- Home
- देश
- नयी दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अमरनाथ यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए श्रीनगर में आज एक बैठक करेगा। अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 30 जून से होगी। कोविड-19 महामारी के कारण यह यात्रा दो साल के अंतराल के बाद होगी। यह यात्रा 43 दिन तक चलेगी और इसका समापन 11 अगस्त को होगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा के साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नितीश्वर कुमार और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बैठक में शामिल होंगे। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘इस वर्ष यात्रा के बारे में जानकारी बढ़ाने के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा। तीर्थयात्रा की अवधि के दौरान जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ मिलकर मंत्रालय की विभिन्न मीडिया इकाइयों द्वारा प्रचार गतिविधियों की योजना बनाई जाएगी।
- ठाणे . महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो लड़के नदी में तैरते समय डूब गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। भिवंडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर को हुई, जब भिवंडी शहर के धामानकर नाका के छह लड़के वरलादेवी नदी में तैराकी के लिए गए। अधिकारी के मुताबिक, तैराकी के बाद चार लड़के नदी से बाहर आ गए और जब उन्हें अपने दो साथी नहीं मिले तो उन्होंने स्थानीय पुलिस और भिवंडी निजामपुर नगर निगम की दमकल सेवाओं को इसकी सूचना दी। अधिकारी के अनुसार, स्थानीय मछुआरे पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एक लड़के के शव को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने शनिवार रात नदी से एक अन्य लड़के का शव बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि मृतकों में से एक अमन आसिफ चौस (11) है, जो मूल रूप से औरंगाबाद का रहने वाला था और भिवंडी में अपने रिश्तेदारों के पास रहकर पढ़ाई कर रहा था। अधिकारियों के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए एक अस्पताल ले जाया गया और बाद में औरंगाबाद में उसके माता-पिता के पास भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि दूसरे मृतक की पहचान अमन अंसारी (12) के रूप में हुई है। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है।-file photo
- ठाणे. महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में रविवार सुबह एक मकान कुछ हिस्सा ढह जाने पर एक महिला की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गए। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम में क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि घटना सुबह करीब छह बजे हुई, जिसमें एक मंजिला मकान की बालकनी टूट कर बगल वाले मकान पर गिर गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में बगल के मकान में रहने वाली गुलशन सगीर अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य व्यक्ति--सगीर अंसार(45) और मेहताब अंसारी-- घायल हो गए। अधिकारी के अनुसार, सूचना मिलने पर दमकल कर्मी और आरडीएमसी का दल मौके पर पहुंचा और उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। अधिकारी ने कहा कि घायलों को शुरुआत में एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है।
- नयी दिल्ली. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देश में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाये जाने की आवश्यकता पर रविवार को बल दिया। भारत में स्वास्थ्य सेवा की जरूरतें पूरी करने को एक व्यापक लक्ष्य बताते हुए उन्होंने निजी क्षेत्र से सरकारी प्रयासों में सहयोग करने तथा चिकित्सा पेशे और संबद्ध गतिविधियों को एक मिशन के रूप में लेने का आह्वान किया। नायडू ने यहां एक निजी स्वास्थ्य सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए भारत में गैर-संचारी रोगों के बढ़ने की चिंताजनक प्रवृत्ति को रेखांकित किया। उपराष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, नायडू ने निजी क्षेत्र के चिकित्सा समुदाय से लोगों, विशेष रूप से युवाओं की शारीरिक गतिविधि रहित जीवनशैली और अस्वास्थ्यकर आहार की आदतों से उत्पन्न खतरों के बारे में जागरूकता पैदा करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से शारीरिक गतिविधि रहित जीवनशैली त्यागने और स्वस्थ जीवन जीने का तरीका अपनाने की भी अपील की। उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी और तेजी से बदलती जलवायु ने हमें अपनी आदतों और जीने के तरीके के बारे में बहुत कुछ सिखाया है।'' उन्होंने प्रकृति के बीच अधिक समय बिताने और अधिक सतत जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया।
- मेरठ . उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी क्षेत्र में रविवार को एक कार और मोटरसाइकिल के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है। थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि मेरठ-बागपत मार्ग पर कुराली गांव के सामने साईं मंदिर के पास मेरठ से बागपत की तरफ जा रही कार ने विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। वर्मा के मुताबिक, मोटरसाइकिल से टकराने के बाद कार सड़क किनारे मौजूद एक पेड़ से लड़कर पलट गई।उन्होंने बताया कि हादसे में घायल सभी लोगों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बालादेवी, मगन देवी, धर्मेंद्र और उसकी मां सरोज को मृत घोषित कर दिया। वर्मा के अनुसार, घटना में घायल दो अन्य लोगों के मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। इस बीच, योगी ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, योगी ने अधिकारियों को हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
- अहमदाबाद . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस गया नहीं है और यह बार-बार सामने आ रहा है। साथ ही, उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ सतर्कता बरतना जारी रखने की अपील भी की। मोदी ने कहा कि किसी को नहीं पता कि ‘बहरूपिया' कोविड-19 फिर कब सामने आ जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए टीकों की करीब 185 करोड़ खुराक देने का काम लोगों के सहयोग से ही संभव हो पाया। मोदी ने गुजरात के जूनागढ़ जिले में मां उमिया धाम के एक कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए मां उमिया के भक्तों से धरती मां को रासायनिक उर्वरकों के संकट से बचाने के लिए प्राकृतिक खेती के तरीके अपनाने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस (वैश्विक महामारी) एक बड़ा संकट था और हम यह नहीं कह रहे कि संकट समाप्त हो गया है। यह कुछ देर के लिए भले ही थम गया है, लेकिन हमें नहीं पता कि यह फिर से कब सामने आ जाएगा। यह एक ‘बहरूपिया' बीमारी है। इसे रोकने के लिए करीब 185 करोड़ खुराक दी गईं, जिसने दुनिया को अचम्भित कर दिया। यह आपके सहयोग से ही संभव हो पाया।'' उन्होंने कहा कि धरती मां को बचाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात के हर गांव के किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए आगे आना चाहिए।'' उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के 75वें साल में आयोजित किए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के तहत हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने में मदद करने की भी लोगों से अपील की।
- नयी दिल्ली. दिल्ली यातायात पुलिस ने 2022 के पहले तीन महीनों में तेज रफ्तार से वाहन चलाते कैमरे में कैद होने के बाद एसएमएस के जरिए 7.91 लाख से ज्यादा नोटिस जारी किए हैं। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली। इसके अनुसार इस साल के पहले तीन महीनों में कुल 7,91,957 नोटिस जारी किए गए हैं। इसके अनुसार सबसे ज्यादा नोटिस दक्षिणी रेंज में 2,41,736, पूर्वी रेंज द्वारा 1,65,669, पश्चिमी रेंज द्वारा 1,52,132 और नयी दिल्ली रेंज द्वारा 97,772 नोटिस जारी किए गए। वहीं बाहरी रेंज ने 92,452 नोटिस जारी किए। इसके अनुसार केंद्रीय रेंज द्वारा सबसे कम 42,196 नोटिस जारी किए गए। इसके अनुसार इसी अवधि के दौरान उल्लंघन के संबंध में कोई चालान नहीं किया गया है। इसके अनुसार वर्ष 2021 में यातायात पुलिस ने 18 लोगों को चालान जारी किये थे और 35,43,884 को नोटिस भेजा था, जबकि 2020 में कुल 8,043 लोगों को चालान जारी किये गए थे और विभाग ने 82,12,647 नोटिस भेजे थे।
- मेरठ (उप्र). मेरठ में 11 दिन से लापता 17 वर्षीय किशोर का शव रविवार दोपहर टीपी नगर थाना क्षेत्र में हरवंश सिटी के पीछे बरामद किया गया। परिजनों ने किशोर के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।बीते 30 मार्च को परिजनों ने राहुल (17) की टीपी नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने उसके दो दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) विनीत भटनागर ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या की वजह पुरानी रंजिश है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। मृतक के पिता दीपक ने पुलिस को बताया कि बीते 30 मार्च की रात को दोस्तों ने फोन कर राहुल को पार्टी के लिए बुलाया था और इसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा।
- भदोही (उत्तर प्रदेश) . भदोही जिले के गोपीगंज इलाके में दिल दहला देने वाली एक घटना में सड़क रोलर के आगले पहिए के नीचे आ जाने से उसके चालक की मौत हो गई। सड़क बनाने के दौरान हुये इस हादसे के समय चालक को बचाने आया एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार को जिला पंचायत द्वारा अमिलौर-उपरवार गांव के संपर्क मार्ग की सड़क बनाने के लिए जटाशंकर यादव (40) नामक एक कर्मचारी रोलर से सड़क की गिट्टी समतल कर रहा थी, तभी एक हाईटेंशन बिजली का तार रोलर पर गिर गया। उन्होंने बताया कि जोरदार करंट की चपेट में आने से यादव रोलर के आगे जाकर गिरा। इस दौरान रोलर उसे पीसते हुए निकल गया तथा आगे जाकर एक खंभे से टकरा गया। सूत्रों ने बताया कि मौके पर मौजूद जोगेंद्र नामक एक मजदूर ने पिछले पहिये में फंसे जटा शंकर यादव को निकालने के लिए उसका पैर पकड़ कर खींचना चाहा तो वह भी करेंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
- श्रीनगर। श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर हाल में हुए हमले में शामिल एक आतंकवादी शहर में रविवार को हुई मुठभेड़ में मारा गया, जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बिशंबर नगर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।अधिकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके चलते आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई और एक आतंकवादी मारा गया।कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी चार अप्रैल को श्रीनगर के मैसूमा इलाके में हुए हमले में शामिल था, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था और एक अन्य घायल हो गया था।आईजीपी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘सीआरपीएफ जवानों पर हाल में हुए हमले में शामिल आतंकवादियों में से एक श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में मारा गया है, जबकि एक अन्य को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मुठभेड़ जारी है।’’अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने मुठभेड़ स्थल पर एक ग्रेनेड फेंका, जिससे सीआरपीएफ का एक जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को यहां सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियान जारी है।
- लेह। लद्दाख के नुब्रा उपमंडल में शनिवार को ढहे एक निर्माणाधीन पुल के मलबे से चार कर्मियों के शव बरामद हुए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लेह जिले के दिस्कित गांव के पास निर्माणाधीन शतसे तकना पुल का एक हिस्सा शनिवार शाम करीब चार बजे तेज हवाओं के कारण ढह गया था और इसके मलबे में छह मजदूर फंस गए थे। अधिकारियों के मुताबिक, 12 घंटे तक चले संयुक्त बचाव अभियान के बाद घटनास्थल से चार मजदूरों के शव बरामद किए गए और दो अन्य को बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि बचाए गए दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की पहचान जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के राज कुमार और वरिंदर, छत्तीसगढ़ के मंजीत तथा पंजाब के लव कुमार के रूप में की गई है।उन्होंने बताया कि घायलों में राजौरी के कोकी कुमार और छत्तीसगढ़ के राजकुमार शामिल हैं।लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने बचाव अभियान की निगरानी की। उन्होंने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।घटना के तत्काल बाद सेना की स्थानीय 102 ब्रिगेड, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की विजयक परियोजना और लेह स्थित वायुसेना स्टेशन से भेजी गई परिचालनात्मक मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया।एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि लद्दाख के मंडलीय आयुक्त सौगत बिस्वास ने अभियान में शामिल सभी एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित किया।उन्होंने बताया कि बचाए गए लोगों को हवाई मार्ग से लेह पहुंचाने के लिए भारतीय वायुसेना की मदद ली गई। माथुर ने हादसे में प्रभावित लोगों, खासकर पुल निर्माण में लगे मजदूरों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश का किसान जितना सशक्त होगा, नया भारत उतना ही समृद्ध होगा। उन्होंने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’’ और कृषि क्षेत्र से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को ताकत दे रही हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे किसान भाई-बहनों पर देश को गर्व है। ये जितना सशक्त होंगे, नया भारत भी उतना ही समृद्ध होगा। मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्मान निधि और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही हैं।’’इस ट्वीट के साथ उन्होंने कुछ आंकड़े भी साझा किए। मोदी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 11.3 करोड़ किसानों के खाते में 1.82 लाख करोड़ रुपये सीधे हस्तांतरित किए गए हैं।
-
गोड्डा (झारखंड)। गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रांची के लिए रवाना किया। गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, विधायक अमित कुमार मंडल, विधायक प्रदीप यादव, विधायक दीपिका पांडे भी उपस्थित थे और सभी ने गोड्डा में ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। -
नयी दिल्ली। आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शनिवार को कहा कि लोगों में होमियोपैथी की स्वीकार्यता ज्यादा है और यह चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों की पहली पसंद बन सकती है। सोनोवाल ने विश्व होमियोपैथी दिवस के अवसर पर यहां ‘होमियोपैथी: स्वास्थ्य के लिए लोगों की पसंद' शीर्षक वाले दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। होमियोपैथी के संस्थापक डॉ क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुएल हैनीमैन की जयंती के अवसर पर विश्व होमियोपैथी दिवस मनाया जाता है। आयुष मंत्रालय के तहत तीन संस्थाएं- केंद्रीय होमियोपैथी अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय होमियोपैथी आयोग और राष्ट्रीय होमियोपैथी संस्थान द्वारा इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आयुष राज्यमंत्री महेन्द्रभाई मुंजपरा भी इस कार्यक्रम में शामिल थे। सम्मेलन में सोनोवाल ने इस पर बल दिया कि आयुष की शिक्षा, प्रैक्टिस और दवा विकास के क्षेत्रों में एक बदलाव की आहट सुनाई दे रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा प्रणाली राष्ट्रीय आयोग और राष्ट्रीय होमियोपैथी आयोग ने मिलकर नई शिक्षा नीति के तहत आयुष शिक्षा का एकीकरण किया है और नई प्रतिभाओं को इस हद तक आकर्षित किया जा रहा है ताकि वे चिकित्सा शिक्षा में इसे पहली पसंद के तौर पर अपनाएं। -
हैदराबाद। मशहूर तेलुगु अभिनेता, निर्माता एवं निर्देशक बलैया का आयु संबंधी बीमारियों के कारण शनिवार को निधन हो गया। वह 96 वर्ष के थे। बलैया का शनिवार को जन्मदिन भी था। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बलैया पिछले कई साल से बीमार थे और शनिवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि कई दशक लंबे फिल्मी करियर में बलैया ने करीब 300 फिल्मों में अभिनय किया जबकि वह 10 से अधिक फिल्मों के निर्माता रहे। उन्होंने बताया कि बलैया को बतौर फिल्म निर्माता-निर्देशक अविभाजित आंध्र प्रदेश सरकार के नंदी पुरस्कार से भी नवाजा गया था। उप राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने वयोवृद्ध अभिनेता के निधन पर शोक जताया और बलैया को शानदार अभिनेता होने के साथ एक शानदार व्यक्तित्व का धनी करार दिया। तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू समेत कई अन्य दिग्गत हस्तियों ने भी बलैया के निधन पर शोक व्यक्त किया। -
कोलकाता। एक खचाखच भरी ट्रेन में एक घोड़े के सफर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद उसका मालिक मुश्किल में फंस गया है, आरपीएफ ने रेलवे अधिनियम के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। गफूर अली मुल्ला (40) के घोड़े ने एक थकानभरी दौड़ में हिस्सा लिया था। उसके बाद मुल्ला ने दक्षिण दुर्गापुर से 23 किलोमीटर नेत्रा तक अपने घोड़े को ट्रेन से ले जाने का निर्णय लिया था। एक ईएमयू लोकल ट्रेन के सामान ढुलाई संबंधी डिब्बे (वेंडर कंपार्टमेंट) में यात्रियों के बीच घोड़े के खड़े होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैल गयी। उसके बाद आरपीएफ अधिकारियों ने नेत्रा इलाके में घोड़े के मालिक का पता लगाया एवं स्थानीय पुलिस की मदद से शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पूर्व रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘ उसपर रेलवे संपदा में बेहूदा हरकत करने एवं ट्रेन में अनधिकृत रूप से जगह पर कब्जा करने को लेकर रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। '' चक्रवर्ती ने कहा कि पशु यात्री डिब्बे सफर नहीं कर सकते और उसके लिए एक अलग डिब्बा बुक कराना होता है।। उन्होंने यह भी कहा कि यह 40 वर्षीय व्यक्ति एवं उसका घोड़ा शाम को ट्रेन में सवार हुए थे जब डिब्बों में महिलाओं की सुरक्षा पर अधिक ध्यान दिया जाता है। -
गुरुग्राम। कार का शीशा खटखटाने के बाद लोगों की कार से कीमती चीजें उड़ाने वाले ‘ठक ठक' गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। तमिलनाडु और कर्नाटक से संबंध रखने वाले गिरोह के सदस्य एनसीआर में अक्सर ट्रेन से आते, लेकिन वापस लौटते समय विमान यात्रा करते थे। पुलिस ने कह कि 2.62 लाख रुपये नकद, तीन लैपटॉप, तीन गुलेल, तीन मोबाइल फोन, दो घड़ी, तीन लेडीज बैग, तीन विदेशी शराब की बोतल, 29 धातु निर्मित गेंद और कई क्रेडिट और डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस ने कहा कि आरोपी कार का शीशा तोड़ने के लिए गुलेल और धातु निर्मित गेंद का इस्तेमाल करते थे। तीनों को 12 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है। फर्रुखनगर क्राइम यूनिट ने तीन अप्रैल को दिल्ली एयरपोर्ट के पास गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली निवासी वेंकटेश्वरन रवेंधीरन के रूप में हुई। उससे मिली सूचना पर गिरोह के दो अन्य सदस्यों को दिल्ली के गाजीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया, और उनकी पहचान कर्नाटक के कोलार जिले के नटराज पी और तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के गुना थनिक असलम के रूप में हुई। उसने बताया कि चाल चलने से पहले उनमें से 4-5 लोग पार्क किए गए वाहनों की रेकी करते हैं, इसके बाद लक्ष्य किये गये वाहन से सामान चुराते हैं। इसके लिए एक गुलेल का उपयोग करके धातु की गेंद से उसके शीशे को तोड़कर कार से सामान लेकर चंपत हो जाते थे। एक सदस्य कार के पास 10-20 रुपये के नोट/सिक्के बिखेर देता और अंदर बैठे चालक से कहता कि उसके पैसे गिर गये हैं। पुलिस ने कहा कि जैसे ही वह व्यक्ति जांच करने के लिए बाहर आता, गिरोह के अन्य सदस्य कार को खोल देते और जो भी उच्च कीमत का सामान मिलता, उसे लेकर फरार हो जाते। डीसीपी जीव देशवाल ने कहा कि गिरोह के सदस्य महंगी शराब पीने के शौकीन हैं। उन्होंने कहा किआरोपी नटराज पी और गुना थनिक असलम को अतीत में इसी तरह के अपराधों के लिए कई बार गिरफ्तार किया गया है और दोनों तिहाड़ जेल समेत कर्नाटक की जेल में भी रह चुके हैं। -
नयी दिल्ली। डीआरडीओ और भारतीय सेना ने पोखरण फायरिंग रेंज में पिनाक रॉकेट प्रणाली के नए संस्करण का सफल परीक्षण किया है। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि करीब 24 पिनाक एमके-I(एनहैंस्ड) रॉकेट सिस्टम (ईपीआरएस) को पिछले एक पखवाड़े में अलग-अलग स्थानों से दागा गया और इसने हथियारों के लिए निर्धारित सटीकता और निरंतरता के मानकों को पूरा किया। ईपीआरएस, पिछले दशक से भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे पिनाक स्वरूप का अद्यतन संस्करण है।
मंत्रालय ने कहा कि रॉकेट प्रणाली को उन्नत प्रौद्योगिकी,सामने आ रही जरूरतों को पूरा करने के लिए बढ़ी हुई मारक क्षमता के साथ अद्यतन किया गया है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ पिनाक एमके-I(एनहैंस्ड) रॉकेट सिस्टम और पिनाक एरिया डेनियल म्यूनिशन (एडीएम) रॉकेट सिस्टम का रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय सेना द्वारा पोखरण फायरिंग रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।'' बयान में कहा, ‘‘ इस परीक्षण के साथ ही उद्योग द्वारा ईपीआरएस की इस प्रौद्योगिकी को अंगीकार करने का शुरुआती चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है और उद्योग साझेदार उपयोगकर्ता परीक्षण/रॉकेट प्रणाली के उत्पादन के लिए तैयार हैं।'' बयान के मुताबिक पिनाक रॉकेट प्रणाली का विकास पुणे स्थित आयुध अनुसंधान एवं विकास स्थापना ने की है और इसमें पुणे में ही स्थित डीआरडीओ की एक अन्य इकाई उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला ने सहयोग किया है। मंत्रालय ने बताया कि पिनाक की प्रदर्शन कुशलता और बढ़ी हुई मारक क्षमता स्थापित होने के बाद इसकी प्रौद्योगिकी नागपुर स्थित म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड (एमआईएल)और इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड को स्थानांतरित किया गया। मंत्रालय ने बताया, ‘‘डीआरडीओ द्वारा प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के तहत एमआईएल द्वारा उत्पादित रॉकेट का इस अभियान के दौरान परीक्षण किया गया। पोखरण फायरिंग रेंज में म्यूनिशन्स का फ्यूज के अलग-अलग स्वरूप जिनका इस्तेमाल पिनाक रॉकेट प्रणाली में इस्तेमाल किया जा सकता है, उनका भी सफल मूल्यांकन किया गया।'' डीआरडीओ के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी ने रॉकेट के परीक्षण परियोजना में शामिल टीम को बधाई दी है। -
केवडिया (गुजरात)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और अन्य वक्ताओं ने शनिवार को यहां एक सम्मेलन में कहा कि मध्यस्थता सहित वैकल्पिक विवाद समाधान (एडीआर) तंत्र भारतीय कानूनी परिदृश्य को बदल सकता है, लेकिन कुछ अड़चनों के कारण उन्हें अभी तक व्यापक स्वीकृति नहीं मिली है। कोविंद और प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण समेत अन्य वक्ता गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के पास आयोजित मध्यस्थता और सूचना प्रौद्योगिकी पर दो दिवसीय राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। राष्ट्रपति ने कहा, सच कहा जाए तो मध्यस्थता में हर कोई विजेता होता है। ऐसा कहने के बाद यह भी स्वीकार करना होगा कि इस अवधारणा को अभी तक देश भर में व्यापक स्वीकृति नहीं मिली है। कुछ स्थानों पर पर्याप्त प्रशिक्षित मध्यस्थ उपलब्ध नहीं हैं। कई मध्यस्थता केंद्रों पर ढांचागत सुविधाओं को बेहतर करने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि इन ‘‘अड़चनों'' का जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए ताकि व्यापक आबादी को इस प्रभावी उपकरण से लाभ मिल सके। इस संबंध में प्रशिक्षण के महत्व पर जोर देते हुए राष्ट्रपति ने कहा, इसके अलावा, यदि हम वांछित परिणाम प्राप्त करना चाहते हैं तो सभी हितधारकों को मध्यस्थता के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदर्शित करना चाहिए। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि वैकल्पिक विवाद समाधान की अवधारणा में लाखों लोगों को अपनी शिकायतों को निपटाने के लिए एक मंच प्रदान करके भारतीय कानूनी परिदृश्य को बदलने की क्षमता है।
-
लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में तीन अज्ञात लोगों ने एक तेल कारोबारी कंपनी के कार्यालय से 50 लाख रूपये लूट लिये। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस भीड़भाड वाले इलाके में लुटेरों ने बंदूक का भय दिखाकर महज पांच मिनट में यह धनराशि लूट ली एवं वहां से वे भाग गये। वे मोटरसाइकिल से आये थे। लुधियाना के पुलिस आयुक्त वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कौस्तुभ शर्मा ने गंज मंडी का दौरा किया जहां शुक्रवार शाम को यह घटना हुई। शर्मा ने कहा कि जांच चल रही है एवं पुलिस को इस मामले में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। -
नयी दिल्ली। दिल्ली में नौकरी दिलाने के बहाने लोगों को ठगने के आरोप में पांच महिलाओं समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने पिछले चार महीने में 100 से अधिक लोगों को ठगा है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रिया गुप्ता नामक एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी। प्रिया ने कहा था कि उसने एक ऑनलाइन पोर्टल पर नौकरी के लिए आवेदन किया था। प्रिया के मुताबिक 13 जनवरी को उसे यह कहते हुए एक फोन कॉल आया कि उसकी प्रोफ़ाइल को एक कंपनी में नौकरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है और उसे एक हजार रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा। प्रिया ने यह रकम दे दी। प्रिया ने बताया कि एक टेलीफोन पर साक्षात्कार लिए जाने के बाद फोन करने वाले ने उससे दस्तावेजों के सत्यापन के लिए और पैसे मांगे और उसने उन्हें 9,900 रुपये और दिए। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा, ''इसके बाद, प्रिया को न तो नौकरी मिली और न ही गिरोह के लोगों ने उसका फोन उठाया।'' पुलिस उपायुक्त ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि कॉल नोएडा सेक्टर-63 से चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर से की गई थी। पुलिस ने कॉल सेंटर पर छापेमारी कर गिरोह में शामिल 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, 23 मोबाइल फोन और छह एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। -
चेन्नई/हैदराबाद/कन्नूर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हिंदी पर दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी अन्नाद्रमुक समेत दक्षिण भारत के प्रमुख राजनीतिक दलों का विरोध का रुख शनिवार को भी जारी रहा। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने कहा कि भाषा को थोपा नहीं जा सकता। शाह ने कहा था कि हिंदी अंग्रेजी का विकल्प हो सकती है। उनकी इस टिप्पणी पर तेलंगाना के वरिष्ठ मंत्री के टी रामाराव ने कहा कि देश में ‘‘भाषा के वर्चस्व और आधिपत्य'' का प्रयास सफल नहीं होगा। वहीं, तमिलनाडु के मुख्य विपक्षी दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के समन्वयक पनीरसेल्वम ने कहा कि लोग अपनी मर्जी से हिंदी सीख सकते हैं, लेकिन हिंदी को थोपा जाना अस्वीकार्य है। दिवंगत द्रविड़ नेता सी एन अन्नादुरै का हवाला देते हुए पनीरसेल्वम ने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ेगी तो जो लोग हिंदी सीखना चाहते हैं, वे अपनी इच्छा से ऐसा करेंगे, लेकिन लोगों पर हिंदी थोपना कभी भी स्वीकार नहीं नहीं किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने ट्वीट किया कि उनकी पार्टी की अन्नादुरै की विचारधारा के अनुरूप तमिल और अंग्रेजी की दो भाषाओं की नीति पर दृढ़ता से कायम है। इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा कि हिंदी को थोपने के कदम को स्वीकार नहीं किया जाएगा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 23वें सम्मेलन के तहत केंद्र-राज्य संबंधों पर आयोजित एक सेमिनार में विजयन ने कहा कि भारत को विविधता में एकता के लिए जाना जाता है और संघ परिवार का एजेंडा इस विविधता को मान्यता नहीं देता। विजयन ने कहा, “भारत ऐसा देश है जिसे विविधता में एकता के लिए जाना जाता है। इस विचार का अर्थ है विविधता को स्वीकार करना। हमारे संविधान ने भी भारत की कई भाषाओं को महत्व दिया है। अधिकतर राज्य लंबे संघर्ष के बाद भाषा के आधार पर बने थे। संघ परिवार का एजेंडा देश की विविधता और संघीय ढांचे को स्वीकार नहीं करता। क्षेत्रीय भाषाओं को कमजोर करना उनके एजेंडे का हिस्सा है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि भाषाएं हर समाज की संस्कृति और जीवन का आधार हैं और अगर भाषा की हत्या कर दी जाएगी तो यह विविधता नष्ट हो जाएगी। उधर, तेलंगाना में सत्तारूढ़ दल तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे रामा राव ने कहा कि वैश्विक आकांक्षाओं वाले देश के युवाओं पर हिंदी थोपना बहुत बड़ा नुकसान होगा। राव ने ‘हिंदी थोपना बंद करो' हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ‘‘प्रिय अमित शाह जी अनेकता में एकता ही हमारी ताकत है। भारत राज्यों का एक संघ है और एक सच्चा ‘वसुधैव कुटुम्बम' है। हम अपने महान राष्ट्र के लोगों को यह तय क्यों नहीं करने देते कि क्या खाएं, क्या पहनें, क्या प्रार्थना करें और किस भाषा में बात करें।'' रामा राव ने कहा, ‘‘मैं पहले एक भारतीय हूं, बाद में गर्वित तेलुगू और तेलंगानावासी हूं। मैं अपनी मातृभाषा तेलुगू, अंग्रेजी, हिंदी और थोड़ी बहुत उर्दू भी बोल सकता हूं। हिंदी को थोपने और अंग्रेजी का अनादर करने से देश के उन युवाओं के लिए नुकसानदेह साबित होगा, जिनकी वैश्विक आकांक्षाएं हैं।
-
गुरुग्राम (हरियाणा)। हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाले एक व्यक्ति और उसके अनिवासी भारतीय (एनआरआई) पिता को आत्महत्या का नकली वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर करीब 50 लाख रुपये की वसूली के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। गुरुग्राम के सेक्टर-45 साइबर अपराध थाना में की गई शिकायत में व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसके पिता अमेरिका के एरिजोना में रहते हैं और उन्होंने फेसबुक पर कुछ लोगों से दोस्ती की थी। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक उस व्यक्ति ने उनकी बातचीत गुप्त रूप से रिकॉर्ड कर ली और उसे ऐसा संपादित किया जैसे लगे की उसमें आत्महत्या की घटना हो रही है। पुलिस ने बताया, ‘‘ आरोपी ने फर्जी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी दी और दावा किया कि वीडियो में हिस्सा ले रहे व्यक्ति ने तीन अक्टूबर 2021 को आत्महत्या कर ली।'' उन्होंने बताया कि आरोपी ने सीआईडी, दिल्ली पुलिस, साइबर पुलिस और यहां तक यूट्यूब के अधिकारी बन उसके पिता से रुपयों की वसूली की। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उन लोगों की धमकी की वजह से अक्टूबर से नवंबर 2021 के बीच उसके पिता ने 48 लाख रुपये दिए हैं और उससे पांच लाख रुपये और दिलवाएं हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-420 (धोखाधड़ी) और धारा-384 (वसूली) व भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66सी, 66डी और 67 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। साइबर अपराध पुलिस थाने के प्रभारी निरिक्षक बिजेंदर कुमार ने बताया, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं और तथ्यों को सत्यापित कर रहे हैं।
- नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने यहां शनिवार को आयोजित एक संयुक्त समारोह में 49 कलाकारों को 2018 के लिए संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप और संगीत नाटक पुरस्कार प्रदान किये। इसके साथ ही 2021 के लिए 23 लोगों को ललित कला अकादमी फेलोशिप और राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिए गए। सरकार द्वारा मंच कलाकारों और मंच कला के क्षेत्र में शिक्षकों तथा विद्वानों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार दिए जाते हैं। यह पुरस्कार संगीत, नृत्य और थियेटर के श्रेणी में दिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त एक श्रेणी पारंपरिक, लोक और जनजातीय नृत्य, संगीत, थिएटर और कठपुतली कला के लिए आरक्षित है। मंच कला के क्षेत्र में सकल योगदान और विद्वता के लिए भी एक-एक पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा तबला उस्ताद जाकिर हुसैन, सत्तरिया नर्तक जतिन गोस्वामी, सोनल मानसिंह और टी. के. कल्याणसुंदरम को नृत्य के क्षेत्र में योगदान के लिए फेलोशिप दी गई। हिंदुस्तानी संगीत के क्षेत्र में मणि प्रसाद और मधुप मुद्गल, संतूर वादक तरुण भट्टाचार्य, सरोद के लिए तेजेन्द्र नारायण मजूमदार और कर्नाटक संगीत के गायक अमलेंदु मणि और मल्लादी सूरीबाबू समेत 13 को पुरस्कृत किया गया।
- नयी दिल्ली. केंद्र ने शनिवार को राज्यों से कहा कि प्रशासन एहतियाती खुराक कोविड-19 रोधी उसी टीके की देगा, जो उसने पहले दो खुराकों में इस्तेमाल किया था और इसके लिए निजी टीकाकरण केंद्र अधिकतम 150 रुपये का सेवा शुल्क (सर्विस चार्ज) ले सकते हैं। केंद्र ने शनिवार को घोषणा की कि कोविड-19 रोधी टीकों की एहतियाती खुराक 10 अप्रैल से निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 साल से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति के लिए उपलब्ध होगी। दूसरी खुराक लिए नौ महीने की अवधि पूरी करने वाले 18 साल से अधिक आयु के सभी लोग एहतियाती खुराक ले सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने यह बताया कि एहतियाती खुराक के लिए कोई नया पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि पहले ही सभी लाभार्थी ‘कोविन' मंच पर पंजीकृत हैं। भूषण ने शनिवार को सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक की।बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि सभी टीकाकरण कोविन मंच पर अनिवार्य रूप से दर्ज किए जाए और ‘‘ऑनलाइन अपॉइंटमेंट'' तथा ‘‘वॉक-इन रजिस्ट्रेशन', दोनों विकल्प और टीकाकरण निजी कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) पर उपलब्ध होगा। निजी सीवीसी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार टीकाकरण साइट बनाए रखेंगे। भूषण ने कहा, ‘‘वे टीके की लागत से अधिक टीकाकरण के लिए सेवा शुल्क के रूप में प्रति खुराक अधिकतम 150 रुपये ले सकते हैं। एहतियाती खुराक के लिए उसी टीका का इस्तेमाल किया जाएगा, जो पहली और दूसरी खुराक के लिए इस्तेमाल किया गया था।'' भूषण ने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल कर्मी, अग्रिम मोर्चों के कर्मी और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर निशुल्क टीकाकारण समेत अन्य टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक ले सकते हैं। राज्यों को 12 वर्ष से अधिक आयु की आबादी को पहली और दूसरी खुराक देने के लिए चल रहा निशुल्क कोविड टीकाकारण अभियान तेज करने की भी सलाह दी गई। डिजिटल माध्यम से हुई इस बैठक में राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों, एनएचएम मिशन निदेशकों और अन्य अधिकारियों के साथ ही अतिरिक्त सचिव (स्वास्थ्य) डॉ. मनोहर अगनानी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

.jpg)









.jpg)















.jpg)