- Home
- देश
-
कांस्टेबल पिता ड्यूटी पर गए थे
टोंक। राजस्थान के टोंक शहर के जिंसी रोड पर सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई। बच्ची की उम्र 7 साल और उसके भाई की 3 साल थी। हादसे में बच्चों का चाचा भी गंभीर घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, दोनों बच्चों का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। घटना बुधवार सुबह की है। बच्चों के पिता पुलिस में कांस्टेबल हैं, जो ड्यूटी पर थे।
पुलिस के अनुसार बच्चों के चाचा नितेश (35) अपनी 7 साल की भतीजी साक्षी को ट्यूशन छोडऩे जा रहे थे। तभी 3 साल का भतीजा अक्षत उर्फ कान्हा भी जिद करके बहन को छोडऩे जाने के लिए बाइक पर बैठ गया। वह जिंसी रोड पर पहुंचे ही थी तभी रेत भरकर जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनों गिर गए। हादसे में साक्षी का सिर ट्रैक्टर के नीचे आने से कुचल गया। उसके भाई को भी गंभीर चोट लगी, जिससे दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे नितेश की हालत गंभीर है। उन्हें जयपुर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मॉर्चरी के बाहर कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में परिजन यहां पहुंचे। आरोपी ट्रैक्टर का ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। मृतक बच्चों के पिता राजेश शर्मा पुलिस में हैं, जो वायरलेस विभाग में ड्यूटी करते हैं। वहीं, मां गृहणी है। पिता ड्यूटी पर गए हुए थे। इसलिए चाचा नितेश बच्चों को लेकर निकला था, जो अविवाहित है।
-
सीवान। बिहार में सीवान में एक पिता का कलेजा तब फट गया, जब उन्होंने 18 घंटे से लापता अपने बेटे की लाश देखी। किसी ने उनके बेटे की न केवल बेरहमी से हत्या की, बल्कि उसके दोनों हाथ-पैर और सिर भी काट डाले। युवक की क्षत-विक्षत लाश मैरवा रेलवे स्टेशन के पीछे एक बंद बोरे से मंगलवार दोपहर को बरामद हुई तो इलाके में सनसनी फैल गई। बोरे को खोला गया तो युवक का केवल धड़ मिला। दोनों हाथ-पैर और सिर गायब थे। अपने कलेजे के टुकेड़े की ऐसी हालत देख पिता फूट-फूटकर रोने लगे।
शव को देखने के लिए स्टेशन पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानेदार संजीव कुमार ने बताया कि स्टेशन के पीछे से एक युवक का धड़ बरामद हुआ है। उसके दोनों हाथ-पैर और सिर की तलाश की जा रही है। इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। धड़ हत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। मृतक की पहचान माल गोदाम रोड के चाय विक्रेता छोटेलाल पटेल के बेटे राजेश पटेल के रूप में हुई है।
मृतक के पिता का कहना है कि राजेश सोमवार शाम से अपने घर से अचानक गायब हो गया था। काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं लौटा। इसके बाद मंगलवार सुबह भी उसकी खोजबीन लेकिन नहीं मिला। दोपहर में उसकी लाश स्टेशन से बरामद हुई तो सन्न रह गए। उन्होंने पुलिस के हत्यारे की गिरफ्तारी मांग की।
पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने रेलवे स्टेशन के पीछे जीआरपी क्वार्टर के पास लावारिस जूट के बोरे को लोगों ने देखा। इसके बाद बोरे को खोलकर कुछ लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। जहां बोरा रखा हुआ था वहां खून के कोई भी निशान नहीं मिले। देखते ही देखते लोगों की भीड़ स्टेशन पर लग गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। - बांदा (उप्र)। बांदा जिले के जसपुरा कस्बे के एक किसान ने सोमवार की रात खेत में लगे पेड़ से फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। परिजन आत्महत्या की वजह आवारा मवेशियों द्वारा खेत में खड़ी फसल को चर जाना बता रहे हैं।जसपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जसपुरा कस्बे के रहने वाले किसान सुभाष सिंह (55) का शव मंगलवार सुबह खेत में लगे पेड़ में लगे फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृत किसान के बेटे राहुल सिंह ने पुलिस को बताया कि 15 बीघे कृषि भूमि के काश्तकार उनके पिता सोमवार की देर शाम फसल की रखवाली करने के लिए खेत गए थे, लेकिन आधी रात तक घर न लौटने पर उनकी खोजबीन की गयी तो शव फांसी के फंदे से लटका मिला जिसकी सूचनी पुलिस को सूचना दी। किसान के परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि तीन दिन में करीब 10-12 बीघे खेत की फसल आवारा मवेशियों द्वारा चर लिए जाने से क्षुब्ध होकर किसान सुभाष सिंह ने आत्मघाती कदम उठाया है।
- जम्मू। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को एक यात्री वाहन सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाहन खवास इलाके से राजौरी की तरफ आ रहा था और लट्टी के पास दुर्घटन का शिकार हो गया।अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ।उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
- नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 सेक्टर थाने के एच्छर चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पत्नी के ससुराल लौटने के लिए तैयार नहीं होने से क्षुब्ध होकर आत्मदाह कर लिया। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि गुरुग्राम का रहने वाला आसींदुल हक नामक व्यक्ति की पत्नी का मायका थाना बीटा-2 क्षेत्र के एच्छर गांव में है। उन्होंने बताया कि हक का कथित तौर पर उसकी पत्नी से विवाद हो गया था जिसकी वजह से वह मायके चली आई थी।सिंह ने बताया कि बीती रात को वह अपनी पत्नी को विदा कराने के लिए गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा आया, लेकिन पत्नी ने ससुराल जाने से मना कर दिया जिससे नाराज होकर उसने कथित तौर पर पेट्रोल अपने ऊपर छिड़क कर आग लगा ली। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। (प्रतीकात्मक फोटो)
- देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषिगंगा घाटी में आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या मंगलवार को 28 तक पहुंच गई जबकि एनटीपीसी की क्षतिग्रस्त तपोवन—विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना की सुरंग में फंसे 30—35 लोगों को बाहर निकालने के लिए सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ) , भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी)और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ)का संयुक्त बचाव और राहत अभियान युद्धस्तर पर जारी रहा ।रविवार को ऋषिगंगा घाटी में पहाड़ से गिरी लाखों मीट्रिक टन बर्फ के कारण ऋषिगंगा और धौलीगंगा नदियों में अचानक आई बाढ में अभी करीब 170 अन्य लोग लापता हैं ।एसडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 28 व्यक्तियों के शव विभिन्न एजेंसियों द्वारा अलग—अलग स्थानों से बरामद हो चुके हैं । एसडीआरएफ ने कहा कि उनके तलाशी दस्ते रैंणी, तपोवन, जोशीमठ, रतूडा, गौचर, कर्णप्रयाग, रूद्रप्रयाग क्षेत्रों में अलकनंदा नदी में शवों की तलाश कर रहे हैं । सोमवार शाम को आपदाग्रस्त तपोवन क्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार सुबह क्षेत्र का हवाई सर्वेंक्षण किया और हादसे में घायल हुए लोगों से अस्पताल में मुलाकात की और उनका हालचाल जाना ।ऋषिगंगा और तपोवन बिजली परियोजनाओं में काम करने वाले और आसपास रहने वाले करीब आधा दर्जन लोग आपदा में घायल हुए हैं । तपोवन में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इस समय प्राथमिकता सुरंग के अंदर फंसे लोगों तक पहुंचने और ज्यादा से ज्यादा लोगों का जीवन बचाना है । एनटीपीसी की सुरंग में बचाव और राहत कार्यों के संचालन में भारी मलबे तथा उसके घुमावदार होने के कारण आ रही मुश्किलों के बावजूद उसका आधे से ज्यादा रास्ता अब तक साफ किया जा चुका है और अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही वहां फंसे लोगों से संपर्क हो सकेगा ।
-
पानीपत। हरियाणा के पानीपत में सेक्टर-29 थाना क्षेत्र की बिहौली रोड पर एक कार चालक ने पीछे से दो चचेरे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आरोपी चालक कार समेत मौके से भाग निकला। घायलों को ऑटो से सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां एक भाई को मृत घोषित कर दिया गया। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय प्रदीप सोमवार देर शाम को खाना खाने के बाद अपने चचेरे भाई के साथ बिहौली रोड पर टहल रहा था। जब वह दोनों गैस एजेंसी के पास पहुंचे तो पीछे से आए टाटा इंडिगो कार के चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आरोपी चालक कार समेत मौके से भाग निकला। राहगीरों ने उन्हें ऑटो से सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई ने कार के नंबर के साथ अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। प्रदीप की चार साल पहले शादी हुई थी। परिवार को पत्नी और एक बेटा व एक बेटी है।
-
जालौन। उत्तरप्रदेश के जालौन जिले में कार की टक्कर से बाइक सवार तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उमरी निवासी धन सिंह (35) अपने दोस्तों तेज सिंह (40) और मुन्नीलाल (60) के साथ एक शादी समारोह में शमिल होने बाइक से उरई गया हुआ था। शादी में शामिल होकर तीनों लोग देर रात वापस घर लौट रहे थे। तभी कोंच कस्बे के बाहर ग्राम पनियारा और पडऱी के बीच तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमे मौके पर ही धन सिंह की मौत हो गई जबकि तेज सिंह और मुन्नीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां मंगलवार सुबह इनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों दोस्त एक ही गांव के हैं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
-
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया शोक
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सुबह बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। वाराणसी से अंतिम संस्कार कर लौट रहे पिकअप सवार लोग मंगलवार को बड़े हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर घायल हो गए। ये हादसा जलालपुर थाना इलाके के लहनपुर के पास हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कलेक्टर ने सात लोगों के मौत की पुष्टि की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर पीडि़तों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- उत्तर प्रदेश में वाराणसी-जौनपुर सीमा के पास हुए एक सड़क हादसे में लोगों की मौत का दुखद समाचार मिला है। मैं इन सभी लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही इस दुर्घटना में घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र के लहगपुर गांव के पास उस समय हाहाकार मच गया, जब वाराणसी से दाह संस्कार कर लौट रही एक पिकअप और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग दहल गए। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर ही 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर और 8 लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। अस्पताल ले जाते समय एक ने दम तोड़ दिया तो कुछ समय बाद एक और की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पहुंची और बचाव कार्यों में जुट गई थी। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार ने बताया कि एक पिकअप में सवार लोग वाराणसी से दाह संस्कार करके जौनपुर लौट रहे थे। घटना जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर और कलेक्टर मनीष कुमार वर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों और परिजनों से मुलाकात की।
- नई दिल्ली। .केन्द्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस पर किसानों की च्ट्रैक्टर परेडज् के दौरान लाल किले में हुई घटना के आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने यह गिरफ्तारी की। पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के मामले में अभिनेता दीप सिद्धू तथा तीन अन्य की गिरफ्तारी में मददगार हो सकने वाली जानकारी देने पर एक लाख रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा भी की थी।गौरतलब है कि केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के समर्थन में 26 जनवरी को किसानों ने च्ट्रैक्टर परेडज् निकाली थी और इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़पें हुई थीं। इस दौरान बहुत से प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किले तक पहुंच गए थे और उन्होंने वहां एक ध्वजस्तंभ में धार्मिक झंडा लगा दिया था।
- नई दिल्ली।. वैज्ञानिकों को असम और अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित हिमबस्ती गाँव में भूकंप का पहला भूगर्भीय साक्ष्य मिला है। इतिहासकारों ने इसे इस क्षेत्र में बड़े विनाश का कारण बने सदिया भूकंप के रुप में दर्ज किया है। ऐतिहासिक दस्तावेजों के अनुसार 1667 ईस्वी में आए इस भूकंप ने सदिया शहर को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया था।यह खोज पूर्वी हिमालय क्षेत्र में भूंकप की संभावना वाले क्षेत्रों की पहचान करने और उसके अनुरुप यहां निर्माण गतिविधियों की योजना बनाने में मददगार हो सकती है।ऐतिहासिक अभिलेखागारों में पूर्वी हिमालय क्षेत्र में अक्सर आने वाले ऐसे भूकंपों के बारे में भूवैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं होने की बात कही गई है। ऐसे में ये सवाल उठना स्वाभिक था कि लाखों की आबादी वाले ऐसे क्षेत्र में आते रहे भूकंपों के बारे में कोई जानकारी अभी तक क्यों नहीं जुटाई जा सकी या इन्हें नजरअंदाज किया गया।भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी ) के तहत एक स्वायत्त अनुसंधान संस्थान वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान (डब्लूआईएचजी) के वैज्ञानिकों ने अरुणाचल प्रदेश के हिमबस्ती गाँव के उस क्षेत्र में उत्खनन किया जहाँ 1697 में सादिया भूकंप आने के ऐतिहासिक साक्ष्य मिले हैं। उत्खनन में प्राप्त इन साक्ष्यों का आधुनिक भूवैज्ञानिक तकनीकों के माध्यम से विश्लेषण किया गया।अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया कि इस क्षेत्र में जमीन के नीचे चट्टानें खिसकने से आए भूकंप के निशान नदियों और झरनों के पास सतह के उपर जमा भूगर्भीय पदार्थों के रूप में मौजूद हैं। इस बारे में और गहन अध्ययन के लिए वैज्ञानिकों ने यहां उत्खनन स्थल से इक्कीस रेडियोकार्बन नमूने इकठ्ठा किए।उन्होंने सुबनसिरी नदी के डेल्टा क्षेत्र में गादर वाले स्थान पर बड़े बड़े वृक्षों की टहनियां (सदिया सुबनसिरी नदी के दक्षिण-पूर्व में लगभग 145 किमी दूर स्थित है) गाद में दबी पाईं जो यह बताता है कि भूकंप के बाद भी छह महीने तक आते रहे इसके हल्के झटकों की वजह से नदी में इतनी मिट्टी और मलबा जमा हो गया था कि उसकी सतह उपर उठ गई। यह शोध हाल ही में 'साइंटिफिक रिपोर्ट' पत्रिका में प्रकाशित हुई है।लोहित नदी के दाहिने किनारे पर घने वनों से आच्छादित पूर्वी हिमालय क्षेत्र के घास से ढके मैदानी इलाके में मौजूद रहकर सादिया में सदियों पहले आए भूकंप का अध्ययन काफी मायने रखता है। इससे घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में भूकंप के खतरे वाले इलाकों को पहचानने तथा आगे यहां आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की योजनाएं बनाने में काफी मदद मिलेगी।
- जयपुर। राजस्थान विधानसभा का आगामी सत्र में भाजपा राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, सम्पूर्ण किसान कर्जामाफी सहित विभिन्न जनहित के मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरेंगी।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां बताया कि इस बारे में चर्चा करने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को होगी जिसमें सभी विधायक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।पूनियां ने संवाददाताओं से कहा कि इस सत्र में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, सम्पूर्ण किसान कर्ज माफी इस तरीके के तमाम मुद्दे रहेंगे, जिन पर हम सरकार को घेरेंगे, इन मुद्दों पर सदन में गंभीर चर्चा की आवश्यकता रहेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से लेकर कुछ राज्यव्यापी मुद्दों पर प्रश्न भी लगाये हैं और बाकि दूसरे अन्य उपायों के जरिए अपनी बात को उठाने की कोशिश करेंगे।
- यमुनानगर (हरियाणा)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के नेता दर्शन लाल जैन का सोमवार को निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।समाज सेवा के प्रति जीवन समर्पित करने वाले जैन पौराणिक सरस्वती नदी की तलाश के काम में भी शामिल थे। उनका निधन सोमवार को हरियाणा के यमुनानगर जिले में जगाधरी स्थित आवास में हुआ। उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं।सामाजिक कार्य में उनके योगदान के लिए उन्हें 2019 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया और वह हरियाणा में कई शैक्षणिक सस्थानों की स्थापना में भी शामिल रहे हैं। वह जगाधरी में सरस्वती विद्या मंदिर के संस्थापक सदस्य थे। इसकी स्थापना 1954 में हुई। गरीब बच्चों और लड़कियों की शिक्षा समेत कई अन्य क्षेत्रों में वह लगातार काम करते रहे। वह यमुनानगर में लड़कियों के लिए डीएवी कॉलेज निर्माण के संस्थापक सचिव थे। यह 1957 में क्षेत्र का लड़कियों का पहला कॉलेज था। मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी यादें हमेशा दिलों में रहेंगी।
- - कोविड से स्वस्थ होने की दर 97.2 प्रतिशत हुईनई दिल्ली। देश में अब तक 58 लाख 12 हजार लोगों को कोविड के टीके लगा दिए गये हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 36 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। कल 12 राज्यों-असम, बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, ओडिशा, राजस्थान, त्रिपुरा और उत्तराखंड में टीकाकरण की खबरें हैं।इस बीच, देश में कोविड से स्वस्थ होने की दर 97.20 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घटों के दौरान 11 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुए। मंत्रालय ने कहा है कि अब तक एक करोड़ पांच लाख से अधिक रोगी इस संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 48 हजार 609 हैं जो कि संक्रमित मामलों का केवल 2.37 प्रतिशत है।पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 11 हजार 831 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। अब तक देश में एक करोड़ आठ लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 84 रोगियों की इस संक्रमण से मौत हुई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढकर एक लाख 55 हजार से अधिक हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न प्रयोगशालाओं में पांच लाख 32 हजार कोरोना वायरस के नमूनों की जांच की जा चुकी है। पूरे देश में 20 करोड़ 19 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।
- नई दिल्ली। इराक के एक नौ महीने के बच्चे को दिल्ली के एक अस्पताल में लीवर प्रत्यारोपण के बाद नया जीवन मिला। एक वर्ष से कम आयु के बच्चों में इस तरह के प्रत्यारोपण को जोखिम भरा माना जाता है। हालांकि, नयी दिल्ली के मणिपाल अस्पताल के डॉक्टरों ने चुनौती स्वीकारी और तीन जनवरी को अली हमाद की नौ घंटे लंबी सर्जरी की।अस्पताल ने कहा कि हमाद की मां ने अपने बेटे की जान बचाने के लिए अपने लीवर का एक हिस्सा दे दिया, जो तीन बच्चों के बाद पैदा हुआ था जिनकी शायद इसी तरह की बीमारी से मौत हो गई थी जिनका समय पर इलाज नहीं किया जा सका था। हमाद को 26 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। लीवर प्रत्यारोपण और हेपटो-पैनक्रियाटिक-बिलियरी सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. शैलेन्द्र लालवानी के अनुसार, लीवर में रक्त की आपूर्ति नहीं होना किसी भी लीवर प्रत्यारोपण करने वाली टीम के लिए एक बड़ी चुनौती है क्योंकि प्रत्यारोपण वाले बाल रोगियों में नाड़ी संबंधी जटिलताएँ अधिक होती हैं। उन्होंने कहा, "तीन जनवरी को बच्चे का प्रत्यारोपण किया गया। यकृत धमनी में कोई प्रवाह नहीं था। हमने लीवर में रक्त का प्रवाह देने के लिए नस ग्राफ्ट लगाया। सर्जरी के बाद बच्चे को वेंटिलेटर पर आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया।"डॉक्टर ने कहा, ''हमाद को अगली सुबह वेंटिलेटर से हटा दिया गया और अगले कुछ दिनों में, धीरे-धीरे उसे मुँह में खिलाना भी शुरू कर दिया। अंतत: सर्जरी के 20 दिनों के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।'' अस्पताल में कंसल्टेंट पैडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट और हेपेटोलॉजिस्ट डॉ. सुफला सक्सेना ने कहा, ''ऐसे मामलों में समय पर उपचार?? बहुत महत्वपूर्ण है और हमाद सही समय पर अस्पताल आ गया। यह मामला किसी वास्तविक चमत्कार से कम नहीं है।'
- रायबरेली। रायबरेली जिले में एक टेलर द्वारा कपड़े की सिलाई ठीक से न करने पर उसको अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।दरअसल, रायबरेली जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ले में न्यू बॉम्बे टेलर नाम से मृतक अब्दुल मजीद खान अपनी दुकान चलाता था। बताया जा रहा है कि शर्ट की फिटिंग को लेकर मृतक टेलर और आरोपी ग्राहक सलीम के बीच कहासुनी होने लगी और फिर विवाद हाथापाई में तब्दील हो गया, जिसके बाद टेलर अचानक गश खाकर गिर गया, आनन-फानन में लोगों ने टेलर को जिला अस्पताल पहुंचाया मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक टेलर मजीद की मौत के बाद नाराज परिजनों ने आरोपी ग्राहक सलीम पर मारपीट व हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। टेलर की मौत मामले सीओ सिटी ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में टेलर की मौत का मामला सामने आया है, सभी पहलुओं पर जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मौत के कारणों के सवाल पर सीओ सिटी ने कहा कि मृतक के परिजनो का आरोप है कि शर्ट की फिटिंग ठीक नहीं आई थी जिस पर आरोपी द्वारा मृतक से धक्कामुक्की व मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हो गई।
- बेंगलुरू । प्यार में ब्रेकअप से नाराज एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका से बदला लेने के लिए उसकी स्कूटी को आग के हवाले कर दिया। जब इतने पर भी उसका मन नहीं भरा तो उसने प्रेमिका को जान से मारने की धमकी भी दे डाली।यह मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू का है। यहां की एक छात्रा ने एक्स-बॉयफ्रेंड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तब जाकर मामला सामने आया। पीडि़ता ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी संजय ने ब्रेकअप के बाद उसे देख लेने की धमकी देते हुए उसकी मां को भी मारने की धमकी दी है। लड़की ने बताया कि करीब साल भर पहले मां को उसकी दोस्ती की खबर लगी तो उन्होंने इस रिलेशनशिप पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद उसने बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ता तोड़ दिया था। ब्रेकअप के बाद आरोपी आशिक ने अजीबो-गरीब हरकतें शुरू कर दी थीं। पीडि़ता ने ये भी कहा, ' वो ब्रेकअप के बाद से ही उसे मेंटली टॉर्चर कर रहा था। पिछले महीने 12 जनवरी को वह उसके घर आया और जान से मारने की धमकी भी दी। 'लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि संजय ने बीती 2 फरवरी को उसकी स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। लड़की ने बताया कि उसकी स्कूटी घर के बाहर खड़ी थी। पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।---
- फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के रसूलपुर क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने बताया कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के गालिब नगर निवासी आरोपी जाबिर नाई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 500 ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की। उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जाती है। उसके पास से करीब 50 हजार रुपये मूल्य का पांच किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया है। पांडे ने बताया कि पुलिस पकड़े गए आरोपी तस्कर से सख्ती से पूछताछ कर रही है।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश के जिन राज्यों में स्कूली शिक्षा का माध्यम क्षेत्रीय भाषाएं हैं, उनमें वे कम से कम एक-एक मेडिकल कॉलेज स्थापित होते देखना चाहते हैं।वे आज असम के सोनितपुर जिले में ढेकियाजुली में असम माला कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में सड़कों के बुनियादी ढांचे का विकास करके सड़क संपर्क बढ़ाना और राज्य की आर्थिक प्रगति सुनिश्चित करना है।असम में हाल में शुरू की गई अनेक विकास परियोजनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि समूचा पूर्वोत्तर क्षेत्र, विकास के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है और इसमें असम की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि असम इस बात की मिसाल है कि किसी तरह सामूहिक प्रयासों से अच्छे नतीजे प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2016 तक असम में मेडिकल कॉलेजों की संख्या केवल छह थी। लेकिन पिछले पांच वर्षों में ही छह और मेडिकल कॉलेज वहां खोले गए हैं।श्री मोदी ने कहा कि असम के स्वाधीनता सेनानियों ने 1942 में हमारे तिरंगे झंडे के सम्मान की रक्षा और देश की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन बलिदान किया। उन्होंने कहा कि आज भारत के बहादुर नौजवान जाग उठे हैं और अपने स्वाधीनता सेनानियों और उनके बलिदानों से प्रेरणा प्राप्त कर रहे हैं।----
-
झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में चिड़ावा के ओजटू बाईपास पर रविवार सुबह हरियाणा रोडवेज की बस और एक कार की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। कार सवार गुरुग्राम से गुढ़ागौडज़ी के मझाऊ में एक शोक सभा के लिए जा रहे थे। घटना के वक्त कार में कुल पांच लोग सवार थे। इनमें से सुरेश और कर्मवीर की मौत हो गई। मुकेश, मूलचंद और भोमाराम हादसे में घायल हो गए। घायलों को चिड़ावा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से उन्हें झुंझुनूं रैफर कर दिया गया है। कार सवार लोग गुरुग्राम की एक ही कंपनी में काम करते हैं। जो अपने साथी सत्यवीर के पिता के निधन पर शोक सभा में शामिल होने के लिए एक कार से मझाऊ के लिए निकले थे। सुबह कार चिड़ावा में सामने से आ रही रोडवेज बस से टकरा गई। दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रस्सों-लोहे के सरियों से गाड़ी के दरवाजे खोल कर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने ओजटू में चिड़ावा-झुंझुनूं हाइवे तिराहे पर ब्रेकर नही होने से दुर्घटना बढऩे की बात कही। सरपंच संघ के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद डांगी ने सड़क के तीनों तरफ ब्रेकर बनवाने की मांग उठाई। हादसे के बाद मौके पर वाहनों का जाम लग गया। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने खुलवाया।
-
बेरी। हरियाणा के डीघल गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। एक आरोपी पिता ने अपनी दस साल की मासूम बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। वारदात के पीछे नशे के लिए हैवान बने आरोपी पिता की कहानी है। आरोपी डीघल गांव का आनंद शराब पीने से रोकने पर अपने पूरे परिवार को खत्म करना चाहता था। सुबह 5 बजे ही आरोपी ने परिवार पर हमला किया। सबसे पहले आरोपी ने अपने 8 साल के बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला किया। लेकिन आरोपी की पत्नी की आंख खुल गई और उसने बेटे को बेड से खींच लिया।बेटे के कुल्हाड़ी कंधे के पास लगी। इसके बाद आरोपी की पत्नी बेटे को लेकर पास के कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया। इसी बीच आरोपी ने बेड पर सो रही 10 साल की बेटी की गर्दन पर कुल्हाड़ी मार दी। मासूम की बेड पर ही मौत हो गई। शोर शराब सुन परिवार के अन्य लोग जब वहां पहुंचे आरोपी फरार हो गया। घायल बच्चे को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
पुलिस ने डीघल निवासी व आरोपी की पत्नी ललिता के बयान पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने शनिवार को मासूम बच्ची दीपिका के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं सूचना ये भी है कि आधी रात के बाद पुलिस ने आरोपी आनंद को गिरफ्तार कर लिया।
डीघल में हुई वारदात को लेकर आरोपी की पत्नी ने पुलिस को बयान दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी मासूम बेटी ने अपने पापा को रात के समय इतना ही कहा था कि पापा शराब छोड़ दो ये बर्बाद करती है। मम्मी सही कह रही है। इसके बाद दीपिका सो गई थी। लेकिन आंख खुलने से पहले ही उसने दुनिया छोड़ दी।
डीघल चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि सुबह कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि डीघल गांव में आरोपी आनंद ने अपनी दस साल की बेटी की हत्या कर दी है। आरोपी ने अपने बेटे पर वार किया था जो घायल हो गया है। -
नवादा। बिहार के नवादा में यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना रजौली-पटना-रांची रोड पर कारखुट घाटी के पास रविवार सुबह हुई। शनिवार की देर शाम शिव शक्ति ट्रैवल्स की एक बस जमशेदपुर से बिहारशरीफ के लिए आ रही थी।
पुलिस के अनुसार रजौली के कारखुट घाटी स्थित पुरानी गांव के पास बस अनियंत्रित हो जाने के कारण पलट गई। घटना के इलाके के हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि शिव शक्ति बस सड़क हादसे का शिकार हुई है। घायलों का इलाज चल रहा है। दोनों महिलाओं की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बस में कुल कितने लोग सवार थे, इस बात की जांच चल रही है। मृतकों की पहचान नालंदा के नूरसराय निवासी वीरेंद्र शर्मा की पत्नी कुसुम देवी और बिहारशरीफ के मुगलकुंआ निवासी मो. खुर्शीद की पत्नी रुकसाना खातून के रूप में हुई है। वहीं घायलों में बिहारशरीफ निवासी महेश प्रसाद, रामेश्वर महतो, आयुष कुमार, उर्मिला देवी, मनीष कुमार, मोहम्मद हजरत उद्दीन, संतोष कुमार पांडे, गुड्डी कुमारी, मो. शुजा शामिल हैं।
-
शव छिपाने के बाद पति खुद गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचा थाने, गिरफ्तार
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में आरोपी युवक ने अपनी सुसराल पहुंचकर पत्नी का गला घोंट दिया। रविवार सुबह शव बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी पति ने शनिवार को रुपए देने के बहाने अपनी पत्नी को खेत पर बुलाया। जहां किसी बात पर विवाद होने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव फेंक कर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पड़ताल की है।
पुलिस के अनुसार सदर कोतवाली इलाके के पारा ओझी गांव निवासी श्याम सुंदर श्रीवास्तव ने अपनी बेटी कंचन (21 साल) की शादी तीन साल पहले कानपुर देहात के थाना सिकंदरा के नसीरपुर गांव निवासी आरोपी अमित से की थी। दोनों से एक साल का पुत्र भी है। श्याम सुंदर ने बताया कि बेटी को उसके ससुराल के लोग परेशान करते थे। इसलिए वह मायके में ही ज्यादा रहती थी। इस बीच आरोपी दामाद अमित बेटी से मिलने आता जाता रहता था।
शनिवार को कंचन बिना कुछ बताए घर से बाहर निकल गई। लेकिन काफी देर तक जब वापस नहीं लौटी तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की। लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस बीच आरोपी अमित ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। लेकिन कंचन के पिता ने आरोपी दामाद अमित पर ही उसे गायब करने का शक जताया। पुलिस ने आरोपी अमित को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी अमित ने बताया कि उसने विवाद के बाद कंचन का उसके दुपट्टे से गला घोंटकर अरहर के खेत में शव छिपा दिया था। रविवार सुबह मृतका का शव बरामद हुआ है। - आगरा। आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेव के सर्विस रोड की झाडिय़ों में एक महिला का शव मिला। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह खंदौली रोड स्थित टोल प्लाजा के नीचे झाडिय़ों में एक महिला का शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह और थाना खंदौली प्रभारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से इस बारे में जानकारी ली। सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह ने बताया कि महिला का शव जला हुआ और निर्वस्त्र अवस्था में मिला है। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों ने महिला की हत्या करके उसकी पहचान छिपाने की नीयत से शव को जलाया है। उन्होंने बताया कि महिला का शव आधा जल चुका है जिससे महिला की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पहचान कराये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं और इस संबंध में जांच जारी है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घटनास्थल का एसएसपी बबलू कुमार ने भी निरीक्षण किया और घटना के खुलासे के निर्देश अधीनस्थों को दिये।
- भदोही (उप्र)। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत फत्तूपुर में शनिवार को दो बंदरों को मारने के आरोप में पुलिस ने दो कालीन निर्यातकों को गिरफ्तार कर लिया। इस सिलसिले में वन विभाग के रेंजर रिचेश कुमार मिश्र ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।मिश्रा ने कहा कि स्टेशन रोड के फत्तूपुर स्थित ईस्टर्न कार्पेट्स में शनिवार को दो बंदरों की गोली मारने की सूचना पर फर्म के मालिक बुलंद अंसारी और उसके सगे भाई मोहसिन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार देर शाम को एक बंदर की गोली मारी गई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। शनिवार को उसके अवशेष के पास आए दूसरे बंदर को भी कालीन निर्यातक ने कथित तौर पर गोली मार दी। मिश्रा ने बताया कि इस पूरे घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।





.jpg)
.jpg)







.jpg)
.jpg)











.jpg)