- Home
- देश
-
नयी दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को दी जाने वाली कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक पहली दो खुराक की तरह ही होगी। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कोविड-19 पर साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 10 जनवरी से इन श्रेणियों में लाभार्थियों का टीकाकरण शुरू करने के लिए सभी तैयारियां कर ली गयी हैं। पॉल ने कहा कि कोविड टीके की एहतियाती खुराक जो स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को दी जाएगी, वह उसी टीके की होगी जो उन्हें पहले दी गयी थी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पहली दो खुराक कोविशील्ड की ली है, उन्हें कोविशील्ड टीका दिया जाएगा और जिन लोगों ने कोवैक्सीन लिया है, उन्हें कोवैक्सीन दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि टीकों के मिश्रण से जुड़ी नयी जानकारी, विज्ञान और आंकड़ों पर भी नजर रखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी दिशानिर्देशों के अनुसार एहतियाती खुराक दूसरी खुराक दिए जाने की तारीख से नौ महीने यानी 39 सप्ताह पूरे होने के आधार पर दिए जाएंगे। इस बीच, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 संबंधी विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने मंगलवार को भारत बायोटेक को नेजल कोविड टीका के लिए तीसरे चरण के परीक्षण के लिए अपनी मंजूरी दे दी। यह भी परीक्षण किया जाना है कि क्याइसका बूस्टर खुराक डोज के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। एसईसी ने 10 दिसंबर को कहा था कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को स्थानीय नैदानिक परीक्षण आंकड़ों और बूस्टर खुराक की मंजूरी के लिए एक औचित्य के साथ एक प्रस्ताव जमा करना चाहिए।
- -
भुवनेश्वर। एशिया में खारे पानी की सबसे बड़ी झील, ओडिशा की चिलिका झील में इस साल सर्दियों में 10.74 लाख से ज्यादा पक्षी प्रवास पर आए हैं। बुधवार को जारी पक्षियों की गिनती के अनुसार, इस साल आए पक्षियों में दुर्लभ मंगोलियाई गुल भी शामिल हैं। गणना के अनुसार, पिछले साल 190 प्रजाति के करीब 11.40 लाख पक्षी आए थे जबकि इस साल 183 प्रजाति के 10,74,173 पक्षियों की अभी तक गिनती हुई है। सर्वे के अनुसार, चिलिका झील के नलबाना अभयारण्य में 97 प्रजाति के कम से कम 3,58,889 पक्षियों को देखा गया है जो पिछले साल के मुकाबले 65,899 कम हैं। सर्वे में कहा गया है कि ‘उच्च जल स्तर और आसपास के क्षेत्रों में पानी भरे होने के कारण इस साल पक्षियों की संख्या में कमी आयी है। पक्षियों की गिनती ओडिशा राज्य वन्यजीव संगठन, चिलिका विकास प्राधिकरण और बांबे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी ने मिलकर की है। सीडीए के मुख्य कार्यकारी सुशांत नंदा ने बताया, ‘‘इस साल दुर्लभ मंगोलियाई गुल (पक्षी) भी देखने को मिले हैं।
- -
नयी दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली में राष्ट्रीय संग्रहालय अगले आदेश तक बंद रहेगा। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,665 मामले दर्ज किए गए जोकि गत 12 मई के बाद एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं। संस्कृति मंत्रालय ने एक आदेश में कहा, ''कोविड महामारी के प्रसार के कारण उपजे हालात के मद्देनजर और दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत जारी आदेश के अनुसार, पांच जनवरी, 2022 से राष्ट्रीय संग्रहालय अगले आदेश तक आगंतुकों के लिए बंद रहेगा। -
हैदराबाद। कोविड रोधी टीका ‘कोवैक्सीन' की निर्माता भारत बायोटेक ने बुधवार को कहा कि उसका टीका लगवाने के बाद न पेरासिटामॉल लेने और न ही कोई दर्द निवारक दवा लेने की सलाह दी गई है। भारत बायोटेक ने ट्विटर पर कहा, “ हमें प्रतिपुष्टि (फीडबैक) मिली है कि कुछ टीकाकरण केंद्र बच्चों को कोवैक्सीन की खुराक लगाने के बाद पैरासिटामॉल 500 एमजी लेने को कह रहे हैं।” कंपनी ने स्पष्ट किया कि कोवैक्सीन टीका लगवाने के बाद न पैरासिटामॉल और न ही किसी दर्द निवारक दवा को लेने की सलाह दी जाती है। टीका निर्माता कंपनी ने कहा कि 30 हजार से ज्यादा लोगों पर किए गए क्लिनिकल परीक्षण के दौरान करीब 10-20 फीसदी लोगों ने दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी थी लेकिन उनके दुष्प्रभाव हल्के थे और एक-दो दिन में बिना दवाई लिए ठीक हो गए थे तथा किसी दवाई की जरूरत नहीं पड़ी थी। उसने कहा कि दवाई डॉक्टर के परामर्श के बाद ही लेने की सलाह दी जाती है।
-
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि अटल पेंशन योजना में पंजीकरण कराने वालों की संख्या तीन करोड़ 68 लाख हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में इस योजना की शुरूआत की थी। इसका उद्देश्य विशेष रूप से असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को वृद्धावस्था में एक निश्चित आय की सुरक्षा प्रदान करना है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में अब तक 65 लाख से अधिक लोगों को अटल पेंशन योजना में पंजीकृत किया गया है। पंजीकरण कराने वालों में पुरुष और महिलाओं के अनुपात में भी सुधार हो रहा है। योजना के तहत प्रबंधित संपत्ति लगभग 20 हजार करोड़ रुपये है। अटल पेंशन योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के किसी भी ऐसे भारतीय नागरिक द्वारा लिया जा सकता है, जिसके पास बैंक खाता है।
-
नई दिल्ली। राष्ट्रीय कोविड रोधी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देश में 1 अरब 48 करोड 58 लाख टीके लगाये जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कल शाम सात बजे तक 82 लाख से अधिक वैक्सीन डोज दी गईं। इनमें से 37 लाख 44 हजार टीके 15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों की लगाए गए। मंत्रालय ने बताया है कि 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के किशोरों के लिए टीकाकरण आरंभ होने के बाद से अब तक एक करोड 24 लाख कोविड रोधी डोज दी जा चुकी है। एक ट्वीट में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने टीकाकरण के प्रति किशोरों के उत्साह की प्रशंसा की और इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने सभी पात्र किशोरों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की।
- नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए देश ने टाटा एम डी और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् की साझेदारी में आर टी पी सी आर परीक्षण किट बनाई है। आई सी एम आर के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने कल नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षण किट भारतीय औषधि महानियंत्रक ने अनुमोदित की है। इस किट से परीक्षण का परिणाम चार घंटे में मिल जाएगा।
- सूरत (गुजरात)। सूरत में आज सुबह एक प्रिंटिंग मिल में गैस लीक होने से छह कर्मचारियों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल के पास टैंकर से गैस रिसाव के कारण यह हादसा हुआ।अब तक की खबर के अनुसार प्रेस के पास एक नाला है और आज सुबह-सुबह एक अज्ञात टैंकर चालक उस नाले में जहरीला कैमिकल डाल रहा था। इसी समय जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। इसकी चपेट में मिल के कर्मचारी भी आ गए । घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रभावित लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। हादसे के सही कारण का अभी पता लगाया जा रहा है।सूरत नगर निगम के प्रभारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक ने बताया कि सुबह करीब चार बजकर 25 मिनट पर घटना की जानकारी हुई। इसके बाद मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने बताया कि प्रिटिंग मिल के पास खड़े टैंकर से गैस रिसाव के कारण कई कर्मचारियों को सांस लेने में तकलीफ हुई। इस घटना में कई कर्मचारी बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब छह लोगों की मौत अस्पताल में हो गई। दमकल कर्मचारियों ने टैंकर के वाल्व को बंद करके गैस रिसाव पर काबू पाया।
-
नई दिल्ली। केंद्र ने कहा है कि देश के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक ओमिक्रॉन के 2 हजार 135 मामलों का पता चला है। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को नई दिल्ली में मीडिया को बताया कि ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों में से 828 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी देश में ओमिक्रॉन के एक हजार 306 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 653, दिल्ली में 464 और केरल में 185 मामले दर्ज किए गए हैं।श्री अग्रवाल ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में देश में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर, 2021 को जहां इनकी संख्या 9 हजार 195 थी, वहीं अब यह बढ़कर 58 हजार से अधिक हो गई हैं। इस अवधि में पॉजिटिव मामलों की संख्या भी 0.79 प्रतिशत से बढ़कर 5.03 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने यह भी बताया कि छह राज्यों में 10 हजार से अधिक सक्रिय मामलों का पता चला है, जबकि 28 राज्यों में 5 हजार से कम सक्रिय मामले मिले हैं।श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, झारखंड और गुजरात जैसे राज्यों में कोविड का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि देश के 28 जिलों में साप्ताहिक आधार पर पॉजिटिव मामले 10 प्रतिशत से अधिक बने हुए हैं।वैश्विक स्तर पर कोविड की स्थिति के बारे में श्री अग्रवाल ने कहा कि इस साल 4 जनवरी को दुनियाभर में पांच लाख बीस हजार मामले दर्ज किए गए जो इस महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक के सबसे अधिक मामले हैं। उन्होंने कहा कि इस महीने की 4 तारीख को समाप्त सप्ताह में लगभग 65 प्रतिशत मामले अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और स्पेन से सामने आए। उन्होंने कहा कि अभी तक दुनिया में ओमिक्रॉन से 108 लोगों की मौत हो चुकी है।देश में टीकाकरण की स्थिति की जानकारी देते हुए संयुक्त सचिव ने कहा कि कुल वयस्क आबादी के 90 दशमलव आठ प्रतिशत लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 65 दशमलव नौ प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के 7 करोड़ 40 लाख किशोरों को टीकाकरण की आवश्यकता है और 3 तारीख को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक इस आयु वर्ग को 1 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
- नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को पंजाब के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की है। श्री नड्डा ने एक ट्वीट में कहा कि विधानसभा चुनाव में भारी हार के डर से पंजाब की कांग्रेस सरकार ने राज्य में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को विफल करने की हरसंभव कोशिश की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने इस बात का भी ध्यान नहीं रखा कि श्री मोदी को भगत सिंह और अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि देनी थी और प्रमुख विकास कार्यों की आधारशिला रखनी थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार विकास विरोधी है और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए भी उनके मन में कोई सम्मान नहीं है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक, चिंताजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री का रास्ता अवरुद्ध करने दिया गया जबकि राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने एसपीजी को रास्ता बिल्कुल साफ होने का आश्वासन दिया गया था।श्री नड्डा ने पंजाब पुलिस पर राज्य के लोगों को रैली में शामिल होने से रोकने का निर्देश देने का भी आरोप लगाया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह दुखद है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री का दौरा बाधित हुआ। उन्होंने कहा कि हम ऐसी घटिया मानसिकता को पंजाब की प्रगति में बाधा नहीं बनने देंगे और राज्य के विकास के लिए प्रयास जारी रखेंगे।भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे में हुई सुरक्षा चूक को लेकर बुधवार को राज्य की कांग्रेस सरकार की कड़ी आलोचना की। नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए श्रीमती ईरानी ने कहा कि देश के इतिहास में कभी किसी राज्य में ऐसे पुलिस अधिकारी नहीं हुए, जिन्होंने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक और उन्हें नुकसान पहुंचाने के काम में मदद की हो।
- बनिहाल/जम्मू। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर मंगलवार देर शाम एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी और चालक वाहन में ही फंस गया, हालांकि, मोबाइल की लोकेशन के जरिए घायल को बचाने में कामयाबी मिली। पुलिस के मुताबिक, युवक इरफान राशिद खान श्रीनगर के लाल बाजार स्थित अपने घर जा रहा था और इसी दौरान मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे उसकी एसयूवी रामबन में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर शनि देव मंदिर के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को घटना के संबंध में बताया कि खान ने अपने मोबाइल फोन से कॉल करके पुलिस को हादसे की सूचना दी। उन्होंने बताया कि खान ने गूगल मैप के जरिये अपनी लोकेशन साझा की, जिससे पुलिस टीम को खान तक पहुंचने में मदद मिल सकी। अधिकारियों ने बताया कि खान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई एसयूवी में करीब डेढ़ घंटे तक फंसा रहा। उन्होंने कहा कि किस्मत ने उसका साथ दिया और कार 300 मीटर नीचे एक पेड़ के पीछे जा फंसी। पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) शमशेर सिंह ने बताया कि बचाव टीम ने पीड़ित तक पहुंचने के लिए रस्सी का उपयोग किया जोकि करीब 300 मीटर नीचे एक पेड़ के पास वाहन में फंसा हुआ था। उन्होंने बताया कि करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद खान को वाहन से निकालने में सफलता मिली। खान को मामूली चोट आई है।
- इंदौर (मध्यप्रदेश)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशिथ प्रामाणिक को मंगलवार को इंदौर छोड़कर दिल्ली गए चार्टर्ड विमान के इंजन में तकनीकी खराबी के चलते पायलट को उड़ान भरने के कुछ समय बाद इसे स्थानीय हवाई अड्डे पर वापस उतारना पड़ा और हादसा टल गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रभारी निदेशक प्रबोध शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘‘प्रामाणिक को इंदौर छोड़ने के बाद एक निजी कम्पनी के चार्टर्ड विमान ने मंगलवार शाम 06.40 बजे इंदौर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। विमान इंदौर से करीब 50 नॉटिकल मील (लगभग 92 किलोमीटर) दूर पहुंचा था कि पायलट को इसके दो इंजनों में से एक इंजन में तकनीकी खराबी का अहसास हुआ। उसने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से अनुमति लेकर विमान को शाम 07:19 बजे इंदौर हवाई अड्डे पर वापस उतार लिया।'' शर्मा ने इस घटनाक्रम में चार्टर्ड विमान की आपात लैंडिंग से इनकार करते हुए कहा कि पायलट ने विमान को देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘‘सामान्य तरीके से'' उतारा। हवाई अड्डा निदेशक ने स्पष्ट किया कि इंजन में तकनीकी खराबी के कारण विमान जब इंदौर लौटा, तब उसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नहीं थे और इसमें केवल चालक दल के सदस्य सवार थे। गौरतलब है कि प्रामाणिक, केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल विभाग में भी राज्य मंत्री हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रामाणिक 71वीं जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए मंगलवार शाम इंदौर आए थे और मंगलवार रात तक उद्घाटन समारोह के मंच पर मौजूद थे।
- नयी दिल्ली। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने वस्तुओं और जरूरी सामान के परिवहन और उनकी आपूर्ति से जुड़े मुद्दों पर नजर रखने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच विभिन्न राज्यों में लगाये गये प्रतिबंधों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। विभाग ने पिछले साल अप्रैल में भी इसी प्रकार का कदम उठाया था।सभी उद्योग मंडलों और व्यापार संगठनों को भेजे पत्र में विभाग ने कहा कि नियंत्रण कक्ष के जरिये संबंधित पक्षों की तरफ से उठाये जाने वाले मुद्दों को संबंधित राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के समक्ष रखा जाएगा। इसमें कहा गया है, ‘‘कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को काबू में लाने के लिये विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा उठाये गये कदमों पर डीपीआईआईटी ने संज्ञान लिया है।'' ‘‘कारोबारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए विभाग विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की पाबंदियों के मद्देनजर वस्तुओं और जरूरी सामानों के परिवहन और डिलिवरी के दौरान अगर कोई समस्या आती है तो उस पर नजर रखेगा।'' डीपीआईआईटी ने कहा कि अगर किसी भी विनिर्माता, परिवहनकर्ता, वितरक, थोक या ई-वाणिज्य कंपनियों को वस्तुओं और जरूरी सामानों के परिवहन तथा डिलिवरी में समस्या होती है, उसकी सूचना विभाग को डीपीआईआईटी-कंट्रोलरूमएटगावडॉटइन ([email protected].) पर दी जा सकती है। इसके अलावा टेलीफोन नंबर 91 11 23063554, 23060625 बुधवार से सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक चालू रहेंगे। कोई समस्या आने पर इन नंबरों पर भी सूचना दी जा सकती है।
- जम्मू,। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद रोधी और सुरक्षा अभियानों में शामिल अपने कर्मियों के लिए 8,000 से अधिक बुलेट रोधी (बीआर) जैकेट खरीदने की प्रक्रिया शुरू की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस विभिन्न स्तरों की सुरक्षा वाले बीआर वाहन और वाहनों के लिए शीशें, हेलमेट, अल्ट्रा-वाइड सीसीटीवी निगरानी प्रणाली और डीप सर्च माइन डिटेक्टर भी खरीदेगी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस स्तर-पांच सुरक्षा की कम से कम 7,416 बीआर जैकेट और स्तर-छह सुरक्षा की 784 बीआर जैकेट खरीदेगी, ताकि आतंकवादी रोधी और सुरक्षा अभियानों में शामिल उसके कर्मियों को सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मुहैया कराई जा सके। उन्होंने बताया कि स्तर-पांच और स्तर-छह खतरे और सुरक्षा के उच्च स्तर का संकेत देते हैं और इन स्तरों की जैकेट का विभिन्न हथियारों से कम से कम पांच बार वार कर परीक्षण किया जाता है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस मुख्यालय ने हाल में इन जैकेट की खरीद के लिए सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पोर्टल पर बोलियां मंगाई हैं। उन्होंने बताया कि जैकेट पुलिस कर्मियों को हर तरफ से सुरक्षित रखने में सक्षम होनी चाहिए और सभी आकारों में उपलब्ध होनी चाहिए। इन जैकेट का गुजरात फोरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (जीएफएसयू) प्रयोगशाला में अनिवार्य रूप से बैलिस्टिक परीक्षण किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने स्तर-तीन सुरक्षा के 47 बीआर हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी), स्तर-दो के 15 बीआर एलएमवी, स्तर एक के 10 बीआर एलएमवी, 100 अल्ट्रा वाइड सीसीटीवी निगरानी प्रणालियों, 12 डीप सर्च माइन डिटेक्टर और 45 मिनी ड्रोन समेत अन्य उपकरणों की खरीद के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं।
- बोकारो। झारखण्ड में बोकारो जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव में मंगलवार की देर रात दुकान में सोये दो भाइयों को अज्ञात चोरों ने घातक हथियार से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । बोकारो में चास पुलिस उपाधीक्षक पुरषोत्तम सिंह ने बताया कि बिजुलिया गांव में दो भाई अरुण महथा (60) फटिक घेवर (50) बीती रात अपनी दुकान में सोये हुए थे । पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि चोरी के दौरान संभवत: विरोध करने पर दोनों पर हमला कर दिया गया होगा ।पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। इस दोहरे हत्याकांड का उद्भेदन जल्द करने का पुलिस ने दावा किया है।
- नोएडा (उप्र) । शहर में फेस-3 थानाक्षेत्र के सेक्टर 122 में ओयो होटल में एक युवक ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मोहम्मद फैजान राशिद तीन जनवरी को करीब 12 बजे सेक्टर 122 स्थित टाउन हॉल ओयो होटल में ठहरने आया था और उसने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। त्रिवेदी ने बताया कि राशिद का एक कथित सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने किसी को दोषी नहीं बताया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि वह पेशे से इंजीनियर था तथा दिल्ली स्थित एक कंपनी में काम करता था। पुलिस अधिकारी के अनुसार राशिद आम्रपाली सिलीकॉन सिटी सेक्टर 76 कारहने वाला था और उसकी शादी तय हो गई थी।
- विरुद्धनगर (तमिलनाडु),। तमिलनाडु के विरुद्धनगर जिले के सत्तूर के निकट एक पटाखा फैक्ट्री में बुधवार को विस्फोट होने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सत्तूर के पास विजयकारिसलकुलम में रसायनों को मिलाते समय यह विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि पटाखा बनाने में 15 से अधिक लोग लगे थे। उन्होंने बताया कि कारखाने का मालिक भी रसायनों को मिलाने के काम में लगा था और इस घटना में उसकी भी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि जिस कमरे में वे लोग काम कर रहे थे, वह धमाके के परिणामस्वरूप गिर गया। हादसे में घायल हुये तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने धमाके में हुयी मौत पर शोक जताया है और पीड़ितों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये की राहत देने की घोषणा की।उन्होंने चेन्नई में एक बयान में कहा कि घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।-file photo
- नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मियों एवं उनके परिवारों को 35 लाख ‘आयुष्मान' स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किये हैं और अब वे देश में 24 हजार पैनल में शामिल अस्पतालों में कैशलेस माध्यम से उपचार करा सकते हैं । राय ने सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में प्रत्येक बल से कर्मियों को अंतिम 10 कार्ड प्रदान करने के बाद यह बात कही । उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत व्यय की कोई सीमा नहीं होगी । उन्होंने कहा कि इतनी संख्या में आयुष्मान सीएपीएफ कार्ड वितरित करना एक बड़ी उपलब्धि है । इसका मकसद इन बलों के कर्मियों एवं उनके परिवारों के लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करना है। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि इस योजना के लाभार्थी देश भर में 24 हजार अस्पतालों की श्रृंखला में कैशलेस स्वास्थ्य सेवओं का फायदा उठा सकते हैं । राय ने सीएपीएफ बलों के प्रमुखों से अपील की कि वे सुनिश्चित करें कि कर्मी बिना किसी समस्या के इसका उपयोग कर सकें और किसी तरह की शिकायत के मामलों के बारे में गृह मंत्रालय को सूचित किया जाए । उन्होंने सभी लोगों से कोविड-19 के मद्देनजर एहतियात बरतने को भी कहा । गौरतलब है कि पहला आयुष्मान सीएपीएफ कार्ड गुवाहाटी में एक कार्यक्रम के दौरान पिछले वर्ष 23 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदान किया था ।
- नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन परीक्षा ‘हैकिंग/सॉल्विंग' गिरोह का भंडाफोड़ कर इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक राज तेवतिया की गिरफ्तारी पर हरियाणा में एक लाख रुपये का इनाम है और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह विभिन्न परीक्षा पोर्टलों तक पहुंच बनाने के लिए रूसी हैकरों का भी इस्तेमाल करता था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी ‘रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर' डाउनलोड करते थे, जो सुरक्षा उपायों और प्रॉक्टर की पकड़ में नहीं आ पाता था। उन्होंने कहा कि कुल 15 लैपटॉप और नौ मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही फर्जी सूचनाओं के खिलाफ लोगों को आगाह किया है। सीबीएसई ने कहा, ऐसा पता चला है कि 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के लिए दूसरे सत्र की बोर्ड परीक्षा के प्रारूप में बदलाव को लेकर ‘‘ब्रेकिंग न्यूज'' जैसे ध्यानाकर्षक शीर्षक के साथ कुछ ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म गलत सूचना प्रसारित कर रहे हैं और लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।'' बोर्ड ने एक परामर्श जारी कर कहा, ‘‘छात्रों के हित में यह स्पष्ट किया जाता है कि बोर्ड ने पिछले साल जुलाई में परीक्षा प्रारूप में बदलाव की घोषणा की थी। पहले सत्र की परीक्षा पहले ही पूरी हो चुकी है और दूसरे सत्र के लिए परीक्षा का प्रारूप भी पिछले साल घोषित किया गया। इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि नवीनतम और प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट देखें।'' पहले सत्र की परीक्षा पिछले साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित हुई थी।
- दाहोद। गुजरात के दाहोद जिले में एक महिला ने कथित तौर पर घरेलू कलह से परेशान होकर अपने दो बच्चों को कुएं में फेंककर उनकी हत्या कर दी और उसके बाद स्वयं भी उसमें कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को देवगढ़ बरिया तालुका के देगवाड़ा गांव के बाहरी इलाके में हुई।एक अधिकारी ने बताया कि मीनाक्षी (30) अपने दो बच्चों के साथ यह कहकर सुबह घर से निकली थी कि वह लकड़ियां लेने जा रही है, लेकिन जब वह शाम तक नहीं लौटी तो उसके परिवार वालों ने उसके फोन पर कॉल करके संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका यह प्रयास व्यर्थ रहा। अधिकारी ने बताया कि बाद में मवेशी चराने वाले एक व्यक्ति ने कुएं के बाहर फोन बजने की आवाज सुनी तो उसने कॉल का जवाब दिया, जिसके बाद परिवार वालों को इस घटना का पता चला। महिला की चप्पलें भी कुएं के निकट मिली हैं। उन्होंने बताया कि अग्निशमन कर्मियों को मौके पर भेजा गया और उन्होंने कुएं से महिला और उसकी दो बेटियों (सात साल और चार साल) के शवों को बाहर निकाला। अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपने ससुराल वालों के साथ स्पष्ट रूप से किसी विवाद के बाद यह कदम उठाया। मामले में आगे की जांच जारी है।
- नयी दिल्ली। देश में तीन जनवरी से 15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोरों के लिए शुरू किए कोविड-19 रोधी टीकाकरण कार्यक्रम तहत पहले दो दिन में आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक 39.8 प्रतिशत किशोरों को टीके की पहली खुराक दी गई। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी राज्य के बाद हिमाचल प्रदेश में 37 प्रतिशत और फिर गुजरात में 30.9 प्रतिशत बच्चों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक दी गई। देश में तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया है और इस श्रेणी के 85 लाख पात्र किशोरों को टीके लग चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव में 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के 28.3 प्रतिशत, कर्नाटक में 25.3 प्रतिशत, उत्तराखंड में 22.5 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 20.6 और छत्तीसंगढ़ में 20.5 प्रतिशत बच्चों को टीके लगाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 27 दिसंबर को दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा था कि इस आयुवर्ग के बच्चों को केवल कोविड-19 रोधी ‘कोवैक्सिन' टीके की खुराक दी जाएगी। इसके लिए पंजीकरण एक जनवरी से शुरू किया गया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया था कि पिछले 24 घंटों में 96,43,238 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 147.72 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
- नयी दिल्ली,। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को कहा कि सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार से होगी। यूपीएससी ने राज्य सरकारों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों को उनकी आवाजाही में कोई असुविधा नहीं हो। आयोग ने कहा कि राज्यों से कहा गया है कि यदि आवश्यक हो तो उम्मीदवारों के ई-प्रवेश पत्रों और परीक्षा अधिकारियों के पहचान पत्रों का उपयोग आवाजाही पास के रूप में किया जा सकता है। आयोग ने एक बयान में कहा, "कोविड-19 महामारी की वजह से उत्पन्न मौजूदा स्थिति की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने के बाद, आयोग ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 को कार्यक्रम के अनुसार यानी 7, 8, 9, 15 और 16 जनवरी, 2022 को आयोजित करने का निर्णय लिया है।" भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों के चयन के लिए सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार - में आयोजित की जाती है।
- नई दिल्ली। पंजाब में फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली में सुरक्षा में चूक के कारण इसे रद्द कर दिया गया। गृह मंत्रालय ने इसे संज्ञान में लेते हुए पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय ने इस चूक की जिम्मेदारी तय करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा है। प्रधानमंत्री आज सवेरे बठिंडा पहुंचे जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था, लेकिन वर्षा और खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री को करीब 20 मिनट तक मौसम ठीक होने की प्रतीक्षा करनी पड़ी। पंजाब पुलिस के महानिदेशक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यक पुष्टि के बाद वह सड़क मार्ग से रैली स्थल के लिए रवाना हुए।मंत्रालय ने कहा कि स्मारक से करीब 30 किलोमीटर दूर श्री मोदी का काफिला जब एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहाँ कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया जिसके कारण प्रधानमंत्री को 15 से 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहना पड़ा जो सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी।गृह मंत्रालय ने कहा कि श्री मोदी के कार्यक्रम और यात्रा योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था और प्रोटोकॉल के अनुसार राज्य सरकार को सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार रखनी चाहिए थी। साथ ही आकस्मिक योजना के मद्देनजर पंजाब सरकार को सड़क मार्ग से किसी भी आंदोलन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था तैनात करनी चाहिए थी। मंत्रालय ने कहा है कि रास्ता साफ नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री को वापस बठिंडा हवाई अड्डे जाने को मजबूर होना पड़ा।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि गृह पृथक-वास के तहत कोविड-19 रोगियों को संक्रमित होने के कम से कम सात दिनों के बाद पृथक-वास से छुट्टी दे दी जाएगी, अगर उन्हें लगातार तीन दिनों तक बुखार नहीं आता हो।मंत्रालय ने हल्के या बिना लक्षण वाले मामलों में गृह पृथक-वास के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं। मंत्रालय ने लोगों को डॉक्टरों के परामर्श के बिना स्वयं दवाइयां लेने, रक्त जांच, छाती का एक्स-रे या सीटी स्कैन आदि के लिए जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी। मंत्रालय ने रेखांकित किया कि खुद से स्टेरॉयड नहीं लेना चाहिए तथा इसके अति प्रयोग या अनुचित उपयोग से अतिरिक्त जटिलताएं पैदा हो सकती हैं। संशोधित दिशानिर्देशों में कहा गया है कि प्रत्येक रोगी के उपचार की, उसकी विशिष्ट स्थिति के अनुसार व्यक्तिगत रूप से निगरानी की जानी चाहिए और इसीलिए नुस्खे को साझा करने से बचा जाना चाहिए।दिशानिर्देशों के अनुसार, संक्रमित होने के कम से कम कम सात दिन बाद गृह पृथक-वास के तहत मरीजों को पृथक-वास से छुट्टी दे दी जाएगी अगर उन्हें लगातार तीन दिनों तक बुखार नहीं आता हो। लेकिन वे मास्क पहनना जारी रखेंगे। इससे पहले लक्षण दिखने के 10 दिन बाद गृह पृथक-वास की अवधि समाप्त होती थी। इसमें कहा गया है कि गृह पृथक-वास की अवधि समाप्त होने के बाद पुन: जांच की कोई आवश्यकता नहीं है। संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए, बिना लक्षण वाले लोगों को कोविड परीक्षण कराने की जरूरत नहीं है और उन्हें गृह पृथक-वास से ही स्वास्थ्य की निगरानी करने की आवश्यकता है। इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया के जरिए गैर-प्रामाणिक और बिना साक्ष्य आधारित इलाज 'प्रोटोकॉल' वाली जानकारी रोगियों को नुकसान पहुंचा सकती है। गलत सूचना से घबराहट पैदा होती है और इससे वे परीक्षण कराए जाते हैं जिसकी आवश्यकता नहीं होती है।संशोधित दिशा-निर्देशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि गृह पृथक-वास वाले मरीजों की निगरानी के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की समग्र निगरानी में जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा। जमीनी स्तर की निगरानी टीम की जिम्मेदारियों को सूचीबद्ध करते हुए मंत्रालय ने कहा कि वे मरीज के प्रारंभिक मूल्यांकन के लिए जिम्मेदार होंगी और देखेंगी कि क्या गृह पृथक-वास के लिए आवश्यक सुविधाएं हैं। इसमें कहा गया है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता को रोगी से प्रतिदिन संपर्क करना चाहिए, व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन या मोबाइल से संपर्क कर तापमान, नाड़ी, ऑक्सीजन स्तर, रोगियों का समग्र स्वास्थ्य और लक्षणों का विवरण प्राप्त करना चाहिए। उनकी टीम राज्य सरकार की नीति के अनुसार रोगी व देखभाल करने वाले को गृह पृथक-वास किट भी प्रदान कर सकती हैं। किट में मरीजों और परिवार के सदस्यों को शिक्षित करने के लिए स्थानीय भाषा में विस्तृत पुस्तिका के साथ मास्क, सैनिटाइटर, पैरासिटामोल दवाई आदि को शामिल किया जा सकता है।