- Home
- देश
- मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार सुबह एक फैक्टरी में बॉयलर फटने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना में फैक्टरी की इमारत ढह गई और आसपास के कई भवनों को भी नुकसान पहुंचा है। जिलाधिकारी प्रणय कुमार ने बताया कि बेला औद्योगिक इलाके में नूडल्स और अन्य खाद्य पदार्थ बनाने वाली एक इकाई के भीतर करीब नौ बजकर 30 मिनट पर बॉयलर फट गया। विस्फोट की आवाज दूर तक सुनी गई और इसके प्रभाव की वजह से इलाके की कई अन्य इमारतों को भी नुकसान पहुंचा, जबकि फैक्टरी की इमारत मलबे में तब्दील हो गई। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मी बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। मलबे से छह शवों को बाहर निकाला गया और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, इस घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को एसकेएमसीएच रेफरल अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवार को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने और विस्फोट के कारणों की जांच करने और जवाबदेही तय करने के लिए एक टीम गठित किए जाने की घोषणा की।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी का दौरा करेंगे और 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पनबिजली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश वैश्विक निवेशकों के दूसरे समारोह की अध्यक्षता करेंगे। पीएमओ ने कहा कि मोदी ने देश में उपलब्ध संसाधनों की अप्रयुक्त क्षमता का पूरी तरह से उपयोग करने पर लगातार ध्यान केंद्रित किया है और इस संबंध में एक कदम हिमालयी क्षेत्र में पनबिजली क्षमता का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करना है। उसने कहा, “इस दौरान जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा और जिनका शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे, वे इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम को दर्शाते हैं।” मोदी करीब तीन दशक से लंबित रेणुकाजी बांध परियोजना की आधारशिला रखेंगे। मोदी के सहकारी संघवाद पर जोर देने के साथ केंद्र द्वारा हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली राज्यों को एक साथ लाने पर परियोजना संभव हो पाई। पीएमओ ने कहा कि 40 मेगावाट की परियोजना करीब सात हजार करोड़ रुपये की लागत से बनेगी। यह दिल्ली के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी, जिसे प्रति वर्ष लगभग 50 करोड़ घन मीटर पानी की आपूर्ति मिलेगी। मोदी लुहरी चरण-1 पनबिजली परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। 210 मेगावाट की इस परियोजना का निर्माण 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। इससे प्रति वर्ष 75 करोड़ यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन होगा। एक अन्य परियोजना जिसके लिए वह आधारशिला रखेंगे वह है धौलासिद्ध पनबिजली परियोजना। यह हमीरपुर जिले की पहली जलविद्युत परियोजना होगी। 66 मेगावाट की इस परियोजना का निर्माण 680 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। पीएमओ ने कहा कि इससे प्रति वर्ष 30 करोड़ यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन होगा। कार्यालय ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट से लगभग 28,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत के माध्यम से क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
- पालघर (महाराष्ट्र) । महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिला आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि भूकंप से जान-माल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर महसूस हुए। गौरतलब है कि जिले में नवंबर 2018 से खासतौर पर तलासारी तालुका के दुंदलवाडी गांव और दहानू तालुका में भूकंप के झटके कई बार महसूस किए गए हैं।
- पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर में रविवार तड़के चोरों ने विस्फोटकों का उपयोग कर एक बैंक के एटीएम को तोड़ दिया और लगभग 17 लाख रुपये लेकर भाग गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पिंपरी-चिंचवड पुलिस के डीसीपी मंचक इप्पर ने कहा, पुणे शहर के समीप स्थित आलंदी शहर के निकट कुछ लोगों ने जिलेटिन की छड़ों की सहायता से एक निजी बैंक के एटीएम में विस्फोट किया और लगभग 16-17 लाख रुपये नकदी चुरा ली। उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही बम खोजी एवं निष्क्रिय दस्ते (बीडीडीएस) सहित एक तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ''हमें सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं, लेकिन हम चोरों की पहचान नहीं कर पा रहे हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं।'' इस साल पुणे ग्रामीण इलाके में इस तरह की यह दूसरी घटना हुई है, जिसमें एक एटीएम को विस्फोटक से खोलकर पैसे चुरा लिए गए। जुलाई में इसी तरह चाकन एमआईडीसी इलाके के एक एटीएम से चोरों ने 28 लाख रुपये की चोरी की थी।
- नयी दिल्ली। दिल्ली में रविवार सुबह एक कार के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान अंकित के रूप में हुई है और घायल आदित्य (35) तथा राजकुमार (35) का एम्स के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रह रहा है। उन्होंने कहा कि सुबह सात बजकर 40 मिनट पर वसंत कुंज दक्षिण थाने को महिपालपुर फ्लाईओवर के पास दुर्घटना होने के बारे में जानकारी मिली। पुलिस सूत्रों ने कहा कि थाना प्रभारी नीरज चौधरी जब अपने कर्मियों के साथ वहां पहुंचे तो उन्हें क्षतिग्रस्त कार मिली जिसके बाद उन्होंने कार सवार तीनों लोगों को बाहर निकाला। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) गौरव शर्मा ने बताया कि तीनों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां अंकित को मृत घोषित कर दिया गया और दो अन्य का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि घायलों के ठीक होने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे और प्राथमिक जांच से पता चला है कि कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
-
जींद (हरियाणा)। जींद जिले में जुलाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुआना गांव में रामश्री तालाब के निकट कूड़े के ढ़ेर में शनिवार को ,एक नवजात बच्ची का शव पड़ा मिला है।आशंका जताई जा रही है कि जन्म देने के बाद बच्ची को फेंका गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर कुछ महिलाएं कूड़ा बीन रही थी, उसी दौरान उन्हें बच्ची का शव दिखाई दिया, जिसकी सूचना पुलिस को दी। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि यह स्पष्ट है कि बच्ची का जन्म गर्भकाल पूरा होने के बाद हुआ है। रात को ही नवजात बालिका को कूड़े के ढेर में फेंके जाने की आशंका है। मौत की वजह की जानकारी पोस्टमार्टम के बाद हो पाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। -
बेंगलुरू। यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मैच में शनिवार को पटना पाइरेट्स को 36 . 35 से हरा दिया । यूपी ने आखिरी दाव में बाजी मारी जब सुरेंदर गिल ने बोनस अंक हासिल किया । पटना के पूर्व रेडर परदीप नरवाल ने यूपी के लिये 12 अंक बनाये । पटना के रेडर मोनू गोयत और प्रशांत कुमार राय फॉर्म में नहीं दिखे । -
भोपाल।मध्य प्रदेश के दमोह और खरगोन जिलों में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर में दमोह जिले में बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस उप मंडल अधिकारी (एसडीओपी) अशोक चौरसिया ने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर जबेरा थाना क्षेत्र के सिंगरमपुर गांव के निकट दानीताल के जंगल में दोपहर करीब दो बजे हुआ। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार छतरपुर निवासी मदन अहिरवार, भरत अहिरवार और मानक अहिरवार की मौके पर मौत हो गयी। अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा बस को जब्त कर आगे की जांच की जा रही है।
दूसरा हादसा खरगोन जिले में हुआ जहां शाम को तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक महिला और उसके 14 वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि हादसा ऊन थाना क्षेत्र के पनवाड़ा गांव के पास हुआ। मृतकों की पहचान मैथिली बाई और उसके बेटे ओंकार के तौर पर हुई है। हादसे के बाद कार चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। -
प्रतापगढ़ (उप्र)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ यहां 305 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 14 किलोमीटर लंबे बाईपास का शिलान्यास किया। गडकरी ने इस मौके पर दावा किया कि पांच वर्षों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कर दिखाया, वह 50 वर्षों में नहीं हो पाया था। शनिवार को यहां सुखपाल नगर, प्रतापगढ़ में बाईपास के शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के निर्माण से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) में खलबली मची हुई है। उन्होंने कई परियोजनाओं की घोषणा भी की। गडकरी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर याद किया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में दावा किया कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा), सपा और कांग्रेस तीनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो भी ‘कमल' खिलेगा और भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। इस मौके पर राज्य सरकार के मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह समेत कई विधायक और नेता मौजूद रहे। -
जयपुर। राजस्थान सरकार ने ‘मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना' के तहत 120 कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के सुदृढ़ीकरण के लिए 137.75 करोड़ रुपए की तीन वर्षीय कार्ययोजना को मंजूरी दी है। सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
इससे एफपीओ का सुदृढ़ीकरण होगा और करीब 96 हजार प्रगतिशील कृषक लाभान्वित होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने कृषकों एवं पशुपालकों की आय में वृद्धि तथा समग्र विकास सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से वर्ष 2021-22 के बजट में ‘मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना' के माध्यम से 120 एफपीओ के सुदृढ़ीकरण की घोषणा की थी। इस योजना के तहत कृषि उत्पादों की क्लीनिंग, ग्राइंडिंग और प्रोसेसिंग इकाइयां स्थापित की जाएंगी, ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले। एफपीओ के गठन व सुदृढ़ीकरण में ग्राम सेवा सहकारी समितियों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। कार्ययोजना में न्यूनतम 70 प्रतिशत ग्राम सेवा सहकारी समितियों को एफपीओ के रूप में शामिल किया जाना प्रस्तावित है। -
नयी दिल्ली। आरईसी लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि मेघालय और असम ने बिजली वितरण कंपनियों के पुनरुद्धार के लिए लाई गई पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। आरईसी के एक बयान में कहा गया है, ‘‘मेघालय और असम की राज्य सरकारें इनके परिचालन और वित्तीय सुधारों के साथ-साथ पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (नोडल एजेंसी - आरईसी) के तहत इसे पूरा करने के लिए अंतर्निहित कार्यों की योजना बनाने में सबसे आगे हैं।'' तदनुसार, उनकी राज्य स्तरीय वितरण सुधार समिति (डीआरसी) और राज्य मंत्रिमंडल ने योजना के तहत कार्य योजना और डीपीआर सहित प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इन प्रस्तावों को अब अनुमोदन के लिए विद्युत मंत्रालय द्वारा गठित निगरानी समिति के समक्ष रखा जाएगा। -
जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले में शनिवार को सड़क हादसे में एक दंपति व उनकी एक बेटी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह हादसा महाजन इलाके के रानीसर के पास शनिवार दोपहर हुआ। पुलिस ने बताया कि जगदीश अपनी पत्नी लक्ष्मी (30) व बेटियों कृष्णा (दो) व जीविता (चार) के साथ ऊंट गाड़ी पर खेत जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आए एक ट्रक ट्रोले ने ऊंट गाड़ी को टक्कर मार दी और पलट गया। महाजन थाने के उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रक में बारीक पत्थर गिट्टी भरी हुई थी और दंपति व उनकी बेटी कृष्णा इसके नीचे दब गई और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दंपति की दूसरी बच्ची को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
-
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 से 18 साल की आयु के किशोरों के लिये कोविड रोधी टीकाकरण शुरू किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। गहलोत ने ट्वीट किया, ‘'विशेषज्ञों की राय के अनुसार हमने कई दफा पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से कोरोना टीके की 'बूस्टर डोज' (तीसरी खुराक) एवं बच्चों को टीका देने के संबंध में दिशा निर्देश जारी करने की मांग की। मुझे प्रसन्नता है कि आज हमारी मांग को स्वीकार कर प्रधानमंत्री ने 'बूस्टर डोज' एवं 15 साल से 18 साल तक के बच्चों के टीकाकरण की घोषणा की है।'' गहलोत के अनुसार, “टीकाकरण व कोविड प्रोटोकॉल ही कोरोना वायरस से लड़ने का तरीका है। मेरा विनम्र आग्रह है कि सभी लोग कोरोना की गंभीरता समझ कर टीकाकरण करवाएं और छुट्टियों के इस सीजन में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें।'' उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंकाओं और वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन' के देश में बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात को घोषणा की कि अगले साल तीन जनवरी से 15 से 18 साल की आयु के किशोरों के लिये टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। साथ ही 10 जनवरी से स्वास्थ्य व अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों, अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों को चिकित्सकों की सलाह पर एहतियात के तौर पर टीकों की तीसरी खुराक दिए जाने की शुरुआत की जाएगी। हालांकि उन्होंने ‘‘बूस्टर डोज'' का जिक्र ना करते हुए, इसे ‘‘प्रीकॉशन डोज'' का नाम दिया। इससे पहले गहलोत ने शनिवार को एक फिर प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि केंद्र सरकार कोरोना वायरस से बचाव के लिए ‘बूस्टर खुराक' के बारे में जल्द फैसला करे। -
रांची। भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शनिवार को यहां कहा कि देश को समृद्धशाली के साथ-साथ शक्तिशाली बनाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है। वाजपेयी की जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रकाश ने कहा, ‘‘चाहे आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण की बात हो या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की या फिर नदियों को नदियों से जोड़कर सिंचाई एवं यातायात व्यवस्था को सुगम और कम खर्चीला बनाना हो, अटल जी ने विकास की अलग लकीर खींची।'' उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान हो, संचार क्रांति हो, सॉफ्टवेयर तकनीक का लोहा मनवाने की बात हो, सभी क्षेत्रों में वाजपेयी ने अपनी अलग छाप छोड़ी है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित वाजपेयी की जयंती को भाजपा ने पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया। झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय में वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पार्टी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। - बरेली (उत्तर प्रदेश)। नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की एक टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोपी में बरेली जिले के एक ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किलोग्राम अफीम बरामद किया है। बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि एनसीबी की लखनऊ शाखा की टीम ने अलीगंज के तिगाई गांव के प्रधान आरोपी गंगा सहाय के पास से दो किलोग्राम अफीम बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस को तस्कर के बारे में अन्य जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
- बेरहामपुर । ओडिशा में चिल्का वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत एक खेत से वन विभाग के कर्मियों ने शनिवार को पांच अलग-अलग प्रजातियों के 29 पक्षियों के अवशेष बरामद किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस को आशंका है कि शिकारियों ने गिरफ्तारी के डर से तांगी रेंज के भुसंदपुर के पास रातामती में प्रवासी पक्षियों के अवशेषों को फेंक दिया होगा, क्योंकि पुलिस और वन्य विभाग के अधिकारी सुबह क्षेत्र में गश्त करते हैं। तांगी वन्यजीव रेंज अधिकारी चूड़ारानी मुर्मू ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मी वहां पहुंचे और मौके से 29 मृत पक्षियों को बरामद किया। मुर्मू ने कहा, ‘‘हमें आशंका थी कि शिकारियों ने झील में जहर डालकर पक्षियों को मारा होगा और गिरफ्तारी के डर से पक्षियों को वहां फेंक कर मौके से भाग गए होंगे क्योंकि पुलिस और वन्य विभाग के कर्मी इलाके में गश्त कर रहे थे। विभाग के कर्मचारियों ने आसपास के कई होटलों की तलाशी ली।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है।'' वन विभाग के अधिकारियों को आशंका है कि शिकारियों ने पक्षियों का शिकार किया होगा क्योंकि आसपास के शहरों में विशेष रूप से क्रिसमस और नए साल जैसे त्योहारों की पूर्व संध्या पर जलीय पक्षियों के मांस की अत्यधिक मांग रहती है।
- नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अनेक सांसदों ने शनिवार को पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। लोकसभा सचिवालय के बयान अनुसार, पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में कई केंद्रीय मंत्री, संसद सदस्य, पूर्व सांसद एवं अन्य विशिष्टजन शामिल थे। लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्यसभा के महासचिव पी सी मोदी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसमें कहा गया है कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विशिष्टजनों को लोकसभा सचिवालय द्वारा हिन्दी और अंग्रेजी में प्रकाशित पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी के जीवनवृत्त वाली पुस्तिका भेंट की गई। देश के प्रति की गई असाधारण सेवा के सम्मानस्वरूप संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में क्रमशः 19 दिसम्बर 1957 और 12 फरवरी 2019 को पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी के चित्रों का अनावरण किया गया था। भारत के राष्ट्रपति ने पंडित मदन मोहन मालवीय (मरणोपरांत) और अटल बिहारी वाजपेयी को 2015 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न ‘ से अलंकृत किया था।-
- नोएडा (उप्र)। नोएडा थाना दनकौर क्षेत्र के खेरली नहर के पास ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के कनारसी गांव के रहने वाले सोमदत्त (21) तथा प्रदीप (23) बीती रात मोटरसाइकिल से खेरली नहर की तरफ जा रहे थे, तभी दलेलगढ़ की पुलिया के पास एक ट्रैक्टर चालक ने उनके वाहन में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले पांच वर्ष में ऑनलाइन धोखाधड़ी के1,366 मामले दर्ज किए गए। इनमें 51.33 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा राज्य विधानसभा में शुक्रवार को पूछे गए एक लिखित प्रश्न के उत्तर में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी दी। मंत्री ने उत्तर में कहा कि आनलाइन धोखाधड़ी के मामलों की संख्या प्रदेश में पिछले पांच साल में लगातार बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में जनवरी 2017 से अब तक आनलाइन धोखाधड़ी के कुल 1,366 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 51,33,86,577 रुपए की धोखाधड़ी की गई है। वर्ष 2017 में ऑनलाइन धोखाधड़ी के 170 मामले दर्ज किए गए जो इसके अगले साल बढ़कर 211 हो गए । इसी प्रकार 2019 में मामले बढ़कर 245 जबकि 2020 में यह संख्या 37 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 338 हो गई। आंकड़ों के अनुसार 2021 में अब तक प्रदेश में ऑनलाइन धोखाधड़ी के 402 मामले दर्ज किए गए हैं। मंत्री ने कहा कि इस साल आनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में शामिल राशि पिछले पांच सालों में सबसे अधिक 26.85 करोड़ रुपए है। उन्होंने यह भी बताया कि इस पांच साल की अवधि में साइबर अपराध के कुल 3,191 मामले दर्ज किए गए हैं।-
- नयी दिल्ली। फॉस्फेटिक और पोटाश (पीएंडके) उर्वरकों की वैश्विक कीमतों में तेज वृद्धि के बीच इनके घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने मौजूदा पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) नीति में फेरबदल करने का शनिवार को फैसला किया। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक बैठक में, फॉस्फेटिक और पोटाश उर्वरकों के उत्पादन के लिए घरेलू उद्योग को समर्थन जारी रखने और देश में इन उर्वरकों के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए वर्तमान की एनबीएस नीति में अतिरिक्त प्रावधानों का प्रस्ताव करने का निर्णय लिया गया। इसमें कहा गया कि यह फैसला इन उर्वरकों के घरेलू उत्पादन की क्षमता का पूरा लाभ उठाने में मददगार होगा और इससे ‘आत्मनिर्भर भारत' को भी बढ़ावा मिलेगा। अप्रैल 2010 में लागू एनबीएस नीति के तहत फॉस्फेटिक और पोटाश उर्वरकों के लिए उनके पोषण तत्व के आधार पर प्रति वर्ष एक तय राशि की सब्सिडी दी जाती है। हालांकि चालू वित्त वर्ष 2020-2021 में सरकार ने इन उर्वरकों के लिए एनबीएस दरें दो बार अधिसूचित कीं ताकि इनकी घरेलू कीमतों को किसानों के लिए किफायती बनाया जा सके और इनकी पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भारत इन उर्वरकों का आयात करता है। इस वर्ष की शुरुआत से इन उर्वरकों की वैश्विक कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।0
- जयपुर । जयपुर शहर में शॉपिंग मॉल की दूसरी मंजिल से गिर कर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, घटना यहां झोटवाड़ा इलाके के एक शॉपिंग मॉल में हुई। युवक मॉल में दूसरी मंजिल से नीचे खड़ी एक युवती के ऊपर गिरा। घटना में घायल युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह आत्महत्या का मामला है या दुर्घटना। सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन किया जा रहा है। युवक की पहचान अभी नहीं हुई है।
- खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में एक निजी स्कूल में कक्षा छह की परीक्षा में बॉलीवुड कलाकार करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे का पूरा नाम पूछे जाने के मामले में शिक्षा विभाग ने स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया है। हालांकि स्कूल के अधिकारियों ने कहा कि इस सवाल को विद्यार्थियों के ज्ञान को बढ़ाने के प्रयास के तौर पर देखा जाना चाहिए। खंडवा शहर के एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल की कक्षा 6 के सामान्य ज्ञान विषय के प्रश्न पत्र में गुरुवार को सवाल पूछा गया था कि ‘‘ करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे का पूरा नाम लिखें''। इस सवाल पर एक स्थानीय अभिभावक-शिक्षक निकाय ने आपत्ति व्यक्त की और कई अन्य लोगों ने विभिन्न सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र की प्रति साझा की। जिला शिक्षा अधिकारी संजीव भालेराव ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है और विभाग संबंधित स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ इस मामले में स्कूल का उत्तर मिलने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।'' भालेराव ने कहा कि विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा दी जानी चाहिए जिससे राष्ट्रहित में उनका ज्ञान बढ़े।शहर के एक अभिभावक-शिक्षक संघ के पदाधिकारी अनीस अरझरे ने आपत्ति जताते हुए कहा कि विद्यार्थियों से छत्रपति शिवाजी महाराज और अहिल्याबाई होल्कर जैसे नायकों से संबंधित सवाल पूछे जाने चाहिए। उन्होंने स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्कूल की संचालक श्वेता जैन ने कहा कि प्रश्न पत्र दिल्ली स्थित एक संगठन द्वारा तैयार किए जाते हैं जिसके साथ उनका स्कूल संबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘ अभी तक स्कूल के किसी भी विद्यार्थी के माता-पिता ने इस मामले में शिकायत नहीं की है'' और जो लोग विरोध कर रहे हैं वह स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता नहीं हैं। जैन ने यह भी कहा कि सवाल को धर्म या सांप्रदायिकता से जोड़ना गलत है इसे मात्र ज्ञान बढ़ाने के प्रयास के तौर पर देखा जाना चाहिए।-
- नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को कहा कि भारत में अनौपचारिक क्षेत्र का हर तीसरा श्रमिक अब ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत है और पोर्टल पर कुल पंजीकरण का आंकड़ा चार महीने में 14 करोड़ को पार कर गया है। ई-श्रम पोर्टल पर अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों का डेटाबेस बनाया जा रहा है, जिससे सरकार को उन्हें विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने में मदद मिलेगी। ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत 26 अगस्त 2021 को हुई थी। श्रम और रोजगार मंत्री ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘ई-श्रम पोर्टल महज चार महीने में 14 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया... उन सभी को बधाई, जिन्होंने इसे संभव बनाया।'' मंत्री के अनुसार अनौपचारिक क्षेत्र के 14,02,92,825 श्रमिकों ने ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराया है।पोर्टल के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि पंजीकरण के लिहाज से शीर्ष पांच राज्य उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड हैं। पंजीकरण करवाने वालों में 52.56 प्रतिशत महिलाएं हैं, जबकि 47.44 प्रतिशत पुरुष हैं।
- मुजफ्फरनगर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शीघ्र ही इथेनॉल की पांच और डिस्टिलरी स्थापित की जाएंगी। इस संबंध में जिले के अधिकारियों ने ऐसी चार इकाइयों को लाइसेंस जारी कर दिया है तथा एक और इकाई को मंजूरी दी जानी है। इन इकाइयों के स्थापित होने के बाद मुजफ्फरनगर में इथेनॉल की आठ डिस्टिलरी होंगी। अधिकारियों के अनुसार, जिले में पहले से इथेनॉल की तीन डिस्टिलरी हैं जिनसे वर्ष 2020-21 के दौरान 6.73 करोड़ लीटर इथेनॉल का उत्पादन हुआ। यह इकाइयां एक साल में 10.97 करोड़ लीटर इथेनॉल उत्पादन की क्षमता रखती हैं। जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश सिंह ने बताया कि उनके विभाग ने इथेनॉल की चार नई डिस्टिलरी के लिए लाइसेंस जारी किया है। एक अन्य इकाई को लाइसेंस मिलना बाकी है। उन्होंने कहा कि पांच उद्योगपतियों ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है।
- हैदराबाद। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण करते हुए तेलंगाना सरकार ने सी वी आनंद को शहर पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है, जबकि निवर्तमान पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) का महानिदेशक बनाया गया है। मुख्य सचिव सोमेश कुमार द्वारा शुक्रवार रात जारी सरकारी आदेश के अनुसार, कुछ जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 30 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। 1991 बैच के अधिकारी आनंद केंद्र में सेवाएं देने के बाद अपनी नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे थे। आनंद इससे पहले साइबराबाद के पुलिस आयुक्त के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, हैदराबाद (अपराध) शिखा गोयल को एसीबी की निदेशक नियुक्त किया गया है।