- Home
- देश
- नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन द्वारा डिजाइन और विकसित की गई, सेना के लिए हेलीना और वायुसेना के लिए ध्रुवास्त्रा मिसाइल प्रणाली का संयुक्त उपयोग परीक्षण किया गया है। यह परीक्षण रेगिस्तानी पर्वतमाला में अत्याधुनिक हल्के हेलिकॉप्टर प्लेटफॉर्म से किया गया। न्यूनतम और अधिकतम रेंज में मिसाइल क्षमताओं के आंकलन के लिए पांच मिशनों को अंजाम दिया गया। कुछ मिशन युद्धक टैंकों और कुछ फ़्लाइंग हेलिकॉप्टर को निशाना बनाते हुए किए गए।हेलीना तीसरी पीढ़ी की मिसाइल प्रणाली है। इसमें सभी प्रकार के मौसम में दिन और रात में निशाना साधने की क्षमता है। यह पारंपरिक कवच से लैस युद्धक टैंकों और विस्फोटक प्रतिक्रियाशील कवच को ध्वस्त करने में सक्षम है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित, यह विश्व में सबसे उन्नत एंटी-टैंक हथियारों में से है। यह मिसाइल प्रणाली अब सेना और वायु सेना में शामिल करने के लिए तैयार है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि के लिए रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन, सेना और वायु सेना को बधाई दी है।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केरल में बिजली और शहरी क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी। इस अवसर उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं केरल की विकास यात्रा में बहुत उपयोगी साबित होंगी। श्री मोदी ने कहा कि नई परियोजनाएं वास्तव में इस सुंदर राज्य का सशक्तिकरण करेंगी। उन्होंने कहा कि केरल के लोगों ने देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।प्रधानमंत्री ने पुगलुर-त्रिचूर विद्युत पारेषण परियोजना राष्ट्र को समर्पित की। पांच हजार 70 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस परियोजना से त्रिचूर जिला राज्य का एक बड़ा बिजली केंद्र बन जाएगा। राज्य की बढ़ती ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। प्रधानमंत्री ने कासरगोड सौर ऊर्जा परियोजना भी देश को समर्पित की। इसे राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन के तहत विकसित गया है। उन्होंने कहा कि देश के हरित ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने में यह महत्?वपूर्ण भूमिका निभाएगी। श्री मोदी ने कहा कि अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने के लिए किसानों को सौर ऊर्जा क्षेत्र से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने तिरुवनंतपुरम में एकीकृत कमान तथा नियंत्रण केंद्र और स्मार्ट सड़क परियोजना की आधारशिला भी रखी।प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य के मछुआरों के कल्याण के लिए कई परियोजनाएं लागू की हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट में कोच्ची में मछली बंदरगाह के निर्माण के लिए बड़ी राशि आवंटित की गई है। उन्होंने मशहूर मलयालम कवि कुमारानासन की कविता की पंक्तियां पड़ीं।
- उधगमंडलम (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के उधगमंडलम जिला अदालत ने यहां शुक्रवार को 40 साल के एक व्यक्ति को अपनी बेटी का यौन शोषण करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई और उस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।इस व्यक्ति ने 2014 से 2017 तक अपनी बेटी का यौन शोषण किया और अपनी पत्नी को इसकी जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी दी थी। इस यातना से परेशान बेटी ने सितंबर 2017 में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायाधीश अरुणाचलम ने पोक्सो (बच्चों को यौन अपराध से संरक्षण) अधिनियम के तहत आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।
- नई दिल्ली। आयकर विभाग ने आंध्र प्रदेश की एक कंपनी के परिसरों की तलाशी में 160 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है। एलुरु का यह कारोबारी समूह फिल्म फाइनेंस और वितरण समेत अन्य कारोबार से जुड़ा है।केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह तलाशी 28 जनवरी को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कंपनी के 21 जगहों पर स्थित परिसरों में ली गयी। सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ''इस तलाशी कार्रवाई की सबसे बड़ी सफलता यह है कि एलुरु और राजमहेन्द्रवरम जैसे जगहों से बड़ी मात्रा में अवैध नकदी और सोने का पता चला है।'' बयान के अनुसार, ''तलाशी अभियान के जरिए 161 करोड़ रुपये के अघोषित वित्तीय लेन-देन से संबंधित साक्ष्य का पता चला है। यह अघोषित लेन-देन साल 2016-17 से 2019-20 के दौरान किए गए हैं जो कि कर योग्य लेन-देन हैं।'' इसमें कहा गया है कि इस कार्रवाई के दौरान कुल 17.68 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। जिसमें 14.26 करोड़ रुपये नकदी, 3.42 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, सोना और चांदी शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि तलाशी अभियान के दौरान, हाथ से लिखी गई किताबें, विभिन्न सौदों के समझौते और ऐसे दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिसमें अघोषित लेन-देन की जानकारी मिली है। मामले में आगे जांच जारी है।
- गोरखपुर (उत्तर प्रदेश),। धार्मिक पुस्तकों के मशहूर प्रकाशक गीता प्रेस, अयोध्या के राम मंदिर परिसर में भगवान राम से जुड़ी तस्वीरों और पांडुलिपियों के प्रदर्शन के मकसद से एक इमारत के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने के सिलसिले में विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर रहा है।गीता प्रेस के प्रबंधक लाल मणि त्रिपाठी ने बताया, "हमने एक इमारत के निर्माण के लिए 5000 वर्ग फीट जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा है। इस इमारत में भगवान राम से जुड़ी हाथ से बनी तस्वीरें और पांडुलिपियों को रखा जाएगा। वहां हम गीता प्रेस की किताबें भी बेचेंगे।" उन्होंने बताया "हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी योजना के सिलसिले में बातचीत की है। मुख्यमंत्री ने हमें अयोध्या प्रशासन से बात करने की सलाह दी है। अगर हमें राम मंदिर परिसर में जगह मिल जाए तो हमें खुशी होगी। इसके लिए हम अयोध्या प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट के समक्ष विस्तृत प्रस्ताव पेश करेंगे।" त्रिपाठी ने बताया इस वक्त यह प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है और बहुत संभावना है कि मार्च के पहले हफ्ते में यह तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि गीता प्रेस में लीला चित्र मंदिर स्थित है, जिसका उद्घाटन देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने वर्ष 1956 में किया था। इस चित्र मंदिर में रामलीला के 250 चित्र समेत 700 तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं। इसमें एक घड़ा भी रखा गया है जिसमें संपूर्ण रामायण का दस्तावेजीकरण किया गया है।
- धौलपुर (राजस्थान)। राजस्थान के धौलपुर में एक प्रेमी एक युवती के घर में घुस आया और उसने युवती को उसके साथ नहीं भेजने पर उसके परिवार को गोली मारने की धमकी दी। उसने घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर भी गोली चलाई, लेकिन इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ और पुलिस के कमांडो ने उसे काबू कर लिया।धौलपुर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह ने कहा, ''आरोपी आकाश गुर्जर (22) गुरुवार को एक युवती के घर पहुंचा और उसके परिजनों को धमकी दी। उसके पास देसी पिस्तौल थी। उसने युवती से परिजन को धमकी दी कि यदि उन्होंने युवती को उसके साथ नहीं भेजा, तो वह उन्हें गोली मार देगा।'' पुलिस ने बताया कि इसके बाद परिजन एक कमरे के अंदर भागे और उन्होंने दरवाजा बंद कर पुलिस अधीक्षक को फोन किया, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और त्वरित कार्रवाई दल को घटनास्थल पर तुरंत भेजा गया। सिंह ने बताया कि आरोपी के पुलिस पर गोलीबारी की लेकिन गोली किसी को लगी नहीं।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कमांडो ने आरोपी को काबू कर लिया। उन्होंने कहा कि यह इलाका बहुत आबादी वाला है, ऐसे में गोलीबारी से अन्य लोगों का जीवन खतरे में पड़ सकता था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ निहालगंज थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
- भुवनेश्वर। ओडिशा में एक महिला ने अपने बेटे की हत्या में पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए गुरुवार को भुवनेश्वर में ओडिशा विधानसभा के पास अपने दूसरे बेटे के साथ आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि जगतसिंहपुर जिले की बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर विधानसभा परिसर के पास जयदेव भवन के सामने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हालांकि, सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने उनके प्रयास को नाकाम कर दिया। पुलिस ने कहा कि महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया ।महिला ने आरोप लगाया कि कुजंग इलाके में उसके बड़े बेटे को कुछ प्रभावशाली लोगों ने मार डाला और पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
- चंडीगढ़। पंजाब के फरीदकोट जिले में गुरुलार को युवा कांग्रेस के नेता 34 वर्षीय गुरलाल सिंह भुल्लर की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई। भुल्लर फरीदकोट जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष थे।इस बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो अज्ञात हमलावरों ने फरीदकोट जिले के जुबली चौक पर भुल्लर पर 12 राउंड गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि भुल्लर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए राज्य पुलिस प्रमुख को घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को पकडऩे का निर्देश दिया। पुलिस ने बताया कि हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।पंजाब के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, '' हमारे फरीदकोट युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुरलाल सिंह पर प्राणघाती हमले से स्तब्ध हूं। पंजाब के पुलिस महानिदेशक को शीघ्र जांच सुनिश्चित करने एवं इस नृशंस अपराध को अंजाम देने वालों को पकडऩे के निर्देश दिए है। दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।'
- नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को असम में अगरबत्ती के लिए बांस की तीली बनाने वाली एक इकाई का उद्घाटन किया। इस इकाई को 10 करोड़ रुपये की लागत से लगाया गया है। इससे प्रत्यक्ष रूप से 350 लोगों को जबकि परोक्ष रूप से 300 लोगों को रोजगार मिलेगा।एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, '' मोदी सरकार ने चीन और वियतनाम से कच्ची अगरबत्ती के आयात पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही उसमें उपयोग होने वाली बांस की तीलों पर आयात शुल्क भी बढ़ा दिया है। ऐसे में असम में अगरबत्ती के लिए बांस की तीलों का कारखाना लगाया जाना महत्वपूर्ण कदम है।'' बयान के अनुसार, ''अगरबत्ती में उपयोग होने वाली बांस की तीलों के आयात के कारण देश के अगरबत्ती उद्योग को काफी नुकसान हो रहा था। इसी कारण दोनों देशों से आयात पर पाबंदी लगाने का निर्णय किया गया।'' सूक्ष्म, लघु एवं मंझौले उद्यम मंत्रालय के बयान के अनुसार सरकार के विभिन्न प्रयासों से सैकड़ों बंद पड़ी अगरबत्ती इकाइयां पिछले डेढ़ साल में फिर चलने लगी हैं। इससे करीब 3 लाख लोगों को रोजगार मिला है। गडकरी ने बयान में कहा कि असम में अगरबत्ती के लिये बांस की लकड़ी बनाने का कारखाना लगने से स्थानीय अगरबत्ती उद्योग को मजबूती मिलेगी। इस क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की काफी क्षमता है।
- नई दिल्ली। ईएसआई (कर्मचारी राज्य बीमा) स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी के घर के 10 किलोमीटर के दायरे में अगर ईएसआईसी अस्पताल नहीं है तो वह कर्मचारी राज्य बीमा निगम के पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में इलाज के लिये जा सकता है।गुरुवार को श्रम मंत्रालय ने यह जानकारी दी । बयान के अनुसार नए क्षेत्रों में भी ईएसआई योजना का विस्तार करने के परिणामस्वरूप ईएसआई लाभार्थियों की संख्या में बड़े पैमाने पर वृद्धि हुई है। ऐसे में अब ईएसआई सदस्यों को उनके अपने आवास के आसपास ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुनियादी ढांचे के विस्तार और उसे सशक्त करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें कहा गया है, ''इस समय कुछ क्षेत्रों में ईएसआई के अस्पताल या औषधालय या इन्श्युर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर (आईएमपी) के 10 किलोमीटर के दायरे में न होने के चलते ईएसआई लाभार्थियों को चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने में कठिनाई आ रही है। ऐसे क्षेत्रों में ईएसआई लाभार्थियों को अब देश में ईएसआईसी के पैनल में शामिल अस्पतालों में स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा प्राप्त करने का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। इसके लिए लाभार्थी को किसी ईएसआईसी अस्पताल या औषधालय से मंजूरी लेने की आवश्यकता नहीं होगी।''
- बांदा (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में जसपुरा क्षेत्र में सिंचाई कर रहे 19 साल के एक युवक की खेत में करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात गौरी कला गांव में बटाईदार खेतिहर रामनारायण का 19 साल का बेटा हिमांशु निजी नलकूप से गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहा था, तभी खेत की तारबाड़े में आये बिजली करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह अन्य किसानों से उसे मृत अवस्था में देखा और परिजनों व पुलिस को घटना की सूचना दी। सिंह ने बताया कि युवक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और इस बारे में जांच की जा रही है।
- हमीरपुर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के कुर्रा गांव के खेत में बुधवार को मंगेतर के हमले में घायल इटौरा गांव की युवती की झांसी के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।पुलिस ने बताया कि बुधवार की शाम युवती पर चाकू से हमले के बाद जालौन जिले के युवक देवेन्द्र (22) ने उसी के दुपट्टे से पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की शाम मझगवां थाना क्षेत्र के इटौरा गांव के घनाराम जोशी की बेटी ज्योति (21) राठ क्षेत्र के कुर्रा गांव के एक खेत में गंभीर रूप से घायल और जालौन जिले सैदनगर निवासी उसका मंगेतर देवेन्द्र (22) वहीं बबूल के पेड़ में फांसी के फंदे में लटका मिला था। त्रिपाठी ने बताया कि घायल युवती को इलाज के लिए झांसी के मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जहां आज इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी भी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि युवक और युवती की एक-दूसरे के साथ अगले कुछ माह बाद शादी होनी थी । युवती के बुलाने पर युवक उससे मिलने खेत में गया था, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और युवक ने युवती के पेट, गले और कनपटी पर चाकू से हमला करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान बीच-बचाव में चाकू लगने से युवती की एक चचेरी बहन भी घायल हुई है। एसएचओ ने बताया कि युवक के शव का आज यहां जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया गया, जबकि युवती के शव का पोस्टमॉर्टम झांसी में होगा। मामले की जांच की जा रही है।
- बुलढाणा। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के एक गांव में बिजली गिरने से 60 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गयी । एक अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी । बुलढाणा के तहसीलदार रूपेश खंडारे ने बताया कि यह घटना सुबह हुई । उन्होंने बताया कि घटना के समय तंदुलवाड़ी गांव में बाबाराव रिंधे अपने खेत में काम कर रहे थे, इसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये । अधिकारी ने बताया कि तहसील के कुछ गांवों में आज 11 बजे तक गरज के साथ बारिश हुयी और बिजली चमकी।
- बालासोर (ओडिशा)। ओडिशा के बालासोर जिले में एक ट्रक के पलटने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और 20 मवेशी भी हादसे में मारे गए।पुलिस ने बताया कि पशुओं को ले कर जा रहा ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर बस्ता के पास एक एसयूवी से टकरा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एसयूवी में सवार दोनों व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें नजदीक ही एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल जा रहे ट्रक का चालक और उसका सहायक मौके से फरार हो गए।
- बदायूँ (उप्र)। जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने कथित रूप से घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। आरोपी पति को हत्या में प्रयुक्त फावड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया, फैजगंज बहेटा थाना क्षेत्र के गनगोली गाँव का रहने वाला आरोपी हरदेव मानसिक रूप से कमजोर है। आरोपी अपनी पत्नी उषा (45) के साथ रहता था। उन दोनों का आये दिन झगड़ा होता था। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी हरदेव ने उषा की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी है। आरोपी हरदेव को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।'' उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
- प्रतापगढ़ (उप्र)। जिला मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर थाना पट्टी कोतवाली अंतर्गत बारडीह गांव में बुधवार रात तीन सशस्त्र बदमाशों ने एक महिला को घायल करके बंधक बना लिया और लाखों रुपये नगद व लाखों रूपये कीमत के आभूषण लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध लूट का मामला दर्ज किया है।थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पट्टी में तैनात डॉ. पंकज कुमार अपने पैतृक आवास बारडीह में पत्नी कंचन के साथ रहते हैं। बुधवार रात वह सीएचसी में थे और उनकी पत्नी घटना के वक्त घर पर अकेली थीं। उन्होंने बताया, रात लगभग दस बजे तीन सशस्त्र बदमाश उनके घर पहुंचे और चिकित्सक को आवाज लगाने लगे। जैसे ही कंचन ने दरवाजा खोला तो बदमाशों ने उनके सर पर तमंचे से वार कर उन्हें बंधक बना लिया और अलमारी में रखे लगभग चार लाख रूपये नगद और लाखों रूपये के आभूषण लूट कर फरार हो गए। महिला ने पति को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। सिंह ने बताया कि चिकित्सक की तहरीर पर तीन आरोपियों के विरुद्ध लूट का मामला दर्ज किया गया है।
- नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय न कहा है कि कोविड-19 टीकाकरण के मामले में अमेरिका और इंग्लैंड के बाद भारत, दुनिया भर में तीसरे स्थान पर है।मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार की सुबह आठ बजे तक देश भर में 94 लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। उसने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दर में भी पिछले सात दिनों में लगातार कमी आयी है। एक फरवरी को यह 1.89 प्रतिशत थी जो गिर कर गुरुवार को 1.69 प्रतिशत रह गयी।प्रांतों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 18 फरवरी को सुबह आठ बजे तक 1 लाख 99 हजार 305 टीकाकरण सत्रों में टीके की कुल 94 लाख 22 हजार 228 खुराक के इंजेक्शन लाभार्थियों को लगाये गये हैं। इनमें 61 लाख 96 हजार 641 स्वास्थ्यकर्मी (पहली खुराक), 3 करोड़ 69 लाख 167 स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी खुराक) और 28 लाख 56 हजार 420 कोरोना योद्धा (पहली खुराक) शामिल हैं। देश में 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के 28 दिन पूरे होने के बाद 13 फरवरी से उन लोगों को टीके की दूसरी खुराक का इंजेक्शन लगना शुरू हो गया है जिन्होंने कम से कम 28 दिन पहले पहली खुराक ली थी।कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ। टीकाकरण के 33वें दिन (18 फरवरी) को 7 हजार 932 सत्रों में टीके के 4 लाख 22 हजार 998 खुराक के इंजेक्शन लगाए गए। इनमें से 3 लाख 30 हजार 208 लोगों को पहली खुराक जबकि 92 हजार 790 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। मंत्रालय ने बताया कि टीके की दूसरी खुराक लेने वालों में से 58.20 प्रतिशत लोग सात राज्यों से हैं। अकेले कर्नाटक में 14.74 प्रतिशत (54 हजार 397 खुराक) इंजेक्शन लगे हैं। मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार तक करीब 1.06 करोड़ (1 करोड़ 6 लाख 56 हजार 845) लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
-
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में आरोपी पति ने अपनी पत्नी को सब्जी काटने वाले चाकू से मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद शख्स ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया, जिसे बचा लिया गया है। लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान छोटूराम कालोनी में रहने वाले अवधेश (45) के रूप में हुई है। आरोपी ने अपनी पत्नी संगीता (40) पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला किया। आरोपी अवधेश ने संगीता की छाती पर वार किया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद अवधेश ने खुद के गले पर चाकू से वार किया और फिर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। चिल्लाने की आवाज सुनकर बेटा दौड़ा आया और पड़ोसियों को बुलाकर आरोपी अवधेश को बचाने का प्रयास किया। पड़ोसियों ने ही आरोपी अवधेश को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को खबर दी।
हादसे के वक्त आरोपी अवधेश का 11 साल का बेटा दूसरे कमरे में सो रहा था। उसकी एक बेटी की शादी हो चुकी है और दो बेटियां दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। हत्या की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची गोहाना रोड चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
-
बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ में बुधवार सुबह कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के कारण सड़क हादसे में दो किसानों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आसौदा से केएमपी होते हुए पंजाब घर जा रही किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार से जा रही निजी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में पंजाब के बठिंडा के गांव कुदा निवासी गुरदास सिंह (60) व अजायब सिंह (60) मौके पर मौत हो गई, जबकि रेशम सिंह (38) व रामकुमार (55) घायल हो गए। बादली डीएसपी अशोक कुमार के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग- 9 पर जाखौदा बाईपास के पास हुआ है। घायलों को बहादुरगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया है। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया। बस को कब्जे में ले लिया है। आसौदा थाने में केस दर्ज कराया गया है।
-
रायपुर। पिछले दो दिनों में मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि ने ठंडक लौटा दी है। खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवा और पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाए रहे। हवा की गति में उतार-चढ़ाव होता रहा। मौसम में आए बदलाव की वजह से सर्दी-खांसी और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। अस्पतालों में ज्यादा मरीज पहुंचने लगे हैं। दो दिन पहले ऐसे मरीजों की संख्या जहां 12 से 15 थी, लेकिन अब बढ़कर 18 से 20 हो गई है।
रायपुर मौसम विज्ञान विभाग के मौसम वैज्ञानिक हरिप्रसाद चंद्रा ने बताया कि फरवरी महीने में किसी भी सप्ताह में एक बार इस तरह की स्थिति बनती ही है। इस दौरान खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवा काफी नीचे रहती है। इसकी ऊंचाई 0.9 किमी के करीब रहती है। इसी वजह से इसका जनजीवन पर अधिक असर होता है।
बुधवार सुबह में हवा 10 किमी प्रतिघंटे की गति से चली तो शाम को 6 किमी की गति से। इसका औसत 8 किलोमीटर प्रतिघंटे रहा। दिन का पारा में एकदम से 9 डिग्री सेल्सियस गिर गया। मंगलवार को जहां अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं बुधवार को 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के संचालक डॉ. जीके दास ने बताया कि मौसम में बदलाव और बारिश का लाभ गेहूं की फसल को होगा। सरसो और चना की खेती को इससे नुकसान हो सकता है। अधिक दिन तक बादलों के रहने से फसलों में कीट का प्रकोप बढ़ सकता है।
हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. जय तिवारी ने कहा कि कोविडका प्रभाव है। पर मौसम में बदलाव पर इसका असर नहीं है। हम अभी इससे उबरे नहीं हैं। मौसम में आए बदलाव की वजह से वायरल फीवर और सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ी है। नमक पानी का गरारा जरूरी है। -
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में दोपहर से लापता बुआ-भतीजी के शव खेत में मिले। चचेरी बहन बगल में छटपटाती मिली। सभी के गले दुपट्टे से कसे मिले। एक के पिता तीनों को उठाकर घर लाया और फिर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बुआ-भतीजी को मृत घोषित कर चचेरी बहन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसपी व एएसपी ने फील्ड यूनिट की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से जानकारी ली है। दुपट्टे से गला कसा होने और मुंह से झाग निकलने से परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
सूरजपाल की 16 वर्षीय बेटी काजल बुधवार दोपहर तीन बजे चचेरे भाई संतोष रावत की बेटी 12 वर्षीय कोमल (भतीजी) व चचेरी बहन रोशनी (14) पुत्री सूरजबली के साथ घास लेने खेत के लिए निकली थीं। शाम छह बजे तक तीनों के घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
शाम 7:30 बजे सूरजपाल खोजबीन करते हुए घर से एक किमी दूर बबुरहा-जगदीशपुर मार्ग से सौ मीटर अंदर चचेरे भाई संतोष के सरसों के खेत में पहुंचा। तभी खेत के अंदर उसकी नजर काजल, कोमल व रोशनी पर पड़ी। तीनों अगल-बगल पड़ी कराह रही थी।
सभी के गले उन्हीं के दुपट्टे से कसे थे और हाथ पीछे की ओर बंधे थे। मुंह से झाग निकल रहा था। यह देख सूरजपाल के होश उड़ गए। वह भागकर गांव पहुंचा और परिवार को जानकारी देकर निजी वाहन से तीनों को लेकर अस्पताल पहुंचा। वहां डॉक्टर ने काजल व कोमल को मृत घोषित कर दिया। रोशनी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया, एसपी आनंद कुलकर्णी, एएसपी वीके पांडेय, सीओ रमेश चंद्र प्रलयंकर छह थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की।
सुराग तलाशने के लिए खोजी कुत्ते को बुलाया गया। स्वॉट टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। देर रात डीएम रवींद्र कुमार, एडीएम राकेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल व प्रभारी सीएमओ तन्मय कक्कड़ जिला अस्पताल पहुंचे। रोशनी के भाई विशाल से घटना की जानकारी ली।
-
सीधी (मप्र)। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना के एक दिन बाद वाहन चालक बलेन्दु विश्वकर्मा को बुधवार सुबह समीपवर्ती सतना जिले से पुलिस ने हिरासत में लिया। विश्वकर्मा को बाद में रामपुर नैकिन की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
रामपुर नैकिन में थाना प्रभारी अशोक पांडे ने बताया, ''बालेन्द्र विश्वकर्मा को समीपवर्ती सतना जिले के हनुमान नगर, नई बस्ती से बुधवार सुबह गिरफ्तार किया गया। उसे बाद में वहां से लाकर सीधी जिले के रामपुर नैकिन में एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।'' इससे पहले चालक विश्वकर्मा ने दावा किया था कि हादसे से ठीक पहले उसने बस में एक आवाज सुनी थी और उसके बाद बस अचानक नहर में गिर गई। विश्वकर्मा ने सीधी में मीडिया से कहा, ''यह बस सीधी से मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे रवाना हुई थी और दुर्घटनास्थल पर करीब साढ़े सात बजे पहुंची। बस के सड़क से फिसलकर नहर में गिरने से ठीक पहले मैंने इस बस में एक आवाज भी सुनी थी।'' उन्होंने कहा, ''लेकिन मुझे नहीं पता कि बस के किस हिस्से से यह आवाज आ रही थी, लेकिन इसके बाद यह नहर में गिर गई।''
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए बस हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई थी। यह बस यात्रियों से खचाखच भरी थी और अपना मार्ग बदलकर जाते समय नहर में गिर गई थी। इस हादसे में चालक सहित छह लोगों को वहां मौजूद 16 से 22 साल के पांच युवकों ने बचा लिया था।
-
बहरामपुर (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में निमटीटा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात हमलावरों द्वारा बम से किये गए हमले में राज्य के मंत्री जाकिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंत्री के साथ मौजूद कम से कम दो और लोग भी इस हमले में घायल हुए हैं।
पश्चिम बंगाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रम राज्य मंत्री हुसैन स्टेशन के 2 नंबर प्लेटफॉर्म पर रात करीब 10 बजे कोलकाता जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुरा से विधायक और दो अन्य लोगों को जंगीपुरा उप संभागीय अस्पताल ले जाया गया। पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं।
-
भोपाल। मध्यप्रदेश की जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह के भोपाल स्थित सरकारी बंगले से एक टेलीविजन कथित रूप से चोरी हो गया। इस संबंध में शहर के टी टी नगर पुलिस थाने में बुधवार को मामला दर्ज किया गया।
टी टी नगर पुलिस थाना प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह सरकारी एलईडी टेलीविजन था और इसे मंगलवार-बुधवार की मध्य रात में 74 बंगले स्थित मीना सिंह के बंगले के बैठक कक्ष से चोरी किया गया। उन्होंने बताया कि मंत्री मीना सिंह पिछले कुछ दिनों से भोपाल से बाहर हैं, इसलिए वह आजकल अपने इस बंगले में नहीं रह रही हैं। शर्मा ने बताया कि इस बंगले में तीन-चार सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं और बंगले की देखभाल करने वाला नर्मदा प्रसाद भी बंगले के पास ही रहता है। उन्होंने कहा कि नर्मदा प्रसाद की शिकायत पर पुलिस ने टेलीविजन चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है। जब उनसे पूछा गया कि इस टेलीविजन की कीमत क्या होगी, तो शर्मा ने कहा कि यह सरकारी टेलीविजन है, इसलिए सरकार ही इसकी कीमत बता सकती है। जब सवाल किया गया कि क्या चोरों की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई होगी, तो उन्होंने कहा, ''इस बंगले में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं।
-
भुवनेश्वर(ओडि़शा)। भगवान जगन्नाथ के एक भक्त ने श्री पंचमी (बसंत पंचमी) के मौके पर मंदिर में चार किलोग्राम से अधिक सोने के और तीन किलोग्राम से अधिक चांदी के जेवर - भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा एवं भगवान जगन्नाथ को - दान दिये । पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने इसकी जानकारी दी ।
सोने और चांदी के इन गहनों का कुल वजह आठ किलोग्राम से ज्यादा है और इन्हें विशेष आयोजन के मौकों पर इस्तेमाल किया जाएगा। सोने के गहने का वजन 4.858 किलोग्राम और कीमत करीब 2.30 करोड़ रुपये है जबकि चांदी के गहनों का वजह 3.876 किलोग्राम और कीमत करीब 2.91 लाख रुपये है। एसजेटीए के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार से भक्त के एक प्रतिनिधि ने मुलाकात की और मंदिर परिसर में प्रबंध समिति के कुछ सदस्यों और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मंगलवार को यह गहने सौंपे। कुमार ने कहा, "दानकर्ता ने नाम नहीं जाहिर करने का अनुरोध किया था क्योंकि वह प्रचार नहीं चाहता है।"
स्वर्ण आभूषणों में झोबा, श्रीमुख एवं पद्म शामिल है जो तीनों मूर्तियों के लिये है। गहनों में भगवान बलभद्र के लिये 40 'श्रीमुख पद्म' और दो 'झोबा' हैं, भगवान जगन्नाथ के लिये 53 'श्रीमुख पद्म' और दो 'झोबा' तथा देवी सुभद्रा के लिये दो 'तडाकी' और दो 'झोबा' शामिल है। इन गहनों को कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर कार्यालय के कोषागार में रखा गया है।




.jpg)



.jpg)

.jpg)
















.jpg)