- Home
- देश
- मुम्बई । शिवसेना विधायक और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में ‘राम राज्य' लाने के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगने के उद्देश्य से 10 जून को अयोध्या जायेंगे। दिलचस्प है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख और उनके चाचा राज ठाकरे ने घोषणा की थी कि वह जून के पहले सप्ताह में अयोध्या की यात्रा करेंगे। जब आदित्य से उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण द्वारा मनसे प्रमुख को अयोध्या की यात्रा करने से पहले अतीत में उत्तर भारतीयों का अपमान करने को लेकर माफी मांगने का अल्टीमेटम दिये जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर वह दूसरे दलों एवं ‘ बीत गयी बातों' के बारे में बात नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से जुड़ा संघर्ष उच्चतम न्यायालय के 2019 के आदेश से समाप्त हो गया। शिवसेना नेता ने कहा, ‘‘ हम महाराष्ट्र में जो काम कर रहे है और देश में जो काम करने की हमारी मंशा है, उनके लिए आशीर्वाद मांगने हेतु हम (अयोध्या) जा रहे हैं। हम महाराष्ट्र में भी रामराज्य लाने के लिए भगवान राम का दर्शन करने जा रहे हैं।'' राज्य के पर्यावरण मंत्री एक कार्यक्रम के बाद नांदेड़ में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिवसेना के कार्यकर्ता राजनीति की खातिर अयोध्या नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ अयोध्या हमारी ताकत एवं समर्पण का स्रोत है। हम आशीर्वाद मांगने जा रहे हैं। महा विकास अघाड़ी के तौर पर हम समाज के हर वर्गको साथ लेकर आगे बढ़ रहे है। महाराष्ट्र देश की वित्तीय शक्ति है। यदि महाराष्ट्र को आगे ले जाया जाता है तो देश भी आगे बढ़ेगा।'' भाजपा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिवसेना को हिंदुत्व या हिंदू धर्म के बारे में नहीं पढ़ाया जाए।
-
नयी दिल्ली | केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार ने 2024 तक सड़क हादसों में होने वाली मौतों में 50 प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है और सड़क हादसों की कतई कोई गुजाइंश नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों का सामूहिक ढंग से समाधान करने के लिए संबंधित पक्षों को संवेदनशील बनाने पर जोर भी दिया। उन्होंने कहा कि सर्वाधिक दुर्घटना वाले स्थानों (ब्लैक स्पॉट) के संदर्भ में तत्काल कदम उठाये जाने चाहिए।
-
दमोह . मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक अज्ञात वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में 65 वर्षीय बुजुर्ग और उसके 20 वर्षीय पोते की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बटियागढ़ थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि हादसा सोमवार रात दूल्हा देव गांव के पास हुआ जब व्यक्ति अपने परिवार के एक सदस्य के विवाह का निमंत्रण परिचितों को देने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद दादा-पोते दोनों को बटियागढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान कादर खान और उनके पोते इरशाद खान के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -
अलीराजपुर. मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में शादी पार्टी के लोगों को ले जा रहे एक मिनी ट्रक के पुलिया से गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार रात चंद्रशेखर आजाद थाना क्षेत्र के करेटी गांव हुई। पीड़ित लोग चंद्रशेखर आजाद नगर में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की पहचान प्रकाश सोलंकी (20), लाला खराडी (60) और पंकज सोलंकी (15) के रुप में हुई है। तीनों पड़ोसी झाबुआ जिले के भुतखेड़ी गांव के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि हादसे में 20 लोग घायल हो गए हैं । गंभीर रुप से कुछ घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं।
-
चंडीगढ़। मोहाली में सोमवार रात को पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में एक धमाका हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि धमाका रात करीब 7:45 बजे हुआ और इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फोरेंसिक दल को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। गौरतलब है कि 24 अप्रैल को चंडीगढ़ स्थित बुड़ैल जेल के पास विस्फोटक सामग्री बरामद होने के कुछ दिन बाद धमाके की यह घटना हुई है। -
जौनपुर (उप्र)। जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के रानीपट्टी गांव में सोमवार को आठवीं कक्षा के एक छात्र का शव उसके स्कूल के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं के.के. चौबे ने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय रानी पट्टी के प्रधानाचार्य शशांक मिश्र ने सोमवार सुबह प्रार्थना कराई उसके बाद कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हुई। सुबह करीब आठ बजे किसी बाहरी व्यक्ति ने आकर बताया कि स्कूल के पीछे कमरे की खिड़की से गमछे के साथ एक छात्र लटका है। जिसके बाद सभी लोग उस स्थान पर पहुंचे। वहां पहुंचे स्कूल स्टाफ ने छात्र की पहचान दिलीप यादव (13) के रूप में की। इसके बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रधानाचार्य शशांक मिश्रा ने बताया कि कक्षा आठ का छात्र बीते तीन दिन से स्कूल नहीं आ रहा था। वह कब स्कूल परिसर में आया और ये घटना हुई इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। -
आगरा,(उप्र),। आगरा में तेजाब हमले में एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार कोल्हाई थानाक्षेत्र के शाहगंज में रविवार को असलम अपनी पत्नी, बेटा, बेटी और भाई के साथ छत पर सो रहे थे। रात में उनपर किसी ने तेजाब फेंक दिया। इससे असलम की पत्नी, भाई और बेटी जल गए, इन्हें एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। असलम के शरीर पर तेजाब का कोई निशान नहीं है। असलम ने अपने पड़ोस में रहने वाले कल्लू पर शक किया, पुलिस ने कल्लू और उसके परिवार के लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। जांच में कल्लू की छत पर तेजाब के निशान मिले हैं। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि पूछताछ में सामने आया है कि आठ साल पहले असलम का भाई कल्लू के भाई की पत्नी को भगा कर ले गया था, इसके बाद से दोनों के बीच में रंजिश थी, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। -
कानपुर (उप्र)। राज्य संचालित आश्रय गृह में चोरी के मामले में मुख्य संदिग्ध के तौर पर बंद एक युवती ने सोमवार को बाथरूम में फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार उन्नाव जिले के मगरवारा की रहने वाली सुदामा (32) को रविवार को नवाबगंज पुलिस थाने में चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। महिला घरेलू सहायिका के तौर पर एक घर में काम करती थी जहां वह आभूषणों की चोरी के मामले में संदिग्ध थी। नवाबगंज पुलिस ने सुदामा को राजकीय आशा ज्योति आश्रय गृह में दाखिल किया था। उसे सोमवार को फिर से पुलिस के सामने पेश होने का निर्देश दिया था। कानपुर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) पश्चिम ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि रहस्यमय परिस्थिति में महिला की मौत की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि महिला का पोस्टमार्टम तीन चिकित्सकों के पैनल द्वारा किया गया है और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है। उन्होंने बताया कि विसरा भी सुरक्षित रखा गया है और मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं। -
नयी दिल्ली | कांग्रेस के 'चिंतन शिविर' से पहले पार्टी के संगठनात्मक मामलों से संबंधित कार्य समूह ने सुझाव दिया है कि अधिकतम पांच साल के कार्यकाल के बाद अखिल भारतीय और राज्य इकाइयों के पदाधिकारियों को आराम दिया जाना चाहिये। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मुकुल वासनिक की अध्यक्षता वाले कार्यकारी समूह ने ''एक व्यक्ति, एक पद'' के फार्मूले को अपनाने सहित संगठन में बदलाव के लिए कई सिफारिशें की हैं। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने सोमवार को अपनी बैठक में सिफारिशों पर चर्चा की।
इन सिफारिशों पर पार्टी के नेता 13 से 15 मई तक राजस्थान के उदयपुर में होने वाले 'चिंतन शिविर' में विचार करेंगे और अंतिम फैसला लेंगे। समिति ने सुझाव दिया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के सभी पदाधिकारियों का अधिकतम कार्यकाल पांच साल का होना चाहिए, इसके बाद उन्हें तीन साल का आराम दिया जाना चाहिये। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में कृषि से संबंधित एक अन्य कार्य समूह ने सभी फसलों के एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के लिए कानूनी गारंटी और निर्धारित दर से कम दाम पर फसल खरीदने वाले के लिए दंडनीय प्रावधान का सुझाव दिया। समिति ने सुझाव दिया है कि फसलों का एमएसपी स्वामीनाथन समिति के ''सी-2 फॉर्मूले'' के अनुसार तय किया जाए। समिति ने यह भी कहा कि फसल बीमा योजना किसानों के लिए पर्याप्त नहीं है। समिति ने किसानों के साथ परामर्श के बाद आयात शुल्क तय करने का आह्वान किया है। पार्टी ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, महिलाओं एवं अल्पसंख्यकों के कल्याण, युवा मामलों, कृषि, संगठनात्मक मामलों, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करने व सिफारिशें देने के लिए छह अलग-अलग समूहों का गठन किया है। -
भोपाल। मध्य प्रदेश के पांच जिलों में सोमवार को लू की स्थिति बनी रही । रतलाम में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि बाड़मेर और बीकानेर के बाद भारत में रतलाम में सबसे अधिक तापमान रहा। बाड़मेर और बीकानेर में क्रमश: 46.3 और 46.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान हैं कि मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में चार दिनों तक और लू चल सकती है।
मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि रतलाम, राजगढ़, गुना, खरगोन और खंडवा में लू की स्थिति बनी हुई है।
मध्य प्रदेश के चार प्रमुख शहरों भोपाल में 42.9, इंदौर में 42.8, जबलपुर में 42 और ग्वालियर में 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। -
नयी दिल्ली | बाल विवाह प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक का अध्ययन कर रही संसद की एक समिति से स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि प्रस्तावित कानून शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर को कम करने में मदद कर सकता है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। विधेयक का अध्ययन कर रही शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल संबंधी संसदीय स्थायी समिति के समक्ष अनेक गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) तथा थिंक-टैंक ने सोमवार को अपना पक्ष रखा। समिति के सूत्रों ने बताया कि भाजपा के राज्यसभा सदस्य विनय सहस्रबुद्धे की अध्यक्षता वाली समिति को विधेयक पर जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि जल्दी विवाह और जल्दी बच्चे को जन्म देना जच्चा-बच्चा दोनों की सेहत पर प्रतिकूल असर डाल सकता है। मंत्रालय के अधिकारी कुल मिलाकर विधेयक के समर्थन में थे और उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि विधेयक से शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर कम हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक से बच्चों का कद कम रह जाने जैसे मामलों को रोकने में भी मदद मिल सकती है। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने पिछले साल 21 दिसंबर को विपक्षी दलों के विरोध के बीच संसद में विधेयक प्रस्तुत किया था। उन्होंने विधेयक को आगे अध्ययन के लिए संसदीय स्थायी समिति को भेजे जाने की मांग की थी। विधेयक का अध्ययन कर रही समिति का कार्यकाल इस साल मार्च में तीन महीने बढ़ाया गया था।
-
मुंबई | उपनगरीय विले पार्ले में 350 बिस्तरों वाले नानावती-मैक्स अस्पताल ने अपनी क्षमता दोगुना से अधिक करने के लिए अगले दो वर्षों में 700 करोड़ रुपये के निवेश की सोमवार को घोषणा की। एक बयान में कहा गया है कि 2024 में विस्तार कार्य पूरा होने के बाद अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 950 हो जाएगी और यह पश्चिमी भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक होगा। बयान में कहा गया है कि विस्तार से 5,000 से अधिक डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसमें कहा गया है कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों के लिए हर पांच में से एक बिस्तर निर्धारित किया जाएगा। अस्पताल का उद्घाटन 1950 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया था, जबकि कैंसर शाखा का उद्घाटन नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा ने किया था। वर्तमान में, डॉक्टरों और नर्सों सहित 1,500 स्वास्थ्य पेशेवर इस अस्पताल में काम करते हैं। अस्पताल के विस्तार के लिए सोमवार को एक समारोह में आधारशिला रखी गई जिसमें आदित्य ठाकरे, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी अनिल परब, सांसद गजानन कीर्तिकर और मैक्स हेल्थकेयर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अभय सोई शामिल थे। सोई ने कहा, “विस्तार से न सिर्फ मुंबई के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी बल्कि महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों के लोगों को भी इससे फायदा होगा। -
नयी दिल्ली | दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग ‘फूड हब' विकसित करने और रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए बस डिपो और टर्मिनलों की पहचान कर रही है। हाल में राज्य सरकार की एक उच्च स्तरीय बैठक में विभाग को ऐसे डिपो और टर्मिनल की पहचान करने के लिए कहा गया जहां ‘फूड कोर्ट' या ‘फूड प्लाजा' स्थापित किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार योजना के पहले चरण में ऐसी ही एक स्थान विकसित करने का इरादा रखती है। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इस संबंध में काम चल रहा है और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) अन्य एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहा है। -
मुंबई |मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड इलाके में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' के पास स्थित 21 मंजिला आवासीय इमारत में सोमवार शाम भीषण आग लग गई। यह जानकारी दमकल विभाग के एक अधिकारी ने दी।दमकल अधिकारी के मुताबिक आग 21 मंजिला इमारत की 14वीं मंजिल पर लगी। इसे ‘स्तर-दो' आग के तौर पर वर्गीकृत किया गया है। अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को शाम करीब सात बजकर 45 मिनट पर इस बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल की आठ गाड़ियां, सात जंबो टैंकर और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी), अडाणी बिजली के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए । अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है । -
पुणे | पुणे के सीमा शुल्क अधिकारियों ने यहां लोहेगांव अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 26 लाख रुपये से अधिक कीमत का सोना बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी महिला के अलावा तस्करी का सोना प्राप्त करने आये व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी महिला यात्री पांच मई को हवाई अड्डे पर उतरी थी।
पुणे के एक सीमा शुल्क अधिकारी ने सोमवार को कहा कि विस्तृत पड़ताल के दौरान सामने आया कि आरोपी महिला कच्ची चूड़ियों और चेन के रूप में 26.45 लाख रुपये कीमत का 24 कैरेट सोना तस्करी कर लायी है। उन्होंने बताया कि महिला यात्री को लेने पहुंचे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 मई को वर्चुअल माध्यम से मध्य प्रदेश की स्टार्टअप नीति का शुभारंभ करेंगे। श्री मोदी स्टार्टअप पोर्टल की भी शुरूआत करेंगे और स्टार्टअप समुदाय को संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनिंदा स्टार्टअप की सफलता का विवरण जारी करेंगे। इंदौर में आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक नीति निर्माता, नवाचारी उद्यमी, केन्द्र और राज्य सरकार के प्रशासक और निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल होंगे। -
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत के कोविड रोधी टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में कोविन पोर्टल की डिजिटल तौर पर महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मंत्रालय ने कहा कि इस पोर्टल में पंजीकरण से देश में 100 करोड़ से अधिक लोगों को 190 करोड़ से अधिक कोविडरोधी डोज लगाया जाना संभव हो पाया है। इतने बड़े स्तर पर टीकाकरण बिना एक भी दिन रूके पूरा किया गया है। मंत्रालय ने कहा है कि कोविन पोर्टल में शिकायत प्रबंधन प्रणाली की मजबूत व्यवस्था भी शामिल है।
मंत्रालय का बयान उन मीडिया खबरों के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि कोविन पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी से पुणे जिले में कोविड का पहला टीका लेने वाले ढ़ाई लाख लाभार्थियों को दो प्रमाण पत्र जारी किए गए।मंत्रालय ने कहा कि कोविन प्लेटफॉर्म का उपयोग काफी सरल है। इस पोर्टल पर पंजीकरण के लिए लाभार्थियों को तीन माध्यम उपलब्ध कराए गए हैं- पहला स्वयं टीकाकरण केन्द्र में जाकर पंजीकरण, दूसरा ऑनलाइन पंजीकरण और तीसरा हेल्पलाइन और सामान्य सेवा केन्द्रों की सहायता। इस पोर्टल से देश की बड़ी आबादी का रिकॉर्ड रफ्तार से टीकाकरण हो सका है। पोर्टल की डिजिटल टीम ने दिन-रात लग कर इस महत्वपूर्ण काम को अंजाम दिया है और सिर्फ एक तकनीकी त्रुटि से पोर्टल क्षमता में कमी निकालना उचित नहीं है। -
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आपराधिक और आतंकी गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कल मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों में भगोडे आतंकवादी दाऊद इब्राहिम से जुड़े 29 स्थानों पर छापेमारी की। दाउद इब्राहिम के सहयोगियों हाजी अनीस, छोटा शकील, जावेद पटेल और टाइगर मेमन के परिसरों पर छापे मारे गए। जांच एजेंसी का मानना है कि दाऊद इब्राहिम के ये सहयोगी लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों से जुडे हैं और हथियारों की तस्करी, धन शोधन, जाली करंसी चलाने और आतंकवाद के लिये धन उपलब्ध कराने जैसे अपराधों में लगे हैं।
छापेमारी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, रियल एस्टेट में निवेश के कागजात, नकद राशि और हथियार सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। एजेंसी ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने इस वर्ष 3 फरवरी को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। -
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने कल उच्चतम न्यायालय में बताया कि उसने देशद्रोह पर भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए के प्रावधानों पर पुनर्विचार और फिर से जांच करने का फैसला किया है। उच्चतम न्यायालय इस संबंध में दायर याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा।
सरकार ने शीर्ष न्यायालय से आग्रह किया कि जब तक यह काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक इससे संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई न की जाए।गृह मंत्रालय ने शपथ पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री का मानना है कि इस समय देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, और ऐसे में यह आवश्यक है कि उपयोगिता खो चुके औपनिवेशिक कानूनों का बोझ कम करने के प्रयास किए जाएं। -
नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि अगली जनगणना शतप्रतिशत सटीकता के साथ पूरी तरह डिजिटल होगी। उन्होंने कहा कि जन्म और मृत्यु रजिस्टर को जनगणना के साथ जोड़ा जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि देश में प्रत्येक जन्म और मृत्यु के बाद इलेक्ट्रॉनिक प्रक्रिया से स्वतः जनगणना अद्यतन की जाएगी। उन्होंने कहा, सॉफ्टवेयर के जरिए लोगों के निवास बदलने और 18 वर्ष पूरे होने पर मतदाता बनने का ब्यौरा भी अद्यतन हो जाएगा। कल असम के कामरूप जिले के अमीन गांव में जनगणना संचालन निदेशालय के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटल जनगणना अगले 25 वर्ष के लिए देश की नीतियों को आकार देगी। उन्होंने कहा कि 2021 की जनगणना में कोविड महामारी के कारण विलम्ब हुआ और यह 2024 तक पूरी कर ली जाएगी। गृह मंत्री ने कहा कि सही जनगणना के बिना किसी भी विकास कार्य या परियोजना को अंतिम रूप देना संभव नहीं है।
-
नोएडा. नोएडा थाना सेक्टर 113 में महागुन सोसाइटी के पास से सोमवार दोपहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक कलेक्शन एजेंट से 6 लाख 80 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस. एस. ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी के नेहरू गार्डन के रहने वाले प्रमोद कुमार साहनी सीएमएस इंफोसिस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करते हैं। अधिकारी ने कहा कि साहनी ने बताया कि आज जब वह गाजियाबाद में विभिन्न जगहों से पैसा इकट्ठा करके नोएडा के सेक्टर 78 स्थित महागुन सोसाइटी के पास पहुंचे, तभी बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर बैग लूट लिया। उन्होंने बताया कि कलेक्शन एजेंट के बैग में 6,80,000 रुपये नकदी रखी हुई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस की तीन टीमें मामले की जांच कर रही हैं।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस महागुन सोसायटी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे व सर्विलांस की सहायता से बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस को शक है कि इस घटना में कलेक्शन एजेंट के किसी परिचित का हाथ है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
-- -
आइजोल. मिजोरम में हुए 'मारा स्वायत्त जिला परिषद' (एमएडीसी) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और उसने 25 सदस्यीय एमएडीसी में 12 सीटों पर जीत हासिल की। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। दक्षिणी मिजोरम के सियाहा जिले में हाल में हुए एमएडीसी चुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए।
सियाहा के उपायुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी लालसांगलियाना ने बताया कि 24 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली भाजपा ने 12 पर जीत दर्ज की जोकि बहुमत से एक कम है। उन्होंने बताया कि राज्य के सत्तारूढ़ दल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने नौ जबकि कांग्रेस ने चार सीटें जीतीं। एमएडीसी चुनाव के लिए पांच मई को मतदान हुआ था।
इस बीच, एमएनएफ के उपाध्यक्ष वनलालजावमा ने कहा कि उनकी पार्टी ने परिषद में भाजपा से गठबंधन को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है। -
कोटा . राजस्थान के बारां जिले में एक कार रेलिंग से टकरा गई, जिसके बाद आग लगने से 38 वर्षीय व्यक्ति और उसके ढाई वर्षीय भतीजे की झुलसकर मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को कहा कि कार बारां शहर में हाडोती पैनोरमा संग्रहालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर एक नाले के ऊपर रेलिंग से टकरा गई, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिरला ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्ति की। बारां के क्षेत्राधिकारी मनोज गुप्ता ने बताया कि कोटा के कंसुवा गांव के निवासी मनीष चौधरी रविवार रात अपने भतीजे अनिरुद्ध, बड़े भाई की पत्नी लक्ष्मी (30) और 24 वर्षीय चचेरे भाई सागर के साथ कार में घर लौट रहे थे तभी उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गुप्ता ने कहा कि कार में आग लगने के कारण इसमें सवार लोग फंस गए, जिसके बाद गांववालों ने उन्हें बचाने के लिये अभियान चलाया। अधिकारी ने कहा कि गांववालों ने कार की खिड़की तोड़कर लक्ष्मी और सागर को तो बचा लिया, लेकिन दो अन्य लोगों को नहीं बचा सके। चारों को कार से बाहर निकाले जाने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई, जहां चौधरी और अनिरुद्ध को मृत घोषित कर दिया गया और लक्ष्मी व सागर का इलाज चल रहा है। चारों बारां जिले के किशनगंज अनुमंडल के खेरुना गांव में सागर के सगाई समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मृतकों के शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है। -
नयी दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार के सुल्तानगंज में एक निर्माणाधीन सड़क पुल का हिस्सा गिरने के लिए 'तेज हवाओं' को जिम्मेदार बताने वाले एक वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी के बयान पर सोमवार को आश्चर्य जताया। गत 29 अप्रैल को सुल्तानगंज में गंगा नदी पर बन रहे एक सड़क पुल का एक हिस्सा आंधी के दौरान गिर गया था। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी। गडकरी ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘बिहार में 29 अप्रैल को एक पुल गिर गया था। अपने सचिव से इसका कारण पूछने पर उन्होंने जवाब दिया कि ऐसा तेज हवा और धुंध के कारण हुआ था।'' केंद्रीय मंत्री ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि एक आईएएस अधिकारी इस तरह के स्पष्टीकरण पर विश्वास कैसे कर सकता है? गडकरी ने कहा, ‘‘मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि हवा और धुंध के कारण पुल कैसे गिर सकता है? जरूर कुछ गलती हुई होगी जिससे यह पुल गिरा।'' कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने गुणवत्ता से समझौता किए बिना पुलों के निर्माण की लागत कम करने की जरूरत पर बल दिया। बिहार में सुल्तानगंज से अगुआनी घाट के बीच इस पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2014 में शुरू हुआ था। हालांकि, इसका निर्माण 2019 में ही पूरा हो जाना था लेकिन अभी भी यह पूरा नहीं हो पाया है। -
नयी दिल्ली. रेलटेल ने प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम-वाणी) योजना पर आधारित अपनी सार्वजनिक वाईफाई सेवाओं तक पहुंच की शुरुआत की है। रेलवे के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने सोमवार को एक बयान में बताया कि इस सुविधा की शुरुआत 100 रेलवे स्टेशनों पर हुई है। इस सुविधा की शुरुआत यहां सोमवार को एक कार्यक्रम में रेलटेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पुनीत चावला ने की। रेलटेल की सार्वजनिक वाई-फाई सेवाओं का विस्तार जून, 2022 के अंत तक सभी 6,102 रेलवे स्टेशनों (जहां वाई-फाई सुविधा पहले से उपलब्ध है) में किया जाएगा। इस वाईफाई नेटवर्क को एक्सेस करने के लिए 'वाई-डॉट' नामक मोबाइल ऐप का उपयोग किया जा सकता है, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।



























.jpg)