- Home
- बिजनेस
- मुंबई। निवेश बैंकिंग कंपनी सिंघी एडवाइजर्स ने अपने दिल्ली और मुंबई कार्यालयों की टीमों को मजबूत करने के लिए टाटा कैपिटल, टेक महिंद्रा और केपीएमजी के वरिष्ठ कार्यकारियों को नेतृत्व स्तर के पदों पर नियुक्त किया है। हिमांशु परमार को टाटा कैपिटल के निजी इक्विटी विभाग से मुंबई मुख्यालय में निदेशक के रूप में शामिल किया गया है। वहीं केपीएमजी के सत्यरूप पाणिग्रही को मुख्यालय में एक एसोसिएट भागीदार के रूप में नियुक्त किया गया है। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा गया है कि अंकुर गुप्ता दिल्ली कार्यालय की एसोसिएट भागीदार के रूप में अगुवाई करेंगे। वहीं टेक महिंद्रा से भास्कर बोरकर को रणनीतिक सलाहकार के रूप टीम में जोड़ा गया है। सिंघी में आने से पहले पाणिग्रही केपीएमजी इंडिया में सहायक निदेशक (विलय एवं अधिग्रहण/कॉरपोरेट वित्त/दबाव वाला कर्ज) थे। वित्त विशेषज्ञ बोरकर ने महिंद्रा समूह के साथ अपना करियर शुरू किया था जहां उन्होंने भारत और यूरोप में कॉरपोरेट खातों, एमआईएस निर्यात, नई परियोजनाओं आदि से संबंधित कामकाज संभाला था। सिंघी में आने से पहले वह टेक महिंद्रा में वित्त प्रबंधक और कंपनी सचिव थे। सिंघी एडवाइजर्स के संस्थापक और प्रबंध निदेशक महेश सिंघी ने आशा व्यक्त की कि ज्ञान और विशेषज्ञता के साथ ये प्रतिभाएं सलाहकार की ग्राहक सेवाओं की दक्षता को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होंगी।
- नयी दिल्ली. घरेलू उपभोक्ता उपकरण ब्रांड बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीईएल) ने ब्रिटेन की कंपनी मॉर्फी रिचर्ड्स के साथ अपने ट्रेडमार्क करार को एक जुलाई, 2022 से 15 साल के लिए आगे बढ़ाने की घोषणा की है। बुधवार को जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि लाइसेंस समझौते के विस्तार से बीईएल भारत और पड़ोसी देशों मसलन- नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव और श्रीलंका में घरेलू उपकरणों के उत्पादन, विपणन और बिक्री के लिए ट्रेडमार्क मॉर्फी रिचर्ड्स का इस्तेमाल जारी रख सकेगी। बयान के मुताबिक, लाइसेंस नवीनीकरण के साथ कंपनी, भारत और पड़ोसी देशों में अपनी बहु-ब्रांड पेशकशों और स्थिति को और मजबूत कर पाएगी। बीईएल अप्रैल, 2002 से भारतीय उपभोक्ताओं को प्रीमियम घरेलू उपकरण खंड में मॉर्फी रिचर्ड्स ब्रांड के तहत उत्पादों की पेशकश कर रही है। उल्लेखनीय है मॉर्फी रिचर्ड्स आयरलैंड के अंतरराष्ट्रीय बिजली उपकरण समूह ग्लेन डिम्प्लेक्स का हिस्सा है। बीईएल के कार्यकारी निदेशक अनुज पोद्दार ने कहा, ‘‘हमने आपसी प्रतिबद्धता के तहत करार को 15 साल के लिए बढ़ाया है। यह हमें दीर्घावधि के लिए मॉर्फी रिचर्ड्स के कारोबार की योजना बनाने और उसे आगे बढ़ाने में मदद करेगा।'
- नयी दिल्ली. इंटरनेट कॉमर्स कंपनी मीशो ने बुधवार को देश में छोटे व्यवसायों के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत क्रेता और विक्रेताओं के लिए एक एकीकृत ई-कॉमर्स मोबाइल ऐप पेश करने की घोषणा की। ऐप के इस नवीनतम एंड्रॉयड संस्करण के जरिये मीशो के उपयोगकर्ता अब एक क्लिक के जरिये क्रेता-विक्रेता इंटरफेस पर जा सकते हैं। विशेष रूप से विक्रेता ऐप पर कई सुविधाओं तक पहुंच के साथ एक बेहतर ई-कॉमर्स अनुभव की उम्मीद कर सकते हैं। अभी तक इस तरह की सुविधाएं या फीचर सिर्फ वेब संसकरणों पर उपलब्ध थे। इन सुविधाओं में ऑर्डर का प्रसंस्करण, भुगतान की निगरानी और भंडारण का प्रबंधन आदि शामिल हैं। मीशो के मुख्य उत्पाद अधिकारी कीर्ति वरुण अवसारला ने कहा, ‘‘ऐसे बहुत से विक्रेता हैं, जिनकी डेस्कटॉप या लैपटॉप तक आसान पहुंच नहीं है। पहले हमार मंच पर सभी सुविधाओं तक पहुंच के लिए यह जरूरी होता था।'' अवसारला के मुताबिक, कंपनी ने मोबाइल- प्रथम दृष्टिकोण अपनाया है, जो विक्रेताओं को कम से कम प्रयास के साथ अपने कारोबार का प्रबंधन करने में मदद करेगा।
-
नयी दिल्ली। देश में इस वर्ष मार्च से मई के दौरान होटल बुकिंग कोविड-19 महामारी के पूर्व के स्तर को पार कर सकती है। इंडियन होटल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईएचसीएल) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पुनीत चटवाल ने मंगलवार को यह बात कही। टाटा समूह की आतिथ्य फर्म के प्रमुख ने कहा कि उद्योग का दीर्घकालिक दृष्टिकोण पांच से दस साल पहले की तुलना में कहीं अधिक सकारात्मक होने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले चार से छह सप्ताह में हम जो अनुभव कर रहे हैं वह बहुत मजबूत पुनरुद्धार है। मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि मार्च, अप्रैल और मई में क्षेत्र का कारोबार 2019 की इसी अवधि की तुलना में अधिक होगा।'' उन्होंने कहा कि उद्योग में पुनरुद्धार का मुख्य कारण घरेलू मांग है, क्योंकि बायो बबल के कारण सीमित संख्या में ही अंतरराष्टीय उड़ानों का संचालन हो रहा है। चटवाल ने कहा, ‘‘अंतरराष्टीय उड़ानों का संचालन फिर से शुरू होने में अभी समय है लेकिन घरेलू मांग बहुत ज्यादा मजबूत है।'' उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 27 मार्च से फिर शुरू हो रही हैं।
- नयी दिल्ली. होटल कमरों की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा उपलब्ध कराने वाले मंच ओयो ने यूक्रेन के शरणार्थियों को रहने की मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है। कंपनी ने इसकी शुरुआत पोलैंड से की है। कंपनी ने पोलैंड में अपने मंच पर बेलविला के 6,000 से अधिक मकान मालिकों को अपने ‘होलिडे होम' शरणार्थियों के लिए खोलने के लिए कहा है। रहने की यह सुविधा उन शरणार्थियों के लिए मुफ्त होगी, जो इसके लिए भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं। उनके रहने के खर्च की लागत कंपनी और उन घर मालिकों द्वारा वहन की जाएगी, जो शरणार्थियों की मेजबानी के लिए स्वेच्छा से काम करना चाहते हैं। ओयो ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी प्रशासनिक समर्थन प्रदान करेगी और घर मालिकों को परिचालन खर्च को निकालने में मदद करेगी।'' ओयो के संस्थापक और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितेश अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम उन मकान मालिकों से प्रेरणा पा रहे हैं, जो अपने घरों और दिलों को लोगों की जरूरतों के लिए खोल रहे हैं। हम उनका समर्थन करने और इस प्रयास को हर तरह से चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम यूरोपीय देशों में शरणार्थियों के लिए हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने को प्रयासरत रहेंगे।'' उन्होंने आगे कहा कि कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय स्तर पर कई संगठनों से बातचीत कर रही है कि शरणार्थियों को क्षेत्र में उपलब्ध आवास तक पहुंच उपलब्ध कराई जाए।'' अग्रवाल ने कहा, ‘‘ओयो में हम गैर-सरकारी संगठनों के लिए धन जुटाने में मदद कर रहे हैं। संकट के समय हम आगे रहकर काम कर रहे हैं।
- नयी दिल्ली. दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने कर्मचारियों के लिए बच्चों के देखभाल से जुड़ी नीति में सुधार किया है। एयरटेल ने मंगलवार को बताया कि उसने शिशु देखभाल के लिये ‘विशेष भत्ते‘ की नीति भी अपनाई है। इस नीति के तहत मां बनने वाली महिला कर्मचारियों को काम करने का लचीला विकल्प दिया जायेगा। कंपनी ने कहा कि 26 सप्ताह के मातृत्व अवकाश के बाद काम पर लौटने वाली महिला कर्मचारियों को बच्चे के 18 महीने के होने तक शिशु देखभाल नीति के तहत प्रति माह सात हजार रुपये भी दिए जायेंगे। कंपनी के अनुसार यह विशेष भत्ता बच्चे को गोद लेने वाले कर्मचारियों को भी दिया जायेगा।इसके अलावा कंपनी पिता बनने वाले पुरुष कर्मचारियों को नयी नीति के तहत आठ सप्ताह तक का पितृत्व अवकाश की पेशकश भी करेगी। यह पेशकश हालांकि उन कर्मचारियों को मिलेगा, जो मुख्य रूप से बच्चे का देखभाल करने वाले हैं।
- नयी दिल्ली. वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि वह अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें 2 से 2.5 फीसदी तक बढ़ाएगी। यह मूल्यवृद्धि एक अप्रैल से प्रभावी होगी। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि इस्पात, एल्युमीनियम और अन्य कीमती धातुओं समेत जिसों और अन्य कच्ची सामग्री की कीमतें बढ़ने के कारण उसे वाणिज्यिक वाहनों के दामों में वृद्धि करना पड़ रही है। पिछले हफ्ते मर्सिडीज बेंज इंडिया ने लागत बढ़ने का हवाला देते हुए कहा था कि वह एक अप्रैल से अपने वाहनों की कीमत तीन फीसदी तक बढ़ाएगी।
- बीजिंग. दुनिया की सबसे बड़ी ई-वाणिज्य कंपनी अलीबाबा समूह ने अपने शेयर की कीमत में आई गिरावट को थामने के लिए मंगलवार को शेयर पुनर्खरीद राशि 15 अरब डॉलर से बढ़ाकर 25 अरब डॉलर कर दी। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने नियामक कार्रवाई के जरिए प्रौद्योगिकी उद्योग पर अपना नियंत्रण कड़ा कर दिया है जिसके बाद से अलीबाबा के शेयर की कीमत आधी से भी अधिक घट गई। कंपनी ने कहा कि शेयर पुनर्खरीद राशि में इजाफा करना कंपनी की निरंतर वृद्धि में विश्वास का संकेत है। उसने कहा कि पहले घोषित शेयर पुनर्खरीद में से अब तक 9.2 अरब डॉलर का भुगतान किया जा चुका है। अलीबाबा के अमेरिका में कारोबार करने वाले शेयर में 56 फीसदी की गिरावट आई है।
- नयी दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। वहीं घरेलू रसोई गैस के दाम 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गए हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस तरह, चुनावी गतिविधियों के कारण पेट्रोल, डीजल की दरों में संशोधन पर साढ़े चार महीने से जारी रोक खत्म हो गई। मूल्यवृद्धि के बाद, दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 95.41 रुपये थी, जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 87.47 रुपये हो गई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में बिना सब्सिडी वाले, 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 949.50 रुपये कर दी गई है। एलपीजी की दर में अंतिम बार छह अक्टूबर 2021 को संशोधन किया गया था। वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतें चार नवंबर से स्थिर थीं।एलपीजी की कीमत जुलाई और अक्टूबर 2021 के बीच प्रति सिलेंडर 100 रुपये के करीब बढ़ गई थीं। महामारी के कारण आई मंदी और फिर रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण कच्चे माल की लागत बढ़ती गई इसके बावजूद एलपीजी और वाहन ईंधन दोनों की कीमतें स्थिर थीं। गैर-सब्सिडी वाली रसोई गैस वह है जिसे उपभोक्ता सब्सिडी वाले या बाजार से कम दरों पर 12 सिलेंडरों का अपना कोटा खत्म हो जाने के बाद खरीदते हैं। हालांकि, सरकार ज्यादातर शहरों में एलपीजी पर कोई सब्सिडी नहीं देती है और बहुचर्चित ‘उज्ज्वला योजना' के तहत मुफ्त कनेक्शन पाने वाली गरीब महिलाओं समेत सामान्य उपभोक्ताओं को मिलने वाले रिफिल सिलेंडर की कीमत बिना सब्सिडी वाले या बाजार मूल्य पर मिलने वाले एलपीजी के समान है। सूत्रों ने कहा कि पांच किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 349 रुपये होगी जबकि 10 किलोग्राम के मिश्रित सिलेंडर की कीमत 669 रुपये होगी। 19 किलो के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत अब 2003.50 रुपये है। जून 2017 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बीते 15 दिन की अंतरराष्ट्रीय दर के अनुरूप दैनिक रूप से समायोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में पांच रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी जिसके बाद चार नवंबर, 2021 से ईंधन की दरें नहीं बढ़ी हैं। इसके बाद अधिकांश राज्य सरकारों ने भी स्थानीय बिक्री कर या वैट कम किया। इससे पहले पेट्रोल की कीमत 110.04 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर हो गया था। ये दरें तब थीं जब 26 अक्टूबर 2021 को कच्चा तेल 86.40 प्रति बैरल था। पांच नवंबर 2021 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम 82.74 डॉलर प्रति बैरल थे जिसके बाद इनमें गिरावट आने लगी और यह दिसंबर में 68.87 डॉलर प्रति बैरल हो गए।यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम बढ़ रहे हैं। हालांकि, पश्चिमी देशों ने अब तक ऊर्जा व्यापार को प्रतिबंधों से बाहर रखा है, लेकिन रूसी तेल और उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध की आशंका से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में फिर से इजाफा हो सकता है। ईंधन की कीमतों में वृद्धि के तुरंत बाद विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। ऊपरी सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, ‘‘देश के ज्यादातर हिस्सों में 1000 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर के अपने ‘लक्ष्य' को हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी को बधाई। अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी रोज ‘विकास' होगा। मोदी सरकार के तहत केवल साम्प्रदायिकता और नफरत ही किफायती चीजें हैं। वरना सब कुछ महंगा है।'' समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘जनता को दिया भाजपा सरकार ने महंगाई का एक और उपहार… लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर पहुंचा हजार के पास और पटना में हजार के पार।'' इसी ट्वीट में अखिलेश ने लिखा, ‘‘चुनाव खत्म, महंगाई शुरू…।'' टीएमसी के साकेत गोखले ने कहा कि डीलर के कमीशन अैर जीएसटी के साथ अब एक सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये है। उन्होंने कहा, ‘‘केरोसिन के दाम महज 10 दिनों में दोगुने हो गए। संसद में पूछने पर सरकार घबरा गयी। भारत में नफरत फैलाने वाली फिल्में कर मुक्त हैं जबकि गरीब की भूख पर कर लगाया जाता है।'
-
नयी दिल्ली. दवा कंपनी हेटेरो की बायोलॉजिक्स इकाई को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से कोविड-रोधी टीके स्पूतनिक लाइट के भारत में सीमित आपात इस्तेमाल को विनिर्माण एवं बिक्री की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि हेटेरो भारत की ऐसी पहली बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है जिसे स्थानीय स्तर पर कोविड-रोधी उत्पाद के लिए विनिर्माण और विपणन (एमएंडएम) मंजूरी मिली है। स्पूतनिक लाइट केवल एक खुराक वाला टीका है जबकि भारत में और जिन टीकों को मंजूरी मिली है उनकी दो खुराक दी जाती है। हेटेरो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रमुख (क्लिनिकल डेवलपमेंट एंड मेडिकल अफेयर्स) शुभादीप सिन्हा ने कहा, ‘‘स्पूतनिक लाइट से कोविड के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बनती हैं। यह ओमीक्रोन स्वरूप के खिलाफ भी कारगर है।' -
नयी दिल्ली. खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी सुविधा उपलब्ध कराने वाले मंच जोमैटो ने महज 10 मिनट में ही तत्काल डिलिवरी सेवा शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी के संस्थापक दीपेंद्र गोयल ने सोमवार को एक ब्लॉगपोस्ट में यह जानकारी दी। हालांकि गोयल ने कहा कि कंपनी इसके लिए अपने डिलिवरी भागीदारों पर किसी तरह का दबाव नहीं डालेगी। कंपनी इस लक्ष्य को अपने नेटवर्क के जरिये हासिल करेगी। उन्होंने कहा, “आज ग्राहक अपनी जरूरतों का तेजी से जवाब चाहते हैं। वे न तो योजना बनाना चाहते है और न ही इंतजार करना चाहते हैं। वास्तव में जोमैटो ऐप पर कम समय में डिलिवरी करने वाले रेस्तरांओं को छांटना सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला फीचर है।' -
नयी दिल्ली। डिजिटल भुगतान मंच फोनपे ने ‘फ्रीलांस' का काम करने वाले छोटे उद्यमियों के नेटवर्क गिगइंडिया के अधिग्रहण की सोमवार को घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस अधिग्रहण के बाद 15 लाख उद्यमी और 100 से अधिक उद्यम जो गिगइंडिया के ग्राहक हैं अब वे फोनपे के साथ जुड़ जाएंगे। बयान में सौदे की राशि की जानकारी नहीं दी गई।
अब फोनपे गिगइंडिया के नेटवर्क का लाभ उठाते हुए कंपनियों और उद्यमों को नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने और वितरण चैनलों को बढ़ाने में मदद देगी। विज्ञप्ति के मुताबिक, भारत का फ्रीलांस सामुदायिक क्षेत्र 2025 तक 20 से 30 अरब डॉलर का हो जाएगा।
फोनपे में ऑफलाइन कारोबार के प्रमुख विवेक लोहचेब ने कहा, ‘‘फोनपे में गिगइंडिया की टीम की विशेषज्ञता का लाभ उठाया जाएगा और इसका उपयोग अपने उद्यम साझेदारों को मूल्यवर्धित सेवाएं देने, कारोबार का विस्तार और वृद्धि में मदद देने में किया जाएगा।'' गिगइंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) साहिल शर्मा ने कहा कि यह कंपनी भारत के तेजी से वृद्धि करने वाले उद्यमों की भरोसेमंद साझेदार रही है और अब फोनपे के रूप में उसे भी समान विचारधारा वाला साझेदार मिल गया है। -
नयी दिल्ली। इंटरनेट कॉमर्स कंपनी मीशो ने हर्ष चौधरी को मौद्रीकरण टीम की कमान सौंपने की सोमवार को घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि चौधरी मीशो की विभिन्न कारोबारी इकाइयों से राजस्व सृजन को बढ़ाने वाली टीम की अगुवाई करेंगे। बयान के मुताबिक, ‘‘हर्ष चौधरी को मौद्रीकरण के लिए सीएक्सओ नियुक्त किया गया है।'' कंपनी ने कहा कि नेतृत्व प्रदान करने वाली टीम में इस नियुक्ति से मीशो की वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा। चौधरी भारतीय प्रबंधन संस्थान-कलकत्ता तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-रुड़की से शिक्षित हैं। इसके पहले वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार, मिन्त्रा और मैकिंजी एंड कंपनी जैसे ब्रांडों से जुड़े रहे हैं।
-
नयी दिल्ली. भारतीय एल्युमीनियम संघ (एएआई) ने कोयले की आपूर्ति में गिरावट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की अपील की है। संघ ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला खनन कंपनी ने गैर-बिजली क्षेत्र को सड़क और रैक से कोयले की आपूर्ति और घटाने का फैसला किया है। पत्र में कहा गया है कि कोल इंडिया लि. ने बिना किसी अग्रिम नोटिस के सड़क औरी रैक के जरिये गैर-बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति में कटौती का फैसला किया है। एएआई ने कहा कि पिछले सात माह से जो कोयला संकट चल रहा था वह कम से कम बिजली क्षेत्र के लिए समाप्त होता दिख रहा है। बिजली संयंत्रों के पास अब कोयले का 9-10 दिन का भंडार है। अगस्त-सितंबर में यह तीन-चार दिन का रह गया था। पत्र में कहा गया है कि वहीं यह कदम बिजली उत्पादन के लिए कोयले पर निर्भर कई बड़े उद्योगों मसलन इस्पात, एल्युमीनियम और उर्वरक के लिए काफी परेशान करने वाला साबित हो रहा है। एसोसिएशन ने कहा कि गैर-बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति 3.6 लाख टन प्रतिदिन से घटाकर 2.75 लाख टन प्रतिदिन कर दी गई है। इससे मांग-आपूर्ति की स्थिति और खराब होगी और उद्योग के लिए संकट बढ़ेगा।
-
मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि 677 अरब डॉलर के विदेशी मुद्रा भंडार के साथ भारत किसी भी चुनौती से निपटने और चालू खाते के घाटे के वित्तपोषण को लेकर बेहतर स्थिति में है। पिछले तीन साल में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 270 अरब डॉलर बढ़ा है।
दास ने कहा कि ताजा आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार 622 अरब डॉलर है। इसके अलावा 55 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा अनुबंध संपत्ति (फॉरवार्ड एसेट) के रूप में है। यह संपत्ति समय-समय पर हर महीने परिपक्व होगी। उन्होंने उद्योग मंडल सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारे पास आज की तिथि में 677 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है। भारत वैश्विक कारणों से उत्पन्न किसी भी प्रभाव से निपटने या चालू खाते के घाटे के वित्तपोषण के लिये बेहतर स्थिति में है।'' मुद्रा भंडार किसी भी अर्थव्यवस्था में स्थिरता और भरोसा देता है।
इस सुझाव पर कि मुद्रा भंडार का छोटा सा हिस्सा अर्थव्यवस्था की जरूरतों के वित्तपोषण में इस्तेमाल किया जाना चाहिए, दास ने कहा कि यह परामर्श उपयुक्त नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिये मुद्रा भंडार का उपयोग उपयुक्त सुझाव नहीं है...। आरबीआई के आकलन के अनुसार भारत को ऐसा नहीं करना चाहिए और इसीलिए हम इसके पक्ष में नहीं हैं।'' कई प्रमुख देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दर बढ़ाये जाने के प्रभाव बारे में गवर्नर ने कहा कि इसका कुछ असर हो सकता है लेकिन आरबीआई को भारतीय मुद्रा की स्थिरता बनाये रखने का भरोसा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक की नीति अत्याधिक उतार-चढ़ाव को रोकने के लिये विदेशी विनिमय बाजार में हस्तक्षेप की है। दास ने यह भी कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में है और बाह्य मोर्चे पर भी अच्छा कर रही है।
हालांकि उन्होंने कहा, ‘‘हम अनिश्चित दुनिया में रहते हैं और आत्मसंतुष्टि के लिये कोई जगह नहीं है। हमें सतर्क रहने की जरूरत है। हमारी इस पर नजर है।'' दास ने कहा कि रिजर्व बैंक की कच्चे तेल और जिंसों के दाम में पर कड़ी नजर है। - नयी दिल्ली. टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैंक अल्ट्रोज को ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक (डीसीए) ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 8.09 लाख रुपये से 9.89 लाख रुपये है। अल्ट्रोज डीसीए में इस खंड में पहली बार कई नई खूबियां डाली गई हैं। इसमें एक्टिव कूलिंग प्रौद्योगिकी के साथ वेट क्लच, मशीन लर्निंग, सेल्फ-हीटिंग मैकेनिज्म और ऑटो पार्क लॉक जैसी खूबियां हैं। इस मॉडल में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के उपाध्यक्ष (बिक्री , विपणन एवं कस्टमर केयर) राजन अंबा ने कहा, ‘‘अल्ट्रोज डीसीए की बुकिंग शुरू होने के बाद इसको लेकर काफी पूछताछ आ रही है। अल्ट्रोज डीसीए में कई ऐसी खूबियां हैं जिन्हें अपने खंड में पहली बार पेश किया गया है।'' अंबा ने कहा कि अल्ट्रोज के ग्राहकों की संख्या 1.25 लाख से अधिक है। इसको लेकर ग्राहकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
- नयी दिल्ली. भारतीय होटल संघ (एचएआई) ने पुनीत चटवाल को फिर से अध्यक्ष चुना है। चटवाल इंडियन होटल्स कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी हैं। एचएआई ने एक बयान में कहा कि कार्यकारी समिति ने प्रबंधन समिति को दो वर्ष के एक और कार्यकाल के लिए चुनने का फैसला आम सहमति से लिया। होटल संघ की सालाना आम सभा पिछले हफ्ते हुई थी। इसके बाद, चार पदाधिकारियों के चयन के लिए कार्यकारी समिति की बैठक हुई। इनमें चटवाल के अलावा हैं उपाध्यक्ष केबी काचरू, मानद सचिव जेके मोहंती और मानद कोषाध्यक्ष पातू केसवानी।
- नयी दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 26 रुपये की बढ़त के साथ 51,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,374 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।चांदी की कीमत भी 173 रुपये की तेजी के साथ 67,956 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,783 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,924 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी 24.99 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोमवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 1,924 डॉलर प्रति औंस था जिससे सोने की कीमत में मामूली तेजी आई। डॉलर के कमजोर होने तथा रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण भी सोने की कीमतों में मजबूती को बल मिला।''
- चाईबासा (झारखंड) . टाटा स्टील फाउंडेशन और एचएसबीसी ने पश्चिमी सिंहभूम में आज स्वास्थ्य विभाग की सहियाओं (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता या आशा कार्यकर्ता) के बीच 234 ई-स्कूटर वितरित किए, जिससे वे सुदूर क्षेत्र के लोगों, विशेषकर गर्भवती महिलाओं को आसानी से स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध करा सकेंगी। टाटा स्टील फाउंडेशन ने सरायकेला खरसावां जिले में पहले चरण में 13 मार्च को 181 ई-स्कूटर वितरित करने के बाद, आज यहां 234 ई-स्कूटर इन स्वास्थ्य कर्मियों को दिए। फाउंडेशन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सहिया साथियों को ई-स्कूटर दिए गए, ताकि वे दुर्गम इलाकों में आवागमन कर सकें। विज्ञप्ति में कहा गया कि 150 ई-स्कूटर आगामी 27 मार्च को पूर्वी सिंहभूम में वितरित किये जायेंगे। इस अवसर पर राज्य की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा मांझी भी उपस्थित थीं।
- नयी दिल्ली. देश का मक्का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले 10 माह अप्रैल-जनवरी के दौरान 28.5 प्रतिशत बढ़कर 81.63 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में मक्का निर्यात 63.48 करोड़ डॉलर रहा था। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। बांग्लादेश और नेपाल भारतीय मक्के के प्रमुख खरीदारों में हैं। पहले 10 माह में बांग्लादेश ने भारत से 34.55 करोड़ डॉलर के मक्का का आयात किया। नेपाल का आयात इस दौरान 13.21 करोड़ डॉलर रहा। अन्य प्रमुख आयातकों में वियतनाम, मलेशिया, म्यामां, श्रीलंका, भूटान, ताइवान और ओमान शामिल हैं।मक्का भारत में चावल और गेहूं के बाद तीसरा महत्वपूर्ण अनाज है। इसकी खेती मुख्य रूप से कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, बिहार, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में होती है। भारत में मक्का का उत्पादन पूरे साल होता है। यह मुख्य रूप से खरीफ की फसल है। इस सत्र में मक्के के 85 प्रतिशत क्षेत्र में खेती होती है।
- नयी दिल्ली . वाहनों की प्रदर्शनी ‘ऑटो एक्सपो' के अगले संस्करण का आयोजन अब अगले साल 13 से 18 जनवरी तक होगा। इस साल कोविड-19 महामारी की वजह से ऑटो एक्सपो का आयोजन रद्द कर दिया गया था। इस द्विवार्षिक वाहन प्रदर्शनी का आखिरी बार आयोजन फरवरी, 2020 में हुआ था। उस समय भी यह आयोजन दुनियाभर में खराब होती महामारी की स्थिति के बीच हुआ था। इस साल ऑटो एक्सपो का आयोजन फरवरी में ग्रेटर नोएडा में होना था लेकिन कोविड-19 की वजह से इसे रद्द कर दिया गया। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, ‘‘मोटर शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 13 से 18 जनवरी, 2023 के दौरान होगा। 11 जनवरी का दिन विशेष रूप से मीडिया के लिए रखा गया है। 12 जनवरी को इसका उद्घाटन समारोह होगा जिसमें मीडिया, विशेष मेहमानों और डीलरों को आमंत्रित किया जाएगा।'' ऑटो एक्सपो का आयोजन जहां ग्रेटर नोएडा में होगा वहीं वाहन कलपुर्जा प्रदर्शनी प्रगति मैदान परिसर में आयोजित की जाएगी। ऑटो एक्सपो-2020 में छह लाख से अधिक दर्शक आए थे। पिछली वाहन प्रदर्शन में करीब 700 नए उत्पादों का अनावरण किया गया था या उन्हें उतारा गया था। प्रदर्शनी में 108 प्रदर्शकों ने अपने 352 उत्पाद प्रदर्शित किए थे।
- नयी दिल्ली. निवेशकों का रुझान अन्य विकल्पों की तुलना में शेयरों की ओर बढ़ने से फरवरी में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड कोषों (ईटीएफ) से 248 करोड़ रुपये की निकासी देखने को मिली है। यह लगातार दूसरा महीना है जबकि गोल्ड ईटीएफ से निवेशकों ने निकासी की है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से 452 करोड़ रुपये निकाले थे। इससे पहले दिसंबर में गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश 313 करोड़ रुपये रहा था। निकासी के बावजूद इस श्रेणी में प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) फरवरी के अंत तक बढ़कर 18,727 करोड़ रुपये हो गईं, जो जनवरी के अंत तक 17,839 करोड़ रुपये थीं। इस दौरान गोल्ड ईटीएफ में फोलियो की संख्या 3.09 लाख बढ़कर 37.74 लाख हो गई। एलएक्सएमई की संस्थापक प्रीति राठी गुप्ता ने कहा कि यह रुख दर्शाता है कि स्वर्ण संपत्तियों को निवेशकों द्वारा पोर्टफोलियो के विविधीकरण और बाजार उतार-चढ़ाव में ‘हेजिंग' के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस समय निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से निकासी संभवत: आकर्षक रिटर्न की वजह से अपने पोर्टफोलियो को पुन: संतुलित करने के लिए की है। मॉर्निंगस्टार इंडिया की वरिष्ठ विश्लेषक-प्रबंधक शोध कविता कृष्णन ने कहा कि निवेशक सोने को हमेशा ऐसी संपत्ति के रूप में तरजीह देते हैं जिसका इस्तेमाल जोखिम से बचाव और अपने निवेश के विविधीकरण के लिए किया जा सकता है।
- नयी दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने कहा कि कंपनी को वित्त वर्ष 2021-22 में 17,000 करोड़ रुपये की सेवा आय अर्जित करने की उम्मीद है, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में थोड़ा कम है। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से कॉल कनेक्ट शुल्क को हटाने के कारण आय में यह कमी होगी।पुरवार ने जोर देकर कहा कि सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी को अपना ग्राहक आधार बनाए रखने और आने वाले महीनों में शुरू होने वाली 4जी सेवाओं से अपनी पकड़ बनाए रखने का भरोसा है। उन्होंने कहा कि 5जी सेवाओं के लिए निजी दूरसंचार कंपनियों की प्रतिस्पर्धा तेज होने के बावजूद ऐसा होगा। उन्होंने कहा कि निजी परिचालकों द्वारा 5जी पेशकशों की शुरुआत से बीएसएनएल को तत्काल नुकसान नहीं होगा, क्योंकि नए जमाने की सेवाओं के लिए उपकरण अभी विकसित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल द्वारा 4जी सेवाएं शुरू करने की तैयारी अच्छी तरह से चल रही है।बीएसएनएल का 2022 में 4जी सेवाएं शुरू करने का लक्ष्य है। पुरवार ने बताया, हम चुनौतियों के बावजूद वित्त वर्ष 2021-22 में स्थिर आय (सेवाओं से, अन्य आय को छोड़कर) को बनाए रखने में सक्षम हैं। वित्त वर्ष 2020-21 में सेवाओं से 17,452 करोड़ रुपये की आय के मुकाबले, इस साल हम 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की आय हासिल करेंगे।'' उन्होंने कहा कि इंटरकनेक्ट उपयोग शुल्क को हटाने के कारण आय में कमी हुई है।बीएसएनएल का घाटा 2019-20 में 15,500 करोड़ रुपये था, जो 2020-21 में घटकर 7,441 करोड़ रुपये रह गया था। बीएसएनएल प्रमुख ने कहा, ‘‘हमें चालू वित्त वर्ष में पिछले साल की तरह ही नुकसान की आशंका है।
- नयी दिल्ली,। प्रत्यक्ष बिक्री (डायरेक्ट सेलिंग) क्षेत्र की पोषक आहार फर्म हर्बलाइफ न्यूट्रिशन को उम्मीद है कि आने वाले वक्त में अमेरिका को पीछे छोड़कर भारत वैश्विक स्तर पर उसका शीर्ष बाजार बन जाएगा। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जॉन ओ अगवुनोबी ने यह बात कही।हर्बलाइफ न्यूट्रिशन ने भारत में पिछले पांच वर्षों में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी मुख्य रूप से पहली श्रेणी के शहरों में मौजूद है और अब दूसरी और तीसरी श्रेणी के बाजारों में विस्तार करना चाह रही है। कंपनी देश में अपने विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए व्यवहार्यता अध्ययन भी कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी आयुर्वेद आधारित उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने और भविष्य में कई नए उत्पादों की पेशकश करने पर काम कर रही है। अगवुनोबी ने कहा, ‘‘भारत अब मात्रा के लिहाज से दुनिया में हमारा दूसरे स्थान का बाजार है। यह दुनिया में हमारा सबसे तेजी से बढ़ता बाजार है। हमें लगता है कि भारत एक दिन दुनियाभर में हमारा सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा।'' कंपनी का सबसे बड़ा बाजार अमेरिका है और 95 देशों में इसकी मौजूदगी है।
- नयी दिल्ली। सरकार भारत ब्रॉडबैंड निगम लि.(बीबीएनएल) का घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में विलय करने की तैयारी कर रही है। बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह विलय इसी महीने होगा। उन्होंने हाल ही में अखिल भारती स्नातक इंजीनियर एवं दूरसंचार अधिकारी संघ (एआईजीटीओए) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार बीएसएनएल को बदलाव का मौका दे रही है। पुरवार ने बीते दिनों एआईजीटीओए के अखिल भारतीय सम्मेलन में कहा, ‘‘सरकार ने बीबीएनएल का बीएसएनएल में विलय करने का नीतिगत निर्णय लिया है। इसका मतलब है कि अखिल भारतीय स्तर पर बीबीएनएल का सारा काम बीएसएनएल को मिलने वाला है।'' केंद्रीय दूरसंचार मंत्री के साथ अपनी बैठक का जिक्र करते हुए पुरवार ने कहा कि इस संबंध में उनकी एक घंटे तक बैठक हुई। बीएसएनएल के पास पहले से ही 6.8 लाख किलोमीटर से अधिक ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) का नेटवर्क है।









.jpg)















.jpg)
.jpeg)
