- Home
- देश
- नयी दिल्ली| नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने बुधवार को अमेरिकी हिंद-प्रशांत कमान के कमांडर एडमिरल जॉन एक्विलिनो के साथ व्यापक बातचीत की। उनकी बातचीत में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता से उत्पन्न प्रमुख चुनौतियों और यूक्रेन संकट के क्षेत्रीय सुरक्षा पर संभावित प्रभावों पर जोर रहा। सूत्रों ने बताया कि शीर्ष अमेरिकी कमांडर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की और दोनों के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों के संबंध में चर्चा हुई। एडमिरल जॉन एक्विलिनो ‘रायसीना डायलॉग' कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत आए हैं।समझा जाता है कि दोनों कमांडरों ने द्विपक्षीय नौसैनिक सहयोग और हिंद-प्रशांत, दक्षिण चीन सागर और हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों की व्यापक समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि दोनों कमांडरों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए रूस-यूक्रेन युद्ध के संभावित प्रभावों पर भी गौर किया। नौसेना प्रमुख ने ऑस्ट्रेलिया के रक्षा बल के प्रमुख जनरल अंगुस कैम्पबेल के साथ भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। थल सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे ने भी जनरल कैम्पबेल के साथ वार्ता की और इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने के तौर-तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया। ‘रायसीना डायलॉग' के एक सत्र में, एडमिरल एक्विलिनो ने रूस-यूक्रेन युद्ध का व्यापक रूप से जिक्र किया और कहा कि यह समान विचारधारा वाले देशों के लिए ऐसी चुनौतियों से निपटने की खातिर "तात्कालिता की भावना" के साथ तैयार होने का समय है। उन्होंने कहा, "यूक्रेन में हमने जो कुछ देखा, उससे हम सभी चिंतित हैं। हमने युद्ध शुरू करने के लिए अकारण कार्रवाई देखी। जब मैं वैश्विक सुरक्षा के नजरिए से देखता हूं तो यह बहुत ही चिंताजनक समय है।" एडमिरल एक्विलिनो ने यूक्रेन पर रूसी हमले को "अपने जीवन का सबसे खतरनाक समय" बताते हुए कहा, "हमें तत्परता के साथ तैयारी करने की जरूरत है।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंद-प्रशांत के देशों को ऐसी स्थिति से निपटने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर रूसी हमले को देखते हुए नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) अपनी ताकत बढ़ा रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि यह हिंद-प्रशांत के लिए एक अच्छा मॉडल हो सकता है।
- हजारीबाग| झारखंड के हजारीबाग जिले में 25 और 26 अप्रैल की मध्य रात्रि को गिरफ्तार पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट का एक नक्सली कोर्रा थाने की हाजत में शौचालय में फांसी पर लटकता पाया गया जिसके बाद पुलिस ने जिला न्यायाधीश से मामले की न्यायिक जांच कराने का अनुरोध किया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बुधवार को बताया कि पीएलएफआई का नक्सली नन्द किशोर महतो 25 और 26 अप्रैल की रात्रि को गिरफ्तार किया गया और उसे कोर्रा थाने में हिरासत में रखा गया जहां उसे सुबह हाजत के शौचालय में फांसी से लटकते पाया गया। उन्होंने बताया कि शौचालय के तमाम सामान टूटे पाये गये हैं जिससे उसकी मौत को लेकर संदेहास्पद स्थिति बन गयी है हालांकि मामला आत्महत्या का ही प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि मामला चूंकि पुलिस की हिरासत में मौत का है अतः नियमानुसार हजारीबाग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश से इसकी न्यायिक जांच कराने का अनुरोध किया गया है।
- नयी दिल्ली | छात्रों और अभिभावकों के लिए सीबीएसई की मुफ्त मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवा ने 25वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) छात्रों को परीक्षा संबंधी तनाव से निपटने में मदद के लिए परामर्श सेवा उपलब्ध कराती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि छात्रों और अभिभावकों को विभिन्न तरीकों से मनोवैज्ञानिक परामर्श उपलब्ध कराने का सीबीएसई का कार्यक्रम अपने 25वें वर्ष में प्रवेश कर गया। उन्होंने बताया कि बोर्ड वर्ष 1998 से लगातार दो चरणों में - परीक्षा से पहले और नतीजों के बाद - निशुल्क मनोवैज्ञानिक परामर्श उपलब्ध करवा रहा है। अधिकारी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रखना है। उन्होंने कहा कि देश में संभवत: सीबीएसई ही एकमात्र ऐसा बोर्ड है जो विभिन्न तरीकों से यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है।--
-
मोतिहारी । बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के छौडादानो थाना अंतर्गत चैनपुर गांव में नीबू तोड़ने के विवाद में एक विवाहिता के साथ उसकी सास और दो ननदों ने बुधवार को मारपीट की तथा गला दबाकर कथित रूप से उसकी हत्या कर दी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी। छौडादानो थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान काजल देवी (28) के तौर पर की गयी है जो चैनपुर गांव निवासी सुनील बैठा की पत्नी है। उन्होंने बताया कि मृतका के सिर पर चोट एवं गले में रस्सी का निशान पाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मरने वाली महिला का पति और ससुर प्रदेश के बाहर काम करते हैं और वारदात के समय घर में मौजूद नहीं थे। उन्होंने बताया कि आरोपी सास और दोनों ननद फरार हैं। उन्होंने बताया कि मरने वाली महिला के मायके वालों को सूचित कर दिया गया है ।
-
नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि केंद्र ने 31, मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए राज्यों को आठ महीने का जीएसटी क्षतिपूर्ति बकाया पहले ही जारी कर दिया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार ने आठ महीने का जीएसटी क्षतिपूर्ति बकाया जारी कर दिया है और उपकर कोष में अपर्याप्त राशि होने के कारण 78,704 करोड़ रुपये लंबित हैं। मंत्रालय ने कहा कि आम तौर पर किसी भी वित्त वर्ष के लिए दस महीने (अप्रैल से जनवरी) के लिये जीएसटी क्षतिपूर्ति जारी की जाती है। जबकि फरवरी-मार्च के लिये क्षतिपूर्ति अगले वित्त वर्ष में दी जाती है। मंत्रालय के अनुसार, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 के दस में से आठ महीनों के लिए राज्यों का जीएसटी क्षतिपूर्ति जारी कर दी गयी है। लंबित राशि भी तब जारी की जाएगी जब उपकर कोष में प्राप्त राशि होगी।
-
जयपुर। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 25 अप्रैल को शारजहा से आये एक यात्री के बैग से करीब पांच किलोग्राम सोना जब्त किया जिसे प्रेस और दो हथोड़ो में छिपाकर लाया गया था। सोने की बाजार में कीमत करीब दो करोड़ 62 लाख रूपये आंकी गई है। निदेशालय सूत्रों के अनुसार 25 अप्रैल को शारजहा से जयपुर आये विमान में सवार कुछ यात्रियों का सामान अगले दिन 26 अप्रैल को देर रात जयपुर पहुंचा था। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात पहुंचे यात्रियों के सामान में से एक बैग की जांच के दौरान प्रेस और दो लोहे के हथोड़ो से कुल पांच किलोग्राम सोना बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि सोने की बाजार में कीमत दो करोड 62 लाख आंकी गई है। उन्होंने बताया कि प्रेस में तीन किलो सोना छिपाकर रखा गया था जबकि दो लोहे के हथोडों में एक एक किलोग्राम सोना प्रत्येक में से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि यात्री की पहचान कर ली गई हैं और उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
-
लखनऊ। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास की तबीयत स्थिर और संतोष जनक है । अस्पताल ने बुधवार को इसकी जानकारी दी । अयोध्या निवासी 83 वर्षीय दास को गुर्दे की पुरानी बीमारी है और उन्हें मूत्र संक्रमण और कमजोरी के बाद रविवार को अयोध्या से यहां मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेदांता अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ राकेश कपूर ने बुधवार को जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा, "श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को पेशाब में संक्रमण होने और सामान्य कमजोरी की वजह से क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में मेदांता अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति में सुधार देखा गया तथा तबीयत अभी स्थिर और संतोषजनक है।" उन्होंने कहा कि आज उनकी स्थिति स्थिर और संतोषजनक है तथा उन्हें क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों और यूरोलॉजी टीम की निगरानी में रखा गया है।
-
ग्वालियर (मप्र),। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और स्कूटर की टक्कर में कम से कम दो लड़कों की मौत हो गयी जिनकी उम्र 11 और 12 साल बतायी जा रही है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । बहौदापुर थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि बुधवार को घोशीपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा जाने की घटना में स्कूटर सवार दो लड़कों की मौत हो गयी । उन्होंने कहा कि लड़कों की पहचान अलीम (11) और रेहान खान (12) के रूप में हुई, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई । उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया । उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
-
नयी दिल्ली। केंद्र सरकार के नवनियुक्त प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और प्रौद्योगिकी तथा उचित फंडिंग के माध्यम से स्टार्टअप (कंपनियों) को दीर्घकाल तक संचालित करने के वास्ते रोडमैप बनाने पर चर्चा की। मंत्री ने सूद से एक मसौदा नीति बनाने को कहा ताकि संभावित स्टार्टअप की पहचान की जा सके और उन्हें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बीआईआरएसी) व प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड जैसे संगठनों से सहायता दी जा सके। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सूद ने स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए उद्योग जगत का साथ लेने पर भी चर्चा की। इसके अलावा मंत्री ने ‘सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण' के प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के साथ विमर्श किया।
- कोटा. राजस्थान के बारां जिले के छीपाबड़ौद में अपने साढ़े तीन साल के बेटे की पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में बुधवार को 26 वर्षीय एक युवती को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अनिल जाटव ने अपनी पत्नी आरोपी गायत्री जाटव के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी गायत्री को गिरफ्तार किया गया। शिकायत के अनुसार, सोमवार को जब अनिल मजदूरी कर के घर लौटा तब उसने अपने बेटे को मृत अवस्था में पाया। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती मानसिक रूप से बीमार है। छीपाबड़ौद पुलिस थाने के प्रभारी रवींद्र सिंह ने कहा कि जाटव ने मंगलवार को अपनी आरोपी पत्नी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा गया कि आरोपी गायत्री ने सोमवार को कमरा अंदर से बंद कर बेटे कान्हा को पीटा। मृतक के पिता ने शिकायत में कहा कि जब वह शाम को मजदूरी कर के लौटा तब उसने बेटे को अचेत अवस्था में पाया। एसएचओ ने कहा कि अनिल जब अपने बेटे को अस्पताल ले गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि परिवार के अन्य सदस्यों ने आरोपी गायत्री को रोकने की कोशिश की लेकिन उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। पीटने के कारण कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई। सिंह ने कहा कि आरोपी गायत्री जाटव के विरुद्ध भरतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और बच्चे के शव को पोस्ट मॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। सिंह ने कहा कि इससे पहले पुलिस ने दो बा रआरोपी गायत्री को बच्चे को पीटने से रोका था।
- बांदा . उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की महामंत्री और जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर ने बुधवार दोपहर को अपने आवास में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बांदा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि भाजपा महिला मोर्चा की जिला स्तरीय महामंत्री और जसपुरा क्षेत्र के वार्ड संख्या-14 की सदस्य श्वेता सिंह गौर (35) का शव बुधवार दोपहर उनके इंदिरा नगर स्थित निजी आवास में फांसी के फंदे पर लटका पाया गया है, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
- नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से चिंतित व्यापारी संघों ने बाजारों में नियमों का पालन फिर से शुरू कर दिया है। इसके तहत नियमति रूप से सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। क्या करें, क्या न करें के पोस्टर लगाए जा रहे हैं और लोग ठीक तरह से मास्क पहनें, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बीते कुछ दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। 11 अप्रैल को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 601 थी जो अब बढ़कर 4,168 हो गई है। नयी दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन (एनडीटीए) ने कहा है कि वह यह सुनिश्चित कर रहा है कि बाजारों में सभी आवश्यक सावधानियों का पालन किया जाए। उसने अपने सभी सदस्यों से बूस्टर खुराक लेने का आग्रह किया है। एनडीटीए के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा कि एसोसिएशन के 400 से अधिक सदस्यों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। भार्गव ने बताया, ''हमने अपने सदस्यों को उचित उपाय करने के लिए कहा है। दुकानों में क्या करें और क्या न करें के पोस्टर लगाए गए हैं। सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं।'' पालिका बाजार के व्यापारियों ने भी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई उपाय किए हैं और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर लोगों को मास्क पहनने की याद दिला रहे हैं। पालिका बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष दर्शन लाल कक्कड़ ने कहा, ''जैसे-जैसे मामले बढ़ रहे हैं, हमने उपाय करने शुरू कर दिये हैं। हम नियमित अंतराल पर लोगों को मास्क पहनने की याद दिला रहे हैं। हमने चौकीदारों को उन ग्राहकों के प्रवेश को रोकने के लिए कहा है जो मास्क नहीं पहन रहे हैं। हम लोगों को बूस्टर खुराक देने के लिए एक शिविर आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।'' चांदनी चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय भार्गव ने बताया कि वे आने वाले दिनों में कोविड-19 के संबंध में एक नया सर्कुलर जारी करेंगे। भार्गव ने कहा, ''चांदनी चौक एक बड़ा शॉपिंग सेंटर है। इसमें एक लाख से अधिक दुकानें हैं और भीड़भाड़ यहां एक बड़ा मुद्दा है। हमने दुकानदारों से कहा है कि वे मास्क पहनें और उन ग्राहकों के लिए अतिरिक्त मास्क भी रखें जो मास्क नहीं पहन रहे हैं।
- बलिया (उप्र) . बलिया जिले की एक स्थानीय अदालत ने आठ वर्ष पहले पिता-पुत्र की हत्या के मामले में आरोपी छह लोगों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अभियोजन विभाग के संयुक्त निदेशक सुरेश पाठक ने बुधवार को बताया कि जिले के उभांव थाना क्षेत्र के उभांव गांव में 31 अगस्त 2014 की शाम मऊ जिले के बेलौली थाना क्षेत्र के बासतराव गांव के रहने वाले बिंदेश्वरी तिवारी और उनका पुत्र परशुराम तिवारी मोटरसाइकिल से एक अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। रास्ते में दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बिंदेश्वरी तिवारी के बेटे आनन्द तिवारी ने उभांव थाने में इस मामले में सात लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। अपर जिला न्यायाधीश अरुण कुमार ने मंगलवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद छह आरोपियों राजेश सिंह, अनूप सिंह, प्रवीण तिवारी उर्फ सोनू, धनंजय सिंह, सम्पूर्णानन्द यादव उर्फ वुआ और स्वामीनाथ तुरहा को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 50-50 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। अदालत ने एक आरोपी को सबूतों के अभाव में दोषमुक्त करार दिया।
- पणजी. गोवा कैबिनेट ने बुधवार को फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए जीएसटी ''मुआवजे'' को मंजूरी दे दी, जिसे मार्च में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कर-मुक्त घोषित किया था। मुख्यमंत्री ने एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि कैबिनेट ने 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए जीएसटी ''मुआवजे'' के लिए मंजूरी दे दी। फिल्म की कहानी 90 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडित समुदाय के पलायन पर आधारित है। गोवा सरकार ने 14 मार्च को फिल्म को कर-मुक्त घोषित किया था। बीजेपी गोवा अध्यक्ष सदानंद शेत तनावडे और अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखने के बाद सावंत ने कहा था कि युवा पीढ़ी को 1990 के दशक का इतिहास जानना चाहिए। विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे भाजपा शासित छह राज्यों में कर-मुक्त घोषित किया गया था।
- जयपुर. राजस्थान सूचना आयोग ने ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के दो अधिकारियों पर अलग-अलग मामलों में दस दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। आयोग ने तीन अन्य मामलों में अधिकारियों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है। आयोग ने अधिकारियों के इस रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कानून के प्रति सरकारी मशीनरी की यह बेरुखी नागरिको के हक़ और हितो पर चोट करती है। सूचना आयोग ने हनुमानगढ़ में जिला परिषद के मुख्य कर्यकारी अधिकारी पर 10 हजार रूपये जुर्माना लगाया है। इस मामले की सुनवाई करते हुए सूचना आयुक्त नारायण बारेठ ने कहा कि प्रशासन ने ढाई साल तक सूचना आवेदन की अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि आयोग ने अधिकारी को अपना पक्ष रखने के कई अवसर दिए, लेकिन न तो वे हाजिर हुए ,न ही अपना जवाब पेश किया। इसी तरह बारेठ ने बीकानेर जिले में खाजूवाला के विकास अधिकारी पर भी 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। परिवादी ने आयोग में अपील पेश कर आरोप लगाया कि उन्हें विभिन्न योजनाओं में हुए विकास कार्यों की जानकारी नहीं दी जा रही है। बारेठ ने सुनवाई के दौरान कहा यह गंभीर मामला है, क्योंकि दो साल से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद भी अधिकारी ने सूचना आवेदन की सुध नहीं ली। वहीं, आयोग ने चित्तौड़ गढ़ के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी, बांसवाड़ा के जिला परिवहन अधिकारी तथा गंगानगर के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पर अलग अलग मामलों में पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की यह राशि अधिकारियों के वेतन से वसूली जाएगी।
- दाहोद (गुजरात). गुजरात के दाहोद जिले में एक बुलडोजर से मोटरसाइकिल की टक्कर में एक मजदूर, उसकी पत्नी और दो नाबालिग बेटों की मौत हो गई, जबकि दो बेटियां हादसे में घायल हो गईं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा मंगलवार शाम उस समय हुआ, जब परिवार झालोद कस्बे से सुखसार लौट रहा था।सुखसार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि फतेपुरा तालुका के घानी खुंट गांव में एक निर्माण स्थल पर लगे बुलडोजर का ‘फ्रंट लोडर' अचानक गिर गया और राज्य राजमार्ग पर परिवार के वाहन के सामने आ गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति और उसके दो बेटों (4 और 12) की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी बेटियां (8 और 10) हादसे में घायल हो गईं। दोनों का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि बुलडोजर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।
- अलाप्पुझा. केरल में अलाप्पुझा जिले के पास पयालकुलंगारा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक कार की एक लॉरी से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 12 साल के लड़के समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने बताया कि तिरुवनंतपुरम के रहने वाले एक परिवार के पांच सदस्य अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने के लिए नेदुमबस्सेरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रहे थे। स्थानीय लोगों के हवाले से पुलिस ने बताया कि कार की टक्कर लॉरी से हो गई जो सामने से आ रही थी। टक्कर के प्रभाव की वजह से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने बताया कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हुआ है जिसे नज़दीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- प्रयागराज (उप्र) . प्रयागराज में धूमनगंज थाना क्षेत्र के मीरापट्टी मोहल्ले में जमीन के विवाद में बुधवार दोपहर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिविल लाइंस क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के मीरापट्टी में दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों में 30 वर्षीय सुल्तान और 40 वर्षीय यासिद शामिल हैं। सुल्तान, यासिद का चचेरा दामाद है और ये दोनों कसारी मसारी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर एक बजे की है। मीरापट्टी में ये दोनों जमीन के सौदे के सिलसिले में आए थे और किसी मुद्दे पर विवाद के बाद यासिद और सुल्तान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
- नयी दिल्ली. यूक्रेन संकट और उससे निपटने के लिये यूरोप के सख्त रुख बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल अपने पहले विदेश दौरे पर दो मई से जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। यात्रा की घोषणा करते हुए, विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री पहले जर्मनी की यात्रा करेंगे, फिर डेनमार्क जाएंगे और चार मई को अपनी वापसी यात्रा के दौरान पेरिस में कुछ समय के लिए रुकेंगे। पेरिस में, मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत करेंगे, जो सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिए कड़े मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी मरीन ली पेन को हराने के बाद शीर्ष पद के लिए फिर से चुने गए थे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “बर्लिन में, प्रधानमंत्री जर्मनी के संघीय चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और दोनों नेता भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) के छठे संस्करण की सह-अध्यक्षता करेंगे।” चांसलर शोल्ज के साथ मोदी की यह पहली मुलाकात होगी, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में अपनी पूर्ववर्ती एंजेला मर्केल से शीर्ष कार्यालय का कार्यभार संभाला था।
- नयी दिल्ली. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,927 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,65,496 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 16,279 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 32 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,654 हो गई है। वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,279 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 643 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.58 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.59 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,25,563 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 188.19 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 32 मामले सामने आए, जिनमें केरल में 26, महाराष्ट्र में चार और दिल्ली तथा मिजोरम में एक-एक मामला सामने आया। देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,23,654 लोगों की मौत हुई, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,47,838, केरल के 68,916, कर्नाटक के 40,057, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,169, उत्तर प्रदेश के 23,505 और पश्चिम बंगाल के 21,201 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
- नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध सहित कुछ अन्य वैश्विक परिस्थितियों के मद्देनजर बढ़ती चुनौतियों का हवाला देते हुए बुधवार को आर्थिक निर्णयों में केंद्र व राज्य सरकारों के बीच अधिक तालमेल और सामंजस्य की आवश्यकता जताई और महंगाई से जनता को राहत देने के लिए विपक्ष शासित राज्यों से पेट्रोल-डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कटौती करने का आग्रह किया। देश में कोविड-19 की ताजा स्थिति की समीक्षा के बाद वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की वैश्विक परिस्थितियों में भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए आर्थिक निर्णयों में केंद्र और राज्य सरकारों का तालमेल और सामंजस्य पहले से अधिक आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जो युद्ध की परिस्थिति पैदा हुई है, उससे आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हुई है और ऐसे माहौल में दिनों-दिन चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ये वैश्विक संकट अनेक चुनौतियां लेकर आ रहा है। ऐसे में केंद्र और राज्य के बीच तालमेल को और बढ़ाना अनिवार्य हो गया है।'' प्रधानमंत्री ने आम जनता पर पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों का बोझ कम करने के लिए पिछले साल नवंबर में आयात शुल्क में की गई कटौती का उल्लेख किया और कहा कि उन्होंने सभी राज्यों से उस वक्त आग्रह किया था कि वे अपने यहां वैट कम करें। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों ने तो अपने यहां टैक्स कम कर दिया लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को इसका लाभ नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु ने किसी न किसी कारण से केंद्र सरकार की बातों को नहीं माना और उन राज्य के नागरिकों पर बोझ पड़ता रहा। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी प्रार्थना है कि नंवबर में जो करना था, अब वैट कम करके आप नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाएं।
- नयी दिल्ली. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने बुधवार को कहा कि 20 मार्च से पहले कोविड-19 के चलते हुई मौतों के लिये मुआवजे का दावा करने की समयसीमा दो महीने होगी, जबकि भविष्य में यह तीन महीने की रहेगी। एनडीएमए ने इस संबंध में 24 मार्च के उच्चतम न्यायालय के आदेश के मद्देनजर यह घोषणा की। 20 मार्च 2022 से पहले कोविड-19 से हुई मौतों के मामले में मुआवजे के दावे के लिये छह दिन का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। एनडीएमए ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि भविष्य में कोविड से होने वाली मौतों के संबंध में दावा दाखिल करने के लिये मृत्यु की तिथि से 90 दिन तक का समय दिया जाएगा। वहीं, इस संबंध में पुराना आदेश भी जारी रहेगा, जिसमें दावे की प्रक्रिया को पूरा कर मुआवजे के भुगतान के लिये 30 दिन का समय दिया जाता है। ऐसे मामलों में, जहां दावेदार को अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और वह निर्धारित समय के तहत आवेदन नहीं कर सकता तो वह शिकायत निस्तारण समिति का रुख कर उसके जरिये दावा कर सकता है।
- नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नक्सल प्रभावित इलाकों में 2जी मोबाइल साइटों को उन्नत कर 4जी में बदलने की मंजूरी दे दी है। केंद्रिय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को यह जानकारी देते कहा कि इसपर 2,426.39 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह परियोजना नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के कुछ क्षेत्रों के लिए है। 2जी मोबाइल साइट को 4जी में बदलने का काम सार्वजानिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को सौंपा गया है। ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे पास 4जी इंटरनेट है लेकिन नक्सली हिंसा से प्रभावित इलाकों में अभी तक 2जी इंटरनेट ही है।'' उन्होंने कहा, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2जी की 2,542 मोबाइल साइट को 4जी में बदलने के लिए 2,426 करोड़ रुपये के खर्च को मंजूरी दे दी है। ये सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में है।'' उन्होंने कहा कि मोबाइल साइट को 4जी में उन्नत करने के लिए स्वदेशी रूप से विकसित नेटवर्क, रेडियो नेटवर्क और दूरसंचार उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा। ठाकुर ने कहा, इन सभी साइटों का संचालन और उन्नयन बीएसएनएल द्वारा जाएगा।केंद्रीय मंत्री के अनुसार 2,542 मोबाइल साइटों में 346 आंध्र प्रदेश में हैं। जबकि 16 बिहार, 971 छत्तीसगढ़, 450 झारखंड, 23 मध्य प्रदेश, 125 महाराष्ट्र, 483 ओडिशा, 33 पश्चिम बंगाल, 42 उत्तर प्रदेश और 53 तेलंगाना में हैं।
- नयी दिल्ली। विपक्ष शासित कई राज्यों में पेट्रोल - डीजल की बढ़ती कीमत का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इन राज्यों से ‘‘राष्ट्र हित’’ में पेट्रोलियम उत्पादों पर से वैट घटा कर आम आदमी को राहत देने तथा वैश्विक संकट के इस दौर में सहकारी संघवाद की भावना के साथ काम करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने बुधवार को कहा कि पिछले साल नवंबर महीने में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती किए जाने के बावजूद कुछ राज्यों ने इस पर वैट नहीं घटाया और अपने लोगों को इसका लाभ ना देकर उन्होंने उनके साथ ‘‘अन्याय’’ किया है।देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उभरती परिस्थिति पर मुख्यमंत्रियों से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि वह महामारी से इतर एक अलग विषय उठाना चाहते हैं और यह विषय वैश्विक स्थिति की वजह से चुनौतियों का सामना कर रहे आम लोगों से जुड़ा है।उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘जो युद्ध की परिस्थिति पैदा हुई है, उससे आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हुई है और ऐसे माहौल में दिनों-दिन चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं।’’प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘यह वैश्विक संकट अनेक चुनौतियां लेकर आ रहा है। ऐसे में केंद्र और राज्य के बीच तालमेल को और बढ़ाना अनिवार्य हो गया है।’’पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का मुद्दा छेड़ते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए उत्पाद कर में पिछले नवंबर में कमी की थी।उन्होंने कहा कि राज्यों से भी आग्रह किया गया था कि वे अपने यहां टैक्स कम करें ओर जनता को इसका लाभ दें।उन्होंने कहा, ‘‘कुछ राज्यों ने तो अपने यहां टैक्स कम कर दिया लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को इसका लाभ नहीं दिया। इस वजह से इन राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें ऊंची रही। एक तरह से यह सिर्फ इन राज्यों के लोगों के साथ ही अन्याय नहीं है बल्कि इसका पड़ोसी राज्यों पर भी असर पड़ा।’’प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु ने किसी न किसी कारण से केंद्र सरकार की बातों को नहीं माना और उन राज्यों के नागरिकों पर बोझ पड़ता रहा।उन्होंने कहा, ‘‘मेरी प्रार्थना है कि नंवबर में जो करना था, वह अब कर दें, वैट कम करके आप नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाएं।’’
- नयी दिल्ली।केंद्र सरकार ने केन्द्रीय विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के लिए प्रवेश के दिशा निर्देशानुसार सांसदों के सिफारिश कोटे को समाप्त कर दिया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन-के.वी.एस. द्वारा सांसद कोटे सहित प्रवेश के लिए विशेष प्रावधान को अगले आदेश तक रोके जाने की कार्रवाई के एक सप्ताह बाद केंद्र सरकार का यह आदेश आया है। के.वी.एस. प्रवेश विशेष अधिकार योजना के अंतर्गत एक संसद सदस्य को कक्षा एक से नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र के अधिकतम दस छात्रों की सिफारिश करने का अधिकार मिला हुआ था। सांसदों की बहुत दिनों से यह मांग थी कि सिफारिश कोटे को समाप्त किया जाए या फिर इनकी संख्या बढाई जाए।के.वी.एस. द्वारा जारी संशोधित दिशा निर्देश के अनुसार प्रवेश नीति के विशेष प्रावधान के अंतर्गत अनेक परिवर्तन किए गए। इनके अनुसार सांसद कोटे के अलावा के.वी.एस. ने शिक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों के सौ बच्चों, सांसदों के बच्चों और उनके आश्रितों के बच्चों, केंद्रीय विद्यालय के सेवानिवृत कर्मचारियों के बच्चों और स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के विशेषाधिकार कोटे के अंतर्गत अन्य आरक्षणों को भी समाप्त कर दिया गया है।File Pic



























.jpg)