गई है जिसके कारण एटीएफ के दाम पहली बार एक लाख रुपये प्रति किलोलीटर के आंकडे को पार कर गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 17,135.63 रुपये प्रति किलोलीटर या 18.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,10,666.29 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया है। यह एटीएफ कीमतों का रिकॉर्ड स्तर है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें भी पिछले हफ्ते 14 साल के सर्वकालिक उच्च स्तर करीब 140 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई थीं। अब मुंबई में एटीएफ के दाम 109,119.83 रुपये प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 114,979.70 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 114,133.73 रुपये प्रति किलोलीटर हैं। एटीएफ की कीमत अगस्त, 2008 में 71,028.26 रुपये प्रति किलोलीटर थी, जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 147 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल को छू गई थीं। इस वर्ष की शुरुआत से हर पखवाड़े एटीएफ के दाम बढ़ाए जा रहे हैं।
-
नई दिल्ली । सड़क परिवहन औऱ राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज नई दिल्ली में दुनिया की सबसे उन्नत प्रौद्योगिकी द्वारा विकसित ग्रीन हाइड्रोजन ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन टोयोटा मिराई का शुभारंभ किया। श्री गडकरी ने कहा कि यह स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण की रक्षा करने और 2047 तक भारत को 'ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर' बनाने की महत्वपूर्ण पहल है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के प्रबंध निदेशक मसाकाजू योशिमुरा और उपाध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर सहित केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, आर के सिंह और महेंद्र नाथ पांडे भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
- नयी दिल्ली। विनिर्माता एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड में 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए बर्मन समूह की विभिन्न इकाइयों की तरफ से की गई 604.76 करोड़ रुपये की खुली पेशकश 26 अप्रैल को खुलेगी। एवरेडी इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को शेयर बाजार को शेयर बिक्री की इस खुली पेशकश के बारे में जानकारी दी। इस पेशकश के लिए प्रबंधक बनाई गई फर्म जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड ने एवरेडी इंडस्ट्रीज के सार्वजनिक शेयरधारकों को प्रेषित एक पत्र में कहा है कि बोली की अवधि 26 अप्रैल, 2022 तय की गई है और 10 मई, 2022 को यह बंद हो जाएगी। इस पेशकश के आकार और कीमत के बारे में किसी भी संशोधन की अंतिम तारीख 22 अप्रैल रखी गई है। इस बारे में बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिलने का इंतजार है। बर्मन समूह ने महीने की शुरुआत में अपनी कई इकाइयों के जरिये एवरेडी इंडस्ट्रीज के 1.89 करोड़ शेयर खरीदने के लिए 604.76 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। बर्मन समूह की विभिन्न कंपनियों के पास फिलहाल एवरेडी इंडस्ट्रीज में 19.84 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
- नयी दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने प्रीमियम हैचबैक गाड़ी ग्लांजा का नया संस्करण भारतीय बाजार में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 6.39 लाख रुपये रखी गई है। इस मॉडल में 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन है और यह मैनुअल तथा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प दोनों में उपलब्ध है। ग्लांजा के पांच स्पीड वाले मैनुअल संस्करण की कीमत 6.39 लाख रुपये से 9.19 लाख रुपये के बीच है जबकि ऑटोमैटिक संस्करण की कीमत 7.79 लाख रुपये से 9.69 लाख रुपये के बीच है। इसकी अन्य खासियतों में छह एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और नौ इंच का स्मार्ट प्ले कास्ट शामिल है। टीकेएम के कार्यकारी उपाध्यक्ष (बिक्री एवं ग्राहक सेवा) तदाशी असाजुमा ने कहा, ‘‘यह विशेषतौर पर उन लोगों के लिए है जो स्टाइल और आधुनिक तकनीक वाली सुरक्षित तथा आरामदायक कार चाहते हैं।'' टोयोटा ग्लांजा 2019 में बाजार में आई थी। अब तक कंपनी ने घरेलू बाजार में 66,000 से अधिक ग्लांजा कारें बेची हैं।
- नयी दिल्ली। देश में मोबाइल ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ताओं की संख्या पिछले पांच साल में दोगुना से अधिक होकर 76.5 करोड़ पर पहुंच गई। नोकिया की तरफ से मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में 4जी डेटा ट्रैफिक 6.5 गुना बढ़ गया। नोकिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और भारत प्रमुख संजय मलिक ने वार्षिक नोकिया एमबीआईटी रिपोर्ट का विवरण साझा करते कहा कि देश की कुल डेटा खपत में 4जी इंटरनेट सेवाओं का हिस्सा 99 प्रतिशत है। 5जी इंटरनेट के कुछ समय बाद आने पर इसमें अगले कुछ वर्षों तक वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘वर्ष 2017 से 2021 तक मोबाइल डेटा उपयोग की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) बढ़कर 53 प्रतिशत हो गई।'' उन्होंने बताया, ‘‘इस दौरान उपयोगकर्ताओं द्वारा हर महीने इस्तेमाल किया जाने वाला औसत डेटा तीन गुना बढ़कर 17 जीबी प्रति माह हो गया है। पिछले पांच सालों में मोबाइल ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ताओं की संख्या 2.2 गुना बढ़ गई है।'' रिपोर्ट में कहा गया है कि नयी पीढ़ी के युवा अब प्रतिदिन लगभग आठ घंटे समय ऑनलाइन बिता रहे हैं।
- नयी दिल्ली। बिजली से चलने वाले दोपहिया वाहन बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक ने नयी मोटरसाइकल 'रोर' पेश की है। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि रोर मोटरसाइकल की अधिकतम गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी ने दावा किया है कि यह एक बार चार्ज होने पर 200 किलोमीटर दौड़ सकती है। इसकी बैटरी दो घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है। कंपनी के अनुसार, ग्राहक ऑनलाइन माध्यम से 999 रुपये का भुगतान कर इस मोटरसाइकल को बुक करा सकते हैं। ओबेन ने कहा कि बेंगलुरु में स्थित उसकी नयी विनिर्माण इकाई में जल्द ही इस मोटरसाइकल का उत्पादन शुरू किया जाएगा। संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता तीन लाख इकाई है।
- नयी दिल्ली। जोमैटो के निदेशक मंडल ने डिजिटल किराना कंपनी ग्रोफर्स इंडिया प्राइवेट लि. को 15 करोड़ डॉलर (करीब 1,145 करोड़ रुपये) का कर्ज देने को मंजूरी दे दी है। जोमैटो खाने-पीने के सामान का ऑनलाइन ऑर्डर देने और डिलिवरी का मंच है। जोमैटो ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी।उसने यह भी कहा कि निदेशक मंडल ने फूड रोबोटिक्स और ऑटोमेशन कंपनी मुकुंद फूड्स प्राइवेट लि. में 16.66 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को भी मंजूरी दी है। कंपनी यह अधिग्रहण नकद 50 लाख डॉलर में करेगी। कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने कर्ज को लेकर शर्तों के लिये जिम्मेदारी वरिष्ठ प्रबंधन को दी है। जोमैटो ने पिछले साल ग्रोफर्स में करीब नौ प्रतिशत हिस्सेदारी 10 करोड़ डॉलर (करीब 745 करोड़ रुपये) में खरीदी थी। जोमैटो के अनुसार, ‘‘कर्ज पर ब्याज दर 12 प्रतिशत सालाना होगी...इस कर्ज से जीआईपीएल को अल्पकाल में पूंजी जरूरतों को पूरा करने का समर्थन मिलेगा। यह इस कारोबार में अगले दो साल में 40 करोड़ डॉलर के निवेश की हमारी योजना के अनुरूप है।'' कंपनी ने यह भी कहा कि वह फूड रोबोटिक्स और ऑटोमेशन कंपनी मुकुंद फूड्स प्राइवेट लि. में 16.66 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी यह अधिग्रहण नकद 50 लाख डॉलर में करेगी।

.jpg)
.jpg)























.jpeg)
