- Home
- देश
-
श्रीनगर। श्रीनगर के उच्च सुरक्षा वाले इलाके में आतंकवादियों ने मशहूर कृष्णा ढाबे के मालिक के बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीडि़त आकाश मेहरा को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन मुस्लिम जांबाज फोर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। कृष्णा ढाबा दुर्गनाग इलाके में स्थित एक लोकप्रिय ढाबा है। भारत और पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) के कार्यालय और जम्मू-कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश के निवास जैसे कई महत्वपूर्ण भवन ढाबे से 200 मीटर के दायरे में स्थित हैं । पुलिस सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की तलाश कर रही है क्योंकि कुछ चश्मदीदों ने बताया कि हमले के बाद आतंकवादी भाग गए थे।
- नई दिल्ली। कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा का बुधवार को गोवा में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। शर्मा कैंसर से पीडि़त थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे।शर्मा के बेटे समीर ने कहा, उनका गोवा में रात आठ बजकर 16 मिनट पर निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली में किया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर गोवा से दिल्ली लाया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के निकट सहयोगी रहे शर्मा नरसिम्हा राव सरकार में 1993 से 1996 तक केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री रहे। आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में 11 अक्टूबर, 1947 को जन्मे शर्मा एक पेशेवर वाणिज्यिक पायलट थे।रायबरेली और अमेठी निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर चुके शर्मा तीन बार लोकसभा सदस्य चुने गए थे। वह तीन बार राज्यसभा सदस्य भी बने और उन्होंने मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।वह पहली बार जून 1986 में राज्यसभा सदस्य बने और बाद में राजीव गांधी के निधन के बाद 1991 में अमेठी से लोकसभा सदस्य चुने गए। इसके बाद वह जुलाई 2004 से 2016 तक राज्यसभा सदस्य रहे। शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा एवं एक बेटी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीप सुरजेवाला ने शर्मा के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा के निधन से बेहद दुखी हूं। कैप्टन शर्मा समर्पण और वफादारी की प्रतिमूर्ति थे। मैं उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
- नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद कथित रूप से आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि मूल रूप से लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले संजय तथा उनकी पत्नी निशा उर्फ नैना सेक्टर 135 स्थित वाजिदपुर गांव में एक मकान में किराए पर रहते थे। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों दंपति ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि नैना की गला दबाकर हत्या की गई है तथा संजय ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक दंपति के पड़ोस में ही उनका बेटा पवन अपनी पत्नी के साथ रहता है। उसकी अपने माता-पिता से बनती नहीं थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- नोएडा (उप्र)। नोएडा की थाना रबूपुरा पुलिस ने बुधवार को तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 23 पेटी शराब बरामद की।रबूपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने तीरथली रोड के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक कार में भरकर ले जाई जा रही 23 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया, कि वे लोग काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बेचने के धंधे में संलिप्त हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
-
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के भिवंडी के एक किसान ने अपने लिए हेलिकॉप्टर खरीदा है। दरअसल पेशे से किसान जनार्दन भोईर ने डेयरी का काम शुरू किया है, इसी कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए उसने हेलिकॉप्टर खरीद लिया। इस हेलीकॉप्टर की कीमत 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
जनार्दन को अपने दूध के कारोबार को देशभर में फैलाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में कई बार जाना होता है। ऐसे में आने-जाने की परेशानी से बचने के लिए उन्होंने ये हेलिकॉप्टर खरीद लिया।
जनार्दन ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि उन्हें अपने डेयरी व्यवसाय के लिए अक्सर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात जाना पड़ता है। चूंकि कई स्थानों पर हवाई अड्डों की सुविधा नहीं है, इसलिए उनका काफी समय यात्रा में जाता था। उन्होंने एक दोस्त के सुझाव पर हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला किया।
रविवार को हेलीकॉप्टर को जनार्दन के गांव में ट्रायल के लिए भेजा गया था। यहां जनार्दन ने ग्राम पंचायत सदस्यों को अपने हेलीकॉप्टर में सवारी भी कराई। उन्होंने 2.5 एकड़ जमीन पर एक सेफ्टी वाल के साथ एक हेलीपैड बनाने की व्यवस्था की है। हेलीकॉप्टर के लिए एक गैरेज, एक पायलट रूम और एक तकनीशियन रूम भी होगा। जनार्दन ने कहा कि हेलीकॉप्टर की डिलीवरी 15 मार्च को उनके पास की जाएगी। खेती और डेयरी के व्यवसाय के साथ-साथ जनार्दन का रियल एस्टेट का बिजनेस भी है। - कोलकाता। शहर के कस्बा इलाके में बुधवार की सुबह रसोई गैस का सिलिंडर फट जाने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए समीपवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अधिकारी ने बताया, ''एक झुग्गी में रसोई गैस सिलिंडर गैरकानूनी तरीके से रखे गये थे। हम जांच कर रहे हैं कि क्या दोनों घायल इन सिलिंडरों के अवैध भंडारण में शामिल थे।ÓÓ पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों ने दो सिलिंडरों को समीप ही बह रही एक नहर में फेंक दिया। (प्रतीकात्मक फोटो)
-
जोधपुर। आसाराम की जेल में तबीयत खराब हो गई। आसाराम जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है। जेल सूत्रों के अनुसार उसे मंगलवार देर रात 11 बजे महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया। उसे सांस लेने में दिक्कत के साथ ही सीने, घुटनों और अन्य अंगों में दर्द की शिकायत थी। डॉक्टरों ने पुलिस सुरक्षा के बीच ईसीजी और एक्सरे किया। हालांकि रिपोर्ट नॉर्मल आई। इसके बाद रात करीब 12:45 बजे आसाराम को मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया। अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस की तैनाती भी की गई।
-
श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के 23 जीबी के पास बुधवार सुबह एक क्रूजर और स्विफ्ट कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक मां-बेटी भी शामिल हैं। हादसे में 13 लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस के अनुसार घटना 23 जीबी के रोह में विजयनगर गैस एजेंसी के पास की है। क्रूजर सवार लोग किसी गमी में शामिल होने जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी विक्की नागपाल भी मौके पर पहुंचे। इनके साथ पुलिस की टीम भी मौजूद रही। अस्पताल में घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। तीनों मृतकों में से मां-बेटी का नाम कोमलप्रीत (24) और हरलीन कौर (3) बताया जा रहा है। जो स्विफ्ट कार में सवार थे। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जो 27ए से पंजाब में मानका के पास अपने गांव जा रहे थे। वहीं दूसरी महिला रज्जो (50) क्रूजर गाड़ी में सवार थी। जो गढ़साणा गमी में शामिल होने जा रहे थे। क्रूजर में कुल 12 लोग सवार थे।
-
फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार को देर रात एक कार में भी एक जोड़ा बेहोशी की हालत में मिला। दोनों के सिर पर गोली लगी थी और जब इन्हें अस्पताल पहुंचाया तो वहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस घटना को हत्या मानकर चल रही है। डीएसपी एनआईटी अर्पित जैन के मुताबिक दोनों की हत्या गोली मारकर की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार घटना एनआईटी-1 की मार्केट की है। यहां मिलाप दवाखाना से थोड़ा सा आगे पीर जी के मंदिर के बाहर देर रात एक कार में एक युवक और युवती मिले थे। बाद में इनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान सेक्टर-22 के रहने वाले गोल्डी के रूप में हुई है, जो जिम ट्रेनर बताया जा रहा है। वहीं मायका अरोड़ा नाम की युवती एनआईटी-2 इलाके की रहने वाली थी। कार के अंदर दोनों को लहूलुहान हालत में देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गाड़ी से बाहर निकलवाकर बादशाह खान सिविल अस्पताल में भिजवाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बहरहाल मामले की जांच जारी है। -
भुवनेश्वर। ओडिशा के गजपति जिले में मंगलवार को एक मिनी ट्रक पलट जाने से उसमें सवार कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गये। वाहन में सवार लोग विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना आर उदयगिरि के पास हुई। पुलिस के अनुसार चालक के वाहन से नियंत्रण को देने से हादसा हुआ। मिनी ट्रक पर सवार लोग विवाह समारोह में शामिल होने रामगिरि के जमधिया जा रहे थे। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्घटना पर शोक प्रकट किया है और प्रत्येक मृत्यक के निकट परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने घायलों के नि:शुल्क इलाज किये जाने की भी घोषणा की।
-
नई दिल्ली। बांग्लादेश की नौसेना का पोत 'प्रोटॉय' रविवार और सोमवार को दो दिनों के लिए मुंबई पहुंचा। इस पोत के कैप्टन अहमद आमीन अब्दुल्ला थे। भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा कि पोत पर चालक दल के 137 कर्मी सवार थे और दो दिनों तक यह मुंबई पत्तन न्यास पर रहा। कोविड-19 संबंधी पाबंदी के कारण नियमित सद्भावना यात्रा, सामाजिक मेल-जोल, आपसी दौरे से परहेज किया जा रहा था।
मुंबई में 'प्रोटॉय' की यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि दोनों देशों ने हाल में बांग्लादेश की आजादी के 50 वें साल का जश्न मनाया था। भारत में गणतंत्र दिवस की परेड पर पहली बार बांग्लादेश के एक मार्चिंग दस्ते और सैन्य बैंड ने इसमें हिस्सा लिया था।
-
निवाड़ी (मध्य प्रदेश)। निवाड़ी जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर घटवाहा में मंगलवार को मिट्टी की खदान धंसने से तीन लोगों की मौत हो गयी।
निवाड़ी जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि हीरालाल कुशवाहा (25) अपने दो अन्य साथी पंकज और संजय रैकवार के साथ खदान से मिट्टी खोद रहे थे। उसी दौरान वह धंस गयी, जिसमें तीनों दब गए। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने उन्हें मिट्टी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। सिंह ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में ओरछा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
-
भोपाल/सीधी/रीवा। मध्यप्रदेश के सीधी में मंगलवार को हादसे का शिकार हुई बस के चालक का यातायात बाधित होने के कारण अंतिम क्षण में मार्ग बदलना अधिकतर यात्रियों के लिए प्राणघातक साबित हुआ, जबकि एक परिवार पांच सदस्यों की बहादुरी के कारण छह लोगों की जान बच गई।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी इस बस के मंगलवार सुबह पुल से नहर में गिरने से 21 महिलाओं सहित 47 लोगों की मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद बस के यात्रियों को बचाने के लिए वहां मौजूद शिवरानी लोनिया, उसके भाई लवकुश लोनिया एवं तीन अन्य स्थानीय लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर गहरे पानी में छलांग लगा दी और वे सात लोगों को खींच कर बाहर लाने में सफल रहे। हालांकि इन सात लोगों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, लेकिन छह यात्री सुरक्षित हैं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित कई लोगों ने शिवरानी लोनिया सहित 16 से 22 साल के इन लोगों की बहादुरी की प्रशंसा की है। इस हादसे में सुरक्षित बचाई गई एक यात्री ने बताया कि जिस समय बस सड़क से नहर में खिसक रही थी, उस वक्त यात्रियों ने बस की खिड़कियों के कांच तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए। उन्होंने बताया कि बस में 55 से अधिक लोग थे, जिनमें छात्र भी शामिल थे।
यात्री ने बताया कि हादसे के वक्त बस बहुत तेज गति से चल रही थी और बस के नहर में गिरने से पहले उसका चालक वहां से कूद कर भाग गया। कूदने से पहले उसने लोगों को अपनी-अपनी जान बचाने के लिए भी कहा था।
-
फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)। फतेहपुर जिले में हुसैनगंज क्षेत्र में मंगलवार शाम एक सड़क हादसे में बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) की मौत हो गयी। जिला अस्पताल की आपातकालीन सेवा में तैनात चिकित्सक ए. के. सचान ने बताया कि भिटौरा ब्लॉक में सीडीपीओ के पद पर तैनात ऊषा सिंह (55) को ग्राम विकास अधिकारी अक्षय कुमार इलाज के लिये अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने कुमार के हवाले से बताया कि सीडीपीओ उनके साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर शाम को ब्लॉक कार्यालय से फतेहपुर शहर आ रही थीं। रास्ते में हुसैनगंज क्षेत्र स्थित सलेमाबाद गांव के नजदीक उनकी मोटरसाइकिल के सामने अचानक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में वाहन अनियंत्रित हो गया। ऊषा सड़क पर गिर गयीं और चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
-
नई दिल्ली। वी नारायणसामी सरकार से कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद पुडुचेरी में उत्पन्न हुए राजनीतिक संकट के बीच उपराज्यपाल किरण बेदी को मंगलवार रात को अचानक उनके पद से हटा दिया गया। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता अजय कुमार सिंह द्वारी जारी की गयी संक्षिप्त विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि किरण बेदी ''अब पुडुचेरी की उपराज्यपाल नहीं रहेंगी। ''
राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार ने एक बयान में कहा, '' राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि डॉ. किरण बेदी अब पुडुचेरी की उपराज्यपाल नहीं रहेंगी । उन्होंने तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ ही पुडुचेरी के उपराज्यपाल की जिम्मेदारी निभाने के लिए नियुक्त किया है। यह नई जिम्मेदारी उनके नये उपराज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद से प्रभावी हो जाएगी और वह पुडुचेरी के उपराज्यपाल की नियमित व्यवस्था किए जाने तक इस पद पर रहेंगीं। - - वसंत पंचमी के अवसर पर घोषित की गई तारीखटिहरी। वसंत पंचमी के दिन बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। भगवान बद्री विशाल के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 18 मई प्रात: 4:15 पर खोल दिए जाएंगे। गाडू घड़ा यात्रा 29 अप्रैल को सुनिश्चित की गई है। टिहरी नरेश और महारानी की मौजूदगी में नरेंद्रनगर राजदरबार में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने और महाभिषेक के लिए तिलों का तेल निकालने की तिथि घोषित की गई।मां सरस्वती के प्रकटोत्सव का त्योहार वसंत पंचमी आज मंगलवार को मनाया जा रहा है। इस पर्व पर रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का संयोग होने से पर्व का महत्व और अधिक बढ़ रहा है। वसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त को देखते हुए ही प्राचीनकाल से भू-वैकुंठ यानी श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि का निर्धारण की परंपरा आज भी कायम है। पुरातन काल से इस दिन नए साल के पंचांग का पूजन कर टिहरी महाराजा को भेंट किया जाता है। ज्योतिषी पंचांग देखकर आज नरेंद्रनगर में भगवान बदरीविशाल के कपाट खोलने की तिथि निकाली जाती है। धाम के धर्माधिकारी आचार्य भुवनचंद्र उनियाल और टिहरी राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल का कहना है कि वसंत पंचमी देवी सरस्वती का जन्म दिन होने के कारण बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसे में इस दिन की शुभता को देखते हुए ही भगवान बदरीनाथ के कपाट खोलने की तिथि तय की जाती है।
- - रिश्ता तय करने जा रहा था परिवारऔरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया में मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ। सदर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हुआ है। मृतकों में दंपती व उनकी बेटी व रिश्तेदार (साला) शामिल है। दंपती बेटी का रिश्ता तय करने के लिए कानपुर जा रहे थे। मृतक आगरा के रहने वाले हैं। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।पुलिस के अनुसार आगरा में कमलानगर थाना क्षेत्र के बालेश्वर मोहल्ला निवासी राजकुमार मित्तल सराफा कारोबारी थे। इन दिनों अपनी बेटी दीक्षा की शादी के लिए रिश्ता तलाश रहे थे। कानपुर में उन्होंने एक परिवार में रिश्ते की बात शुरू भी की थी। मंगलवार को बेटी को दिखाने के लिए वर पक्ष के यहां जा रहे थे। उनके साथ पत्नी भावना, बेटी दीक्षा, बेटा अर्चित और साले महावीर भी थे। कार को बेटा रजित चला रहा था। सभी सुबह करीब 8 बजे औरैया जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के पास पहुंचे थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार पलट गई। वहीं टक्कर के बाद तक ट्रक ड्राइवर गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। इस हादसे में राजकुमार व उनकी पत्नी भावना, बेटी दीक्षा व साले महावीर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा अर्चित घायल हो गया।सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त कार को किनारे कराकर हाइवे पर यातायात बहाल कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि घायल रजित को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
- नारनौल। हरियाणा के नारनौल में मंगलवार सुबह सड़क हादसे में पिता-पुत्र और बेटी की मौत हो गई। हादसा गांव हमीदपुर में नदी के पास हुआ। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे, जिसे कार ने टक्कर मार दी थी। मृतकों की पहचान चिड़ालिया गांव निवासी ओमप्रकाश, उसके बेटे कपिल और बेटी मंजू के रूप में हुई।पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश अपने परिवार समेत गांव मकसुसपुर में एक शादी समारोह में गया था। रात को खाना खाने के बाद ओमप्रकाश के लड़के कपिल की तबीयत अचानक खराब हो गई। इसलिए ओमप्रकाश अपने गांव चिड़ालिया में डॉक्टर को दिखाने बाइक से आ रहा था। बेटे-बेटी के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर आ रहा था। गांव हमीदपुर में हादसे में घायल तीनों की उपचार के दौरान मौत हो गई।हादसे की खबर मिलते ही गांव वाले इकट्ठे हो गए और उन्होंने नारनौल-सिंघाना राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। आरोपी कार चालक को पकडऩे की ग्रामीणों ने मांग की। पुलिस ने अज्ञात कार के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
- भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। करीब 54 यात्रियों से भरी बस बाणसागर नहर में गिर गई। अब तक 42 शव मिल चुके हैं। 6 लोग बचा लिए गए। ड्राइवर खुद तैरकर बाहर आ गया। अधिकारियों ने मृतकों की संख्या 45 से ज्यादा होने की आशंका जताई है। कुछ शवों के बह जाने की बात भी सामने आई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस सीधी से सतना जा रही थी। हादसा रामपुर के नैकिन इलाके में सुबह करीब 7.30 बजे हुआ। हादसे के चार घंटे बाद 11.45 बजे क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया। नहर की गहराई 20 से 22 फीट बताई जा रही है। जिस वक्त हादसा हुआ, तब बहाव तेज था, लिहाजा यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला। मृतकों में 12 छात्र भी थे।पुलिस के मुताबिक, बस में 32 लोग बैठाए जा सकते थे, लेकिन इसमें 54 यात्री भर लिए गए। बस को सीधी मार्ग पर छुहिया घाटी से होकर सतना जाना था, लेकिन यहां जाम की वजह से ड्राइवर ने रूट बदल दिया। वह नहर के किनारे से बस ले जा रहा था। यह रास्ता काफी संकरा है। इसी दौरान ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। झांसी से रांची जाने वाला हाईवे सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली होते हुए जाता है।स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। गोताखोर भी मौजूद हैं। नहर में पानी का बहाव तेज होने की वजह से रेस्क्यू टीम को जलस्तर कम होने का इंतजार करना पड़ा। आशंका है कि तेज बहाव के कारण लोग घटनास्थल से काफी दूर बह गए होंगे। फिलहाल बाणसागर डैम से नहर का पानी रोक दिया गया है। नहर का जलस्तर कम करने के लिए इसके पानी को सिहावल नहर में भेजा जा रहा है।
- जयपुर (राजस्थान)। भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के दो दलों ने भीलवाड़ा और उदयपुर जिलों में कार्यवाही करते हुए आबकारी निरीक्षक, दलाल और एक पेंशन लिपिक को कथित रूप से रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ब्यूरो के दल ने भीलवाड़ा के आबकारी निरीक्षक आरोपी आशीष शर्मा ने परिवादी से उसकी लाईसेंसशुदा शराब की दुकान पर केस नहीं बनाने एवं नाजायज परेशान नहीं करने की एवज में अपने दलाल अर्पित उर्फ चिंकू उर्फ यजुवेन्द्र हाडा के माध्यम से पिछले नौ महीने की मासिक बंधी के हिसाब से 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने बताया कि दल ने आरोपी आबकारी निरीक्षक आशीष शर्मा और दलाल अर्पित को परिवादी से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सोनी ने बताया कि इसी प्रकार उदयपुर ब्यूरो ने पेंशन लिपिक आरोपी राकेश कुमार को परिवादी से उसकी माताजी की पेंशन स्वीकृत कराने की एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
- जबलपुर (मप्र)। जबलपुर में आवारा कुत्तों के काटने के कारण डेढ़ साल की एक बच्ची की सोमवार को मौत हो गई। जबलपुर शहर के कठौंदा इलाके की इस बच्ची को कुत्तों ने शनिवार को उस वक्त काटा था, जब वह अपने घर के बाहर खेल रही थी।माधौताल पुलिस थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि दीपाली को कुछ आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से काट लिया था, जिसके बाद उसे यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने इलाज के दौरान सोमवार को दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि कुत्तों ने दीपाली पर शनिवार को उस वक्त हमला किया, जब वह शहर के कठौंदा इलाके स्थित अपने घर के बाहर खेल रही थी। पांडे ने बताया कि कुत्तों ने उसके पेट एवं अन्य भागों को बुरी तरह से काट लिया था। उन्होंने बताया कि बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसकी मां उसे बचाने पहुंची और कुत्तों को भगाया, लेकिन तब वह बुरी तरह जख्मी हो चुकी थी।
- भदोही (उत्तर प्रदेश)। भदोही के औराई थाना क्षेत्र में दो बच्चों को तेज रफ़्तार ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में माता-पिता दोनों सुरक्षित बच गये।पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार शाम यहां राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर हुई। प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि विशम्भर बिंद अपनी पत्नी और दो बच्चों दीपक (8) व संदीप (6) को मोटर साइकिल से लेकर कछवा बाजार से अपने घर अख्तियारपुर गांव लौट रहे थे। महराजगंज के पास सामने से आये एक साईकिल सवार से हल्की टक्कर के बाद बाइक असंतुलित होकर गिरी जिसमें पति-पत्नी बाएं तरफ और दोनों बच्चे सड़क के बीचों-बीच जा गिरे। दोनों बच्चे उठकर सड़क पर बैठे ही थे, तभी वाराणसी की तरफ जा रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने दोनों भाइयों को कुचल दिया। दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बच्चों के कुचल जाने से मां -बाप बेहोश होकर सड़क पर गिर गए। उधर से गुजऱ लोगों की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को कब्ज़े में लेकर उसके ड्राइवर को गिरफ्तार लिया है।
- पटना (बिहार)। पटना जिले की एक अदालत ने एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में एक निजी स्कूल के प्राचार्य को फांसी और एक अन्य शिक्षक को सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनायी ।विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो कानून) अवधेश कुमार ने उक्त मामले के आरोपी और फुलवारी शरीफ मोहल्ला स्थित एक निजी स्कूल के प्राचार्य अरविंद कुमार को फांसी और शिक्षक अभिषेक कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनायी । अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा &76 (बी एवं डी) और 120 बी तथा पोक्सो कानून के तहत पटना जिले के महिला थाना में 19 सितंबर, 2018 को दर्ज कराए गए मामले में प्राचार्य को एक लाख रूपये और शिक्षक को 50 हजार रूपये अर्थदंड की भी सजा सुनायी है। प्राचार्य और शिक्षक ने पांचवीं कक्षा की छात्रा को डरा-धमकाकर उसके साथ एक महीने तक बलात्कार किया। पीडि़ता के गर्भवती होने के बाद मामला प्रकाश में आया, जिसके बाद ब'ची के परिजन ने इसकी शिकायत थाने में की ।
- नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के लिए टीके तैयार करने में 18-19 टीका कंपनियां जुटी हैं और वे नैदानिक परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं।उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगले दो-तीन हफ्तों में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू किया जाएगा। हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 टीकों को लेकर 18-20 कंपनियां प्रयासरत हैं और वे परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में हम भारत में नए टीकों की पेशकश कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि देश में अग्रिम पंक्ति के 80-85 प्रतिशत योद्धाओं का टीकाकरण किया गया है।भारत द्वारा कई देशों को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति किए जाने के बीच मंत्री ने कहा कि लगभग 20-25 देश टीका प्राप्त करेंगे। हर्षवर्धन ने टीकों से संबंधित अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि सार्वजनिक टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सात दिनों में देश के 188 जिलों में कोविड-19 का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है जबकि 21 जिलों में 21 दिनों से कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। हर्षवर्धन ने लोगों से कोविड संबंधी उचित व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया।उन्होंने कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि कोविड संबंधी उचित व्यवहार का पालन करते रहें, जिसे मैं वास्तविक टीकों के साथ सामाजिक टीका कहता हूं।'' भारत ने देश में आपातकालीन उपयोग के लिए भारत बायोटेक और ऑक्सफोर्ड - एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित टीकों को मंजूरी दी है। हर्षवर्धन ने कहा कि हालांकि सरकार का इरादा दूसरे चरण के लिए टीकाकरण की लागत को वहन करने का है, लेकिन इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उस चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाएगा।स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि बजट में प्रधानमंत्री की एक प्रमुख योजना आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना की घोषणा की गयी है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "2020-21 के बजट में स्वास्थ्य के लिए एक समग्र दृष्टिकोण का जिक्र किया गया है और यह आवंटन जीडीपी का 1.8 प्रतिशत है।'' हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 ने देश में स्वास्थ्य क्षेत्र की क्षमता को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि हमने एक संकट को अवसर में बदल दिया और शुरू में यहां एक प्रयोगशाला थी जो अब बढ़कर 2,500 हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट के माध्यम से हम सबके लिए स्वास्थ्य का सपना लेकर आए हैं। हमारे समग्र दृष्टिकोण, प्राचीन चिकित्सा ज्ञान, अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं और प्रणालियां सामूहिक रूप से दुनिया के लिए एक मॉडल होंगी।
- नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) को पिछले वर्ष और मौजूदा वर्ष में नये केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने के लिये संसद सदस्यों से 60 अनुरोध प्राप्त हुए हैं । केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सुनील कुमार सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में लोकसभा में यह जानकारी दी ।मंत्री ने बताया, ''केंद्रीय विद्यालय खोलना एक सतत प्रक्रिया है। नये केंद्रीय विद्यालय खोलने के प्रस्ताव पर तभी विचार किया जाता है जब यह भारत सरकार के मंत्रालयों अथवा विभागों /राज्य सरकारों / संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन द्वारा प्रायोजित हो । इसके अलावा संसाधनों की प्रतिबद्धता भी हो । '' उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रायोजक प्राधिकरणों से नये केंद्रीय विद्यालय खोलने के प्रस्तावों को 'चुनौती पद्धति' के तहत अन्य प्रस्तावों से प्रतिस्पर्धा करनी होगी । मंत्रालय से विवरण के अनुसार, देशभर में 291 केंद्रीय विद्यालय अस्थायी भवनों में चल रहे हैं । इनमें से उत्तर प्रदेश में 26 केंद्रीय विद्यालय, मध्यप्रदेश में 24, ओडिशा में 20, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में 18-18, बिहार में 17, पश्चिम बंगाल में 13, उत्तराखंड में 14, झारखंड में 15, पंजाब में 12, कर्नाटक में 11, तेलंगाना, हरियाणा, छत्तीसगढ़, अरूणाचल प्रदेश और तमिलनाडु में 9-9 केंद्रीस विद्यालय अस्थायी भवनों में चल रहे हैं ।


.jpg)

.jpg)






















.jpg)