- Home
- देश
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मलेशिया में क्वालालम्पुर हवाई अड्डे पर फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के लिए एयर एशिया की दो उड़ानों की मंजूरी दी है।विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि क्वालालम्पुर हवाई अड्डे पर फंसे भारतीय विद्यार्थी और अन्य यात्रियों की मुश्किलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।उन्होंने इन लोगों से स्थिति की गंभीरता और एहतियाती उपायों का महत्व समझते हुए एयरलाइंस से संपर्क करने को कहा है। खबरों के अनुसार दो सौ से अधिक विद्यार्थी क्वालालम्पुर हवाई अड्डे पर फंसे हैं, इनमें अधिकांश विद्यार्थी हैं।भारत ने यूरोपीय संघ के देशों, तुर्की और ब्रिटेन से यात्रियों के प्रवेश पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया है। अफगानिस्तान, फिलिपींस और मलेशिया से भी लोगों का आना रोक दिया गया है।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन में राज्य सरकारों की मदद के लिए तीस अपर-सचिवों और संयुक्त सचिवों को तैनात किया है। सचिवों की तैनाती राज्यों में की जाएगी और ये राज्यों के अधिकारियों के साथ संक्रमण से निपटने की तैयारियों और उपायों के लिए समन्वय स्थापित करेंगे।यह फैसला नई दिल्ली में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में लिया गया। समीक्षा बैठक में श्री गौबा ने स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, सामाजिक दूरी के उपायों को अमल में लाने पर जोर दिया। उन्होंने विभिन्न राज्यों की क्वैरंटाइन सुविधाओं, अस्पताल प्रबंधन और जागरूकता अभियानों की तैयारी की भी समीक्षा की।---
- नर्ई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ताजमहल को 31 मार्च तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है।केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार आगरा किला, फतेहपुर सीकरी और सिकंदरा ऐतिहासिक समारकों सहित अन्य स्मारकों को भी इस महीने के अंत तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। इससे पहले 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भी ताजमाल को आम लोगों के लिए बंद किया गया था।---
- नई दिल्ली। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे के निजीकरण से इंकार किया है। उन्होंने आज कहा कि सरकार कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेलवे को विश्वस्तरीय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर रेल परियोजनाएं समय से पूरी की गईं। रेलमंत्री ने आज राज्यसभा में अपने मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के जवाब में यह बात कही।श्री गोयल ने कहा कि शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने के लिए 2024 तक समूचे रेल नेटवर्क का विद्य़ुतीकरण कर दिया जायेगा। इसके लिए बीस हजार मेगावाट की सौर क्षमता की स्थापना की जायेगी। उन्होंने कहा कि रेलवे ने बिना चौकीदार वाली सभी रेलक्रासिंग बंद कर दी हैं। इसलिए निकट अतीत में देश में रेलक्रासिंग पर मृत्यु की एक भी घटना नहीं हुई।रेलमंत्री ने कहा कि 2018-19 के दौरान रेलवे ने एक लाख 18 हजार से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि 99 प्रतिशत से अधिक रेल कोच में बायो शौचालय लगा दिये गये हैं। रेल मंत्रालय अगले कुछ महीनों में रेलवे को शत-प्रतिशत खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।श्री गोयल ने कहा कि कश्मीर में बनिहाल से कटरा और बारामूला को जोडऩे वाली रेललाइन 2024 से पहले पूरी हो जायेगी। कश्मीर में चेनाब नदी पर विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल का निर्माण इंजीनियरिंग का नायाब नमूना होगा।
- नई दिल्ली। भारत के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया है। इस बारे में आज गोगोई ने मीडिया से कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।पूर्व न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने कहा - मैं शायद कल दिल्ली जाऊंगा। पहले मुझे शपथ लेने दीजिए फिर मैं विस्तार से मीडिया से बात करूंगा कि मैं क्यों राज्यसभा जा रहा हूं।---
- नई दिल्ली। केंद्र ने देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्कूल, कॉलेज, जिम, संग्रहालय, तरणतालों, सिनेमाघरों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस संबंध में एक परामर्श राज्य सरकारों को भेजा गया है।
-
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में छत्तीसगढ़ की ख्यातिप्राप्त पंडवानी गायिका पद्मविभूषण तीजन बाई को लोक निर्मला सम्मान दिया गया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद्म विभूषण तीजन बाई को प्रथम लोक निर्मला सम्मान प्रदान किया। श्री योगी ने यह सम्मान पांच कालीदास मार्ग स्थित अपने आवास पर दिया। इस अवसर पर मालिनी अवस्थी के अलावा अन्य लोक कलाकार भी उपस्थित थे। सभी ने मुख्यमंत्री से लोक संस्कृति पर उपयोगी चर्चा की। इसके बाद लोक कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए तीजन बाई को लोक निर्मला सम्मान दिया गया।
- नई दिल्ली। भारत सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरूद्वारा के लिए तीर्थयात्रा और उसका पंजीकरण रविवार मध्यरात्रि से फिलहाल रोक दिया जायेगा।यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हर तरह के यात्रियों की आवाजाही भी रोक दी गई है।इस बीच भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर जांच चौकियों से विदेशी यात्रियों के आवागमन पर रोक लगा दी है।नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार जैसे देशों के साथ लगने वाली 37 सीमा चौकियों में से 18 कल आधी रात से बंद कर दी गईं। पाकिस्तान के साथ लगी सीमा चौकियां भी आज आधी रात से बंद करने का फैसला किया गया है।इस कदम का उद्देश्य यात्रियों की आवाजाही केवल उन जांच चौकियों से ही सुनिश्चित कराना है, जहां कोरोना संक्रमण के परीक्षण की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हों।--
-
जम्मू। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विभिन्न जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम और कम खतरे के हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है।
जम्मू-कश्मीर के आपदा प्रबंधन निदेशक आमिर अली ने कहा कि पुंछ, राजौरी, रियासी, रामबन, डोडा, किश्तवाड़ और उधमपुर जिलों में मध्यम खतरे के हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है जबकि कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में कम खतरे के हिमस्खलन की चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि अनंतनाग, कुलगाम, बारामूला और गांदरबल जिलों में भी कम खतरे के हिमस्खलन की आशंका है। ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को एहतियाती कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया है। जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों और लद्दाख के कारगिल में पिछले दो दिनों से मध्यम से भारी बर्फबारी देखने को मिली। जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई जिससे तापमान में काफी गिरावट आ गई।इस बीच कल नई दिल्ली के कई स्थानों पर ओलों के साथ भारी बारिश हुई। इससे कई मार्गों पर यातायात बाधित हुआ।------ - नई दिल्ली। कॉलेजों की संबद्धता को लेकर फैलाए जाने वाले भ्रमों से छात्रों को बचाने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एक अहम पहल की है। इसके तहत सभी विश्वविद्यालयों को अब अपने से संबंद्ध कालेजों और संस्थानों का ब्यौरा अनिवार्य रूप से वेबसाइट पर देना होगा।इसके अलावा यदि किसी कालेज की संबद्धता (एफिलेशन) खत्म की गई है, तो इसकी भी जानकारी भी यूजीसी को देनी होगी। इसके अलावा कॉलेजों को भी वेबसाइट पर यह भी बताना होगा, कि उन्हें किस विश्वविद्यालय से किस विषय की किस अवधि तक के लिए संबद्धता दी गई है।सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को लिखे पत्र में यूजीसी ने कहा है कि उनकी जानकारी में ऐसे मामले लगातार आ रहे हंै, जिसमें यह पाया गया है कि विश्वविद्यालय अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर संबद्ध संस्थानों या कॉलेजों का ब्यौरा अपडेट नहीं रखते है। इसके चलते कुछ संस्थान इसका फायदा उठाकर छात्रों को गलत जानकारी देते हैं।
- भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को राज्य विधानसभा में कल विश्वास मत हासिल करने का निर्देश दिया है। श्री टंडन ने देर रात मुख्यमंत्री कमलनाथ को संबोधित पत्र में उनसे विधानसभा में सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के तुरंत बाद विश्वासमत हासिल करने को कहा। राज्य विधानसभा का बजट सत्र कल सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरु होगा।भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने कल रात राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा में बहुमत परीक्षण कराए जाने की मांग की थी। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के गोपाल भार्गव, शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्र और भूपेंद्र सिंह शामिल थे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार अब अल्पमत में है और इसके पास राज्य सरकार चलाने का कोई संवैधानिक अधिकार नहीं रहा।शिवराज सिंह ने कहा, कमलनाथ जी की सरकार अब अल्पमत में है। बहुमत खो दिया है और ऐसी स्थिति में सरकार चलाने का कोई भी संवैधानिक अधिकार वर्तमान मुख्यमंत्री और सरकार के पास नहीं है और इसलिए हमने यह मांग की है कि 16 मार्च से पहले क्योंकि ऐसी स्थिति में जब अल्पमत की सरकार है, महामहिम राज्यपाल महोदय के अभिभाषण का कोई अर्थ नहीं है, बजट सत्र का कोई अर्थ नहीं है। पहले सरकार को विश्वासमत प्राप्त करना चाहिए।इस बीच, सत्तारूढ कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों से सदन में उपस्थित रहने और सरकार के पक्ष में मतदान करने के लिए विह्प जारी किया है। पार्टी के मुख्य सचेतक गोविंद सिंह ने तीन पंक्ति के विह्प में कहा है कि सभी विधायकों का विधानसभा सत्र के सभी कार्य दिवसों में उपस्थित रहना अनिवार्य है। विधानसभा का सत्र 16 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल तक निर्धारित है।
- मुंबई। कोरोना वायरस प्रभावित ईरान से लाये गए 234 भारतीय मुंबई पहुंच गए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि इन 234 लोगों में 131 छात्र और 103 ज़ायरीन हैं। उन्होंने भारतीयों को वापस लाने की सुविधा देने पर ईरानी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। डॉ. जयशंकर ने ईरान में भारतीय राजदूत और अन्य अधिकारियों को भी उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में से एक ईरान में 12 हजार सात सौ 29 लोग संक्रमित हैं, जबकि मृतकों की संख्या छह सौ ग्यारह हो गयी है।---
-
चंदौसी। घर की गाड़ी बखूबी चला लेने वाली बेटियां अब रेल ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन भी करेंगी। चंदौसी के रेलवे प्रशिक्षण कॉलेज में छह बेटियां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर इनका चयन हुआ है। अमर उजाला से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके लिए ट्रेन को चलाना रोमांच से भरा हुआ होगा और इसे लेकर वे बहुत उत्साहित हैं। आने वाले दिनों में जब ट्रेनों की कमान उनके हाथ में होगी तो वे जिम्मेदार लोको पायलट की तरह ट्रेनों को चलाएंगी। अब तक यात्री गाड़ी को तो बेटियों ने चलाया है। लेकिन शायद यह पहला मौका होगा जब मालगाड़ी की कमान भी बेटियों को दी जाएगी।
अलीगढ़ की नयन ज्योति सिंह ने इलेक्ट्रानिक में पॉलीटेक्नीक किया और पहले ही प्रयास में वह असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर चयनित हो गईं। अब चंदौसी स्थिति रेलवे ट्रेनिंग कालेज में प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं। मुरादाबाद की रजनी गौतम ने मैकेनिकल में पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा किया। रजनी ने बताया कि यह नौकरी एक चुनौती है जिसे उन्होंने खुद स्वीकार किया है।
राजस्थान के दौसा शहर की निवासी पिंकी कुमारी मीणा ने बताया कि उन्हें अब इस बात की खुशी है कि दौसा की तमाम बेटियां हैं उनकी तरह से लोको पायलट और दूसरी सरकारी नौकरी में जाने के सपना देखने लगी हैं। उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल की सोनिया ने बताया कि बेशक यह चुनौती भरा करियर है पर जब चुनौतियों का सामना करेंगे तभी हम अपने आपको मजबूत साबित कर सकेंगे।
चंडीगढ़ की रुषिका राज ने कहा कि रोमांच से भरी यह नौकरी है। वैसे भी अब कोई नौकरी बिना संघर्ष के नहीं रह गई है।
हापुड़ की विशाखा दयाल ने कहा कि चुनौतियों का सामना करना उन्हें अच्छा लगता है। आने वाले दिनों में वह पहले मालगाड़ी में और इसके बाद यात्री ट्रेनों की कमान संभालेगी।
- भोपाल। मध्य प्रदेश में, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। उन्होंने बजट सत्र के पहले दिन, 16 मार्च को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ को निर्देश देने के अनुरोध वाला एक पत्र भी राज्यपाल को सौंपा।भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने और इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने का अनुरोध भी किया है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा, भाजपा नेता गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा और भूपेंद्र सिंह भी शामिल थे।गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में 22 बागी कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। राज्य की दो सौ 30 सीटों वाली विधानसभा में वर्तमान में कुल दो सौ 28 सदस्य हैं। किसी भी पार्टी के पास बहुमत के लिए कम से कम एक सौ 15 सीटें जरूरी हैं। अभी तक कांग्रेस को एक सौ 21 विधायकों का समर्थन प्राप्त था, जिनमें से चार निर्दलीय, दो बहुजन समाज पार्टी के और एक समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। यदि सभी बागी 22 विधायकों का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है, तो कांग्रेस की सीटें घटकर केवल 92 रह जाएंगी और वर्तमान सरकार अल्पमत में आ जाएगी।
- नई दिल्ली। आईटी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए दूरसंचार विभाग ने आईटी उद्योग के कर्मियों के लिए 30 अप्रैल तक घर से काम करने की सुविधा देने के नियमों में ढील दी है।---
- ऋषिकेश (उप्र)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना हर राज्य में एक भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स खोलने की है। उन्होंने बताया कि देश में 22 नए एम्स खोले जाने हैं।केन्द्रीय गृह मंत्री आज ऋषिकेश में एम्स के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन समेत मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी इस समारोह में मौजूद थे।इस खास मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले कुछ सालों में केंद्र सरकार ने हेल्थ सेक्टर को मजबूत किया है और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए लगातार काम चल रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर जनसंख्या नियंत्रण को भी जरूरी बताया लेकिन ये भी कहा कि 130 करोड़ लोग भारत की ताकत भी हैं और बेहतर शिक्षा के कारण इस ताकत में और इजाफा होगा।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से मेडिकल प्रोफेशन की उम्मीदों पर खरा उतरने को कहा।---
-
टेंगला। असम के उदलगुड़ी जिले में शनिवार को एक ट्रक के सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा कर पलट जाने से उसमें सवार पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि 24 अन्य घायल हो गए। टेंगला थाने के प्रभारी ने बताया कि 32 में तीन यात्रियों की नसोनसाली इलाके में मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य ने मंगलदोई सिविल अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल 14 लोग गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं। ये सभी 32 लोग एक नवविवाहिता को उसके ससुराल छोड़कर अपने घर लौट रहे थे। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाला ने लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
-
मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार सुबह मांडवा तट पर एक नाव पलट गई। हालांकि मछुआरों और तटरक्षक बल की तत्परता से नाव में सवार सभी 78 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारी ने बताया कि हादसा सुबह करीब 10 बजे उस समय हुआ, जब मांडवा से रवाना होने के कुछ ही देर बाद 78 यात्रियों को ले जा रही नाव चट्टान से टकरा गई।उन्होंने बताया कि चट्टानी क्षेत्र से टकराने के बाद नाव में पानी भरने लगा, जिसके कारण नाव डूबने लगी। तुरंत मरीन पुलिस और अन्य एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद बचाव अभियान चलाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर दूसरी नाव में स्थानांतरित किया गया। -
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में शनिवार सुबह सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रॉले और बोलेरो की टक्कर में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
पुलिस के अनुसार हादसा शनिवार सुबह 9 बजे मेगा हाइवे पर सोइंतरा में गंवारिया होटल के पास हुआ। बालोतरा के पास कानोना गांव के विक्रम और सीता की शादी 27 फरवरी को हुई थी। परिवार रामदेवरा मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था। टक्कर के बाद बोलेरो ट्रॉले के नीचे दब गई। मृतकों में 4 पुरुष, 6 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में नवविवाहित दंपती के अलावा एक ही परिवार के चार लोग हैं। इनमें किशोर माली, उसकी पत्नी डिम्पल, बेटा प्रदीप और बेटी राशु हैं। अन्य मृतकों में कैलाश माली, उसकी बेटी और प्रियंका सोलंकी, विमला माली, जगदीश माली शामिल हैं। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।
-
नई दिल्ली। इन दिनों मौसम की गतिविधियां सबकी समझ से परे है। कभी तेज धूप तो उसी दौरान मौसम में ठंडक हो जा रही है। मार्च महीना शुरुआत से ही ऐसा रहा है, पहले बारिश हुई तो उसके बाद कई जगह तेज हवाओं ने मौसम को बिगाड़े रखा। कई जगहों पर ओले भी गिर रहे हंै। फिलहाल मौसम ऐसे ही खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पांच दिनों का अलर्ट बुलेटिन जारी किया है। इसमें बारिश के साथ वज्रपात और आंधी-तूफान का भारी खतरा बताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात के साथ-साथ बिजली कड़कने और 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और झारखंड में 30-40 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चलेगी और बिजली कड़कने के साथ ओलावृष्टि की उम्मीद लगाई गई है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने के साथ आंधी तूफान आएगा और बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में मौसम खराब रहेगा। तमिलनाडु और मध्यप्रदेश में भी 17-18 मार्च के आस पास मौसम बिगडऩे का पूर्वानुमान लगाया गया है। वहीं, फिलहाल झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
- नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने 780 किलोमीटर हरित राजमार्ग के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस पर सात हजार छह सौ साठ करोड़ रूपये की लागत आयेगी।केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं को बताया कि यह परियोजना चार राज्यों - हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और आंध्रप्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्गों के पुनर्वास और उन्नयन से संबंधित है।----
- भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की सिफारिश पर छह मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटा दिया है। ये मंत्री हैं- इमरती देवी, तुलसी सीलावत, गोविन्द सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्मुन सिंह तोमर और प्रभुराम चौधरी। इन मंत्रियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोडऩे के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेज दिया था।इस बीच, भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी ने भोपाल में आज राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस के फूल सिंह बरैया ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद परिसर में हुई कैबिनेट की बैठक में केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 4 फीसदी की वृद्धि को मंजूरी दी गई है। केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का मतलब है कि हर महीने की सैलरी में 720 रुपए से 10,000 रुपए प्रति माह की बढ़ोतरी होगी। केंद्र सरकार ने पहले कहा था कि महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) 1 जनवरी 2020 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए देय था। देय डीए/डीआर का भुगतान इस महीने किया जाएगा क्योंकि यह सामान्य रूप से किया जाता है। इससे पहले 10 अक्टूबर 2019 को भी केंद्रीय कर्मचारियों को यह राहत मिली थी। तब मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पांच फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया था। इस फैसले के बाद अब महंगाई भत्ता 12 से बढ़कर 17 फीसदी हो गया था। केंद्र सरकार के इस फैसले से लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा हुआ था। कैबिनेट की बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि विदेश मंत्रालय, स्वास्थ्य, नागरिक उड्डयन, वित्त और वाणिज्य सहित सभी पांच मंत्रालयों के संयुक्त सचिव हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कोरोना वायरस की जानकारी देंगे।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को जानकारी देते हुए, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से सरकार पर 14 हजार पांच सौ 95 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति-सीसीईए ने वर्ष- 2020 में कोपरा की फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी स्वीकार कर ली। पीसे हुए कोपरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल नौ हजार पांच सौ 21 रुपये से बढ़ाकर नौ हजार नौ सौ साठ रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। सूखे नारियल के लिए प्रति क्विंटल नौ हजार नौ सौ 20 रुपये से बढ़ाकर वर्ष- 2020 के लिए दस हजार तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। श्री जावड़ेकर ने कहा कि इससे प्रति क्विंटल चार सौ 39 रुपये पिसा कोपरा और सूखे नारियल के लिए तीन सौ 80 रुपये प्रति क्विंटल लाभ मिलेगा।
-
रायपुर। सरगुजा सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पैतृक गांव पार्वतीपुर पहुंचकर उनके स्वर्गीय पिता श्री दखलु राम भगत को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रीमती रेणुका सिंह ने शोक संतप्त परिवार को इस कठिन घड़ी में शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। श्री अमरजीत भगत के 80 वर्षीय पिता श्री दखलु राम भगत का 9 मार्च को रायपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। शोक संतप्त परिवार को इस दुखद घड़ी में शोक संवेदना एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह, सरगुजा कमिश्नर इमिल लकड़ा, पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा, बलरामपुर कलेक्टर संजीव झा, बलरामपुर पुलिस अधीक्षक, जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, पूर्व विधायक श्रीमती रजनी त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पैतृक गांव पार्वतीपुर पहुंचकर शोक संतप्त परिवारजनों को इस कठिन घड़ी में शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
- नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर-एन.पी.आर. अद्यतन करने के दौरान किसी भी नागरिक को डी या संदेह के रूप में चिन्हित नहीं किया जाएगा और उसको नागरिकता साबित करने के लिए कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी।एन.पी.आर. पर आशंकाओं को दूर करते हुए गृह मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि किसी व्यक्ति को ऐसी कोई सूचना देना अनिवार्य नहीं है जो उसके पास नहीं है। उन्होंने दिल्ली में हाल की कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में राज्यसभा में बहस का जवाब देते हुए यह स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने बताया कि एन.पी.आर. अद्यतन का कार्य पहली अप्रैल से छह महीने के अंदर किया जाना है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति और परिवार की भौगोलिक और अन्य जानकारी दी जाएगी। एन.पी.आर. देश के निवासियों की पंजिका है। एन.पी.आर. के आंकड़े पिछली बार वर्ष 2017 में जुटाए गए थे।दिल्ली हिंसा के बारे में श्री शाह ने कहा कि किसी भी अपराधी को चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल या धर्म से जुड़े हों, बख्शा नहीं जाएगा।----