- Home
- देश
- गोंडा। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी डाइट बहुत ज्यादा होती है, कई बार वो एक बार में इतना खाना खा लेते हैं कि लोग सिर्फ इतना सोच सकते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से सामने आया है जहां उत्तर प्रदेश के एक पुलिस जवान ने एक बार में साठ पूड़ियां खाने का रिकॉर्ड बनाया है। यह सब तब हुआ जब पुलिस द्वारा आयोजित 'बड़ा खाना प्रतियोगिता' में उसने यह कारनामा कर दिखाया।-प्रशिक्षु आरक्षियों के साथ थी स्पर्धादरअसल, उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में 'पूड़ी खाऊ' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता का नाम 'बड़ा खाना' रखा गया था। इसमें प्रशिक्षु आरक्षियों के साथ बड़ा खाना प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।इसमें एसपी संतोष कुमार मिश्र ने खुद आरक्षियों को भोजन परोसा और साथ में खाना खाया।-ऋषिकेश राय ने अपना ही रिकॉड तोड़ाइसी दौरान प्रतियोगिता में पीएसी के दीवान ऋषिकेश राय ने अपना ही पुराना रिकार्ड तोड़ा और 60 पूड़ी खाकर नया रिकार्ड बना डाला है। इससे पहले उन्होंने 51 पूड़ी खाकर पहला स्थान हासिल किया था। इस प्रतियोगिता के बाद पुलिस अधीक्षक ने उन्हें एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उन्हें विजेता घोषित किया।48 पूड़ी खाने वाले अमित को मिला दूसरा स्थानइसी प्रतियोगिता में 48 पूड़ी के साथ दूसरे स्थान हासिल करने वाले प्रशिक्षु आरक्षी अमित कुमार को भी नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है। इस प्रतियोगिता के बारे में गोंडा पुलिस ने एक ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट के साथ प्रतियोगिता की कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं जिसमें दिख रहा है कि तमाम पुलिस कर्मी इसमें भाग ले रहे हैं और लाइन से बैठे हुए हैं।
- महू (मध्य प्रदेश) । महू तहसील के एक गांव में बृहस्पतिवार को तीन-चार अज्ञात लुटेरे एक पुलिसकर्मी और एक सुरक्षा गार्ड से कथित रूप से हथियार छीन कर फरार हो गए। बड़गोंदा थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि घटना गंगलाखेड़ी गांव की है, जहां आरोपी स्कूल के पास तैनात एक सुरक्षा गार्ड की कथित तौर पर पिटाई करने के बाद उसकी बंदूक लेकर फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पहले स्कूल के पास तैनात एक सुरक्षा गार्ड की पिटाई की और फिर उसकी बंदूक छीन ली। इसके बाद वे स्कूल की मालिक किरण बहादुर के घर में घुस गए, लेकिन इससे पहले की वे वहां कुछ कर पाते, महिला ने शोर मचा दिया। उन्होंने कहा कि महिला के बचाव में उसका परिवार, पड़ोसी और पालतू कुत्ते के आने से लुटेरे मौके से फरार हो गए। कुमार ने कहा कि पुलिस को सूचना मिलने पर गश्त ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मी अपनी मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचे। दोनों पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को गवली पलासिया गांव के पास घने इलाके में देखा और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। अधिकारी ने कहा कि आत्मसमर्पण करने के बजाय आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और इस दौरान बदमाश दूसरे पुलिसकर्मी की इंसास राइफल छीन कर भाग निकले। उन्होंने बताया कि बदमाशों के साथ हाथापाई में आरक्षक राजेश जाट घायल हो गया। उसका महू के सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) भगवत सिंह विरदे ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि लुटेरे धार जिले के मानपुर की ओर भागे हैं।
- फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) ।फतेहपुर जिले के जहानाबाद कस्बे में बुधवार की रात बीमारी से पत्नी की मौत होने के बाद 85 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। जहानाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शमशेर सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार देर रात कस्बे के सुनराही गली में रहने वाले कंथाराम मौर्य (85) की पत्नी गंगा देवी (80) की बीमारी के कारण मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद कंथाराम ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या ली। बृहस्पतिवार सुबह उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। एसएचओ ने बताया कि पति-पत्नी अपने पुराने मकान में रहते थे। जबकि सामने दूसरे मकान में उनका बेटा भानू परिवार सहित रहता है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग दंपति का बेटा भानू बृहस्पतिवार सुबह जब पुराने मकान में गया तो पिता को फंदे पर लटका और मां का शव चारपाई पर पड़ा देख कर पुलिस को सूचित किया। सिंह ने उनके बेटे भानू के हवाले से बताया कि दोनों को उम्र संबंधी बीमारी थी। उन्होंने कहा, "प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि गंगा देवी की मौत के बाद कंथाराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
- सूरत।गुजरात के सूरत जिले में बृहस्पतिवार को एक फैक्टरी के पास खड़े रसायन से भरे टैंकर से कथित तौर पर निकले जहरीले धुएं की चपेट में आने से कारखाने के छह मजदूरों की मौत हो गई और करीब 22 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। सूरत नगर निगम (एसएमसी) के प्रभारी मुख्य दमकल अधिकारी बसंत पारीक ने बताया कि हादसे के समय मजदूर सचिन औद्योगिक क्षेत्र स्थित रंगाई कारखाने में सो रहे थे। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को सुबह करीब चार बजकर 25 मिनट पर घटना की सूचना मिली। जहरीला धुआं सांस लेते समय शरीर में जाने से करीब 25-26 मजदूर बेहोश हो गए थे, यह धुआं कारखाने के पास खड़े एक टैंकर से निकल रहा था। मजदूरों को ‘न्यू सिविल हॉस्पिटल' में भर्ती कराया गया है। सिविल अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सा अधिकारी ओंकार चौधरी ने कहा, ‘‘ छह मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 22 अन्य का इलाज चल रहा है।'' पारीक ने बताया कि बाद में दमकल विभाग ने गैस का रिसाव रोकने के लिए टैंकर के ‘वॉल्व' को बंद कर दिया।एसएमसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि टैंकर से रसायन को अवैध रूप से निकालने का काम किया जा रहा था, तभी उसमें से जहरीली गैस का रिसाव हुआ और वह आसपास के इलाकों में फैल गई। इससे रंगाई एवं छपाई मिल और आसपास के इलाकों में मौजूद 26 मजदूर बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इलाके में दो कुत्तों की भी मौत हो गई। नगर निकाय ने कहा कि एहतियाती तौर पर आसपास के इलाके के कुछ लोगों को वहां से निकाला गया है।मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ सूरत में गैस रिसाव के कारण कई लोगों की मौत हो गई। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें। पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
- नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में ट्रक-कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह हादसा मुंबई-आगरा राजमार्ग पर इगतपुरी इलाके के मुंधेगांव के नजदीक हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार की शाम को मुंबई जा रहा कंटेनर ट्रक विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रक भी पलट गया। हादसे में कार सवार धनंजय कपाडनिस, किशोर राजाराम पवार और ज्योत्स्ना टिल्लु की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो महिलाएं गीतांजलि सेनवाडे-कपाडनिस और शेवंता राकिबे गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों महिलाएं जिला परिषद स्कूल में शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि वाडीवारहे थाने में मामला दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता स्थित चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (सीएनसीआई) के दूसरे परिसर का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री सात जनवरी को पूर्वाह्न एक बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन करेंगे। इस परिसर का निर्माण 530 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसमें केंद्र सरकार ने करीब 400 करोड़ रुपये दिए हैं जबकि शेष राशि पश्चिम बंगाल सरकार ने खर्च की। पीएमओ ने कहा कि संस्थान के दूसरे परिसर का निर्माण देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है। सीएनसीआई पर कैंसर मरीजों का भारी बोझ था और पिछले कुछ समय से इसके विस्तार की जरूरत महसूस की जा रही थी। सीएनसीआई के नये परिसर के बन जाने से उसपर पड़ने वाला बोझ कम होगा। नए परिसर में 460 बिस्तरों वाला व्यापक कैंसर यूनिट होगा जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। पीएमओ ने कहा कि यह परिसर कैंसर अनुसंधान के एक अत्याधुनिक केंद्र के रूप में भी काम करेगा।
- नयी दिल्ली। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 2021 के दौरान 601 लोगों की जान बचाई और 630 अन्य को मानव तस्करों से बचाया। आरपीएफ द्वारा गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान से यह जानकारी मिली। आरपीएफ कर्मियों ने पिछले साल 23 करोड़ रुपये से अधिक का सामान बरामद किया और 522 ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेनों को सुरक्षा प्रदान की। आरपीएफ ने ट्रेनों और स्टेशनों पर कोविड-उपयुक्त व्यवहार को लागू करना भी सुनिश्चित किया। बयान में कहा गया है कि ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण आरपीएफ के 26 जवानों की मौत हो गई। पिछले साल आरपीएफ कर्मियों ने 601 लोगों की जान बचाई। मार्च 2021 में भरवारी रेलवे स्टेशन, एनसीआर (उत्तर प्रदेश) में आत्महत्या का प्रयास करने वाली एक महिला को बचाते हुए हेड कांस्टेबल ज्ञान चंद की मौत हो गई। ‘‘मिशन जीवन रक्षा'' के तहत आरपीएफ ने पिछले चार वर्षों में 1,650 लोगों की जान बचाई है। राष्ट्रपति द्वारा आरपीएफ कर्मियों को जीवन बचाने में उनके प्रयासों को चिह्नित करने के लिए पिछले चार वर्षों में नौ जीवन रक्षा पदक और एक वीरता पदक से सम्मानित किया गया। रेलवे सुरक्षा बल ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 244 ‘‘मेरी सहेली'' टीम को भी तैनात किया है। पिछले साल, आरपीएफ ने यात्रियों के खिलाफ अपराध में शामिल 3,000 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया और उन्हें राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) अथवा पुलिस को सौंप दिया। रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कुल 8,744 लोगों को गिरफ्तार किया गया।-
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की घटना के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने देश के अलग-अलग हिस्सों में मंदिरों में जाकर पूर्जा अर्चना की और उनके दीर्घायु होने की कामना की। भाजपा नेताओं ने हैशटैग ‘‘लोंग लिव पीएम मोदी'' के साथ ट्विटर पर भी उनकी लंबी उम्र के लिए कामना व प्रार्थनाएं कीं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री के लिए ‘‘महामृत्युंजय'' का जाप करने के साथ ही पूजा अर्चना की वहीं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने राजधानी दिल्ली स्थित झंडेवालां मंदिर में पूजा की । चौहान ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्उर्वारुकमिव बन्धनान्मृ त्योर्मुक्षीय मामृतात्। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुदीर्घ जीवन के लिए आज भोपाल, गुफा मंदिर में श्री महामृत्युंजय का जाप करूंगा। हम सब देश के मुकुटमणि की दीर्घायु हेतु प्रार्थना करें।'' पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने दिल्ली के एक मंदिर में ‘‘महामृत्युंजय'' का जाप किया।त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने अगरतला स्थित एक काली मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान शिव का अभिषेक भी किया। उन्होंने एक ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘‘मां काली और भगवान भोलेनाथ मां भारती के सपूत और हमारे प्रिय प्रधानमंत्री को दीर्घायु जीवन दें।'' उल्लेखनीय है कि चुनावी राज्य पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त ‘‘गंभीर चूक'' की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था। इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे। घटना के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट गए। वह ना तो किसी कार्यक्रम में शामिल हुए और ना ही दो साल के बाद राज्य में अपनी पहली रैली को संबोधित कर सके। इस घटना पर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पंजाब सरकार से इस चूक के लिए रिपोर्ट मांगी है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा है जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे में सुरक्षा प्रक्रिया में इस तरह की लापरवाही पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसके लिए जवाबदेही तय की जाएगी। भाजपा ने इसे ‘‘साजिश'' करार देते हुए बुधवार को दावा किया था कि कांग्रेस के ‘‘खूनी इरादे'' नाकाम रहे। हालांकि, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भाजपा के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई और इसके पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं थी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनकी सरकार किसी भी जांच को तैयार है।
- नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। नित्यानंद राय (56) ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मेरी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को पूरी तरह आइसोलेट(अलग) कर लिया है। मेरे संपर्क में आये लोगों से निवेदन है कि सतर्कता बरतते हुए जरूरी कदम उठाएं।'' राय बिहार से लोकसभा सांसद हैं । राय ने बुधवार को केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए थे। उस कार्यक्रम में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल के प्रमुखों ने भी हिस्सा लिया था।
- नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ कोविड की स्थिति की समीक्षा की तथा पांच चुनावी राज्यों में सभी पात्र लोगों के टीकाकरण की जरूरत पर जोर दिया। इसके साथ ही आयोग ने चुनाव प्रचार तथा मतदान के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से सुझाव लिए। सूत्रों ने यह जानकारी दी। आयोग ने एक अन्य बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के साथ पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी विचार विमर्श किया। इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और आयोग के अगले कुछ दिनों में मतदान की तारीखों की घोषणा करने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि कोविड की स्थिति का आकलन करने के लिए हुयी बैठक में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के अलावा एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने भी भाग लिया। सूत्रों ने कहा कि आयोग ने कोविड की स्थिति की "व्यापक समीक्षा" की और चुनाव प्रचार तथा मतदान के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से सुझाव लिए। आयोग ने स्वास्थ्य सचिव से सभी पात्र व्यक्तियों के लिए पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 27 दिसंबर को निर्वाचन आयोग के साथ बैठक की थी। चर्चा के दौरान निर्वाचन आयोग ने सरकार से चुनाव वाले राज्यों में टीकाकरण कार्यक्रम को तेज करने के लिए कहा था।
- चंडीगढ़ । गुरुवार को इटली से एक अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड उड़ान के 125 यात्री अमृतसर हवाई अड्डे पर कोविड जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हवाई अड्डा निदेशक वीके सेठ ने यह जानकारी दी।वीके सेठ ने बताया कि इस विमान में कुल 179 यात्री मौजूद थे। इस घटना के बाद से पूरे एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया है। इन सभी यात्रियों को क्वारंटाइन कर दिया है।एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे अमृतसर हवाईअड्डे पर इटली से उतरे चार्टर विमान यूयू-661 में कुल 179 यात्री सवार थे। चूंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इटली जोखिम वाले देशों में से एक है, तो कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 160 यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 125 कोरोना संक्रमित पाए गए।बताया जा रहा है कि रोम से 179 यात्रियों को लेकर अमृतसर के लिए निकली अंतरराष्ट्रीय चार्टर फ्लाइट बीच में जॉर्जिया की राजधानी टिब्लिसी में ईंधन भरवाने के लिए रुकी थी। अधिकारियों के मुताबिक, फ्लाइट में सवार कुल 179 यात्रियों में से 19 बच्चे (5 साल से कम उम्र) थे, जिन्हें नियमानुसार कोरोना टेस्ट की छूट है।
-
नयी दिल्ली। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान सीमा पर अटारी में दैनिक 'रिट्रीट समारोह' में जनता के प्रवेश को तत्काल प्रभाव से रोका दिया गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को यह जानकारी दी। अटारी में शाम को आयोजित होने वाले इस समारोह के लिए महामारी के प्रसार के कारण जनता का प्रवेश सात मार्च, 2020 से निलंबित रहने के बाद पिछले साल 15 सितंबर को बहाल किया गया था। यह आयोजन पाकिस्तान के वाघा बॉर्डर के सामने अटारी संयुक्त जांच चौकी पर आयोजित किया जाता है जोकि अमृतसर शहर से लगभग 26 किमी दूर है। इस दौरान बीएसएफ के जवान पाक रेंजर्स के साथ परेड करने के बाद राष्ट्रीय ध्वज सम्मान सहित उतारने की रस्म अदा करते हैं। बीएसएफ ने कहा कि देश में कोविड-19 की स्थिति और अमृतसर के जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी नवीनतम दिशा-निर्देशों के मद्देनजर अटारी में संयुक्त जांच चौकी पर रिट्रीट समारोह को देखने आने वाले आम लोगों के प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। भारत और पाकिस्तान पारंपरिक रूप से कई वर्षों से अटारी-वाघा सीमा पर रिट्रीट समारोह आयोजित करते रहे हैं और इस कार्यक्रम में दोनों देशों के लोगों के साथ-साथ विदेशी नागरिक भी बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। -
नयी दिल्ली। रेलवे मंत्रालय ने भारत और म्यांमार को जोड़ने वाली नयी ब्रॉडगेज (बीजी) लाइन के निर्माण के लिए 111 किलोमीटर लंबे इंफाल -मोरेह खंड के अंतिम अवस्थिति सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी है। उसने कहा कि यह लाइन तैयार हो जाने के बाद इसका रणनीतिक महत्व होगा और वह प्रस्तावित ट्रांस एशियन रेलवे का अहम हिस्सा होगा। प्रस्तावित ट्रांस एशियन रेलवे भारत को दक्षिणपूर्व एशिया से जोड़ेगी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को अपनी इंफाल यात्रा के दौरान रेलवे परियोजनाओं का हवाई निरीक्षण किया और मोरेह तक नयी लाइन के लिए सर्वेक्षण का आदेश दिया। मोरेह भारत-म्यांमार सीमा पर है। मंत्रालय ने कहा कि 333 लाख रूपये की अनुमानित लागत से अंतिम अवस्थिति सर्वेक्षण किया जाएगा। मंत्री ने इस हवाई सर्वेक्षण के दौरान मणिपुर में जिरिबाम -इंफाल नयी लाइन परियोजना का जायजा लिया। इस परियोजना में देश की सबसे लंबी सुरंग शामिल है जो गुवाहाटी एवं इंफाल को जोड़ेगी। इस माह के आखिर तक कैमाई रोड रेलवे स्टेशन तक मालवाहक ट्रेनों के शुरू हो जाने की संभावना है। बुधवार को गुवाहाटी की यात्रा के दौरान वैष्णव ने घोषणा की कि पूर्वोत्तर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ने वाली पर्यटक ट्रेनें शुरू की जाएंगी।
-file photo -
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने वर्ष 2021 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 501 प्रकरण दर्ज किए। इन प्रकरणों में 430 मामले ऐसे हैं जिनमें जाल बिछाकर कार्रवाई की गई, 42 मामले पद के दुरुपयोग के तथा 29 मामले आय से अधिक सम्पत्ति के हैं। ब्यूरो के महानिदेशक बी एल सोनी से बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि जाल बिछाकर की गई कार्रवाई के बाद दर्ज कुल 430 प्रकरण में 66 प्रकरण राजपत्रित अधिकारी,360 प्रकरण अराजपत्रित कर्मचारी एवं चार प्रकरण निजी व्यक्तियों के विरूद्ध हैं। इन प्रकरणों में कुल 468 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें 32 लोकसेवक भारत सरकार के हैं। उन्होंने वार्षिक प्रतिवेदन का ब्योरा देते हुए बताया कि बेरोजगार युवकों के कौशल विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं में संविदा फर्म को काली सूची में डालने के बाद पुनः बहाली हेतु पांच लाख रूपये की रिश्वत मांगने के सम्बंध में दर्ज प्रकरण में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नीरज के. पवन एवं प्रदीप गावंडे को नामजद किया गया और मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि वर्ष के दौरान भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मनीष अग्रवाल (तत्कालीन पुलिस अधीक्षक दौसा), शंशाक यादव (आई.आर.एस) व प्रतीक झांझड़िया (भारतीय डाक सेवा) को अलग अलग प्रकरणों में गिरफ्तार किया गया।
- -
नयी दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाला एपीडा... ब्रिटेन, यूरोपीय संघ और दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में शहद का निर्यात बढ़ाने के लिए राज्य सरकारों, किसानों और अन्य हितधारकों के साथ काम कर रहा है। मंत्रालय ने बुधवार को बयान में कहा कि भारत शहद निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न देशों के शुल्क ढांचे पर नए सिरे से बातचीत कर रहा है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) गुणवत्ता सुनिश्चित कर और नए बाजारों में विस्तार के जरिये निर्यात को बढ़ाने पर जोर दे रहा है। फिलहाल भारत का प्राकृतिक शहद का निर्यात मुख्य रूप से अमेरिका पर निर्भर है। भारतीय शहद के निर्यात में अमेरिका का हिस्सा 80 प्रतिशत है। एपीडा के चेयरमैन एम अंगमुतु ने कहा, ‘‘हम राज्य सरकारों, किसानों और मूल्य श्रृंखला के अन्य हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि ब्रिटेन, यूरोपीय संघ और दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों और क्षेत्रों को शहद का निर्यात बढ़ाया जा सके। इसके अलावा प्राधिकरण ऊंची ढुलाई लागत, कंटेनरों की सीमित उपलब्धता आदि चुनौतियों पर निर्यातकों के साथ भी काम कर रहा है। भारत ने 2020-21 में 716 करोड़ रुपये मूल्य के 59,999 टन प्राकृतिक शहद का निर्यात किया था। इसमें 44,881 टन के साथ प्रमुख हिस्सा अमेरिका का रहा था।
-
मुम्बई। महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सभी गैर कृषि स्वायत्त विश्वविद्यालय, तकनीकी एवं संबद्ध महाविद्यालय 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को यह जानकारी दी। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस दौरान कक्षाएं ऑनलनाइन तरीके से चलती रहेंगी और इन सभी विश्वविद्यालयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में परीक्षाएं भी ऑनलाइन तरीके से होंगी। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि पर विचार करने क बाद सरकार इस निर्णय पर पहुंची है। सामंत ने कहा, ‘‘ सभी गैर-कृषि, स्वायत्त विश्वविद्यालयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में कक्षाएं 15 फरवरी तक बंद रहेंगी। इस दौरान अध्यापन ऑनलाइन तरीके से जारी रहेगा। इन सभी विश्वविद्यालयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों की परीक्षाएं भी ऑनलाइन होंगी।'' कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के कारण मुम्बई और पुणे में पहली से आठवीं तक के लिए विद्यालय पहले ही बंद कर दिये गये हैं। महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण में बड़ी वृद्धि हुई है और अकेले मंगलवार को 18466 नये मामले सामने आये। राज्य में अब तक ओमीक्रोन के 653 मामलों का पता चला है।
- -
शिलांग। म्यूजिक ग्रुप शिलांग चैंबर क्वायर (एससीसी) के संस्थापक और जानेमाने संगीतकार नील नोंगकिरिन्ह का संक्षिप्त बीमारी के बाद बुधवार को मुंबई में निधन हो गया। वह 52 वर्ष के थे। एससीसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुंबई के रिलायंस अस्पताल में उनका निधन हो गया। नोंगकिरिन्ह ने करीब एक दशक पहले एक रियलिटी टीवी शो के बाद एससीसी को राष्ट्रीय ख्याति दिलायी थी।
म्यूजिक ग्रुप के एक प्रवक्ता ने कहा कि नील और उनका दल पिछले तीन महीनों से मुंबई में था। उन्होंने कहा, "उन्हें कल अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बुधवार शाम सर्जरी के बाद उनका निधन हो गया।" उन्हें 2015 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। नील ने लंदन के प्रतिष्ठित ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ़ म्यूज़िक एवं गिल्डहॉल स्कूल ऑफ़ म्यूज़िक से पढ़ाई की थी। वह इंग्लैंड में कई वर्षों तक संगीत कार्यक्रम पेश करने और शिक्षण के बाद 2001 में भारत आए तथा एससीसी की स्थापना की। एससीसी ने 2009 में प्रसिद्ध वियना ऑर्केस्ट्रा के साथ मिलकर कई संगीत कार्यक्रम पेश किए। एससीसी को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। 2011 में उनका क्रिसमस एल्बम देश में सबसे अधिक बिकने वाला गैर-फिल्मी एल्बम बन गया। एसीसी ने 2010 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और तत्कालीन प्रथम महिला मिशेल ओबामा के भारत यात्रा के दौरान कार्यक्रम पेश किया। वंदे मातरम के एससीसी संस्करण को भारतीय अंतरिक्ष रॉकेट चंद्रयान-2 के चंद्रमा पर उतरने के लाइव (सीधा) प्रसारण के दौरान बजाया गया था। -
नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अपने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों आदि की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उनसे अपनी तैनाती की जगह नहीं छोड़ने का आदेश दिया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मंगलवार को कहा था कि अनुमान है कि महामारी की इस लहर को नियंत्रित करने में शहर में मानव संसाधन की बहुत ज्यादा जरुरत होगी। आदेश के अनुसार, ‘‘सक्षम प्राधिकार मेडिकल अवकाश के अलावा दिल्ली सरकार के सभी विभागों/कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों को दी गई सभी छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द करता है।'' आदेश में कहा गया है कि मेडिकल के अलावा अन्य किसी भी कारण से अधिकारियों/कर्मचारियों को छुट्टियां ना दी जाएं और ना ही उन्हें अपनी पोस्ट छोड़ने की अनुमति दी जाए। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 10,665 नये मामले आए हैं जबकि संक्रमण से और आठ लोगों की मौत हुई है।
-file copy
-
नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने इंवेस्टकॉर्प इंडिया एसेट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड पर आईडीएफसी आल्टरनेटिव्स लिमिटेड के रियल एस्टेट एवं इक्विटी फंड प्रबंधन कारोबार के अधिग्रहण के बारे में सूचना नहीं देने पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इंवेस्टकॉर्प ने आईडीएफसी के इस कारोबार का अधिग्रहण संबंधी लेनदेन फरवरी, 2019 में पूरा कर लिया था। लेकिन इसके बारे में उसने सीसीआई को जानकारी देने के नियम का पालन नहीं किया। सीसीआई ने अपने एक आदेश में कहा है कि आईडीएफसी आल्टरनेटिव्स के रियल एस्टेट फंड प्रबंधन एवं निजी इक्विटी फंड प्रबंधन कारोबार के अधिग्रहण के बारे में इंवेस्टकॉर्प इंडिया नोटिस देने में नाकाम रही है। नियमों के मुताबिक, अधिग्रहण करने वाली कंपनी को सौदे के 60 दिनों के भीतर इसकी सूचना प्रतिस्पर्धा आयोग को देनी होती है। लेकिन ऐसा नहीं कर पाने की वजह से उस पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया है।
-
विरूद्धनगर (तमिलनाडु)। अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के नेता एवं पूर्व मंत्री रहे के टी राजेंद्र भालाजी को एक कथित नौकरी घोटाले के सिलसिले में बुधवार को कर्नाटक में गिरफ्तार कर तमिलनाडु लाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार पूर्व मंत्री की कथित रूप से मदद करने को लेकर तीन अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि नौकरी घोटाले के सिलसिले में आरोपी भालाजी की अग्रिम जमानत अर्जी पिछले महीने मद्रास उच्च न्यायालय से खारिज हो जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में शिकायतें मिलने के बाद विरूद्धनगर पुलिस द्वारा कम से कम दो प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं। कम से कम 23 पीडि़तों की पहचान की गयी है और 1.40 करोड़ रूपये उनसे कथित रूप से नौकरी दिलान के नाम पर वसूले गये थे। उन्हें सरकारी डेयरी सहकारी संगठन 'आविन'समेत राज्य सरकार के विभागों/ उपक्रमों में नौकरी दिलाने का वादा किया गया था। आरोपियों पर धोखाधड़ी, साजिश, आपराधिक धौंसपट्टी समेत भादंसं की संबंधित धाराएं लगायी गयी हैं।
भालाजी एवं अन्य आरोपियों की जमानत अर्जियों को खारिज करते हुए उच्च न्यायालय ने कहा था कि नौकरी के इस अवैध धंधे में निदोर्षों को ठगा गया, उन्हें लालच दिया गया और उनके भविष्य पर प्रश्न खड़ा हो गया, नौकरी चाहने वालों ने न केवल पैसे गंवाये बल्कि वे अपना भविष्य भी गंवा बैठे। -
भरूच। गुजरात में भरूच जिले के अंकलेश्वर में बुधवार को एक फैक्टरी में एक निर्माणाधीन दीवार के ढह जाने से चार श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। एक अधिकारी ने बताया कि शाम साढ़े चार बजे यह हादसा हुआ जिसक बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और मजदूरों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। अंकलेश्वर जीआईडीसी थाने के निरीक्षक रघु करमटिया ने कहा, ‘‘ कई मजदूर उस दीवार को बनाने में लगे थे जो उनके ऊपर ही गिर गयी। एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य ने अंकलेश्वर के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।'' अधिकारी ने कहा कि तीन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
-
नयी दिल्ली। देश में 4.5 करोड़ से अधिक लोग 2021 में अपने पसंदीदा रेस्तरां में भोजन करने गए और इनमें भी सर्वाधिक संख्या दिल्लीवासियों की है। डाइनआउट ट्रेंड्स की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। भारत के सबसे बड़े डाइनिंग आउट और रेस्तरां प्रौद्योगिकी मंच ‘डाइनआउट' की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2021 में बाहर खाना खाने वाले लोगों ने औसत 2,670 रुपये का बिल अदा किया, 2020 में यह आंकड़ा 1,907 रुपये था। दिल्ली को ‘‘बाहर खाना खाने वालों की राजधानी'' होने का तमगा लगातार तीसरी बार मिला। बाहर खाने वाले लोगों में से 32 फीसदी दिल्ली से जबकि 18 प्रतिशत बेंगलुरु से थे। डाइनआउट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंकित मल्होत्रा ने कहा, ‘‘बीते वर्ष, बाहर खाने पर आए खर्च में 40 फीसदी की वृद्धि हुई, इसके बावजूद लोगों ने बचत भी की।'' रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले भेाजन में बटर चिकन, दाल मक्खनी और नान रहे। 38 प्रतिशत भारतीयों ने इन्हें पसंद किया जबकि 18 फीसदी लोगों ने चाइनीज और 16 फीसदी ने कॉन्टीनेंटल भोजन पसंद किया। इसमें कहा गया कि घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) की वजह से खर्च योग्य आय बढ़ने की वजह से देशभर में घर से बाहर जाकर महंगे भोजन की प्रवृत्ति 120 प्रतिशत बढ़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक शराब पसंद करने वालों की राजधानी के रूप में बेंगलुरु उभरा है, जहां अकेले दिसंबर में ही 50,000 लीटर शराब की खपत हुई। बाहर खाने के लिए पसंदीदा स्थलों में दिल्ली का कनॉट प्लेस पहले स्थान पर है, इसके बाद मुंबई में लोअर परेल, बेंगलुरु में व्हाइटफील्ड, चेन्नई में त्यागराया नगर और कोलकाता में सॉल्ट लेक आते हैं।
-
नयी दिल्ली,। केंद्र ने बुधवार को कहा कि शहरों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और ओमीक्रोन स्वरूप का प्रसार प्रमुख है। इसने यह भी उल्लेख किया कि स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के साथ ही अन्य रोगों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए कोविड रोधी टीके की एहतियाती खुराक टीके की पहली दो खुराक के ही समान होगी। सरकार ने हालांकि कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और सभी को सतर्क, अनुशासित तथा तैयार रहना चाहिए। इसने कहा कि देश महामारी के इस चरण का भी सामना करेगा। इसने कहा, ‘‘शहरों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है। ओमीक्रोन स्वरूप का प्रसार प्रमुख है तथा संक्रमण के प्रसार की गति को कम करने के लिए सामूहिक समारोहों से बचने की आवश्यकता है।'' अधिकारियों ने कहा, ‘‘विश्व स्तर पर कोविड के मामलों में वृद्धि हुई है। चार जनवरी को वैश्विक स्तर पर 25.2 लाख मामले दर्ज किए गए, जो महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘भारत में पिछले आठ दिनों में कोविड के मामलों में 6.3 गुना वृद्धि दर्ज की गई है। संक्रमण दर में तीव्र वृद्धि हुई है और यह 29 दिसंबर के 0.79 प्रतिशत के आंकड़े से बढ़कर पांच जनवरी को 5.03 प्रतिशत तक हो गई है।'' अधिकारियों ने कहा कि छह राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में अब 10,000 से अधिक उपचाराधीन मामले हैं।
सरकार ने कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, झारखंड और गुजरात में कोविड-19 मामलों में वृद्धि चिंता का विषय है। अधिकारियों ने कहा, ‘‘28 जिलों में 10 प्रतिशत से अधिक साप्ताहिक संक्रमण दर है, जबकि 43 जिलों में 5-10 प्रतिशत के बीच साप्ताहिक संक्रमण दर है।'' केंद्र ने कहा कि भारत में 15-18 वर्ष की आयु के 1.06 करोड़ या 14.3 प्रतिशत किशोरों को कोविड रोधी की पहली खुराक दी गई है। इसने कहा कि देश में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के अनुमानित तौर पर 7,40,57,000 किशोर हैं और वे टीकाकरण के लिए पात्र हैं। सरकार ने कहा जिन देशों में ओमीक्रोन स्वरूप से जुड़े मामलों में वृद्धि देखी गई है, वहां मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता अपेक्षाकृत कम देखी गई है। -
चाईबासा (झारखंड)। झारखंड के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने बुधवार को घोषणा की कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में माओवादियों के हमले में जान गंवाने वाले दो पुलिस कर्मियों के आश्रितों को 45-45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने दो जवानों की हत्या को दुखद करार देते हुए कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
उल्लेखनीय है कि माओवादियों द्वारा भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक को निशाना बनाकर मंगलवार शाम को किए गए हमले में उनकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कर्मी मारे गए थे और एक सुरक्षा कर्मी घायल हुआ था। हालांकि, पूर्व विधायक बाल-बाल बचे थे। माओवादी सुरक्षाकर्मियों की तीन एके 47 राइफलें भी लूट ली थी। सिन्हा ने यहां दोनों सुरक्षाकर्मियों को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद संवाददाताओं से बातचीत में सिन्हा ने कहा कि जिले में पहले भी नक्सलियो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था जिसे और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि नक्सली बौखला गये हैं, लेकिन आत्मसमर्पण करने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है, इसके साथ ही उन्होंने पूरी घटना की जांच कराने का ऐलान किया।
- -
नयी दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से पहली मौत राजस्थान के उदयपुर में पिछले सप्ताह हुई जिसकी पुष्टि बुधवार को नमूने की जांच के बाद की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उदयपुर में हुई मौत ‘तकनीकी' रूप से ओमीक्रोन से सबंधित है। उन्होंने बताया, ‘‘ ओमीक्रोन से संक्रमित होने की रिपोर्ट आने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो गई थी। मरीज बुजुर्ग व्यक्ति थे और उन्हें मधुमेह के साथ अन्य बीमारियां भी थीं एवं प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज सहरूग्णता के साथ-साथ संक्रमण के लिए किया जा रहा था।'' अग्रवाल ने कहा,‘‘हमारे दिशानिर्देश कहते हैं कि अगर कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत होती है तो उसे कोविड-19 से हुई मौत माना जाता है। इसी प्रकार अगर व्यक्ति ओमीक्रोन से ग्रस्त पाया जाता है और भले ही इसका देर से पता चले, हम उसे ओमीक्रोम संक्रमण का मामला मानते हैं।'' राजस्थान सरकार के अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति (73) के नमूने के जीनोम अनुक्रमण में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है उसकी दो बार कोविड जांच की गई थी जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और 31 दिसंबर को उदयपुर के अस्पताल में मरीज की मौत हो गई थी। उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) डॉक्टर दिनेश खराडी ने बताया कि व्यक्ति की मौत कोविड के बाद निमोनिया से हुई और वह पहले से भी मुधमेह, उच्च रक्तचाप और हाइपोथायराइडिज्म से पीड़ित थे। व्यक्ति 15 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए थे और उनमें बुखार, खांसी और राइनिइटिस जैसे लक्षण थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके जांच के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए और 25 दिसंबर को मिली रिपोर्ट में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई। बाद में 21 दिसंबर और 25 दिसंबर को जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आयी।
-