- Home
- देश
- गुमला. झारखंड के गुमला जिले में बृहस्पतिवार को एक जंगली भालू के हमले में दो किसानों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक ही परिवार के तीन किसान सुबह में अपने खेत की जुताई कर रहे थे, तभी एक वयस्क जंगली भालू ने उन पर हमला कर दिया। यह घटना करंज पुलिस थाना क्षेत्र के अंबेरा नगेसियाटोली गांव में हुई। उन्होंने बताया कि हमले में ललित किशन (56) नाम के किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुभाष किशन (25) और मंगलेश्वर किशन (35) गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के लिए सिसई स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स),रांची भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि रिम्स में इलाज के दौरान सुभाष की माौत हो गई।-file photo
- इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रशासन के समय रहते हरकत में आने से दो सगी बहनें ‘बालिका वधू' बनने से बच गईं। बाल विवाह के खिलाफ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गठित उड़नदस्ते के प्रभारी महेंद्र पाठक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शारीरिक प्रताड़ना के चलते दोनों नाबालिग लड़कियों के पिता के साथ रहने से इनकार करने पर उन्हें आश्रय स्थल भेजवा दिया गया है। पाठक के मुताबिक, इंदौर के देवगुराड़िया क्षेत्र में रहने वाली दो नाबालिग बहनों की शादी पड़ोस के देवास जिले के दो अलग-अलग परिवारों के युवकों से करने की तैयारी चल रही थी। बाल विवाह की सूचना मिलने पर प्रशासन ने बुधवार को इन्हें रुकवा दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे उड़नदस्ते ने जब दोनों लड़कियों की उम्र को लेकर उनके पिता से प्रमाणपत्र मांगा तो उसने कहा कि अभी उसके पास ऐसा कोई प्रमाणपत्र नहीं है और आयु संबंधी प्रमाणपत्र एक दूरस्थ गांव में उसके पैतृक घर में रखे हुए हैं, जहां ताला लगा है।'' पाठक के अनुसार, उड़नदस्ते ने दोनों बहनों के स्कूल से रिकॉर्ड मंगवाया तो पता चला कि इनमें से एक लड़की 17 वर्ष की है, जबकि दूसरी की उम्र 15 साल है। गौरतलब है कि देश में 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के और 18 साल से कम आयु की लड़की की शादी बाल विवाह की श्रेणी में आती है, जो कानूनन अपराध है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत दोषी को दो साल तक के सश्रम कारावास अथवा एक लाख रुपये तक के जुर्माने या दोनों सजा देना का प्रावधान है। उड़नदस्ता प्रभारी ने यह भी बताया कि दोनों बालिकाओं ने शिकायत की कि उनका पिता नशे की हालत में आए दिन उनके साथ मारपीट करता है। लड़कियों ने यह भी कहा कि उनका पिता उन्हें घर की ऊपरी मंजिल से नीचे फेंकने का प्रयास कर चुका है। पाठक के मुताबिक, बाल विवाह रोके जाने के बाद दोनों बहनों ने आशंका जताई कि अगर वे अब भी पिता के घर रहीं तो उन्हें फिर प्रताड़ना दी जाएगी। पाठक ने बताया कि दोनों बालिकाओं के पिता के साथ रहने से इनकार करने के बाद बाल कल्याण समिति ने उन्हें अस्थायी रूप से एक आश्रय स्थल भेजवा दिया। उन्होंने बताया कि दोनों बालिकाओं और उनके माता-पिता के बयानों के आधार पर समिति फैसला करेगी कि वे भविष्य में कहां रहेंगी।
- हरदोई . उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में खेत में गेहूं काटने जा रहे दो किसानों की रास्ते में पड़े बिजली के तारों की चपेट में आने पर करंट लगने से मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में 12 वर्षीय एक लड़का गंभीर रूप से झुलस गया।पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के मुताबिक, टडियावा थाना क्षेत्र के ककरहा मजरा पूर्वा देवरिया निवासी वीरपाल (42) बुधवार शाम अपने बेटे अनुराग (12) और गांव के ही सत्येंद्र (22) के साथ खेत में गेहूं काटने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में बिजली के हाईटेंशन तार टूटे पड़े हुए थे और तीनों अचानक करंट की चपेट में आ गए। द्विवेदी के अनुसार, इस हादसे में वीरपाल और सत्येंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुराग बुरी तरह से झुलस गया। उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।-
- नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सिविल सेवा अधिकारियों से देश की एकता व अखंडता से कोई समझौता ना करने का आह्वान करते हुए कहा कि कोई भी फैसला वह चाहे कितना भी आकर्षक क्यों ना हो, लेने से पहले उन्हें उसे एकता व अखंडता की तराजू में जरूर तौलना चाहिए। सिविल सेवा दिवस के अवसर पर यहां स्थित विज्ञान भवन में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार प्रदान करने के बाद सिविल सेवा अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें अपने फैसलों में यह जरूर देखना चाहिए कि वह देश की एकता और अखंडता में कहीं रुकावट तो पैदा नहीं करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में सिविल सेवा अधिकारियों के सामने तीन लक्ष्य साफ-साफ होने चाहिए और इनसे कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘पहला लक्ष्य है कि देश के सामान्य से सामान्य जन के जीवन में बदलाव लाना। ना सिर्फ उसके जीवन में बदलाव बल्कि सुगमता भी आए और उन्हें इसका एहसास भी हो। सरकार से मिलने वाले लाभों के लिए उन्हें जद्दोजहद ना करनी पड़े। हमें उनके सपनों को संकल्प में बदलना है। इसके लिए सकारात्मक वातावरण बनाना व्यवस्था की जिम्मेदारी है।'' प्रधानमंत्री ने दूसरा लक्ष्य वैश्विक परिस्थितियों के अनुरूप नवीनता और आधुनिकता को अपनाना और तीसरा लक्ष्य एकता व अखंडता से समझौता ना करना है। उन्होंने कहा, ‘‘... व्यवस्था में हम कहीं पर भी हों, लेकिन जिस व्यवस्था से हम निकले हैं, उसमें हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है देश की एकता और अखंडता। यह लक्ष्य कभी भी ओझल नहीं होना चाहिए। इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कोई भी निर्णय...वह चाहे कितना भी लोकलुभावन हो या आकर्षक हो, उसे उस तराजू पर जरूर तौलिए कि कहीं देश की एकता और अखंडता में वह बाधक या रूकावट तो नहीं पैदा करेगा।'' केन्द्र और राज्य सरकारों के संगठनों और जिलों द्वारा जन हित के असाधारण और अभिनव कार्यों को सम्मानित करने के लिए ये पुरस्कार दिए जाते हैं। इस वर्ष प्राथमिकता के आधार पर पांच कार्यक्रमों के लिए 10 पुरस्कार दिए गए। केन्द्र तथा राज्य सरकार के संगठनों और जिलों को नवाचार के लिए छह पुरस्कार प्रदान किये गए। केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने बुधवार को 15वें सिविल सेवा दिवस समारोहों का उद्घाटन किया था।
- नयी दिल्ली. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,380 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,49,974 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 13,433 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 56 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,22,062 हो गई है। वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 13,433 पर पहुंच गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,093 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
- अहमदाबाद. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बृहस्पतिवार को यहां उद्योगपति गौतम अडाणी के साथ बैठक की। वह दो दिन की यात्रा पर भारत आए हैं। यह बैठक अहमदाबाद शहर के बाहरी इलाके शांतिग्राम में अडाणी समूह के वैश्विक मुख्यालय में हुई।अडाणी ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘अडाणी मुख्यालय में गुजरात दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन की मेजबानी करने का सम्मान मिला। अक्षय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन और नई ऊर्जा के साथ जलवायु और स्थिरता एजेंडा का समर्थन करने की प्रसन्नता है। रक्षा और एयरोस्पेस प्रौद्योगिकियों में सह-निर्माण के लिए ब्रिटेन की कंपनियों के साथ भी काम करेंगे।'' सूत्रों ने कहा कि दोनों ने अन्य बातों के अलावा, ऊर्जा बदलाव, जलवायु कार्रवाई, एयरोस्पेस और रक्षा सहयोग जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अडाणी और जॉनसन ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर खासतौर से चर्चा की। भारत ने अपने सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के लिए 2030 तक 300 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है। अडाणी ने शेवनिंग स्कॉलरशिप के जरिये युवा भारतीयों के लिए एक अकादमिक सुविधा कार्यक्रम की भी घोषणा की, जो ब्रिटेन सरकार द्वारा दी जाने वाली सबसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय छात्रवृत्ति में से एक है। उन्होंने 28 जून को लंदन में होने वाले भारत-ब्रिटेन जलवायु विज्ञान और प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन में भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया। अडाणी समूह के चेयरमैन ने पिछले साल अक्टूबर में लंदन में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में भी जॉनसन से मुलाकात की थी।
- नयी दिल्ली . सीमा शुल्क अधिकारियों ने लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के सोने की तस्करी के आरोप में बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि इस व्यक्ति ने सोने को नकली बाल (विग) में छिपाया हुआ था।इसमें कहा गया है कि सोमवार को अबू धाबी से दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद अधिकारियों ने आरोपी को रोका और तलाशी के दौरान सोना जब्त किया गया। बयान के अनुसार आरोपी के पास से 30.55 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया और भारतीय पासपोर्ट धारक इस यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।
- नयी दिल्ली. बड़े फेरबदल के तहत गृह मंत्रालय ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 42 अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें नयी तैनात दी। आधिकारिक आदेश के अनुसार, एजीएमयूटी कैडर के 42 आईपीएस अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम, चंडीगढ़, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, जम्मू एवं कश्मीर, पुडुचेरी, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में नयी तैनाती दी गई है। इन 42 अधिकारियों में से पुलिस उपायुक्त स्पेशल सेल प्रमोद सिंह कुशवाह और संजीव कुमार यादव, जिन्होंने आतंकवाद से जुड़े कई मामलों को संभाला है, को क्रमशः अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में स्थानांतरित किया गया है। आदेश में कहा गया, ''हरगोविंदर सिंह (1997 बैच), अंकित कुमार सिंह (2013), राजा बंथिया (2014), हेमंत तिवारी (2014), कुशल पाल सिंह (2014) और हर्ष इंदौरा (2016) को अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली स्थानांतरित किया गया है।'
- नयी दिल्ली । रक्षा मंत्रालय ने 37 छावनी अस्पतालों और 12 सैन्य अस्पतालों में आयुर्वेद केंद्र शुरू करने का फैसला किया है। मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि उसने आयुर्वेद केंद्र शुरू करने के लिए आयुष मंत्रालय (एमओए) के साथ दो समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘रक्षा मंत्रालय ने आयुष मंत्रालय के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें एक, 37 छावनी अस्पतालों में आयुर्वेद केंद्र शुरू करने के लिए है, जबकि दूसरा समझौता ज्ञापन सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) के 12 सैन्य अस्पतालों में आयुर्वेद केंद्र शुरू करने के लिए है।'' वैश्विक आयुष निवेश एवं नवाचार शिखर बैठक के दौरान समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए और गांधीनगर के महात्मा मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित किया, जहां विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस भी मौजूद थे।
- गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) । जनपद में बुधवार को हुए एक हादसे में स्कूल बस की खिड़की से बाहर सिर निकाल कर देख रहे तीसरी कक्षा के 10 वर्षीय एक छात्र का सिर बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जिला अधिकारी आर. के. सिंह ने बताया कि मोदीनगर क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में तीसरी कक्षा का एक छात्र स्कूल बस की खिड़की से सिर निकालकर बाहर देख रहा था। इसी दौरान बस जब स्कूल के अंदर दाखिल होने के लिए मुड़ रही थी तभी छात्र का सिर बिजली के खंभे से टकरा गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बस में मौजूद एक शिक्षक ने उन्हें बताया कि उस बच्चे की तबीयत ठीक नहीं थी। बहरहाल, स्कूल बस को जब्त करके उसके चालक तथा कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि हादसे में मृत बच्चे के परिजन ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उनकी तहरीर पर स्कूल प्रबंधन के दो लोगों तथा बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जिला प्रशासन ने बस का सुरक्षा ऑडिट कराने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी इस सिलसिले में रिपोर्ट मांगी है। मोदीनगर के उप जिला अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
- शिमला । हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बुधवार दोपहर ब्यास नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना स्थल का दौरा करने वाले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना ज्वालामुखी उपमंडल के गालोर में हुई। कांगड़ा जिला आपातकालीन अभियान केंद्र ने कहा कि कलेश्वर गांव के स्योरपई पंचायत के अमित (20) और उसके रिश्ते का भाई रोहित (17) नदी में नहा रहे थे, लेकिन वे नदी में डूब गए। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि उनके शव बरामद कर लिए गए हैं।
- बनिहाल/जम्मू । जम्मू-कश्मीर के सांबा, रामबन और राजौरी जिलों में बुधवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में सैन्यकर्मी समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सांबा जिले में वीरभूमि पार्क के पास सेना के जवान मनप्रीत सिंह का निजी वाहन फिसलकर पुल से नीचे जा गिरा, जिससे उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर में तैनात रहे सिंह 26 मार्च से अवकाश पर थे। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य हादसा रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, एक ट्रक चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन गहरी खाई में जा गिरा। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले में राजौरी-कोटरांका मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि कार सवार एक व्यक्ति और एक अन्य महिला घायल हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
- रांची। रांची में एक महिला को 25 लाख रुपये की लाटरी और बीएमडब्लू कार जीतने का झांसा देकर उससे 3.45 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने चतरा से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में चतरा जिले से दो साइबर अपराधियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया।पुलिस ने बताया कि दोनों के पास से तीन मोबाइल और छह एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं, हालांकि ठगी गई रकम अभी नहीं वसूली जा सकी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चतरा हंटरगंज निवासी छोटू कुमार और चतरा जिले के ही प्रतापपुर निवासी अनवर अंसारी के रूप में हुई है। सीआईडी के पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस. और साइबर थाना की उपाधीक्षक नेहा ने सीआइडी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पीडि़ता साइमा शाह रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि साइमा के मोबाइल पर किसी आकाश वर्मा नामक एक व्यक्ति का फोन आया जिसने बताया कि उनके जियो नंबर पर 25 लाख रुपये की लाटरी निकली है। उन्होंने बताया कि बच्चे की बीमारी से परेशान साइमा को यह अच्छा अवसर लगा और वह ठगों के जाल में फंस गई। पुलिस ने बताया कि वर्मा ने बैंक मैनेजर बता कर एक अन्य व्यक्ति से साइमा की बात कराई जिसने बताया कि लॉटरी की रकम पाने के लिए 45 हजार रुपये कर के रूप में देने होंगे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने महिला से कहा कि इससे जुड़े कागजात बनवाने के लिए 40 हजार रुपये अलग से देने होंगे, बाद में उन्होंने लेट फाइन के रूप में 20 हजार, हवाई अड्डे पर कागजी कार्रवाई के नाम पर 35 हजार रुपये, बीएमडब्ल्यू कार को कंटेनर से लाने के नाम पर 80 हजार, नंबर प्लेट के नाम पर 20 हजार रुपये, रोड टैक्स के नाम पर 45 हजार रुपये तथा अन्य अनेक मदों में जोड़ कर कुल 3.45 लाख रुपये की उससे ठग ली। साइमा ने ठगी समझ आने पर आठ फरवरी, 2022 को साइबर अपराध थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराई और पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों मुख्य आरोपियों को चतरा से गिरफ्तार कर लिया।
- गांधीनगर।'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस घेब्रेयेसस को एक भारतीय नाम ‘तुलसी भाई' दिया। महानिदेशक के अनुरोध पर उन्हें यह भारतीय नाम दिया गया। गांधीनगर में आयोजित तीन दिवसीय ‘वैश्विक आयुष निवेश एवं नवोन्मेष शिखर सम्मेलन' के उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तुलसी (पवित्र तुलसी' या ओसीमम टेनुइफ्लोरम) का पौधा भारतीय आध्यात्मिक विरासत का एकीकृत हिस्सा रहा है। इस दौरान डॉ. टेड्रोस ने गुजराती में भाषण की शुरूआत करने का प्रयास किया। मोदी ने कहा कि डॉ. टेड्रोस गुजराती नाम चाहते हैं। मोदी ने कहा, ‘‘जब वे आज सुबह मुझसे मिले तो उन्होंने मुझसे कहा कि अब वह ‘पक्का' गुजराती बन गये हैं। उन्होंने मुझसे कोई गुजराती नाम देने के लिए कहा। उन्होंने मुझे मंच पर भी याद दिलाया कि क्या मैंने उनके लिए नाम पर कोई फैसला किया है। महात्मा गांधी की पवित्र धरती पर एक गुजराती के रूप में मैं अपने बेहतरीन दोस्त को तुलसी भाई कहकर पुकारना चाहूंगा।'' मोदी ने कहा कि तुलसी का पौधा पारंपरिक रूप से हर भारतीय के घर में लगाया जाता है और पीढ़ी दर पीढ़ी इसकी पूजा होती आई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिवाली के बाद ‘तुलसी विवाह' का भी उत्सव मनाया जाता है। उपनाम ‘भाई' पर मोदी ने कहा कि यह एक गुजराती के लिए बहुत जरूरी है। डॉ. टेड्रोस के गुजरात के प्रति लगाव, गुजराती बोलने के प्रयास और भारतीय शिक्षकों प्रति उनके आदर को लेकर मोदी ने प्रसन्नता जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डॉ. टेड्रोस उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि जब भी हम दोनों मिलते हैं, तो टेड्रोस एक बात हमेशा कहते हैं कि, ‘‘मोदी जी, आज मैं जो कुछ भी हूं, वह भारतीय शिक्षकों की बदौलत हूं जिन्होंने मुझे बचपन से पढ़ाया है। भारतीय शिक्षकों ने मेरे जीवन में बड़ी भूमिका निभाई है। मुझे भारत से जुड़ा होने पर गर्व है।
- नयी दिल्ली । फिनो पेमेंट्स बैंक ने बुधवार को कहा कि कारोबार प्रतिनिधि के रूप में उसे भागीदार बैंक की तरफ से मियादी जमा और आवर्ती जमा (आरडी) सेवा शुरू करने की अनुमति प्राप्त हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 अप्रैल को अपने पत्र के जरिये कहा कि फिनो बैंक सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएसएफबी) के कारोबार प्रतिनिधि (बिजनेस कॉरोस्पोन्डेन्ट) के रूप में मियादी जमा और आरडी सेवाएं शुरू कर सकता है। भुगतान बैंक ने एक बयान में कहा कि यह फिनो बैंक और एसएसएफबी के बीच दूसरा गठजोड़ है। इससे पहले, फिनो ने ‘स्वीप खाता' सुविधा देने को लेकर एसएसएफबी के साथ गठजोड़ किया था। ‘स्वीप खाता' सुविधा के तहत प्रत्येक दिन एक सीमा से अधिक राशि अधिक ब्याज वाले खाते में चली जाती है।
- जयपुर . राजस्थान के अलवर जिले में बुधवार को दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि यह दुर्घटना निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई राजमार्ग पर हुई जब नई दिल्ली से आ रहे एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे वाहन से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि एक ट्रक में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी जिसके बाद घायलों को लक्ष्मणगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के निवासी आवेश खान, राशिद मोहम्मद और अशरफ के रूप में हुई है। अलवर की पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने कहा कि निर्माणाधीन राजमार्ग पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
- नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित इटली के अपने समकक्ष मारियो द्राघी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं अपने प्रिय मित्र इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी के कोविड-19 से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'' ज्ञात हो कि द्राघी पिछले दिनों से कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। यह जानकारी एक सरकारी बयान में दी गई थी। बयान के मुताबिक द्राघी कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक ले चुके हैं और उनमें संक्रमण के सामान्य लक्षण हैं।
- नयी दिल्ली. अजय कुमार सूद को सरकार का प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गयी। सूद प्रधानमंत्री के लिए विज्ञान,प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष सलाहकार परिषद के सदस्य हैं,उन्हें पीएसए के पद पर तीन वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है। वह प्रख्यात जीव विज्ञानी के विजय राघवन का स्थान लेंगे। पीएसए के कार्यालय का काम विज्ञान,प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष से जुड़े मामलों पर प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल को व्यावहारिक एवं उद्देश्यपरक सुझाव देना है। साथ ही इसका लक्ष्य सरकारी विभागों, संस्थानों और उद्योग के साथ साझेदारी में अहम आधारभूत ढांचे, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करना है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सूद को सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
- नयी दिल्ली. नेपाल के जनकपुर तक पर्यटन ट्रेन सेवा की शुरुआत इस महीने के आखिर में होने की संभावना है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने इस महीने की शुरुआत में बिहार के जयनगर को नेपाल के कुरथा क्षेत्र से जोड़ने वाली पहली ब्रॉड गेज यात्री रेल सेवा का उद्घाटन किया था। कुरथा की जनकपुर से दूरी 10 किलोमीटर से भी कम है। भारत सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में सीमापार रेल लिंक को नेपाल को सौंप दिया था। इसका निर्माण भारत की ओर से 548 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता से किया गया था। सूत्रों ने बताया कि श्री रामायण एक्सप्रेस यात्रा ट्रेन 20 दिन में अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम, कांचीपुरम और भद्राचलम से गुजरेगी। इस ट्रेन में 160 यात्री यात्रा कर सकेंगे और इसमें प्रथम और द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे होंगे। अभी अस्थायी तौर पर इस यात्रा पैकेज में जनकपुर में एक रात्रि का विश्राम शामिल है जहां पर्यटक राम-जानकी मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। माना जाता है कि सीताजी का जन्म यहीं हुआ था और भगवान राम ने इसी स्थान पर उनसे विवाह किया था। जनकपुर रामायण सर्किट की ट्रेनों में शामिल था लेकिन पैकेज में बिहार के सीतामढ़ी से नेपाल तक बस यात्रा शामिल थी जिनकी दूरी 35 किलोमीटर है। सूत्रों ने कहा कि रामायण एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत किया जाएगा और इसका किराया मौजूदा ट्रेनों के किराये से दोगुना हो सकता है।
- नयी दिल्ली । सरकार छह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों में फैमिली मेडिसिन का स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने पर विचार कर रही है ताकि विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी पूरी की जा सके और फैमिली फिजिशियन की अवधारणा को वापस लाया जा सके।खबरों के अनुसार फैमिली मेडिसिन में पीजी पाठ्यक्रम की शुरुआत एम्स रायपुर, ऋषिकेश, जोधपुर, पटना, भुवनेश्वर और भोपाल से होगी। इन संस्थानों में पाठ्यक्रम को मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर भविष्य में देश के अन्य संस्थानों ने इस पाठ्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा फरवरी में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर 'हील बाई इंडिया' में इस विचार पर गंभीरता से चर्चा की गई। आधिकारिक सूत्र ने बताया, ''अतीत में किसी भी बीमारी के लिए फैमिली फिजिशियन पहली पसंद होता था। चूंकि ऐसे डॉक्टरों को परिवार की मेडिकल हिस्ट्री के बारे में पता होता था, ऐसे में वे लोगों की सामान्य स्वास्थ्य देखभाल करने में बेहद प्रभावी होते थे। वे ज्यादातर बीमारियों का इलाज कर लेते थे और अधिकतर मामलों में विशेषज्ञ डॉक्टरों जैसे हृदयरोग विशेषज्ञ, शिशुरोग विशेषज्ञ और अन्य के पास जाने की नौबत नहीं आती थी।'' आधिकारिक सूत्र ने बताया कि समय के साथ-साथ यह अवधारणा खत्म हो गयी और इस पाठ्यक्रम के शुरू होने से फैमिली मेडिसिन में एमबीबीएस करने के बाद डॉक्टरों के पास एमडी करने का विकल्प होगा।
- नयी दिल्ली. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,067 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,47,594 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 12,340 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 40 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,22,006 हो गई है। वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 12,340 पर पहुंच गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 480 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.49 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.38 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,13,248 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 186.90 करोड़ से अधिक खुराक दी चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।
- नयी दिल्ली. सरकार ने आम लोगों के हितों की रक्षा के लिए निधि कंपनियों को नियंत्रित करने वाले नियमों में संशोधन किया है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि निधियों के रूप में कार्य करने की इच्छुक सूचीबद्ध कंपनियों को अब जमा स्वीकार करने से पहले केंद्र सरकार से पूर्व-मंजूरी प्राप्त करनी होगी। बयान में कहा गया, ‘‘आम जनता के हितों की रक्षा के लिए, यह अनिवार्य है कि इसका सदस्य बनने से पहले केंद्र सरकार से निधि कंपनी के रूप में ‘घोषणा' हासिल की जाए। इसके अलावा दस लाख रुपये की शेयर पूंजी के साथ निधि कंपनी के रूप में गठित फर्म को खुद को ‘निधि' घोषित करने के लिए न्यूनतम 200 की सदस्यता के साथ एनडीएच-4 फॉर्म के जरिये आवेदन करना होगा। ऐसी कंपनियों का शुद्ध स्वामित्व वाला कोष (एनओएफ) गठन के 120 दिन के अंदर 20 लाख रुपये होना चाहिए। वहीं नए नियमों में कंपनी के प्रवर्तकों और निदेशकों को नियमों में निर्धारित उपयुक्त व्यक्ति के मानदंड को पूरा करना होगा। मंत्रालय ने बताया कि समय पर निपटान के लिए केंद्र सरकार एनडीएच-4 के रूप में कंपनियों की तरफ से दायर आवेदनों की प्राप्ति के 45 दिन के भीतर कोई निर्णय नहीं लेती है, तो मंजूरी को स्वीकृत माना जाएगा।
- मुंबई. मुंबई में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने बुधवार को आईएनएस ‘वगशीर' का जलावतरण किया। यह ‘परियोजना 75' के तहत छठी और अंतिम पनडुब्बी है। रक्षा सचिव अजय कुमार ने इस पनडुब्बी का जलावतरण किया। इसके बाद, करीब एक साल तक पनडुब्बी के व्यापक कड़े परीक्षण होंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह युद्ध के लिए पूरी तरह से सक्षम हो। हिंद महासागर में गहरे पानी की समुद्री शिकारी कहलाने वाली सैंडफिश के नाम पर इसका नाम ‘वगशीर' रखा गया है। ‘परियोजना 75' के तहत पहली ‘वगशीर' पनडुब्बी का दिसंबर 1974 में जलावतरण किया गया था और 1997 में इसे सेवा से हटा दिया गया था। नई पनडुब्बी इसके पुराने संस्करण का नवीनतम रूप है। जहाज/पनडुब्बी के सेवामुक्त होने के बाद नए जहाज/पनडुब्बी को पुराने वाले नाम से ही सेवा में शामिल किया जाता है। नवंबर 2020 में नौसेना ने ‘परियोजना 75' के तहत चौथी पनडुब्बी को सेवा में शामिल किया था और पांचवी पनडुब्बी का समुद्र में परीक्षण शुरु हुआ था। इसके अलवा आईएनएस कलवरी, आईएनएस खंडेरी और आईएनएस कारंग पहले से ही सेवा में हैं।
- कोलकाता. जेएसडब्ल्यू समूह पश्चिम बंगाल में 900 मेगावाट की पंप के जरिए भंडारण वाली पनबिजली परियोजना विकसित करेगा। समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने बुधवार को यह घोषणा की। बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिंदल ने कहा कि इसे नामांकन के आधार पर विकसित किया जाएगा। जिंदल ने 2019 में पश्चिम बंगाल में पंप के जरिए भंडारण वाली ऊर्जा परियोजना लगाने में दिलचस्पी दिखाई थी। पश्चिम बंगाल सरकार ने पुरुलिया में बंधुनाला परियोजना में तीसरा पंप भंडारण बिजली संयंत्र विकसित करने का निर्णय लिया है।
- चेन्नई. मशहूर निर्माता-निर्देशक तातिनेनी रामा राव का बुधवार को यहां निधन हो गया। परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। वे 84 वर्ष के थे।रामा राव ने अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत सहित भारतीय सिनेमा के शीर्ष सितारों के साथ काम किया था।उनके परिवार के लोगों ने बताया कि ''मंगलवार को तड़के उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उनका निधन हो गया।'' अभिनेता अनुपम खेर ने राव के निधन पर दुख व्यक्त किया।अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा, ''अनुभवी फिल्म निर्माता और एक प्रिय मित्र श्री टी रामा राव जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मुझे उनके साथ ''आखिरी रास्ता'' और ''संसार'' में काम करने का सौभाग्य मिला! वे दयालु, दबदबा रखने वाले और बहुत ही मजाकिया स्वभाव के थे। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं! ओम शांति!।'' राव के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं।



























.jpg)