- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। अभिनेत्री पूजा भट्ट ने सोमवार को "दिल है कि मानता नहीं" के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया और याद किया कि कैसे कुछ लोगों ने इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को "बहुत जोखिम भरा" बताया था। फिल्म में आमिर खान मुख्य किरदार में थे। महेश भट्ट द्वारा निर्देशित और गुलशन कुमार द्वारा निर्मित यह फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी। फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। अकादमी पुरस्कार जीतने वाली 1934 की हॉलीवुड क्लासिक फिल्म "इट हैपन्ड वन नाइट" पर आधारित फिल्म "दिल है कि मानता नहीं" के जरिये पूजा भट्ट ने अपने पिता महेश भट्ट के निर्देशन में बड़े पर्दे पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में अभिनेत्री को बड़े घर की एक उत्तराधिकारी के रूप में दिखाया गया है जो अपने फिल्म स्टार प्रेमी (समीर चित्रे द्वारा अभिनीत किरदार) के साथ घर से भाग जाती है, लेकिन रास्ते में वह रघु (आमिर खान) से मिलती है और उससे प्यार कर बैठती है। पूजा भट्ट ने ट्विटर पर फिल्म की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें अनुपम खेर, टीकू तलसानिया और राकेश बेदी भी हैं। उन्होंने कहा, "दिल है कि मानता नहीं के 30 साल पूरे हुए। एक ऐसी फिल्म के निर्माण में सहायता करने के लिए गुलशन कुमार का आभार व्यक्त करती हूं, जिसे विशेषज्ञों ने काफी जोखिम भरा बताया था।'' संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण ने इस फिल्म का संगीत तैयार किया था, जो काफी लोकप्रिय रहा था। फिल्म के गाने समीर, फैज अनवर और रानी मलिक ने लिखे थे।
- मुंबई। दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद उनकी अधूरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' के शेष भाग की शूटिंग को पूरा करने वाले अदाकार परेश रावल ने कहा कि उन्होंने यह कार्य एक जिम्मेदारी के रूप में लिया ताकि इसके जरिए वह दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दे सकें। 'शर्माजी नमकीन' का निर्माण कर रही कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इस वर्ष की शुरुआत में परेश रावल से आग्रह किया था कि वह उस किरदार की शूटिंग पूरी करने में मदद करें] जिसे ऋषि कपूर निभा रहे थे। निधन से पहले ऋषि कपूर फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग पूरी कर चुके थे। रावल ने फिल्म के शेष हिस्सों की शूटिंग पूरी करने के बाद कहा कि उनके लिए भावनात्मक रूप से यह एक बेहद शानदार अनुभव रहा। अभिनेता परेश रावल ने कहा, वह एक बेहतरीन इंसान थे] जिसके लिए मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। वह मेरे सबसे पसंदीदा अभिनेता रणबीर कपूर के पिता थे। रणबीर, कपूर परिवार की एक बेहद प्रतिभाशाली शख्सियत हैं। यह किरदार निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी का काम था। मुझे पता था कि मुझे यह किरदार बहुत ही शिष्टता के साथ निभाना होगा। इसको लेकर कोई लापरवाही नहीं की जा सकती थी।'' परेश रावल ने ऋषि कपूर के साथ 'दामिनी', 'हथियार' और 'पटेल की पंजाबी शादी' जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही हितेष भाटिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग पूरी की है। 'शर्माजी नमकीन' में अभिनेत्री जूही चावला भी एक अहम किरदार में दिखाई देंगी। जूही चावला इससे पहले 'बोल राधा बोल', 'ईना मीना डीका' और 'दरार' जैसी फिल्मों में ऋषि कपूर के साथ काम कर चुकी हैं। रावल ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले साल अप्रैल में ल्यूकेमिया नामक बीमारी से दो साल की लंबी लड़ाई के बाद 67 वर्ष की आयु में ऋषि कपूर का निधन हो गया और वह फिल्म को पूरा नहीं कर सके। रावल ने कहा, ''वह हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन यह दर्शकों के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है क्योंकि फिल्म की पटकथा बहुत ही शानदार है। मैंने इतनी बेहतरीन पटकथा काफी लंबे समय के बाद पढ़ी है। यदि ऋषि साहब पूरी फिल्म के दौरान होते तो उन्होंने एक यादगार किरदार निभाया होता। हालांकि, उन्होंने फिल्म में जितना भी काम किया वो शानदार रहा। एक दर्शक होने के नाते मैं कह सकता हूं कि यह मेरा नुकसान है कि वह शूटिंग पूरी नहीं कर सके।'' परेश रावल की आगामी फिल्म 'हंगामा 2' 23 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। 'हंगामा 2' का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है। परेश रावल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'तूफान' में भी एक अहम किरदार में दिखाई देंगे।
- लंदन। विख्यात फिल्मकार करन जौहर और आसिफ कपाड़िया को सिनेमा में योगदान के लिये लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव (एलआईएफएफ) में आइकॉन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पिछले सप्ताह एलआईएफएफ 2021 के समापन समारोह में अन्य हस्तियों समेत जौहर और कपाड़िया को भी यह पुरस्कार दिया गया। जौहर को बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई कई फिल्मों के लिए जाना जाता है और कपाड़िया को ब्रिटिश गायिका तथा गीतकार एमी वाइनहाउस पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया जा चुका है। ‘बागरी फॉउंडेशन' और ‘ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट' के तत्वावधान में इस साल महोत्सव का आयोजन डिजिटल और भौतिक दोनों रूप में किया गया था। एलआईएफएफ के कार्यकारी और कार्यक्रम निर्देशक कैरी राजिंदर साहनी ने कहा, “मजबूत टीम के कारण हम ऑनलाइन माध्यम से महोत्सव का आयोजन करने में सफल रहे और चुनौतियों के बावजूद सिनेमा दोबारा पर काम कर सके। हम उन सिनेमा को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमें नई मार्केटिंग रणनीति अपनाने और दर्शकों को आकर्षित करने में सहयोग दिया।” इस साल के महोत्सव में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन और जाह्नवी कपूर को भी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए पुरस्कार दिया गया।
- प्यार की कोई उम्र नहीं होती। ये बात बॉलीवुड के इन शादीशुदा कपल्स को देखने के बाद अब सच लगती है। इन जोडिय़ों ने साबित किया कि उम्र का अंतर रिश्तों के आड़े नहीं आता, बस आपस में प्रेम और समझदारी होनी चाहिए।धर्मेंद्र और हेमा मालिनीधर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे जब उन्हें 'तुम हसीन मैं जवान' (1970) के सेट पर हेमा मालिनी से प्यार हो गया। यहां तक कि उनका 13 साल का उम्र का फासला भी उन्हें एक-दूसरे से दूर नहीं रख सका। अभिनेता की फैमिली इस शादी के खिलाफ थी, लेकिन दोनों ने एक दूसरे से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल कर लिया। उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना हैं।दिलीप कुमार और सायरा बानोबॉलीवुड इंडस्ट्री के 'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार तो अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्हें सायरा बानो से प्यार हुआ और उन्होंने 1966 में उनसे शादी कर ली। दिलीप कुमार जब 45 साल के थे और उनकी शादी के समय सायरा सिर्फ 22 साल की थीं। उम्र का यह अंतर उनके रिश्ते में कभी आड़े नहीं आया।कबीर बेदी और परवीन दुसांजकबीर बेदी की यह चौथी शादी है। उनकी पत्नी परवीन दुसांज असल में कबीर की बेटी पूजा बेदी से चार साल छोटी हैं। दोनों के बीच उम्र में 29 साल का बहुत बड़ा फासला है। ब्रिटिश में जन्मी परवीन यूके सरकार के साथ सोशल चेंज के लिए एक सलाहकार के रूप में काम कर रही थीं और भारत में ट्रांसफर होने से पहले उनका एक सफल करियर था। यह जोड़ी अब एक दशक से साथ है। उनकी शादी 2005 से हुई है।राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिय़ाराजेश खन्ना और डिंपल कपाडिय़ा के बीच भी काफी बड़ा अंतर है। डिंपल केवल 16 साल की थीं जब उन्होंने सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी की थी। राजेश खन्ना उस समय 31 साल के थे और उस समय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिल की धड़कन थे।सैफ अली खान और करीना कपूरकरीना कपूर से शादी करने से पहले उन्होंने उन्होंने अमृता सिंह से शादी की, जो उनसे 12 साल बड़ी थीं। लेकिन उनकी शादी साल 2004 में खत्म हो गई। बाद में सैफ को करीना कपूर से फिल्म 'टशन' के सेट पर प्यार हुआ। करीना सैफ से 11 साल छोटी हैं। दोनों ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी की थी। दोनों के दो बेटे हैं।संजय दत्त और मान्यतावर्ष 2008 में जब संजय दत्त और मान्यता की शादी हुई तो इस जोड़े को दत्त बहनों से बहुत आपत्तियों का सामना करना पड़ा। उनकी प्रेम कहानी 2006 में निर्माता नितिन मनमोहन द्वारा कथित तौर पर एक-दूसरे से मिलवाने के बाद शुरू हुई। दोनों एक जोड़ी के रूप में साल 2007 में पहली बार नजर आए थे। मान्यता ने 2010 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। संजय और मान्यता के बीच 19 साल की उम्र का अंतर है। ये अंतर उनके रिश्ते को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करता है।शाहिद कपूर और मीरा राजपूतशाहिद कपूर और मीरा राजपूत 7 जुलाई 2015 को शादी के बंधन में बंध गए। 34 वर्षीय बॉलीवुड हार्टथ्रोब शाहिद और लेडी श्रीराम कॉलेज की 21 साल की स्टूडेंट मीरा के बीच 13 साल की उम्र का अंतर है। यह एक अरेंज मैरिज थी जिसने बहुत सारे दिल तोड़े। दोनों के दो बच्चे हैं।---
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान तमिल ब्लॉकबस्टर ‘विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्मनिर्माताओं की इस फिल्म को अगले साल सितंबर में रिलीज करने की योजना है। यह मूल फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी और इसमें दक्षिण के कलाकार आर माधवन और विजय सेतुपति नजर आए थे। इस फिल्म को हिंदी में नीरज पांडे बना रहे हैं। फिल्म के एक करीबी सूत्र ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो सकती है और इसे 30 सितंबर, 2022 को रिलीज करने पर विचार किया जा रहा। वहीं अभिनेता रणदीप हुड्डा ने शनिवार को बताया कि उन्होंने ‘इंस्पेक्टर अविनाश' सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी। वह पहली बार किसी वेब सीरीज में नजर आएंगे। इस अपराध-थ्रिलर शो का निर्देशन नीरज पाठक कर रहे हैं। अभिनेता ने सेट की एक तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर यह जानकारी साझा की।
- मुंबई। अभिनेत्री गीता बसरा एक बार फिर मां बन गई हैं। इस बारे उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। गीता के पति और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की है।हरभजन ने मेसेज पोस्ट किया, 'हमारे संभालने के लिए एक नया छोटा सा हाथ, उसका प्यार बड़ा है, सोने की तरह अनमोल है। खूबसूरत तोहफा है, बेहद खास और प्यारा। हमारा दिल भरपूर है, हमारी जिंदगी पूरी हो गई।'पूर्व क्रिकेटर ने आगे लिखा, 'हम भगवान के शुक्रगुजार हैं जो उन्होंने हमें हेल्दी बेबी बॉय के रूप में आर्शीवाद दिया है। गीता और बच्चा, दोनों ठीक हैं। हम खुश हैं और अपने शुभचिंतकों को लगातार प्यार देने और सपॉर्ट करने के लिए आभार प्रकट करते हैं।'हरभजन सिंह ने जैसे ही खबर इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की, कॉमेंट सेक्शन में बधाइयों का तांता लग गया। लोग उन्हें अपने-अपने अंदाज में शुभकामनाए दे रहे हैं। इसके साथ ही अब सभी को गीता और हरभजन के बेटे की पहली तस्वीर और नाम का बेसब्री से इंतजार है।गीता और हरभजन की पहली संतान एक बेटी है जिसका नाम हिनाया है।----
- मुंबई। अभिनेता वरुण धवन ने हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भेड़िया’ की शूटिंग पूरी करने के बाद कहा कि इस फिल्म में काम करने का अनुभव ‘अभूतपूर्व’ रहा। इस फिल्म का निर्देशन ‘बाला’ के लिए मशहूर अमर कौशिक ने किया है। वहीं ‘असुर’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पटकथा लिखने वाले नीरेन भट्ट ने इसकी पटकथा लिखी है। इस फिल्म में कृति सैनन, अभिषेक बनर्जी, दीपक डोबरियाल और पालीन कबाक हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होगी। धवन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के आधिकारिक पोस्टर के साथ लिखा कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली और इसकी यात्रा शानदार रही। इस फिल्म की शूटिंग मार्च में अरुणाचल प्रदेश के जीरो कस्बे में शुरू हुई थी।
- मुंबई। अभिनेत्री करीना कपूर खान और अभिनेता सैफ अली खान ने अपने दूसरे बेटे का नाम जेह रखा है। बच्चे के नाना और अभिनेता रणधीर कपूर ने इस बात की पुष्टि की।करीना ने 21 फरवरी को दूसरे बेटे को जन्म दिया था। करीना के पिता रणधीर कपूर ने कहा, हां, करीना और सैफ के बेटे का नाम हाल में जेह रखा गया है। करीना (40) और सैफ (50) के पहले बेटे का नाम तैमूर है जिसका जन्म 20 दिसंबर, 2016 को हुआ था। उसके नाम को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल भी उठाये थे। सैफ की अमृता सिंह से हुई पहली शादी से दो बच्चे हैं। उनकी बेटी सारा अली खान (25) अभिनेत्री हैं और 20 साल का बेटा इब्राहिम अली खान है।
- मुंबई। बॉलीवुड के 'शहंशाह' यानी कि अमिताभ बच्चन के पास कई सारी गाडिय़ां हैं और सभी की कीमत लाखों-करोड़ों रुपये में है। उनके गैराज में ऑडी, मर्सिडीज, लेक्सस से लेकर कई महंगी गाडिय़ां हैं। जानते हैं कि अमिताभ कौन-कौन सी कार रखते हैं।बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटीये अमिताभ बच्चन की सभी गाडिय़ों में से सबसे महंगी गाड़ी है। बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी लग्जरी कार की भारत में कीमत 3.30 करोड़ रुपये से 4 करोड़ रुपये के बीच है। इस कार की खासियत है कि ये 0 से 100 किलोमीटर/घंटा की स्पीड महज 3.7 सेकंड में ही पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 329 किलोमीटर/घंटा है।रेंज रोवरअमिताभ के पास 3 करोड़ रुपये की रेंज रोवर कार है। 'शहंशाह' ने इसे साल 2016 में खरीद था। हाल ही में इसे विकी कौशल ने भी खरीदा है।मर्सिडीज बेंज एस टॉप मॉडलअमिताभ बच्चन के गैराज में कई बड़े ब्रैंड्स की कारें हैं। इन्हीं में से एक मर्सिडीज बेंज एस टॉप मॉडल भी है। मर्सिडीज की ये कार मर्सिडीज बेंज एस क्लास का सबसे टॉप वैरिएंट है। इस 5 सीटर कार की कीमत 1.50 करोड़ रुपये के आसपास है। केवल यही नहीं, अमिताभ बच्चन के पास कई और एस क्लास की कारें हैं।पोर्श केमैन एसपोर्श केमैन एस गाड़ी की कीमत करीब 95 लाख रुपये है। ये गाड़ी अमिताभ बच्चन की पहली टू सीटर गाड़ी है। ये काफी स्टाइलिश और लग्जरी कार है।मिनी कूपर एसमुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए अमिताभ बच्चन के पास एक छोटी गाड़ी भी है। साल 2012 में अभिषेक बच्चन ने अपने पिता को मिनी कूपर एस गिफ्ट की थी। इसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये है।टोयोटा लैंड क्रूजरअमिताभ बच्चन की गाडिय़ों की लिस्ट में टोयोटा कंपनी की टोयोटा लैंड क्रूजर का नाम भी शामिल है। इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है और एक दौर में ये अमिताभ की पसंदीदा कार हुआ करती थी।मर्सिडीज जीएल 63अमिताभ के गैराज में मर्सिडीज की कई कारें हैं। इन्हीं में से एक मर्सिडीज जीएल 63 है। इसकी कीमत 1.60 करोड़ रुपये है और 'शहंशाह' ने इसे साल 2015 में खरीदा था।लेक्सस एलएक्स 570करीब 2.30 करोड़ रुपये की कीमत वाली ये गाड़ी अमिताभ बच्चन के गैराज की शोभा बढ़ाती है। लेक्सस एलएक्स 570 में वो हर खूबी है जो एक गाड़ी के बारे में इंसान सोच सकता है।रॉल्स रॉयस फैंटमकरोड़ों की रॉल्स रॉयस फैंटम अमिताभ को फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा ने गिफ्ट की थी। खबरें थीं कि इस लग्जरी कार को अमिताभ ने एक बिजनेसमैन को बेच दिया था।ऑडी ए8एलअमिताभ बच्चन की गाडिय़ों की बात हो और ऑडी का नाम न हो। ऐसा कैसे हो सकता है? ऑडी ए8एल लग्जरी सिडान कार अभिषेक बच्चन रखते हैं। इसकी कीमत भी करीब 1.5 करोड़ रुपये है।
- मुंबई। फिल्मकार रिची मेहता 1984 की भोपाल गैस त्रासदी पर सीरिज बनाने जा रहे हैं। इसके लेखक और निर्देशक दोनों वही होंगे। निर्माता रॉनी स्क्रूवाला की निर्माण कम्पनी ‘आरएसवीपी' और रमेश कृष्णमूर्ति की ‘ग्लोबल वन स्टूडियो' के बैनर तले इसका निर्माण किय जाएगा। लेखक डोमिनिक लैपिएरे और जेवियर मोरो की 1997 में आई किताब ‘फाइव पास्ट मिडनाइट इन भोपाल: द एपिक स्टोरी ऑफ द वल्र्ड्स डेडलिएस्ट इंडिस्ट्रीयल डिजाज़स्टर' पर आधारित होगी। रिची मेहता ने नेटफ्लिक्स की अपनी सीरिज ‘दिल्ली क्राइम' के लिए काफी लोकप्रियता हासिल की है। पिछले साल, 48वें अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार में उन्हें सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरिज का पुरस्कार भी मिला था। मेहता ने कहा कि इस सीरिज के जरिए उनका मकसद लोगों को उस त्रासदी के बारे में ‘‘निष्पक्ष'' रूप से अवगत कराना है, जिसे शायद लोग भूल गए हैं। ऐसी त्रासदी जिसमें 15000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। रिची ने एक बयान में कहा, ‘‘ त्रासदी के 1980 के दशक में होने के कारण युवाओं को इसके बारे में अधिक नहीं पता। कई लोगों को इसके बारे में कुछ नहीं पता और कुछ ने भारत तथा विदेश में इसके बारे में अटकलें सुनी है। इसलिए मुझे लगता है कि इसे निष्पक्ष रूप से और इस पर अच्छी तरह जानकारी हासिल कर पेश करना जरूरी है, जैसा कि किताब में लेखक ने किया है।'' रिची के भाई शॉन मेहता इस सीरिज के सह-लेखक होंगे। सीरिज में छह से आठ धारावाहिक होने की संभावना है। इसकी शूटिंग 2022 की शुरुआत में शुरू की जाएगी।
- नयी दिल्ली। एडिनबर्ग में रहने वाले फिल्मकार एवं समीक्षक मार्क कजन ने 160 मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री बनायी है जिसमें “गैंग्स ऑफ वासेपुर'' सहित मुंबई में बनी पांच भारतीय फिल्मों को भी जगह दी गयी है। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम “द स्टोरी ऑफ फिल्म : अ न्यू जेरनरेशन” है। वैश्विक महमारी के दौरान बनी और यादगार फिल्मी क्षणों से भरी हुई डॉक्यूमेंट्री का वर्ल्ड प्रीमियर 74वें कान फिल्म महोत्सव के पहले दिन होगा जो शायद दुनिया को यह बताने की कोशिश है कि सिनेमा आज भी और हमेशा जिंदा रहेगा भले ही इसके सामने कितनी भी मुश्किलें आएं। कान्स के ‘क्लासिक्स' खंड का हिस्सा बनी “द स्टोरी ऑफ फिल्म : अ न्यू जेनरेशन” मैड्रिड में नये सिनेमा लाइब्रेरी (सिनेमाथेक्यू) के साथ शुरू होती है - यह उस माध्यम के कट्टर प्रेमियों के लिए उम्मीद और नवीकरण का प्रतीक है जो अगर गतिशील न हो तो उसका कोई अस्तित्व नहीं। “ए न्यू जेनरेशन” कजिन की 15 घंटे की सर्वोत्तम रचना “ द स्टोरी ऑफ फिल्म : एन ओडिसी'' (2011) के बाद की कहानी है जो अत्यधिक छवियों वाले और ध्यान की कमी वाले डिजिटल युग में रचनात्मक नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी की प्रगति और देखने के नये तरीकों का पता लगाती है। अमेरिकी और यूरोपीय सिनेमा के आखिरी दशक को शामिल करने के साथ ही यह एशियाई और अरब की फिल्मों पर भी बहुत ज्यादा गौर करती है। इसमें वैश्विक महामारी के पहलु और उसके असर : लॉकडाउन, फेस मास्क और शारीरिक दूरी- पर भी विचार किया गया है। “फिल्मों की नयी सहस्राब्दी” की विचारशील और दिलचस्प समीक्षा में अनुराग कश्यप की पांच घंटे की फिल्म “गैंग्स ऑफ वासेपुर”, राजकुमार हिरानी की “पीके”, संजय लीला भंसाली की “गोलियों की रासलीला रामलीला” आनंद गांधी की “शिप ऑफ थिसियस” और आनंद पटवर्धन की शानदार डॉक्यूमेंट्री “रीजन” का मौजूदा युग की सबसे महत्त्वपूर्ण फिल्मों के तौर पर जिक्र किया गया है। “ए न्यू जेनरेशन” को कजिन्स ने ही लिखा, फिल्माया और कहा है। यह फिल्मों की रोमांचक श्रृंखला को शामिल करता है और फिल्मों की प्रमुख शैलियों के विकास की, फिल्मी भाषा के विस्तार की, सिनेमा में चेहरों की केंद्रीयता, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्मों और संचार उपकरणों के विस्फोट और प्रदर्शनों को कैद करने तथा कलाकारों को युवा दिखाने वाले उपकरणों के आगमन पर प्रकाश डालती है। ‘‘जोकर” और “फ्रोजन” के साथ शरू करते हुए इसमें विभिन्न प्रकार की फिल्मों को जगह दी गई है - “सीमेट्री ऑफ स्प्लेंडर”, “पैरासाइट” और “शॉपफिल्टर्स” से लेकर “मैड मैक्स - फ्यूरी रोड”, “ब्लैक पैंथर” और “मिडसोम्मर” और “नोर्टे - द एंड ऑफ हिस्ट्री”, “होली मोटर्स'' और “एन एलिफेंट सिटिंग स्टिल टू हस्लर्स” से लेकर “ग्रैविट” और “बेबी ड्राइवर” तक इसका हिस्सा हैं ताकि 21वीं सदी के सिनेमा में तरीके और निर्देशन को कैद किया जा सके। कजिन्स “गैंग ऑफ वासेपुर” को 80 वर्षों में गैंगस्टर फिल्म शैली के जन्म के बाद से “सबसे जटिल फिल्मों में से एक” मानते हैं।
- मुंबई। फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘सूर्यवंशी' की रिलीज देश भर में सिनेमाघरों के फिर से खुलने पर निर्भर करती है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से तीन बार इस फिल्म की रिलीज की तारीख़ को आगे बढ़ाया गया। रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी' के संवाददाता सम्मेलन में जब उनसे ‘सूर्यवंशी' की रिलीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ सवाल तो यह है कि सिनेमाघर कब खुलेंगे?'' यह फिल्म पिछले साल 24 मार्च को ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन निर्माताओं ने बाद में जून में दिवाली के मौके पर इसकी रिलीज की घोषणा की लेकिन फिर इसकी तारीख बढ़ा दी गई और यह इस साल 30 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, शेट्टी ने कहा कि अभी ध्यान देश में लोगों को टीके की खुराक दिए जाने पर होनी चाहिए, जिससे आगे स्थिति कुछ सामान्य होगी। फिल्मनिर्माता और ‘ख़तरों के खिलाड़ी' के मेजबान ने कहा कि इस शो के निर्माताओं ने केप टाउन, दक्षिण अफ़्रीका में पिछले महीने इसकी शूटिंग के दौरान कोविड-19 से संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन किया। इसका प्रसारण 17 जुलाई से होगा।
- मुंबई। फिल्म निर्माता कंपनी वायकॉम 18 स्टूडियोज ने गुरुवार को को घोषणा की कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत 'फाइटर' भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म होगी।'फाइटर' एक शानदार फिल्म होगी जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे। ऋतिक इससे पहले "बैंग बैंग" और "वॉर" फिल्म में सिद्धार्थ के निर्देशन में काम कर चुके हैं।वायकॉम 18 स्टूडियो इस फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ आनंद और उनकी पत्नी ममता, रेमन चिब्ब और अंकू पांडे के साथ मिलकर करेगा। स्टूडियो के मुख्य परिचालन अधिकारी अजित अंधारे ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "एरियल एक्शन फिल्म अनूठा सिनेमाई अनुभव प्रदान करती है। भारत में इस तरह का प्रयोग अब तक नहीं किया गया है। हॉलीवुड फिल्म टॉप गन का प्रशंसक होने के नाते, मैं पिछले कई वर्षों से ऐसी कहानी की तलाश में था जिसकी जड़ें भारत में हों और उसपर कोई एरियल एक्शन फिल्म बनाई जा सके। वह फिल्म फाइटर होगी।ÓÓउन्होंने कहा, सिद्धार्थ को इस प्रकार की फिल्मों की समझ है और वह अपनी खास निर्देशन शैली के जरिए फिल्मों को बेहद शानदार बना देते हैं। मैं उनके साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करने को लेकर बेहद उत्सुक हूं।" निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए कहा, "मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि ऐसी फिल्म बनाने में मुझे अजित जैसे व्यक्ति का सहयोग मिल रहा है। इस फिल्म के जरिए हमारा उद्देश्य भारतीय फिल्मों को एक्शन-प्रेमी वैश्विक दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करना है। फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों ने कहा कि वैश्विक दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जाने वाली फिल्म फाइटर की शूटिंग में नवीनतम फिल्मांकन पद्धति और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग दुनिया के कई देशों में की जाएगी। उन्होंने कहा, फिल्म की कहानी भारतीय परिस्थितियों पर आधारित है और देश के सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति को सलाम करती है। फाइटर 2022 में रिलीज होगी।
-
मुंबई। अपनी अदाकारी से विभिन्न किरदारों को अविस्मरणीय बना देने वाले अजीमतरीन अदाकार दिलीप कुमार के निधन पर शोकाकुल हुए बॉलीवुड ने सिनेमा के एक युग का अंत करार दिया है। हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार (98) पिछले मंगलवार से यहां स्थित हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थे, जहां उनका बुधवार को निधन हो गया। अमिताभ बच्चन, कमल हासन, लता मंगेशकर अनिल कपूर, अक्षय कुमार, अजय देवगन, मनोज बाजपेयी सहित कई शख्सियतों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। वर्ष 1982 में आई फिल्म ‘शक्ति' में दिलीप कुमार के साथ काम करने वाले अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘ भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा 'दिलीप कुमार से पहले, और दिलीप कुमार के बाद' का होगा...उनकी आत्मा की शांति के लिए और परिवार को इस क्षति को सहन करने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना करता हूं।'' गायिका लता मंगेशकर ने लिखा, यूसुफ भाई कई साल से बीमार थे, किसी को पहचान भी नहीं पा रहे थे। ऐसे समय में सायरा भाभी ने सब कुछ छोड़कर दिन-रात उनकी सेवा की। उनके लिए बस वहीं उनका जीवन थे। मैं ऐसी महिला का सलाम करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि यूसुफ भाई की आत्मा को शांति मिले।'' अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ दुनिया के लिए कई हीरो हो सकते हैं, लेकिन हम अभिनेताओं के लिए केवल वही एक हीरो थे। दिलीप कुमार सर सिनेमा जगत का एक युग भी अपने साथ ले गए। परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।'' अजय देवगन ने दिलीप कुमार के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ किंवदंती बन चुके अभिनेता के साथ अनेक पल बिताए, जिनमें से कुछ बेहद निजी थे, तो कुछ सार्वजनिक...... लेकिन इस पल के लिए तैयार नहीं था। एक संस्था..एक शाश्वत अभिनेता। दिल टूट गया है। सायरा जी के प्रति मेरी गहरी संवेदनाए।'' कमल हासन ने भी उनके साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘ वह भारत और पाकिस्तान के बीच सुलह का एक पुल थे। उन्हें गरीबों की चिंता था। जीवन का भरपूर आनंद उठाने वाले नायक को श्रद्धांजलि।'' फिल्म ‘शक्ति', ‘मशाल' और ‘कर्मा' में दिलीप कुमार के साथ काम करने वाले अनिल कपूर ने एक बयान में कहा, ‘‘ हमारी दुनिया में आज रोशनी जरा कम है... हमारा एक चमकता सितारा हमें छोड़कर जन्नत में चला गया। दिलीप साहब मेरे पिता के बेहद करीब थे और मुझे तीन शानदार फिल्मों में उनके साथ काम करने का अद्भुत मौका मिला..मेरे लिए वह हमारे फिल्म जगत के बेहतरीन अभिनेता थे और हमेशा रहेंगे। उन्होंने कई पीढ़ियों के कलाकारों को प्रेरित किया। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, दिलीप साहब। आप हमेशा हमारे दिल और दिमाग में रहेंगे।'' फिल्म ‘कर्मा' के उनके सह-कलाकार जैकी श्रॉफ ने भी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति और परिवार को इस मुश्किल घड़ी का सामना करने की हिम्मत मिले। फिल्म ‘विधाता' और ‘कानून अपना अपना' में अभिनेता के साथ काम करने वाले संजय दत्त ने कहा, ‘‘ यह फिल्म जगत और हम सभी के लिए एक बड़ी क्षति है, हमने आज एक लीजेंड को खो दिया। सायरा जी को मेरी गहरी संवेदनाएं, भगवान उन्हें इस मुश्किल घड़ी का सामना करने की हिम्मत दे।'' अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया और लिखा, आप जैसा कोई नहीं हो सकता... यहां से आगे का आपका सफर अच्छा हो... भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।'' दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता मोहनलाल ने दिलीप कुमार को भारतीय सिनेमा का प्रतिष्ठित सदस्य बताया। उन्होंने कहा, परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाए। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'' दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता चिरंजीवी ने भी दिलीप कुमार को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय फिल्म जगत के एक युग का अंत हो गया। दिलीप कुमार साहब के निधन से बेहद दुखी हूं। भारत के महान अभिनेताओं में से एक.... अभिनय के संस्थान और एक राष्ट्रीय निधि।'' मशहूर तेलुगू अभिनेता जूनियर एनटीआर ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय सिनेमा के विकास में दिलीप कुमार का योगदान बहुमूल्य है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। आपकी हमेशा याद आएगी सर, और बहुत याद आएगी।'' फरहान अख्तर, इमरान हाशमी, राजकुमार राव, विक्की कौशल, शाहिद कपूर, सुनील शेट्टी, जॉन अब्राहम, रवीना टंडन, तापसी पन्नू, सनी देओल, सोनू सूद, निमरत कौर फिल्मकार हंसल मेहता, सुभाष घई जैसी फिल्म जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाने वाले दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान था। कुमार ने 1944 में ‘ज्वार भाटा' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने पांच दशक लंबे करियर में ‘मुगल-ए-आजम', ‘देवदास', ‘नया दौर' तथा ‘राम और श्याम' जैसी अनेक हिट फिल्में दीं। वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला' में नजर आए थे।
- मुंबई। धर्मेन्द्र और हेमामालिनी की बेटी अभिनेत्री ईशा देओल काफी समय से अभिनय जगत से दूर हैं। अब वे स्क्रीम पर अजय देवगन के साथ वापसी कर रही हैं। यह एक वेब सीरीज , जिसका नाम है -'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस'।क्राइम-ड्रामा सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' में अजय का पहला लुक भी सामने आ चुका है। वो पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे। अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रुद्र सीरीज का पोस्टर जारी किया। इसकी रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं किया गया है। फिलहाल इसकी शूटिंग जल्द ही मुंबई में ही शुरू होगी। इस शो का निर्माण एप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज मिलकर कर रहे हैं। ये ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम-ड्रामा सीरीज 'लूथर' का रीमेक है। इससे पहले अजय बतौर प्रोड्यूसर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर चुके हैं। उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म 'त्रिभंग' और 'द बिग बुल' रिलीज हो चुकी है।ईशा ने साल 2002 में 'कोई मेरे दिल से पूछे' फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो 'ना तुम जानो ना हम', 'क्या दिल ने कहा', 'कुछ तो है', 'चुरा लिया है तुमने', 'धूम', 'युवा', 'काल', 'मैं ऐसा ही हूं', 'नो एंट्री', 'कैश' और 'आंखें' जैसी फिल्मों में नजऱ आईं। शादी के बाद उन्होंने अभिनय से दूरी बना ली थी।
- -हैदराबाद की आसमां से किया था दूसरा निकाहमुंबई। महान अभिनेता दिलीप कुमार ने बुधवार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली और फिर शाम को सांताक्रूज कब्रिस्तान में सुपुर्दे-ए-खाक किया गया। क्या आपको मालूम है कि दिलीप कुमार का परिवार कितना बड़ा है?दिलीप कुमार ने अपने से 22 साल छोटी एक्ट्रेस सायरा बानो से निकाह किया था। उनकी कोई संतान नहीं है। बहुत कम लोगों को मालूम है कि सायरा मिस कैरेज के दौर से गुजरी थीं और उसके बाद उनकी कोई संतान नहीं हुई। दिलीप कुमार ने सायरा के होते हुए दूसरा निकाह किया था, जो ज्यादा दिनों तक नहीं चला।दिलीप कुमार का जन्म लाला गुलाम सरवर (पिता) और आयशा बेगम (मां) के घर हुआ था जो फलों के प्यापारी थे। पेशावर में दिलीप कुमार के पिता के बाग थे और फलों को बेचकर ही घर का गुजारा होता था। दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान था। 12 भाई-बहनों में से एक दिलीप का बचपन बेहद तंगहाली में बीता क्योंकि घर में लोग ज्यादा थे और कमाने वाला सिर्फ एक। दिलीप कुमार को मिलाकर 6 भाई थे जिनके नाम नासिर खान, एहसान खान, अलसम खान, नूर मोहम्मद और अयूब सरवर हैं। वहीं, दिलीप साहब की 6 बहनें थीं जिनके नाम फैजिया खान, सकीना खान, ताज खान, फरीजा खान, सईदा खान और आख्तर आसिफ हैं।दिलीप कुमार की मां आयशा बेगम को दमे का रोग था और 1948 में उनका निधन हो गया। इसके बाद 1950 में उनके पिता भी गुजर गए। पिता की मृत्यु के बाद परिवार की जिम्मेदारी दिलीप कुमार पर आ गई और सबसे बड़ी बहन सकीना ने घर-गृहस्थी संभाल ली। बताया जाता है कि सकीना ने शादी नहीं की थी और उनका आखिरी वक्त अजमेर शरीफ में सेवा करते हुए बीता था।बीमारी के कारण दिलीप के भाई अयूब का निधन 1954 में हो गया था। नूर मोहम्मद 1991 में दुनिया को अलविदा कह गए। दिलीप की तरह उनके भाई नासिर खान भी फिल्म ऐक्टर थे। उन्होंने सुरैया और बेगम पारा से दो शादियां की थीं। बाद में चर्म रोग की वजह से नासिर का फिल्म करियर खत्म हो गया और 1976 में दिल का दौरा पडऩे से अमृतसर में उनका निधन हो गया। बेगमपारा का बेटा है अयूब खान, जो फिल्म एक्टर है। पिछले साल सितंबर 2020 में कोरोना की पहली लहर में दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान का इंतकाल हो गया था जो 92 साल के थे। एहसान खान कोरोना से संक्रमित होने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे। वह हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और अल्जाइमर से भी ग्रस्त थे। एहसान खान से पहले 21 अगस्त को दिलीप कुमार के एक और छोटे भाई असलम खान का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। वह भी कोविड-19 से संक्रमित थे और लीलावती अस्पताल में ही भर्ती थे।हैदराबाद की आसमां से किया था दूसरा निकाहदिलीप कुमार ने 11 अक्टूबर 1966 को सायरा बानो से पहली शादी की थी। अपनी ऑटोबायॉग्रफी 'द सब्सटेंस ऐंड द शैडो' में ऐक्टर ने बताया था कि 1972 में सायरा पहली बार प्रेग्नेंट हुईं लेकिन किन्हीं कारणों से बच्चे को जन्म नहीं दे सकीं। कहा जाता है कि 1980 में दिलीप कुमार ने आसमां रहमान से दूसरी शादी की। आसमां हैदराबाद की थीं और तलाकशुदा थीं। उनके भी बच्चे नहीं थे। हालांकि, यह शादी ज्यादा नहीं चल सकी और 1983 में दिलीप ने आसमां को तलाक दे दिया और दोबारा सायरा के पास आ गए।
- मुंबई। प्रसिद्ध संगीतकार ए आर रहमान और गायिका अनन्या बिड़ला ने तोक्यो ओलंपिक से पहले भारतीय दल का उत्साह बढ़ाने के लिए एक नया गाना 'हिंदुस्तानी वे' के लिए मिलकर काम किया है। जहां बिड़ला ने गाने को अपनी आवाज दी है, वहीं रहमान ने इसमें अपना संगीत दिया है।भावपूर्ण हिंदी गाना "हिंदुस्तानी वे" में एकता और आशा का संदेश दिया गया है, जो 'द इंडियन वे' का अनुवाद है। रहमान ने कहा कि वे इस गीत के माध्यम से टीम इंडिया को अपना समर्थन और शुभकामनाएं देने की उम्मीद करते हैं। ऑस्कर और ग्रैमी पुरस्कार विजेता ने एक बयान में कहा, "हम सभी इस विशेष गीत को बनाने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं और आशा करते हैं कि हमारे एथलीट पूरे देश के लिए, हिंदुस्तानी तरीके से महसूस कर सकते हैं, जब वे इसे सुनेंगे। इस परियोजना पर अनन्या के साथ काम करने में खुशी हुई।" बिड़ला ने निर्मिका सिंह और शिशिर सामंत के साथ गीत का सह-लेखन किया है। बिड़ला ने कहा कि भारतीय ओलंपिक दल का उत्साह बढ़ाने के लिए एक गीत लिखना और गाना एक "सच्चा सम्मान" है। उन्होंने कहा, "इस तरह की एक प्रतिष्ठित परियोजना पर अपने रोल मॉडल, ए आर रहमान सर के साथ काम करने का अवसर मिला, जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है।" गाने का संगीत वीडियो डैनी मामिक और सहान हट्टंगड़ी ने निर्देशित किया है, जिसे बिड़ला के बैनर एंटीमैटर मीडिया प्राइवेट द्वारा निर्मित किया गया है। उल्लेखनीय है कि भारत के 100 से अधिक एथलीटों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। कोविड-19 महामारी के कारण तोक्यो ओलंपिक के आयोजन में एक साल की देरी हुई है। तेईस जुलाई से सख्त स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों के बीच इसका आयोजन होने जा रहा है। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम उद्घाटन समारोह के दौरान भारत की ध्वजवाहक होंगे। शीर्ष पहलवान बजरंग पुनिया को आठ अगस्त को समापन समारोह के लिए देश का ध्वजवाहक बनाया गया है।
- मुंबई। अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से स्वर कोकिला लता मंगेशकर काफी दुखी हैं। वे दिलीप कुमार को उनके असली नाम युसूफ कहकर ही संबोधित किया करती थीं। वे दिलीप कुमार की राखी बहन थी और हर रक्षा बंधन में वे उनके घर राखी बांधने जाया करती थीं।लता मंगेशकर अपना दुख ट्वीट के माध्यम से व्यक्त किया-यूसुफ़ भाई आज अपनी छोटी सी बहन को छोड़के चले गए.. यूसुफ़ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया. मुझे कुछ सूझ नहीं रहा। मैं बहुत दुखी हूँ, नि:शब्द हूँ.कई बातें कई यादें हमें देके चले गए।बताते चलें कि दिलीप कुमार साहब एक उम्दा गायक कलाकार भी थे और उन्होंने अपना पहला गाना लता मंगेशकर के साथ ही गाया था। हालांकि इसी गाने के कारण उनके बीच कुछ सालों तक अनबोला रहा.. लेकिन कहते हैं ना कि रिश्तों के तार जब दिल से जुड़े होते हैं, तो ज्यादा देर तक उसमें गांठ नहीं पड़ी रह सकती। लता मंगेशकर और दिलीप साहब का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही था।---
- मुंबई। एक्टर दिलीप कुमार की मृत्यु की खबर ने पूरे देश का दिल तोड़ दिया है, जिस कारण सबकी आंखें नम हैं। दिलीप कुमार को भारतीय सिनेमा का पितामह भी कहा जाता था, जिनकी मौत को लोग एक दौर का अंत बता रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी एक्टर दिलीप कुमार की एक्टिंग के मुरीद हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान सिने अभिनेता दिलीप कुमार जी के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उनके दिवंगत हो जाने से हमारे सांस्कृतिक संसार को नुकसान पहुंचा है।अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है, "दिलीप कुमार जी को हमेशा सिने जगत के दिग्गज के रूप में याद किया जायेगा। उन्हें बेमिसाल प्रतिभा मिली थी, जिसने दर्शकों की कई पीढिय़ों को मंत्र-मुग्ध किया। उनके परिवार, मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनायें। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।"
- मुंबई। अभिनेता दिलीप कुमार की मृत्यु की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई दिलीप कुमार की मृत्यु को भारतीय सिनेमा के लिए भारी क्षति बता रहा हैबॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी दिलीप कुमार की मृत्यु पर भावुक पोस्ट किया है। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट के माध्यम से एक्टर को याद करते हुए लिखा है, 'सिनेमा का चलता-फिरता इंस्टीट्यूशन चला गया... जब भी भारतीय सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा, उसमें इस बात का जिक्र होगा कि भारतीय सिनेमा दिलीप कुमार से पहले कैसा था और दिलीप कुमार के बाद कैसा हो गया। मैं अपनी ओर से दिलीप कुमार साहब की आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं। भगवान दिलीप साहब के परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति दें।Ó
- मुंबई। अभिनेता दिलीप कुमार को भारतीय सिनेमा में ट्रेजेडी किंग के नाम से भी जाना-जाता था। उन्होंने अभिनय जगत में एक लंबी पारी खेली है। सेलिब्रिटी नेट वर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप कुमार की कुल संपत्ति 85 मिलियन आंकी गई थी, जो कि लगभग 627 करोड़ रुपये है। महान अभिनेता हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 1950 के दशक में अपनी फीस 1 लाख रुपये ली थी। अभिनेता संसद के सदस्य भी थे।दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो ने हमेशा एक सादा जीवन जीना पसंद किया, जो उनके अंतिम वर्षों में दान और प्रार्थना के लिए समर्पित था। 80 के दशक में जब उनका स्वास्थ्य बिगडऩे लगा, तो उनकी पत्नी सायरा बनो ने उनकी बहुत देखभाल की।दिलीप कुमार की असली विरासत उनकी कई फिल्में हैं। दिलीप कुमार ने 1944 में 'ज्वार भाटा' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके फिल्म के बाद अभिनेता ने नदिया के पर (1948), आरजू (1950), दाग (1952), देवदास (1954), नया दौर (1957), मुगल-ए-आज़म (1960), राम और श्याम (1967), और कर्मा (1986) जैसी कई बड़ी हिट फिल्मों इंडस्ट्री को दीं। उनकी आखिरी फिल्म किला थी, जो 1998 में रिलीज हुई थी।
- मुंबई।. बॉलीवुड पर कई दशकों तक राज करने वाले दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहें। बुधवार की सुबह (7 जुलाई) को दिलीप कुमार ने अंतिम सांस ली है। बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस उनकी आत्मा की शांति मांग रहे हैं। साथ ही हर कोई दिलीप कुमार को अपने-अपने अंदाज में याद कर रहा है। बहुत कम लोग ही जानते हैं कि अपने पूरे जीवन में दिलीप कुमार ने सायरा बानो के बाद एक खास रंग पर खूब जान छिड़का था। जी हां दिलीप साहब को गुलाबी रंग खूब पसंद था ।दिलीप कुमार की फेवरेट पिंक शर्टसायरा बानो को दिलीप कुमार साहब की हर एक पसंद का ख्याल था। सायरा बानो उनके लिए गुलाबी रंग की शर्ट लाई थीं, जिसे वो अक्सर पहना करते थे। अब जो चीज सायरा बानो दिलीप साहब के लिए पसंद करके लाई हो...वो भला उनकी फेवरेट कैसे नहीं होती। बॉलीवुड की कई फिल्मों में दिलीप कुमार का पिंक लव दिख ही जाता था। दिलीप कुमार को ये रंग इतना पसंद था कि वो अपने घर में ज्यादातर चीजें इसी रंग की लाया करते थे। अपने लिए दिलीप साहब गुलाबी कुर्सी भी लाए थे। जब दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती थे तो सायरा बानो उनके लिए गुलाबी रंग का ही तौलिया लाई थी। सायरा बानो चाहती थी कि दिलीप कुमार साबह का मूड हमेशा अच्छा रहे और वो ठीक होकर वापस घर आ जाएं।अपनी और सायरा बानो की शादी पर भी दिलीप कुमार ने कई गुलाबी चीजों का ही चुनाव किया था। शादी के दिन वो गुलाबी फूलों वाला जयमाला ले आए थे।
- मुंबई। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चहेते कलाकारों में से एक दिलीप कुमार का आज सुबह 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती थे। दिलीप कुमार के डॉक्टर जलील पारकर ने निधन की खबर की पुष्टि की है। दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार आज मुंबई के सांताक्रूज कब्रिस्तान में किया जाएगा।हालांकि दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने एक दिन पहले बताया था कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है लेकिन आज सुबह उनका निधन हो गया।दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था और उनका जन्म अविभाजित भारत के पेशावर में 11 दिसंबर 1922 को हुआ था। उन्होंने साल 1944 में फिल्म 'ज्वारभाटा' से बॉलिवुड डेब्यू किया था। इसके बाद दिलीप कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार बने और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। दिलीप कुमार को बॉलिवुड का 'ट्रेजिडी किंग' का नाम दिया गया था। उन्होंने अपने करियर में शहीद, मेला, अंदाज, जोगन, बाबुल, दाग, आन, देवदास, आजाद, नया दौर, मधुमती, पैगाम, कोहिनूर, मुगल-ए-आजम, गंगा जमुना, राम और श्याम, आदमी, गोपी, क्रांति, शक्ति, विधाता, कर्मा और सौदागर जैसी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी थीं।राजकपूर, देवआनंद और दिलीप कुमारी की तिकड़ी अपने दौर में बहुत मशहूर थी। ये तीनों जितने अच्छे अभिनेता थे, उतने ही अच्छे दोस्त थे। राजकपूर और देवसाहब तो पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए और अब दिलीप कुमार ने भी इस संसार से विदा ले ली।
- मुंबई। फिल्मकार करण जौहर ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। करण जौहर ही इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। जौहर ने आखिरी बार 2016 में आई फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल' का निर्देशन किया था। निर्देशक ने ट्वीट किया, ‘‘ एक बार फिर कैमरे के पीछे आने को उत्साहित हूं...वह भी जब मेरे पसंदीदा कलाकार कैमरे के सामने होंगे। पेश कर रहा हूं, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने लिखी है।'' फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 2022 में रिलीज होगी। आलिया भट्ट (28) ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी जानकारी देते हुए लिखा, ‘‘ मेरे पसंदीदा लोगों के साथ एक असाधारण प्रेम कहानी।'' वहीं, रणवीर सिंह ने लिखा ‘‘ खास दिन पर खास घोषणा।'' सिंह का आज 36वां जन्मदिन है।
- मुंबई। तापसी पन्नू तेलुगू सिनेमा में वापसी को तैयार हैं...अभिनेत्री निर्देशक स्वरूप आरएसजे की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। तापसी पन्नू ने 2010 में आई तेलुगू फिल्म ‘जुम्मान्धी नंदम' से ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल' के निर्माता निरंजन रेड्डी और अनवेश रेड्डी होंगे। अदाकरा ने एक बयान में कहा, पिछले सात साल में, मैंने हमशा ऐसी कहानियों का हिस्सा बनने की कोशिश की है, जिसे मैं एक दर्शक के तौर पर देखना चाहूंगी। ऐसी फिल्म जिस पर मैं पैसा और समय दोनों लगाना चाहूंगी और ‘मिशन इम्पॉलिबल' ऐसी ही एक फिल्म है।