- Home
- धर्म-अध्यात्म
- '6-घण्टों का विशेष ऑनलाइन संकीर्तन'(मदर्स-डे के अवसर पर श्रीराधारानी के नाम-गुणों का अखण्ड संकीर्तन)
'भगवन्नाम से बड़ी कोई औषधि नहीं!'
9 मई 2021, रविवार का दिन समस्त विश्व में 'मदर्स-डे' के रूप में मनाया जायेगा। स्वरूपतः यह दिन माँ को समर्पित है, उनके प्रति आभार प्रकट करने का दिन है और संसार में सामान्यतः शरीर की माँ के प्रति कृतज्ञता अर्पित करते हुये यह दिन मनाया जाता है। आप सभी को मदर्स-डे की हार्दिक शुभकामनायें!
वस्तुतः हमारा वास्तविक स्वरूप शरीर नहीं, आत्मा का है, जीव का है। और जीवात्मा की वास्तविक माता श्रीराधारानी हैं। वही हमारी सनातन और शाश्वत माता हैं। शरीर की माता प्रत्येक जन्म में बदल जाती है, किन्तु श्रीराधारानी सदा से हमारी माँ हैं और सदा ही रहेंगी। और वे प्रतिक्षण अपनी संतानों की देखभाल तथा उन पर अपनी करुणा, दया और कृपा की वर्षा करती रहतीं हैं। फिर जो उनके शरणागत हो जाते हैं, उन जीवों पर तो अति विशेष कृपा करती हैं; उनकी अपनी आँखों की पुतलियों के समान सँभार करती हैं। अतः अपनी वास्तविक माता, रखवार श्रीराधारानी की कृपाओं का स्मरण करते हुये उनके श्रीचरणों के प्रति समर्पण-भाव ही वास्तविक 'मदर्स-डे' है।
विश्व के पंचम मूल जगदगुरुत्तम श्री कृपालु जी महाराज ने इसी सिद्धान्त को स्थापित करते हुये 'मदर्स-डे' को श्रीराधारानी के स्मरण तथा उनके गुण-गान व कृपा-याचना से जोड़ा है। वे ऐसे प्रथम जगदगुरु हुये हैं, जिन्होंने परम मधुर 'श्रीराधा' नाम को विश्वव्यापी बनाया। उन्होंने अपने 'श्यामा श्याम गीत' ग्रन्थ में वर्णन किया है;
आपु को इकलो न मानो कह बामा।सदा सर्वत्र तेरे साथ रहें श्यामा।।42।।
प्रति जन्म नयी नयी मातु बनी बामा।बदली न कभु साँची मातु श्यामा।।43।।
आज जब विश्व में चारों ओर 'कोरोना' ने त्राहि-त्राहि मचाई है, सभी व्यक्ति भयाक्रान्त हैं। उनका सम्बल, उनका धैर्य डाँवाडोल हो रहा है। ऐसे समय में भगवान के प्रति अगाध, अटूट विश्वास की परमावश्यकता है। क्योंकि उनका स्मरण और उनके प्रति विश्वास ही हमारी आत्मा का वास्तविक बल है। भगवत्स्मरण ही धैर्य है, जीवन है, साहस है, विजय है। यही सच्ची और सबसे बड़ी औषधि है। पुनः, कलियुग में 'भगवन्नाम-संकीर्तन' अथवा 'हरिनाम-संकीर्तन' ही कल्याण का सर्वप्रमुख और सुगम साधन है, यथा;
कलियुग केवल नाम अधारा, सुमिरि सुमिरि नर उतरहिं पारा।।
तथा,
हरेर्नाम हरेर्नाम हरेर्नाम केवलम्।कलौ नास्त्येव नास्त्येव नास्त्येव गतिरन्यथा।।
इसी विचार से इस 'मदर्स-डे' पर जगदगुरु कृपालु परिषत द्वारा '6-घण्टे का श्रीराधारानी के नाम-गुणों का अखण्ड संकीर्तन' आयोजित किया जा रहा है। इस महासंकीर्तन में सभी मिलकर अपनी माँ तथा रखवार श्रीराधारानी का करुण-क्रंदन युक्त संकीर्तन करते हुये उनसे याचना करेंगे कि इस विकट परिस्थिति का सामना करने की शक्ति प्रदान करें; हमारे हृदय में भक्ति तथा भगवत्प्रेम का अंकुर जाग्रत करें। यही भगवत्स्मरण ही इस भयाक्रान्त परिस्थिति में सम्बल प्राप्त करने का अमोघास्त्र है।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा/जानकारी इस प्रकार है :::
9 मई 2021, दिन रविवार कोसुबह 4 बजे से 10 बजे तक (6 घण्टे) अखण्ड संकीर्तन काजगदगुरु कृपालु परिषत के आधिकारिक यूट्यूब चैनलwww.JagadguruKripaluParishat.com तथाजगदगुरु कृपालु परिषत के आधिकारिक एप्लिकेशनSanatan Vedic Dharm - Jagadguru Kripalu Parishat
पर सीधा प्रसारण किया जायेगा, जिसका आप सभी घर बैठे लाभ ले सकेंगे। साथ ही एक अन्य महत्वपूर्ण सूचना 'जगदगुरु कृपालु साहित्य' से जुड़ी है।
★★ स्पेशल ऑफर - 'जगदगुरु कृपालु साहित्य'
'मदर्स-डे' के अवसर पर जगदगुरुत्तम श्री कृपालु जी महाराज द्वारा विरचित साहित्यों में से 'ब्रज रस माधुरी' जिनके कुल 3-भाग हैं, और जिनमें 500 से भी अधिक मधुर, सरस तथा निष्काम-भावयुक्त भगवन्नाम संकीर्तन उपलब्ध हैं, इनके ई-बुक (ई-पुस्तक) आप जगदगुरु कृपालु परिषत के साहित्य-एप्लिकेशन'JKBT - Jagadguru Kripalu Bhaktiyog Tattvadarshan'अथवा www.jkpliterature.org.in पर जाकर स्पेशल ऑफर में प्राप्त कर सकते हैं ::(1) केवल एक भाग ₹ 200 के स्पेशल मूल्य पर,(2) तीनों भाग ₹ 500 के स्पेशल मूल्य पर।-- नोट ::: यह ऑफर केवल 9 मई 2021 के लिये वैध रहेगा।
आइये इस 'मदर्स-डे' को हम श्रीराधारानी के स्मरण में बितावें। साथ मिलकर 'श्रीराधा' नाम गावें, उन्हें पुकारें। करुण-क्रन्दन युक्त पुकार वे तत्काल आकर जीवों को हृदय से लगा लेती हैं। संत-रसिक जनों ने जिस 'श्रीराधा' नाम को अपना जीवन बनाया, आओ उसी 'श्रीराधा' नाम का हम भी गुणगान करें।
आप सभी को मदर्स-डे की हार्दिक शुभकामनायें!! - वास्तु शास्त्र में प्रत्येक दिशा का अपना एक अलग महत्व बताया गया है। जिसके अंतर्गत किसी भी चीज रसोई, मंदिर, शयनकक्ष, बाथरूम, शौचालय आदि का निर्माण करने के लिए दिशा और स्थान से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए जाते हैं। यदि किसी व्यक्ति के जीवन में परेशानियां आ रही हो तो इसका संबंध घर के वास्तु से भी होता है। वास्तु में निर्माण को लेकर ऐसी बातें बताई गई हैं, यदि जिनका ध्यान रखा जाए तो आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सुख-शांति से जीवन व्यतीत किया जा सकता है। इसी तरह से बाथरूम और शौचालय बनाने को लेकर भी बहुत महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। यदि इनका निर्माण करते हुए वास्तु को ध्यान में न रखा जाए तो नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में।शौचालय और स्नानगृहआज के समय में घरों का आकार बदल गया है, पहले के मुकाबले घर छोटे बनने लगे हैं, यही कारण है कि आजकर ज्यादातर लोगों के घरों में शौचालय और स्नानगृह एक साथ ही बनवा दिया जाता है। कुछ घरों में स्नानगृह और शौचालय शयनकक्ष में ही सटाकर बना होता है, इसलिए भी ये दोनों चीजें एकसाथ बनवा दी जाती हैं लेकिन वास्तु के अनुसार यह एक वास्तुदोष बन जाता है। जिसके कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। परिवार में कलह की स्थिति उत्पन्न होती है। पति-पत्नी में भी मनमुटाव बना रहता है।शौचालय और स्नानगृह एकसाथ क्यों नहीं बनातेस्नानगृह को चंद्रमा का स्थान माना गया है तो वहीं शौचालय को राहु का स्थान माना गया है। यदि स्नानगृह और शौचालय एक साथ बना दिया जाए तो उसका सीधा सा अर्थ होता है राहु और चंद्र का एकसाथ होना। ये दोनों ही एक दूसरे के परम शत्रु हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार राहु के कारण ही चंद्रमा पर ग्रहण लगता है, इसलिए यदि घर में स्नानगृह और शौचालय एकसाथ बना हो तो चंद्रमा में दोष लगता है और पूरा घर दूषित हो जाता है। जिससे आपको बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।विष और अमृत के समानशास्त्रों में भी चंद्रमा को अमृत और राहु को विष माना गया है। स्नानगृह और शौचालय का एकसाथ होना विष और अमृत की युक्ति का होने के समान होता है। जो एक दूसरे से बिलकुल विपरीत हैं, इसलिए इसके दुष्परिणाम हो सकते हैं। स्नानगृह और शौचालय को एक साथ बनाने से वास्तु का नियम भंग होता है। इसके कारण आपके घर में नकारात्मकता का प्रवाह होने लगता है, जो आपके परिवार में अलगाव का कारण बनता है। परिवार के सदस्यों में प्रेम भावना की कमी होने लगती है और ईष्र्या एवं द्वेष की भावना पनपने लगती है।शौचालय और स्नानगृह की सही दिशावास्तु के अनुसार शौचालय बनवाने के लिए नैऋत्य कोण (दक्षिण-पश्चिम दिशा के मध्य का स्थान) में सही रहता है। तो वहीं स्नानगृह बनवाने के लिए पूर्व दिशा सही रहती है।
- जगदगुरु कृपालु भक्तियोग तत्वदर्शन - भाग 278
(भूमिका/विशेष जानकारी - आज के अंक के साथ सबसे नीचे जो फोटो आप सभी की जानकारी के रूप में लगाई गई है, वह कल अर्थात 9 मई 2021, दिन - रविवार को 'मदर्स डे' पर जगदगुरु कृपालु परिषत के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल Jagadguru Kripalu Parishat (JKPIndia) पर प्रस्तुत होने वाले 6-घण्टे (सुबह 4 से 10 बजे) के अखण्ड संकीर्तन के लाइव प्रसारण के संबंध में है। हम सभी की सनातन माँ श्रीराधारानी हैं। वर्तमान समय में भारत सहित सारा विश्व कोरोना के प्रकोप से ग्रसित है, ऐसे विकट समय में आइये अपनी शाश्वत माता तथा रखवार श्रीराधारानी के पावन, भयहारी तथा मधुर नाम व गुणों का संकीर्तन करते हुये उनसे प्रेम तथा कृपा की याचना करें। इस कार्यक्रम से संबंधित अन्य जानकारी के लिए एक बार फोटो का अवलोकन करने की कृपा जरूर करें....)
साधक का प्रश्न ::: चिन्तन और रूपध्यान में क्या अन्तर है?
जगदगुरुत्तम श्री कृपालु जी महाराज द्वारा दिया गया उत्तर ::: मन का काम है चिन्तन करना। वो रूपध्यान करे, लीला ध्यान करे, गुण ध्यान करे, संसार का ध्यान करे, चाहे जो कुछ करे। मन का एक ही काम है चिन्तन करना, स्मरण करना;
युगपत् ज्ञानानुत्पत्तिर्मनसो लिंगम्। (दर्शन शास्त्र)
अरे दो ही चिन्तन है या तो माया के तीन गुण का चिन्तन करे या हरि गुरु का चिन्तन करे। बस। दो में एक का चिन्तन करना पड़ेगा। और दोनों नहीं कर सकता एक समय में। एक समय में एक ही चिन्तन होगा। चाहे भगवान् का कर लो चाहे संसार का कर लो। अलग-अलग टाइम में हो सकता है दोनों चिन्तन। एक समय में नहीं हो सकता। क्योंकि मन एक है। सूरदास ने कहा;
ऊधो जी! मन न भये दस बीस।एक हुतो सो गयो श्याम संग, को अवराधे ईश।
एक ही तो मन था, वह श्यामसुन्दर के पास चला गया। अब तुम्हारा योग, वैराग्य कौन-सा मन करे? बुद्धि कहती है, यहाँ स्वार्थ सिद्ध होगा, चिन्तन करो, मन वही चिन्तन करता है। बुद्धि के खिलाफ नहीं कर सकता। और वैसे नियम ये है कि जहाँ अटैचमेन्ट होता है उसी का चिन्तन होता है, होता है माने नैचुरल। लेकिन अटैचमेन्ट हुआ कैसे? पहले चिन्तन किया। तो जिस वस्तु में सुख का बार-बार चिन्तन करता है, उस वस्तु में मन का अटैचमेन्ट हो जाता है। और किस वस्तु का चिन्तन बार-बार करता है? बुद्धि जिसमें सुख एडमिट (स्वीकार) करती है। बुद्धि का काम है डिसाइड करना। उसने डिसाइड किया यहाँ सुख है तो मन उसका चिन्तन करने लगता है। बुद्धि ने कहा यहाँ सुख नहीं है तो इसका चिन्तन करने लगता है। सब कुछ बुद्धि पर निर्भर है। मन न भी चाहे, बुद्धि की आज्ञा उसको माननी पड़ती है। इसलिए बुद्धि में अगर आ गया कि भगवान् हमारा है और शरीर नश्वर है, कल रहे न रहे चिन्तन करो। मन को चिन्तन करना पड़ेगा। अटैचमेन्ट नहीं है, नहीं सही।
किसी बच्चे का अटैचमेन्ट पढ़ने में नहीं होता तो वो बोझा समझता है। मुसीबत समझता है। लेकिन बुद्धि कहती है नहीं पढ़ोगे तो फेल हो जाओगे, फेल हो जाओगे तो फिर पापा क्या कहेंगे और क्या करेंगे। फिर तुम्हारा भविष्य क्या होगा? ये तमाम बातें। बुद्धि डाँटती है जब मन को, तब बिचारा रात भर जगकर पढ़ता है। चाय पी पी के। सबेरे कौन उठना चाहता है, नींद आ रही है। अरे! अब उठ लो, महाराज जी उठ गये होंगे। महाराज जी भी मुसीबत हैं। हाँ, साढे़ तीन बजे उठ जाते हैं।
जो कार्य अनन्त जन्म किया , उसका तो चिन्तन होता है । क्यों होता है? पहले बहुत किया है इसलिए होता है। जिसने दिन-रात सिगरेट पिया दस साल सिगरेट में उसका अटैचमेन्ट हुआ इसलिए मन परेशान है पीने के लिए। लेकिन शुरू-शुरू में जब सिगरेट पिया तब तो अटैचमेन्ट नहीं था, शौक से पिया। अटैचमेन्ट बाद में हुआ। ऐसे ही पहले बुद्धि को समझाकर के भगवान् का चिन्तन करना है फिर जब रस मिलेगा तो अपने आप होगा। पहले करना, फिर होना। पहले प्रैक्टिस फिर नैचुरैलिटी।
भगवान् कहते हैं मेरा नाम, गुण, लीला इनका चिन्तन करे तो और अधिक लाभ मिलेगा। मन की शुद्धि ही तो करना है। वियोग में और अधिक जल्दी शुद्ध होता है मन।
०० प्रवचनकर्ता ::: जगदगुरुत्तम श्री कृपालु जी महाराज०० सन्दर्भ ::: 'प्रश्नोत्तरी' पुस्तक, भाग - 3, प्रश्न संख्या 37०० सर्वाधिकार सुरक्षित ::: राधा गोविन्द समिति, नई दिल्ली के आधीन।
०० विशेष जानकारी यहाँ से प्राप्त करें :::
+++ ध्यानाकर्षण/नोट ::: जगदगुरु श्री कृपालु जी महाराज द्वारा प्रगटित सम्पूर्ण साहित्यों की जानकारी/अध्ययन करने, साहित्य PDF में प्राप्त करने अथवा उनके श्रीमुखारविन्द से निःसृत सनातन वैदिक सिद्धान्त का श्रवण करने के लिये निम्न स्त्रोत पर जायें -(1) www.jkpliterature.org.in (website)(2) JKBT Application (App for 'E-Books')(3) Sanatan Vedik Dharm - Jagadguru Kripalu Parishat (App)(4) Kripalu Nidhi (App)(उपरोक्त तीनों एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर Android तथा iOS के लिये उपलब्ध हैं.) - जगदगुरु कृपालु भक्तियोग तत्वदर्शन - भाग 277
साधक का प्रश्न ::: अगर सबेरे उठकर भगवान से प्रार्थना करें हाथ जोड़ के, आज मेरे हाथ से जो भी कर्म हो व आपके निमित्त हो। इस प्रकार दिन भर काम करते रहें और फिर रात को सोते समय भी ऐसा कहें कि आज जो भी कर्म मेरे हाथ से हो गये हैं, वह आपके निमित्त हैं। तो वो माने जायेंगे क्या?
जगदगुरुत्तम श्री कृपालु जी महाराज द्वारा दिया गया उत्तर ::: न, न, न, जीरो बटे सौ। ऐसे तो हर कोई एक्टिंग में कह दे कि हमने जो कुछ पाप किया है, वो आपको अर्पित है और फिर पाप किये जाओ और फिर हमने जो पाप किया है वो आपको अर्पित हो। ये नहीं होता। कर्म करते समय भगवान का स्मरण हो और उनको अर्पण हो। सबेरे उठकर कर लिया, रात को सोते समय कर लिया - ऐसे काम नहीं होगा। हर समय भगवान का स्मरण होना चाहिये, उसकी साइंस ये है। हर कर्म भगवान को अर्पित करो मतलब हर समय उनका स्मरण होता रहे। स्मरण से फायदा होगा। बोलने-वोलने से नहीं। वो तो ऐसे ही है जैसे संसार में बोलते हैं न सॉरी, थैंक्यू। दिन भर बोलते रहते हैं, भीतर से उसका कोई संबंध नहीं। एक वाक्य बोल देने से काम बन जायेगा?
०० प्रवचनकर्ता ::: जगदगुरुत्तम श्री कृपालु जी महाराज०० सन्दर्भ ::: 'प्रश्नोत्तरी' पुस्तक, भाग - 3, प्रश्न संख्या 31०० सर्वाधिकार सुरक्षित ::: राधा गोविन्द समिति, नई दिल्ली के आधीन।
+++ ध्यानाकर्षण/नोट ::: जगदगुरु श्री कृपालु जी महाराज द्वारा प्रगटित सम्पूर्ण साहित्यों की जानकारी/अध्ययन करने, साहित्य PDF में प्राप्त करने अथवा उनके श्रीमुखारविन्द से निःसृत सनातन वैदिक सिद्धान्त का श्रवण करने के लिये निम्न स्त्रोत पर जायें -(1) www.jkpliterature.org.in (website)(2) JKBT Application (App for 'E-Books')(3) Sanatan Vedik Dharm - Jagadguru Kripalu Parishat (App)(4) Kripalu Nidhi (App)(उपरोक्त तीनों एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर Android तथा iOS के लिये उपलब्ध हैं.) -
- जगदगुरु कृपालु भक्तियोग तत्वदर्शन - भाग 276
(भूमिका - जगदगुरुत्तम श्री कृपालु जी महाराज के श्रीमुख से निःसृत यह प्रवचन न केवल आध्यात्म पथ के पथिकों के लिये महत्वपूर्ण है, बल्कि यह तो समस्त विश्व के प्रत्येक देश के प्रत्येक नागरिक के लिये महत्व रखती है। सीधे शब्दों में मनुष्य जाति के लिये यह लाभप्रद है। इसका संबंध भगवत्प्राप्ति जैसे सर्वोच्च लक्ष्य के साथ ही जीवन के विविध पक्षों, नैतिक सदाचारों, देश, राज्य तथा घर-गृहस्थी में शान्ति तथा सुख से भी है। अतः इन लाभों को दृष्टिगत रखते हुये आइये इस अंश से हम कुछ समझने की चेष्टा करें...)
(आचार्य श्री की वाणी यहाँ से है...)
...भगवान को मानने से अथवा यूँ कहो, भक्ति करने से अंतःकरण शुद्ध होगा। वास्तविकता तो यह है कि श्रीकृष्ण भक्ति के बिना अंतःकरण शुद्धि होना असम्भव है और सत्य, अहिंसा आदि सदाचार का आचरण अंतःकरण की शुद्धि के बिना असम्भव है। ये सब दैवी गुण तभी आयेंगे जब हमारे अंतःकरण की शुद्धि होगी।
हमारे अंतःकरण की शुद्धि जितनी मात्रा में होगी उतना ही हमारा संसार से वैराग्य होगा। अंतःकरण शुद्ध केवल ईश्वरीय भक्ति से ही होगा। जब तक यह निश्चय न हो जाय कि संसार में सुख नहीं है भगवान में ही सुख है, संसार की संपत्ति बटोरने की कामना रहेगी। जब यह निश्चय हो जायेगा शान्ति भौतिक पदार्थों से नहीं, भगवान से ही मिलेगी, जितनी मात्रा में यह निश्चय होगा उतनी मात्रा में संसार का सामान संग्रह करने की कामना कम होगी, तो उतनी मात्रा की चार सौ बीसी कम हो जायेगी। संसार से संपत्ति बटोरने की कामना खतम होगी। आज एक आदमी अरबपति है, खरबपति बनना चाहता है।
तो अगर ईश्वरीय भावना होगी, अंतःकरण शुद्ध होगा तो समझेगा कि संसार में सुख नहीं है। आवश्यकता की पूर्ति के अलावा जो हमारे पास है वो गरीबों को दान दे दो, तब ये भावना पैदा होगी। अतः भक्ति के द्वारा ही वास्तविक परोपकार की भावना जाग्रत की जा सकती है।
अगर कोई, कोई भी भक्ति करेगा तो अंतःकरण शुद्धि होगी, अंतःकरण शुद्ध होगा तो स्वाभाविक रुप से दैवी गुण (सत्य, अहिंसा, अस्तेय, गरीबों की सहायता आदि) आयेंगे। यही दैवी गुण आधार हैं विश्व-शान्ति के। हमारी अंतःकरण की शुद्धि पर ही हमारा हिन्दू धर्म जोर देता है ताकि हमारे विचार शुद्ध हों, जब विचार शुद्ध होंगे तो ये राग-द्वेष अशान्ति जो संसार में फैल रही है, अपने आप समाप्त हो जायेंगे। जातिवाद आदि की बीमारी ये सब बीमारियाँ समाप्त हो जायें अगर कोई सही-सही हिन्दू धर्म को मान ले।
(प्रवचनकर्ता : जगदगुरुत्तम श्री कृपालु जी महाराज)
०० सन्दर्भ पुस्तक : विश्व-शांति; पृष्ठ 9 एवं 10०० सर्वाधिकार सुरक्षित : राधा गोविन्द समिति, नई दिल्ली के आधीन।
+++ ध्यानाकर्षण/नोट ::: जगदगुरु श्री कृपालु जी महाराज द्वारा प्रगटित सम्पूर्ण साहित्यों की जानकारी/अध्ययन करने, साहित्य PDF में प्राप्त करने अथवा उनके श्रीमुखारविन्द से निःसृत सनातन वैदिक सिद्धान्त का श्रवण करने के लिये निम्न स्त्रोत पर जायें -(1) www.jkpliterature.org.in (website)(2) JKBT Application (App for 'E-Books')(3) Sanatan Vedik Dharm - Jagadguru Kripalu Parishat (App)(4) Kripalu Nidhi (App)(उपरोक्त तीनों एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर Android तथा iOS के लिये उपलब्ध हैं.) - हर कोई अपने परिवार को स्वस्थ रखना चाहता है। ऐसे में हेल्दी चीजों का सेवन करने और अपनी डेली रूटीन को हेल्दी बनाने के साथ ही अगर वास्तु से जुड़े कुछ उपाय अपना लें तो उससे भी आपकी सेहत को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है।खिड़की दरवाजे खोल देंसुबह जल्दी उठने की आदत डालें और सूर्योदय के समय घर की सभी खिड़कियां और दरवाजे कुछ देर के लिए खोल दें। उगते सूर्य की किरणें सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं और घर में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस भी इससे नष्ट हो जाते हैं, लेकिन दोपहर में 11-12 बजे सूर्य की किरणें नुकसानदेह हो जाती हैं इसलिए दोपहर के समय दक्षिण दिशा की खिड़कियां और दरवाजे बंद कर दें और दक्षिण दिशा में गहरे रंग का भारी पर्दा लगाएं।मुख्य द्वार पर इस बात का रखें ध्यानवास्तु शास्त्र की मानें तो घर का मुख्य द्वार यानी मेन गेट कभी भी टूटा-फूटा या दरार वाला नहीं होना चाहिए वरना इसका घर के मुखिया की सेहत पर काफी बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ-सुथरा रखें और अच्छी हालत में रखें।सोते समय इस बात का रखें ध्यानरात को सोते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका सिर कभी भी उत्तर दिशा की ओर और पैर दक्षिण दिशा की तरफ न हो वरना सिर में दर्द और नींद न आने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा रात में सोते समय आपका सिर उस तरफ भी नहीं होना चाहिए जिस तरह टॉयलेट है या वॉशिंग मशीन रखी हो। आप किस दिशा में सिर करके सोते हैं इसका भी आपकी मानसिक सेहत पर गहरा असर पड़ता है।घर में रखें साफ-सफाईवास्तु शास्त्र की मानें तो घर को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए। अगर घर गंदा हो, घर की दीवारों पर जाले लगे होंगे तो इस बात का घर में रहने वाले लोगों पर नकारात्मक असर पड़ेगा और उसकी शारीरिक और मानसिक सेहत खराब हो जाएगी। इसलिए सफाई करते वक्त घर की दीवारें और कोनों में भी सफाई का विशेष ध्यान रखें।सीलन की समस्या ठीक करवाएंघर में अगर कहीं सीलन है तो समझ लीजिए कि घर वालों की सेहत खराब होने वाली है। वास्तु शास्त्र में दीवारों पर सीलन होना नकारात्मक स्थिति मानी जाती है। ऐसी जगह पर लंबे समय तक रहने से सांस और त्वचा संबंधी बीमारियां हो सकती हैं इसलिए घर में अगर कहीं सीलन हो तो उसकी तुरंत मरम्मत करवाएं।
- जगदगुरु कृपालु भक्तियोग तत्वदर्शन - भाग 275
साधक का प्रश्न ::: महाराज जी! संत के साथ रहने पर क्या परिवर्तन आता है और क्यों आता है? वाल्मीकि लुटेरा था और संत के साथ रहने से ब्रम्हर्षि हो गये। ऐसी कौन सी खास बात होती है जो संत के साथ रहने से जीवन में इतना परिवर्तन आ जाता है?
जगदगुरुत्तम श्री कृपालु जी महाराज द्वारा दिया गया उत्तर ::: खास बात क्या होती है? वो तो किसी आदमी को ठण्ड लग रही है, वो आग के पास जायेगा तो ठण्ड दूर होगी, लेकिन उसमें कुछ शर्तें हैं - संत एक चुम्बक है। चुम्बक पत्थर होता है न, और संसार के लोग यानी संसारियों का मन लोहा है। जैसे एक चुम्बक रख दो और चारों ओर लोहे की सुइयाँ खड़ी कर दो, तो जो सुई क्लीन लोहे की होगी, वो फौरन आ कर चिपक जायेगी, जिसमें थोड़ी मिलावट होगी वो धीरे-धीरे मिल जायेगी, जिसमें और मिलावट होगी, वो और धीरे-धीरे आयेगी, और जिसमें बहुत अधिक मिलावट होगी वो अपनी जगह हिलेगी, चलेगी नहीं और जो नकली होगी, लोहे की होगी ही नहीं, उस पर कोई असर नहीं होगा।
ऐसे ही भगवान जब अवतार लेते हैं या संत महात्मा जब किसी को मिलते हैं तो उसके अन्तःकरण की शुद्धि जितनी लिमिट की होती है, उसी हिसाब से वो अपने आप खिंच जाता है। एक सैकेण्ड में कम्प्लीट सरेण्डर हो सकता है, अगर अन्तःकरण शुद्ध मिल जाय, और अगर गड़बड़ है कुछ, तो जितनी गड़बड़ है उतनी ही देर में वो संत से खिंचेगा।
इसलिये कहते हैं एक घर में माँ है, बाप है, बेटा है, स्त्री है, पति है, दस आदमी हैं। एक संत का सत्संग सबको मिला। लेकिन सबका खिंचना अलग-अलग ढंग से है। किसी का फिफ्टी परसेन्ट, किसी का ट्वेन्टी परसेन्ट, किसी का नाइंटी परसेन्ट। तो जिसका हृदय जितना साफ है, शुद्ध है, उसी हिसाब से वो खिंच जाता है और जिसका हृदय बहुत गन्दा है वो गाली देता है संत को, भगवान को; खिंचने की कौन कहे।
पापवंत कर सहज सुभाऊ..
भगवान कहते हैं - भई! जो जितनी मात्रा का पापी होगा, पाप का अन्तःकरण होगा, उतनी ही देर में खिंचेगा;
यावत्पापैस्तु मलिनं हृदयं तावदेव हि।न शास्त्रे सत्यता बुद्धि: सद्बुद्धि: सद्गुरौ तथा।।
जितना अधिक मन मलिन होगा, अन्तःकरण गन्दा होगा, पापयुक्त होगा, उतना ही वह भगवान और संत पर विश्वास ही न करेगा। देखकर हँस देगा, वो जायेगा ही नहीं।
हमारे इण्डिया में पण्डित नेहरु थे प्राइम मिनिस्टर। वो कहते थे कि भगवान की बात सुनना गलत है, अगर सुन लिया और कहीं उधर चले गये तो हमारी पॉलिटिक्स बिगड़ जायेगी। इतना पाप का अन्तःकरण कि उसको भगवान की बात सुनने में एतराज है। वो पापात्मा जितना अधिक होगा, उतना वो दूर जायेगा भगवान से, संत से। और जितना अन्तःकरण शुद्ध होगा, उतनी ही जल्दी वो खिंच जायेगा।
वो तो ऐसा है जैसे गुड़ है, गुड़ से प्यार करने वाली जो मक्खियाँ हैं वो गुड़ कहीं पर रख दो, अपने आप आ जायेंगी। कोई मुरदा सड़क पर पड़ा है तो कौवे, गीध ये सब अपने आप आ जायेंगे। अपने आप खिंच जाते हैं वो।
जिस चित्तवृत्ति का व्यक्ति होगा, उस चित्तवृत्ति में खिंच जायेगा। शराबी से शराबी मिलेगा, बड़ी दोस्ती हो जायेगी, पण्डित से पण्डित मिलेगा, दोस्ती हो जायेगी। इसलिये संत से खिंच जाना, ये शुद्ध अन्तःकरण वाले होते हैं, वही खिंचते हैं, सब नहीं खिंचते।
बाप हिरण्यकशिपु गाली दे रहा है भगवान को, और उसका बेटा प्रह्लाद भगवान का भक्त है पूर्ण। ये सबके अपने-अपने संस्कार होते हैं। सबका अपना-अपना हृदय पाप-पुण्य से युक्त होता है, उसी हिसाब से उसका आकर्षण होता है।
एहि सर आवत अति कठिनाई,रामकृपा बिनु आई न जाई..
बड़ी भगवत्कृपा हो तो सत्संग में कोई जाय।
०० प्रवचनकर्ता ::: जगदगुरुत्तम श्री कृपालु जी महाराज०० सन्दर्भ ::: 'प्रश्नोत्तरी' पुस्तक, भाग - 3, प्रश्न संख्या 43०० सर्वाधिकार सुरक्षित ::: राधा गोविन्द समिति, नई दिल्ली के आधीन।
+++ ध्यानाकर्षण/नोट ::: जगदगुरु श्री कृपालु जी महाराज द्वारा प्रगटित सम्पूर्ण साहित्यों की जानकारी/अध्ययन करने, साहित्य PDF में प्राप्त करने अथवा उनके श्रीमुखारविन्द से निःसृत सनातन वैदिक सिद्धान्त का श्रवण करने के लिये निम्न स्त्रोत पर जायें -(1) www.jkpliterature.org.in (website)(2) JKBT Application (App for 'E-Books')(3) Sanatan Vedik Dharm - Jagadguru Kripalu Parishat (App)(4) Kripalu Nidhi (App)(उपरोक्त तीनों एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर Android तथा iOS के लिये उपलब्ध हैं.) - मई का महीना ग्रहों की चाल के नजरिए से काफी अहम रहने वाला है। मई के महीने में चार ग्रह अपनी राशि बदलकर दूसरी राशि में आ जाएंगे। खास बात है कि इन चार ग्रहों में सभी वृषभ राशि में एक साथ भ्रमण करेंगे। इस महीने में बुध, शुक्र, सूर्य और शनि की चाल में बदलाव होगा। बुध 1 मई को वृषभ राशि में चले गए हैं। 4 मई को शुक्र भी अपनी स्वयं की राशि वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं। वहीं सूर्य भी जो सभी ग्रहों के राजा हैं वे भी मेष राशि को छोड़कर 14 मई 2021 को वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। राहु भी इस समय वृषभ राशि में गोचर हैं।इन चार ग्रहों के अलावा शनि भी इसी माह अपनी चाल में बदलाव करेंगे। शनिदेव 23 मई से वक्री चाल से चलने लगेंगे। वक्री चाल का मतलब शनि अब उल्टी चाल से चलते हुए मकर राशि में भ्रमण करेंगे। मई के महीने में चार ग्रहों का एक ही राशि में रहना और शनि की चाल में बदलाव से इसका सभी 12 राशियों पर व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा।सभी 9 ग्रह किन-किन राशियों में भ्रमण कर रहे हैं आइए जानते हैं।सूर्य- 14 मई से सूर्य वृष राशि में रहेंगे।चंद्रमा- चंद्रमा हर ढाई दिन में राशि बदलते हैं।मंगल- मंगल इस माह मिथुन राशि में गोचर है।बुध- वाणी और बुद्धि का प्रतिनिधित्व करने वाले बुध ग्रह वृषभ राशि में हैं।गुरु- गुरु शनिदेव की राशि कुंभ में हैं।शुक्र- वैभव प्रदान करने वाले शुक्र ग्रह वृषभ राशि में हैं।शनि- शनि ग्रह मकर राशि में रहते हुए 23 मई को वक्री हो जाएंगे।राहु- इस वर्ष राहु वृषभ राशि में हैं।केतु- पूरे साल वृश्चिक राशि में रहेंगे। राहु-केतु हमेशा वक्री चाल से चलते हैं।वृषभ राशि में चार ग्रहों का एक साथ रहना और सभी 12 राशियों पर प्रभाव---मेष राशि- आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। आकस्मिक धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे और दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा अपनी वाणी कुशलता के बल पर कठिन से कठिन हालात को भी आसानी से नियंत्रित कर लेंगे। विलासिता पूर्ण वस्तुओं के सुख की प्राप्ति होगी।वृषभ राशि- राशि में गोचर कर रहे ग्रहों के शुभ प्रभाव के परिणाम स्वरूप यह योग आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसलिए जो कार्य आरंभ करेंगे उसी में सफल रहेंगे। अपनी योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो और भी सफल रहेंगे।मिथुन राशि- राशि से हानि भाव में गोचर कर रहे बुध और राहु के साथ शुक्र के भी आ जाने से इनके अशुभ प्रभाव में कमी आएगी। शुक्र बारहवें भाव में अकेले योगकारक होते हैं जिसके फलस्वरूप विलासिता पूर्ण वस्तुओं तथा घूमने-फिरने पर अधिक खर्च होगा। किसी संबंधी अथवा मित्र के द्वारा अप्रिय समाचार प्राप्ति के योग।कर्क राशि- राशि से लाभ भाव में गोचर कर रहे इन ग्रहों का शुभ प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आय के साधन तो बढ़ेंगे ही परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा भाइयों से सहयोग मिलेगा।सिंह राशि- राशि से दशम भाव में गोचर कर रहे ग्रहों का शुभ प्रभाव आपके लिए मान-सम्मान तथा पद और गरिमा की वृद्धि कराएगा। अपनी ऊर्जाशक्ति के बल पर कठिन हालात पर भी आसानी से नियंत्रण पा लेंगे। नौकरी में पदोन्नति तथा नए अनुबंध की प्राप्ति के योग।कन्या राशि- राशि से भाग्य भाव में गोचर कर रहे ग्रहों का शुभ प्रभाव आपके लिए भाग्य उन्नति का कारक रहेगा।तुला राशि- राशि से अष्टम भाव में गोचर कर रहे ग्रहों का प्रभाव मान सम्मान और यश प्राप्ति तो कराएगा किंतु स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। कार्यक्षेत्र में भी शत्रु सक्रिय रहेंगे।वृश्चिक राशि- राशि से सप्तम भाव में गोचर कर रहे शुक्र हर तरह से लाभदायक सिद्ध होंगे। विवाह से संबंधित वार्ता सफल रहेगी। ससुराल पक्ष से भी सहयोग मिलेगा।धनु राशि- राशि से छठे शत्रु भाव में गोचर कर रहे ग्रहों का प्रभाव आपके लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा आर्थिक हानि की संभावना रहेगी।मकर राशि- राशि से पंचम विद्या भाव में बन रहा योग आपको हर तरह से कामयाब ही करेगा।कुंभ राशि- राशि से चतुर्थ सुखभाव में गोचर कर रहे ग्रहों के शुभ प्रभाव के परिणाम स्वरूप की सोची-समझी सभी रणनीतियां कारगर सिद्ध होगी। मकान वाहन का सुख मिलेगा। जमीन जायदाद से जुड़े कार्यो का निपटारा होगा।मीन राशि- राशि से पराक्रम भाव में बन रहा योग आप में साहस और पराक्रम की वृद्धि तो करेगा ही लिए गए निर्णय और किएगए कार्यों की सराहना भी होगी।
- किस दिशा में कौन सी चीज रखनी चाहिए इस बारे में बताने के साथ ही घर में मौजूद कई तरह के वास्तु दोष दूर करने में भी मदद करता है वास्तु शास्त्र ऐसी मान्यता है कि वास्तु के नियमों का पालन न करने पर व्यक्ति विशेष का स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि उसकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है . कई बार आपने महसूस किया होगा कि बिस्तर पर लेटने के बाद भी नींद नहीं आती, बुरे सपने आते हैं या अचानक नींद खुल जाती है- इसका कारण बेडरूम में मौजूद वास्तु दोष भी हो सकता है.बेड में बॉक्स बनाकर उसमें न रखें कोई सामानवास्तु शास्त्र के एक्सपर्ट्स की मानें तो बिस्तर या पलंग के नीचे रखी जाने वाली वस्तुएं बेडरूम के वास्तु दोष और ऊपर बताई गई समस्याओं के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं. इन दिनों घरों में जगह की कमी की वजह से अधिकतर लोग बेड में बॉक्स बनवाकर उसमें घर का पुराना सामान या रोजमर्रा में इस्तेमाल न होने वाली चीजें भर देते हैं लेकिन वास्तु एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए.नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने से सुख-शांति नष्ट हो जाएगीइसका कारण ये है कि आपके बिस्तर के नीचे का हिस्सा हवादार और पूरी तरह से साफ होना चाहिए. तभी बेडरूम में सकारात्मकता यानी पॉजिटिविटी बनी रहेगी और वहां सोने वाले व्यक्ति को अच्छी नींद आएगी. लेकिन अगर बिस्तर के नीचे घर का पुराना सामान या कबाड़ रखा हो तो इससे भी बेडरूम में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है और शादीशुदा जीवन में दिक्कतें आने लगती हैं. इतना ही नहीं ऐसा करने से घर की सुख-शांति भी भंग हो जाती है.बेड को लेकर इन बातों का भी रखें ध्यान-बेडरूम में अपने बेड या बिस्तर को दीवार से एकदम सटाकर न लगाएं.-बिस्तर पूरी तरह से समतल होना चाहिए. कोई भी हिस्सा उभरा हुआ या गड्ढानुमा नहीं होना चाहिए.-बिस्तर के ही नहीं बल्कि गद्दे के नीचे भी कोई चीज न रखें.-बेड हमेशा लकड़ी का होना चाहिए और उसे बेडरूम के दक्षिण या पश्चिम हिस्से में रखना चाहिए.
- जगदगुरु कृपालु भक्तियोग तत्वदर्शन - भाग 274
(भूमिका - जगदगुरुत्तम स्वामी श्री कृपालु जी महाराज के श्रीमुख से यह समझने का प्रयास करें कि हमारे साध्य कौन हैं और हमारा वास्तविक कर्तव्य क्या है....)
(साधन-साध्य तत्वज्ञान)
...सभी विवेकी जीवों को यही निश्चय करना है कि हमारा लक्ष्य, हमारे सेव्य श्रीकृष्ण की सेवा ही है। वह सेवा भी उनकी इच्छानुसार हो। अपनी इच्छानुसार सेवा, सेवा नहीं है। वह तो अपने सुख वाली कही जायेगी। वह सेवाधिकार स्वाभाविक है। यथा,
दासभूतो हरेरेव नान्यस्यैव कदाचन। (चै.)
अर्थात समस्त जीवमात्र, अपने अंशी ब्रम्ह श्रीकृष्ण के नित्यदास हैं। यह दासत्व ही उनका स्व स्वरुप है। जिस प्रकार वृक्ष के अंश स्वरुप मूल, शाखा, उप शाखा, पत्रादि अपने अंशी वृक्ष की सेवा करते हैं अर्थात वृक्ष की जड़ें पृथिवी से तत्त्व निकाल कर वृक्ष को देती हैं। शाखा, पत्ते आदि भी सूर्यताप, वायु आदि के द्वारा सेवा करते हैं। इसी प्रकार जीवों को भी अपने अंशी श्रीकृष्ण की सेवा करनी है। यही ज्ञातव्य (जो जानना है) है, यही कर्तव्य है।
-- जगदगुरुत्तम स्वामी श्री कृपालु जी महाराज
०० सन्दर्भ ::: अध्यात्म सन्देश पत्रिका, अक्टूबर 2007 अंक०० सर्वाधिकार सुरक्षित ::: राधा गोविन्द समिति, नई दिल्ली के आधीन।
+++ ध्यानाकर्षण/नोट ::: जगदगुरु श्री कृपालु जी महाराज द्वारा प्रगटित सम्पूर्ण साहित्यों की जानकारी/अध्ययन करने, साहित्य PDF में प्राप्त करने अथवा उनके श्रीमुखारविन्द से निःसृत सनातन वैदिक सिद्धान्त का श्रवण करने के लिये निम्न स्त्रोत पर जायें -(1) www.jkpliterature.org.in (website)(2) JKBT Application (App for 'E-Books')(3) Sanatan Vedic Dharm - Jagadguru Kripalu Parishat (App)(4) Kripalu Nidhi (App)(उपरोक्त तीनों एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर Android तथा iOS के लिये उपलब्ध हैं.) - हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी को धन और ऐश्वर्य की देवी बताया गया है। मां लक्ष्मी की कृपा से ही समस्त लोकों में धन वैभव है। लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने हेतु बहुत से उपाय करते हैं। आप भी घर में सही दिशा और सही स्थान पर दीपक प्रज्ज्वलित करके मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।- वास्तु में दिशाओं का बहुत महत्व माना गया है। वास्तु शास्त्र में हर कार्य के लिए एक सही दिशा बताई गई है। ज्यादातर लोग मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने हेतु उत्तर दिशा में दीपक प्रज्ज्वलित करते हैं लेकिन यह दिशा कुबेर की दिशा होती है। कम ही लोगों को पता होता है कि दक्षिण दिशा यम की दिशा होने के साथ लक्ष्मी जी की भी दिशा होती है। यदि आप धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति पाना चाहते हैं तो प्रतिदिन तिल के तेल का दीपक जलाना चाहिए। इससे दरिद्रता दूर होती है और आपके ऊपर मां लक्ष्मी अपनी कृपा दृष्टि करती हैं।- हिंदू धर्म में तुलसी में दीपक जलाने की परंपरा बहुत पहले से चली आ रही है। पहले लोग घर के आंगन में तुलसी अवश्य लगाते थे और प्रतिदिन पूजन करते थे। आज के समय में घरों का आकार भले ही बदल गया हो लेकिन अब भी घरों में तुलसी रखने का बहुत महत्व माना जाता है। जिस घर में प्रतिदिन तुलसी को सींचा जाता है और दीपक जलाया जाता है वहां भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। जिससे घर में हमेशा सुख और समृद्धि का वास होता है। वास्तु के अनुसार घर में तुलसी रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।-आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने और धन प्राप्ति के लिए प्रतिदिन अपने घर की देहरी की साफ-सफाई करने के बाद दीपक प्रज्ज्वलित करना चाहिए। रोज सुबह और शाम मुख्य द्वार पर तेल का दीपक जलाना चाहिए। इससे नकारात्मक चीजें घर के बाहर से ही वापस हो जाती हैं और घर में सकारात्मकता एवं समृद्धि का आगमन होता है।--
- जगद्गुरु कृपालु भक्तियोग तत्वदर्शन - भाग 273
साधक का प्रश्न ::: महाराज जी ! आपने बताया है कि सच्ची श्रद्धा हो, सच्चा संत हो और सच्चा सँग हो तो लक्ष्य की प्राप्ति हो जाती है। लेकिन अगर किसी की श्रद्धा न हो तो वह बेचारा क्या करेगा?
जगदगुरुत्तम श्री कृपालु जी महाराज द्वारा दिया गया उत्तर ::: उसके लिये भी मार्ग है, सच्चे संत का लगातार सँग करे। वह जब सुनेगा मानव देह क्यों मिला है? भगवान क्या है? उसकी प्राप्ति कैसे हो जाती है? कितनी सरल है? संसार क्या है? संसार का सुख क्या है? यह तमाम बातें तत्वज्ञान की जब सुनेगा तो सोचेगा अरे मैं बाद लापरवाही में पड़ा हूँ, केवल संसारी वैभव में सुख ढूँढ रहा हूँ। बहुत बड़ी गलती है। अब मुझे भी कुछ करना चाहिये परमार्थ के लिये। यानी वह भूख पैदा हो जायेगी, तत्वज्ञान से।
तो लगातार वास्तविक संत का सँग करे यह शर्त है। झूठ-मूठ को बैठे सुने तो भी सुनते-सुनते, फिर गहराई से समझेगा, फिर श्रद्धा अपने आप उत्पन्न हो जायेगी।
सतां प्रसंगान्मम वीर्यसंविदो भवन्ति हृत्कर्णरसायनाः कथाः।तज्जोषणादाश्वपवर्गवर्त्मनी श्रद्धा रतिर्भक्तिरनुक्रमिष्यति।।(भागवत 3-25-25)
भागवत में वेदव्यास ने यह आशा दिलाई है। बिना श्रद्धा वालों का भी काम बन जायेगा। बशर्ते वास्तविक संत का सँग लगातार करे, जबरदस्ती करे, करे। हमारे सत्संग में मुझे सैकड़ों सत्संगियों ने बताया है कि महाराज जी आपकी स्पीच हो रही थी अमुक जगह, मैं सड़क से जा रहा था, दो चार वाक्य कान में पड़े तो मैंने गाड़ी रोक दी और मैंने पूरा सुन लिया। बस आग लग गई। फिर दूसरे दिन से डेली सुनने लगा। और फिर इतनी प्यास लगी भगवान की। पहले मैं प्रकाण्ड नास्तिक था.....(आदि आदि) तो थोड़ी देर सुनने का प्रभाव सैकड़ों व्यक्तियों ने बताया है। और लगातार सुने, समझे। अरे सुनेगा तो समझेगा भी बुद्धि तो है ही है सबके। तो फिर उसकी इम्पोर्टेंस रियलाइज करेगा। तो श्रद्धा अपने आप पैदा होगी, बस बात बन गई।
०० प्रवचनकर्ता ::: जगदगुरुत्तम श्री कृपालु जी महाराज०० सन्दर्भ ::: साधन साध्य पत्रिका, मार्च 2013 अंक०० सर्वाधिकार सुरक्षित ::: राधा गोविन्द समिति, नई दिल्ली के आधीन।
+++ ध्यानाकर्षण/नोट ::: जगदगुरु श्री कृपालु जी महाराज द्वारा प्रगटित सम्पूर्ण साहित्यों की जानकारी/अध्ययन करने, साहित्य PDF में प्राप्त करने अथवा उनके श्रीमुखारविन्द से निःसृत सनातन वैदिक सिद्धान्त का श्रवण करने के लिये निम्न स्त्रोत पर जायें -(1) www.jkpliterature.org.in (website)(2) JKBT Application (App for 'E-Books')(3) Sanatan Vedic Dharm - Jagadguru Kripalu Parishat (App)(4) Kripalu Nidhi (App)(उपरोक्त तीनों एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर Android तथा iOS के लिये उपलब्ध हैं.) - संकट मोचक हनुमान जी अपने भक्तों के हर दुख और संकट को दूर करने वाले हैं। बजरंगबली की अराधना से भक्तों के जीवन में खुशियों का संचार होता है और रोग, भय सब दूर हो जाते हैं। वास्तु में कुछ आसान से उपाय बताए गए हैं जिनकी सहायता से पवनपुत्र हनुमान जी की कृपा पाई जा सकती है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है। मंगलवार सुबह गाय को रोटी खिलाएं। हनुमान मंदिर में नारियल अर्पित करें। मंदिर में ध्वजा अर्पित कर भगवान से प्रार्थना करें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। मंगलवार को जरूरतमंदों को दान करें। हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं। गुड़ को बाद में गाय को खिला दें। हनुमान जी को लाल रंग का रुमाल अर्पित करें। मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी का दिन कहा गया है। इस दिन पीपल की पूजा करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। रोजाना सुबह या संध्या हनुमान जी के मंदिर में सरसों के तेल का दीया मिट्टी के दीपक में जलाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें। रामायण या श्रीरामचरितमानस का पाठ कर सकते हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर पवनपुत्र का चित्र घर में पवित्र स्थान पर इस प्रकार लगाएं कि हनुमान जी दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए नजर आएं। दक्षिण दिशा की ओर मुख कर बजरंगबली विशेष बलशाली हैं। जिस रूप में बजरंगबली अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हो ऐसे चित्र घर में लगाने से किसी भी बुरी शक्ति का प्रवेश नहीं होता है। मंगलवार के दिन किसी को भी भूलकर भी धन नहीं दें। न ही इस दिन किसी से धन लें। मंगलवार के दिन सात्विक रहें। मंगलवार के दिन शृंगार का सामान न खरीदें।
- ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है। शनिदेव जातक को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। शनि की साढ़े सात साल तक चलने वाली ग्रह दशा शनि की साढ़ेसाती कही जाती है। शनि एक राशि से दूसरी राशि में जाने के लिए करीब ढाई साल का समय लेते हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस दौरान अन्य ग्रहों की तुलना में शनि की चाल धीमी होती है। जिसके कारण शनि का प्रभाव व्यक्ति पर धीरे-धीरे पड़ता है।शनि की साढ़ेसाती के तीन चरण-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि की साढ़ेसाती के तीन चरण होते हैं। जिसके आधार पर पता लगता है कि व्यक्ति की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती दशा चल रही है। शनि का एक चरण ढाई साल का होता है। पहले चरण में शनि जातक को मानसिक तौर पर परेशान करते हैं। यानी इस दौरान जातक को मानसिक तनाव या अचानक सिरदर्द हो सकता है।शनि अपनी साढ़ेसाती के दूसरे चरण में जातक को आर्थिक रूप से परेशान करते हैं। इस दौरान व्यक्ति को काम में असफलता मिलना, अपनों से धोखा, धन हानि होती है। शनि अपने तीसरे और अंतिम चरण में नुकसान की भरपाई करते हैं। यानी इस दौरान व्यक्ति की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होता है।शनि की साढ़ेसाती के लक्षण-ज्योतिषचार्यों के अनुसार, अगर व्यक्ति को एक के बाद एक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। शनिवार के दिन कोई न कोई अप्रिय घटना घटित होने लगती है।शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय-शनि की साढ़ेसाती के दौरान व्यक्ति को शनिदेव के साथ हनुमान जी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। इस दौरान शिवलिंग की पूजा करने से भी शनि दोष से मुक्ति मिलती है। पीपल पर जल चढ़ाने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं। शनिवार और अमावस्या के दिन तेल का दान करने से शनिदेव के बुरे प्रभाव से मुक्ति मिलने की मान्यता है। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए हर दिन शनि स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। कहा जाता है कि शनिवार के दिन लोहे के बर्तन, काला कपड़ा, सरसों तेल, काली दाल, काले चने और काले तिल दान करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
- साल का पहला चंद्र ग्रहण मई के महीने में लगने जा रहा है। चंद्र ग्रहण का वैज्ञानिक महत्व होने के साथ ही धार्मिक और ज्योतिष महत्व भी होता है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी लोगों पर पड़ता है। हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है।कब लगेगा चंद्र ग्रहणसाल का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई को लगने जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस दिन वैशाख पूर्णिमा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था।संपूर्ण भारत में नहीं दिखेगा ग्रहणचंद्र ग्रहण दोपहर में लगने जा रहा है, जिस वजह से ये ग्रहण संपूर्ण भारत में नहीं दिखाई देगा। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार ग्रहण का प्रभाव वहीं पड़ता है जहां ग्रहण दिखाई दे।चंद्र ग्रहण का समय-ग्रहण प्रारंभ- 26 मई को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 17 मिनट पर चंद्र ग्रहण लगेगा।ग्रहण समाप्त- शाम को 7 बजकर 19 मिनट यह चंद्र ग्रहण समाप्त हो जाएगा।सूतक काल मान्य नहीं होगा26 मई को लगने वाला यह चंद्र ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण होगा। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार उपछाया चंद्र ग्रहण लगने पर सूतक काल मान्य नहीं होता है। पूर्ण चंद्र ग्रहण लगने पर ही सूतक काल मान्य होता है। पूर्ण चंद्र ग्रहण के शुरू होने से 9 घंटे पहले सूतक काल प्रारंभ हो जाता है।वृश्चिक राशि पर लगेगा चंद्र ग्रहणज्योतिष गणनाओं के अनुसार साल का पहला चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि पर लगने जा रहा है। चंद्र ग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव इसी राशि पर पड़ेगा।-File photo
- जगदगुरु कृपालु भक्तियोग तत्वदर्शन - भाग 272
(भूमिका - जैसे संसार में रोग के मूल का इलाज आवश्यक है, वैसे ही आध्यात्म में भी अन्तःकरण की अशुद्धि के मूल का इलाज आवश्यक है, आइये जगदगुरु श्री कृपालु जी महाराज के श्रीमुखारविन्द से इस इलाज को जानें...)
हर दोष की एक दवा है ज्यों ज्यों अन्तःकरण भगवान में अटैच्ड होगा त्यों त्यों शुद्ध होगा। जितनी लिमिट में शुद्ध होगा, उतनी लिमिट में काम, क्रोध, लोभ, अहंकार ये सब माया के दोष कम होते जायेंगे। और जब कम्पलीट सरेण्डर हो जायेगा तो समाप्त हो जायेंगे।
एक दोष चला जाय एक रहे, ऐसा नहीं हो सकता। ये सब माया के परिवार हैं और इनका परस्पर सम्बन्ध है। इसलिये एक नहीं जायेगा। सारे रोगों का जो मूल है वो है कामना, इच्छा बनाना, संसारी हो चाहे पारमार्थिक हो। हमने इच्छा बनाया बस फँस गये। अब अगर इच्छा पूरी होती है तो लोभ पैदा होगा और नहीं पूरी होती है तो क्रोध पैदा होगा। आगे हम चले गये फँसते हुये, अब बच नहीं सकते चाहे कितना ही बड़ा बुद्धिमान बृहस्पति क्यों न हो।
तो संसार सम्बन्धी कामना को डायवर्ट करके भगवान सम्बन्धी कामना बनाने का अभ्यास कर ले तब जड़ खतम हो तो सारी बीमारी खतम हो गई। ऊपर ऊपर से हमने पत्ते तोड़ दिये, कुछ डालें काट दीं, इससे पेड़ समाप्त नहीं होगा बल्कि वो और बलवान होगा।
०० प्रवचनकर्ता ::: जगदगुरुत्तम श्री कृपालु जी महाराज०० सन्दर्भ ::: साधन साध्य पत्रिका, मार्च 2018 अंक०० सर्वाधिकार सुरक्षित ::: राधा गोविन्द समिति, नई दिल्ली के आधीन।
+++ ध्यानाकर्षण/नोट ::: जगदगुरु श्री कृपालु जी महाराज द्वारा प्रगटित सम्पूर्ण साहित्यों की जानकारी/अध्ययन करने, साहित्य PDF में प्राप्त करने अथवा उनके श्रीमुखारविन्द से निःसृत सनातन वैदिक सिद्धान्त का श्रवण करने के लिये निम्न स्त्रोत पर जायें -(1) www.jkpliterature.org.in (website)(2) JKBT Application (App for 'E-Books')(3) Sanatan Vedic Dharm - Jagadguru Kripalu Parishat (App)(4) Kripalu Nidhi (App)(उपरोक्त तीनों एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर Android तथा iOS के लिये उपलब्ध हैं.) - कालाष्टमी के दिन भगवान भैरव की विधि- विधान से पूजा- अर्चना की जाती है। हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर कालाष्टमी व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत रखने से भगवान भैरव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। जिस पर भैरव भगवान की कृपा होती है उसे जीवन में किसी भी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है। आइए जानते हैं वैशाख माह की कालाष्टमी तिथि, पूजा- विधि, महत्व और शुभ मुहूर्त...कालाष्टमी व्रत तिथिवैशाख माह में 3 मई, 2021, सोमवार को कालाष्टमी व्रत पड़ रहा है।कालाष्टमी व्रत शुभ मुहूर्त-अष्टमी तिथि प्रारंभ- 3 मई, 2021 को 1 बजकर 39 मिनट सेअष्टमी तिथि समाप्त- 4 मई,2021 को दोपहर 1 बजकर 10 मिनट परकालाष्टमी पूजा विधि-इस दिन सुबह जल्दी उठें।नित्य कर्म एवं स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ- स्वच्छ वस्त्र पहनें।इसके बाद घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।घर के मंदिर में गंगाजल का छिड़काव करें।भगवान भैरव को फूल अर्पित करें।इस दिन भैरव बाबा का अधिक से अधिक ध्यान करें।भैरव चालीसा का पाठ करें।भैरव बाबा को भोग लगाएं। आप भैरव बाबा को फल, मिठाई, गुड से बनी चीजों का भोग लगा सकते हैं।भगवान भैरव की आरती करें।कालाष्टमी व्रत का महत्वइस पावन दिन व्रत रखने से भगवान भैरव का विशेष आर्शीवाद प्राप्त होता है।सभी तरह के भय, संकट और शत्रुओं से मुक्ति मिलती है।कालाष्टमी के दिन करें ये आसान उपाय-इस दिन भैरव बाबा को प्रसन्न करने के लिए काले कुत्ते को मीठी रोटी या दूध पीलाएं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से भैरव बाबा की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
- ज्योतिष में 12 राशियां होती हैं। मान्यताओं के अनुसार हर राशि की अपनी खूबी होती है। राशियों के अनुसार व्यक्ति के स्वभाव का पता चल जाता है। किसी राशि के लोग काफी ईमानदार होते हैं तो किसी राशि के जातकों के गुस्सैल होते हैं। आज हम आपको उन राशियों के बारे में बताएंगे जो बुद्धिमान और तेज होते हैं। इन राशि वालों का दिमाग काफी तेज चलता है।मिथुन राशिमिथुन राशि के लोग काफी बुद्धिमान और तेज माने जाते हैं।अपने तेज दिमाग की मदद से ये कार्यों को आसानी से पूरा कर लेते हैं।ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार इस राशि के लोग पढ़ाई में भी काफी अच्छे होते हैं।मिथुन राशि के जातकों को बेवकूफ समझने की गलती न करें।कन्या राशिकन्या राशि के जातक काफी बुद्धिमान और निडर स्वभाव के होते हैं।वाद- विवाद में इनसे जीत पाना आसान नहीं होता है।इस राशि के जातक निर्णय लेने से पहले काफी सोच- विचार करते हैं।ये काफी अच्छे लीडर भी होते हैं।वृश्चिक राशिवृश्चिक राशि के जातक काफी तेज दिमाग के होते हैं।इस राशि के जातक गंभीर स्वभाव के होते हैं।इन लोगों को दूसरों की चालाकी बहुत जल्दी समझ में आ जाती है।वृश्चिक राशि के जातक पढ़ाई में भी काफी अच्छे होते हैं।इस राशि के जातक दूसरों की मन की बात तुरंत जान जाते हैं।कुंभ राशिकुंभ राशि के जातक दिमाग के काफी तेज होते हैं।कुंभ राशि वाले लोग काफी सरल और ईमानदार स्वभाव के होते हैं।इस राशि के लोगों को किताबें पढ़ने का शौक होता है।इस राशि के लोग अच्छे दोस्त भी होते हैं।
- सभी सेहतमंद रहें इसी कामना के साथ हम वास्तु में बताए गए कुछ आसान से उपायों को अपना सकते हैं। परिवार के बेहतर स्वास्थ्य और घर के भीतर बीमारी प्रवेश न कर पाए इसके लिए कुछ आसान से उपाय किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।घर में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बनी रहती है तो इसका कारण वास्तुदोष हो सकता है। घर के मुख्य द्वार से ही नकारात्मकता घर में प्रवेश करती है। ऐसे में घर के मुख्य द्वार पर सफाई का विशेष ध्यान रखें। घर का मुख्य द्वार टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए, इससे घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। घर के कोनों और दीवारों पर मकड़ी के जाले न हों। यह मानसिक तनाव बढ़ाता है। घर के मुख्य गेट पर रोजाना स्वास्तिक बनाएं। भवन के प्रवेशद्वार पर संगीतमय घंटियां लगाएं। घर का मध्य भाग खाली रखें। बीम के नीचे कभी नहीं सोएं। जरूरतमंदों को दान दें। अच्छी नींद जरूर लें। सोते समय सिर दक्षिण दिशा की तरफ हो और पैर उत्तर की तरफ। हर शनिवार काले उड़द और सरसो के तेल का दान करें। पवित्र भावना से हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है। जो हमें हर तरह की अनहोनी से बचाती है। घर की दक्षिण दिशा में हनुमान जी का चित्र लगाएं। वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर में नौ दिन तक अखंड रामायण का पाठ कराएं। प्रतिदिन सुबह और शाम घर में कर्पूर जरूर जलाएं। घर में कांटेदार पौधे कभी न लगाएं। कमरों में प्राकृतिक रोशनी और हवा आने दें। हर पूर्णिमा भगवान शिव की पूजा करें।-file photo
- -कार्यक्रम का उद्देश्य महामारी के इस दौर में संकीर्तन की ध्वनि को पूरी दुनिया में पहुंचाना है ताकि इसका लाभ जन-जन को मिलेरायपुर। जगद्गुरु स्वामी श्री कृपालु जी महाराज की प्रमुख प्रचारिका पूजनीया रासेश्वरी देवी जी के मार्गदर्शन में ब्रज गोपिका सेवा मिशन द्वारा 2 मई से संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।इसका सीधा प्रसारण पूजनीया रासेश्वरी देवी जी के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। यह कार्यक्रम एक पुकार है ईश्वर से उनके लिए, जो इस महामारी के ताप से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पीडि़त हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महामारी के इस दौर में संकीर्तन की ध्वनि को पूरी दुनिया में पहुंचाना है ताकि इसका लाभ जन-जन को मिले। सभी मिलकर ईश्वर से प्रार्थना करें कि इस महामारी से पीडि़त जीवों पर वे अपनी कृपा वर्षा कर उन्हें आत्मशक्ति दें।आम जन भी पूजनीया रासेश्वरी देवी जी के यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/c/RaseshwariDeviJi/?sub_confirmation=1 के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़कर प्रार्थना का हिस्सा बन सकते हैं। यह पूर्णत: नि:शुल्क है।5 मई तक चलने वाले चार दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान प्रति दिन तीन सत्र होंगे।- प्रथम सत्र प्रात: 5.15 से 7 बजे तक।-दिव्तीय सत्र- मध्यान्ह 9.00 बजे से 11.00 बजे तक।-तृतीय सत्र- संध्या 4.30 से 7.30 बजे तक।वहीं पूजनीय रासेश्वरी देवी द्वारा श्री रामचरित रहस्य विषय पर अपना व्याख्यान शाम 6.00 बजे से शाम 7.30 तक दिया जाएगा।
- जगदगुरु कृपालु भक्तियोग तत्वदर्शन - भाग 271
(भूमिका - साधना-मार्ग सावधानी का मार्ग है, जैसे मार्ग में चलते हुये असावधानी हो तो दुर्घटना घट जाती है, ऐसे ही साधना की महत्वपूर्ण सावधानियों से अवगत होना आवश्यक है. जगदगुरुत्तम श्री कृपालु जी महाराज इसी विषय पर मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं...)
..कोई अपना नुकसान करे तो उसकी होड़ नहीं करना है। जो अच्छा कर रहा है, अरे! देखो ये आँसू बहा रहा है, और मैं पत्थर सरीखा बैठा हूँ, केवल भगवन्नाम ले रहा हूँ। इतना अहंकार है मुझको। क्या है मेरे पास? क्या मैं रूप में कामदेव हूँ, क्या मैं धन में कुबेर हूँ, क्या मैं ऐश्वर्य में इंद्र हूँ, क्या मैं बुद्धि में बृहस्पति हूँ, क्या हूँ मैं, किस बात का अहंकार है मुझको जो भगवान के सामने भी हमारे हृदय में दैन्य भाव नहीं आता, आँसू नहीं आते, ये फील करना है। बार-बार, बार-बार फील करने से फिर आँसू आने लगेंगे। लेकिन ऐसा करने पर भी अगर आँसू नहीं आते तो परेशान न हों। रूपध्यान करते रहो, लगे रहो पीछे, एक दिन आयेगा। आज नहीं कल। रूपध्यान सबसे प्रमुख है, उसका अभ्यास, लगातार करना चाहिये। वो पक्का हो जाय। वो जड़ है, जड़। जैसे मकान की नींव पक्की हो जाय फिर चाहे जितनी ऊँची बिल्डिंग बना लो कोई डर नहीं, कोई खतरा नहीं। तो इस प्रकार आप लोग सावधान होकर साधना करें तो वास्तविक फल प्राप्त करेंगे और हमको भी बड़ी खुशी होगी।
०० प्रवचनकर्ता ::: जगदगुरुत्तम श्री कृपालु जी महाराज०० सन्दर्भ ::: 'साधना-नियम' पुस्तक०० सर्वाधिकार सुरक्षित ::: राधा गोविन्द समिति, नई दिल्ली के आधीन।
+++ ध्यानाकर्षण/नोट ::: जगदगुरु श्री कृपालु जी महाराज द्वारा प्रगटित सम्पूर्ण साहित्यों की जानकारी/अध्ययन करने, साहित्य PDF में प्राप्त करने अथवा उनके श्रीमुखारविन्द से निःसृत सनातन वैदिक सिद्धान्त का श्रवण करने के लिये निम्न स्त्रोत पर जायें -(1) www.jkpliterature.org.in (website)(2) JKBT Application (App for 'E-Books')(3) Sanatan Vaidik Dharm - Jagadguru Kripalu Parishat (App)(4) Kripalu Nidhi (App)(उपरोक्त तीनों एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर Android तथा iOS के लिये उपलब्ध हैं.) - जगदगुरु कृपालु भक्तियोग तत्वदर्शन - भाग 270
(भूमिका - शास्त्रों में कहा गया; 'दानमेकं कलौयुगे', लेकिन दान का एक विस्तृत विज्ञान है। निम्न उद्धरण में जगदगुरु श्री कृपालु जी महाराज द्वारा संक्षिप्त में प्रकाश डाला गया है। आगे भी अन्य प्रश्नोत्तरियों के माध्यम से 'दान' का सम्पूर्ण विज्ञान प्रस्तुत किया जायेगा...)
साधक का प्रश्न ::: दान कितने प्रकार का होता है?
जगदगुरुत्तम श्री कृपालु जी महाराज द्वारा उत्तर ::: भगवान् और महापुरुष के लिये जो करे वो निर्गुण है, देवताओं के लिये जो करे वो सात्विक है, मायिक मनुष्यों के लिये तो आप करते ही हैं। ये बाप के लिये, ये बेटा-बेटी के लिये। ये राजसिक और अगर आपने गलत पात्र में दे दिया पैसा तो नरक भी मिलेगा। अरे! तो हम कैसे जानें कि गलत पात्र है? ये तो आपको जानना पड़ेगा। या तो दान मत करो बिना जाने और करो तो समझ करके करो। गलत पात्र में आपने दान दिया। उसने उस पैसे से रिवॉल्वर खरीदा और चार के गोली मार दी। आप पैसा न देते तो रिवॉल्वर न खरीदता। तो गलत जगह दान देना, नरक मिलेगा। तो तामस दान, राजस दान, सात्विक दान तीनों गलत। केवल हरि और हरिजन (भगवान् और महापुरुष) ये दिव्य हैं, शुद्ध हैं इनको करने से ही भगवत् लाभ मिलेगा।
०० प्रवचनकर्ता ::: जगदगुरुत्तम श्री कृपालु जी महाराज०० सन्दर्भ ::: 'प्रश्नोत्तरी' पुस्तक, भाग - 3०० सर्वाधिकार सुरक्षित ::: राधा गोविन्द समिति, नई दिल्ली के आधीन।
+++ ध्यानाकर्षण/नोट ::: जगदगुरु श्री कृपालु जी महाराज द्वारा प्रगटित सम्पूर्ण साहित्यों की जानकारी/अध्ययन करने, साहित्य PDF में प्राप्त करने अथवा उनके श्रीमुखारविन्द से निःसृत सनातन वैदिक सिद्धान्त का श्रवण करने के लिये निम्न स्त्रोत पर जायें -(1) www.jkpliterature.org.in (website)(2) JKBT Application (App for 'E-Books')(3) Sanatan Vaidik Dharm - Jagadguru Kripalu Parishat (App)(4) Kripalu Nidhi (App)(उपरोक्त तीनों एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर Android तथा iOS के लिये उपलब्ध हैं.) - बात सुकून पाने की होती है तो हर किसी को अपना घर ही याद आता है., लेकिन कई बार आपने भी यह महसूस किया होगा कि घर में आते ही आपका मूड खराब हो जाता है, चिड़चिड़ापन महसूस होने लगता है, बिना वजह परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं, घर की चीजें जल्दी-जल्दी खराब होने लगती हैं और यहां तक आपका तनाव भी बढऩे लगता है। ये सारी चीजें घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा की ओर इशारा करती हैं, लेकिन परेशान होने की बजाए आप वास्तु से जुड़े इन उपायों को आजमा सकते हैं, जिससे घर की निगेटिव एनर्जी दूर करने में मदद मिल सकती है और पॉजिटिव एनर्जी का संचार होगा।घर में साफ-सफाई बनाए रखेंघर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करने का सबसे आसान तरीका है घर में साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखें। अगर घर में झाड़ू-पोंछा नहीं होगा, दीवारों के कोने पर जाले होंगे, मेज-कुर्सी पर धूल होगी, गंदे कपड़े इधर-उधर बिखरे होंगे तो घर में पॉजिटिविटी कभी नहीं आएगी। इसलिए सबसे पहले की सफाई करें। रोजाना घर में झाड़ू-पोछा करें, हर दिन डस्टिंग करें ताकि सामानों पर धूल जमी न रहे। गंदे कपड़ों को अलग लॉन्ड्री बास्केट में रखें. ऐसा करने से निगेटिव एनर्जी घर में टिक भी नहीं पाएगी।खिड़की खोलें ताकि घर में आए धूपघर से निगेटिव एनर्जी को बाहर करने का एक और सबसे अच्छा तरीका है कि आप रोजाना घर की सभी खिड़कियों को कुछ देर के लिए जरूर खोलें। ऐसा करने से घर में धूप और ताजी हवा आएगी जिससे नकारात्मकता अपने आप बाहर निकल जाएगी। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि खिड़की-दरवाजे गंदे न हों। इन्हें भी साफ-सुथरा रखें।किचन में इस बात का रखें ध्यानहम जो खाते हैं उसका हमारी सेहत के साथ ही मन और मूड पर भी गहरा असर पड़ता है, इसलिए हमारा किचन जहां खाना बन रहा है उसका भी साफ-सुथरा होना बेहद जरूरी है। गैस स्टोव से लेकर किचन सिंक तक कोई भी चीज गंदी न रहे। साथ ही टूटे-फूटे बर्तन भी किचन में नहीं होने चाहिए, वरना इससे भी निगेटिव एनर्जी आ सकती है जिससे घर का माहौल खराब हो सकता है।घी का दीपक और अगरबत्ती जलाएंजिन घरों में नियमित रूप से सुबह-शाम पूजा होती है, वहां पर कभी भी निगेटिव एनर्जी नहीं रहती। इसलिए घर के मंदिर में रोजाना पूजा करें। सुबह और शाम के वक्त घी का एक दीपक जलाएं और पूजा के दौरान घंटी जरूर बजाएं। घंटी बजाने से भी घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है। साथ ही आप चाहें तो घर के सभी कमरों में सुगंधित धूपबत्ती या अगरबत्ती भी जला सकते हैं। ऐसा करने से भी नकारात्मकता खत्म हो जाती है और माहौल सुगंधित और खुशनुमा रहता है।तुलसी का पौधा लगाएंघर की निगेटिव एनर्जी दूर कर पॉजिटिव एनर्जी के संचार के लिए आपको घर की उत्तर दिशा में तुलसी का एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। तुलसी को लक्ष्मी का रूप माना जाता है। इसके अलावा घर के मुख्य दरवाजे पर भगवान गणेश की मूर्ति, स्वास्तिक और ऊं का निशान बनाएं. ऐसा करने से भी निगेटिव एनर्जी घर में प्रवेश नहीं कर पाएगी।
- भोजन का रंग और स्वाद बढ़ाने वाली हल्दी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद है, ये तो हम सभी जानते हैं। कोरोना वायरस के समय हल्दी वाला दूध लोगों को संक्रमण से बचाने और इंफेक्शन से रिकवर होने में काफी मदद कर रहा है। सेहत के अलावा पूजा-पाठ और मांगलिक कार्यों में भी हल्दी काफी शुभ मानी जाती है, लेकिन इन सबके अलावा हल्दी आपके जीवन से जुड़ी परेशानियों को भी दूर कर सकती है।समस्याएं दूर करने में मदद कर सकती है हल्दीहल्दी का ज्योतिष शास्त्र में भी काफी महत्व है। ग्रह से संबंधित कोई परेशानी हो या फिर कोई आर्थिक समस्या, घर में कलह बढ़ गया हो या फिर नकारात्मक ऊर्जा का प्रकोप हो, धन की प्राप्ति की इच्छा हो या फिर जीवनसाथी का प्यार पाने की- इन सभी समस्याओं को दूर कर आपका जीवन बदलने में मदद कर सकते हैं हल्दी के कुछ आसान उपाय।1. अगर घर में किसी तरह का वास्तु दोष हो या फिर अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा महसूस हो रही हो तो इस समस्या के समाधान में भी हल्दी आपकी मदद कर सकती है। घर के सभी कोनों में हल्दी पाउडर का छिड़काव करें, इससे वास्तु दोष खत्म हो जाएगा और घर में सुख-समृद्धि आएगी।2. इसके अलावा हर गुरुवार को घर में हल्दी के पानी का छिड़काव करने से भी घर में सकारात्मक ऊर्जा यानी पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।3. अगर रात में सोते समय बुरे सपने आपको परेशान कर रहे हों तो हल्दी की गांठ पर मौली बांधकर उसे अपने सिरहाने रखकर सोएं। ऐसा करने से बुरे सपनों से बचने में मदद मिलेगी।4. जिन महिलाओं पति का प्यार न मिल रहा हो वे गुरूवार के दिन पीले वस्त्र पहनकर एक हल्दी की गांठ रखकर "ऊं रत्यै कामदेवाय: नम:" इस मंत्र का एक माला जाप करें और शाम के समय बेसन से बनी चीजें खाएं।5. रोजाना सुबह हल्दी का तिलक लगाकर ही घर से बाहर निकलें। ऐसा करने से व्यक्ति का दिमाग शांत रहता है और गुस्सा कम आता है। साथ ही नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान करने से भाग्य तेज होता है, मान सम्मान मिलता है और नौकरी मिलने के योग भी बनते हैं।
- सच्ची दोस्ती की परख संकट के समय में होती है। अगर आपकी मित्रता पक्की है तो आपका साथी दुख की घड़ी में भी आपके साथ डटकर खड़ा दिखाई देगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पांच राशि के जातक सच्चे मित्र बनते हैं। ये जातक दोस्ती की अहमियत को अच्छी तरह से समझते हैं। ये पांच राशि के जातक इस प्रकार हैं-वृष राशिज्योतिष विज्ञान के अनुसार, वृष राशि के जातक सच्ची दोस्ती निभाते हैं। ये जातक अपनी दोस्ती की अहमियत को अच्छी तरह से समझते हैं। इसलिए हर परिस्थिति में अपने दोस्त का साथ निभाते हैं। ये ना केवल व्यक्तिगत रूप से हेल्प करते हैं बल्कि अपने दोस्तों के लिए दूसरों से भी मदद मांगने से कतराते नहीं है।मिथुन राशिमिथुन राशि के जातक सच्चे मित्र होते हैं। अपने दोस्ती की खातिर ये कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं। अगर कोई इनके दोस्त की बुराई करता है तो उसे सुनना भी पसंद नहीं करते हैं। अपने दोस्त से ये सच्चे हृदय से लगाव रखते हैं और हर परिस्थिति में उनका साथ देते हैं।कर्क राशिकर्क राशि के जातकों की फ्रेंडशिप गजब की होती है। लोग इनकी दोस्ती का लोहा मानते हैं। जब भी कोई मुसीबत इनके दोस्त के ऊपर आती है तो ये हमेशा उनकी मदद करते हैं। इनके दोस्तों की संख्या भी अधिक होती है। अपनी मित्रता को लेकर ये भावुक होते हैं।सिंह राशिसिंह राशि के जातक दोस्ती यारी में कभी फायदा या नुकसान नहीं देखते हैं। अगर पूरी दुनिया इनकी दोस्ती के खिलाफ हो जाए तब भी ये अपने दोस्त के साथ खड़े नजर आते हैं। मिथुन और धनु राशि के जातकों से इनकी मित्रता गहरी होती है।मकर राशिमकर राशि के जातक अच्छे मित्र साबित होते हैं। इस राशि के लोग मित्रता के खातिर किसी भी हद तक जा सकते हैं। इनकी दोस्ती पर शक नहीं किया जा सकता है। अपने दोस्त के सुख-दुख में ये हमेशा उसके साथ नजर आते हैं।---