- Home
- लाइफ स्टाइल
- इन दिनों डेंगू और मलेरिया के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही हैं। डेंगू और मलेरिया मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियां हैं। दरअसल, मादा मच्छर जमा हुए पानी में अंडे देती हैं। पानी की टंकी और गमलों में अधिकतर पानी जमा रहता है, इसलिए इन जगहों पर लार्वा होने की संभावना भी अधिक रहती है। एक मच्छर के लार्वा से हजारों मच्छर पैदा हो सकते हैं, जो डेंगू और मलेरिया का कारण बनते हैं। ऐसे में लार्वा को मारना बहुत जरूरी हो जाता है, ताकि मच्छरों के काटने से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचा जा सके। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप पानी की टंकी और गमलों में छिपे मच्छरों के लार्वा को आसानी से मार सकते हैं।1. दालचीनी से मारें लार्वालार्वा को दूर भगाने या मारने के लिए दालचीनी एक अच्छा घरेलू उपाय है। इसके लिए आप दालचीनी के पावडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अकसर पानी की टंकी में लार्वा दिखाई देते हैं, इन्हें मारने में दालचीनी का पाउडर मददगार होता है। इसके लिए आप वॉटर टैंक से सारा पानी निकाल लें, इसमें दालचीनी पाउडर डाल दें। आप चाहें तो पूरी टैंक में इसका छिड़काव भी कर सकते हैं। इसकी खुशबू से लार्वा मर जाएंगे।2. लार्वा को मारने में असरदार नीम का तेलअगर आपके पानी की टंकी या गमलों में लार्वा दिखाई दे रहे हैं, तो इस स्थिति में आप लार्वा को मारने के लिए नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीम का तेल मच्छरों के लार्वा को मारने के लिए एक कारगर घरेलू उपाय के तौर पर कार्य करता है। इसके लिए आप 1-2 लीटर पानी में ज्यादा मात्रा में नीम का तेल डालें। इस मिश्रण को आप गमलों में डालें। पानी जमा वाले क्षेत्रों में भी इसका छिड़काव किया जा सकता है। आप चाहें तो इस मिश्रण को पानी की टंकी में भी डाल सकते हैं। इससे वहां छिपे सारे लार्वा आसानी से मर जाएंगे।3. साबुन भी है एक विकल्पसाबुन हर घर में मौजूद होता है, इसलिए यह लार्वा को मारने का सबसे आसान घरेलू उपाय है। लार्वा को मारने के लिए आप साबुन का घोल तैयार कर लें। इसके बाद इस घोल को गमलों या आस-पास छिड़काव करें। साबुन की महक से लार्वा मर जाते हैं। पानी की टंकी में जमे लार्वा को मारने के लिए भी साबुन के घोल का इस्तेमाल किया जा सकता है।4. बेकिंग सोडाबेकिंग सोडा भी मच्छरों के लार्वा को मारने के लिए एक अच्छा घरेलू उपाय है। बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से लार्वा आसानी से मर जाते हैं। इसके लिए आप पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं और इसे गमलों में डालें। आप चाहें तो पानी की टंकी में मौजूद लार्वा को भी इस घरेलू उपाय से मार सकते हैं। इसके लिए पहले टंकी को खाली करें। बेकिंग सोडा एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है।5. सेब का सिरका है कारगरपानी की टंकी या गमलों में छिपे मच्छरों के लार्वा को मारने के लिए आप सेब के सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लार्वा को मारने के लिए एप्पल साइडर विनेगर एक बेहतरीन घरेलू उपाय है। इसके लिए आप 1-2 लीटर पानी लें, इसमें सेब का सिरका अच्छी मात्रा में डाल दें। अब पानी और सेब के सिरके के मिश्रण को गमलों या अन्य जगहों पर छिड़काव किया जा सकता है। आप चाहें तो इस मिश्रण को पानी की टंकी में भी डाल सकते हैं। इस दौरान ध्यान रहें टंकी पूरी खाली होनी चाहिए।6. नींबू का रसनींबू का रस भी मच्छरों के लार्वा को मारने के लिए एक बेहतरीन घरेलू उपाय है। नींबू का रस पानी की टंकी और गमलों में जमे लार्वा को मारने में मदद करता है। इसके लिए आप एक गिलास पानी में दो बड़े नींबू निचोड़ लें। अब इस पानी का छिड़काव करें। इससे लार्वा मर जाएंगे। नींबू लार्वा को मारने के लिए अच्छा उपाय है।
- आयुर्वेद में कई ऐसी जड़ी बूटियां मौजूद हैं जो सेहत को कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकती है। ऐसी ही एक जड़ी बूटी का नाम है अर्जुन की छाल। इसकी छाल का उपयोग कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। यदि आप सफेद होते बालों से परेशान हैं, तो अर्जुन की छाल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। सफेद बालों की समस्या को दूर करने में जो अर्जुन की छाल आपके बेहद काम आ सकती है। ऐसे में आप मेहंदी में अर्जुन की छाल के चूर्ण को मिलाएं और प्रभावित स्थान पर लगाएं। ऐसा करने से सफेद बाल काले नजर आने लगते हैं। साथ ही इसके उपयोग से बालों में मजबूती भी आती है।-इसके अलावा अल्सर के घाव को ठीक करने में अर्जुन की छाल आपके बेहद काम आ सकती है। ऐसे में अर्जुन की छाल को घिसकर अल्सर के घावों पर लगाएं। ऐसा करने से समस्या जल्दी दूर होगी। इसके अलावा अर्जुन की छाल के काढ़े से अल्सर के घावों को धोएं ऐसा करने से भी समस्या जल्द दूर होगी।-आज के समय में हर कोई पिंपल्स की समस्या से परेशान है। ऐसे में ये लोग अर्जुन की छाल से बने लेप को मुहांसों पर लगाएं। इसके अलावा अर्जुन की छाल के चूर्ण को शहद में मिलाकर त्वचा पर लगाने से भी मुहांसों की समस्या से फायदा मिल सकता है।-जले की निशान को दूर करने के लिए अर्जुन की छाल का चूर्ण आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में आप अर्जुन की छाल के चूर्ण पानी में मिलाकर घाव पर लगाएं। ऐसा करने से घाव तुरंत ठीक होगा और चोट का निशान भी धीरे-धीरे कम हो जाएगा।- मुंह के छालों को दूर करने में अर्जुन की छाल आपके बेहद काम आ सकती है। ऐसे में आप नारियल के तेल में अर्जुन की छाल के चूर्ण को मिलाएं और माचिस में रूई लपेटकर उसे मिश्रण में डालकर मुंह के छालों पर लगा सकते हैं। ऐसा करने से मुंह के छाले जल्दी ठीक होंगे।
- घर को बीमारियों से दूर रखने के लिए और सुंदरता के लिए सफाई जरूरी है। वैसे तो घर की रोजाना सफाई होती है लेकिन फेस्टिव सीजन में घर को डीप क्लीन किया जाता है। ऐसे में महिलाएं फर्श और घर के बड़े-बड़े सामान की रगड़-रगड़ कर सफाई करती हैं। जिसका रिजलट भी साफ नजर आता है। हालांकि इतनी मेहनत करने के बाद महिलाओं का शरीर दर्द करने लगता है। ऐसे में अगर आप भी घर की सफाई को लेकर परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिनकी मदद से घर भी चमकेगा और मेहनत भी कम लगेगी।टिप 1- फैब्रिक सॉफ्टनरकपड़ों की सफाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला फैब्रिक सॉफ्टनर को यूज करें। इसका इस्तेमाल करने के बाद आप पोंछे की मदद से इसे साफ करें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो ये अपने निशान छोड़ सकता है।टिप 2- नींबूरोजाना की सफाई के बाद भी फर्श पर दाग धब्बे हो जाते हैं। महीनों से जमी हुई गंदगी को नींबू कुछ मिनटों में हटा देता है। अगर आप चाहती है कम मेहनत में घर को साफ करना तो आप नींबू मदद से फ्लोर को क्लीन करें। इसके लिए नींबू का रस एक बाल्टी पानी मिलाएं और फिर इस पानी से फर्श को साफ करें।टिप 3- सिरकाघर की सफाई में सिरका आपके काम आ सकता है। कोई भी चीज अगर गंदगी के कारण काला नजर आए तो सिरका आसानी से इन्हें साफ कर सकता है। इसके लिए एक कप सिरका को एक बाल्टी पानी में मिलाएं। फिर गंदी चीजों और फर्श को साफ करें।टिप 4- वॉशिंग पाउडरब्लैक मार्बल वाला फ्रश है तो एसिडिक चीजें जैसे सिरका या नींबू का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप हल्के गर्म पानी में साबुन मिलाकर सफाई करें। इससे आप किचन की चिमनी, किचन टाइल्स का इस्तेमाल करें।
- हाथों की खूबसूरती के लिए नेल्स का सुंदर होना बेहद जरूरी है। सुंदर नेल्स न सिर्फ अच्छे दिखते हैं बल्कि मूड बूस्ट करने में भी आपकी मदद करता है। जरूरी नहीं है कि आप मेनिक्योर के लिए पार्लर में ही जाएं इसे आप घर में भी बेहद आसानी से कर सकते हैं। हालांकि, आप इसे करते समय कुछ डिफरेंट कलर कॉम्बिनेशन को अपना सकते हैं। अगर आप नेल आर्ट में डिजाइन के अलावा सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप नेल पेंट कलर पर ध्यान दें क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आप नेल पॉलिश का रंग काफी डार्क चुनते हैं और फिर नेल आर्ट के लिए भी बेहद डार्क रंग का कलर इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में ये बेहद बुरा लगता है। साथ ही ज्यादा हैवी डिजाइन स्लैक्ट न करें सिंपल डिजाइन बेहद खूबसूरत लगते हैं। साथ ही ये क्लासिक भी लगते हैं। आइए, जानते हैं कुछ कलर कॉम्बिनेशन के बारे में जिसे आप भी फैस्टिव सीजन में लगा सकते हैं।1) गोल्ड विद मैट रेड कलरअगर आप करवाचौथ के लिए नेल आर्ट डिजाइन बना रही हैं तो ऐसे में गोल्ड को डार्क मैट रेड कलर के साथ अप्लाई कर सकती हैं। इसके लिए रेड कलर को बेस कलर में लगाएं और फिर गोल्ड कलर से कोई डिजाइन बनाएं।2) व्हाइट विद कस्टर्ड टोन कलरवैसे तो व्हाइट कलर से किसी भी रंग के साथ कम्बाइन किया जा सकता है। लेकिन अगर आप इसे कस्टर्ड या फिर स्किन कलर के साथ अप्लाई करती हैं तो यह क्लासी लगता है। साथ ही आप इसे किसी भी रंग के ड्रेस के साथ आराम से कैरी कर सकती हैं।3) ब्लैक विद मटैलिक कलरकभी कभी जब कई तरह के रंगो को लगाकर आप बोर हो जाती है तो आप ब्लैक कलर की नेल पॉलिश का इस्तेमाल कर सकती है। इसके साथ आप रिंग फिंगर पर मटैलिक कलर को लगाएं। ध्यान दें कि अगर ब्लैक रंद ग्लौसी है तो गोल्डन मटैलिक का इस्तेमाल करें और अगर ब्लैक कलर मैट है तो सिल्वर शेड के मटैलिक कलर को लगाएं।
- कभी-कभी उदासी की कोई वजह नहीं होती। मन कभी यूं ही उदास हो जाता है। ऐसे में अगर आप रिलेशनशिप में हैं, तो आपको पार्टनर के उदास को सीरियसली लेना चाहिए। बेशक आपके पार्टनर की उदासी की कोई खास वजह नहीं है, लेकिन फिर भी ऐसी कोई वजह भी नहीं, जिससे आपका पार्टनर खुश न हो सके। आप कुछ टिप्स फॉलो करके पार्टनर को फील गुड करा सकते हैं।हल्की- फुल्की बातें करेंबेशक आपका पार्टनर किसी भी बारे में बात नहीं करना चाहता लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि चुप्पी ही साध ली जाए। आप कोई हंसी-मजाक या हल्की-फुल्की बातें कर सकते हैं।पार्टनर को कोई गिफ्ट देंगिफ्ट लेकर शायद उनकी उदासी पूरी तरह दूर ना हो लेकिन फिर भी उनके चेहरे पर मुस्कान तो आ ही जाएगी, इसलिए कोशिश करते रहें। पार्टनर को उनकी पसंद की कोई चीज गिफ्ट करें।कहीं बाहर ले जाएंबाहर घूमने-फिरने से मूड फ्रेश हो जाता है। ऐसे में पार्टनर को किसी लोकल मार्केट, रेस्टोरेंट या ट्रिप पर घुमाने भी ले जा सकते हैं। पार्टनर को उनकी किसी पसंद की जगह ले जाएं।डिनर डेटडिनर डेट का मतलब हमेशा बाहर जाना नहीं होता। आपको अगर कुकिंग आती है, तो आप घर पर भी खाना बना सकते हैं। घर को डेकोरेट करके पार्टनर को सरप्राइज दें। आपको अगर खाना बनाना नहीं आता, तो बाहर से कुछ ऑर्डर करके भी घर को डेकोरेट कर सकते हैं।पार्टनर के साथ कॉमेडी मूवी देखेंआपकी पार्टनर की पसंद की कोई कार्टून या कॉमेडी मूवी देखें। आप चाहें, तो यूट्यूब पर कोई पुराना शो भी देख सकते हैं। ऐसा करने से आपके पार्टनर को लाइट फील होगा।--
- साउथ की प्रसिद्ध अभिनेनेत्री और नेत्री खुशबू सुंदर इन दिनों अपने नए लुक के कारण चर्चा में है। कारण है खुशबू का वेट लॉस ट्रॉन्सफॉर्मेशन। खुशबू ने कुछ ही महीनों में करीब 15 किलो वजन कम कर लिया है। किसी कलाकार की वेट लॉस जर्नी लाखों फैन्स के लिए प्रेरणा बन सकती है। जैसे ही उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर आईं फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं था, फोटोज तुरंत वायरल हो गईं। खुशबू ने ट्रॉन्सफॉर्मेशन से पहले और बाद की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए फैन्स के साथ शेयर की हैं।खुशबू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ अपनी डेली लाइफ का रूटीन शेयर करती रहती हैं। तमिल सिनेमा की नामचीन एक्ट्रेस खुशबू सुंदर कलाकार होने के साथ-साथ पॉलिटिशियन भी हैं। 51 वर्षीय खुशबू साउथ में 200 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं।खुशबू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो पिछले साल नवंबर में करीब 93 किलो की थीं और इस समय उनका वजन 79 है और अब वो 69 का टॉर्गेट बनाकर एक्सरसाइज कर रही हैं। खुशबू ने अपने सोशल अकाउंट पर पहले और बाद की तस्वीर भी शेयर की है जिसमेेंं वो काफी फिट नजर आ रही हैं।खुशबू ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कई लोगों ने मेरी तस्वीरे देखते हुए मुझसे पूछा कि मेरे ट्रांसफॉर्मेशन का कारण क्या है पर सच बताऊं तो लॉकडाउन के कारण ही वजन कम करना संभव हो पाया। लगभग 70 दिनोंं तक हाउस हेल्पर्स मौजूद नहीं थे इस दौरान मैंने घर का सारा काम खुद ही किया जैसे झाडू लगाना, बर्तन धोना, कपड़े साफ करना, पौधों को पानी देना या बॉथरूम साफ करना। घर के काम में मैंने काफी पसीना बहाया, इस सब के चलते फिजिकल एक्टीविटी काफी बढ़ गई थी।खुशबू ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने वजन कम करने के लिए योगा और प्लैंक की मदद ली। प्लैंक करने से शरीर लचीला बनता है और पेट की मसल्स को मजबूती मिलती है। साथ ही खुशबू ने बताया कि खाना खाने की वो खास शौकीन नहीं है इसलिए डाइट करना उनके लिए कोई मुश्किल काम नहीं है, उन्होंने केवल हेल्दी खाने पर फोकस किया। खुशबू ने बताया कि वो हर दिन दो घंटा कसरत करती हैं और डाइट को कंट्रोल रखती हैं। इसी आसान उपाय से वे वजन कम कर पाने में सफल हुईं।
- खराब मैट्रेस पर सोना भी स्ट्रेस और एंजायटी को बढ़ा सकता है और इसका असर आपकी sleep cycle पर पड़ता है। ज्यादातर लोगों में पर्याप्त नींद न ले पाना तनाव और एंजायटी की वजह बनता है। अगर लंबे समय तक आपको ये समस्या रहती है तो ये आगे चलकर गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं की वजह बन सकता है।स्किन और सांस से जुड़ी समस्याएंआप जिस बेड पर सोते हैं, उसका भी आपकी sleep cycle में अहम रोल होता है। आपका मैट्रेस आपको अच्छी नींद भी दे सकता है और आपकी नींद उड़ा भी सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर मैट्रेस में इस्तेमाल किया गया मटेरियल लॉन्ग टर्म यूज को ध्यान में रखते हुए नहीं तैयार किया गया है तो ये Allergens और डस्ट माइट्स के लिए ब्रीडिंग ग्राउंड बन सकता है। इससे स्किन और सांस से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। साथ ही ये आपकी नींद पर सबसे खराब असर डालता है।डिप्रेशन का शिकार भी हो सकते हैंखराब मैट्रेस समय के साथ धंसने लगता है और इसमें हीट रिटेंशन भी बढ़ जाता है। इससे आपकी बॉडी को पूरी तरह से सपोर्ट नहीं करता जिसका असर sleep cycle पर पड़ता है.। नींद न पूरी होने की वजह से आपको थकान और चिड़चिड़ापन महसूस होगा। ये सभी बातें मेंटल हेल्थ पर असर डालती हैं और आपकी एंजायटी इससे बढ़ती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इससे आपकी भूख पर भी असर पड़ता है और आप डिप्रेशन का शिकार भी हो सकते हैं।खरीदते वक्त ध्यान में रखें ये बातेंमैट्रेस खरीदते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखें। मैट्रेस आपकी मेंटल हेल्थ पर असर डालता है, इसलिए कभी इसे खरीदने में जल्दबाजी न करे। . बाजार में आपको मैट्रेस की कई तरह की वैरायटीज मिलेंगी। इसकी क्वालिटी और टेक्नोलॉजी को चेक करें। अपने बॉडी वेट, लंबाई और उम्र के हिसाब से मैट्रेस चुनें। अपनी स्लीप पोजिशन और अगर आपको पहले से शरीर में कहीं दर्द की समस्या है तो इस बात का भी ध्यान रखें। मैट्रेस की सॉफ्टनेस, मटेरियल और कंस्ट्रक्शन जैसी बातों को चेक करें।
- आज हम आपके लिए तुलसी के फायदे लेकर आए हैं. तुलसी एक जड़ी बूटी है, जो अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है. सदियों से, इसका व्यापक रूप से विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है. तुलसी हमारी त्वचा के लिए भी उतनी ही फायदेमंद है, जितनी सेहत के लिए लाभ देते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि तुलसी में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा की समस्याओं, जैसे कि मुंहासे, संक्रमण, चकत्ते आदि को ठीक करने में मदद करते हैं. मुंहासों से मुक्त त्वचा के लिए आप तुलसी के फेस पैक का इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं.चेहरे पर इस तरह लगाएं तुलसी--1. मुंहासे के लिए तुलसी का उपयोगसबसे पहले एक बाउल में 2 टेबल स्पून तुलसी पाउडर लेंअब इसमें थोड़ा सा पानी डाल दीजिए.एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें.इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें.इसके बाद सादे पानी का इस्तेमाल करके धो लें.मुंहासों से निपटने के लिए इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 या 3 बार कर सकते हैं.2. तुलसी का रस लगाएंएक मुट्ठी तुलसी के ताजे पत्ते लें और इन्हें अच्छी तरह धो लें.मोर्टार और मूसल का इस्तेमाल करके इन्हें क्रश करें.तुलसी के पत्तों का रस निकालकर चेहरे के मुहांसों वाले हिस्सों पर लगाएं.अपनी उंगलियों से त्वचा की मसाज करें.चेहरा धोने से पहले 15-20 मिनट तक इसे लगा रहने दें.सप्ताह में दो या तीन बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.3. शहद और तुलसीमुट्ठी भर ताजी तुलसी के पत्तों को पीसकर एक पेस्ट तैयार करें.इसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं और एक साथ मिलाएं.इसे ध्यान से पूरे चेहरे पर लगाएं, खासकर मुंहासों से प्रभावित हिस्सों पर लगाएं.ताजे पानी से धोने से पहले इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें.इस एंटी एक्ने फेस पैक को तुलसी और शहद के साथ सप्ताह में दो या तीन बार लगा सकते हैं.4. एक्ने कंट्रोल के लिए एलोवेरा और तुलसीएक मुट्ठी ताजा तुलसी के पत्ते लें. इन्हें अच्छी तरह से धो लें और फिर इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें.तुलसी के पत्तों में 1-2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और एक साथ मिलाएं.इसे पूरे चेहरे पर लगाएं. इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और इसके बाद ताजे पानी से धो लें.मुंहासों को ठीक करने के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं.5. तुलसी, हल्दी और गुलाब जल फेस पैकएक कटोरी में एक बड़ा चम्मच तुलसी पाउडर लें और इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं.एक साथ मिलाएं और फिर इसमें पर्याप्त मात्रा में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें.इसे पूरे चेहरे पर लगाएं, खासकर मुंहासों से प्रभावित हिस्सों पर और इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें.इसके बाद ताजे पानी से धो लें. मुंहासों पर नियंत्रण के लिए इस तुलसी फेस पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगाएं.
- जिंदगी में अच्छे दिन आने का इंतजार सभी लोग करते हैं. ज्योतिष, वास्तु और धर्म-पुराणों की नजर से देखें तो ऐसा शुभ समय आने से पहले कुछ संकेत भी मिलने लगते हैं. ये बताते हैं कि अब आपके खुशियों भरे दिन शुरू होने वाले हैं. आज ऐसे ही संकेतों के बारे में जानते हैं, जिन्हें ज्योतिष में बहुत शुभ माना गया है.- घर के सामने गाय आकर रुक जाए और गोबर कर दे तो बहुत अच्छा होता है. यह धन लाभ का संकेत देता है. ऐसा होने पर गाय को रोटी खिलाएं.- यदि आपके घर के आंगन में या बालकनी में गौरैया आकर बैठे और चहचहाए तो समझ लीजिए कि आपकी जिंदगी में खुशियों भरे दिन आने वाले हैं. लेकिन याद रखें कि उसे कुछ खाने के लिए जरूर डालें.- घर की मुंडेर पर या बालकनी में सफेद कबूतर आकर बैठे तो यह भी बहुत शुभ होता है.- घर से निकलते समय पानी भरा हुआ बर्तन दिखे तो यह बड़ी सफलता मिलने का सूचक है.- घर के सामने आक का पौधा उग आना बहुत ही शुभ होता है. हालांकि ऐसा बहुत कम ही होता है.- खूबसूरत तितलियां भी शुभता का प्रतीक होती हैं. यदि आपको अपने आसपास अचानक ही रंग-बिरंगी तितिलियां नजर आएं तो मान लें आपकी जिंदगी में खुशियों की दस्तक होने वाली है.
- आलू को तकरीबन सभी लोग पसंद करते हैं. सब्जियों का राजा होने की वजह से ये हर घर में मौजूद होता है. आलू की कई सारी रेसिपीज बनाई जाती है जो आपके बेहद पसंद आती है. कई फास्ट फूड आइटम्स भी आलू से बनाए जाते हैं. आज हम आपको भी आलू की एक ऐसी ही रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी.आलू मूंगफली कटलेट एक स्वादिष्ट रेसिपी है जिसका लुत्फ आप उपवास के दौरान भी उठा सकते हैं. इस स्वादिष्ट डिश को बनाने के लिए आपको बस उबले हुए आलू, कुटी मूंगफली, पानी चेस्टनट का आटा और कुछ मसाले चाहिए.बेहतरीन स्वाद के लिए कटलेट को पुदीने की चटनी के साथ मिलाएं. आमतौर पर व्रत के दौरान खाया गया खाना डीप फ्राई किया जाता है, जिससे वो काफी अनहेल्दी हो जाता है.ये कटलेट रेसिपी सिर्फ 1-2 टेबल-स्पून घी में तली हुई है, जो उनके हेल्थ को और बढ़ा देती है. अगर आप नवरात्रि के दौरान व्रत रख रहे रहे हैं, तो आपको इस रेसिपी को बुकमार्क जरूर कर लेना चाहिए. इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें, इसे रेट करें और हमें बताएं कि ये कैसी बनी.4 सर्विंग्स2 उबले आलू1 बड़ा चम्मच पानी शाहबलूत का आटा1/2 छोटा चम्मच सूखे आम का पाउडरआवश्यकता अनुसार काला नमक1/2 कप पिसी हुई मूंगफली1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर2 बड़े चम्मच घीस्टेप 1- मिक्सचर तैयार करेंउबले हुए आलू को छीलकर एक प्याले में निकाल लीजिए. इन्हें मैशर या फोर्क से अच्छी तरह मैश कर लें. कुटी हुई मूंगफली, नमक, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, जीरा पाउडर और वॉटर चेस्टनट का आटा डालें. 2 टेबल स्पून पानी डालकर हाथों से अच्छी तरह मिलाकर एक मिक्सचर तैयार कर लें.स्टेप 2- कटलेट बनाएंहाथों को घी से थोड़ा सा चिकना कर लीजिए. आटे से छोटी छोटी लोइयां निकाल कर टिक्की बनाने के लिए चपटा कर लीजिए. सारे मिक्सचर से टिक्की बना लीजिए.स्टेप 3- टिक्की को पकाएंएक नॉन स्टिक तवे पर 1-2 टेबल स्पून घी लगाकर चिकना कर लीजिए. टिक्की को तवे पर रखें और एक तरफ से पकने दें. सुनहरा होने पर इन्हें दूसरी तरफ पलट दें और अच्छी तरह से पकने दें.स्टेप 4- परोसने के लिए तैयारटिक्की को पुदीने की चटनी के साथ परोसें और इसका भरपूर लुत्फ उठाएं.टिप्सज्यादा स्वाद के लिए आप टिक्की में कुछ अनार के दाने भर सकते हैं.
- खराब लाइफस्टाइल, हार्मोंनल बदलाव और बालों के लिए गलत प्रोडक्ट का प्रयोग, ये सभी कई बार सफेद बालों की वजह बन जाते हैं. लाइफ में तनाव बढ़ने पर भी बाल सफेद होने लगते हैं. अगर आप भी सफेद हो रहे बालों से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है. कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं, जो आपके बालों को नेचुरल तरीके से काला करने में मदद करेंगे. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कुछ लोगों के कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं. जिसका प्रभाव हमारे आत्म विश्वास पर भी पड़ता है. ऐसे में यह बहुत ही जरूरी है कि समय रहते इन पर ध्यान दिया जा और इस समस्या को जड़ से खत्म किया जाए.बालों को नेचुरल तरीके से काला करने वाले उपाय1. मेथी दानेमेथी भी बालों को नेचुरल तरीके से काला कर सकती है. मेथी में कई ऐसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो बालों को काला बनाए रखने में मदद करते हैं.आप दो चम्मच मेथी दाने को रातभर पानी में भिगोने रख दें.सुबह इसे पीस कर बालों की जड़ों में लगाएं.आप चाहें तो इसे नारियल या बादाम के तेल के साथ मिलाएंअब बालों में हेयर पैक की तरह उपयोग कर सकते हैं.2. आंवलाआंवला बालों की सेहत के लिए लाभकारी माना गया है. आंवले में भी भरपूर मात्रा में आयरन, विटामिन सी, जिंक और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो बालों की मजबूती, काला बनाए रखने और झड़ने से बचाने के लिए जरूरी तत्व हैं.आंवले का प्रयोग मेहंदी के साथ कर सकते हैं.आप ताजा आंवला का जूस भी बालों की जड़ों में लगा सकते हैं.इसके पाउडर का पेस्ट बनाकर भी प्रयोग कर सकते हैं.3. चायपत्तीबालों की सेहत के लिए चायपत्ती बेहद लाभकारी है. इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो बालों की सेहत के लिए एक जरूरी तत्व है.सबसे पहले चायपत्ती को पानी में उबालें और ठंडा होने छोड़ दें.जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे बालों की जड़ों में लगाएं.कुछ देर तक मसाज करें. करीब एक घंटे बाद बालों को सामान्य पानी से धो लें.इसके बाद आप दूसरे दिन बालों में शैंपू जरूर करें.
- दुनिया में लोगों का स्वभाव अलग-अलग होता है. जहां कुछ लोगों को अकेले रहना बहुत पसंद आता है, वहीं कुछ लोगों के लिए अकेले रहना बहुत बुरा समय होता है. ऐसे लोग अपने पास हमेशा ऐसे इंसान की मौजूदगी चाहते हैं, जिससे वह खुलकर बात कर सकें. लेकिन जीवन में किसी को बांधकर अपने पास नहीं रखा जा सकता है और कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि आप खुद को सबसे अलग पाते हो. मगर इस स्थिति में घबराने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि अकेले भी खुश रहा जा सकता है.अकेले रहने पर आपके पास काफी समय होता है, जिसमें आप अक्सर दुखी रहते हैं. इस समय को दुखी होने की जगह कुछ सीखने में बिताएं. ये समय आप नयी स्किल सीखने या अपनी पुरानी हॉबी को आगे बढ़ाने में इस्तेमाल कर सकते हैं.जब इंसान अकेला होता है, तो वह खुद की दूसरों से तुलना करता रहता है. वह यह सोचता रहता है कि आखिर उसमें क्या कमी थी, जो वह अकेला है या फिर दुनिया में सिर्फ वो ही क्यों दुखी है. इसलिए आपको अपनी तुलना किसी से नहीं करनी है. हर इंसान अपनी लड़ाई लड़ रहा है और आप खुद में खास हैं.सोशल मीडिया पर लोगों को एक-दूसरे के साथ देखकर आपको उदासी या दुख हो सकता है. इसलिए सोशल मीडिया से दूरी बनाएं और खुद को समय दें.जिंदगी की भागदौड़ में हम खुद से प्यार करना भूल जाते हैं. इस खास समय में अपने लिए प्यार जताइए. खुद को गिफ्ट दें, स्पा जाएं, सोलो ट्रिप पर जाएं.अगर आप अकेले हैं, तो यकीनन आपके पास समय की कमी नहीं होगी. इस समय को एक्सरसाइज करने में बिताएं. जितना आप एक्सरसाइज करेंगे, उतना ही दिमागी रूप से भी मजबूत और खुश रहेंगे.खुद को प्रकृति के करीब ले जाएं. इससे आपके तनाव में कमी आएगी.आपके पास कुछ चीजें ऐसी भी होंगी, जिसे आप काफी समय से पाना चाहते थे या कुछ ऐसे लोग जो अभी भी आपकी फिक्र करते हैं. ऐसे लोगों के प्रति आभार व्यक्त करें. जीवन में जो कुछ भी आपके पास है, उसके लिए खुशकिस्मत महसूस करें.
- हरा प्याज यानी प्याज भाजी की सब्जी तो सभी ने खाई होगी। छत्तीसगढ़ में ज्यादातर घरों में आलू और हरा प्याज, चना दाल और हरे प्याज की सब्जी, हरा प्याज पकोड़ा अक्सर बनता ही है। आज हम आपको हरा प्याज और बेसन की जायकेदार सब्जी की रेसिपी बता रहे हैं। एक बार जरूर ट्राई करें... आपको जरूर पसंद आएगी।सामग्री :- हरे प्याज कटे हुए- 3 कप, बेसन-1/2 कप, हरी मिर्च कटी हुई- 1, हल्दी पाउडर-1/2 टीस्पून, लाल मिर्च पाउडर- 1 टीस्पून, राई/सरसों- 1 टीस्पून, हींग- 1 चुटकी, तेल- 2 टीस्पून, नमक- स्वादानुसारविधि : हरे प्याज को धोकर सफेद हिस्सा अलग काट लें और हरा वाला भाग अलग-अलग काट लें।-नॉन स्टिक पैन में बेसन को हल्का भून लेंगे। बहुत ज्यादा नहीं भूनें वरना स्वाद बदल जाएगा।-कड़ाही में तेल गर्म करें। इसमें राई डालकर तड़काएं।-इसके साथ ही इसमें हींग, हरी मिर्च भी डाल देंगे।-इसके बाद इसमें प्याज का सफेद वाला हिस्सा डालेंगे और तब तक पकाएंगे जब तक कि ये हल्के पारदर्शी न नजर आने लगें।-इसके बाद इसमें प्याज का हरा वाला हिस्सा डालेंगे। साथ ही नमक भी। साथ ही साथ हल्दी पाउडर, लाल मिर्च और भूना बेसन भी डाल दें।-सब्जी देखने में बहुत ज्यादा सूखी लग रही है तो हल्का सा पानी छिड़क दें ऊपर।-थोड़ी ही देर में बेसन और प्याज अच्छे से मिक्स हो जाएंगे। सब्जी को लगातार चलाते रहें वरना ये जल सकती है।तैयार है बेसन, हरे प्याज की जायकेदार सब्जी। इसे चावल या फिर रोटी-पराठा के साथ खाएं...अलग स्वाद मिलेगा।-----
- अगर आप भी बेदाग, निखरी, शीशे सा चमकता चेहरा चाहती हैं तो तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है. हमने देखा है कि पिछले कुछ समय से कोरियन ब्यूटी टिप्स (Korean Beauty Tips) काफी पॉपुलर हुए हैं. इनके ब्यूटी टिप्स की खास बात ये हैं कि सभी चीजें किचन में आसानी से मिल जाती हैं. कोरियन लोग अपनी स्वस्थ स्किन के लिए पहचाने जाते हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि वह अपने स्किनकेयर रूटीन में नेचुरल प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. कोरियन लड़कियों की तरह चमकदार चेहरा पाने के लिए आपको खबर में नीचे बताए जा रहे घरेलू फेस मास्क का इस्तेमाल करना होगा.1. हल्दी और शहद का ऐसे करें यूजआपको सबसे पहले एक चम्मच हल्दी, शहद और दूध लेना है.इन तीनों चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें.इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें.इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें.शहद और हल्दी त्वचा को मॉश्चराइज करने में मदद करता है.हल्दी पिगमेंटेशन, एक्ने से छुटकारा दिलाता है.2. जिलेटिन और मिल्क मास्क का ऐसे करें इस्तेमालएक अनफलेवर जिलेटिन (Zelatin) लें और उसमें 2 चम्मच दूध मिलाएं.इस मिश्रण को गर्म कर लें और हल्का ठंडा होने पर चेहरे पर लगाएं.करीब 15 मिनट बाद इस मिश्रण को ठंडे पानी से धो लें.3. ओटमील का ऐसे करें उपयोगएक चम्मच ओट्समील (Oatmeals) में एक चम्मच शहद और दूध मिलाएं.इन मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद स्क्रब करते हुए साफ पानी से धो लें.ओट्स त्वचा के डेड स्किन को हटाने का काम करता है.दूध और शहद मॉश्चराइज करने का काम करता है.4. ब्राउन शुगर और शहद का ऐसे करें इस्तेमालपैक को बनाने के लिए एक चम्मच शुगर और ब्राउन शुगर मिलाएं.इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और बाद में धो लें.ब्राउन शुगर डेड स्किन को हटाकर पोर्स साफ करता है और शहद त्वचा को सॉफ्ट बनाएं रखता है.शहद एक नेचुरल मॉश्चराइजर है.5. दही का ऐसे करें इस्तेमालएक चम्मच दही, ओट्समील और शहद मिलाएं.इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें.इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं.करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें.
-
जब हम अपने शरीर के हर हिस्से की पूरी देखभाल करते हैं, तो फिर हमारे पैर इससे अछूते क्यों रहें। पैरों की त्वचा का ध्यान ना रखने पर इसका निखार खोने लगता है। त्वचा पर मृत कोशिकाएं, धूल-मिट्टी, पसीना आदि जमने के कारण पैर बदसूरत लगने लगते हैं, लेकिन कुछ फ्रूट स्क्रब की मदद से पैरों का निखार वापिस लाया जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसे कुछ बेहतरीन फ्रूट स्क्रब के बारे में, जिन्हें अपनाने से पैरों की त्वचा सुंदर व स्वस्थ बनाई जा सकती है।
संतरा और चीनी स्क्रब
आप आधे संतरे के छिलके का पाउडर और 6 चम्मच चीनी को एक बर्तन में मिलाएं और कुछ बूंद पानी डालकर एक पेस्ट बना लीजिए। इस पेस्ट को पैरों पर लगाकर हल्के हाथों से 2-3 मिनट मसाज करें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सामान्य पानी से पैर धो लें और दिन में एक बार इस स्क्रब को अपनाया जा सकता है।
टमाटर और चीनी स्क्रब
त्वचा के लिए टमाटर से अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता। इसमें प्रचुर मात्रा में त्वचा को स्वस्थ बनाने वाला विटामिन-सी पाया जाता है। आप एक टमाटर को छोटे टुकड़े में काटकर ब्लेंड कर लें। फिर टमाटर की प्यूरी में 6 चम्मच चीनी मिला लें। इस मिक्सचर से पैरों की मसाज करें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सामान्य पानी से पैर धो लें।
सेब और ओटमील स्क्रब
एक सेब को छोटे टुकड़ों में काटकर ब्लेंड कर लें। इसके बाद इसमें 2 चम्मच शहद और 6 चम्मच ओटमील मिला लें। सभी चीजों को मिलाकर पैर पर हल्के हाथ से मसाज करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पैरों को पानी से धो लें।
- केले न केवल स्वास्थ्य के लिए बल्कि त्वचा के लिए बहुत लाभदायक हैं. ऐसे में बहुत से लोग केले के छिलके को कूड़ेदान में फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले का छिलका भी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है. केले के छिलके में पोषक तत्व और फाइटोन्यूट्रिएंट्स होते हैं. ये त्वचा संबंधित समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं. एक अध्ययन के अनुसार केले का छिलका एंटीऑक्सीडेंट गुणों का एक समृद्ध स्रोत है. ये फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है.ये त्वचा की जलन को कम करने में मदद करता है. ये फैटी एसिड का भी एक समृद्ध स्रोत है जो एक्जिमा और सोरायसिस जैसी समस्याओं का इलाज कर सकता है. इसके अलावा ये पोटैशियम और नमी में समृद्ध है जो रूखी त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है. ये विटामिन ए, जिंक और मैंगनीज जैसे कई पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है जो सूजन-रोधी होते हैं. त्वचा के लिए आप केले के छिलकों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं आइए जानें.केले के छिलके से मसाज करेंत्वचा के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल करने का ये सबसे आसान तरीका है. इस तरह ये झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकता है. ये त्वचा का रूखापन और ब्रेकआउट को रोक सकता है. इसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे को क्लींजर से अच्छी तरह धो लें और सुखा लें. एक केले का छिलका लें और इससे अपने चेहरे पर मसाज करें. इसका इस्तेमाल लगभग 10 मिनट तक करते रहें. अगर छिलका भूरा हो जाए तो ताजा छिलके का इस्तेमाल करें. 10 मिनट बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो सकते हैं.केले के छिलके का मास्ककेले शरीर के लिए बहुत ही पौष्टिक होते हैं. इसमें कई सारे पोषक तत्व होते हैं. ये विटामिन बी 6, बी 12, एंटीऑक्सीडेंट और जिंक से भी भरपूर होते हैं. केले का मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आधा केला लें और इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. केले के छिलके को मिक्सर की मदद से पीस लें. इसे तब तक अच्छे से मिलाएं जब तक कि ये एक स्मूद पेस्ट न बन जाए. एक चम्मच शहद और दही मिलाएं. मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं. इस फेस पैक में आप गुलाब जल भी मिला सकते हैं. इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे कुछ मिनट के लिए सूखने दें और फिर अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.
-
बच्चों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। कई बार हम बच्चों के सवालों का जवाब बता देते हैं तो कई बार उन्हें इगनोर कर देते हैं। ऐसे में बच्चे मनमानी करने लगते हैं और वह जिद्दी हो जाते हैं। वहीं घर में मौजूद बड़े उनको खूब लाड़-प्यार करते हैं और बच्चों की खूब बात मानते हैं। हर चीज को पूरा करते हैं। जिसके बाद अंत में बच्चे जिद्दी हो जाते हैं। शुरूआत में भी हम बच्चों की कई जिद्दों को पूरा करते हैं और फिर बच्चों को आदत हो जाती है। वह फिर अपना हर काम जिद्द से पूरा करवाने लगते हैं। तो चलिए जानते हैं कि बच्चों में बदलाव के लिए क्या करें।
1) कई बच्चे मां बाप की बात सुने बिना ही बहस शुरू कर देते हैं। ऐसे में बतौर मां बाप पहले बच्चों को प्यार से अपनी बात समझाएं। इससे हो सकता है कि बच्चा आपकी बात समझ जाए।
2) आपको बच्चों की बात सुननी भी जरूरी है। अगर आप बच्चे की बात नहीं सुनते हैं तो आपका बच्चा निगेटिव हो जाता है। इसलिए बच्चे की बात को भी ध्यान से सुनें।
3) कई बार बच्चों को लगता है कि वह सही हैं। ऐसे में आप उन्हें सही गलत में फर्क बताएं। उन्हें उद्हारण देकर बताएं। अगर आप बच्चे पर हमेशा अपना फैसला देंगे तो हो सकता है कि वह आपकी बात को ना मानें।
4) बच्चों को ज्यादा गुस्सा ना करें। समझने और समझाने से स्वस्थ्य रिश्ता बनता है। इसलिए बच्चों को भी बोलने का मौका दें। अगर आप उसको बोलने का मौका देंगे तो वह भी आपको अच्छी तरह से सुनेगा। - विटामिन सी हेल्दी त्वचा के लिए आवश्यक है. ये काले धब्बे, रेडनेस और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है. विटामिन सी से भरपूर गुड़हल और आंवला त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. ये त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं.गुड़हल के पत्तों का इस्तेमाल ना केवल त्वचा के लिए बल्कि बालों के लिए हेयर पैक बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. वहीं आंवला प्राकृतिक तरीके से मुंहासों के निशान और धब्बों को हटाने में मदद कर सकता है.त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद हैं गुड़हल और आंवलाआंवला विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. ये एंटी-एजिंग लाभ प्रदान करता है. ये त्वचा को ग्लोइंग बनाता है. वहीं हिबिस्कस भी विटामिन सी से भरपूर होता है. ये सुस्त त्वचा के लिए फायदेमंद है. हिबिस्कस में एएचए भी होते हैं. ये मृत त्वचा कोशिकाओं और गंदगी को हटाकर एक एक्सफोलिएटिंग प्रभाव प्रदान करते हैं. इस फूल में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो फ्री रेडिक्लस से लड़ने में मदद करते हैं. ये आपकी त्वचा को महीन रेखाओं और उम्र के धब्बों से बचाने में मदद करते हैं.इस तरह तैयार करें गुड़हल और आंवला फेस पैक1 गुड़हल का फूल या 2 चम्मच गुड़हल का पाउडर लें.अब 1 चम्मच शहद, 2 बड़े चम्मच आंवला पाउडर या 1 आंवला लें.अगर आपके पास हिबिस्कस पाउडर नहीं है, तो आपको गुड़हल के फूल को रात भर पानी में भिगोकर रखें.इसके बाद फूल को पीसकर पेस्ट बना लें.इसी तरह, अगर आपके पास आंवला पाउडर नहीं है, तो आंवला को ब्लेंड करें और इसे एक पेस्ट में बदल दें.इसके बाद पेस्ट या पाउडर में शहद मिलाएं.अब इस पेस्ट को अपने चेहरे को 5 से 7 मिनट तक भाप दें.इसे लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें.फिर अपने चेहरे को सादे पानी से धोएं और फेस वॉश के इस्तेमाल से बचें.
- गर्भावस्था के दौरान कैल्शियम की काफी जरूरत होती है. दूध, दही और पनीर जैसे डेयरी उत्पादों को कैल्शियम का अच्छा स्रोत माना जाता है. लेकिन जिन लोगों को लैक्टोज इन्टॉलरेंस की समस्या होती है, उन्हें डेयरी प्रोडक्ट्स को पचाने में समस्या होती है. ऐसे में शरीर में किस तरह कैल्शियम की खुराक को पूरा किया जाए, ये एक बड़ी चुनौती होती है. हालांकि प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को कई तरह के सप्लीमेंट भी दिए जाते हैं, लेकिन सिर्फ सप्लीमेंट पर निर्भर नहीं रहा जा सकता. यहां जानिए ऐसी चीजों के बारे में जिनमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है.1. सोया मिल्क : इसे डेयरी प्रोडक्ट्स का बेहतरीन विकल्प माना जाता है. यदि आप दूध-दही नहीं ले सकतीं, तो सोया मिल्क का सेवन करें. सोया मिल्क को सोयाबीन से तैयार किया जाता है. कैल्शियम के अलावा इसमें प्रोटीन भी भरपूर होता है.2. बादाम : बादाम में भी भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. कैल्शियम के अलावा बादाम में फाइबर, गुड फैट मैग्नीशियम, मैंगनीज, प्रोटीन और विटामिन-ई भी होता है. लेकिन बादाम का सेवन हमेशा भिगोकर करें और डॉक्टर की सलाह लेकर ही करें.3. संतरा-केला : संतरे और केले के अंदर कैल्शियम भी पाया जाता है. आप नियमित रूप से संतरा और एक केला खाएं. इससे आपको कैल्शियम मिलने के साथ अन्य पोषक तत्व भी मिलेंगे.4. टोफू : सोया मिल्क से तैयार पनीर टोफू कहलाता है. आधा कप टोफू में 126 ग्राम कैल्शियम पाया जाता है. आप नियमित रूप से टोफू को अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं.5. ओट्स : ओट्स को आज के समय में हेल्दी नाश्ते के तौर पर लिया जाता है. एक कप ओट्स के अंदर लगभग 200 मिलीग्राम कैल्शियम होता है. आप शरीर में कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए डाइट में ओट्स को शामिल कर सकती हैं.6. पालक : कैल्शियम की पूर्ति के लिए आप पालक का सेवन करें. ये शरीर में कैल्शियम के साथ आयरन की कमी को भी दूर करेगी और शरीर को खून की कमी से बचाएगी. लेकिन गर्भावस्था के दौरान किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक बार विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें.
- सफेद बाल आपके पूरे लुक को प्रभावित करते हैं. इन बालों को छिपाने के लिए कलर्स या मेहंदी का विकल्प सामने रहता है. कलर्स में मौजूद केमिकल की वजह से कई सारे साइड इफेक्ट्स सामने आते हैं. वहीं मेहंदी लगाने से बालों में रूखापन आ जाता है. धीरे धीरे ये रूखापन बालों को काफी खराब कर देता है. यदि इस समस्या से बचना है तो आपको बालों का नरिशमेंट पर खास ध्यान देने की जरूरत है. इसका एक ही तरीका है कि मेहंदी के बाद बालों की डीप कंडीशनिंग की जाए. यहां जानिए डीप कंडीशनिंग के लिए क्या करना चाहिए.1. बालों के रूखेपन को कम करने के लिए केले का पैक काफी मददगार है. इसके लिए आप एक केला, एलोवेरा और दो चम्मच कोई भी हेयर ऑयल लेकर मिक्सर में डालकर एकदम बारीक पेस्ट की तरह बना लें. इसे बालों पर लगाएं. करीब आधा से एक घंटे तक लगा रहने दें. इसके बाद बालों को धो लें. केला बालों के टेक्सचर को सुधारता है, उन्हें मुलायम बनाता है और बालों में चमक लाता है.2. दही को भी बालों को नमी देने के लिए बेहतरीन उपाय माना जाता है. आप एक कटोरी दही में दो चम्मच ऑलिव ऑयल या कोकोनट ऑयल को मिक्स करें और कुछ बूंदें नींबू की डालें. इसे बालों पर करीब आधा घंटे के लिए लगाएं. इसके बाद माइल्ड शेंपू से बालों को वॉश कर लें. इससे भी आपके बालों की डीप कंडीशनिंग हो जाती है और बाल मुलायम हो जाते हैं.3. एक अंडे का सफेद हिस्सा, एक चम्मच ऑलिव ऑयल, एक चम्मच शहद, दो चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच विनेगर को मिक्स करें और इसे बालों पर लगाएं. करीब 20 मिनट बाद बालों को धो लें. इससे आपके बालों की ड्राईनेस काफी हद तक कम हो जाएगी.4. जब भी मेहंदी लगाएं तो इसमें आंवला पाउडर डालें, साथ में दही या अंडे में से कोई एक चीज मिलाएं. इसके बाद मेहंदी को बालों में लगाएं. ऐसा करने से बालों में मेहंदी का रूखापन नहीं आता. इससेबाल स्मूद बनते हैं और बालों में शाइन आती है. आप चाहें तो मेहंदी में आंवले का तेल या बादाम का तेल भी मिक्स कर सकते हैं. इससे भी रूखापन काफी हद तक कम हो जाता है.5. एक कटोरी दही में, दो चम्मच नारियल तेल, दो चम्मच शहद, दो चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच गुलाबजल मिक्स करें और इसे बालों पर करीब 20 से 25 मिनट के लिए लगाएं. इसके बाद बालों को धो लें. इससे बालों की डीप कंडीशनिंग हो जाती है और मेहंदी का रूखापन दूर होता है.
-
हर कोई अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए काफी कुछ करता है। कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है और एक अच्छी डाइट ली जाती है। लेकिन बावजूद इसके लोग अपनी स्किन से परेशान रहते हैं और वो भी खासतौर पर ऑयली स्किन वाले लोग। वैसे तो इन्हें ज्यादातर समय दिक्कत होती है, लेकिन मानसून के मौसम में इनको ऑयली स्किन की वजह से ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसमें चेहरे का चिपचिपा होना, चेहरे पर पसीना होना, चेहरे पर पिंपल्स होना और त्वचा के पोर्स में गंदगी का जमा होने जैसी कई दिक्कतें शामिल हैं। ऐसे में अगर आप भी ऑयली स्किन की वजह से इन समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो हम आपको कुछ घरेलू फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं। यकीनन इनको लगाने के बाद आपकी त्वचा फ्रेश और ग्लोइंग नजर आ सकती है।
नींबू और केले से बना मास्क
एक केला लेना है और उसमें थोड़ा नींबू का रस और थोड़ा एक्सट्रा वर्जिन ऑयल मिलाएं। इसके बाद लगभग 15 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद इसे गर्म पानी से धो लें। इससे आपको काफी मदद मिल सकती है।
दही और नींबू से बना मास्क
इसके लिए आपको दो चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच दही मिलानी है और फिर इस तैयार किए गए मिश्रण को अपने चेहरे पर लगभग 10 मिनट तक लगाना है और फिर हल्के गर्म पानी से इसे धो लेना है। इसके बाद आखिर में ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर लगा लें। इससे आपको फायदा मिलेगा।
बेसन और टमाटर से बना मास्क
आपको एक टमाटर को आधा काटना है और फिर इसको ब्लेंड करके इसका रस निकाल लेना है। अब इस रस को एक कप बेसन में मिला लें और ऊपर से एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। इसके बाद इसके तैयार मिश्रण को अपने चेहरे पर लगभग 15 मिनट तक लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें।
अंडे और ओटमील से बना मास्क
आपको पक्के हुए ओट्स में एक अंडा मिलाना है और एक चम्मच नींबू का रस ऊपर से डालना है। इसके बाद सभी चीजों को मिलाकर तैयार किए गए मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा लें और लगभग 10-15 मिनट बाद पानी से साफ करके धो लें। -
पढ़कर आप भी कहेंगे गजब के हैं ये किचन हैक्स
सुबह की चाय से लेकर रात के खाने में परोसे जाने वाले डेजर्ट तक को टेस्टी बनाने का काम चीनी करती है। पर क्या आप जानते हैं चीनी का इस्तेमाल सिर्फ भोजन और ड्रिंक्स का स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं किया जाता है। जी हां इसका इस्तेमाल खाने में मिठास खोलने के अलावा घर के कॉकरोच भगाने से लेकर सौंदर्य बढ़ाने तक के लिए किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे।
चीनी से जुड़े ये हैं गजब के किचन हैक्स-
बर्तन चमकाएं-
अक्सर जो बर्तन ज्यादा इस्तेमाल में आते हैं उन पर पानी के दाग पड़ने शुरू हो जाते हैं। जो बाद में आसानी से नहीं जाते है। ये अंदर से देखने में मेले लगते है, इन्हें चमकाने के लिए पानी में चीनी मिलाकर एक घंटे के लिए छोड़ दे। ऐसा करने से पानी की जमी परत अपने आप निकलकर बाहर आ जाएगी।
कॉकरोच भगाएं -
रसोई में छिपे कॉकरोच न सिर्फ घर की महिलाओं की परेशानी बढ़ाते हैं बल्कि कई तरह की बीमारियों की वजह भी बनते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए दस ग्राम बोरिक एसिड पाउडर, एक बड़ा चम्मच चीनी, एक बड़ा चम्मच दही और एक बड़ा चम्मच गेहूं के आटे को मिलाकर उसकी गोलियां बना लें। अब इन गोलियों को जहां कॉकरोच आते हैं वहां रख दें। आपको कॉकरोच से छुटकारा मिल जाएगा।
फूलदान का पानी सड़ने से बचाएं -
यदि आप चाहते हैं कि आपको अपने फूलदान का पानी जल्दी-जल्दी बदलना ना पड़ें तो लगभग 10-12 लीटर पानी में एक औंस हाइड्रोजन सल्फेट मिलाकर थोड़ी-सी चीनी डाल दें, इस घोल से फूल 15-20 दिनों तक ताजे बने रहेंगे।
जली हुई जीभ ठीक करें-
कुछ भी गर्म खाने या पीने से अगर आपकी जीभ जल गई है तो जल्दी से चीनी के कुछ दानें अपनी जीभ पर रख दें। आपके जीभ का दर्द चला जाएगा।
बादाम खराब होने से बचाए-
अगर आप बादाम को लंबे समय तक के लिए स्टोर करके रखना चाहती हैं तो उन्हें कंटेनर में रखने से पहले उसमें तीन-चार चम्मच शक्कर डाल दें, इससे आपके बादाम सालों-साल खराब नहीं होंगे। - शिक्षक दिवस पर विशेषबात जब टीचर्स की आती है, तो सबसे पहले हर किसी के दिमाग में स्कूल से लेकर कॉलेज तक के शिक्षक आ जाते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि इनके द्वारा दी गई शिक्षा ही उस नींव को तैयार करती है, जो व्यक्ति को ज्ञान की सीढ़ी पर चढ़कर सफल होने व बेहतर जीवन जीने में मदद करती है। हालांकि, इनके अलावा भी हमारे जीवन में ऐसे लोग हैं, जिनका महत्व किसी टीचर से कम नहीं है। जाने-अनजाने ये हमें ऐसी सीख दे जाते हैं, जो हमें हमारा जीवन बेहतर बनाने में मदद करती है।माता-पिताये हमारे जिंदगी के पहले गुरु होते हैं। मुंह से निकले पहले शब्द के साथ ही खड़े होकर लिया गया पहला कदम, सब इनके कारण ही संभव हो पाता है। इसके बाद भी जब तक वे हमारे साथ होते हैं, हम उनसे कुछ न कुछ सीखते ही रहते हैं। कभी प्यार तो कभी डांट से ये हमें सही रास्ते और सफलता की ओर बढऩे के लिए प्रेरित करते हैं और बस यही उम्मीद करते हैं कि हम खुश व स्वस्थ रहें।दादा-दादी, नाना-नानीकहा जाता है कि लोग अपने बच्चों से भी ज्यादा पोते-पोतियों को प्यार करते हैं और ऐसा शायद आपने भी महसूस किया ही होगा। स्नेह, दया, सम्मान, छोटी-छोटी खुशियों के मजे लेना जैसी कई चीजें दादा-दादी या नाना-नानी बड़े लाड से खेल-खेल या बातों-बातों में ही सिखा जाते हैं। वहीं इनकी कहानियां मॉरल साइंस का वो ज्ञान देती हैं, जो शायद लोगों को किताबों से भी न मिल पाएं और जो व्यक्ति के व्यक्तित्व को बचपन से ही निखारने में मदद करती है।दोस्तकहते हैं कि व्यक्ति की पहचान उसके दोस्तों से होती है। ये दिखाता है कि हम सभी के जीवन पर दोस्तों का कितना बड़ा असर होता है। बचपन से फ्रेंडशिप करने का जो सफर शुरू होता है, वो हमेशा जारी ही रहता है। कभी कोई नया दोस्त मिलता है, तो कोई पीछे छूट जाता है। हालांकि, जो चीज हमारे साथ रहती है वो है इनके साथ बिताए पल और उससे मिले अनुभव। ये एक्सपीरियंस हमारी पर्सनैलिटी पर जबरदस्त असर डालते हैं।ऑफिस में मिले लोगव्यक्ति जब करिअर शुरू करता है, तो उसे अपने आसपास हर तरह के लोग मिलते हैं, जो जाने-अनजाने में ही उसके व्यक्तित्व को प्रभावित करते जाते हैं। अच्छे कलीग और हेड आपके आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए आगे बढऩे में मदद करते हैं। वहीं अगर साथी कर्मचारी या लीड अच्छा न हो, तो उनके साथ के अनुभव आपको खुद को मजबूत बनने के लिए मजबूर कर देते हैं। ऐसा जब होता है तब आप भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में भी सक्षम हो जाते हैं।बच्चेअब आप सोचेंगे कि भला बच्चे क्या सिखा सकते हैं? लेकिन सच तो ये है कि इनका आसपास होना भी कई चीजें सिखा जाता है। बच्चे व्यक्ति की भावनाओं को जीवित रखने में सबसे ज्यादा मदद करते हैं और सिखाते हैं कि कैसे छोटी सी चीज में भी खुशी का अनुभव किया जा सकता है। कभी-कभी तो वे बातों-बातों में कुछ ऐसा कह जाते हैं कि पैरंट्स तक की बोलती बंद हो जाती है।एक्ट्रेस काजोल तक ने अपनी जिंदगी में इसका अनुभव किया है। उन्होंने करीना कपूर के शो में बताया था कि कैसे उन्होंने जब अपनी बेटी न्यासा के पूजा में बैठने से इनकार करने पर उसे डांटा था और जबरन बिठाया था, तब उनके बेटे युग ने उनसे कहा था कि सच बोलने पर उन्हें न्यासा को डांटना नहीं चाहिए था। काजोल ने इसे अपने लिए 'उल्टे हाथ का थप्पड़' बताया था।
- योग एक ऐसी क्रिया है जिससे आप तन और मन दोनों को स्वस्थ रख सकते हैं। खासतौर पर वर्तमान समय में ज्यादतर लोग तनाव का सामना करने के साथ शारीरिक रूप से भी स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं। ऐसे में आपको योग को अपने जीवन का खास हिस्सा बनाना चाहिए। वहीं, बात करें आपके चेहरे की तो आपको अगर फेस डबल चिन (Face Double Chin) की समस्या है, तो हम आपको ऐसे फेशियल योगा बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने चेहरे की चर्बी को कम कर सकते हैं।-सेल्फी क्लिक करते समय जैसे आप पाउट बनाते हैं, यह योगा कुछ वैसा ही है। इसके लिए आपको बस अपने गालों को अंदर की ओर करना है और 30 सेकंड के लिए स्थिति में रहना है। अब अपने चेहरे को आराम दें और इसे 4-5 बार दोहराएं।-आपको अगर तेजी से फेस पर जमा चर्बी हटानी है, तो इस तकनीक के लिए, बस अपनी ठोड़ी को ऊपर उठाएं और छत को देखें। अब अपने मुंह को 10-15 सेकंड के लिए लगातार खोलें और बंद करें। आराम करें और अपने चेहरे को नीचे लाएं। अपने चेहरे के फैट को जल्दी से बर्न करने के लिए इस प्रक्रिया को 3-4 बार दोहराएं।-सबसे आसान योग आसन में आपको केवल पानी से नहीं बल्कि हवा से अपने मुंह को कुल्ला करना होगा। बस अपना मुंह हवा से भरें और कुल्ला करें। हवा को बाईं ओर, फिर दाईं और फिर मध्य की ओर ले जाएं। इसे कम से कम 20-30 सेकंड तक जारी रखें और फिर साँस छोड़ें। इसे 3-4 दोहराव करें।इस तरीके से न सिर्फ आपके चेहरे की चर्बी कम होती है बल्कि इससे आपकी थकान भी दूर होती है। इस मुद्रा के लिए, पैरों को पीछे की ओर मोड़ें और अपनी हथेलियों को अपनी जांघों पर रखें। अपनी पीठ को सीधा रखें और अपनी जीभ बाहर निकालें। अपनी जीभ को जितना हो सके उतना फैलाएं। याद रखें कि आप मांसपेशियों पर दबाव नहीं डालें। अब एक गहरी सांस लें और जब आप साँस छोड़ते हैं, तो एक ध्वनि होती है। इस क्रिया को 6-7 बार दोहराएं।
- बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस साल जनवरी के महीने में बेटी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के बाद अनुष्का शर्मा को पोस्टपार्टम हेयर फॉल की समस्या हो रही थी। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने पोस्टपार्टम हेयर फॉल यानि डिलीवरी के बाद बाल झडऩे की समस्या से बचने के लिए अनोखा तरीका अपनाया और अपने बालों को छोटा करवा लिया। साथ ही अपनी डाइट पर विशेष ध्यान दिया।क्यों होती है पोस्टपार्टम हेयर फॉल की समस्याप्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन लेवल नॉर्मल हो जाता है जिसकी वजह से बाल झडऩे की समस्या होती है। अधिकतर महिलाओं ने यह देखा होगा कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनके बाल अधिक घने और स्वस्थ हो जाते हैं। इस दौरान लगभग 90 प्रतिशत बाल बने रहते हैं लेकिन 10 प्रतिशत बाल रेस्टिंग फेज में चले जाते हैं। जिसके बाद इन बालों के झडऩे की समस्या शुरू हो जाती है। इस फेज को टेलोजेन फेज भी कहते हैं। टेलोजेन फेज खत्म होते ही बालों का झडऩा शुरू होता है जिसे पोस्टपार्टम हेयर फॉल कहा जाता है। महिलाओं को डिलीवरी के बाद 3 महीने से लेकर 6 महीने तक इस समस्या से जूझना पड़ता है।पोस्टपार्टम हेयर फॉल से बचने के उपायमहिलाएं डिलीवरी के बाद हेयर फॉल की समस्या से बचने के लिए इन तरीकों को अपना सकती हैं।1. डिलीवरी के बाद बाल झडऩे की समस्या से बचने के लिए आपको हेल्दी और पौष्टिक डाइट लेना चाहिए। इस दौरान शरीर में पानी की कमी भी नहीं होनी चाहिए। पोस्टपार्टम हेयर फॉल की समस्या से बचने के लिए आप अपनी डाइट में फल, हरी सब्जियां और प्रोटीन युक्त आहार के साथ नट्स आदि को शामिल करें।2. पोस्टपार्टम हेयर फॉल से बचने के लिए आप मेथी के दाने का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए कुछ मेथी के दानों को रात में पानी में भिगो दें। इसके बाद सुबह इस पानी को बालों में लगायें और इसे सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद बालों में शैंपू कर लें। इसके अलावा अगर आप चाहें तो मेथीदाने का पेस्ट भी अपने बालों में लगा सकती हैं।3. पोस्टपार्टम हेयर फॉल की समस्या से बचने के लिए आप एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की तरह हेयर कट भी करा सकतीं हैं। बालों को ट्रिम करवाने से हेयर फॉल की समस्या से बचा जा सकता है।4. डिलीवरी के बाद हेयर फॉल की समस्या से बचने के लिए एवोकाडो का इस्तेमाल भी फायदेमंद होता है। पके हुए एवोकाडो को एक चम्मच नारियल के तेल में मिलकर मैश कर लें। इसे अपने बालों पर अच्छी तरह से लगायें। और उसके बाद बालों को शैंपू की सहायता से धुल लें। यह नुस्खा पोस्टपार्टम हेयर फॉल में फायदेमंद माना जाता है।5. पोस्टपार्टम हेयर फॉल से बचने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकती हैं। दही को बालों और खोपड़ी में मालिश करने से बालों को पोषण और मजबूती मिलती है। आप डिलीवरी के बाद हेयर फॉल की समस्या से बचने के लिए हफ्ते में दो से तीन बार दही से अपने बालों और खोपड़ी की मालिश करें। इससे आपके बाल झडऩे बंद हो जायेंगे और नए बाल भी आने शुरू होंगे।



























.jpg)