- Home
- सेहत
- दिमाग को तेज और शरीर को फुर्तीला बनाने के लिए रोजाना बादाम खाओ। घर के बड़े-बुजुर्ग हमेशा यही सलाह देते हैं। बादाम में प्रचुर मात्रा में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन ई, मैग्नीशियम, मैंगनीज, फास्फोरस के गुण पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। बादाम का सेवन वजन घटाने, हड्डियों के स्वास्थ्य, मूड में सुधार और हार्ट प्रॉब्लम के लिए अच्छा माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं बादाम आपको पिंपल्स, झुर्रियां, झाइयों और स्किन से जुड़ी तमाम समस्याओं से राहत दिलाने में मदद कर सकता है। अगर आप भी त्वचा की किसी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आज हम आपके लिए बादाम का एक घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं।घर पर कैसे बनाएं बादाम क्रीमसामग्रीबादाम- 5-10 पीसकर (रातभर भिगोने के बाद इसके छिलके उतारकर धोएं)बादाम का तेल- 1/2 छोटा चम्मचगुलाब जल- 1 चम्मचएलोवेरा जैल- 1 चम्मचबादाम क्रीम बनाने का तरीकाघर पर बादाम क्रीम बनाने के लिए इसे रातभर भिगो दें और पीस लें। बादाम का पेस्ट एक कटोरी में निकाल लें। बादाम के पेस्ट में थोड़ा सा गुलाबजल डालकर मिलाएं। बादाम के पेस्ट और गुलाबजल को सूती कपड़े में बांधकर छान लें। आपके पास कपड़े के अंदर जो पेस्ट बचा हुआ उसमें एलोवेरा जेल डालें। इस मिश्रण में बादाम का तेल डालकर अच्छे से मिलाएं। आपकी होममेड बादाम की क्रीम तैयार है। इसे किसी भी एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें। बादाम की क्रीम को चेहरे पर रोजाना रात को सोने से पहले लगाएं। एक बार घर पर बादाम की क्रीम बनाने के बाद आप इसे 2 सप्ताह तक स्टोर कर सकते हैं।चेहरे पर बादाम की क्रीम लगाने के फायदेबादाम में विटामिन ई और अन्य एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं। बादाम के पोषक तत्व चेहरे को नेचुरल ग्लो देने में मदद करते हैं। बादाम और एलोवेरा जेल के पोषक तत्व चेहरे के काले-धब्बे, मुंहासों के दाग और झाइयों को दूर करने में मदद करते हैं।जिन लोगों के चेहरे की रंगत धूप और धूल के कारण खराब हो जाती है, उन्हें भी बादाम की क्रीम लगाने की सलाह दी जाती है। बादाम, एलोवेरा जेल और गुलाबजल के पोषक तत्व डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करते हैं। बादाम क्रीम स्किन को हाइड्रेट करती है। चेहरे को जब पर्याप्त मात्रा में हाइड्रेशन मिलता है तो वो सॉफ्ट और स्मूथ बनती है। चेहरे पर घर की बनीं बादाम की क्रीम लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। अगर आपको पैच टेस्ट के दौरान किसी तरह की जलन, खुजली या रैशेज महूसस होते हैं, तो इसका इस्तेमाल करने से बचें।
-
खाने का स्वाद बढ़ाने वाला प्याज सेहत, स्किन और बालों के लिए भी कई मायनों में फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद गुण हेयर फॉल को कम करने या खत्म करने का काम करते हैं। इसके कई फायदे होने के चलते आजकल बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं, जो अनियन बेस्ट होते है। क्या आप जानते हैं कि ये आपको कोल्ड और कफ यानी सर्दी-खांसी व जुकाम से भी राहत दिला सकता है। प्याज में एंटी-एलर्जिक, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-कार्सिनोजेनिक के गुण पाए जाते हैं और इसी कारण ये वायरल जैसी समस्याओं को आप एंटीबायोटिक के सेवन के बिना भी दूर कर सकते हैं। प्याज के गुण आपकी इम्यूनिटी को भी बूस्ट करने के काम करते हैं।
यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप सर्दी और जुकाम से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। एक्सपट्र्स के मुताबिक इन तरीकों को अपनाकर आप तीन दिन में ठीक महसूस करने लगेंगे।सर्दी-जुकाम के लिए प्याज का रसआप सर्दी या जुकाम की समस्या को प्याज के रस से दूर कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको प्याज और नींबू के रस का नुस्खा अपनाना है। एक बर्तन में प्याज का रस लें और इसमें नींबू का रस मिलाएं। इसमें शहद को ऐड करना न भूलें। तैयार मिश्रण का दिन में दो से तीन बार सेवन करें। कुछ ही घंटों में आप फर्क देख पाएंगे।प्याज का सिरपसर्दी-जुकाम की समस्या को ठीक करने या इससे निजात पाने के लिए आप प्याज के सिरप का सेवन कर सकते हैं। प्याज का सिरप बनाना है, तो एक बर्तन में प्याज का रस लें और इसमें कम से कम दो चम्मच शहद मिलाएं और इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। अब सिरप का 4-4 घंटे के अंतराल में सेवन करें। आप इस सिरप को स्टोर भी कर सकते हैं, लेकिन जितना जल्दी हो सके इसे खत्म कर दें।अनियन स्टीमसर्दी और जुकाम को ठीक करने के लिए स्टीम लेना बेस्ट रहता है. डॉक्टर भी सर्दी लगने पर भाप लेने की सलाह देते हैं। सर्दी लगने पर नाक बंद रहती है और चेस्ट में बलगम जम जाता है। ये कफ खांसी की समस्या को शुरू कर देता है। आपको बस पानी को उबालना है और इसमें प्याज के टुकड़ों को डाल देना है। 5 मिनट के लिए भाप लें और फिर चादर से खुद को ढंक कर थोड़ी देर आराम करें। कुछ देर में आप अच्छा महसूस करने लगेंगे। - पेट के आस-पास जमा चर्बी देखने में बहुत ही खराब लगती है, जिसकी वजह से न तो आप अपने मनपसंद कपड़े पहन पाते हैं और न ही आत्मविश्वास के साथ किसी से बात कर पाते हैं। पेट के पास जमा चर्बी शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में कम होने में थोड़ा ज्यादा समय लेती है। अगर आप भी अपने बैली फैट से परेशान हैं और इसे आसान तरीके से कम करना चाहते हैं तो धनिया से बना ये डिटॉक्स ड्रिंक आपकी मदद कर सकता है। धनिया में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो वजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है ये धनिया वेट-लॉस ड्रिंक।कैसे बनाएं धनिया वेट-लॉस ड्रिंक-धनिया, जीरा और सौंफ से बना ये डिटॉक्स ड्रिंक शरीर की जिद्दी चर्बी को कम करने में मदद कर सकता है। इस ड्रिंक को बनाने के लिए सबसे पहले इन तीनों चीजों को रात-भर के लिए भिगो कर रख दें फिर अगली सुबह इन्हें उबाल कर छान लें और ठंडा करके पीएं। इसमें आप अपने स्वाद के अनुसार काला नमक और नींबू का रस डाल सकते हैं।
-
घरों में देसी घी का इस्तेमाल होते हुए दिख ही जाएगा. देसी घी हमारे खाने का स्वाद तो बढ़ाता ही है लेकिन इसके साथ-साथ ये काफी हेल्दी भी है. इसमे ऐसे अनेक गुण हैं, जो हमारे हमारे शरीर को फिट रखने में मदद करते हैं. बता दें कि देसी घी में फैट से भरपूर होता है. इसमें शुगर, फाइबर या कार्बोहाइड्रेट या प्रोटीन नहीं होता है. इसमें विटामिन K, विटामिन E और विटामिन A भरपूर मात्रा में पाया जाता है. वहीं, घी में ब्यूटिरिक एसिड भी पाया जाता है. अगर आप अपनी डाइट में घी का सेवन नहीं करते तो इसे आज से ही खाना शुरु कर दें.
भोजन पचाने में मददगार देसी घीखाने में देसी घी का इस्तेमाल करने से हमारी बॉडी को कई सारे लाभ मिलते हैं. ये हमारा पाचन तंत्र को ठीक रखते हैं. घी का सेवन करने से आंत भी अच्छे तरीके से अपना काम करती हैं. कहा जाता है कि घी का नियमित सेवन करने से पेट में अल्सर और कैंसर की परेशानी भी कम हो जाती है. यही कारण है कि प्राचीन समय से लोग घी का सेवन करते आए हैं.बॉडी को फिट रखता देसी घीदेसी में कई सारे विटामिन्स पाए जाते हैं. जिससे हमारी बॉडी फिट रहती है. यही नहीं, घी में विटामिन E पाया जाता है, जो हमारे बालों को मजबूत करने में सहायक होते हैं. इसके अलावा, हमारे बालों में डैंडरफ और खुजली की परेशानी भी नहीं होती है. जो लोग रोजाना घी का नियमित तरीके से सेवन करते हैं, उनके दांत भी मजबूत होते हैं.भूख और नींद को बढ़ाता देसी घीदेसी घी हमारी भूख और नींद को भी बढ़ाता है. भूख और नींद की कमी से जूझ रहे लोगों को देसी घी खाने की सलाह दी जाती है. बता दें कि बच्चों और बड़ों में घी बेहद गुणकारी है. घी का सेवन करने से भूख बढ़ जाती है. इसके अलावा, जिन लोगों को नींद ना आने की समस्या हो रही हो, वे भी अपने भोजन में रोजाना एक चम्मच घी का सेवन करना शुरू कर दें. इसके बाद उन्हें अपने आप नींद आनी शुरू हो जाएगी. - मुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। ये ऑयली त्वचा वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ये त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करती है। ये त्वचा संबंधित कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में भी मदद करती है। आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल चेहरा धोने के लिए भी कर सकते हैं।धूल, प्रदूषण और यूवी किरणों के कारण त्वचा पर टैन जमा हो जाता है। मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल टैनिंग को दूर करने में मदद करता है। ये त्वचा पर निखार लाने का काम करती है। आप टैनिंग को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर फेस पैक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।मुल्तानी मिट्टी त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करती है। ये त्वचा को दाग-धब्बों और मुंहासों से छुटकारा दिलाने का काम करती है। ये रोमछिद्रों को गहराई से साफ करती है। कई बार मुंहासे त्वचा पर जिद्दी दाग छोड़ जाते हैं। इन्हें हटाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में नियमित रूप से मुल्तानी मिट्टी से चेहरा धोना त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।खराब जीवनशैली के कारण बहुत ही कम उम्र में कुछ लोगों की त्वचा ढीली हो जाती है। ऐसे में रोजाना मुल्तानी मिट्टी से चेहरा धोने से स्किन टाइट होती है। स्किन टाइटनिंग के लिए ये एक बेहतर नुस्खा है. इससे आपको लटकती स्किन से छुटकारा मिलता है।कई बार त्वचा पर रैशेज आ जाते हैं। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी त्वचा को ठंडक पहुंचाने का काम करती है। मुल्तानी मिट्टी से चेहरा धोने के बाद हमेशा मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। ऐसा न करने पर त्वचा रूखी नजर आती है।
-
स्वस्थ और सेहतमंद जीवन के लिए कम से कम 8 घंटे की नींद को जरूरी माना गया है। रात की नींद बेहद जरूरी होती है और नींद के फायदों को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता है। दिन में भी जब आप थकान का अनुभव करती हैं, तो थोड़ी देर झपकी लेना आपको फिर से एनर्जेटिक बना सकता है। पर क्या आप जानती हैं कि बार-बार झपकी (Frequent napping) लेना हाई ब्लड प्रेशर और स्ट्रोक का भी संकेत हो सकता है! आइए जानते हैं इस बारे में क्य कहते हैं अध्ययन।
क्या कहती है ये नई रिसर्चअमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की मैगज़ीन, हाइपरटेंशन में प्रकाशित एक रिसर्च के मुताबिक, जो लोग बार-बार झपकी लेते हैं, उनमें हाई ब्लड प्रेशर होने की संभावना 12% अधिक होती है। जबकि स्ट्रोक होने का जोखिम उनमें 24% ज्यादा होता है।एएचए ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि चीन में शोधकर्ताओं ने यूके बायोबैंक की जानकारी की स्टडी की, जो कि यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले 40 से 69 वर्ष के बीच के आधे मिलियन लोगों से आनुवंशिक, जीवन शैली और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी वाला एक बायोमेडिकल डेटाबेस है। - हर स्वाद लगने वाली चीज स्वादिष्ट हो, यह जरूरी नहीं होता। कहा जाता है कि हेल्दी चीजें अक्सर बेस्वाद और कड़वी होती हैं। वेट लॉस के मामले में भी यह बात सही बैठती है। वेट लॉस करने के लिए कारगर चीजें अक्सर स्वादिष्ट नहीं लगती लेकिन अगर आप तेजी से वेट लॉस करना चाहते हैं, तो आपको इन चीजों को खाना ही चाहिए। आज हम आपको ऐसी चीजें बता रहे हैं, जिन्हें डाइट में शामिल करने से तेजी से वजन कम होता है।पॉलीफेनोल्स फूड्सपॉलीफेनोल्स पोषक तत्व है, जो पौधों में काफी मात्रा में पाए जाते हैं। इन्हें गुड बैक्टीरिया के नाम से भी जाना जाता है। जो डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए अच्छे होते हैं। इसकी सही मात्रा पाने के लिए आपको फल, सब्जियां, राजमा, बीन्स जैसी चीजें डाइट में शामिल करनी चाहिए।प्रोबायोटिक्स और प्रीबायोटिक्स फूड्सवजन घटाने में तेजी लाने के लिए प्रोबायोटिक्स और प्रीबायोटिक्स को शामिल करने की सलाह देते हैं। इसमें दूध, दही, पनीर छाछ जैसी चीजों का सेवन करना चाहिए। जिससे कि आपका डाइजेशन ठीक रह सके।पेट की चर्बी घटाने के लिए जरूर खाएं-मूंग की दाल पोषण से भरपूर होती है इसलिए आपको प्रोटीन की मात्रा की पूर्ति के लिए मूंग की दाल जरूर खानी चाहिए। मूंग की दाल जल्दी पच जाती है। इसे खाने से पेट की चर्बी कम होती है।-रागी भी एक ऐसा फूड है, जो न सिर्फ प्रोटीन से भरपूर होते हैं बल्कि इनमें फाइबर की मात्रा भी पाई जाती है। आप रागी को ब्रेकफास्ट में जरूर खाएं। इसे खाने से तेजी से वेट लॉस होता है।-आप अगर अंडे खाते हैं, तो इससे बेहतर ब्रेकफास्ट नहीं है। अंडे में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है। अंडे खाने से आपको काफी देर तक भूख नहीं लगती है इसलिए यह बेस्ट ऑप्शन है।-दूध को कम्पलीट फूड माना जाता है इसलिए इसे अपनी डाइट में शामिल करना न भूलें। दूध को डाइट में शामिल करने से आपका डाजेशन सिस्टम बेहतर रहता है और आपको जल्दी भूख नहीं लगती।
-
दांतों के पीलेपन से अक्सर लोग परेशान रहते हैं। ये ज्यादा एसिडिक खाना खाने, अल्कोहल पीने या फिर स्मोकिंग के कारण हो सकता ह। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए वह डेंटल ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं, जैसे एलईडी टीथ वाइटनिंग, ब्लीचिंग वगैराह। हालांकि, ये सभी आपकी पॉकेट पर काफी भारी पड़ सकते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ नैचुरल तरीकों को अपना सकते हैं। इनमें से एक सबसे फेमस है बेकिंग सोडा।
यहां जानिए चमकते दांतों के लिए इसे कैसे इस्तेमाल करें--दांतों पर कैसे इस्तेमाल करें बेकिंग सोडा1) नारियल का तेल और बेकिंग सोडानारियल के तेल का व्यापक रूप से इसके ओरल बेनिफिट्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है। नारियल का तेल दांतों को पीला बनाने वाले प्लाक के निर्माण से छुटकारा पाने में मदद करता है। एक-एक चम्मच नारियल का तेल और बेकिंग सोडा मिलाएं। फिर इस पेस्ट से अपने दांतों को कम से कम 2 मिनट तक ब्रश करें। ऐसा हफ्ते में 2 से 3 बार करें।2) बेकिंग सोडा और पानीइसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने टूथब्रश पर लें और इसे अपने दांतों पर लगाएं। मिश्रण को अपने दांतों पर कम से कम एक मिनट तक काम करने दें।फिर अपने मुंह को पानी से धो लें। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से आपके दांतों को सफेद करने और प्लाक बिल्डअप को दूर करने में मदद मिल सकती है।3) टूथपेस्ट और बेकिंग सोडाप्लाक से छुटकारा पाने, कैविटी और दांतों की सडऩ से बचने के लिए रोजाना अपने दांतों को फ्लोराइड-आधारित टूथपेस्ट से ब्रश करें। दांतों के पीलेपन को दूर करने के लिए टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा मिलाएं। फिर इससे अपने दांतों को 2 से 3 मिनट तक धीरे से ब्रश करें। अपने मुंह को पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में कम से कम एक महीने तक दो बार करें।4) बेकिंग सोडा और नमकनमक में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक होने के साथ-साथ रोगाणुरोधी गुण भी होते हैं। दांतों को बेदाग बनान के लिए नमक के साथ बेकिंग सोडा मिलाएं। इस मिश्रण में से थोड़ा सा अपनी उंगली पर लें और इसे अपने दांतों पर रगड़ें। इसे अपने दांतों पर 2-3 मिनट तक काम करने दें। फिर अपने मुंह को पानी से धो लें। इसे कम से कम एक हफ्ते तक इस्तेमाल करें।इन बातों का रखें ख्याल- दांतों पर बेकिंग सोडा सगा रहे हैं तो इसे मसूड़ों पर ब्रश न करें ऐसा करने पर जलन या खून आ सकता है- हमेशा किसी चीज में मिलाकर ही बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें।- लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करने से बचें। ऐसा करने पर ये आपके दांतों के इनेमल को डैमेज कर सकता है। - नवरात्रि व्रत या किसी भी व्रत में लोग अपने फलाहार को लेकर परेशान होते हैं कि आखिर वे क्या खाएं। चलिए आज हम आपको आलू की चटपटी सब्जी के बारे में बता रहे हैं। व्रत में आप घी वाले आलू-टमाटर की इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं।आलू टमाटर बनाने की सामग्री----------- आलू,टमाटर ,हरी मिर्च,अदरक ,जीरा,सेंधा नमक , काली मिर्च पाउडर,लाल मिर्च पाउडर (ऑप्शनल),दही ,हरा धनिया, घी।कैसे बनाएं---------- इसे बनाने के लिए सबसे पहले आलू को अच्छे से धोकर उबाल लें। जब तक टमाटर, हरी मिर्च और हरा धनिया को भी धोकर, काट लें। अब अदरक के टूकड़े को धोएं और छील कर कद्दूकस करें। आलू उबल जाने के बाद, ठंडा करें और फिर छील लें। आलू को चाकू से काट लें या फिर हाथ से हल्का तोड़ लें। अब एक कढ़ाई में घी गर्म करें। गर्म हो जाने के बाद इसमें जीरा चटकाएं और फिर हरी मिर्च और अदरक को डालें। इसे कम से कम 30 सेकेंड के लिए भून लें। फिर इसमें टमाटर डालें और थोड़ा सा पानी डाल कर ढंक दें। 2 से 3 मिनट बाद चेक करें। टमाटर गल गए होंगे। अब इसमें सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर और लाला मिर्च पाउडर डालें। अच्छे से मसाले को पकाएं और आलू डाल दें। अच्छे से मिक्स करें। अब इसमें जरुरत के मुताबिक पानी डालें। उबाल आने दें और फिर धनिया से गार्निश करने के बाद पुरी के साथ सर्व करें।
- लौकी के जूस में विटामिन, कैल्शियम, पोटैशियम, जिंक, आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके साथ ही, यह फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। ये सभी तत्व शरीर को कई फायदे पहुंचाते हैं और स्वस्थ रहने में मदद करते हैं। हेल्थ एक्सपट्र्स के मुताबिक, लौकी का सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर, किडनी की बीमारियों और वजन कम करने में भी मदद मिलती है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि डायबिटीज के मरीजों के लिए लौकी के जूस का सेवन नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं डायबिटीज में लौकी का जूस पीने के नुकसान -अचानक कम हो सकता है ब्लड शुगरअगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, या आप ब्लड शुगर कम करने की दवा ले रहे हैं तो ज्यादा लौकी का जूस पीने से आपकी सेहत बिगड़ सकती है। लौकी के जूस का ज्यादा सेवन करने से शुगर का स्तर अचानक से कम हो सकता है, जिससे आपको बेहोशी या चक्कर की समस्या हो सकती है। इसके साथ ही, कुछ मामलों में इससे हाइपोग्लाइसीमिया होने का खतरा भी रहता है। इस स्थिति में आपके खून में ग्लूकोज का लेवल असामान्य रूप से कम हो जाता है, जिसके कारण शरीर में अपनी गतिविधियों को पूरा करने के लिए एनर्जी नहीं बचती। डायबिटीज के मरीजों को हमेशा सीमित मात्रा में ही करने की लौकी का जूस पीने की सलाह दी जाती है।हो सकती है कीटोएसिडोसिस की समस्याज्यादा लौकी का जूस पीने से दस्त और उल्टी की समस्या हो सकती है, जिससे डायबिटीज के मरीजों में कीटोएसिडोसिस की समस्या हो सकती है। यह एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें शरीर में ग्लूकोज कम होने की वजह से फैट बर्न होना शुरू हो जाता है। दरअसल, शरीर में सेल्स को ईंधन के तौर पर ग्लूकोज़ की ज़रूरत होती है। लेकिन इंसुलिन का लेवल कम होने पर ग्लूकोज सेल्स तक नहीं पहु्ंच पाता। नतीजतन, शरीर में फैट कीटोंस में बदलना शुरू हो जाता है। इस कंडीशन को केटोएसीडोसिस कहते हैं। केटोएसीडोसिस की समस्या का समय रहते इलाज ना किया जाए तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है।लौकी का जूस पीने से ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद मिलती है, जिससे डायबिटीज की बीमारी में फायदा होता है। लेकिन ऐसा तभी होगा जब इसका सेवन सीमित मात्रा में किया जाता है। ज्यादा लौकी का जूस पीना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। एक दिन में 140 से 280 ग्राम या एक गिलास से अधिक लौकी का जूस नहीं पीना चाहिए। इसका जूस सुबह खाली पेट पीना चाहिए। इसके अलावा लौकी का जूस बनाने से पहले उसे अच्छी तरह से धो लें और साफ कर लें। खराब लौकी का जूस पीने से इंफेक्शन हो सकता है और पेट खराब हो सकता है।इन समस्याओं में भी नहीं पीना चाहिए ज्यादा लौकी का जूस-अस्थमा के मरीजों को ज्यादा लौकी का जूस नहीं पीना चाहिए। लौकी की तासीर ठंडी होती है, इसका जूस पीने से अस्थमा के मरीजों को खांसी-ज़ुकाम और सांस फूलने की समस्या हो सकती है।-हाई बीपी के मरीजों को भी लौकी का जूस कम मात्रा में पीना चाहिए। अगर आप ज्यादा लौकी का जूस पीते हैं, तो इससे ब्लड प्रेशर असामान्य रूप से कम हो सकता है। इससे चक्कर आना, आंखों के सामने अंधेरा छा जाना और बेहोशी जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।--कुछ लोगों को लौकी का जूस पीने से एलर्जी हो सकती है। इससे चेहरे और हाथ-पैरों में सूजन आ सकती है। इसके अलावा स्किन पर रैशेज और खुजली भी हो सकती है। अगर लौकी का जूस पीने के बाद ये समस्याएं हो तो इसे ना पिएं।हाई यूरिक एसिड लेवलजिन लोगों का यूरिक एसिड बढ़ा हुआ हो, उन्हें लौकी के जूस का ज्यादा सेवन करने से बचना चाहिए। इससे स्किन और हाथ-पैरों में सूजन की शिकायत हो सकती है। अगर आपको आर्थराइटिस और गाउट की शिकायत है तो आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही लौकी का जूस पीना चाहिए।
- दलिया प्रोटीन, आयरन, एनर्जी और अन्य जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है। अकसर लोग दलिया की खिचड़ी खाना पसंद करते हैं। वहीं कुछ लोग दलिया में तरह-तरह की सब्जियां मिलाकर खाते हैं। आप दलिया को दूध में उबालकर भी खा सकते हैं। जी हां, दूध में दलिया उबालकर खाने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं। दूध और दलिया में मौजूद पोषक तत्व शरीर को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं। आइए, जानते हैं दलिया दूध खाने के फायदे क्या है? दूध के साथ दलिया खाने से क्या होता है?वजन घटाने में फायदेमंदअगर आप मोटापे से परेशान हैं, तो रोज सुबह नाश्ते में दलिया का सेवन कर सकते हैं। दलिया में काब्र्स होते हैं, ऐसे में दलिया और दूध खाने के बाद आपको पूरे दिन एनर्जी मिल सकती है। सुबह दूध और दलिया खाने से आपका पेट भी लंबे समय तक भरा हुआ रहता है। आपको जल्दी भूख नहीं लगती है, जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है।पोषक तत्वों की कमी दूर करेदूध और दलिया दोनों ही पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। दूध में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन डी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। वहीं दलिया में विटामिन बी1, मिनरल्स, मैग्नीशियम और मैग्नीज पाया जाता है। अगर आप सुबह नाश्ते में दूध और दलिया खाएंगे, तो इससे आपको सभी जरूरी पोषक तत्व मिलेंगे।पाचन ठीक करेआजकल अधिकतर लोग पाचन से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं। अगर आपको भी पाचन से जुड़ी समस्याएं हैं, तो आपके लिए नाश्ते में दूध और दलिया खाना फायदेमंद हो सकता है। दलिया में फाइबर अधिक मात्रा में होता है, इससे कब्ज और गैस आदि की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाएस्वस्थ रहने के लिए शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर सही मात्रा में होना बहुत जरूरी होता है। अगर आपके हीमोग्लोबिन का स्तर कम है, तो आपको अपनी डाइट में दूध और दलिया को जरूर शामिल करना चाहिए। दलिया में आयरन पाया जाता है, इससे रक्त में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ सकता है।मेटाबॉलिज्म को स्वस्थ रखेरोजाना नाश्ते में दूध और दलिया खाने से मेटाबॉलिज्म भी स्वस्थ रहता है। इससे आपका वजन कंट्रोल में रहता है और आप मेटाबॉलिज्म बीमारियों से बच सकते हैं।दूध में दलिया कैसे बनाएं?आप दूध और दलिया को आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आप एक पैन में दूध गर्म करें। इसमें दलिया डालें और अच्छी तरह से पका लें। आप चाहें तो दूध वाले दलिया में ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, काजू, किशमिश आदि में मिला सकते हैं। इससे दलिया अधिक पौष्टिक और स्वादिष्ट बनेगा।आप भी दलिया और दूध को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। दूध और दलिया खाने के सबसे सही समय सुबह का माना जाता है। सुबह के समय दूध और दलिया खाने से आपको इनमें मौजूद सभी पोषक तत्व आसानी से मिल जाते हैं।
-
अक्सर हम सब्जियों को खराब होने से बचाने के लिए इन्हें फ्रिज में स्टोर करके रखते हैं. सब्जियों को फ्रिज में रखने का एक और कारण होता है कि ये फ्रेश रहें. लेकिन आज इस लेख के जरिए हम आपको बताएंगे कि कुछ ऐसी सब्जियां भी होती हैं, जिन्हें फ्रिज में नहीं रखा जाना चाहिए.
इन सबके अलावा, साबुत लहसुन या लहसुन की कली को कभी भी फ्रिज में नहीं रखा जाना चाहिए. फ्रिज में रखने पर लहसुन को एक एटमॉस्फेयर मिल जाता है. इससे वह बीज के रूप में अंकुरित हो जाता है.
खीरे को भी फ्रिज में नहीं रखा जाना चाहिए. यदि खीरे को 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान पर रखा जाता है तो उसकी ऊपरी परत तेजी से सड़ने लगती है. यह दूसरी सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा सकता है.
आलू में स्टार्च भरपूर मात्रा में होता है. अगर आलू को फ्रिज में रखा जाता है, तो स्टार्च शुगर में बदल जाता है. ऐसा आलू अगर डायबिटीज पेशेंट को खिलाया जाए तो शुगर तेजी से बढ़ने की संभावना होती है.
प्याज को भी कभी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए. इससे प्याज की जो कठोर होने की क्षमता होती है वह मुलायम हो जाती है. जिससे नेचुरल तत्व प्याज से खत्म होने लगते हैं. प्याज को हमेशा तेज धूप और अधिक ठंडे मौसम से बचा कर रखें. - जीरा और अजवाइन का उपयोग खाने का स्वाद बढ़ाने और पोषक तत्वों को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही सौंफ का उपयोग भी पाचन को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है। कुछ लोग जीरा, अजवाइन और सौंफ का पानी पीते हैं, तो कुछ लोग इन सभी को चबाना पसंद करते हैं। इसके अलावा जीरा, अजवाइन और सौंफ के पाउडर का भी उपयोग एक साथ किया जा सकता है। आप रात को सोते समय जीरा ,अजवाइन और सौंफ के पाउडर को गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं। इससे आपकी कई स्वास्थ्य समस्याओं में आराम मिल सकता है।पेट के लिए लाभकारीरात को सोते समय गुनगुने पानी में जीरा, सौंफ अजवाइन का पाउडर लेने से पेट की समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है। रोजाना रात को सोते समय जीरा, सौंफ और अजवाइन पाउडर लेने से गैस, कब्ज और एसिडिटी से आराम मिल सकता है। अगर आप रोजाना रात को इस पाउडर को लेंगे, तो सुबह आपका पेट आसानी से साफ होगा।,वजन घटाने में मददगारजीरा, सौंफ और अजवाइन का पाउडर वेट लॉस में भी कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप इस मिश्रण को रात को सोते समय ले सकते हैं। जीरा, सौंफ और अजवाइन का पाउडर फैट को बर्न करने में सहायक हो सकता है। इसलिए अगर आपका वजन अधिक है, तो अपनी नाइट डाइट में इस पाउडर को जरूर शामिल करें।त्वचा में निखारजीरा., सौंफ और अजवाइन का पाउडर त्वचा के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, रात को सोते समय जीरा, सौंफ और अजवाइन का पाउडर खाने से शरीर में जमा सारे टॉक्सिंस आसानी से निकल जाते हैं। इससे त्वचा की समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है।शरीर की कमजोरी दूर होगीजीरा, सौंफ और अजवाइन सभी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इनमें फाइबर, आयरन और कैल्शियम आदि पाए जाते हैं। अगर आपर रोज रात को सोते समय जीरा सौंफ और अजवाइन के पाउडर का सेवन करेंगे, तो इससे आपकी शरीर की कमजोरी दूर हो सकती है।खाना डाइजेस्ट करेअगर आपको अपच की समस्या रहती है, तो आप रात को सोते समय जीरा, सौंफ और अजवाइन के पाउडर का सेवन कर सकते हैं। सोते समय इस पाउडर को लेने से अपच की समस्या को ठीक करने में मदद मिल सकती है। इससे खाने का पाचन सही तरीके से होता है और पेट की ऐंठन और दर्द में भी आराम मिल सकता है।रात को जीरा, सौंफ और अजवाइन का पाउडर लेने से पेट की समस्याएं दूर हो सकती हैं और वजन घटाने में भी फायदेमंद हो सकता है। आप इन तीनों को बराबर मात्रा में ले सकते हैं और गुगनुने पानी के साथ ले सकते हैं। लेकिन लंबे समय तक इस मिश्रण को लेने से बचना चाहिए।
- करेला अपने कड़वे स्वाद के लिए सबसे ज्यादा नापसंद की जाने वाली सब्जियों में से एक है लेकिन करेला डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। फैट कंट्रोल करने के साथ आपके शुगर लेवल को कंट्रोल रखने के लिए डाइट में करेला जरूर शामिल करें। आप अगर करेले की सब्जी पसंद नहीं करते, तो आपको चटपटे अचार को जरूर ट्राई करना चाहिए। आइए, जानते हैं कैसे बनाएं करेला का अचार-करेला का अचार बनाने की सामग्री-500 ग्राम करेला3 टीस्पून राई2 टीस्पून जीरा1 टीस्पून अजवायन2 टीस्पून मेथी दाना1/4 टीस्पून हिंग1 टीस्पून हल्दी2 टीस्पून सौंफ1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर1/2 टीस्पून गरम मसाला1 बड़ा चम्मच अमचूर,1/4 छोटा चम्मच नींबू4 छोटा चम्मच सरसों का तेलसेंधा नमक स्वादानुसारकरेला का अचार बनाने की विधि-सबसे पहले करेले को 2-3 बार धोकर पतले स्लाइस में काट लें। इसके बाद एक बाउल लें और करेले को नमक के साथ भिगो दें और ढक्कन को ढंक दें। 20 मिनट बाद पानी को निथार कर फिर से धो लें। अब इसे एक कागज के तौलिए पर रखें और इसे 20-30 मिनट तक सूखने दें। इसी बीच सारे मसालों को 1 मिनट तक भून लीजिए और पीसकर मुलायम पाउडर बना लीजिए। इसके बाद एक पैन लें और उसमें सरसों का तेल डालें, तेल गर्म होने पर उसमें कुछ राई डालें और उन्हें फूटने दें। फिर हींग, हल्दी पाउडर डालें, पिसा हुआ पाउडर डालें और मसाला डाले। तेल में हींग और करेले डाल दीजिए. इसके बाद, हल्दी पाउडर डालकर मिलाइए और करेलों को 3 से 4 मिनिट थोड़ा सा नरम होने तक भून लीजिए।4 मिनिट बाद, गैस बंद करके सारे भुने मसाले, सौंफ पाउडर, नमक, काला नमक, गरम मसाला और लाल मिर्च पाउडर करेलों में डालकर अच्छे से मिला दीजिए। इसके बाद, करेलों को 5 मिनिट ढंककर रख दीजिए ताकि सारे मसाले इसमें ज़ज़्ब हो जाएं। बाद में, अचार में सिरका डालकर मिला दीजिए।करेले का अचार तैयार है। आप इसे अभी भी खा सकते हैं लेकिन अचार का असली स्वाद 3 दिन बाद आता है जब सारे मसाले अचार में अच्छे से ज़ज़्ब हो जाते हैं। अचार को प्लास्टिक या कांच के साफ और सूखे कन्टेनर में भरकर धूप में भी रख सकते हैं, 3 दिन तक रोजाना अचार को सूखे चम्मच से चला कर ऊपर नीचे कीजिय। करेले के अचार को अपने लन्च या डिनर के साथ या नाश्ते में गरमागरम परांठे, पूरी, चावल के साथ खाइये और परोसिये।यह करेले का अचार 1 महीने तक खाया जा सकता है। अधिक दिन तक अचार खाने के लिये इस अचार में इतना सरसों का तेल डाल दीजिये कि करेला तेल में डूबा रहे।
- नींबू इंडियन फूड का एक अहम हिस्सा है। वेट लॉस से लेकर खाने का स्वाद बढ़ाने तक में नींबू का इस्तेमाल किया जाता है। नींबू डालकर ही सलाद और चाट में स्वाद आता है। नींबू सिर्फ स्वाद ही नहीं बढ़ाता बल्कि यह विटामिन्स से भी भरपूर होता है। इसमें विटामिन सी, विटामिन बी6, विटामिन ए, विटामिन ई मौजूद होते हैं। नींबू फोलेट, नियासिन, थायमिन, राइबोफ्लेविन का भी अच्?छा स्रोत है। नींबू को आप अपने हिसाब से किसी भी डिश में डाल सकते हैं लेकिन हेल्थ एक्सपट्र्स का मानना है कि नींबू को गर्म चीजों पर नहीं डालना चाहिए। गर्म खाने या गर्म ड्रिंक्स में नींबू का रस मिलाना सेहत के लिए ठीक नहीं होता।गर्म खाने में क्यों नहीं डालना चाहिए नींबू--कई बार हम किसी डिश को पकाते समय नींबू का रस मिलाते हैं ताकि उसमें थोड़ा-सा फ्लेवर डाला जा सके। इसमें कोई शक नहीं कि नींबू मिलाने से इसका स्वाद बढ़ जाता है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि गर्म खाने में विटामिन सी मिलाने से विटामिन सी का पोषण भाग कम हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि विटामिन सी गर्मी के प्रति बेहद संवेदनशील होता है, इसलिए आप सब कुछ खत्म कर देते हैं। गर्मी के संपर्क में विटामिन सी में पोषक तत्वों को पतला करने का कारण विटामिन सी में एस्कॉर्बिक एसिड की उपस्थिति के कारण होता है। उच्च तापमान के संपर्क में आने पर यह तेजी से खराब हो जाता है और यह कम प्रभावशाली होता है।आयुर्वेद में नींबू की है खास जगह--नींबू के हेल्थ बेनिफिट्स की बात करें, तो स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होने के साथ नींबू गले में इंफेक्शन, एसिडिटी, पायरिया, बुखार, मोटापा आदि हेल्थ प्रॉब्लम्स में बहुत कारगर है। आप अगर वेट लॉस करना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में नींबू को जरूर शामिल करें।
- नींबू के पत्तों में विटामिन सी, सिट्रिक एसिड, आयरन, कैल्शियम, विटामिन ए, विटामिन बी1 पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। इसका सेवन गले की खराश, इन्फेक्शन और दर्द व ऐंठन को दूर करने में बहुत फायदेमंद होता है। नींबू के पत्ते का इस्तेमाल कई तरह की डिशेज को बनाने में फ्लेवर जोडऩे के लिए भी किया जाता है। नींबू के पत्ते से बनी चाय का सेवन करने से आपको वजन कम करने से लेकर दिल से जुड़ी बीमारियों के जोखिम को कम करने में बहुत फायदा मिलता है।नींबू के पत्ते की चाय के फायदे-1. वजन घटाने में फायदेमंदवजन कम करने के लिए नींबू के पत्ते से बनी चाय का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण शरीर का चयापचय ठीक रखने में फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा नींबू की पत्तियों में फाइबर की मात्रा होती है, जो वजन कम करने में बहुत उपयोगी मानी जाती है।2. किडनी स्टोन में फायदेमंदनींबू की पत्तियों में सिट्रिक एसिड की पर्याप्त मात्रा होती है, जो किडनी स्टोन की समस्या में काफी फायदेमंद माना जाता है। नियमित रूप से नींबू की पत्तियों से बनी चाय का सेवन करने से आपको किडनी स्टोन की समस्या में फायदा मिलता है।3. पेट में कीड़े की समस्या में फायदेमंदपेट में कीड़े की समस्या में नींबू की पत्तियों का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद गुण पेट में कीड़े की समस्या दूर करने में बहुत उपयोगी होते हैं। पेट में कीड़े होने पर नींबू की पत्तियों से बनी चाय का सेवन करने से आपको इस समस्या से छुटकारा मिलता है और पेट में दर्द दूर होता है।4. नींद से जुड़ी समस्या में फायदेमंदएनसीबीआई में प्रकाशित एक शोध के मुताबिक नींबू की पत्तियों से बना तेल भी नींद से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। नींबू की पत्तियों में सिट्रिक एसिड और अल्कलॉइड जैसे तत्व पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं, जो नींद से जुड़ी परेशानियों में बहुत फायदेमंद होते हैं।5. अस्थमा की समस्या में फायदेमंदअस्थमा की समस्या में नींबू की पत्तियों से बनी चाय का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। नींबू के पत्तों में सिट्रिक एसिड और अल्कलॉइड जैसे गुण अस्थमा के मरीजों की समस्या कम करने में बहुत फायदेमंद होते हैं। एनसीबीआई में प्रकाशित एक शोध के मुताबिक नींबू की पत्तियों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण अस्थमा के मरीजों की परेशानियों को दूर करने में फायदेमंद होते हैं।6. स्किन के लिए फायदेमंदनींबू की पत्तियों में विटामिन सी, विटामिन ए और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। इसका सेवन स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में बहुत फायदेमंद होता है। स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रखने के लिए नींबू की पत्तियों से बनी चाय का सेवन बहुत फायदेमंद होता है।नींबू के पत्ते की चाय बनाने का तरीका?नींबू के पत्ते की चाय बनाने के लिए सबसे पहले नींबू की कुछ साफ और ताजी पत्तियां लें। इन्हें एक गिलास पानी में डालकर अच्छी तरह से उबालें। जब पानी अच्छी तरह से उबलने लगे तो इसमें आधा चम्मच जीरा डालें और अच्छी तरह से उबालें। उबल जाने के बाद इसे छान लें और कप में निकालकर सेवन करें। आप चाहें तो इसमें थोड़ी मात्रा में शहद भी मिला सकते हैं। नींबू की पत्तियों से बनी चाय सेहत के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है, लेकिन इसका सेवन किसी भी तरह की बीमारी या समस्या में करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
- सरसों का तेल और प्याज के रस का मिश्रण कई समस्याओं के लिए गुणकारी माना जाता है। खासतौर पर अगर आपके पैरों में काफी तेज दर्द हो रहा है तो इसका मिश्रण लगाएं। यह काफी लाभकारी माना जाता है। इसके अलावा बालों की मजबूती के लिए सरसों और प्याज का रस अपने बालों में लगाएं। इससे काफी लाभ मिलेगा। प्याज और सरसों के रस में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है जो सूजन को कम कर सकता है। साथ ही डैंड्रफ की परेशानियों से राहत दिलाने में आपकी मदद कर सकता है। आइए जानते हैं सरसों का तेल में प्यार का रस मिक्स करने से सेहत को क्या लाभ हो सकते हैं?सरसों का तेल और प्याज का रस के फायदेसरसों का तेल और प्याज के रस का मिश्रण जोड़ों में दर्द, बालों की समस्याओं को दूर कर सकता है। इसके अलावा यह मिश्रण कई अन्य परेशानियों को दूर कर सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में-पैरों के दर्द से आरामपैरों और जोड़ों के दर्द से आराम पाने के लिए सरसों का तेल और प्याज का रस काफी हेल्दी माना जाता है। इस मिश्रण का इस्तेमाल करने के लिए रात में सोने से पहले सरसों के तेल को प्याज के रस में मिक्स कर लें। इसके बाद इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे आप पैरों और जोड़ों के दर्द से आराम पा सकते हैं।बालों की परेशानी करे दूरबालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए सरसों का तेल और प्याज के रस का मिश्रण बालों में लगाएं। यह डैंड्रफ, रूखे और बेजान बाल, सफेद बालों की समस्या इत्यादि को दूर कर सकता है। अगर आप बालों से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो सरसों का तेल और प्याज का रस अपने बालों में लगाएं। इससे काफी लाभ मिलेगा।स्किन के लिए हेल्दीस्किन के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए सरसों का तेल और प्याज के रस का मिश्रण काफी हेल्दी माना जा सकता है। यह स्किन को बेदाग बना सकता है। साथ ही ड्राई स्किन की परेशानियों को दूर कर सकता है। अगर आपकी स्किन पर संक्रमण से जुड़ी परेशानियां हो रही हैं तो सरसों का तेल और प्याज के रस का मिश्रण लगाएं।सर्दी-जुकाम करे कमसर्दी-जुकाम की परेशानी को दूर करने के लिए सरसों का तेल और प्याज का रस हेल्दी हो सकता है। इस मिश्रण का इस्तेमाल करने के लिए सरसों का तेल और प्याज के रस के मिश्रण को छाती पर लगाएं। इससे आपको लाभ मिलेगा।सरसों का तेल और प्याज का रस आपकी स्किन, बालों और जोड़ों में दर्द के लिए हेल्दी हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही है तो एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही इसका इस्तेमाल करें।
- खानपान और लाइफस्टाइल से जुड़ी खराब आदतों की वजह से आजकल लोग तरह-तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इसमें पेट से जुड़ी समस्याएं होना बेहद आम है। क्योंकि खराब खानपान का असर पाचन क्रिया पर पड़ता है। इसकी वजह से लोगों को अकसर गैस, अपच, एसिडिटी और कब्ज का सामना करना पड़ता है। जब पेट से जुड़ी समस्याएं परेशान करती हैं, तो व्यक्ति के लिए सुबह के समय पेट साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। आइए, जानते हैं सुबह उठते ही पेट साफ करने के उपाय क्या है? सुबह उठते ही पेट साफ कैसे होगा? या फिर 5 मिनट में पेट साफ कैसे करें ....1. सेब का सिरकासेब का सिरका हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है। पेट साफ करने के लिए भी सेब का सिरका उपयोगी साबित हो सकता है। अगर सुबह आपका पेट जल्दी साफ नहीं हो पाता है, तो आप सेब के सिरके का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप एक गिलास गुनगुना पानी लें। इसमें 2 चम्मच सेब का सिरका मिला लें। अब इस पानी को पिएं, इससे 5 मिनट के भीतर ही आपका पेट पूरी तरह से साफ हो जाएगा। सेब का सिरका डाइजेशन में सुधार करता है, इसलिए इसे कब्ज के लिए अच्छा माना जाता है।2. नींबू पानीसुबह उठते ही पेट साफ कैसे होगा? सुबह पेट साफ करने के लिए आप नींबू पानी भी पी सकते हैं। पेट साफ करने के लिए आप एक गिलास गुनगुना पानी लें। इसमें एक नींबू का रस निचोड़ लें और थोड़ा सा काला नमक मिला लें। अब इस पानी को सुबह खाली पेट धीरे-धीरे करके पिएं। नींबू पानी पीने के बाद आपका पेट आसानी से साफ हो जाएगा। इसलिए अगर आपको कब्ज बनी रहती है, तो आप सुबह खाली पेट नींबू पानी पी सकते हैं।3. सौंफ और जीरा पानीसौंफ और जीरा पानी पेट साफ करने का एक बेहतरीन घरेलू नुस्खा हो सकता है। पेट साफ करने के लिए आप सौंफ और जीरे का पानी भी पी सकते हैं। इसके लिए आप रात को एक गिलास पानी में सौंफ और जीरा भिगोकर रख दें। सुबह इस पानी को उबाल लें और फिर छानकर पी लें। सौंफ और जीरे का पानी पीने के कुछ देर बाद ही आपका पेट साफ होने लगेगा। आप चाहें तो गुनगुने पानी के साथ सौंफ और जीरे का पाउडर भी ले सकते हैं।4. अंजीर का सेवनअंजीर पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें फाइबर काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है। अगर सुबह के समय आपका पेट साफ नहीं होता है, तो आप अंजीर का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए आप रातभर अंजीर को गर्म पानी में भिगोकर रख दें और सुबह खाली पेट इनका सेवन करें। अंजीर खाने के तुरंत बाद ही आपका पेट अच्छे से साफ हो जाएगा। अंजीर को कब्ज के लिए रामबाण माना जाता है।5. मुलेठी और गुड़सुबह पेट साफ करने के लिए आप मुलेठी पाउडर को गुड़ के साथ मिलाकर भी ले सकते हैं। इसके लिए आप एक गिलास गुनगुना पानी लें। इसमें मुलेठी पाउडर और गुड़ मिलाकर पी लें। मुलेठी और गुड़ का पानी पीने से आंतों और पेट के मल को आसानी से साफ किया जा सकता है। अगर आप रोज सुबह मुलेठी और गुड़ का पानी लेते हैं, तो इसके बाद आपका पेट 5 मिनट के अंदर अच्छी तरह से साफ होने लगेगा।
- कुदरत ने हमें कई उपहार दिए हैं। जो फल, सब्जियां हम स्वाद और पेट भरने के लिए खाते हैं इनमें कई औषधीय गुण भी होते हैं। बेरीज भी इन्हीं फूड्स में आती हैं। बेरीज को दुनिया का सबसे हेल्दी फूड माना जाता है। ब्लू बेरी, स्ट्रॉबेरी, ब्लैकबेरी, क्रेनबेरीज ही नहीं बल्कि इंडियन गूजबेरी यानी आंवला भी हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद है। दुनियाभर में बेरीज की 400 से ज्यादा स्पीशीज पाई जाती हैं। बेरीज में कई तरह के माइक्रोन्यूट्रिएंट्स बाए जाते हैं।ये आपको बड़ी बीमारियों से बचाते हैं। यहां जानें इनके फायदेऐंटीऑक्सीडेंट्स का भंडारबेरीज ऐंटीऑक्सीडेंट्स का भंडार होती है। यह शरीर में बनने वाले फ्रीरेडिकल्स को कंट्रोल में रखती हैं। यह आपका डीएनए डैमेज होने से बचाती हैं। माना जाता है कि ये कैंसर जैसी बीमारी के खतरे को भी कम करती हैं। एक स्टडी के मुताबिक, रोजाना एक बार 300 ग्राम ब्लू बेरीज खाने से डीएनए डैमेज का खतरा कम होता है।रखती हैं वजन कंट्रोलबेरीज फाइबर्स से भरपूर होती हैं। ये ऑफिस, कॉलेज या ईवनिंग स्नैकिंग का बेस्ट ऑप्शन हैं। जो लोग वजन कंट्रोल रखना चाहते हैं उन्हें रोजाना खाने में बेरीज जरूर शामिल करनी चाहिए। इससे भूख देर से लगती है। इसमें कैलोरी कम और न्यूट्रीशन ज्यादा होता है।इम्यून सिस्टम रहता है मजबूतस्ट्रॉबेरी में काफी मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। विटामिन सी आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत रखता है। साथ ही इसे ब्यूटी विटामिन भी माना जाता है।ऐंटी कैंसर प्रॉपर्टीब्लूबेरीज और रैस्पबेरीज में फ्लैवोनॉइड्स होते हैं। इन्हें ऐंटीकैंसर फूड्स माना जाता है। वहीं क्रेनबेरीज यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन में फायदेमंद होती हैं। इसमें ऐंथोसाइनिन्स पाए जाते हैं। यह ई कोलाई बैक्टीरिया से बचाते हैं। आंवला है सस्ता ऑप्शनबेरीज हर इलाके में आसानी से नहीं मिलतीं। इसलिए आप ड्राई बेरीज ले सकते हैं। मिक्स बेरीज अच्छा ऑप्शन है। वहीं अगर आपको ये महंगी लगती हैं तो आंवला ले लें ये बेस्ट ऑप्शन है। ये विटामिन सी और ऐंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इसे कैंडी, मुरब्बा, जूस या पाउडर कई फॉर्म में खाया जा सकता है। माना जाता है कि यह सबसे हेल्दी माने जानी ब्लूबेरी के बराबर ही पोषक होता है।
- खाना पकाने के शॉर्टकट से काम और भी आसान हो जाता है। खासकर आप कहीं जल्दी में हैं, तो आप इन टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, किचन टिप्स भी आपका काम आसान कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही अमेजिंग टिप्स बता रहे हैं जिनसे आपका काम आसान बनेगा। आइए, जानते हैं कुछ यूजफुल टिप्स--सब्जियों को छीलने या काटने से पहले धोना चाहिए, न कि इन्हें काटने के बाद धोएं।-आलू और बैंगन को काटने के बाद भिगो दें, ताकि उनका रंग खराब न हो।-सब्जियों को पानी में उबाले तो पानी को फेंके नहीं, ग्रेवी बनाने के लिए रख दे.-सेब को काटने के बाद ब्राउन होने से बचाने के लिए कटे हुए हिस्से पर थोड़ा सा नींबू का रस लगाएं। सेब लंबे -समय तक बने रहेंगे और ताजा दिखेंगे।-धनिया के पत्तों को मलमल के कपड़े की थैली में फ्रिज में रख दें। वे अधिक समय तक ताजा रहेंगे।-हरी मिर्च के डंठल हटा कर रख दीजिए, इससे हरी मिर्च काफी दिनों तक चलेगी।-प्याज को छीलने के बाद आधा काट लें और रोने से बचने के लिए काटने से पहले लगभग 10 मिनट के लिए पानी में भिगो दें।-बादाम को एक कप उबलते पानी में 10 मिनट के लिए भिगो दें। छिलका आसानी से निकल जाएगा।-सब्जियों को तेज चाकू और लकड़ी के चॉपिंग बोर्ड का इस्तेमाल करके हर तरह से काटना आसान होता है। -मार्बल के स्लैब पर काटने से आपके चाकू की धार खराब हो जाती है।-मकई (भुट्टा) से बाहरी पत्तियों और भूसी को हटा दें। एक बोर्ड में मजबूती से चपटे सिरे के साथ मकई को सीधा रखते हुए एक तेज चाकू लें और इसे गुठली और सिल के बीच नीचे चलाएं ताकि वे अलग हो जाएं।-फलों और सब्जियों को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए फ्रिज में रखने से पहले अखबार में लपेटें।-सूखे मेवों को काटने से पहले उन्हें एक घंटे के लिए फ्रीज करें और फिर चाकू को काटने से पहले गर्म पानी में डुबो दें।
- आज हम आपको एक ऐसी सब्जी के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे न सिर्फ आपका शरीर मजबूत बनेगा बल्कि आपके कई रोग भी दूर हो जाएंगे। आमतौर पर ये इसकी सब्जी किसी रेस्टॉरेंट या ढाबे पर नहीं मिलती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं खेखसी यानी कंटोला की । कंटोला को कई जगह ककोरा के नाम से भी जाना जाता है। छत्तीसगढ़ में मानसून के मौसम में बाजारों में खेखसी नजर आ जाती है।खेखसी में पाए जाते हैं कई प्रकार के पोषक तत्वखेखसी में एक-दो नहीं बल्कि अनेक प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं। यही वजह है कि लोग इसे दुनिया की सबसे ताकतवर सब्जी कहते हैं.। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफोर्मेशन के मुताबिक कंटोला में क्रूड प्रोटीन, प्रोटीन, फैट, क्रूड फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, पोटैशियम, सोडियम, कैल्शियम जैसे कई पोषक मौजूद होते हैं। इतने सारे पोषक तत्वों से भरपूर अगर खेखसी को सब्जी के साथ-साथ औषधि कहा जाए तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए । खेखसी की सब्जी को करेले की सब्जी की तरह ही बनाया जाता है और बाजारों में ये बरसात के मौसम में आसानी से मिल जाती है। आइए अब जानते हैं खेखसी के फायदे.पेट इंफेक्शन, झड़ते बालतमाम पोषक तत्वों और औषधीय गुणों से भरपूर खेखसी की सब्जी खाने से कई रोगों में चमत्कारी लाभ मिलता है। इसकी सब्जी से सिरदर्द, खांसी, कान का दर्द, झड़ते बालों और पेट के इंफेक्शन में काफी राहत मिलती है।बवासीर और पीलियाडायबिटीज के मरीजों के लिए खेखसी की सब्जी काफी फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर के शुगर लेवल को कंट्रोल में रखते हैं।दाद-खाजखेखसी की सब्जी बुखार में भी काफी फायदेमंद मानी जाती है। इतना ही नहीं, ये ब्लडप्रेशर और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों से भी सुरक्षा प्रदान करती है।
- कई व्यंजनों में सूजी का इस्तेमाल मुख्य सामग्री के रूप में किया जाता है। यह लगभग हर भारतीय रसोई में मौजूद होती है। पोषक तत्वों से भरपूर सूजी आपकी स्वादिष्ट व्यंजनों की सामग्री होने के साथ ही सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है। आपकी पाचन क्रिया से लेकर हार्ट हेल्थ तक के लिए फायदेमंद है। साथ वजन और कोलेस्ट्रॉल दोनों को नियंत्रित रखती है।नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित एक डेटा के अनुसार सूजी कैलोरी, काब्र्स, प्रोटीन, थायमिन, फाइबर, फोलेट, राइबोफ्लेविन, आयरन, मैग्नीशियम का एक अच्छा स्रोत है। यह सभी पोषक तत्व आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। इनके लिए जरूरी है कि आप सूजी से बने व्यंजनों को अपनी डाइट में शामिल करें। यदि आप वेट लॉस पर हैं, तो भी यह आपके लिए एक हेल्दी विकल्प साबित हो सकता है।सेहत के लिए रवा या सूजी के 4 फायदे--1. हार्ट हेल्थ को बनाए रखेसूजी में पर्याप्त मात्रा में फाइबर मौजूद होता है, जो हार्ट डिजीज की संभावना को कम कर देता है। वहीं यह एलडीएल कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर और सूजन को कम करता है। जो कि हार्ट हेल्थ को स्वस्थ रहने में मदद करते हैं। पब मेड सेंट्रल द्वारा प्रकाशित डेटा के अनुसार सूजी का नियमित सेवन दिल से जुड़ी बीमारियों से लडऩे में मदद करता है।2. ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखेसूजी मैग्नीशियम और डाइटरी फाइबर का एक अच्छा स्रोत है। जो ब्लड शुगर लेवल को इंप्रूव करने में मदद करते हैं। फाइबर ब्लडस्ट्रीम में काब्र्ज की मात्रा को कम कर देता है, जो कि ब्लड शुगर लवर को अचानक बढऩे से रोकते हैं।3. पाचन क्रिया को संतुलित रखेफाइबर से युक्त सूजी पाचन क्रिया को संतुलित रखती है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के मुताबिक यह डाइजेस्टिव ट्रैक्ट में गट फ्रेंडली बैक्टीरिया की ग्रोथ को प्रमोट करती है। जिस वजह से पाचन क्रिया संबंधी समस्याएं जैसे कि अपच, कब्ज इत्यादि आपको परेशान नहीं करती।4. वजन को नियंत्रित रखने मे मददगारयदि आप वेट लॉस प्लान कर रही हैं तो, अपनी डाइट में सूजी को शामिल कर सकती हैं। पोषक तत्वों से भरपूर सूजी थायमिन, फोलेट और विटामिन बी का एक अच्छा स्रोत है। सूजी का सेवन आपको लंबे समय तक संतुष्ट रखता है और आप ओवरईट नहीं करती। जिससे वजन को नियंत्रित रखना आसान हो जाता है।सूजी में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन होता है। वेट लॉस डाइट में प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करना बहुत जरूरी है। शरीर में प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा फैट लॉस को प्रमोट करती है।अब जानें सूजी को डाइट में शामिल करने के कुछ हेल्दी तरीके1. सूजी का इस्तेमाल सामान्य रूप से आटे की जगह कर सकती हैं। जैसे कि चपाती, चीला जैसे खाद्य पदार्थों को बनाने में इसका प्रयोग करें।2. सूजी को लगभग सभी साउथ इंडियन फूड्स को बनाने में इस्तेमाल कर सकती हैं। सूजी से बना उपमा, डोसा, इडली, इत्यादि को अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं। ये सभी सेहत को बनाए रखने में आपकी मदद करेंगे।3. आप हेल्दी डेजर्ट जैसे कि हलवा और खीर बनाने में भी सूजी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे हेल्दी रखने के लिए चीनी की जगह गुड़ का इस्तेमाल करें।4. चाहें तो घर पर सूजी की मदद से बेक करके हेल्दी और टेस्टी कुकीज, केक और ब्रेड बना सकती हैं।5. सूजी को सूप और अन्य प्रकार की सब्जियों में उन्हें गाढ़ा करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
- आप बढ़ते मोटापे या हाई ब्लड प्रेशर जैसी सेहत से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं तो अपने रूटिन में दालचीनी को जरूर शामिल करें। दालचीनी कई जरूरी पोषक तत्वों का बेहतरीन स्रोत है। इसमें मैग्नीशियम, आयरन, फास्फोरस, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, मैंगनीज, कॉपर, जिंक, नियासिन, थायमिन और लाइकोपीन जैसे शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। आइए जानते हैं दालचीनी की चाय पीने से सेहत को मिलते हैं क्या-क्या फायदे।दालचीनी चाय पीने के फायदे-मस्तिष्क के लिए फायदेमंद -यह चिंता और तनाव से लडऩे में मदद करती है। दिमाग को शांत करती है और ब्रेन फंक्शन को बढ़ावा देती है। यह याददाश्त बढ़ाने में भी सहायक है।मोटापा-मोटापा आज के समय की एक गंभीर समस्या में से एक है। अगर आप भी अपने बढ़े हुए वजन को कम करना चाहते हैं, तो रोजाना सुबह दालचीनी की चाय का सेवन कर सकते हैं। इससे फैट को बर्न करने में मदद मिल सकती है। दालचीनी में प्राकृतिक गुण मौजूद होते हैं, जो आपका वजन कम करने में मदद करते हैं। यह मेटाबॉलिज्म रेट को बढ़ाती है और बॉडी फैट कम करती है। दीलचीनी की चाय पीने से अनवॉन्टेड फैट तेजी से बर्न होता है और वेट लॉस में मदद मिलती है।हाई बीपी में मददगार-नियमित रूप से दालचीनी की चाय पीने से सिर्फ ब्लड प्रेशर कंट्रोल ही नहीं रहता है, बल्कि इसे हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में भी मदद मिलती है।पीरियड्स में फायदेमंद-अगर महिलाएं पीरियड्स से कुछ दिन पहले नियमित रूप से दालचीनी की चाय पीती हैं, तो इससे पीएमएस के लक्षणों के साथ ही पीरियड्स के दौरान दर्द और ऐंठन से भी छुटकारा मिलता है।त्वचा के लिए फायदेमंद-दालचीनी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर में टॉक्सिन्स और फ्री रेडिकल्स से लडऩे मदद करते हैं। यह कील-मुंहासे, दाग-धब्बों को कम करने में मददगार है।दालचीनी की चाय कैसे बनाएं-दालचीनी की चाय बनाने के लिए आपको सबसे पहले 150 एमएल पानी लेकर उसमें 1/4 दालचीनी पाउडर या 1 इंच तक दालचीनी की छड़ी डालकर उबालनी है। इस पानी को आधा हो जाने तक उबालें। इसके बाद इस पानी को छानकर इसमें नींबू का रस और शहद मिलाकर पिएं।
- खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए नमक का इस्तेमाल किया जाता है। नमक हमारे शरीर के लिए जरूरी है और हार्ट हेल्थ को बढ़ावा देने, इलेक्ट्रोलाइट्स को संतुलित करने, हेल्थ नर्व्स सिस्टम को सुनिश्चित करने और हाइड्रेटेड रहने के लिए हमें इसकी कम से कम 500 मिलीग्राम की जरुरत होती है। नमक हमारे खाने में स्वाद जोड़ने के लिए एक जरूरी कंपाउंड है और यही कारण है कि हम इसे अपने सलाद, स्नैक्स और लगभग हर चीज में शामिल करते हैं । हालांकि, एक एडल्ट को एक दिन में 6 ग्राम नमक (2.4 ग्राम सोडियम) से ज्यादा नहीं खाना चाहिए ये लगभग 1 चम्मच होता है।बहुत नमक खाने से हो सकता है हार्ट स्ट्रोक का खतराबहुत ज्यादा नमक खाना हमारे स्वास्थ्य को कई तरह से प्रभावित कर सकता है। एक हाई सोडियम डायट आपके गुर्दे के लिए समस्याग्रस्त हो सकती है जो बदले में आपके ब्लडप्रेशर को बढ़ा सकती हैं और हृदय रोग और स्ट्रोक का कारण बन सकता है। इससे आपकी हड्डियों से कैल्शियम की कमी भी हो सकती है। आर्काइव्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन के एक अध्ययन के अनुसार, जो लोग हाई-सोडियम, कम-पोटेशियम वाला खाना खाते हैं, उनमें दिल का दौरा पड़ने या किसी भी कारण से मरने का खतरा अधिक होता है।क्या है एक्सपर्ट की सलाहबॉडी में ज्यादा नमक जाने से न केवल आपकी टेस्ट बड्स प्रभावित होती हैं, बल्कि कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं। ऐसे में लवनीत बत्रा ने अपने इंस्टा पोस्ट में नमक का सेवन कम करने की कोशिश करने वालों के लिए कम सोडियम वाले ऑप्शन भी बताए हैं।नमक से बचने के लिए खाने में करें इन चीजों का इस्तेमाल1) नींबू का रसखाने में नमक डालने से बचने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल किया जा सकता है। एसिड के स्रोत के रूप में, नींबू का रस डिश के स्वाद को बढ़ाता है और नमक के समान काम करता है। इस बीच, लेमन जेस्ट और भी काफी खट्टे स्वाद को खाने में जोड़ता है।2) लहसुनबहुत से हेल्थ इफेक्ट एलिसिन नामक यौगिक के कारण होते हैं, जो लहसुन की अलग खुशबू के लिए भी में होता है। हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों में लहसुन जरूरी कमी लाता है। लहसुन सोडियम की मात्रा को बढ़ाए बिना खाने का स्वाद बढ़ाता है। यह भी पढ़ें: कमर की बढ़ती चर्बी से बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा, रिसर्च में खुलासा3) पीसी हुई काली मिर्चये हर किसी खाने के स्वाद को बढ़ा सकती है। इसके अलावा, काली मिर्च सूजन को कम करती है जो हार्ट की बीमारियों और कैंसर जैसी पुरानी बीमारियों से जुड़ी है।4) डिलये एक नींबू-मीठा, थोड़ा कड़वा स्वाद वाला होता है। इसमें पाए जाने वाले फ्लेवोनोइड्स को उनके शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट और विरोधी भड़काऊ गुणों के कारण हार्ट हेल्थ की रक्षा करने के लिए जाना जाता है।5) अमचूर पाउडरअमचूर, जिसे आम का पाउडर भी कहा जाता है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर अमचूर पाउडर नमक का एक बेहतरीन ऑप्शन है। अमचूर पाउडर का इस्तेमाल कई चीजों में किया जा सकता है। इसे सूप, चटनी, करी, दाल जैसी चीजों में जोड़ा जा सकता है।
- रात का खाना शरीर और सेहत के लिए बहुत मायने रखता है। रात को ज्यादा खाना या नहीं खाना दोनों ही नियम गलत हैं। खाद्य पदार्थों की एक सूची है जिन्हें रात में खाने से बचना चाहिए क्योंकि वे आयुर्वेद के अनुसार कफ दोष में असंतुलन पैदा करते हैं।नाश्ते को दिन का सबसे महत्वपूर्ण भोजन बताया गया है। तमाम डॉक्टर और एक्सपर्ट नाश्ते के फायदे बताते मिल जाएंगे। बेशक एक हेल्दी नाश्ता पूरे दिन दिन की ऊर्जा और बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है लेकिन दोपहर और रात के खाने का भी उतना ही महत्व है। चिंता की बात यह है कि लोग नाश्ते को हल्के में लेते हैं या स्किप कर जाते हैं जबकि रात को ठूस-ठूसकर खाते हैं। हालांकि बहुत से लोग मानते हैं कि शाम 7 बजे के बाद कुछ भी खाने से वजन बढ़ सकता है, और आमतौर पर रात का खाना पूरी तरह से छोड़ देते हैं। ध्यान रहे कि रात का खाना शरीर और सेहत के लिए बहुत मायने रखता है। रात को ज्यादा खाना या नहीं खाना दोनों ही नियम गलत हैं। दूसरा इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि आप रात में क्या खा रहे हैं।कुछ लोग रात खाने में मीट, चिकन, दही और पराठे जैसी चीजों का सेवन करते हैं जो कि पूरी तरह गलत है। आयुर्वेद एक्सपर्ट सहित सभी डाइट एक्सपट्र्स भी लंबे समय से इस बात पर जोर दे रहे हैं कि रात का खाना हल्का होना चाहिए, लेकिन साथ ही यह स्वस्थ भी होना चाहिए। निश्चित रूप से, उन खाद्य पदार्थों की एक सूची है जिन्हें रात में खाने से बचना चाहिए क्योंकि वे आयुर्वेद के अनुसार कफ दोष में असंतुलन पैदा करते हैं।, जैसे कि-गेहूंआयुर्वेद में गेहूं को गुरु यानी भारी माना गया है। बताया जाता है कि यह पचने में लंबा समय लेता है। यही वजह है कि रत में गेहूं और इससे बने खाद्य पदार्थों के सेवन से आपको अमा यानी विषाक्त बढ़ सकती है और पाचन तंत्र प्रभावित हो सकता है।दहीअक्सर देखा गया है कि बहुत से लोग रात में दही का सेवन करते हैं। आयुर्वेद के अनुसार दही कफ और पित्त को बढ़ाती है। इसका मतलब यह है कि इसके सेवन से आपको खांसी, गले में खराश, गले में दर्द जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं। इसके बजाय आप छाछ पी सकते हैं।मैदा वाली चीजेंमैदा को मीठा जहर कहा जाता है क्योंकि इसमें फाइबर नहीं होते हैं और इसके अधिक सेवन से कब्ज, बवासीर जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं। रात को मैदे से बनी चीजों को पचाना भी मुश्किल हो जाता है।मीठी चीजों के सेवन से बचेंबहुत से लोग हैं, जो खाने के बाद मीठा खाना पसंद करते हैं। आजकल तमाम तरह के डेजर्ट या चॉकलेट का अधिक सेवन किया जाता है। यह चीजें हैवी होती हैं जिन्हें शरीर के लिए पचाना मुश्किल हो जाता है और बलगम बढऩे का खतरा हो सकता है।कच्चा सलादइसमें कोई शक नहीं है कि सलाद सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है। लेकिन आपको इसे रात में खाने से बचना चाहिए। यह ठंडा और सूखा होता है जिससे वात बढ़ सकता है।क्या है आयुर्वेदिक कारणपाचन तंत्र को अग्नि से जोड़ा जाता है और यह रात में धीमा हो जाता है। जाहिर है अगर खाना पचेगा नहीं, तो शरीर में जहरीले तत्व जमा हो सकते हैं। इसे अमा कहा जाता है और यही वजह है कि ऐसी चीजों के सेवन से वजन बढऩा, मोटापा, डायबिटीज, त्वचा रोग, पेट की दिक्कतें, हार्मोनल का बिगडऩा आदि का खतरा हो सकता है।