- Home
- छत्तीसगढ़
-
विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक
बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बालोद जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता के संबंध में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष मंे जिले के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में श्री शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता के अंतर्गत अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों में मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक एवं अन्य अधिकारियों के अलावा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
बैठक में श्री शर्मा ने बताया कि बालोद जिले के अनुमानित जनसंख्या 10 लाख 15 हजार 167 है। जिसमें से पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 03 लाख 39 हजार 122 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 03 लाख 50 हजार 323 एवं तृतीय लिंग के कुल 07 मतदाताओं सहित जिले के कुल मतदाताओं की संख्या 06 लाख 89 हजार 452 है। उन्होंने बताया कि जिले के कुल मतदान केंद्रों की संख्या 814 है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद में 258, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा में 270 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही में 286 मतदान केंद्र है। श्री शर्मा ने बताया कि जिले में विगत विधानसभा आम निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत 83.51 रहा है जो कि बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने जिले में पिछले लोकसभा आम निर्वाचन 2019 में कुल 06 लाख 45 हजार 778 मतदाता थे। उन्हांेने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2019 का मतदान 76 प्रतिशत रहा। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपना सुझाव भी प्रस्तुत किया। -
लगभग 2900 से अधिक पात्र नागरिक केन्द्र सरकार की योजनाओं से प्रत्यक्ष लाभान्वित हुए
1237 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण...मन्त्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी पहुँचे
रायपुर। केन्द्र सरकार के लोकहितैषी विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के तहत डॉक्टर खूबचंद बघेल वार्ड क्रमांक 68 के सांस्कृतिक भवन परिसर चंगोराभाटा में आमजनों की सुविधा हेतु केन्द्र सरकार की पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, आयुष्मान कार्ड, पीएम उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्रों को प्रत्यक्ष लाभान्वित करने के उद्देश्य से लगाया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत आज दिन की दूसरी पाली में लगाये गये नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 5 के तहत वार्ड नम्बर 68 के शिविर में प्रदेश के मन्त्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल छगन चौबे, पार्षद श्री मृत्युंजय दुबे, श्रीमती सरिता आकाश दुबे, नगर पालिक निगम जोन 5 जोन कमिश्नर श्री सुशील कुमार चौधरी, कार्यपालन अभियंता श्री लाल महेन्द्र सिंह सहित नगर पालिक निगम, रायपुर, जिला प्रशासन रायपुर सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
वार्ड क्रमांक 68 के शिविर में मन्त्री श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं सांसद श्री सुनील सोनी ने प्रशासनिक व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅलों में जाकर किया । प्रदेश के मन्त्री एवं रायपुर दक्षिण विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल ने सम्बंधित अधिकारियों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का रायपुर शहर नगर निगम क्षेत्र के रहवासी समस्त पात्र नागरिकों को षिविर के माध्यम से सहजता व सरलता से दिलवाया जाना प्रशासनिक व्यवस्था के तहत सर्वोच्च प्राथमिकता देकर सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैँ । विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत जोन 5 के वार्ड क्रमांक 68 के शिविर में लगभग 2900 से अधिक पात्र नागरिक केन्द्र सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्यक्ष लाभान्वित हुए। लगभग 7200 से अधिक नागरिकों ने शिविर में पहुंचकर केन्द्र सरकार की लोकहितैषी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत आज वार्ड क्रमांक 68 के शिविर में जन स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया, जिसमें 1237 नागरिकों का चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दवाइयों सहित दिया। शिविर में 800 नागरिकों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया। शिविर में पीएम विश्वकर्मा योजना से पात्र 869 नागरिक एवं पीएम उज्जवला योजना से 639 नागरिक लाभान्वित हुए। शिविर में 107 नागरिकों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी में सफलता की कहानी सुनाई, जबकि 397 नागरिकों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। -
बिलासपुर/पीएम जनमन योजना रथ को कलेक्टर अवनीश शरण एवं भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली से आए उप महानिदेशक श्री बिश्वजीत दास ने जिला कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया। इस कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री अजय अग्रवाल, एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीव्हीटीजी) के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम जनमन योजना शुरू की गई है। इससे पीव्हीटीजी परिवारों का त्वरित गति से विकास सुनिश्चित होगा। इन इलाकों में मूलभूत बुनियादी अधोसंरचनाएं विकसित करने के साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाकर उनकी सामाजिक आर्थिक स्तर को बढ़ाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। गौरतलब है कि जिले में पीव्हीटीजी के रूप में बैगा एवं बिरहोर आबाद है। यह रथ उनकी 54 बसाहटों कोटा, मस्तूरी एवं तखतपुर ब्लॉक में जाकर प्रचार-प्रसार करेगा। -
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों से लोगों को मिल रहा फायदा
बिलासपुर/विकसित भारत यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में चल रही मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी कोटा ब्लॉक के विशेष पिछड़ी जाति बहुल ग्राम करका पहुंची। गाड़ी के पहुंचने पर परम्परागत नृत्य एवं महुए की फुलमाला से गाड़ी का स्वागत किया। केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कलेक्टर श्री अवनीश शरण एवं केन्द्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के उप महानिदेशक श्री बिश्वजीत दास भी विशेष रूप से शिविर में हिस्सा लिया। उन्होंने केन्द्र सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हालांकि योजनाएं काफी दिनों से संचालित हो रही हैं, फिर भी कुछ लोग किन्हीं कारणों से लाभ उठाने से छूट गए हैं। विशेषकर ऐसे छूटे गए लोगों को टार्गेट कर उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए मोदी जी की गारण्टी वाली गाड़ी गांव-गांव पहुंच रही है। करका की शिविर में आवास योजना के 80, पशुपालन के 1, स्वास्थ्य परीक्षण 120, उज्ज्वला योजना के 5, केवाईसी के 110 तथा अन्य लोग योजनाओं का लाभ लेने विभिन्न स्टॉलों पर पहुंचे और आवेदन किए। शिविर में जनपद पंचायत कोटा के अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह राज ने भी अपने विचार एवं सुझाव रखे। केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का फायदा उठा चुके कई हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम के अंतर्गत अपने अनुभव साझा किये। किसानों को धान बोनस प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। एनआएलएम योजना के अंतर्गत तीन महिला स्व सहायता समूहों को अनुदान राशि के चेक दिया गया। किसानों के केसीसी कार्ड भी बनाये गये। समाज कल्याण विभाग की ओर से तीन दिव्यांगजनों को व्हील चेयर प्रदान किया गया। मनरेगा के अंतर्गत कई कार्यों की स्वीकृति आदेश भी सौंपा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, एसडीएम अमित सिन्हां, उपाध्यक्ष श्री सुमंत जायसवाल, जपं सीईओ युवराज सिन्हां सहित बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में बैगा आदिवासी एवं आसपास से आये ग्रामीण उपस्थित थे। -
कलेक्टर ने जारी किए दिशा-निर्देश
बिलासपुर/नये वर्ष पर पटाखे फोड़ने की अवधि तय की गई है ।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अवनीश शरण ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट की आदेशों के अनुरूप जिले में पटाखों के उपयोग के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जारी आदेश के अनुसार नये वर्ष के अवसर पर रात 11.55 बजे से रात 12.30 बजे तक पटाखे जलाये जा सकेंगे।
कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने जारी निर्देश में कहा है कि पटाखों के जलाने से ठंड के समय वायु पदूषण होने के कारण राज्य सरकार द्वारा नगरीय क्षेत्रों में प्रति वर्ष 1 दिसम्बर से 31 जनवरी तक पटाखों का जलाया जाना प्रतिबंधित किया गया है। पटाखों का बहुतयात में उपयोग होने से वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होती है। अतएव उच्चतम न्यायालय एवं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, प्रिंसिपल बेंच नई दिल्ली द्वारा पटाखों के उपयोग के संबंध में उल्लेखित आदेशों का पालन किया जाना आवश्यक है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अवनीश शरण ने नव वर्ष में माननीय उच्चतम न्यायालय एवं माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, प्रिंसिपल बेंच नई दिल्ली के आदेशों का पालन करने एवं बिलासपुर की नगरीय क्षेत्रों में दिनांक 1 दिसम्बर से 31 जनवरी तक की अवधि में पटाखे जलाये जाने प्रतिबंधित किये जाने के आदेश का पालन करने की अपील जिले के समस्त नागरिकों से की है। - रायपुर /प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उतर बस्तर कांकेर के ग्राम किरगोली निवासी कमलेश्वर मंडावी को पक्का मकान बनाने का सपना पूरा हो गया है। इनकी खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है। उन्होंने बताया कि पहले उनका परिवार मिट्टी के मकान में रहता था। खपरैल का मकान होने के कारण बरसात के दिनों में घर में जगह-जगह पानी टपकने से बहुत परेशानी होती थी। बारिश के मौसम में मिट्टी के दिवाल के गिरने का भी डर लगा रहता था।श्री कमलेश्वर मंडावी ने बताया कि वे गरीब किसान है। पक्का मकान बनाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। उन्हें जब प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी हुई तो अपना खुद का पक्का मकान बनवाने के लिए प्राथमिकता से पंजीयन करवा लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि। अब उनका परिवार पक्के मकान में सुकून से रह रहे हैं।
- रायपुर /प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने श्रीमती यमुना उइके की चूल्हे से लकड़ी जलाकर खाना बनाने से मुक्ति दिला दी। उन्होंने कहा कि निःशुल्क गैस सिलेंडर और चूल्हा शासन ने उपलब्ध कराया है। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दे रही है। लाभान्वित हितग्राही श्रीमती यमुना उइके उत्तर बस्तर कांकेर के ग्राम किरगोली निवासी हैं।श्रीमती यमुना ने बताया कि पहले चूल्हा में खाना बनाना पड़ता था। पूरा किचन धुएं से भर जाता था। इसके कारण आंखों में जलन के साथ साथ सांस लेने में भी बड़ी समस्या होती थी। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा जब से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उन्हें गैस कनेक्शन मिला है तब से खाना बनाने में बहुत सुविधा होती है। अब समय की भी बचत होती है और रसोई घर का वातावरण भी स्वच्छ रहता है। उन्होंने कहा कि गैस चूल्हा में खाने बनाने से पर्यावरण का भी संरक्षण हो रहा है।
-
बिलासपुर/स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरूष) एवं ड्रेसर ग्रेड 1 के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु जारी विज्ञापन पर प्राप्त आवेदनों के जांच उपरांत अनंतिम वरीयता सूची जारी की गई थी। जारी सूची पर प्राप्त ऑनलाईन दावा आपत्ति के निराकरण की जानकारी एवं दस्तावेज सत्यापन की सूचना जिले के वेबसाईट https://bilaspur.gov.in/ एवं www.cghealth.nic.in पर अपलोड एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।
- -मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर त्वरित अमल-शाम तक उर्मिला बिरहोर को मिला रोजगार-अपने ही गांव के कन्या आश्रम में अब काम करेगी उर्मिलारायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का रायगढ़ जिले का भुईंयापानी प्रवास उर्मिला बिरहोर के परिवार के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिरहोर समुदाय की उर्मिला को तत्काल रोजगार मिल गया है। उर्मिला अब अपने गांव के कन्या आश्रम में काम करेगी। उर्मिला ने मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल के लिए आभार जताया है।दरअसल मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों से मुलाकात करने रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखण्ड के ग्राम भुईंयापानी पहुंचे थे। चर्चा के दौरान जब मुख्यमंत्री श्री साय को यह जानकारी मिली कि बिरहोर समाज की उर्मिला आठवीं तक पढ़ी हैं, तो उन्होंने आश्चर्य मिश्रित खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विशेष पिछड़े जनजातीय समुदाय में जब पढ़े-लिखे युवाओं की संख्या काफी कम है। ऐसे में उर्मिला का शिक्षित होना खुशी की बात है। उन्होंने तत्काल मौके पर ही कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल को उर्मिला के लिए रोजगार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की इस संवेदनशील पहल से शाम तक उर्मिला को खुशखबरी मिल गई। उर्मिला अब अपने ही गांव कुर्रा के आदिवासी कन्या आश्रम में रसोईया के पद पर 30 दिसंबर से काम करेगी।मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा प्राप्त बिरहोर समुदाय को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए जरूरी है, उन्हें शिक्षा और रोजगार से जोड़ा जाए। विशेष कर बिरहोर समुदाय की जो बच्चियां पढ़ी-लिखी हैं उन्हें रोजगार के अवसर मुहैय्या कराना चाहिए। इससे परिवार के साथ पूरे समुदाय के विकास की नींव सुदृढ़ होगी। श्री साय ने उर्मिला बिरहोर से यह भी पूछा कि उन्हें सरकार की किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उर्मिला ने बताया कि उनका राशन कार्ड बनाया गया है। अब राशन भी मिलेगा।
- -मुस्कुराते हुए बोली लकड़ी लाने अब नहीं जाना पड़ेगा जंगल-विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों के उत्थान में मद्दगार साबित हो रही हैं, पीएम जनमन योजनारायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखंड के ग्राम र्भुइंयापानी में बिरहोर परिवारों से मिलने पहुंचे तो उन्होंने 60 वर्षीय नान्हीबाई को उज्जवला गैस कनेक्शन कार्ड देते हुए कहा कि इससे सस्ते दर पर गैस सिलेंडर मिलेगा। मुस्कान लिए चेहरे के साथ नान्हीबाई ने कहा कि अब मुझे जंगल नहीं जाना पड़ेगा। मजबूरी में जरूरत की लकड़ी इकट्ठा करनी पड़ती है। जंगल से लकड़ी लाने में जंगली जानवरों का रिस्क भी होता था। चूल्हे के धुंए से भी राहत मिलेगी उम्र दराज नान्हीबाई के हाव-भाव से चिन्तामुक्त होने की खुशी झलक रही थी।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय रायगढ़ जिले के अंतिम छोर में बसे बरडीह गांव की नान्हीबाई की इस खुशी में न केवल शामिल हुए, बल्कि उन्हें दूसरों को भी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने को कहा। नान्हीबाई विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर समुदाय से आती हैं। अपने घरेलू कामकाज के साथ एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी उन पर है, वो है जंगल से खाना बनाने के लिए लकड़ी लेकर आना। नान्हीबाई बताती हैं कि उन्हें हर दो तीन दिन में एक बार जंगल जा कर लकड़ी लानी पड़ती है। इसमें काफी मेहनत और समय लगता है। चूंकि पति मेहनत मजदूरी करने जाते हैं, इसलिए जंगल से लकड़ी लाने का काम उनके ही जिम्मे है।‘पीएम जनमन योजना‘ से विशेष पिछड़ी जनजातियों को शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए उनके गांवों में शिविर लगाया जा रहा है। भुईंयापानी के शिविर में नान्हीबाई भी पहुंची। उन्हें उज्जवला योजना की जानकारी देकर उनका फॉर्म भरवाया गया और उन्हें मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के हाथों उज्जवला गैस कनेक्शन का कार्ड मिला। उन्हें अब इस परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी।पीएम जनमन योजना का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ ही उनका सर्वांगीण विकास कर उन्हें मुख्य धारा में शामिल करना है। उल्लेखनीय है कि विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों- बैगा, बिरहोर, अबुझमाड़िया, कमार एवं पहाड़ी कोरवा के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए पीएम जनमन योजना प्रारंभ की गई है।
- रायपुर /रायपुर विकास प्राधिकरण (आर.डी.ए.) द्वारा कौशल्या माता विहार के विकास हेतु सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा सदर बाजार, रायपुर से कुल 600 करोड़ रूपए ऋण लिया गया था। इस पूरी ऋण राशि का भुगतान रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को कर दिया गया है।छत्तीसगढ़ शासन के आवास एवं पर्यावरण सचिव श्री महादेव कांवरे द्वारा आज रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लिए गए ऋण के भुगतान की अंतिम किस्त के रूप में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा सदर बाजार रायपुर के चीफ मैनेजर रिकवरी श्री राजीव सिंग एवं सीनियर मैनेजर श्री विमल नायर को 04 करोड़ 45 हजार 147 रूपए का चेक सौंपा गया। इसके साथ पूरी ऋण राशि का भुगतान संबंधित बैंक को कर दिया गया है। इस अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू सहित प्राधिकरण के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।रायपुर विकास प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेन्ट्रल बैंक से ली गई कुल ऋण राशि में से बकाया ऋण राशि 334 करोड़ रूपए का पिछले डेढ़ वर्ष की अवधि में भुगतान कर रायपुर विकास प्राधिकरण कर्ज से मुक्त हो गया है। वर्तमान में आर.डी.ए. पर किसी भी बैंक का किसी प्रकार का कोई ऋण बकाया नहीं है। इसके पूर्व 28 दिसम्बर 2023 को प्राधिकरण द्वारा 20 करोड़ रूपए की राशि का चेक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा सदर बाजार रायपुर को दिया गया था।गौरतलब है कि कौशल्या माता विहार के अंतर्गत कुल 16 सेक्टर विकसित किये गये हैं, जिसमें आवासीय भूखंड तथा व्यावसायिक भूखंड का विकास किया गया। कौशल्या माता विहार में लगभग 153 नग स्थल उद्यान विकास के लिए आरक्षित हैं, जिसका क्षेत्रफल लगभग 98 एकड़ है।
- -13 लाख 34 हजार से अधिक किसानों ने बेचा धान-मिलर्स से तेजी से धान का उठाव और कस्टम मिलिंग का चावल जमा कराने के निर्देशरायपुर / राज्य में एक नवम्बर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी अनवरत् रूप से जारी है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2024 जारी रहेगा। राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 13 लाख 34 हजार 119 किसानों से 63 लाख 22 हजार 32 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। इसके एवज में किसानों को 14 हजार 33 करोड़ रूपए का भुगतान बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत किया गया है।राज्य में धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव जारी है। अब तक 51 लाख 24 हजार 619 टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 38 लाख 57 हजार 479 टन धान का उठाव किया गया है। खाद्य विभाग के सचिव ने मिलर्स को तेजी से धान का उठाव करने के साथ ही कस्टम मिलिंग का चावल नियमित रूप से जमा कराने को निर्देश दिए गए हैं। कस्टम मिलिंग का चावल फिलहाल नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा लिया जा रहा है। 01 जनवरी से एफसीआई में भी सेंट्रल पूल का चावल जमा होने लगेगा। मिलर्स को बीते वर्ष के कस्टम मिलिंग के शेष चावल की मात्रा को भी शीघ्र जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
-
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 30 दिसंबर शनिवार को राजधानी रायपुर में व्हीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में अयोध्या श्री रामलला हेतु चावल अर्पण कार्यक्रम के अलावा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जशपुर जिले के ग्राम बगिया से सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर पूर्वान्ह 11.15 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर वापस लौटेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.15 बजे से व्हीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में आयोजित श्री रामलला हेतु चावल अर्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.35 बजे से होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन रायपुर द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होने के बाद राज्य अतिथि गृह पहुना आएंगे। मुख्यमंत्री यहां से दोपहर 2.15 बजे सरस्वती शिक्षा संस्थान सरस्वती विहार रोहणीपुरम् जाएंगे और वहां मेधावी छात्र अलंकरण समारोह में शामिल होने के पश्चात् अपरान्ह 3.45 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना लौट आएंगे।
- रायपुर /रायपुर विकास प्राधिकरण (आर.डी.ए.) की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कौशल्या माता विहार, इन्द्रप्रस्थ फेस-2 एवं डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्ट नगर, रांवाभाठा में उपलब्ध आवासीय, व्यावसायिक भूखंड, रो-हाउस एवं एलआईजी फ्लैट्स जैसी संपत्तियों की लोगों के बीच भारी मांग है। इन सभी योजनाओं के आवासीय, व्यावसायिक भूखंड, रो-हाउस एवं एलआईजी फ्लैट्स के विक्रय के लिए शुक्रवार 28 दिसंबर 2023 तक निविदा बुलाई गई थी। जिसमें कुल 177 प्राप्त निविदा में 97 निविदा सफल हुई हैं। सभी सफल 97 निविदा द्वारा कुल 18.66 करोड़ रूपये की राशि आर.डी.ए. को प्राप्त हुई है।इन्द्रप्रस्थ फेस-2 में एलआईजी फ्लैट्स हेतु 97 निविदा प्राप्त हुई, जिसमें से 36 निविदा सफल हुई, जिससे 4.57 करोड़ रूपये आर.डी.ए. को प्राप्त हुआ है। इसी तरह कौशल्या माता विहार में एलआईजी फ्लैट्स हेतु प्राप्त 63 निविदा में 47 निविदा सफल हुई, जिससे 7.08 करोड़ रूपये प्राप्त हुए। कौशल्या माता विहार के सेक्टर-10 स्थित एलआईजी 3 बीएचके फ्लैट्स (स्प्ळ 3ठभ्ज्ञ) फ्लैट्स की आफसेट दर 13.91 लाख रूपये है, जो कि निविदा में 19.07 लाख रूपये में बिका।रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू द्वारा जानकारी दी गई है कि आर.डी.ए. की विभिन्न योजनाओं के शेष बचे आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंड तथा एलआईजी फ्लैट्स के विक्रय हेतु हर माह के दूसरे एवं चौथे शुक्रवार को फिर से निविदा आमंत्रित की जाएगी। निविदा द्वारा आफसेट दर से अधिक दर पर आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंड तथा फ्लैट्स का विक्रय किया जाता है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू ने बताया कि रायपुर विकास प्राधिकरण की विक्रय की जाने वाली सभी संपत्तियों के लिए कोई भी एजेंट, दलाल या ब्रोकर की नियुक्ति नहीं की गई है। संपत्तियों की जानकरी हेतु कार्यायल रायपुर विकास प्राधिकरण की मार्केटिंग शाखा में संपर्क कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
- -राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बिरहोरों से ली प्रधानमंत्री जनमन योजना से मिल रहे लाभ की जानकारी-आठवीं तक पढ़ी युवती उर्मिला को रोजगार दिलाने के दिये निर्देश-बिरहोर जनजाति के लोगों को मिले उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड और आयुष्मान कार्डरायपुर / प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की सबसे पिछड़ी विशेष जनजातियों के समुचित विकास के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री जनमन योजना की जमीनी हकीकत जानने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज रायगढ़ जिले के लैलुंगा विकासखंड के ग्राम भुईंयापानी पहुंचे। उन्होेंने यहां छत्तीसगढ़ की विशेष पिछड़ी जनजातियों में शामिल बिरहोर परिवारों से रूबरू होकर उन्हें इस योजना से मिल रहे लाभ की जानकारी ली।मुख्यमंत्री श्री साय ने राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बिरहोर परिवारों से अलग-अलग बातचीत कर स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सहित मूलभूत सुविधाओं के बारे में चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री साय ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आप सभी के विकास के लिए सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं। इसके लिए उन्होंने जो जनजातियां विशेष रूप से पिछड़ी हैं उनके लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना शुरू की है। इसका लाभ आप लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं, इसे जानने मैंने आप लोगों के बीच भुईंयापानी आने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रदेश की 5 विशेष पिछड़ी जनजातियों में बिरहोर जनजाति भी शामिल है। आज बिरहोरों की संख्या बहुत कम है, रायगढ़ जिले में इनकी जनसंख्या करीब 1100 है। पीएम जनमन योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना सहित शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों को मिलेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम जनमन योजना में आप लोगों के लिए गैस चूल्हा से लेकर मकान तक सारी योजना सरकार के पास हैं, हम इनका लाभ आप सभी को देंगे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर हितग्राहियों को पीएम जनमन योजना के अंतर्गत उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान भारत योजना का कार्ड वितरित किए।आठवीं तक पढ़ी बिरहोर युवती उर्मिला, मुख्यमंत्री ने रोजगार उपलब्ध कराने के दिये निर्देश-मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मिलने पहुंची उर्मिला से उन्होंने पूछा कि सरकार की किन योजनाओं का लाभ मिला है। उर्मिला ने बताया कि उसका राशन कार्ड अभी बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अगले पांच सालों तक निःशुल्क चावल देने का निर्णय लिया है। उर्मिला से मुख्यमंत्री ने पूछा कि पढ़ाई कहां तक हुई है। उर्मिला ने बताया कि आठवीं तक पढ़ी हूँ। मुख्यमंत्री ने इस पर बहुत खुशी जताई। मुख्यमंत्री ने चर्चा में कहा कि बिरहोर आबादी इस जिले में 1100 के आसपास है। सरकार के साथ ही वनवासी कल्याण आश्रम ने भी शिक्षा के लिए काफी काम किया है। मुझे खुशी है कि हम लोग भी इस दिशा में कार्य करते थे क्योंकि आगे बढ़ने के लिए शिक्षा सबसे जरूरी है। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को कहा कि उर्मिला ने विषम परिस्थितियों के बाद भी आठवीं तक की पढ़ाई कर ली है, अब इसके रोजगार की व्यवस्था कीजिए।घासीराम से मुख्यमंत्री ने की बातचीत, कहा आयुष्मान बन गया है तो स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं-मुख्यमंत्री श्री साय ने घासीराम से भी चर्चा की। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के बारे में घासीराम से पूछा। घासीराम ने बताया कि उनका आयुष्मान कार्ड बन गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे दस लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज हो जाएगा। घासीराम से मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे अधिकारी आपके पास आते रहेंगे। आपको किसी भी तरह की समस्या हो, उन्हें बताइये, वे इसे अवश्य हल करेंगे।नन्हीं अंजू को दुलारा, कहा खूब पढ़ाई करो बेटा-मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उपस्थित बिरहोर जनजाति के लोगों को उपहार भी भेंट किए। उन्होंने नन्हीं अंजू से बात की और उसे पास बुलाकर दुलारा। उन्होंने अंजू से पूछा कि वो कौन सी क्लास में पढ़ती है। अंजू ने बताया कि वो दूसरी कक्षा में है। मुख्यमंत्री श्री साय ने बिरहोर समुदाय के लोगों से कहा कि बच्चों को खूब पढ़ाइये। जितना ज्यादा पढ़ेंगे, ये बच्चे उतनी ही तरक्की करेंगे।बिरहोर जनजाति के हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ -भुईंयापानी में आज बिरहोर जनजाति के घासीराम बिरहोर, बिमला बिरहोर, सुकनी बिरहोर एवं किरण बिरहोर के आयुष्मान कार्ड बनाये गये। इस तरह किरण बिरहोर, करीना बिरहोर, कन्दरू बिरहोर, सुनीता बिरहोर एवं आकाश बिरहोर के आधार कार्ड बनाये गये। साथ ही उर्मिला बिरहोर, सुकनी बिरहोर, सजाराम बिरहोर, अनिता बिरहोर, पंचराम बिरहोर एवं परमिला बिरहोर के राशन कार्ड बनाये गये। फुलवती बिरहोर, नान्हीबाई बिरहोर एवं सोहरिन बिरहोर के उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन के कार्ड बनाए गए। सुकनी एवं नान्हीबाई बिरहोर के मनरेगा जॉब कार्ड बनाए गए।गौरतलब है कि पीएम जनमन योजना के अंतर्गत 9 केन्द्रीय मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के सर्वांगीण विकास के लिए किया जाना है। इन योजनाओं में पक्के घर, पक्की सड़क, नल से जल-समुदाय आधारित पेयजल, छात्रावासों का निर्माण, मोबाइल मेडिकल यूनिट, आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पोषण, बहुउद्देशीय केन्द्रों का निर्माण, घरों का विद्युतीकरण (ग्रिड तथा सोलर पावर के माध्यम से), वनधन केन्द्रों की स्थापना, इंटरनेट तथा मोबाइल सर्विस की उपलब्धता और आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास शामिल हैं। इन सभी गतिविधियों का क्रियान्वयन मिशन मोड में तीन वर्ष की अवधि में पूर्ण कर सभी बसाहटों को आवश्यकतानुसार अधोसरंचनात्मक रूप से सुदृढ़ बनाना है।
- रायपुर / प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी वर्ष 2023-24 हेतु फसलों का बीमा कराने के लिए किसान अब 01 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। कृषि विभाग द्वारा आज जारी आदेश के तहत उक्त दोनों बीमा योजनाओं के अंतर्गत रबी फसलों का बीमा कराए जाने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 निर्धारित थी, किन्तु 31 दिसम्बर को सार्वजनिक अवकाश रविवार होने के कारण बीमा हेतु आवेदन करने की तिथि को एक दिन बढ़ाकर 01 जनवरी 2024 कर दिया गया है।
- -स्वर्णप्राशन के प्रति लोगों को जागरूक करने पाम्पलेट वितरण और स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया-आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में हर पुष्य नक्षत्र तिथि में 0-16 वर्ष के बच्चों को कराया जाता है स्वर्णप्राशनरायपुर। बच्चों के व्याधिक्षमत्व, पाचन शक्ति, स्मरण शक्ति, शारीरिक शक्तिवर्धन एवं रोगों से बचाव के लिए शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय रायपुर में आज 1480 बच्चों को स्वर्ण अमृत प्राशन कराया गया। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय के कौमारभृत्य विभाग द्वारा हर पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाता है। महाविद्यालय के चिकित्सकों डॉ. नीरज अग्रवाल और डॉ. लवकेश चन्द्रवंशी ने स्वर्णप्राशन के लिए आए बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया।शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय परिसर में प्राचार्य प्रो. डॉ. जी.आर. चतुर्वेदी, चिकित्सालय अधीक्षक प्रो. डॉ. प्रवीण कुमार जोशी और कौमारभृत्य विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. नीरज अग्रवाल के निर्देशन में स्वर्णप्राशन कराया गया। स्वर्णप्राशन समन्वयक डॉ. लवकेश चन्द्रवंशी ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह काफी लाभदायक है। महाविद्यालय के स्नातकोत्तर एवं स्नातक छात्र-छात्रएं हर महीने इसमें महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय द्वारा इस वर्ष की अन्य पुष्य नक्षत्र तिथियों 9 जनवरी को 831, 4 फरवरी को 1124, 3 मार्च को 1137, 29 मार्च को 1290, 27 अप्रैल को 860, 24 मई को 835, 20 जून को 1012, 18 जुलाई को 1145, 14 अगस्त को 1188, 10 सितम्बर को 1140, 7 अक्टूबर को 1270, 4 नवम्बर को 1261 और 1 दिसम्बर को 1245 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया था।
-
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का 8वां दिन*
भिलाईनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर का आज 8वां दिन खुर्सीपार शिवालय प्रांगण और सेक्टर 04 बोरिया मार्केट आयोजित हुआ। संकल्प यात्रा शिविर में महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेण्डर प्रदान किया जा रहा है, शिविर में सिलेण्डर मिलने से महिलाएं खुशियों से उत्साहित नजर आई, अब खाना बनाने के दौरान चूल्हे के धुंए से मुक्ति मिलेगी। आज निगम क्षेत्र के दो स्थान पर लगे शिविर 5703 नागरिक शामिल हुए और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए लगाए गए स्टाॅल में जानकारी लिए और योजना का लाभ लेने 1196 लोगो ने आवेदन फार्म भी भरे। शिविर में वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन, पार्षद पीयूष मिश्रा ,विनोद सिंह, जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी, पार्षद ईश्वरी साहू, भाजपा जिला महामंत्री योगेन्द्र सिंह, पूर्व सभापति श्याम सुन्दर राव, पूर्व पार्षद रिंकू साहू, स्वीटी कौशिक, सत्यम व्यास, रामप्रित पासवान, श्रीनूराव, मंजीत सिंह, मनीष चौधरी, सुदर्शन राव, राजू श्रीवास्तव ने भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित के पश्चात उपस्थित नागरिको को भारत को विकसित एवं समृद्व राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाये।
शुक्रवार को शिवालय प्रांगण एवं सड़क 15 बोरिया मार्केट के समीप आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महिला एवं बाल विकास, जिला स्वास्थ्य विभाग, आधार कार्ड, पेंशन योजना, मुद्रा लोन, आयुष्मान कार्ड आदि शासन द्वारा संचालित योजनाओं के स्टाल लगाये गये है।
मेरी कहानी मेरी जुबानी
शिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में कमलेश कौर, शीला वर्मा को गैस किट प्रदान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना गोद भराई के तहत अश्वनी, नीलू को, उसी प्रकार स्वस्थ शिशु के जैनब भंसुसी, प्रभाती बारिक को तथा स्वनिधि योजना में अजय कुमार जायसवाल, डी हरिबंधु, हेमा साहू, नीलिमा श्यामराव पाहेकर, सरिता देवी यादव को विधायक रिकेश सेन ने प्रमाण पत्र तथा पोषण आहार किट प्रदान किये। इसी प्रकार सेक्टर 04 में आयोजित शिविर में जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी एवं ईश्वरी साहू ने महिलाओं को उज्जवला सिलेण्डर कीट प्रदान किये।
-
*बढ़ाई गई अविकसित जबड़े की लंबाई-उंचाई*
बिलासपुर/संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सिम्स के दंतरोग विभाग के डॉक्टरों द्वारा प्रदेश का पहला ऑर्थाेमोर्फिक सर्जरी किया गया, जिसमें उन्हें सफलता मिली है। सिम्स से मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा ब्लॉक के दुर्जनपुर निवासी 22 वर्षीय मरीज (कविता बदला हुआ नाम) के बचपन में 12 साल के पश्चात् बांया तरफ का जबडा बंद हो जाने के कारण विकास धीरे धीरे रुक गया तथा नीचे और उपर का जबडा टेढ़ा होता चला गया और दांतों का विन्यास भी बिगड़ गया था, जिससे चेहरा असंतुलित हो गया था। इससे मरीज हीनभावना से ग्रस्त होने लगी थी।
युवती को पूर्व में अन्य मरीजों का सिम्स के दंतरोग विभाग द्वारा टेढ़े जबड़ो का सफलतम ऑपरेशन किये जाने की जानकारी मिलने पर वह दंतरोग विभाग में अपनी समस्या लेकर पहुंची। यहां पर मरीज का पूर्ण जांच की गई। सभी आवश्यक जांच एवं एक्सरे, चेहरे का 3डी सीटी स्केन करने के पश्चात इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया, कि युवती का बाएं तरफ का उपर और नीचे का जबडा और ठुड्डी अविकसित है तथा उसे टीएमजे एंकीलोसिस है। युवती की समस्या को ध्यान में रखकर बहुस्तरीय डिस्ट्रेक्शन ऑस्टियोजेनेसिस की योजना बनाई गई। जिसमें आधुनिक तकनीक द्वारा चेहरे का 3डी प्रिंटिंग मॉडल बनाकर 1-2 घंटे का ऑपरेशन कर उपर और निचले जबड़े में इंट्रा ओरल डिस्ट्रेक्टर नामक डिवाईस लगांकर प्रथम चरण का ऑपरेशन जून 2023 में किया गया। पांच महीने के बाद पुनः दूसरे चरण का 8-9 घंटे ऑपरेशन दिसंबर 2023 महीने में सिम्स के दंतरोग विभाग द्वारा किया गया है, जिसमें प्रथम चरण के ऑपरेशन के दौरान जो इंट्रा ओरल डिस्ट्रेक्टर डिवाईस लगाया गया था, उसे भी निकाल दिया गया। उसको इंटर पोजिशनल ऑर्थाेप्लास्टी करके उसमें लेफ्ट टेम्पोरिल्स मसल डाला गया फिर युवती का अविकसित ठुड्डी का ऑपरेशन जेनियोप्लास्टी करके और आगे हाईट बढ़ाया गया, जिसे ऑर्थाेमोर्फिक सर्जरी कहते है। यह प्रदेश का पहला ऑर्थाेमोर्फिक सर्जरी जिसमें अविकसित जबड़े की लम्बाई एवं उचाई बढ़ाई गई।
इस सफलतम ऑपरेशन का योगदान सिम्स के दंतरोग विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप प्रकाश (ओरल एण्ड मेक्सिलोफेसियल सर्जन) और उनकी टीम के समस्त डॉक्टरो डॉ जंडेल सिंह ठाकुर डॉ भूपेंद्र कश्यप डॉ. हेमलता राजमणी, डॉ. प्रकाश खरे, डॉ. सोनल पटेल, तथा अन्य स्टाफ सिस्टर ग्रेसी लैब अटेंडर उमेश साहू वार्ड बॉय ओमकार नाथ यादव तथा विभागाध्यक्ष निश्चेतना डॉ. राकेश निगम और उनकी पूरी टीम को जाता विगत वर्ष 2019 एवम 2020 में भी सिम्स के दंतरोग विभाग द्वारा इसी तरह की बीमारी जॉ डिर्मोफिटिस का अन्य दो मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर उपचार करके मरीजो को लाभान्वित किया जा चुका है। - भिलाईनगर। निगम भिलाई क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शहर में किरायेदारी के रूप में निवासरत व बेघर परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (एएचपी) किफायती आवास ’’मोर मकान-मोर आस’’ एवं ’’मोर मकान-मोर चिन्हारी’’ घटक अंतर्गत भिलाई में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर स्थल पर 3 जनवरी 2024 को प्रातः 11ः00 बजे वार्ड क्रं. 40 शहीद चुम्मन यादव छावनी मंगल बाजार में आवासो का आबंटन लाॅटरी पद्वती से किया जायेगा।
-
भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नया रायपुर द्वारा जारी निर्देश के संदर्भ में कोविड-19 के संक्रमण की संभावनाओ को देखते हुए नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में आयुक्त रोहित व्यास एवं कोरोना महामारी नियंत्रण दुर्ग के नोडल अधिकारी डाॅ. सी.बी.एस बंजारे ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि देश के अन्य राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कोविड-19 के रोकथाम एवं प्रबंधन किये जाने हेतु संक्रमण की त्वरित पहचान, जाॅच एवं उपचार किया जाना आवश्यक हैं जिले की स्वास्थ्य संस्थाओ की ओ.पी.डी. में सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षणों के साथ आने वाले रोगी एवं एसएआरआई के भर्ती मरीजों का शत-प्रतिशत कोविड जाॅच अनिवार्य रूप से किया जाना है। संक्रमण की संभावना वाले व्यक्ति का आरटीपीसीआर विधि से जाॅच किया जाना होगा।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलो को निर्देशित किया है कि वर्तमान में भारत के कुछ राज्यो में कोविड संक्रमण में वृद्वि दर पायी गई है, यघपि कोविड-19 को संक्रमण नियंत्रण में है, परन्तु कोविड-19 का विषाणु के संक्रमण के प्रसार पर निगरानी रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। आगामी नववर्ष एवं त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कोविड गाईडलाईन के अनुसार दो गज दुरी, मास्क की अनिवार्यता जैसे नियमो का पालन नागरिको से करवाना होगा। जिले के प्रत्येक शासकीय एवं निजी चिकित्सालयो में कोविड-19 के क्रियाशीलता दवाओ की उपलब्धता एवं अन्य तैयारियो की आकलन के लिए माॅकड्रिल किया जायेगा। दुर्ग जिले के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय, सुपेला अस्पताल आदि स्थानो पर कोविड-19 के जाॅच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।बैठक में भिलाई क्षेत्र के नोडल डाॅ, पियान सिंह, सीपीएम तुषार वर्मा, रितिका सोनवानी के साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं निगम क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालो के कर्मचारी उपस्थित थे।निगम द्वारा वार्ड 31 मदर टेरेसा नगर के आदर्श नगर बीएसपी पानी टंकी हनुमान मंदिर के आस-पास सोडियम हाईपोक्लोराईड का छिड़काव स्प्रे के माध्यम से किया गया है एवं नालीयों की सफाई कर चुना, ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया गया है। - राजनांदगांव। नगर निगम ने मवेशियों के लिए धरपकड़ अभियान शुरू किया है। निगम की टीम ने शहर की सड़कों से दस बेसहारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस पहुंचाया है। निगम की टीम ने बीते दिनों 17 मवेशियों को पकड़ा था। बता दें कि पशु मालिक अपने मवेशियों को खुला छोड़ देते है, जिससे मवेशी चौक चौराहों में घुमते व बैठे रहते है। इससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बेसहारा मवेशियाें को पकड़ने टीम गठित की है। जिनके द्वारा सड़क पर बैठे व घूमते हुए बेसहारा मवेशियों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कडी में गुरुवार को मुख्य मार्गो में निगम के सामने, अंबेडकर चौक, फुरसत के पल के सामने, कमला कालेज चौक से बेसहारा मवेशियों की धरपकड के तहत दस मवेशियों को पकड़ा है। वहीं पिछले दो दिन में राजीव नगर, लालबाग, महावीर चौक, पोस्ट आफिस चौक व अन्य क्षेत्रों से 17 मवेशी को पकड़कर निगम की टीम ने कांजी हाउस पहुंचाया है। मवेशियों को कांजी हाउस से छोड़ने पर 570-570 रूपये संबंधित से अर्थदंड लेकर मवेशी छोडा जाता है। आयुक्त ने दुर्घटना से बचने मवेशी मालिकों को अपने पशुओं को निर्धारित स्थल में बांधकर रखने और चौक-चौराहों व सड़कों पर घुमने पशुओं को खुला नहींं छो़डने की अपील की है।
- राजनांदगांव। सर लुईस ब्रेल की 216 वी जयंती के अवसर पर संस्कार श्रद्धांजलि के तत्वावधान में दृष्टिबाधित संघ व माहेश्वरी पंचायत के विशेष सहयोग से दो दिवसीय अखिल भारतीय दृष्टिहीन महासम्मेलन कराया जा रहा है। यह आगामी तीन व चार जनवरी को माहेश्वरी भवन में आयोजित किया गया है। संस्था के अध्यक्ष सतीश भट्टड़ ने बताया कि दृष्टिहीनो के समग्र उत्थान के उद्देश्य से आयोजित यह सम्मेलन सन 2006 से सतत जारी है। इस वर्ष भी मेडिकल कैंप, विवाह परिचय सम्मेलन, उनके बौद्धिक विकास हेतु ज्ञानवर्धक विभिन्न प्रतियोगिताएं, रोजगार, उच्च शिक्षा हेतु काउंसीलिंग सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। दो जनवरी के शाम से ही माहेश्वरी भवन में रुकने के साथ जलपान भोजन, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन से भवन तक आने जाने की परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। तीन जनवरी के प्रात: साढ़े दस बजे अखिल भारतीय महासम्मेलन का शुभारंभ होगा। उदयाचल व सीआरएस सेंटर की टीम के द्वारा सभी नेत्रहीनो के आंख की स्केनिग के साथ विशेष जांच की जायेगी, वही छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज की टीम भी सभी उपस्थित जनों का दंत परीक्षण व उपचार करेगी। इसके उपरांत बे्रल शुद्ध लेखन वाचन, केबीसी के तर्ज पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, सुगम संगीत व लोक संगीत के चयनित विजेताओं को चार जनवरी को मुख्य अतिथ्यि के हार्थो पुरस्कृत किया जायेगा। प्रात: दस बजे सर लुई ब्रेल की स्मृति में नगर में एक रैली निकाली जायेगी। समापन समारोह व पुरुस्कार वितरण के लिए विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। आयोजन में सीआरसी सेंटर द्वारा पचास गरीब दृष्टिहीन बच्चो को उच्च शिक्षा के सहायतार्थ मोबाइल, ब्रेल कीट, स्मार्ट केन को समाज कल्याण द्वारा 100 नेत्रहिनो को छड़ी एवं पांच गरीब दृष्टिहीन बच्चो को उच्च शिक्षा हेतु डीडीटी व देश भर से आए सभी दृष्टिहीन मेहमानो को गर्म स्वेटर वितरण किए जायेंगे।
-
*- अशोक खपरे वाले छत को पक्के छत में करेंगे तब्दील*
*- बोनस राशि से बनाएंगे पक्का छत*
दुर्ग/ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में धान बेचने वाले किसानों को 300 रूपए प्रति क्विंटल की दर से पूर्व के वर्षो का बकाया धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि का भुगतान ऑनलाइन बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया। दो साल की बोनस राशि मिलने से किसानों में खुशी की लहर आ गई है। किसानों ने जिस राशि की कभी उम्मीद नही की थी उस राशि को अपने खाते में देखकर एक नई उम्मीद जगी और अपने सपनों को साकार होता देख रहे हैं। इसी कड़ी में ग्राम आमटी के किसान श्री अशोक कुमार ने अपनी आप बीती बाते बताई।
किसान श्री अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 25 दिसम्बर को 300 रूपए प्रति क्विंटल की दर से दो वर्षाे का बकाया राशि खाते में 61 हजार 200 रूपए का अंतरण किया गया। पूर्व वर्षो की बकाया राशि मिलने की उन्हें बिल्कुल उम्मीद नही थी, लेकिन जब अपने एकाउंट में लगभग 61 हजार रूपए की राशि देखा तो उनके परिवार में खुशी का ठीकाना नही रहा। उनकी 18 एकड़ कृषि भूमि है, जिसमें धान एवं चना की फसल ली जा रही है। आलबरस समिति के धान उपार्जन केन्द्र में खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में 1980 क्विंटल धान बेचा गया, जिसका 300 रूपए की दर से बोनस का भुगतान किया गया। उनके तीन लड़के हैं, जिसमें से दो लड़के खेती-किसानी में उनका हाथ बटाते हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त राशि से वह खपरे वाले छत को पक्का छत बनाएंगे। बारिश का मौसम आने पर टपकती छत से परेशान थे, अब पक्के छत में रहने का सुख प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों से किए गए वादे को पूरा करने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
- कोरिया /अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के पारंपरिक लोककथा या लोकगीत, लोकगायन, लोक नृत्य जैसे- पंथी नृत्य, पंडवानी, भरथरी परंपरागत लोक वाद्य आदि से लोक कलाकारों के प्रतिभा की पहचान कर पुरस्कार देकर प्रोत्साहित एवं विकास करने के उद्देश्य से 31 दिसम्बर 2023 को आदर्श बालक छात्रावास बैकुण्ठपुर, चरचा में कार्यक्रम दोपहर एक बजे आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक कलाकार 31 दिसम्बर 2023 को दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।बता दें सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग तहत् 2023-24 में गुरूघासीदास लोक कला महोत्सव योजना नियम वर्ष 2005 अनुसार किया जा रहा है, इस सम्बंध में आदिवासी विकास विभाग कोरिया में कार्यरत कर्मी के मोबाइल नम्बर 9907203250 पर सम्पर्क किया जा सकता है।file photo












.jpg)

.jpg)

.jpg)


.jpg)

.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpeg)
