- Home
- देश
- नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नक्सल प्रभावित इलाकों में 2जी मोबाइल साइटों को उन्नत कर 4जी में बदलने की मंजूरी दे दी है। केंद्रिय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को यह जानकारी देते कहा कि इसपर 2,426.39 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह परियोजना नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के कुछ क्षेत्रों के लिए है। 2जी मोबाइल साइट को 4जी में बदलने का काम सार्वजानिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को सौंपा गया है। ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे पास 4जी इंटरनेट है लेकिन नक्सली हिंसा से प्रभावित इलाकों में अभी तक 2जी इंटरनेट ही है।'' उन्होंने कहा, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2जी की 2,542 मोबाइल साइट को 4जी में बदलने के लिए 2,426 करोड़ रुपये के खर्च को मंजूरी दे दी है। ये सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में है।'' उन्होंने कहा कि मोबाइल साइट को 4जी में उन्नत करने के लिए स्वदेशी रूप से विकसित नेटवर्क, रेडियो नेटवर्क और दूरसंचार उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा। ठाकुर ने कहा, इन सभी साइटों का संचालन और उन्नयन बीएसएनएल द्वारा जाएगा।केंद्रीय मंत्री के अनुसार 2,542 मोबाइल साइटों में 346 आंध्र प्रदेश में हैं। जबकि 16 बिहार, 971 छत्तीसगढ़, 450 झारखंड, 23 मध्य प्रदेश, 125 महाराष्ट्र, 483 ओडिशा, 33 पश्चिम बंगाल, 42 उत्तर प्रदेश और 53 तेलंगाना में हैं।
- नयी दिल्ली। विपक्ष शासित कई राज्यों में पेट्रोल - डीजल की बढ़ती कीमत का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इन राज्यों से ‘‘राष्ट्र हित’’ में पेट्रोलियम उत्पादों पर से वैट घटा कर आम आदमी को राहत देने तथा वैश्विक संकट के इस दौर में सहकारी संघवाद की भावना के साथ काम करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने बुधवार को कहा कि पिछले साल नवंबर महीने में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती किए जाने के बावजूद कुछ राज्यों ने इस पर वैट नहीं घटाया और अपने लोगों को इसका लाभ ना देकर उन्होंने उनके साथ ‘‘अन्याय’’ किया है।देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उभरती परिस्थिति पर मुख्यमंत्रियों से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि वह महामारी से इतर एक अलग विषय उठाना चाहते हैं और यह विषय वैश्विक स्थिति की वजह से चुनौतियों का सामना कर रहे आम लोगों से जुड़ा है।उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘जो युद्ध की परिस्थिति पैदा हुई है, उससे आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हुई है और ऐसे माहौल में दिनों-दिन चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं।’’प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘यह वैश्विक संकट अनेक चुनौतियां लेकर आ रहा है। ऐसे में केंद्र और राज्य के बीच तालमेल को और बढ़ाना अनिवार्य हो गया है।’’पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का मुद्दा छेड़ते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए उत्पाद कर में पिछले नवंबर में कमी की थी।उन्होंने कहा कि राज्यों से भी आग्रह किया गया था कि वे अपने यहां टैक्स कम करें ओर जनता को इसका लाभ दें।उन्होंने कहा, ‘‘कुछ राज्यों ने तो अपने यहां टैक्स कम कर दिया लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को इसका लाभ नहीं दिया। इस वजह से इन राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें ऊंची रही। एक तरह से यह सिर्फ इन राज्यों के लोगों के साथ ही अन्याय नहीं है बल्कि इसका पड़ोसी राज्यों पर भी असर पड़ा।’’प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु ने किसी न किसी कारण से केंद्र सरकार की बातों को नहीं माना और उन राज्यों के नागरिकों पर बोझ पड़ता रहा।उन्होंने कहा, ‘‘मेरी प्रार्थना है कि नंवबर में जो करना था, वह अब कर दें, वैट कम करके आप नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाएं।’’
- नयी दिल्ली।केंद्र सरकार ने केन्द्रीय विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के लिए प्रवेश के दिशा निर्देशानुसार सांसदों के सिफारिश कोटे को समाप्त कर दिया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन-के.वी.एस. द्वारा सांसद कोटे सहित प्रवेश के लिए विशेष प्रावधान को अगले आदेश तक रोके जाने की कार्रवाई के एक सप्ताह बाद केंद्र सरकार का यह आदेश आया है। के.वी.एस. प्रवेश विशेष अधिकार योजना के अंतर्गत एक संसद सदस्य को कक्षा एक से नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र के अधिकतम दस छात्रों की सिफारिश करने का अधिकार मिला हुआ था। सांसदों की बहुत दिनों से यह मांग थी कि सिफारिश कोटे को समाप्त किया जाए या फिर इनकी संख्या बढाई जाए।के.वी.एस. द्वारा जारी संशोधित दिशा निर्देश के अनुसार प्रवेश नीति के विशेष प्रावधान के अंतर्गत अनेक परिवर्तन किए गए। इनके अनुसार सांसद कोटे के अलावा के.वी.एस. ने शिक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों के सौ बच्चों, सांसदों के बच्चों और उनके आश्रितों के बच्चों, केंद्रीय विद्यालय के सेवानिवृत कर्मचारियों के बच्चों और स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के विशेषाधिकार कोटे के अंतर्गत अन्य आरक्षणों को भी समाप्त कर दिया गया है।File Pic
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि पिछले दो हफ्तों में कुछ राज्यों में जिस प्रकार से कोविड-19 महामारी के मामले बढ़े हैं, उससे स्पष्ट है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है।देशवासियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनौतियों के मद्देनजर उनकी सरकार की प्राथमिकता सभी योग्य बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण करना है।उन्होंने राज्यों से आग्रह किया कि वे सभी योग्य बच्चों का यथाशीघ्र टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों में विशेष अभियान चलाएं। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से इसे लेकर जागरूक रहने की अपील की।प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों, केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोविड महामारी की ताजा स्थिति की समीक्षा के बाद अपने संबोधन में यह बात कही।उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से पिछले दो हफ्तों में कुछ राज्यों में मामले बढ़े हैं उससे यह स्पष्ट है कि कोरोना की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है। ओमीक्रोन और उसके सब वैरिएंट्स किस तरह गम्भीर परिस्थिति पैदा कर सकते हैं, यह यूरोप के देशों में हम देख सकते हैं।’’प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में कुछ देशों में कोरोना के विभिन्न स्वरूपों की वजह से कुछ लहरें भी आईं लेकिन भारत ने कई देशों की तुलना में हालात पर काफी बेहतर नियंत्रण रखा है।उन्होंने कहा, ‘‘इन सब के बावजूद पिछले दो हफ्ते से जिस तरह कुछ राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं, उसे देख कर हमें सतर्क रहना है।’’प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण की ‘‘बहुत अहम भूमिका’’ का उल्लेख करते हुए, देश में लंबे समय के बाद स्कूलों के खुलने का जिक्र किया और कहा कि एक बार फिर से संक्रमण के बढ़ते मामलों ने परिजनों की चिंता बढ़ा दी है।कुछ स्कूलों में बच्चों के संक्रमित होने की खबरों की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘सभी योग्य बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए पहले की तरह स्कूलों में विशेष अभियान चलाने की जरूरत भी होगी। शिक्षक और माता-पिता इसे लेकर जागरूक रहें।’’उल्लेखनीय है कि इस साल मार्च में देश में 12-14 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गई जबकि 26 अप्रैल से 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए भी को-वैक्सीन टीके की अनुमति मिल गई है।प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के वैज्ञानिक और विशेषज्ञ राष्ट्रीय और वैश्विक परिस्थितियों की लगातार निगरानी कर रहे हैं और उनके सुझावों पर देश को अति सक्रियता और सामूहिक रुख अपनाते हुए कोविड महामारी के खिलाफ आगे की लड़ाई लड़नी है।उन्होंने कहा, ‘‘संक्रमण को शुरुआत में ही रोकना हमारी प्राथमिकता पहले भी थी और आज भी हमारी प्राथमिकता यही होनी चाहिए।’’उन्होंने मुख्यमंत्रियों को जांच करने, संक्रमण का पता लगाने और उपचार करने की रणनीति को प्रभावी तरीके से अपनाने का सुझाव दिया और कहा कि आज कोरोना की जो स्थिति है उसमें यह जरूरी है कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों में जो गम्भीर इन्फ्लूएंजा के मामले हैं, उनकी शत प्रतिशत कोरोना जांच हो।देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री मोदी की सभी राज्यों के साथ यह 24वीं बैठक थी। इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित विपक्षी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,927 नए मामले आए। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,65,496 हो गई।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 32 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,654 हो गई है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,279 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण की दैनिक दर 0.58 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.59 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 188.19 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
- देहरादून। उत्तराखंड के रुड़की के निकट डाडा जलालपुर गांव में ‘हिंदू महापंचायत’ को रोकने के लिए धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है और कार्यक्रम से जुड़े 33 लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह कार्यक्रम आज यानी बुधवार को होना था।अधिकारियों ने यह जानकारी दी।डाडा जलालपुर गांव में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गयी शोभायात्रा पर पथराव के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया था।निषेधाज्ञा लागू करने का कदम तब उठाया गया जब एक दिन पहले मंगलवार को उच्चतम न्यायालय ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वह अदालत में सार्वजनिक रूप से यह कहें कि रुड़की में निर्धारित ‘धर्म संसद’ में कोई अप्रिय बयान नहीं दिया जाएगा और चेतावनी दी कि अगर कोई घृणा भाषण दिया जाएगा तो वह शीर्ष अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराएगा।हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट विनय शंकर पांडे ने कहा कि निषेधाज्ञा डाडा जलालपुर गांव में और उसके पांच किलोमीटर के दायरे में मंगलवार शाम लागू की गयी है,ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ‘हिंदू महापंचायत’ नहीं हो।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत ने कहा , ‘‘‘महापंचायत’ को रोकने के लिए कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े 33 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें काली सेना के राज्य संयोजक दिनेशानंद भारती भी शामिल हैं। इन्होंने ही आयोजन की पहल की थी और उनके छह समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है।’’रावत के अनुसार,‘‘लोगों को किसी भी कीमत पर इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा। जो कोई भी धारा 144 का उल्लंघन करने की कोशिश करेगा,उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’अधिकारी ने बताया कि हालात पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसंबर में हरिद्वार में तीन दिवसीय ‘‘धर्म संसद’’ हुई थी जिसमें एक समुदाय के लोगों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण दिए थे, जिनकी राष्ट्रीय स्तर पर निंदा हुई थी।
- तंजावुर (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक मंदिर की ओर से निकाली गयी रथयात्रा के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गयी। ये लोग एक च्हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइनज् के संपर्क में आ गए थे।पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।यह दुखद घटना कलीमेदु के समीप बुधवार तड़के हुई जब अप्पार मंदिर की रथयात्रा निकाली जा रही थी।पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रथ को मोड़ा जा रहा था और इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के एक तार के संपर्क में आ गया,जिससे रथ में मौजूद लोगों को करंट लग गया।घटना में घायल हुए तीन लोगों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। टीवी पर प्रसारित फुटेज में करंट से रथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तंजावुर में हुई घटना पर दुख जताया। मृतक के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की।
-
नयी दिल्ली | अगले विदेश सचिव नियुक्त किये गये विनय मोहन क्वात्रा ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण एशिया के देशों को यह सुनिश्चित करने के लिए साथ में आना होगा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म और नेटवर्कों पर डेटा का प्रवाह सुरक्षित और विश्वसनीय रहे। रायसीना डायलॉग में ‘पहाड़ों से समुद्र तक: उप महाद्वीप में वाणिज्य, संपर्क और रचनात्मकता का उपयोग' विषय पर पैनल चर्चा में क्वात्रा ने कहा कि प्लेटफॉर्म आधारित डिजिटल सहयोग बहुत उत्साहजनक क्षेत्र है। क्वात्रा ने कहा, ‘‘इससे आपका पूरे दक्षिण एशिया में एक प्लेटफॉर्म हो सकता है जिस पर क्षेत्र का एक देश अपने उत्पाद, सेवाओं की मार्केटिंग कर सकता है और दक्षिण एशिया के अन्य देशों के साथ अपने अनुभव को साझा कर सकता है।'' उन्होंने कहा कि नये उत्पादों का उपयोग डिजिटल सहयोग के क्षेत्र में एक और उत्साहजनक क्षेत्र है।
क्वात्रा ने कहा, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) जैसे प्लेटफॉर्म नेपाल की संस्थाओं के साथ साझेदारी में ऐप आधारित भुगतान संरचनाओं को अनुमति दे रहे हैं जो भारत और नेपाल के बीच परिचालन कर सकें।'' उन्होंने कहा कि डिजिटल कनेक्टिविटी व्यापार के लिहाज से प्रणाली को सक्षम बनाती है। -
पटना| बिहार पुलिस ने दावा किया है कि सुरक्षा बलों की निरंतर कार्रवाई के कारण नक्सलियों को हथियारों की आपूर्ति बंद हो जाने से सशस्त्र माओवादियों की संख्या में गिरावट आई है। अपर महानिदेशक (एसटीएफ अभियान) सुशील मानसिंह खोपड़े ने बताया कि नवादा में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और केंद्रीय बलों द्वारा हाल ही में नक्सलियों के लिए हथियारों का एक प्रमुख स्रोत रही अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी सफलता थी और हाल के दिनों में एसटीएफ द्वारा इस तरह के अन्य अभियानों ने सशस्त्र नक्सलियों की संख्या को 80 से अधिक नहीं बढ़ने दिया है। सुशील ने कहा कि अब हमारे सुरक्षा बल तीन जिलों गया, लखीसराय और जमुई में दस सबसे अशांत प्रखंडों/गांवों को नक्सलवाद से मुक्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने पिछले महीने राज्य के नवादा जिले में एक अवैध हथियार फैक्ट्री चलाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया था। सुशील ने कहा कि हिरासत में आरोपियों से पूछताछ से पता चला कि इलाके के सशस्त्र माओवादी अपने कैडर के लिए हथियार खरीदने के लिए उनके लगातार संपर्क में थे। उन्होंने कहा, ''इसके अलावा हमने दो अन्य अवैध हथियार कारखानों का भंडाफोड़ किया जो नक्सलियों को हथियारों की आपूर्ति के प्रमुख स्रोत थे।
-
शेखपुरा | बिहार के शेखपुरा जिला दीवानी अदालत परिसर में मंगलवार को एक महिला एक महिला पुलिसकर्मी के गले से सोने की चेन छीनकर निगल गई। यह अजीब घटना उस समय हुई जब महिला पुलिसकर्मी उक्त महिला एवं उसके पति के बीच हाथापाई में बीच-बचाव कर रही थी। विशेष लोक अभियोजक चंद्रमौली यादव ने बताया कि शेखपुरा थाना अंतर्गत अहियापुर गांव की सरोज देवी दहेज उत्पीड़न के एक मामले में अपने पति निरंजन कुमार के खिलाफ अपर जिला न्यायधीश (प्रथम) की अदालत में अपना पक्ष रखने के लिए पेश हुई थी। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच हाथापाई के दौरान बीच-बचाव के क्रम में वह चोटिल हो गए। उन्होंने बताया कि गवाही देने के बाद उक्त महिला अदालत के बरामदे में अपने पति के साथ हाथापाई करने लगी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान अदालत परिसर में तैनात महिला पुलिसकर्मी वंदना कुमारी ने बीच-बचाव करने आयी और सरोज उनसे भी उलझ गई और उनके गले से सोने की चेन छीनकर अपने मुंह में ले लिया और उसे निगल लिया। उन्होंने बताया कि सोने की चेन निगलने के बाद उक्त महिला को शल्यक्रिया के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया। उन्होंने बताया कि सरोज को मानसिक रूप से अस्वस्थ मानकर पुलिस ने उसके खिलाफ इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की है। -
नयी दिल्ली| केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को किसानों से आय और उत्पादन बढ़ाने के लिए बीजों के साथ प्रयोग और प्रौद्योगिकियों का उपयोग करना का आग्रह किया। तोमर ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 25 से 30 अप्रैल, 2022 के दौरान आयोजित होने वाले ‘किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी' अभियान की शुरुआत करते हुए यह बात कही। इस संबंध में जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि तोमर ने कई राज्यों में कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) में मौजूद किसानों से इस दौरान बातचीत भी की। बयान के अनुसार, बातचीत का उद्देश्य किसानों को सरकार की प्रमुख योजनाओं से अवगत कराना और जमीनी स्तर पर किसानों को मिलने वाले लाभों का आकलन करना है।
-
रायसेन (मप्र)| मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में कथित तौर पर आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या करने से पहले 35 वर्षीय एक जौहरी ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटों को जहर दे दिया। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर बाड़ी नगर में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को हुई। उन्होंने बताया कि जौहरी की पत्नी और बड़े बेटे की मौत हो गयी, जबकि छोटा बेटा अपनी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है और उसे इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट के अनुसार जौहरी जितेंद्र सोनी को व्यापार में लगातार घाटा हो रहा था और अदालत के एक मामले के कारण परिवार में भूमि विवाद का समाधान भी नहीं हो रहा था, इसलिए उसने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि जितेंद्र ने पहले अपनी पत्नी रिंकी (32) और दो बेटों को जहर दिया और फिर कमरे में फांसी लगा ली। मीणा ने बताया कि जितेंद्र, रिंकी और उनके बड़े बेटे वैष्णव (12) की मौत हो गई, जबकि छोटे बेटे की हालत नाजुक है । उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन फिलहाल बोलने की स्थिति में नहीं हैं।
मीणा ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में विस्तृत जांच जारी है। -
नयी दिल्ली| अखिल भारतीय स्तर पर बिजली मांग या एक दिन में सबसे अधिक आपूर्ति मंगलवार को 201 गीगावॉट के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई। देश के ज्यादातर हिस्सों में पारा चढ़ने के साथ बिजली की मांग बढ़ी है। बिजली मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘आज 14:51 बजे अखिल भारतीय स्तर पर पूरी की गई अधिकतम बिजली की मांग 201.066 गीगावॉट रही।'' इसने पिछले साल के 200.539 गीगावॉट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। यह रिकॉर्ड सात जुलाई, 2021 को दर्ज हुआ था। मंत्रालय ने कहा कि बढ़ती बिजली की मांग देश की आर्थिक वृद्धि को दर्शाती है।
इस साल मार्च में बिजली की मांग करीब 8.9 प्रतिशत बढ़ी है। मई-जून में यह मांग बढ़कर 215-220 गीगावॉट पर पहुंचने की उम्मीद है। -
नयी दिल्ली | शिवगिरि मठ में इस साल विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों की एक वैश्विक बैठक आयोजित की जाएगी। मठ शिवगिरि तीर्थयात्रा की 90 वीं वर्षगांठ मना रहा है। केरल में शिवगिरी मठ की स्थापना समाज सुधारक श्री नारायण गुरु ने की थी। साल भर चलने वाले समारोह का उद्घाटन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया और समारोह विश्व स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। शिवगिरि में स्थित ब्रह्म विद्यालय अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है। श्री नारायण धर्म संघम ट्रस्ट के अध्यक्ष सच्चिदानंद स्वामी ने मंगलवार को कहा कि इस साल शिवगिरि में दुनिया भर के सभी धर्मों के प्रतिनिधियों की एक वैश्विक बैठक आयोजित की जाएगी। -
गुरुग्राम | हरियाणा में गुरुग्राम के मानेसर के सेक्टर 6 में कचरे के अंबार वाले टीले में भीषण आग लगने से पास में स्थित कई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं तथा एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए। आग लगने से बाइक, ट्रैक्टर और कैंटर समेत एक दर्जन से अधिक वाहन बुरी तरह जल गए।
इससे पहले सुबह गुरुग्राम अग्निशमन विभाग के उप निदेशक गुलशन कालरा ने कहा था कि आग लगने की घटना में एक महिला समेत दो की मौत हो गई है, लेकिन बाद में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मरने वालों की संख्या में संशोधन किया। यादव ने बताया, “अब तक केवल एक महिला की मौत की पुष्टि हुई है, जिसकी पहचान बिहार में पटना के रानीपुर की निवासी 50 वर्षीय मीना देवी के रूप में हुई है। आग में घायल हुए तीन अन्य लोगों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात को 25 एकड़ में फैले एक कचरा डालने वाले स्थल में स्थित कूड़े के अंबार से बने टीले में आग लग गई। तेज़ हवाओं के कारण आग पास में बनी झुग्गियों तक पहुंच गई। झुग्गियों में रहने वाले लोग इलाके से कबाड़ इकट्ठा करते थे। इलाके में कबाड़ व्यापारियों के छोटे गोदाम भी हैं। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और रेवाड़ी से 40 से अधिक दमकल गाड़ियों को काम में लगाया गया और उन्हें आग बुझाने में लगभग आठ घंटे लगे। सूत्रों ने बताया कि 100 से ज्यादा झुग्गियां जल कर खाक हो गई हैं जबकि कुछ पशुओं की भी जान गई है। -
नयी दिल्ली | थलसेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलवार को नौसेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित किया और सशस्त्र बलों के तीनों अंगों के बीच सामंजस्य, बलों की संरचना तथा राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने के लिए ‘‘संपूर्ण राष्ट्र'' दृष्टिकोण की जरूरत को रेखांकित किया। सेना ने ट्वीट किया, “थलसेनाध्यक्ष जनरल एम. एम. नरवणे ने नयी दिल्ली में नौसेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित किया जहां उन्होंने ‘संपूर्ण राष्ट्र' धारणा, थिएटर, बलों की संरचना, सैन्य-असैन्य संबंध और अन्य मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किये।” रक्षा मंत्रालय थिएटर कमान की स्थापना करने के लिए काम कर रहा है। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने भी नौसेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित किया। वायु सेना ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इस चार दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत सोमवार को हुई। भारतीय नौसेना के उच्च कमांडर इस सम्मेलन में देश की समुद्री सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा कर रहे हैं।
-
जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले के नगर थाने के कनौदी मुहल्ला स्थित एक होटल और उत्सव हॉल के मालिक की अपराधियों ने मंगलवार को उनके आवास में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी। जहानाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि मरने वाले की पहचान अभिराम शर्मा के तौर पर हुयी है और हत्या के कारणों के बाद तत्काल पता नहीं चल पाया है । उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। पांडेय ने बताया कि अपराधियों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब शर्मा अपने आवास के ऊपरी मंजिल पर मौजूद थे ।
-
नयी दिल्ली। चुनाव निगरानी संस्था एडीआर ने मंगलवार को कहा कि पांच राज्यों में 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी बदलने वाले 276 उम्मीदवारों में से अन्य राजनीतिक दलों के लिए 27 प्रतिशत ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और 13 प्रतिशत ने कांग्रेस छोड़ दी। ‘नेशनल इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' (एडीआर) ने उन 276 उम्मीदवारों और 85 विधायकों के हलफनामों का विश्लेषण किया, जिन्होंने 2017 से 2022 के दौरान पार्टियां बदलीं और इस साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुआ विधानसभा चुनाव लड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के विधानसभा चुनावों के दौरान (75 उम्मीदवार) 27 फीसदी बसपा को छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो गए, जबकि (37 उम्मीदवारों) 13 फीसदी ने कांग्रेस छोड़ दी। वर्ष 2022 के चुनावों में, 276 उम्मीदवारों में से 54 (20 प्रतिशत) समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हुए। इसके बाद 35 उम्मीदवार (13 प्रतिशत) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए और 31 उम्मीदवार (11 प्रतिशत) बसपा में शामिल हुए। सबसे अधिक 27 विधायकों (32 प्रतिशत) ने भाजपा छोड़ दी, जबकि 24 विधायकों (28 प्रतिशत) ने हाल में हुए चुनाव को लड़ने के लिए कांग्रेस छोड़ दी। -
कोलकाता| गृह मंत्रालय ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल और उससे जुड़े तीन राज्यों- बिहार, झारखंड तथा ओडिशा की पुलिस को अगले पखवाड़े के दौरान क्षेत्र में माओवादी गतिविधियां बढ़ने के प्रति आगाह किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूर्वी जोनल परिषद की स्थायी समिति की यहां राज्य सचिवालय में बैठक हुई। बैठक में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने खुफिया सूचना का हवाला देते हुए माओवादी गतिविधियों में अचानक वृद्धि की आशंका जताई और इन चारों राज्यों की पुलिस को सतर्क किया। राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा, “पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा की पुलिस को अगले 15 दिनों के लिए संभावित माओवादी हमले के प्रति उच्च सतर्कता बरतने को कहा गया है। इस संबंध में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से सूचना प्राप्त हुई है। -
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की मोहनगंज पुलिस ने महिला हेल्प डेस्क प्रभारी रश्मि यादव की मौत के लिए कथित रूप से जिम्मेदार आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। अमेठी जिले के मोहनगंज थाने में तैनात दारोगा और महिला हेल्पडेस्क प्रभारी रश्मि यादव का शव शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में थाना परिसर में बने सरकारी आवास के कमरे में फंदे से लटका मिला था । पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि इस मामले में वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह उर्फ रिशू को अलीगढ से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि रश्मि यादव के पिता मुन्ना लाल यादव ने थाना मोहनगंज पर लिखित तहरीर दी थी कि मेरी पुत्री रश्मी यादव थाना मोहनगंज में प्रभारी महिला चौकी पद पर तैनात थी । पिता ने अपने तहरीर में कहा है कि इससे पूर्व मेरी बेटी बहराइच जनपद में प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका थी वहीं पर उसकी जान पहचान डायट मे कार्यरत आरोपी सुरेन्द्र सिंह उर्फ रिशू निवासी जनपद अलीगढ से हुई । पिता ने तहरीर में कहा था कि सुरेन्द्र सिंह उर्फ रिशू मेरी बेटी को सामने मिलकर व मोबाइल फोन से वार्ता के दौरान अपमान जनक बातें बोलता था और परेशान करता था जिससे क्षुब्ध होकर मेरी बेटी ने 22 अप्रैल को थाना मोहनगंज स्थित आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सूचना पर थाना मोहनगंज मे मुकदमा दर्ज किया गया था और आरोपी को अलीगढ से गिरफ्तार कर लिया गया । पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को रश्मि के लखनऊ स्थित आवास पर जाकर उनके परिजन से मुलाकात की थह और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख ने न्यायालय से जातिगत मानसिक उत्पीड़न की वजह से घटी इस घटना का संज्ञान लेने का आग्रह किया था । - मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश). मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी ने कथित रूप से जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के कुटबा गांव में सिपाही विनीत कुमार (26) ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। वह आगरा में तैनात था और छुट्टी पर अपने गांव आया था। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं लग सका है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले की जांच की जा रही है।
- वाराणसी (उप्र) .वाराणसी में, देश दुनिया के पर्यटकों और श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करने वाले गंगा नदी के घाटों में अब एक और नया घाट शामिल हो जाएगा। इस नए घाट का नाम "खिड़किया घाट" है लेकिन इसे ‘‘नमो घाट'' भी कहा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस घाट का उद्घाटन कर सकते हैं। घाट पर तीन जोड़ी हाथ की अभिवादन करती आकृतियां बनाई गई हैं। सूर्य का अभिवादन और गंगा को प्रणाम करते हाथों के इन तीनों शिल्पों की वजह से इस घाट को लोग ‘नमो' घाट कहते हैं। खिड़किया घाट के प्रथम चरण का काम समाप्ति की ओर है। इस पर करीब 34 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस घाट से जल मार्ग और वायु मार्ग को भी जोड़ा जाएगा ताकि पर्यटक अन्य शहरों तक जा सकें। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्राचीनता को संजोए हुए, आधुनिकता के साथ तालमेल कर चलती काशी के करीब 84 घाटों की श्रंखला में यह नया घाट लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ डी. वासुदेवन ने बताया कि करीब 21000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बन रहे इस घाट की लागत लगभग 34 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि यह लगभग आधा किलोमीटर लम्बा है और इसका पहला चरण बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने बताया “ इसके निर्माण में ‘मेक इन इंडिया' पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस घाट पर ‘वोकल फॉर लोकल' भी दिखेगा। श्रद्धालु बनारस की सुबह देखने के बाद यहां शाम को गंगा आरती में शामिल हो सकेंगे।” यहां ओपन थियेटर, लाइब्रेरी, बनारसी खान पान के लिए फूड कोर्ट की व्यवस्था है। यहां एक बहुउद्देशीय प्लेटफार्म भी होगा, जहां हेलीकॉप्टर उतरने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो सकता है। वासुदेवन ने बताया “यहां श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम सुगम दर्शन का टिकट ले सकते हैं। जेटी से बोट द्वारा वे श्री काशी विश्वनाथ धाम जा सकेंगे।” इंजीनियर इंडिया लिमिटेड के प्रबंधक दुर्गेश ने बताया कि घाट के निर्माण में जिस सामग्री का इस्तेमाल किया गया है उससे बाढ़ में घाट सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि देखने में खिड़किया घाट पुराने घाटों की तरह है, यहां तक गाड़ियां जा सकती हैं और घाट पर ही वाहन के लिए पार्किंग की व्यवस्था है।
- शिवपुरी (मप्र) . मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में मिट्टी की खदान अचानक धंसने से दो महिलाओं की मौत हो गई। बामौरकलां थाना प्रभारी पुनीत वाजपेयी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना शिवपुरी जिले के सुलार नदी की नहर के पास देवपुर में सोमवार शाम को उस वक्त हुई, जब ये महिलाएं इस खदान से पोतनी मिट्टी खोद रही थी। उन्होंने कहा कि एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी महिला की मौत झांसी में उपचार के दौरान हुई। वाजपेयी ने बताया कि मृतकों की पहचान ब्रह्मा यादव (40) एवं सुमन यादव (50) के रूप में की गई है।
- नयी दिल्ली. स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि वह पांच मई से गुजरात के भावनगर को पुणे और मुंबई से जोड़ने वाली उड़ानें शुरू करेगी। विमानन कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि वह अहमदाबाद-पुणे मार्ग पर अतिरिक्त उड़ानें भी आरंभ करेगी। बयान के मुताबिक, भावनगर-पुणे उड़ान केंद्र सरकार की ‘उड़ान' योजना के तहत संचालित होगी।उड़ान योजना के तहत केंद्र, राज्य सरकारें और हवाईअड्डा संचालक चुनिंदा विमानन कंपनियों को वित्तीय प्रोत्साहन देते हैं, ताकि बिना सेवा या कम सेवा वाले हवाईअड्डों से उड़ानों को संचालित किया जा सके और हवाई किराए को किफायती बनाया जा सके। नयी उड़ान सेवाओं के लिए स्पाइसजेट क्यू-400 विमान तैनात करेगी।
- बदायूं (उप्र) .बदायूं जिले में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मंगलवार को मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सहसवान चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मुजरिया थाना क्षेत्र के बदायूं मेरठ मार्ग पर मुजरिया चौराहे के पास आज यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि गांव नगला सलारपुर के रहने वाले प्रमोद (28), शीला देवी (70) एवं अनार सिंह (40) एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव नगला सालार से दवा लेने सहसवान जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
- लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ पुलिस आयुक्तालय (पुलिस कमिश्नरेट) में दो और नये थाने स्थापित करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया, "सुदृढ कानून व्यवस्था और आमजन के लिए पुलिस सेवा की सहज उपलब्धता कराने के प्रति संकल्पित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ (पुलिस आयुक्तालय) के थाना हजरतगंज के अन्तर्गत नवीन पुलिस थाना मदेयगंज तथा थाना काकोरी के अन्तर्गत नवीन पुलिस थाना दुबग्गा की स्थापना का निर्णय लिया है।" उल्लेखनीय है कि लखनऊ पुलिस आयुक्तालय में अभी कुल 43 थाने हैं। दो नये थानों का सृजन होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 45 हो जाएगी। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनवरी 2020 में लखनऊ और गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की थी। बाद में वाराणसी और कानपुर में भी यह व्यवस्था लागू की गई।





.jpg)
.jpg)




















.jpg)