- Home
- देश
- भोपाल। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक भीषण शीत लहर और भयंकर सर्दी जारी रहने के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में अगले 24 घंटों में पाला पड़ने का अनुमान जताया है, इस कारण भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी. के. साहा ने बताया कि मध्य प्रदेश के भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अगले दो दिन कहीं-कहीं पर भीषण शीतल लहर के साथ-साथ अनेक स्थानों पर शीतलहर का अनुमान है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों तथा जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला, बैतूल, रायसेन, सीहोर, इंदौर, धार, उज्जैन, शाजापुर एवं दतिया जिलों में अगले दो दिन कहीं-कहीं पर भयंकर सर्दी के साथ-साथ अनेक स्थानों पर कड़ाके की ठंड़ पड़ने का अनुमान है। साहा ने बताया कि वहीं, प्रदेश के रीवा, उमरिया, छतरपुर, टीकमगढ़, मंडला, बालाघाट, सीहोर, भोपाल, रायसेन, भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी एवं दतिया जिलों में अगले एक दिन में पाला पड़ने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि उत्तरी पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी के कारण वहां से आ रही ठंडी हवाओं से मध्य प्रदेश पिछले दो दिनों से ठंड की चपेट में है। साहा ने बताया कि पिछले 24 घंटों (रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक) के दौरान प्रदेश के उमरिया, खजुराहो, नौगांव, सागर, भोपाल, रायसेन एवं ग्वालियर जिलों में तीव्र शीतलहर का प्रभाव रहा, जबकि 17 अन्य जिलों में शीतलहर रही। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सिवनी, बैतूल, इंदौर, धार एवं उज्जैन जिलों में तीव्र शीतलदिन रहा, जबकि भोपाल एवं जबलपुर सहित 13 जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ी। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस उमरिया एवं नौगांव में दर्ज किया गया। साहा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में भोपाल में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। file photo
- नयी दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) भारत में शहरी सेवाओं में सुधार को लेकर 35 करोड़ डॉलर का ऋण प्रदान करेगा। बहुपक्षीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि एडीबी निगरानी और मूल्यांकन समेत आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय को जानकारी और सलाहकार संबंधी सहायता प्रदान करेगा। इसके अलावा एशियाई विकास बैंक नीतिगत सुधारों को लागू करने, निवेश योजनाएं तैयार करने के लिए विशेष रूप से चुनिंदा निम्न आय वाले राज्यों में शहरी स्थानीय निकायों का समर्थन करेगा। वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव रजत कुमार मिश्रा ने सतत शहरी विकास और सेवा वितरण कार्यक्रम के तहत 35 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
- भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले एक दशक में सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा में नामांकन कराने वाले विद्यार्थियों की संख्या घटकर लगभग आधी हो गई है। सरकार ने राज्य विधानसभा में सोमवार को यह जानकारी दी। प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस के विधायक प्रवीण पाठक द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि इन कक्षाओं में 2010-2011 में 105.30 लाख विद्यार्थियों ने नामांकन कराया था और यह संख्या अब घटकर 2020-2021 में 64.34 लाख विद्यार्थी रह गई है। मंत्री के जवाब के अनुसार शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में मुफ्त प्रवेश, बच्चों की आबादी में कमी और समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन पंजीकरण के कारण आंकड़ों के ठीक होने के चलते विद्यार्थियों की संख्या में यह गिरावट दर्ज की गई है। सिंह ने कहा कि 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।जवाब के अनुसार 2010-11 में 16.14 लाख बच्चों ने पहली कक्षा में प्रवेश लिया था और अब 2020-21 में यह संख्या घटकर 6.96 लाख रह गई है। इसके अनुसार इसी तरह दूसरी कक्षा में प्रवेश 15.46 लाख से घटकर 8.05 लाख, तीसरी कक्षा में 14.54 लाख से 7.85 लाख, चौथी कक्षा में 13.97 लाख से घटकर 8.62 लाख, पांचवी कक्षा में 13.15 लाख से घटकर 8.31 लाख, छठी कक्षा में 11.68 लाख से घटकर 7.81 लाख, सातवीं कक्षा में 11.01 लाख से घटकर 8.35 लाख तथा आठवीं कक्षा में 9.35 लाख से घटकर 8.39 लाख रह गई है। मंत्री ने उत्तर में बताया कि मध्यान्ह भोजन पर खर्च हालांकि 2010-2011 में 91,603 लाख रुपये से बढ़कर वर्ष 2020-21 में 1,61,789 लाख रुपये हो गया है जबकि मुफ्त गणवेश वितरण का व्यय जो 2010-11 में 39,911 लाख रुपये था वह 2020-21 में 32,408 लाख रुपये रहा। मंत्री की जानकारी के अनुसार 2010-11 में मुफ्त पुस्तक वितरण खर्च 16,020 लाख रुपये हुआ था, वह 2018-19 में बढ़कर 22,653 लाख रुपये जबकि 2020-21 में घटकर 15,436 लाख रुपये हो गया।
- नयी दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि अगले दो दिन तक उत्तर-पश्चिमी भारत में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रहने और उसके बाद इसके कम होने की संभावना है। इसने कहा कि अगले तीन दिनों तक मध्य और पूर्वी भारत में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी और उसके बाद राहत मिलने की संभावना है। मैदानी इलाकों में, आईएमडी न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक गिरने पर शीतलहर की घोषणा करता है। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम होने और सामान्य से 4.5 डिग्री कम होने पर भी शीतलहर घोषित की जाती है। वहीं, गंभीर शीतलहर तब होती है जब न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है या यह सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक नीचे होता है। आईएमडी ने अपराह्न 1:45 बजे जारी अपने बुलेटिन में कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर से गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है तथा इसके बाद के 24 घंटों में कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है।" बुलेटिन में कहा गया कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में बुधवार दोपहर तक और जम्मू, कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्तिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल में मंगलवार दोपहर तक शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है और उसके बाद इसके कम होने की काफी संभावना है। मौसम कार्यालय ने कहा कि गुरुवार दोपहर तक छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में भी शीतलहर का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। बुलेटिन में कहा गया है, "अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर ठंडे दिन से बहुत अधिक ठंडे दिन और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर ठंडे दिन की स्थिति होने की संभावना है।" जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर हो और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम हो, तो इसे ठंडा दिन कहा जाता है। बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव के चलते - पहला 22 दिसंबर से और दूसरा 24 दिसंबर से, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 22 से 25 दिसंबर तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। पंजाब में भी 24 दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना है।" इसमें कहा गया कि 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में और 24 तथा 25 दिसंबर को पश्चिमी राजस्थान में सुबह के समय घने कोहरे का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार, जब दृश्यता 0 से 50 मीटर के बीच होती है तब बहुत घना कोहरा होता है, 51 और 200 मीटर वाली दृश्यता के दौरान कोहरा घना कहलाता है, 201 और 500 मीटर की दृश्यता के दौरान मध्यम और जब दृश्यता 501 तथा 1,000 मीटर के बीच होती है तब इसे थोड़ा कोहरा कहा जाता है।
- नोएडा (उप्र) । गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर- 37 में रहने वाली एक महिला के बैंक खाते से अज्ञात साइबर ठगों द्वारा 13 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है।पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। नोएडा सेक्टर-39 थाना के थानाध्यक्ष राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर-37 में रहने वाली दीपा नंद्राजोग नामक महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उनके फोन पर मैसेज आया कि नेट बैंकिंग के लिए पैन कार्ड नंबर अपडेट करना है। शिकायत के मुताबिक दीपा ने पैन कार्ड अपडेट करने के लिए संपर्क किया तो उनसे एक ऐप डाउनलोड करने को कहा गया। इस दौरान उनके बैंक खाते की कुछ जानकारी मांगी गई जिसे देने पर उनके बैंक खाते से 13 लाख रुपये निकाल लिए गए। बालियान ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण की जांच जा रही है।
- नयी दिल्ली। वरिष्ठ राजनयिक प्रदीप कुमार रावत को सोमवार को चीन का अगला राजदूत नियुक्त किया गया। भारतीय विदेश सेवा के 1990 बैच के अधिकारी रावत फिलहाल नीदरलैंड में भारतीय दूत के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘ उनके शीघ्र ही नयी जिम्मेदारी संभाल लेने की संभावना है।'' रावत विकरम मिश्री की जगह लेंगे। उनकी नियुक्ति पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर चल रह टकराव के बीच हुई है। वह पहले हांगकांग और बीजिंग में काम कर चुके हैं। रावत ने सितंबर, 2017 से दिसंबर, 2020 तक इंडोनेशिया एवं तिमोर-लेस्ते में राजदूत के रूप में अपनी सेवा दी है। वह धाराप्रवाह चीनी भाषा बोलते हैं।
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में दोबारा सत्ता हासिल करने के अभियान के तहत रविवार को शुरू हुई भाजपा की जन विश्वास यात्रा राज्य के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य के छह क्षेत्रों से आगे बढ़ रही इस यात्रा का उद्देश्य सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाना और आमजन का विश्वास हासिल करना है। श्रीवास्तव ने बताया कि इन यात्राओं का समापन अलग-अलग क्षेत्रों में 31 दिसंबर से लेकर तीन जनवरी के बीच होगा। उधर, कांग्रेस पार्टी ने यात्राओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले ही अपनी हार मान ली है और यह व्यर्थ की कवायद है। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता अशोक सिंह ने सोमवार को एक न्यूज़ एजेंसी से कहा, ‘‘पिछले साढ़े चार वर्षों में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। भाजपा ने आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले ही हार मान ली है।'' उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश की जनता जिसने भाजपा को खारिज करने का मन बना लिया है, उसका खोया हुआ विश्वास दोबारा जीतने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली जा रही है। लेकिन यह केवल एक व्यर्थ कवायद है।'' उल्लेखनीय है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को अंबेडकर नगर से, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा से, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने झांसी से, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बिजनौर से, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बलिया से और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गाजीपुर से इस ‘जन विश्वास यात्रा' की शुरुआत की थी। श्रीवास्तव के अनुसार अंबेडकर नगर से शुरू हुई यात्रा लखनऊ के काकोरी में दो जनवरी को समाप्त होगी। मथुरा धाम से शुरू यात्रा बरेली में 31 दिसंबर को समाप्त होगी। बिजनौर से शुरू हुई यात्रा रामपुर में एक जनवरी को समाप्त होगी। पार्टी के मुताबिक झांसी से शुरू हुई यात्रा कानपुर के बिठूर में दो जनवरी को समाप्त होगी। बलिया से निकली यात्रा बस्ती में तीन जनवरी को समाप्त होगी। गाजीपुर से चली जनविश्वास यात्रा अमेठी में तीन जनवरी को समाप्त होगी।
- शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में आवारा जानवरों से फसल के बचाने के लिए खेतों में लगाई गई तार की बाड़ और उसमें प्रवाहित करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हुआ है। पुलिस अधीक्षक (देहात) संजीव बाजपेई ने सोमवार को बताया कि थाना पुबाया अन्तर्गत लाखोहा गांव में एक व्यक्ति फसलों को आवारा जानवरों से बचाने के लिए अपने खेतों में तार की बाड़ लगाई थी,और उनमे रात में विद्युत करंट छोड़ देता था। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह गांव के ही अंकित (18) अरविंद (40) तथा सुमित शौच के लिए खेतों में गए और बाड़ में प्रवाहित विद्युत करंट की चपेट में आ गए। बाजपेई ने बताया की विद्युत तारों की चपेट में आकर अंकित तथा अरविंद ने मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सुमित गंभीर रूप से घायल हुआ है।उसे राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच चल रही है।-file photo
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती) को विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित करेंगे। योगी पहले चरण में लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी ईकाना स्टेडियम में अंतिम वर्ष के एक लाख युवाओं को मुफ्त मोबाइल और टैबलेट देंगे। कार्यक्रम में राज्य के हर जिले से बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं शामिल होंगे। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने तकनीकी रूप से अद्यतन करने के लिए एक करोड़ युवाओं को मुफ्त स्मार्ट मोबाइल फोन और टैबलेट देने की घोषणा की है। इसके तहत पहले चरण में 25 दिसंबर को 60 हजार मोबाइल फोन और 40 हजार टैबलेट का वितरण करेंगे। बयान के मुताबिक पहले चरण में अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे एमए, बीए, बीएससी, आईटीआई, एमबीबीएस, एमडी, बीटेक, एमटेक, पीएचडी एमएसएमई और कौशल विकास आदि पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को प्राथमिकता मिलेगी। आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के विशेष सचिव कुमार विनीत ने बताया कि ‘डिजि शक्ति' पोर्टल पर 38 लाख से अधिक युवाओं का पंजीकरण हो चुका है। अभी भी विद्यार्थियों का पंजीकरण हो रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने लावा, सैमसंग और एस्सर जैसी नामचीन कंपनियों को मोबाइल फोन और टैबलेट की आपूर्ति के लिए आर्डर दिया है जिनकी आपूर्ति 24 दिसंबर से पहले शुरू हो हो जाएगी। बयान के अनुसार पहले चरण में मोबाइल और टैबलेट के लिए करीब 2,035 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया गया है। इस राशि से 10,740 रुपये की दर से साढ़े 10 लाख मोबाइल फोन और 12,606 रुपये की दर से 7.20 लाख टैबलेट खरीदे गए हैं जिनकी आपूर्ति कंपनियां जल्द कर देंगी।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रयागराज का दौरा करेंगे और दो लाख से अधिक महिलाओं की मौजूदगी वाले एक अनोखे कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि यह कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से जमीनी स्तर पर, उन्हें आवश्यक कौशल, प्रोत्साहन और संसाधन प्रदान करने के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है। पीएमओ ने कहा कि वह स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के खातों मे 1000 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित करेंगे जिससे लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को लाभ पहुंचेगा। उसने बताया कि यह हस्तांतरण दीनदयाल उपाध्याय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई) के तहत किया जाएगा ,जिसमें 80,000 एसएचजी को प्रति एसएचजी 1.10 लाख रुपये का सामुदायिक निवेश कोष (सीआईएफ) प्राप्त होगा और 60,000 एसएचजी को प्रति एसएचजी 15,000 रुपये की चक्रीय (रिवॉल्विंग) निधि प्राप्त होगी। पीएमओ ने बताया कि व्यापार अभिकर्ता-सखियों (बीसी-सखियों) को प्रोत्साहित करने के लिए, प्रधानमंत्री उनमें से 20,000 के खाते में पहले महीने के वजीफे के रूप में 4,000 रुपये की राशि भी स्थानांतरित करेंगे। जब बीसी-सखियां जमीनी स्तर पर वित्तीय सेवाओं के प्रदाता के रूप में अपना काम शुरू करती हैं, तो उन्हें छह महीने के लिए 4,000 रुपये का वजीफा दिया जाता है, ताकि वे अपने काम में स्थिर हो जाएं और फिर लेन-देन पर कमीशन के माध्यम से कमाई शुरू करें। कार्यक्रम के दौरान, मोदी 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' के तहत एक लाख से अधिक लाभार्थियों को कुल 20 करोड़ से रुपये अधिक की राशि हस्तांतरित करेंगे। यह योजना एक बालिका को उसके जीवन के विभिन्न चरणों में सशर्त नकद हस्तांतरण प्रदान करती है। कुल हस्तांतरण 15,000 रुपये प्रति लाभार्थी है। वह 202 पूरक पोषण निर्माण इकाइयों की आधारशिला भी रखेंगे। इन इकाइयों को स्वयं सहायता समूहों द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है और एक इकाई के लिए लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया जाएगा।
-
नई दिल्ली। सरकार ने इस साल मार्च तक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 19 हजार 535 गांवों को संपूर्ण सुकन्या ग्राम घोषित किया है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। श्री चौधरी ने बताया कि सरकार ने लड़कियों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता योजना का ऑडियो, वीडियो इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डाक विभाग समय-समय पर जनता की जानकारी के लिए खाता खोलने के अभियान भी चलाता है।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 दिसंबर को एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश में प्रयागराज का दौरा करेंगे। इस कार्यक्रम में दो लाख से अधिक महिलाएं शामिल होंगी।प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप महिलाओं, विशेषकर निचले तबके की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए आवश्यक कौशल, प्रोत्साहन और संसाधन उपलब्ध कराने के उददेश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इसी क्रम में महिलाओं की मदद के लिए श्री मोदी एक हजार करोड रूपये की राशि स्व-सहायता समूहों के खातों में भेजेंगे। इससे स्व-सहायता समूह की करीब 16 लाख महिलाओं को लाभ होगा। यह राशि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के दीनदयाल अन्त्योदय योजना के तहत दी जायेगी। इसमें 80 हजार स्व-सहायता समूहों में से प्रत्येक को सामुदायिक निवेश कोष के रूप में एक करोड दस लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा साठ हजार स्व सहायता समूहों में से प्रत्येक को निरंतर वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए 15 हजार रुपये का कोष बनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री, कारोबार संबंधी खबरों को कवर करने वाली 20 हजार महिला संवाददाता-सखियों को प्रोत्साहन के रूप में उनके खातों में वजीफे की पहली किस्त के रूप में चार हजार रूपये भेजेंगे। इसका उद्देश्य इन महिलाओं को वित्तीय सेवा प्रदाता के रूप में तैयार कर आत्मनिर्भर बनाना है।
- जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले के सांकडा थाना क्षेत्र में रविवार को कथित तौर पर पारिवारिक कलह के चलते एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ पानी के हौद में कूद गई। इस घटना में महिला और दो बच्चों की मौत हो गई। थाना प्रभारी आदेश कुमार ने बताया कि दलपतपुरा गांव के नाथू खां की ढाणी में सायरा अपने तीन मासूम बच्चों के साथ पानी के हौद में कूद गई। जिससे सायरा, शाहरूख (8), सिंकदर (3) की मौत हो गई जबकि एक बच्ची को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।file photo
- जींद | हरियाणा के जींद जिले के सफीदों-असंध मार्ग पर रविवार को दो सगे भाइयों ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दोनों सगे भाइयों के आत्महत्या के मामले पर परिवार के लोग चुपी साधे हुए हैं और एक साथ जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या करने के पीछे कोई भी कारण नहीं बता रहे। उन्होंने बताया कि शहर थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया और परिवार के लोगों का बयान दर्ज करके पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को दिए बयान में परिवार के लोगों ने कोई भी आरोप नहीं लगाया। पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान जगदीश सिंह (45)और रणधीर सिंह के रूप में की गयी है ।bपुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ।
- नयी दिल्ली | राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय पंचाट (एनसीएलएटी) ने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई की अपील को खारिज करते हुए कहा है कि किसी कंपनी के सूचीबद्धता शुल्क का बकाया दिवाला प्रक्रिया के जरिये नहीं वसूला जा सकता है। अपीलीय पंचाट ने अपने फैसले में कहा है कि सूचीबद्धता शुल्क की बकाया राशि असल में नियामकीय बकाया की श्रेणी में आती है और उसे दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से परिचालन ऋण में से नहीं वसूला जा सकता है। एनसीएलएटी ने कहा है कि सूचीबद्धता शुल्क की वसूली का अधिकार बाजार नियामक सेबी को है। सेबी के पास पंजीकृत कंपनी होने से चूककर्ता फर्म का यह दायित्व बनता है कि बकाया शुल्क की वसूली के लिए निर्धारित नियमों का पालन करे। न्यायमूर्ति अनंत विजय सिंह और पंचाट की तकनीकी सदस्य श्रीषा मेरला की पीठ ने दिवालिया संहिता पर गठित समिति के सुझावों का जिक्र करते हुए कहा कि नियामकीय शुल्क की वसूली परिचालन ऋण के तौर पर नहीं की जा सकती है। इसके साथ ही अपीलीय पंचाट ने राष्ट्रीय कंपनी विधि पंचाट (एनसीएलटी) के 31 दिसंबर 2020 के उस आदेश को भी बरकरार रखा जिसमें बीएसई की अपील को ठुकराया गया था। बीएसई ने केसीसीएल प्लास्टिक लिमिटेड के खिलाफ वार्षिक सूचीबद्धता शुल्क बकाया होने के आधार पर दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी लगाई थी। बीएसई के मुताबिक, केसीसीएल ने वर्ष 2013-14 के बाद सूचीबद्धता शुल्क का भुगतान नहीं किया है।
- नयी दिल्ली/मुंबई | ब्रिटेन से हाल में गुजरात लौटे 45 वर्षीय एक अनिवासी भारतीय और एक किशोर के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाये जाने के बाद भारत में इसके कुल मामले बढ़कर रविवार को 145 हो गए। केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार, 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों - महाराष्ट्र (48), दिल्ली (22), राजस्थान (17), कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (9), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमीक्रोन के मामलों का पता चला है। शनिवार को महाराष्ट्र में आठ और मामले सामने आये थे, वहीं तेलंगाना में ओमीक्रोन मामलों की संख्या आठ से बढ़कर 20 हो गई, जबकि कर्नाटक और केरल में क्रमशः छह और चार मामले सामने आये। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि गुजरात में एक अनिवासी भारतीय की 15 दिसंबर को ब्रिटेन से आने के बाद अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच की गई, जिसमें वह संक्रमित पाया गया। आणंद जिले के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम टी छारी ने कहा, ‘‘व्यक्ति के नमूने की बाद में की गई जांच में इसके ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने का पता चला।'' उक्त व्यक्ति को अहमदाबाद से राज्य के आणंद जाने का कार्यक्रम था। डॉ छारी ने कहा, ‘‘हालांकि, उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चलने के बाद, उसे हवाई अड्डे से अहमदाबाद के सिविल अस्पताल ले जाया गया। मरीज का वर्तमान में अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।'' अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति के सह-यात्री और उसके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्ति की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। गांधीनगर के नगर आयुक्त धवल पटेल ने कहा कि ब्रिटेन से लौटने के बाद गांधीनगर का एक 15 वर्षीय किशोर ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के आठ नए मामले सामने आये, जिससे राज्य में ऐसे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 48 हो गई। इसने कहा कि इनमें से 28 मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं या उनकी बाद की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि कर्नाटक में शनिवार को सामने आये छह मामलों में से एक ब्रिटेन से यात्री है, जबकि पांच अन्य दक्षिण कन्नड़ जिले के दो शैक्षणिक संस्थानों में कोविड-19 से संक्रमित मिले व्यक्तियों में शामिल हैं। केरल में, तिरुवनंतपुरम से कोरोना वायरस के नए प्रकार के दो मामले सामने आये हैं, जो 17 और 44 वर्ष की आयु के व्यक्ति हैं। एक मामला मालप्पुरम में 37 वर्ष की आयु के व्यक्ति का है, जबकि दूसरा त्रिशूर जिले के 49 वर्षीय व्यक्ति का है। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का सबसे पहले पता 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में चला था, भारत में इसके पहले दो मामले कर्नाटक में 2 दिसंबर को सामने आये थे।
- पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में पहली बार भारतीय रेगिस्तानी बिल्ली देखी गई है। प्रदेश के वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह दावा किया है। पन्ना टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के क्षेत्र संचालक उत्तर कुमार शर्मा ने शनिवार को कहा, ‘‘ एक पर्यटक ने रिजर्व के अकोला बफर जोन में हाल ही रात्री सफारी के दौरान ली गई एक इंडियन डेजर्ट कैट की तस्वीरों को उपलब्ध कराया है।'' उन्होंने कहा कि जैसा कि नाम से जाहिर है यह बिल्ली रेगिस्तान में पाई जाती है और पानी के बिना भी जीवित रह सकती है। इसकी खासियत यह होती है कि ये गर्मी व ठंड से बचने इसके पैरों तले गद्दी में बाल होते हैं जिससे गर्मियों और ठंड में भी यह आसानी से अपना शिकार तलाश लेती है। उन्होंने कहा कि पीटीआर के रिकॉर्ड में पहले इस जंगली बिल्ली की मौजूदगी दर्ज की की गई थी।अधिकारी ने कहा कि पीटीआर के पुराने दस्तावेजों में इंडियन डेजर्ट कैट का नाम था लेकिन इस प्रजाति की फोटोग्राफिक उपस्थिति पहले दर्ज नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रदेश के नौरादेही अभयारण्य में एक रेगिस्तानी बिल्ली की उपस्थिति दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि हम यह पता लगाने के लिए दस्तावेजों की तलाश कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश में इसकी उपस्थिति पहले कहां दर्ज की गई थी। अधिकारी ने कहा कि पीटीआर में रेगिस्तानी बिल्ली की मौजूदगी इस बात के संकेत है कि इसके वन क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाए जाने के कारण विभिन्न जंगली जानवरों की प्रजातियों की संख्या यहां बढ़ रही है। इससे पहले अगस्त में प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने कहा था कि भारत में लुप्तप्राय जानवरों में से एक मछली पकड़ने वाली बिल्ली को पीटीआर में देखा गया है। बिल्ली की यह प्रजाति अधिकांश मछली को अपने भोजन के तौर पर खाती है, विलुप्त होती जा रही है। रिजर्व में लगे कैमरों में इसकी तस्वीर आई थी।
- पालघर ।महाराष्ट्र के पालघर में एक नवविवाहित युगल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में कथित तौर पर घुसकर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। तुलिंज थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राजेंद्र कांबले ने बताया कि घटना नालासोपारा इलाके में शनिवार तड़के करीब दो बजे हुई। उन्होंने कहा कि 24 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 22 वर्षीय पत्नी घर में थी और उसी दौरान आरोपी ने दंपति के घर में घुसकर चाकू से कथित तौर पर हमला किया। अधिकारी ने बताया कि शोरशराबा होने के बाद कुछ पड़ोसी वहां पहुंचे और दंपति को अस्पताल ले गए जहां दोनों का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि तुलिंज पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि आरोपी का पता लगाने की कोशिश जारी है।
- मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के जिला मजिस्ट्रेट सी बी सिंह ने जनता की शिकायतों के निवारण के लिए आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर अनुपस्थित रहे 11 अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। यहां बुढ़ाना तहसील मुख्यालय पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें जिला स्तर के अधिकारियों को उपस्थित रहना था। जिला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बैठक की अगुवाई की। बैठक में लोगों से 49 शिकायतें मिली। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न विभागों के 11 अधिकारी बैठक में अनुपस्थित पाए गए जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट ने उनके वेतन रोकने के आदेश जारी किए। अभी यह सूचना नहीं मिली है कि अधिकारियों का वेतन कितने समय के लिए रोका गया है।
- नयी दिल्ली। मुख्य रूप से लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) को वाणिज्यिक बीमा प्रदान करने वाली बीमा ब्रोकिंग कंपनी सिक्योरनाऊ ने इस वित्त वर्ष के अंत तक अपने ग्राहक आधार को 50,000 तक और अगले तीन वर्षों में 10 लाख तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी के सह-संस्थापक कपिल मेहता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक दशक पुरानी कंपनी होने की वजह से सिक्योरनाऊ छोटे उद्यमों को बीमा बेचने को बड़े अवसर के रूप में देखती है। उन्होंने कहा कि यह बड़ा बाजार है और छोटे कारोबारों का देश में अन्य उद्यमों की तुलना में बीमा नहीं है। मेहता ने कहा, ‘‘एसएमई को परंपरागत तरीके से बीमा बेचना बहुत महंगा पड़ता है। इसलिए हमने पिछले 4-5 साल में एक डिजिटल मंच तैयार किया है, जहां खरीदार अनेक विकल्पों पर विचार कर सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से उचित विकल्प चुन सकते हैं।
- सुलतानपुर (उप्र)। सुलतानपुर जिले के करौंदी कला थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंदुआ बाग में अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने आए एक व्यक्ति की कथित तौर पर लाठी-डंडों से पीटकर हत्याकर दी गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि इस मामले में उक्त महिला के दो देवरों को गिरफ्तार कर लिया है। सुलतानपुर के पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने बताया कि शनिवार रात अयोध्या जिले के मनगवां का रहने वाला एक 40 वर्षीय युवक अपनी प्रेमिका से मिलने जिले के करौंदी कला थाना क्षेत्र के हिंदुआ बाग में आया था। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी महिला के देवरों को हो गई और उन लोगों ने कथित तौर पर लाठी-डंडे से पीटकर युवक को घायल कर दिया जिसकी बाद में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- बिग बैंग थ्योरी ब्रह्मांड की उत्पत्ति को लेकर अब तक का सबसे स्थापित सिद्धांत है। बिग बैंग से पहले समय और स्पेस जैसी कोई चीज नहीं थी। ब्रह्मांड का सारा कुछ एक बिंदु में कैद था। अचानक हुए एक महाविस्फोट के बाद ये दुनिया अस्तित्व में आई। इस महाविस्फोट के बाद धीरे धीरे कई आकाशगंगाएं बननी शुरू हुईं और इस ब्रह्मांड की फैलने की गति में वृद्धि हुई। बिग बैंग के बाद इन आकाशगंगाओं का निर्माण कैसे हुआ? इसको लेकर हमारे पास ज्यादा जानकारी नहीं है। इसी की जानकारी जुटाने के लिए NASA का James Webb Telescope अंतरिक्ष में जाने के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि ये हब्बल टेलीस्कोप की जगह लेने वाला है। James Webb Telescope ब्रह्मांड के कई रहस्यों को सुलझाने का काम करेगा। ये उन आकाशगंगाओं के बारे में जानकारी जुटाएगा, जो बिग बैंग के बाद बनी थीं। इसके निर्माण में करीब 9.7 बिलियन डॉलर का खर्चा आया है।जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप आने वाले समय में अंतरिक्ष से जुड़े रिसर्च के कई नए आयाम खोलने वाला है। ये डार्क एनर्जी, गैलेक्सी फॉर्मेशन, तारों का जीवन चक्र आदि कई जटिल विषयों के बारे में बारीक जानकारी इकट्ठा करेगा। इस विशालकाय टेलीस्कोप में कई तरह के विशेष उपकरणों को लगाया गया है। ये लंबी दूरी से सफर करके आ रही इंफ्रारेड तरंगों को पकड़ने में भी काबिल होगा।इस टेलीस्कोप की सबसे खास बात है कि ये धूल के बादलों के पीछे छुपे तारों को देखने में भी सक्षम होगा। इसके अलावा ये लंबी दूरी से तय करके आ रही वेवलेंथ को भी आसानी से डिटेक्ट कर सकेगा। इस टेलीस्कोप को हब्बल का अपग्रेडेड वर्जन भी कहा जा रहा है। इसके अलावा तारों के लाइफ साइकिल के बारे में भी काफी कुछ जानने को मिलेगा।कई खगोलविदों का कहना है कि हमारा ब्रह्मांड काफी तेज गति से फैल रहा है। हालांकि अब तक उसकी फैलने की गति का ठीक अंदाजा नहीं लग पाया है। कुछ वैज्ञानिकों के अनुसार ब्रह्मांड प्रकाश की गति से भी ज्यादा तेज फैल रहा है। उनके मुताबिक ब्रह्मांड के फैलने की वजह डार्क एनर्जी है। डार्क एनर्जी खुद भी एक बहुत बड़ी पहेली है। ऐसे में जेम्स वेब टेलीस्कोप इन गुत्थियों को सुलझाने में मील का पत्थर साबित होने वाला है।नासा जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को 24 दिसंबर 2021 के दिन लॉन्च करने जा रहा है। हब्बल का उत्तराधिकारी कहा जाने वाला ये टेलीस्कोप लॉन्च होने के बाद हमें दूर अंतरिक्ष की वो तस्वीरें दिखाने वाला है, जिन्हें हमने अब तक नहीं देखा है।
- जयपुर। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने रविवार को जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किलो से अधिक हेरोइन बरामद की है। विभाग के सहायक आयुक्त बी बी अटल ने बताया कि जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार अल सुबह शरजाह से एक महिला के सामान की जांच में उसके पास करीब 2.150 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला केन्या अफ्रिका निवासी है और जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार मूल्य 14.65 करोड आंकी गई है।
- छात्रों को प्रकृति, समाज और देश के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने के लिए ‘हैप्पीनेस पाठ्यक्रम’ को पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू करने की तैयारीनई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार अब छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम ‘हैप्पीनेस पाठ्यक्रम’ को अपने राज्य के प्राथमिक स्कूलों में लागू करने की तैयारी कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ और दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में छात्रों को प्रकृति, समाज और देश के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने के लिए ‘हैप्पीनेस पाठ्यक्रम’ को पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू करने की तैयारी चल रही है। इसकी जानकारी राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान में छह दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने आए राज्य प्रभारी (खुशी पाठ्यक्रम) सौरभ मालवीय ने बताया कि उत्तर प्रदेश की भौगोलिक और सांस्कृतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हैप्पीनेस पाठ्यक्रम’ को पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू किया जाएगा।
- नयी दिल्ली। केंद्र सुशासन सप्ताह के तहत विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में जन शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए सोमवार को एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेगा। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा 20-25 दिसंबर के दौरान मनाए जाने वाले सप्ताह के दौरान कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की योजना बनाई गई है। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) ने कहा कि सुशासन प्रणालियों पर प्रदर्शनी के उद्घाटन के अलावा सोमवार को सार्वजनिक शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए ‘प्रशासन गांव की और' नामक एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू होगा। कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह सोमवार को अभियान का उद्घाटन करेंगे।उन्होंने कहा, सुशासन सप्ताह सोमवार से शुरू होगा। सप्ताह के दौरान केंद्र द्वारा की गई विभिन्न सुशासन पहलों को उजागर करने वाले कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की योजना बनाई गई है। अभियान का मुख्य विषय सुशासन को ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाना है।'' डीएआरपीजी ने कहा कि सप्ताह का समापन 25 दिसंबर को यहां विज्ञान भवन में ‘सुशासन दिवस' के उत्सव के साथ होगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर 25 दिसंबर के दिन को ‘सुशासन दिवस' के रूप में मनाया जाता है।