- Home
- बिजनेस
-
नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजाार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना 247 रुपये की बढ़त के साथ 48,403 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,156 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
इसी के अनुरूप चांदी भी 825 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 62,417 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,592 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,827 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी 23.17 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "कॉमेक्स में सोना 1,827 डॉलर प्रति औंस पर था। इससे यहां भी सोने की कीमतों में तेजी आई।" - नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) 28 फरवरी को सन प्लांट एग्रो और सन प्लांट बिजनेस की संपत्तियों की नीलामी करेगा। इसके लिए आरक्षित मूल्य करीब 10 करोड़ रुपये रखा गया है। इन कंपनियों ने जनता से अवैध तरीके से धन जुटाया था, जिसकी वसूली के लिए नियामक यह कदम उठा रहा है। यह नीलामी ऑनलाइन तरीके से की जाएगी।सेबी ने मंगलवार को जारी नोटिस में कहा कि ये संपत्तियां पश्चिम बंगाल में जमीन के टुकड़ों तथा फ्लैटों के रूप में हैं। सेबी ने सन प्लांट एग्रो और सन प्लांट बिजनेस तथा उनके निदेशकों की संपत्तियों की नीलामी के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। नियामक ने कहा कि यह नीलामी 28 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक ऑनलाइन की जाएगी। जिन 15 संपत्तियों को नीलामी के लिए रखा गया है उनमें से नौ सन प्लांट बिजनेस की और छह सन प्लांट एग्रो की हैं। इन संपत्तियों के लिए कुल आरक्षित मूल्य 9.65 करोड़ रुपये है।
- नयी दिल्ली। डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड झारखंड में दो कोयला ब्लॉक के वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए हुई नीलामी में सबसे बड़ी बोलीकर्ता के रूप में उभरी है। कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ओडिशा में एक कोयला ब्लॉक के लिए महानदी माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे बड़ी बोली लगाई है जबकि पूर्वी ओडिशा में एक अन्य कोयला ब्लॉक के लिए सबसे बड़ी बोली याजदानी स्टील एंड पावर लिमिटेड ने लगाई है। इसी तरह असम में एक कोयला खदान के लिए सबसे बड़ी बोली असम मिनरल डेवलपमेंट कॉर्प लिमिटेड ने लगाई है।कोयला मंत्रालय ने नीलामी के पहले दिन पांच कोयला ब्लॉक के लिए बोलियां आमंत्रित की थी। इनमें से चार कोयला खदानों का पूरी तरह अन्वेषण हो चुका है जबकि एक खदान का आंशिक अन्वेषण हुआ है। बयान के मुताबिक, नीलामी के लिए रखी गई इन पांचों कोयला खदानों की सम्मिलित भंडार क्षमता 118.81 करोड़ टन है। इनसे सालाना 59.44 लाख टन कोयले का उत्खनन किया जा सकता है।
- नयी दिल्ली। दूरसंचार तथा उपग्रह क्षेत्र की कंपनियों के बीच 5जी स्पेक्ट्रम के आवंटन नियमों को लेकर खुली चर्चा के दौरान मतभेद खुलकर सामने आए। इस खुली चर्चा का आयोजन भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने किया था। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी इसी साल किए जाने की संभावना है। दूरसंचार और उपग्रह आधारित सेवाएं देने वाली कंपनियों में इस मुद्दे को लेकर भारी मतभेदों के बीच नियामक ने उनसे 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए अपने अतिरिक्त विचार 15 फरवरी तक देने को कहा है। विशेष रूप से ट्राई ने स्पेक्ट्रम के मूल्यांकन के तौर-तरीके को लेकर ब्योरा देने को कहा है। ट्राई ने इससे पहले 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 3,300 से 3,600 मेगाहर्ट्ज बैंड को 492 करोड़ रुपये प्रति मेगाहर्ट्ज के आधार मूल्य की सिफारिश की थी। ऐसे में 5जी स्पेक्ट्रम खरीदने की इच्छुक दूरसंचार कंपनियों को अखिल भारतीय स्तर पर यह स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए कम से कम 9,840 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। रिलायंस जियो इन्फोकॉम के अध्यक्ष रवि गांधी और भारती एयरटेल के मुख्य नियामकीय अधिकारी राहुल वत्स और सीओएआई (सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के उप-महानिदेशक विक्रम तिवथिया ने सुझाव दिया कि नियामक मध्यम बैंड और उच्च फ्रीक्वेंसी के बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक का इस्तेमाल कर आधार मूल्य तय करे।
- नयी दिल्ली |टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स' ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के नए ‘बीए.2 लिनिएज' का पता लगाने के लिए उसके ‘ओमीश्योर आरटी-पीसीआर' जांच को उन्नत किया गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) तथा मुंबई स्थित कस्तूरबा संक्रामक रोग अस्पताल की वायरस अनुसंधान प्रयोगशाला द्वारा किए गए अध्ययन में ओमीश्योर ने ओमीक्रोन के बीए.1, बीए.1.1 और बीए.2 लिनिएज का सफलतापूर्वक पता लगाया। कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही ओमीश्योर आरटी-पीसीआर जांच किट वर्तमान में भारत में मौजूद ओमीक्रोन के सभी ‘सब-लिनिएज' का पता लगाने में सक्षम है।
- नयी दिल्ली। प्रमुख डिजिटल स्वास्थ्य देखभाल मंच मेडिबडी ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मेडिबडी उपयोगकर्ताओं को वीडियो कॉल, घर पर पैथोलॉजी परीक्षण, दवाओं की होम डिलिवरी, मानसिक स्वास्थ्य सहायता जैसी अन्य स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं सहित हर वक्त ऑनलाइन विशेषज्ञ डॉक्टरों तक पहुंच मुहैया कराती है। मेडिबडी दिग्गज अभिनेता के साथ करार करके देश के कोने-कोने में अपनी पहुंच बढ़ाना चाहती है।मेडिबडी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सतीश कन्नन ने बयान में कहा, ‘‘उनके (बच्चन) साथ जुड़ना अत्यधिक सम्मान की बात है, जिनके नाम में ही इतना भरोसा और सम्मान है। बच्चन का सिनेमा से वही संबंध है, जो मेडिबडी भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली के साथ कायम करना चाहती है।'
- नयी दिल्ली। बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड अपने बिजली पारेषण एवं वितरण कारोबार को अलग कर दूसरी कंपनी में मिलाएगी ताकि एक क्षेत्र-केंद्रित फर्म बनाई जा सके। शेखर बजाज की अगुआई वाली कंपनी ने मंगलवार को एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी।इसके मुताबिक, बजाज इलेक्ट्रिकल्स के निदेशक मंडल ने बजेल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के साथ विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दरअसल, कंपनी प्रबंधन का मत था कि बिजली पारेषण एवं वितरण कारोबार को जिस तरह से चलाने एवं प्रबंधित की जरूरत है, वह बाकी कारोबार के संचालन से अलग है। इस स्थिति में इस कारोबार को अलग करने का निर्णय लिया गया है। स्वीकृत योजना के तहत बजाज इलेक्ट्रिकल्स के पास के दो रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर के लिए बजेल प्रोजेक्ट्स को दो रुपये अंकित मूल्य वाला एक इक्विटी शेयर जारी किया जाएगा। इस शेयर अंतरण के बाद नवगठित कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध कराया जाएगा। कंपनी के शेयरधारकों को समान अनुपात में नई कंपनी में भी इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने कहा कि इस योजना पर अमल होने के बाद दोनों ही कंपनियां स्वतंत्र ढंग से आगे बढ़ पाएंगी और उनका जोर अपनी विशेषज्ञता वाले कारोबार पर होगा। बिजली पारेषण एवं वितरण कारोबार अलग होने के बाद बजाज इलेक्ट्रिकल्स के पास उपभोक्ता उत्पाद और इंजीनियरिंग खरीद एवं निर्माण कारोबार रह जाएंगे।
- मुंबई। ड्रोन आपूर्ति लॉजिस्टिक फर्म स्काई एयर मोबिलिटी ने कस्बों एवं दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य जांच के नमूने जल्द इकट्ठा करने के लिए रेडक्लिफ लैब्स के साथ एक करार किया है। डायग्नोस्टिक स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में यह अपनी तरह का पहला करार है। मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, इस गठजोड़ के तहत स्काई एयर शुरुआत में एक चुनिंदा गलियारे में ड्रोन आपूर्ति परीक्षण करेगी और उसके बाद देश के कई शहरों एवं सुदूर स्थानों में भी वाणिज्यिक सेवाएं शुरू करेगी। इस महीने के मध्य से रेडक्लिफ लैब की नोएडा स्थित नेशनल रेफरेंस लैब से ड्रोन की करीब 30-40 परीक्षण उड़ानें संचालित की जाएंगी। स्काई एयर ने कहा कि इस साझेदारी के तहत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों में ड्रोन को तैनात किया जाएगा। स्काई एयर मोबिलिटी के सह-संस्थापक स्वप्निक जकमपुडी ने कहा, ‘‘अपने अनुभव एवं परिचालन क्षमता के आधार पर हम स्वास्थ्य जांच से जुड़े नमूनों की त्वरित एवं किफायती आपूर्ति के लिए ड्रोन उड़ानें संचालित करेंगे।'' रेडक्लिफ लैब्स के संस्थापक धीरज जैन ने कहा, ‘‘यह कदम देश के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले मरीजों को डायग्नोस्टिक सेवाएं देने में लगने वाले समय में कमी लाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। हम इसे भारतीय स्वास्थ्य देखभाल आपूर्ति व्यवस्था में एक नई शुरुआत के तौर पर देखते हैं।''
- नयी दिल्ली। जीवन बीमा क्षेत्र की सभी कंपनियों की नयी प्रीमियम आय जनवरी, 2022 में 2.65 प्रतिशत बढ़कर 21,957 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बीमा नियामक इरडा ने मंगलवार को यह आंकड़े जारी करते हुए कहा कि 24 जीवन बीमा कंपनियों ने जनवरी 2021 में नए प्रीमियम से 21,389.70 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के अनुसार देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी की जनवरी माह में नयी प्रीमियम आय 1.58 प्रतिशत गिरकर 12,936.28 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी महीने में यह 13,143.64 करोड़ रुपये थी। वही देश में सक्रिय बाकी 23 जीवन बीमा कंपनियों का नयी प्रीमियम आय जनवरी 2022 में 9.39 फीसदी बढ़कर 9,020.75 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह आय 8,246.06 करोड़ रुपये थी। अप्रैल- जनवरी 2021-22 में कुल मिलाकर सभी जीवन बीमा कंपनियों की नयी प्रीमियम आय 6.94 फीसदी बढ़कर 2,27,188.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इस दौरान एलआईसी की नयी प्रीमियम आय 2.93 प्रतिशत गिरकर 1,38,951.30 करोड़ रुपये रही।
- मुंबई। इंडिगो के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक राहुल भाटिया ने कहा है कि विमानन कंपनी को निकट भविष्य में मालवाहक (कार्गो) परिचालन को मजबूत करने के साथ ही अपनी घरेलू एवं ‘क्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय पहुंच' का विस्तार करने पर ध्यान देने की जरूरत है। भाटिया को चार फरवरी को प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया, जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को कर्मचारियों को भेजे एक ई-मेल में में कहा कि वह प्रबंधन दल के साथ मिलकर काम करने के उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि निकट-अवधि के लक्ष्यों को हासिल करने के साथ ही कंपनी को भविष्य के बड़े अवसरों के लिए भी तैयारी करनी चाहिए। भाटिया ने ऐसे समय में एयरलाइन के पहले प्रबंध निदेशक का पद संभाला है, जब घरेलू विमानन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की उम्मीद है। गौरतलब है कि टाटा समूह ने एयर इंडिया का अधिग्रहण कर लिया है, और आकाश एयर के इस साल सेवाएं शुरू करने की उम्मीद है। इंडिगो देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है और घरेलू बाजार में इसकी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से ज्यादा है। भाटिया ने कहा, ‘‘इस भूमिका (प्रबंध निदेशक) में मैं निकट अवधि के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रबंधन दल के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं, बल्कि साथ ही कंपनी को भविष्य में आने वाले बड़े अवसरों के लिए भी तैयार करना है।'' उन्होंने कहा कि एयरलाइन को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विस्तार जारी रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेड़े में ए-321 एक्सएलआर के शामिल होने से इंडिगो की पहुंच उन बाजारों तक हो जाएगी, जहां वह अबतक सेवा देने की स्थिति में नहीं है। कार्गो विमान ए-321 की पहली खेप के इस गर्मी से शामिल होने की उम्मीद है।
- नयी दिल्ली। कारोबारी समूह शापूरजी पालोनजी समूह के आवासीय मंच जॉयविले ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है। जॉयविले को शापूरजी पालोनजी, एशियाई विकास बैंक, आईएफसी और एक्टिस द्वारा स्थापित किया गया था। कंपनी का कारोबार 20 करोड़ डॉलर का है और उसने चार प्रमुख शहरों में अबतक छह आवास परियोजनाएं शुरू की हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘गठजोड़ के तहत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष गांगुली कंपनी के ब्रांड अभियानों का नेतृत्व करेंगे और घर खरीदारों को जॉयविले शापूरजी के मूल मूल्यों के बारे में बताएंगे।
- नई दिल्ली। अगर आप कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो मारुति सुजुकी की नई सेलेरियो पर भरोसा कर सकते हैं। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसका नया मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। दरअसल, इस महीने मारुति सुजुकी अपनी नई सेलेरियो पर भारी डिस्काउंट दे रही है।मारुति सुजुकी सेलेरियो पर इस महीने 23 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। ग्राहकों को इस पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक कॉर्पोरेट बोनस के तहत 3 हजार रुपये की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर सीमित समय के लिए है। इसके अलावा यह अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकता है।इसमें 32 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है। माइलेज की बात करें तो इसके अलग-अलग वैरिएंट्स में अलग-अलग माइलेज मिलता है।LXi MT, VXi MT, ZXi MT 25.24 kmplZXi+ MT 24.97 kmplVXi AGS 26.68 kmplZXi, ZXi+ AGS 26 kmplमारुति सुजुकी सेलेरियो में 998 सीसी का K10C इंजन मिलता है, जो 5500 आरपीएम पर 66.6 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ 5-स्पीड ऑटो गियर शिफ्ट का विकल्प भी मिलता है।क्या है कीमत?मारुति सुजुकी सेलेरियो की शुरुआती कीमत 5.15 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 6.94 लाख रुपये तक जाती है। यह फैमिली कार भारतीय बाजार में चार वैरिएंट्स में आती है। इनमें LXi, VXi, ZXi+ और ZXi+ शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहक इसे स्पीडी ब्लू, ग्लिसटरिंग ग्रे, ऑर्टिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर, सॉलिड फायर रेड और कैफिन ब्राउन जैसे 6 कलर में खरीद सकते हैं।
- मुंबई। शेयर बाजारों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और कारोबार के अंतिम घंटे में ऊर्जा, धातु और वित्तीय शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 187 अंक चढ़ गया। कारोबारियों के अनुसार, इसके अलावा सौदों को पूरा करने के लिये की गयी लिवाली से शेयरों में तेजी आयी। इससे बाजार को नुकसान से उबरने में मदद मिली। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 187.39 अंक यानी 0.33 प्रतिशत मजबूत होकर 57,808.58 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 53.15 अंक यानी 0.31 प्रतिशत लाभ के साथ 17,266.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर 3.10 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में रहा। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, टाइटन और एक्सिस बैंक में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, एलएंडटी, एचडीएफसी लि. और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। इनमें 1.66 प्रतिशत तक की गिरावट रही। सेंसेक्स के 19 शेयर लाभ में, जबकि 11 नुकसान में रहे।जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू शेयर बाजारों में अधिक उतार-चढ़ाव रहा। लेकिन अंत में यह लाभ में बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से दबाव रहा लेकिन घरेलू निवेशकों की लिवाली से इससे निपटने में मदद मिली।'' उन्होंने कहा, ‘‘यूरोपीय केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष की टिप्पणी से यूरोप के बाजारों में तेजी रही। उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति रुख को कड़ा किये जाने की कम संभावना है। इससे वैश्विक निवेशकों की धारणा बेहतर हुई।'' इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की बैठक मंगलवार को शुरू हुई। समिति मुद्रास्फीति को लेकर चिंता तथा उभरते भू-राजनीतिक तनाव के बीच मौद्रिक नीति समीक्षा करेगी। मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा 10 फरवरी को होगी। एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘विकसित देशों में नीति-निर्माताओं के समक्ष बढ़ती मुद्रास्फीति को लेकर चुनौती है। वैश्विक शेयर बाजारों में विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों के कदमों को लेकर दबाव है।'' उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में निफ्टी गिरावट के साथ खुला और भू-राजनीतिक चिंता तथा तेल कीमतों में तेजी के बीच संस्थागत निवेशकों की मुनाफावसूली से यह 17,000 अंक के करीब पहुंच गया...हालांकि बाद में कारोबार के अंत में लिवाली में तेजी से बाजार लाभ में बंद हुआ।'' एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट आई। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में अच्छी तेजी रही।इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.81 प्रतिशत फिसलकर 91.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर पांच पैसे घटकर 74.74 प्रति डॉलर रही। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने सोमवार को 1,157.23 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
- मुंबई। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी तथा वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे टूटकर 74.74 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.65 पर खुला और बाद में यह दिन के उच्चस्तर 74.57 प्रति डॉलर तक गया। इसने 74.80 प्रति डॉलर का निचला स्तर भी छुआ। अंत में रुपया पिछले बंद स्तर की तुलना में पांच पैसे टूटकर 74.74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 74.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।सोमवार को मुद्रा बाजार बंद रहा था।इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 95.63 पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘डॉलर सूचकांक में व्यापक मजबूती के बीच रुपये में गिरावट आई। फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत रुख को तेजी से सामान्य करने की संभावना के बीच अमेरिका में बांड पर प्रतिफल बढ़ा है जिससे डॉलर सूचकांक मजबूत हुआ।'' मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स और बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि रिजर्व बैंक की मजत्वपूर्ण नीतिगत समीक्षा से पहले रुपया सीमित दायरे में रहा। ऐसा माना जारहा है कि रिजर्व बैंक रिवर्स रेपो दर में बढ़ोतरी कर सकता है।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव मंगलवार को 144 रुपये बढ़कर 48,167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,023 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।दूसरी ओर चांदी 76 रुपये की गिरावट के साथ 61,607 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी। पिछले कारोबारी दिन में चांदी का बंद भाव 61,683 रुपये प्रति किलोग्राम था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 144 रुपये की तेजी आई, जो कॉमेक्स सोने की कीमतों में बीती रात हुई तेजी के अनुरूप है।'' अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,819 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट रुख के साथ 22.85 डॉलर प्रति औंस के भाव पर थी।
- नयी दिल्ली।केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने सोमवार को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिये प्रौद्योगिकी आधारित समाधान तलाशने को लेकर ‘पावरथॉन'-2022 नाम से कार्यक्रम (हैकाथॉन) की शुरुआत की। उन्होंने प्रौद्योगिकीविदों से मौजूदा समस्याओं के समाधान के साथ-साथ भरोसेमंद बिजली आपूर्ति के लिये अपने विचार तथा समाधान पेश करने को कहा। बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री सिंह ने पावरथॉन-2022 शुरू किया। बिजली वितरण में जटिल समस्याओं के समाधान और भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये प्रौद्योगिकी संचालित समाधान खोजने को लेकर आरडीएसएस (पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना) के तहत एक ‘हैकथॉन' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बिजली क्षेत्र में इस कार्यक्रम की बहुत जरूरत है।उन्होंने कहा, हमारे पास एक स्थायी निकाय होगा और यह नवोन्मेषण खुली और सतत योजना होगी। आरईसी लिमिटेड ने एसआईएनई (सोसायटी फॉर इनोवेशन एंड आंट्रप्रीन्योरशिप), आईआईटी बंबई के सहयोग से पॉवरथॉन-2022 शुरू किये जाने घोषणा की। इस हैकाथॉन में प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता (टीएसपी), स्टार्टअप, शैक्षणिक संस्थान, अनुसंधान संस्थान, उपकरण विनिर्माता, राज्य बिजली कंपनियां और अन्य राज्य तथा केंद्रीय बिजली क्षेत्र की इकाइयों को वितरण क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों/समस्याओं के बारे में बताया जाएगा। उन्हें जटिल समस्याओं को हल करने के लिये अपने प्रौद्योगिकी संचालित समाधानों को प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
- नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने सोमवार को कहा कि नये आईटी ई-फाइलिंग पोर्टल की शुरुआत से अबतक आठ महीने में इसके जरिये करीब 6.17 करोड़ आयकर रिटर्न और लगभग 19 लाख कर ऑडिट रिपोर्ट दाखिल की गई हैं। कुल 6.17 करोड़ आयकर रिटर्न आकलन वर्ष 2021-22 (वित्त वर्ष 2020-21) के लिये भरे गये। इनमें से 48 प्रतिशत आईटीआर-1 (2.97 करोड़), नौ प्रतिशत आईटीआर-2 (56 लाख), 13 प्रतिशत आईटीआर-3 (81.6 लाख), आईटीआर-4 (1.65 करोड़), आईटीआर-5 (10.9 लाख), आईटीआर-6 (4.84 लाख) और आईटीआर-7 (1.32 लाख) शामिल थे। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा, ‘‘नये ई-फाइलिंग पोर्टल पर छह फरवरी, 2022 तक करीब 6.17 करोड़ आयकर रिटर्न और लगभग 19 लाख बड़ी कर ऑडिट रिपोर्ट दाखिल की गई हैं।'' बयान के अनुसार विभाग ई-मेल, एसएमएस और ट्विटर के माध्यम से करदाताओं को अनुस्मरण पत्र जारी कर रहा है और करदाताओं तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट को अंतिम समय तक इंतजार नहीं करने और बिना किसी देरी के अपने टीएआर / आईटीआर दाखिल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। सरकार ने जनवरी में कंपनियों के लिये मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष के लिये आयकर रिर्टन भरने की समयसीमा बढ़ाकर 15 मार्च कर दी। जबकि 2020-21 के लिये कर ऑडिट रिपोर्ट और ‘ट्रांसफर प्राइसिंग' ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की तिथि 15 फरवरी है। आईटीआर फॉर्म 1 (सहज) और आईटीआर फॉर्म 4 (सुगम) सरल रूप हैं। यह बड़ी संख्या में छोटे और मध्यम करदाताओं की जरूरतों को पूरा करते हैं। सहज फॉर्म 50 लाख रुपये तक की आय वाले वे व्यक्ति भर सकते हैं जो वेतन, एक मकान / अन्य स्रोतों (ब्याज आदि) से आय प्राप्त करते हैं। जबकि आईटीआर-4 वे व्यक्ति, हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) और कंपनियां भर सकती हैं जिनकी आय कारोबार और पेशे से 50 लाख रुपये तक है। आईटीआर-तीन वे व्यक्ति भर सकते हैं जिन्हें कंपनियों/पेशे से लाभ के रूप में आय प्राप्त होती है। जबकि आईटीआर-5, आईटीआर-6 और आईटीआर-7 क्रमश: सीमित दायित्व भागीदारी (एलएलपी), कंपनियां और न्यास भरते हैं। नया आयकर पोर्टल सात जून को शुरू किया गया था।
- मुंबई। कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी ग्रामोफोन बढ़ती मांग के बल पर अगले छह से आठ महीनों में कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करने की योजना बना रही है। ग्रामोफोन ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कंपनी में मौजूदा कर्मचारियों की संख्या 450 से अधिक है। हम अगले छह से आठ महीनों में प्रौद्योगिकी, उत्पाद, संचालन और विपणन में 300 से अधिक पेशेवरों को जोड़ने की योजना बना रहे है। ग्रामोफोन के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी तौसीफ खान ने कहा, ‘‘एक सफल पूरी तरह से कृषि प्रौद्योगिकी व्यवसाय के निर्माण के लिए तकनीक के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल के साथ-साथ डेटा विज्ञान की एक परत की आवश्यकता होती है।'' उन्होंने कहा कि भारी मांग को देखते हुए कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं को देख रही है और हम अपनी तकनीक, उत्पाद और मार्केटिंग टीमों में शीर्ष प्रतिभाओं को नियुक्त करना चाहते हैं।
- नयी दिल्ली। हीरो इलेक्ट्रिक ने सोमवार को कहा कि उसने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मरम्मत के लिए 20,000 मैकेनिकों को प्रशिक्षण देने के लिए रेडीअसिस्ट के साथ समझौता किया है। इस साझेदारी के तहत अगले दो वर्षों में मैकेनिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के तहत दो चरण - शुरुआती स्तर एवं विशेषज्ञता होंगे। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद दोनों साझेदार इन मैकेनिकों को प्रमाणपत्र देंगे। हीरो इलेक्ट्रिक अबतक इस पहल के तहत 6,000 मैकेनिकों को प्रशिक्षित कर चुकी है।
- नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो के नए संस्करण की बुकिंग शुरू कर दी है। ऑटो कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहक नयी बलेनो को 11,000 रुपये के भुगतान के साथ बुक कर सकते हैं। एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘बलेनो ब्रांड ने भारत में प्रीमियम हैचबैक को फिर से परिभाषित किया है। बलेनो के 10 लाख से अधिक संतुष्ट ग्राहकों के साथ, यह प्रीमियम हैचबैक खंड में अग्रणी है और लगातार देश में शीर्ष पांच सबसे अधिक बिकने वाली कारों में शामिल है।’’इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया नई बलेनो में इमर्सिव ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) का भी इस्तेमाल करेगी। मारुति ने अभी तक कार की नई कीमत के बार में कोई जानकारी नहीं दी है। 2022 Maruti Suzuki Baleno को फरवरी के आखिरी में लाया जा सकता है। 2022 मारुति सुजुकी बलेनो आउटगोइंग मॉडल के मुकाबले में अपडेटिड डिजाइन के साथ आ रही है। इसके साथ ही इसमें कई और अपडेटेड फीचर्स मिलने वाले है।फीचर्सफेसलिफ़्टेड बलेनो में इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ फुल एलईडी हेडलैम्प दिए जाएंगे। साथ ही, एक अपडेटेड ग्रिल होगी जिसमें क्रोम इंसर्ट दिया जाएगा। बलेनो में रिवाइज्ड LED फॉग लाइट, एयर डैम और एक रीमास्टर्ड फ्रंट बंपर भी मिलेगा। इससे पहले आईं रिपोर्ट्स में कहा गया था कि बलेनो को कई एक्सटीरियर एलिमेंट्स के साथ अपडेट किया जाएगा, जैसे कि नए अलॉय व्हील, रैपराउंड टू-पीस LED टेल लाइट्स, एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, शार्क-फिन एंटीना, और एक नया डिज़ाइन रिफ्लेक्टर के साथ रियर बंपर।इंजन की बात करें तो नई बलेनो में वही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल यूनिट और एक सीवीटी यूनिट के साथ आएगा। लॉन्च होने पर नई बलेनो का सीधा मुकाबला Hyundai i20, Tata Altroz, Toyota Glanza और साथ ही Honda Jazz जैसी गाड़ियों के साथ रहेगा।है।
-
मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) घरेलू बाजार में सर्वाधिक 64.1 फीसदी हिस्सेदारी के साथ ही इक्विटी पर सर्वाधिक 82 फीसदी का रिटर्न देने वाली अपने क्षेत्र में दुनिया की सबसे अग्रणी कंपनी है। एलआईसी की 2020 में घरेलू बाजार में हिस्सेदारी 64.1 फीसदी से अधिक थी। क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक एलआईसी जीवन बीमा प्रीमियम के मामले में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। क्रिसिल ने नवंबर 2021 में तैयार अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। यह रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 2000 से पहले के दौर में एलआईसी की बाजार हिस्सेदारी 100 फीसदी थी जो धीरे-धीरे घटकर 2016 में 71.8 फीसदी पर आ गई। 2020 में एलआईसी की बाजार में हिस्सेदारी और कम होकर 64.1 फीसदी रह गई। देश में दूसरी सबसे बड़ी जीवन बीमाकर्ता कंपनी एसबीआई लाइफ की 2016 में बाजार में हिस्सेदारी सिर्फ पांच फीसदी और 2020 में आठ फीसदी थी। रिपोर्ट के मुताबिक सकल लिखित प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) की 64.1 फीसदी या 56.045 अरब डॉलर के साथ बाजार में एलआईसी जितनी हिस्सेदारी विश्वभर में किसी और कंपनी की नहीं है। मार्च 2021 तक एलआईसी से 13.5 लाख एजेंट जुड़े थे, जो देश में कुल एजेंट नेटवर्क का 55 फीसदी और दूसरे सबसे बड़े जीवन बीमाकर्ता एसबीआई लाइफ के मुकाबले 7.2 गुना अधिक है। दुनिया में कहीं पर भी बाजार हिस्सेदारी के मामले में पहले स्थान पर आने वाले कंपनी और दूसरे स्थान पर आने वाली कंपनी के बीच इतना अंतर नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में एसबीआई लाइफ की बाजार हिस्सेदारी सिर्फ आठ फीसदी थी वहीं एलआईसी की 64.1 फीसदी। हालांकि, मुनाफे की बात करें तो वित्त वर्ष 2020-21 में महज 40.6 करोड़ रुपये की शुद्ध आय के साथ एलआईसी काफी पीछे है।
- नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि जीएसटी परिषद की अगली बैठक में विमान ईंधन एटीएफ को माल और सेवा कर-जीएसटी के दायरे में लाने के लिए विचार विमर्श होगा। श्रीमती सीतारामन ने रविवार शाम उद्योग संगठन एसोचैम के साथ बजट बाद के विचार विमर्श में कहा कि वैश्विक स्तर पर ईंधन की बढ़ती कीमतें चिंता का विषय है।
- नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत वैश्विक घटनाक्रमों की वजह से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है। इन घटनाक्रमों में अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा नरम मौद्रिक रुख को वापस लेना भी शामिल है। सीतारमण ने रविवार को उद्योग मंडल फिक्की के साथ बजट-बाद परिचर्चा में कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को वैश्विक घटनाक्रमों से किसी तरह प्रभावित नहीं होने देगी। उन्होंने कॉरपोरेट जगत का आह्वान किया कि वे अर्थव्यवस्था में पुनरुद्धार का लाभ उठाएं और निवेश बढ़ाएं। वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘अब टीम इंडिया के रूप में हमारे पास उबरने का मौका है। हम ऐसे मोड़ पर है जबकि अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार पूरी तरह स्पष्ट है। इस पुनरुद्धार की वजह से भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनेगा। यह रुख अगले वित्त वर्ष में भी जारी रहेगा।'' उन्होंने कहा कि महामारी के बाद दुनिया में बदलाव आया है और उद्योग के नेतृत्व को यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत इस बार ‘बस' में सवार होने से नहीं चूके।'' उन्होंने कहा कि वैश्विक वित्तीय संकट के समय भारत ने ऐसा अवसर गंवा दिया था।सीतारमण ने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक और सरकार मिलकर काम कर रहे हैं और वे वैश्विक वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र को देख रहे हैं कि क्या चल रहा है। हमने भारत सरकार के समक्ष 2012-13 और 2013-14 में आए पिछले संकट से सबक सीखा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमारी वैश्विक रणनीतिक घटनाक्रमों पर नजर है। फेडरल रिजर्व के निर्णय और साथ ही वैश्विक मुद्रास्फीतिक दबाव को हम देख रहे हैं। इन चीजों पर हमारी नजदीकी निगाह है। मैं यहां मौजूद नेतृत्व को आश्वस्त करना चाहती हूं कि तैयारियों की वजह से अर्थव्यवस्था को हम कोई नुकसान नहीं होने देंगे।'' उन्होंने भरोसा जताया कि भारत आगे बढ़ेगा और सतत वृद्धि दर्ज करेगा। ‘‘2047 से पहले हम दुनिया के कुछ बेहद विकसित देशों में होंगे।
- नयी दिल्ली। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने चालू तिमाही में रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग होने की उम्मीद जताई है। कंपनी ने कहा है कि मजबूत मांग के बीच और करीब 10 नई आवासीय परियोजनाओं की शुरुआत के चलते उसकी बिक्री बुकिंग 2,632 करोड़ रुपये के पिछले उच्चस्तर को पीछे छोड़ देगी। गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (जीपीएल) के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत सभी प्रमुख शहरों में आवास बाजार में मजबूत पुनरुद्धार हुआ है। तीसरी तिमाही में जीपीएल की बिक्री बुकिंग चार फीसदी वृद्धि के साथ 1,541 करोड़ रुपये रही है। हालांकि, कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में प्रदर्शन के मजबूत रहने की उम्मीद जताई। पिरोजशा ने कहा, ‘‘कई नई परियोजनाओं को शुरू करने में देरी हुई। पिछली तिमाही में हम केवल तीन परियोजनाएं शुरू कर पाए, जबकि इस तिमाही में हम दस परियोजनाएं शुरू करेंगे जिससे यह एक अहम तिमाही होगी।'' उन्होंने उम्मीद जताई कि चालू तिमाही में 2,700 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का आंकड़ा भी पार हो जाएगा। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने के दौरान कंपनी ने 4,613 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक है। पिछले हफ्ते जीपीएल ने बताया था कि दिसंबर, 2021 में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ करीब तिगुना होकर 38.95 करोड़ रुपये हो गया।
- नयी दिल्ली। अडाणी समूह ने मुंबई में एक डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए नई सहायक कंपनी बनाई है। उद्योगपति कारोबारी गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले समूह ने डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए देश में आधा दर्जन शहरों की पहचान की है, जिसमें मुंबई एक है। अडाणी समूह की फर्म ने शेयर बाजार को बताया कि अडाणी एंटरप्राइजेज और एजकॉनेक्स यूरोप बीवी के 50:50 हिस्सेदारी वाले संयुक्त उद्यम अडाणीकोनेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने चार फरवरी को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई मुंबई डेटा सेंटर लिमिटेड को गठित किया। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक नई इकाई डेटा केंद्रों, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), सूचना प्रौद्योगिकी-सक्षम सेवाओं (आईटीईएस), क्लाउड के विकास, संचालन, रखरखाव से संबंधित सेवाएं देने का कार्य करेगी।