- Home
- देश
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में जवानों की मौत पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने देर शाम ट्वीट कर कर नक्सली हमले की निंदा की और जवानों की शहादत पर शोक जताया। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया है।पीएम नरेंद्र मोदी मोदी ने ट्वीट कर कहा,-छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शहीद हुए सुरक्षाबलों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी वीरता को भूला नहीं जाएगा। मृतकों के परिवार के लिए सांत्वना और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों की मौत पर दुख जताया। शाह ने कहा, छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाकर्मियों के शहादत की घटना बहुत ही दुखद है और हृदय को व्यथित करने वाली है। सभी वीर बलिदानियों को नमन करता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। दु:ख की इस घड़ी में पूरा भारत आपके साथ है। नक्सलवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई जारी रहेगी।वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, सुकमा (छत्तीसगढ़) में एक ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की दुखद घटना से मैं बहुत व्यथित हूं। देश की सुरक्षा में अपना बलिदान देने वाले इन बहादुर जवानों को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं एवं उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।----
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जनता कफ्र्यू को सफल बनाने के लिए देशवासियों का आभार व्यक्त किया।उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि यह एक अच्छा संकेत है लेकिन यह शुरूआत है और जीत के लिए एक लंबी लड़ाई लडऩी होगी। उन्होंने कहा कि इसी संकल्प और संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग में रहने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता कफ्र्यू रात नौ बजे खत्म हो गया है, लेकिन इसका तात्पर्य यह नहीं है कि हम इसका उत्सव मनाना शुरू कर दें। इसे सफलता के तौर पर भी नहीं लेना चाहिए। यह एक लंबी लड़ाई की शुरूआत है। आज देशवासियों ने यह बता दिया है कि वे क्षमतावान हैं और यदि वे फैसला कर लें तो हम बड़ी से बड़ी चुनौती को एकजुटता से जीत सकते हैं।
- गांधीनगर। गुजरात में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील का व्यापक असर पड़ा और लोगों ने ठीक शाम 5 बजे तालियां, घंटियां बजाकर कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपना योगदान दिया।इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा मोदी भी पीछे नहीं रही। उन्होंने गांधीनगर में अपने निवास स्थान के बाहर आकर थाली बजाई और इस अभियान का हिस्सा बनी।
- नई दिल्ली। आज भारत देश में शाम 5 बजने का जैसे सबको इंतजार था। सभी ने अपने- अपने घरों की बालकनी, छत पर आकर एकजुटता का जो परिचय दिया, उसकी गूंज सारी दुनिया को सुनाई दी। करीब 20 मिनट तक महानगर हो या गांव, जैसे एक आंदोलन सा चल पड़ा। तालियों से शंख-घंटियों की आवाज से पूरा आसमान गुंजायमान हो गया।सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों ने अपने - अपने मनोभावों को व्यक्त किया।आम हो या खास सभी ने इस अभियान का हिस्सा बनकर अपना समर्थन दिया। इनमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम. वैंकैया नायडू, लोकसभा स्वीकर ओम बिरला के अलावा केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, नरेन्द्र सिंह तोमर, धर्मेन्द्र प्रधान सहित अनेक केन्द्रीय मंत्री भी परिवार सहित तालियां, घंटियां बजाकर इस अभियान का हिस्सा बने।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पत्नी के साथ अपने आवास पर ताली बजाकर कोरोना वायरस से लड़ रहे वीरो के प्रति अपना समर्थन जताया। उन्होंने ट्वीट किया, कोरोना वायरस संकट के बावजूद देश की सुरक्षा और स्वास्थ्य समेत सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और सेवाएं सुनिश्चित करने वाले सुरक्षाकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य सभी राष्ट्र रक्षकों का अभिनंदन है।ओडि़शा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी थालियां बजाते हुए अपना एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपनी 88 वर्षीय मां का वीडियो शेयर करते हुए लिखा-प्रधानमंत्री जी के आग्रह पर मेरी 88 वर्षीय माता जी ने भी आज घंटी बजाकर व्यवस्थाओं में लगे सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। मोदी जी के आह्वान से वह इतना प्रभावित थी कि स्वयं को इस महायज्ञ में शामिल होने से रोक न सकीं।---
- मुंबई। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जुटे हुए वीरों को सलाम करते हुए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी बालकनी से तालियां बजाई और कोरोना से बचाव के लिए लड़ रहे वीरों के प्रति अपना समर्थन जताया ।उन्होंने ट्वीट कर कहा -आज भारत हमारे घरों में रहते हुए भी एक साथ आया। जब हम घर पर होते हैं तो कई ऐसे होते हैं जो नि:स्वार्थ भाव से अपना कर्तव्य निभाते हैं। हमें अपने सामने रखने के लिए आप में से हर एक को धन्यवाद। आज हमने जो अनुशासन और प्रतिबद्धता दिखाई है, उसे जारी रखने की जरूरत है।---
- मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक अपील पर रविवार शाम 5 बजे मानो पूरा देश एकजुट हो गया। लोगों ने ठीक शाम पांच बजे बर्तन, तालियां, घंटी , घडिय़ाल बजाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे सुरक्षाबलों के जवानों, डॉक्टरों, सफाईकर्मियों , मीडिया के प्रति अपना सम्मान जताया।सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने परिवार सहित मुंबई स्थित अपने घर जलसा की छत पर पहुंचे और तालियां बजाई।वहीं बेटा अभिषेक, बहू ऐश्वर्या राय , पोती आराध्या, बेटी श्वेता ने भी घंटियां बजाकर इस आंदोलन को समर्थन दिया। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, ऐतिहासिक पल। हम एक हैं और यही हमारी जीत है।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां हैं, वहीं रहें और यात्रा करने से बचें।प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा- मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए। इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए, आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए।उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि -कोरोना के भय से मेरे बहुत से भाई-बहन जहां रोजी-रोटी कमाते हैं, उन शहरों को छोड़कर अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं। भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है। आप जहां जा रहे हैं, वहां भी यह लोगों के लिए खतरा बनेगा। आपके गांव और परिवार की मुश्किलें भी बढ़ाएगा।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए आज रविवार को घर पर ही रहने की उनकी अपील का आमिर खान, अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, अनुपम खेर, कमल हासन, भूषण कुमार, मोहम्मद कैफ , झूलन गोस्वामी , गीता फोगट, महेश भूपति , सायना नेहवाल, रवि शास्त्री जैसी कई जानी-मानी हस्तियों ने पुरजोर समर्थन किया है।एक ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में हर व्यक्ति एक महत्वपूर्ण योद्धा है और लोगों की सतर्कता और सजगता लाखों लोगों के जीवन के लिए उपयोगी साबित हो सकती है।श्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि यह समय परस्पर सुरक्षित दूरी बनाये रखने का है और डिजिटल भुगतान से यह बिल्कुल संभव है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने एकजुट रहने का निश्चित किया है और हम इसकी बदौलत कोविड-19 से निपटने में कामयाब होंगे।
- जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे राज्य में आज से पूर्ण लॉकडाउन के आदेश दिये हैं। लॉक डाउन के तहत ज़रूरी सेवाओं को छोड़ सभी राजकीय तथा निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें तथा फैक्ट्रियां के अलावा सार्वजनिक परिवहन भी बंद रहेगा। श्री गहलोत ने इस बारे में अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक अपील भी पोस्ट की है।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारों को मई माह तक नि:शुल्क गेहूं दिया जाएगा जबकि शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट वेण्डर्स, दिहाड़ी मजदूर तथा ऐसे जरूरतमंद परिवारों को एक अप्रैल से दो माह तक आवश्यक खाद्य सामग्री के पैकेट नि:शुल्क बांटे जायेंगे। लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निजी संस्थाओं से अपील की है कि लॉक डाउन के दौरान रहने वाली फैक्ट्रियों में किसी भी मजदूर को नौकरी से न निकाला जाए।---
- नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रॉनिक विनिर्मिाण क्लस्टर्स के जरिये साझा सुविधाओं के साथ विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास के लिए संशोधित इलेक्ट्रॉानिक्स विनिर्माण क्लस्टर्स योजना को वित्तीय सहायता की मंजूरी दे दी है।नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार ने व्यापक स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए उत्पादन प्रोत्साहन योजना को भी स्वीकृति दी है। इस योजना का उद्देश्य घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना और मोबाइल फोन विनिर्माण तथा विशिष्ट इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में बड़े निवेश को आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहन देना है। यह प्रोत्साहन राशि उत्पादन से जुड़ी होगी। श्री प्रसाद ने कहा कि सरकार भारत में मोबाइल और संबंधित उपकरणों के विनिर्माण पर बल देगी। उन्होंने कहा कि केंद्र इस क्षेत्र में 20 लाख करोड़ रूपये निवेश करेगा जिससे अगले पांच वर्ष में 25 लाख लोगों को रोजग़ार मिलेगा।मंत्रिमंडल ने तीन थोक औषध पार्कों में साझा विनिर्माण सुविधाओं को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए थोक औषध पार्क प्रोत्साहन योजना को भी मंजूरी दी है। इसके लिए अगले पांच वर्ष में तीन हजार करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है। थोक औषध पार्क योजना से देश में थोक में औषधियों के निर्माण की लागत कम होने और अन्य देशों पर निर्भरता घटने की संभावना है। देश में महत्वपूर्ण आरंभिक सामग्री औषधीय तत्वों और एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रीडिएंट के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को भी मंजूरी दी गई। इस योजना के लिए अगले आठ वर्ष में छह हजार नौ सो चालीस करोड़ रूपये का आवंटन किया जाएगा।मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय आयुष मिशन में आयुष स्वास्थ्य और वैलनेस केंद्रों को आयुष्मान भारत के दायरे में लाने की भी मंजूरी दी। इसका उद्देश्य दूसरे और तीसरे स्तर के स्वास्थ्य देखभाल केंद्रो पर बोझ कम करना है।--
- नई दिल्ली। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनमें कहा गया है कि सांस संबंधी गंभीर रोगों, दम फूलने, बुखार और कफ की शिकायत के साथ अस्पताल आने वाले प्रत्येक रोगी की कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाज से भी जांच की जाएगी।परिषद के नए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि पॉजिटिव पाए गए रोगियों के संपर्क में आए लोगों की भी पांचवें और 14वें दिन के बीच एक बार जांच की जानी चाहिए।परिषद ने ये दिशा-निर्देश कोरोना के संदिग्ध मामलों में सभी लोगों को विश्वसनीय जांच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जारी किए गए हैं।देश में कोविड-19 के अधिकतर मामले उन लोगों में सामने आए हैं, जो विदेश या अन्य जगहों से संक्रमित होकर लौटे हैं। कई लोग ऐसे लोगों के संपर्क में आने से भी संक्रमित हुए हैं।
-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई ऐलान किए हैं। सीएम ने ऐलान किया कि राज्य में 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों और 20.37 लाख निर्माण श्रमिकों को उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए 1000 रुपये प्रत्येक को दिया जाएगा। साथ ही रेहड़ी वालों को 1000 रुपये की राशि दी जाएगी। ये मदद राशि मजदूरों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। लेबर सेस से मदद मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता कफ्र्यू का आह्वान है, कृपया घरों में रहें. रविवार को मेट्रो, बसें, सिटी बसें बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी कोरोना से बचाव और लडऩे के लिए पूरी सतर्कता बरती है. 2 दिन पहले पीएम मोदी ने भी जनता से भीड़ न लगाने की अपील की है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूरे देश में कोरोना वायरस सेकंड स्टेज पर है और अगर हम इसे यहीं रोकने में कामयाब होते है तो ये पूरी दुनिया के लिए एक मैसेज होगा. इसके संक्रमण को रोकने के लिए हमारी तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है. सभी जिलों के अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए है और पर्याप्त चिकित्साकर्मी तैनात किए गए हैं। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, लडऩे की जरूरत है, बचाव ही सबसे बेहतर उपाय है. यूपी सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों के भरण पोषण के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिशें मान ली है. उन्होंने बताया कि श्रम विभाग में 20 लाख 37 हजार पंजीकृत श्रमिकों, दैनिक सफाईकर्मी, ठेले वाले 15 लाख लोगों को भी भरण-पोषण के तौर पर एक हजार रुपये इनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
- नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2019 के उम्मीदवारों के 23 मार्च से 3 अप्रैल तक के निर्धारित साक्षात्कार स्थगित कर दिए हैं।नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न हुई मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2019 के उम्मीदवारों के 23 मार्च, 2020 से 3 अप्रैल, 2020 तक होने वाले व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। पत्र सूचना कार्यालय ने जानकारी दी है कि उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) की नई तारीखों की सूचना यथासमय दी जाएगी।भारतीय प्रशासनिक सेवाके लिए साक्षात्कार 17 फरवरी को शुरू हुए थे।---
- सबरीमाला। कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में होने वाले वार्षिक उत्सव में इस बार श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।यह उत्सव इस महीने की 29 तारीख से शुरू होना है। मंदिर प्राधिकरण ने बताया है कि नोवल कोरोना संक्रमण के कारण केवल उत्सव में पूजा की रस्में पूरी की जायेंगी। उत्सव के मद्देनजर जिला प्रशासन सबरीमाला पर पूरी नजर रखे हुए है, क्योंकि हर वर्ष इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। सबरीमला शैव और वैष्णवों के बीच की अद्भुत कड़ी है। मलयालम में सबरीमला का अर्थ होता है, पर्वत। वास्तव में यह स्थान सह्याद्रि पर्वतमाला से घिरे हुए पथनाथिटा जिले में स्थित है। पंपा से सबरीमला तक पैदल यात्रा करनी पड़ती है। यह रास्ता पांच किलोमीटर लम्बा है। सबरीमला में भगवान अयप्पन का मंदिर है। शबरी पर्वत पर घने वन हैं। इस मंदिर में आने के पहले भक्तों को 41 दिनों का कठिन व्रत का अनुष्ठान करना पड़ता है जिसे 41 दिन का मण्डलम कहते हैं। यहां वर्ष में तीन बार जाया जा सकता है- विषु (अप्रैल के मध्य में), मण्डलपूजा (मार्गशीर्ष में) और मलरविलक्कु (मकर संक्रांति में)।
- नई दिल्ली। कोरोना के मद्देनजर देश में मास्क और हैंड सैनिटाइजर की डिमांड काफी बढ़ गई है। डिमांड बढऩे के कारण इसकी कालाबाजारी शुरू हो गई है और कीमत कई गुना बढ़ चुकी है। ऐसे में उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट कर कहा कि हैंड सैनिटाइजर की 200 मिलीमीटर की बोतल की खुदरा कीमत 100 रुपये से अधिक नहीं होगी। अन्य आकार की बोतलों की कीमत भी इसी अनुपात में रहेंगी। ये कीमतें 30 जून 2020 तक पूरे देश में लागू रहेंगी।ट्वीट में कहा गया है कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 2 और 3 प्लाई मास्क में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक की कीमत वही रहेगी जो 12 फरवरी 2020 को थी। 2 प्लाई मास्क की खुदरा कीमत 8 रुपये और 3 प्लाई की कीमत 10 रुपये से अधिक नहीं होगी। कोरोना वायरस के फैलने के बाद से बाजार में विभिन्न फेस मास्क, इसके निर्माण में लगने वाली सामग्री और हैंड सैनिटाइजर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि देखी गई है। सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इनकी कीमतें तय कर दी हैं।---
- नई दिल्ली। चेम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई ) ने 22 मार्च को दिल्ली व्यापार बंद का ऐलान किया है। सीटीआई के संयोजक बृजेश गोयल और महासचिव विष्णु भार्गव और रमेश आहूजा ने बताया, प्रधानमंत्री मोदी के जनता कफ्र्यू के आह्वान के समर्थन में हमने दिल्ली व्यापार बंद का निर्णय लिया है।प्रधानमंत्री ने व्यापारियों के इस फैसले को देशव्यापी जंग में मददगार रहने वाला बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- व्यापारियों का ये जज्बा देशवासियों को प्रेरित करने वाला है। कोरोना वायरस के खिलाफ देशव्यापी जंग में मददगार रहने वाला हैगौरतलब है कि रविवार को पुरानी दिल्ली के अलावा अधिकांश बाजार जैसे गांधीनगर , कृष्णा नगर , करोल बाग , कमला नगर , रोहिणी , पीतमपुरा आदि खुले रहते हैं । इसे देखते हुए व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि 22 मार्च को दिल्ली के सभी छोटे - बड़े बाजार बंद रहेंगे, इसके साथ ही सभी 28 औद्योगिक क्षेत्रों की लगभग 5 लाख फैक्ट्रियां और होटल , रेस्टोरेन्ट्स , ट्रान्सपोर्ट आदि भी बंद रहेंगे।दरअसल प्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी ने जनता से 22 मार्च रविवार को जनता कफ्र्यू लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कफ्र्यू का पालन करना चाहिए. इस दौरान न सड़क पर जाएं, न मोहल्ले में जाएं।---
- गुवाहाटी। कोराना वायरस से बचाव के लिए अब असम का प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर भी भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। आगामी आदेश तक इस मंदिर में भक्तों को प्रवेश नहीं मिलेगा। यह मंदिर देश के 51 शक्तिपीठों में शामिल है।पीआईबी, असम ने यह जानकारी अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर दी है। कामख्या मंदिर समिति ने दो दिन पहले ही सौभाग्य कुंड और यात्रा निवास के अलावा भक्तों को दिए जाने वाले भोग को बंद कर दिया गया था। मंदिर में यज्ञ अनुष्ठान जारी रखे गए हैें, लेकिन उसमें भी आम लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि मंदिर प्रशासन ने पहले ही ऐहतियात के तौर पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था शुरू कर दी थी। साथ ही भक्तों को सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जा रहा था।--
- नई दिल्ली। निर्भया केस के चारों दोषियों को आज सुबह फांसी पर चढ़ा दिया गया। 7 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद निर्भया के माता-पिता अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने में कामयाब हुए। अदालत के इस फैसले का देश भर में स्वागत किया जा रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा अंतत: न्याय हुआनिर्भया मामले के दोषियों की फांसी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि अंतत: न्याय हुआ। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान और उनकी सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है।वहीं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले सहित ज्यादातर घृणित अपराधों में शामिल सभी दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। श्री प्रसाद ने निर्भया के दोषियों को फांसी दिये जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसा बहुत पहले किया जाना चाहिए था।महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि देरी से ही सही आखिरकार न्याय हुआ है। श्रीमती ईरानी ने कहा कि यह उन सभी के लिए संदेश है, जो सोचते हैं कि महिलाओं के साथ अपराध करके वो कानून से भाग सकते हैं।खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि निर्भया को मिला न्याय समाज में सही संदेश देगा।भारतीय जनता पार्टी की सांसद और उत्तरप्रदेश की पूर्व महिला तथा बाल विकास मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि निर्भया के दोषियों को फांसी एक उदाहरण है और ये संदेश भी है कि इस तरह के मामलों में फास्ट ट्रेक अदालतों के जरिये तेजी से न्याय सुलभ कराने की आवश्यकता है।निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले के दोषियों की फांसी पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि अंतत: निर्भया को न्याय मिला। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह मामला औरों के लिए सबक बनेगा और भविष्य में ऐसे मामलों में न्याय मिलने में देरी नहीं होगी।
- नई दिल्ली। निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले के चारों दोषियों को आज सुबह दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई। पहली बार तिहाड़ जेल में चार दोषियों को एक साथ फांसी पर लटकाया गया। मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को सुबह साढ़े पांच बजे फांसी के फंदे पर लटकाया गया।इससे पहले दोषियों ने फांसी से बचने के लिए हरसंभव कानूनी उपायों का इस्तेमाल किया। दिल्ली उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार देर रात सजा पर रोक लगाने की दोषियों की अंतिम याचिका भी खारिज कर दी। गौरतलब है कि दिसंबर 2012 में पैरा-मेडिकल छात्रा निर्भया के साथ दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में एक चलती बस में दुष्कर्म किया गया था।निर्भया के परिवार ने न्यायपालिका का आभार व्यक्त कियाफांसी के बाद निर्भया के माता-पिता ने कहा कि यह सज़ा भविष्य में अपराधियों के लिए सबक बनेगी। उन्होंने निर्भया और देश की लाखों महिलाओं को न्याय देने के लिए भारतीय न्यायपालिका का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई सिर्फ निर्भया की नहीं, बल्कि देश की सभी बच्चियों के लिए थी। निर्भया की मां ने बेटी की तस्वीर को सीने से लगाकर कहा कि उनकी बेटी बहुत बहादुर थी।गांव में जश्ननिर्भया के दोषियों को शुक्रवार को सुबह फांसी होने की खबर मिलते ही उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित निर्भया का गांव जश्न में डूब गया। चारों दोषियों को फांसी पर निर्भया के गांव में मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की गई। लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया।
- नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को निर्देश दिया है कि मध्यप्रदेश विधानसभा में शक्ति परीक्षण शुक्रवार की शाम पांच बजे तक पूरा कर लिया जाए और इसमें मतदान हाथ उठाकर किया जाए।भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह फैसला सुनाया। पीठ ने मध्यप्रदेश और कर्नाटक के पुलिस प्रमुखों को कांग्रेस के बागी विधायकों को सुरक्षा देने को भी कहा, यदि वे विश्वास मत के लिए विधानसभा में मौजूद होना चाहें।शीर्ष न्यायालय ने पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग कराने का निर्देश देते हुए कहा कि शुक्रवार को विधानसभा में केवल शक्ति परीक्षण की कार्यवाही होगी जिसमें किसी भी प्रकार की बाधा नहीं डाली जाएगी।मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार उस समय संकट में आ गई जब उसके 22 विधायक पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में आ गये। इससे पहले, राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से 17 मार्च को शक्ति परीक्षण कराने को कहा था।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे नोवेल कोरोना वायरस से निपटने में पूरी तरह सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतवासी का सतर्क और सजग रहना बहुत ज़रूरी है।प्रधानमंत्री ने नोवेल कोरोना से जुड़े मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों पर जानकारी देने के लिए राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए दो प्रमुख बातों पर ध्यान देना आवश्यक है। पहला-संकल्प और दूसरा-संयम । उन्होंने कहा कि आज 130 करोड़ देशवासियों को अपना संकल्प और मजबूत करना होगा कि वे इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए एक नागरिक के नाते अपने कर्तव्यों और सरकार के दिशा निर्देशों का पालने करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि देशवासियों को यह संकल्प भी लेना चाहिए कि वे स्वयं इस संक्रमण से बचने के उपाय करेंगे और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी में एक ही मंत्र काम करता है- हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ । श्री मोदी ने कहा कि इस बीमारी से बचने और खुद के स्वस्थ बने रहने के लिए संयम भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि संयम का तरीका है भीड़ और घर से बाहर निकलने से बचना। उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि वे कुछ सप्ताह जहां तक संभव हो घर से बाहर न निकलें। उन्होंने 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों से आग्रह किया कि वे भी घर के अंदर ही रहें।
- नई दिल्ली। निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के चारों दोषियों को कल सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दी जाएगी। दिल्ली की एक अदालत ने फांसी रोकने की याचिकाओं को आज खारिज कर दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने कहा कि फांसी को टालने का कोई वैध कारण नहीं है।उच्चतम न्यायालय ने भी दोषी अक्षय कुमार की उस याचिका को आज खारिज कर दिया जिसमें राष्ट्रपति द्वारा दूसरी बार दया याचिका को खारिज करने को चुनौती दी गई थी। शीर्ष न्यायालय की तीन जजों की पीठ ने कहा कि राष्ट्रपति के फैसले की न्यायिक समीक्षा का कोई आधार नहीं है।इस आदेश के आने पर निर्भया की मां ने कहा कि उनकी बेटी की आत्मा को अब शांति मिलेगी। इस अपराध में एक नाबालिग सहित छह लोग शामिल थे। छठे दोषी रामसिंह ने मामले की सुनवाई के कुछ दिन बाद ही कथित तौर पर तिहाड जेल में ही आत्महत्या कर ली थी। दोषी नाबालिग को सुधार गृह में तीन साल रखने के बाद वर्ष 2015 में रिहा कर दिया गया था।---
- नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने आज राज्यसभा के मनोनीत सदस्य के रूप में शपथ ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडु ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर अनेक विपक्षी सदस्य नारे लगाते हुए सदन से बाहर चले गये।श्री नायडु ने विपक्ष के विरोध को अनुचित बताया। विधि और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सदन में पूर्व न्यायाधीशों को सदस्य बनाने की परम्परा है, ताकि वे अपना श्रेष्ठ योगदान दे सकें। (साभार- एआईआर)
-
गोड्डा। झारखंड में गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड में गुरुवार सुबह अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीनों मृतक सुंदरपहाड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उधर, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुंदरपहाड़ी प्रखंड निवासी मृतकों में स्टीफन हेंब्रम, कृष्णा मुर्मू, बाबूलाल किस्कु शामिल है। सभी की उर्म 25 वर्ष से कम बताई जा रही है। वहीं मौके पर पहुंची सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी के मुताबिक, तीनों में से किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। सुंदरपहाड़ी से धमनी बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सुंदर पहाड़ी चौक के पास ही सड़क किनारे खड़े बिजली पोल में टक्कर मार दी। घटना की सूचना के बाद तीनों को सुंदर पहाड़ी रेफरल अस्पताल लाया। यहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। - नई दिल्ली। रक्षा खरीद परिषद ने भारतीय वायु सेना के लिए 83 स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमानों की खरीदी को मंजूरी दे दी है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के तहत विमान विकास एजेंसी ने इसे डिजाइन किया है और इसका निर्माण हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किया है।देश में निर्मित तेजस लड़ाकू विमान की खरीद से मेक इन इंडिया अभियान को भी बल मिलेगा। परिषद ने लगभग एक हजार तीन सौ करोड़ रुपये के स्वदेशी रक्षा साजो-सामान की खरीद को भी मंजूरी दे दी है।---