- Home
- देश
-
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को देश के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने नई दिल्ली में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि मतदान 18 जुलाई को होगा। मतगणना 21 जुलाई को होगी। चुनाव की अधिसूचना 15 जून को जारी होगी। 29 जून तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 30 जून को की जाएगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। श्री कुमार ने कहा कि राष्ट्रंपति का चुनाव संविधान के अनुसार आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार गुप्त मतदान द्वारा होगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि आयोग स्वतंत्र और निष्प्क्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रहा है। लोकसभा, राज्यसभा और राज्य विधानसभाओं के सदस्यों का निर्वाचक मंडल राष्ट्रपति का चुनाव करता है। निर्वाचक मंडल में दिल्ली और पुद्दुचेरी विधानसभा के सदस्य भी शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि राज्यसभा के महासचिव राष्ट्रपति चुनाव के पीठासीन अधिकारी होंगे। 776 संसद सदस्यों और विधानसभाओं के चार हजार 4033 सदस्यों सहित 4809 निर्वाचक राष्ट्र्पति का चुनाव करेंगे। श्री कुमार ने कहा कि मतदान और मतगणना के दिन सभी कोविड दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।
-
लंदन। ब्रिटेन में पहली बार दिए जा रहे ‘वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल’ (विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल) पुरस्कारों की बृहस्पतिवार को जारी शीर्ष 10 की सूची में पांच भारतीय स्कूलों को शामिल किया गया है। समाज की प्रगति के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए ब्रिटेन में ढाई लाख डॉलर के इन पुरस्कारों की घोषणा की गई है।
मुंबई स्थित एसकेवीएम के सीएनएम स्कूल और नयी दिल्ली के लाजपत नगर-3 के एसडीएमसी प्राथमिक स्कूल को ‘वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज फॉर इनोवेशन’ श्रेणी के शीर्ष 10 की सूची के लिए चयनित किया गया है।इसके अलावा ‘कम्युनिटी कोलैबोरेशन’ (सामुदायिक सहयोग) श्रेणी के शीर्ष 10 की सूची में मुंबई के खोज स्कूल और पुणे के बोपखेल में स्थित पीसीएमसी इंग्लिश मीडियम स्कूल को शामिल किया गया है।हावड़ा के समारितन मिशन स्कूल (हाई) को विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की सूची में ‘ओवरकमिंग एडवर्सिटी’ श्रेणी की सूची में जगह मिली है। टी4 एजुकेशन और ‘वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल’ पुरस्कार के संस्थापक विकास पोटा ने कहा, ‘‘कोविड के कारण स्कूल और विश्वविद्यालयों के बंद होने से डेढ़ अरब से ज्यादा छात्र प्रभावित हुए। संयुक्त राष्ट्र ने महामारी से पहले ही चेतावनी दी थी कि वैश्विक शिक्षा संकट गहरा सकता है क्योंकि 2030 तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में पहले से ही विलंब हो रहा था।’’उन्होंने कहा, ‘‘हमने व्यवस्थागत बदलाव लाने के उद्देश्य से जमीनी स्तर पर समाधान निकालने के लिए वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल पुरस्कारों की शुरुआत की है। छात्रों के जीवन में परिवर्तन लाने और प्रेरणा देने वाले स्कूलों की कहानी बताकर शिक्षा में बदलाव लाया जा सकता है।’’ब्रिटेन स्थित डिजिटल मीडिया मंच टी4 एजुकेशन द्वारा वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल पुरस्कारों की शुरुआत की गई है। संबंधित श्रेणियों में अंतिम विजेताओं की घोषणा इस साल अक्टूबर में की जाएगी। पांच पुरस्कार विजेताओं के बीच ढाई लाख डॉलर का पुरस्कार बराबर बांटा जाएगा और प्रत्येक विजेता को 50 हजार डॉलर का पुरस्कार मिलेगा। -
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत की जैव-अर्थव्यवस्था पिछले आठ वर्षों में आठ गुना बढ़ी है और यह 10 अरब डॉलर से बढ़कर 80 अरब डॉलर हो गई है। आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 का उद्घाटन करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत बायोटेक के वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र में शीर्ष 10 देशों के समूह में पहुंचने से बहुत दूर नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने दुनिया भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दशक भारत का टेकेड कहलायेगा। उन्होंने कहा कि आज जब भारत स्वतंत्रता के 75 वर्ष मना रहा है, बायोटेक क्षेत्र अगले 25 वर्षों के लिए विकास की पहल को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
श्री मोदी ने कहा कि जनसंख्या में विविधता, जलवायु, प्रतिभाशाली मानव संसाधन, व्यापार में सुगमता, जैव उत्पादों की बढ़ती मांग और भारत के बायोटेक क्षेत्र की सफलता तथा ट्रैक रिकॉर्ड ने देश की शक्ति को कई गुना मजबूत किया है।उन्होंने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी अब विभिन्न क्षेत्रों में विकास का केंद्र बिन्दु बना हुआ है। श्री मोदी ने कहा कि भौतिक और डिजिटल बुनियादी ढांचे में सरकार के अभूतपूर्व निवेश ने बायोटेक क्षेत्र को गति प्रदान की है। दो दिन तक चलने वाला बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 का आयोजन जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद की स्थापना के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया है।प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत ने पेट्रोल में दस प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लिया है और 2030 से पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिलाने के लक्ष्य को भी पांच साल कम कर दिया है। श्री मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास मंत्र विभिन्न क्षेत्रों पर लागू है और अब सभी क्षेत्रों को पूरे सरकारी तंत्र में बढ़ावा दिया जा रहा है।इस अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार स्थायी स्टार्टअप के लिए काम कर रही है। एक्सपो उद्यमियों, निवेशकों, उद्योग जगत के नेताओं, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, जैव-इनक्यूबेटरों, निर्माताओं, नियामकों, सरकारी अधिकारियों आदि को जोड़ने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा। एक्सपो में लगभग तीन सौ स्टाल लगाए गए हैं। -
तिरुवनंतपुरम। केरल के वरकला में 15 वर्षीय एक लड़की की ‘स्क्रब टाइफस’ से मौत हो गई। इस बीमारी को स्थानीय भाषा में ‘‘चेल्लू पनी’’ कहते हैं।पंचायत पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मृतक लड़की का नाम अश्वथी है, जो 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे का इंतजार कर रही थी। उन्होंने बताया कि मृतका यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर चेरुन्नीयूर की रहने वाली थी और कल शाम उसकी अस्पताल में मौत हो गई।लड़की की मौत के बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने विशेष चिकित्सा टीम को मृतका के गांव और उस अस्पताल में जाने का निर्देश दिया जहां उसकी मौत हुई थी। मंत्री ने यहां जारी बयान में कहा कि चेरुन्नीयूर के ग्राम अधिकारी पहले ही उस स्थान का दौरा कर वहां इस संबंध में प्राथमिक जानकारी एकत्र कर चुके हैं।उन्होंने कहा, ‘‘जिला चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम चेरुन्नीयूर और परीपल्ली चिकित्सा महाविद्यालय का दौरा करेगी।’’ जॉर्ज ने बताया कि इलाके की निगरानी के लिए कदम उठाए जाएंगे। गौरतलब है कि ‘स्क्रब टाइफस’ एक प्रकार की संक्रामक बीमारी है।
-
नयी दिल्ली। भारत दिन में दो बार देश भर में कम से कम 55 स्थानों से मौसम गुब्बारों के माध्यम से सेंसर भेजकर वायुमंडलीय आंकड़ें एकत्र करता है लेकिन अब जल्द ही ड्रोन इन मौसम गुब्बारों की जगह ले सकते हैं। मौसम के गुब्बारे द्वारा ले जाया जाने वाला टेलीमेट्री उपकरण रेडियोसॉन्ड में लगे सेंसर वायुमंडलीय दबाव, तापमान, हवा की दिशा और गति को दर्ज करता है। हाइड्रोजन युक्त मौसम गुब्बारा 12 किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकता है और रेडियो सिग्नल के जरिए जमीनी रिसीवर को डाटा भेजता है। हालांकि, मौसम गुब्बारे और रेडियोसॉन्ड को प्राप्त नहीं किया जा सकता क्योंकि वे उन मौसम केंद्रों से दूर चले जाते हैं जो उन्हें वातावरण में छोड़ते हैं। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम रविचंद्रन ने बताया, ‘‘हम अब इन वायुमंडलीय आंकड़ों को इकट्ठा करने के लिए ड्रोन का उपयोग करने की संभावना तलाश रहे हैं जो मौसम की भविष्यवाणी के लिए महत्वपूर्ण है।'' विभिन्न अध्ययनों से पता चलता है कि मौसम संबंधी आंकड़ें एकत्र करने के लिए सेंसर से लैस विशेष ड्रोन पारंपरिक मौसम गुब्बारों के स्थान पर बेहतर साबित हो सकते हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) मौसम केंद्रों के माध्यम से देश भर में 550 स्थानों से मौसम के आंकड़े एकत्र करता है और रेडियोसॉन्ड का अध्ययन करता है, जिनका इस्तेमाल मौसम पूर्वानुमान जारी करने में किया जाता है। मौसम गुब्बारों की तुलना में ड्रोन का सबसे अधिक लाभ यह है कि उन्हें नियंत्रित किया जा सकता है, कम या ज्यादा ऊंचाई पर उड़ने के लिए निर्देशित किया जा सकता है। आईएमडी की योजना पांच किलोमीटर की ऊंचाई तक के डेटा को इकट्ठा करने के लिए ड्रोन का उपयोग करने और पारंपरिक मौसम गुब्बारों का उपयोग करके एकत्र किए गए डाटा के साथ तुलना करने की है। आईएमडी ने मौसम के आंकडें एकत्र करने के लिए ड्रोन प्रौद्योगिकी की क्षमता को परखने के लिए शिक्षाविदों और अन्य को आमंत्रित किया है। मौसम के गुब्बारे की उड़ान आमतौर पर दो घंटे तक चलती है, जबकि आईएमडी को ड्रोन का उपयोग करके 40 मिनट की उड़ान से डाटा एकत्र करने की उम्मीद है। यदि आईएमडी को इसमें सफलता मिलती है, तो एक महत्वपूर्ण लाभ यह होगा कि इससे रेडियोसॉन्ड के नुकसान को कम किया जा सकेगा क्योंकि आईएमडी हर दिन 100 से अधिक ऐसे उपकरणों को खो देता है क्योंकि मौसम के गुब्बारों को उनकी उड़ान के बाद पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता है।
-
नयी दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिल्ली में पांच वर्षीय एक बच्ची चिलचिलाती धूप में छत पर पड़ी हुई है और उसके हाथ पीछे से बंधे हुए हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में बच्ची की मां के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना दो जून को शहर के खजूरी खास इलाके में हुई। उन्होंने कहा कि बच्ची होमवर्क नहीं कर रही थी, इसलिये मां ने उसके हाथ-पैर बांध दिये और उसे छत पर छोड़ आई। वीडियो के सामने आने पर कई लोगों ने कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने बताया कि बच्ची के परिवार की पहचान कर ली गई है और उसकी मां के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 (बच्चे से निर्ममता बरतना) के तहत बच्ची की मां के खिलाफ खजूरी खास पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पड़ोस के एक घर से बनाई गई वीडियो में लड़की को मदद के लिये चीखते सुना जा सकता है। वह खुद को खोलने की भी कोशिश करती दिख रही है। लगभग 25 सेकेंड की यह वीडियो बनाने वाली महिला ने दावा किया कि बच्ची की मां ने उसके हाथ-पैर बांधे और दोपहर करीब दो बजे उसे चिलचिलाती धूप में छत पर छोड़कर चली गई। हालांकि, बच्ची के पिता ने अपनी पत्नी का बचाव करते हुए कहा कि वह सिर्फ यह चाहती थी कि उनकी बेटी पढ़ाई पर ध्यान दे। दर्जी का काम करने वाले बच्ची के पिता ने कहा, ‘‘मेरी पत्नी को अपराध बोध हो रहा है। उसका (बच्ची की मां का) इरादा गलत नहीं था लेकिन जिस तरीके से उसने बच्ची को दंडित किया वह कठोर था। '' उन्होंने कहा, ‘‘उसने बच्ची को 10-15 मिनट के लिए (छत पर) छोड़ दिया था लेकिन पुलिस उसके साथ अपराधी जैसा सलूक कर रही है और हमें प्रताड़ित कर रही है। हमारा 11 साल का एक बेटा भी है और हमने ऐसा पहले कभी नहीं किया। '' इससे पहले दिन में, दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, ''सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने उसकी पहचान और परिस्थितियों का पता लगाने के लिये हर संभव प्रयास किये। लड़की के परिवार की पहचान कर ली गई है और उचित कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।'' सोशल मीडिया पर राहुल सिंह नाम के एक व्यक्ति ने लिखा, ''यह भयावह है। कृपया तत्काल इसपर ध्यान दें।'' आनंद वर्मा नामक एक व्यक्ति ने लिखा, ''कृपया तत्काल इस मामले पर ध्यान दें।
-
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए 15 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा योजना की शुरुआत की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि बीमा कवर जम्मू कश्मीर बैंक की ओर से प्रदान किया जाएगा।सिन्हा ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बैंक की 'फोन पे लोन' सुविधा भी शुरू की। बैंक और जम्मू-कश्मीर सरकार के बीच एक समझौते के तहत मिलने वाले प्रस्तावों के अलावा, सभी स्थायी कर्मचारियों के लिए मुफ्त समूह व्यक्तिगत बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि बैंक ने बीमा कवर बढ़ाने के लिए ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के साथ अनुबंध किया है। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी को सभी आवश्यक कागजात जमा करने के 15 कार्य दिवसों के भीतर दावों का निपटान करना होगा। प्रवक्ता ने बताया कि 'फोन पे लोन' योजना के तहत वेतनभोगी कर्मचारी रियायती ब्याज दर पर व्यक्तिगत उपभोग ऋण और नकद ऋण सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। जम्मू कश्मीर बैंक के प्रबंधन निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बलदेव प्रकाश ने बैंक के प्रभावी कामकाज को समर्थन देने के लिए केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
-
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के एक गांव में बुधवार को एक कुएं की सफाई के दौरान कथित तौर पर जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन भाइयों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति ने सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विजय डावर ने बताया कि कुदान गांव में दोपहर करीब तीन बजे शुरुआत में दो लोग कुएं की सफाई करने के लिए उसमें उतरे थे, जब वे काफी देर तक बाहर नहीं आए तो कुएं के मालिक पुनीत खरचंदे और तीन अन्य लोग यह देखने के लिए कुएं में उतरे कि नीचे क्या हुआ । उन्होंने कहा कि कुंए में पांच लोगों की संदिग्ध जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि एक अन्य ने सांस लेने में कठिनाई होने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि पांच मृतकों की पहचान तामेश्वर बेलसरे (20), पुनीत खुरचंदे (32), पन्नू खुरचंदे (30), मन्नू खुरचंदे (27) और तेजलाल मरकाम (32) के तौर पर हुई है। शवों को स्थानीय लोगों की मदद से कुएं से बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि पलक खुरचंदे किसी तरह बच गया और उसने सांस लेने में कठिनाई होने की शिकायत की । इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी ने प्रत्येक मृतक के परिजन को तत्काल सहायता के तौर पर 20 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
-
जम्मू | जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को करीब दो घंटे बाधित रहा। अधिकारियों ने बताया कि चार लेन की परियोजना पर चल रहे काम के दौरान अपराह्न करीब साढ़े बारह बजे समरोली के पास भूस्खलन के कारण 270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग बाधित हो गया। यह राजमार्ग कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र ऐसा सड़क मार्ग है, जो हर मौसम में खुला रहता है। अधिकारियों ने बताया कि संबंधित एजेंसियों ने अपने कर्मियों और यंत्रों को तत्काल काम में लगाकर सड़क साफ करने का अभियान दो घंटे में पूरा कर लिया, जिससे गर्मी में राजमार्ग के दोनों ओर फंसे यात्रियों को राहत मिली।
-
मुजफ्फरनगर (उप्र) | जिले के तितावी थाना क्षेत्र के जगाहेड़ी गांव के निकट पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से तीन मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों की कुचलकर मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। तितावी थाने के थाना प्रभारी (एसएचओ) मुकेश कुमार सोलंकी के अनुसार मृतकों की पहचान तितावी गांव के विपिन कुमार (30), उनकी पत्नी मीनू (28), सचिन (22) और नितिन कुमार (23) के रूप में हुई है। दोनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि घटना के समय छह लोग तीन बाइक पर सवार होकर तितावी गांव से मुजफ्फरनगर जा रहे थे। सोलंकी ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। -
फतेहपुर (उप्र). फतेहपुर जिले की खखरेरू थाना पुलिस ने मंगलवार की रात ऐमापुर-हकीमपुर खंतवा तिराहे पर वाहन जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों से करीब 15 किलोग्राम सूखा गांजा बरामद किया। खखरेरू थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेश कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात करीब दस बजे पुलिस टीम ऐमापुर-हकीमपुर खंतवा तिराहा पर वाहन जांच कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचे दो संदिग्ध युवकों की तलाशी ली गयी। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार युवकों के पास से 15 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपये है। उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक आरोपी युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। कुमार ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान आरोपी कौशांबी निवासी तुलसी पासी के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी युवक नाम छेद्दू लोधी है जिसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
-
जयपुर. राजस्थान के आपदा राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर फोन पर 70 लाख रूपये नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। पुलिस के अनुसार कैबिनेट मंत्री मेघवाल को मंगलवार को उस समय इंटरनेट कॉल आया जब वह उदयपुर के होटल में कांग्रेस के विधायकों और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मौजूद थे। बीकानेर के पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने ‘‘ एक न्यूज़ एजेंसी '' को बताया,‘‘फोन करने वाले ने अपनी पहचान सोपू गैंग के सदस्य के रूप में देते हुए मंत्री को धमकी दी है। उसने 70 लाख रूपये की मांग की है और बीकानेर में रह रहे उनके परिजनों के संबंध में धमकी दी है।'' पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया, हमने फोन करने वाले की पहचान कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।'' इसी बीच, मंत्री उदयपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बुधवार को जयपुर लौट आये। -
लखनऊ. लखनऊ में ऑनलाइन गेम खेलने से रोकने पर 16 वर्षीय एक लड़के द्वारा अपनी मां की कथित हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लड़के को ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी और वह मां द्वारा खेलने से मना करने से नाराज था। पुलिस ने मंगलवार की रात मां का आंशिक रूप से क्षत-विक्षत शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नाबालिग लड़का पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस ने बताया लड़के ने शनिवार को अपनी मां को गोली मार दी थी और उसके शव को दो दिन तक कमरे में बंद रखा और उसके बाद मंगलवार को पश्चिम बंगाल में तैनात सेना के जवान पिता को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त लड़के की नौ वर्षीय बहन भी घर पर थी। लड़के ने कथित तौर पर उसे धमकाया और शव से निकलने वाली दुर्गंध को छिपाने के लिए रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल किया। घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस उपायुक्त कासिम आबिदी ने बताया, ''घटना पीजीआई थाना क्षेत्र के यमुनापुरम कॉलोनी की है। लड़के के पिता वर्तमान में पश्चिम बंगाल में तैनात हैं और उसकी मां बेटे और बेटी के साथ लखनऊ में रहती थी।" अधिकारी ने कहा, "16 साल का बेटा ऑनलाइन गेम पबजी का आदी था। उसने हमें बताया कि उसकी मां उसे गेमिंग के लिए रोकती थी, इसलिए उसने उसे मार डाला। नाबालिग ने अपनी मां को गोली मारने के लिए अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल किया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग ने शनिवार रात मां को गोली मार दी और छोटी बहन को दूसरे कमरे में रखा और उसे किसी को न बताने के लिए धमकाया। जिस कमरे में शव रखा था, उसमें ताला लगा दिया। अधिकारी ने कहा, "मंगलवार शाम को जब शव से निकल रही गंध तेज हो गई तो उसने अपने पिता को घटना के बारे में बताया। पिता ने पड़ोसियों को बताया जिन्होंने पुलिस को सूचना दी।" उन्होंने कहा, "लड़के ने शुरू में घटना के बारे में झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही सच्चाई का खुलासा कर दिया। -
लखीमपुर खीरी. जिले के साहुवापुर गांव के पास ग्रामीणों को ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात यह घटना खीरी जिले में हैदराबाद पुलिस थाना के अंतर्गत साहुवापुर गांव के पास खीरी शाखा नहर मार्ग पर हुई। पुलिस ने बताया कि घटना में मारे गए लोगों की पहचान उदयपुर लोनपुरवा गांव निवासी सोमवती (50) और 11 वर्षीय अंशिमा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताय कि घायलों को पड़ोसी गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से 10 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब ग्रामीण मंगलवार की रात एक भंडारे में शामिल होकर खीरी शाखा नहर मार्ग से अपने गांव उदयपुर लौट रहे थे। -
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने दस इन-ऑर्बिट संचार उपग्रहों को भारत सरकार से मैसर्स न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड- एन एस आई एल में हस्तांतरित किए जाने को मंजूरी दे दी है। मैसर्स न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड, अंतरिक्ष विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत भारत सरकार का पूर्ण स्वामित्व वाला सार्वजनिक क्षेत्र का एक उपक्रम है।
केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने एन एस आई एल की अधिकृत शेयर पूंजी को एक हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर सात हजार पांच सौ करोड़ रुपये करने को भी मंजूरी दे दी है। एन एस आई एल को इन परिसंपत्तियों का हस्तांतरण इस कंपनी को पूंजी प्रधान कार्यक्रमों या परियोजनाओं को साकार करने के लिए वांछित वित्तीय स्वायत्तता प्रदान करेगा। इससे अर्थव्यवस्था के अन्य क्षेत्रों में रोजगार की व्यापक संभावनाओं और प्रौद्योगिकी आधारित अन्य लाभ में भी वृद्धि होगी। इस मंजूरी से अंतरिक्ष क्षेत्र में घरेलू आर्थिक गतिविधियों को गति मिलने और वैश्विक अंतरिक्ष बाजार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है।
अंतरिक्ष क्षेत्र में किए गए सुधारों ने एन एस आई एल को समग्र वाणिज्यिक अंतरिक्ष गतिविधियों को शुरू करने और एक पूर्ण उपग्रह संचालक के रूप में काम करने का अधिकार दिया है। एकल खिडकी संचालक के रूप में कार्य करते हुए एनएसआईएल अंतरिक्ष क्षेत्र में सुगम व्यापार की सुविधा भी प्रदान करेगी। एन एस आई एल बोर्ड को अब उपग्रह संचार के क्षेत्र में बाजार के परिदृश्य तथा वैश्विक रुझानों के अनुरूप ट्रांसपॉन्डरों का मूल्य निर्धारित करने का अधिकार होगा। एनएसआईएल को अपनी आंतरिक नीतियों एवं दिशानिर्देशों के अनुसार क्षमता की पेशकश करने और उसे आवंटित करने के लिए भी अधिकृत किया गया है। -
इंदौर . इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल के जरिये लोगों को अश्लील वीडियो कॉल का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए इंदौर में पांच लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। इनमें एक महिला शामिल है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध निरोधक शाखा) गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि गिरोह के सदस्य महिलाओं की आकर्षक तस्वीरें लगाकर इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाते थे और इनके जरिये इस सोशल मीडिया मंच पर लोगों से जुड़कर उन्हें अश्लील वीडियो कॉल और नग्न तस्वीरों का झांसा देते थे। पाराशर ने बताया कि गिरोह में शामिल महिला वॉयस नोट भेज कर लोगों को जाल में फंसाती थी और भरोसा दिलाती थी कि तय रकम चुकाए जाने पर उन्हें अश्लील वीडियो कॉल और नग्न तस्वीरों की अनैतिक सेवाएं दी जाएंगी। उन्होंने बताया, ‘‘जाल में फंसे लोगों से ऑनलाइन माध्यमों के जरिये पेशगी रकम मंगाई जाती थी और धन मिलते ही उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया जाता था। ठगी के शिकार ज्यादातर लोग सामाजिक बदनामी के डर से पुलिस या किसी और को शिकायत भी नहीं कर पाते थे।'' अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के मुताबिक गिरोह ने वारदात के इस तरीके से 30 से 35 लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी करना स्वीकारा है। उन्होंने बताया कि गिरोह के खिलाफ विस्तृत जांच की जा रही है और उसकी ठगी के शिकार लोगों की तादाद बढ़ सकती है। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के दौरे पर जाएंगे। वह 'गुजरात गौरव अभियान' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान श्री मोदी नवसारी जिले के जनजातीय क्षेत्र खुदवेल में लगभग तीन हजार पचास करोड़ रुपये की विकास पहल का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह तापी, नवसारी और सूरत जिलों के निवासियों के लिए 961 करोड़ रुपये की 13 जलापूर्ति परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 542 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नवसारी जिले के एक मेडिकल कॉलेज का भी भूमि पूजन करेंगे, जिससे क्षेत्र के लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। श्री मोदी सूरत, नवसारी, वलसाड और तापी जिलों के निवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 549 करोड़ रुपये की आठ जलापूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री नवसारी में ए.एम. नाइक हेल्थ केयर कॉम्प्लेक्स और निराली मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। वह अहमदाबाद के बोपल में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र के मुख्यालय का भी उद्घाटन करेंगे।
-
नई दिल्ली। असम में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 9 जून को अपने मंत्रिपरिषद में दो नए चेहरों को शामिल करेंगे। पहली बार भाजपा विधायक बनी नंदिता गरलोसा और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जयंत मल्ला बरुआ को मंत्री परिषद में जगह दी गई है। नंदिता गरलोसा, हाफलोंग और श्री बरुआ नलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर तीन बजे होगा। दो नए मंत्रियों के शामिल होने से मंत्रियों की संख्या बढ़कर 16 हो जाएगी। कुछ मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल किए जाने की संभावना है। श्री सरमा के नेतृत्व वाली सरकार ने हाल ही में अपना पहला वर्ष पूरा किया है।
-
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद- आईसीएमआर और अमरीका के अंतर्राष्ट्रीय एड्स वैक्सीन पहल संगठन-आईएवीआई के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी। एचआईवी, टीबी, कोविड-19 और अन्य उभरते संक्रामक और उपेक्षित रोगों को रोकने और उनके इलाज के लिए नए, बेहतर और अभिनव जैव चिकित्सा उपकरणों के विकास में योगदान के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी गई। इस समझौता ज्ञापन से भारत और अमरीका के बीच अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग के ढांचे के पारस्परिक हितों को मजबूती मिलेगी। मंत्रिमंडल को एस एन बोस नेशनल सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज, कोलकाता, और जर्मनी के आईएफडब्ल्यू ड्रेसडेन ईवी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर से अवगत कराया गया, जिसका उद्देश्य नोवेल मैग्नेटिक और टोपोलॉजिकल क्वांटम सामग्री के क्षेत्र में वैज्ञानिक सहयोग करना है। file photo
-
नई दिल्ली। पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि भारत वर्ष 2023 में अपना पहला मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान और पहला मानव सागरीय मिशन शुरू करके अंतरिक्ष जगत में विशेष स्थान प्राप्त कर लेगा। बुधवार को नई दिल्ली में विश्व सागरीय दिवस समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर सिंह ने कहा कि दोनों अंतरिक्ष मिशनों का परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह दोनों मिशन वर्ष 2023 में सफल होंगे। पृथ्वी विज्ञान मंत्री ने कहा कि सरकार बहुत जल्द ब्लू इकनॉमिक पॉलिसी यानी समुद्र संबंधी आर्थिक नीति शुरू करेगी, जिसमें वर्ष 2030 तक करीब चार करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि समुद्र के भीतर छिपी खनिज सम्पदा देश के विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में समुद्र संबंधी व्यापार का भूरपूर दोहन होना चाहिए, उन्होंने बताया कि भारत में समुद्री व्यवसायों को अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचना चाहिए। इसमें मत्स्य पालन से लेकर अन्य जैविक और अजैविक संसाधनों का अपार भंडार है। उनका यह भी कहना था कि समुद्र नवीकरणीय ऊर्जा का भी एक भावी स्रोत है।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 'सभी के लिए स्वास्थ्य' नए भारत का संकल्प है। उन्होंने बुधवार को कहा कि आने वाले साल स्वास्थ्य देखभाल में निवेश करने वालों के लिए होंगे। श्री मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल सरकार के प्रमुख क्षेत्रों में से एक है। प्रधानमंत्री ने पिछले आठ वर्षों के दौरान भारत में स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र को मजबूत करने के लिए किए गए उपायों का विवरण साझा किया। उन्होंने कहा कि पिछले आठ साल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को बढ़ाने, हर भारतीय के लिए सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने और इस क्षेत्र के साथ प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने के लिए काम किया गया है।
-
नई दिल्ली। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज खरीफ फसल सीजन 2022-23 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दे दी है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को नई दिल्ली में संवाददाताओं को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृत दरें उत्पादन के अखिल भारतीय औसत लागत से कम से कम डेढ़ गुना बढ़ायी गई है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष तिल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 523 रुपये, मूंग का 480 रुपये और सूरजमुखी के बीज का मूल्य 385 रुपये, तूर, उड़द और मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य 300 रुपये, मध्यम रेशे की कपास 354 रुपये तथा लम्बे रेशे की कपास 355 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया गया है। श्री ठाकुर ने बताया कि इससे निवेश और उत्पादन में वृद्धि होगी तथा किसानों को लाभ होगा। इसके साथ ही आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इनकी कीमतों में वृद्धि से आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और आयात पर निर्भरता भी कम होगी।
- पणजी। इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लीगल एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईयूएलईआर) का उद्घाटन गुरुवार को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा गोवा में किया जाएगा। यह विश्वविद्यालय बार काउंसिल ऑफ इंडिया ट्रस्ट -पर्ल फर्स्ट- की एक पहल है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने यहां पत्रकारों से कहा कि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी आर गवई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश और न्यायमूर्ति सूर्यकांत सम्मानित अतिथि होंगे। उन्होंने कहा कि आईआईयूएलईआर देश में एक विश्व स्तरीय और अपनी तरह का पहला अंतरराष्ट्रीय विधिक शिक्षा संस्थान है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के लिए गोवा सरकार ने दक्षिण गोवा में भूमि का एक बड़ा टुकड़ा आवंटित किया है। उन्होंने कहा कि बिट्स-पिलानी के गोवा परिसर के करीब सांकौले में इसका प्रारंभिक विश्व स्तरीय ट्रांजिट परिसर होगा जिसमें स्मार्ट कक्षाएं होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘इसमें छात्रों एवं शिक्षकों के लिए एक वैश्विक मानक पुस्तकालय और वातानुकूलित कमरे, स्विमिंग पूल, जिम आदि की सुविधा और सुरक्षा के साथ अच्छी तरह से सुसज्जित आवासीय सुविधा होगी।
- मेदिनीनगर (झारखंड)। पूर्व रेल मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिसदन (सर्किट हाउस) के कमरे में मंगलवार सुबह अचानक शार्ट-सर्किट के कारण आग लगने की घटना में वह बाल-बाल बच गये, लेकिन इस घटना से वहां करीब घंटे भर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। उपायुक्त शशिरंजन ने ‘ बताया कि मंगलवार सुबह करीब पौने आठ बजे जब राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव परिसदन के अपने कमरे में नाश्ता कर रहे थे अचानक उसी समय शार्ट-सर्किट से आग लग गयी, जिस पर जल्दी ही काबू पा लिया गया। समय रहते लालू प्रसाद सुरक्षित कमरे से बाहर आ गए थे। उन्होंने बताया कि फंखे में अचानक शार्ट-सर्किट से आग लग गयी थी। लालू के पास मौजूद उनके सेवादारों ने आग पर समय रहते काबू पा लिया। कमरे में आगनुमा गोला दिखने के बाद परिसदन में तुरंत ही बिजली आपूर्ति रोक दी थी।उपायुक्त ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। शार्ट-सर्किट को ठीक कर लिया गया है और जिस पंखे में आग लगी थी, उसे वहां से हटा दिया गया है। स्थानीय राजद नेताओं ने बताया कि इस दुर्घटना में लालू बाल-बाल बच गए, क्योंकि जहां वह नाश्ता कर रहे थे ,वहीं पास में ही आग लग गयी थी।उल्लेखनीय है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चुनाव की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के एक मामले में अदालत में हाजिर होने के लिए मेदिनीनगर आए हुए हैं। कल विशेष न्यायाधीश सतीश कुमार मुंडा की अदालत में उनकी पेशी है। राजद के पलामू इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष रामनाथ चन्द्रवंशी ने बताया कि लालू तीन दिन तक मेदिनीनगर रुकेंगे। वह सोमवार को यहां पहुंचे थे और आज उनका राजद के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से दोपहर में परिसदन में मुलाकात का कार्यक्रम है। चंद्रवंशी ने बताया कि लालू बुधवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर जमानत की अपील करेंगे। अगर जमानत याचिका स्वीकार कर ली गई, तो वह बुधवार शाम पटना के लिए रवाना होंगे।
- नयी दिल्ली। भारत सरकार अगस्त तक देश में चीता के दोबारा पुनर्वास को लेकर तैयार है। चीता देश से विलुप्त हो चुका है और दोबारा पुनर्वास की कोशिशों के तहत दक्षिण अफ्रीका से चीता लाकर मध्य प्रदेश के एक अभयारण्य में रखा जाएगा। पर्यावरण मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के कुनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में चीतों के लिए 10 वर्ग किलोमीटर का एक विशेष घेरा तैयार किया गया है। अधिकारी ने कहा कि यह विशेष घेरा जल्द ही कम से कम छह चीतों का घर होगा, जो दक्षिण अफ्रीका से यहां लाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के साथ समझौता हो चुका है और कानूनी प्रकोष्ठ द्वारा इसकी समीक्षा की जा रही है। इसके अलावा देश में चीतों को लाने के लिए नामीबिया के साथ भी बातचीत चल रही थी, लेकिन शिकार से संबंधित कुछ मुद्दों को लेकर बातचीत आगे नहीं बढ़ सकी।अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी योजना हर साल 8-10 चीतों को लाने की है ताकि इनकी संख्या पांच साल की अवधि में बढ़कर 50 हो जाए।’’ चीतों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की एक टीम अगले सप्ताह कुनो-पालपुर का दौरा कर रही है। चीतों को भारत लाने की चर्चा वर्ष 2009 में वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा शुरू की गई थी। प्राकृतिक निवास स्थानों के खत्म होने और शिकार के कारण चीता देश से लुप्त हो चुका है।

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)













.jpg)




.jpg)
.jpg)

.jpg)