- Home
- बिजनेस
-
नयी दिल्ली। रेलवे ने शनिवार को बताया कि उसने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी (एनटीपीसी) के 35,281 पदों के लिए सात लाख से अधिक अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। रेलवे की ओर से कहा गया कि प्रत्येक स्तर पर अभ्यर्थियों के चयन करने का काम अलग-अलग किया गया जो उनकी शैक्षिक योग्यता और विकल्पों पर आधारित है। प्रत्येक चरण के कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) के लिए प्रत्येक आरआरबी (रेलवे भर्ती बोर्ड) की रिक्तियों के मुकाबले 20 गुना अधिक अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। यह भी बताया गया कि यदि कई अभ्यर्थियों ने कट-ऑफ पर समान अंक प्राप्त किए हैं, तो सभी को बुलाया गया है। दूसरे चरण की सीबीटी में प्राप्त मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को तीसरे चरण की परीक्षा के लिए चुना जाएगा, जिसमें रिक्तियों की संख्या के मुकाबले आठ गुना अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे। अंतिम परिणाम में 35,281 रिक्तियों की सूची होगी। रेलवे की ओर से बताया गया कि उच्च स्तर के पद के लिए चयनित उम्मीदवार को निचले स्तर के पद के दूसरे चरण के सीबीटी में उपस्थित होने से नहीं रोका जा सकता है। सीबीटी-2 परीक्षा इस साल 14 और 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी। आरआरबी जनवरी 2022 के अंतिम सप्ताह तक सीबीटी-2 के लिए आरआरबी एनटीपीसी प्रवेश पत्र जारी कर सकता है।
- हैदराबाद। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने शनिवार को भारत के पहले बीएचईएल (भेल) निर्मित ‘कोयले से मेथनॉल' (सीटीएम) प्रायोगिक (पायलट) संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित किया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यहां 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के हिस्से के रूप सीटीएम संयंत्र का उद्धाटन किया गया। पांडेय ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) की हैदराबाद इकाई में आयोजित 'आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित उत्पाद' पर एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण का एक महत्वपूर्ण लक्ष्य आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाना है। उन्होंने कहा, ‘‘इस दृष्टि को साकार करने में विनिर्माण क्षेत्र की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। सरकार पहले ही ‘मेक इन इंडिया' और ‘आत्मानिर्भर भारत' जैसी योजनाओं के माध्यम से विनिर्माण क्षेत्र के महत्व को उजागर कर चुकी है।'' पांडेय ने आगे कहा कि पूंजीगत सामान उद्योग विनिर्माण क्षेत्र की रीढ़ है क्योंकि यह उपयोगकर्ता-उद्योगों के व्यापक समूह को मशीनरी और उपकरण उपलब्ध कराता है। सीटीएम पायलट संयंत्र को भेल द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और स्थापित किया गया है, जिसकी 0.25 टीपीडी (टन प्रतिदिन) की उत्पादन क्षमता है। यह मौजूदा समय में उच्च राख वाले भारतीय कोयले से 99 प्रतिशत से अधिक शुद्धता के साथ मेथनॉल का उत्पादन कर रहा है।
- नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने विभिन्न मॉडलों के दाम 4.3 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उत्पादन लागत में हुई वृद्धि के बोझ को आंशिक रूप से कम करने के लिए उसे यह कदम उठाना पड़ा है।कंपनी ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 0.1 से 4.3 प्रतिशत तक की वृद्धि की है।शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि दिल्ली शोरूम में विभिन्न मॉडलों की भारित औसत कीमत में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नए कीमतें आज से प्रभावी हो गई हैं।मारुति आल्टो से लेकर एस-क्रॉस मॉडल बेचती है। इनकी कीमत 3.15 लाख रुपये से 12.56 लाख रुपये है।पिछले साल मारुति ने अपनी कारों के दाम तीन बार बढ़ाए थे।पिछले साल जनवरी में मारुति ने कीमतों में 1.4 प्रतिशत, अप्रैल में 1.6 प्रतिशत और सितंबर में 1.9 प्रतिशत यानी कुल मिलाकर 4.9 प्रतिशत की वृद्धि की थी। कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि आवश्यक जिंसों मसलन इस्पात, एल्युमीनियम, प्लास्टिक और बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान आए उछाल की वजह से उसे अपने वाहनों के दाम बढ़ाने पडेंगे।
- नयी दिल्ली। दवा कंपनी सनोफी इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसके प्रबंध निदेशक राजाराम नारायणन ने इस्तीफा दे दिया है। सनोफी इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी के बोर्ड ने नारायणन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। यह 10 अप्रैल, 2022 को कारोबार की समाप्ति के समय से प्रभावी है। नारायणन ने सनोफी के बाहर अवसर तलाशने का फैसला किया है। दवा कंपनी ने कहा कि उनके उत्तराधिकारी की नियुक्ति उचित समय पर की जाएगी।
- नयी दिल्ली। उद्योगपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले अडाणी समूह ने इस्पात, नवीकरणीय ऊर्जा समेत अन्य क्षेत्रों में कारोबारी अवसर तलाशने के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनी पॉस्को के साथ समझौता किया है। दोनों कंपनियों ने इस लिहाज से समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत किए।अडाणी समूह ने एक बयान में कहा कि एमओयू के तहत पांच अरब डॉलर तक का निवेश किया जा सकता है। समूह ने कहा कि उसने ‘‘गुजरात के मुंद्रा में हरित, पर्यावरण-अनुकूल एकीकृत इस्पात कारखाने की स्थापना और अन्य उद्यमों समेत व्यावसायिक सहयोग के अवसर तलाशने की सहमति जताई है।
- नयी दिल्ली। दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहन श्रेणी को मजबूत करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से खाना आर्डर और डिलिवरी की सुविधा देने वाला मंच स्विगी के साथ समझौता किया है। टीवीएस मोटर ने गुरुवार को कहा कि यह साझेदारी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस समझौते के तहत स्विगी खाना पहुंचाने और मांग के आधार पर सेवाओं के लिए प्रयोग के तौर पर टीवीएस मोटर के इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करेगी। टीवीएस मोटर ने एक बयान में कहा कि दोनों कंपनियां स्विगी के डिलिवरी भागीदारों के लिए स्थायी और व्यापक समाधानों के निर्माण की तलाश कर रही हैं।-
- नयी दिल्ली। भारत के स्टार्टअप ने वर्ष 2021 में 42 अरब डॉलर की राशि जुटाई जो एक साल पहले 11.5 अरब डॉलर रही थी। ओरियोस वेंचर पार्टनर्स ने गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2021 में भारत में एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले 46 स्टार्टअप यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले स्टार्टअप) का दर्जा पाने में सफल रहे। इसके साथ ही भारत में मौजूद कुल यूनिकार्न की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा होकर 90 हो गई।पिछले साल में यूनिकॉर्न बनने वाले स्टार्टअप में शेयरचैट, क्रेड, मीशो, नजारा, मॉगलिक्स, एमपीएल, ग्रोफर्स (अब ब्लिंकइट), अपग्रेड, मामाअर्थ, ग्लोबलबीज, एको और स्पिनी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत 90 यूनिकॉर्न की संख्या के साथ अमेरिका और चीन के बाद तीसरा बड़ा यूनिकॉर्न मौजूदगी वाला देश बन गया है। अमेरिका में 487 और चीन में 301 यूनिकॉर्न हैं और भारत अब ब्रिटेन (39) से आगे निकल चुका है। भारत करीब 60 हजार स्टार्टअप की संख्या के साथ तीसरा बड़ा स्टार्टअप परिवेश वाला देश बन गया है। रिपोर्ट कहती है कि ये स्टार्टअप न सिर्फ नवोन्मेषी समाधान एवं तकनीक लेकर आ रहे हैं बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार भी पैदा कर रहे हैं। आज के समय में दुनिया का हर 13वां यूनिकॉर्न भारत में पैदा हुआ है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलूरु में सबसे ज्यादा यूनिकॉर्न हैं। सबसे ज्यादा यूनिकॉर्न वित्त-प्रौद्योगिकी, ई-कॉमर्स एवं सॉफ्टवेयर सेवा से जुड़े हुए हैं। स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी, शिक्षा प्रौद्योगिकी, गेमिंग एवं क्रिप्टो भी उनकी गतिविधियों के केंद्र में हैं। रिपोर्ट कहती है कि फ्लिपकार्ट 37.6 अरब डॉलर के साथ सबसे मूल्यवान यूनिकॉर्न है जबकि मेन्सा ब्रांड्स सिर्फ छह महीनों के भीतर ही यूनिकॉर्न का दर्जा पाने में सफल रही है। वर्ष 2021 में चार कंपनियां- फ्लिपकार्ट, पेटीएम, बायजू और ओयो रूम्स 10 अरब डॉलर से भी अधिक मूल्यांकन के साथ डेकाकॉर्न (दस अरब डॉलर या उससे अधिक मूल्यांकन वाले स्टार्टअप) बन चुकी हैं।-
- नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस वित्त वर्ष में अब तक उसने 1.59 करोड़ करदाताओं को 1.54 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए हैं।आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल 2021 से 10 जनवरी 2022 के बीच 1.59 करोड़ से अधिक मतदाताओं को 1,54,302 करोड़ से अधिक के रिफंड जारी किए हैं।’’ इसमें आकलन वर्ष 2021-22 (31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष) के 1.20 करोड़ रिफंड शामिल हैं, जो 23,406.28 करोड़ रुपये के हैं।
- नई दिल्ली। मारुति सिलेरियो के सीएनजी वर्जन की बुकिंग शुरू हो गई है। इस कार को पिछले साल ही कंपनी ने लांच किया था। यह कंपनी की सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार है। अब कंपनी ने इसका सीएनजी वर्जन लांच कर दिया है।खबरों के अनुसार कुछ चुनिंदा मारुति सुजुकी डीलरशिप ने 11,000 रुपये टोकन अमाउंट पर इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से सिलेरियो सीएनजी लॉन्च डेट और बुकिंग की जानकारी नहीं दी है। मारुति सुजुकी ने अपनी नई सिलेरियो को मोस्ट फ्यूल एफिसिएंट कार बताया था और दावा किया था कि Celerio VXi AMT वेरिएंट की माइलेज 26.68 kmpl तक की है। माना जा रहा है कि नई मारुति सिलेरियो सीएनजी की माइलेज बाकी सीएनजी कारों के मुकाबले ज्यादा हो सकती है।अपकमिंग मारुति सिलेरियो सीएनजी में 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर डुअलजेट पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि फैक्ट्री फिटेज सीएनजी किट के साथ होगा। सिलेरियो सीएनजी को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। नई सिलेरियो की तरह ही इसके लुक और फीचर्स होंगे, जिनमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पार्किंग सेंसर समेत अन्य स्टैंडर्ड और सेफ्टी से जुड़ीं खूबियां होंगी।खबरों के अनुसार कंपनी 6 लाख रुपये से ज्यादा प्राइस रेंज के साथ पेश कर सकती है। फिलहाल इसके पेट्रोल पावर्ड वेरिएंट की कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।वैसे इस महीने टाटा मोटर्स भी टिएगो सीएनजी और टिगोर सीएनजी लॉन्च करने वाली है।-----
- नयी दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को मंगलवार को चीन स्थित बहुपक्षीय संस्थान एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) में दक्षिण एशिया में निवेश परिचालन मामलों का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने पूर्व नौकरशाह डी जे पांडियन का स्थान लिया है। एआईआईबी ने एक बयान में कहा कि उनकी नियुक्ति एक फरवरी से प्रभावी होगी।उन्होंने गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डी जे पांडियन का स्थान लिया है। वह छह साल पहले राज्य के मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे। बयान के अनुसार, ‘‘एआईआईबी के निदेशक मंडल ने डॉ. उर्जित पटेल को निवेश परिचालन क्षेत्र 1-दक्षिण एशिया, प्रशांत द्वीप समूह और दक्षिण-पूर्व एशिया का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।'' एआईआईबी बहुपक्षीय विकास बैंक है जिसका मकसद एशिया में आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में सुधार लाना है।
- नयी दिल्ली।केंद्र ने मंगलवार को कहा कि देशभर में खाद्य तेलों की खुदरा कीमतें वैश्विक बाजार के अनुरूप एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में ऊंची हैं लेकिन अक्टूबर, 2021 के बाद से इनमें गिरावट का रुझान है। 167 मूल्य संग्रह केंद्रों के रुझान के अनुसार, देशभर के प्रमुख खुदरा बाजारों में खाद्य तेलों की खुदरा कीमतों में 5-20 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी गिरावट आई है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को मूंगफली तेल का अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य 180 रुपये प्रति किलो, सरसों तेल का 184.59 रुपये प्रति किलो, सोया तेल का 148.85 रुपये प्रति किलो, सूरजमुखी तेल का 162.4 रुपये प्रति किलो और पाम तेल का 128.5 रुपये प्रति किलो था। आंकड़ों में दर्शाया गया है कि एक अक्टूबर, 2021 को प्रचलित कीमतों की तुलना में, मूंगफली और सरसों के तेल की खुदरा कीमतों में 1.50-3 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है, जबकि सोया और सूरजमुखी के तेल की कीमतें अब 7-8 रुपये प्रति किलोग्राम नीचे आ चुकी हैं। मंत्रालय के मुताबिक, अडाणी विल्मर और रुचि इंडस्ट्रीज समेत प्रमुख खाद्य तेल कंपनियों ने कीमतों में 15-20 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। जिन अन्य कंपनियों ने खाद्य तेलों की कीमतों में कमी की है, वे हैं जेमिनी एडिबल्स एंड फैट्स इंडिया, हैदराबाद, मोदी नैचुरल्स, दिल्ली, गोकुल री-फॉयल एंड सॉल्वेंट, विजय सॉल्वेक्स, गोकुल एग्रो रिसोर्सेज और एन के प्रोटीन्स। उसने कहा है, ‘‘अंतरराष्ट्रीय जिंस की कीमतें अधिक होने के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों की सक्रिय भागीदारी में साथ हस्तक्षेप से खाद्य तेलों की कीमतों में कमी आई है। खाद्य तेल की कीमतें एक साल पहले की अवधि की तुलना में अधिक हैं लेकिन अक्टूबर से ये नीचे आ रही हैं।'' इसमें कहा गया है कि आयात शुल्क में कमी और जमाखोरी पर अंकुश को स्टॉक की सीमा लगाने जैसे अन्य कदमों से सभी खाद्य तेलों की घरेलू कीमतों को कम करने में मदद मिली है और उपभोक्ताओं को राहत मिली है। खाद्य तेलों के आयात पर भारी निर्भरता के कारण घरेलू उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रयास करना महत्वपूर्ण है। भारत खाद्य तेलों के सबसे बड़े आयातकों में से एक है क्योंकि इसका घरेलू उत्पादन इसकी घरेलू मांग को पूरा करने में असमर्थ है। देश में खाद्य तेलों की खपत का लगभग 56-60 प्रतिशत आयात के माध्यम से पूरा किया जाता है। मंत्रालय ने कहा कि वैश्विक उत्पादन में कमी और निर्यातक देशों द्वारा निर्यात कर/लेवी में वृद्धि के कारण खाद्य तेलों की अंतरराष्ट्रीय कीमतें दबाव में हैं। इसलिए खाद्य तेलों की घरेलू कीमतें आयातित तेलों की कीमतों से तय होती हैं।
- नयी दिल्ली। देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने डिजिटल बैंकिंग प्रमुख पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एसबीआई ने मंगलवार को जारी अपने विज्ञापन में डिजिटल बैंकिंग प्रमुख के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए। इच्छुक उम्मीदवार 28 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। बैंक ने कहा कि ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली डिजिटल बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराने के लिए यह नियुक्ति काफी अहम होगी। यह पद अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। चयनित व्यक्ति का कार्यकाल तीन साल का होगा जिसे बाद में आगे बढ़ाया जा सकता है।
- मुंबई। मैट्रिक्स पार्टनर के समर्थन वाली इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओए रिक्शा इस साल 1,00,000 से अधिक इलेक्ट्रिक रिक्शा (ई-रिक्शा) तैनात करने की योजना बना रही है। कंपनी का इरादा इस साल 25 नए शहरों में अपने कारोबार के विस्तार का है। ओए रिक्शा के पास वर्तमान में 10,000 ई-रिक्शा है और कंपनी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अपनी सेवाएं दे रही है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ओए रिक्शा भविष्य के लिए तैयार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रही है। कंपनी ने कहा कि ओए रिक्शा 2022 तक 1,00,000 वाणिज्यिक ईवी तैनात करने के साथ-साथ 25 नए शहरों में अपना परिचालन शुरू करने के लिए तैयार है।
- नयी दिल्ली। युवाओं के नवाचार को समाज एवं उद्योग की समस्याओं के समाधान से जोड़ने के कार्यक्रम ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2022' के महा-मुकाबला का आयोजन इस वर्ष जून में किया जायेगा। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी । ‘स्टार्टअप भारत नवाचार सप्ताह' पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को शिक्षा राज्य मंत्री डा. राजकुमार रंजन सिंह ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2022 के लिये चयनित ‘समस्या' संबंधी बयानों का पहला बैच जारी किया । इस दौरान मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2022' के महा-मुकाबला का आयोजन इस वर्ष जून में होगा । तब तक सभी परीक्षाएं समाप्त हो जायेंगे और छात्र इसमें सहज रूप से हिस्सा ले सकेंगे ।'' उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिये पहले बैच में 302 समस्या संबंधी बयान जारी किए जा रहे हैं । एक सप्ताह में 152 समस्या संबंधी बयान का दूसरा बैच जारी किया जायेगा । हैकाथॉन में इन्हीं समस्या संबंधी बयान के आधार पर नवोन्मेषी समाधान तलाशे जाते हैं जिनका समाज एवं उद्योगों को लाभ मिल सके । इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री डा. राजकुमार रंजन सिंह ने कहा, ‘‘ हमारे देश की उच्च शिक्षा प्रणाली सबसे बड़ी है और दुनिया में तीसरी सबसे बड़ा स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी है। उच्च शिक्षा संस्थानों में भारतीय नवाचार और स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी के विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।'' उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप देश में हैकाथॉन की संस्कृति को संस्थागत स्वरूप प्राप्त हुआ है। इस दिशा में खिलौनों से जुड़ा हैकाथॉन महत्वपूर्ण पहल है। मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास नवाचार और उद्योग के गठजोड़ में सहायता पहुंचना है ताकि इन्हें व्यावसायिक स्वरूप प्रदान किया जा सके जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नये भारत और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना है।
- नयी दिल्ली।जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी इंडिया ने अगली पीढ़ी की अपनी प्रीमियम एसयूवी क्यू7 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि 3,000सीसी के शक्तिशाली इंजन से लैस नयी पीढ़ी की क्यू7 को पांच लाख रुपये के अग्रिम भुगतान के साथ बुक किया जा सकता है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने एक बयान में कहा, "वर्ष 2021 में नौ उत्पाद पेश करने के बाद हम एक और अविश्वसनीय पेशकश के साथ नए साल में कदम रखने के लिए उत्साहित हैं। इसी के साथ हम ऑडी क्यू7 के लिए आज से बुकिंग शुरू कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "ऑडी क्यू7 को ग्राहकों ने हमेशा सड़क पर अपनी शानदार उपस्थिति और बहुमुखी प्रदर्शन के लिए पसंद किया है। ऑडी क्यू7 के साथ, कंपनी अब इसे नए डिजाइन और विशेषताओं के साथ एक पायदान ऊपर ले जा रही है।" ऑडी इंडिया ने कहा कि क्यू7 प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी जैसे दो अलग-अलग मॉडल में उपलब्ध होगी।
- नयी दिल्ली । रियल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने दिल्ली के मोती नगर में अपनी नयी आवासीय परियोजना में 1,500 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची हैं, जो लग्जरी अपार्टमेंट की मजबूत मांग को दर्शाता है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। डीएलएफ ने शुक्रवार को मोती नगर के शिवाजी मार्ग पर तीन करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत के साथ 913 इकाइयों वाली अपनी लग्जरी आवासीय परियोजना ‘वन मिडटाउन' पेश की थी। डीएलएफ इस परियोजना को सिंगापुर सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी के साथ मिलकर विकसित कर रही है।डीएलएफ लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने ‘‘नयी लग्जरी आवासीय परियोजना- वन मिडटाउन के पहले चरण में लगभग 1,500 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है।'' कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि उसने कितनी इकाइयां बेची है।इस परियोजना में चार टावर हैं और प्रत्येक में 39 मंजिलें हैं। इनमें दो, तीन या चार बैडरूम के 913 अपार्टमेंट हैं। कंपनी इन 913 इकाइयों को चरणबद्ध ढंग से बेचेगी। बिक्री बुकिंग पर टिप्पणी करते हुए डीएलएफ होम डेवलपर्स लिमिटेड के समूह कार्यकारी निदेशक और मुख्य कारोबार अधिकारी आकाश ओहरी ने कहा, ‘‘पूरी दुनिया जिस चुनौतीपूर्ण वक्त से गुजर रही है, उसके मद्देनजर हम खुश हैं कि इस पेशकश की ऐसी शुरुआत हुई है।'' उन्होंने कहा कि ये आंकड़े प्रभावशाली हैं और इस परियोजना के निहित मूल्य को दर्शाते हैं।
- नयी दिल्ली। देश भर में खुदरा बिक्री दिसंबर 2021 में सात प्रतिशत बढ़कर कोरोना वायरस महामारी के पूर्व स्तर (दिसंबर 2019) पर पहुंच गई। खुदरी बिकी की गति हालांकि समीक्षाधीन महीने के अंतिम सप्ताह में घट गई। भारतीय खुदरा विक्रेता संघ (आरएआई) ने मंगलवार को अपने ताजा खुदरा व्यापार सर्वेक्षण में कहा कि दिसंबर 2021 में देखी गई वृद्धि दिसंबर 2020 की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है। आरएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कुमार राजगोपालन ने एक बयान में कहा, "दिसंबर 2021 में ज्यादातर समय खुदरा कारोबार स्थिर विकास पथ पर था लेकिन महीने के अंतिम सप्ताह में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के कारण इसमें गिरावट देखी गई।" सर्वेक्षण के अनुसार दिसंबर 2019 की तुलना में सौंदर्य, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत देखभाल जैसे श्रेणी में दिसंबर 2021 के दौरान खुदरा बिक्री सात प्रतिशत घट गई। ये श्रेणियां सबसे अधिक प्रभावित हुई है। वही इस दौरान फर्नीचर और साज-सामान की खुदरा बिक्री में भी पांच फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
- नयी दिल्ली। बहुमूल्य धातुओं के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में तेजी के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 104 रुपये बढ़कर 46,606 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। चांदी की कीमत भी 408 रुपये के लाभ के साथ 59,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 59,292 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,809 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 22.63 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में मंगलवार को सोने का हाजिर भाव आधा प्रतिशत की तेजी के साथ 1,809 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। इससे यहां सोने की कीमतों में मजबूती आयी। अमेरिकी बांड प्रतिफल में गिरावट और डॉलर के कमजोर होने के कारण सोने की कीमतों में तेजी रही।''
-
नयी दिल्ली । डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम ने सोमवार को कहा कि दिसंबर तिमाही में उसके मंच से वितरित कर्जों की संख्या एवं कर्ज की रकम दोनों चार गुने से भी अधिक बढ़ गई। पेटीएम ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2021 में उसने 2,180 करोड़ रुपये मूल्य के 44 लाख कर्ज बांटे जबकि वर्ष 2020 की समान अवधि में यह आंकड़ा 8.81 लाख कर्जों एवं 470 करोड़ रुपये के कर्ज का था। कंपनी के मुताबिक इस तिमाही में उसका सकल कारोबार मूल्य (जीएमवी) दोगुने से भी अधिक होकर 2.5 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह आंकड़ा अक्टूबर-दिसंबर 2020 में 1.12 लाख करोड़ रुपये रहा था। पेटीएम ने अपनी सूचना में कहा, "हमारे मासिक लेनदेन उपयोगकर्ता (एमटीयू) में वर्ष 2020-21 और फिर 2021-22 की पहली दो तिमाहियों में भी लगातार बढ़त देखी गई है। यह सिलसिला तीसरी तिमाही में भी बरकरार है। इस दौरान 6.44 करोड़ औसत एमटीयू जुड़े हैं।
-
नयी दिल्ली। रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (आरसीआईएल) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए चुकता शेयर पूंजी पर 17.5 प्रतिशत की दर से अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। रेल मंत्रालय के तहत आने वाले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम ने कहा कि लाभांश का कुल भुगतान करीब 56 करोड़ रुपये बैठेगा। आरसीआईएल के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में अंतरिम लाभांश देने का फैसला किया गया। निदेशक मंडल ने अंतरिम लाभांश भुगतान के लिए 21 जनवरी, 2022 की ‘रिकॉर्ड तिथि' तय की है। -
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्य संबंधित समस्याओं के वैज्ञानिक और तकनीकी समाधान के लिए सोमवार को केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय की अपील की। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के साथ अलग-अलग व्यापक प्रयास किया जा रहा है। इस प्रयास का मकसद राज्यों में उन क्षेत्रों की पहचान करना है, जहां प्रौद्योगिकी के जरिये कई प्रकार की समस्याओं का समाधान करके आम लोगों के जीवन को आसान बनाया जा सके। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में बर्फ हटाने वाली प्रौद्योगिकी से लोगों की मदद की जा सकती है, जबकि पुडुचेरी और तमिलनाडु में लोगों को समुद्र तट के रखरखाव और नवीनीकरण से मदद मिल सकती है। केंद्रशासित प्रदेशों और राज्यों के सभी विज्ञान मंत्रालयों और विज्ञान विभाग के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिंह ने अपनी बात रखी। मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र-राज्य के बीच समन्वय को लेकर अगले हफ्ते से राज्य सरकारों के साथ उनकी कई बैठकें प्रस्तावित हैं। इस समन्वय का मकसद समस्याओं की पहचान और उनके समाधान से लेकर राज्य और स्थानीय सरकार के स्तर पर विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवप्रवर्तन (एसटीआई) का इस्तेमाल करना है। मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय जल्द ही राज्यों के सभी मुख्य सचिवों को राज्य सरकार के विशेष प्रस्ताव या जरूरत को लेकर पत्र लिखेगा और इसके लिए एक नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा ताकि समन्वय सुचारु रूप से चलता रहे। मंत्री ने कहा कि वह भारत के सामने आने वाली समस्याओं और उसके प्रभावी समाधानों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन की योजना बना रहे हैं, लेकिन यह सम्मेलन केंद्र और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विज्ञान मंत्रालयों और विभागों के साथ उनकी बैठकों के पूरा होने के बाद किया जाएगा। सिंह ने कहा कि यह कदम केंद्र स्तर के मंत्रालयों और विभागों के साथ एक प्रयोग की सफलता के मद्देनजर उठाया गया है, जिसके तहत तकनीकी समाधान और सहायता के लिए 33 मंत्रालयों से 168 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। प्रस्ताव देने वालों में अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग भी शामिल थे।
- -
नयी दिल्ली। साधारण बीमा कंपनियों का सकल प्रत्यक्ष लिखित प्रीमियम दिसंबर, 2021 में 7.3 प्रतिशत बढ़कर 18,953.09 करोड़ रुपये हो गया। बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा ने सोमवार को दिसंबर के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले दिसंबर, 2020 में साधारण बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम 17,662.32 करोड़ रुपये रहा था। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के मुताबिक, दिसंबर, 2021 में देश में सक्रिय 24 सामान्य बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम 16,109.62 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान अवधि के 15,463.51 करोड़ रुपये से 4.2 फीसदी अधिक है। रिपोर्ट के मुताबिक, पांच एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनियों का दिसंबर, 2021 में सकल प्रीमियम 1,740.15 करोड़ रुपये रहा जो दिसंबर, 2020 के 1,325.03 करोड़ रुपये की तुलना में 31.3 प्रतिशत अधिक है। दो विशेषीकृत सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों भारतीय कृषि बीमा कंपनी और ईसीजीसी लिमिटेड के सकल प्रीमियम में पिछले महीने 26.3 फीसदी का उछाल देखा गया। यह एक साल पहले के 873.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,103.33 करोड़ रुपये रहा। साधारण बीमा क्षेत्र की सभी 31 कंपनियों का सम्मिलित सकल प्रीमियम अप्रैल-दिसंबर, 2021 के दौरान 1,61,081.60 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की समान अवधि के 1,44,879.54 करोड़ रुपये की तुलना में 11.18 प्रतिशत अधिक है।
-
नयी दिल्ली। इक्विटी म्यूचुअल फंड में पूंजी प्रवाह दिसंबर में दोगुना से अधिक होकर 25,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका कारण नियमित तौर पर निवेश की योजना यानी एसआईपी के प्रति बढ़ता रुझान और मल्टी-कैप कोष श्रेणी में पूंजी प्रवाह का बढ़ना है। म्यूचुअल फंड कंपनियों के निकाय एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार यह लगातार 10वां महीना है जब शुद्ध रूप से मासिक प्रवाह बढ़ा है। इससे पहले, नवंबर में शुद्ध रूप से 11,615 करोड़ रुपये, अक्टूबर मे 5,215 करोड़ रुपये, सितंबर में 8,677 करोड़ रुपये और अगस्त में 8,666 करोड़ रुपये का पूंजी प्रवाह हुआ था। आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में शुद्ध रूप से 25,077 करोड़ रुपये का पूंजी प्रवाह हुआ जो जुलाई के बाद सर्वाधिक है। जुलाई महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड में शुद्ध रूप से 25,002 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। इक्विटी यानी शेयर बाजार में निवेश से जुड़ी योजनाओं में शुद्ध रूप से प्रवाह मार्च, 2021 से जारी है और इस दौरान शुद्ध रूप से 1.1 लाख करोड़ रुपये का पूंजी निवेश हुआ। यह म्यूचुअल फंड की इक्विटी से जुड़ी योजनाओं के प्रति निवेशकों के सकारात्मक रुझान को दर्शाता है। आंकड़ों के अनुसार, प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति दिसंबर के अंत में 37.72 लाख करोड़ रुपये रही, जो नवंबर के अंत में 37.34 लाख करोड़ रुपये थी। मासिक एसआईपी योगदान दिसंबर में 11,305 करोड़ रुपये रहा, जो नवंबर में 11,005 करोड़ रुपये था। साथ ही एसआईपी या सिप खातों की संख्या 4.78 करोड़ से बढ़कर 4.91 करोड़ पहुंच गयी। एम्फी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन एस वेंकटेश ने कहा, ‘‘एसआईपी आम आदमी के लिये निरंतर निवेश और बचत के अनुशासित तरीके का पसंदीदा माध्यम रहा है। यह बढ़ते खातों की संख्या से स्पष्ट है।
- दुबई। खाड़ी क्षेत्र के सबसे बड़े व्यापारिक मेले दुबई एक्सपो-2020 में स्थित ‘इंडिया पवेलियन' के सोमवार को 100 दिन पूरे हो गए। इस दौरान 7.40 लाख से अधिक लोग भारतीय पवेलियन में सांस्कृतिक और भौगोलिक विविधता को देखने के लिए पहुंचे। एक्सपो स्थित भारतीय पवेलियन के 100 दिन पूरे होने के मौके पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में कहा कि पूरी दुनिया इसे नवाचार, वृद्धि एवं अवसरों के केंद्र के तौर पर देख रही है। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय प्रगति की कहानी के महान उत्सव को अनुभव करने के लिए पवेलियन में पहुंचे।'' इस पवेलियन का उद्घाटन गोयल ने ही गत वर्ष एक अक्टूबर को किया था। एक्सपो में आने वाले दर्शकों के बीच इंडिया पवेलियन खासा आकर्षण का केंद्र रहा है। गत आठ जनवरी तक 7,40,356 लोग इस पवेलियन में पहुंच चुके हैं। दुबई एक्सपो 31 मार्च, 2022 तक चलेगा। इंडिया पवेलियन में इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान पर्यटन गतिविधियों पर खासा जोर दिया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 2.5 अरब डॉलर का निवेश जुटाने के लिए छह समझौते भी किए हैं। इंडिया पवेलियन में भारत के कई वरिष्ठ मंत्री भी शिरकत कर चुके हैं। गोयल के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, बिजली मंत्री आर के सिंह और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर भी दुबई एक्सपो में शामिल हो चुके हैं।
- नयी दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने गुरुग्राम स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र में 60 लाखवां वाहन तैयार किया है। कंपनी एक्सेस-125, जिक्सर-250 और 150 सीरीज, बर्गमैन स्ट्रीट और हाल ही में पेश की गई एवेनिस-125 जैसे उत्पाद बेचती है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक सतोशी उचिदा ने कहा, ‘‘इस साल देश में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के 15 साल पूरे हो रहे हैं। इसके साथ ही भारत में हमारे गुरुग्राम संयंत्र से हमारा उत्पादन 60 लाख वाहन हो गया है।'' उन्होंने कहा कि यह मील का पत्थर भारत में ग्राहकों को बेहतर उत्पाद देने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।