- Home
- छत्तीसगढ़
-
-जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर - एसपी को सौंपा ज्ञापन
रायपुर। रायपुर जिले की नगर पंचायत चंदखुरी भी असामाजिक गतिविधियों से अछूती नहीं है । असामाजिक तत्व ग्रामीणों व नगर पंचायत प्रतिनिधियों को चुनौती देते हुए एक तरफ अवैध शराब , गांजा व नशीली गोलियों की बिक्री कर रहे हैं , तो वहीं जुआ होने की भी शिकायत मिली है। आबकारी व पुलिस प्रशासन के मैदानी अमले की कथित कार्यवाही का इन पर कोई असर नहीं हो रहा है । ग्रामीणों के आक्रोश व मांग को देखते हुये नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतीक बैस की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह को ज्ञापन सौंपकर असामाजिक गतिविधियों पर स्थायी रोक लगाने ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन की प्रति पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा को भी सौंपी गई है ।प्रदत्त ज्ञापन में बताया गया है कि नगर पंचायत चंदखुरी के अंतर्गत ग्राम चंदखुरी , मुनगेसर व ग्राम मुनगी का कुछ हिस्सा आता है व जिसमें तीनों ग्राम के शामिलाती भूमि पर पुलिस अकादमी धारी चंदखुरी फार्म भी शामिल है । चंदखुरी में माता कौशिल्या व भगवान राम का मंदिर होने व ग्राम का पुरातात्विक रिकॉर्ड होने की वजह से यहां रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है । इसी तरह चंदखुरी फार्म , क्षेत्र का प्रमुख व्यवसायिक स्थल है जहां से आसपास के 70- 80 ग्रामों के ग्रामीणों का रोजाना जीवंत संपर्क बना रहता है। ज्ञापन में नगर पंचायत क्षेत्र में चल रही इन असामाजिक गतिविधियों की वजह से जनजीवन अशांत होने व अप्रिय माहौल रहने की जानकारी देते हुए इन गतिविधियों पर रोक लगाने व बेलगाम असामाजिक तत्वों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग की गई है । ज्ञापन में हर पंद्रह दिन में सी एस पी स्तर की बैठक कर समीक्षा कराने के आग्रह के साथ - साथ अधिकारयिों को भी समय निकाल वस्तुस्थिति से अवगत होने समय - समय पर नगर पंचायत आने आमंत्रित किया गया है।क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा के साथ श्री बैस की अगुवाई में पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने यह ज्ञापन सौंपा । इधर श्री शर्मा ने बीते दिनों ग्राम टेकारी में आयोजित समाधान शिविर में भानसोज के सफल शराबभ_ी विरोधी आंदोलन में सहभागी रहे ग्रामों के जनप्रतिनिधियों द्वारा असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने सौंपे गये ज्ञापन की प्रति जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक को सौंप हालात की जानकारी दी है ।ज्ञातव्य हो कि टेकारी में सौंपे गये ज्ञापन में भी जनप्रतिनिधियों ने नगर पंचायत चंदखुरी के क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियां चलने की जानकारी दी थी । - - घर के पास टहल रहे युवक से दोपहिया सवार लुटेरे ने छीना आईफोनरायपुर। दीनदयाल उपाध्याय (डी डी नगर) में बुधवार की रात्रि एक युवक से अज्ञात वाहन चालक ने मोबाइल फोन लूट लिया गया।मिली जानकारी के अनुसार घटना रात्रि 9.15 के करीब अप्पू स्वीट्स से केंद्रीय भू जल सर्वेक्षण ऑफिस के रास्ते में हुई है। लोकमान्य सोसायटी रोहिणीपुरम रायपुर निवासी वैदुर्य निगम अपने घर के आसपास पैदल टहल रहे थे, उसी समय भू जल सर्वेक्षण ऑफिस के सामने एक सफेद रंग की स्कूटर में सवार मुंह में कपड़ा बांधे एक व्यक्ति ने वैदुर्य निगम के हाथ से आई फोन छीना और तेजी से डंगनिया की ओर जाने वाले रास्ते पर भाग निकला। वैदुर्य ने कुछ दूर दौड़ कर उसका पीछा किया और चौपाटी के आस पास के लोगों ने भी रालास इंक्लेव तक लुटेरे का पीछा भी किया , लेकिन वो तेजी से भाग गया। वैदुर्य निगम के परिवार वालों ने तत्काल घटना की लिखित सूचना डी डी नगर थाने में दी।मिली जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग 9.10 बजे टाटीबंध निवासी ओमप्रकाश साहू से भी डी डी नगर सेक्टर 1 के पास मोबाइल फोन लूट की घटना हुई है। उन्होंने भी थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। एक ही कॉलोंनी में कुछ अंतराल में घटित इन दो घटनाओं से साबित होता है कि शहर में इस प्रकार के मामले बढ़ते जा रहे हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
- रायपुर - राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर निगम जोन क्रमांक 10 द्वारा महापौर श्रीमती मीनल चौबे, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार किये जा रहे विविध आयोजन के क्रम में देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयन्ती के अवसर पर आज जोन 10 में रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, एमआईसी सदस्य डॉक्टर अनामिका सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य ब्रेवरेज कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री सच्चिदानंद उपासने,पूर्व पार्षद श्री लीलाधर चंद्राकर, जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे की उपस्थिति में जोन 10 अंतर्गत महिला स्वसहायता समूहों की स्वच्छता दीदियों को नारी सशक्तिकरण हेतु सम्मानित किया. ग्रामीण विधायक ने कहा देवी अहिल्या बाई होल्कर का नारी सशक्तिकरण हेतु समाज में अनुकरणीय कार्य रहा है.
- -निरीक्षण के दौरान आयुक्त चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) शिखा राजपूत तिवारी भी रहीं उपस्थितरायपुर, । प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव श्री अमित कटारिया ने आज पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सालय एवं इससे संबध्द डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के अंतर्गत एल टू ट्रामा केयर सेंटर, 50 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट तथा इंटर्न हॉस्टल के प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया तथा इन सभी के अद्यतन स्थितियों के संबंध में अस्पताल के अधिकारियों से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उनके साथ आयुक्त चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) शिखा राजपूत तिवारी, चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. विवेक चौधरी, अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर एवं सहायक अधीक्षक डॉ. अनिल बघेल भी मौजूद रहे।स्वास्थ्य सचिव श्री कटारिया ने निरीक्षण के दौरान कोविड -19 केस की संभावित स्थितियों को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। इसके साथ ही संभावित कोविड मरीजों की जाँच के लिए बनाये गये ओपीडी, आईसोलेटेड वार्ड एवं उपचार व्यवस्थाओं की जानकारी ली। अधिष्ठाता कार्यालय में आयोजित मीटिंग में उन्होंने अस्पताल तथा चिकित्सा महाविद्यालय की भावी कार्ययोजना तथा 25 मई को अस्पताल परिसर में घटित घटना के संबंध में ड्यूटी में मौजूद डॉक्टरों से जानकारी ली। स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश दिया कि चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीजों का गंभीरता से उपचार किया जाए।
- बालोद । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं को राज्य के जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचाने शुरू की गई ’सुशासन तिहार 2025’ के अंतर्गत तृतीय एवं अंतिम चरण में समाधान शिविरों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत गुरूवार 29, मई 2025 को डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम खोलझर के हाई स्कूल मैदान और बालोद विकासखण्ड के ग्राम पीपरछेड़ी के ग्राम पंचायत भवन के पास ’समाधान शिविर’ का आयोजन किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक ने बताया कि डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम खोलझर में आयोजित शिविर में खोलझर के अलावा तुमड़ीकसा, चिखली, भंवरमरा, अरजपुरी, पिंगाल, किल्लेकोड़ा, झरनटोला, कोसमी, खड़बत्तर, बंजारी, जाटादाह बगईकोन्हा, मड़ियाकट्टा, सहगांव के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह बालोद विकासखण्ड के ग्राम पीपरछेड़ी के अलावा ग्राम भेंगारी, निपानी, तमोरा, अगोरा, लिमोरा, भेंड़िया नवागांव, बोड़की, पोण्डी, परसोदा, चिचबोड़, अंगारी, चारवाही, बिरेतरा के निवासी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर का आयोजन निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक किया जाएगा।
- रायपुर - राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में महापौर श्रीमती मीनल चौबे, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयन्ती के अवसर पर आज नालंदा लाइब्रेरी परिसर के समीप कला केन्द्र में विद्यार्थियों की निबंध और चित्रकला स्पर्धा शिक्षकों के मार्गदर्शन में रखी गयी. स्पर्धा में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और देवी अहिल्या बाई होल्कर की जीवनी पर को निबंध लेखन करके और केनवास पर सुन्दर तरीके से चित्र उकेरकर महान शिव भक्तिनी समाज सुधारिका, कुशल प्रशासिका के जीवन के विविध पहलुओं को अभिव्यक्त किया.
- रायपुर - नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 8 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन के अंतर्गत वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 के हीरापुर जरवाय क्षेत्र के बड़े नाले की नाला सफाई गैंग के 10 सफाई मित्रों की टीम को लगाकर बारिश पूर्व गन्दे पानी का सुगम निकास प्रबंधन कार्य करने मेन्युअल सफाई का कार्य करवाया जा रहा है. हीरापुर नाला की मेन्युअल सफाई कार्य का निरीक्षण और मॉनिटरिंग नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन और स्वच्छता निरीक्षक श्री रितेश झा द्वारा प्रतिदिन की जा रही है.
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई में और बेहतर ढंग से साफ-सफाई हो इसके लिए बैठक आहूत की गई। जिसमें चर्चा की गई कि साफ-सफाई के जो उपकरण है, वह पुराने हो गये है। नये उपकरण किस प्रकार के हो, जिससे अधिक से अधिक लोगो को सफाई की सुविधा मिल सके और वार्डो की साफ-सफाई बेहतर ढंग से हो सके। सलाहकार समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीपति राजू ने सलाहकार समिति के सदस्यों से चर्चा के दौरान बताया कि हम सबको यह ध्यान रखना है कि कौन-कौन सी सामग्री खरीदी जाए। जिससे हमारे वार्डो के नागरिको को सुविधा प्राप्त हो सके, सफाई अच्छी हो। 15वें वित्त आयोग से उक्त कार्य हेतु राशि प्राप्त हुई है, जिसका हम उपयोग कर सकते है।सलाहकार समिति के सदस्यो ने सुझाव दिया कि प्रमुख रूप से जे.सी.बी., डम्पर, चैन माउन्टेन, ई-रिक्शा, बेलिंग मशीन, एस.एल.आर.एम. सेंटर हेतु सेक्शन युनिट मशीन, कम्पेक्टर आदि क्रय करेगें, तो इसकी आवश्यकता वार्डो में रहती है। इसके कमी के कारण सफाई में दिक्कत हो रही है। गौरतलब है कि सलाहकार समिति के माध्यम से सुझाव प्राप्त होते है। उसके बाद महापौर परिषद के समझ विचारार्थ रखा जाता है, वहां पर एमआईसी सदस्यों द्वारा गहन विचार विमर्श के बाद प्रस्ताव को स्वीकार एवं अस्वीकार किया जाता है। सलाहकार समिति के माध्यम से भेजना एक वैधानिक प्रक्रिया है।सलाहकार समिति की बैठक में सदस्य पी के श्याम सुंदर राव, ईश्वरी नेताम, एम लक्ष्मी गोपाल, सरिता देवी, उमेश कुमार, के जगदीश, स्वच्छता समिति के सदस्य एवं निगम स्वास्थ्य अधिकारी एवं सचिव जावेद अली, प्रभारी सहायक अधीक्षक राजेश पालवे आदि उपस्थित रहे।
- भिलाईनगर। समाधान शिविर वार्ड क्रं. 49 डोम शेड श्रीराम चौंक ग्राउण्ड में आयोजित किया गया, जिसमें वार्ड के नागरिक उपस्थित हुए। नागरिकों ने पूर्व में सुशासन समाधान शिविर में आवेदन किए थे। उस आवेदन पर क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी आवेदकों को दी गई। शिविर में 3 गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार, 6 कुपोषित बच्चों को सुपोषित किट वितरण किए। शिविर के दौरान नये ड्राईविंग लाइसेंस एवं 2019 के पूर्व गाड़ियों का नए नबंर प्लेट के लिए युवाओं का रूझान ज्यादा दिख रहा था। उन्हे इस बात की खुशी थी कि हमारा ड्राईविंग लाइसेंस बहुत आसानी से बन जा रहा है। मात्र आधार कार्ड या वोटर आई.डी. कार्ड, पेन कार्ड या दसवीं के मार्कशीट के आधार पर वह भी बहुत कम शुल्क में बन रहा है। मात्र लागत आवेदन शुल्क 100 रूपये कार व बाईक का। आनलाईन लाईसेस प्रिंट सेवा शुल्क 50 रूपया। दस्तावेज स्केनिंग एवं अपलोड हेतु 5 रूपये प्रति पेज, फार्म दस्तावेज प्रिंट आउट शुल्क 5 रूपये। परिवहन विभाग को देय शुल्क 205.90 रूपया। कार व बाईक के लिए 355.90 रूपया इस प्रकार कुल खर्च बाईक के लिए 450 एवं बाईक व कार के लिए 600 रूपये लग रहा था। 22 वर्षीय छात्र आशीष देशमुख ने बताया कि इसी कार्य के लिए हम एजेंट के पास जाते है तो 2500 से 3000 रूपये खर्चा आता है। हम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते है कि इतने सस्ते एवं आसानी से हम सबका ड्राइविंग लाईसेंस कम शुल्क में शुसाासन शिविर में बन जा रहा है।जोन क्रं. 04 शिवाजी नगर में शिविर के दौरान मांग एवं शिकायत से संबंधित कुल 220 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसका निराकरण करने जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किए हैं। शिविर के दौरान 32 आधार कार्ड बने, 78 लोगो का स्वास्यथ परीक्षण हुआ, 16 लोगो का नया ड्राईविंग लाइसेंस बना। 8 लोागो का नया नबंर प्लेट लगा, 6 लोगो को नया राशन कार्ड जारी किए। शिविर के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह, एमआईसी सदस्य रीता सिंह गेरा, वार्ड पार्षद श्याम सुंदर राव, के जगदीश, शुभम झा, सरिता देवी, गिरजा बंछोर, कार्यपालन अभियंता रवि सिन्हा, अलिन सिंह, सहायक अभियंता प्रिया खैरवार, सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी आदि उपस्थित रहे।आगामी सुशासन तिहार 2025 शिविर दिनांक 30.05.2025 दिन शुक्रवार को जोन 05 के वार्ड क्रं. 65 सेक्टर 10 गुडडीचा मंच डोम शेड में रखा गया है। इसमें सम्मिलित वार्ड 57 सेक्टर 04 पूर्व, वार्ड 58 सेक्टर 04 पश्चिम, वार्ड 59 सेक्टर 05 पूर्व, वार्ड 60 सेक्टर 05 पश्चिम, वार्ड 61 सेक्टर 06 पूर्व, वार्ड 62 सेक्टर 06 मध्य, वार्ड 63 सेक्टर 06 पश्चिम, वार्ड 64 सिविक सेंटर सेक्टर 10, वार्ड 65 सेक्टर 10, वार्ड 66 सेक्टर 07 पूर्व, वार्ड 67 सेक्टर 07 पश्चिम, वार्ड 68 सेक्टर 08, वार्ड 69 सेक्टर 09 हास्पिटल सेक्टर एवं वार्ड 70 शहीद कौशल वार्ड में रखा गया है। जहां वार्ड के नागरिक शिविर स्थल पर निर्धारित समय सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे के अंदर जाकर अपने समस्या की पुरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- -संतोषी नगर काली मंदिर के सामने अवैध कब्जा हटाया, कोटा मुख्य मार्ग में रेत जप्त कीरायपुर - रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप और जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार एवं नगर निगम अपर आयुक्त श्री पंकज के. शर्मा, उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा, सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं के मार्गनिर्देशन में टीम प्रहरी द्वारा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी जोनों के नगर निवेश विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में जनहित में जनसुविधा हेतु मुख्य मार्गों एवं बाजार क्षेत्रो में अभियान चलाकर यातायात पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे हटाकर सडक यातायात सुगम और सुव्यवस्थित बनाने कार्यवाही जारी है।इस क्रम में आज टीम प्रहरी के अभियान के अंतर्गत नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता की टीम और नगर निगम जोन क्रमांक 10 के नगर निवेष विभाग एवं निगम मुख्यालय नगर निवेष उडनदस्ता की टीम ने जोन कमिष्नर श्री विवेकानंद दुबे के निर्देष पर उपअभियंता श्री रविप्रभात साहू की उपस्थिति में जोन 10 क्षेत्र में दुर्गा विहार डूंडा और एकता विहार डूंडा क्षेत्र में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बनाये गये मार्ग को जेसीबी मषीन से काटकर एवं आवागमन अवरूद्ध कर स्थल पर तत्काल कारगर रोक लगायी।जोन 6 नगर निवेष विभाग ने जोन के तहत वार्ड क्रमांक 59 के क्षेत्र में संतोषी नगर काली मंदिर के समीप अवैध कब्जे हटाने की कार्यवाही अभियान चलाकर निगम मुख्यालय उडनदस्ता के साथ मिलकर यातायात पुलिस बल की उपस्थिति में की। जोन 8 नगर निवेष विभाग ने जोन के तहत कोटा मुख्य मार्ग में सडक पर रखी भवन निर्माण सामग्री रेत को जेसीबी मषीन की सहायता से जप्त करने की कार्यवाही की। जोन 7 ने जीई मार्ग में बनाये गये अवैध स्लोग को जेसीबी मषीन से तोडने की कार्यवाही टीम प्रहरी के अभियान के तहत की। जोन 10 ने पचपेडी नाका मुख्यमार्ग में विद्युत पोलो और मार्ग विभाजको के मध्य लगाये गये अवैध बैनर पोस्टर निकालकर जप्त किये। जोन 3 ने तेलीबाधा चैक टैªफिक सिग्नल के पास सडक पर लगायी गयी दुकानो के सामनो को व्यवस्था सुधार की दृष्टि से जप्त कर लिया। जोन 4 क्षेत्र में जोन नगर निवेष विभाग ने अभियान चलाकर अवैध ठेलो को हटाने की कार्यवाही करते हुए नागरिको को त्वरित राहत यातायात में दिलायी। टीम प्रहरी का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
- - अंतर्राष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर महापौर द्वारा ‘रेड डॉट’ अभियान का पोस्टर विमोचन कर किया शुभारंभरायपुर । नगर निगम रायपुर द्वारा बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर ‘रेड डॉट’ अभियान की शुरुआत की गई। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने अभियान का पोस्टर विमोचन कर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर निगम मुख्यालय के महात्मा गांधी सदन के सभा कक्ष में ‘मासिक धर्म स्वच्छता एवं सेनेटरी अपशिष्ट का पृथक्करण के प्रति जागरुकता’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजन में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से सभी प्रतिभागी लाल रंग की साड़ी एवं सूट पहनकर आईं। रेड डॉट अभियान के अंतर्गत निगम द्वारा वर्ष भर विभिन्न स्वच्छता जागरुकता संबंधी गतिविधियां एवं आयोजन किए जाएंगे। महापौर ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है। मोदी जी देश में स्वच्छता अभियान के सारथी हैं। आज स्वच्छता की जागरुकता जन-जन तक पहुंच रही है। एक दौर था जब महावारी के बारे में बात करने से हिचक होती थी लेकिन आज स्वच्छ भारत अभियान से सेनेटरी अपशिष्ट के निपटान पर भी बात हो रही है।‘ महापौर ने कार्यशाला में उपस्थित एमआईसी सदस्यों, पार्षदों, अधिकारियों, विशेषज्ञों, स्वच्छता दीदीयों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से अपील की कि वे सेनेटरी पैड के निपटान की जागरुकता जन-जन तक पहुंचाएं। ताकि रायपुर को सफाई व सुंदरता में अग्रणी बनाकर स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल स्थान प्राप्त किया जा सके।
- रायपुर । ग्राम भैसा के निकट अवस्थित ग्राम चिंगरिया थाना खरोरा में आबकारी टीम जिला रायपुर द्वारा छापामार कार्यवाही कर आरोपी लीलाधर प्रसाद डहरिया S/O पुनीतराम के रिहायशी मकान से 136 नग देशी मदिरा मसाला शोले कुल मात्रा 24.48 बल्क लीटर मदिरा ज़ब्त की गई है ।आरोपी मौक़े से फ़रार हो गया ।आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।आरोपी की खोजबीन कर गिरफ़्तार करने की कोशिश की जा रही है ।उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारीगण टेक बहादुर कुर्रे ,स्वाति चौरसिया एवं आबकारी उपनिरीक्षक प्रकाश देशमुख के नेतृत्व में की गई है ।
- -मुख्यमंत्री ने बालोद, नारायणपुर एवं कांकेर जिले के अधिकारियों की बैठक लीरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज सुशासन तिहार के अंतर्गत संयुक्त जिला कार्यालय, बालोद के सभाकक्ष में बालोद, नारायणपुर एवं कांकेर जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे समर्पण एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने में सक्रिय भागीदारी निभाएं।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का सतत निरीक्षण एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की वास्तविक प्रगति का मूल्यांकन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आम जनता से प्राप्त सकारात्मक फीडबैक इस बात का प्रमाण है कि बीते डेढ़ वर्षों में राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है।मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वच्छता को जनभागीदारी से जोड़ते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वच्छता के प्रति विशेष रूचि लेकर कार्य करें एवं सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त स्वच्छता संबंधी आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए स्वच्छ भारत मिशन का सकारात्मक प्रभाव प्रदेशभर में परिलक्षित हो रहा है।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से दौरा कर निर्माण एवं विकास कार्यो का मौका मुआयना करने के साथ ही जनसमस्याओं का त्वरित निदान का काम करें। मुख्यमंत्री ने फसल चक्र को अपनाने हेतु किसानों को प्रेरित करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने बालोद जिले में गन्ना तथा कांकेर एवं नारायणपुर जिलों में दलहन-तिलहन फसलों को प्रोत्साहित करने हेतु आवश्यक रणनीति बनाने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने राजस्व मामलों के निराकरण पर जोर देते हुए कहा कि अनावश्यक विलंब से जनता में असंतोष उत्पन्न होता है। उन्होंने जिला एवं तहसील स्तर पर नियमित रूप से राजस्व न्यायालय की तिथि सुनिश्चित करने तथा सभी लंबित मामलों के समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए। राजस्व अधिकारियों को बरसात से पहले सीमांकन कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने आजीविकामूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने, ड्रोन दीदी कार्यक्रम पर विशेष ध्यान केंद्रित करने एवं अधोसंरचना विकास कार्यों को गुणवत्ता एवं समयसीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों के संबंध में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निदान करने तथा विशेषकर विद्यार्थियों को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री श्री साय ने बालोद जिले के परीक्षा परिणामों पर असंतोष व्यक्त किया तथा सुधारात्मक उपाय तत्काल अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, हर घर जल, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा प्रधानमंत्री जनमन योजना के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बालोद जिले के देवरी एवं डौंडीलोहारा में 500 करोड़ रूपए की लागत से 400/220/132 केवी उच्चदाब उपकेन्द्र तथा 11.47 करोड़ रूपए की लागत से जुनवानी से चिखली सड़क मार्ग निर्माण की जानकारी भी साझा की।बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजु एस., दुर्ग संभाग के आयुक्त श्री सत्य नारायण राठौर, बस्तर संभाग के आयुक्त श्री डोमन सिंह, बालोद कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, कांकेर कलेक्टर श्री नीलेश क्षीरसागर, नारायणपुर कलेक्टर श्रीमती प्रतिष्ठा ममगई, संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
- -आम की 200 से अधिक किस्मों एवं 56 व्यंजनों का प्रदर्शन किया जाएगा-इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, छत्तीसगढ़ शासन तथा प्रकृति की ओर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में ओयोजित होगा राष्ट्रीय आम महोत्सवरायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, छत्तीसगढ़ शासन तथा प्रकृति की ओर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 6, 7 एवं 8 जून को कृषि महाविद्यालय परिसर रायपुर में ‘‘फलों के राजा’’ आम के राष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय आम महोत्सव में आम की 200 से अधिक किस्मों एवं आम से बने 56 व्यंजनों का प्रदर्शन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में आम की विभिन्न किस्मों की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें छत्तीसगढ़ एवं देश के विभिन्न राज्यों के आम उत्पादक शामिल होंगे। अवसर पर आम से बने विभिन्न व्यंजनों की प्रतियोगिता भी आयोजित है। आम की सजावट प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है जिसमें विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थी, महिलाएं तथा अन्य सामान्यजन भी पंजीयन कर भागीदारी कर सकते है। इस महोत्सव में पंजीयन एवं प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क है। राष्ट्रीय आम महोत्सव में संस्थागत एवं व्यक्तिगत प्रतियोगी भी सहभागी हो सकते हैं।आयोजन के प्रथम दिवस 6 जून को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक प्रविष्टियों का पंजीयन किया जाएगा। इसके पश्चात सामान्यजनों के लिए प्रदर्शनी अवलोकनार्थ तीनों दिन सायः 9 बजे तक खुली रहेगी। प्रदर्शनी में आम की विभिन्न किस्मों के फल, आम के विभिन्न उत्पाद एवं आम के पौधे भी विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे। द्वितीय दिवस 7 जून को आम उगाने वाले कृषकों एवं जिज्ञासुओं के लिए 12 बजे से 4 बजे तक तकनीकी मार्गदर्शन एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ में उच्च गुणवत्ता के आम की विभिन्न किस्मों का उत्पादन, आम के विभिन्न उत्पाद एवं उनके विपणन के साथ ही आम उत्पादन हेतु छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की जायेगी, जिससे नयी पीढ़ी के लोग आम उत्पादन की ओर आकृष्ट हो सकें। आम उत्पादन को पर्यावरण के संरक्षण के साथ एक स्वास्थ्यवर्धक व्यवसाय के रूप में अपनाने की जानकारी आम लोगों को प्रदान की जा जाएगी। तृतीय दिवस 8 जून को आम उत्पादक कृषकों एवं उद्यामियों की सफलता की कहानी उन्हीं की जुबानी 12 से 4 बजे तक आयोजित होगा।राष्ट्रीय आम महोत्सव के अंतिम दिन प्रदर्शनी के अवलोकन के साथ ही प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जायेगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय फल ‘‘आम’’ जो कि आम जनता का प्रिय फल है उसकी समस्त सामान्य एवं खास किस्मों, विशिष्ट उत्पादों एवं भविष्य में अधिक उत्पादन के लिए रोजगार के साधनों की जानकारी नागरिकों, महिलाआें, विद्यार्थियों, नव उद्यमियों एवं कृषकों को प्रदान करना है। राष्ट्रीय आम महोत्सव के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागी न्यूनतम 5 से 10 आम प्रति किस्म के साथ भाग ले सकते हैं। आम से बने विभिन्न व्यंजनों की प्रतियोगिता में न्यूनतम 250 ग्राम आम के उत्पाद के साथ पंजीयन कर इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। इस आयोजन में पंजीयन एवं प्रवेश निशुल्क है अतः इस अवसर का लाभ प्राप्त करने हेतु सहभागी बनें।
- -शिक्षकों की तैनाती के बावजूद छात्र नही- दूरस्थ स्कूलों में शिक्षकों की कमी से गिरा परीक्षा परिणामरायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत युक्तियुक्तकरण रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में कुल 211 शासकीय विद्यालय ऐसे हैं जहां एक भी विद्यार्थी नहीं है, जबकि इन विद्यालयों में शिक्षक तैनात हैं।शून्य छात्र संख्या, फिर भी शिक्षक पदस्थजिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड की शासकीय प्राथमिक शाला साजाभवना और हर्राटिकरा इसका उदाहरण हैं। साजाभवना स्कूल में एक भी छात्र नहीं है, फिर भी एक सहायक शिक्षक यहां कार्यरत हैं। वहीं हर्राटिकरा स्कूल में शून्य दर्ज संख्या के बावजूद एक प्रधान पाठक एवं दो सहायक शिक्षक कार्यरत हैं। शिक्षा विभाग का कहना है कि ऐसे विद्यालयों की प्रासंगिकता समाप्त हो चुकी है और यहां पदस्थ शिक्षकों को आवश्यकता वाले विद्यालयों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षकों की भारी कमीवहीं दूसरी ओर राज्य के दूरस्थ और दुर्गम अंचलों में शिक्षकों की भारी कमी देखने को मिल रही है, जिसका सीधा असर विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन पर पड़ रहा है। जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंवारपुर में विषयवार शिक्षक नहीं होने से वर्ष 2024-25 में हायर सेकंडरी परीक्षा का परिणाम महज 40.68 प्रतिशत रहा। यह आंकड़ा राज्य के औसत परीक्षा परिणाम से काफी कम है।मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान ग्रामीणों ने उठाई आवाजकुंवारपुर प्रवास के दौरान स्वयं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष ग्रामीणों ने शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से विज्ञान, गणित एवं अंग्रेज़ी जैसे महत्वपूर्ण विषयों के लिए शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा नहीं मिल पा रही।शिक्षा विभाग ने शुरू की पुनर्संरचना प्रक्रियाइन हालातों को देखते हुए शिक्षा विभाग अब युक्तियुक्तकरण के तहत ऐसे विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की पुनः पदस्थापन कर रहा है, जहां उनकी वास्तव में आवश्यकता है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जल्द ही शिक्षक युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी, जिससे शिक्षा व्यवस्था को बेहतर किया जा सके।विशेषज्ञों की रायशिक्षा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम लंबे समय से आवश्यक था। जहां एक ओर शिक्षकविहीन विद्यालय जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बिना छात्रों वाले स्कूलों में शिक्षकों का उपयोग नही हो पा रहा था। यदि युक्तियुक्तकरण पारदर्शी तरीके से किया जाए, तो इससे शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिल सकती है।
- -स्वास्थ्य केंद्र भवन,पंचायत भवन सहित अनेक विकास कार्यो की मिली सौगात-मोर गांव, मोर पानी डाक्यूमेंट्री फ़िल्म का किया विमोचन-विभिन्न योजनाओं के तहत 183 हितग्राही हुए लाभान्वितबलौदाबाजार, / जिले के प्रभारी एवं स्वस्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बुधवार क़ो सुशासन तिहार अंतर्गत विकासखंड भाटापारा के ग्राम पंचायत खोखली में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए।अतिथियों के द्वारा भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र में पुष्प अर्पित शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने अनेक विकास कार्यों की सौगात दी जिसमें ग्राम पंचायत खोखली में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन, पंचायत भवन, तालाब सौन्दर्यीकरण मनरेगा अभिसरण से, ग्राम पंचायत बोडतरा में गौरव पथ निर्माण, गाड़ाडीह में पंचायत भवन, सेमरिया के प्राथमिक शाला में आहाता निर्माण, मझगांव में प्राथमिक शाला भवन शामिल हैं। शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत 183 हितग्राहियों क़ो लाभान्वित किया गया।शिविर क़ो सम्बोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृव में हमारी सरकार डेढ़ साल में पिछले सरकार के पांच साल के कार्यकाल बराबर काम किया है। सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविर में लोगों की समस्या का त्वरित निराकरण एवं योजनाओं का लाभ मिलने से सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने पारदर्शी शासन व्यवस्था क़ो रेखांकित करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों के जीवन स्तर में आये सकारात्मक बदलाव क़ो महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना में पुनः पंजीयन हेतु जल्द पोर्टल शुरू होगा। उन्होंने इस दौरान कृषक उन्नति योजना के तहत धान बिक्री करने वाले किसान केजऊ राम पाल, परस राम वर्मा एवं वेदप्रकाश आडिल से राशि का उपयोग की जानकारी ली। किसानों ने बताया कि धान की राशि का मकान बनाने, दुकान का विस्तार एवं अन्य घरेलु कार्यों में उपयोग किया है।कार्यक्रम क़ो पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल,जिला अध्यक्ष आनंद यादव ने भी सम्बोधित किया।कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि खोखली क्लस्टऱ में 10 ग्राम पंचायत के लोग शामिल हुए। शिविर में कुल 4495 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 4466 मांग एवं 39 शिकायत से सबंधित हैं।इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने जिला प्रशासन द्वारा मोर गांव, मोर पानी पर निर्मित वृत्त चित्र का विमोचन किया। इस वृत्त चित्र में जिले में मोर गांव मोर पानी अभियान के तहत सोखता गड्ढा निर्माण, तालाबों की सफाई सहित पानी बचाने के प्रयास क़ो दिखाया गया है।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन कुमार साहु, जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव, अमर मण्डावी, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल,सरपंच आशीष चतुर्वेदीसहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
- -अर्जुनी शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत 305 हितग्राही हुए लाभान्वितबलौदाबाजार, / राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा बुधवार क़ो सुशासन तिहार अंतर्गत विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत अर्जुनी में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय स्टॉल का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी ली और विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग हितग्राहियो क़ो सामग्री एवं प्रमाण पत्र वितरित किया। अर्जुनी क्लस्टर में 10 ग्राम पंचायत के लोग शामिल हुए। क्लस्टर अंतर्गत कुल 6492आवेदन प्राप्त हुए जिनमे6411 मांग एवं 81 शिकायत से सम्बधित थे।शिविर क़ो सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की विशेष पहल से सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में लोगों के आवेदनों का त्वरित निराकरण होने से समस्याओं से निजात मिल रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी के सौ फीसदी वायदे क़ो 100 दिन में पूरा किया है। यह सरकाऱ काम करके दिखाने वाली सरकार है। योजना लागू होने से लोगों की क्रय शक्ति बढ़ी है जिससे आर्थिक समृद्धि व खुशहाली आई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आप लोगों के विश्वास क़ो टूटने नहीं देगी। सभी काम पारदर्शिता के साथ पूरा हो रहा है। गांव से लेकर शहर तक विकास दिख रहा है।शिविर क़ो जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल,नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन,जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, जिला पंचायत सदस्य गीता डोमन वर्मा, अमर मण्डावी, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, सरपंच कविता ध्रुव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी -कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
- बलौदाबाजार,/ कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवार के लिए 4 लाख रुपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया है। उन्होंने मृतक के वैध वारिसान के बैंक खाते में उक्त राशि जमा कराने के निर्देश सम्बंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी को दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार तहसील अंतर्गत ग्राम अर्जुनी निवासी राज कोरी पिता राजेन्द्र कोरी की गढ्ढा के पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड 6-4 के प्रावधान के अनुसार मृतक के निकटतम वैध वारिसान पिता राजेन्द्र कोरी पिता ढंनगू राम को 4 लाख रुपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है।
- बलौदाबाजार /जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा मितानिनों द्वारा जन समुदाय में जागरूकता के प्रचार-प्रसार हेतु रंगोली, चित्रकला ,परिचर्चा जैसे कार्यक्रम संपन्न हुई। कार्यक्रम में किशोरियों एवं महिलाओं के साथ बैठक कर मासिक धर्म के संबंध में चर्चा की गई जिसमें उचित माहवारी प्रबंधन, खान-पान, माहवारी के दौरान स्वच्छता, गलत धारणाओं आदि के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क सैनिटरी नैपकिन भी वितरण किया गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि माहवारी एक प्राकृतिक क्रिया है जिसके माध्यम से महिलाओं में प्रजनन क्षमता विकसित होती है। लड़कियों के शरीर में माहवारी एक साधारण प्रक्रिया है इससे यह भी पता चलता है कि शरीर का सही विकास हो रहा है इसमें घबराने, चिंतित होने, डरने या शर्माने की कोई बात नहीं है। माहवारी के दौरान स्वस्थ रहने के लिए खुद को साफ-सुथरा रखना जरूरी है। सेनेटरी नैपकिन बदलने एवं पेशाब व शौच जाने के बाद अपने शरीर को अच्छे से धोएं, हमेशा साफ और सूखा सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करें इससे संक्रमण का खतरा नहीं होता। जीवाणु गीले और गर्म नैपकिन में आसानी से बढ़ते हैं जो कि स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। हर दिन नहाना और साफ कपड़े पहनना चाहिए विशेष कर माहवारी के दौरान तो यह और भी जरूरी है।यदि किसी कारण से नैपकिन उपलब्ध न हो तो साफ, नरम, हल्के रंग के सूती कपड़े का उपयोग कर सकते हैं। इस्तेमाल के बाद इसे सही तरीके से नष्ट करना जरूरी है। सेनेटरी नैपकिन को पानी के स्रोत से दूर गहरे गड्ढे में या इंसीनरेटर में ठीक से जलाकर नष्ट किया जाना उचित होता है। माहवारी के दौरान अच्छे से खाना-पीना, योग, व्यायाम करना सही है इसमें खेल-कूद, दौड़ना रस्सी कूदना आदि में किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं होनी चाहिए। महावारी के दौरान अधिक खून बहने से खून की कमी हो सकती है। इसके लिए किशोरियों को साप्ताहिक आई.एफ.ए की नीली गोली का सेवन करना चाहिए। इसके अतिरिक्त हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ विटामिन-सी से भरपूर फल और सब्जियों का सेवन भी करना चाहिए। हर 6 माह में एल्बेंडाजोल की गोली का भी सेवन करना चाहिए और अधिक जानकारी के लिए नजदीक के स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क कर सकते है।
- रायपुर, / पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के पावन अवसर पर 29 मई को मुख्यमंत्री निवास, रायपुर में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 11.00 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के बुद्धिजीवी, डॉक्टर, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, वकील, साहित्यकार एवं अन्य प्रमुखजन शामिल होंगे। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय करेंगे, वहीं कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता के रूप में मध्य प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। संगोष्ठी को भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री किरण देव एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल भी संबोधित करेंगे।कार्यक्रम का उद्देश्य पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर के जीवन दर्शन, उनके सामाजिक, सांस्कृतिक एवं प्रशासनिक योगदान को वर्तमान पीढ़ी तक पहुंचाना है। अहिल्याबाई होलकर ने अपने सुशासन, न्यायप्रियता एवं लोककल्याणकारी कार्यों के माध्यम से भारतीय इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी है। संगोष्ठी के माध्यम से उनके विचारों को स्मरण करते हुए सामाजिक समरसता एवं जनसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी जाएगी। यह आयोजन न केवल एक श्रद्धांजलि है, बल्कि एक प्रेरणास्रोत भी है, जो आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने हेतु प्रोत्साहित करेगा।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ में आगामी 01 से 07 जून 2025 तक ‘चावल उत्सव’ आयोजित किया जाएगा। इस उत्सव के दौरान प्रदेश के 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई एवं अगस्त—तीनों माह का चावल एकमुश्त वितरित किया जाएगा।राज्य शासन ने इस उद्देश्य से प्रदेश की 13,928 उचित मूल्य दुकानों को चावल का आबंटन जारी कर दिया है। सभी दुकानों में चावल का भण्डारण कार्य तेजी से जारी है ताकि वितरण में किसी प्रकार की बाधा न आए। इस पहल से दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों तक समय पर खाद्य उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।राज्य खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 1 जून से 7 जून तक चावल उत्सव के दौरान सभी उचित मूल्य दुकानों से चावल का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर दुकानों में वितरण संबंधित जानकारी का प्रदर्शन अनिवार्य किया गया है।सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि चावल वितरण की सूचना स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रचार माध्यमों से व्यापक रूप से प्रसारित की जाए, जिससे प्रत्येक लाभार्थी तक यह जानकारी सुगमता से पहुंचे और वितरण पारदर्शी रहे।खाद्य विभाग की सचिव श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज 28 मई को 'चावल उत्सव' की तैयारी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों, खाद्य अधिकारियों एवं नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में समय से पूर्व चावल का समुचित भण्डारण सुनिश्चित किया जाए। चावल का वितरण दुकान स्तर की निगरानी समिति की उपस्थिति में हो, और प्रत्येक लाभार्थी को ई-पॉस मशीन द्वारा बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के पश्चात ही चावल प्राप्त हो। साथ ही लाभार्थियों को वितरित चावल की पावती रसीद अनिवार्य रूप से दी जाए।खाद्य सचिव श्रीमती कंगाले ने कहा कि इस समग्र प्रक्रिया का उद्देश्य पारदर्शिता, जवाबदेही और लाभार्थी की सुविधा को सुनिश्चित करना है। विभाग द्वारा तकनीक का प्रभावी उपयोग भी सुनिश्चित किया जा रहा है।मानसून के दौरान प्रदेश की 249 ऐसे उचित मूल्य दुकानें, जो वर्षा ऋतु में पहुंचविहीन हो जाती हैं, उनके लिए भी विशेष तैयारी की गई है। जून माह में ही इन दुकानों में अग्रिम चावल भण्डारण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वर्षाकाल में भी राशन वितरण अविरत जारी रह सके।बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम की प्रबंध संचालक श्रीमती किरण कौशल और खाद्य विभाग के संचालक श्री रमेश शर्मा उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सभी जिलों के कलेक्टर, खाद्य नियंत्रक, जिला खाद्य अधिकारी तथा जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।
- महासमुंद / छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक 05 जून को महासमुंद प्रवास पर रहेंगे। प्रोटोकॉल से मिली जानकारी अनुसार डॉ. किरणमयी नायक प्रातः 09 बजे रायपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10ः00 बजे महासमुंद विश्राम गृह पहुंचेंगे। तत्पश्चात दोपहर 12ः00 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में महासमुंद जिला से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। सुनवाई पश्चात वे शाम 06ः00 बजे रायपुर मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे।
-
महासमुन्द / केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 एवं केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989, साथ ही सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 06 दिसम्बर 2018 को जारी अधिसूचना तथा माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में छत्तीसगढ़ राज्य में 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत प्रत्येक मोटर वाहन पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य में यह कार्य परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत एजेंसी M/s Real Mazon India Ltd & Rosmerta Safety Systems Ltd के माध्यम से किया जा रहा है, जो राज्य के सभी परिवहन कार्यालयों में एचएसआरपी प्लेट लगाने का कार्य कर रही है।
इसी क्रम में, कलेक्टर महासमुन्द के निर्देश पर जिले में आमजन को जागरूक करने एवं सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला परिवहन अधिकारी महासमुन्द द्वारा 29 एवं 30 मई 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक जनपद कार्यालय पिथौरा में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक वाहन स्वामी इस शिविर में उपस्थित होकर ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। जिला परिवहन अधिकारी ने सभी वाहन मालिकों से आग्रह किया है कि वे समय पर अपने वाहन पर एचएसआरपी प्लेट लगवाकर नियमों का पालन करें एवं कानूनी कार्रवाई से बचें। - दुर्ग, / सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु 12 मार्च से 25 अप्रैल 2025 तक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा माह जून में उक्त अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) लिया जाना संभावित है। उक्त वेबसाइट पर आवेदन करने वाले दुर्ग जिले के अभ्यर्थियों को जिला प्रशासन / जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग द्वारा निःशुल्क कोचिंग प्रदान किया जायेगा। जो आवेदक निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग प्राप्त करना चाहते है वे 03 जून 2025 तक गुगल लिंक https://forms.gle/unLYSxK7VdKWTp4N9 के माध्यम से अथवा निम्न क्यूआर कोड स्केन कर आवेदन कर सकते है। आवेदक को सेना भर्ती कार्यालय द्वारा जारी पंजीयन क्रमांक उल्लेखित करना अनिवार्य होगा।
- -सुरक्षित सेनेटरी अपशिष्ट प्रबंधन एवं मासिक धर्म स्वच्छता पर आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री-विशेषज्ञों ने नगरीय निकायों के मास्टर ट्रेनर स्वच्छता दीदियों को सुरक्षित सेनेटरी अपशिष्ट प्रबंधन एवं मासिक धर्म स्वच्छता की दी जानकारीबिलासपुर. । उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव आज "शक्ति संवाद - स्वच्छता से सशक्तीकरण की ओर" विषय पर आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर रायपुर के नवीन विश्राम भवन में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में विशेषज्ञों ने नगरीय निकायों के मास्टर ट्रेनर स्वच्छता दीदियों को सुरक्षित सेनेटरी अपशिष्ट प्रबंधन एवं मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एमिटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर श्री पीयूष कांत भी कार्यशाला में शामिल हुए।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर स्वच्छता दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को मास्टर ट्रेनर के रूप में यहां मिली जानकारी को राज्य के 10 हजार स्वच्छता दीदियों के साथ ही लाखों बहन-बेटियों तक पहुँचाना है, ताकि मासिक धर्म स्वच्छता विषय पर जो झिझक बहनों में है, उसे दूर किया जा सके। उन्होंने सेनेटरी नेपकिन के उपयोग के बाद उसके सही निपटान की प्रक्रिया को भी ध्यान में रखने को कहा। श्री साव ने कहा कि 28 मई को पूरी दुनिया में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह न केवल महिलाओं के माहवारी स्वच्छता के अधिकार को उजागर करता है, बल्कि इस विषय से जुड़ी भ्रांतियों, चुप्पियों और पर्यावरणीय चुनौतियों पर विचार करने का अवसर भी प्रदान करता है।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा महिलाओं एवं लड़कियों को स्वच्छ व सुरक्षित माहौल प्रदान कर उनके अधिकारों की रक्षा करना है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्मित शौचालयों में स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि ने महिलाओं और बालिकाओं के बेहतर मासिक धर्म स्वच्छता प्रथाओं में योगदान दिया है। इस अभियान ने मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के बारे में जागरूकता बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) के सीईओ श्री शशांक पाण्डेय ने कार्यशाला में कहा कि आज हम यहाँ एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर बात कर रहे हैं। आज का दिन न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ा है, बल्कि समाज की सोच, जागरूकता और संवेदनशीलता से भी जुड़ा हुआ है। हर साल 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है, ताकि इस विषय पर खुलकर चर्चा हो और जागरूकता बढ़ाकर इससे जुड़ी भ्रांतियों, असहजता और चुप्पी को समाप्त किया जा सके। हमारे समाज में आज भी इस पर खुलकर बात नहीं की जाती।श्री पाण्डेय ने बताया कि आज सुरक्षित सेनेटरी अपशिष्ट प्रबंधन एवं मासिक धर्म स्वच्छता पर विभाग द्वारा प्रथम कार्यशाला आयोजित की गई है। आगे सभी नगरीय निकायों में भी ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता दीदियों को उनके स्वास्थ्य के विषय में जागरूक किया जाएगा, ताकि वे सुरक्षित वातावरण में कार्य करते हुए प्रदेश की 10 हजार स्वच्छता दीदियों को मार्गदर्शन प्रदान कर उन्हें प्रशिक्षित कर सके।एम्स (AIIMS) के पूर्व निर्देशक पद्मश्री से सम्मानित डॉ. रणदीप गुलेरिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यशाला में मौजूद स्वच्छता दीदियों को माहवारी स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। एमिटी यूनिवर्सिटी की डॉ. आकांक्षा सिंह ने मासिक धर्म स्वच्छता विषय पर प्रस्तुतिकरण के माध्यम से स्वच्छता दीदियों को सेनेटरी पैड के निपटान और मासिक धर्म के दौरान जरूरी सावधानियों से अवगत कराया। यूनिसेफ के वॉश (Wash) विशेषज्ञ श्री आशीष कुमार ने निजी स्वच्छता पर प्रस्तुतिकरण दिया।कार्यशाला में राज्य के एसएलआरएम सेंटर में कार्यरत स्वच्छता दीदियों को घरेलू हानिकारक अपशिष्टों के व्यवस्थित निपटान एवं एसएलआरएम सेंटर के जोखिम रहित संचालन के लिए प्रस्तुतिकरण दिया गया। डॉ. सबापथी एस. ने मासिक धर्म स्वच्छता संबंधित स्टार्ट-अप, 'समर्थन' संस्था की श्रीमती ऋतु वर्मा और श्री देवीदास ने मासिक धर्म स्वच्छता एवं निजी स्वच्छता पर प्रस्तुतीकरण दिया। सूडा के अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी श्री दुष्यंत कुमार रायस्त सहित नगरीय प्रशासन विभाग एवं सूडा के अधिकारी भी कार्यशाला में मौजूद थे।