- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है , के सेट पर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। इस वायरस ने सबसे पहले मनीष गोयनका का किरदार निभाने वाले कलाकार सचिन त्यागी को अपनी चपेट में लिया है। बीती शाम ही प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोगों ने ये बात साफ की थी कि सचिन त्यागी के साथ-साथ कुछ क्रू मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही आई है और बाकी कलाकार अपनी कोरोना रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।ताजा जानकारी की मानें तो अब स्वाति चिटनिस और समीर ओंकार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। स्वाति चिटनिस और समीर ओंकार सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है, में दादी और समर्थ का किरदार अदा करते है। स्वाति और समीर के साथ-साथ कुछ और क्रू मेंबर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।अब ये रिश्ता क्या कहलाता है , के निर्माता ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जाहिर करते हुए सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। मेकर्स ने कहा है कि, स्वाति चिटनिस, समीर ओंकार और सचिन त्यागी, जोकि ये रिश्ता क्या कहलाता है का अहम हिस्सा है, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सुरक्षा के लिहाज से सभी घर पर ही क्वारंटाइन है। बीएमसी ने भी उन्हें ऐसा ही करने के लिए कहा है क्योंकि उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं। जल्द ही सभी क्रू मेंबर्स और बाकी लोगों को आइसोलेट करके उसका टेस्ट करवाया गया है। चार क्रू मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीएमसी जल्द ही पूरे सेट को सैनिटाइज करने वाली है।निर्माता ने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा है कि, हम लगातार सभी के टच में है क्योंकि सभी का स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है। हमारे लिए उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं है।-----
- मुंबई। काफी समय से खबर आ रही थी कि साउथ इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर एस एस राजामौली (बाहुबली फेम) की फिल्म ट्रिपल आर में आलिया भट्ट लीड रोल निभाने जा रही हैं। अब रिपोट्र्स की मानें तो आलिया नहीं, बल्कि प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म की नायिका होंगी। फिल्म में ड़बल हीरो हैं जूनियर एनटीआर और रामचरण।साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर एसएस राजामौली इन दिनों अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित बड़े बजट की मल्टीस्टारर फिल्म ट्रिपल आर के चलते लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। बीते दिनों ही एस एस राजामौली ने कोरोना वायरस को मात देकर एक बार फिर फिल्म की शूटिंग को पूरी करने की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस फिल्म में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दो फेमस कलाकार जूनियर एनटीआर और राम चरण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह पहला मौका है जब एनटीआर और राम चरण एक फिल्म के लिए साथ काम कर रहे हैं।रिपोर्ट थी कि बाहुबली फेम डायरेक्टर की इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को अहम भूमिका के चुना गया है। लेकिन इस बीच आ रही खबरों ने सभी को हैरान कर दिया है। जी हां, सुनने में आ रहा है कि फिल्म आरआरआर से आलिया भट्ट का पत्ता साफ हो गया है क्योंकि आलिया अपनी दूसरी फिल्मों में व्यस्त होने के कारण डेट्स नहीं निकाल पा रही हैं।खबर है कि आलिया भट्ट ने पहले ही राजामौली को फिल्म छोडऩे के बारे में अवगत करा दिया था और निर्देशक ने रोमांस चरण के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करने के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश शुरू कर दी है। यह भी सुनने में आ रहा है कि राजामौली की इस फिल्म में राम चरण और प्रियंका चोपड़ा एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आ सकते हैं। इस फिल्म से पहले प्रियंका चोपड़ा और राम चरण ने फिल्म जंजीर में भी एक साथ काम किया है, दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को फिल्म में काफी पसंद भी किया था।इस बीच ब्रिटिश एक्ट्रेस ओलिविया मॉरिस फिल्म में जूनियर एनटीआर से रोमांस करने के लिए तैयार हैं। इस समय सभी फैंस एस एस राजामौली की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।---
- मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार ने ऐलान कर दिया है कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब थियेटर्स पर नहीं बल्कि सीधा डिटिजल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। अक्षय की ये फिल्म एक हॉरर जौनर की कहानी है। इस फिल्म में वो ट्रांसजेंडर रोल में भी दिखने वाले है।फिल्म की काफी समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। अब इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज किया जा रहा है। हालांकि ये फिल्म किस दिन रिलीज होगी अभी बारे में ऐलान नहीं किया गया है। थियेटर पर रिलीज न कर सीधा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फिल्म को लेकर आना एक बड़ा फैसला है। खासकर अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर इस बिग बजट फिल्म के लिए। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इस फिल्म को ऑनलाइन रिलीज करने पर मुनाफा होगा या घाटा। खबर है इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए काफी बड़े अमाउंट में डील फाइनल हुई है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को मेकर्स ने पूरे 125 करोड़ रुपये में डिज्नी प्लस हॉट स्टार को बेचा है।मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो इस फिल्म को तकरीबन 80 करोड़ रुपये में बनाया गया है। फिल्म अगर सिनेमाघर पर सीधा रिलीज होती तो भी फिल्म के 100 करोड़ रुपये की कमाई पक्की ही थी। ऐसे में अगर ये फिल्म 125 करोड़ रुपये में फाइनल हुई है तो भी घाटे का सौदा तो बिल्कुल भी नहीं है। इस फिल्म में अक्षय कुमार को साउथ स्टार और निर्देशक राघव लॉरेंस निर्देशित करने वाले है। बता दें कि ये फिल्म साउथ फिल्म मुन्नी 2- कंचना की रीमेक है। साउथ की ऑरिजनल फिल्म में खुद निर्देशक राघव लॉरेंस ही लीड रोल में थे। तमिल भाषा में बनी इस फिल्म ने भी बंपर कमाई की थी। इस फिल्म में हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी भी जमकर दिखने वाली है।----
- नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों का निर्माण पुन: शुरू करने के लिहाज से रविवार को मानक परिचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) की घोषणा की।श्री जावड़ेकर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय से विचार-विमर्श करने के बाद एसओपी को अंतिम रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जारी किए गए दिशानिर्देशों के आधार पर फिल्मों और टीवी धारावाहिकों के लिए शूटिंग शुरू की जा सकती है।एसओपी का विवरण साझा करते हुए उन्होंने कहा कि कैमरे के आगे जो लोग काम करते हैं, उन्हें छोड़कर शेष लोगों को मास्क लगाना होना। श्री जावड़ेकर ने उम्मीद जताई कि एसओपी जारी होने से न सिर्फ फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग दोबारा शुरू होगी बल्कि इससे रोजगार भी पैदा होंगे। गौरतलब है कि संक्रमण फैलने के बाद फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी।
- मुंबई। खबर है कि यशराज बैनर जल्द ही 50 साल पूरे होने की खुशी में कुछ प्रोजेक्ट्स का ऐलान करेगा, जिसमें अजय देवगन की फिल्म भी शामिल है। अजय देवगन की यह अपकमिंग फिल्म शिव रवैल डायरेक्ट करेंगे, जिनकी यह पहली फिल्म होगी। अजय देवगन को शिव रवैल की कहानी पसंद आई है और उन्होंने इसे हरी झंडी दे दी है।सुनने में आ रहा है कि शिव रवैल की यह फिल्म एक सुपरहीरो ड्रामा होगी, जिसमें अजय देवगन मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे। अजय देवगन ने अपने करिअर में कभी भी सुपरहीरो का किरदार नहीं निभाया है। रिपोट्र्स में यह भी बताया जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा अभी से अजय देवगन की अपकमिंग सुपरहीरो फिल्म को फ्रेंचाइजी में बदलने की सोच रहे हैं। यशराज बैनर या अजय देवगन ने अभी तक इन रिपोट्र्स पर कोई बयान जारी नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही फैंस को खुशखबरी मिल जाएगी।यशराज बैनर जल्द ही अपने 50 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा। इस खास मौके पर वो कई सारे बड़े अभिनेताओं के साथ फिल्में अनाउंस करेगा, जिसमें अजय देवगन, सलमान खान, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम जैसे लोगों के नाम शामिल हैं। ये सभी फिल्में कोरोना वायरस महामारी खत्म होने के बाद फ्लोर पर जाएंगी और एक-एक करके सिनेमाघरों में रिलीज होगी।---
- मुंबई। अभिनेता प्रभास की तीन बड़ी फिल्मों का ऐलान हुआ है। इन तीनों फिल्मों के ऐलान से सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड तक में तहलका है। खास बात ये है कि इन तीनों ही फिल्मों को निर्माता मेगा बजट के साथ बनाने वाले है। बाहुबली के बाद छाया प्रभास का क्रेज साहो के बाद कम नहीं हुआ उल्टा और भी बढ़ गया है।प्रभास की फिल्म साहो ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। यही वजह है कि प्रभास की आने वाली इन तीनों फिल्मों को लेकर भी निर्माता-निर्देशक में भारी उत्साह है। यही वजह है कि महज 3 फिल्मों के साथ ही निर्माताओं ने प्रभास पर 950 करोड़ रुपये का बड़ा दांव खेला है। ये 3 फिल्में हैं-राधे श्याम (300 करोड़ रुपये)पूजा हेगड़े के साथ आने वाली प्रभास की फिल्म राधे श्याम का बीते दिनों ही ऐलान हुआ है। इस फिल्म के फस्र्ट लुक पोस्टर ने इतना धमाल मचाया था कि ये पूरा दिन ट्रेंड हुआ था। इस फिल्म को निर्माता पूरे 300 करोड़ रुपये में बनाने वाले है। प्रभास की ये फिल्म मल्टी लैंग्युअल है और हिंदी समेत तमिल, तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी 1970 के दौर की प्रेम कहानी है। जिसे निर्देशक राधा कृष्ण कुमार ने डायरेक्ट किया है।प्रभास 21 (400 करोड़ रुपये)दीपिका पादुकोण स्टाररर प्रभास की इस फिल्म को महानती फेम निर्देशक नाग अश्विन बनाने वाले हैं। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो इस फिल्म के लिए अकेले प्रभास ही 100 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हंै। तो वहीं, खबरें हैं कि इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण करीब 21 करोड़ रुपये लेने वाली हैं।आदिपुरुष 250 करोड़तान्हाजी फेम निर्देशक ओम राउत ने हाल ही में प्रभास के साथ अपनी अगली फिल्म आदिपुरूष का ऐलान किया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को निर्माता-निर्देशक करीब 250 करोड़ रुपये में बनाने वाले हैं। इस फिल्म को बैंकरोल कर रहा है टी-सीरीज। फिल्म की कहानी रामायण के ऊपर आधारित । जिसमें प्रभास राम के किरदार में दिखाई देंगे।
- मुंबई। आज से पूरा देश गणेश उत्सव के रंग में रंग जाएगा। गणेश चतुर्थी के मौके पर लोग अपने घर पर बप्पा को मेहमान बनाकर ला रहे हैं। ऐसे में भला टीवी सितारे कैसे पीछे रह सकते हैं। साल 2020 की गणेश चतुर्थी को खास बनाने के लिए स्टार प्लस भी भव्य समारोह का आयोजन करने वाला है। इस उत्सव में टीवी जगत के कई जाने-माने सितारे नजर आने वाले हैं। इन सितारों में रामायण के राम सीता अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया का नाम भी शामिल है।इस बात का सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियोज और तस्वीरें हैं। वायरल हो रही वीडियो में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया बप्पा की भव्य आरती करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही ये दोनों कलाकार एक साथ धमाकेदार डांस परफर्मेंस भी देने वाले हैं। ये टीवी के इतिहास में पहली बार होने वाला है जब रामानंद सागर की रामायण के राम सीता टीवी पर गणेश उत्सव का हिस्सा बनने जा रहे हैं। यही वजह है कि फैंस अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को साथ में देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।---
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने जब अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम का ऐलान किया था, तब यह बात सामने आई थी कि यह किसी साउथ फिल्म की रीमेक है। अक्षय कुमार का लुक देखकर लोगों ने यह अंदाजा लगाया था लेकिन हम आपको बता दें यह सच नहीं है। ताजा मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार अक्षय कुमार स्टारर बेल बॉटम ओरिजनल कहानी पर आधारित होगी।फिल्म बेल बॉटम की कहानी 80 के दशक में हुई कई प्लेन हाईजैकिंग के ऊपर आधारित होगी, जिसमें अक्षय कुमार एक जासूस का किरदार निभाते दिखेंगे और लारा दत्ता उस वक्त की प्रधानमंत्री के किरदार में नजर आएंगी।बेल बॉटम किसी साउथ फिल्म की रीमेक नहीं है, बल्कि यह 80 के दशक में हुए शॉकिंग इवेंट्स पर आधारित है। 80 के दौरान भारत में कई सारे प्लेन एक साथ हाईजैक हुए था। अक्षय कुमार फिल्म बेल बॉटम में इसी केस को सुलझाते दिखाई देंगे। सितम्बर 1981 से लेकर अगस्त 1984 के दौरान भारत के कई सारी प्लेन हाईजैक हुए थे। अक्षय कुमार जासूस बनकर इन्ही हाईजैकिंग्स पर काम करते नजर आएंगे। फिल्म में दर्शकों को भारत-पाकिस्तान का एंगल भी दिखाई देगा। अक्षय कुमार काफी समय से देशभक्ति वाली फिल्में कर रहे हैं और बेल बॉटम भी इसी सिलसिले को आगे बढ़ाएगी। फिल्म बेल बॉटम में अक्षय कुमार के अलावा लारा दत्ता और वाणी कपूर नजर आएंगी। ्रबेल बॉटम फिल्म की शूटिंग विदेश में शुरू हो चुकी है। बीते दिनों ही अक्षय कुमार फिल्म की पूरी टीम के साथ विदेश निकले थे। अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस महामारी के कारण बेल बॉटम को विदेश में शूट करने का फैसला किया है।
- मुंबई। अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का आज सुबह निधन हो गया है।समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया- अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का आज सुबह निधन हो गया। उन्हें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और इस्केमिक दिल की बीमारी थी और वो कोरोना वायरस पॉजिटिव आए थे- लीलावती अस्पताल, मुंबई ।असलम खान अपने भाई एहसान खान के साथ लीलावती अस्पताल में भर्ती थे। दोनों ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे। एहसान खान की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। एहसान फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।एहसान खान ९० साल के हैं जबकि असलम खान उनसे कुछ साल छोटे थे। दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने कोरोनोवायरस पॉजिटिव का परीक्षण करने के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया था। लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।------
- -हैप्पी बर्थडे रणदीप हुड्डामुंबई। आज बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। रणदीप हुड्डा इंडस्ट्री के उन सितारों में से एक हैं जो कि आउटसाइडर होने के बाद भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था। रणदीप हुड्डा के पिता रणबीर हुड्डा डॉक्टर हैं और मां आशा हुड्डा एक जानी-मानी सोशल वर्कर हैं। रणदीप हुड्डा का बचपन उमके लिए काफी मुश्किलों भरा रहा था। बचपन में ही रणदीप हुड्डा के माता पिता अलग हो गए थे। जिसकी वजह से उनको बार्डिंग स्कूल में रह कर पढ़ाई करनी पड़ गई थी। स्कूल के दिनों में रणदीप हुड्डा को लोग डॉन बुलाया करते थे।परिवार रणदीप हुड्डा को एक डॉक्टर बनाना चाहता था, लेकिन उन्होंने अपनी राह खुद चुनी। पढ़ाई खत्म करने के बाद रणदीप हुड्डा ने ऑस्ट्रेलिया में रहकर एमबीए की पढ़ाई की। ऑस्ट्रेलिया जैसी जगह पर रहने के लिए रणदीप हुड्डा ने वेटर, टैक्सी ड्राइवर और कार धोने जैसे कई छोटे-छोटे काम भी किए हैं।ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद रणदीप हुड्डा ने जॉब के साथ साथ थिएटर में भी काम करना शुरु कर दिया था। एक प्ले के दौरान मीरा नायर की नजर रणदीप हुड्डा पर पड़ी जिन्होंने उनको ऑडिशन देने का सुझाव दिया। जिसके बाद रणदीप हुड्डा ने फिल्म मॉनसून वेडिंग के जरिए बॉलीवुड में एंट्री मारी।फिल्म सबरजीत के लिए रणदीप हुड्डा ने 25 दिनों में 18 किलो वजन कम कर डाला था। उमंग कुमार की इस फिल्म में जान डालने के लिए रणदीप हुड्डा ने कार्बोहाइड्रेट खाना बंद कर दिया था। इसके अलावा रणदीप हुड्डा ने वजन कम करने के लिए जमकर घुड़सवारी भी की थी। फिल्म में रणदीप हुड्डा का लुक देखकर लोगों के होश उड़ गए थे।रणदीप हुड्डा एक्टिंग के अलावा अपनी घुड़सवारी के लिए जाने जाते हैं। रणदीप हुड्डा राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप में कई पदक भी जीत चुके हैं। अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ अपनी नजदीकियों को लेकर भी रणदीप चर्चा में रहे हैं।-----
- मुंबई। टी सीरिज ने सुपर स्टार प्रभास को लेकर फिल्म आदिपुरुष बनाने की घोषणा की है। जिसका निर्देशन ओम राउत करेंगे। फिल्म में बुराई पर अच्छाई की जीत दिखाई जाएगी। ओम राउत ने साल 2020 में तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर जैसी शानदार फिल्म दी है, जिस कारण हर किसी को आदिपुरुष फिल्म का इंतजार है।खबर है कि इस फिल्म में सैफ अली खान खलनायक का किरदार निभा सकते हैं। तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर में सैफ अली खान की परफॉर्मेंस देखने के बाद ओम राउत ने उन्हें अपनी अगली फिल्म में भी साइन करने का फैसला किया है । फिल्म आदिपुरुष बुराई और अच्छाई की लड़ाई को पर्दे पर पेश करेगी तो माना जा सकता है कि सैफ अली खान का किरदार प्रभास के बराबर ही होगा।फिल्म आदिपुरुष को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतर और राजेश नायर मिलकर बनाएंगे। आदिपुरुष का प्री-प्रोडक्शन वर्क लगातार चल रहा है और इसकी शूटिंग साल 2021 से शुरू हो जाएगी। मेकर्स इस फिल्म को 2022 तक रिलीज करने की सोच रहे हैं। फिल्म में प्रभास और सैफ अली खान के अलावा कौन-कौन से कलाकार दिखाई देंगे, यह अभी तक साफ नहीं है लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि यह भारतीय भगवान राम की जिंदगी को पर्दे पर पेश करेगी। ओम राउत की यह फिल्म 3डी में रिलीज होगी।000
-
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त का मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में प्राथमिक उपचार चल रहा है। उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को संजय दत्त की बहन प्रिया को अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा गया। अस्पताल के बाहर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, प्रार्थना करो। मान्यता ने मंगलवार को कहा कि संजय दत्त को इलाज के लिए विदेश ले जाने का फैसला बाद में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति पर निर्भर करेगा। उन्होंने एक बयान में कहा, संजू मुंबई में प्राथमिक उपचार पूरा करेंगे। कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति में सुधार होने के बाद हम इलाज के लिए विदेश ले जाने पर विचार करेंगे। अभी संजय का कोकिला बेन अस्पताल में बेहतरीन डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है।
बीमारी के बारे में जानकारी दिए बिना मान्यता ने कहा कि उनका परिवार इससे पूरी तरह से हिल गया है लेकिन आखिरी दम तक लडऩे को प्रतिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि आठ अगस्त को सांस लेने में परेशानी होने पर संजय दत्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 10 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। जिसके बाद संजय दत्त ने ट्वीट किया, इलाज के लिए काम से अल्प विराम ले रहा हूं। संजय दत्त की बीमारी को लग रहे कयासों के बाद मान्यता ने शुभचिंतकों से बीमारी को लेकर कयास लगाने से बचने की अपील की। उन्होंने बताया कि वह संजय दत्त के साथ अस्पताल में नहीं है क्योंकि इस महीने के शुरू में दुबई से लौटने के बाद वह गृह पृथक-वास में हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर निशिकांत कामत निधन हो गया है। वे 50 साल के थे। निशिकांत कामत हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती थे और उन्हें लिवर में इन्फेक्शन हो गया था।निशिकांत कामत के नजदीकी अजय राय ने अहमदाबाद से मराठी ऐक्टर जयंत वाडेकर को इस बारे में जानकारी दी है।निशिकांत कामत ने बॉलीवुड में अजय देवगन, तब्बू की सुपरहिट दृश्यम और इरफान खान की फिल्म मदारी का डायरेक्शन किया था। इसके अलावा उन्होंने जॉन अब्राहम की 2 फिल्में फोर्स और रॉकी हैंडसम का भी निर्देशन किया था।निशिकांत कामत के निधन की खबर पर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, रेस्ट इन पीस निशिकांत कामत सर।वहीं उनके करीबी रहे फिल्मकार मिलाप जवेरी ने कुछ समय पहले अपनी ट्वीटर पोस्ट में बताया था कि निशिकांत लिवर की बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत काफी खराब है और वे जिदंगी तथा मौत के बीच जूझ रहे हैं।----
-
मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह अपने ब्लॉग पर कोई योजना बनाकर लिखना शुरू नहीं करते हैं, बल्कि अपनी भावनाओं और सोच को लिखते चले जाते हैं।
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं और नियमित रूप से अपने प्रशंसकों को अपडेट रखने के लिए अपने ब्लॉग पर अपने जीवन, स्वास्थ्य इत्यादि के बारे में लिखते रहते हैं। शनिवार की देर रात अमिताभ ने लिखा कि उनके कई प्रशंसक अक्सर उनसे सवाल करते हैं कि वह कैसे तय करते हैं कि उन्हें क्या लिखना है। बच्चन ने लिखा, क्या यह कोई पहले से सोच पाता है? क्या रात होने तक आपके मन में विचार आ जाता है?
उन्होंने लिखा, इन सबका जवाब है नहीं। जैसे ही टम्बलर साइट खुलती है और दिन, तारीख तथा समय आते हैं तो सब विचार बस बहते चले जाते हैं। श्री बच्चन ने कहा कि जब वह लिखने बैठते हैं तो उनके दिमाग में अचानक से जो भी आता है, उस बारे में लिखते चले जाते हैं। अभिनेता ने कहा कि कंप्यूटर पर लिखते समय उन्हें अपने अगले विचार के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है। - हैप्पी बर्थ डे सैफमुंबई। अभिनेता सैफ अली खान आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैंं। सैफ बॉलीवुड के सबसे हैंडसम कलाकारों में से एक माने जाते रहे हैं। जाने-माने क्रिकेटर नवाब पटौदी और शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ ने अपनी जिंदगी हमेशा अपने अनुसार जी है।वे इन दिनों काफी खुश हैं। करीना और वे दूसरी बार माता- पिता बनने जा रहे हैं। ये उनकी चौथी संतान होगी। पहली पत्नी अमृता से उनके दो बच्चे इब्राहिम और सारा अली खान हैं।जहां तक कॅरिअर की बात है, तो सैफ की फिल्में आज भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल न मचा पा रही हों, लेकिन एक समय था जब उनकी फिल्मों के लिए मल्टीप्लेक्स ऑडियंस लाइन लगातार टिकिट खरीदती थी। यहां तक कि यशराज बैनर के मालिक आदित्य चोपड़ा ने खुद सैफ को लेकर कई मल्टीप्लेक्स फिल्में प्रोड्यूस की, जिन्होंने सिनेमाघरों में अच्छे आंकड़े दर्ज कराए थे।जब सैफ अली खान मल्टीप्लेक्स फिल्मों के सुपरहिट हीरो बन चुके थे, तभी बॉलीवुड में एक ऐसे कलाकार ने एंट्री ली जिसने सैफ की रातों की नींदे उड़ा दीं। यह कलाकार कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन थे। सैफ ने ऋतिक रोशन के फिल्मों में कदम रखने के बाद खुद इस बात को स्वीकार किया था कि वो रातों को सो नहीं पाते हैं। ऋतिक रोशन इतने हैंडसम हैं कि सैफ को लगता था उनके प्रति लड़कियों में जो दीवानगी है, वो जल्द ही खत्म हो जाएगी और सभी ऋतिक की दीवानी हो जाएंगी। हालांकि सैफ को जिस बात की चिंता थी, वैसा कुछ हुआ नहीं। ऋतिक की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा जरूर हुआ, लेकिन उसकी वजह से सैफ की फैन फॉलोइंग गिरी नहीं। सैफ के आज भी अपने काफी फॉलोअर्स हैं।जहां तक निजी जिंदगी की बात है, तो सैफ ने मात्र 21 साल की उम्र में अपने से 12 साल बड़ी अमृता सिंग से शादी की , उनके इस फैसले ने सबको चौंका दिया था। इस शादी में 11 साल की नन्ही करीना कपूर भी अपने परिवार वालों के साथ पहुंची थी और सैफ को बधाई दी थी। सैफ का अमृता के साथ शादीशुदा रिश्ता 13 साल ही रहा और इस रिश्ते की नियति तलाक पर जाकर खत्म हुई। इस तलाक की वजह सैफ का इतावली मॉडल रोजा के साथ अफेयर को कारण बताया जाता है। तलाक के बाद अमृता ने दोनों बच्चों की कस्डटी अपने पास ही रखी और आज भी दोनों बच्चे सैफ के बहुत करीब हैं। सैफ ने 2012 में करीना से शादी की जो उनसे 10 साल छोटी हैं।एक अच्छी बात ये है कि इब्राहिम और सारा का रिश्ता करीना के साथ काफी दोस्ताना है। आज सैफ के जन्मदिन पर इब्राहिम और सारा भी उनके घर पहुंचे हुए हैं।-----
- मुंबई। करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने हाल ही में ऐलान किया है कि वो अपना परिवार बढ़ा रहे हैं और दोनों जल्दी ही दोबारा मम्मी-पापा बनने वाले हैं। करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आते ही फिल्मी हलकों में खुशी की लहर दौडऩे लगी और कई फिल्म स्टार्स ने फिल्म इंडस्ट्री के इस मोस्ट ब्यूटीफुल कपल को विश कर बधाई देनी शुरू कर दी। अब करीना कपूर खान को लेकर एक और नई जानकारी सामने आ रही है।कहा जा रही है कि बेबो इस साल नहीं बल्कि साल 2021 की शुरुआत में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है। इस बारे में ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के जरिए जानकारी हाथ लगी है। रिपोर्ट की मानें तो करीना कपूर खान की डयू डेट फरवरी 2021 में है और वो अपने दूसरे बेबी को अगले साल इसी वक्त जन्म देंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए सूत्र ने कहा है, 'करीना फरवरी के बीच में बेबी को जन्म देने वाली है। वो इस वक्त साढ़े 3 महीने की प्रेग्नेंसी में हैं।हालांकि अभी इस पर करीना कपूर खान या सैफ अली खान की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। इस बीच कहा जा रहा है कि करीना कपूर खान अपने दूसरे बेबी को भी वहीं जन्म देंगी जहां उन्होंने तैमूर को जन्म दिया था। इससे पहले करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद पित रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था, दो बच्चे तो होने ही चाहिए, ताकि एक-दूसरे को कंपनी मिल सके। फिलहाल तो करीना अपने अधूरी फिल्में पूरी करने पर जोर दे रही हैं।---------
- मुंबई। भले ही कोरोना वायरस की वजह से इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन क्रिसमस, दीवाली और ईद की तरह ही बॉलीवुड के लिए स्वतंत्रता दिवस का मौका काफी महत्वपूर्ण दिन रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्में अक्सर बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंड़े गाढ़ देती हैं। बीते कई साल के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड इस बात का सबूत है। देखें इन फिल्मों की लिस्ट-मिशन मंगल- साल 2019 के स्वंतत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की मिशन मंगल को भी दर्शकों ने खूब सराहा था। अक्षय कुमार की इस मल्टी स्टारर फिल्म ने पहले दिन 29.16 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली थी। इस फिल्म में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन और शरमन जोशी जैसे सितारे नजर आए थे।गोल्ड- अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने भी बॉक्स ऑफिस अच्छी कमाई की थी। फिल्म में अक्षय कुमार ने हॉकी में देश के लिए पहला गोल्ड लाने वाले तपन दास का किरदार निभाया था। हालांकि ये फिल्म लोगों को सिनेमाघरों की तरफ ज्यादा समय तक नहीं खींच पाई लेकिन गोल्ड ने पहले दिन 25.25 करोड़ रुपये कमाए थे।रुस्तम- अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम ने भी 15 अगस्त 2016 के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने नौसेना अधिकारी रुस्तम और इलियाना डीक्रूज ने उनकी पत्नी सिंथिया का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने पहले ही दिन लगभग 13 करोड़ रुपए का कलेक्शन जमा किया था।एक था टाइगर- सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर भी स्वंतत्रता दिवस के मौके पर ही रिलीज की गई थी। अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने लगभग 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन जमा किया था।बटला हाउस- जॉन अब्रहाम की एक और फिल्म बटला हाउस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज की गई थी। इस फिल्म में जॉन अब्रहाम ने संजय कुमार नाम के पुलिस अफसर का रोल अदा किया था जो कि बटला हाउस एनकाउंटर में शामिल था। जॉन अब्रहाम की फिल्म बटला हाउस ने रिलीज के पहले दिन ही 14.59 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।सिंघम रिटन्र्स- अजय देवगन की फिल्म सिंघम रिटन्र्स भी 15 अगस्त के मौके पर रिलीज की गई थी। इस फिल्म ने अपने पहले दिन 32.09 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला था। इस फिल्म में अजय देवगन एक इमानदार और जाबांज पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आए थे।सत्यमेव जयते- जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते ने भी सिनेमाघरों में छप्पडफ़ाड़ कमाई की थी। फिल्म ने अपने पहले दिन 20.52 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।ब्रदर्स- अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ब्रदर्स भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई थी, लेकिन अक्षय की इस फिल्म ने पहले दिन 21.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन जमा किया था। इस फिल्म को 15 अगस्त की छुट्टी का काफी फायदा मिला था।---
- मुंबई। । फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने आज अपनी अगली फिल्म पिप्पा की घोषणा की जिसमें इशान खट्टर मुख्य भूमिका में होंगे।एयरलिफ्ट जैसी फिल्म बना चुके निर्देशक राजा कृष्ण मेनन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म में इशान 45 वें कैवलरी टैंक स्क्वाड्रन के ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की भूमिका निभाएंगे, जिन्होंने अपने भाइयों के साथ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पूर्वी मोर्चे पर लड़ाई लड़ी थी। इस बारे में इशान ने कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।इशान ने एक बयान में कहा, मैं इतनी महत्वपूर्ण घटना पर बनने वाली फिल्म का हिस्सा बन कर और साहसी टैंक कमांडर कैप्टन बलराम मेहता की भूमिका निभाने का मौका पाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यह फिल्म ब्रिगेडियर मेहता की किताब द बर्निंग चैफिस पर आधारित है। फिल्म का शीर्षक रूसी युद्ध टैंक पीटी-76 से लिया गया है, जिसे पिप्पा के नाम से जाना जाता है। इस फिल्म की पटकथा रविंदर रंधावा, तन्मय मोहन और मेनन ने लिखी है। आरएसवीपी और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित पिप्पा 2021 में रिलीज होगी।----
- मुंबई। साल 2020 में सलमान खान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हो पाएगी। कोरोना वायरस महामारी ने सलमान खान के फैंस के सभी इरादों पर पानी फेर दिया है। हालांकि इसका मतलब यह कतई नहीं है कि साल 2021 भी सूखा जाने वाला है। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपने फैंस को सरप्राइज देने की तैयारी कर ली है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो सलमान खान के पास इस समय 4 धाकड़ फिल्में हैं, जिनमें बॉक्स ऑफिस हिलाने का दम है। आइए आपको इन चारों फिल्मों की लिस्ट दिखाते है-राधे: योर मोस्ट वांडेट भाईसलमान खान की यह फिल्म ईद 2020 पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण यह अभी तक सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पायी है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल 26 जनवरी के मौके पर रिलीज होगी।टाइगर 3- हाल में ही यह खबर सामने आई है कि सलमान खान की सबसे सफल एक्शन सीरीज टाइगर की तीसरी कड़ी की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसे यशराज बैनर बड़े स्तर पर बनाने की प्लानिंग कर रहा है।कभी ईद कभी दीवाली- साजिद नडियाडवाला के बैनर में बनने वाली फिल्म कभी ईद कभी दीवाली का ऐलान कोरोना वायरस से पहले ही हो गया था। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी।गन्स ऑफ नॉर्थ- फिल्म गन्स ऑफ नॉर्थ में सलमान के बहनोई आयुष शर्मा मुख्य रोल में दिखेंगे और सलमान खान का इसमें एक्सटेंडेड कैमियो होगा। सुनने में आ रहा है कि भाईजान इस फिल्म में सरदार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे।किक 2- साजिद नाडियाडवाला ने जैकलीन फर्नांडिस के जन्मदिन के मौके पर किक 2 का ऐलान किया था। किक 2 सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी यह अभी साफ नहीं है लेकिन इतना तय है कि साजिद नाडियाडवाला किक 2 को बहुत बड़े स्तर पर शूट करेंगे और इसमें सलमान खान का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।--
- मुंबई। इस क्यूट से चेहरे को देखकर आपको कुछ याद आया होगा... जी हां एक लोकप्रिय गाना आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए... फिल्म कुर्बानी का गाना इसी हसीना ने गाया था। नाम है नाजिया हसन, 13 अगस्त 2000 को मात्र 35 साल की उम्र में उन्होंने इस संसार को अलविदा कह दिया था। वे लंग्स कैंसर से पीडि़त थी।.नाजिया हसन पाकिस्तानी पॉप गायिका थी। वे फिरोज खान की फिल्म कुर्बानी में अपने इस गाने के कारण खासी लोकप्रिय हुई थी। हालांकि बॉलीवुड में उनका कॅरिअर ज्यादा लंबा नहीं रहा। 1980 में अभिनेता फिरोज खान ने अपनी फिल्म कुर्बानी में मौका दिया। उनका गाया गाना आप जैसा कोई.... सुपर हिट साबित हुआ। नाजिया ने जब ये गाना गाया था, उस वक्त उनकी उम्र केवल 15 साल की थी। इस गाने के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले। वह सबसे कम उम्र में फिल्मफेयर अवार्ड जीतने वाली वह पहली पाकिस्तानी गायिका हैं। फिरोज खान ने लंदन की एक पार्टी में नाजिया का गाना सुना था, तो वे काफी प्रभावित हुए थे। उन्होंने लंदन बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर बिन्दू से उन्हें मिलवाया और अपनी फिल्म कुर्बानी में गाने का मौका दिया। आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए... नाजिया ने ऐसा गाया कि वह रातोंरात स्टार बन गई। उनका पहला एलबम डिस्को दीवाने 1981 में बाजार में आते ही छा गया।नाजिया को फिल्मों में अभिनय के प्रस्ताव भी मिले, लेकिन उन्होंने साफ इंकार कर दिया और लंदन से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड इकोनोमिक्स में बैचलर डिग्री हासिल की।30 साल की उम्र में नाजिया ने कराची के एक बिजनेसमैन से शादी की। दो साल बाद उनके बेटे का जन्म हुआ। लंग्स कैंसर के चलते 35 साल की उम्र में ही उनकी मौत हो गई। मरने से 10 दिन पहले उन्होंने अपने शौहर से तलाक ले लिया था। वे जीना चाहती थीं, लेकिन मौत से आगे वे हार गईं।---
- मुंबई। जन्माष्टमी के मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को बधाई दी। प्रशंसकों ने भी उन्हें शुभकामना संदेश भेजे। जानी-मानी गायिका लता मंगेशकर ने भी ट्वीटर पर अपने चाहने वालों को भगवान कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी। लता मंगेशकर की एक भाभी और जानी-मानी अभिनेत्री ने उन्हें खास मैसेज भेजकर जन्माष्टमी की बधाई दी, जिनके लिए लता ने बहुत से गाने गाए हैं।इस बात का जिक्र लता ने खुद ट्वीटर पर किया। उन्होंने लिखा- आज मेरी भाभी समान सायरा बानो जी ने मुझे एक मैसेज भेजा जिसमें उन्होंने कृष्ण जन्माष्टमी की मुझे और मेरे परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहुत दिनों बाद अचानक ये गाना उनको याद आया। वो गाना मैं आप सबके साथ साझा कर रही हूं।यह गाना फिल्म शागिर्द का है जिसमें सायरा बानो और जॉय मुखर्जी लीड रोल में थे। यह गाना भगवान कृष्ण का समर्पित है- कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार...। यह गाना सायरा बानो पर फिल्माया गया है। यह फिल्म अपने दौर की हिट फिल्म थी। गौरतलब है कि लता मंगेशकर अभिनेता दिलीप कुमार को भाई मानती हैं और उन्हें राखी भी बांधती आई हैं।---
- मुंबई। अभिनेत्री श्रीदेवी यदि जीवित होती को वे आज अपना 56वां जन्मदिन मना रही होतीं। भले ही आज बॉलीवुड की यह हसीना हमारे बीच में न हो लेकिन उनकी अनोखी स्टाइल फैंस को आज भी पसंद आती है। श्रीदेवी की हर एक फिल्म में उनका एक अलग ही रुप देखने को मिलता था। फिल्मों के साथ साथ वह रीयल लाइफ में भी काफी स्टाइलिश थीं। जिसको लोग आज भी कॉपी करना पसंद करते हैं।श्रीदेवी को बॉलीवुड की हुस्न की मल्लिका कहा जाता है। यह उनका अंदाज ही है कि, जाने के बाद भी श्रीदेवी फैंस को बहुत याद आती हैं। श्रीदेवी की मुस्कान के पीछे उनके लाखों फैंस दीवाने थे। यही वजह है कि, उनकी फिल्मों में लोग उनके चेहरे की खुशमिजाजी को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों में खिंचे चले आते थे।श्रीदेवी अपने हर लुक में कमाल नजर आती थीं। साउथ की फिल्म पुली में श्रीदेवी के लुक को भला कौन भूल सकता है। फिल्म के विलेन के किरदार में श्रीदेवी ने तो जैसे जान ही फूंक दी थी। उनका लुक फिल्म में इतना जबरदस्त था कि, वह पहचान में ही नहीं आ रही थीं कि, वह श्रीदेवी हैं।यह श्रीदेवी का हुस्न ही है जिसको देखकर हर कोई उनकी अदाओं का दीवाना हो जाता था। यही वजह है कि, एक लंबे समय तक श्रीदेवी ने बॉलीवुड पर राज किया है। फिल्म चांदनी में श्रीदेवी के किरदार को भला कौन भूल सकता है। फिल्म में चांदनी की सादगी श्रीदेवी ने इस तरह पर्दे पर उतारी थी कि, आज भी वह लोगों के जहन में जिंदा हैं।फिल्मों के साथ साथ श्रीदेवी टीवी पर भी अपना जादू चला चुकी हैं। सहारा टीवी के सीरियल मालिनी अय्यर में साउथ की मालिनी बनकर श्रीदेवी ने लोगों को खूब हंसाया था।श्रीदेवी ने तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन के साथ सबसे ज्यादा फिल्में की। इस जोड़ी ने अलग-अलग भाषाओं की लगभग 27 फिल्मों में एक साथ काम किया। कमल और श्रीदेवी की जोड़ी फिल्मों में बाद में बनी, साथ दोनों का स्कूल के दिनों से रहा क्योंकि ये दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। एक इंटरव्यू में कमल ने बताया था कि वह श्रीदेवी से तब मिले जब वह कुछ 15 या 16 साल की रही होंगी। इन दोनों को एक फिल्म में एक रोमांटिक जोड़ी के रूप में कास्ट किया गया था। कमल कहते हैं, वैसे तो एक रोमांटिक जोड़ी के रूप में हमने कई फिल्में कीं लेकिन हमारी परवरिश बिल्कुल भाई और बहन की तरह हुई थी। पर्दे पर रोमांटिक सीन करने के बाद हम बहुत हंसते थे। हम दोनों के संबंध भी एकदम घर जैसे ही थे। इन दोनों की फिल्मों में मूंदरू मुड़ीछु, सदमा, 16 वयथिनीले, सिगप्पू रोक्कल आदि मुख्य रहीं।----
- मुंबई। करीना कपूर खान जल्द ही दोबारा मां बनने वाली हैं। अदाकारा इस समय प्रेग्नेंट हैं और वो जल्द ही अपने फैंस को गुड न्यूज दे सकती हैं। करीना और सैफ ने आधिकारिक बयान जारी कर इन खबरों पर पक्की मुहर लगा दी है और बताया है कि दोनों जल्द ही दोबारा माता-पिता बनने वाले हैं।करीना और सैफ के द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में जल्द ही एक नया मेहमान आने वाला है। हम अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने हमें इतना प्यार और सम्मान दिया है।करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने 16 अक्टूबर 2012 के दिन शादी रचाई थी और इस साल दोनों अपनी 8वीं सालगिराह बनाएंगे। इन दोनों का तैमूर नाम का एक बच्चा भी है, जिसके अभी से करोड़ों दीवाने हैं। तैमूर अली खान की तस्वीरें फैंस के द्वारा खूब पसंद की जाती हैं और लोग उसे बॉलीवुड का नन्हा नवाब कहकर पुकारते हैं। सैफ के पहली पत्नी अमृता से दो बच्चे पहले से ही हैं इब्राहिम और सारा।अगर करीना की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वो इन दिनों आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग खत्म करने में जुटी हुई हैं। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा उनके पास धर्मा प्रोडक्शन की तख्त है, जिसको खुद करण जौहर डायरेक्ट करने वाले हैं। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह, अनिल कपूर, करीना कपूर खान, जाह्नवी कपूर और विक्की कौशल जैसे कलाकार दिखाई देंगे।---
- मुंबई। अभिनेता अजय देवगन और आदित्य चोपड़ा सालों से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, लेकिन इन्होंने कभी भी किसी फिल्म के लिए हाथ नहीं मिलाया है। कई बार तो ये दोनों फिल्म रिलीज को लेकर आमने-सामने भी आ चुके हैं और इनके बीच का मनमुटाव जगजाहिर है। हालांकि लगभग 2 साल पहले अजय देवगन और आदित्य चोपड़ा ने सारे गिले-शिकवे भुलाने का फैसला किया था। इसके बाद से ही अजय देवगन और आदित्य चोपड़ा टच में हैं और दोनों के रिश्ते सामान्य हैं।अगर ताजा मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो आदित्य चोपड़ा ने अपने बैनर यशराज फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म के लिए अजय देवगन को साइन किया है। इन दोनों ने अपनी दोस्ती को नया आयाम देने का फैसला किया है। ताजा रिपोर्ट की मानें तो 29 साल के बाद अजय देवगन पहली बार आदित्य चोपड़ा की फिल्म के लिए साइन करने जा रहे हैं।फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पोर्टल को बताया है कि, अजय देवगन और आदित्य चोपड़ा पिछले डेढ़ साल से एक फिल्म को लेकर चर्चा में थे और आखिरकार इन दोनों ने इस प्रोजेक्ट को लॉक कर दिया है। डायरेक्टर राहुल रवैल के बेटे शिव रवैल कलाकार अजय देवगन की इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। यह शिव रवैल की पहली फिल्म है। अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में कौन-कौन से कलाकार नजर आएंगे, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। यशराज बैनर इस फिल्म से जुड़ी जानकारी अभी देने के मूड में नहीं है।सूत्र ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए यह जानकारी भी दी है कि अजय देवगन और शिव रवैल की अपकमिंग फिल्म यशराज बैनर 50 ईयर्स प्रोजेक्ट का हिस्सा है। असल में यशराज बैनर ने 50 सालों का सफर पूरा कर लिया है। जल्द ही आदित्य चोपड़ा इसका जश्न मनाएंगे और कई बड़े प्रोजेक्टस का ऐलान करेंगे। इन प्रोजेक्ट्स में अजय देवगन की फिल्म के अलावा सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्में भी शामिल हैं।--
- साउथ फिल्मों के ये सितारे सिर्फ दक्षिण भारत ही नहीं, बल्कि हिंदी भाषी सिनेप्रेमियों के दिलों पर भी राज करते हैं। इन फिल्मी सितारों से जुड़ी हरेक चीज के बारे में लोग जानना चाहते हैं इसीलिए बाहुबली फेम स्टार प्रभास से लेकर तेलुगु सिने सेसेशन महेश बाबू तक हिन्दी दर्शकों के पसंदीदा कलाकार बने हुए हैं। इन स्टारों के बारे में जानिए खास बातें-महेश बाबू- क्या आप जानते हैं कि फिल्म स्टार महेश बाबू का असली नाम ये नहीं है। बल्कि उनका असली नाम महेश घट्टा मानेनी है।प्रभास- बाहुबली स्टार प्रभास का असली नाम तो इतना लंबा है कि आप कभी पूरा नाम याद भी नहीं रख पाएंगे। प्रभास का असली नाम है - वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति।राणा दग्गुबाती- बाहुबली के भल्लालदेव उर्फ राणा दग्गुबाती का असली नाम रामानायडु दग्गुबाती है।जूनियर एनटीआर- आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर का असली नाम भी काफी लंबा है। उनका नाम है नंदामुरी तारक रामा राव जूनियर।धनुष- रजनीकांत के दामाद धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु है।रजनीकांत- तमिल सुपरस्टार रजनीकांत का भी अपने दामाद की तरह ये असली नाम नहीं है। रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड है।विजय- थालापथी विजय के नाम से मशहूर तमिल स्टार का असली नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है।विक्रम- फिल्म आई स्टार विक्रम का असली नाम केन्नडी जॉन विक्टर है।सूर्या- साउथ स्टार सूर्या का असली नाम - सरवानन शिवकुमार है।चिरंजीवी- तेलुगु स्टार चिरंजीवी के असली नाम में चिरंजीवी शब्द तो कहीं आता ही नहीं है। उनका नाम है- कोनिदेला शिव शंकर वारा प्रसाद।पवन कल्याण- पवन कल्याण का भी ये असली नाम ये नहीं हैं। उनका असली नाम है- कोनिदेला कल्याण बाबू।कमल हासन- तमिल स्टार कमल हासन का नाम सुनकर तो आप हैरान हो जाएंगे। उनका असली नाम पार्थसारथी है।ममूटी- मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी का असली नाम जानकर भी आप बिल्कुल हैरान हो जाएंगे। उनका नाम है- मुहम्मद कुट्टी इस्माइल पैनीपरम्बिल।मोहनलाल- मलयालम फिल्म स्टार मोहनलाल का असली नाम मोहनलाल विश्वनाथन है।----