- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। टेलीविजन धारावाहिक इश्कबाज से लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री श्रेनु पारिख ने कहा है कि जांच में उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और वह गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती हैं।गुजरात के वड़ोदरा की रहने वाली 30 वर्षीय पारिख ने इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की। उन्होंने लिखा कुछ दिन पहले कोविड-19 संक्रमित पाई गई हूं और अब अस्पताल में इलाज करा रही हूं। कृपया मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए दुआएं कीजिए। श्रेनु पारिख लॉकडाउन के दौरान मुंबई में थीं और मई में वड़ोदरा आई थीं।उन्होंने कहा कि वह उन स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभारी हैं जो ऐसे भयावह समय में रोगियों की पूरी करुणा के साथ देखभाल कर रहे हैं। पारिख ने इस प्यार को क्या नाम दूं?....एक बार फिर और एक भ्रम सर्वगुण संपन्न जैसे धारावाहिकों में काम किया है। वे टीवी की दुनिया की एक लोकप्रिय स्टार हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड गलियारे में पिछले कुछ समय से ये खबर तेजी से फैल रही है कि अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा जल्द ही बॉलीवुड में कदम रख सकते हैं। एक्टर बनने के लिए वे इन दिनों तैयारियों में जुटे हैं।खबरों के अनुसार अगस्त्य नंदा को एक फिल्म भी ऑफर हुई है, लेकिन अभी उन्होंने फिल्म साइन नहीं की है। रिपोट्र्स के अनुसार अगस्त्य नंदा को इंडस्ट्री में लाने की जिम्मेदारी करण जौहर ने उठाई है, जो धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत अगस्त्य के लिए फिल्म बनाएंगे।अमिताभ बच्चन अपने नाती अगस्त्य की तस्वीरें अक्सर लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अगस्त्य के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों एक्सरसाइज करते दिख रहे थे।करण जौहर ने अपने बैनर से अंतर्गत कई स्टारकिड्स को लॉन्च किया है। इनमें आलिया भट्ट, वरुण धवन, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर जैसे लोगों के नाम शामिल हैं। इस कारण लोग उनकी काफी आलोचना भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि करण जौहर नेपोटिज्म को खुलकर सपोर्ट करते हैं और बाहर से आने वाले कलाकारों को मौका नहीं देते हैं।अब देखना ये है कि अगस्त्य नंदा को लेकर करण जौहर कब फिल्म बनाने की घोषणा करते हैं।-----
- मुंबई। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने इस बात की जानकारी दी है कि उनके घर पर भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। अपनी लेटेस्ट पोस्ट में सारा अली खान ने खुलासा किया है कि उनका कार ड्राइवर कोरोना वायरस का शिकार हो गया है।अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में सारा अली खान ने लिखा कि, मैं आप सभी लोगों को इस बात की जानकारी देना चाहती हूं कि मेरे कार ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। जिसके बाद बीएमसी ने एलर्ट जारी करते हुए मेरे ड्राइवर को इलाज के लिए भेज दिया गया है। मेरे परिवार और घर के बाकी स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव निकली है। बाकी हम सभी हर तरह की सावधानी बरत रहे हैं। यहां मैं अपने परिवार की तरफ से बीएमसी को धन्यवाद कहना चाहती हूं क्योंकि इन्होंने हमारी बहुत मदद की है। आप लोगों ने हमें सही रास्ता दिखाया है। बस इतना चाहता हूं कि सभी लोग जहां भी रहे बस सुरक्षित रहें।सारा अली खान की इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। सारा अली खान की इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट करके उनके हालचाल ले रहे हैं।
- मुंबई। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन की हालत स्थिर है। वहीं अमिताभ बच्चन ने कहा कि इस कठिन समय में उनके परिवार को मिल रहे इतना प्यार और उनके लिए की जा रही दुआओं से वह अभिभूत हैं।अमिताभ और अभिषेक नानावती अस्पताल के पृथक वार्ड में हैं। इन दोनों ने ट्विटर पर 11 जुलाई को संक्रमण होने की पुष्टि की थी। अमिताभ ने ट्वीट किया, आपकी प्रार्थना एवं शुभेच्छाओं की बारिश ने प्यार के सभी बांधों को तोड़ दिया है। मेरे पृथक-वास के अंधेरे को आप सबने जिस तरह से रोशन किया है, उसकी व्याख्या मैं नहीं कर सकता हूं। मेगास्टार ने कहा कि हालांकि वह हर किसी को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद नहीं दे सकते हैं, लेकिन उनके और उनके परिवार के लिए जिस तरह से प्यार और शुभकामनाएं उमड़ रही हैं उससे वह अभिभूत हैं। उन्होंने कहा, मैं आपको नमन करता हूं।इस संबंध में जानकारी रखने वाले अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, ये दोनों पृथक वॉर्ड में हैं और इनकी हालत स्थिर है। मौजूदा समय में इन्हें गहन इलाज की जरूरत नहीं है। उनका इलाज किया जा रहा है और वे ठीक हैं। उन्हें इसके साथ ही थेरेपी भी दी जा रही है। सूत्र ने बताया कि उनके शरीर के अंग सही तरह से काम कर रहे हैं और भूख लग रही है। सहायक नगर निगम आयुक्त (के वेस्ट वार्ड) विश्वास मोटे ने बताया कि बच्चन के घर काम कर रहे 26 कर्मचारी जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर सभी कर्मचारी संक्रमण मुक्त हैं। वहीं अन्य बीएमसी अधिकारी ने कहा कि सभी 30 कर्मचारियों को पृथकवास में रखा गया है लेकिन उनमें से सिर्फ 26 ही संक्रमण के उच्च खतरे में हैं । बाकी सभी को संक्रमित होने का ज्यादा खतरा नहीं है।रविवार को अभिनेत्री और अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय और उनकी पोती आराध्या भी संक्रमित पाई गई थीं। अभिषेक ने रविवार को ऐश्वर्या और आराध्या के भी संक्रमित होने की पुष्टि ट्विटर पर की और बताया कि वे दोनों घर में ही पृथक-वास में रहेंगे। अभिनेता ने बताया कि उनके पिता तब तक अस्पताल में रहेंगे जब तक डॉक्टर उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं दे देते हैं।कोलकाता में अमिताभ के प्रशंसकों ने महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन किया और कहा कि जब तक बॉलीवुड के सुपरस्टार और उनका परिवार ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक यज्ञ जारी रहेगा।
- मुंबई। टीवी पर फिर से सीरियल अपना रंग जमाने के लिए रहे हैं। लॉकडाउन के कारण सीरियलों की शूटिंग रुक गई थी, लेकिन जब से सरकार ने शर्तों के साथ शूटिंग की अनुमति दे दी है, टीवी सीरियलों की शूटिंग तेजी से चल रही है और अब नए एपिसोड दर्शकों का दिल जीतने के लिए आ रहे हैं। समय के साथ सीरियलों में नए ट्वीस्ट भी आएंगे। आज से 8 प्रमुख सीरियल शुरू हो रहे हैं। आइये जानें इन 8 सीरियलों की कहानी में अब क्या नया होने वाला है।1. ये रिश्ता क्या कहलाता हैये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवांगी जोशी उर्फ नायरा अब डबल रोल में दिखेंगी। जिसके नाम नायरा और टीना हैं। जबकि पहले से दर्शक शिवांगी को नायरा के रूप में प्यार करते आ रहे हैं जो कि एक पारंपरिक बहू है। वहीं अब टीना के रूप में शिवांगी का स्टाइलिश अवतार शो में देखने को मिलेगा। टीना को नायरा की जुड़वां बहन बताया जा रहा है।2. ये रिश्ते हैं प्यार केइस शो में एक नया ट्रैक पेश किया जाएगा। जिसमें शहीर शेख उर्फ अबीर राजवंश एक जिद्दी और गुस्सैल व्यक्ति के रूप में नजर आएंगे। ये रिश्ते हैं प्यार के नए प्रोमो के अनुसार, रिया शर्मा उर्फ मिष्टी पर हत्या के आरोप लगेंगे और अबीर उसे बचाने का वादा करता है।3. कुमकुम भाग्यटीवी शो कुमकुम भाग्य के प्रोमो में रणबीर (कृष्ण कौल) को माया की हत्या का आरोपी दिखाया गया है। शो में उन्हें कहा जा रहा है कि उनके कार्यों ने माया को अत्महत्या करके मरने का कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर किया। अब आगे क्या होता वह जल्द ही सामने आएगा।4. छोटी सरदारिनीअविनेश रेखी और निमृत कौर अहलूवालिया का शो छोटी सरदारिनी वहीं से फिर से शुरू होगा, जहां वो रुका था। निमृत को अस्पताल में भर्ती कराया गया और सरबजीत, परम ने उसकी सलामती की प्रार्थना की। हालांकि, निर्माताओं द्वारा जारी किए गए एक नए प्रोमो में पति-पत्नी के बीच एक मजेदार सीन भी दिखाया जाएगा।5. कसौटी जिंदगी की-2मिस्टर बजाज के रूप में करण पटेल की शो में एंट्री एकदम नया ट्विस्ट है जो दर्शकों को देखने को मिलेगा। इसके अलावा निर्माताओं द्वारा साझा किए गए प्रोमो में एक नई चाइल्ड आर्टिस्ट की भी शो में एंट्री हुई है। ये लड़की प्रेरणा की बेटी हो सकती है । फैन्स को नए एपिसोड्स में देखने को मिलेगा कि अनुराग (पार्थ समथान) और प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) फिर से मिलेंगे या नहीं।6. बैरिस्टर बाबूबैरिस्टर बाबू के आगामी ताजा एपिसोड में औरा भटनागर उर्फ बोंदिता एक लड़के के अलग अवतार में दिखाई देंगी। क्योंकि वह ब्राह्मणों द्वारा की जा रही पूजा में बाधा डालती है। सौदामिनी, जो कि बोंदिता से बदला लेने की होड़ में है, वो उसकी पहचान सामने लाने की कोशिश करती है और उसमें सफल भी हो जाती है। क्या त्रिलोचन काका इस बार लाइन पार करने के लिए बोंदिता को माफ करेंगे?7. भाभीजी घर पर हैंआसिफ शेख उर्फ विभूति नारायण मिश्रा ने रोहिताश्व गौर उर्फ मनमोहन तिवारी जी से डेढ़ लाख रुपये उधार लिए। विभूति उसे बताता है कि उसकी पत्नी अनीता (सौम्या टंडन) ने बैंक से कर्ज लिया था और अब उसे चुका नहीं पा रही हैं। विभूति कहते हैं कि बैंक अधिकारियों ने अनीता की ग्रूमिंग क्लासेस को बंद करने की चेतावनी दी है। यह सब जानते हैं कि तिवारी जी के दिल में अनीता भाभी के लिए 'सॉफ्ट कॉर्नर' है, वो विभूति को पैसे देते हैं। इससे बाद में अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) और अनीता भाभी के बीच जमकर मजाकिया बहस होगी।8. पवित्र भाग्यशो में कुणाल जयसिंह को रेयांश खुराना और अनेरी वजानी को प्रणति मिश्रा के रूप में पेश किया गया है। नया प्रोमो रेयांश के साथ शुरू होता है जिसमें प्रणति बताती है कि वह स्वार्थी है और जुगनू (अपने प्यार के बच्चे) की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता है। क्योंकि रेयांश अपनी स्वतंत्रता को अधिक प्यार करता है। प्रणति गुस्से में आ जाती है और उसे बताती है कि जुगनू उसकी बेटी है और वह उसे थोपकर भाग गया। वह यह भी कहती है कि उसे यह पसंद हो या नहीं लेकिन वो और जुगनू अब रेयांश के घर पर रहने वाले हैं। प्रणति कहती हैं कि वह हमेशा उनसे घृणा करेंगी और उनके सामने ही रहेंगी ताकि वो इसे महसूस कर सके।
- मुंबई। अमिताभ बच्चन ने अपने प्रशंसकों को उनकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद दिया।अमिताभ, उनके बेटे अभिषेक, पुत्रवधू ऐश्वर्या और पोती आराध्या की जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी जिसके बाद देशभर में महानायक के प्रशंसक उनके और परिजनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। अमिताभ और अभिषेक ने शनिवार को इस बारे में ट्विटर पर जानकारी साझा की थी और कहा था कि वे नानावती अस्पताल के पृथक-वास वार्ड में हैं।अमिताभ ने रविवार को अपने ब्लॉग पर लिखा कि उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामनाओं वाले संदेश उनके हृदय की गहराई को छू गए। अमिताभ ने लिखा, आपकी चिंताओं, प्रार्थनाओं और अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या और मेरे लिए आपकी शुभेच्छाओं का मैं आभारी हूँ। सभी को धन्यवाद। उन्होंने यह भी लिखा कि सभी संदेशों का उत्तर दे पाना संभव नहीं है और वे सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, मैं हाथ जोड़कर आपके प्यार के लिए आपको धन्यवाद देता हूं। पिता के ट्वीट के कुछ घंटे बाद अभिषेक ने ट्वीट कर बताया कि ऐश्वर्या और आराध्या घर पर पृथक-वास में हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सलाह पर वह और उनके पिता अस्पताल में ही रहेंगे।
- मुंबई। अभिनेत्री-गायिका दिव्या चौकसे कैंसर से डेढ़ साल से चल रही जंग हार गयीं और रविवार को उनका निधन हो गया। वह 28 साल की थीं।दिव्या की पहली फिल्म है अपना दिल तो आवारा (2016) में उनके साथ काम कर चुके निर्देशक मंजोय मुखर्जी के अनुसार अभिनेत्री ने अपने गृहनगर भोपाल में अंतिम सांस ली। मुखर्जी ने बताया, वह करीब डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रही थीं। वह सही हो गयी थीं, लेकिन कुछ महीने बाद कैंसर फिर उभर गया। इस बार वह उबर नहीं सकीं। रविवार को भोपाल में उनका निधन हो गया।---
- उज्जैन (मध्यप्रदेश)। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (77) एवं उनके अभिनेता पुत्र अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के एक दिन बाद मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए रविवार सुबह महामृत्युंजय जाप किया गया।महाकाल मंदिर के मुख्य पंडित दिनेश गुरु त्रिवेदी एवं रमण त्रिवेदी के नेतृत्व में 11 पंडितों ने यह जाप किया। पंडित दिनेश गुरु ने बताया, 'अमिताभ बच्चन एवं उनके पुत्र अभिषेक बच्चन के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए 11 पंडितों ने रविवार सुबह आठ बजे से 10 बजे तक दो घंटे तक महामृत्युंजय जाप किया। उन्होंने कहा कि हमने इन दोनों अभिनेताओं की फोटो महाकाल पर रख कर पंचामृत दूध, दही, घी, शक्कर एवं जल का अभिषेक कर यह जाप किया। गुरु ने बताया कि यह जाप तुरंत फल देता है।उन्होंने कहा कि जब अमिताभ बच्चन पहले भी संकट में आये थे, तब भी इसी तरह की पूजा महाकाल मंदिर में की गई थी। गुरु ने बताया कि जब तक वे स्वस्थ नहीं हो जाते, तब तक ब्राह्मणों द्वारा महाकाल मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ उनके ठीक होने के लिए पूजा-पाठ जारी रहेगी। अमिताभ बच्चन और उनके पुत्र अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इन दोनों ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी शनिवार को दी है। दोनों को कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं और मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं।----
- मुंबई। बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में सक्रिय कलाकारों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें लगातार आ रही हैं। अब टीवी कलाकार पार्थ समथान को कोरोना होने की खबर आई है। वे इस समय एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की, में अनुराग बासु का किरदार निभा रहे हैं।पार्थ के कोरोना होने के बाद सीरियल की शूटिंग रोक दी गई है। पार्थ ने अपने कोरोना होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम में दी है। पार्थ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है।पार्थ ने अपने पोस्ट में लिखा, मुझे कोरोना के हल्के लक्षण थे और मैंने अपने आपको टेस्ट कराया और मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं उन लोगों से भी गुजारिश करूंगा कि वह भी अपना कोविड-19 का टेस्ट करना लें जो बीते दिनों में मेरे आसपास रहे हैं। बीएमसी मेरे साथ लगातार संपर्क में है और डॉक्टर्स के दिशा-निर्देशों के बाद मैं सेल्फ क्वरांटीन में हूं।पार्थ ने पोस्ट के आखिरी में लिखा, मैं सभी लोगों के साथ के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। आप सभी लोग सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें। सोशल मीडिया पर पार्थ समथान का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। उनके कई फैंस इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही कमेंट करके पार्थ के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। पार्थ समथान छोटे पर्दे के सीरियल कैसी ये यारियां और ये है आशिकी, में नजर आ चुके हैं।
- मुंबई। जानी-मानी अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने अपने अस्वस्थ होने की अफवाह पर चुप्पी तोड़ी है और ट्वीटर पर खुद एक वीडियो शेयर कर अपने स्वस्थ होने की जानकारी दी है।दरअसल कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही थी कि हेमामालिनी अस्वस्थ हैं और अपने घर पर आराम कर रही हैं। इसी बीच हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने इस खबर की सच्चाई सोशल मीडिया पर बताई। एक ट्वीट के जरिए ईशा देओल ने खुलासा किया है कि- मेरी मां हेमा मालिनी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। मेरी मां की सेहत के बारे में फैल रही सभी खबरें केवल अफवाहें हैं। ऐसी खबरों पर ध्यान देने की जरुरत नहीं है। आप सबके प्यार और दुलार के लिए बहुत बहुत शुक्रिया...।ईशा देओल के बाद खुद हेमा मालिनी ने एक वीडियो शेयर करके इस खबर को गलत बताया है। अपनी वीडियो में हेमा मालिनी ने कहा कि, मेरी खराब सेहत को लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं। मैं अपने चाहने वालों के ये बताना चाहती हूं कि मुझे कुछ नहीं हुआ है। आपकी और भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। मेरा इतना ख्याल रखने का आप सभी का शुक्रिया...राधे राधे....।----
- मुंबई। पंजाबी, हिन्दी फिल्मों और टीवी कलाकार रंजन सहगल का निधन हो गया है। वे 36 साल के थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे।मिली जानकारी के अनुसार रंजन सहगल के शरीर के कई अंगों ने एक साथ काम करना बंद कर दिया था और इसी वजह से शनिवार को उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। रंजन सहगल को फिल्म सरबजीत के लिए जाना जाता है। उनको रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म सरबजीत में देखा गया था और वो कई फेसम टीवी शो का भी हिस्सा रहे थे।रंजन सहगल ने कई हिट पंजाबी फिल्में दी। रंजन को माही एनआरआई (2017), यारान दा कच्छप (2014) जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाने के लिए जाना जाता था। रंजन सहगल मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से थिएटर में मास्टर की डिग्री ली थी।रंजन सहगल ने कई टीवी शो में भी काम किया और टेलीविजन के लोकप्रिय एक्टर भी रहे। सहगल को उनके हिट टीवी शो रिश्तों से बड़ी- प्रथा के बाद प्रसिद्धि हासिल हुई। इस शो ने रंजन को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई। बाद में रंजन सहगल ने तुम देना साथ मेरा, गुस्ताख दिल, भंवर, जाने क्या होगा रामा रे और कुलदीपक में भी काम किया। दिवंगत अभिनेता रंजन सहगल ने सावधन इंडिया और क्राइम पेट्रोल जैसे टेलीविजन शो में भी काम किया। इसमें ज्यादातर वो एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखे। पंजाबी थियेटर के भी वे लोकप्रिय कलाकार थे।
- मुंबई। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की मां, भाई, भाभी और भतीजी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। अनुपम खेर ने इस वीडियो में बताया कि उनकी मां दुलारी, भाई राजू, भाई की पत्नी और अनुपम की भतीजी में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। अनुपम की मां को मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जबकि परिवार के अन्य सदस्य इस समय होम क्वॉरेंटीन में हैं। अनुपम ने खुद का भी कोरोना टेस्ट कराया है। उन्होंने बताया है कि वह खुद और उनके भतीजे का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। उन्होंने अपने घर में कोरोना पॉजिटिव केस निकलने के बाद बीएमसी के अधिकारियों को इस बारे में सूचित भी कर दिया है। अनुपम खेर ने इस वीडियो में लोगों से अपील की कि यदि घर में बड़े बुजुर्ग हैं और यदि उन्हें भूख नहीं लगने की शिकायत आ रही है, तो एक बार उनका कोरोना टेस्ट अवश्य करा लें।-----
- मुंबई। वर्ष 1982 में शेखर कपूर ने एक फिल्म बनाई थी मासूम, जिसमें उन्होंने नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, सुप्रिया पाठक जैसे कलाकारों को लीड रोल में लिया था। फिल्म में तीन मासूम बच्चों ने कमाल का अभिनय किया था और उनमें शामिल हैं उर्मिला मांतोड़कर और जुगल हंसराज। बड़ी होकर उर्मिला ने नायिका के रूप में खासी लोकप्रियता हासिल की, लेकिन जुगल हंसराज अभिनय क्षेत्र में कुछ खास नहीं कर पाए। हालांकि बतौर लीड रोल उन्होंने कई फिल्में भी कीं।घर से निकलते ही... ये गाना तो आपको जरुर होगा...साल 1996 में आई फिल्म पापा कहते हैं, का ये गाना किसे याद नहीं होगा। इस फिल्म में जुगल हंसराज ने लीड रोल निभाया था। खैर, जुगल हंसराज को आदित्य चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें के जरिए खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी, लेकिन ये फिल्म उनके करिअर में कुछ खास मदद नहीं कर पाई थी।शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें के जरिए जुगल हंसराज ने खूब धमाल मचाया था। इस फिल्म में लोगों को जुगल और किम शर्मा की केमेस्ट्री काफी पसंद आई थी। फिल्म मोहब्बतें में देखने के बाद हर कोई मानने लगा था कि ये हीरो आगे जाकर खूब नाम कमाने वाला है, लेकिन ऐसा नहीं हो हो सका। जब फिल्मों में बात नहीं बनी तो जुगल हंसराज ने डायरेक्शन में हाथ आजमाया था, लेकिन यहां पर भी वो कुछ खास नहीं कर पाए थे।एक इंटरव्यू के दौरान जुगल हंसराज ने खुलासा किया था कि उनके हाथ से 40 प्रोजेक्ट निकल गए थे। कई प्रोजेक्ट के साथ जुगल बतौर लीड एक्टर जुड़े तो कई के साथ बतौर डायरेक्टर लेकिन ये 40 प्रोजेक्ट किसी ना किसी वजह के चलते बंद हो गए। भले ही जुगल के हाथ से इतने प्रोजेक्ट निकल गए, लेकिन उन्हें खुशी है कि वो अपनी जिंदगी में इस फील्ड के जरिए कई अच्छे लोगों से भी मिले।जुगल हंसराज ने क्रॉस कनेक्शन नाम की एक किताब लिखी है, जिस पर वो फिल्म बनाने वाले थे, लेकिन ये फिल्म नहीं बन पाई थी। जुगल ने कुछ फिल्में डायरेक्ट की हैं और टीवी के लिए भी उन्होंने काफी काम किया है।जुगल हंसराज ने 6 साल पहले जैस्मिन ढिल्लन से शादी की थी। इस समय जुगल अपनी जिंदगी को खुलकर जी रहे हैं। जैस्मिन एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। बेटे के साथ जुगल हंसराज खूब क्वालिटी टाइम बिताते हैं। जुगल फिलहाल करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर काम कर रहे हैं। जुगल और करण जौहर बचपन के दोस्त हैं। धर्मा प्रोडक्शन में फिलहाल जुगल फिल्मों की स्क्रिप्ट सिलेक्ट करने का काम करते हैं।इन्हीं सब के बीच और इतने दिनों बाद डायरेक्टर शेखर कपूर की एक पोस्ट की वजह से जुगल फिर चर्चा में हैं। शेखर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर जुगल की फिल्म और उन्हें लेकर एक खुलासा किया है।दरअसल, शेखर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर खुलासा किया है कि जुगल अपने परिवार के साथ अमेरिका में बस गए हैं। इसके अलावा फिल्ममेकर ने एक बेहद प्यारी फैमिली पिक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है क्या कोई मासूम का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहा है, तो उसके कास्ट के लिए आपको ज्यादा ढूंढने की जरूरत नहीं है! मासूम में नजर आने वाले जुगल हंसराज से भी क्यूट है उनकी पत्नी जासमीन और उनका बेटा। कितना खूबसूरत परिवार है। न्यूयॉर्क में खुशी से रहते हैं वे अब और हां, मेरा मासूम का सीक्वल बनाने का मेरा कोई इरादा नहीं है।
- जयंती पर विशेषहिन्दी सिनेमा को प्यासा, कागज के फूल, साहब बीबी और गुलाम और चौदहवीं का चांद जैसी क्लासिक फिल्में देने वाले फिल्मकार एवं अभिनेता गुरूदत्त को उनके प्रभावशाली निर्देशन के लिए जाना जाता है।भारतीय फिल्मों के स्वर्णिम दौर में तीन फिल्मकार महबूब खान, राजकपूर और गुरूदत्त ऐसे नाम है जिन्होंने जोखिम लेकर व्यावसायिक सिनेमा में कलात्मक फिल्में बनाने का प्रयास किया। स्वर्ण काल की फिल्मों में कहानी, गीत, संगीत और अभिनय के साथ ही निर्देशन काफी प्रभावशाली होता था।हालांकि गुरूदत्त को उम्दा अभिनेता के तौर फिल्मों के इतिहास में याद तो किया ही जायेगा, लेकिन बतौर निर्देशक उनका कोई सानी नहीं है। वे ऐसे निर्देशक थे, जिन्होंने सामाजिक संदेश के लिए फिल्मों को अभिव्यक्ति का माध्यम बनाया।गुरूदत्त के नाम से लोकप्रिय वसंतकुमार शिवशंकर पादुकोण का जन्म नौ जुलाई 1925 को बेंगलूर में हुआ था। टाइम पत्रिका द्वारा चुनी गयी 100 आल टाइम बेस्ट फिल्मों में गुरूदत्त की प्यासा और कागज के फूल को शामिल किया गया।वर्ष 1944 में प्रभात फिल्म से फिल्म दुनिया में कदम रखने वाले गुरूदत्त ने शुरूआत में बतौर कोरियोग्राफर काम किया। इस दौरान ही रहमान एवं देवानंद उनके करीबी दोस्त बन गये। देवानंद के बैनर नवकेतन तले उनकी पहली फिल्म बाजी, 1957 में आयी और उनकी आखिरी फिल्म सांझ और सवेरा, मीनाकुमारी के साथ थी। गुरूदत्त को नृत्य की बेहतर समझ रखते थे और उन्होंने उदयशंकर के आर्ट ग्रुप में भी काम किया था।उनके बारे में देवानंद ने कहा कि फिल्मी दुनिया में उनके एकमात्र सच्चे दोस्त गुरूदत्त रहे। प्रभात फिल्म्स में काम करने के दौरान दोनों की दोस्ती गहरी हो गयी। गुरूदत्त को उन्होंने बाजी में ब्रेक दिया तो गुरूदत्त ने उन्हें सीआईडी में कास्ट किया।वर्ष 1944 से 1964 के बीच गुरूदत्त सक्रिय रहे और 10 अक्टूबर 1964 में मुंबई के पेडर रोड स्थित अपार्टमेंट में अपने बिस्तर पर गुरूदत्त मृत पाये गये, उस वक्त उनकी उम्र केवल 39 वर्ष थी। उनकी मौत के बारे में आज तक ठीक से कहना मुश्किल है कि वह सचमुच आत्महत्या ही था या कुछ और. गुरु दत्त की मौत शराब और नींद की गोलियों के अत्यधिक सेवन के कारण हुई थी। कहा नहीं जा सकता कि यह मात्रा जानबूझकर ली गई थी या इसके पीछे लापरवाही थी। हालांकि इससे पहले भी वे दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे।गुरुदत्त की जिंदगी पर जब भी बात की जाए, अकेले की जानी असंभव है. एक प्रेम त्रिकोण सा इसमें आना ही आना है। इस त्रिकोण के तीन सिरे गुरुदत्त, गीता दत्त और वहीदा रहमान से जुड़े थे। गुरुदत्त अपने आप में एक संपूर्ण कलाकार बनने की पूरी पात्रता रखते थे। उनकी साहित्यिक रुचि और संगीत की समझ की झलक भी हमें उनकी सभी फिल्मों में दिखती है। वे विश्वस्तरीय फि़ल्म निर्माता और निर्देशक थे। उनकी जिद का ही परिणाम था कि फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में, पटकथाएं, एक बेहतरीन टीम और वहीदा रहमान जैसी एक सशक्त और शाश्वत अदाकारा मिली। न सुनना तो गुरुदत्त को मंजूर ही नहीं था। इसक एक अच्छे कोरियोग्राफर भी थे गुरुदत्तजयंती पर विशेषहिन्दी सिनेमा को प्यासा, कागज के फूल, साहब बीबी और गुलाम और चौदहवीं का चांद जैसी क्लासिक फिल्में देने वाले फिल्मकार एवं अभिनेता गुरूदत्त को उनके प्रभावशाली निर्देशन के लिए जाना जाता है।भारतीय फिल्मों के स्वर्णिम दौर में तीन फिल्मकार महबूब खान, राजकपूर और गुरूदत्त ऐसे नाम है जिन्होंने जोखिम लेकर व्यावसायिक सिनेमा में कलात्मक फिल्में बनाने का प्रयास किया। स्वर्ण काल की फिल्मों में कहानी, गीत, संगीत और अभिनय के साथ ही निर्देशन काफी प्रभावशाली होता था।हालांकि गुरूदत्त को उम्दा अभिनेता के तौर फिल्मों के इतिहास में याद तो किया ही जायेगा, लेकिन बतौर निर्देशक उनका कोई सानी नहीं है। वे ऐसे निर्देशक थे, जिन्होंने सामाजिक संदेश के लिए फिल्मों को अभिव्यक्ति का माध्यम बनाया।गुरूदत्त के नाम से लोकप्रिय वसंतकुमार शिवशंकर पादुकोण का जन्म नौ जुलाई 1925 को बेंगलूर में हुआ था। टाइम पत्रिका द्वारा चुनी गयी 100 आल टाइम बेस्ट फिल्मों में गुरूदत्त की प्यासा और कागज के फूल को शामिल किया गया।वर्ष 1944 में प्रभात फिल्म से फिल्म दुनिया में कदम रखने वाले गुरूदत्त ने शुरूआत में बतौर कोरियोग्राफर काम किया। इस दौरान ही रहमान एवं देवानंद उनके करीबी दोस्त बन गये। देवानंद के बैनर नवकेतन तले उनकी पहली फिल्म बाजी, 1957 में आयी और उनकी आखिरी फिल्म सांझ और सवेरा, मीनाकुमारी के साथ थी। गुरूदत्त को नृत्य की बेहतर समझ रखते थे और उन्होंने उदयशंकर के आर्ट ग्रुप में भी काम किया था।उनके बारे में देवानंद ने कहा कि फिल्मी दुनिया में उनके एकमात्र सच्चे दोस्त गुरूदत्त रहे। प्रभात फिल्म्स में काम करने के दौरान दोनों की दोस्ती गहरी हो गयी। गुरूदत्त को उन्होंने बाजी में ब्रेक दिया तो गुरूदत्त ने उन्हें सीआईडी में कास्ट किया।वर्ष 1944 से 1964 के बीच गुरूदत्त सक्रिय रहे और 10 अक्टूबर 1964 में मुंबई के पेडर रोड स्थित अपार्टमेंट में अपने बिस्तर पर गुरूदत्त मृत पाये गये, उस वक्त उनकी उम्र केवल 39 वर्ष थी। उनकी मौत के बारे में आज तक ठीक से कहना मुश्किल है कि वह सचमुच आत्महत्या ही था या कुछ और. गुरु दत्त की मौत शराब और नींद की गोलियों के अत्यधिक सेवन के कारण हुई थी। कहा नहीं जा सकता कि यह मात्रा जानबूझकर ली गई थी या इसके पीछे लापरवाही थी। हालांकि इससे पहले भी वे दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे।गुरुदत्त की जिंदगी पर जब भी बात की जाए, अकेले की जानी असंभव है. एक प्रेम त्रिकोण सा इसमें आना ही आना है। इस त्रिकोण के तीन सिरे गुरुदत्त, गीता दत्त और वहीदा रहमान से जुड़े थे। गुरुदत्त अपने आप में एक संपूर्ण कलाकार बनने की पूरी पात्रता रखते थे। उनकी साहित्यिक रुचि और संगीत की समझ की झलक भी हमें उनकी सभी फिल्मों में दिखती है। वे विश्वस्तरीय फि़ल्म निर्माता और निर्देशक थे। उनकी जिद का ही परिणाम था कि फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में, पटकथाएं, एक बेहतरीन टीम और वहीदा रहमान जैसी एक सशक्त और शाश्वत अदाकारा मिली। न सुनना तो गुरुदत्त को मंजूर ही नहीं था। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है प्यासा के लिए दिलीप कुमार की ना के बाद गुरुदत्त का खुद उस भूमिका में उतरना। वे इस फिल्म की जान थे और लोग आजतक उन्हें इस भूमिका के लिए याद करते हैं।ा सबसे बड़ा उदाहरण है प्यासा के लिए दिलीप कुमार की ना के बाद गुरुदत्त का खुद उस भूमिका में उतरना। वे इस फिल्म की जान थे और लोग आजतक उन्हें इस भूमिका के लिए याद करते हैं।
- मुंबई। जाने-माने कॉमेडियन और बेहतरीन कलाकार जगदीप का निधन हो गया है। वे 81 साल के थे और कुछ समय से बढ़ती उम्र की दिक्कतों से जूझ रहे थे। उनके बेटे जावेद जाफरी भी सफल अभिनेता और डांसर हैं। वहीं नावेद जाफरी भी अभिनेता हैं।जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। जगदीप का जन्म 29 मार्च, 1939 को ब्रिटिश इंडिया के दतिया सेंट्रल प्रोविंग जो अब मध्य प्रदेश का हिस्सा है, में हुआ था। उन्होंने अपने कॅरिअर में कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई। फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के किरदार में उन्होंने अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की। फिल्म पुराना मंदिर में उनका मच्छर का किरदार भी काफी पसंद किया। फिल्म अंदाज अपना अपना में उन्होंने सलमान खान के पिता का रोल निभाया था। जगदीप ने फिल्म निर्देशन में भी हाथ आजमाया और सूरमा भोपाली नाम से एक फिल्म भी बनाई। फिल्म में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म फ्लॉप रही तो उन्होंने निर्देशन से तौबा कर ली। बहुत से लोगों को यह बात नहीं मालूम होगी कि फिल्म में जगदीप की परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने उन्हें पर्सनल स्टाफ तक गिफ्ट किया था।जगदीप ने बी आर चोपड़ा की फिल्म अफसाना से पहली बार कैमरे का सामना किया। यह फिल्म 1951 में आई थी। इस फिल्म में जगदीप ने बतौर बाल कलाकार काम किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में बाल भूमिकाएं की। जिसमें गुरुदत्त की फिल्म आर पार, बिमल रॉय की दो बीघा जमीन जैसी क्लासिक फिल्में शामिल हैं। उन पर कई मशहूर गाने फिल्माए गए हैं।1. चली चली रे पतंग मेरी चली ले- फिल्म भाभी2. प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जान- फिल्म -बरखा3. मेरे मेहबूब ना जा आज की रात ना जा- फिल्म नूरमहल4. पास बैठो तबियत बहल जाएगी- फिल्म-पुनर्मिलन5. इन प्यार की राहो में - फिल्म-पुनर्मिलन6. मैं हू सुरमा भोपाली- फिल्म- सुरमा भोपाली7. चल उड़ जा रे पंछी- फिल्म-भाभी----
- मुंबई।. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और सुशांत सिंह राजपूत एक दूसरे के बेहद क्लोज थी। उनके बीच दोस्ती फिल्म एमएस धोनी के दौरान हुई थी। इस दौरान उनके बीच बॉन्डिंग इतनी जबरदस्त हो गई कि दोनों एक दूसरे के भाई से कम नहीं लगते थे। यही वजह है कि महेंद्र सिंह धोनी के बर्थडे पर भी फैंस सुशांत सिंह राजपूत को याद करना नहीं भूले हैं।फिल्म एमएस धोनी के प्रमोशन के वक्त सुशांत सिंह राजपूत बिल्कुल महेंद्र सिंह धोनी की तरह दिखने की कोशिश में उनके पूरे लुक को कॉपी करते थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान भी जब-जब महेंद्र सिंह धोनी और सुशांत सिंह राजपूत एक दूसरे से मिलते थे और डोले दिखाने के लिए एक दूसरे को कॉम्पिटिशन देते हुए दिखते थे।सुशांत सिंह राजपूत अपने फेवरेट क्रिकेटर और आइकॉन महेंद्र सिंह धोनी की हर बात बेहद ध्यान से सुनते थे। इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत उनके परिवार के साथ भी काफी घुलमिल गए थे। सुशांत सिंह राजपूत उनकी बेटी के साथ भी मस्ती भरे पल बिताते थे।सुशांत सिंह राजपूत महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा के साथ बेहद एन्जॉय करते थे। एक दफा महेंद्र सिंह धोनी और सुशांत सिंह राजपूत ने एक साथ साउथ सुपरस्टार रजनीकांत से भी मिले थे। फिल्म एमएस धोनी के प्रमोशन के वक्त भी दोनों के बीच एक बेहद खास तरह की बॉन्डिंग दिखाई दी थी। सुशांत सिंह राजपूत अक्सर अपने फेवरेट क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ घंटों वक्त बिताते थे।सुशांत ने फिल्म फिल्म एमएस धोनी में धोनी का किरदार बखूबी निभाया था और यह फिल्म हिट भी हुई थी। सुशांत के अचानक चले जाने से क्रिकेटर एमएस धोनी भी काफी दुखी हैं।
- मुंबई। आज बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर का जन्मदिन है। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा ने बीती रात ही मां के जन्मदिन को खास बनाने के लिए खूब तैयारी की थी। रिद्धिमा ने मां के जन्मदिन पर एक फैमिली डिनर का आयोजन किया था और इस दौरान उनके साथ भाई रणबीर कपूर भी नजर आए। रिद्धिमा कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस दौरान की कई खूबसूरत फोटोज को शेयर किया है।बीती शाम से ही रिद्धिमा कपूर इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को बता रही थी कि वो अपनी मां को सरप्राइज देने वाली हैं और इसके बाद आधी रात को उन्होंने भाई के साथ मिलकर नीतू कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। रणबीर और नीतू कपूर के साथ ली गई एक फोटो को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा है कि, मेरी आयरन लेडी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं...मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं आयरन लेडी। सामने आई इस फोटो में नीतू काले रंग की शर्ट और रिद्धिमा सफेद रंग की शर्ट में नजर आ रही हैं। तो वहीं रणबीर कपूर ने प्रिंटेट शर्ट पहनी हुई है।रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी नीतू कपूर की कई फोटोज को शेयर किया है। एक फोटो को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने कैप्शन पर लिखा है कि, डिनर रेडी...माम्स बर्थडे इव..।---
- मुंबई।. बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और बाहुबली फेम प्रभास की जोड़ी... सोचिए सिल्वर स्क्रीन पर कितनी धमाकेदार लगेगी। सामने आ रही रिपोट्र्स की मानें तो ऐसा सच भी होने वाला है।खबरें हैं कि वॉर जैसी धुआंधार एक्शन फिल्म देने के बाद फिल्म स्टार ऋतिक रोशन अपनी अगली एक्शन फिल्म को लेकर तैयारी कर रहे हैं। बीते काफी दिनों से चर्चा है कि ऋतिक रोशन तान्हाजी निर्देशक ओम राउत की एक्शन फिल्म के लिए हाथ मिलाने वाले है। अब इसी के साथ इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ ही बाहुबली स्टार प्रभास भी नजर आने वाले हैं।कहा जा रहा है कि इस मेगा बजट फिल्म के लिए प्रभास ने अपनी ओर से हामी भर दी है। रिपोट्र्स हैं कि इस बिग बजट फिल्म को लेकर निर्माता-निर्देशक जल्दी ही आधिकारिक ऐलान भी करने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो ये बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सिनेप्रेमियों के लिए किसी मेगा ट्रीट से कम नहीं होगा। इस फिल्म को पैन-इंडिया तर्ज पर बनाया जाने वाला है। बाहुबली और साहो फिल्म के बाद प्रभास को लेकर हिंदी से लेकर साउथ सिनेमा तक सभी जगह भारी क्रेज है। तो वहीं, ऋतिक रोशन का एक्शन अवतार हमेशा से ही फैंस को इंप्रेस करता रहा है। ऐसे में अब हमें इस फिल्म के आधिकारिक ऐलान का बेसब्री से इंतजार है।प्रभास की पिछली रिलीज फिल्म साहो को लेकर भी दर्शकों में भारी क्रेज था। हालांकि हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म वो कमाल नहीं कर पाई थी जिसकी उम्मीदें थी। बावजूद इसके ये फिल्म 100 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर चुकी थी। इस फिल्म के बाद अब प्रभास अपनी अगली फिल्म में बिजी हैं। जिसमें वो अदाकारा पूजा हेगड़े संग नजर आने वाले है। इस फिल्म का नाम जान बताया जा रहा है क्योंकि अभी तक इसके नाम पर पक्की मोहर नहीं लगी है।----
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मृत्यु के बाद से ही लगातार अपनी आखिरी फिल्म दिल बेचारा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सुशांत की ये फिल्म इस महीने 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ये फिल्म मई में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं हो पाया और मेकर्स ने फिल्म को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है। फिल्म रिलीज होने में कुछ दिन बचे हुए है इसी बीच फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने बड़ा खुलासा किया है। मुकेश छाबड़ा ने बताया है सुशांत ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े दिल बेचारा के लिए अपनी हामी दी थी।निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए कहा है, दिल बेचारा सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये वफादारी और दोस्ती का एक प्रमाण है। सुशांत ने हीरो बनकर पहली बार निर्देशक बन रहे मुकेश छाबड़ा के करिअर का शुभारंभ किया। 7 साल पहले सुशांत सिंह राजपूत ने जब बॉलीवुड में काय पो छे फिल्म से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की थी तब कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर मुकेश छाबड़ा ने 800 लोगों के ऑडिशन के बाद सुशांत को इस फिल्म के लिए चुना था। सुशांत तभी से मुकेश छाबड़ा के अच्छे दोस्त बन गए थे।मुकेश छाबड़ा ने कहा है कि सुशांत ने मुझसे वादा किया कि मैं जिस दिन फिल्म बनाऊंगा वो मेरी फिल्म में काम करेंगे। मैं आपको कहना चाहता हूं कि जब मैं निर्देशन की दुनिया में कदम रखने के बारे में सोचता तो मुझे अपनी फिल्म में एक अभिनेता के साथ-साथ एक ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत थी जो मुझे एक दोस्त के रूप में समझे, कोई ऐसा व्यक्ति जो मेरे साथ खड़ा होगा, इस पूरी यात्रा के दौरान मेरा साथ दे। सुशांत ने मुझसे वादा किया था कि मैं जब कभी फिल्म बनाऊंगा वो इस फिल्म में बतौर हीरो काम करेंगे और वो अपना वादा नहीं भूले। उन्होंने अपना वादा निभाया था। जब मैं फिल्म दिल बेचारा के लिए उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़ेज् फिल्म के लिए हां कहा था।---
- मुंबई। बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। रणवीर सिंह बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं जो अपने लुक्स के चलते लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं। वे फिल्मों की हिट मशीन बन चुके हैं।रणवीर सिंह ने साल 2010 में बैंड बाजा बारात फिल्म के जरिए इंडस्ट्री में कदम रखा था। आज रणवीर सिंह को फिल्मी जगत में आए हुए 10 साल बीत चुके हैं। इन 10 सालों में रणवीर सिंह ने सिंबा, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और गली बॉय जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों के बदौलत रणवीर सिंह ने बॉलीवुड में एक अलग पहचान बना ली है।रणवीर सिंह की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों हैं-1. पद्मावत -रणवीर सिंह की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सबसे पहला नाम पद्मावत का आता है। पद्मावत इंडिया की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है जिसकी कहानी पर जमकर विवाद मचा था। करणी सेना के विरोध के बाद भी लोगों ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म को पसंद किया था। यही वजह है कि इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 114 करोड़ रुपए का बिजनेस कर डाला था। रणवीर सिंह की इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कलेक्शन जमा किया था।2. सिंबा- दिसंबर 2018 में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा ने भी बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी। इस फिल्म ने वल्र्ड वाइड लगभग 400 करोड़ रुपए की कमाई की थी तो वहीं भारत में इस फिल्म ने 240 करोड़ जमा कर लिए थे। फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान की जोड़ी देखने को मिली थी।3. गली बॉय- इस फिल्म में रणवीर सिंह के रैपर के किरदार को बहुत पसंद किया गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपए का कलेक्शन जमा किया था।4. बाजीराव मस्तानी - साल 2015 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी ने भी कमाई के मामले में झंडे गाढ़ दिए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 184 करोड़ रुपए का कलेक्शन बटोरा था। इतना ही नहीं इस फिल्म ने फिल्म फेयर औकर नेशनल अवॉड्र्स के साथ 7 अवॉड्र्स जीते थे। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण नजर आईं थीं।5. गोलियों की रासलीला राम लीला- दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म राम लीला साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 116 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की धमाकेरदार केमिस्ट्री को लोगों ने बहुत पसंद किया था।----
- मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पिछले कुछ समय से फिल्मों के चयन को लेकर लगातार एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। उनकी ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भले ही मनमाफिक कारोबार नहीं कर पा रही हों लेकिन दर्शक उनकी अदाकारी की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं।हाल ही में अंग्रेजी अखबार को दिए एक साक्षात्कार में सैफ अली ने बताया है कि वो भविष्य में ऐतिहासिक कहानियां पेश करना चाहते हैं। इन कहानियों को वो एक भारतीय के अंदाज में कहना चाहते हैं। सैफ अली खान के अनुसार, मैं ऐतिहासिक कहानियां करना चाहता हूं, जैसे मुगलों की कहानी, ईस्ट इंडिया कम्पनी की कहानी.... लेकिन मैं नहीं चाहता कि ये सभी कहानियां पारम्परिक अंदाज में कही जाएं। मैं चाहता हूं कि हम इन्हें अलग अंदाज में पेश करें। मैं महाभारत को भी नए नजरिये से पेश करना चाहता हूं। इस तरह की कहानियां मुझे बहुत उत्साहित करती हैं। अब वक्त आ गया है कि हम अपनी कहानियों को भारतीय बनकर पेश करें।सैफ अली खान ने सेक्रेड गेम्स के माध्यम से ओटीटी पर कदम रखा था, जिसके दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। ये दोनों ही सीजन काफी पसंद किए गए हैं। सैफ अली खान ने सेक्रेड गेम्स 3 पर भी बात की और कहा, सेक्रेड गेम्स का तीसरा भाग बनता है तो मुझे बहुत खुशी होगी। अगर यह बनता है तो मैं उसका हिस्सा बनना चाहूंगा। यह बन रहा है या नहीं इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।सैफ अली खान ने नेपोटिज्म पर भी चर्चा की और कहा कि वो खुद इसका शिकार हो चुके हैं। सैफ अली खान ने बताया है कि देश में कई तरह की असमानताएं हैं, जिन पर चर्चा होनी चाहिए।----
- मुंबई। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अदाकारा ईशा देओल बहुत जल्द एक्टिंग करिअर में वापसी करने वाली है। स्टार किड्स ईशा इस बार बड़े नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर अपनी किस्मत फिर से एक बार आजमाती नजर आएंगी।खबर के अनुसार, धर्मेंद्र और हेमा की बेटी पौराणिक टीवी शो जग जननी मां वैष्णो देवी के जरिए टीवी पर धमाकेदार वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस शो में ईशा वैष्णवी की मां रानी समृद्धि देवी की भूमिका अदा करती नजर आएंगी। मिली जानकारी के अनुसार, ईशा देओल अपने इस किरदार के लिया काफी उत्साहित है और एक-दो दिन पहले ही ईशा ने जग जननी मां वैष्णो देवी टीवी शो के कॉन्ट्रैक्ट पेपर्स साइन किए हंै।जग जननी मां वैष्णो देवी टीवी शो में रानी समृद्धि देवी का किरदार में टीवी एक्ट्रेस तोरल रासपुत्रा नजर आ रही थी। लॉकडाउन से पहले ही उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया था। लॉकडाउन के बाद अब जब शूटिंग शुरू होने वाली है तो तोरल रासपुत्रा को ईशा देओल ने रिप्लेस किया है। आज तक से बात करते हुए तोरल रासपुत्रा ने अपने इंटरव्यू में कहा था टीवी शो जग जननी मां वैष्णो देवी में मेरे किरदार रानी समृद्धि देवी का था। लीप के बाद मां का रोल निभाने के लिए मैं कम्फर्टेबल नहीं थी। मुझे लगातार है कि आप पर्दे पर कोई किरदार निभाते हैं तो उसके लिए आप खुद इस किरदार के लिए कम्फर्टेबल होना जरुरी होता है। रानी समृद्धि देवी के किरदार में मां-बेटी की केमेस्ट्री काफी स्ट्रांग है। लीप के बाद इस किरदार को अगर 40-45 के आसपास की उम्र का कोई कलाकार होगा तो वो बेहतर तरीके से इस किरदार से न्याय कर पाएंगा।तोरल रासपुत्रा ने आगे कहा मुझे ये बात बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अब तक जितने भी किरदार पर्दे पर निभाए हैं वो सारे मेरे दिल के करीब हैं। अपने रोल के लिए मैं काफी मेहनत करती हूं। पर्दे पर उन्हें साकार करने के लिए जी-जान लगा देती हूं।---
- मुंबई। जानी-मानी कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हो गया है। वे 72 साल की थी। सरोज खान पिछले करीब 10 दिन से अस्पताल में भर्ती थीं। सरोज खान को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मुंबई में बांद्रा स्थित गुरू नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रात 1:52 पर कार्डिएक अरेस्ट के चलते उनका निधन हुआ।उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर कलाकार उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने लिखा- हाथ जुड़े हैं, मन अशांत है। वहीं शबाना आजमी, अक्षय कुमार, पार्थ घोष, कुणाल कोहली, आदि ने भी सरोज खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है।ऐसा रहा कॅरिअरसरोज खान ने अपना करिअर एक असिस्टेंट कोरियोग्राफऱ के तौर पर शुरू किया था। वर्ष 1974 में अभिनेत्री साधना की फि़ल्म गीता मेरा नाम में उन्होंने पहली बार गानों को स्वतंत्र रूप से निर्देशित किया।तीन बार जीत चुकी हैं नेशनल अवॉर्डसरोज खान बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं, जिसमें फिल्म देवदास, जब वी मेट और तमिल फिल्म श्रृंगारम शामिल हैं। उन्होंने करीब 2 हजार गानों को कोरियोग्राफ किया जिसमें बॉलीवुड के कई मशहूर गाने शामिल हैं। उन्हें जिन गानों से प्रसिद्धि मिली उनमें तेज़ाब फि़ल्म का गाना एक-दो-तीन, देवदास का डोला रे डोला, और जब वी मेट का गाना ये इश्क हाय जैसे गाने शामिल हैं। उन्होंने अपने कॅरिअर में बहुत सी जानी-मानी अभिनेत्रियों के साथ काम किया।13 साल की उम्र में हुई शादीसरोज खान का असली नाम निर्मला किशनचंद्र संधु सिंह नागपाल था। बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया था। उन्होंने तीन साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट श्यामा नाम से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। सरोज खान की शादी महज 13 साल की उम्र में हो गई थी। उन्होंने 43 साल के डांस मास्टर बी सोहनलाल से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल कर लिया था। बी सोहनलाल की इससे पहले भी शादी हो चुकी थी। वह चार बच्चों के पिता भी थे।सरोज खान ने अपनी शादी के बारे में एक इंटरव्यू में बताया कि जब मेरी शादी हुई उस वक्त मैं स्कूल जाया करती थी। मुझे नहीं पता था कि शादी के मायने क्या होते हैं। एक दिन मास्टर सोहनलाल ने उनके गले में एक धागा बांध दिया। उन्हें लगा कि उनकी शादी हो गई है। सरोज खान की इस शादी में काफी परेशानियां आई थी। सरोज खान को पता नहीं था कि उनके पति पहले से ही शादीशुदा हैं। बेटे राजू खान के जन्म के बाद उन्हें इस बारे में पता चला। उस समय वह 14 साल की थीं। साल 1965 में उन्होंने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। उसकी आठ महीने बाद ही मृत्यु हो गई थी। सरोज खान के बच्चों को उनके पति ने नाम देने से इंकार कर दिया। इस कारण दोनों अलग हो गए। हालांकि सोहन के हार्ट अटैक आने के बाद दोनों फिर एक हुए। इस दौरान उनकी बेटी कुकु का जन्म हुआ। सरोज ने दोनों की परवरिश अकेले की थी।डांस रियलिटी शो के प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाती थींसरोज खान ने कई डांस रियलिटी कार्यक्रमों में निर्णायक के तौर पर हिस्सा लिया इनमें नच बलिए, झलक दिखला जा और नचले वे विद सरोज ख़ान जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। बाद में वे टीवी पर अक्सर डांस रियलिटी शो में विशेष मेहमान के तौर आती रहती थी। उनके आने से स्टेज पर अलग ही माहौल बन जाता था। वे बेहतरीन डांस परफार्म करने वाले प्रतिभागी का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें बतौर इनाम 500 का नोट दिया करती थी। उनकी यह अदा दर्शकों को काफी पसंद आई थी।---
- मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके अनुसार, अदाकारा प्रियंका ने अमेजन प्राइम के साथ एक ऐसी डील साइन की है। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल स्तर पर एक देसी कंटेट शुरू करेंगी इसके लिए अदाकारा ने दो साल का अमेजन के साथ मल्टीमिलियन-डॉलर फस्र्ट-लुक टेलीविजन डील साइन की है।प्रियंका चोपड़ा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। प्रियंका ने इस पोस्ट में लिखा एक अभिनेत्री और प्रोड्यूसर होने के नाते, मैंने हमेशा एक सपना देखा है। दुनियाभर से हुनरमंद लोग को एक मंच पर लाने का और इसमें भाषाओं या किसी सरहदों की सीमाएं भी न हों। मेरे प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स का आदेश भी हमेशा यही रहा है। इसके तहत हमने अमेजन के साथ हुई इस डील का मूल भी यही हैं।प्रियंका चोपड़ा ने इस बारे में बात करते हुए आगे लिखा -मैंने 20 साल में 60 फिल्मों की है और अब इस डील को साइन करने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि मैं सही रास्ते पर चल रही हूं। आप सभी को धन्यवाद जो अब तक मेरी यात्रा का एक बड़ा हिस्सा रहे हैं। मैं इस नई पारी के लिए उत्साहित हूं।बता दें, प्रियंका चोपड़ा की ये बिग बजट डील है। इसको ग्लोबल स्तर पर बनाया जाएगा। इस शो को अंग्रेजी और हिंदी भाषा में बनाया जाएगा। मालूम हो कि अमेजन प्राइम के साथ करोड़ों की डील साइन करने के पहले संगीत के एक रियलिटी डांस शो पर भी प्रियंका पति निक जोनास के साथ काम कर रही हैं। इस शो में भारतीय शादियों की रस्में दिखाई जाएगी। इसके अलावा प्रियंका अमेजन के साथ एक जासूसी ड्रामा भी कर रही हैं।---
- मुंबई। अभिनेत्री अदिति गुप्ता कोरोना वायरस की चपेट में हैं और वे इस समय अपने घर में ही है और उनकी हालात में अब थोड़ा सुधार आया है। अदिति गुप्ता ने बताया है कि सूंघने की शक्ति खत्म होने के बाद ही उन्होंने कोरोना वायरस का टेस्ट करवाने का फैसला लिया था।अदिति गुप्ता टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। किस देश में है मेरा दिल , कुबूल है और इश्कबाज जैसे सीरियल्स में अदिति गुप्ता अहम भूमिका निभा चुकी हैं। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान अदिति गुप्ता ने खुलासा किया है कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव निकला है। अदिति गुप्ता ने ये भी बताया है कि जब उनके सूंघने की शक्ति खत्म होने लगी थी तो उन्होंने कोरोना वायरस टेस्ट करवाने का फैसला लिया था। इन दिनों वो घर पर रहकर ही खुद की देखभाल कर रही हैं और पिछले एक हफ्ते से उन्होंने एक ही कमरे में खुद को लॉक किया हुआ है।अदिति गुप्ता ने बताया है कि, जब मेरी स्मेलिंग सेंस खत्म हो गई तो मैंने पहले खुद को क्वारंटाइन किया और अपना टेस्ट करवाया। मेरा टेस्ट पॉजिटिव निकला और मैंने घर पर ही रहने का फैसला लिया। 7-8 दिन हो चुके है जबसे मैंने एक ही कमरे में ठहरी हुई हूं।अदिति गुप्ता ने आगे कहा है कि, मुझे मेरे पति, परिवार और दोस्तों से खूब सपोर्ट मिल रहा है। सभी लगातार मेरे बारे में पूछ रहे हैं। अब धीरे-धीरे मेरा स्मेलिंग सेंस वापस लौट रही है। मैं अगले 10 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहूंगी। मैं ठीक से खाना खा रही हूं और दवाइयां भी ले रही हूं। मैं बस यही कहना चाहूंगी कि ऐसी स्थिति में परेशान मत होइए। शुरुआत में मैं परेशान थी लेकिन पॉजिटिव सोच रखने के बाद मैं ठीक हूं। जल्द ही मैं नॉर्मल जिंदगी में वापस चली जाऊंगी।अदिति गुप्ता ने दो साल पहले मुंबई में ही कबीर चोपड़ा संग शादी रचाई थी। अदिति गुप्ता और कबीर चोपड़ा की शादी में दृष्टि धामी, पूजा गौर, कृतिका कामरा, क्रिस्टल डिसूजा और अनीता हसनंदानी जैसे सितारों ने शिरकत की थी।